शनिवार, 11 दिसंबर 2021

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन प्रयागराज की बैठक में पेंशनर्स के इलाज कैशलेस चिकित्सा योजना लागू करने पर रहा जोर प्रदेश सरकार ने ध्यान न दिया तो पेंशनर उतरेंगे सड़कों पर व आने वाले चुनाव में सत्ता पक्ष के खिलाफ वोट करने के लिए होंगे मजबूर

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, निजी समाचारगवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन प्रयागराज की मासिक बैठक सैकड़ों पेंशनर्स की उपस्थिति में विकास भवन सभागार प्रयागराज में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता आर यस वर्मा पूर्व आयुक्त अध्यक्ष संस्था ने किया संचालन सुरेंद्र सिंह व मीडिया प्रबंधन का कार्य श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित न्यायमूर्ति कैप्टन डी पी एन सिंह व पूर्व आयुक्त बीके सिंह उपस्थित रहे सर्वप्रथम भारत माता की जय पेंशनर्स एकता जिंदाबाद हमारी मांगे पूरी हो जैसे नारों के बीच शुरू हुई तत्पश्चात अध्यक्ष आर एस वर्मा ने पिछले माह हुए कार्यों की जानकारी दी तथा आज के मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित कराया जिसमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश सरकार पेंशनर्स की कैशलेस योजना चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले लागू कराएं तथा एक जनवरी 20 20 से 30 जून 2021 तक का बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जो फ्रिज किया गया था उसे तथा 1 जुलाई 20 21 से देय तीन परसेंट बड़ा महंगाई भत्ता एरियर सहित पेंशनर्स को आगामी 1 जनवरी 20 22 को पेंशन के साथ भुगतान किया जाए की मांग उठाई यदि प्रदेश सरकार इस ओर ध्यान नहीं दिया तो हम प्रयागराज के लगभग 80000 पेंशनर्स एकजुट होकर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे आने वाले चुनाव में सत्ता से जुड़ी हुई पार्टी के खिलाफ वोट करने को बाध्य होंगे इस अवसर पर पूर्व आयुक्त बीके सिंह ने कहा कि प्रयागराज में हार्ट की बीमारी का इलाज ना के बराबर है । क्योंकि स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल कॉलेज की स्थिति बहुत खराब है तथा कई मशीनें लंबे समय से खराब पड़ी है जिससे मरीजों का इलाज नहीं हो पाता स्टाफ भी मरीजों के इलाज में ढिलाई बरतते हैं। जिससे प्रायः वरिष्ठ पेंशनर्स व अन्य मरीजों की जान चली जाती है जो इलाज के अभाव में है इस ओर प्रदेश सरकार व संबंधित अधिकारी ध्यान दें तथा तत्काल बंद पड़ी मशीनों को चालू कराया जाए व जेनेरिक दवाइयों की व्यवस्था कर वृद्धजनों की सेवा हो  न्यायमूर्ति कैप्टन डी पी एन सिंह ने कहा कि प्रयागराज उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े आबादी वाले जनपद में एम्स अस्पताल की महती आवश्यकता है हम सब एकजुट होकर इसके लिए सरकार से मांग करें व स्वास्थ्य के प्रति हम सब जागरूक हो स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए वाकिंग, योग प्राणायाम व संतुलित खानपान का विशेष ध्यान रखें और बीमार होने से बचे अपने को कभी  बूढ़ा ना कहे न समझे तो सब ठीक-ठाक रहेगा फिर भी जरूरतमंद के लिए सरकार को वरिष्ठ जनों व पेंशनरों के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था करनी चाहिए आप सब इसके लिए एकजुट हो।

अंत में पेंशनर दिवस 17 दिसंबर के कार्यक्रम में सभी को शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए आर एस वर्मा जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया व बैठक समाप्त की घोषणा की है बैठक में प्रमुख रूप से शामिल लोगों में आर एस वर्मा बीके सिंह ,न्यायमूर्ति कैप्टन डी पी एन सिंह ,उमेश शर्मा ,सुरेंद्र सिंह, श्याम सुंदर सिंह पटेल ,डॉक्टर पीके सिंहा, डॉक्टर बीके श्रीवास्तव ,भगवती प्रसाद ,किरण बाला पांडे ,तुलसीराम, मसूरियादीन, विद्याधर त्रिपाठी आदि सैकड़ों पेंशनर्स शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...