मंगलवार, 17 अगस्त 2021

AIMIM ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों को वितरित की दवाइयां ।

 असबाबे हिन्दुस्तान

     प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन  AIMIM ने करेली क्षेत्र के तमाम बाढ़ ग्रस्त इलाकों मे जैसे गौस नगर गड्ढा कॉलोनी हड्डी गोदाम आजाद नगर करेली में पीड़ित लोगों के लिए मेडिकल कैंप लगाया है दवाइयां वितरण की और लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की सदैव पहली प्राथमिकता रहती है लोगों को राहत पहुंचाना । पीड़ित लोगों का कहना है इस बाढ ग्रस्त क्षेत्र में मजलिस संकटमोचक साबित हुई खाना पानी ब्लीचिंग मेडिकल कैंप जैसी तमाम व्यवस्था मजलिस ने फ्री में अपनी तरफ से यह सब राहत पहुंचाने वाला सराहनीय कार्य एवं ऐतिहासिक कदम उठाया है ।


मेडिकल कैम्प का आज तीसरा दिन है और बड़ी संख्या में लोग यहां से दवा ले रहे हैं और अपने स्वास्थ्य को बेहतर कर रहे हैं सरकारी व्यवस्था सिर्फ कागज पर है जमीन में कुछ भी नहीं सरकार कागजी घोड़ा गांव आना बंद करें और जमीन पर उतर कर लोगों को राहत पहुंचाने का काम करें अगर मजलिस एवं तमाम एनजीओ इस क्षेत्र में हाथ ना लगाते तो लोग भूख से इलाज के अभाव से जान तक गंवा सकते थे इसलिए शासन और प्रशासन से अनुरोध है कि कृपया इस ओर भी ध्यान दीजिए और लोगों को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में जो भी राहत की सामग्री उसे लोगों तक पहुंचाने का काम करें मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन तन मन धन के साथ लोगों के लिए समर्पित है और जब तक इस क्षेत्र में 11 लोगों का स्वास्थ्य ठीक नहीं कर दिया जाएगा तब तक यह स्वास्थ्य कैम चलता रहेगा ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM पार्टी प्रवक्ता अफ़सर महमूद ने प्रेस नोट में कहा कि उनके पार्टी की पहली प्राथमिकता हमेशा रहती है लोगों की मदद करना। प्रशासन की ओर से बाढ़ ग्रस्त पीड़ितों कि किसी तरह से मदद ना करना यह दर्शाता है कि मुस्लिम होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है इस मेडिकल कैंप में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मोहम्मद उस्मान,मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद, इफ्तेखार अहमद मंदर,दानिश अंसारी,सैफ अली खान सैफी हब,मोहम्मद मोअज्जम, मोहम्मद इरफान,मोहम्मद फरहान आदि लोग मौजूद रहे ।

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

बाढ़ पीड़ितों को खाद्ध और पानी की बोतल सहित राहत सामाग्री बाँटने उतरे समाजवादी पूर्व सांसद व पूर्व विधायक


असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास  गंगा और यमुना मे आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों मे राहत पहोँचाने को समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन.पूर्व सांसद नागेन्द्र सिंह पटेल,पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद सहित महानगर की पूरी टीम इन दिनो बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों मे बराबर खाद्ध सामाग्री पीने पानी की बोतले व सामानो को सुरक्षित रखने को पन्नी व तिरपाल आदि बाँटने मे अग्रणीय भूमिका निभा रही है।सपा महानगर प्रवक्ता सै०मो०अस्करी के अनुसार सलोरी,बघाड़ा,राजापूर आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे पूर्व सासंद नागेन्द्र पटेल,महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव,शहर उत्तरी विधान सभा अध्यक्ष ओ पी यादव,सलोरी के पार्षद मंजीत कुमार,मुन्ना यादव,आशीष यादव,अतुल जायसवाल आदि ने शहर उत्तरी के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का नाव से भ्रमण कर हालात का जहाँ जायज़ा लिया वहीं बाढ़ के पानी में डूबे मकानो मे फंसे लोगों को खाने के पैकेट और पानी की बोतले पहुँचाईं।वहीं करैली के गड्ढ़ा कालोनी,ग़ौस नगर,करैला बाग़ आदि क्षेत्रों मे बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद ने गड्ढ़ा कालोनी की एक एक गलीयों मे बाढ़ के पानी मे नाव से जा कर लोगों की दिक्क़तों को समझा और खाने के पैकेट पानी,दूध और बिस्किट के पैकेट बाँटे।


हाजी परवेज़ ने प्रशासन पर मुस्लिम क्षेत्रों की उपेक्षा का आरोप भी लगाया कहा सपा की सरकार मे बाढ़ आने पर इन्ही क्षेत्रों मे तमाम अधिकारी मौजूद रहते थे लेकिन योगी सरकार मे बाढ़ प्रभावितों की सुध कोई नहीं ले रहा।सपा नेत्रि डॉ ऋचा सिंह शहर पश्चिमी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे लगातार राहत सामाग्री बाँटने मे पुरी टीम के साथ लगी हुई हैं।उपाध्यक्ष मोईन हबीबी,सपा नेता व समाजसेवी मो०तहज़ीब अली के ओर से लगातार बाढ़ ग्रस्त लोगों के घरों तक नाव के द्वारा एक एक घर मे प्राताः दूध के पैकेट,रस्क,बिस्किट तो दिन व रात मे पके भोजन की व्यवस्था की जा रही है।वहीं सपा युवा नेता सागर निषाद सूर्या के साथ पुरी युवाओं की टीम कीडगंज बालूमण्डी,गऊघाट,कटघर,बलुवाघाट मे बाढ़ की चपेट मे घर ग्रस्ति को लेकर परेशान लोगों को नाव से पके खाने व पानी की बोतले पहोँचा रहे हैं।महानगर उपाध्यक्ष महेन्द्र निषाद,व्यापारी सुशील जायसवाल, रजनीश निषाद,जय निषाद,अवधेष निषाद,शनि,मोहित यादव,,गोलू,विजय,अशोक गुप्ता,प्रवीन,धीरज,नितिन निषाद, अरुन,शिवसागर,प्रदुम,रौनक,ऋषभ,सुमित,संदीप आदि बाढ़ प्रभावितों के लिए मसीहा बन कर आगे आए हैं।

बुधवार, 11 अगस्त 2021

जैक सेवा ट्रस्ट ने नफरत फैलाने वालों के विरुद्ध उठाई आवाज

      असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज निजी समाचार ।  दिल्ली के द्वारका में शीला दीक्षित द्वारा हज हाउस की रखी गई बुनियाद तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा हज हाउस के लिए रुपए देने की बात कहने पर कुछ असामाजिक तक तथा नफरत फैलाने वाली शक्तियां हज हाउस का विरोध करते हुए यह कहा कि यहां पर मंदिर बनना चाहिए साथ में यह भी कहा कि मुसलमान आएगा गंदगी फैल आएगा जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने नफरत फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है श्री सिराज में कहा कि यह घटना होने कि थोड़ी देर के बाद ही कुछ असामाजिक तत्व और संप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाले लोग दिल्ली के संसद भवन थाना अंतर्गत इकट्ठा होकर के नफरत फैलाने वाले यह नारे लगा रहे थे मुल्ले काटे जाएंगे राम-राम चिललायेंगे हिंदुस्तान में रहना होगा  तो राम राम कहना होगा सिराज ने कहा कि इस तरह के नारे देश में नफरत फैलाने वाले नारे तथा देश को बांटने वाले नारे हैं।  इस तरह के नारे और इस तरह की बात खुला हुआ लोकतंत्र का हनन है तथा संविधान के विरुद्ध है जिन लोगों ने यह हरकत की है अभी तक उनको गिरफ्तार नहीं किया गया ऐसा प्रतीत होता है की दिल्ली पुलिस उन्हें बचाने में लगी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नारा दिया था सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास यह नारा बिल्कुल खोखला साबित हुआ है। इस तरह की घटना लोकतंत्र का हनन है और संविधान के विरुद्ध जिन तत्वों ने इस तरह का घिनौना काम किया है सरकार उनको तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें । 

करैली के बाढ़ ग्रस्त इलाक़ो का प्रशासन कर रहा उपेक्षा-समाजसेवीयों ने बढ़ाए मदद को हाँथ

असबाबे हिन्दुस्तान

     प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । करैली के ग़ौस नगर,गड्ढ़ा कालोनी,करैला बाग़ इन दिनो बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है।चोरी के डर से सैकड़ो लोग घरों की छतों व उपरी मंज़िल पर अपने सामानो की रक्षा करने को घरों को नहीं छोड़ रहे हैं।वहीं प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी अभी तक करैली क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरिक्षण करने नहीं पहोँचा।समाजसेवी मो०तहज़ीब अली समेत अन्य लोग पाँच दिनो से बाढ़ मे फंसे लोगों को खाने के पैकेट,पीने के लिए पानी की बोतलें और खुले मे रखे सामानो को बरसात के पानी से बचाने के लिए पन्नी आदि पहोँचा कर लोगों की मदद को आगे आए हैं।सपा प्रवक्ता सै०मो०अस्करी ने बताया की करैली मे बाढ़ के पानी के नाले से प्रवेश करने के कारण लगभग दो से ढ़ाई हज़ार घर जलमग्न हैं।पूर्व मे बाढ़ के दौरान काफी घरों मे चोरी भी हो गई थी।सूने मकान मे रात मे चोर उचक्के खाली मकानो मे हाँथ की सफाई भी किये थे इसी के कारण अधिक्तर लोग घर को खाली नहीं छोड़ रहे हैं।समाजसेवी मो०तहज़ीब अली बाढ़ प्रभावित लोगों को लगातार राहत पहोँचाने को कैम्प स्थापित कर पुरी टीम व परिजनो के साथ दिन भर खाना बनवा कर लोगों की मदद कर रहे हैं।उनकी टीम प्रतिदिन सुबहा के वक्त दूध,बिस्किट और दिन व रात के खाने का इन्तेज़ाम कर रहे हैं।


शहर दक्षिणी के पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद,सपा महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,उपाध्यक्ष मोईन हबीबी,वरिष्ठ सपा नेता शुऐब खान,किताब अली,सै०मो०अस्करी,नदीम अली,फरीद राईन,ज़ामिन हसन आदि ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का नाव से जायज़ा लिया।वही प्रशासन के मुस्लिम क्षेत्रों की उपेक्षा का आरोप भी लगाया।इफ्तेखार हुसैन ने प्रशासन से दो नाव की उपलब्धता को नाकाफी बताते हुए और नावों की मांग ज़िला प्रशासन से की वहीं बाढ़ प्रभावित लोगों के स्वास्थ के लिए चिकित्सक उपलब्ध कराने और संक्षम अधिकारी की चौबिस घंटे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मे तैनाती करने और बाढ़ से घिरे मकानो की लाईट कटी होने से रात के अंधेरे को वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए रौशनी उपलब्ध कराने की भी मांग की।हाजी परवेज़ अहमद ने लोगों को राहत पहोँचाने के लिए अपने द्वार चौबिस घंटे खुले रहने की जानकारी लोगों को देते हुए कहा बिना भेद भाव सब के लिए हमारे द्वार खुले हैं हम हर सम्भव मदद के लिए खड़े हैं।हाजी परवेज़ की ओर से बाढ पिड़ितों मे उनके बेटे इमरेज़ अहमद ने खाद्ध सामाग्री का वितरण किया।वहीं बलूघाट क्षेत्र मे सपा उपाध्यक्ष महेन्द्र निषाद आदि ने भी बाढ़ पीड़ितों में राहत सामाग्री का वितरण किया।

मोहर्रम में पढ़े जाने वाले नौहों की तर्ज़ निगारी के बाद अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया ने मंजरे आम पर लाए तीन नौहे

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार के नौहाख्वानो ने माहे मोहर्रम मे पढ़े जाने वाले नौहों की तर्ज़ निगारी के बाद सामईन की खिदमत मे पेश करने को तीन नौहों को आज मंज़रे आम पर ला दिया।शायर ज़मीर भोपतपूरी का लिखा एक नौहा और तालिब इलाहाबादी के लिखे दो नौहों की मश्शाक़ी करते हुए आँसूओं के नज़राने के साथ लाँच कर दिया।अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के प्रवक्ता सै०मो०अस्करी के अनुसार शायरों ने पंद्रह पंद्रह पंकतियों के अशआर मे करबला के शहीदों पर यज़ीदी सेना द्वारा ढ़ाए गए ज़ुल्म और खानदाने रिसालत की शहादत के सिलसिले को पंक्तिबद्ध करते हुए ग़मगीन नौहे लिखे जिसे शादाब ज़मन तर्ज़निगारी के साथ अन्जुमन के अन्य नौहाख्वानो अस्करी अब्बास,शबीह अब्बास जाफरी,अखलाक़ रज़ा,ज़हीर अब्बास,कामरान रिज़वी,यासिर ज़ैदी व अन्य नौहाख्वानो के बीच मश्शाक़ी करा कर मंज़रे आम पर लाए।शायर ज़मीर भोपतपुरी व तालिब इलाहाबादी के लिखे कलाम मे कहती थीं जनाज़े पे लैला अली अकबर !

हो माँ का सहारा मेरी दुनिया अली अकबर !!

वहीं दूसरा नौहा:- बोलीं यह सानिये ज़हरा!

तुझे खबर नहीं अब्बास की बहन हूँ मैं!!

तीसरा नौहा शहादते इमाम हुसैन के बाद जनाबे कुलसूम का बैन की। आया नज़र जो शहर तो कुलसूम ने कहा!

लोगों मदीना रहने के क़ाबिल नहीं रहा!!

अस्करी ने बताया की तीन नौहों के अलावा भी और कई नौहे की तय्यारी हो रही है जो दो माह और आठ दिनो तक चलने वाले माहे ग़म माहे अज़ा मे पढ़े जायंगे।कोविड के संक्रमण के बढ़ते दायरे को देखते हुए और सरकार द्वारा मुहर्रम पर अभी तक कोई गाईड लाईन नहीं जारी होने के कारण घरों व इमामबाड़ो मे ही मजलिसे होंगी।अगर शासन व प्रशासन की कोई गाईड लाईन जुलूस निकालने के मुताल्लिक़ जारी होती है तभी सड़कों पर जुलूस निकलेगा अन्यथा घरों मे ही सभी अज़ादारी के कार्यक्रम होंगे।


सत्ता के लिए भाजपा कुछ भी कर सकती - अनुग्रह

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज ,मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास  । पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने भाजपा पर कुर्सी के लिए देश की संस्कृति नष्ट करने का आरोप लगाया है । अगस्त क्रान्ति के मौके पर  उत्तरी क्षेत्र के 'भाजपा गद्दी छोड़ों ' मार्च के मौके पर सभा में सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के इशारे पर साबरमती आश्रम को नष्ट करना राष्ट्रपिता बापू का अपमान है । देश में राज्यों के झगड़ों से अराजकता का माहौल है । मोदी एवं योगी से इस्तीफे की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कुशासन के कारण लूट, हत्या, बलात्कार और डकैती की घटनाओं में जबरदस्त इजाफा हुआ है । महंगाई ,बेरोजगारी, किसानों और महिलाओं के उत्पीड़न के अलावा पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में  बेतहाशा वृद्धि ने लोगों की कमर तोड़ दी है । सभी मोर्चों पर विफल सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं । कांग्रेस ने मार्च और प्रदर्शन करके सरकार को चेताने का काम किया है । इसके पूर्व अंग्रेजों भारत छोड़ो का आवाहन करने वाले महात्मा गाँधी और प्रथम पीएम पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आनंद भवन से मार्च की शुरुआत हुई । जो कर्नेलगंज , कटरा से होते जिला कलेक्टोरेट पर समाप्त हुई ।   


प्रभारी प्रदेश सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह, शहरअध्यक्ष नफ़ीस अनवर, प्रदीप अंशुमन, मुकुंद तिवारी, फुज़ैल हाशमी, अक्षय यादव, तस्लीमउददीन, भारत भूषण,   प्रदीप द्विवेदी, इशरत चाँद, सुधीर दीक्षित, मकसूद रिजवी,  अनूप सिंह, परवेज़ सिद्दीकी,  जावेद उर्फी, आलोक पाण्डेय, मो0 असलम, अनिल कुशवाहा , अरशद अली, अंजुम नाज़,  रजिया सुल्तान, प्रेम जी अग्रवाल ,   देवेश रंजन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव मकसूद खान  आदि मौजूद थे ।

मधेपुरा जिला के महताब मेमोरियल चाइल्ड केयर सेंटर आपके शहर में बहुत जल्द पटना जैसी सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुरक्षित चाइल्ड केयर सेंटर खुलने जा रहा है

 असबाबे हिन्दुस्तान

 बिहार  संवाददाता मोहम्मद माजिद। मधेपुरा जिला के महताब मेमोरियल चाइल्ड केयर सेंटर आपके शहर में बहुत जल्द पटना जैसी सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुरक्षित चाइल्ड केयर सेंटर खुलने जा रहा है सुविधाएं NICI(शीशा घर की व्यवस्था I PICU की व्यवस्था समुचित ओपी दी की व्यवस्था टीकाकरण की व्यवस्था डॉक्टर ललन कुमार यादव जानकारी दी हमारे यहां सभी प्रकार के सुविधा उपलब्ध है नवजात एवं शिशु रोग विशेष MBBS(PMCH.PATNA).DCH UKI चिकित्सा पदाधिकारी रेफरल अस्पताल ओ मोर EX-Resident(Department of Pediattric intensive care (Allms .Patna ) पता नया बस स्टैंड से दक्षिण भिरखी वार्ड नंबर 21 मेन रोड मधेपुरा 852113 ।


मंगलवार, 10 अगस्त 2021

समाजवादी शिक्षक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ में सम्पन्न

 असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ निजी समाचार । समाजवादी शिक्षक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ में सम्पन्न हुई। शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो0 बी. पाण्डेय ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि समाजवादी शिक्षक सभा का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव होंगे। जिसमें शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन होगा।

    बैठक में समाजवादी सरकार में शिक्षक हितों के लिए किए गए नीतिगत फैसलों की चर्चा की गई। 2022 में श्री अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए शिक्षक वर्ग को जागरूक करने का संकल्प लिया गया।
    समाजवादी शिक्षक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का संचालन राष्ट्रीय महासचिव श्री कुलदीप यादव ने किया। इस अवसर पर सर्वश्री जर्नादन समदर्शी, डाॅ0 आफताब आलम, सी.पी. गुप्ता, सुरेश कुमार, अर्जुन, अजय कुमार, संगीता कुमार, कौशल भदौड़ा, चन्द्रशेखर, कंचनलता मिश्रा, विनोद कुमार, अमित, अंशुमान सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, अजय अटल, संतोष, छोटे लाल, डाॅ0 स्वतंत्र, महफूज आलम, डाॅ0 राजीव, देवेन्द्र कुमार चैबे, डाॅ0 अजय वीर, विजय प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संयोजन श्री अखिलेश कुमार ने किया।

अगस्त क्रांति दिवस पर कहा कि 9 अगस्त 1942 को गांधी जी के आव्हान पर अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत हुई थी-अखिलेश यादव

असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ निजी समाचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अगस्त क्रांति दिवस पर कहा कि 9 अगस्त 1942 को गांधी जी के आव्हान पर अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत हुई थी। 8 अगस्त 1942 की रात में भारत छोड़ों प्रस्ताव पारित हुआ था। गांधी जी ने इस मौके पर करो या मरो का मंत्र दिया था। उन्होंने हर हिन्दुस्तानी से यह भी कहा था कि वह अपने को आजाद समझे।

    9 अगस्त 1942 ऐसा आंदोलन था जिसमें देश का हर वर्ग स्वतः स्फूर्त सक्रिय था। समाजवादी विचारधारा के नेता श्री जयप्रकाश नारायण, डाॅ0 राममनोहर लोहिया, अरुणा आसिफ अली आदि ने आंदोलन का नेतृत्व सम्हाला था। अगस्त क्रांति के शहीदों का सपना देश में किसान, मजदूर और युवाओं का राज स्थापित करना था। जिससे सभी को हक व सम्मान का जीवन हासिल हो सके। इस सपने को साकार करने की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी की है।
     जिस तरह समाजवादियों ने अगस्त क्रांति, जे.पी. आंदोलन के दौरान अग्रणी भूमिका अदा की थी उसी तरह आज भी उसकी स्वर्णिम परम्परा को आगे बढ़ाते हुए हम समाजवादी भी एकजुट होकर संवैधानिक मूल्यों को बचाने तथा उन्हें पुनः स्थापित करने की ऐतिहासिक भूमिका का निर्वहन करेंगे। समाजवादी पार्टी के पास युवा नेतृत्व, युवा साथियों की ताकत, संघर्ष से न डिगने वालों एवं किसानों और गरीब श्रमिकों का जीवंत समूह है।
    आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक परिवर्तन के लिए युवाओं, किसानों, मेहनतकशों और समाज के विचारशील वर्गों की सहभागिता ही समाजवादी पार्टी की ताकत है। देश की विविधता को नष्ट करने की साजिशों के दौर में संवैधानिक मूल्यों को बचाने तथा हर नागरिक का समृद्ध एवं सुरक्षित जीवन सुनिश्चित करने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध है।
    श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा और उसके मूल संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का स्वतंत्रता आंदोलन में कोई सम्बंध नहीं था। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में काकोरी शहीद स्मारक का आयोजन भाजपा का ढोंग है। अगस्त क्रांति दिवस के एक दिन पूर्व आगरा में पुलवामा के अमर शहीद की पत्नी व बेटों को, शहीदों के लिए की गयी घोषणाओं की पूर्ति की मांग करने के लिए मुख्यमंत्री जी से मिलने न देकर अपमानित कर भगा देना अति निन्दनीय घटना है। भाजपाईयों ने कभी शहादत नहीं दी, वो शहीदों का सम्मान करना क्या जानें। भाजपा सामाजिक सद्भाव के खिलाफ काम करती है। अंग्रेजों की तरह भाजपा की कोशिश समाज का विघटन करने की रहती है। इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है।
     आज देश में दो तरह की विचारधाराओं में टकराव है। एक तरफ लोकतंत्र है तो दूसरी तरफ अपने को सर्वोपरि दिखाने की सत्ता लिप्सा। इसमें हमें तय करना है कि हमें किधर जाना है? आज देश के समक्ष जो समस्याएं और चुनौतियां हैं उनके समाधान का रास्ता सिर्फ समाजवादी विचारधारा के पास ही है। जे.पी.-लोहिया की समाजवादी रीति-नीति पर चलने का काम राजनैतिक दल के रूप में समाजवादी पार्टी ही कर रही है। व्यवस्था परिवर्तन के आंदोलन को आगे बढ़ाने को समाजवादी पार्टी संकल्पित है।

सोमवार, 9 अगस्त 2021

10 अगस्त को प्रदेश की शेष विधान सभाओं में भी मार्च होंगे।

 असबाबे हिन्दुस्तान

अगस्त क्रांति पर कांग्रेस का हल्ला बोल: विधानसभा स्तर पर हुए प्रदर्शन

अगस्त क्रांति के अवसर पर पूरे प्रदेश में विधानसभा वार महंगाई, किसानों की बदहाली, ध्वस्त कानून व्यवस्था और बेरोजगारी के सवाल पर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च किया। हर विधानसभा में लगभग 5 किलोमीटर लम्बी पदयात्रा हुई। दो दिवसीय इस अभियान में कल भी विधानसभा वार पदयात्रा होनी है। 

विधानसभाओं में कांग्रेस ने दिखाई ताकत, सड़कों पर उतरे कांग्रेसी

प्रदेश की तमाम विधानसभाओं में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रिक्शा पर मोटरसाइकिल, खाली गैस सिलेंडर, दाल-किरासन रखकर प्रदर्शन किया। भाजपा गद्दी छोड़ो के नारे के साथ हर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार मार्च किया। 

प्रदेश अध्यक्ष और सीएलपी समते सभी वरिष्ठ नेता विधानसभा वार मार्च में जगह  जगह हुए शामिल

भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने  बाराबंकी में मार्च की अगुवाई की। वहीं सीएलपी आराधना मिश्रा मोना ने अपने गृह जनपद प्रतापगढ़ में मार्च हिस्सा लिया। प्रदेश के सभी पदाधिकारियों ने  जगह जगह विधानसभाओं में भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च की अगुवाई की। 

10 अगस्त को प्रदेश की शेष विधान सभाओं में भी मार्च होंगे। 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा अगस्त कां्रति दिवस के अवसर पर आज पूरे प्रदेश में ‘‘भाजपा गद्दी छोड़ो‘‘ मार्च का आयोजन किया गया

असबाबे हिन्दुस्तान

निजी समाचार  उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा अगस्त कां्रति दिवस के अवसर पर आज पूरे प्रदेश में ‘‘भाजपा गद्दी छोड़ो‘‘ मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर की समस्त विधान सभाओं में कांग्रेसजनों ने लगभग चार किलोमीटर पैदल मार्च किया। कांग्रेसियों द्वारा निकाले गये मार्च के दौरान अधिकांश जनपदों में पुलिस ने कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर मार्च कार्यक्रम को विफल करने का प्रयास किया। वहीं तमाम बड़े नेताओं को योगी सरकार की पुलिस ने हाउस अरेस्ट भी कर लिया। लेकिन कांग्रेसी हौसले के आगे पुलिसिया उत्पीड़न और ज्यादती टीक न सकी। महात्मा गांधी जी के आवाह्न पर अंग्रेजों के काले शासन से आजादी के लिए जिस तरीके से ‘‘अंग्रेजों भारत छोड़ो‘‘ आंदोलन चलाया था उसी तर्ज पर भाजपा सरकार के कुशासन और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन मार्च को लेकर आज 10 अगस्त को भी विभिन्न जनपदों में मार्च प्रदर्शन करेगी।अपने में प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने कहा कि अगस्त क्रांति दुनिया की अपने ढंग की बेमिशाल कं्राति थी जो भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का निर्णायक संघर्ष और प्रवेश द्वार बनी। उन्होंने कहा कि भाजपा की गुंगी बहरी सरकार से ना हम डरे है, ना डरेंगें। सरकार कांग्रेसियों का चाहे जितना उत्पीड़न कर ले जनहितों के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी आर-पार की लड़ाई सदैव लड़ेगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने कहा कि बलिया से गाजियाबाद तक योगी पुलिस ने कांग्रेसियों को दबाने और डराने के लिए पूरा प्रयास किया। सरकार में नौजवानों के उपर गिरी लाठियों का अन्नदाताओं के आसुओं का, दलितों पर हुए अत्याचारों का, छोटे मझोले व्यापारियों के बदहाली का हिसाब जनता जरूर करेगी। अगस्त का्रंति दिवस से प्रेरणा लेकर हम कांग्रेसजन जनता के सहयोग से भाजपा सरकार को ‘‘गद्दी छोड़ने‘‘ पर मजबूर कर देगें। पूरे प्रदेश में किसानों के बदतर हालात किसी से छिपे नहीं है, महिलाओं का चीरहरण, बच्चियों के साथ बालात्कार आम हो गयी है। डीजल, पेट्रोल के बढ़ते दाम आसमान छू रहे है, ध्वस्त कानून व्यवस्था, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, भाजपा शासनकाल का विकास बन गया है।प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘‘भाजपा गद्दी छोड़ो‘‘ कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में आज यहां बाराबंकी में प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी तथा मीडिया विभाग के चेयरमैन व पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दकी लखनऊ की मलिहाबाद एवं सरोजनी नगर विधान सभा में मार्च का नेतृत्व किया।  वही पूर्व सांसद डा. निर्मल खत्री अयोध्या की सोहावल विधानसभा, पूर्व संसाद श्री रासिद अलवी बिजनौर की चांदपुर विधान सभा, पूर्व सांसद जफर अली नकवी लखीमपुर की गोला विधानसभा, विधान मण्डल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना जी प्रतापगढ़ की रामपुर खास विधानसभा, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी जी प्रतापगढ़ के रामपुर खास विधान सभा, श्री आचार्य प्रमोद कृष्णम् जी गाजियाबाद के सदर विधानसभा, पूर्व विधायक श्री विनोद चतुर्वेदी जालौन की माधवगढ़ विधानसभा, पूर्व सांसद श्री राजाराम पाल गाजियाबाद के मुरादनगर विधानसभा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य झांसी की मउरानी विधानसभा, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री जितेन्द्र बघेल जी गाजियाबाद के मुरादनगर विधान सभा, पूर्व सांसद श्री राकेश सचान कानपुर देहात, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विश्वजीत सिंह वाराणसी के रोहनिया विधानसभा, पूर्व विधायक अजय राय वाराणसी की कैंट विधानसभा, में पैदल मार्च कार्यक्रम की अगुवाई की।

अगस्त क्रांतिदिवस मनाने के साथ ‘‘भाजपा गद्दी छोड़ो‘‘ का आह्वान सम्पूर्ण देशवासियों से कांग्रेस ने किया - कृष्णकांत पाण्डेय

 असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ निजी समाचार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री कृष्णकांत पाण्डेय ने एक लेख के माध्यम से बताया कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में क्रांतिदिवस यानी 09 अगस्त 1942 बेहद महत्वपूर्ण दिन है। आज का दिन एक ऐतिहासिक उदघोष और शंखनाद का है, गांधी जी ने सूरज का अस्त नहीं देखने वाली दुनिया की सबसे विशाल ब्रिटिश साम्राज्य की शक्तिशाली सत्ता को ललकारते हुए देश छोड़ने को सोंचने पर विवश कर दिया था। इसी दिन राष्ट्रपिता बापू ने ‘‘करो या मरो‘‘ का नारा देते हुए अंग्रेजों को ललकारते हुए ‘‘भारत छोड़ों‘‘ का संदेश भी दिया। 1857 की क्रांति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन ऐतिहासिक उदघोष आजादी के लिये मील का पत्थर साबित हुआ, उसी समय पंडित जवाहर लाल नेहरू ने हिंदी दैनिक आज अखबार के सम्पादक पंडित कमला पति त्रिपाठी को बनारस से इलाहाबाद बुलाकर कहा कि एक बड़े जनसंघर्ष के लिए अपने अखबार के माध्यम से उसके प्रसार के इलाके में जनमत बनाकर रखिए। इस आंदोलन ने ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिलाकर रख दी, कांग्रेसजनों की असंख्य कुर्बानिया दर्ज हुई। उसी वर्ष 14 जुलाई को वर्धा में कांग्रेस कार्यसमिति में आंदोलन के फैसले और रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा था, तो गांधी जी ने पूछा कि इस आंदोलन का नाम क्या होगा? इसी बीच कई लोगों ने सुझाव दिये उसी क्रम में युसुफ मेहर अली ने कहा कि ‘‘क्विट इंडिया‘‘ यही नाम तय हुआ। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल, पट्टाभि सीतारमैया, अरुणा आसिफ अली, मौलाना आजाद, सीमांत गांधी खान अब्दुल गफ्फार खान की महत्वपूर्ण भूमिका व रणनीति इतिहास का स्वर्णिम अध्याय साबित हुआ।

श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि इसी दिन गांधी के ऐतिहासिक भाषण से हुए शंखनाद ने भारतीय स्वतंत्रता के राष्ट्रव्यापारी निर्णायक जनसंघर्ष के द्वार खोल दिये। इसी के साथ दुनिया के सबसे बड़े जनआंदोलन अगस्त क्रांति का आगाज हो गया। जब कांग्रेस वर्किंग कमेटी के लभगभ सभी सदस्य गिरफ्तार कर लिए गये तो ग्वालिया टैंक मैदान में अरूणा आसिफ अली ने तिरंगा फहराकर एक युगांतकारी क्रांति का बिगुल फूंक दिया था। जब कांग्रेस ब्रिटिश हुकूमत से निर्णायक संघर्ष कर स्वराज प्राप्त करने के लिये सड़को पर थी, उस समय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ब्रिटिश दासता को मजबूत करने में लगा हुआ था, और क्रांतिकारीयो की धरपकड़ के लिये मुखबिरी करता था। उसी संघ की पृष्ठभूमि व वैचारिक आधार ने आज की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की ऐतिहासिक तथ्यों पर गौर करे, तो भारत छोड़ो आंदोलन के डेढ़ वर्षों बाद 1943 में ब्रिटिश राज की बॉम्बे (महाराष्ट्र व गुजरात राज्य तत्कालीन बॉम्बे प्रान्त का हिस्सा थे) सरकार ने एक मेमो में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लिखा  कि संघ ने पूरी ईमानदारी से ख़ुद को ब्रिटिश क़ानून के दायरे में रखकर उसके लिये काम किया और अपने कार्यकर्ताओ को अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन से दूर रखकर हमारी सहायता की।

श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि ख़ासतौर पर अगस्त, 1942 में भड़की आजादी की क्रांति में वो शामिल नही हुए, यही नही संघ के सभी नेताओं ने आजादी के आंदोलन का भरपूर विरोध किया। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद होने की बात तो दूर, आरएसएस के उस समय के नेताओं-गोलवलकर, दीनदयाल उपाध्याय, बलराज मधोक, स्मरेन्दू कुंडू, मूल चन्द्र शर्मा जैसे तमाम लोगो ने इस महान मुक्ति आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि संघ अंग्रेज सरकार और सावरकर का पिछलग्गू था। ’भारत माँ को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने में कांग्रेस के योगदान को नकारने वाली भाजपा के सभी पूर्वज अंग्रेजो के दास व मुखबिर के रूप में कार्य करते रहे, भाजपा के पूर्व संस्करण भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी उस समय एकीकृत बंगाल सरकार के उप मुख्यमंत्री के रूप में अंग्रेजो के इसारे पर आजादी के मतवालों पर अपनी पुलिस से लाठिया व गोलियां चलवा रहे थे, कितनी कुर्बानिया व जेल भेजे गए, क्रांतिकारियों के बल पर प्राप्त आजादी में संघ, जनसंघ या भाजपा का योगदान मात्र इतना रहा कि वह अपने ब्रिटिश स्वामी के इसारे पर उनके लिये मुखबिरी समर्थन जुटाने तक सीमित रहा उसका स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान शून्य था यह ऐतिहासिक तथ्य है। कल अंग्रेजो ने भारत को दासता का शिकार बनाया आज उसके मुखबिरों का गिरोह भाजपा उसी की राह पर है।

श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि आज अगस्त क्रांति का शंखनाद फिर दोहराने की आवश्यकता आ पड़ी है, आज भाजपा अंग्रेजों के अधूरे कार्य को पूरा करने का लगता है बीड़ा उठा ली है इसीलिए हिन्दुस्तान का किसान, मजदूर, मजबूर, मजलूम, बेरोजगार, बुनकर, नौजवान सरकार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है अपने को पूरी तरफ पीड़ित महसूस कर रहा है। इसीलिए कांग्रेस के ‘‘भाजपा गद्दी छोड़ो‘‘ आंदोलन से सम्पूर्ण देशवासी को जुड़ने की आवश्यकता है।

कांग्रेस के 'भाजपा गद्दी छोड़ो ' अभियान को मिला अपार जन-समर्थन-

 असबाबे हिन्दुस्तान

      प्रयागराज ,निजी समाचार  09 अगस्त । प्रदेश कांग्रेस के आवाह्न पर अगस्त क्रान्ति दिवस पर  9 व 10 अगस्त को सूबे की जनविरोधी तानाशाह सरकार के खिलाफ शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों द्वारा भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च को शहरियों का जबरदस्त समर्थन मिला । अपराह्न पार्टीजनों ने चौक स्थित ऐतिहासिक नीम के पेड़ के नीचे आजादी की लडाई में  कुर्बान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मार्च निकाला जो नकासकोना खुलदाबाद होता पश्चिमी इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में गया । जहां सभा के दौरान  कांग्रेसजनों ने कहा कि योगी सरकार के कुशासन के कारण लूट , हत्या, बलात्कार और डकैती की घटनाओं में व्यापक इज़ाफा हुआ है । महंगाई , बेरोजगारी, किसानों और महिलाओं के उत्पीड़न के अलावा  हर तरफ अराजकता का माहौल है । पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में  बेतहाशा बढ़ोतरी  ने जनता की कमर तोड़ दी है  । 

सभी मोर्चों पर विफल सरकार को  सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं । कांग्रेस ने मार्च और प्रदर्शन  करके सरकार को चेताने का काम किया । जिले के हर विधानसभा में निकाले गए मार्च का लोगों ने जगह जगह स्वागत किया और सरकार विरोधी नारे लगाये । प्रभारी प्रदेश सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह, नफ़ीस अनवर, फुज़ैल हाशमी,  तस्लीमउददीन,  हरकेश त्रिपाठी, परवेज़ सिद्दीकी , प्रदीप द्विवेदी, मो0 असलम, हसीब अहमद, पूनम सिंह पटेल, अनूप सिंह, इशरत चाँद, सिबतैन बब्लू , रिशभ सोनकर, नफ़ीस कुरैशी,      मंगली कुशवाहा, मो0 हसीन, श्रीश दुबे, संदीप सरोज, अंजुम नाज़, सरताज़ मोहम्मद आदि मौजूद थे 

पति के इलाज के लिए लिया था कर्ज, कर्ज में डूब चुकी महिला 2019 के लॉक डाउन के बाद दुष्कर्म और प्रताड़ना की बनी शिकार!

 राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की प्रयागराज इकाई ने पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाने का बीड़ा उठाया 

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज निजी समाचार  थाना कीडगंज संबंधित क्षेत्र की रहने वाली नसीमा बानो काल्पनिक नाम , पत्नी स्वर्गीय शहजादे हसन को पति के ही करीबी दोस्त रणवीर यादव उर्फ डब्बू यादव ने बनाया हवस का शिकार आरोप है कि महिला ने अपने पति के इलाज के लिए काफी कर्ज उठा लिया था आखिरकार कितना कर्ज लेना भी महिला के काम ना आया पति 2018 में गुजर गया और फिर शुरू हुआ रणवीर यादव उर्फ डब्बू यादव का घर पर जरूरत से ज्यादा आना-जाना सांत्वना देना कर्जदार घर पर रोज आने लगे धीरे-धीरे करके महिला ने उनकी कर्ज़ को देना शुरू किया मगर 2019 के लॉकडाउन के बाद महिला की आर्थिक स्थिति इस कदर टूटी कि वह कर्ज देने लायक नहीं बची वह अपनी तीन बच्चियों का भरण पोषण करती की उन्हें कर्ज देती इसी का फायदा उठाकर डब्बू यादव ने महिला से कहा कि तुम्हें कर्जदार रोज परेशान करते हैं, डब्बू यादव ने कहा मैं तुम्हारा लोन करा देता हूं, जब से तुम नैनी क्षेत्र में अरेल के पास रह लो, जब मैं तुम्हारा लोन पास करा दूंगा तो तुम कर्ज चुका देना महिला झांसे में आ गई और उसने डब्बू यादव की बात मान अपनी तीन बेटियों को लेकर नैनी स्थित क्षेत्र अरेल मोड़ के पास एक दो कमरे के मकान में शिफ्ट हो गई जिसके बाद शुरू हुई, डब्बू यादव की साजिश जरूरत से ज्यादा आना जाना और रात में धीरे-धीरे करके रुकने लगा उसने एक दिन मौके का फायदा उठाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया महिला वा महिला को डरा धमका कर चुप करा दिया, महिला के पास कोई अन्य विकल्प न होने के कारण उसने अपनी चुप्पी साध ली, उसके बाद सिलसिला यहीं नहीं रुका महिला की बड़ी बेटी जिसकी उम्र उस वक्त 20 साल के आसपास रही हो कि डब्बू यादव ने उसके साथ बलात्कार किया, इसके बाद महिला ने विरोध किया तो महिला के 9 वर्षी बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई और फिर लगातार बेटी का भी बलात्कार करने लगा डब्बू यादव ने कुछ दिन बाद उस से छोटी बेटी जो 18 वर्ष की है उसके साथ भी दुष्कर्म प्रयास किया, यहां से विरोध होना शुरू हुआ धीरे-धीरे करके डब्बू यादव ने हैवानियत की सारी हदें पार करके महिला की 14 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा, जिसके बाद डब्बू यादव के खिलाफ महिला और महिला की बच्चियों ने विरोध शुरू किया और अकेले महिला की बेटी हिम्मत जुटाकर थाना नैनी में पहुंच गई, क्षेत्रवासियो में घटना से काफी आक्रोशित है!

आज दिनांक 9 अगस्त को सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र  चाका में पीड़िता ने मेडिकल ऑफिसर के सामने अपना बयान दर्ज कराया संभवत कल पीड़िता का मेडिकल होगा।

इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना का पता चलते ही राष्ट्रीय मानवाधिकार एव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की पूरी टीम, पीड़ित महिला के साथ देर रात तक नैनी थाने में डटी रही, मामले में FIR दर्ज हो चुकी है। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की प्रयागराज टीम का कहना है जब तक आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं होती है तब तक पूरी टीम महिला के साथ लगातार खड़ी रहेगी।

करेली गौस नगर गड्ढा कॉलोनी जे0 के0 आशियाना आदि क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति हुई भयावह घरों में घुसा पानी।

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज निजी समाचार। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल प्रवक्ता अफ़सर महमूद के नेतृत्व में करेली गौस नगर जेके आशियाना गड्ढा कॉलोनी क्षेत्रों में आई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से हालचाल पूछा । विगत कई वर्षों से यह क्षेत्र बाढ़ की मार हर वर्ष से झेलता चला आ रहा है और आज तक इस क्षेत्र को बाढ़ मुक्त बनाने के लिए किसी भी सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया बाढ़ की वजह से हजारों परिवार प्रभावित होते हैं लोगों का लाखों करोड़ों का नुकसान होता है बिजली पानी पूरी तरह चरमरा एवं ध्वस्त हो जाती है इससे पहले समाजवादी की सरकार थी हाजी परवेज टंकी शहर दक्षिणी से विधायक थे इस मुस्लिम बहुमूल्य क्षेत्र के लोगों को काफी उम्मीद थी की हमारी समस्या का समाधान अब जरूर निकलेगा लेकिन 5 साल सरकार में थे और इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के शहर दक्षिणी विधायक नंद गोपाल नंदी जी हैं और वह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री भी हैं आज अल्पसंख्यक बहुमूल्य क्षेत्र पूरी तरह से बाढ़ की चपेट से घिरा हुआ है लेकिन बहुत दुख अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है अभी तक शासन और प्रशासन की तरफ से कोई सुध लेने वाला यहां नहीं पहुंचा जिनका मकान कई स्टोरी बना हुआ है वह अपना समान ऊपर शिफ्ट कर रहे हैं और जिन का मकान एक ही स्टोरी बना हुआ है ।



 वह सामान उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं यह आपने छत के ऊपर शेड डालकर कवर कर रहे हैं लोग रात रात भर जाग कर पानी को ताक रहे हैं लोगों में बेचैनी परेशानी बढ़ती जा रही है जैसे-जैसे पानी बढ़ रहा है लोग अपने परिवार के बुजुर्ग बच्चे महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं और अपने घर के कीमती सामान की सुरक्षा के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर रुक रहे हैं इन बाढ़ पीड़ित लोगों के पास ना ही कुछ खाने को है और ना ही कुछ पीने को है ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन  मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद व युवा नेता इफ्तेखार अहमद मंदर शासन और प्रशासन से यह मांग करते है कि इस क्षेत्र में बाढ़ से बचाव के लिए जो भी राहत सामग्री की आवश्यकता पड़ती है उसे तत्काल प्रभाव से पहुंचाया जाए और शासन और प्रशासन के जो भी जिम्मेदार लोग हैं वह इस क्षेत्र का निरीक्षण करें लोगों को आश्वासन दें विश्वास में ले बाढ़ मे पानी की वजह से लाइट कट गई है पानी की सप्लाई भी ठप है इसलिए लाइट और पानी की उचित व्यवस्था की जाए और कोविड-19 जैसी भयानक बीमारी चल रही है इसको भी ध्यान में रखते हुए जो भी आवश्यक सामग्री हो उसे बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंचाया जाए और लोगों की बाढ़ एवं बीमारी से जान बचाई जाए । प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से अरशद अली, अफसर महमूद, इफ्तिखार अहमद मंदर, दानिश अंसारी, मोहम्मद तारीक अंसारी, अयाज अहमदमोहम्मद शहजादे, लोग मौजूद थे ।

रविवार, 8 अगस्त 2021

समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में महान दल कार्यकर्ता सम्मेलन

 असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ निजी समाचार । समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में महान दल कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री केशव देव मौर्य ने किया। महान दल के वरिष्ठ नेताओं द्वारा श्री अखिलेश यादव को साइकिल प्रतीक चिह्न एवं गौतम बुद्ध की प्रतिमा प्रदान कर आभार प्रकट किया गया। प्रदेश कार्यालय के लोहिया सभागार ‘‘महान दल ने ठाना है, समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है‘‘ के गगनभेदी नारों से लगातार गूंजता रहा। सम्मेलन में महान दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन शाक्य ने श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल की विकास योजनाओं को गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया।

     सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने महान दल के अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं, सहयोगियों एवं समर्थकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दिया। श्री यादव ने कहा कि किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी और महान दल की कासगंज में ऐतिहासिक रैली हुई थी। किसानों के सवाल पर चार साल से सत्ता में काबिज भाजपा इस प्रकार की एक भी कार्यक्रम नहीं कर सकी।
     श्री अखिलेश यादव ने कहा कि गौतम बुद्ध ने मानवता का जो रास्ता दिखाया था, बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से जिसे आगे बढ़ाया वही रास्ता समाजवादी पार्टी का है। भाजपा इसमें दीवार खड़ी कर अवरोध पैदा कर रही है। भाजपा सरकार में कुछ नकली लोग पद पर बैठे हैं। वे गड्डे नहीं भर पा रहे है। ऐसे में हमारा सम्मान कहां कर पाएंगे? समाजवादी पार्टी और महान दल के कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें तो 400 सीट का लक्ष्य पाया जा सकता है। दिल्ली और लखनऊ की भाजपा सरकार पिछड़ों के साथ धोखा कर रही है। पिछड़े-दलित समाज के साथ हो रहे अन्याय और अपमान की जिम्मेदार भाजपा सरकार ही है।
      पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में कोई गांव ऐसा नहीं है जहां लैपटाॅप नहीं बंटा है। समाजवादी सरकार में यूपी की खुशहाली और तरक्की के लिए जो विकास कार्य हुए थे उन्हें भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है। यह विज्ञापन वाली सरकार है जिसका विकास से कोई सम्बंध नहीं है। मुख्यमंत्री जी की भाषा असंसदीय और गैरजिम्मेदार है। उन्होंने संकल्प-पत्र का पहला पन्ना नहीं पढ़ा है। भाजपा सरकार की कुनीतियों से अन्नदाता त्रस्त है। काले कृषि कानूनों से किसानों की जमीन छीनने का षड्यंत्र हो रहा है। भाजपा यह जमीन उद्योगपतियों को देना चाहती है। इसीलिए भाजपा सरकार सत्ता के बलबूते बाजार पर कब्जा करना चाहती है। मौजूदा यूपी सरकार जनता के दुःखों के प्रति संवेदनहीनता का व्यवहार कर रही है।
       श्री अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में समाजवादी सरकार बनने पर किसानों, मजदूरों, गरीबों के साथ कोरोना संकटकाल में मृतकों के परिजनों की माननीय न्यायालय के आदेशानुसार मदद की जाएगी। वैश्विक महामारी में जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में रेमडेसिवीर इंजेक्शन और आक्सीजन की कालाबाजारी हुई यह सरकार के लिए शर्मनाक है।
        शमशान और कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ी। गंगा किनारे तैरती लाशों ने सरकार के दावों की पोल खोल दिया है। कोरोना काल में ध्वस्त स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पूरी तरह भाजपा सरकार जवाबदेह है। पंचायत चुनावों में शासन-प्रशासन ने खुलेआम लोकतंत्र की धज्जियां उड़ायी। महिलाओं और बहनों का भी सम्मान सुरक्षित नहीं रहा। केन्द्र की सरकारें जातीय जनगणना नहीं करना चाहती है। समाजवादी पार्टी की मांग है कि सभी जातियों की जनगणना हो। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सबसे पहले जातीय जनगणना की जाएगी। 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले का विरोध करने पर नौजवान लाठी खा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। ठोंको नीति चलाने वालों की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। बदलाव समाजवादी पार्टी से ही होगा।
        सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री केशव देव मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान खत्म करना चाहती है। कोरोना के नाम पर भाजपा ने लोकतंत्र को कमजोर किया है। महान दल के कार्यकर्ताओं का एक ही संकल्प है। 2022 में श्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। श्री केशव देव मौर्य ने कहा कि श्री अखिलेेश यादव हम लोगों के नेता थे, है और हमेशा रहेंगे। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजपाल कश्यप एम.एल.सी. ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वश्री रामकिशोर बिन्द पूर्व मंत्री, उदयवीर सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, डाॅ0 असीम यादव, रामवृक्ष यादव, जे.पी. मौर्या, मदन सैनी, शिव कुमार यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

शनिवार, 7 अगस्त 2021

अगस्त क्रांति: कांग्रेस का भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च, हर विधानसभा पर कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन*


अगस्त क्रांति: कांग्रेस का भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च, हर विधानसभा पर कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन* 
असबाबे हिन्दुस्तान 
यूपी निजी समाचार कांग्रेस ने विधानसभा स्तर पर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। अगस्त क्रांति के दिन हर विधानसभा में 'भाजपा गद्दी छोड़ो' के नारे के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा और ध्वस्त कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरेंगे। 9-10 अगस्त को दो दिवसीय अभियान के लिए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं।
भाजपा गद्दी छोड़ो के नारे के साथ प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में कांग्रेस कार्यकर्ता मार्च करेंगे। इस आंदोलन में प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर न्याय पंचायत के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। 400 वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा वार मार्च सफल करवाने की जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही साथ संभावित विधानसभा उम्मीदवारों को भी इस आंदोलन में पूरी ताकत लगाने का निर्देश दिया गया है। 
'भाजपा गद्दी छोड़ो' मार्च हर विधानसभा के मुख्य बाजार से होते हुए लगभग 5 किलोमीटर  चलेगा। 
यूपी में कांग्रेस संगठन  निर्माण के साथ ही साथ सड़कों पर संघर्ष को प्राथमिकता देती रही है ताकि कार्यकर्ताओं का वार्मअप होता रहे। गौरतलब है कि यूपी कांग्रेस के संगठन निर्माण की प्रकिया अपने अंतिम पड़ाव पर है। प्रदेश के सभी 823 ब्लाकों में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों ने अपनी 25 सदस्यीय कमेटी गठित कर ली है। इन ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों की तादाद 20, 575 है। 
साथ ही साथ 8134 न्याय पंचायत अध्यक्ष की नियुक्ति का टारगेट यूपी कांग्रेस ने पूरा कर लिया है,  21 सदस्यों की न्याय पंचायत की कमेटियों का गठन लगभग खत्म होने को है। 

मोदी और जेटली स्टेडियम के नाम बदल सुचिता पेश करें- किशोर वार्ष्णेय

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, निजी समाचार । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने कहा है कि देश में खेल संस्कृति पैदा करनी है तो पीएम अहमदाबाद के   मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम और दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम के नाम बदल कर सुचिता पेश करें । उन्होंने कहा कि  राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम करना तो सांकेतिक है , इसके बजाए हाकी के नये खिलाड़ियों को सारी सुविधाए देने और खेलों का बजट बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए । बताया कि 1956 मे प्रथम पीएम पंडित नेहरू ने ध्यानचंद को पद्मविभूषण से सम्मानित किया जबकि इंदिरा गाँधी ने 1980 में उनकी स्मृति में डाक टिकट जारी किया था ।  2012 में तत्कालीन पीएम डा0 मनमोहन सिंह ने उनके जन्मदिन 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्टस डे घोषित किया । जबकि बीते 7 वर्षों में सरकार ने कुछ भी नहीं किया । अलबत्ता  हाल ही में खेलों के बजट में कमी कर खिलाड़ियों के प्रति सम्मान दिखाया । कहा कि मोदी जी को नेहरू- गांधी परिवार के प्रति द्वेष न कर राष्ट्र के लिए किये बलिदान को समझना होगा । जब आतंकियों के बम से राजीव गांधी की हस्ती नहीं मिटी तो अवार्ड बदलने से क्या हो जायेगा । 

बहुजन एकता की मशाल मण्डल कमीशन को किया गया याद

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, निजी समाचार बहुजन समाज पार्टी के मण्डल सेक्टर प्राभारी रंग निर्देशक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम ने मण्डल कमीशन (07 अगस्त 1990) की 31वीं वर्षगांठ पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज ही के दिन यानी 07 अगस्त 1990 को मण्डल कमीशन लागू हुआ था परन्तु संविधान के जिस अनुच्छेद 340 के तहत यह बना उसे बबसाहेब ने बनाया और इसके लागू ना होने पर नेहरू की कैबिनट से भी त्यागपत्र दे दिया था। इसे लागू कराने के लिए 10 व 11 अगस्त , 1985 से  मा. कांशीराम के नेतृत्व में बामसेफ, डीएस-4 और बसापा ने मिलकर पूरे भारत में पाँच सेमिनार और 500 सिंपोज़ियम किए। मण्डल कमीशन के सन्दर्भ में संसद के सामने बोट क्ल्ब पर मण्डल कमीशन लागू कराने के पक्ष में धरना दे कर गिरफ्तारियां भी दी गयी बाद में 1992 और 1993 में भी मान्यवर कांशीराम यह आंदोलन चलाते रहे। मण्डल कमीशन की संकल्पना और उसे लागू कराने के लिए दबाव बनाने की नीव में बाबासाहेब आंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम को अवश्य याद कर उनको साधुवाद अवश्य देना चाहिये नहीं तो यह अकृतज्ञता और इतिहास की अनदेखी होगी। आज सर्वसामाज की राजनीति पर बात करे तो बीएसपी के अलावा सर्वसामाज के पास कोई विकल्प नही है। बीएसपी का नेटवर्क बीएसएनएल की तरह कश्मीर से कन्याकुमारी तक मजबूत है। बूथ से लेकर मण्डल तक के पदाधिकारियों को सिर्फ जरूरत है तो ईमानदारी से काम करने की।


अभी आचार संहिता लगने में चार महीने शेष है। समय के अन्दर प्रत्येक बूथ का निर्माण और उसे संगठित कर लेना है क्योंकि वर्तमान केन्द्र की सरकार कब तीसरी लहर ला दे कुछ कहा नहीं जा सकता। क्योंकि तीसरी लहर में दुश्मन से लड़ने के लिए हमारे पास कोई विकल्प नही है क्योंकि वर्तमान सरकार जैसे नोटबंदी किया उसी तरह कल वोट बंदी कर देंगे इसकी क्या गारंटी? व्यक्तिगत मतभेद भूलकर सर्वसामाज के बीच मे जाना है और बहनजी के पूर्व कार्यकाल की उपलब्धियों को बताते हुये बीएसपी जैसी तीसरी सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी बसपा के बड़े प्लेटफार्म पर सर्वजन को लाकर एक करना है। पांचवी बार बहनजी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर सर्वसामाज का कल्याण, भलाई करना है। सौ पार्टियां व अन्य संघटन बनाने से कुछ हासिल होने वाला नही है बल्कि इससे हम मनुवादियों का काम और असान कर रहे है। आपस में लङकर अपने ही वोटों का बंटवारा करके हम कभी भी जीत हासिल नही कर सकते। मेरे बहुजन समाज के लोगों एक बात हमेशा याद रखना मान्यवर मसीहा कांशीराम साहब की बनाई हुई सिर्फ एक ही पार्टी है बहुजन समाज पार्टी।

युवा समाजसेवी को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से नवाज़ा गया।

 असबाबे हिन्दुस्तान

वाराणसी  राजातालाब निजी समाचार।  आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पांडेय ने आराजी लाईन के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने और कोविड संकट काल के दौरान दिन-रात जरूरतमंदों को राशन, मास्क वितरण करने व अपने स्वास्थ्य की चिंता न कर जरूरतमंदों की सेवा करने पर कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान पत्र उन लोगों को दिया गया जिन्होंने पिछले दिनों लोगों की मदद की और जागरूकता कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया।ट्रस्ट के समन्वय वल्लभाचार्य पांडेय ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में लॉकडाउन के दौरान लगातार सराहनीय सामाजिक कार्य करने पर राजकुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया है।

पिछले कोरोना संकट काल से लगातार जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं। 

सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर विगत साल से लगातार कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया। जन सहयोग से हज़ारों फेस मास्क ग्रामीण इलाकों के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बांटे हैं। निरंतर गांव-गांव जाकर बच्चों, महिलाओं सहित किसान, मज़दूर, वंचित समुदायों को महामारी के दौर में ऑनलाइन क्रांति नई तकनीक डिजिटल साक्षरता के साथ साइबर सुरक्षा, कोरोना से बचाव का पाठ पढ़ाने के साथ ही साबुन से हाथ धुलने, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का प्रशिक्षण दिया, सैनिटाइजेशन का कार्य किया। जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने सूखा राशन वितरित करने स्वच्छता अभियान, बाल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, किसान कल्याण एवं जल संरक्षण जैसे कार्य किए हैं। साथ ही लोगों को मास्क लगाने एवं शारीरिक दूरी व शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए लगातार अभिप्रेरित भी किया। आशा ट्रस्ट ने उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया है। वह कई सामाजिक संस्थाओ के साथ भी मिलकर समाज सेवा करते आ रहे हैं। राजकुमार ने बताया कि लॉकडाउन का सबसे अधिक असर बच्चों, महिलाओं और वंचित समुदायों पर पड़ा है।


इससे पहले भी राजकुमार को कई बार सामाजिक कार्य करने के लिए सम्मानित किया जा चुका है।

भविष्य में भी इसी तरह करेंगे काम’

राजकुमार ने सम्मान मिलने के बाद ट्रस्ट और सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा कि जब कोई सम्मान मिलता है तो मेरे लिए गर्व की बात तो होती ही है, परंतु सम्मानित होने पर जोश भी भरती है और भविष्य में भी इसी तरह से कार्य करते रहने की ठान लिया है।

उनको यह सम्मान मिलने पर पत्नी स्वैच्छिक सेवा प्रदाता शिक्षिका पूजा गुप्ता, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल, व्यवसायी मनोज पटेल, अजय पटेल, महेंद्र राठौर सहित कई लोगों ने खुशी जताई है।

मुठ्ठी भर राशन के बहाने कहीं ठुम्के तो कही ३५ तसवीरों वाला झोला थमा कर ग़रीबों को लुभा रही मोदी और योगी सरकार -सपा

असबाबे हिन्दुस्तान

  प्रयागराज निजी समाचार।  समाजवादी पार्टी ने मोदी और योगी सरकार पर मुठ्ठी भर राशन के बदले ग़रीबों का मज़ाक बनाने का आरोप लगाते हुए सरकार पर निशाना साधा।सपा नेताओं ने ३५ तसवीरों वाले झोले मे ५ किलो राशन दे कर फोटो खिँचा कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर ग़रीबों को उपहास का केन्द्र बनाने पर केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार को कटघरे मे खड़ा किया।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने कहा कोरोना काल मे जहाँ व्यापारीयों का शोषण हो रहा है वही महंगाई और अर्थव्यवस्था से हर एक आदमी के पास रोज़ी रोटी के लाले पड़े हैं।ऐसे मे लोगों को मुठ्ठी भर राशन देने मे भी ३५ तसवीरों वाले झोले से प्रचार कर मोदी और योगी सरकार आपदा मे अवसर तलाश रही है।नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने सरकार पर तंज़ कसते हुए कहा पाँच किलो राशन दे रही सरकार के झोले मे पैंतिस लोगो की तसवीर छपी है अगर ५ किलो राशन को ३५ से गुणा किया जाए तो मुठ्ठी भर राशन ही एक तसवीर पर आएगा।


सरकार ग़रीबों का उपहास उड़ा रही है २०२२ मे जनता योगी सरकार का ऐसा उपहास उड़ाएगी की प्रदेश से इस दिखावे वाली सरकार का सुपड़ा ही साफ हो जायगा।महानगर प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने राशन वितरण के नाम पर उत्तर प्रदेश सरकार पर अश्लीलता का आरोप लगाया।संतकबीर नगर मे योगी सरकार के मंत्री के राशन वितरण कार्यक्रम मे वायरल हो रही वीडियो के हवाले से अश्लीलता फहलाने और महिलाओं बच्चों और नौजवानो के सामने बार बालाओं के द्वारा अश्लील ठुमको के बीच राशन बाँटने को भाजपा की ओछी हरकत बताते हुए योगी सरकार के मंत्री को बरखास्त करने की मांग की।महानगर उपाध्यक्ष विजय वैश्य,महेन्द्र निषाद,इसरार अन्जुम,दिनेश यादव,मोइन हबीबी,अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान,छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष सौरभ यादव रामा,महिला सभा की महानगर अध्यक्ष मंजू यादव,अधिवक्ता सभा के महानगर अध्यक्ष वक़ार अहमद,मज़दूर सभा के महानगर अध्यक्ष एस पी यादव,सैनिक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव,पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राकेश वर्मा,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सनी यादव,शहर दक्षिणी विधान सभा अध्यक्ष मो०ग़ौस,शहर उत्तरी विधान सभा अध्यक्ष ओ पी यादव,शहर पश्चिमी विधान सभा अध्यक्ष अभिमन्यु पटेल आदि नेताओं ने अन्न महोत्सव के बहाने जनता को अश्लीलता परोस कर रिझाने का असफल प्रयास बताते हुए संतकबीर नगर के दोशी मंत्री को बरखास्त करने की मांग की।

भाजपा ने अपने संकल्प-पत्र के पहले पृष्ठ में ही जो वायदे किए थे- अखिलेश यादव


असबाबे हिन्दुस्तान
लखनऊ निजी समाचार   समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ने अपने संकल्प-पत्र के पहले पृष्ठ में ही जो वायदे किए थे उनको भी पूरा नहीं किया। उसने किसानों की आय दुगनी करने और दूध के नए प्लांट लगाने का वादा किया था। न किसान की आय दोगुनी हुई न गन्ना किसानों का बकाया भुगतान हुआ और नहीं दूध के नए प्लांट लगे। भाजपा सरकार ने नौजवानों को रोजगार नहीं दिया है। प्रदेश की जेलों में पिछड़े, दलित और मुसलमान सबसे ज्यादा बंद है। इस सबके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है।
श्री यादव आज यहां विभिन्न दलों से आए नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। महामण्डलेश्वर बालयोगी स्वामी सत्यात्मानंद गिरि ने वृंदावन के लड्डू गोपाल, रुद्राक्ष माला, अंगवस्त्र तथा छप्पन भोग भेंट किया जबकि सरदार देवेन्द्र सिंह ने तलवार भेंट की।
     इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अबू आसिम आजमी, राष्ट्रीय महासचिव श्री इन्द्रजीत सरोज, प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल, सांसद श्री विशम्भर प्रसाद निषाद, शिक्षक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर बी. पाण्डेय, पूर्व मंत्री श्री राकेश वर्मा, पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्ता आदि उपस्थित थे।
    श्री अखिलेश यादव ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी किसान संकट में है। भाजपा किसान विरोधी है, रोटी-कपड़ा देने वाला अन्नदाता परेशान है। भाजपा सरकार तीन काले कृषि कानून बनाकर किसानों की जमीनें छीनने का षड़यंत्र कर रही है। इसलिए किसान भाजपा के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे हैं। सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है। विकास के लिए किसानों की अधिग्रहित की गई जमीन का वाजिब मुआवजा तक नहीं दिया जा रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार में किसानों को न्याय मिलेगा, उनको सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा दिया जाएगा।
    श्री यादव ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प-पत्र में पहले पृष्ठ पर सन्2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया पर किसान को क्या मिला? खाद-बीज, कीटनाशक, पेट्रोल-डीजल, कृषियंत्र आदि खेती से सम्बन्धित सभी आवश्यक वस्तुए महंगी कर दी गई।
     श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का संकल्प-पत्र में दूसरा वादा था दूध डेयरी प्लांट लगाने की बड़ी योजना बनाने का। भाजपा ने इसे भी भुला दिया। समाजवादी पार्टी की सरकार में ही अमूल के दो प्लांट लगे थे। मदर डेरी का प्लांट लगा था। अमूल प्लांट में यूपी के किसानों से नहीं गुजरात से दूध लिया जा रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार के समय पराग डेरी को पटरी पर लाया गया था। भाजपा ने डेयरी विकास के सभी कामों को रोक दिया।
      श्री यादव ने कहा कि सोशल मीडिया में भाजपा ने झूठ फैलाकर जनता को भ्रमित करने का काम किया है। जनता अब सच जानने लगी है। समाजवादी सरकार में फोर-जी का विस्तार हुआ जिससे गांव-गांव तक नेट सेवा उपलब्ध है। भाजपा की पोल खुलने से उसमें घबराहट है। उन्होंने कहा भाजपा का दोहरा चरित्र है। एक ओर वह जिला पंचायत अध्यक्षों का स्वागत कर रही है दूसरी ओर उसी ने लोकतंत्र की हत्या की है, महिलाओं का चीर हरण किया। जनता भाजपा को माफ नहीं करेगी।
     श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की जमीन 70 प्रतिशत अधिग्रहित की गई थी। उसके आगे एक इंच जमीन नहीं ली गई है। भाजपा को अपने ठेकेदारों को एडजस्ट करना था इसलिए टेण्टर रोका गया। उन्होंने कहा गोरखपुर में नाव चल सकती है, मेट्रो नहीं। जो शिक्षक कोविड से मरे उनकी सही संख्या बताने में परहेज किया जा रहा है।
     श्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री जी को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपनी भाषा पर संयम रखें। वर्ना उनको उन्हीं की भाषा में जवाब मिलेगा। किसान विरोधी, विकास विरोधी भाजपा सरकार को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
-- 

शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश 07 अगस्त 2021 को मण्डल दिवस मनाएगा।

असबाबे हिन्दुस्तान

 लखनऊ निजी समाचार।   समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश 07 अगस्त 2021 को मण्डल दिवस मनाएगा। इसी दिन 07 अगस्त 1990 को मण्डल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने की घोषणा हुई थी। मण्डल आयोग की समस्त सिफारिशों को लागू कराने के लिए समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मण्डल आयोग की सिफारिशें लागू कराने पर चर्चा के साथ महामहिम राष्ट्रपति जी को सम्बोधित 07 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपे जाएंगे।

     ज्ञापन में कहा गया है कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार द्वारा संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ किया जा रहा है आरक्षण समाप्त किया जा रहा है। पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और महिलाओं के साथ बर्बरतापूर्ण अन्याय और अत्याचार चरम सीमा पर है। सरकार की गलत नीतियों के चलते समाज के हर वर्ग के अधिकार खतरे में है।
    ज्ञापन में मुख्य मांगे है-मण्डल कमीशन की सभी सिफारिशें पूरी तरह से लागू की जाए, जातीय जनगणना कराई जाए, आबादी के अनुपात में सभी को हिस्सेदारी दी जाए, आरक्षित वर्ग को बैकलाॅग भर्ती शुरू करके नौकरियां एवं सुविधाएं दी जाए, नीट, मेडिकल की परीक्षा में अन्य पिछडे वर्ग के आरक्षण को रोके जाने पर जो लगभग 10 हजार सीटों का नुकसान हुआ है, उसकी क्षतिपूर्ति की जाए। निजी क्षेत्र में भी मण्डल कमीशन की रिपोर्ट लागू कर आरक्षण का लाभ दिया जाए तथा लेटरल इन्ट्री बन्द हो।
    समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजपाल कश्यप का कहना है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी ने मण्डल कमीशन की नौकरियों और शिक्षण संस्थाओं में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था। उस 27 प्रतिशत आरक्षण में भी वर्तमान भाजपा सरकार पिछड़ों की अनदेखी कर रही है। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश मण्डल आयोग की सिफारिशों को लागू कराने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन सौंपेगा।

भाजपा राज में जनसामान्य की कहीं सुनवाई नहीं है- अखिलेश यादव

 असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ  निजी समाचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा राज में जनसामान्य की कहीं सुनवाई नहीं है। सत्ता के संरक्षण में अपराध, लूट और अपहरण की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। मुख्यमंत्री जी का जीरो टॉलरेंस का दावा बस दावा ही बनकर रह गया है। लगता नहीं है कि भाजपा सरकार का सच्चाई से भी कोई रिश्ता है। जनता जिस पीड़ा से गुजर रही है उसकी तनिक भी अनुभूति न होना भाजपा सरकार और इसके नेतृत्व की संवेदनशून्यता का परिचायक है।

    जगह-जगह मुफ्त राशन बांटने के लिए मोदी जी को धन्यवाद देने वाले मुख्यमंत्री जी को यह नहीं दिखाई देता है कि जनता को राशन मिलने में कितनी कठिनाई हो रही है। कोटेदार घटतौली के सहारे गरीबों का राशन लूट रहे हैं। सत्ता संरक्षण के बगैर यह कैसे सम्भव है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत बरेली में कोटेदारों ने प्रत्येक कार्ड पर एक से दो किलोग्राम तक राशन की घटतौली की। लाभार्थियों को कम राशन देने पर आपŸिा की गई तो उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।
    गरीबों के राशन के साथ भाजपा राज में घरेलू अर्थव्यवस्था भी चौपट हो गई है। महिलाओं का घर चलाना दुश्वार हो गया है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। रसोई गैस के दामों में तेजी से वृद्धि होने से मध्यम आय वर्ग के लोगों की भी कमर टूट गई हैं।
    सत्ता के बल पर अपराधी कितना बेखौफ हो गए हैं इसके उदाहरण में पिछले दिनों हाथरस की बेटी और लखीमपुर खीरी की बहन के साथ हुए अत्याचार भुलाए नहीं जा सकते है। कई घटनाओं में तो भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों के भी हाथ होने की खबरें है। अवैध शराब और अवैध खनन के मामलों में रोक लगाने में भाजपा अक्षम साबित हुई है।
     बुलंदशहर में लोकतंत्र के साथ शर्मनाक मजाक हुआ है। भाजपा सरकार में एक राज्यमंत्री के इशारे पर पीआरओ और पुलिस द्वारा मिलकर शिकारपुर ब्लाक में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल की संयुक्त प्रत्याशी का अपहरण कर लिया गया।
    भाजपा सरकार जबसे सत्ता में आई है, तबसे राजनीति में घोर गिरावट नज़र आई है। उत्तर प्रदेश में वैचारिक प्रदूषण भी खूब बढ़ा है। जनता के कष्टों का निवारण तो हुआ नहीं उल्टे उसकों मंहगाई और अपराध के दर्द से रोज ही गुजरना पड़ रहा है। समाजवादी सरकार बनने पर ही जनता के दुःख दर्द दूर हो सकेंगे।

हक की बात जिलाधिकारी के साथ’’

  असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज निजी समाचार जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री पंकज कुमार मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि मिशन शक्ति 3,0 के अन्र्तगत इस वर्ष माह अगस्त से दिसम्बर 2021 तक माह अगस्त 2021 प्रथम सप्ताह जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित अधिकारी दिनांक 07 अगस्त 2021 को अपरान्ह 3ः00 बजे से 05ः00 बजे तक यौन ंिहंसा, लैगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैगिंक उत्पीडन तथा दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण सुरक्षा तंत्र सुझावों सहायता हेतु पारस्परिक संवाद का आयोजन किया गया है। उपरोक्त मुद्दों से संबंधित जनपद मुख्यालय पर दूरभाष न0 0532-2240040 एवं मो0 9140785196 पर पारस्परिक संवाद किया जायेगा। जनपद में इन मुद्दों से संबंधित जो भी समस्याएं/जानकारी किसी भी व्यक्ति/महिला को प्राप्त करनी है तो उक्त दूरभाष पर निर्धारित समय पर समस्या का निराकरण संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज निजी समाचार मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल एवं जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री शुक्रवार को बघाड़ा एवं दारागंज तथा अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थ्तिि का जायजा लिया। मण्डलायुक्त ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र, एस0टी0पी0 तथा पम्प हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने बक्शी बांध पर स्थित पम्पों के संचालन की स्थिति के बारे में जानकारी ली। सम्बंधित विभाग के अधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी 17 पम्प क्रियाशील स्थिति में है। उन्होंने विद्युत आपूर्ति की सुनिश्चितता तथा डीजल की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये है। बाढ़ से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर अवस्थापित किये जाने तथा वहां पर पीने के पानी, खाने, विद्युत एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता बाढ़ प्रखण्ड को निर्देशित करते हुए कहा है कि पानी के बढ़ते हुए जलस्तर की स्थिति के बारे में निरंतर लोगो को जानकारी दिये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करते रहे, जिससे कि लोगो को बढ़ते जलस्तर के बारे में जानकारी समय से पहले हो जाये और ऐसे लोग पहले ही सुरक्षित स्थान पर सुव्यवस्थित ढंग से अवस्थापित हो जाये।

 इसके पूर्व अपरान्ह में जिलाधिकारी ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तथा पम्पिंग स्टेशन का भ्रमण कर स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। उन्होंने स्लूज गेट की निरंतर निगरानी रखने एवं बाढ़ राहत केन्द्रों पर प्रकाश, पानी, खाने तथा साफ-सफाई की निरंतर व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ पम्पिंग सेटों के संचालन हेतु विद्युत एवं डीजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री एम0पी0 सिंह, अधीक्षक अभियंता बाढ़ कार्यखण्ड श्री सिद्धार्थ कुमार सिंह, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सिडबी ने उद्यमियों के लिए शुरू किया स्वालंबन चुनौती फंड 

असबाबे हिन्दुस्तान

 लखनऊ,निजी समाचार ।  भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के संवर्द्धन एवं विकास में संलग्न एक शीर्ष वित्तीय संस्था है। सिडबी ने फ़ॉरेन, कॉमनवैल्थ एंड ड़ेवलपमेंट ऑफिस, यूनाइटेड किंगडम,(एफसीडीओ यूके) के साथ साझेदारी में स्वावलंबन चुनौती फंड का शुभारम्भ किया है। यह चुनौती फंड, संगठनों के बीच प्रतिस्पर्धा का उपयोग करके विशिष्ट उद्देश्यों के लिए फंड आवंटित करने के लिए एक निधि सहायता तंत्र है। मान लीजिए कि कोई विचार है जिस पर प्रयोग करने या जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है, लेकिन फंड एक बाधा बनी हुई है तो चुनौती फंड इस विचार को निर्धारित रूपरंग में प्रस्तुत करने, इसे लागू करने और मान्य करने के लिए समाधान मंच प्रदान करता है। तत्पश्चात, इसे अन्य दाता / वित्तपोषक की सहायता से आगे बढ़ाया जा सकता है।स्वावलंबन चुनौती फंड अलाभार्थ संगठनों / शैक्षणिक संस्थानों / सामाजिक स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा, जिनका ध्यान स्थायी आजीविका, वित्तीय समावेशन, और वित्तीय सेवाओं तक पहुंच और देश में उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने पर है। आजीविका, महिला सशक्तिकरण, वित्तीय साक्षरता, उत्तरदायी व्यवसाय आदि चुनिन्दा छह विषयों पर पात्र संस्थाएं पुरस्कार के लिए अपना प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकती हैं।डिजिटल पोर्टल उद्यमी मित्र के साथ स्वावलंबन चुनौती फंड का शुभारंभ एमएसएमई मंत्रालय के सचिव श्री बी.बी.स्वाई ने किया। इस अवसर पर एमएसएमई के विकास आयुक्त श्री डीके सिंह, श्री सिवसुब्रमणियन रमण, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, सिडबी, सुश्री ममता कोहली, वरिष्ठ सामाजिक विकास सलाहकार और श्री गौरव कपूर, एफसीडीओ यूके, के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

सिडबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री सिवसुब्रमणियन रमण ने कहा, “आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है और हमने उद्यमशीलता की स्वतंत्रता को और आसान बनाने के लिए कार्रवाई योग्य / नवीन पहलों को बढ़ावा देने के बारे में सोचा है। चुनौती फंड, इसी परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुत हुआ है। मुझे यकीन है कि इस चुनौती फंड के माध्यम से बाधाओं को दूर करने और अभिनव समाधानों के माध्यम से विकास के निर्बाध प्रवाह को आसान बनाया जाएगा।”इस फंड के तहत, 'पायलट श्रेणी' और 'स्केल-अप श्रेणी' इन दो श्रेणियों में आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। 'पायलट श्रेणी' के तहत आवेदक अपने प्रस्ताव के साथ नवीन विचारों के प्रयोग / परीक्षण / अभ्यास के लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि 'स्केल-अप श्रेणी' में आवेदकों द्वारा पैमाने को बढ़ाने के लिए पहले से चल रही / पूर्ण परियोजनाओं को नामांकित किया जा सकता है। यह मौजूदा प्रवेश-द्वार 21 अगस्त, 2021 तक खुला रहेगा। 

इस फंड का कुल परिव्यय विभिन्न विषयों में चयनित प्रस्तावों की संख्या पर निर्भर करेगा और श्रेणी-वार आवंटित राशि 'पायलट श्रेणी' के लिए 20 लाख रुपये और 'स्केल-अप श्रेणी' के लिए 35 लाख रुपये तक है। इस फंड के परिचालन के लिए परियोजना की अवधि 6 महीने से अधिक और 2 वर्ष तक की होगी।

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलना सरकार की ओछी मानसिकता का द्योतक-कृष्णकान्त पाण्डेय

असबाबे हिन्दुस्तान

 लखनऊ निजी समाचार। राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचन्द्र के नाम पर करना राजीव गांधी के शहादत का अपमान करना है और देश का एक सबसे युवा एवं दूरदृष्टा प्रधानमंत्री जिसने नौजवानों को मताधिकार, दूर संचार क्रान्ति, सूचना क्रांति जैसे महान अधिकार देकर युवाओं को विश्व प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाया ऐसे महान राजनेता का नाम बदलना देश के महापुरूषों की बिरासत एवं शहादत का अपमान है। भारत सरकार मेजर ध्यानचन्द्र के नाम पर बड़ी-बड़ी योजनाओं की घोषणा करती, पूरा देश स्वागत करता।

उक्त विचार व्यक्त करते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने कहा कि महान राजनेता स्व0 राजीव गांधी महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचन्द्र दोनों ही उत्तर प्रदेश से आते हैं। दोनों का राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा नाम एवं कद है। मेजर ध्यानचन्द्र का सम्मान बढ़ाने के लिए सरकार की मांशा साफ होती तो उनके नाम पर बड़े-बड़े प्रतिष्ठान, संस्थान खोलकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा सकता था, लेकिन ऐसा न कर सरकार ने अपने घृणित मानसिकता को दर्शाया है। श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि मोदी जी को क्या पता कि हर कोई राजीव गांधी नहीं हो सकता। राजीव गांधी होने के लिए सीने पर देश का जज्बा ले आना पड़ता है और बारूद सहना पड़ता है। राजीव गांधी वही हो सकता है जिसके शरीर के परखच्चे उड़ जायें लेकिन देश पर आंच न आने पाये।प्रवक्ता ने कहा कि क्रिकेट का सबसे बड़ा स्टेडियम अहमदाबाद का नाम सरदार पटेल से उद्घाटन के एक दिन पूर्व मोदी स्टेडियम कर दिया जाता है। स्टेडियम का नाम बदल जाने से कोई सरदार पटेल नहीं हो जायेगा। देश के लिए किसका कितना योगदान है, उसे कभी न इतिहास भुला पायेगा और न देशवासी भुला पायेंगे। जिसने इस देश के स्वतंत्रता आन्दोलन में, राष्ट्र निर्माण में कभी नाखून न कटाया हो वह शहादत का मूल्य कैसे समझ सकता है। वह तो नाम बदलने एवं संस्थाओं को बेचने को ही देश का विकास एवं अपना राष्ट्रीय कर्तव्य समझता है।

उन्होंनंे कहा कि स्व0 राजीव गांधी का खेल से अविस्मरणीय नाता रहा है। 1982 में दिल्ली में हुए ऐशियार्ड गेम्स की आॅर्गनाजिंग कमेटी के सदस्य के रूप में राजीव गांधी जी ने काम किया, उनकी देख-रेख में विशाल जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम और इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, सीरीफोर्ट आॅडिटोरियम, करणी सिंह सूटिंग रेंज बना और यह सब 2 वर्ष में बन कर तैयार हो गया। जिस ऐशियार्ड गेम्स में राजीव गांधी सदस्य रहे भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। 13 गोल्ड सहित 57 मेडल्स जीत कर खिलाड़ियों ने भारत का नाम रौशन किया। एक अच्छे मेजमान देश के रूप में भारत ने स्वयं का साबित किया।

गुरुवार, 5 अगस्त 2021

भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम-अखिलेश यादव

 असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ निजी समाचार  ।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है। जनता में भाजपा सरकार से बहुत नाराजगी है। भाजपा को इस बार प्रत्याशी ढ़ूंढे नहीं मिलेंगे। जनता में इतनी नाराजगी है कि हो सकता है समाजवादी पार्टी 350 के बजाए 400 सीटें जीत जाए। उन्होंने कहा कि जनता को कंफ्यूज करते-करते भाजपा खुद कंफ्यूज हो चुकी है। तभी अपनी पार्टी में अपराधियों का स्वागत कर रही है और जिस जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया था उसी के जासूसी कर रही है।

     श्री अखिलेश यादव आज समाजवादी पार्टी कार्यालय से जनेश्वर मिश्र पार्क तक साइकिल यात्रा पर निकलने से पूर्व मीडिया से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा जनेश्वर मिश्र जी पार्टी के संस्थापक सदस्य थे। आज उनके जन्मदिवस पर समाजवादी पार्टी मंहगाई, बेरोजगारी और कृषि के नए कानूनों के विरूद्ध सड़क पर उतरी है। हजारों साइकिल यात्री प्रातः से ही सड़कों पर समाजवादी पार्टी का झण्डा लिए दिखाई देने लगे थे। पूर्व सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने कन्नौज में हरी झण्डी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया।
    श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पर जब संकट आता था तब श्री जनेश्वर मिश्र जी बड़ी ही मजबूती से पार्टी के साथ खड़े हो जाते थे। उन्होंने जनेश्वर मिश्र पार्क में श्री जनेश्वर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांसुमन अर्पित किए।
    श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार विज्ञापनों में नम्बर वन है, वह कुपोषण, गंगा किनारे लाशों को लकड़ी न देने में, गंगा में लाश बहाने में, दफन लाशों का कफन उतारने में, चिताओं को जलाने में नम्बर वन है। रेत में लाशें दबाने में, दवा की कालाबाजारी में, बिना इलाज मौते होने में नम्बर वन है। युवाओं का भविष्य बर्बाद करने में, महिलाओं की असुरक्षा में, फर्जी एनकाउण्टरों में, हिरासत में मौतों के मामले में नम्बर वन है। शिक्षक, अभ्यर्थियों, को पीटने में नम्बर वन, 16 सौ शिक्षकों को मौत के मुहाने में भेजने में नम्बर वन है। माननीय न्यायालय के आदेश न मानने में नम्बर वन है। अस्पतालों में बेड न दे पाने, ऑक्सीजन की कालाबाजारी में नम्बर वन है भाजपा ने किसानों से झूठे वादे किए कि उनकी आय दुगनी हो जाएगी। अपने वादों से पलटने में नम्बर वन है।
     श्री यादव ने कहा कि भाजपा ने जनता के हित में कोई काम नहीं किया। अब चुनाव आ रहा है तो वह पिछड़ों, दलितों के सम्बंध में झूठी घोषणाएं कर रही है, पर अब कोई उस पर भरोसा नहीं करता है। भाजपा ने पूरे साढ़े चार साल बर्बाद कर दिये। जनता बेबस रही। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री जी को लैपटॉप नहीं चलाना आता है वैसे ही उन्हें डी.एन.ए. के बारे में भी कुछ पता नहीं होगा।
      श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कामों के नाम बदल करके उद्घाटन कर रहे हैं, खुद कोई काम नहीं किया। भाजपा सरकार में समाज के हर वर्ग का उत्पीड़न हुआ है। मिर्जापुर में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपना मेनिफेस्टो (चुनाव घोषणा-पत्र) लागू कर दिया है जबकि अभी तक ऐसा कुछ नहीं किया है। वह ‘मनी फेस्टो‘ वाली पार्टी हो गई है। भाजपा में काम की संस्कृति ही नहीं है। वे समाजवादी पार्टी के कामों का ही उद्घाटन कर रहे है। हमारे छोड़े कामों का ही फीता काट रहे हैं।
     पत्रकार वार्ता के प्रारम्भ में श्री अखिलेश यादव ने भारतीय हॉकी टीम को जीत पर बधाई दी। कोरोना संक्रमण के दौरान हुई मौतों पर संवेदना व्यक्त करते हुए इस बात पर क्षोभ प्रकट किया कि बिखरे हुए दुःखी परिवारों की भाजपा सरकार ने कोई मदद नहीं की है।
     इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री किरनमय नन्दा, पूर्व सांसद श्री उदय प्रताप सिंह, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद श्री अहमद हसन, राजेन्द्र चैधरी, अरविन्द कुमार सिंह, उदयवीर सिंह, आनन्द भदौरिया, रामवृक्ष यादव, सुशील दीक्षित, अनुराग भदौरिया, दीपक रंजन, मधु गुप्ता, राम सागर, विजय सिंह, अनीस राजा, डाॅ0 राम करन निर्मल, दिग्विजय सिंह देव, अरविन्द गिरि, प्रदीप यादव, मोहम्मद रेहान आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय है।

भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश कार्यालय से साइकिल यात्रा निकली

असबाबे हिन्दुस्तान

 लखनऊ निजी समाचार।     समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र जी की जयंती के अवसर पर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश कार्यालय से साइकिल यात्रा निकली। अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट श्री अभिषेक शर्मा ओर चैम्पियन साइकिल क्लब लखनऊ के भी साइकिल यात्रा में भागीदारी की।

     लखनऊ की सड़कों पर आज आम जनता ने भी श्री अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा का जगह-जगह फूलमालाओं से स्वागत किया। लाखों लोगों के हुजूम से आज लखनऊ सहित पूरा प्रदेश सपामय हो गया। अखिलेश यादव जिन्दाबाद के गगनभेदी नारों से आकाश गूंजने लगा।
    पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के स्वागत के क्रम में जियामऊ चैराहे पर समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पवन मनोचा एवं सोनू कन्नौजिया के नेतृत्व में साइकिल यात्रियों पर फूलों की वर्षा हुयी और लाल-हरे रंग के गुब्बारे हवा में छोड़े गए। 1090 चैराहे पर श्री मुकेश शुक्ला के नेतृत्व में ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया गया। महिला वूमेन हेल्प लाईन के पास अधिवक्ता श्री जितेन्द्र यादव जीतू ने सैकड़ों अधिवक्ताओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव का स्वागत किया।
     समाजवादी सरकार में निर्मित जेपी एनआईसी गेट के सामने श्री नवीन धवन बंटी एवं श्री देवेन्द्र सिंह जीतू ने मंत्रोच्चारण के बीच श्री अखिलेश यादव का स्वागत किया और राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंट किया। डाॅ0 आशुतोष वर्मा के साथ कई चिकित्सकों ने भी साइकिल यात्रियों का अभिनंदन किया। लोहिया पार्क गेट के सामने लखनऊ बार की अधिवक्ता श्रीमती ममता सिंह एवं समीर सिंह के नेतृत्व में साइकिल यात्रियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।
     गोमती नगर में दयाल चौराहे पर मोहम्मद अरमान एवं राजन त्रिवेदी और लखनऊ महिला सभा की ओर से श्रीमती मीरा वर्धन एवं श्रीमती जरीना उस्मानी की अगुवाई में साइकिल यात्रियों का स्वागत हुआ। दयाल चैराहे से जनेश्वर मिश्र पार्क के बीच श्री राम सागर यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने फूल-मालाओं से पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का भव्य स्वागत किया।
     जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विकास यादव ने साइकिल यात्रियों के लिए समाजवादी रसोई के द्वारा भोजन का प्रबन्ध किया।

अखिलेश यादव ने आज हाथरस में साइकिल यात्रा के दौरान श्री ओम प्रकाश बघेल उर्फ पप्पू पहलवान की हृदयाघात से निधन होने की घटना पर दुःख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

 असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ निजी समाचार । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज हाथरस में साइकिल यात्रा के दौरान श्री ओम प्रकाश बघेल उर्फ पप्पू पहलवान की हृदयाघात से निधन होने की घटना पर दुःख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।    श्री यादव ने कहा कि श्री ओम प्रकाश बघेल उर्फ पप्पू पहलवान समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय एवं निष्ठावान नेता थे। उनके निधन से समाजवादी पार्टी और शोक संतप्त परिवार की अपूरणीय क्षति हुई है।

समाजवादी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्राएं निकाली

 असबाबे हिन्दुस्तान

     लखनऊ निजी समाचार । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज पूरे प्रदेश में भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्राएं निकाली। इन यात्राओं में आम जनता ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। उनमें गजब का उत्साह था। सड़कों पर आज समाजवादी पार्टी के लहराते झण्ड़ों के साथ साइकिलों का ही रेला दिखाई दे रहा था।

     प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने बरेली में नेता विरोधी दल विधान सभा श्री रामगोविन्द चौधरी ने रायबरेली में, श्री रामजी लाल सुमन ने आगरा में, राष्ट्रीय महासचिव श्री इन्द्रजीत सरोज ने प्रतापगढ़ में, बदायूं में श्री धर्मेन्द्र यादव पूर्व सांसद, समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहाद ने अलीगढ़ में और यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ सिंह, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप तिवारी ने भी झण्डी दिखाकर साइकिल यात्रियों को रवाना किया।
      फिरोजाबाद में श्री अक्षय यादव पूर्व सांसद, रामपुर में पूर्व सांसद श्रीमती तंजीम फातिमा, मैनपुरी में श्रीमती लीलावती कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा, इटावा में डाॅ0 राजपाल कश्यप प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, चित्रकूट में प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक सभा उाॅ0 मान सिंह, वाराणसी महानगर में पूर्व मंत्री श्री उज्ज्वल रमण सिंह, चंदौली में श्री संजय चौहान, सोनभद्र में अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री व्यास जी गौड़, आजमगढ़ में पूर्व सांसद श्री जगदीश कुशवाहा, मऊ में पूर्वमंत्री डाॅ0 मनोज पाण्डेय, सिद्धार्थनगर में पूर्वमंत्री श्री राम प्रसाद चौधरी, गोण्डा में श्री संतोष यादव सनी एम.एल.सी. बहराइच में पूर्व मंत्री श्री राकेश वर्मा, श्रावस्ती में श्री याशर शाह विधायक, बलरामपुर में श्री शशांक यादव एम.एल.सी., फैजाबाद में प्रो0 बी. पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षक सभा, अम्बेडकर नगर में श्री राम सुन्दर दास निषाद एम.एल.सी., बाराबंकी में श्री दयाराम पाल पूर्व मंत्री, हरदोई में श्री संजय गर्ग प्रदेश अध्यक्ष व्यापार सभा, लखीमपुर खीरी में श्री नरेन्द्र वर्मा पूर्व मंत्री, उन्नाव में श्रीमती अन्नू टण्डन पूर्व सांसद, पीलीभीत में श्री भगवत शरण गंगवार पूर्व मंत्री, शाहजहांपुर में श्री सुनील यादव एम.एल.सी., मेरठ में स्वामी ओमवेश पूर्व विधायक, गाजियाबाद में श्री राजकुमार भाटी, बुलंदशहर में मौलाना यासीन उस्मानी राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा एवं नोएडा में श्री किरन पाल कश्यप पूर्व मंत्री सहित समाजवादी पार्टी के अन्य प्रमुख नेताओं ने विभिन्न जिलों में साइकिल यात्रियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

महंगाई,बेरोज़गारी,भ्रष्टाचार,पुलिस उत्पीड़न,किसान मज़दूर नौजवान तथा महिलाओं का शोषण आदि मुद्दे को लेकर सपा ने निकाली साईकिल रैली

 असबाबे हिन्दुस्तान

      प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास स्व जनेश्वर मिश्रा के जन्म दिवस पर शहर के तीनो विधान सभा से महंगाई,बेरोज़गारी,भ्रष्टाचार,पुलिस उत्पीड़न,किसान मज़दूर नौजवान महिलाओं का शोसण आदि मुद्दों को लेकर सपाईयों ने साईकिल रैली निकाल भाजपा की पोल खोल अभियान का बिगुल फूंका।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संरक्षण मे शहर के उत्तरी,दक्षिणी व पश्चिमी विधान सभा मे दो दर्जन से अधिक जगहों से साईकिल रैली निकली।हाईकोर्ट से अधिवक्ताओं द्वारा निकली साईकिल यात्रा को रैली प्रभारी पूर्व मंत्री जय शंकर पाण्डेय ने झण्डी दिखा कर रवाना किया।ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव,नगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन,ज़िला महासचिव संदीप पटेल,नगर महासचिव रवीन्द्र यादव,वरिष्ठ सपा नेता विनोद चन्द्र द्वबे, ज़िलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा कमलेश रतन यादव,मो०फहीम आदि शामिल रहे।शहर दक्षिणी के पाण्डेय चौराहा व नैनी के अरैल मोड़ से विधान सभा अध्यक्ष मो०ग़ौस के नेत्रित्व मे निकली साईकिल रैली मे पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद ने साईकिल सवारों को झण्डी दिखा कर रवाना किया।रैली में प्रदेश सचिव अब्दुल सलमान,युथ ब्रिगेड ज़िलाध्यक्ष सैफ फरीदी,अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान,महबूब उसमानी,मो०हमज़ा आदि शामिल रहे।मुठ्ठीगंज छोटा चौराहा से पूर्व नगर अध्यक्ष एससीएसटी प्रकोष्ठ रॉबिन लोहिया अशोक गुप्ता जितेन्द्र गुप्ता के नेत्रित्व मे साईकिल रैली निकाली गई।वहीं मुठ्ठीगंज मे विकास यादव बाला जी को रैली निकालने पर एस ओ मुठ्ठीगंज ने परमिशन का बहाना बताते हुए रैली नहीं निकालने दी तो काफी नोक झोंक भी हुई अन्त मे दूसरे मार्ग से साईकिल रैली निकाल कर पाण्डे चौराहे तक यात्रा पुरी की।लोहिया वाहिनी के ज़िला महासचिव आकिब जावेद,शुभम गुप्ता के नेत्रित्व मे भी साईकिल यात्रा पाण्डेय चौराहे पहोँची।दक्षिणी के कार्यक्रम मे महानगर उपाध्यक्ष विजय वैश्य व महेन्द्र निषाद मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल हुए।विधान सभा अध्यक्ष अभिमन्यु पटेल व महासचिव शकील अहमद की अगुवाई शहर पश्चिमी विधान सभा के पुरामुफ्ती से चौफटका तक निकाली गई साईकिल रैली में उपाध्यक्ष इसरार अन्जुम व उपाध्यक्ष मोईन हबीबी मुख्य अतिथी के रुप मे शामिल हुए।विक्रम पटेल,रमाकान्त पटेल आदि शामिल रहे।युथ ब्रिगेड के कार्यकारिणी सदस्य यथांश केसरवानी सैकड़ो साईकिल सवारों के साथ रैली मे शामिल हुए। प्रदेश सचिव मक़सूद अहमद के नेत्रित्व मे प्रीतम नगर से चौफटका  तक साईकिल रैली निकाल कर योगी सरकार पर हमला बोला गया।साईकिल रैली अबुलास,वसीम,शमसुल,सफवान,सिद्धांत आदि सैकड़ो साईकिल सवार सड़को पर उतरे।खुलदाबाद से वरिष्ठ सपा नेता वज़ीर खान,शिवशंकर विश्वकर्मा,शानू खान,आसिफ अंसारी,सै०आसिफ हुसैन आदि ने साईकिल रैली निकाली जो नूर उल्ला रोड,अटाला रसूलपूर आदि क्षेत्रों मे भ्रमण की। शहर उत्तरी विधान के सलोरी से विधान सभा अध्यक्ष ओ पी यादव व लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेत्रित्व मे सैकड़ो साईकिल सवार सड़को फर उतर कर साईकिल दौड़ाई।इफ्तेखार हुसैन व रवीन्द्र यादव ने झण्डी दिखा कर साईकिल सवारों रवाना किया।जिसमे रोहित यादव,जय भारत प्रताप,विशाल निषाद,विरेन्द्र यादव,आशीष यादव,सद्दाम आदि शामिल रहे।टैगोर टाऊन कर्नलगंज इन्टर कालेज से जय सिंह यादव,पप्पू पासी,जयशंकर रावत,शुभम यादव,मनोज पासी आदि शामिल रहे वहीं कटरा से रेहान अहमद,शारिक़ आफाक़,सै०मो०हामिद,इरशाद अहमद,मो०हसीब,राकेश वर्मा  आदि शामिल रहे।मयोहाल चौराहे से सपा महानगर छात्र सभा के नगर अध्यक्ष सौरभ यादव रामा के नेत्रित्व मे साईकिल रैली निकाली गई जिसमे सैकड़ो साईकिल सवार शामिल रहे।


राजापूर मिन्टो पार्क से सीएमपी पी जी कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मो०राशिद व मो०दानिश,मो०रफी के साई एक बड़ी साईकिल रैली निकाली गई जो सिविल लाईन के विभिन्न क्षेत्रों मे घूमी।शहर उत्तरी से युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप यादव व युवजन सभा के नगर अध्यक्ष संदीप सिंह सत्या के नेत्रित्व मे चन्द्र शेखर पार्क से बालसन चौराहा तक एक विशाल साईकिल रैली निकली।लाल टोपी और सपाई झण्डे से लैस साईकिल सवार रास्ते भर मोदी और योगी सरकार पर निशाना बनाते हुए चल रहे थे।नैनी के अरैल से पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव अजय यादव के नेत्रित्व व मौ०ग़ौस के संरक्षण मे निकली साईकिल रैली को पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद,सै०इफ्तेखार हुसैन,रवीन्द्र यादव ने झण्डी दिखाकर रवाना किया जो नैनी के विभिन्न क्षेत्रों मे भ्रमण करते हुए पुनाः उसी स्थान पर पहोँच कर सम्पन्न हुई।कार्यक्रम मे अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़,दिनेश यादव,तारिक सईद अज्जू,मशहद अली खाँ,मो०तहज़ीब,सै०मो०अस्करी,आशीष पाल,उपदेश शर्मा,तारिक आफताब,आरिस सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।


अल्पसंख्यक समुदाय वर्ग के युवक/युवतियों के लिए ऋण की सुविधा उपलब्ध

 ऋण के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित


असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज निजी समाचार।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री जगमोहन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0 लखनऊ द्वारा संचालित टर्मलोन योजनान्तर्गत उ0प्र0 सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में पूर्व की भांति जनपद प्रयागराज में अल्पसंख्यक समुदाय वर्ग के (मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्व,पारसी एवं जैन) के बेरोजगार युवक/युवतियों के सर्वांगीण विकास/कल्याणार्थ स्वरोजगार के उद्देश्य से न्यूनतम रू0 1.00 लाख व अधिकतम 20.00 लाख की परियोजनाओं (एग्रीकल्चर एण्ड एलाईड,टेक्निकल टेªडर्स, स्माल बिजनेस, आर्टीजन एवं ट्रान्सपोर्ट सर्विस सेक्टर) हेतु 6 प्रतिशत तक वार्षिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा तथा ऋण की वापसी 5 वर्षो में 20 सामान त्रैमासिक किश्तों में की जायेगी। योजना की प्रमुख पात्रता की शर्तों में लाभार्थी अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिक्ख,ईसाई,बौद्व,पारसी एवं जैन) का हो। लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक हो। लाभार्थी जनपद प्रयागराज का निवासी होना चाहिए। परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से ग्रामीण क्षेत्र हेतु रू0 98000.00 से अधिक न हो एवं शहरी क्षेत्र हेतु रू0 120000.00से अधिक न हो। लाभार्थी को योजना के संचालन एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम के ऋण की वापसी हेतु आधार शीडेड, बैंक खाता सं0 होना अवश्य है। निगम की संचालित टर्मलोन /मार्जिन मनी ऋण योजना में इसके पूर्व में लाभ प्राप्त कर चुके व्यक्ति इसके पात्र नहीं होगें। आय प्रमाण पत्र/निवास प्रमाण पत्र तहसीलदार/एस0डी0एम0 द्वारा जारी किया ही मान्य होगा। परियोजना लागत का 90 प्रतिशत एन0एम0डी0एफ0सी0 तथा 05-05 प्रतिशत यू0 पी0 एम0 एफ0डी0सी0/लाभार्थी द्वारा अपने स्रोतों से लगाया जायेगा।

      उपरोक्त अर्हताएं रखने वाले इच्छुक युवक/युवतियों को सूचित किया जाता है कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय कक्ष सं0 50 विकास भवन, प्रयागराज से सम्पर्क स्थापित कर निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 15.07.2021 को बढ़ाकर 16.08.2021 की जाती है। कार्यालय में शाम 5ः00 बजे तक आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है।

बुधवार, 4 अगस्त 2021

महिला जनसुनवाई में एक दर्जन से अधिक मामले सुनवाई के लिए आये, कई प्रकरणों का मौके पर किया गया निस्तारण

 उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जागरूकता शिविर का भी किया गया आयोजन

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से सर्किट हाऊस, प्रयागराज में महिला जन सुनवाई/समीक्षा बैठक श्रीमती अनीता सचान मा. सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता मे की गयी। साथ ही उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित लोगो को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही उन्होंने विभिन्न माध्यमों से इस कार्यक्रम का जनहित मेें व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए कहा है। इसके उपरांत मा0 सदस्य ने पूर्व में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में प्रकरणों की स्थिति की अद्यतन स्थिति एवं कृतकार्यवाही के बारे में जानकारी ली। कुछ प्रकरणों के लम्बित रहने पर मा0 सदस्य ने कड़ी नाराजगी जतायी व सम्बंधित अधिकारियों को प्रकरणों को तत्काल निस्तारित कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए कहा। मा. सदस्य ने महिला जन सुनवाई में आयी पीड़ित महिलाओं की शिकायती प्रार्थना पत्रों को देखा। उन्होंने पीडित महिलाओं से बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रकरण को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए निस्तारित किया जाय। महिला जन सुनवाई में पीड़ित महिलाओं ने अपनी समस्याओं को मा. सदस्य, राज्य महिला आयोग के समक्ष रखा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित प्रकरण को लम्बित न रखा जाय बल्कि उसका मौके पर जाकर त्वरित निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय।

जनसुनवाई में दहेज, घरेलू हिंसा, मारपीट, रेप, जालसाजी, घर से बेदखल किये जाने से सम्बंधित मामले सुनवाई के लिए आए, जिसमें अपनी शिकायत लेकर आयी हुई परवीन पुत्री बफाती निवासी करेली ने घरेलू हिंसा व घर से बेदखल किये जाने की शिकायत की, जिसपर मा0 सदस्य ने जांच के निर्देश दिए। अनीता देवी निवासी प्रीतमनगर ने अपने पती डाॅ0 राघवेन्द्र यादव पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा उन्हें व उनकी बेटी के साथ मारपीट करते है साथ ही आत्महत्या के लिए उकसाते भी है, जिसपर मा0 सदस्य ने सम्बंधित मामले की जांच कर निस्तारित करने के निर्देश दिए। रेनू सिंह निवासी मम्फोडगंज के द्वारा मकान मालिक पर उत्पीड़न करने की शिकायत की। इसके साथ ही रजनी पती शुभन निवासी महेवा नैनी ने अपने ज्येठ द्वारा प्रताड़ित करने व घर में न रहने देने की शिकायत की गयी, जिसपर मा0 सदस्य ने सम्बन्धित थाने के अधिकारियों को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आये हुए प्रकरणों में कुछ प्रकरणों में सम्बन्धित थानों द्वारा एफआईआर न दर्ज करने पर नाराजगी जतायी। महिला जन सुनवाई में कुल एक दर्जन से अधिक प्रकरण सुनवाई के लिए आयें, जिनमें से कुछ प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित कराया गया। महिला आयोग की जनसुनवाई में एसीएम चतुर्थ डाॅ0 कंचन, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री पंकज मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

अन्न महोत्सव का आयोजन 05 अगस्त को


 ओम गायत्री नगर में पहुंचकर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का निरीक्षण कर व्यव्स्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज  निजी समाचार जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव श्री सुधीर कुमार गर्ग बुधवार को सर्किट हाउस के सभागार में बैठक करते हुए 5 अगस्त (गुरूवार) को आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को अन्न महोत्सव कार्यक्रम को सुव्यस्थित एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये है। साथ ही साथ उन्होंने सांसद निधि, त्रिस्तरीय पंचायत निधि, जिला योजना एवं अधूर तथा निर्माणाधीन कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को उपलब्ध धन के सापेक्ष समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक के पश्चात नोडल अधिकारी ने ओम गायत्री नगर में स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर पहुंचकर तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने ई-पाश मशीन सहित खा़द्यान्न वितरण से सम्बंधित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 

कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत समाज के निर्धन व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभार्थिंयों को 5 किग्रा0 प्रति व्यक्ति खाद्यान्न निःशुल्क अनुमन्य कराया गया है। 5 अगस्त, 2021 को अन्न महोत्सव का आयोजन किया जायेगा, जिसके तहत मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाभार्थिंयों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न उचित दर की दुकानों पर बैग में उपलब्ध कराया जायेगा। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने 5 अगस्त, 2021 को आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु नोडल अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की है। इस हेतु ग्रामीण क्षेत्र में खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी जोनल होंगे एवं तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी को सुपर जोनल नामित किया गया है। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन कराते हुए कार्यक्रम को सकुशल एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया है।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...