रविवार, 31 अक्तूबर 2021

“राष्ट्रीय एकता दिवस“ के अवसर पर लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल पर आधारित छायाचित्र एवं अभिलेख प्रदर्शनी का का किया गया आयोजन

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज ,  निजी समाचार।आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में क्षेत्रीय अभिलेखागार(संस्कृति विभाग), प्रयागराज कार्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की 146वीं जयंती के अवसर पर अभिलेख एवं छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन पी0ए0सी0 चतुर्थ वाहिनी, प्रयागराज के सेनानायक श्री प्रताप गोपेन्द्र जी ने फीता काटकर किया। उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल एक सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने भारत राष्ट्र को संघ के रूप में स्थापित करने में महान कार्य किया है। सरदार पटेल जी के साहित्य को पढ़ना युवा पीढ़ी का उत्तरदायित्व है एवं उन्होंने बल देते हुए कहा कि इनके साहित्यों का शोधपरक अध्ययन नितान्त प्रासंगिक है। प्रदर्शनी में वर्ष 1913 से 1950 तक के अभिलेखों एवं चित्रों को प्रदर्शित किया गया है जिनमें सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा टिहरी गढ़वाल का युनाईटेड प्राॅविन्सेज में विलय के अवसर पर 01 अगस्त, 1949 को लिखा गया पत्र, वर्ष 1945, 1947 व 1949 में सरदार पटेल द्वारा किये गये पत्राचार,  बनारस राज्य के विलय के अवसर पर पटेल जी द्वारा दिया गया संदेश एवं विलय सम्बन्धी अधिसूचना, सत्याग्रह समाचार में प्रकाशित बारदोली जेल से पटेल की रिहाई हेतु महात्मा गांधी की अपील आदि प्रमुख है। सरदार वल्लभभाई पटेल की सन् 1913 से 1950 तक के चित्रों में डा0 राजेन्द्र प्रसाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद के साथ छायाचित्रों को प्रदर्शित किया गया है।


शिमला सम्मेलन, पटना सभा, शिलांग सभा में जनता को सम्बोधित करते हुए, संविधान सभा में भाग लेते हुए एवं राष्ट्रीय एकीकरण से सम्बन्धित राज्यों के विलय यथा पटियाला, राजकोट, राजस्थान संघ, निजाम हैदराबाद आदि को भारत संघ में विलय आदि से सम्बन्धित विभिन्न छायाचित्रों को प्रदर्शित किया गया। विभिन्न चित्रोें को लोगों ने अवलोकन के समय अपने मोबाईल में संकलित किया। अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का निर्देशन श्री गुलाम सरवर, पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री श्याम सुन्दर पटेल, श्री जंग बहादुर पटेल, श्री रामनरेश त्रिपाठी “पिंडीवासा“, डा0 अरूण त्रिपाठी, श्री समाज शेखर, श्री रत्नेश द्विवेदी, श्री चन्द्रेज यादव एवं डा0 सुग्रीव सिंह आदि गणमान्य जनों के साथ संस्कृति विभाग के श्री राकेश कुमार वर्मा, श्री हरिश्चन्द्र दुबे, डा0 शाकिरा तलत, श्री शैलेन्द्र यादव, श्री विकास यादव, श्री रोशन लाल, श्री अजय मौर्या, श्री मो0 शफीक, श्री राजेश कुमार सोनकर, श्री कल्लू लाल आदि की उपस्थिति रही।

त्रिपुरा में सांप्रदायिक दंगा के विरोध में AIMIM द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन 1 नवंबर को।

असबाबे हिन्दुस्तान

       प्रयागराज निजी समाचार। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी AIMIM त्रिपुरा में हुए सांप्रदायिक दंगे के विरोध में संवैधानिक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराने के लिए प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में दिनांक 01 नवंबर 2021 सोमवार सुबह 10:30 बजे पत्थर गिरजा सिविल लाइंस पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति द्वारा जिलाधिकारी को सौंपेंगे । उक्त विषय की जानकारी पार्टी प्रवक्ता अफ़सर महमूद ने प्रेस नोट के द्वारा दिया ।


'जनता को याद आ रहे हैं सपा की पूर्व वर्ती सरकार के काम, निरंतर बढ़ रही अखिलेश यादव की लोकप्रियता"

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज : निजी समाचार। देश के पूर्व गृहमंत्री, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर आज स्थानीय के. पी. कालेज मैदान में समाजवादी पार्टी की किसान, नौजवान, पटेल यात्रा का समापन हुआ। इस मौके पर जनपद के कोने कोने से आये हजारों की संख्या में किसानों, नौजवानो, छोटे दुकानदारों, लघु उद्यमियों, महिलाओं सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों को सम्बोधित करते हुए यात्रा के संयोजक एवं सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि भाजपा ने देश के किसानों, नौजवानों, लघु उद्यमियों को बर्बाद कर दिया।2014 के चुनाव में किसानों की आय को दो गुना करने, प्रतिवर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने, महंगाई कम करने आदि वायदों के साथ सत्ता में आयी भाजपा ने देश को पूंजीपतियों के हाथ बेंचने का काम किया है। किसानों के खिलाफ काले क़ानून लाकर कृषि को बर्बाद करने पर आमादा है। इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के रास्ते मेभाले बिछा रही है, गाड़ियां चढ़ा रही है।उन्हें आतंकवादी, ख़ालिस्तानी, गुंडे बताया जा रहा है।उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी पर तंज कसते हुए कहा कि सपा शासन में कराये गए विकास कार्यों का फीता काट रहे, फर्जी विकास के दावे कर रहे हैं।डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। क़ानून व्यवस्था ध्वस्त है। महिलाएं असुरक्षित हैं। आये दिन लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित उनके मंत्री घमंड की भाषा बोल रहे हैं।


सपा प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि देश को अखंडता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल जी,समाजवाद के प्रणेता डॉ लोहिया जी, किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह, संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर जी से प्रेरणा, सपा के संरक्षक मा० मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर विगत 29अगस्त को सीतापुर जिले से शुरू हुई यात्रा के 64 दिन पूरे होने पर आज यहाँ समापन किया गया।यह यात्रा प्रदेश के 270विधानसभाओं में गई। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता भाजपा की गलत नीतियों से परेशान है। लोंगो को अखिलेश सरकार में कराये गये विकास कार्य याद आ रहे हैं।सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्री अखिलेश यादव जी मा० मुलायम सिंह, स्व जनेश्वर मिश्रा, आजम खान, ब्रजभूषण तिवारी, मोहन सिंह जैसे समाजवादियों के रास्ते पर चल कर प्रदेश की जनता की खुशहाली देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा की अखिलेश यादव के हाथ में प्रदेश की आर्थिक आजादी, चौतरफ़ा खुशहाली का झंडा है। भीड़ से हाथ उठवाकर संकल्प दिलाया कि आगामी 2022के चुनाव में भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने में सहयोग करेंगे।  किसान, नौजवान, पटेल यात्रा वाराणसी से होकर प्रयागराज पहुंची। रास्ते में विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष योगेश यादव एवं संचालन महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन तथा जिला महासचिव  संदीप पटेल ने किया।  इस मौके पर सर्व श्री श्यामलाल पाल, विनोद दुबे, कमल सिंह यादव, डॉ मान सिंह यादव, बासुदेव यादव, उज्जवल रमन सिंह, नागेंद्र प्रताप पटेल,धर्मराज पटेल , अंसार अहमद, सत्यवीर मुन्ना, सईद अहमद, विजमा यादव, प्रशांत सिंह, हाजी परवेज अहमद, जोखूलाल यादव, हीरामणि पटेल, राम कृपाल कोल, रामा नन्द भारती, पूजा पाल, राम सेवक पटेल, गुलाब सिंह, पंधारी यादव, कृष्ण मूर्ति सिंह, डॉ ऋचा सिंह, निधी यादव, पप्पू लाल निषाद,राम मिलन यादव,संदीप यादव, तारिक सईद अज्जू ,उदय प्रकाश ,बब्बन द्वबे ,मंजू पाठक ,अनिता श्रीवास्तव ,मंजू यादव आदि ने भी सम्बोधित किया।   सपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने वालों में नगर महासचिव रवींद्र  यादव रवि ,इसरार अन्जुम ,महेन्द्र निषाद ,मोईन हबीबी ,दिनेश यादव ,नाटे चौधरी ,रजनीश भारतीया ,वज़ीर खान ,रमाकान्त पटेल ,विक्रम पटेल ,रवीन्द्र यादव ,चाका ब्लाक प्रमुख अनिल पटेल ,सनील अहमद ,पूर्व प्रमुख सुरेश मौर्या,मो०इसराइल ,जॉन्टी यादव , रंग बहादुर यादव, दान बहादुर मधुर, सै०मो०अस्करी ,पूजा मिश्रा, आर. एन. यादव, अब्बास नकवी, डॉ एस पी सिंह पटेल,देवी सिंह पटेल , अभिमन्यु पटेल ,मो०गौस ,ओ पी यादव ,मो०तहज़ीब ,पार्षद फज़ल खान ,अनीस अहमद ,अनूप यादव ,नेम यादव ,अमरजीत यादव ,सचिन श्रीवास्तव ,भूपेन्द्र श्रीवास्तव ,बिट्टू भारतीय ,संदीप सिंह सत्या ,सौरभ रामा ,रक्षामंत्री यादव ,सचिन यादव ,कृपा शंकर बिन्द ,राकेश यादव ,रेहान अहमद ,काशान सिद्दीकी ,मो०अज़हर ,अब्दुल्ला तेहामी ,मो०,सऊद ,हसीब अहमद ,पप्पू पासी ,मो०ज़ैद ,किताब अली ,जयभारत यादव ,बंगाली विश्वकर्मा, नवीन यादव, आदि रहे।

इंदिरा गांधी आधुनिक भारत की चुनिंदा निर्माताओं में से एक थी - अनुग्रह

  असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज , निजी समाचार  । पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने  कहा कि इंदिरा गांधी आधुनिक भारत की चुनिंदा निर्माताओं में से एक थी । उनकी शहादत राष्ट्र विरोधी ताकतों के लिए जबर्दस्त     चुनौती थी । आनंद भवन में प्रातः  शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा  सहस्राब्दि की महिला के 37 वें बलिदान दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि चाहे गरीबी हटाओ का नारा रहा हो या प्रिवी पर्स अथवा बैंको का राष्ट्रीयकरण उनके सभी ताबड़तोड़ लोक-लुभावन फैसले आम जनता से जुड़े फायदे के थे । कहा कि वह दृढ़- प्रतिज्ञ महिला थी । बंगला देश का निर्माण कर उन्होंने करिश्मा किया था ।    कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने  किया ।  संचालन राज्य समिति  के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने किया ।   इसके पूर्व कांग्रेसजनों ने अपनी प्रिय राष्ट्रनेता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और देश निर्माण में उनके योगदान को याद किया । बाद में सर्किट हाउस चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ पार्टी कार्यालय में अपराह्न आयोजित समारोह में भी याद किया ।


उज्वल शुक्ला, सुरेश यादव, किशोर वार्ष्णेय , विजय मिश्रा, फुज़ैल हाशमी, महेश त्रिपाठी, अभय अवस्थी, परवेज़ सिद्दीकी , सुधीर दीक्षित, मो0 असलम, अनिल पांडेय , अनिल कुशवाहा, अरशद अली, अजय मिश्रा, इशरत चाँद, जावेद उर्फी , चमन रावत , अजय मिश्रा,  अनूप सिंह , अशफाक अहमद ,   हर्षिता अरोड़ा , इरशाद उल्ला , तनमय चटर्जी, भोले सिंह , देवराज उपाध्याय, नफ़ीस कुरैशी,   महफूज , राजबहादुर गुप्ता,  इरफानउल्ला , लाल बाबू साहू, राजकुमार रज्जू , दरखशा कुरैशी,  जाहिद नेता आदि मौजूद थे ।

शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

त्रिपुरा में सांप्रदायिक दंगा की AIMIM द्वारा कड़े शब्दों में निंदा

असबाबे हिन्दुस्तान 

   प्रयागराज. निजी समाचार। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी AIMIM की एक बैठक मंडल अध्यक्ष मोहिबुल हक की अध्यक्षता में करेली मे रखी गई बैठक का संचालन करते हुए मंडल प्रवक्ता अफ़सर महमूद ने कहा कि पार्टी त्रिपुरा के संप्रदायिक दंगे की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए राज्य और केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इसको बांग्लादेश में हुए दंगे का बदला बताया जिस तरह से हिंदू वादी भगवा ब्रिगेड ने जुलूस निकालकर पुलिस की मौजूदगी में तांडव किया उसकी जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है मुसलमानों को टारगेट करके उनकी इबादतगाहो को तोड़ा गया और आग लगा दी गई दुकानों में आग लगा दी यह भाजपा की ओछी मानसिकता प्रतीत होती है इसी को लेकर विचार विमर्श किया गया ।


बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद उस्मान,मंडल वरिष्ठ महासचिव अरशद अली,मंडल प्रवक्ता अफ़सर महमूद,मंडल सचिव हाफिज अनवर,जिला सचिव दानिश अंसारी,इफ्तेखार अहमद मंदर,फैज बाबा भरवारी आदि लोग उपस्थित थे ।

भारतरत्न,लौह महिला ,पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी की 37 वीं पुण्यतिथि रविवार 31 अक्टूबर को प्रातः 10 आनंद भवन में की जायेगी

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज । निजी समाचार भारतरत्न,लौह महिला ,पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी की 37 वीं  पुण्यतिथि रविवार 31 अक्टूबर को प्रातः 10 आनंद भवन में आयोजित है । समस्त एआईसीसी, पीसीसी सदस्यगण , शहर पदाधिकारियों,  अनुषांगिक संगठनों के अतिरिक्त वरिष्ठ कांग्रेसजनों की उपस्थिति अनिवार्य है । श्रद्धांजलि के उपरांत राष्ट्रनेता की सर्किट हाउस चौराहा स्थित प्रतिमा पर भी 11 बजे माल्यार्पण किया जायेगा । इसी प्रकार लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भी पटेल संस्थान में 11.30 बजे श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी ।  

अखिलेश अपने मुस्लिम नेताओं को करते हैं अपमानित- शाहनवाज़ आलम

असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ. निजी समाचार। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने अखिलेश यादव द्वारा मऊ और आजमगढ़ में हुई जन सभाओं में मुस्लिम नेताओं को सम्मान नहीं देने को मुस्लिम समाज का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतों से पता चलता है कि उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने उन्हें ठीक ही मुस्लिम विरोधी बताया था।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि आजमगढ़ के कार्यक्रम में अखिलेश यादव जी ने बुजुर्ग सपा विधायक आलम बदी जी को अपने पीछे की लाइन में स्टूल पर बैठाया जबकि अपने दोनों तरफ अपनी जाति के नेताओं को सोफे पर बैठाया। वहीं उसी सभा में पूर्व मंत्री वसीम अहमद की विधवा पत्नी को कुर्सी भी नहीं दी गयी और उन्हें मंच पर खड़ा रखा गया। इसी तरह मऊ की रैली में भी अखिलेश यादव के पीछे तीसरी लाइन में शिबगतुल्ला अंसारी को बैठाया गया। जबकि प्रदेश में मुस्लिम आबादी 20 प्रतिशत है और अखिलेश यादव के सजातीय लोग सिर्फ़ 5 प्रतिशत हैं और उसमें भी 2014 के बाद से आधे से ज्यादा उन्हें छोड़ चुके हैं। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले भी एमएलसी आशू मलिक को मंच से पीट कर भगाया गया था और मुरादाबाद के सांसद एचटी हसन की एक तस्वीर भी वाईरल हुई थी जिसमें वो खड़े हो कर राम गोपाल यादव को कोई पत्र दे रहे हैं और राम गोपाल यादव बैठे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहती है तो वहीं सपा भी उन्हें सिर्फ़ दोयम दर्जे के नेता और विधायक बना कर रखना चाहती है। इसलिए दोनों में कोई फर्क नहीं है। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मुसलमान एक स्वाभिमानी क़ौम है। इस तरह के अपमान का बदला वह चुनाव के समय अखिलेश यादव से ज़रूर लेगा। उन्होंने सपा में अपमानित किये जा रहे मुस्लिम नेताओं से भी अपील की कि अपने मान सम्मान से समझौता न करें।

"""''""शहर उत्तरी ,पश्चिमी व दक्षिणी विधान सभा से साईकिल मोटरसाइकिल व पैदल यात्रा के साथ झण्डा बैनर पोस्टर लेकर सपाई पटेल जयन्ती पर दिखाएँगे 2022 की धमक"""''' (सै०इफ्तेखार हुसैन)

 लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती 31 अक्टूबर रविवार को दिन मे 10 बजे से-तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा निकाली गई किसान नौजवान पटेल यात्रा के समापन पर के पी कालेज मे ज़िले भर से पचास हज़ार लोग होंगे शामिल (योगेश यादव)

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज/मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।  समाजवादी पार्टी द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयन्ती को ऐतिहासिक बनाने और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा तीन माह से विभिन्न जनपदों मे किसान नौजवान पटेल यात्रा के भ्रमण के उपरान्त 31 अक्तूबर को प्रयागराज मे समापन कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी की ज़िला व महानगर के पदाधिकारियों के साथ सभी चौदह फ्रन्टल संगठनो ने बारहों विधान सभा से भारी भीड़ जुटाने और कार्यक्रम स्थल के पी कालेज ग्राउण्ड की व्यवस्था को लेकर हफ्तों से तय्यारी चल रही है।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के अनुसार के पी कालेज ग्राउण्ड पर सरदार पटेल जयन्ती और किसान नौजवान पटेल यात्रा के समापन कार्यक्रम को सफल बनाने को ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव व महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन द्वारा लगातार सभी चौदह फ्रन्टल संगठनो को अलग अलग व्यवस्था सौंपने के साथ कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ जुटाने की ज़िम्मेदारी सौंप दी है।कार्यक्रम मे लगभग पचास हज़ार लोगों के आने का अनुमान लगाते हुए उनके बैठने की व्यवस्था दो भागों मे बंटे पण्डाल मे की गई।मुख्य अतिथि नरेश उत्तम पटेल के साथ कौन कौन मंचासीन होगा इसकी भी लिस्ट तय्यार कर ली गई।सभी यूथ विंग के पदाधिकारीयों को व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने के साथ पत्रकारों बड़े नेताओं व महिला पदाधिकारीयों को सासम्मान बैठाने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।कार्यक्रम स्थल के आस पास के इलाके प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत मे लगे बैनर पोस्टर और होर्डिंग से कार्यक्रम को भव्य रुप देने मे युवा साथी दिन रात एक किए हैं।


कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने और मंच व पण्डाल मे बैठने की व्यवस्था को लेकर ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ,महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन , ज़िला महासचिव संदीप पटेल ,महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ,पूर्व सांसद नागेन्द्र पटेल ,एम एल सी डॉ मान सिंह यादव ,राम मिलन यादव ,नाटे चौधरी ,सचिन श्रीवास्तव ,तारिक सईद अज्जू  ,दान बहादुर मधुर ,सै०मो०अस्करी ,नरेन्द्र सिंह , आर एन यादव ,नरेन्द्र सिंह ,शिवा त्रिपाठी ,नेम यादव ,बिट्टू भारतीय ,रजनीश भारतीया ,आनन्द कुमार चौधरी ,राजू पासी ,दिनेश यादव ,आशीष पाल ,रक्षामंत्री यादव ,सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव ,दीलीप यादव ,शौरदीप यादव ,रुप नाथ यादव ,जय भारत यादव ,रमेश यादव आदि शामिल रहे।

गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

देश प्रदेश को जाति धर्म की राजनीति से निकालकर समानता की राजनीति की ओर ले जाना है, तो महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर उन्हें सशक्त करना पड़ेगा।

असबाबे हिन्दुस्तान

    लखनऊ, निजी समाचार उत्तर प्रदेश की राजनीति में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा 40 प्रतिशत महिलाओं को उम्मीदवार बनाने की घोषणा के साथ ही दूसरी प्रतिज्ञा के तौर पर यह घोषणा की है कि कांग्रेस की उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर 12वीं पास छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक युवतियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त किया जायेगा। यह एक साहसिक उद्घोष है और आधी आबादी को सशक्त करने के उद्देश्य से एवं उनकी सम्मानजनक उपस्थिति दर्ज कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।   देश प्रदेश को जाति धर्म की राजनीति से निकालकर समानता की राजनीति की ओर ले जाना है, तो महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर उन्हें सशक्त करना पड़ेगा। यह एक साहसिक एवं दूरदर्शी प्रयास है। प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती शुचि विश्वास ने कहा कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा दे वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में उन्नाव रेप काण्ड, कुलदीप सेंगर, चिन्मयानंद काण्ड, हाथरस रेप काण्ड, अर्धरात्रि शव दाह, जैसी जघन्य घटनाओं में येगी सरकार की उदासीनता और एनसीआरबी के भयावह आकड़े विक्षिप्त और कुत्सित मानसिकता को उजागर करतें हैं। धरातल पर लगातार उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी महिलाओं, बच्चियों, युवतियों के हक की लड़ाई तमाम प्रतिरोध के बावजूद सरकार से लड़ रहीं है। 188 देशों में महिलाओं की राजनैतिक भागीदारी में भारत 148वें नम्बर पर है, लोकसभा में महिला उपस्थिति मात्र 12 प्रतिशत और विधानसभा 19 प्रतिशत के करीब है। आजादी के इतने वर्षो बाद आधी आबादी को राजनैतिक रूप से स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक फैसला है।

लैण्ड पूल योजना के तहत समाज कल्याण विभाग ने राज्यपाल के नाम खरीदी थी हजारो बीघा जमीन

गरीबों की हजारों बीघा जमीन को जोत बो रहे है दबंग

    असबाबे हिन्दुस्तान
 प्रयागराज,  निजी समाचार 21 अक्टूबर, गरीबों के आर्थिक विकास के लिए सन 1989-80 के दौरान समाज कल्याण विभाग ने बड़े बड़े कास्तकारों से गरीबों के आर्थिक विकास के लिये राज्यपाल के नाम पर प्रयागराज के बारा, करछना, मेजा, मांडा, कोरांव, फूलपुर व सोरांव में हजारों बीघे जमीनें क्रय की थी। पूर्वांचल दलित अधिकार मंच (पदम) के संस्थापक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम ने सूचना के अधिकार तहत क्रय की गई जमीनों की कुछ सूची प्राप्त की। विकास खण्ड जसरा और शंकरगढ़ की स्थिति यह थी कि भूमिहीन दलित आदिवासियों को क्रय की गई भूमि आवण्टितकर दी गयी परन्तु मौके पर जमीन पर कब्जा नहीं हो पाया था। 2012 से 2017 तक पदम द्वारा किये गए दर्जनों आंदोलनों और धरना प्रदर्शनों के बाद जसरा ब्लाक की कूड़ी गौहनी ग्रामसभा में  7 बीघा जमीन 12 दलित आदिवासियों में तथा शंकरगढ़ की जूही ग्रामसभा में 32 बीघा जमीन 42 दलित आदिवासियों में आवंटित की गई। शंकरगढ़ की ग्रामसभा सोनबरसा और सीध टिकट में सैकड़ो बीघा जमीन आवंटित की गई है मगर वहां के किसी भी दलित आदिवासियों को आजतक नहीं पता चल सका कि उन्हें जमीन कहां आवंटित की गई है।
    आरोप है  कि, जिस कास्तकार ने जमीन समाज कल्याण विभाग ने भी इस दौरान को विक्रय की आज भी विक्रय के वावजूद उक्त जमीन पर विक्रेता ही समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत से एककाबिज और दाखिल है।

      सुनने में आया है कि पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य अशोक कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री के सामने उक्त मामले को रखा है। संभवतः राजस्व परिषद की ओर से जांच का आदेश कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। 

कांग्रेसियों ने शुरू किया जनसंपर्क

 असबाबे हिन्दुस्तान

    प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की नीतियों  विचारधारा तथा किये गए काम को जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य शुरू किया जनसंपर्क शहर कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष  मोहम्मद असलम के नेतृत्व में शहर दक्षिणी के वार्ड 48 तुलसीपुर में जनसंपर्क किया गया लोगों से मुलाकात में  असलम ने उनसे कहा कि कांग्रेस पार्टी जब तक सरकार में रही उसने विकास के काम किया कांग्रेस पार्टी सभी धर्म जात समुदाय को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है कांग्रेस नेआजादी की लड़ाई भी लड़ी और आजादी के बाद ही कांग्रेसी नेताओं में कुर्बानी दी तथा वर्तमान भाजपा सरकार के विरुद्ध उनकी गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाती रही तथा आंदोलन करती रही चाहे वह कोई भी मसला और विपक्षी पार्टियां साढ़े चार साल सोने का काम किया अब सिर्फ चुनाव में भाषण करके वोट लेने के लिए निकलेंगे आज आम जनमानस को यह ध्यान में रखकर कि कांग्रेसी क्या विचारधारा है कांग्रेस ने क्या काम किए हैं। 


और क्या काम कांग्रेस कर रही है इस को ध्यान में रखकर 2022 में वोट करना पड़ेगा तभी हम उत्तर प्रदेश का विकास कर सकते हैं नहीं तो हम जाति धर्म में उलझ कर अपना ही नुकसान कर बैठेंगे जनसंपर्क के दौरान मोहम्मद अजमल राजू रेयाज अहमद अशोक सोनी गिरेंद्र चौबे आसिफ  वकार शफीक उर रहमान बच्चे वकार अहमद प्रवीण गुप्ता विनोद सिंह आदि प्रमुख उपस्थित रहे ।

हाजी एहसान उल्ला के निधन पर कांग्रेसियों का शोक

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज ,  निजी समाचार। 21 अक्तूबर । शहर  कांग्रेस के सचिव इरशाद उल्ला के पिता एवं बहादुरगंज की साबुन गढ़ मस्जिद के जिम्मेदार हाजी एहसान उल्ला ( 98 ) को सैकड़ों गमजदा लोगों के बीच कालाडंडा कब्रिस्तान में आज सुपुर्दे खाक कर दिया गया । इसके पहले  वसीउल्ला एक मीनारा मस्जिद    पर जनाज़े की नवाज़ पड़ी गई । हाजी साहब का बीती रात 1 बजे इंतकाल हो गया था ।  पूर्व   विधायक  हाजी परवेज़ , कांग्रेस नेता किशोर वार्ष्णेय , फुज़ैल हाशमी , विजय मिश्रा,  तस्लीमउददीन , नफ़ीस अनवर  ,  अतीकुर रहमान , परवेज सिद्दीकी , तारिक़  सईद , बब्बन दुबे , मो0 असलम , मंगू सरदार , अरशद अली , जावेद उर्फी ,  नफ़ीस कुरैशी  , अकमल राजू  सहित सैकड़ों जनाज़े में      शामिल थे ।

सोमवार, 18 अक्तूबर 2021

दीने खुदा है और है दुनिया रसूल से!!!

"""""""पैग़म्बरे इसलाम मोहम्मदे मुस्तफा की यौमे पैदाईश पर पुरी रात नारे तकबीर और नारे रिसालत की नूरानी फिज़ा से महकता रहा पुराना शहर""""""""

"""""""सलातो सलाम की गूँज व रुहानी महफिल से गुलज़ार होती रही आमदे रसूल पर जश्न की महफिल"""""

"""""""शहर भर की मस्जिदों व घरों में खत्मुल मुरसलीन नबी ए पाक की शान में पढ़े गए नातिया कलाम से शायरों ने बनाए रखा हसीन ओ खुशगवार माहौल""""""

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज।: निजी समाचार। इसलामिक माह रबिउल अव्वल की ग्यारहवीं को पैग़म्बरे इसलाम मोहम्मदे मुस्तफा,सरकार ए दो आलम की आमद की खुशी में पुरी रात सलातो सलाम की बारिश होती रही।कोविड १९ के कारण मुस्लिम बहुल्य इलाक़ों से कोई भी जुलूस नहीं निकाले गए।मस्जिदों इबादतगाहों व घरों के अन्दर महदूद रहकर जश्न ए आमदे रसूल पर शायरों ने पढ़े कलाम।दायरा शाह अजमल के सज्जादा नशीन सै० मो०जर्रार फाखरी व नायब सज्जादा नशीन सै०अरशद फाखरी की क़यादत मे दायरा शाह अजमल के खानकाह मे नूरानी महफिल सजाई गई।जहाँ दर्जनो शायरों ने रात भर अपने अशआर से महफिल को गुलज़ार बना दिया। वही मस्जिदों,इबादतगाहों,मोहल्ले की गलियों व मकानों को जहाँ आकर्षक रंगीन झालरों से सजाया गया वहीं जगहाँ जगहाँ तबर्रुक़ के स्टाल भी लगाए गए।कई अन्जुमनों व तन्ज़ीमों की ओर से पानी, चाय और बिस्किट भी तक़सीम किए गए।करैली,दरियाबाद,रानीमण्डी,बरनतला,सब्ज़ीमण्डी,अकबरपुर,बैदन टोला,बख्शी बाज़ार,अटाला,बहादुरगंज,हटिया,दायरा शाह अजमल,कटरा,रौशनबाग़ सहित शहर की तमाम मस्जिदों में नातिया कलाम व ओलमाओं की तक़रीर से नूरानी महफिल सजा कर सलातो सलाम होता रहा।दरियाबाद मस्जिद में शायर हाशिम बाँदवी ने पढ़ा:- दीने खुदा है और है दुनिया रसूल से!

सीखा है ज़िन्दगी में क़रीना रसूल से!!

ऐ ज़िन्दगी बता के तेरी फिक्र क्या करुँ!

जीना रसूल से मेरा मरना रसूल से!!

 दायरा शाह अजमल की मस्जिद मे नात ख्वान अनस निज़ामी ने पढ़ा:- अपनो की न ग़ैरों की न अग़यार की बातें करें!

आओ सब मिल कर शहे अबरार की बातें करें!!

नैनी के क़साई मोहल्ले व पीपिरसा मे भी मस्जिदों मे नातिया कलाम की महफिल सजाई गई।मो०इसराइल की ओर तबर्रुख भी तक़सीम किए गए।इस मौक़े पर वज़ीर खान ,मुज़फ्फर बाग़ी ,काशान सिद्दीकी,अब्दुल समद,गुफरान खान,सै०मो०अस्करी,किताब अली,शाहिद खान,अमन नियाज़ी,आबिद नियाज़ी ,सै०फराज़ अली , सै०आसिफ हुसैन ,आसिफ अन्सारी ,शानू हाशमी ,ताहिर उमर आदि मौजूद रहे।

राघवेंद्र की प्रदेश महासचिव पद पर प्रोन्नति से कांग्रेसियो में हर्ष-

  असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज , निजी समाचार । जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की बैठक हिम्मतगंज कैम्प कार्यालय में अध्यक्ष परवेज़ सिद्दीकी की अध्यक्षता में हुई । बैठक में प्रभारी प्रदेश कांग्रेस सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह को महासचिव पद पर प्रोन्नति से कांग्रेसियो ने हर्ष जताते शीर्ष नेतृत्व का आभार वयक्त किया । कहा कि लोकतंत्र की खुली हत्या करने वाली मोदी एवं योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में संघर्ष से सूबे में कांग्रेस की सरकार तय है । राघवेंद्र के पूर्ण उर्जा से संगठन के प्रति जुझारूपन की सराहना भी की गई ।        राज्य कार्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय , फुज़ैल हाशमी , हरिकेश त्रिपाठी ,  जावेद उर्फी , देवी पांडेय , अरशद अली , मो0 असलम ,  इरफ़ान फारूकी , कैफ वारसी,  अंजुम नाज़ , मुशीर खाँ , शमसुल हसन एडवोकेट , सरताज़ मोहम्मद , मो0 जावेद , तबरेज अहमद ,  इशतियाक अहमद , शम्स ज़फर आदि मौजूद थे ।

कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करना ही मकसद- प्रदीप अंशुमन

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज,  : निजी समाचार ।  17 अक्तूबर । शहर  कांग्रेस कमेटी के नये अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने कहा कि सभी को साथ लेकर कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करना ही मकसद है ।  पार्टी कार्यालय में पद भार ग्रहण समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि संगठन में काम करने वालों को प्रोत्साहन दिया जायेगा । दावा किया कि अगले वर्ष सूबे में कांग्रेस की सरकार बनेगी । पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार करते कहा कि उनका जिम्मेदारी पर खरे उतरने का पूरा प्रयास होगा । निवर्तमान अध्यक्ष नफ़ीस अनवर ने मुहूर्त के अनुसार तय समय अपराह्न 3. 44 बजे प्रतिबदधता की शपथ दिलाई और कार्य भार सौंपा । इसके पूर्व दोपहर 12 बजे राष्ट्रपिता बापू और नेहरू की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर आनंद भवन से जुलूस के साथ छात्रसंघ भवन स्थित लाल पदमधर , चंद्रशेखरआजाद, शास्त्री, इंदिरा गाँधी, अंबेदकर, सुभाष बोस की मूर्तियों पर माल्यार्पण के साथ चौक स्थित ऐतिहासिक नीम के पेड़ के नीचे शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।    इस दौरान पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह , सुरेश यादव,  अभय अवस्थी, किशोर वार्ष्णेय, फुज़ैल हाशमी, विजय मिश्रा, अजय श्रीवास्तव , हरिकेश त्रिपाठी,  तस्लीमउददीन, देवी पांडेय , अशोक सिंह, राजेश राकेश, परवेज सिद्दीकी , महेश त्रिपाठी, जावेद उर्फी, रघुनाथ दिवेदी , अल्पना निषाद , प्रदीप द्विवेदी , अंजुम नाज़, अनिल कुशवाहा , अरशद अली, राकेश श्रीवास्तव , शिव मनोरथ, इरशाद उल्ला,  इरफ़ान , जितेंद्र राय , कामेश्वर सोनकर , नाज़,  दरखशा  कुरैशी, अनिल गुप्ता,  निजामुद्दीन  , रवींद्र गिरी,  भोले सिंह  सहित सैकड़ों शामिल थे । 

अन्जुमन के ओहदेदारों को ओलमाओं की ओर से किया गया सम्मानित

असबाबे हिन्दुस्तान 

    प्रयागराज,  मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। बख्शी बाज़ार में अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के सदस्यों के उत्कृष्ट योगदान के लिए ओलमाओं द्वारा फूल माला पहना कर इनामात से नवाज़ा गया।अस्करी अब्बास की ओर से अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के शायर तालिब इलाहाबादी को बेहतरीन कलाम लिखने,नौहाख्वान शादाब ज़मन को नौहे की बेहतरीन अदायगी,मिर्ज़ा अज़ादार को अन्जुमन को संचालित करने और सै०मो०अस्करी को नशरो अशात मे बेहतरीन कार्य के लिए स्व सग़ीर अब्बास स्मृति सम्मान से नवाज़ा गया।


वहीं हसनैन अख्तर की ओर से ओलमाओं ,शायर ,नौहाख्वानों ,मीडिया इन्चार्ज सै०मो०अस्करी अन्जुमन के अध्यक्ष रिज़वान जव्वादी , महासचिव मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन को गिफ्ट पैक तो मोहम्मद नक़वी की ओर से इत्र और रुमाल भेंट किया गया।मौलाना रज़ी हैदर के हाँथो इनामात मिलने पर ओहदेदारों के चेहरे खिल गए।उपाध्यक्ष बाक़र मेंहदी व नजमुल हुसैन उप महासचिव महमूद अब्बास ,बाशू भाई ,ज़ैग़म नक़वी ,हसन हैदर ,दस्ता सेक्रेट्री अली रज़ा रिज़वी ,मिर्ज़ा दानिश को भी इनामात से नवाज़ा गया।

कांग्रेस 16सूत्रीय संकल्प पत्र के प्रति अल्पसंख्यकों में राजनेतिक चेतना के साथ मनोबल बढ़ा__अरशद अली:

      असबाबे हिन्दुस्तान

    प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । आज अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा शहर कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेसवार्ता में मीडिया बंधुओ से बात करते हुए नगर और जिला अध्यक्ष ने बताया उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश के शहर एंव जिलों के विधानसभा के बाटे लगातार चार जुमा के दिन 16सूत्रीय संकल्प आम मुस्लिमो के बीच वितरण कर संपर्क किया गया उससे लोगो में विश्वास बहाली हुई है क्योंकि बीते बत्तीस सालो में इं जातिवादी और धर्म के नाम से बांटने वाली पार्टियों से को अनुभव हुआ वह सभी धर्म के मानने वालो के साथ प्रभावित किया है उन्हें अब मालूम हो गया है कि यह पार्टियां किसी एक कुनबे के साथ जरूर है लेकिन एकता के साथ सामाज के हर वर्ग के समानता के अधिकार दिलाने के बदले अपना हित साधती है ,नगर अध्यक्ष अरशद अली ने कहा कि संकल्प पत्र वितरण जिले आधा सैकड़ा मस्जिदों के माध्यम से पच्चीस हजार व्यक्तियों तक पहुंचने के बीच कांग्रेस को मजबूत बनाने का काम किया गया जो अबतक का सबसे ज्यादा असरदार साबित हुआ है ,लोगो ने कहा कि अब इन पार्टियों से बचना ही अल्पसंख्यकों का हित कांग्रेस कि और तेजी से बढ़ना अन्य समुदायों को भी अपने साथ लाने का काम करेगा ।समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी का विवादित बयान की जिन्हे मुस्लिम मुख्यमंत्री चाहिए वह देश छोड़कर  पाकिस्तान चले जाए , वो एक तरह से भाजपा की भाषा बोल रहे और अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष है अबतक ख़ामोश है जरूर अखिलेश की चुप्पी भा ज पा से सांठगांठ साबित कर रही है , इसी तरह की भाषा संसद में प्रधानमंत्री पद पर पुनः नियुक्ति के लिए आशीर्वाद मुलायम सिंह यादव ने किया था जो सही साबित हुआ , समाजवाद का नारा देने वाले डॉ लोहिया , आचार्य कृपलानी और दिन दयाल उपाध्याय भी कन्नौज ,अमरोहा और मिर्जापुर से मिलकर कांग्रेस विरोध में 1963 के लोकसभा उपचुनाव में भागीदारी सहयोग के बल पर लड़ चुके है , यह सब घटनाएं सिद्ध  करती है कि छद्म धर्मनिरपेक्षता और छद्म समाजवाद के नारे पर मुस्लिमो को वोट लेकर उनके संवैधानिक हितों पर हमला बोलते है और साथ में कोई मुस्लिम चेहरा आजम खान साहब का रखते है समय आने पर उनके साथ भी नहीं होते तो अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज जो आबादी का एक चौथाई है  उसके लिए कभी साथ नहीं खड़े हुए । वही जिला यमुना पार अध्यक्ष परवेज़ सिद्दीकी ने कहा अबू आसिम आजमी ने अपने बयान में मुस्लिमो के मनोबल गिराने और राष्ट्रीय मूल्य को गिराने का काम किया है उन्हें  नहीं मालूम है कि कांग्रेस की विचारधारा पर जब जनता  बिना धर्म और जाति की राजनीति से अलग थी  तो भारत देश के विभिन्न राज्यो में पांच मुख्यमंत्री कांग्रेस ने दिए है , वह जिस राज्य की राजनीति करते है वहां डॉ अब्दुल रहमान अंतुले , रहे उसके अलावा राजस्थान में इंदिरा गांधी जी के कार्यकाल में बरकत उल्ला खां , आसाम में सैयद अनवारा तैमूर,  बिहार में अब्दुल गफूर साह और पुडुचेरी में तीन बार हसन फारुख  रहे उसके अलावा देश के राष्ट्रपति , डॉ जाकिर हुसैन, फखरुद्दीन अली अहमद , और डॉ ए पी जे abul कलाम, के अलावा तमाम प्रशासनिक सेवा में अपनी छमता के अधिकारी  देश और विदेश सेवा की है ,।


पूर्व प्रदेश महासचीव फुजेल हसमी ने कहा कि प्रदेश की प्रभारी  और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में आगामी चुनाव में  जनता कांग्रेस की सरकार बनवाती है तो माबलिंचिंग पर कड़ा कानून, सी ए एं आर सी विरोधी आंदोलन के दर्ज मुकदमे , कानपुर दंगा , सहारनपुर मुजफ्फर नगर दंगा की न्यायिक जांच , बुनकर अंसारी ,कुरैशी समाज की छीनी  गई  रोजी रोटी के बेहतर उपाय , बिजली बिल हाफ , किसान कानून,रोजगार , सिकछा ,स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय का एक नया रूप प्रदेश में देने का काम किया जाएगा ।  वही पूर्व प्रवक्ता जावेद ऊर्फी कहा कि समाजवादी पार्टी में कोई मुस्लिम नेता नहीं है जो है वह अगंभिर और गैरजिम्मेदार है जिन्हे समाज ने नामंजूर कर दिया है क्योंकि वे पार्टी के ठेकदारों के तौर पर इस समाज का दोहन करते है , वही कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के महासचिव अनील कुशवाह ने बताया कांग्रेस पार्टी ही एक सैकुलर पार्टी है जिसने हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है 2022 में निश्चित श्रीमति प्रियंका गांधी जी अगवाही में काग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही हैं। इस मौके पर अरशद अली, परवेज सिदिकी, फुजेल हाशमी, जावेद उर्फी, अनील कुशवाह, तालिब अहमद, अनुप सिंह, रोहन सिंह, हाजी सरताज, जाहिद नेता, मुस्तकीन कुरेशी, अरमान कुरेशी, गुलाम वारिस, आदि।

रविवार, 17 अक्तूबर 2021

प्रदीप मिश्र शहर कांग्रेस कमेटी के नये अध्यक्ष बने

 असबाबे हिन्दुस्तान

     प्रयागराज ,निजी समाचार 16 अक्टूबर । वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व महासचिव प्रदीप मिश्र अंशुमन शहर कांग्रेस कमेटी के नये अध्यक्ष मनोनीत किये गये हैं । पार्टी नेतृत्व ने अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्दे नजर उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है । कांग्रेसजनों ने मिश्रा के मनोनयन पर खुशी जताते उन्हें निष्ठावान और संघर्षशील नेता बताया तथा प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के प्रति आभार व्यक्त किया है ।   पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने नयी जिम्मेदारी को चुनौती पूर्ण बताया । कहा कि सूबे की खुशहाली के लिए कांग्रेस जरूरी है ।


पूर्व महापौर चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह,  शेखर बहुगुणा , मनीष मिश्रा, किशोर वार्ष्णेय, सुभाष पांडेय ,फुज़ैल हाशमी,  विजय मिश्रा, तस्लीमउददीन, हरिकेश त्रिपाठी, देवी पांडेय, परवेज़ सिद्दीकी, शरद उपाध्याय, अजय श्रीवास्तव , अल्पना निषाद , प्रदीप द्विवेदी , मुमताज़ अंसारी, आलोक पाण्डेय, मीरा देवी , शादाब अहमद,  संजय सिंह , राम मनोरथ सरोज सहित अनेक लोगों ने नियुक्ति का स्वागत किया है ।

सपा महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वन्दना यादव ने मोदी और योगी सरकार पर बोला हमला

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज /निजी समाचार। महिला ज़िलाध्यक्ष अनिता श्रीवास्तव महिला सभा नगर अध्यक्ष मंजू यादव ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन सहित सैकड़ो महिलाओं व सपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला व पुष्प गुच्छ भेंट कर किया स्वागत समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वन्दना यगदव ने केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर जम कर हमला बोला।कहा महिलाओं के साथ इस सरकार जितना अत्याचार हो रहा है उतना आज तक किसी भी सरकार मे नही हुआ होगा।माँ बेटियाँ आज घर से बाहर निकलने मे डरती हैं।उत्तर प्रदेश बलात्कारी प्रदेश हो गया है।अखिलेश सरकार मे महिलाओं के लिए लाई गई योजनाओं को बन्द कर उनके हक़ और हुक़ूक़ को छीन लीया गया है।2022 मे अखिलेश यादव की सरकार बनवाने के आहृवान के साथ महिलाओं से घर घर जा कर भाजपा सरकार की नाकामी और अखिलेश यादव सरकार मे हुए विकास कार्यो सहित महिलाओं के हक़ मे किए गए कार्यो को बताने की बात कही।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला सभा वन्दना यादव का ज़िला कार्यालय पर ज़िलाध्यक्ष योगेश यादव महिला सभा ज़िलाध्यक्ष अनिता श्रीवास्तव के द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया गया।वही नगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ,महासचिव रवीन्द्र यादव ,डॉ ऋचा सिंह ,महिला सभा महानगर अध्यक्ष मंजू यादव ,इन्दू यादव ,निर्मला यादव,प्रेमलता भूषण ,सत्यभामा मिश्रा ,सावित्री सिंह,रीता मौर्या,सुषमा यादव ,बीना यादव ,राधा यादव ,सविता कैथवास ,कमलेश केसरवानी ,मालती यादव ,बीना यादव ,उर्मिला यादव , पूजा द्ववेदी ,अनीता गुप्ता ,संगीता केशरी ,आशादेवी पाल ,दूर्गा यादव ,महेन्द्र निषाद ,मो०गौस ,सै०मो०अस्करी ,जयभारत यादव ,निरेन्द्र सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।

मंहगाई, बेरोजगारी, भरष्टाचार रोकने में भाजपा सरकार फेल


भाजपा सरकार में महिलाओं और किसानों पर बढ़ा अत्याचार

असबाबे हिन्दुस्तान

     प्रयागराज , निजी समाचार  देश और प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार व आम जनता पर उत्पीड़न रोकने के मामले में केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह फैल है उक्त विचार बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद डा. अशोक सिद्धार्थ ने बतौर मुख्य अतिथि शहर उत्तरी विधानसभा स्थित भारद्वाज पुरम पार्क में आयोनित एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा। डा. सिद्धार्थ ने आगे बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग की रिपोर्ट के अनुसार भाजपा शासन में महिलाओं पर चालीस प्रतिशत उत्पीड़न बढ़ा है जो शर्मनाक है। भाजपा का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा पूरी तरह खोखला है। मोदी और योगी की सरकार विज्ञापन के सहारे चल रही ही। प्रतिवर्ष नौजवानों को दो करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाले भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने देश के छब्बीस पब्लिक सेक्टर के उच्च संस्थानों को पूजीपतियों के हाथों बेच दिया। बसपा शासनकाल में सबका साथ सबका विकास सही मायने में सफल रहा है। कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए चित्रकूट प्रयागराज मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारी डा. अशोक गौतम ने कहा कि बसपा शासनकाल में विना भेदभाव के सर्व समाज के लिये बसपा प्रमुख बहन मायावती ने नीतियां बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करके प्रदेश का समग्र विकास किया। उन्होंने आगे कहा कि बहन मायावती के शासनकाल में गुण्डे माफिया या तो प्रदेश छोड़कर अन्य राज्यो में भूमिगत हो गए थे या जेलें में बन्द थे। श्री गौतम ने सम्मेलन में आये हुये कार्यकर्ताओं से आह्वाहन करते हुये कहा कि भाजपा सरकार को उखाड़कर प्रदेश में बसपा सरकार बनाने के लिए अभी से जुट जाय। विशिष्ठ अतिथि के रूप में  मिर्जापुर प्रयागराज मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारी अमरेन्द्र बहादुर पासी व प्रयागराज मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारी राजू गौतम ने कहा कि बहुजन समाज को डा. अम्बेडकर की बदौलत बराबरी का अधिकार मिला। तक्षशिला व नालन्दा विवि की वजह से भारत विश्वगुरु कहलाया। भारत के संविधान में ही न केवल व्यक्तियों को बल्कि पशु पक्षियों को भी जीने का अधिकार देता है। केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार में लोकतंत्र खतरे में है। नेता द्वय ने कटाक्ष करते हुये कहा कि जो लोग बसपा छोड़कर दूसरे दलों में गए है।। किराये के घरों मे कबतक रहेंगे उन्हें बसपा के प्रति लोगो के बढ़ते रुझान से सभी दल हैरान व परेशान है। कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यातिथि डा. अशोक सिद्धार्थ ने संजय गोस्वामी को शहर उत्तरी का बसपा प्रभारी प्रत्याशी घोषित किया। संजय गोस्वामी ने सभी मुख्य सेक्टर प्रभारियों को स्मृति स्वरूप चांदी का हाथी व एक एक साल भेंट किया। संचालन जिलाध्यक्ष चिंतामणि वर्मा ने किया। सम्मेलन में अतुल कुमार टीटू, बाबूलाल भावरा, जगन्नाथ पाल, रविन्द्र गांधी, घनश्याम पटेल, रामबृज गौतम, कामू सोनकर, शारदा प्रसाद, संतोष हेला, पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक गौतम, योगेश्वर कांत, शिक्षक नेता अनिल कुमार, रामनरेश, हुबलाल, इन्द्रजीत, विपिन चन्दा, विनोद कुमार, बिंदेश्वरी, धर्मेन्द्र कुमार, गुलाब सिंह, ओमप्रकाश आदि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कांग्रेस के नवनियुक्त शहर अध्यक्ष का भव्य स्वागत

असबाबे हिन्दुस्तान

  प्रयागराज .,निजी समाचार । शहर कांग्रेस कार्यालय में नवनियुक्त शहर अध्यक्ष प्रदीप  मिश्रा अंशुमान को पदाधिकारियों ने दफ्तर में फूल माला पहनाकर स्वागत किया।   शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन  ने कहा कि यूपी के आम विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत कर के जिले की सभी सीटों को जीतने के लिये जमीनी स्तर मेहनत की जायेगी। इरशाद उल्ला ने शीर्ष नेत्तृत्व व नवनियुक्त शहर अध्यक्ष को बधाई दी।


सपा महानगर की शहर दक्षिणी व उत्तरी विधान सभा पिछड़ा प्रकोष्ठ की कमेटी घठित

असबाबे हिन्दुस्तान
     प्रयागराज । मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास समाजवादी पार्टी महानगर पिछड़ा प्रकोष्ठ ने विधान सभा दक्षिणी व उत्तरी कमेटी की घोषणा महानगर कार्यालय चौक मे महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे हुई।पिछड़ा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष राकेश वर्मा के अनुमोदन के उपरान्त शहर दक्षिणी विधान सभा अध्यक्ष मो०इमरान द्वारा 31 सदस्यों तो शहर उत्तरी विधान सभा अध्यक्ष विशाल निषाद ने 27 सदस्यों को मनोनीत किया।शहर दक्षिणी पिछड़ा प्रकोष्ठ मे राकेश जायसवाल ,मो०काशिफ ,वसीमुर रहमान ,रमेश यादव ,अनिल पटेल ,राजा बाबू यादव ,मान सिंह ,रोहन पासी ,जावेद अहमद को उपाध्यक्ष तथा अर्जुन कुशवाहा को महासचिव व रोहित शर्मा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
रोहित विश्वकर्मा को मीडिया प्रभारी की ज़िम्मेदारी दी गई।शिव प्रसाद निषाद ,मो०फैज़ अहमद ,मो०अशरफ ,मो०नदीम ,सद्दाम अन्सारी ,अंकित गुप्ता ,श्याम जी ,गोलू पाल ,अरुण साहू ,अवनीश सिंह ,नीरज स्वर्णकार अरविंद कुमार संदीप यादव को सचिव बनाया गया। अमित पटेल ,मो०अलताब ,महेश कुमार ,मोहित यादव ,बब्लू यादव ,मो०सहबान को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।शहर उत्तरी विधान सभा पिछड़ा प्रकोष्ठ मे विधान सभा अध्यक्ष विशाल निषाद ने राजा पटेल , रोहित कुश्वाहा ,नन्हे मंसूरी ,दीपक पाल ,सुधीर निषाद ,मनु कुश्वाहा को उपाध्यक्ष तथा विरेन्द्र गुप्ता को महासचिव तो सूरज निषाद को कोषाध्यक्ष बनाया गया।संजय जायसवाल ,क्रान्ति रावत ,अभिषेक प्रजापति ,सचिन चौरसिया ,रितिक गुप्ता ,शेख रशीद ,बिट्टू जायसवाल ,मो०तहसीम ,शफीक अहमद ,राजेश विश्वकर्मा ,मोसीर इशरत  को विधान सभा सचिव तथा सौरभ निषाद ,मोबीन ,आशुतोष गुप्ता ,मो०सलमान ,अनिल जी ,मो०गुलज़ार ,विमल कुमार को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को फूल माला पहना कर मनोनयन पत्र सौंपते हुए 2022 मे अखिलेश यादव के नेत्रित्व मे उत्तर प्रदेश मे विकासवादी सरकार बनाने का आहृवान किया।कार्यक्रम मे सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,महेन्द्र निषाद ,विजय वैश्य ,पप्पू लाल निषाद ,बब्बन द्वबे ,नन्द लाल निषाद ,अभिमन्यु पटेल ,मो०गौस ,भोला पाल ,मो०अज़हर ,मो०मुजीब ,सै०मो०अस्करी ,संतोष निषाद ,हरीश चंद्र निषाद ,सै०मो०हामिद ,मो०सऊद ,मो०हसीब ,किशन अग्रहरी ,पिन्टू यादव ,जयभारत यादव ,मो०सुलतान ,श्यामू यादव दिलशाद मंसूरी ,अब्दुल्ला तेहामी ,काशान सिद्दीकी ,अहमद रज़ा ज़ैदी (औन ज़ैदी) आदि उपस्थित रहे।

गुरुवार, 14 अक्तूबर 2021

धम्म दीक्षा दिवस पर सम्राट अशोक विजय दशमी का आयोजन आज

बुद्धं शरणं गच्छामि से गुंजायमान होगा हाईकोर्ट चौराहा

       असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज , निजी समाचार । प्रबुद्ध फाउंडेशन, देवपती मेमोरियल ट्रस्ट, डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) के संयुक्त तत्वावधान में धम्म चक्क पवत्तनाय धम्म दीक्षा दिवस (14 अक्टूबर 1956) की 65 वीं वर्षगांठ पर धम्म विजय दिवस व सम्राट अशोक विजय दशमी का आयोजन सोमवार 15 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से हाईकोर्ट स्थित डा. अम्बेडकर मूर्ति स्थल पर आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से बाबा साहेब व बुद्ध के अनुयायी व समर्थक सम्मलित होंगे। कार्यक्रम में बौद्ध भंतो  द्वारा बुद्ध वंदना, त्रिशरण, पंचशील के पाठ के साथ शुभारंभ होगा। धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस भारतीय बौद्धों का एक पावन पवित्र उत्सव है।दुनिया भर से लाखों बौद्ध अनुयायी इकट्ठा होकर हर साल अशोक विजया दशमी के रूप में इसे मुख्य रूप से दीक्षा भूमि महाराष्ट्र में मनाते है। इस उत्सव को स्थानीय स्तर पर भी मनाया जाता है।


बीसवीं सदी के मध्य में डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ने विजयादशमी के दिन 14 अक्टूबर 1956 को नागपुर में अपने दस लाख अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था। डा. अम्बेडकर ने जहां बौद्ध धर्म की दीक्षा ली वह भूमि आज दीक्षा भूमि के नाम से जानी जाती है। डा. अम्बेडकर ने जब बौद्ध धर्म अपनाया था तब बुद्धाब्ध (बौद्ध वर्ष)  2500 था। विश्व के कई देशों एवं भारत के हर राज्यों से बौद्ध अनुयायी हर साल दीक्षा भूमि, नागपुर जाकर धम्म चक्क पवत्तन दिवस विजयादशमी को एक उत्सव के रूप में मनाते है। यह त्योहार व्यापक रूप से डा. अम्बेडकर के बौद्ध अनुयायियों द्वारा मनाया जाता है। डा. बाबासाहेब आम्बेडकर ने यह दिन बौद्ध धम्म दीक्षा के लिये इसलिये चुना क्योंकि इसी दिन ईसा पूर्व तीसरी सदी में सम्राट अशोक ने भी बौद्ध धर्म ग्रहण किया था। तब से यह दिवस बौद्ध इतिहास में अशोक विजयादशमी के रूप में जाना जाता है। डा. बाबासाहेब आम्बेडकर ने बीसवीं सदी में बौद्ध धम्म अपनाकर भारत के लुप्त हुए धर्म का भारत मे पुनरुत्थान किया। दावा के संयोजक ने सभी प्रबुद्धजनों का साथी मित्रों सहित सपरिवार उपस्थिति रहने की अपील की है ।

शाहे मशरेक़ैन अलविदा!!!!! फातेमा के चैन अलविदा!!!!!

असबाबे हिन्दुस्तान

     प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। अय्यामे अज़ा के आखरी दौर में मज़लूमे करबला की याद में दरियाबाद रानीमण्डी,बख्शी बाज़ार,करैली सहित तमाम मुस्लिम इलाक़ों मे फातेमा के लाल हुसैन की अज़ीम शहादत पर रंजो ग़म का माहौल तारी है।सुबहा से देर रात तक हर ओर से नौहा और मातम की सदाएँ गूँज रही है।करैली के जे के आशियाना मे अख्तर अब्बास रिज़वी के अज़ाखाने मे सालाना मजलिस हुई जिसमें नसीम बिसौनवी ने सोज़ख्वानी तो अमन इलाहाबादी ने पेशख्वानी के द्वारा करबला के शहीदों को याद किया।मौलाना इन्तेज़ार आब्दी ने शोहदाए करबला व असीराने करबला पर ढाए मज़ालिम का विस्तार से वर्णन करते हुए ग़मगीन मसायब पढ़े।अन्जुमन मासूमिया करैली के नौहाख्वानों ने ग़मगीन नौहा पढ़ा।मजलिस मे कल्बे अब्बास ,असद हुसैन , इब्ने अब्बास ,शाह अब्बास ,आसिफ अब्बास आदि लोग मौजूद रहे।वहीं दूसरी मजलिस शबीह रिज़वी के आवास पर हुई अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया ने नौहा और मातम की सदा बुलन्द की।शायर तालिब इलाहाबादी का लिखा अलवेदाई नौहा 

शाहे मशरेक़ैन अलवेदा।। फात्मा के चैन अलवेदा।।

अलवेदी नौहों पर अन्जुमन के सदस्यों ने जमकर मातम किया।वहीं दायरा शाह अजमल मे अज़ाखाना स्व अली नक़ी जाफरी मे सात रबीउल अव्वल की खास मजलिस हुई सोज़ख्वानी असद ने तो औन प्रतापगढ़ी व ज़फर काज़मी ने पेशख्वानी के फराएज़ अन्जाम दिए।मौलाना सैय्यद अली अब्बास ने मजलिस को खेताब किया।अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के सदस्यों ने पुरज़ोर ढ़ंग से मातम किया।सै०मो०अस्करी ,जैंग़म अब्बास ,आसिफ चायली ,शबीह जाफरी ,सामिन अब्बास ,अली नजफ ,इब्ने हसन ,अमन जायसी ,शादाब ज़मन ,अखलाक़ रज़ा यासिर ज़ैदी ,साजिद नक़वी ,आसिफ नक़वी ,इशान ,इरफान आदि मौजूद रहे।

 इमाम हसन अस्करी की शहादत पर मोमबत्ती की रौशनी में निकाला गया ताबूत

इमामबाड़ा नक़ी बेग रानी मण्डी मे चुप ताज़िया अशरा ए मजलिस के अन्तिम दिन ब्रहस्पतवार को रात्रि आठ बजे मौलाना रज़ी हैदर की तक़रीर के बाद शबीहे ताबूत इमाम हसन अस्करी गुलाब और चमेली के फूलों से सजा कर इमामबाड़े की सभी लाईटों को बुझा कर मोमबत्ती की रौशनी और सुगन्धित लोहबान की धूनी के बीच निकाला गया।अन्जुमन ग़ुन्चा ए कासिमया के प्रवक्ता सै०मो०अस्करी के अनुसार मजलिस के बाद अन्जुमन हैदरिया रानीमण्डी के नौहाख्वान हसन रिज़वी व अन्य नौहाख्वानो ने शहादत इमाम हसन अस्करी पर पुरसा पेश करते हुए रवायती अन्दाज़ में क़दीमी नौहा पढ़ा।


मजलिस के आयोजक बशीर हुसैन व बब्बू भाई ने अय्यामे अज़ा के आखरी दिन शुक्रवार को इमामबाड़ा नक़ी बेग चकय्या नीम रानी मण्डी से उठने वाले चुप ताज़िया जुलूस कोरोना गाईड लाईन के कारण नही निकालते हुए इमामबाड़े के अन्दर ही ज़ियारत कराने की बात कही उनहोने अक़ीदतमन्दों से मास्क लगा कर सोशल डिस्टेन्सिंग व सरकारी गाईड लाईन को मानते हुए शरीक होने की अपील की।चुप ताज़िया ,अलम व ज़ुलजनाह की ज़ियारत प्रातः 9 बजे दिन मे 1 बजे तक कराई जायगी।उसके बाद तबरुक़ात पर चढ़ाए गए फूलों को चकिया करबला क़ब्रिस्तान मे सुपुर्देखाक कर दिया जाएगा।वहीं दरियाबाद के ऐतिहासिक बंगला से चुप ताज़िया नहीं निकालते हुए सभी आयोजन इमामबाड़ा अरब अली खाँ मे होगा जुलूस के आयोजक तुराब हैदर बाबू भाई के अनुसार मजलिस दिन मे 11 बजे शुरु होगी और मातमी अन्जुमनो के द्वारा नौहा और मातम का सिलसिला बाद नमाज़ जुमा लगभग 1 बजे से शुरु होगा सभी मातमी अन्जुमने एक नौहा बंगले मे पढ़ेंगी और बाक़ी के सारे कार्यक्रम इमामबाड़ा अरब अली खाँ के अन्दूरीनी हिस्से मे होंगे।शबीहों की ज़ियारत कोविड गाईड लाईन के अनुसार इमामबाड़े के अन्दर ही कराई जाएगी।

आगामी एक दिवसीय विधानसभा सत्र में कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को विधानसभा में उठायेगी

असबाबे हिन्दुस्तान

     लखनऊ  निजी समाचार।  भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है, उत्तर प्रदेश की जनता ने इतने भरोसे के साथ वोट दिया था उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी कि सरकार की अदूरदर्शिता और मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ जी अक्षमता की वजह से आज प्रदेश में भारी बिजली संकट पैदा हो गया है। भाजपा सरकार की गलती की वजह से खरीदी जा रही मंहगी का बोझ आम जनमानस पर कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। आगामी एक दिवसीय विधानसभा सत्र में कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को विधानसभा में उठायेगी। कांग्रेस पार्टी मांग करती है वर्तमान में जो उत्तर प्रदेश में बिजली का संकट और कोयले की कमी पैदा हुई है उसको लेकर शीघ्र ही एक जांच कमेटी बनाई जाए और जो भी दोषी लोग हैं उन्हें दंडित किया जाए। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक/ प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बयान जारी कर कहा कि सरकार की अदूरदर्शिता के कारण प्रदेश में समय रहते कोयले की खरीद और भण्डारण नहीं किया गया, जिससे उत्पन्न बिजली के संकट  को आम प्रदेश का जनमानस भुगत रहा है साथ में ग्रामीण अंचल में छोटे-मझोले उद्योग धंधों पर भारी असर पड़ा है। एक तरफ भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ जी प्रदेश में 24 घण्टे बिजली आपूर्ति का झूठा दावा करते रहे वहीं दूसरी तरफ बिजली का उत्पादन घटता चला गया। भाजपा सरकार की गलती की वजह से जनता की मेहनत की कमाई के राजस्व से महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है। इस अतिरिक्त राजस्व नुकसान के लिए सीधे भाजपा सरकार दोषी है।


प्रदेश में औसतन 20000 मेगावाट की रोजाना डिमांड के सापेक्ष उत्पादन पहले से कम होने बावजूद सरकार ने उत्पादन बढ़ाने को लेकर कोई ठोस प्रयास नहीं किये। भाजपा सरकार की जन विरोधी सोच पिछले साढे़ चार साल से परिलक्षित होती रही, चाहे कोरोना महामारी के समय लोगों को आक्सीजन और बेड न मिल पाना हो, प्रदेश के लोगों की आय घटकर आधी रहने का विषय हो, या नौजवानों को रोजगार न दे पाना, या अपराध नियंत्रण न करना और अब बिजली का संकट।  सरकार जनता के पैसे को होर्डिंग बैनर लगाकर झूठा प्रचार कर बर्बाद करती रही। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी और भाजपा सरकार जवाब दें कि आखिर उन्होंने समय रहते बिजली के संकट पर तत्परता क्यों नहीं दिखाई। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि एनर्जी एक्सचेंज से खरीदी जा रही मंहगी बिजली का व्यौरा सार्वजनिक किया जाए।

कटरा बारवारी दुर्गापूजा में कोरोना खात्मे और खुशहाली के लिए हवन किया

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार  । कटरा बारवारी दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों ने  नवमी के समापन के साथ देश से  कोरोना खात्मे और खुशहाली के लिए महाहवन कर सभी के कल्याण की मां दुर्गा से कामना की । बारवारी के महासचिव अभिन्न वार्ष्णेय ने बताया कि आज शुक्रवार को अपराह्न 12 बजे सिंदूर खेला का आयोजन है । बताया कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार पूजा , भोग , सांस्कृतिक आयोजन किये गये ।  


मंगलवार, 12 अक्तूबर 2021

अकबरपुर/ निहालपुर के मानहा खान ( बाबू ) ने आज AIMIM की कार्य शैली से प्रभावित हो कर थामा AIMIM का दामन।

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । आज मानहा अफरोज खान ( बाबू ) के निवास निहालपुर पर एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें AIMIM के कई पदाधिकारी सम्मिलित हुए। सभी ने मानहा खान के पार्टी में आने पर उनका खुशी से इस्तेकबाल किया वा आशा जताई कि मानहा खान बाबू के आने से पार्टी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी। मानहा खान (बाबू) पूरा मनोहरदास अकबरपुर/निहालपुर के कद्दावर व लोकप्रिय व्यक्ति है सरल स्वभाव के धनी मानहा खान, खुद तो किसी पार्टी में नहीं रहे मगर हमेशा राजनीति में सक्रिय रहे। क्षेत्रीय राजनीति में चुनाव कोई भी लड़ रहा उसकी दिशा और दशा तय करने में हमेशा अफरोज खान बाबू ने अहम भूमिका निभाई। बैरिस्टर असद उद्दीन ओवैसी की विचारधारा से प्रभावित होकर खुद सक्रिय राजनीति में आने का निर्णय लिया।


सभा में मुख्य रूप से अफसर महमूद, इफ्तेखार अहमद मंदर, फजल फाकरी, मोहम्मद लाईक, शफीक अहमद, शिबू नेता, अलमीन अली आदि उपस्थित रहे, साथ ही क्षेत्र के गुलाम ,भईया , डॉ इस्मत उल्लाह, इनाम उल्लाह , काशिफ पठान, जुल्फिकार अहमद, इरशाद खान, आबिद खान, मोहम्मद सुएब खान, इरशाद अहमद, शिबली , शानू खान, नौशाद आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक उद्यमी एवं कृषक करें आनलाइन आवेदन

असबाबे हिन्दुस्तान 

*प्रयागराज*। जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अन्तर्गत जनपद के समस्त उद्योग बन्धुओं एवं कृषकों को नये उद्योग (अमरूद प्रसंस्करण इकाई) एवं पहले से चल रहे असंगठित क्षेत्रों में इकाईयों ( फल एवं सब्जी प्रसंसकरण, बेकरी एवं कन्फैक्शनरी उत्पाद, दुग्ध प्रसंस्करण, वसा एवं तेल प्रसंस्करण, लघु वनोत्पाद, मसाला प्रसंस्करण, अनाज प्रसंस्करण, मत्स्य, सी-फूड प्रसंस्करण एवं मांस एवं कुक्कुट प्रसंस्करण) इकाईयों को इकाई लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपये बैंक लिंक सब्सिडी प्रदान की जायेगी। इच्छुक उद्यमी एवं कृषक  https://pmfme.mofpi.gov.in/pmfme/#/Login पर आन लाइन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, प्रयागराज एवं योजना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार भारतीय (मो0 6394842171) से सम्पर्क कर सकते है।

नवीन उद्यान रोपण हेतु गंगा के तटवर्ती क्षेत्र के इच्छुक कृषक आन लाइन पंजीकरण करते हुए प्रथम आवक-प्रथम पावक के अनुसार योजना का उठाये लाभ

असबाबे हिन्दुस्तान 

*प्रयागराज* । जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि जनपद प्रयागराज के गंगा के तटवर्ती क्षेत्र के कृषकों को सूचित किया जाता है कि नमामि गंगे योजना अन्तर्गत जनपद में 150 हे0 नवीन उद्यान रोपण (आम, अमरूद, आवंा, बेर, बेल, अनार, शरीफा एवं कागजी नीबू) के अन्तर्गत नये बागों के रोपण के साथ तीन वर्ष तक अन्ताराशस्य के रूप में सब्जी, मसाला एवं पुष्प की खेती को प्रोत्साहित किया जाना है, जिसमें प्रति हे0 उद्यान नवीन उद्योन रोपण 3 हजार रूपये प्रति माह की दर से 36 माह तक लाभार्थी को  पौधों की जीवितता पाये जाने की स्थिति में भौतिक सत्यापन किये जाने उपरान्त लाभार्थी के खाते में इलेक्ट्रानिक ट्रान्सफर द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जनपद के तटवर्ती इच्छुक कृषक नर्सरी स्थापना हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते है, जिसमें जनपद को 1 हे0 की एक नर्सरी का लक्ष्य प्राप्त है, जिसमें इकाई लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 7.50 लाख रूपये अनुदान देय है। इच्छुक कृषक 1 हे0 क्षेत्रफल की नर्सरी का विस्तृत प्रस्ताव कर एक सप्ताह के भीतर कार्यालय में प्रस्तुत करें। नवीन उद्यान रोपण हेतु गंगा के तटवर्ती क्षेत्र के इच्छुक कृषक विभागीय पोर्टल https://uphorticulture.gov.in/ आन लाइन पंजीकरण करते हुए प्रथम आवक-प्रथम पावक के अनुसार योजना का लाभ प्राप्त सकते है।

महज़ चार साल मे भारतीय संसद को अपने मौलिक राजनीतिक विचारों से झकझोर देने वाले राममनोहर लोहिया की मूर्ति पर सपाईयों ने की पुष्पांजलि

      असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास ।  समाजवादी पार्टी ज़िला व महानगर के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं ने आज सिविल लाइन बस अड्डा स्थित डॉ राममनोहर लोहिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित। 23 मार्च 1910 को अकबरपुर फैज़ाबाद मे जन्म लेने वाले प्रखर समाजवादी नेता डॉ राममनोहर लोहिया का 12 अक्टूबर 1967 को दिल्ली मे निधन हुआ।आज उनकी पुन्यतिथि पर जहाँ सपाईयों उनकी प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया वहीं ज़िला कार्यालय जार्जटाउन मे ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव तो कचैहरी मे महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता मे गोष्ठी आयोजित कर उनके योगदान पर चर्चा की।

योगेश ने समाजवाद के अलमबरदार डॉ लोहिया को स्वतंत्रा आन्दोलन का महान सेनानी बताते हुए सत्य का अनुकरण कर आज़ादी की लड़ाई का महान योद्धा बताया।श्री इफ्तेखार ने अपने दम से राजनीति का रुख बदलने वाले प्रखर समाजवादी नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनका स्मरण किया।नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने गोष्ठी का संचालन करते हुए कहा कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने मे डॉ लोहिया का कथन था की ज़िन्दा क़ौमे पाँच साल का इन्तेज़ार नहीं करती।

आज उनही के कदमो पर चलते हुए अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव से प्रेणा ले कर लोकतंत्र विरोधी सरकार के विरोध मे लोकतंत्र बचाने को सड़को पर संघर्ष कर रहे हैं।अधिवक्ता सभा महानगर के अध्यक्ष वक़ार अहमद के नेत्रित्व मे कचैहरी मे बड़ी संख्या मे उपस्थित अधिवक्ताओं व सपा कार्यकर्ताओं ने डॉ लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनहे नमन किया।कार्यक्रम मे इफ्तेखार हुसैन रवीन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या मे सपा कार्यकर्ता शामिल रहे।प्रतिमा पर माल्यार्पण और गोष्ठी मे प्रमुख रुप से योगेश चन्द्र यादव ,सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,पूर्व सांसद धर्मराज पटेल ,विनोद चन्द्र द्वबे ,नाटे चौधरी ,महबूब उसमानी ,अभिमन्यू पटेल ,ओ पी यादव ,राकेश वर्मा ,तारिक सईद अज्जू ,रेहान अहमद ,अनुप यादव ,वक़ार अहमद ,काशान सिद्दीकी ,सचिन यादव ,अब्दुल्ला तेहामी ,सुनील कुशवाहा ,अमरजीत यादव ,रितेश प्रजापति ,राजू पासी आदि उपस्थित रहे।

सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

बसपा मिशन 2022 के समर्थन में बसपा से निष्कासन के बाद भी जुटे अधिवक्ता रामबृज गौतम

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज ,मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।बसपा मिशन-2022, हर "बूथ-दस यूथ जोड़ो अभियान" के तत्वावधान में सोहबतियाबाग स्थित रिटा. डिप्टी एसपी बहादुर राम के आवास पर बसपा के समर्थन में प्रयागराज जनपद की जिला स्तरीय सम्मेलन की तैयारी बैठक को संबोधित करते हुये बसपा मिशन-2022 के राष्ट्रीय संस्थापक बसपा के पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम ने कहा कि आगामी विधानसभा 2022 का आम चुनाव बहुजन समर्थको के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। बिना समय गवाएं जनपद की सभी बारहों विधानसभा बूथों पर दस दस यूथ/ नौजवानों को जोड़ने का काम हर हाल में दिसम्बर 2021 तक कर लिया जाना चाहिये। हर बूथ-दस यूथ जोड़ो अभियान के अन्तर्गत सभी समाज के युवकों को जोड़ा जाना सुनिश्चित किया जाय। गौतम ने आगे बताया कि यथाशीघ्र विधानसभा स्तर पर हर बूथ-दस यूथ जोड़ो अभियान के तहत हर विधान सभा मे विधानसभा संयोजक और सेक्टर संयोजक की घोषणा यथाशीघ्र कर दी जाएगी जो बूथ स्तर पर समर्थको का सहयोग करेंगे तथा आगामी विधानसभा 2022 के आम चुनाव में सभी यूथ बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर बसपा प्रत्याशियों को जिताने के लिये अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने बसपा की वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य को देखते हुये बताया कि बहुजन समाज की विभिन्न जातियों के बुद्धिजीवी/ नेताओं की स्थिति मेंढ़क को तराजू में तौलने के बराबर हैं जो एक जगह इकठ्ठे नहीं रह सकते, उन्हें फुदकने की आदत है और वे फुदक फुदककर किसी भी राजनैतिक पलड़े में जा बैठते हैं। जब तक इनका फुदकना जारी रहेगा तब तक अल्पजन बहुजन बनता रहेगा और बार-बार सत्ता पर काबिज़ होता रहेगा। निकट समय में ऐसा नहीं लगता कि बहुजन समाज एकजुट होंगा। अभी तो शूद्र जातियों में क्षत्रिय बनने की होड़ लगी हुई है और इसके लिए ये जातियां प्रयासरत भी रहती हैं लेकिन जब इन्हें आईना दिखाया जाता है और सवर्णों द्वारा इन्हें उनकी औकात दिखाई जाती है तो 'पुनः मूषक: भव' की स्थिति हो जाती है। काश! इन लोगों ने अपने बहुजन महापुरुषों से प्रेरणा ली होती और बहुजन महापुरुषों का इतिहास पढ़ लिया होता। बहुजन आंदोलन, धम्म की शरण में आए बिना सफल होने वाला नहीं है। बहुजन एकजुटता के लिए यही एक मात्र उपाय है। ज्ञातव्य हो कि बहुजन एकता नहीं तो बहुजन सत्ता नहीं और बहुजन सत्ता नहीं तो बहुजन कल्याण नहीं और बहुजन कल्याण नहीं तो लाचारी और दासता ही बहुजनों की नसीब है जिसे आपने अपने लिए स्वयं तय किया है।

       आयोजन समिति की बैठक में रिटा डिप्टी एसपी बीआर दोहरे, बहादुर राम, अतुल कुमार सिंह,  विदेश्वरी प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार, अरविंद गौतम, रामलाल गौतम, हीरालाल बौद्ध, गुलाब बौद्ध, राजेश कुमार, विनोद गौतम, अनिल कुमार, अशोक बौद्ध, शिवलाल बौद्ध आदि उपस्थित रहे।

सम्पूर्ण क्रांति के अग्रदूत जयप्रकाश नारायण के जन्मदिवस पर सपाईयों ने प्रतिमा पर चढ़ाए पुष्प

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज /मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।  भारतीय सौतंत्रता सेनानी और राजनेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्मदिवस पर समाजवादी पार्टी ज़िला व महानगर कमेटी ने संयुक्त रुप से मनमोहन पार्क कटरा स्थित स्व जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जय प्रकाश नारायण अमर रहें का उद्धघोष किया।ज़िला कार्यालय ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता व महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के संचालन मे गोष्ठी आयोजित कर कार्यकर्ताओं को उनकी जीवन गाथा का परिचय दिया।योगेश यादव ने कहा स्व जयप्रकाश नारायण ने 1970 मे केन्द्र की इन्दिरा गाँधी सरकार के खिलाफ विपक्ष का नेत्रित्व करते हुए सम्पूर्ण क्रांति का बिगुल फूंकते हुए इन्दिरा गांधी को पदच्युत करने मे आन्दोलन चलाते हुए अहम रोल अदा किया।इफ्तेखार हुसैन ने समाजसेवा के क्षेत्र मे काम करने पर मैगसेसे पुरुस्कार प्राप्त जयप्रकाश नारायण को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरान्त गोष्ठी मे कहा की आज ऐसे महान जननायक का जन्मदिवस है जिन्होने समाजसेवा को अंगीकार कर चट्टानों से लड़ने का हौसला था।


कहा उनके सम्पूर्ण क्रांति मे सात क्रांतियाँ शामिल थीं।राजनैनितक ,आर्थिक ,सामाजिक ,सांस्कृतिक ,बौद्धिक ,शैक्षणिक व आध्यात्मिक।इन सातों क्रांतियों को मिला कर ही सम्पूर्ण क्रांति की बुनियाद जयप्रकाश नारायण ने रखी।नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने जे पी के नाम से विख्यात समता मूलक समाज के अग्रदूत जयप्रकाश नारायण को नमन करते हुए उनके नाम पर बने ऐतिहासिक व देश की धरोहर का ज़िक्र करते हुए कहा की जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय ,जयप्रकाश विश्वविद्यालय ,लोकनायक जयप्रकाश नारायण विमान क्षेत्र ,जयप्रकाश नारायण अंताराष्ट्रीय हवाई अड्डा ,लोकनायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय अपराधशास्त्र विधि विज्ञान संस्थान ,लोकनायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय अपराध तथा न्याय विज्ञान संस्थान जैसी देश को समर्पित अनेको संस्थान हैं जो उनकी समाजसेवा की गाथा बयान करने को काफी हैं।महानगर प्रवक्ता सै०मो०अस्करी ने संपूर्ण क्रांति के अग्रदूत को नमन करते हुए 11 अक्टूबर 1902 को जन्म लेने वाले भारतीय स्वतंत्रता सेनानी व राजनेता जयप्रकाश नारायण को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा समाजवादी पार्टी जेपी और डॉ लोहिया जैसे महानायको को अपना आदर्श मानते हुए उनही के सिद्धांत पर चलती है।आज भी मुलायम सिंह यादव  ,अखिलेश यादव और तमाम समाजवादी अपने आदर्श नेता के बताए मार्ग पर चलते हुए संघर्ष के दम पर दबे कुचले की आवाज़ बनने के साथ ज़ुल्म व ज़्यादती के विरुद्ध सड़क से लेकर सत्ता के उच्च सदन तक उसी शैली मे लड़ाई लड़ने को अग्रिम पंक्ति मे खड़े रहते हैं।पुष्पांजलि व गोष्ठी मे प्रमुख रुप से योगेश चन्द्र यादव ,इफ्तेखार हुसैन ,अनिल यादव ,रवीन्द्र यादव ,महेन्द्र निषाद,मोइन हबीबी,महबूब उसमानी ,सबीहा मोहानी,नाटे चौधरी ,अभिमन्यु पटेल ,ओ पी यादव ,राकेश वर्मा ,रितेश प्रजापति ,सचिन यादव ,अनूप यादव ,कृपाशंकर बिन्द ,रंजीत यदुवंशी ,सुरेशचन्द्र श्रीवास्तव ,जिज्ञांशू यादव ,जय भारत यादव ,आशूतोष तिवारी ,उत्कर्ष द्ववेदी आदि उपस्थित रहे।

रविवार, 10 अक्तूबर 2021

वाराणासी में भारी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए-

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज,निजी समाचार । कांग्रेस प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी की वाराणसी में आयोजित   किसान न्याय रैली में स्थानीय कांग्रेसियो की भारी संख्या में भागीदारी रही । जगतपुर कालेज के मैदान में संपन्न रैली में शामिल होने के लिए शनिवार से ही कांग्रेसी अपने साधन से रवाना होते रहे जो क्रम रविवार सुबह तक जारी रहा ।  पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, अनुग्रह नारायण सिंह , फुज़ैल हाशमी, किशोर वार्ष्णेय, हरकेश त्रिपाठी, नफ़ीस अनवर, विजय मिश्रा, परवेज़ सिद्दीकी, मुकुंद तिवारी, तस्लीमउददीन, महेश त्रिपाठी , संजय तिवारी, अखिलेश यादव ने  अपने-अपने समर्थकों के साथ शिरकत की ।

AIMIM की समीक्षा बैठक में भारी संख्या में लोगों ने सदस्यता ग्रहण सिया ।

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज,निजी समाचार । ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM  जिला  इकाई की समीक्षा बैठक  मंडल अध्यक्ष मोहिबुल हक की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम द्वारा ली गई।  जिला महासचिव जीशान रहमानी ने संचालन किया। सभी विधानसभा के अध्यक्षों ने अपनी अपनी कारगुजारी पेश की।  उसके बाद प्रदेश सचिव बनाए जाने पर हरदेव सिंह एडवोकेट का स्वागत किया गया,


हाजी इम्तियाज प्रबन्धक ए एम डिगरी कालेज, धीरेन्द्र कुमार सिंह एडवोकेट सोराव , तारिक नदीम, शोएब आलम, सैफ खान, ईशान अली आदि संभ्रांत लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की,   मोहम्मद अम्मार उर्फ़ टीपू ने नौजवानों की एक बड़ी तादाद के साथ समाज वादी पार्टी छोड़ कर AIMIM की सदस्यता ग्रहण की। इसी मौके पर मोहम्मद शाहिद एडवोकेट हाईकोर्ट को जिला सचिव और मौलाना फैजान को फूलपुर विधान सभा का संगठन मंत्री बनाया गया।  इस दौरान मौजूद रहे प्रदेश वर्किंग कमेटी के मेंबर उस्मान मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद मंडल महासचिव अरशद अली मंडल सचिव हाफिज अनवर  जिला महासचिव फैसल वारसी  जिला कोषाध्यक्ष कर्नल सोहेल अहमद सिद्दीकी  जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव जी जिला कार्यकारिणी सदस्य जलालुद्दीन अंसारी मोहम्मद नईम प्रतापपुर विधानसभा सचिव , जावेद खान महिला कमेटी की मेंबर प्रवीन कुरैशी,शगुफ्ता शकील,नाज़नीन युवा जिला अध्यक्ष इरफान  हफीज़  यूथ महासचिव सैयद फरहान  जिला सचिव तनवीर अंसारी  सहसो  ब्लॉक अध्यक्ष मंजूर अहमद जिला उपाध्यक्ष साबिर अमीर , सिद्दीकी और भी बहुत से साथी लोग उपस्थित रहे । 

:सपा महानगर चिकित्सा प्रकोष्ठ का हुआ गठन:-

चिकित्सकों को दी गई 2022 मे समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने की ज़िम्मेदारी

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज/ मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास ।समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक मे शहर के चिकित्सकों को आगामी विधान सभा चूनाव मे समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने की ज़िम्मेदारी दी गई।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे चिकित्सा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष डॉ शाहिद खान ने 23 चिकित्सकों को महानगर कमेटी का दायित्व सौंपने के साथ शहर की तीनो विधान सभा अध्यक्षों की घोषणा की।श्री इफ्तेखार ने अपने सम्बोधन मे चिकित्सकों से कहा आप भगवान का दूसरा रुप होते हैं आप के पास प्रतिदिन सैकड़ो मरीज़ आप पर विश्वास करते हुए अच्छे इलाज के लिए आते हैं।

आप उनहे उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार किस प्रकार कोरोना के नाम पर लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही थी।महंगाई गैस खाद्ध तेल पेट्रोलियम पदार्थो के बढ़े दाम ने आम ज़िन्दगी को ठहरा सा दिया है।ऐसे मे समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश मे सरकार बनाने आप महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभा सकते हैं ताकि इस हिटलरवादी सरकार से जनता को छूटकार मिले और एक सुशासन वाली सरकार बन सके जिसमे सब का विकास और सब का सम्मान हो। चिकित्सा प्रकोष्ठ महानगर कमेटी मे डॉ अजय यादव ,सैय्यद अतहर हाशमी को महानगर उपाध्यक्ष कुलदीप यादव को नगर महासचिव की ज़िम्मेदारी दी गई।

शिशिर गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया।डॉ एस के सिंह शहर पश्चिमी ,मो०कासिम अन्सारी शहर दक्षिणी तो मो०आमिर शहर उत्तरी विधान सभा के अध्यक्ष मनोनीत किए गए।डॉ जावेद अख्तर ,डॉ शाकिर हुसैन ,डॉ खुर्शीद अनवर ,डॉ सै०असद हाशमी ,डॉ विजय कुमार ,डॉ नियाज़ अहमद ,मो०राशिद अन्सारी ,फिरोज़ खान ,गुलाम अकबर ,सहीदुल इसलाम ,रमीज़ अन्सारी ,दानिश अन्सारी ,मो०शारिक अन्सारी ,मो०फैज़ान ,सन्दीप ,मो०मज़हर को महानगर चिकित्सा प्रकोष्ठ का महानगर सचिव बनाया गया।मो०शाहिद ,सचिन कुमार डॉ नौनीश मौर्या को महानगर कार्यकारिणी सदस्य बनाते हुए फूल माला पहना कर मनोनयन पत्र सौंपा गया।कार्यक्रम मे सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव रवि ,इसरार अन्जुम ,महेन्द्र निषाद ,मोइन हबीबी ,दिनेश यादव ,महबूब उसमानी ,मृत्युंजय पाण्डेय ,शिव कुमार तिवारी ,सै०मो०अस्करी ,अब्दुल समद ,रीता मौर्या ,प्रतिमा रावत ,संतोष निषाद ,संतोष यादव ,एस बी यादव ,नसीरूद्दीन राइन ,दिलशाद मंसूरी ,सुनील कुशवाहा ,हरीशचंद्र श्रीवास्तव ,रामसेन यादव ,राकेश वर्मा ,काशान सिद्दीकी ,सै०मो०हामिद ,रोहित यादव ,फराज़ अली ,मो०हसीब , मो०सऊद ,अब्दुल्ला तेहामी ,जय भारत यादव ,रितेश प्रजापति ,सै०आसिफ हुसैन ,अज़हर अहमद ,मुराद मंसूरी ,विशाल सिंह ,अंकित कुमार पटेल ,खैरउल्ला,अरशद हुसैन ,महबूब आलम आदि उपस्थित रहे।

शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

तस्लीमुद्दीन के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी बनारस के लिए रवाना

असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज /  निजी समाचार  । 
आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता एआईसीसी सदस्य 
तस्लीमुद्दीन के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी बनारस के लिए रवाना प्रियंका गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए। 


बनारस में कल होने वाली किसान न्याय रैली की तैयारी पूरी, कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी किसान न्याय रैली को करेंगीं संबोधित

असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ, निजी समाचार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डिजिटल मीडिया संयोजक/प्रवक्ता श्री अंशू अवस्थी ने कल बनारस में होने वाली किसान न्याय रैली की तैयारी को लेकर बयान जारी करते हुए बताया कि बनारस में कल हो रही किसान न्याय रैली की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। कल होने वाली रैली में किसानों को न्याय दिलाने की मांग होगी और उसके साथ किसान विरोधी तीनों काले कानून वापस लेने की मांग के साथ लखीमपुर नरसंहार के जिम्मेदार केन्द्रीय मंत्री की बर्खाश्तगी और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि बनारस के जगतपुर इण्टर कालेज में आयोजित किसान न्याय रैली में कांग्रेस महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी किसानों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेगीं। रैली की तैयारियों के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग में वार रूम बनाया गया है, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दो दिन पहले से ही बनारस में रैली की तैयारियों को लेकर कैम्प कर रहे हैं और लगातार कार्यकर्ताओं को तैयारी संबंधी दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं और खुद भी मौके पर जाकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। राष्ट्रीय सचिव /सह प्रभारी श्री धीरज गुर्जर भी कल ही तैयारियों का जायजा लेने के लिए कैम्प कर चुके हैं, राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल भी पहले ही पहुँच चुकें हैं। रैली को लेकर कार्यकर्ताओं के खासा उत्साह दिख रहा है, जिस तरह प्रियंका गांधी जी ने उत्तर प्रदेश के मुद्दों पर सरकार को झुकाने का काम किया है इससे कांग्रेस के कार्यकर्ता काफी जोश और सिद्दत के साथ रैली में पहुंच रहें हैं।    रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस की नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना, नेता विधान परिषद दीपक सिंह, पूर्व मंत्री व मीडिया विभाग के चेयरमैन श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक पंकज मलिक, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा जी पूर्व राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री, पूर्व विधायक अजय राय सहित अन्य पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक गण पहुंच चुकें हैं। कल होने वाली किसान न्याय रैली में से बड़ी संख्या में किसान नेता और कार्यकर्ताओं का पहुँचना शुरू हो गया है।

शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

बसपा मिशन 2022 के समर्थन में जिला सम्मेलन की तैयारी

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज , निजी समाचार । बसपा मिशन-2022, हर "बूथ-दस यूथ जोड़ो अभियान" के तत्वावधान में सोहबतिया बाग स्थित रिटा. डिप्टी एसपी के आवास पर बसपा के समर्थन में प्रयागराज जनपद की जिला स्तरीय सम्मेलन की तैयारी बैठक को संबोधित करते हुये बसपा मिशन-2022 के राष्ट्रीय संस्थापक बसपा के पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम ने कहा कि आगामी विधानसभा 2022 का आम चुनाव बहुजन समर्थको के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। बिना समय गवाएं जनपद की सभी बारहों विधानसभा बूथों पर दस दस यूथ/ नौजवानों को जोड़ने का काम हर हाल में दिसम्बर 2021 तक कर लिया जाना चाहिये। हर बूथ-दस यूथ जोड़ो अभियान के अन्तर्गत सभी समाज के युवकों को जोड़ा जाना सुनिश्चित किया जाय। गौतम ने आगे बताया कि यथाशीघ्र विधानसभा स्तर पर हर बूथ-दस यूथ जोड़ो अभियान के तहत हर विधान सभा मे विधानसभा संयोजक और सेक्टर संयोजक की घोषणा यथाशीघ्र कर दी जाएगी जो बूथ स्तर पर समर्थको का सहयोग करेंगे तथा आगामी विधानसभा 2022 के आम चुनाव में सभी यूथ बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर बसपा प्रत्याशियों को जिताने के लिये अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।


उन्होंने बसपा की वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य को देखते हुये बताया कि बहुजन समाज की विभिन्न जातियों के बुद्धिजीवी/ नेताओं की स्थिति मेंढ़क को तराजू में तौलने के बराबर हैं जो एक जगह इकठ्ठे नहीं रह सकते, उन्हें फुदकने की आदत है और वे फुदक फुदककर किसी भी राजनैतिक पलड़े में जा बैठते हैं। जब तक इनका फुदकना जारी रहेगा तब तक अल्पजन बहुजन बनता रहेगा और बार-बार सत्ता पर काबिज़ होता रहेगा। निकट समय में ऐसा नहीं लगता कि बहुजन समाज एकजुट होंगा। अभी तो शूद्र जातियों में क्षत्रिय बनने की होड़ लगी हुई है और इसके लिए ये जातियां प्रयासरत भी रहती हैं लेकिन जब इन्हें आईना दिखाया जाता है और सवर्णों द्वारा इन्हें उनकी औकात दिखाई जाती है तो 'पुनः मूषक: भव' की स्थिति हो जाती है। काश! इन लोगों ने अपने बहुजन महापुरुषों से प्रेरणा ली होती और बहुजन महापुरुषों का इतिहास पढ़ लिया होता। बहुजन आंदोलन, धम्म की शरण में आए बिना सफल होने वाला नहीं है। बहुजन एकजुटता के लिए यही एक मात्र उपाय है। ज्ञातव्य हो कि बहुजन एकता नहीं तो बहुजन सत्ता नहीं और बहुजन सत्ता नहीं तो बहुजन कल्याण नहीं और बहुजन कल्याण नहीं तो लाचारी और दासता ही बहुजनों की नसीब है जिसे आपने अपने लिए स्वयं तय किया है।  आयोजन समिति की बैठक में रिटा डिप्टी एसपी बीआर दोहरे, बहादुर राम, अतुल कुमार सिंह,  विदेश्वरी प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार, अरविंद गौतम, रामलाल गौतम, हीरालाल बौद्ध, गुलाब बौद्ध, राजेश कुमार, विनोद गौतम, अनिल कुमार, अशोक बौद्ध, शिवलाल बौद्ध आदि उपस्थित रहे।

ग्राम श्रृंगवेरपुर नवाबगंज दबंगों द्वारा गांव में दहशत मे लोग

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, निजी समाचार। नवाबगंज थाना अंतर्गत ग्राम मारूफपूर श्रृंगवेरपुर धाम मैं कुछ दबंगों द्वारा जबरन लोगों को रास्ता बंद करके उनके घरों का पानी की निकासी रोके हैं आज सालों से यहां के लोग उच्च अधिकारियों का चक्कर काट काट कर बेहाल हो चुके हैं लेकिन यहां की समस्या जस का तस है ।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM के प्रतिनिधिमंडल वहां की जनता के साथ आज अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर श्री मदन कुमार जी से मिला और पीड़ित परिवारों का दुख दर्द उन्हीं के सामने सुनवाया श्रीमान अपर जिलाधिकारी जी ने आश्वासन दिया कि इस पर तुरंत कार्रवाई के लिए आदेश जारी किया प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से ठाकुर हरदेव सिंह एडवोकेट, अफसर महमूद,मुजीब उर रहमान एडवोकेट, साबिर अमीर एडवोकेट, इफ्तेखार अहमद मंदर, राकेश कुमार त्रिपाठी,राम कैलाश,इमरान अहमद,सुमैया बानो,सुमेरा बानो, मेराज आलम निरंजन मोहम्मद खलील चांद बाबू आदि लोग मौजूद रहें।

माहे रबीउल अव्वल का दिखा चाँद कहीं सजी आमदे रसूल की महफिल तो कहीं रसूल के नवासे की शहादत पर हुए लोग ग़मज़दा

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज /   मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। दो माह और आठ दिनो तक जारी रहने वाले अय्यामे अज़ा मे अब चन्दरोज़ ही रह गए है।ब्रहस्पतवार को माहे रबीउल अव्वल के चाँद की तसदीक़ लखनऊ से शिया धर्म गुरु मौलाना सैफ अब्बास ने की तो वहीं सुन्नी समुदाय ने शुक्रवार को चाँद की तसदीक़ की इस तरहा कहीं आमदे रसूल के  जश्न की खुशी मे महफिले सजाई गईं तो कहीं फरशे अज़ा बिछा कर अय्मामे अज़ा के बचे हुए सात दिन पर लोग नवासा ए रसूल करबला के शहीद हज़रत इमाम हुसैन व अन्य 71 शहीदों का ग़म मनाते रहे।दायरा शाह अजमल खानकाहे अजमली मे पैग़म्बरे इसलाम हज़रत मोहम्मदे मुस्तफा (स०अ०व०) की आमद की खुशी मे जश्न की महफिल सजी।करैली दरियाबाद रानीमण्डी बख्शी बाज़ार आदि इलाक़ो मे मजलिस मातम व शब्बेदारी मे रात भर हुसैन ए मज़लूम पर आहो बुका की सदा गूँजी।

करैली मे अज़ीम हैदर व आरज़ू हैदर  की ओर से सालाना मजलिस को मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी ने खिताब किया।मजलिस मे इमाम हुसैन के वफादार घोड़े ज़ुलजनाह की शबीह काली चादर से ढ़के घोड़े को आकर्षक ढ़ंग से गुलाब बेला व रजनीगन्धा के फूलों से सजा कर ज़ियारत को निकाला गया।हज़रत अब्बास का अलम मुबारक भी निकाला गया।अक़ीदतमन्दों ने बोसा लेकर मन्नत व मुरादें भी मांगी।अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया ने नौहा और मातम कर अय्यामे अज़ा के आखरी दौर पर अलवेदा की सदा बुलन्द की।दरियाबाद इमामबाड़ा अरब अली खाँ मे शब्बेदारी का आयोजन किया गया।नजीब इलाहाबादी के संचालन मे अन्जुमन हैदरी ,अन्जुमन असगरिया ,अन्जुमन मज़लूमिया ,अन्जुमन अब्बासिया,अन्जुमन नक़विया ,अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया ने सिलसिलेवार नौहा और मातम का नज़राना पेश किया।इमामबाड़े के अन्दर लगी सभी लाईटों को बुझा कर ताबूत इमाम हसन निकाला गया।

आयोजक अन्जुमन हुसैनीया क़दीम ने तबल व ढ़ोल की थाप पर तेज़ धार की छूरीयों से लैस ज़न्जीरों से पुश्तज़नी कर अपने आप को लहु लुहान कर लिया।अन्जुमन के प्रवक्ता सै०मो०अस्करी के मुताबिक़ 15 अक्टूबर शुक्रवार को दो माह और आठ दिनो तक जारी रहने वाले अय्यामे अज़ा का आखरी दिन होगा चुप ताज़िया और हज़रत इमाम हसन अस्करी की यौमे शहादत पर निकलने वाले ताबूत व अन्जुमनो के नौहे और मातम  के बाद ग़म मनाने का सिलसिला थम जायगा।

गुरुवार, 7 अक्तूबर 2021

समाजवादी महिला सम्मेलन मे प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा की महिलाओं से ललकार

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज :-निजी समाचार । समाजवादी पार्टी के महिला सम्मेलन मे प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा ने बेरोज़गारी महिला उत्पीड़न बलात्कार की प्रदेश मे बाढ़ और महंगाई के मुद्दे पर भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।महिलाओं से बच्चों को शिक्षित बना कर डाक्टर इन्जीनियर शिक्षक बनाने पर ज़ोर देते हुए इस बार एकादशी से पहले सूप पीट कर दलिद्दरी दूर करने की कूरीति को तिलांजली देकर बच्चों के शिक्षा के स्तर मे सुधार लाकर उनके भविष्य सुधारने की बात कही ।कहा सूप पीटने से दलिद्दरी तो नहीं दूर होगी लेकिन तीन सौ रुपये के सूप खरीदने से योगी और मोदी सरकार मे जो आर्थिक स्थिती आप की डावाँडोल है वह और ज्यादा हो जाएगी।उनहोने मुलायम सिंह यादव सरकार मे महिलाओं को 35% आरक्षण दिलवाने का जिक्र करते हुए कहा की मुलायम सिंह की ही देन है ।

जो आज बड़ी संख्या मे महिलाएँ ज़िला पंचायत ब्लाक प्रमुख से लेकर बीडीसी सदस्य और विधान सभा मे आधी आबादी की आवाज़ बनी हैं।महिलाओं से भाजपा सरकार के खात्मे और अखिलेश यादव सरकार बनाने के आहृवान के साथ हाँथ उठवा कर उत्तर प्रदेश मे समाजवादी सरकार बनाने की बात कही।कहा भगवाधारी व बलात्कारी सरकार का कोई भी सदस्य अगर आप के दरवाज़े पर वोट मांगने आए तो उसे बेलन लेकर दौड़ा लेना।सम्मेलन मे नवरात्र के प्रथम दिन होने पर दुर्गा शक्ति आदि शक्ति का महिलाओं को रुप बताते हुए कहा की महिलाएँ अब मन की बात नहीं सुनती अखिलेश यादव की दिल की बात सुनती हैं और अब उत्तर प्रदेश मे भी बंगाल की तर्ज पर खेला होबे।केन्द्र व प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा चार किलो गेँहू और चार किलो चावल देकर झोला छाप सरकार हमारे सम्मान को अपने वोट की खातिर गिरवीं रखना चाहती है।हम महिलाओं ने ठान लिया है इस ग़रीबों की बेइज्जती करने वाली सरकार को बेदखल कर ही दम लेंगे।महिला सभा की ज़िलाध्यक्ष अनीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता व महिला सभा की महानगर अध्यक्ष मंजू यादव के संचालन मे जार्जटाउन कार्यालय के बाहर विशाल पण्डाल मे हुए महिला सम्मेलन मे पूर्व विधायक विजमा यादव ,मंजू पाठक ,निधि यादव ,नेहा यादव ,सबीहा मोहानी ,गीता पासी ,सुधा यादव ,रीता मौर्या ,विधान परिषद सदस्य बासुदेव यादव ,महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन ,पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना ,विनय कुशवाहा सहित अनेको लोगों ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम मे महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा का ज़िला व महानगर की ओर से फूलमाला पहना कर प्रयागराज आगमन पर स्वागत भी किया गया।ज़िलाध्यक्ष अनीता श्रीवास्तव ने मंच पर प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा लीलावती कुशवाहा को चाँदी का मुकुट पहना कर अभिनन्दन किया।कार्यक्रम से प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा महिला महानगर अध्यक्ष मंजू यादव के आवास भी गई।गत दिवस मंजू यादव की माता के देहान्त पर शोक प्रकट करने के साथ उनके चित्र पर पुष्प भी चढ़ाए।महिला सभा के सम्मेलन मे ग्रामीण क्षेत्र से हज़ारों महिलाए भी सम्मेलन मे आईं जिन्होने हाँथ उठा कर अबकी बार अखिलेश सरकार बनाने की हामी भरी।सम्मेलन में ज़िला महासचिव संदीप पटेल ,महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ,महेन्द्र निषाद ,सै०मो०अस्करी ,सबीहा मोहानी ,निधि यादव ,गीता पासी ,मंजू पाठक,निशा शुक्ला इन्दू यादव ,निर्मला यादव ,सत्यभामा मिश्रा ,रीता मौर्या ,नेहा यादव ,सरीता कैथवास ,बीना यादव ,नाटे चौधरी ,राकेश यादव ,सन्दीप यादव ,वज़ीर खान ,खुशनूमा बानो ,सुशमा पासी ,सुशमा यादव ,सरीता यादव ,शाहिद प्रधान ,मिनू खत्री ,जया निषाद आदि सैकड़ो महिला व पुरुष नेतागण उपस्थित रहे।

बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा निर्मित पेयजल एवं सीवरेज की कुल रुपये 4,737 करोड़ की 75विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज /निजी समाचार  । सिरसा , 5 अक्टूबर  को इस स्मार्ट मिशन के अंतर्गत आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं अयोध्या में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम एवं नगरीय इन फ्रांस्ट्रक्चर तथा अमृत मिशन के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न शहरों में उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा निर्मित  पेयजल एवं सीवरेज की कुल रुपये 4,737 करोड़ की 75विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास व प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी 75 जनपदों से चयनित 75000 लाभार्थियों को चाबी वितरण एवं लाभार्थियों से संवाद माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया गया। उक्त के सजीव प्रसारण के कार्यक्रम में नगर पंचायत सिरसा प्रयागराज के अध्यक्ष श्याम कृष्णा सिंह, अधिशासी अधिकारी सत्येंद्र प्रकाश, सभासदगढ़ सुशील कुमार केसरी कल्लू ,विनय यादव,अंकित केसरी, मंजेश सेठ, प्रकाश वर्मा व कर्मचारी इस्तियाक अली, अमित कुमार पटेल, राहुल कुमार तथा डूडा सर्वेयर  आदर्श मिश्रा ,रमाशंकर पटेल, विपुल यादव आदि कार्यक्रम स्थल शिवगंगा वाटिका सिरसा मेजा में उपस्थित रहे।

प्रियंका गांधी की रिहाई की मांग करते कांग्रेसी गिरफ्तार

 असबाबे हिन्दुस्तान

   प्रयागराज , निजी समाचार । लखीमपुर खीरी घटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के भाजपा नेता पुत्र द्वारा नरसंहार के  खिलाफ आवाज उठाने वाली कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी को योगी सरकार द्वारा गैर कानूनी और असंवैधानिक ठंग से गिरफ्तार किये जाने से आक्रोषित  कांग्रेसियो ने पत्थर गिरजा पर एकत्र होकर सत्याग्रह किया । अपराह्न 1 बजे जिला तथा शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने सरकार विरोधी नारे लगाये । पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने  प्रियंका गांधी की रिहाई के अलावा  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी के साथ उनकी और उनके पुत्र को गिरफ्तार किये जाने की मांग की । गुस्साये कांग्रेसियो से सिविल लाइंस की ओर कूच करने को लेकर पुलिस से तीखी झड़प हुई ।


कांग्रेसियो का कहना था कि मोदी एवं योगी सरकार लोकतंत्र की खुली हत्या कर रही है । हत्यारों को खुला संरक्षण है जो सबूतों से झेड़- झाड़ कर रहे हैं । कहा कि सूबे में जंगल राज है । सीतापुर से  लौटे शहर अध्यक्ष नफ़ीस अनवर ने सरकार पर अराजकता का आरोप लगाया । प्रभारी महासचिव राघवेन्द्र प्रताप सिंह,    जिलाध्यक्ष द्वय अरूण तिवारी व सुरेश यादव, संजय तिवारी,  किशोर वार्ष्णेय, फुज़ैल हाशमी, राम किशुन पटेल, हरकेश त्रिपाठी, तस्लीमउददीन,  आशीष पांडेय , परवेज सिद्दीकी, अनिल पांडेय, खुशनवेदा फारूकी , विनय दुबे, निखिल श्रीवास्तव , सुशील तिवारी, सिबतैन बबलू , इरशाद उल्ला, कुशल गौरव , हसीब अहमद , राम मनोरथ सरोज, इशरत चाँद , आर के गौतम , वकील अहमद, रिंकू तिवारी, इशतियाक अहमद, माधवी राय, जितेन्द्र राय, शादाब अहमद , शकील अहमद नसीम हाशमी  सहित सैकड़ों गिरफ्तार  थे। सभी को देर शाम पुलिस लाइंस से रिहा कर दिया गया ।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...