सोमवार, 23 दिसंबर 2019

सड़क सुरक्षा एवं नए मोटर वाहन अधिनियम २०१९ पर कार्यशाला

   प्रयागराज,अवधेष निषाद क्षेत्रीय सम्वाददाता! कंज्यूमर गिल्ड लखनऊ एवं कंज्यूमर वॉयस ,नई दिल्ली  तथा  इंटर्नल क्वालटी ऐशयुरन्स  सेल , कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज  प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में 'सड़क सुरक्षा' विषय को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन कॉलेज के सभागार में हुआ, इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करना तथा नए मोटर वाहन अधिनियम में जो प्रावधान सड़क सुरक्षा से संबंधित हैं  उनकी चर्चा करना था इस कार्यशाला में प्रमुख रूप से  बताया गया  की  सबको यातायात नियमो का पालन कर स्व अनुशासन तथा यातायात प्रबंधन की समुचित जानकारी करके ही किया जा सकता है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलभास्कर आश्रम  पी जी कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती डॉक्टर अर्चना सिन्हा जी ने  आयोजको को धन्यवाद देते हुए कहा की  इस प्रकार ले जनसरोकार के कार्यक्रम को और भी की जाने की आवश्यकता है।      कॉलेज के प्रोफेसर  डॉक्टर एसपी वर्मा जी  ने आयोजकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना से होने वाली जनहानि तथा उससे परिवार के प्रति पड़ने वाले प्रभाव की चर्चा की तथा रोड सेफ्टी जैसे गंभीर विषय को लेकर समाज को जागरूक रहने की अपील की तथा  सभी हित धारको के मध्य सामंजस्य बैठाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास  करना चाहिये । यदि सब यातायात नियमों का पालन करें और गुणवत्ता युक्त हेलमेट तथा   सीट बेल्ट का प्रयोग करें तो निश्चय ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी  उन्होंने बताया कि यातायात विषय को स्कूल व कॉलेजों में  को शुरुआत से ही यातायात नियमों हेतु शिक्षित किया जा सकता है। कंज्यूमर वॉयस की  रिंकी शर्मा जी ने  ने बताया कि युवाओं को विशेष तौर से यातायात नियमों का पालन करना चाहिए क्योंकि वे ज्यादातर सड़क दुर्घटनाओं में का शिकार होते हैं नया मोटर वाहन अधिनियम सड़क सुरक्षा संबंधी काफी अच्छे प्रावधान हैं जिनका पूर्णता लागू होने से निश्चय ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।  
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप उपस्थित  से श्री हरेन्द्र सिंह यादव टी आई  ने सड़क सुरक्षा के लिए नियमों के एवं यातायात नियमों का पालन करने के बारे में विस्तार से बताया गया तथा हेलमेट एवं सीट बेल्ट के लिए जरूरी बताया गया इस दौरान अभिषेक श्रीवास्तव, अध्यक्ष कंजूमर गिल्ड  के द्वारा यह बताया गया कि उनकी संस्था उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर पिछले कई वर्षों से कंजूमर वायस के साथ मिलकर कार्य कर रही है तथा इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के विभिन्न जिलों में किया जा रहा है उन्होंने नए मोटर वाहन अधिनियम जोकि हाल ही में संसद द्वारा पारित किया गया उस पर खुशी  जताई जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में कमी लाई जा सकेगी आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक थी यातायात नियमों का पालन न करने उसमें सबसे प्रमुख कारण है अतः नियमों के पालन कड़ाई से हो  तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है ।
   इन कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं में यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाना तथा मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों को प्रसारित करना है। इस कार्यशाला में विशेष रूप से योगदान श्री राम बिहारी तिवारी जी एवं अवधेश निषाद जी महाविद्यालय के शिक्षक गण तथा विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं  ने अपनी उपस्थिति तथा अपने अपने प्रश्नों द्वारा किया ।



गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लगा झटका, उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास

नयूयार्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में पास हो गया है। इससे पहले अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में बुधवार को करीब 10 घंटे तक बहस होने के बाद उनके खिलाफ प्रस्ताव पास हो गया। इस दौरान डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि सुसान डेविस ने सदन में बताया कि हम राष्ट्रपति पर महाभियोग नहीं लगा रहे हैं, वे खुद ही ऐसा कर रहे हैं, आप राष्ट्रपति हैं और आप न्याय में बाधा डालते हैं, आप एक विदेशी नेता को रिश्वत देने का प्रयास करते हैं। आप राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बने हुए हैं। आपका महाभियोग ही आपकी कहानी का अंत होगा।
निचले सदन से प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद अब ऊपरी सदन सीनेट में मुकदमा चलेगा। ट्रंप को अगले महीने सीनेट में मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन यहां उनकी पार्टी को बहुमत है, ऐसे में नहीं लगता है कि उन्हें पद से हटाया जा सकता है।



CAA के खिलाफ लेफ्ट का बंद , बिहार में ट्रेन रोकी, कर्नाटक में धारा 144

नई दिल्ली। लेफ्ट पार्टियों ने केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ आज बंद बुलाया है। गुरुवार सुबह ही बिहार के कुछ इलाकों में लेफ्ट कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोक दिया। बिहार के दरभंगा में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लेेफ्ट पार्टियों ने ट्रेन रोक दी है। पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों का दौर जारी है। इसको ध्यान में रखकर कर्नाटक, उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
स्वराज इंडिया समेत कुल 60 संगठन आज लालकिले से अपने प्रदर्शन की शुरुआत करेंगे। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है। दोपहर 12 बजे से लेफ्ट पार्टियों का मार्च मंडी हाउस से शुरू होगा जोकि शहीद पार्क तक जारी रहेगा। इसके अलावा दूसरा प्रोटेस्ट 11 बजे से लालकिले से शुरू होकर शहीद पार्क तक चलेगा। कर्नाटक के बेंगलुरु में भी आज बड़ा विरोध प्रदर्शन है। हम भारत के लोग बैनर के तले कई संगठनों ने बेंगलुरु में प्रदर्शन का ऐलान किया है।



उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू, प्रदेश में किसी भी तरह के धरना-प्रदर्शन नहीं

लखनऊ। नागरिकता संशोधित कानून (CAA) के खिलाफ उत्तर प्रदेश में गुरुवार को राजव्यापी विरोध प्रदर्शन है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है। इससे निपटने के लिए रणनीति भी तैयार हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। प्रदेश सरकार ने इस दौरान सर्दी के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेजों में दो दिनों- गुरुवार और शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया है।
डीजीपी सिंह ने ट्वीट किया कि 19 दिसंबर 2019 को पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू रहेगी और किसी भी सभा के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है। कृपया कोई भी व्यक्ति किसी भी सभा में भाग ना लें। माता-पिता से भी अनुरोध है कि वे अपने बच्चों की काउंसलिंग करें।"



मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

यूपी में महिला अपराधों को हथियार बनाकर उतरेगी कांग्रेस

लखनऊ। मिशन-2022 की तैयारी कर रही कांग्रेस उत्तर प्रदेश में महिला अपराधों को बड़ा हथियार बनाकर मैदान में उतरना चाह रही है। इसी रणनीति को कारगर बनाने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी नई टीम को तैयारी करने के लिए कहा है।
सहारनपुर, उन्नाव, मैनपुरी में तो प्रियंका ने खुद कमान संभाली थी। इसके बाद से वह अपनी नई टीम को इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने का सबक देकर गई हैं। भले ही अभी राज्य विधानसभा के चुनाव में ढाई साल का वक्त बाकी हो, लेकिन वहां सियासी गर्मी अभी से बढ़ने लगी है।
कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने कहा कि आने वाले समय में हमारी पार्टी महिला अपराध और दुष्कर्म पीड़िताओं के मुद्दे पर जिले-जिले में प्रदर्शन करेगी। उनके मुद्दे बाकायदा सोशल मीडिया पर भी उठाए जाएंगे। इसके बाद राजधानी में एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी है।



उन्नाव रेप केस : सुनवाई 20 दिसम्बर तक टली

उन्नाव/ नई दिल्ली। उन्नाव रेप केस में दोषी करार कुलदीप सेंगर की सजा पर एक बार फिर 20 दिसंबर को तीस हजारी कोर्ट में बहस होगी। आज भी कोर्ट में सेंगर की सजा पर बहस हुई। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने कुलदीप सिंह सेंगर को धारा 376 और पॉक्सो के सेक्शन 6 के तहत दोषी ठहराया है, जिसमें 7 साल से लेकर उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान है। सजा पर बहस के दौरान सीबीआई ने मांग की है कि इस तरह के मामलों में ज्यादा से ज्यादा सजा होनी चाहिए क्योंकि ये पीड़िता के साथ सिर्फ शारीरिक हमला नहीं होता है, बल्कि मानसिक रूप से भी उसे आघात पहुंचा है।
सीबीआई ने कोर्ट में कहा है कि पीड़िता को मुआवजा कितना दिया जाए ये कुलदीप सेंगर की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर तय किया जाना चाहिए। सीबीआई ने आगे कहा कि अभी तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 25 लाख रुपया दिया जा चुका है। वहीं, पीडिता के वकील ने कहा कि मुआवजा देते वक्त इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि इस रेप के बाद पीड़िता के पिता की मौत हो चुकी है, सड़क दुर्घटना में वो पिता के बाद परिवार के दो अन्य लोगों को खो चुकी है।



सोमवार, 16 दिसंबर 2019

शख्स ने दुष्कर्म के बाद लड़की को जहर दिया, खुद खाया

कानपुर। कानपुर में एक 25 वर्षीय व्यक्ति ने 17 वर्षीय एक लड़की को कथित रूप से दुष्कर्म का शिकार बनाने के बाद उसे जहर दे दिया और फिर खुद भी जहर खा लिया। पीड़ित और आरोपी दोनों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
खबर के मुताबिक, यह घटना शनिवार शाम कानपुर देहात जिले के अकबरपुर कोतवाली थाने के तहत एक गांव में हुई और लड़की के पिता ने बाद में मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई।
लड़की के पिता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि योगेंद्र ने बंदूक की नोक पर उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया, जब वह गांव के बाहरी इलाके में खेतों में शौच के लिए गई थी।
दुष्कर्म करने के बाद, उसने कथित रूप से लड़की को जहर दिया और बाद में, उसने खुद भी जहर खा लिया।
इस बीच, कुछ स्थानीय लोगों ने लड़की और योगेंद्र के मुंह से झाग निकलते देखा और पुलिस को सूचित किया। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया।
अकबरपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर आमोद कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों लंबे अरसे से रिश्ते में थे। हालांकि, उनके परिवार वाले उनके रिश्ते के पक्ष में नहीं थे।
लड़की के पिता की शिकायत पर, 376 (दुष्कर्म), 328 (अपराध करने के इरादे से जहर आदि से नुकसान पहुंचाना) और पोस्को अधिनियम सहित आईपीसी की प्रासंगिक संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।


मोदी सरकार ने देश व देशवासियों पर जंग छेड़ दी है : सोनिया

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों पर पुलिस कार्रवाई को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया। सोनिया ने एक बयान में कहा, "मोदी सरकार ने देश व देशवासियों पर जंग छेड़ दी है। मोदी सरकार हिंसा व बंटवारे की जननी बन गई है। सरकार ने देश को नफरत के माहौल में धकेल दिया है और यह युवाओं के भविष्य को आग में झुलसा रही है।"

उन्होंने अपने बयान में कहा, "सरकार खुद राजनीति खेल रही है। असम, त्रिपुरा और मेघालय जल रहे हैं। अकेले असम में पुलिस की गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली से लेकर बंगाल तक चारों तरफ हिंसा और विरोध भड़का हुआ है। पूर्वोत्तर में जाने का गृह मंत्री में साहस नहीं है।



CAA को लेकर मऊ में पुलिस-प्रदर्शनकारी आमने-सामने

लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) को लेकर इस समय भारत के अधिकतर लोग उलझन में है। इसे ठीक तरह से नहीं समझ पाने से जनता बहकावे में भी आ रही है। ऐसे में स्वार्थी लोगों के बरगलाने से लोग हिंसा पर भी उतारू हो रहे हैं। जगह-जगह पुलिस और जनता आमने-सामने हो रही है।
विरोध प्रदर्शन की इस आग से उत्तर प्रदेश का मऊ जिला भी अछूता नहीं रहा। यहां सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस पर उन्हें खदेडऩे के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। हालात पर काबू पा लिया गया। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि मऊ में स्थिति नियंत्रण में है।
मऊ में कफ्र्यू जैसी स्थिति नहीं है, सिर्फ डीएम ने धारा 144 लागू की है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने राज्य के सभी डीएम और पुलिस कप्तानों की अगले 7 दिन तक की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। निर्देश दिया गया है कि डीएम और एसपी/एसएसपी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।


हिंसा के पीछे चरमपंथी संगठन SIMI व PFI : खुफिया रिपोर्ट, गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में देशभर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच गृह मंत्रालय के साथ साझा की गई ताजा खुफिया रिपोर्ट में कुछ राजनीतिक दलों के साथ ही प्रतिबंधित चरमपंथी और आतंकवादी इस्लामी कट्टरपंथी संगठनों सिमी और पीएफआई पर संदेह जाहिर किया गया है।
सूत्रों का कहना है कि पिछले हफ्ते मंत्रालय के साथ साझा की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि यह उन लोगों की करतूत है, जो सरकार के कदम के खिलाफ हैं। मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने विभिन्न स्थानों पर हिंसक कृत्यों को प्रज्वलित किया, जिससे चरमपंथी और उग्रवादी इस्लामी कट्टरपंथी संगठनों पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और इस्लामिक स्टूडेंट मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) की स्लीपर सेल को अवसर मिला।
उन्होंने कहा, इनका उद्देश्य देश में कानून और व्यवस्था की स्थिति को बाधित करना है। उन्होंने बताया कि चूंकि यह अधिनियम इसी तरह के राष्ट्र-विरोधी तत्वों के खिलाफ जाएगा, इसलिए वह देश में शांति को बाधित करना चाहते हैं। सूत्रों ने बताया कि खुफिया रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि यह हिंसा दूसरे राज्यों तक फैल सकती है।
खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएफआई, जो खुद को न्याय, स्वतंत्रता और सुरक्षा सुनिश्चित करने व लोगों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध होने का दावा करता है, उसके पास राष्ट्रीय महिला मोर्चा और कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया सहित विभिन्न विंग हैं, जो स्थिति का लाभ उठा सकते हैं।



झारखंड-चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न

    रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 15 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सोमवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस दौरान 62.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही 221 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में बंद हो गया। झारखंड निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा 74.50 प्रतिशत मतदान चंदनकियारी विधानसभा सीट पर और सबसे कम 50.64 प्रतिशत मतदान बोकारो सीट पर दर्ज किया गया।
इसके अलावा मधुपुर में 72.90 प्रतिशत, देवघर में 63.40, बगोदर में 62.82, जमुआ में 59.09 प्रतिशत, गांडेय में 69.17, गिरिडीह में 60.64, डुमरी में 68.89, सिंदरी में 69.50 प्रतिशत, निरसा में 67.50, धनबाद में 52.67, झरिया में 51.76 प्रतिशत, टुंडी में 67.21 फीसदी तथा बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में 61.95 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सुबह से ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं।
मतदान को लेकर शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह देखा गया। इस चरण के मतदान में अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इस चरण में 23 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 221 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सबसे ज्यादा 25 उम्मीदवार बोकारो सीट पर हैं, जबकि सबसे कम आठ उम्मीदवार निरसा सीट पर हैं।



रविवार, 15 दिसंबर 2019

वोटर लिस्ट में नाम सुधार व नया पहचान पत्र बनाने का कार्य २३ दिसम्बर से शुरु

आवश्यक सूचना
 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के पोलिंग बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं पर दिनाकं २३-१२-२०१९ सोमवार से १५-०१-२०२०,बुधवार 
को १० बजे से ४ बजे तक   फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका नाम मतदाता सूची मे है या नहीं,यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है.यदि कोई गलती है तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं.इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरा जाएगा।
नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं। 
(१) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
(२) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी।या
(३) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
या
(४) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।
१८ वर्ष की होनी चाहिए)
(५) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी।  पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे
वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चैक कर लें , इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में  हमने वोट डाला था तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही, ऐसा नहीं है जो अब नई लिस्ट आई है, उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं। यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है तो ६ नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर बढ़वा लें।


नोट: वोटर कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी अपने बूथों पर बीएलओ से या स्थानीय नगरसेवक से सम्पर्क किया जा सकता है।



शनिवार, 14 दिसंबर 2019

छात्रसंघ बहाली का रास्ता साफ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली का रास्ता साफ हो गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने 2012 में दाखिल उक्त रिट याचिका को याचिकाकर्ता द्वारा वापस लेने के कारण इसे निरस्त कर दिया। वर्ष 2016 और 2017 में कुछ याचिका इस बारे में डाली गई थी। जिन्हें न्यायालय ने 2012 की याचिका से सम्बद्घ कर दिया। उक्त सभी याचिकाओं के याचिकाकर्ताओं ने इसे वापस लेने की अनुमति मांगी थी। जिसे न्यायालय ने मंजूर करते हुए याचिकाओं को शुक्रवार को निरस्त कर दिया है।
यह आदेश जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी व जस्टिस विकास कुमार श्रीवास्तव की पीठ ने पारित किया। 2012 में छात्र हेमंत सिंह ने याचिका दायर कर मांग की थी कि उसे चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाए।
छात्र का कहना था कि विश्वविद्यालय ने आयु सीमा का निर्धारण अकाद्मिक सत्र प्रारम्भ होने के समय से न करके नामांकन की तिथि से किया है, जिससे वह उम्र अधिक होने के कारण चुनाव लड़ने के अयोग्य होने जा रहा है।


 



कानपुर के घाटों का पानी आचमन करने योग्य-योगी

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक के लिए कानपुर पहुंचे हैं। उनके पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री योगी ने उनका ट्वीट के माध्यम से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आपके विजन के कारण कानपुर के घाटों पर जल आचमन के उपयुक्त हो गया है। योगी ने ट्वीट किया कि मां गंगा की धारा अब कानपुर के घाटों पर स्वच्छ और निर्मल है, जल आचमन के उपयुक्त हो गया है। ऐसा आपके विजन और मार्गदर्शन के बिना सम्भव नहीं था। इस बैठक में भाग लेने वाले सभी अतिथियों, माननीय केंद्रीय मंत्रियों, देश के विभिन्न प्रदेशों से आए माननीय मुख्यमंत्रियों का भी स्वागत एवं अभिनंदन।"


 



प्रधानमंत्री ने नौकायन कर गंगा नदी का मुआयना किया

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कानपुर के चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी में नेशनल गंगा काउंसिल की पहली बैठक में नमामि गंगे परियोजना पर मंथन किया। बैठक के बाद पीएम मोदी ने अटल घाट पहुंचकर स्टीमर के माध्यम से गंगा की सफाई का निरीक्षण शुरू कर दिया है। इससे पहले गंगा काउंसिल की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हिस्सा लिया। इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अटल घाट पर गंगा नदी में नाव की सवारी की। इस योजना के बारे में जाना। नौकायान करते देखने के लिए वहां बहुत बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्‌ठा हो गई। प्रधानमंत्री मोदी ने वहां से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया है। इससे पहले पीएम ने यहां नमामि गंगे प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गंगा बैराज स्थित अटल घाट पहुंचे। इससे पहले पीएम मोदी की यात्रा को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। कड़े सुरक्षा इंतजामों के चलते सीएसएयू और गंगा बैराज के आसपास के गेस्ट हाउसों में एक दिन के लिए शादी समारोह आदि स्थगित कर दिए गए हैं। ट्रैफिक बंदिशों के चलते शहर के कई स्कूलों में छुट्टी का भी ऐलान किया गया है। आपकाे बताते जाए कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। वहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।



पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला की हिरासत अवधि तीन महीने बढ़ी

श्रीनगर। पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य में तीन बार सीएम रहे फारुक अब्दुल्ला की हिरासत अवधि शनिवार को तीन महीने के लिए और बढ़ा दी गई और वह उपकारागार में परिवर्तित अपने घर में रहेंगे।
बता दें कि अब्दुल्ला पांच बार सांसद रहे हैं। केंद्र ने पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा हटाने और उसके विभाजन की घोषणा की थी और उसी दिन से वह हिरासत में हैं।
नेशनल कांफ्रेस के नेता पर सख्त जन सुरक्षा कानून पहली बार 17 सितंबर को लगाया गया था, जिसके कुछ ही घंटे बाद एमडीएमके नेता वाइको की एक याचिका पर उच्चतम न्यायालय सुनवाई करने वाला था।
याचिका में वाइको ने आरोप लगाया था कि नेकां नेता को गैर कानूनी तरीके से हिरासत में रखा गया है।



गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

गुवाहाटी में पुलिस कमिश्नर को हटाया, 48 घंटे तक मोबाइल इंटरनेट बंद



नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों से नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ट्वीट कर असम में शांति की अपील की है। पीएम मोदी ने लिखा कि मैं असम के भाइयों-बहनों को भरोसा दिलाता हूं कि CAB के पास होने से आप पर असर नहीं पड़ेगा और कोई भी आपका हक नहीं छीन रहा है, ये ऐसे ही जारी रहेगा।
-गुवाहाटी में लगातार हो रहे है प्रदर्शन के बाद शहर के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार को हटा दिया गया है। दीपक कुमार के स्थान पर मुन्ना प्रसाद को गुवाहाटी का कमिश्नर बनाया गया है।
-असम में अगले 48 घंटे तक मोबाइल इंटरनेट बंद रहेगा।
-नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ गुवाहाटी में पुलिस ने प्रदर्शकारियों पर फायरिंग की है। इस फायरिंग में कई लोगों के घायल होने की खबर है।
-नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ असम में प्रदर्शन जारी है और इसपर गृह मंत्रालय की नज़र बनाए हुए हैं। गृह मंत्रालय की तरफ से असम कैडर के एक वरिष्ठ अधिकारी को राज्य में भेजा गया है, जो कि पूरे हालात पर नज़र रखेगा।
-असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने असम के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शांति की अपील कर चुके हैं।
-नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ बढ़ते प्रदर्शन की वजह से असम, त्रिपुरा जाने वाली सभी पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। अभी दिल्ली और कोलकाता से जाने वाली ट्रेन गुवाहाटी तक ही जा रही हैं, उसके आगे की सुविधा बंद कर दी गई है।



अयोध्या रिव्यू पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय, याचिकाएं खारिज

नई दिल्ली। निर्भया दुष्कर्म व हत्याकांड के आरोपी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 17 दिसंबर को सुनवाई करेगा। अक्षय ने मंगलवार को यह रिव्यू पीटिशन दाखिल की थी। उसने कई अजीबोगरीब दलीलें दी थीं।
सात साल पहले 16 दिसंबर को चलती बस में निर्भया का वीभत्स तरीके से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में शीर्ष अदालत ने चार आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है। दिसंबर 2012 में हुए निर्भया कांड में सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में मौत की सजा के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया था। इससे पहले हाईकोर्ट ने मौत की सजा के निचली अदालत के फैसले की पुष्टि कर दी थी। दक्षिण दिल्ली में 16-17 दिसंबर की रात चलती बस में छह व्यक्तियों ने 23 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद उसे बुरी तरह जख्मी करके बाहर फेंक दिया था। निर्भया का 29 दिसंबर को सिंगापुर में माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में निधन हो गया था।



सोमवार, 9 दिसंबर 2019

अगले 4 साल तक किसी भी खेल आयोजन में हिस्सा नहीं ले सकेगा रूस

लसाने।  रूस को सभी बड़े खेल आयोजनों में हिस्सा लेने से चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है, जिसमें अगले साल जापान की राजधानी में होने वाले टोक्यो ओलम्पिक-2020 और कतर में होने वाला फीफा विश्व कप-2022 शामिल हैं।
इस फैसले के बाद से रूस का झंडा और राष्ट्रगान किसी भी बड़े खेल आयोजनों में नहीं होगा। हालांकि जो खिलाड़ी यह साबित करने में सफल रहेंगे कि वे डोपिंग में शामिल नहीं हैं वे तटस्थ झंडे तले खेलों में हिस्सा ले सकेंगे।
यह फैसला रूस की डोपिंग रोधी एजेंसी (रुसाडा) की प्रयोगशालाओं द्वारा इसी साल जनवरी में दिए गए डाटा को अयोग्य करार दिए जाने के बाद लिया गया है। रुसाडा के पास अब इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 21 दिनों का समय है और अगर वे अपील करते हैं तो इस अपील को खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में भेजा जाएगा।



महिलाओं और बच्चों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए बनेंगे फास्ट ट्रैक कोर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों के मामलों में दोषियों को जल्द सजा दिलाये जाने के लिए 218 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट की बैठक में 33 अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है।
लोक भवन में सोमवार को हुई बैठक के बाद प्रदेश सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक व नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने फैसलों की जानकारी दी। कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इन अदालतों में सिर्फ महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराध के मामलों की सुनवाई होगी। जिसमें 144 कोर्ट महिलाओं और 74 कोर्ट बच्चों के मामलों की सुनवाई करेगी। इन अदालतों पर 75 लाख रुपए प्रति कोर्ट खर्च आने का अनुमान है।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने पत्रकारों से बताया, गौतमबुद्धनगर जिले के जेवर क्षेत्र में बनाये जाने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए बिडिंग प्रक्रिया के आधार पर चुने गए विकासकर्ता के चयन पर मुहर लग गई है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना को बलिया से जोडऩे के लिए बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे के परियोजना विकास व डीपीआर बनाने के लिए परामर्शी चयन को भी मंजूरी मिल गई है।
कैबिनेट में अयोध्या, गोरखपुर व फिरोजाबाद नगर निगम के सीमा विस्तार को भी मंजूरी दी गई है, जिसके तहत अयोध्या में 41 गांव, गोरखपुर में 31 गांव और फिरोजाबाद में एक गांव शामिल किए जाने का प्रस्ताव पास हुआ है। लखनऊ हाईकोर्ट के ट्रांजिट गेस्ट हाउस के उच्चीकरण का प्रस्ताव पास हुआ है। जिसमें 22.22 लाख रुपए का खर्चा आएगा।



स्वच्छता अभियान का हुआ शुभारंभ

प्रयागराज । रविवार को गंगा विचार मंच नमामि गंगे एवं नगर निगम जोन-४ ने संयुक्त रुप से स्वच्छता अभियान संगम तट प्रयागराज धाम पर चलाया। 
 श्रीमती अनामिका चौधरी सदस्य राज्य महिला आयोग एवं जोनल अधिकारी संजय ममगाई के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने संगम तट पर लगभग तीन छोटी गाड़ी कचरा/पालीथीन निकाल कर निस्तारित कराया।   
   श्रीमती अनामिका चौधरी ने मां गंगा की महिमा बताते हुए कहा कि गंगा ने सतयुग ,त्रेतायुग , द्वापरयुग का स्वर्णिम काल देखा और कलयुग में आकर गंगा ने अपनी दुर्गति भी देखी जिसे अपने भक्तों ने ही प्रदूषित कर दिया है।     उन्होंने कहा कि गंगा के जल को वर्षो रखने के बाद भी खराब नही होता,गंगाजल में कोई भी विषाणु बहुत देर तक जीवित नही रह सकता। 
गंगाजल की शुद्धता के प्रमाण को भारत ही नही बल्कि पूरा विश्व मानता है ,मुगल शासक अकबर भी केवल गंगाजल ही पीता था और हमारे देश के कई महापुरुष भी केवल गंगा जल का सेवन करते थे। 
गंगा मां केवल मानव कल्याण के लिए ही पृथ्वी पर अवतरित हुईं हैं। 
   अत: आइये ऐसी जन कल्याणी, पतित पावनी, भारत को जीवन देनी वाली, जन्म से लेकर मृत्यु तक साथ निभाने वाली मां गंगा को हम साफ़ स्वच्छ रखने का संकल्प लें, शपथ लें।
नही रुकेंगे ....स्वच्छ करेंगे!!   अभियान में प्रमुख रूप से सर्व श्रीमती नेहा केशरी, सुमन बाला, कंचन चंद्रा, नीलम शुक्ला, मृणाली मिश्रा,प्रदीप साहू,राजेन्द्र तिवारी दुकान जी, अभिषेक, सुधीर यादव, सोमनाथ मिश्रा, केशव दत्ता, चंदन निषाद, सुशील निषाद, अन्नू निषाद, कैप्टन सुनील निषाद,कमल वर्मा,विजय केशरी, राकेश मिश्रा,रवि निषाद, जितेंद्र शुक्ला, अमन कुमार आदि के साथ अन्य लोगों ने भी भाग लिया।



गंगा विचार मंच का स्वच्छता ही सेवा अभियान

प्रयागराज,। सशस्त्र झंडा दिवस पर प्रयागराज में राष्ट्रीय कैडेट कोर आई ई आर टी द्वारा संस्थान के अन्य छात्रों के साथ मलिन बस्तियों में  स्वच्छता अभियान चलाया। डॉ०विमल मिश्रा निदेशक, एडम लेफ्टिनेंट कर्नल आर एस यादव, मेजर गिरीश सिंह, कैप्टन दिव्य प्रकाश गोस्वामी, कैप्टन सुनील निषाद, विनोद तिवारी, डा० ए के शुक्ला, उमा शंकर वर्मा, दारा सिंह, संतोष कुमार, सत्यप्रकाश आदि के साथ सभी छात्र उपस्थित रहे।
 कार्यक्रम का संयोजन कैप्टन सुनील निषाद  गंगा विचार मंच उत्तर प्रदेश ने किया।



प्रर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति किया जागरूक

     प्रयागराज, बुद्धवार को श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज, अमीलो, करछना प्रयागराज में गंगा विचार मंच तथा गंगा टास्क फोर्स के द्वारा पौधारोपण, जल संचयन, गंगा निर्मलीकरण एवं महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि अनामिका चौधरी सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश ने महिलाओं को जागरूक करने पर जोर दिया। 
श्रीमती चौधरी ने मा० प्रधानमंत्री मोदी के सपनों का भारत बनाने में गंगा नदी के तट की स्वच्छता, पौधारोपण,सिंगल यूज़ पालीथीन के विरुद्व ,जल संरक्षण के लिए लोगों को आगे आने का आवाहन किया। 
जिला पंचायत सदस्य त्रिवेणी प्रसाद पांडे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। 
गंगा टास्क फोर्स के नायब सुबेदार बलराम ने सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। अनामिका चौधरी ने विधालय के प्रबंधक पं० विजय कुमार मिश्रा व प्रधानाचार्य कृष्ण प्रकाश मिश्रा को नमामि गंगे टी-शर्ट तथा कपड़े का थैला देकर सम्मानित किया।  विधालय के छात्राओं को पौधे का वितरण किया गया।



‘भारतीय जनता पार्टी’ ने आयोजित किया स्वागत एवं सम्मान समारोह

     ,प्रयागराज,  करछना तहसील के अंतर्गत ग्राम डीहा में सद्भावना सामाजिक संस्था द्वारा नवनिर्वाचित यमुनापार जिला एवं मंडल अध्यक्ष तथा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत समारोह के साथ गरीब, असहाय, वृद्ध, दिव्यांग एवं विधवा महिलाओं का सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रयागराज जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा सिंह ,अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती अनामिका चौधरी मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा नरेंद्र देव पाण्डेय एवं कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।  कार्यक्रम में उपस्थित भारी संख्या में गरीब असहाय वृद्ध दिव्यांग एवं विधवा महिलाओं का माल्यार्पण कर कंबल वितरित किया गया। 
   कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय ने किया ।



बुधवार, 4 दिसंबर 2019

काल्विन हॉस्पिटल के डॉक्टर पर किडनी चोरी का आरोप

डाक्टर प्रेम मोहन गुप्ता के खिलाफ थाना शाहगंज  में मुकदमा दर्ज 


      प्रयागराज। काल्विन हॉस्पिटल पर लोगों ने किडनी चोरी का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया,काल्विन हॉस्पिटल में डॉक्टर द्वारा किडनी चोरी करने के आरोप लगा कर पेशेंट के साथ परिजनों ने प्रदर्शन करके जांच और कारवाही करने की मांग की। अरकेश पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी गुलाब बड़ी हरिजन बस्ती अटाला पुलिस चौकी के रहने वाले हैं इनको पेट दर्द की शिकायत थी।शिकायत के बाद इलाज के लिए एडमिट कराया गया । ऑपरेशन के बाद जब आराम नही मिला तब प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया गया तब यह मामला सामने आया। उपरोक्त आरोप लगाते हुए  काल्विन हॉस्पिटल के सरकारी डॉक्टर पर एफआइआर दर्ज कराने  पहुॅचे परिजन। 
 ''किडनी निकालने के मामले में  काल्विन हॉस्पिटल के सर्जन डाक्टर प्रेम मोहन गुप्ता के खिलाफ शाहगंज में मुकदमा दर्ज किया गया।''



गांधी परिवार क्याें लेना चाहती है SPG सुरक्षा-शाह

नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने आज राज्यसभा में कांग्रेस पर हमला बाेलते हुए गांधी परिवार पर निशाना साधा है। अमित शाह ने कहा कि सरकार ने गांधी परिवार से सुरक्षा वापस नहीं ली है। सिर्फ बदलाव किया गया है, जो रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति को सुरक्षा मिली है, वही उनको भी मिली है। उन्होंने कहा कि कम्यूनिस्ट पार्टी को राजनीतिक बदले पर बोलने को कोई हक नहीं है केरल में बीजेपी-आरएसस के 120 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या हो जाती है, ये सिर्फ राजनीतिक बदले में होती है। अमित शाह ने कहा कि प्रियंका वाड्रा के घर एक घटना हुई है। प्रियंका गांधी के घर जो सुरक्षा है इसमें राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा सुरक्षा जांच के बिना अंदर आते हैं। सुरक्षाकर्मियों के पास एक सूचना आई कि राहुल गांधी एक काली सफारी गाड़ी में आने वाले हैं, ठीक उसी समय एक काली सफारी गाड़ी आई और उसमें शारदा त्यागी कांग्रेस कमेटी खरगोरा मेरठ की नेता थीं। चूंकि समय भी वही था, इसलिए वह बिना सिक्यॉरिटी जांच के अंदर चली गईं। समय वही था और गाड़ी भी काली थी तो सिक्यॉरिटी जेंसियों ने उन्हें जाने नहीं दिया। यह एक इत्तेफाक था, इसके बावजूद हमने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दे दिए हैं।



मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

दुल्हन छोड़ मेडिकल कॉलेज के लिए धरने पर बैठा दूल्हा

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के वाशिंदे रविवार देर रात उस समय भौचक रह गए, जब एक दूल्हा घोड़ी से उतर कर मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर अनशनरत युवाओं के साथ जा बैठा। महोबा के आल्हा चौक पर पिछले 10 दिनों से 'सत्यमेव जयते' नामक संगठन से जुड़े कुछ युवा कार्यकर्ता जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर अनशनरत थे। रविवार शाम कुरारा कस्बे से महोबा शहर बारात आई थी। जब 11 बजे रात को घोड़ी चढ़ा दूल्हा अरविंद कन्या पक्ष के दरवाजे द्वारचार की रश्म के लिए अनशन स्थल से गुजरा तो उससे रहा न गया और वह घोड़ी से उतर कर कुछ देर के लिए अनशनरत युवाओं के साथ बैठ गया। इस बीच बाराती भी ठहर गए। इस दौरान दूल्हे ने कहा कि "जब मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हो चुका था, फिर अब उसे निरस्त करने का क्या औचित्य है।"



कानपुर विश्वविद्यालय गर्भ से ही बच्चों को संस्कारी बनाएगा

कानपुर। उत्तर प्रदेश की माताओं के कोख में पलने वाले बच्चे अब संस्कारी होंगे। कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ने इसकी मुहिम छेड़ने की तैयारी पूरी कर ली है। गर्भस्थ शिशुओं को संस्कारवान बनाने के लिए माताओं को गुर सिखाने की शिक्षा दी जाएगी। पहली जनवरी से शुरू होने वाले इस पाठ्यक्रम में गर्भस्थ महिलाओं के साथ अविवाहित लड़कियों को भी प्रवेश दिया जाएगा।
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएमजेएमयू) की कुलपति प्रो़ नीलिमा गुप्ता ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में कहा कि आजकल इस महत्वपूर्ण विषय पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों की जागरूकता के लिए यह कोर्स शुरू कर रहे हैं। अभी शुरू में पाठ्यक्रम की अवधि तीन व छह माह की रहेगी। पढ़ाई पूरी होने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाएगा। हालांकि प्रवेश के लिए गर्भवती के साथ ही सामान्य महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। इसमें 12वीं के बाद प्रवेश के लिए आवेदन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी माह अकादमिक परिषद की बैठक में यह पाठ्यक्रम पास कराने के बाद एक जनवरी से इसकी कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। अभी शुरुआत में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया, जिससे लोगों में जागरूकता आ जाए।
कुलपति ने बताया कि इस पाठ्यक्रम को शुरू करने का मकसद है कि गर्भवती महिलाएं आने वाली पीढ़ी का भविष्य ठीक रखने और उनको संस्कारी बनाने के प्रति जागरूक हों।
उन्होंने बताया, "इसमें गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज के प्रोफसर गेस्ट लेक्चरर होंगे। इसके अलावा हमारे यहां के पैरामेडिकल संस्थान के शिक्षक भी इसमें पढ़ाएंगे। उन्हीं की देखरेख में संचालित होगा।"
इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस के कोऑर्डिनेटर डा़ॅ प्रवीण कटियार ने बताया कि सीएसजेएमयू राज्य का पहला विश्वविद्यालय होगा, जहां इस पाठ्यक्रम की पढ़ाई होगी। यह कोर्स यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ सांइसेज में चलाया जाएगा। तीन माह के कोर्स का नाम सर्टिफिकेट कोर्स इन गर्भ संस्कार और 6 माह वाला एडंवास सर्टिफिकेट कोर्स इन संस्कार के नाम से संचालित होगा। गर्भवती महिलाओं को गर्भ में संस्कार देने की पूरी तैयारी है। उन्होंने बताया कि नए साल में गर्भ संस्कार की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।


 



बीट डायरी से अपडेट होंगे सिपाही

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस का भार कुछ कम करने के लिए बीट रजिस्टर की जगह उन्हें डायरी मिलेगी, जिसमें क्षेत्रवार अपराधियों से लेकर सारे महत्वपूर्ण लोगों की जानकारियां होंगी। इससे वे 24 घंटे अपडेट रहेंगे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "पुलिस को आधुनिक बनाने की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में बीट रजिस्टर की जगह बीट डायरी का इस्तेमाल हो रहा है। पहले सिपाही को अपने इलाके की महत्वपूर्ण सूचना एकत्र कर बड़े रजिस्टर में लिखना पड़ता था। अब उसकी जगह एक पॉकेट डायरी दी गई है, जिसमें क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों, अपराधियों, असलहा तस्करों, पुलिस के मददगारों, सांसद, विधायक, सभासद, प्रधान समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व प्रतिष्ठित लोगों, जुए, सट्टे, स्मैक समेत अन्य गलत धंधे चलाने वालों समेत अन्य लोगों की जानकारियां होंगी। इसके अलावा इसका एक एप भी तैयार हो रहा है। हालांकि अभी भी कुछ लोग बीट डायरी की जगह मोबाइल में ही नोट बनाकर लिख रहे हैं। अब वह 24 घंटे इसे अपडेट रखेंगे।"
उन्होंने बताया, "जब वह एक सप्ताह में संबंधित अधिकारियों के आगे पेश होंगे तो वह उनकी डायरी देखकर ही अंदाजा लगा लेंगे कि बीट पर उनकी कितनी पकड़ है।"
अधिकारी ने बताया, "आगे बीट एप बनाने की भी योजना है, जिससे बीट डायरी मोबाइल फोन में ही खुल जाएगी, जिसे डिजिटल डायरी का रूप दिया जाएगा।"


सीबीआई ने डाक कर्मचारियों के खिलाफ मामला किया दर्ज

प्रतापगढ़। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में डाक विभाग के दो अधिकारियों के खिलाफ एक कमीशन एजेंट से सेवा शुल्क की आड़ में कथित रूप से 100 रुपये की रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है। प्रतापगढ़ के कुंडा तहसील के प्रभात कुमार सिंह द्वारा लखनऊ में सीबीआई को की गई एक शिकायत के आधार पर 30 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज किया गया था।
शिकायतकर्ता ने दावा किया कि वह अपनी पत्नी के साथ नियमित रूप से डाकघर जाता था, जहां वह उन लोगों से लिए पैसे जमा करता था जो अपनी बचत को डाकघर की बचत योजनाओं में लगाना चाहते थे।
उनकी पत्नी कुंडा में पोस्ट ऑफिस के लिए कमीशन एजेंट के रूप में काम करती हैं और उन्हें वहां से नियमित कमीशन मिलता है। सिंह की शिकायत के अनुसार, जो अब प्राथमिकी का हिस्सा है, डाकघर में दो अधिकारी - संतोष कुमार सरोज (सुपरवाइजर) और सूरज मिश्रा (डाक सहायक)- ने उन्हें बताया कि डाकघर में उन्हें जमा हर 20,000 रुपये में से 100 रुपये रिश्वत देनी होगी।
सिंह 27 नवंबर को अपनी पत्नी की ओर से 60,000 रुपये जमा करने के लिए डाक घर गए थे, जिसके लिए सरोज और मिश्रा ने उनसे 300 रुपये रिश्वत ली थी।
इससे पहले, आरोपी डाक विभाग के कर्मचारियों ने 99,400 रुपये और 59,920 रुपये की जमा राशि के लिए 500 रुपये और 300 रुपये लिए थे जिसे सिंह और उनकी पत्नी ने क्रमश: 25 और 26 नवंबर को जमा किए थे। सरोज और मिश्रा ने सिंह और उनकी पत्नी को बताया कि जो पैसा वे चार्ज कर रहे हैं, वह एक सेवा शुल्क है।



70 साल की महिला से रेप, दुष्कर्मी को दबोचा

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रविवार देर रात 70 वर्षीय महिला के साथ नशे की हालत में उसके एक पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी राम किशन (27) को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया है। पीड़िता पहले से ही बीमार है। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

राम किशन एक पेंटर के तौर पर काम करता है। वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (दुष्कर्म) और 457 व अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया है।



आजमगढ़: शवों के साथ बनाता था यौन संबंध

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक दंपति और उनके बच्चे की हत्या के आरोप में 38 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह शख्स यौन उन्मत्त है और शवों के साथ यौन संबंध बनाता है। एक हफ्ते पहले, मुबारकपुर इलाके में एक दंपति को उनके घर में उनके शिशु के साथ मृत अवस्था में पाया गया और उनके दो बच्चे और भी गंभीर रूप से जख्मी हालत में पाए गए।
आरोपी नसीरुद्दीन को हत्याओं के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस ने पाया कि वह हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह के अपराधों को अंजाम दे चुका है।
आरोपी ने हत्याओं को अंजाम देने और विकृत यौन संबंध बनाने की बात को स्वीकार कर लिया है।
पूछताछ के दौरान, नसीरुद्दीन ने माना कि उसने पहले 30 वर्षीय महिला, उसके पति और उसके चार महीने के बेटे की हत्या की और इसके बाद उसने महिला के शव के साथ संबंध बनाया और फिर उसकी दस साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया।



लालू प्रसाद यादव 11वीं बार राजद अध्यक्ष बने

पटना। लालू प्रसाद यादव एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। मंगलवार को पार्टी कार्यालय में चार सेट में लालू का नामांकन पत्र दाखिल किया गया। एकमात्र नामांकन होने के कारण लालू 11वीं बार राजद अध्यक्ष बन गए हैं। लालू राजद के 11वीं बार अध्यक्ष बने हैं। लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में मंगलवार दोपहर राजद संगठनात्मक चुनाव के लिए पार्टी कार्यालय में चार सेटों में उनका नामांकन पत्र दाखिल किया गया। विधायक भोला यादव ने उनका नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।



प्याज की जमाखोरी पर कसा शिकंजा, घटाई स्टॉक सीमा

नई दिल्ली। प्याज की जमाखोरी पर शिकंजा कसने के लिए केंद्र सरकार ने मंगलवार को फिर एक बड़ा फैसला लेते हुए प्याज के थोक व फुटकर व्यापारियों के लिए स्टॉक सीमा 50 फीसदी घटाकर क्रमश: 25 टन और पांच टन कर दी है। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश के मुताबिक देश के सभी राज्यों में प्याज के थोक व्यापारी अब अपने स्टॉक में 25 टन से ज्यादा प्याज नहीं रख सकेंगे जबकि खुदरा कारोबारियों के लिए प्याज के स्टॉक की यह सीमा पांच टन रखी गई है। मंत्रालय ने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। हालांकि यह आयातकों पर लागू नहीं होगा।
प्याज के आसमान छूते दाम को थामने के लिए इससे पहले 30 सितंबर को केंद्र सरकार ने थोक एवं खुदरा व्यापारियों के लिए प्याज की स्टॉक सीमा तय कर दी थी जिसके अनुसार, थोक व्यापाररियों के लिए प्याज की स्टॉक सीमा 50 टन जबकि खुदरा कारोबारियों के लिए पांच टन थी। देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव 80 रुपए प्रति किलो को पार कर गया है, जबकि दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में खुदरा प्याज 80-130 रुपये किलो बिक रहा है।केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में प्याज की महंगाई पर नियंत्रण रखने के लिए कई अहम फैसले लिए गए।
मंत्रालय की ओर सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर प्याज की मांग और आपूर्ति की जिलास्तर पर निगरानी करने को कहा गया है।
सूत्रों ने बताया कि जिला स्तर पर प्याज की स्टॉक की रिपोर्ट रोजाना तैयार करने का निर्देश दिया गया है। मतलब जिले में किस व्यापारी के पास प्याज का कितना स्टॉक है, इसकी जानकारी मंत्रालय को दी जाएगी। केंद्र ने राज्य सरकारों को प्याज की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
इसके अलावा, केंद्र सरकार ने प्याज उत्पादक बाजारों से प्याज की खरीद कर गैर-उत्पादक बाजारों पहुंचाने की व्यवस्था करने के लिए नैफेड को एक रोडमैप तैयार करने को कहा है।
गौरतलब है कि इस साल मानसून सीजन के आखिर में हुई भारी बारिश के कारण देश के सबसे बड़े प्याज उत्पादक राज्य महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में प्याज की फसल खराब हो गई, जिसके चलते देशभर में प्याज की किल्लत हो गई है।



सोमवार, 2 दिसंबर 2019

आधुनिक युग में तरह़-तरह की बीमारियों में सफल निरोगधाम अस्पताल

प्रयागराज। आधुनिक युग में तरह़-तरह की बीमारियों में सफल प्रयासरत निरोगधाम अस्पताल आज लगातार तत्पर है और आगे प्रयास करता रहेगा।डा०  जी०सी० गुप्ता का कहना है कि समाज की सेवा करना हर मानव का कर्तव्य है परन्तु जरुरी नहीं है कि समाज का हर व्यक्ति इस धर्म को  पूर्ण सके, परन्तु आज के आधुनिक समय में कुछ ऐसे भी व्यक्ति है जो मानवता का धर्म किसी न किसी रुप में अपने कर्तव्य और निष्ठा से निभा रहें हैं। सू्त्रों द्वारा समाज की सेवा मे लगातार तत्पर कालिन्दीपुरम मे स्थित ट्रस्ट निरोगधाम चैरिटेबल हास्पिटल  के निदेशक डा० जी०सी० गुप्ता अपना सम्पूर्ण जीवन लोगों की सेवा में व्यतीत कर रहे है नि:शुल्क फीस पर मरीजो की सेवा करते है। राष्ट्र की सेवा में जो हो सकता वह करते हैं, जैसे जॉच,टीकाकरण, दवाई, का मुफ़त वितरण करते हैं। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत, साफ सफाई का  लोगो को ज्ञान देना इनका इनका धर्म है। खास कर बच्चों को ध्यान में रखते हुए, उनमें भविष्य में किसी तरह की बीमारियॉ जन्म न ले सके इसी करण वे हर प्रकार का नि:शुल्क टीकाकरण अपने हस्पिटल में ही हर रविवार को बिना किसी  भेद-भाव   कराते हैं । 




 


 


ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...