बुधवार, 27 जनवरी 2021

मिशन इनफार्मेशन संस्थान आल इंडिया आर्गेनाईजेशन के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस एवं स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न

 प्रयागराज,   गणतंत्र दिवस के पॉवन पर्व के शुभ अवसर पर आर के राठौर राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में यह  स्थापना दिवस एवम गणतंत्र दिवस मनाया गया ,वही  डॉ पूनम सिंह द्वारा देशवासियों को संदेश दिया गया, साथ ही  जगत लाल यादव जी द्वारा भी संदेश दिया, समस्त मीडिया साथियों को मिशन इन्फॉर्मेशन संस्थान आल इंडिया आर्ग नाइजेशन , सूचना संचार मीडिया पत्रकारिता जगत को और सामाजिक जीवन को देश में एक नई दिशा देने जा रही है।


               उसका सपथ दिवश मनाया गया है जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में आकर राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहे, डॉ पूनम सिंह प्रोफेसर जगतलाल यादव कमाउंडेन्ट,  इमरान उर्फ भईया,दबीर अब्बास,  खातून  अवधेश कुमार निषाद उर्फ गुड्डू मुख्य संपादक, मोनू ,ब्यरो चीफ, सकील खान वरिष्ठ पत्रकार एवं डॉ निरजन राय व डॉ अनिल सिंह, डॉ दीपमाला पांडेय, निसार अहमद शेख, सुरेश चंद्र निषाद अमर सिंह निषाद,राष्ट्रीय महासचिव  दिलशाद खान  डॉ श्री राकेश कुमार मौर्य जी श्री सचिन सिंह एवम सभी सहयोगी मित्र के साथ समस्त मीडिया साथियों के साथ किसान, श्रमिक मजदूर,ब्यापारी भाई एवम सैकड़ो महिलाये शक्तियां कार्यक्रम में मौजूद होकर सभी पदाधिकारियो के साथ महिलाशक्तियो को माल्यापर्ण करते हुए स्वागत एवम सम्मानित किया गया।





रविवार, 24 जनवरी 2021

सुशील कुमार यादव का विशाल नागरिक अभिनंदन

      प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास 24 जनवरी । तुलसी विवाह महोत्सव समिति के तत्वाधान में टीम योगी सपोर्टर संघ के द्वारा सुशील यादव को किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनयन श्री ठाकुरदीन केसरवानी ट्रस्ट बहादुरगढ़ के विशाल प्रांगण में प्रयागराज के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों , अधिवक्ता एवं व्यापारियों आदि गणमान्य नागरिकों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया ।  इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कृष्ण भगवान केसरवानी व महामंत्री बसंत लाल आज़ाद ने सुशील यादव को चांदी का मुकुट व 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया ।  उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार केसरवानी ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम की प्रतिमा का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया ।समिति के संस्थापक एवं कार्यक्रम संयोजक सन्तोषनन्द महाराज उर्फ बब्बू गुरु ने स्फटिक  व रुद्राक्ष की माला पहनाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर भाव विभोर होते हुए सुशील यादव ने अपने संबोधन में कहा यह अभिनंदन समाज के सभी वर्गों एवं धर्मों का  है । यह सब तभी संभव हुआ जब आप लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सेवानिवृत आयुक्त आर.एस. वर्मा ने कहा कि एक मानव का कर्तव्य है कि मानव समाज के हितों की रक्षा के लिए सदैव समर्पण भाव रखना चाहिए ।


 तुलसी विवाह समिति के मुख्य संरक्षक व्यापारी नेता अमर वैश्य मुन्ना भैया ने अपने संबोधन में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर श्री यादव ने के मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सुशील कुमार यादव का प्रत्येक वर्गों में तथा धार्मिक कार्यों में विशेष योगदान रहा है । उन्होंने अपनी वाणी की मधुरता से हृदय की सरलता से तथा अपनी कर्तव्य परायणता से प्रत्येक वर्गों एवं धर्म के लोगों में अमिट छाप छोड़ी है । इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष सारिका यादव ने विशिष्ट अतिथि आर. एस. वर्मा को श्रीराम सम्मान स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया । समिति की महिला सभा की अध्यक्ष गीता गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया ।कार्यक्रम का संचालन समिति के महामंत्री बसंत लाल आजाद ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र कुमार केसरवानी उर्फ राजू ने किया ।


इस अवसर पर मुख्य रूप से सुशील कुमार द्विवेदी एडवोकेट, सुनील केसरवानी, पप्पू कटरा , अजय केसरवानी , महाराजा मार्बल दिनेश वैश्य , पितांबर लाल केशरवानी, विजय, अनुराग, विनय केसरवानी, विनोद केसरवानी ,गोपाल जी केसरवानी, सतीश केसरवानी , केसरवानी अशोक केसरवानी , दिनेश केसरवानी , सोनू यादव , चौरसिया दिनेश केसरवानी , ट्रस्टी ठाकुर दीन केसरवानी ट्रस्ट, कुन्दन यादव, नीरज टण्डन , गोपाल जी टण्डन, कृष्ण मोहन गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष केसरवानी वैश्य सभा , तथा महिला सभा की संगीता केसरवानी, कलावती गुप्ता , संगीता साहू , उमा सिंह बघेल , लता उपाध्याय, मंजू यादव , राधा गौड़ आदि शामिल रहे ।

सोमवार, 18 जनवरी 2021

खुद की बेटी होने पर अपनी मां को समझ पाई : काजोल

नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार काजोल का अपनी मां व वरिष्ठ अभिनेत्री तनुजा से काफी लगाव है। वह कहती हैं कि खुद की बेटी होने के बाद ही उन्होंने सही मायने में अपनी मां को समझा। अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी निसा के होने के बाद अपनी मां के बलिदानों का एहसास हुआ।काजोल ने कहा, 


"मैंने अपनी मां को तभी सही तरीके से जाना जब मेरी खुद की बेटी हुई। मैं हमेशा अपनी मां से प्यार करती थी, हमेशा उनकी प्रशंसा करती थी और सोचता थी कि वह शानदार हैं। लेकिन जब मेरी बेटी हुई तो मुझे अपनी मां को फोन करना और उनके साथ रोते हुए बातें करना सब याद है और उनसे कहती थी, 'मुझे पता है कि तुम मुझे बहुत प्यार करती हो'।" बातचीत को याद करते हुए काजोल ने कहा, "उस समय, मैं समझ गई थी कि वह मुझसे कितना प्यार करती हैं। मैंने उनसे कहा 'आज, मैं समझती हूं कि आपने मेरे लिए कितने त्याग किए, आपने जीवन में हर चीज के बारे में कैसा महसूस किया, क्योंकि मैं थी आपके पास और आपके लिए सब कुछ कैसे बदल गया'।" अभिनेत्री ने कहा, "और यह भी कि उन्होंने मेरी मां बनने पर कितना कुछ किया। मुझे यह तभी समझ आया, जब मेरी खुद की बेटी हुई। मुझे अहसास हुआ कि एक बच्चे को जन्म देने के लिए उन्हें क्या करना पड़ा। यह जानने के बाद मेरी मां के लिए मेरे मन में सम्मान 100 गुना बढ़ गया।"

रविवार, 17 जनवरी 2021

काबिलियत से इन-कटर फेंकते हैं सिराज : सचिन

नई दिल्ली। अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे मोहम्मद सिराज ने ब्रिस्बेन में जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन कई शानदार इन-कटर गेंदें फेंकी। कहा जा रहा है कि वह गाबा की पिच की दरार का फायदा लेकर इन-कर्टस फेंक रहे हैं लेकिन भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इससे इत्तेफाक नहीं रखते। सचिन का मानना है कि सिराज में इन-कटर्स फेंकने की नेचुरल काबिलियत है और ऐसे में यह कहना कि वह पिच की दरार का फायदा लेकर इन-कटर्स फेंक रहे हैं, गलत है। 26 साल के दाएं हाथ के गेंदबाज सिराज को लेकर सचिन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "जब सिराज गेंदबाजी कर रहे थे तब मैंने कुछ लोगों को कहते सुना कि वह दरार का फायदा लेकर इन-कटर्स फेंक रहे हैं। लेकिन मैंने जो देखा वह बिल्कुल अलग है। वह आउट स्विंगर फेंक रहे थे। सीम पहले स्लिप की ओर होती थी और कभी-कभी दूसरे स्लिप की ओर होती है। मैंने देखा कि वह जब इन-कटर्स डाल रहे होते हैं तो उनकी उंगली का मूवमेंट बदल जाता है। वह क्रास सीम हो जाते हैं।

भीगे हुए बादाम खाने के फायदे

स्वास्थ्य लाभों से भरपूर, कुरकुरे और शानदार भूरे रंग के बादाम सिर्फ विटामिन और पोषक तत्वों का खजाना नहीं होते बल्कि खाना बनाने में भी इनका अलग आनंद है. बादाम को खीर में, बादामी कोरमा बनाने के लिए भी पीसा जा सकता है. बादाम के कई और फायदे भी हो सकते हैं. बादाम- भीगे हुए बादाम खाने के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान! बादाम फायदे : बादाम खाने से दिमाग तेज हो सकता है. बादाम फायदे : स्वास्थ्य लाभों से भरपुर, कुरकुरे और शानदार भूरे रंग के बादाम सिर्फ विटामिन और पोषक तत्वों का खजाना नहीं होते बल्कि खाना बनाने में भी इनका अलग आनंद है. भीगे हुए बादाम खाने के अपने फायदे हैं. सुबह के समय भीगे हुए बादाम खाने की सलाह दी जाती है. बादाम को खीर में, बादामी कोरमा बनाने के लिए भी पीसा जा सकता है. बादाम के औषधीय गुण भी होते हो सकते हैं. छिलके सहित बादाम खाने के भी अपने फायदे हो सकते हैं. कई लोग सुबह भीगे बादाम खाने के फायदे भी गिनाते हैं. बादाम सबसे पोष्टिक और पॉपुलर नट्स है. कई सारे न्यूट्रीनिष्ट यह मानते हैं कि कच्चे बादाम की तुलना में भीगे हुए बादाम का सेवन करना ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि रात भर इसे भीगाने के बाद इसके छिलके में मौजूद टॉक्सिक पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और ज्यादातर न्यूट्रीयेंट्स हमें मिल जाते हैं. कई लोगों के मन में सवाल रहता है कि बादाम खाने के फायदे और बादाम खाने के नुकसान क्या होते हैं. बादाम में पाया जाने वाला मिनरल्स, विटामिन व फाइबर आपको ब्लड प्रेशर से लेकर वजन बढ़ने तक की समस्या से बचाता है। दिल के रोगियों के लिए भी बादाम का सेवन बहुत अच्छा है. आप बादाम को दूध के साथ या फिर भिगो कर भी खा सकते हैं. बादाम फायदे : Low BP: लो ब्लड प्रेशर के ये हैं 5 बड़े कारण, शरीर में दिखें ये बदलाव तो लो हो गया है आपका ब्लड प्रेशर!Causes Of Low BP: लो ब्लड प्रेशर के ये हैं 5 बड़े कारण, शरीर में दिखें ये बदलाव तो लो हो गया है आपका ब्लड प्रेशर बादाम फायदे : Vitamin E Foods: शरीर के लिए क्यों जरूरी है विटामिन ई की खुराक? इन फूड्स का सेवन करने से दूर होगी कमी!Vitamin E Foods: शरीर के लिए क्यों जरूरी है विटामिन ई की खुराक? इन फूड्स का सेवन करने से दूर होगी कमी! बादाम फायदे :Weight Loss: बादाम से बने इस लड्डू की रेसिपी को न करें मिस बादाम विटामिन ई, आहार फाइबर, ओमेगा 3 फैटी एसिड और प्रोटीन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. कुछ का कहना है कि बादाम को उनके अविश्वसनीय पोषक होने के कारण 'सुपरफूड' है. बादाम प्रोटीन के अच्छे स्रोत होते हैं. बादाम में मैंगनीज और पोटेशियम भी पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूत करने और रक्त शर्करा (Blood Sugar) को कंट्रोल करने में भी मददगार हो सकते हैं. बादाम रक्तचाप (Blood Presure) की समस्या वाले लोगों के लिए भी बेहद फायदेमंद हो सकते हैं. बादाम फायदे : पोहे में बादाम और क्रेनबेरी डालकर उसे दें हेल्दी अगर आपकी माँ रोज सुबह भीगे हुए बादाम की खुराक देती है तो जरूर इसके पीछे कुछ कारण होगा. कच्चे बादाम में से भीगे हुए बादाम को चुनना सिर्फ स्वाद के लिए नहीं बल्कि सेहतमंद होना भी एक कारण है. बादाम को भिगोने के लिए एक मुट्ठी बादाम को आधा कप पानी में डालें. उन्हें कवर करें और उन्हें 8 घंटे तक भीगने दें. उसके बाद बादम की त्वचा (Skin) को छीलें और उन्हें प्लास्टिक के कंटेनर में स्टोर करें. ये भीगे हुए बादाम लगभग एक हफ्ते तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं. वेट लॉस, डायबिटीज, कैंसर जैसे रोगों से बचाव के लिए खाएं बादाम, पढ़ें बादाम के 5 फायदे फायदों को जानकर बादाम फायदे : बादाम हमारे पाचन के लिए लाभदायक हो सकते हैं भीगे हुए बादाम के फायदे | 1. पाचन में मदद बादाम को भिगोने से एंजाइम को रिलीज करने में मदद मिलती है जो हमारे पाचन के लिए लाभदायक हो सकते हैं. बादाम भिगोने से एंजाइम लाइपेस निकलता है जो वसा के पाचन के लिए फायदेमंद होता है. बादाम फायदे : बादाम और ब्रॉकली से बनें इस सूप का सेवन कर मानसून में खुद को रखें स्वस्थ 2. वज़न घटाने में मदद करें बादाम में मौजूद मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स आपकी भूख को कंट्रोल करने में मददगार हो सकते हैं. बादाम नाश्ते में अपके ब्रेकफास्ट को औप भी हेल्दी बना सकते हैं. 3. दिल को स्वस्थ रखते हैं बादाम आपके दिल को स्वस्थ रखते हैं, खराब कोलेस्ट्रॉल को बेहतर बना सकते हैं.

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

टीबी मरीजों की खोज हेतु 02 जनवरी से 12 जनवरी तक चलाये गये सघन टीबी क्षय रोग

 अभियान में 4543 सम्भावित टीबी मरीजों के बलगम की जांच की गयी

 प्रयागराज। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 प्रभाकर राय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वाकंाक्षी योजनाओं में से एक ‘‘2025 तक टीबी मुक्त भारत‘‘ बनाने के लिए राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देश के उपरान्त दिनांक-02 जनवरी, 2021 से 12 जनवरी, 2021 तक सम्भावित टीबी मरीजों की खोज हेतु सघन टीबी क्षय रोग अभियान चलाया गया, जिसके तहत जनपद में कुल 388 टीमें लगाकार घर-घर जाकर अभियान चलाकर कार्य कराया गया, जिसके अन्तर्गत टीमों की मानिटरिंग हेतु 77 सुपरवाईजर एवं जनपद स्तर पर कार्यरत जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला प्राइवेट पब्लिक मिक्स समन्वयक एवं जिला डाट्स प्लस सुपरवाईजर के द्वारा भी निरीक्षण का कार्य सम्पादित किया गया व उनकी मानिटरिंग हेतु जनपद स्तरीय अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/जिला क्षयरोग अधिकारी द्वारा भी प्रतिदिन निरीक्षण किया गया दिनांक 02 जनवरी, 2021 से 12 जनवरी, 2021 तक चले एसीएफ अभियान में जनपद की कुल जनसंख्या का 20 प्रतिशत जनसंख्या को आच्छादित किया गया। जिसमें 1238287 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी। जिसमें 4543 सम्भावित टीबी मरीजों की बलगम जांच की गयी। जिसमें 328 मरीज धनात्मक पायें गये। जिसमें बलगल से 246 एवं 82 मरीज एक्स-रे से धनात्मक पाये गये। 328 मरीजों में से 316 मरीजों की जांच के उपरान्त तत्काल दवा प्रारम्भ कर दी गयी। साथ ही इन सभी मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत लाभान्वित करने की कार्यवाही भी प्रारम्भ कर दी गयी।

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय फल, शाक-भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी के आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

 प्रदर्शनी का आयोजन 20 एवं 21 फरवरी को कराया जाना प्रस्तावित

 प्रयागराज। मण्डलायुक्त श्री आर0 रमेश कुमार शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में मण्डलीय फल, शाक-भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी के आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में बैठक की। बैठक में चन्द्रशेखर आजाद पार्क की उद्यान अधीक्षिका सीमा सिंह ने मण्डलीय फल, शाकभाजी पुष्प् प्रदर्शनी के बारे में मण्डलायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शनी का आयोजन 1975 से किया जाता रहा है, जिसके क्रम में इस वर्ष यह आयोजन 20 एवं 21 फरवरी, 2021 को कराया जाना प्रस्तावित है। प्रदर्शनी को कुल 22 विभागों में बाटा गया है, जिसमें गमलों में लगे मौसमी फूल, शोभाकार हरे भरे पौध, कैक्टस, शाकभाजी, फल, बंगला उद्यान आदि की प्रतियोगिता होती है। इसी क्रम मेें बंगला उद्यान प्रतियोगिता होती है, जो पुष्प प्रदर्शनी से 10-12 दिन पहले आयोजित की जाती है, जिसके क्रम में यह प्रतियोगिता दिनांक 13, 14 व 15 फरवरी, 2021 को किया जाना प्रस्तावित है।


प्रदर्श प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में गमलों में लगे पुष्प, कट फ्लावर, फल, शाकभाजी आदि के प्रदर्श आते है, जिनकी जजिंग विशेज्ञनोें द्वारा की जाती है। विजेताओं को पुष्प प्रदर्शनी के दूसरे दिन पुरस्कृत किया जाता हैै। मण्डलायुक्त ने कोविड-19 के गाइडलाइन का पूर्णतः अुनपालन कराते हुए व्यवस्थित ढंग से प्रदर्शनी का आयोजन कराने के लिए कहा है। मण्डलीय पुष्प प्रदर्शनी का उद्देश्य पुष्प कृषकों, बागवानों एवं पुष्पों में अभिरूचि रखने वाले नागरिकों के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ उत्पाद प्रदर्शित करने के साथ ही साथ वैचारिक अदान-प्रदान एवं तकनीकी स्थानातरण का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है। प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किये जाने से जहां एक ओर उनमें प्रतिस्पर्धा का भाव उत्पन्न होता है वहीं दूसरी ओर दर्शकों को नवीनतम जानकारी प्राप्त होती है। इस अवसर पर पीडीए के सचिव श्री दयानंद प्रसाद सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीणग उपस्थित रहे।












ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को

 प्रयागराज। उप जिला निर्वाचन अधिकरी श्री विजय शंकर दूबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकरी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद के समस्त मतदेय स्थलों, विभागों/कार्यालयों एवं समस्त मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर दिनांक 25 जनवरी, 2021 को ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने समस्त बूथ लेबिल आफिसरों, समस्त विभागाध्यक्ष/ कार्यालयाध्यक्षों एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 25 जनवरी, 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कराये जाने के लिए कहा है।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम के कार्यक्रम में प्रर्दशनी करने के इच्छुक आर्टिजन्स/संस्थान अपना आवेदन पत्र 20 जनवरी तक करें जमा

 प्रयागराज।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री शिव प्रकाश तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम नई दिल्ली (अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम) एवं उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम लि0 लखनऊ द्वारा निकट भविष्य में जनपद लखनऊ, अहमदाबाद (गुजरात) तथा देश के अन्य शहरों में हुनर हाॅट का आयोजन किये जाने का प्रस्ताव है, जिसमें दक्ष कारीगरों द्वारा निर्मित क्राफ्ट की प्रर्दशनी लगाई जायेगी। राष्ट्रीय निगम द्वारा हुनर हाॅट के आयोजनों में प्रतिभाग करने हेतु प्रस्तावित है। अतः ऐसे आर्टिजन्स/संस्थाएं जो उपरोक्त अर्हताएं रखते है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम नई दिल्ली (अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम) के कार्यक्रम में प्रर्दशनी करने के इच्छुक हो। ऐसे आर्टिजन्स/संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय कक्ष सं0 50 विकास भवन, प्रयागराज से सम्पर्क स्थापित कर निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है तथा आवेदन पत्र पूर्णरूप से भरकर निर्धारित प्रपत्रों सहित कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। ऐसे आर्टिजन्स के आवेदन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि 20.01.2021 तक कार्यालय में शाम 05.00 बजे तक जमा किया जा सकता है।

बंगाल को भी जिताने में भाजपा की मदद करेंगे ओवैसी : साक्षी महाराज

Owaisi will help BJP to win Bengal like Bihar: Sakshi Maharaj - Lucknow News in Hindi

लखनऊ। उन्नाव से भाजपा सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने ओवैसी की पार्टी को भाजपा की बी पार्टी कहने वाले विपक्ष की बात पर मुहर लगाते हुए कहा कि ओवैसी ने बिहार में भाजपा को जिताने का काम किया था। वह बंगाल में भी मदद करेंगे। सांसद साक्षी महाराज गुरुवार को लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। रास्ते मे भाजपाइयों ने स्वागत किया। इस दौरान साक्षी महाराज ने बातों बातों में ओवैसी को भाजपा का मददगार बताया और कहा कि, "ओवैसी ने बिहार में भाजपा को जिताने का काम किया था। वह बंगाल में भी मदद करेंगे।" किसान आंदोलन के संबंध में उन्होंने कहा कि, "यह देश का दुर्भाग्य है कि परिवारवादी, जातिवादी लोगों के बहकावे में आकर किसान न तो सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को मानने को तैयार हैं, न ही सरकार व संविधान को।""सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी का गठन किया है। अब ऐसे में आंदोलन का कोई औचित्य नहीं रह जाता। किसानों को आंदोलन समाप्त कर कमेटी के समक्ष अपनी बात रखनी चाहिए।"सांसद ने अमर्यादित भाषा बोलने वाले राजनेताओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। नेताओं को इसमें सुधार लाना चाहिए।भाजपा के मुस्लिम प्रेम पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में सांसद ने कहा कि, "भाजपा सबका साथ, सबका विकास के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है। इसके चलते भाजपा मुसलमानों का विश्वास जीतने के लिए उनके विकास के लिए प्रयासरत है।

अरविंद शर्मा यूपी विधान परिषद के लिए नामित


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को द्विवार्षिक विधान परिषद के लिए चार उम्मीदवारों के नाम जारी किए, जिसमें सबसे अहम नाम पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद शर्मा का है जिन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद गुरुवार को भाजपा का दामन थामा था। शर्मा के अलावा, तीन अन्य उम्मीदवारों में उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और लक्ष्मण प्रसाद आचार्य हैं। भाजपा द्वारा आगामी चुनाव के लिए ऊपरी सदन में 12 सीटों के लिए 6 और उम्मीदवार नामित किए जाने की उम्मीद है।

इटावा से लापता हुई लड़कियां

 इटावा । इस हफ्ते की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के इटावा से लापता हुई चार लड़कियों का मुंबई में होने का पता लगा है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने कहा, "सोमवार सुबह ये लड़कियां स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकली थीं और तब से ये गायब हैं। इनकी उम्र 13 से 18 साल के बीच में है। इनके परिवारों ने पुलिस ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी। मुंबई में इनके लड़कियों के होने का पता लगा है और इटावा में इन लड़कियों को वापस लाने के लिए स्थानीय पुलिस की एक टीम भी मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है।"इन चार लड़कियों में तीन आपस में बहनें हैं।सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर अंजन कुमार सिंह ने कहा, "लड़कियों ने बताया है कि घर के किसी मसले पर इनकी अपने माता-पिता संग अनबन हो गई थी, जिसके बाद इन्होंने अपना घर छोड़ा था।"उन्होंने कहा कि कड़ी निगरानी रखने के चलते पुलिस किसी तरह से मुंबई में इन लड़कियों के लोकेशन का पता लगाने में कामयाब हुई है।

कबाड़ की दुकान में आग लगने से 3 की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में एक कबाड़ की दुकान में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की है। गुरुवार रात करीब 11 बजे दुकान में आग लग गई और जल्द ही इसने आसपास की छोटी झुग्गियों को चपेट में ले लिया, जहां एक मजदूर का परिवार रहता था। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, "आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।"उन्होंने कहा कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया और परिवार के अधिकांश सदस्यों को बचा लिया गया।आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद, लगभग पूरी तरह से जले तीन शव बरामद किए गए। एक मृतक की उम्र 20 साल है और दूसरे की उम्र करीब 8-10 साल है। तीसरा मृतक कमला नेहरू कैंप का रहने वाला रोहित है।पश्चिम दिल्ली के डीसीपी ने दीपक पुरोहित ने कहा, 'प्रथम ²ष्टया यह पता चला है कि रोहित उस समय मौके पर आया जब आग बुझाई जाने लगी और इस बीच वह आग में फंस गया और नाले में गिर गया। उसकी उम्र लगभग 20 वर्ष है और वह चालक का काम करता था।"आग लगने का सटीक कारण अब तक पता नहीं चल पाया है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

13 वर्षीय बच्चे का लिंग परिवर्तन कर सामूहिक दुष्कर्म, गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके से एक बेहद ही दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 13 साल के एक बच्चे का जबरन लिंग परिवर्तन करवाया गया और लंबे समय तक उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। दिल्ली महिला आयोग ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। दरअसल मासूम बच्चे की मुलाकात एक अभियुक्त से लगभग तीन साल पहले लक्ष्मीनगर में एक डांस इवेंट में हुई। आरोपी ने दोस्ती की और उसे अपने साथ डांस सीखाने के बहाने मंडावली ले गया। वहीं आरोपी और उसके कुछ साथियों ने कुछ समय बाद पीड़ित बच्चे को रहने के लिए कहा। बच्चे को कुछ दिन बाद नशीला पदार्थ दिया जाने लगा और जबरन लिंग परिवर्तन करवा दिया गया।हालांकि कुछ समय बाद आरोपियों ने पीड़ित के एक परिचित को भी लाकर उसी के साथ रख लिया। एक दिन मौका देख कर दोनों बच्चे वहां से भाग निकले।पीड़ित बच्चे के साथ आरोपी और उसके अन्य साथी सामूहिक दुष्कर्म करते और पीड़ित से भीख भी मंगवाई जाती थी। पीड़ित ने बताया कि अभियुक्त स्वयं भी महिलाओं के वस्त्र पहनकर जिस्मफरोशी करते थे और आने वाले कस्टमरों को मार पीटकर उनके पैसे छीन लेते थे।
हालांकि जब इस मामले की जानकरी दिल्ली महिला आयोग को मिली तो आयोग की सदस्य सारिका चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई। आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ है, साथ ही अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, यह मामला बेहद ही संगीन और दिल दहलाने वाला है। 13 वर्ष की उम्र में ही छोटे से बच्चे का जबरन लिंग परिवर्तन करवाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जाने लगा एवं उसे जिस्मफरोशी के व्यापार में धकेल दिया गया। ये एक बहुत बड़ा रैकेट नजर आता है। 

कर्नाटक सड़क दुर्घटना में 11 की मौत

धारवाड़ । कर्नाटक के इतिगत्ति गांव के पास शुक्रवार सुबह एक मिनीबस और ट्रक में जोरदार भिड़त के चलते कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। मिनीबस में 17 यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं दावानगेरे से गोवा तक एक पारिवारिक समारोह के लिए जा रही थी।हादसे में दस महिला यात्रियों और मिनीबस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने कहा कि छह घायलों को इलाज के लिए कर्नाटक आयुर्विज्ञान संस्थान (किम्स) में भेज दिया गया है। 

चीनी आक्रमकता यथास्थिति को बदलने की एक साजिश है - सेना प्रमुख


नई दिल्ली । भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने शुक्रवार को कहा कि चीनी आक्रमकता 'यथास्थिति को बदलने की एक साजिश है' और जोर देकर कहा कि गलवान में जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। सेना दिवस के अवसर पर यहां एक कार्यक्रम में बोलते हुए, जनरल नरवने ने लद्दाख में चीनी गतिरोध का जिक्र करते हुए कहा, "कोई भी हमारे धैर्य की परीक्षा नहीं ले सकता है।"उत्तरी सीमाओं पर चीन के साथ चल रहे तनाव के बारे में उन्होंने कहा, "सीमाओं पर यथास्थिति बदलने की साजिश पर एक करारा जवाब दिया गया। मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि गलवान के बहादुरों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा।"
उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी देश की क्षेत्रीय अखंडता की संप्रभुता को नहीं बदल सकता है।
सेना प्रमुख ने कहा, "हमारी सेना का मनोबल बहुत ऊंचा है और हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं।"
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि शीर्ष सैन्य कमांडरों के बीच आठ दौर की वार्ता हुई है और भारत बातचीत के माध्यम से एक हल की तलाश कर रहा है।
भारत और चीन का गतिरोध अब अपने नौवें महीने में प्रवेश कर चुका है, क्योंकि दोनों पक्षों ने सीमा के पास सेना, तोपों, टैंकों और बख्तरबंद वाहनों की भारी तैनाती जारी रखी है।
मई 2020 में पैंगॉन्ग झील में झड़पों के साथ तनाव शुरू हो गया था, जब दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की में कई जवान घायल हो गए थे।15 जून, 2020 को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में, 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, जबकि चीनियों ने कभी भी अपनी हताहत को सार्वजनिक नहीं किया।
सेना प्रमुख ने कार्रवाई में शहीद जवानों की वीरता को स्वीकार करते हुए कहा, "हम हमेशा उन लोगों को याद रखेंगे, जिन्होंने अपना बलिदान दिया है। हम उनके परिवारों को बताना चाहते हैं कि हम हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।"
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि घुसपैठ करने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार लॉन्चपैड्स में 300-400 आतंकवादी तैयार हैं। 

किसान सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित समिति से खुश नहीं, जारी रखेंगे बातचीत : राकेश

नई दिल्ली। किसानों के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को केंद्र से कहा कि नए कृषि कानूनों पर उनकी शिकायतों के निवारण के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित चार सदस्यीय समिति उन्हें स्वीकार्य नहीं है। हालांकि वे सरकार के साथ परस्पर वार्तालाप जारी रखेंगे। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर, रेल मंत्री पीयूष गोयल और राज्य मंत्री सोम प्रकाश के साथ नौवें दौर की बातचीत के दौरान लंच ब्रेक के बाद कहा, "सरकार के प्रतिनिधियों के साथ हमारी बैठक के दौरान, हमने यह स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित समिति स्वीकार्य नहीं है। हालांकि किसान केंद्र के साथ बातचीत जारी रखेंगे और बातचीत के जरिए हल निकालने की कोशिश करेंगे।"इससे पहले किसान नेताओं ने यहां विज्ञान भवन में तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ एक और बैठक शुरू की। उन्होंने शुक्रवार की दोपहर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित लंच भी किया।टिकैत ने कहा कि तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने और कृषि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी आश्वासन के लिए उनकी मांगों पर चर्चा दोपहर के भोजन के बाद होगी। उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं कह सकता कि बैठक कब तक जारी रहेगी। हालांकि, बैठक बहुत अच्छे माहौल में हो रही है।" सुप्रीम कोर्ट द्वारा 12 जनवरी को तीन कृषि कानूनों पर रोक लगाने और विशेषज्ञों की चार सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला सुनाने के बाद यह किसानों और सरकार के बीच पहली बैठक है। शीर्ष अदालत की ओर से चार सदस्सीय समिति में किसान नेता भूपेंद्र सिंह मान का नाम भी शामिल था, जिन्होंने गुरुवार को समिति से अपना नाम वापस ले लिया है। 

राष्ट्रपति कोविंद ने राम मंदिर के लिए दान किए 5 लाख

President Kovind donated 5 lakhs for Ram temple, fund dedication campaign started in the country - Delhi News in Hindi

   नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पहला दान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल को 5,00,100 रुपए का दान दिया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के इस दान के साथ देश भर में राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान शुरू हो गया। यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा। विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने राष्ट्रपति से दान मिलने के बाद कहा, "श्रीराममंदिर निधि समर्पण अभियान के शुभारंभ के लिए हम लोग राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास गए। उन्होंने 5,00,100 रुपए का दान दिया। संपूर्ण देश में शुक्रवार से श्रीराममंदिर निधि समर्पण अभियान प्रारंभ हो गया। महामहिम रामनाथ कोविंद ने परिवार के साथ अपना व्यक्तिगत समर्पण देकर अभियान के लिए शुभकामनाएं दीं।विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने आईएएनएस को बताया कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए देश के 5.25 लाख गांवों के 13 करोड़ परिवारों से व्यापक जनसंपर्क अभियान चलेगा। 13 करोड़ परिवारों के 65 करोड़ लोगों को श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान से जोड़ा जाएगा। 

भारतीय सेना की स्वायत्त हथियार प्रणालियों का हिस्सा बनें आक्रामक

Aggressive drones become part of Indian Army autonomous weapon systems - Delhi News in Hindi

    नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लेकर स्वायत्त शस्त्र प्रणाली और क्वांटम ब्लॉक चेन से लेकर रोबोटिक्स तक, भारतीय सेना अब आक्रामक तकनीक अपना रही है। सेना ने पहली बार शुक्रवार को दिल्ली छावनी में आयोजित सेना दिवस परेड के दौरान आक्रामक ड्रोन प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया। भारतीय सेना ने पिछले साल अगस्त से कुछ आक्रामक ड्रोन खरीदे हैं। अगस्त 2019 में बल ने पांच ड्रोन खरीदे, अक्टूबर में 20 ड्रोन और दिसंबर में 35 ड्रोन खरीदे हैं।ये ड्रोन अत्याधुनिक एआई संचालित हैं, जो कि लक्षित क्षेत्र (टारगेट एरिया) में सटीक ऑपरेशन में सक्षम हैं। यह ड्रोन स्वचालित होने के साथ ही कई तरह के मिशनों में उपयोग में लाए जा सकते हैं। ये ड्रोन की एक मदर ड्रोन के साथ ही उससे जुड़े दो छोटे ड्रोन के जरिए काम में लाए जा सकते हैं, जो कि आपस में जुड़े होते हैं।भारतीय सेना ने शुक्रवार को 75 स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित ड्रोन को लाइव प्रदर्शित किया, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सुसज्जित ड्रोन शामिल थे। यह प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय सेना अब प्रौद्योगिकी के साथ दुश्मन का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।ये ड्रोन 40 किलोमीटर तक दुश्मन के इलाके में गहरी उड़ान भर सकते हैं।भारतीय सेना फिलहाल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑटोनॉमस वेपन सिस्टम्स, क्वांटम टेक्नोलॉजीज, रोबोटिक्स, क्लाउड कंप्यूटिंग और अल्गोरिदम वारफेयर में भारी निवेश कर रही है।भारतीय सेना ने ड्रीमर्स, स्टार्टअप्स, एमएसएमई, प्राइवेट सेक्टर, एकेडेमिया, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) और डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (डीपीएसयू) के साथ समन्वय में प्रौद्योगिकी पहल की एक विस्तृत श्रृंखला शुरू की है।

बीजेपी की सायं छह बजे से होगी अहम बैठक

BJP will hold an important meeting from 6 pm, strategy will be made to win Bengal - Delhi News in Hindi

    नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी की आज यहां राजधानी में बेहद अहम मीटिंग होने जा रही है। पहले सायं तीन बजे से पार्टी मुख्यालय पर निर्धारित बैठक अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर सायं छह बजे से होगी। इस बैठक में पश्चिम बंगाल के प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर राष्ट्रीय टीम के वे सभी नेता शामिल होंगे, जिन्हें राज्य के मोर्चे पर लगाया गया है। 
पश्चिम बंगाल की चुनावी रणनीति बनाने के लिए आयोजित इस बैठक के लिए शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष राजधानी पहुंचे, तो सबसे पहले उन्होंने 9 अशोका रोड स्थित आवास जाकर संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भेंट की। बीएल संतोष को उन्होंने राज्य के राजनीतिक हालात की जानकारी दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में बंगाल के नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय प्रमुख रूप से हिस्सा लेंगे, वहीं राज्य के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश भी हिस्सा लेंगे। पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटों के लिए अप्रैल-मई में चुनाव संभावित हैं। भारतीय जनता पार्टी ने दो सौ से ज्यादा सीटें जीतने का टारगेट तय किया है। गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं से कहा था कि अगर सही रणनीति से कार्य किया जाए तो फिर दो सौ से ज्यादा सीटें जीतना असंभव नहीं है।




अमित शाह 16 जनवरी से कर्नाटक का करेंगे दो दिवसीय दौरा

 Home minister Amit Shah will undertake a two-day visit to Karnataka from January 16, will create atmosphere with large public meeting - Delhi News in Hindi

      नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह 16 जनवरी को कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान 17 जनवरी को बेलगावी के जेएनएमसी ग्राउंड पर बड़ी जनसभा कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। पार्टी नेताओं के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण है।
कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे के दौरान संगठन और सरकारी दोनों तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह कर्नाटक के पंचायत चुनावों के विजयी उम्मीदवारों को सम्मानित भी करेंगे। पार्टी सूत्रों  को बताया कि गृहमंत्री अमित शाह 16 जनवरी को शिमोगा और बेंगलुरु में रहेंगे।
दोपहर एक बजे वह शिमोगा में भद्रावती रैपिड एक्शन फोर्स सेंटर का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम पांच बजे वह बेंगलुरु में ईआरएसएस वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद सायं साढ़े पांच बजे वह विधान सौंध के बैंकट हॉल में पुलिस क्वार्टर्स का उद्घाटन करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह रात नौ बजे बेंगलुरु के होटल विंडसर में बीजेपी की कर्नाटक इकाई की कोर ग्रुप की बैठक को संबोधित करेंगे।गृहमंत्री अमित शाह 17 जनवरी को बगलकोट और बेलगावी का दौरा करेंगे। पार्टी सूत्रों ने   बताया कि दिन में 11 बजे वह बगलकोट में एथेनॉल प्रोजेक्ट ऑफ केदारनाथ सुगर एंड एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड का शुभारंभ करेंगे। 

गुरुवार, 14 जनवरी 2021

नाबालिग लड़की किया अगवा, फिर दुष्कर्म करके की हत्या

 अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गांधी पार्क इलाके में रेलवे पटरियों के पास से एक 15 वर्षीय लड़की का शव बरामद किया गया है, जिसका कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, किशोरी रविवार सुबह हरदुआगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत गांव में अपने घर से लापता हो गई थी।उसके बाद किशोरी के परिवार को मैसेज मिला कि उसका अपहरण कर लिया गया है और उसकी रिहाई के लिए फिरौती के रूप में पांच लाख रुपये की मांग की गई।अपहरणकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर फिरौती का भुगतान नहीं किया गया, तो पीड़िता की आपत्तिजनक स्थिति वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जाएगा।गांधी पार्क पुलिस स्टेशन में सोमवार को लड़की के परिवार द्वारा दायर की गई


शिकायत के अनुसार, वे पैसे नहीं जुटा पा रहे थे और लड़की की तलाश करने की पूरी कोशिश कर रहे थे।पुलिस ने किशोरी के परिवार को मंगलवार को एक लड़की के शव की शिनाख्त करने के लिए बुलाया। शव रेलवे पटरियों पर उनके गांव से कई किलोमीटर दूर पाया गया। शव लापता किशोरी का ही निकला।पुलिस अधीक्षक (सिटी) कुलदीप सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि इस घटना के संबंध में परिवार ने तीन लोगों का नाम लिया है।उन्होंने कहा कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि तीनों पर हत्या और पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शाहजहांपुर में 11 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म

 11-year-old minor girl raped in Shahjahanpur - Shahjahanpur News in Hindi

शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश में एक शर्मनाक वाकया सामने आया है, जहां 11 वर्षीय एक नाबालिग के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया गया। उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसे यहां मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, लड़की को पहले तिलहर के एक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया था, जहां से उसे शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। मेडिकल जांच के बाद उसे वापस घर भेज दिया गया।
कक्षा 4 की एक छात्रा के साथ 7 जनवरी को कथित रूप से दुष्कर्म किया गया था और उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे मारने की कोशिश की और उसे मरा हुआ समझकर वहां से चला गया।
पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने कहा, "लड़की के परिवार के सदस्यों द्वारा शिकायत के बाद एक मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, और मामले की जांच की जा रही है।"
इस बीच, तिलहर के भाजपा विधायक रोशनलाल वर्मा ने कहा कि मंगलवार को लड़की की हालत बिगड़ने के बाद उन्होंने लड़की को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।उन्होंने पत्रकारों से कहा, "यह जानकारी मिलने पर कि लड़की की हालत बहुत खराब है, मैं उसके घर पहुंचा और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।"वर्मा ने यह भी कहा कि उन्होंने इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव, जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक के समक्ष उठाया है। उन्होंने घटना की गहन जांच की मांग की है।

यूपी के विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी ने राजेंद्र चौधरी, अहमद हसन को बनाया प्रत्याशी

 Samajwadi Party nominates Rajendra Chaudhary, Ahmed Hasan in UP Legislative Council elections - Lucknow News in Hindi

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी ने एमएलसी चुनाव के लिए राजेंद्र चौधरी व अहमद हसन को प्रत्याशी घोषित किया है। विधायकों के संख्या बल के अनुसार सपा एक सीट जीत सकती है, लेकिन दूसरा प्रत्याशी का ऐलान कर पार्टी ने मुकाबला रोचक कर दिया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार सुबह प्रदेश कार्यालय में विधायकों के साथ बैठक के बाद प्रत्याशियों का ऐलान किया है। बैठक में सपा प्रत्याशी के प्रस्तावक कौन-कौन से विधायक होंगे यह भी तय किया गया है। प्रदेश में विधान परिषद की 12 सीटों पर 28 जनवरी को चुनाव होने हैं।
विधान परिषद चुनाव में विधायकों की संख्या के अनुसार समाजवादी पार्टी 12 सीटों में से सिर्फ एक प्रत्याशी को ही जीत दिला सकती है। सूत्रों का कहना है कि सपा की निगाह बहुजन समाज पार्टी के साथ ही दूसरे दलों के कुछ असंतुष्ट विधायकों का समर्थन हासिल कर दूसरी सीट जिताने पर है।
उप्र विधान सभा में भाजपा के पास सहयोगी दलों को मिला कर कुल 319 विधायक हैं। सपा के 48 सदस्य हैं, जबकि बसपा के 18 सदस्यों में से पांच ने बीते नवंबर में हुए राज्यसभा चुनाव के बाद पार्टी से बगावत कर दी थी। बसपा ने अपने बागी नेताओं को नोटिस जारी किया है, जबकि रामवीर उपाध्याय को पार्टी ने सदस्यता से निलंबित कर दिया है। इस लिहाज से पार्टी सदस्यों की संख्या 10 के करीब मानी जा रही है। वहीं, कांग्रेस के सात विधायकों में से दो बागी रुख अपनाए हुए हैं, जिसके चलते पांच ही विधायक पार्टी के साथ हैं।
भाजपा में भी विधान परिषद उम्मीदवारों के नामों को लेकर मनन-मंथन निर्णायक दौर में पहुंच गया है। 12 सीटों के चुनाव के लिए 50 से अधिक दावेदारों के नाम सामने होने के कारण नेतृत्व किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सका है। 

28 निजी विश्वविद्यालय और 51 राजकीय महाविद्यालय

 लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश को जल्द ही 28 नए निजी विश्वविद्यालय मिलेंगे। साथ ही प्रदेश में 51 राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना की जा रही है। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यूपी को मिलेंगे 28 निजी विश्वविद्यालय व 51 राजकीय महाविद्यालय जल्द मिलने जा रहे हैं। कहा कि कौशल विकास जैसी विधाओं में भी विश्वविद्यालय देखने को मिलेंगे। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई बेहतरीन विकल्प के रूप में सामने आई। कोरोना काल खंड के दौरान ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपेक्षा के अनुसार प्रदेश में उच्च शिक्षा हासिल कर रहे छात्र-छात्राओं उत्कृष्ट श्रेणी की पाठ्य सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए उच्च शिक्षा डिजिटल लाइब्रेरी का लोकार्पण किया गया। इसमें 23 विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों व 1700 शिक्षाविदों व तकनीकी विशेषज्ञों के योगदान से 73468 से अधिक ई कंटेंट पोर्टल पर छात्रों को निशुल्क उपलब्ध कराई गई है। डिजिटल लाइब्रेरी में हिन्दी व अंग्रेजी भाषाओं में 134 विषयों के एक लाख ई कंटेंट मौजूद हैं। डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालयों के मध्य प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनाने के लिए 28 निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए आशय पत्र निर्गत किए जा चुके हैं। डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं मार्च व अप्रैल में कराए जाने पर विचार किया जा रहा है। डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार की डिजिटल लाइब्रेरी की कामयाबी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आईआईटी खड़गपुर की नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया ने प्रदेश सरकार को पार्टनरशिप का प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने कहा कि देश भर के छात्रों को उत्कृष्ट शैक्षिक पाठय सामग्री उपलब्ध कराने के लिए उच्च शिक्षा की डिजिटल लाइब्रेरी व नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया आईआईटी खड़गपुर के मध्य पार्टनरशिप हेतु उच्च शिक्षा विभाग को सहमति दे दी गई है। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि आजमगढ़, सहारनपुर, अलीगढ़ में राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना के बाद प्रदेश विकास की नई बुलंदियों को छुएगा।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों की स्थापना का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसमें राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ की स्थापना के लिए 27.282 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध हो चुकी है। निर्माण कार्य मद में 2000 लाख का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा 1000 लाख रुपए की धनराशि निर्माण कार्य के लिए डॉ भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा को प्रदान की गई है। वहीं, सहारनपुर राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए कृषकों की 17.598 हेक्टेयर जमीन क्रय करने के लिए 19 करोड़ 22 लाख रुपए से अधिक की धनराशि निर्गत की जा चुकी है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा सहारनपुर राज्य विश्वविद्यालय के भवनों के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए की धनराशि दी जा चुकी है। वहीं, आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए आयुक्त आजमगढ़ मण्डल ने 38 एकड़ सरकारी भूमि आवंटित की है। विश्वविद्यालय के लिए चिन्हित स्थल तक पहुंचने के लिए 4.7330 हेक्टेयर (11.70 एकड़) भूमि कृशकों से चार गुना दर पर क्रय की गयी है। कृशकों की भूमि क्रय के लिए कुल 19 करोड़ 13 लाख रुपए से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। दिनेश शर्मा ने कहा कि सिद्धार्थनगर कपिलवस्तु में इंटरनेशनल बुद्धिस्ट सेंटर एवं सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन हिन्दुइज्म, बुद्धिइज्म एवं जैनिज्म की स्थापना की जा रही है। इससे हिन्दुइज्म में शोध को बढ़ावा मिलेगा। सिद्धार्थ विश्वविद्याल के इंटरनेशनल बौद्धिस्ट सेंटर के लिए 21 शैक्षणिक एवं 24 शिक्षणेत्तर पदों का सृजन किया गया है। 

यूपी में नशे में धुत बड़े भाई ने बहन के साथ किया दुष्कर्म

 मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। एक शख्स पर अपनी विवाहिता छोटी बहन के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है जबकि उसके दोस्त ने इस कृत्य को फिल्माया। घटना पिछले महीने 23 दिसंबर को पीड़िता के पति की गैरमौजूदगी में हुई थी।खबरों के मुताबिक, वह शख्स अपनी छोटी बहन के घर पर नशे की हालत में आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके दोस्त ने भी शराब पीकर उसके कृत्य को मोबाइल फोन में फिल्मा लिया। आरोपी ने किसी को सूचित करने पर वीडियो क्लिप को ऑनलाइन अपलोड करने की धमकी दी।आरोपी जब पीड़िता का पीछा करने लगा और परेशान करने लगा तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।महिला के माता-पिता ने शुरू में पुलिस के पास नहीं जाने के लिए उस पर दबाव डाला।हालांकि, उत्पीड़न और धमकी के बाद, पीड़िता ने शिकायत दर्ज करने का फैसला किया और मुरादाबाद पुलिस ने सोमवार को उसके भाई और उसके दोस्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।अपनी शिकायत में, महिला ने कहा कि उसने अपने पति को सूचित किया था और दंपति तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहते थे, लेकिन 'परिवार की प्रतिष्ठा' की खातिर उसके माता-पिता ने रोक दिया।महिला ने कहा कि उसने शिकायत दर्ज करने का फैसला किया क्योंकि आरोपी उसके घर के बाहर घूमता रहा और उसे परेशान करने और डराने की कोशिश करता रहा। सिविल लाइंस के एसएचओ दरवेश कुमार ने कहा, "मुख्य आरोपी और उसके दोस्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (दुष्कर्म के लिए सजा), 452 (चोट, हमले या गलत नीयत के साथ घर में घुसना) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।"



बुधवार, 13 जनवरी 2021

ग्राम प्रधान जारी रेनू जायसवाल का शिक्षकों ने किया सम्मानित

 कौंधियारा प्रयागराज। विकास खण्ड जसरा के लोटाढ़ संकुल अंतर्गत बड़ी ग्राम पंचायत जारी की प्रधान रेनू जायसवाल के द्वारा शासन की कायाकल्प योजनांतर्गत ग्राम पंचायत के सात विद्यालयों में चौदह बिन्दुओं को संतृप्त करने में सराहनीय कार्य किये। जिसके लिये उक्त विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बरेठिया संविलियन विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मान किया गया । इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि बिहारीलाल जायसवाल के सहयोग की प्रशंसा करते हुए उन्हें भी सम्मानित किया गया ।सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम के साथ ही इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विधायक बारा डॉ0 अजय कुमार के द्वारा विद्यालय के बच्चों को निःशुल्क में जूते-मोजे का वितरण किया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में खंडविकास अधिकारी जसरा देवेन्द्र कुमार ओझा ,खंडशिक्षाधिकारी जसरा वेदप्रकाश यादव, समाजसेवी मोहनलाल यादव एवं अन्य कई समाजसेवियों का स्वागत किया गया।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ जसरा के अध्यक्ष डॉ0सुरेन्द्र प्रताप सिंह,संघ के मंत्री सरोज कुमार सिंह पटेल,उपाध्यक्ष सुलेखा सिंह व विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा वरिष्ठ शिक्षिका रागिनी गुप्ता का भी सम्मान किया गया जो इसी वर्ष अवकाश प्राप्त कर रही हैं । सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर उन्हें अंगवस्त्रम एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया। अपने सम्बोधन में विधायक बारा ने शिक्षकों को ईमानदारी से कार्य करते हुए और विद्यालय के बच्चों को अपना बच्चा मानते हुए समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा दिए ।मंच संचालक अब्दुल कुद्दूस के अनुरोध पर खंडविकसअधिकारी ने विद्यालय की चहारदीवारी बनवाने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के प्रति विधायक बारा सहित सभी अतिथियों ने आभार जताया ।

कार्यक्रम आयोजित करने वाले एवं अन्य सहयोगी शिक्षकों में *मृदुला उपाध्याय ,पूजा अग्रवाल , अधिनायक सिंह ,रीता कटियार , दीपरंजिनी मेहता , समाअख्तर , सी एल सोनकर , मुकेश सिंह , रामचन्द्र , किरण देवी , सुनीता सिंह ,प्रभाकर सिंह , सोनी कुमारी ,राजमोहनलाल , अजय कुमार ,रंजना सिंह , अमीना बानो , गीता यादव , सारंग सिंह , जेबा उरुस , विनय कुमार , एस सबाना , इंद्रजीत सिंह , मोहम्मद मकसूद हुसैन , अब्दुल कुद्दूस , दिनेश सिंह , संदीप श्रीवास्तव , शशि पाण्डेय ,दीपा सिंह , होरीलाल दिवाकर , एआरपी जितेन्द्र मिश्र ,सतीश कुशवाहा , गिरीशचन्द्र सिंह , प्रमोद मिश्रा ,महेन्द्र प्रताप सिंह ,देवब्रत द्विवेदी आदि रहे

शिक्षण संस्थान छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति हेतु आॅन लाइन किये गये समस्त पात्र

 प्रयागराज।आवेदन पत्रों को 15 जनवरी तक सत्यापित एवं अग्रसारित कराना सुनिश्चित करें जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री इन्द्रसेन सरोज ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि वर्ष 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्थान स्तर से छात्र/छात्राओं के आॅनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड काॅपी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्राओं के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आॅनलाइन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित किये जाने के अन्तिम तिथि शासन द्वारा 15.01.2021 निर्धारित की गयी है। जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति हेतु आॅन लाइन किये गये समस्त पात्र आवेदन पत्रों को उक्त दिनांक के अन्दर प्रत्येक दशा में सत्यापित एवं अग्रसारित करना सुनिश्चित करें। यदि कोई पात्र छात्र/छात्राओं का आवेदन पत्र शिक्षण संस्थान द्वारा अग्रसारित नहीं किया जाता है और छात्र छात्रवृत्ति से वंचित होता है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बंधित शिक्षण संस्थान की होगी तथा उसके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

किसान कल्याण मिशन योजना के अन्तर्गत किसान मेला का किया गया आयोजन

प्रयागराज। किसान कल्याण मिशन योजना से किसानों की आय दुगुना किये जाने का प्रयास किया गया है। जनपद में कृषि आधारित अन्य गतिविधियों जिनमें पशुपालन, बागवानी इत्यादि कृषि आधारित उद्योगों को सम्मिलित करते हुये किसान कल्याण मिशन के रूप में चलाया जा रहा है। आज जनपद में कुल 09 ब्लाक खण्डों में किसान मेला का आयोजन किया गया है।

किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत ब्लाक मेजा में मा0 विधायक श्रीमती नीलम करवरिया, श्रृंग्वेरपुर में मा0 विधायक श्री विक्रमाजीत मौर्य, बहादुरपुर में मा0 विधायक श्री प्रवीण पटेल, प्रतापपुर में ब्लाक प्रमुख श्री पुनीत पाण्डेय, हण्डिया में ब्लाक प्रमुख श्री रामफल मौजूद रहे। इस अभियान में तीन मुख्य अंग है। कृषि व सहकर्मी सेक्टर की वृहद प्रदर्शनी, जिसमें स्थानीय स्तर पर लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमिता इकाईयों तथा ग्राम्य विकास के आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी। किसान गोष्ठी द्वारा कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग से जुड़े प्रसार कार्यक्रमों एवं किसानों के योगदान के बारे में सम्यक जानकारी दी गयी। कृषि विभाग के किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्रों के सीसी एवं अन्य विभागों का लाभ प्रदान किया गया। कृषि विभाग द्वारा अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। केसीसी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाओं के अन्तर्गत तथा ओपेन सोर्स से प्रार्थनापत्र सत्यापन हेतु स्टाफ लगाकर लागत निस्तारण किया गया। रबी की वैज्ञानिक खेती एवं फसल सुरक्षा के बारे में कृषि विज्ञान केन्द्र/कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा समसामरिक जानकारी दी गयी। 
पराली अवशेष को डिस्पोजर द्वारा सड़ाकर कार्बनिक उर्वरक बनाने के लिये प्रदर्शन कर दिखाया गया। जैविक खेती एवं भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्धति के बारे में जागरूकता के बारे में बताया गया। जैविक खेती के कृषकों के उत्पाद को अलग स्टाफ/बिक्री केन्द्र संचालित किया गया तथा नये कृषि उत्पादन पीपीओ के बारे में जानकारी दी गयी। सोलरपम्प एवं कृषि यंत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा एकीकृत कृषि पद्धति के बारे में जानकारी के साथ नयी तकनीक एवं पद्धति के बारे में प्रचार-प्रसार किया गया। उद्यान विभाग द्वारा स्प्रिकलर सिंचाई पद्धति एवं बागवानी उत्पादों को एफपीओ से जोड़ने  के बारे में बताया गया। पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण, निराश्रित गोशाला के बारे में बताया गया।


मण्डलायुक्त ने संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं निर्माण कार्यों के साथ-साथ राजस्व वसूली में तेजी लाने के दिये निर्देश

  प्रयागराज। मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में राजस्व वसूली एवं विकास कार्यों की प्रगति के सम्बंध में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में राजस्व विभागों के राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अभियान चलाकर राजस्व वसूली में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने नहरों के शिल्ट सफाई का कार्य 20 जनवरी से पूर्व पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज में सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष जिलों में 20 जनवरी तक पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा है कि नहरों के संचालन के समय नहरों में टेल तक अनिवार्य रूप से पानी पहुंचे। इसके लिए उन्होंने सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह स्वंय मानीटरिंग करें, जिससे यह कार्य 20 जनवरी तक हर हाल में पूर्ण हो जाये। पीडब्लूडी के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने नई सड़कों के निर्माण कार्य एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत कराये जाने का निर्देश दिया है। प्रतापगढ़ एवं फतेहपुर में सड़कों के निर्माण कार्य की प्रगति खराब पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने अधीक्षण अभियंता को अनुश्रवण करते हुए कार्यों में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मण्डल में सेतुओं के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समयसीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 15 फरवरी के बाद सड़कों के नवीनीकरण का कार्य तेज गति से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मण्डल में कुल सात सेतुओं के निर्माण कार्य के लक्ष्य के सापेक्ष पांच सेतुओं का निर्माण हो चुका है, शेष दो को मार्च तक पूर्ण कर लिया जायेगा। कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत ऐसे किसान जो कतिपय त्रुटियों के कारण योजना का लाभ नहीं पा रहे है, ऐसे किसानों के प्रपत्रों के संशोधन का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश सभी मुख्य विकास अधिकारियों को दिया है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसानों के खातों के चिन्हीकरण का कार्य हेतु बैंकों को हार्ड काॅपी दे दी गयी है जल्द ही इसको पूर्ण कर लिया जायेगा। सोलर फोटोवोल्टैइक पम्प की आपूर्ति होते ही शेष पम्पों को अवस्थापित कर दिया जायेगा। पषुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने प्रतापगढ़ एवं फतेहपुर में बन रहे वृहद गो-संरक्षण केन्द्रों को तत्काल पूर्ण कराते हुए गो-वंशों को संरक्षित किये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ उन्होंने टीकाकरण एवं सहभागिता योजना में भी तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री के टाॅप प्रिआरटी मेें आता है, इसपर विशेष ध्यान मुख्य विकास अधिकारी  दे। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने मण्डल में अनुपस्थित चल रहे चिकित्सकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रिक्त स्थलों पर चिकित्सकों की तैनाती कर ली गयी है एवं कुछ लोगो के खिलाफ शासन में पुनः पत्र भेजा गया है। उन्होंने कैम्प लगाकर परिवार नियोजन के तहत नसबंदी कार्यक्रम को कराये जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए भी कहा है।
उन्होंने नर्सिंग होमों के साथ कार्यशाला आयोजित कर परिवार नियोजन के कार्यक्रम के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए कहा है। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव के प्रगति की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। पंचायतीराज विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सामुदायिक शौचालयों एवं पंचायतभवनों के निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने एवं मुख्य विकास अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन इसके निर्माण की प्रगति की समीक्षा भी करते रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने आॅपरेशन कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में कराये जाने वाले कार्यों को तेजी से पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया है। पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कार्य तेजी से चल रहा है और अगले महीने तक परिणाम दिखेगा। इस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि काम के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि ग्रेडिंग भी अच्छी आये। अमृत योजना के तहत कराये जा रहे पाईप लाइन जलापूर्ति तथा सीवरेज के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारियों को इसका नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि गांव क्षेत्रों में लगी टंकियों की सुरक्षा हेतु गेट लगाया जाये। राष्ट्रीय खाद्यय सुरक्षा योजना के तहत आधार सीडिंग के कार्यों में तेजी लाये जाने एवं शत-प्रतिशत रूप से सरकारी दुकानों का आवंटन सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए वृद्धा/विधवा पेंशन योजना एवं छात्रवृत्ति योजनाओं, शादी अनुदान योजना एवं कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में पोषण अभियान, वन विभाग, उद्योग विभाग, बेसिक शिक्षा, श्रम विभाग, खाद्यी ग्रामोद्योग, सहकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने लक्ष्य के सापेक्ष पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने मण्डल में चल रहे विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों से सम्बंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारीगण, संयुक्त विकास आयुक्त, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या के अलावा सम्बंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।


ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...