रविवार, 21 मार्च 2021

विफलता का जश्न मना रही सरकार -कांग्रेसी


 

प्रयागराज, ब्लाक बहादुरपुर 1 से जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी डॉ खलील उल्ला अंसारी

 


जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी राजा भैया ने कहा जनता की भलाई हेतु चुनाव लड़ रहा हूँ।

 


कानून के विरोध में प्रयागराज आम आदमी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन


 

प्रयागराज में सामाजिक संगठन “एण्टी क्राइम एण्टी करप्शन” का स्थापना दिवस कार्यक्रम सम्पन्न


 

पार्टी के निर्देशानुसार जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लडूंगा-बीरेंद्र पासी वरिष्ठ बसपा कार्यकर्ता

 


विकास किया है विकास करेंगे-माशूक़ उददीन ,ग्राम सभा अहमदपुर असरौली, प्रधान पद प्रत्याशी

 


शुक्रवार, 5 मार्च 2021

अर्जुन सिंह का व्यक्तित्व से विपक्ष भी था प्रभावित.....अरशद अली

 प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । पूर्व मानवसंसाधन विकास मन्त्री एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह की दसवीं पूर्णतिथि पर अल्पसंख्यक कोष ने भावभीनीश्रद्धांजलि अर्पित की गुरुवार को चौक स्थित नगर कार्यालय में अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष अरशद अली ने अर्जुन सिंह की फ़ोटो पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि अर्जुन सिंह का व्यक्तित्व बहुत बुलन्द था उनके व्यक्तित्व से न केवल कांग्रेस पार्टी  प्रभावित थी बल्कि विपक्ष और सम्पूर्ण देश का हर नागरिक प्रभावित था अरशद अली ने कहा की अर्जुन सिंह का 57 वर्ष लम्बे राजनीति जीवन साफ़ सुथरी छबि वाला रहा है,  गुरुवार को चौक स्थित नगर कार्यालय में अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष अरशद अली ने अर्जुन सिंह की फ़ोटो पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि अर्जुन सिंह का व्यक्तित्व बहुत बुलन्द था उनके व्यक्तित्व से न केवल कांग्रेस पार्टी  प्रभावित थी बल्कि विपक्ष और सम्पूर्ण देश का हर नागरिक प्रभावित था अरशद अली ने कहा की अर्जुन सिंह का 57 वर्ष लम्बे राजनीति जीवन साफ़ सुथरी छबि वाला रहा है, मनमोहन सिंह सरकार के पहले कार्यकाल में मानवसंसाधन मन्त्री के पद पर रहते हुए उन्होंने पिछड़ी जाति को आरक्षण देने का काम किया वहीं पार्टी प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेता जावेद उर्फ़ी ने अपने वक्तव्य में कहा कि अर्जुन सिंह 3 बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एक बार पंजाब के राज्यपाल और 2004 से 2009 तक केन्द्र में मानवसंसाधन विकास मन्त्री रहे कभी इनपर किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगा इन की इसी छबि ने इनको गांधी नेहरू परिवार से जोड़े रखा !


नर्सिंगहोम में डा० द्वारा संवेदनहीनता व अमानवीय कृत्य से मौत के मुहाने पर तीन वर्षीय बच्ची*

प्रयागराज, असबबे हिन्दुस्तान, क्राइम रिपोर्टर अवधेश कुमार निषाद थानांतर्गत, ग्राम करेहदा में खुशी मिश्रा नाम की 3 साल की बच्ची जिसको की पेट में एक नॉर्मल समस्या थी जिसके तहत परिजनों ने यूनाइटेड मेडिकेयर रावतपुर, थाना धूमनगंज में एडमिट कराया, यूनाइटेड मेडिकेयर हॉस्पिटल के अप्रशिक्षित डाक्टरों के द्वारा  दो-दो बार बच्ची के पेट का ऑपरेशन कर परिजनों से ₹2,00,000 वसूलने के बाद और पैसों की डिमांड करते हुए  ₹5,00,000  मांग की जाती रही चूंकि परिवार गरीब होने के नाते देने में असहाय था जिसके चलते यूनाइटेड हॉस्पिटल ने बच्ची के फटे हुए पेट के साथ जिसमें की बच्ची की आंखें चढ़ी हुई पूरी की पूरी दिखाई दे रही है । बच्ची को वापस करते हुए परिजनों से कहा कि जब तक ₹500000 यदि आप देंगे तो ही हम आगे इलाज कर पाएंगे, अन्यथा आप बच्ची को लेकर जाएं और बच्ची का किसी भी प्रकार से कोई भी टांका तक नहीं लगाया गया ,और फटे हुए पेट के साथ परिजनों को वापस कर दिया गया । यह प्रकरण बच्ची के परिजनों के द्वारा “एंटी क्राईम एंटी करप्शन” के उच्च अधिकारियों को दी गई ।

गुरुवार, 4 मार्च 2021

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने निषाद समाज की मांगों को दोहराया

    प्रयागराज, दबीर अब्बास । यूपी कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग द्वारा निकाली गई नदी अधिकार यात्रा आज चौथे दिन जारी रही। यात्रा देर रात मेजा के मदरा गांव पहुंची। अजय कुमार लल्लू ने कई गांवों में निषाद समाज के लोगों को संबोधित किया। दसरथपुर में निषाद समाज से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि बसवार में निषाद समाज की नावों को तोड़ा गया। शिकारी कुत्तों को गांव में घुमाया गया। पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को मारा पीटा। इसकी खबर जैसे ही हमारी महासचिव प्रियंका गांधी को हुई वह तत्काल बसवार पहुंची।उन्होंने कहा कि आज हम प्रियंका गांधी के निर्देश पर निषाद समाज को हक़ दिलाने के लिए नदी अधिकार पद यात्रा निकाल रहे हैं। जिस सरकार ने निषादों की नाव तोड़ी है, उसका गुरूर निषाद समाज तोड़ेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने नदी अधिकार यात्रा की मांगों को दोहराते हुए कहा कि-  1-नदियों पर निषादों के पारम्परिक अधिकार को सुनिश्चित किया जाय। 


2- एनजीटी की गाइडलाइंस का हवाला देकर यूपी सरकार द्वारा नदियों में नाव द्वारा बालू खनन पर लगी रोक को हटाया जाए।  3-नदियों से बालू, मोरंग, मिट्टी निकालने के पारम्परिक अधिकार को सुनिश्चित किया जाए और जिन नाव घाट पर पीपापुल का निर्माण हो उसके टोल ठेका में निषादों को वरीयता मिले। 4-बालू खनन से माफिया राज खत्म किया जाए। 5- मशीन द्वारा होने वाले बालू खनन पर रोक लगाई जाए।  6-नदियों के किनारे खेती के पारम्परिक अधिकार को सुनिश्चित किया जाए। 7-नदियों में मछली मारने का निर्बाध अधिकार दिया जाए। 8- निषाद समाज पर पुलिसिया उत्पीड़न बन्द हो, निर्दोष लोगों के ऊपर से मुकदमें वापस ले सरकार।  9- बसवार की बर्बर घटना की न्यायिक जांच हो और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही हो। पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष व पूर्वी उत्तर प्रदेश के नाई समाज के लोकप्रिय नेता ओमप्रकाश ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार में सिर्फ कुछ जातियों का विकास हुआ है। अतिपिछड़ा समाज को सिर्फ झुनझुना पकड़ाया गया है। उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा समाज से भाजपा ने आरक्षण देने का वादा किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा का सामाजिक न्याय विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। ओमप्रकाश ठाकुर ने कहा कि निषाद समाज की तरह उनका नाई समाज भी ठगा गया है। आज सिरसा से चली यात्रा लगभग 21 किलोमीटर चली। नदी अधिकार यात्रा के रास्ते मे पड़ने वाले दूबेपुर, दशरथपुर, परानीपुर, तनारिया, रैपुरा गांवों में जन सम्पर्क किया गया।

देश के चौथे स्तंभ के मानदेय के लिए उठाई गई सदन में आवाज

 सोरांव , प्रयागराज सुरेश कुमार मौर्य । सोरांव विधान सभा के विधायक एवं अपनादल एस के प्रदेश अध्यक्ष डा 0 जमुना प्रसाद सरोज ने बीरांगना ऊदा देवी पासी की वीरगाथा को पाठ्य पुस्तक में शामिल करने की मांग की उठाई । उसके बाद समाज के सजग प्रहरी जान जोखिम में डालकर दिन रात मेहनत करके खबरों से रूबरू कराने वाले पत्रकारों के मान देय की व्यवस्था तथा दुर्घटना के लिये 25 लाख मुआवजा ,सोरावं के लखरावां में स्टेडिएम, फुटहवा महादेवन के सौन्दर्गीकरण, मऊआइमा के कताईमील का मुद्दा तथा महाराजा बिजली पासी के किले के सौन्दर्गीकरण व किले के संरक्षण की बात उठाई । विदित हो कि अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक विध गायक डा 0 जमुना प्रसाद सरोज ने पिछले साल संगठन के शपथ ग्रहण समारोह में पत्रकारों की समस्या व उनके मानदेय को लेकर सदन में मुद्दा उठाने की बात कही थी l जिसे सदन में पत्रकार समस्या का उठाकर आम जनमानस के साथ पत्रकारों की कसौटी पर विधायक जी खरे उतरे है l




वूमेन चाइल्ड ओल्डर्स वेलफेयर द्वारा मनाया गया सशक्तिकरण अभियान

 प्रयागराज.सुरेश कुमार मौर्य l  वूमेन चाइल्ड ओल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन एनजीओ संचालिका शीतल मौर्य की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के पिपरिया गांव में मनाया गया l जिसमें महिलाओं को सशक्त बनाए जाने के लिए महिला बेटी स्कूल में जाकर लड़कियों को जागरूक किया गया और बताया कि अपने पैरों पर खड़े होकर अपनी शक्ति को स्वयं दिखाएं l इस मौके पर नेहा पालीवाल, मोनिका नामदेव, कौशल्या, बलराम ठाकुर समेत विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित रहे l









भगवतीपुर में वॉलीबॉल का हुआ आयोजन

 नवाबगंज.सुरेश कुमार मौर्य ।ग्राम सभा भगवतीपुर में किसी भी खेलकूद का आयोजन न होने पर गांव के भरत शर्मा वैभव शास्त्री (विपिन शर्मा) व नवनीत ने खुद के सहयोग से वॉलीबॉल व अन्य खेल करवाने का निर्णय लिया जिससे कि वॉलीबॉल खेल बुधवार को  गांव के बड़े बुजुर्गों के सानिध्य में शुरू हुआ इस खेल के कारण भगवतीपुर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला गांव के युवा और बुजुर्गों ने भरत शर्मा वैभव शास्त्री का आभार जताते हुए कहा की इन्होंने गांव के युवाओं के लिए काफी सराहनीय कार्य किया है और यह समाज के लिए काफी अच्छा काम है।



डीएम ने दोबारा किया श्रृंगवेरपुर का निरीक्षण

  सुरेश कुमार मौर्य.  श्रृंगवेरपुर।पर्यटन स्थल श्रृंगवेरपुर धाम में राज्यपाल के आगमन से पूर्व जिलाधिकारी का दूसरी बार स्थल निरिछण आज 10 बजे प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी वैन पटेल प्रयागराज में रात्रि निवास के बाद श्रृंगवेरपुर धाम में करेंगी गंगा पूजन एवम आरती तथा पर्यटक स्थल का करेंगी भ्रमण जिसकी तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने गुरुवार को दूसरी बार स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेते हुवे धाम को पूर्ण रूप से व्यवस्थित करने साफ सफाई पर कर्मचारियों को विशेष हिदायत देते हुवे सुरच्छा व्यवस्था की चाक चौकस रहने के दिए निर्देश रामायण मेला महामन्त्री उमेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया की राज्यपाल के आगमन की पूर्ण तैयारियां कर ली गयी है श्रीराम की कर्म भूमि श्रृंगी ऋषि की तपोस्थली निषादराज की राजधानी पर राज्यपाल का होगा भव्य स्वागत स्थानीय तीर्थ पुरोहित समाज पुष्पकार समाज मन्दिरों की साज सज्जा को ततपरता के साथ पूर्ण करते हुवे स्वागत के तैयारियों में जुटा।



बदमाशों ने दिनदहाड़े की लाखों की लूट

      प्रयागराज  मऊआइमा.सुरेश कुमार मौर्य। मऊआइमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरखपुर चौराहे से पहले पेट्रोल टंकी के 500 मीटर पहले बदमाशों ने तमंचा सटाकर 1 58 000 रुपए छीन कर चंपत हो गए निसार अहमद पुत्र इस्तखार अहमद निवासी महरोड़ा गांव में बीसी बैंक व सहज जन सेवा केंद्र चलाते हैं बृहस्पतिवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे यह पैसा निकालने स्टेट बैंक शाखा इस्माइलपुर गए थे वहां से ₹1 58 000 रुपए लेकर वापस आ रहे थे की पेट्रोल  टंकी हर ख पुर से500 मीटर पहले ही अपाचे सवार नकाबपोश अपराधी आए तमंचा सटाकर रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गए सूचना प्राप्त होने पर मऊआइमा पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है और अपराधियों को तलाशने में जुट गई है।



राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह सम्पन्न

      प्रयागराज .सुरेश कुमार मौर्य ।फाफामऊ के शान्तिपुरम राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई,कार्यक्रम को संबोधित करए हुए कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा  कि आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए एकेटीयू और जिला प्रशासन के मध्य सेतु बना है, जिसका लाभ आंगनबाड़ी केंद्रों के पुर्नवास में मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लखनऊ जनपद के 80 आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने का कार्य एकेटीयू  द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एकेटीयू के लगभग 800 सम्बद्ध संस्थान हैं और यदि प्रत्येक संस्थान 5 आंगनबाड़ी केंद्र को गोद ले तो पूरे प्रदेश के 4 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों की  तस्वीर बदल सकती है। उन्होंने कहा कि एकेटीयू द्वारा कुपोषित एवं टीबी ग्रस्त तथा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को गोद लेकर उनके इलाज और  पोषण के लिए कार्य किया जा रहा है।


साथ ही साथ  कक्षा 5 से 12 तक स्कूल के बच्चों को विवि के दीक्षांत समारोह में बतौर अतिथि आमंत्रित करने की अनूठी पहल की गई है। उन्होंने कहा कि विवि के दीक्षांत समारोह में आने से बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्दों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए जो आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। इनमें खिलौने है। बच्चे खिलौने खेलने के लिए केंद्र पर आएंगे। खिलौने, कुर्सियां आदि  टूटने वाले सामान हैं। ऐसे में खिलौनों और सामानों के टूटने के डर से उन्हें संभाल कर न रखे। सभी सामानों का पूर्ण प्रयोग सुनिश्चित करें।इस अवसर पर राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नागेश्वर राव, भा ज पा नेता उमेश तिवारी,गुड्डू राजा, आदि मौजूद रहे

होलागढ़ पुलिस द्वारा दहेज हत्या के आरोपी गिरफ्तार

  होलागढ़ प्रयागराज- सुरेश कुमार मौर्य ।थाना होलागढ़ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-52/2021 से सम्बन्धित अभियुक्तगण- रिंकू सरोज पत्र राधे राम सरोज निवासी लाला का पुरवा थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज उम्र 23 वर्ष, राधेराम पुत्र स्वर्गीय सुम्मारी निवासी लाला का पुरवा थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज उम्र 52 वर्ष, गीता देवी पत्नी राधे राम निवासी लाला का पुरवा थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज उम्र करीब 48 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। 



मोबाइल चोर गिरफ्तार

        प्रयागराज सुरेश कुमार मौर्य। /सराय इनायत डीआईजी सर्वश्रेष्ठत्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक गंगा पार धवल जायसवाल के आदेश एवं क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में अपराधियों के गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना सराय इनायत के प्रभारी ने मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर सुधार गृह को भेज दिया गिरफ्तार व्यक्ति और रोहित भारतीय पुत्र संतोष कुमार भारतीय निवासी जग बंधन पुर थाना सराय इनायत जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर सुधार गृह भेज दिया गया।


ऊत्तर प्रदेश एस टी एफ के साथ मुतभेड़ में प्रयागराज में दो अपराधी ढेर

 प्रयागराज, सकील खान।ऊत्तर प्रदेश एस टी एफ के साथ मुतभेड़ में प्रयागराज में दो अपराधी ढेर। मुन्ना बजरंगी एवं दिलीप मिश्रा गैंग का कुख्यात शार्प शूटर एवं 50,000  का ईनामिया अपराधी वकील  उर्फ राजीव पाण्डेय उर्फ राजू पुत्र सहस राम पाण्डेय निवासी बडा शिव मंदिर थाना गोपीगंज जनपद भदोही अपने साथी व शार्प शूटर एच.एस. अमजद उर्फ अंगद उर्फ पिन्टु उर्फ डाक्टर पुत्र हफीजउल्ला निवासी रामसहायपुर थाना भदोही जनपद नवेन्दु कुमार पुलिस आधीक्षक एसटीएफ उ0प्र0 प्रयागराज के नेतृत्व में बनी जंगल टीम के साथ हुई एक ऐतहासिक मुठभेड़ में नैनी थाना क्षेत्र के अरैल में दोनों गोली बारी में हुये ढे़र वहीं मौके से 30 एवं 9 एमएम की पिस्टल व जिन्दा कारतूस व खोखा एवं एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। दोनों अपराधी अन्य साथियों के साथ मिलकर सन् 2013 में माफिया मुन्ना बजरंगी व मुख्तार अंसारी के इशारे डिप्टी जेलर अनिल कुमार त्यागी की निर्मम हत्या दिनदहाड़े करके सनसनी फैला दिये थे। वही दिनांक 28.05.2020 को माफिया दिलीप मिश्रा के कालेज से गिरफ्तार खान मुबारक गैंग का शार्प शूटर एवं एक लाख का ईनामिया अपराधी नीरज सिंह ने पूछताछ पर बताया था कि दिलीप मिश्रा के कहने पर मैने वकील पाण्डेय के साथ मिलकर सुजीत सिंह, नैनी जो आरएसएस से सम्बन्ध रखते है एवं नन्हें खान के दमाद समील अहमद पुत्र मंजूर अहमद नि0 घोघापुर थाना घूरपुर जनपद प्रयाराज जो सपा के नेता भी है, की हत्या करने हेतु तीन बार रैकी किया था लेकिन हत्या नही कर पाये थे।


नीरज सिंह की तलाश जारी थी, शार्प शूटर अमन सिंह, एसटीएफ के द्वारा दिनांक 11.02.2021 को इनके साथी अभिनव प्रताप सिंह उर्फ वरूण पुत्र दिनेश प्रताप सिंह निवासी ज्ञानापुर थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या के पकडजाने के कारण यह घटना रूक गयी। इस बात की पुष्टि अभिनव सिंह ने अपने बयान में भी किया थां।  आज भी जनपद प्रयागराज में किसी सम्भ्रान्त/राजनैतिक व्यक्ति की हत्या के फिराक में थे।  मौका ना मिलने के कारण अपने मिशन को अंजाम देने में नाकाम रहे वहीं यस टी यफ को खुफिया सूचना मिलते ही फ़ायरिग होने के कारण दोनों अपराधी ढेर हो गये।

कांग्रेस मछुआरों के अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध- अजय लल्लू

 प्रयागराज, मुख्य संवाददाता।दबीर अब्बास। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विधायक अजय कुमार लल्लू ने सूबे की बर्बर योगी सरकार द्वारा मछुआरों और निषाद समाज के उत्पीड़न की निदां करते कहा है कि कांग्रेस उनके अधिकारों की लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने हाथरस में पुत्रीे की छेड़खानी को लेकर पिता की नृशंस हत्या की आलोचना की। बसवार से सोमवार से प्रारंभ नदी अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए डीहा से दुमदुमा घाट पहुँचे लल्लू ने कहा कि निषादों से उनका हक छीनने की भाजपा की साजिश को सफल नहीं होने देंगे । कांग्रेस सदैव उनके साथ खड़ी है ।


लल्लू दुमदुमा घाट से 8 मील की पदयात्रा पूरी कर सायं सिरसा पहुँचे । इसके पूर्व लखनऊ से यहाँ पहुंचने पर कांग्रेसजनों ने उनका  स्वागत किया। प्रभारी मकसूद खान, उज्ज्वल शुक्ला, सुरेश यादव, किशोर वार्ष्णेय, संजय तिवारी, फुजैल हाशमी, विवेकानंद पाठक, हरिकेश त्रिपाठी, परवेज़ सिद्दिकी, अनिल पांडेय, अल्पना निषाद, कैफ वारसी, मंजू संत, रईस अहमद, विनय दुबे, सौरभ श्रीवास्तव सहित सैकड़ों शामिल थे । ( किशोर वार्ष्णेय

सोमवार, 1 मार्च 2021

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में 8 मार्च 20 21 को

 प्रयागराज। अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच प्रयागराज इकाई के तत्वावधान में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में 8 मार्च 20 21 को प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें कवि सम्मेलन विचार प्रवाह एवं बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे कार्यक्रम के प्रतिभागियों को व समाज में उत्कृष्ट कार्य हेतु लगभग 101 महिलाओं को सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाएगा जिसकी तैयारियां हो रही है श्रीमती अलका पांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष की बड़ी कृपा रहती है प्रयागराज इकाई के प्रति उनके आशीर्वाद से हम सब इस कार्य को सफल बनाएंगे निवेदक श्याम सुंदर सिंह पटेल संरक्षक श्री आर एस वर्मा आईएएस संरक्षक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय संरक्षक मानस सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा उपाध्याय प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रितु श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि शुक्ला जिला सचिव व सभी कमेटी के लोगों की ओर से आप सभी कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है 

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...