शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022

पूर्व मंत्री शेरवानी के यहां इफ्तार में दिखी कौमी एकता-

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास  । मुकद्दस     रमज़ान के आखिरी अशरे में पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य और विदेश मंत्री सलीम शेरवानी द्वारा कानपुर रोड स्थित कार्यालय में इफ्तार का आयोजन किया गया । इफ्तार में विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं, सामाजिक संगठनों के लोगों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की । लोगों ने मुल्क की एकता और तरक्की की दुआ की । यहां कौमी एकता देखने को मिली । सलीम शेरवानी ने सभी का इस्तेकबाल और खैरमकदम किया ।


इफ्तार के बाद नमाज़ अदा की गई । पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, विधायक संदीप पटेल, वासुदेव यादव, धर्मराज पटेल, शेखर बहुगुणा, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव फुज़ैल हाशमी, विनोद दुबे , किशोर वार्ष्णेय, अली अहमद , सै. इफ्तिखार हुसैन,  परवेज़ सिद्दीकी, वज़ीर खाँ , विजय अरोरा, जावेद उर्फी,  मो. आज़म , गौहर काज़मी, महबूब उस्मानी, अनवार हसन,  जिया उबैद , मनोज पाण्डेय, रीता मौर्या सहित सैकड़ों शामिल थे ।

सलमान खान अलविदा की नमाज अदा कर अल्लाह से दुआ की

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,शकील खान। नैनी थाना क्षेत्र में इंदरपुर मस्जिद में जुम्मा की अलविदा की नमाज अदा की गई जिसमें से शकील खान का लड़का सलमान खान अलविदा की नमाज अदा अल्लाह ताला से सारे मुस्लिम समाज को अपनी कौम को दुआ नमाज पढ़ने की तौफीक अता फरमाए दुनिया में सारे लोग खुशहाली की जिंदगी जी सकें हमारी दुआ सारे मोमिन के लिए है जो हमारी मुस्लिम परेशान हाल में उनकी परेशानी से दूर फरमा दे।

अंतरराष्ट्रीय मजदूर स्मृति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

 असबाबे हिन्दुस्तान

   प्रयागराज, शकील खान।  28 अप्रैल 2022 को शाम 7:00 बजे अंतरराष्ट्रीय मजदूर स्मृति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजन कर्ता डॉक्टर राजकुमार साहू हिंद मजदूर सभा के प्रांतीय अध्यक्ष एवं बीडब्ल्यू आई अंतर्राष्ट्रीय लेबर ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य ने कहा कि मजदूरों मजदूरों को राज्य सरकारो द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ न मिलने की वजह है श्रम विभाग द्वारा घुसखोरी  मुख्य वक्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिंद मजदूर सभा बीडब्ल्यू आई अध्यक्ष एवं इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य भोलानाथ तिवारी व सैकड़ों मजदूरों के साथ में कैंडल जलाकर मजदूरों के आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया वक्ता भोलानाथ तिवारी ने कहा कि मजदूरों को सेफ्टी सामान ठेकेदारों द्वारा उपलब्ध कराना चाहिए जिससे मजदूरों का आकस्मिक दुर्घटना ना हो मजदूरों को स्वास्थ्य संबंधित सुविधा देनी चाहिए।

हिंदू खतरे में है का प्रोपेगेंडा करने वालों के विरुद्ध हो कार्यवाही

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज निजी समाचार ।  सिराज खान, लगातार कई वर्षों से हिंदू खतरे में है का कुछ शक्तियां गलत तरीके से प्रोपेगेंडा  कर रही है।  जबकि भारत में 80% हिंदू है तथा राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री तथा बड़े-बड़े उच्च पदों पर हिंदू अधिकारी आसीन है फिर भी हिंदू खतरे में कैसे हो सकता है। जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष  सिराज खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा है कि कुछ लोगों द्वारा लगातार यह प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है कि हिंदू खतरे में है जबकि भारत में इतनी बड़ी संख्या में हिंदू मौजूद है फिर भारत में हिंदू कैसे खतरे में रह सकता है जबकि विदेशों में भी देखा जाए तो हिंदू खतरे में नहीं है इंडोनेशिया में 87  प्रतिशत  मुस्लिम वर्ग की आबादी है और 1 . 74% हिंदू आबादी मलेशिया में 63 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है तथा 6% हिंदू आबादी है सिंगापुर में केवल 7 प्रतिशत  हिंदू आबादी है यूरोपियन देश में जहां ईसाई बाहुल क्षेत्र है वहां पर हिंदुओं की आबादी मात्र 0.02 प्रतिशत है लेकिन इन देशों में जहां पर हिंदुओं की आबादी बहुत कम है जब वहां हिंदू खतरे में नहीं है तो भारत में हिंदू कैसे खतरे में रह सकता है श्री सिराज ने अपने पत्र में कहा है कि यह गलत प्रोपेगेंडा  देश तोड़ने वाली शक्तियों के द्वारा फैलाया जा रहा है जो समाज देशहित संविधान लोकतंत्र के विरुद्ध है श्री सिराज ने अपने पत्र  के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग की है कि हिंदू खतरे में है का गलत तरीके से चलाया जा रहा प्रोपेगेंडा रोका जाए। तथा जो लोग ऐसे प्रोपेगेंडा चला रहे हैं उन्हे  चिन्हित कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। 

बुधवार, 27 अप्रैल 2022

ग्रीन विजन प्रोडक्शन के बैनर तले दो युगों त्रेतायुग और कलयुग के प्रेरणादायी सच को जोड़कर प्रयाग राज में बनने जा रही हिन्दी फीचर फिल्म श्रृंगवेरपुरम्

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । ग्रीन विजन प्रोडक्शन के बैनर तले दो युगों त्रेतायुग और कलयुग के प्रेरणादायी सच  को  जोड़कर प्रयाग राज में बनने जा रही हिन्दी फीचर फिल्म श्रृंगवेरपुरम्   के लिए कुछ महिला/पुरुष व बाल कलाकारों की ज़रूरत के मद्देनज़र आज दिनांक 27 अप्रैल 2022 को दिन में 12ः00 बजे  से  शाम 05:00 बजे तक कलाकारों के चयन के लिए आॅडिशन हेरिटेज बड़ी कोठी दारागंज प्रयाग राज में लिया गया । आॅडिशन में फिल्म के निर्देशक संजय पुरुषार्थी एशोसिएट निर्देशक यशी विदूषीश्री के अतिरिक्त निर्णायक मण्डल में प्रमुख रूप  से वरिष्ठ रंगकर्मी एज़ाज़ खाॅन, राजेश कुमा. श्रीवास्तव अवधेश निषाद, अमित शर्मा रहे l आॅडिशन में 05 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के 140 लोगों ने अपने अपने अभिनय से निर्णायक मण्डल को प्रभावित करने का प्रयास किया l चयनित प्रतिभागियों को शीध्र ही सूचित किया जाएगा ।

सोमवार, 25 अप्रैल 2022

रमज़ान के आखिरी ज़ुमे पर अवकाश हो- फुज़ैल

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज निजी समाचार । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व  महासचिव फुजैल हाशमी ने रमज़ान के आखिरी ज़ुमे पर अवकाश बहाली को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र लिखा है । इस बावत हाशमी ने बताया  कि 2017 तक यह छुट्टी लागू थी । योगी सरकार आते ही इसे रद्द कर दिया गया ।
कहा कि प्रदेश में 5 करोड़ से अधिक मुस्लिम आबादी की भावनाओं का एतमाद सीएम योगी को करना चाहिए । उन्होंने  भीषण गर्मी के मद्देनज़र बिजली-पानी की आपूर्ति लगातार जारी रखने की बात भी कही । जिससे रोजेदारों को तकलीफ न हो । 

रविवार, 24 अप्रैल 2022

प्रयागराज में हत्यारों का राज , आम जनमानस स्तब्ध-डॉ0अलताफ अहमद आप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज  निजी समाचार ।   में ध्वस्त कानून व्यवस्था के कारण लगातार हो रही सामूहिक हत्याओं से लोग स्तब्ध एवं आक्रोशित हैं |प्रयागराज के गंगापार क्षेत्र में आये दिन हत्या या सामूहिक हत्या की घटनाएं हो रही हैं ,पुलिस प्रशासन नाम की चीज प्रयागराज में नहीं रह गयी है | अभी 16 अप्रैल 2022 को नबाबगंज के खागलपुर गांव में एक ही परिवार के राहुल तिवारी ,उनकी पत्नी व बच्चों की निर्मम हत्या से लोग उबर नहीं पाये थे तबतक एक बार फिर से खेवराजपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है | एक 5 साल की बच्ची पर भी वार हुआ है जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है | हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के बाद शवों को जलाने के लिये घर में आग लगा दी | ऐसी दुर्दान्त घटनाओं व नृशंश हत्याओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुये आप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ0 अलताफ अहमद ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ उक्त घटना पर शोक व्यक्त किया और जिला प्रशासन व उत्तर प्रदेश की तथाकथित बुलडोजर सरकार पर भी आक्रोश व्यक्त किया कि क्या यही भाजपा का सुशासन व सुरक्षा का माहौल है  उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग किया कि जनपद प्रयागराज सहित पूरे उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार लायें  | जनता के साथ विश्वास घात न करे ।  आम आदमी पार्टी ऐसी घटनाओं की निंदा करती है ,आक्रोश व्यक्त करती है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है |

कॉमन सिविल कोड से ज़्यादा कॉमन क्रिमिनल कोड ज़रूरी, ताकि सत्ता से जुड़े अपराधी भी जेल भेजे जा सकें- शाहनवाज़ आलम

 असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ, निजी समाचार । अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि प्रदेश और देश को इस समय कॉमन सिविल कोड से ज़्यादा कॉमन क्रिमिनल कोड कि ज़रूरत है। ताकि सरकार चाह कर भी अपनी पार्टी से जुड़े अपराधियों को बचा न सके और लोगों में संदेश जाए कि क़ानून कि नज़र में सभी अपराधी समान हैं। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अगर कॉमन क्रिमिनल कोड होता तो मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी अपने ऊपर लगे गंभीर धाराओं के मुकदमों में खुद को ही निर्दोष बता कर अपने मुकदमे खत्म नहीं कर पाते। इन धाराओं के अन्य आरोपियों की तरह वो भी जेल में सड़ रहे होते। इसीतरह कॉमन सिविल कोड की ज़रूरत बताने वाले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी भी जिन पर दुर्गा पूजा की फर्जी रसीद छपवा कर चंदा इकट्ठा करने के आरोप में धारा 420, 467 और 468 के तहत मुकदमे दर्ज हैं, जेल में होते।

जिस तरह जालसाजी के अन्य आरोपी विभिन्न जेल में बन्द हैं। या फ़िर फ़र्ज़ी मार्कशीट लगा कर चुनाव लड़ने और पेट्रोल पंप लेने वाले मुकदमे में ही जेल जा चुके होते जो ख़ुद भाजपा के ही वरिष्ठ नेता दिवाकर त्रिपाठी ने इलाहाबाद में दर्ज कराया है। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि तकनीकी तौर पर राज्य सरकार कॉमन सिविल कोड नहीं बना सकती। इसीलिये किसी भी राज्य में यह नहीं है। जिस गोवा का उदाहरण मीडिया में सरकार के लोग दे रहे हैं उसे पूर्तगाल सिविल कोड कहते हैं और वो 1867 से यानी 1961 में  गोवा के भारत का हिस्सा बनने से पहले से लागू है। मोदी सरकार अगर कॉमन सिविल कोड लाना ही चाहती है तो उसके प्रावधानों पर पहले सार्ववजनिक चर्चा कराये ताकि लोग जान सकें कि इसमें क्या है। लेकिन सरकार इस पर चर्चा नहीं कराना चाहती क्योंकि इसका सबसे ज़्यादा विरोध खुद बहुसंख्यक समुदाय ही करेगा। क्योंकि सबसे ज़्यादा सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता उसी समुदाय में है। 

शनिवार, 23 अप्रैल 2022

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत करने जाएंगे 53 अकीदतमंद

देवा सेवा संस्थान के बैनर तले 26 मई को सफ़र की होंगी शुरुआत

असबाबे हिन्दुस्तान

नैनी, प्रयागराज शकील खान । ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह व देवा शरीफ मजार पर जियारत को लेकर एक वर्चुअल बैठक देवा सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित की गई। जिसे लेकर संस्थान के अध्यक्ष देवा श्रीवास्तव ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि संस्थान का उद्देश्य भारत की धरोहर से लोगो को रूबरू करना है।

साथ कि कम खर्च में संस्थान के सदस्यों व आम जन को दरगाह एवं मजार पर जियारत करना है। इसके बाद संस्थान के उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ल व नाजिम खान ने बताया कि सफ़र नैनी चकदोंदी से शुरु होकर आगरा ताजमहल, किला, राजस्थान अजमेर शरीफ दरगाह, हिन्दलवली ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह, आपके साहबजादे की दरगाह सरवाड़ शरीफ, आना सागर, ढाई दिन का झोपड़ा, लखनऊ छोटा इमाम बड़ा, बड़ा इमाम बड़ा, भूल भुलईया, देवा शरीफ होते हुए प्रयागराज वापस होंगी। संस्थान की अलकमा शेख़ राहिल अंसारी ने कहा की यह काफ़ी नेक काम है, जियारत करने और करवाने से काफ़ी सवाब मिलता है। अल्लाह ताला इससे खुश होते है और बरक्कत देते है। वर्चुअल बैठक में मुख्यरूप से कर्मवीर आर्या, मनतसा, आलसिफा, राहुल जयसवाल, जैनब, साईना, सानिया, हमजा, हबिबा, जीनत, रेहान, एलिशान, असद सहित तमान लोग मौजूद रहे।

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022

"डॉक्टर से सुनिए" कार्यक्रम में आप के माध्यम से आम जनता से सीधे संवाद

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,राम दरश।  स्वास्थय एवं परिवार कल्याण विभाग की अग्रिम पंक्ति  की सेनानी एएनएम, आशा संगिनी, आशा बहिनों एवम कम्यूनिटी हेल्थ वर्कर्स और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, स्वास्थय विभाग के प्रमुख कार्यक्रमों के विषय में विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा

"डॉक्टर से सुनिए"

कार्यक्रम में आप के माध्यम से आम जनता से सीधे संवाद किया जायेगा।

चयनित गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों के माता पिता, बुजुर्ग एवम आयुष्मान योजना के लाभार्थी जनपद स्तरीय एन आई सी से सीधे जुड़ेंगे। 

अन्य स्वास्थ्यकर्मी और आम जनता वेब लिंक के माध्यम से सीधे कार्यक्रम का प्रसारण अपने मोबाइल स्मार्टफोन, टेबलेट, लैपटॉप डेस्कटॉप आदि पर देख सकते हैं।

कृपया दी जा रही वेबलिंक

https://webcast.gov.in/up/health

पर क्लिक कर 22 अप्रैल 2022 को अपराहन 3:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक कार्यक्रम का लाइव प्रसारण अपने कार्य क्षेत्र में अपनी लाभार्थियों के मध्य बैठकर देखें और उन्हें भी दिखाएं यह कार्यक्रम आप सबके लिए एक बहुत ही लाभकारी कार्यक्रम होगा। 

कार्यक्रम के विषय में अपने क्षेत्र में सतत प्रचार प्रसार करें एवं सभी ग्राम सभाओं एवं शहरी क्षेत्रों में इस कार्यक्रम में आम जनता का प्रतिभाग सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।

आपको इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने एवं जनता को सहयोग देने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं धन्यवाद।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत ऋण हेतु 10 मई तक करें आवेदन

असबाबे हिन्दुस्तान

     प्रयागराज,शकील खान  जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम औतार यादव द्वारा अवगत कराया गया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद-प्रयागराज को वित्तीय वर्ष-2022-23 में इकाई संख्या-12 धनराशि रु0-60.00 लाख के ऋण बैंको के माध्यम से वित्तपोषित किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों के व्यक्तिगत उद्यमियों को रू0 10.00 लाख तक की वित्तीय सहायता (ऋण) सामान्य श्रेणी वर्ग (पुरूष) हेतु 4 प्रतिशत ब्याज उद्यमी द्वारा वहन किया जायेगा उससे ऊपर का ब्याज उपादान के रूप में शासन से टर्म लोन (पूंजीगत) ऋण पर अनुमन्य है तथा आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विकलांग, महिलाएं एवं भूत पूर्व सैनिक) को समस्त ब्याज की धनराशि ब्याज उपादान के रूप में शासन से टर्म लोन (पूंजीगत) ऋण पर ही अनुमन्य है।

व्यवसायिक बैंकों तथा ग्रामीण बैंको द्वारा उनके सेवा क्षेत्र से संबंधित ग्रामीण क्षेत्र में ही नियमानुसार ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। परियोजना लागत का 10 प्रतिशत सामान्य वर्ग तथा 5 प्रतिशत आरक्षित वर्ग के लाभार्थियों (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विकलांग, महिलाएं एवं भूत पूर्व सैनिक) को स्वयं का अंशदान लगाना होगा। जनपद के ऐसे बेरोजगार नवयुवक, नवयुवतियां जिनकी उम्र-18 से 50 वर्ष तक हो तथा स्वयं का उद्योग लगा कर स्वावलंबी बनना चाहते हैं वह अपना ऋण आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट http://cmegp.data-center.co.in/ पर जाकर आनलाइन आवेदन करके हार्ड कापी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय-59, नया कटरा, प्रयागराज में किसी भी कार्य दिवस में दिनाँक-10.05.2022 तक जमा कर सकते हैं। चयन में पालीटेक्नीक / आईटीआई / परंपरागत कारीगरों तथा उच्च शिक्षा प्राप्त अनुभवी आवेदकों को वरीयता दी जायेगी। कृपया विशेष जानकारी के लिये मो0 नं0 - 8853278180, 8840814211 व 7985798699 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं के बायोमैट्रिक अटेण्डेंस प्रक्रिया लागू किये जाने के दिये निर्देश -जिला समाज कल्याण अधिकारी

असबाबे हिन्दुस्तान 

  प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।  जिला समाज कल्याण अधिकारी  प्रवीण कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं के बायोमैट्रिक अटेण्डेंस प्रक्रिया लागू किये जाने के निर्देश दिये गये हैं तथा यह भी निर्देश दिये गये हैं कि शैक्षिक सत्र में 75 प्रतिशत या उससे ऊपर उपस्थित वाले छात्र/छात्राओं को शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति सुविधा अनुमन्य होगी। उक्त उपस्थिति आधार बेस उपस्थिति प्रणाली (भौतिक रूप से कक्षाओं के संचालन होने पर) को स्थापित करके प्रत्येक माह उपस्थिति प्रमाणित करने का यथास्थान छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपलोड करने का उत्तरदायित्व संस्था का होगा। यदि किसी छात्र की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है ।

तो ऐसे छात्र छात्रवृत्ति हेतु पात्र नही हांेगे तथा छात्र को यदि भुगतान हो गया है तो भुगतानित धनराशि छात्र अथवा संस्था को वापस करनी होगी। इस हेतु प्रत्येक विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थान में छात्रों के बायोमैट्रिक अटेण्डेंस हेतु उपकरण लगाया जाना है। प्रत्येक संस्थान स्तर पर छात्रों के पाठ्यक्रमवार अटेण्डेंस को राज्य स्तर पर एन0आई0सी0 योजना भवन, लखनऊ व श्रीट्रान इण्डिया लिमिटेड, लखनऊ के स्तर से आवश्यक कार्यवाही की जानी है। उक्त के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देश दिनांक 20.04.2022 के क्रम में दिनांक 25.04.2022 को पूर्वान्ह 11.30 बजे विकास भवन स्थित सरस केन्द्र, प्रयागराज में मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी है, जिसमें समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रबन्धक/प्राचार्य/रजिस्ट्रार/प्रधानाचार्य निर्धारित तिथि, स्थान एवं समय पर बैठक में अनिवार्य रूप से स्वयं अथवा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।

मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

माटीकला के कारीगरों/शिल्पियों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक प्राप्त करने हेतु माँगे गये आवेदन।

असबाबे हिन्दुस्तान 

   उ0प्र0,  प्रयागराज, शकील खान, माटीकला बोर्ड द्वारा मिट्टी के बर्तन, खिलौने, मूर्तियां इत्यादि बनाकर जीविकोपार्जन करने वाले माटीकला के परम्परागत कारीगरों को वित्तीय वर्ष-2022-23 में जनपद प्रयागराज के लिये 65 निःशुल्क विद्युत चालित चाक उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। कुम्हारी कला के अंतर्गत मिट्टी कला से सम्बन्धित कार्य करने वाले कारीगरों एवं शिल्पियों जिनकी उम्र-18 से 55 वर्ष की है वह परम्परागत इच्छुक कारीगर निःशुल्क विद्युत चालित चाक प्राप्त करने हेतु, अपना आवेदन पत्र निम्न संलग्नकों (आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी का कार्य करने से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र व शैक्षिक प्रमाण पत्र) के साथ कार्यालय-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, 59़, नया कटरा, प्रयागराज से आवेदन पत्र प्राप्त कर किसी भी कार्य दिवस में दिनाॅक-05 मई, 2022 तक जमा कर सकते हैं। कृपया विशेष जानकारी हेतु मो0नं0-8853278180, 8840814211 व 7985798699 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,शकील खान । 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत ने मुख्य राजस्व अधिकारी के साथ की बैठक  माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय श्री नलिन कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, श्री मृदुल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में श्रीमती श्रेया भार्गव प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद की उपस्थिति में मुख्य राजस्व अधिकारी, श्री हरि शंकर के साथ सोमवार को आगामी 14 मई आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक बाद वादों के निस्तारण हेतु बैठक की गई, जिसमें नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, श्री मृदुल कुमार मिश्रा द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण व प्री लिटिगेशन स्तर पर वादों के निपटारे हेतु दिशा निर्देश दिए गए। यह जानकारी श्रीमती श्रेया भार्गव प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद द्वारा प्रदान की गई।

जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई 20 अप्रैल को

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज, निजी समाचार।  जिला प्रोबेशन अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि मा0 सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती अनीता सिंह के द्वारा दिनांक 20.04.2022 को प्रातः 11ः00 बजे मिशन-शक्ति 4.0 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन सर्किट हाउस, प्रयागराज के मीटिंग हाल में किया गया है। शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिलाये जाने, योजनाओं से संबंधित साहित्य उपलबध कराये जाने के साथ ही पात्रों का सुसंगत योजनाओं यथासम्भव पंजीकरण भी कराया जाये। उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा निराश्रित महिलाओं को पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने, कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाये जाने, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के सम्बंध में प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता शिविर एवं महिला जन सुनवाई का आयोजन किया गया है।

खबरनवीसों के प्रति बेखबर क्यों है सरकार ?

               चौथे स्तंभ के उत्पीड़न में लगे हैं तीनों स्तंभ    ( डॉ० भगवान प्रसाद उपाध्याय ) 

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार ।  यह कैसी खबर नवीसी है जहां खबर नवीसों  के प्रति सरकार पूरी तरह बेखबर हो गई है  । लगता है कि लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ कहे जाने वाले खबरनवीसों  का सर्वाधिक उत्पीड़न शेष तीनों स्तंभ मिलकर कर रहे हैं आखिर न्यायपालिका क्यों मौन  होकर  बैठ गई है कार्यपालिका और विधायिका ने लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ को प्रताड़ित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है ऐसा क्या है जो खबर नवीसों  की दुर्गति के लिए जिम्मेदार लोगों को सरकार पूछ तक नहीं रही है लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में काम करने वाले मीडिया कर्मियों की इतनी दुर्दशा शायद पहले कभी नहीं देखी गई जितनी वर्तमान समय में हो रही है कहीं मीडिया कर्मियों को अनावश्यक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है कहीं उन्हें निर्वस्त्र करके तो कहीं उनके धर्म निर्वहन में बाधक बन कर के तो कहीं किसी न किसी रूप से माफियाओं द्वारा प्रताड़ित करके आखिर यह सब क्यों हो रहा है और सरकार इस पर कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं व्यक्त कर रही है ।   

 बलिया में गिरफ्तार किए गए तीन पत्रकारों की रिहाई के लिए पूरा प्रदेश आंदोलित है और राजनीतिक रूप से परिपक्व एक सक्षम और समर्थ शासक सत्तासीन है फिर वह एक स्तंभ की इतनी अनदेखी क्यों कर रहा है यह बात समझ से परे है जौनपुर में आजमगढ़ में प्रयागराज में कौशांबी में प्रतापगढ़ में तथा अयोध्या आदि जनपदों में  पत्रकारों के साथ इधर जो घटनाएं घटी हैं वह यह संकेत करती हैं कि अब पत्रकारिता धर्म के निर्वाह के लिए हम सब को भी सचेत और सतर्क रहना होगा। लोकतंत्र के चार स्तंभ कहे गए हैं जिसमें कार्यपालिका और विधायिका द्वारा ही सर्वाधिक रूप से खबर पालिका को प्रताड़ित करने की खबरें आम हो रही हैं न्यायपालिका पूरी तरह मौन होकर मूकदर्शक बनी हुई है यह सब भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है लेकिन फिर भी हो रहा है  । 

   विधायिका को यह बात भली-भांति विदित है कि उसे सत्तासीन करने में खबर पालिका की महत्वपूर्ण भूमिका है और वह जब सच्चाई का आईना दिखाती है तो उसे प्रताड़ित किया जाता है।  इतनी बेखबर सरकार भला कैसे हो सकती है कि वह अपने ही एक अंग को पूरी तरह उपेक्षित करे  जबकि  अभिव्यक्ति की आज़ादी  की वकालत स्वयं लोकतंत्र के अन्य स्तंभ समय-समय पर करते रहे हैं आज स्थिति यह हो गई है कि पत्रकार संगठनों के लोग अधिकारियों के पास मांग पत्र देने जाते हैं तो उन्हें घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ती है इसके बावजूद भी अधिकारी अपने अधीनस्थ को भेजकर खाना पूरी कर लेते हैं आज सही खबरें खोज कर लाने और जनमानस के सामने रखने की सजा पत्रकार को जेल के रूप में मिलती है वह भी बिना किसी ठोस सबूत के और बिना किसी जांच पड़ताल के यह सब उत्पीड़न  का दौर जो चल रहा है वह कहीं से भी उपयुक्त नहीं है फिर भी तीनों स्तंभ मिलकर अपने ही एक स्तंभ को कमजोर करने में लगे हुए हैं वह तीनों यह जानते हैं की चतुर्थ स्तंभ है हम तीनों का स्वच्छ और निष्पक्ष मार्गदर्शक है हम उसका सदुपयोग सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं यहां एक बात और कह देना अत्यंत समीचीन होगा कि खबर पालिका में भी इस समय बहुत गिरावट आई है। 


 और ऐसे अवांछित तत्वों का प्रवेश अप्रत्याशित रूप से हो गया है जो खबर पालिका को न केवल कलंकित कर रहे हैं अपितु इसे किसी न किसी रूप में प्रताड़ित करने की भूमिका भी निभा रहे हैं खबर पालिका को भी अपना आत्म अवलोकन करने की अत्यंत नितांत आवश्यकता है हम जब सामने की ओर एक उंगली उठाते हैं तो तीन उंगलियां हमारी तरफ ही रहती है।  यह लोकतंत्र के सभी स्तंभों पर लागू होती है यह बात किसी से छिपी नहीं है कि न्यायपालिका के ऊपर भी कई बार  बदनुमा दाग लगने की खबरें प्रकाश में आई हैं कार्यपालिका और विधायिका के बारे में जग जाहिर है कि वह कितनी दूध की  धुली  है और कितनी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है कमोबेश यही स्थिति खबर पालिका की भी है कभी सेवाभावी और जनकल्याणकारी पत्रकारिता समाज के लिए एक समुचित मार्गदर्शक का काम करती थी किंतु आज अपने ही समाज में अप्रत्याशित घुसपैठ करने वाले अराजक तत्वों की प्रदूषित मानसिकता के चलते खबर पालिका कलंकित हो रही है जब कभी इस पर गहन मंथन और चिंतन की आवश्यकता होगी तो चारों स्तंभों को एक साथ बैठकर इस पर पूरी पारदर्शिता से और निष्पक्षता से समीक्षा करनी होगी आखिर यह कब तक चलेगा इसे यदि शीघ्र ही  सुविचारित ढंग  से समीक्षा करके कोई सार्थक हल नहीं निकाला गया तो आज जो अंग सर्वाधिक प्रताड़ित हो रहा है वह किसी अन्य अंग के साथ कैसे खड़ा हो सकता है तब जब लोकतंत्र पर बाहरी कुठाराघात की संभावना होगी ।  समय रहते चारों स्तंभों को मिलकर एक सही विकल्प खोजना होगा और किसी भी स्तंभ को नकारना अन्य स्तंभों के लिए हानि कर साबित हो सकता है लोकतंत्र की समुचित परिभाषा  गढ़ने  के लिए चारों स्तंभों का सशक्त होना अनिवार्य है इसलिए विशेष रुप से कार्यपालिका और विधायिका को इस बात के लिए तैयार होना होगा कि वह खबर पालिका को उचित संरक्षण दे उसका पोषण करें और कहां किस प्रकार से उसका शोषण हो रहा है उसका निदान खोजें अंत में यही कहना है कि यदि खबर पालिका की आत्मा को निरंतर चोट पहुंचाई जाती रहेगी तो वह किसी न किसी दिन अपना धैर्य खो सकती है आगामी दिनों में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाने वाला है और जब पूरी दुनिया प्रेस की आजादी के लिए चिंतन कर रही होगी तो उत्तर प्रदेश सरकार को भी इस पर गंभीर होकर एक सार्थक पहल करनी होगी लोकतंत्र की मर्यादा बचानी होगी तथा खबर नवीसों  के लिए अपनी चिंता जाहिर करनी होगी  तभी हम लोकतंत्र की मर्यादा सुरक्षित रख पाएंगे और एक नया समाज निर्मित कर पाएंगे। 

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।   शाहनवाज आलम साहब चेयरमैन के आदेश अनुसार महामहिम राष्ट्रपति महोदय नई दिल्ली के नाम एक ज्ञापन वाया जिलाधिकारी महोदय प्रयागराज के माध्यम से अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी इलाहाबाद के शहर अध्यक्ष अरशद अली के नेतृत्व में दिया गया जिसमें वर्तमान समय में जगह-जगह हिंदू-मुस्लिम सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है देश के हर प्रांत में उसको रोके जाने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग महामहिम राष्ट्रपति महोदय से की गई है इस मौके पर अरशद अली ने कहा हिंदुस्तान एक धर्म निरपेक्ष देश ये महात्मा गांधी जी बाबा भीम राव अम्बेडकर जी के आदर्शो का देश है या गोडशे वाली नीतियों की कोई जगह नहीं है 

 अरशद ने कहा कुछ भाजपा और संघ परिवार से जुड़े गुंडे देश की गंगा जमुना तहजीब को बिगाड़ने में लगे हैं अता महामहिम राष्ट्रपति महोदय से तत्काल प्रभाव से ऐसे लोगो पर उच्चित करवाही करने का निवेदन करते है। ज्ञापन देने वालों में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव मुनताज सिद्दिकी, कमाल अली, मो हारिस, महफूज अहमद, नसीम हासमी, परवेज सिद्दिकी, जाहिद नेता, अरमान कुरेशी, मुस्तकिन कुरेशी, मो आरिफ, परवेज खान, आदि मौजूद रहे।

*पुलिस लाइन के पास रिटायर्ड कर्मी से डेढ़ लाख की लूट, एसबीआइ से रुपये निकाले थे*

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, शकील खान। :पुलिस लाइंस के सामने स्थित भारतीय स्‍टेट बैंक की मुख्‍य शाखा से रुपये निकालकर अपनी कार की तरफ जा रहे रिटायर्ड कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने 1.50 लाख रुपए लूट लिए। जानकारी के अनुसार झूंसी के रहने वाले सेवानिवृत्‍त कर्मी सुधाकर अपने बेटे सुशील के साथ बैंक जा रहे थे। बैंक से सुधाकर ने ढाई लाख रुपये निकाले। बैग में उन्‍होंने डेढ़ लाख रुपये रखे थे जबकि एक लाख रुपये जेब में रख लिया। जैसे ही वह पुलिस लाइंस के पास खड़े कार की ओर बढ़े, बाइक सवार बदमाश बैग में रखा डेढ़ लाख रुपये लूट ले गए।
पुलिस लाइन के निकट हुई लूट की घटना के बाद पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घटना इतनी जल्‍दी हुई कि पिता-पुत्र कुछ समझ पाते, इससे पहले बाइक से बदमाश आए-गए हो गए। सूचना पर एसपी सिटी, क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची। भुक्‍तभोगी से पूछताछ करने के बाद बदमाशों का हुलिया के आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने कांबिंग भी की लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका।

सोमवार, 18 अप्रैल 2022

डा.अंबेडकर प्रखर बुद्धिजीवी थे - कांग्रेस

   असबाबे हिन्दुस्तान

    प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास  । कांग्रेस की ओर से पूर्व महापौर चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह , राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय , फुज़ैल हाशमी , हरिकेश त्रिपाठी, परवेज़ सिद्दीकी, राजेश राकेश , राम मनोरथ सरोज , अजय श्रीवास्तव  आदि ने हाईकोर्ट चौराहा स्थित   डा.भीम राव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । डा. अंबेडकर को एक प्रखर बुद्धिजीवी बताते हुए कहा कि उन्हें भारत के संविधान निर्माता के रूप में जाना जाता है । कहा कि अतंयत  पिछड़े वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले अंबेदकर को सामाजिक न्याय और समानता के लिए संघर्ष करने वाले महान नेता के रूप में सदैव जाना जायेगा । वह भारत के दलितों के करिश्माई थे ।

कुरान जलाना गलत एवं मज़हब के खिलाफ-फुज़ैल

          असबाबे हिन्दुस्तान

     प्रयागराज  मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास  । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व  महासचिव फुज़ैल हाशमी ने स्वीडन के ओरेब्रो शहर में इस्लामी मज़हब के होली ग्रंथ    कुरान को एक धुर दक्षिणपंथी समूह द्वारा कथित तौर पर जलाने की कड़ी निंदा की है । हिम्मतगंज  में आयोजित इफ्तार के मौके पर हाशमी ने कहा कि दुनियाभर में रमजान के पाक महीने के दौरान ऐसी हरकत अवाम के खिलाफ़ नफरत फैलाने के अलावा कुछ भी नहीं है । कहा कि इतिहास गवाह है कि  इस्लाम अथवा कुरान की खिलाफत करने वाले दुनिया के नक्शे से नेस्तनाबूत हो गये हैं , उनका व़जूद मिट गया कहा हालात इतने बदतर होंगे कभी सोचा भी न था ।
आरोप लगाया कि हनुमान जयंती पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के हिसार स्थित भिवानी में मज़ार तोड़ कर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी । हाशमी ने कहा कि देश इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहा है । चीजें न संभली तो हालात बिगड़ेगे ।

शनिवार, 16 अप्रैल 2022

संसद भवन पर 15 अगस्त को होगा भीमरूदन यात्रा का समापन

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज निजी समाचार  बारा प्रयागराज , पूर्वांचल दलित अधिकार मंच (पदम) के संस्थापक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम में नेतृत्व में बारा विधानसभा के जसरा ब्लाक स्थित ग्रामसभा दौना में भीम रुदन यात्रा पहुंची और बाबा साहब डा. अम्बेडकर की जयन्ती मनाते हुये हजारों की संख्या में भीमरूदन यात्रा/ जय भीम कारवां का समापन 15 अगस्त को दिल्ली स्थित संसद भवन पर होगा। इस यात्रा / कारवां का नेतृत्व पदम संस्थापक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम ने आज दौना गांव से शुभारम्भ किया।  संयोजक रामबृज गौतम ने भीमरुदन यात्रा के उद्देश्य के बारे में बताया कि आने वाले 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे होने वाले है। देश की आज़ादी के पचहत्तर साल बाद भी हमारे देश में छुआछूत व भेदभाव है व हम सभी समानता के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बाबा साहब ने हमे संविधान दिया लेकिन देश की सरकारों ने छुआछूत को खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये है। एक तरफ देश में नई संसद भी बनाई जा रही है।

 तो हम सभी दलित संगठन पूरे देश में एक देश-एक राष्ट्र भीमरूदन कार्यक्रम के माध्यम से एक एक रुपये के सिक्के इकट्ठा करते हुये बाबा साहब के नाम का एक हजार एक सौ ग्यारह किलो पीतल के सिक्के भारत सरकार को देंगे जिसमे सिर्फ एक ही सवाल होगा कि क्या देश में 2047 तक छुआछूत मुक्त भारत का सपना साकार होगा ? यह सिक्का 14 अगस्त तक गुजरात स्थित दलित शक्ति केंद्र अहमदाबाद में बनकर तैयार हो जायेगा जिसे देश के दलित संगठन 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को सौपेंगे। बाबा साहब डा. आंबेडकर की 131 वी जयंती के उपलक्ष्य में हम सब लोग प्रयागराज जिले के सभी गांव में यह कार्यक्रम करेंगे व लोगों को संदेश देंगे व उनका समर्थन लेंगे।     संयोजक रामबृज गौतम ने कहा की संवैधानिक मूल्यों समता स्वतंत्रता बंधुता व न्याय की अवधरणा से लोगों को जागरूक करने एवं डा. अम्बेडकर के मूल संदेश शिक्षित करो, संघर्ष करो व संगठित हो के संदेश को गांव गांव में पहुंचाकर हम सच्चे मायने में बाबा साहब के मिशन को पूरा कर सकते है। इस यात्रा के पहले चरण का समापन 14 अप्रैल को हाईकोर्ट स्थित डा. अम्बेडकर मूर्ति स्थल पर लगने वाले समानता के संघर्ष का डा. अम्बेडकर मेला-2022 को सामूहिक रूप से आयोजित बाबा साहब डा. अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में होगा। जिले के सभी सामाजिक संगठनों,अंबेडकरवादियों एवं प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों से इस कारवा में पूर्वांचल दलित अधिकार मंच (पदम) से जुड़ने की अपील की गई।   आज की इस यात्रा में रामनरेश, मूलचन्द, फूलचन्द, अवधेश गौतम, धीरज, वंशराज, अजयराज, रामजग, रमाकांत, पंकज गौतम, अजय कुमार, ओम प्रकाश, शिवम गौतम, प्रदीप गौतम, शंकर लाल, संतोष कुमार, अनुराग वर्मा रीता, गायत्री, राजकुमारी, रंजना, उर्मिला के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

रेलवे पेंशनर्स की मासिक बैठक हुई संपन्न कई मांगों का प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज निजी समाचार।  अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी हितकारी समिति प्रयागराज के तत्वावधान में सैकड़ों रेलवे पेंशनर्स की उपस्थिति में रेलवे लोको कॉलोनी प्रयागराज मैं बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राजबली शर्मा ने किया संचालन सुशील कुमार श्रीवास्तव  तथा संयोजन सरजीत सिंह आदि ने किया विशेष वक्ता के रूप में यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स के महामंत्री श्याम सुंदर सिंह पटेल उपस्थित रहे इस अवसर पर उपस्थित पेंशनर्स ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन करते हुए बैठक की शुरूआत किया तत्पश्चात अध्यक्ष राजबली शर्मा ने बैठक का एजेंडा पॉइंट पढ़कर सुनाया व इस पर चर्चा कराई तथा सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर शासन को मांग पत्र भेजा गया जिसमें प्रमुख मांगे हैं वरिष्ठ पेंशनरों की पेंशन वृद्धि 65 वर्ष 70 वर्ष 75 वर्ष पूरा होने पर क्रमशः 5%, 10 प्रतिशत ,15% पेंशन की वृद्धि की जाए ,पुरानी पेंशन बहाल हो, सातवें पे कमीशन का पेंशनर निर्धारण जिनका नहीं हो पाया उसे शीघ्र कराया जाए आदि कुछ स्थानीय स्तर के स्वास्थ्य संबंधी समस्या व पेंशन अदालत की तारीख निर्धारण की मांग उठाई गई जिस का प्रस्ताव पारित कर संबंधित विभागों को प्रेषित करने का निर्णय लिया इस अवसर पर श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा कि आपकी मांगे जायज है सरकार इस पर अवश्य विचार करेगी क्योंकि पेंशनर्स इस देश का वरिष्ठ नागरिक है जो अनुभव का खजाना है।

उसका उपयोग शासन, प्रशासन व समाज को उठाना चाहिए यह तभी संभव है जब पुरानी पेंशन बहाल कर सरकार सामाजिक ताना-बाना कायम रखने में मदद करेगी जिसका सभी ने समर्थन किया इस अवसर पर उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी उक्त से मिली जुली बातें कही जिसमें प्रमुख रुप से सुशील कुमार श्रीवास्तव ,राजबली शर्मा ,सर्वजीत सिंह, श्याम सुंदर सिंहपटेल ,सप्तेश्वर प्रसाद ,राजेश यादव, रमेश कुमार, रामलाल ,त्रिभुवन कुमार, रमेश, वेद प्रकाश ,सीएल तिवारी ,योगेंद्र कुमार पांडे आदि शामिल रहे अंत में धन्यवाद ज्ञापन राजबली शर्मा ने किया तथा सभी ने भारत माता की जय, रेलवे पेंशनर्स जिंदाबाद, हमारी मांगे पूरी हो ,पूरी हो का नारा लगाते हुए बैठक का समापन हुआ।

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

क्षेत्रीय अभिलेखागार, क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा "भारतीय संविधान और डॉ भीमराव अम्बेडकर" विषयक विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार । आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थापित क्षेत्रीय अभिलेखागार, क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा "भारतीय संविधान और डॉ भीमराव अम्बेडकर"विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम उनको नमन करते हुए बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के अतिथियों के अतिरिक्त शामिल विभिन्न विद्वानों एवं विभागीय  अधिकारियों  व कर्मचारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। गोष्ठी का शुभारंभ पांडुलिपि अधिकारी श्री गुलाम सरवर ,पुरातत्व अधिकारी श्री राम नरेश पाल एवं विभागीय कर्मचारियों द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ से स्वागत के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यापक, अधिवक्ता एवं समाजसेवी श्री चंद्रबली  पटेल ने की।

मुख्य अतिथि डॉ गोपाल मोहन शुक्ल के अतिरिक्त इलाहाबाद उच्च न्यायालय के स्थायी अधिवक्ता श्री लेखराज पटेल, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अशोक कुमार त्रिपाठी, मुनेद्र नाथ चौबे ने अपने विचार व्यक्त किए। केंद्रीय विद्यालय झलवा, प्रयागराज की प्रवक्ता सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ नीलिमा मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही डॉ भीमराव अम्बेडकर की शान में कविता तथा कुछ पंक्तियाँ प्रस्तुत की।  मुख्य अतिथि डॉ गोपाल मोहन शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ अम्बेडकर के तत्कालीन राजनैतिक जनों से वैचारिक मतभेद होने के बावजूद आपसी सद्भाव एवं भाईचारा बना रहता था, मुख्य वक्ता श्री लेखराज पटेल ने अपनी बात रखते हुए संविधान पर विस्तृत चर्चा की। मौलिक अधिकार और नीति निदेशक तत्व पर अम्बेडकर के विचार से श्रोताओं को लाभान्वित किया। सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ नीलिमा मिश्रा ने डॉ अम्बेडकर द्वारा महिलाओं को दिए गए अधिकार की सराहना की। महिला आज यदि पुरुषों से कंधा मिलाकर एक साथ खड़ी है तो यह बाबासाहेब की ही देन है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री चंद्रबली पटेल ने कहा कि संविधान को राष्ट्रीय ग्रंथ मानते हुए सभी को अपने घरों में रखना चाहिए। पांडुलिपि अधिकारी श्री गुलाम सरवर ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों को धन्यवाद धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में अधिवक्ता उच्च न्यायालय श्री अशोक कुमार त्रिपाठी, स्थाई अधिवक्ता श्री अश्विनी कुमार त्रिपाठी, श्री ओम प्रकाश एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री अश्विनी कुमार पटेल आदि बहुसंख्य जनों ने गोष्ठी का लाभ उठाया।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई को

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार।  14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर लोगो को अपने वादों का निस्तारण कराये जाने हेतु किया जाये जागरूक     मा0 जनपद न्यायाधीश श्री नलिन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुरूवार को 14 मई, 2022 को आयोजन होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण व राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने हेतु जनपद न्यायालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मा0 जनपद न्यायाधीश ने उपस्थित विभागों के अधिकारियों को 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायें, जिससे कि लोगो को आयोजित होेने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी हो सके तथा वे अपने लम्बित वादों का राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण करा सकें। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई को जनपद न्यायालय व समस्त तहसीलों में आयोजित किया जायेगा, जिसमें परिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना वाद, राजस्व सम्बंधी, बैंक के ऋण सम्बंधी वाद, विद्युत सम्बंधी वाद, फौजदारी वाद व आपसी सुलह समझौते के आधार पर होने वाले समस्त वादों का निस्तारण किया जायेगा। बैठक में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत श्री मृदुल कुमार मिश्रा, प्रज्ञा सिंह द्वितीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद, जिला रोजगार अधिकारी श्री चंद्रकांत व जिला सूचना अधिकारी श्री इन्द्रमणि पाण्डेय, बीमा कम्पनी के अधिकारीगणों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन 18 से 23 अप्रैल के मध्य

मुख्य विकास अधिकारी ने आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार।मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत 18 अप्रैल से 23 अप्रैल के मध्य आयोजित होने वाले ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में विकास भवन में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता नहीं होनी चाहिए, जिन विभागों को जो उत्तरदायित्व दिए गए है।

 सम्बंधित विभाग उनका अच्छी तरह से पालन करते हुए स्वास्थ्य मेले के आयोजन को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सम्बंधित विभिन्न सेवायें जैसे मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से सम्बंधित सेवायें प्रदान करना एवं प्रचार-प्रसार, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थिंयों का आयुष्मान कार्ड बनाना, डिजीटल स्वास्थ्य आई कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान करना, रोगो की शीघ्र पहचान हेतु परीक्षण, औषधि एवं जांच की सुविधा के साथ आवश्यकतानुसार सम्बंधित विशेषज्ञ से टेली कंसलटेंसी प्रदान करना, सम्बंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगो को जागरूक करना है। आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग के अलावा, फूड सेफ्टी विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के कार्य एवं दायित्व निर्धारित किए गए है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नानक सरन सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बाबा साहब का सारा जीवन समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष में बीता : योगेश चंद्र यादव ।

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार  : समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय इलाहाबाद में सपा जिलाध्यक्ष श्री योगेश चंद्र यादव जी के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्त्ताओं ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी की जयंती मनाई । बता दें की सुबह 9:30 बजे सपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्त्ताओं संग हाई कोर्ट के पास अम्बेडकर चौराहे पर स्थित बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया उसके बाद सपा कार्यालय जॉर्ज टाउन में गोष्ठी मनाई गयी। सपा कार्यालय में बाबा साहब की जयंती पर रखी गयी गोष्ठी में सपा जिलाध्यक्ष श्री योगेश चंद्र यादव जी ने कहा की बाबा साहब ने अपना सारा जीवन भारतीय समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष में बिता दिया। उन्होंने भारतीय समाज में समानता लाने के काफी प्रयास किए दलितों और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने जीवन भर संघर्ष किया।
उन्होंने हमेशा मजदूर वर्ग व महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया । इस दौरान नगर अध्यक्ष इफ़्तेख़ार हुसैन , एमएलसी डॉ मान सिंह यादव , पूर्व सांसद धर्मराज सिंह पटेल, बाबू गुलाब चंद्र , राम मिलन यादव , नंद लाल सिंह पटेल, ह्रदय मौर्या, दिनेश पासी, संदीप यादव, महबूब उस्मानी, वज़ीर खान, आशुतोष तिवारी, बिटटू भारतीया , कृपाशंकर बिंद, सुभाष कटका, विजय मुन्ना आदि लोग मौजूद रहे।

ज़ब्त हुई करोड़ों की काली कमाई

असबाबे हिन्दुस्तान


      प्रयागराज, शकील खान । पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज कुख्यात गौतस्कर व दुर्दांत माफिया एवं हिस्ट्रीशीटर बदमाश मोहम्मद मुज़फ़्फ़र की काली कमाई से संबंधित क़रीब  5,00,00,000 रुपए (क़रीब 05 करोड़ रूपए क़ीमत) के 05 बड़े प्लॉटों, मकानों और दुकानों की हुई कुर्की की कार्यवाही   जानकारी के अनुसार मोहम्मद मुज़फ़्फ़र थाना पूरा मुफ़्ती का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। हिस्ट्रीशीट क्रमांक 15 B पर इसके काले कारनामे दर्ज हैं। इसके ऊपर पर क़रीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज पाए गए हैं। इसने गौतस्करी जैसे जघन्य अपराधों से  करोड़ों की काली कमाई, मकान और दुकान खड़ा कर लिया था। गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर दफ़ा 14 (1) के तहत इसकी काली कमाई से अर्जित प्रमुख 05 प्लॉटों और मकानों को ज़ब्त कर लिया गया है।
इसकी काली कमाई से अर्जित अन्य संपत्तियों की जाँच और तलाश जारी है। जल्दी ही इसके रैकेट को पूरी तरह से नेस्तनाबूद और ध्वस्त कर दिया जाएगा।

डा.अंबेडकर प्रखर बुद्धिजीवी थे - कांग्रेस

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज, निजी समाचार    । कांग्रेस की ओर से पूर्व महापौर चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह , राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय , फुज़ैल हाशमी , हरिकेश त्रिपाठी, परवेज़ सिद्दीकी, राजेश राकेश , राम मनोरथ सरोज , अजय श्रीवास्तव  आदि ने हाईकोर्ट चौराहा स्थित    डा.भीम राव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । डा. अंबेडकर को एक प्रखर बुद्धिजीवी बताते हुए कहा कि उन्हें भारत के संविधान निर्माता के रूप में जाना जाता है । कहा कि अतंयत  पिछड़े वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले अंबेदकर को सामाजिक न्याय और समानता के लिए संघर्ष करने वाले महान नेता के रूप में सदैव जाना जायेगा । वह भारत के दलितों के करिश्माई थे ।

प्रधानमंत्री को नफरत फैलाने वालों के खिलाफ चुप्पी तोड़ी चाहिये

 असबाबे हिन्दुस्तान 

       प्रयागराज निजी समाचार ।  जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने नफरत माहौल बनने से दुखी होकर प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र सिराज खान ने पत्र में कहा है कि लगातार देश में कुछ लोग नफरत का माहौल पैदा कर रहे हैं कभी लव जेहाद के नाम पर कभी  मोब लिंचिंग के नाम पर कभी बीफ के नाम पर कभी अजान के नाम पर इसी तरह के बहुत सारे मामले लगातार सामने आते रहते हैं पर सरकार की तरफ से उसपर संज्ञान नही लिया जाता है। श्री सिराज खान ने कहा कि इधर तो हद हो गई कि हिंदू मुस्लिम के बीच में इतनी अधिक नफरत फैलाने का प्रयास किया गया की उसकी सीमा ही समाप्त हो गई कुछ उदहारण के तौर पर मैं बताना चाहता हूं कि कर्नाटक में एक मन्दिर के सामने एक मुस्लिम  समुदाय का वयक्ति फल बेच रहा था कुछ हिंदूवादी लोगों ने उसका फल ही सड़कों पर फेंक दिया ।मध्य प्रदेश में एक मुस्लिम चूड़ीवाले  तसलीम के साथ मार पीट इसलिये  की गई कि वह मुसलमानों था।एक कामेडीयन को बिना कोई अपराध के महीनों जेल मे रहना पड़ा ।कर्नाटक में एक अकेली  मुस्लिम लड़की को कुछ लोग नारे लगाकर उसके साथ दुरय व्यवहार कर रहे थे कयोंकि वह हिजाब में थी।यति नरसिंघाननद जैसे दर्जनो  भगवा धारण किये हुए मुसलमानों के नरसंहार की बात कर रहे हैं ।एक टी वी न्यूज चैनल के लोग हल्दी राम की दुकान पर उर्दू अरबी भाषा पैकेट पर लिखे जाने को लेकर बवाल कर रहे थे।भारत सरकार के एक मंत्री देश के गद्दारों को गोली मारों सालो को नारा लगा रहे थे।दिल्ली राजधानी मे बिना इजाज़त कुछ लोग यह नारा लगा रहे थे कि मुल्ले काटे जायेंगे ।शहर- शहर भगवाधारी मस्जिदों के सामने खड़े होकर भड़काऊ नारे लगा रहे थे दंगा करने फैलाने का काम कर रहे थे।सुलली डील बुलली डील के नाम पर मुसलिम महिलाओं की इज्जत उछाली जा रही थी।अपने आपको महंत कहने वाला दानव मुसलिम महिलाओं के साथ बलात्कार करने की बात करता है।ऐसी सैकड़ो घटनाये हो रही है श्री सिराज ने कहा कि मुसलमानों और इस्लाम के खिलाफ़ नफरत फैलाने का काम जारी है लेकिन अफसोस तो यह है कि माननीय प्रधानमंत्री  द्धारा इसकी निंदा भी नही जा रही है ऐसी घटनाओं पर  कोई भी टिप्पणी नही आ रही है भारत सरकार या प्रदेश की सरकारें भी इस पर खामोश है नफरत फैलाने वालो के विरूद्घ कोई कठोर कार्यवाही नही की जा रही है जिसके कारण मुसलमानों एवं इस्लाम को बदनाम करने उनके प्रति नफरत फैलाने वालो का हौसला बुलंद है वह जो चाह रहे हैं कर रहे हैं जो चाह रहें हैं बोल रहें हैं ।यदि ऐसा ही चलता रहा तो देश में हिंसक माहौल पैदा होगा जो देश हित में नहीं है देश की एकता-अखंडता को नफरत फैलाने वाली शक्तियों से खतरा है।माननीय प्रधानमंत्री जी द्धारा यह नारा दिया गया है कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास  परंतु यह सिर्फ नारा ही बनकर रह गया है ।प्रधानमंत्री को  नफरत फैलाने वालों के खिलाफ बोलना चाहिये इनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करनी चाहिए ।नहीं तो तो देश में वैमनस्य फैलता जायगा।यदि कोई  मुसलमान भी किसी धर्म या उसके मानने वालों के विरुद्ध गलत बयानी करने का काम करता है तो उसके विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही होनी चाहिये ।

अम्बेडकर जयन्ती पर अधिकारियों को डा. अम्बेडकर समाज सेवा सम्मान से किया गया सम्मानित

पीड़ितों की सहायता का आईजी ने किया आह्वान

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। बाबासाहेब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर की 131 वीं जयंती के पावन अवसर पर डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा), देवपती मेमोरियल ट्रस्ट और प्रबुद्ध फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को हाईकोर्ट स्थित डा. अम्बेडकर मूर्ति स्थल पर "समानता के संघर्ष का डा. अम्बेडकर मेला- 2022" का आयोजन उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता शुकदेव राम की अध्यक्षता में किया गया। उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने मेले में आये जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब द्वारा संविधान सभा को प्रदत्त संविधान में सभी वर्गों के हितों की संवैधानिक व्यवस्था का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि आरक्षण कोई भीख नही बल्कि प्रतिनिधित्व है। बाबा साहेब तो पृथक निर्वाचन प्रणाली के लिए प्रयासरत थे और सफल भी रहे किन्तु गांधी जी के कारण उसके बदले में आरक्षण  मिला। उन्होंने कहा कि आरक्षण पर बहुत ज्यादा निर्भर नही रहना है  उच्च शिक्षा पर जोर दिया। एडीजी  प्रेम प्रकाश ने कहा कि बाबा साहेब भारत व राष्ट्र के सच्चे सपूत थे वे कभी देश के बंटवारे के पक्षधर नही थे। वे भारत-पाकिस्तान विभाजन के पक्षधर नही थे। एडीजी ने सर्व प्रथम भारत के संविधान की प्रस्तावना को सभी के साथ सावधान की मुद्रा में दोहराया। उन्होंने महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर चर्चा की। कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने  समाज के सभी वर्गो से अपील की है कि समाज के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की है। उन्होंने पीड़ितों की सहायता करने हेतु आह्वान किया। आईजी ने सभी से बाबा साहेब के बताए रास्ते पर   चलने का संकल्प दोहराया।  उक्त अवसर पर एसपी अपराध सतीश चंद्र ने कहा कि आज भारत मे ही नही सम्पूर्ण विश्व मे बाबा साहेब की जयंती मनाई जा रही है। बाबा साहेब के विचार समाज व देश के लिए हितकर व कल्याणकारी है। सत्तर वर्ष के विकास की गति के लिए सफल भारत का संविधान है। उन्होंने वैज्ञानिक विचारधारा के साथ शिक्षा पर बल दिया। शिक्षा से समाज आगे बढ़ेगा। 

अम्बेडकर मेले में दावा ने अधिकारियों को किया सम्मानित

 बाबा साहेब के 131 वीं जयंती के अवसर पर हाईकोर्ट स्थित अम्बेडकर मूर्ति स्थल पर आयोजित भव्य अम्बेडकर मेला कार्यक्रम में बहुजन समाज में समर्पित भाव से जनता की निष्काम भाव से सेवा करने वाले समाजसेवी अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन ((दावा) की ओर से जनपद हरदोई में तैनात उद्योग विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय कुमार, प्रयागराज के भूमि संरक्षण अधिकारी गौरव प्रकाश, असि. कमिश्नर वाणिज्यकर केदार नाथ व मिथलेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रामस्वरूप, सहायक अभियंता कामिनी कौशल, सहायक अभियंता समरजीता सोनकर, सहायक अभियंता ज्योति प्रकाश सोनकर, सहायक अभियंता विजय कुमार, जूनियर इंजीनियर संतोष चंद्र व जूनियर इंजीनियर मुन्ना कुमार तथा जल निगम के अधिशासी अभियंता नीरज कुमार, सहायक अभियंता ऋषिकेश कुमार, रंजीत कुमार तथा मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के डा. दिनेश कुमार, डा. कमलेश कुमार सोनकर, डा. अशोक कुमार प्रियदर्शी, व सिविल लाइन डिपो के एआरएम सी. बी. राम व उमरे के लेखा सहायक अमरनाथ को मुख्य अतिथि एसपी क्राइम सतीश चन्द्र और एसपी प्रोटोकाल रवि शंकर निम द्वारा "डा. अम्बेडकर समाज सेवा सम्मान- 2020 व 2022" देकर सम्मानित किया गया। 

प्रबुद्ध गौतम बाल रंगमंच सम्मान से सम्मानित किये गए रंगमंच के बाल कलाकार

 प्रबुद्ध फाउंडेशन की ओर से बहुजन साहित्य कला और संस्कृति के साथ साथ बहुजन रंगमंच के संरक्षण संबर्धन व उसके विकास के साथ साथ उसके  पुनरस्थापत्य के लिये सतत कार्य कर रहे बहुजन समाज के बाल कलाकारों में प्रज्ञा गौतम, आंचल, रिया, प्रज्ञा रश्मि गौतम, उन्नति राज, पायल तथा इशान्त, श्रेष्ठ, शशि सिद्धार्थ व हर्षराज को मुख्य अतिथियों द्वारा  प्रबुद्ध गौतम बाल रंगमंच सम्मान-2020 व 2021 प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान में प्रत्येक बाल कलाकार को दो हजार नगद मय सम्मान पत्र दिया गया।

जयन्ती पर पुस्तक "हिन्दी दलित रंगमंच की दस्तक" का हुआ विमोचन

अम्बेडकर जयन्ती में हाईकोर्ट पर आयोजित भब्य कार्यक्रम में उपस्थिति अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रख्यात बहुजन साहित्यकार मोहनदास नैमिशराय द्वारा सम्पादित और अनन्य प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक "हिन्दी दलित रंगमंच की दस्तक" का विमोचन किया गया। पुस्तक  "हिंदी दलित रंगमंच की दस्तक"  के पेज संख्या 212 से 235 तक प्रयागराज के बहुजन रंगकर्मी रंग निर्देशक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम द्वारा लिखित "इलाहाबाद में दलित बाल रंगमंच का स्थापत्य व इतिहास" पढ़ने को मिल जाएगा। शोधार्थियों और साहित्य प्रेमियों को हिन्दी दलित रंगमंच की दस्तक से दलित रंगमंच पर विस्तार से जानने और शोध करने को मिल सकेगा।

रन फार डा. अम्बेडकर दौड़ के रनअप हुये पुरस्कृत

देवपती मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से अम्बेडकर माह के प्रथम रविवार तीन अप्रैल को डा. अम्बेडकर के सम्मान में आयोजित रन फार डा. अम्बेडकर दौड़ के रन अप रहे पांच विजयी धावकों में शनि निषाद, दिनेश यादव, दूधनाथ, नीतू और राखी निषाद को अतिथियों द्वारा क्रमशः पांच, चार, तीन, दो और एक हजार की नगद राशि मय सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

मंगलवार, 12 अप्रैल 2022

सरकार अपना रही है दोहरी नीति नवरात्रि में धड़ल्ले से बेच रहा केएफसी मीट।

असबाबे हिन्दुस्तान

    प्रयागराज निजी समाचार जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने आज भारत के प्रधानमंत्री माननीय  नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर कहा है कि नवरात्रि अवसर पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मीट की दुकानों को बंद किए जाने का निर्देश दिया था।  मुसलमानों ने तो अपनी मीट की दुकानें को बंद कर दिया तथा बंद का समर्थन भी किया परंतु केएफसी कम्पनी  जो पूरे देश में मीट बेचने का काम करती है जिसके मालिकान प्रदीप खुशहाल चंद सरदाना,  गिरीश कुमार आहूजा, नरेश त्रेहान, रश्मि धारीवाल, रवि गुप्ता, मनीष दावर, राजपाल गांधी ,चिराग जोशी जैसे लोग हैं इस कंपनी ने नवरात्रि के अवसर पर भी मीट बेचना नहीं रोका परंतु सरकार का कोड़ा इस  कंपनी पर नहीं चला श्री सिराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दोहरा मापदंड अपना रही है जबकि जो भी कानून लागू हो वह सामान्य तरीके से लागू हो और सभी पर लागू होना चाहिए श्री सिराज ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री से कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दें कि भविष्य में जो भी कानून बने जो भी निर्देश सरकार का हो वह सभी पर लागू होना चाहिए तथा केएफसी के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित किया जाना चाहिए

 सिराज ने पत्र की प्रतिलिपि महामहिम राष्ट्रपति भारत तथा  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी भेजी है।

बुधवार, 6 अप्रैल 2022

पीडब्ल्यूएस होली मिलन व सम्मान समारोह सम्पन्न

  असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज. शकील खान। एनजीओ पीडब्ल्यूएस परिवार का होली मिलन व सम्मान समारोह प्रयागराज के लूकरगंज में सम्पन्न हुआ।     जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस परिवार के होली मिलन व सम्मान समारोह का कार्यक्रम आज आर यू रिंकी रेनू एडवोकेट के नेतृत्व, मा. हाई कोर्ट इलाहाबाद के अपर शासकीय अधिवक्ता पी सी सिंह की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि राम भरोसे पटेल, जिलाध्यक्ष ईशान मुम्बई की उपस्थिति में अत्यंत शानदार, सफल व अनुकरणीय रहा। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ समाजसेविका डॉ रश्मि शुक्ला, राम भरोसे पटेल व मनोरमा जी द्वारा प्रस्तुत मनमोहक भजनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आज के इस विशेष अवसर पर पीडब्ल्यूएस परिवार के संस्थापक प्रबन्धक आर के पाण्डेय एडवोकेट द्वारा एजीए  पी सी सिंह जी को संगठन की पत्रिका व मिष्ठान्न भेंट करते हुए 1 ईंट 1 ₹ के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय योजना को उपस्थित विद्वतजनों के समक्ष रखा गया। आज के अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि राम भरोसे पटेल जी ने विस्तार से पीडब्ल्यूएस परिवार के कार्यक्रमों की चर्चा की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में एजीए पी सी सिंह ने पीडब्ल्यूएस शिक्षालय योजना की सराहना करते हुए सभी उपस्थित साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस कार्यक्रम में  सुमित्रा सिंह एडवोकेट, मानव सर्जनात्मक सेवा संस्थान, आर यू रिंकी रेनू एडवोकेट, महजबी बेगम एडवोकेट क्लर्क, रेनू श्रीवास्तवा एडवोकेट, मनोरमा, श्वेता साहू, आशीष कुमार श्रीवास्तव, ब्रजेन्द्र श्याम अम्बुज, राजेन्द्र कुमार, शिवलाल पाण्डेय, राज किशोर मिश्र (बांदा), राम देव शर्मा (रोहतास, बिहार), राकेश वैश्य जी (शंकर होटल, चौक, प्रयागराज), डॉ रश्मि शुक्ला जी आदि वरिष्ठ समाजसेवी साथियों को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में विशेष रूप से सुमित्रा सिंह एडवोकेट, राजेन्द्र केसरवानी, अनिल सोनकर, जितेंद्र मिश्र, विनय गुप्ता, आशीष चौधरी एवं  आर यू रिंकी रेनू एडवोकेट द्वारा  कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूरा समय देकर उच्च स्तरीय व्यवस्था बनाने की नेतृत्व कला ने सभी को प्रेरित किया। बांदा से आये साथी निशांत गुप्ता, प्रयागराज से शशांक, ऊषा सिंह एडवोकेट, सुनीता गुप्ता एडवोकेट ने विशेष सहयोग करते हुए जल्द ही एक और कार्यक्रम आयोजित करने का विचार दिया। आज उपस्थित सभी साथियों ने पीडब्ल्यूएस शिक्षालय महाअभियान की सराहना करते हुए अनवरत सहयोग का विश्वास दिया।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...