मंगलवार, 29 मार्च 2022

जैक सेवा ट्रस्ट ने पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाए जाने की मांग की ।

 असबाबे हिन्दुस्यातन

गराज ,निजी समाचार । जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने प्रधानमंत्री तथा वित्त मंत्री को पत्र लिखकर पेट्रोल एवं डीजल को जीएसटी के दायरे में लाए जाने की मांग की है श्री सिराज ने अपने पत्र में कहा है कि भारत में लगभग सभी वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाया गया है परंतु पेट्रोल एवं डीजल को ऐसा क्या कारण था जिसे जीएसटी से अलग रक्खा गया है। पेट्रोल डीजल जीएसटी से बाहर होने के कारण लगातार महंगा हो रहा है जिसका असर आम जनता पर पड़ रहा है तथा गरीब व्यक्ति को भीषण महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है श्री सिराज ने मांग की है कि जिस प्रकार से लगभग सभी वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लिया गया है उसी प्रकार से पेट्रोल एवं डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाए यदि पेट्रोल और डीजल जीएसटी के दायरे में लाये जायेंगे  तो पेट्रोल और डीजल सस्ता होगा इससे आम जनमानस पर महंगाई का असर कम पड़ेगा।


प्रयागराज के केंद्रीय जिला कार्यालय नैनी में आज कई लोगों ने पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की सदस्य ग्रहण किया

असबाबे हिन्दुस्तान 

 प्रयागराज, निजी समाचार के केंद्रीय जिला कार्यालय नैनी में आज कई लोगों ने पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की सदस्य ग्रहण किया । राष्ट्रीय कार्य कारिणी सदस्य डाक्टर अल्ताफ अहमद जी और यूथ जिला अध्यक्ष विशाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला सचिव सुनील चौधरी व उनके साथी अभिषेक कुमार को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया।


डॉक्टर रोहित यादव, शिवम दुबे और संजय त्रिपाठी जी ने पंजाब की ऐतिहासिक जीत की बधाई देते हुए केजरीवाल जी पर भरोसा जताकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। यूथ विंग के जिला अध्यक्ष विशाल सिंह यादव ने आम आदमी पार्टी नीतियों से सभी को अवगत कराया और सभी लोगों ने आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस दौरान यूथ के जिला सचिव सौरभ सेठ और कई अन्य साथी मौजूद रहे।

सोमवार, 21 मार्च 2022

माॅर्निंग वाकर्स ने उल्लास के साथ मनायी होली

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, निजी समाचार । माॅर्निंग वाकर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने आजाद पार्क में रंग-उमंग एवं   उल्लास के माहौल में होली का पर्व मनाया । रविवार को प्रातः वाकर्स ने अबीर-गुलाल लगा कर एक दूसरे से खुशियाँ साझा की । अध्यक्ष किशोर वार्ष्णेय ने माॅर्निंग वाकर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और  मेजा के नव निर्वाचित विधायक संदीप पटेल का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया । उपाध्यक्ष सियाराम केसरवानी एवं  लायंस क्लब के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने शाल ओंढाया । विधायक ने कहा कि होली के माध्यम से सदभाव के रंगों को और चटक किया जाये, यह सभी को समझना होगा । इस दिन सभी भेद अभेद हो जाते हैं ।

सदस्यों में दो साल बाद  कोरोना संकट का साया लगभग दूर होने के कारण जोश दिखा ।   पूर्व जिला जज ए.पी. सिंह , सीनियर एडवोकेट यशाथ॔, अनूप गुरु जी, सतीश केसरवानी, एच.के.चौरसिया , आर.के.एस. चौहान, सुषमा जायसवाल, सरदार एस के सरना, रवींद्र श्रीवास्तव, अशोक केसरवानी, जितेंद्र जायसवाल, हूब लाल ,    अलका, कंचन, बी.एल.आजाद , आर.के.प्रसाद, पी.सी.पटारिया आदि थे ।

छत्तीसिंहपुरा जनसंहार की 22 वीं बरसी पर अल्पसंख्यक कांग्रेस ने इस घटना की सीबीआई जाँच कराने की मांग की है

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज,  निजी समाचार। छत्तीसिंहपुरा जनसंहार की 22 वीं बरसी पर अल्पसंख्यक कांग्रेस ने इस घटना की सीबीआई जाँच कराने की मांग की है। गौरतलब है की 20 मार्च 2000 को अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की भारत यात्रा की पूर्व संध्या पर कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के छत्तीसिंहपुरा गांव में 36 सिखों की हत्या नक़ाबपोश हत्यारों ने कर दी थी। सिख समुदाय शुरू से इस हत्याकांड की जाँच न कराने के कारण अटल बिहारी बाजपेयी सरकार की भूमिका पर सवाल उठाता रहा है। फेसबुक लाइव के माध्यम से होने वाले स्पीक अप कार्यक्रम की 38 वीं कड़ी में अल्पसंख्यक कांग्रेस नेताओं ने यह मांग की। अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरशद अली ने बताया कि 20 मार्च 2000 को रात साढ़े 7 बजे अनंतनाग के छत्तीसिंहपुरा गांव में दो दर्जन के क़रीब नक़ाबपोश हथियारबन्द लोग सेना की वर्दी में घुसे और सिखों को गांव के दो गुरुद्वारों के बाहर लाइन में खड़ा किया और गोलियों से भून दिया। 36 लोग घटनास्थल पर ही मारे गए जबकि नानक सिंह नाम के एक व्यक्ति किसी तरह बच गए थे। बाद में नानक सिंह ने मीडिया को बताया कि हत्यारों ने गोली चलाने से पहले 'जय माता दी' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए थे और आपसी संवाद में वो गोपाल, पवन, बंसी और बहादुर नाम से एक दूसरे को संबोधित कर रहे थे। इस जनसंहार में इकलौते बचे नानक सिंह ने यह भी बताया था कि हत्यारों में से एक गोली चलाने के दौरान बोतल से शराब भी पी रहा था। अरशद अली ने कहा कि तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अमरीकी संयुक्त सचिव मैडेलिन अलब्राइट की पुस्तक 'द माइटी ऐण्ड द अलमाइटी: रिफ्लेक्शन्स औन अमेरिका, गौड ऐंड वर्ल्ड एफेअर्स' की भूमिका में लिखा ' 2000 में मेरे भारत दौरे के दौरान कुछ हिंदू अतिवादियों ने अपनी नाराज़गी का प्रदर्शन करते हुए 38 सिखों की ठंडे दिमाग से हत्या कर दी। अगर मैंने वो दौरा नहीं किया होता तो संभवतः वो सारे लोग जीवित होते। लेकिन अगर मैं इस डर से दौरा नहीं करता कि धार्मिक अतिवादी यह सब कर सकते हैं तो फिर मैं अमरीका के राष्ट्रपति के बतौर अपनी ज़िम्मेदारी नहीं निभा पाता। अरशद अली ने कहा कि इस जनसंहार का मास्टरमाइंड बताते हुए 5 दिन बाद पांच मुस्लिम युवकों को पाकिस्तानी आतंकी बता कर पथरीबल में मार दिया गया। जिसकी सीबीआई जाँच के बाद पता चला कि वो मुठभेड़ फ़र्ज़ी था और मारे गए पांचों युवक स्थानीय नागरिक थे जिन्हें उनके घर से उठा कर मारा गया था। अरशद अली ने कहा कि जब जम्मू कश्मीर के मुख्यमन्त्री फ़ारुक अब्दुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट के सेवा निवृत जज एसआर पांडियन से सिख जनसंहार की जाँच कराने की घोषणा की तो उन्हें प्रधानमन्त्री अटल बिहारी बाजपेयी ने दिल्ली बुलाकर जाँच रोक देने का निर्देश दिया। अरशद अली ने कहा कि इस जनसंहार की जाँच कराने के बजाए तत्कालीन गृहमन्त्री लाल कृष्ण आडवाणी की दिलचस्पी सिखों को घाटी से पलायन कर जाने के लिए उकसाने का रहा जिसे स्थानीय सिखों ने नकार दिया था।  अरशद अली ने कहा कि पथरीबल मुठभेड़ में 5 लोग मारे गए थे लेकिन सवाल उठने पर उसकी सीबीआई जाँच करा दी गयी। लेकिन 36 सिखों की हत्या की सीबीआई जाँच की मांग पिछले 22 सालों से सिख समुदाय कर रहा है लेकिन उसकी जाँच नहीं कराई गयी। उन्होंने कहा कि आख़िर क्या वजह है कि न तो अटल बिहारी बाजपेयी इसकी जाँच के लिए तैयार हुए और ना ही नरेंद्र मोदी जाँच कराना चाहते हैं। 


"दिल एक खाने अनेक" को बड़ी सफलता दिलाने के लिए इलाहाबाद के प्रसिद्ध और प्रामाणिक खाद्य पारखी के विभिन्न स्टाल थे

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज  सिविल लाइंस, निजी समाचार।  "दिल एक खाने अनेक" को बड़ी सफलता दिलाने के लिए इलाहाबाद के प्रसिद्ध और प्रामाणिक खाद्य पारखी के विभिन्न स्टाल थे। एमी बेक हाउस, कारामेलो, जहान्स किचन, ईडन, डेट विद फूड, द व्हिस्क टेल्स, माल्ट, विंटेज किचन, ला पाउंड पैटिसरी, वेगाबॉन्ड्स पैराडाइज, द शेफ्स फैक्ट्री मौजूद थे और उनके खाने के स्टॉल लोगों से भरे हुए थे। इलाहाबाद की भारी भीड़ ने उनकी सराहना की और  उनका आनंद लिया गया। इलाहाबाद के लोगों को एक साथ लाना और इलाहाबाद के प्रामाणिक व्यंजनों का संरक्षण इस वार्षिक खाद्य उत्सव संचारी के पीछे का विचार है। जैसा कि कार्यक्रम समन्वयक ताहिरा काज़मी ने बताया,यह आयोजन एक बड़ी सफलता साबित हुआ क्योंकि इलाहाबाद के लोगों ने संचारी इलाहाबाद के लिए अपना प्यार और प्रशंसा दिखाई और शाम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीतू मिश्रा ने किया।इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए इलाहाबाद के गणमान्य और प्रसिद्ध लोग उपस्थित थे।

सोमवार, 14 मार्च 2022

विधानसभा चुनाव 2022 हार को लेकर ए आई एम आई एम की प्रेस वार्ता

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रयागराज इलाहाबाद की टीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके विधानसभा चुनाव में जिन मतदाताओं ने हमको मत दिया और जिन्होंने नहीं दिया सब का शुक्रिया अदा किया और साथ ही आगे मजबूती के साथ सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते रहेंगे यह बात कही ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के शहर दक्षिणी पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद फरहान ने जिस तरह से मुसलमानों ने पूर्ण रूप से समाजवादी पार्टी का साथ दिया और यादव समाज ने पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी को सपोर्ट किया मुसलमानों के  इतनी बड़ी तादाद में समाजवादी पार्टी को वोट देने के बावजूद किसी काम का नहीं रहा और अब अखिलेश यादव 5 साल तक ए सी कमरे में बैठकर ट्यूटर ट्यूटर खेलते रहेंगे सड़क की लड़ाई मुस्लिम नेताओं लड़ना पड़ेगा  और मलाई खाए यादव समाज अब ऐसा नहीं होगा हम 2024 में मजबूती के साथ लड़ेंगे जीत हार का फैसला जनता तय करेगी हमारा काम है।


कोशिश करना इलाहाबाद में अंसार पहलवान को यादव समाज ने बुरी तरह से हरा दिया रिचा सिंह को भी यादव समाज ने बुरी तरह से चुनाव हरा दिया मुसलमानों ने 95%  समाजवादी पार्टी को दिया और हमारा मिशन है शोषित वंचित समाज की लड़ाई लड़ना हम लड़ते रहेंगे इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद रहे मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मुहिबुल हक़ पूर्व प्रत्याशी चायल विधानसभा  फरहान पूर्व प्रत्याशी शहर दक्षिणी विधानसभा मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद,मंडल सचिव मोहम्मद अनवर  जिला महासचिव जीशान रहमानी फैसल वारसी फजल फाखरी साबिर अमीर महिला विंग की जिला अध्यक्ष रेहाना खातून मोहम्मद असगर शमशाद अहमद मोहम्मद नईम आदि लोग उपस्थित रहे ।

बुधवार, 9 मार्च 2022

ईवीएम की सुरक्षा को सपा प्रभारीयों ने निष्पक्ष गणना कराने के साथ मुण्डेरा मण्डी मे डाला डेरा

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार। बड़ी संख्या मे मतगणना स्थल से ईवीएम मे गड़बड़ी करने की खबरों को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा प्रत्येक विधान सभा मे प्रभारीयों को नियुक्त कर मतगणना और ईवीएम की सुरक्षा सहित बूथवार मतगणना को लेकर प्रभारीयों की नियुक्ती की गई इसी संदर्भ में अभिकर्ता बनाने और निष्पक्ष मतगणना को लेकर आज शहर दक्षिणी प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला के कीडगंज काजल सिनेमा स्थित केन्द्रिय चुनाव कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की ओर से प्रेस वार्ता कर शासन व प्रशासन से सही व निष्पक्ष गणना कराने की मांग के साथ चेतावनी भी दीगई के अगर कहीं से भी गड़बड़ी की शिकायत मिली तो सपाई सड़कों पर उतरने के साथ धरना प्रदर्शन करने से नहीं चूकेंगे।शहर व ग्रामीण क्षेत्र विधान सभा के प्रभारी पूर्वमंत्री के के गौतम तथा पूर्वमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता में कहा की भारतीय जनता पार्टी अधिकारीयों के माध्यम से मतगणना को अपने पक्ष मे करने का ताना बाना बुन कर लोकतंत्र की पवित्र मर्यादा को प्रभावित कराना चाहती है।विभिन्न शहरों मे लगातार इवीएम और मत परची मिलने के साथ तमाम तरहा के औज़ार सहित मतगणना स्थल में गाड़ीयों का प्रवेश कराने की साज़िश का भण्डा फोड़ हो चुका है ऐसे मे सपा कार्यकर्ता सजग प्रहरी की तरहा लगे हुए हैं।

के के गौतम और राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा अधिकारी जान ले समाजवादी पार्टी की ही सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही है ऐसे मे अनावश्यक व अनाधिकृत कार्य कतई न करें अगर गड़बड़ी की तनिक भी कोशिश की गई तो स्थित सम्भालना शासन व प्रशासन के लिए बहोत मुशकिल हो जायगा।हम समाजवादी किसी भी प्रकार की धांधली को बर्दाश्त नहीं करेंगे।ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव व महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने अधिकारीयों से अनुरोध किया की मतगणना निष्पक्ष करें और किसी के दबाव मे काम न करें।शासन व प्रशासन को संविधान की रक्षा करने का दायित्व मिला है ऐसे मे लोकतंत्र की रक्षा करना सभी का फर्ज़ है।वहीं दूसरी ओर प्रेस वार्ता के उपरान्त ही मुण्डेरा मण्डी मे एक मजिस्ट्रेट की गाड़ी मे चुनाव चिन्ह अंकित परचियाँ मिलने की सूचना व बक्से मे आपत्तिजनक दस्तावेज़ को लेकर हंगामे की खबर पर तत्काल सपाईयों का हुजूम मतगणना स्थल पर जमा हो गया।देखते ही देखता हज़ारों की संख्या मे सपा नेता व कार्यकर्ता मुण्डेरा पहुँच गए।शहर उत्तरी प्रत्याशी संदीप यादव ,शहर दक्षिणी प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला ,पश्चिमी प्रत्याशी डॉ ऋचा सिंह ,कोराँव प्रत्याशी रामदेव निडर,फूलपूर प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी ,मेजा प्रत्याशी संदीप पटेल समेत अन्य विधान सभा प्रत्याशी लाव लश्कर के साथ मुण्डेरा स्थित मतगणना स्थल पर पहोँचे।अधिवक्ताओं को भी बड़ी संख्या सपाईयों ने फोन कर बुला लिया।मुण्डेरा मतगणना स्थल पर दिन भर अफरा तफरी मची रही कोई भी गाड़ी को बिना जाँच के सपाई अन्दर प्रवेश नहीं होने दे रहे थे।एक एक गाड़ी की सघन जाँच और बोनेट खोल कर इन्जन की तलाशी और गाड़ी मे रखे सामानो की जाँच करने और संतुष्ट होने पर ही अन्दर जाने दिया गया।सपाईयों की अधिकारीयों से कई बार इस प्रकरण पर बहस भी हुई।प्रेस वार्ता में ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ,महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ,महासचिव रवीन्द्र यादव ,पप्पू लाल निषाद ,विजय वैश्य ,महेन्द्र निषाद ,इसरार अन्जुम ,दिनेश यादव ,रईस चन्द्र शुक्ला डॉ ऋचा सिंह ,सन्दीप यादव ,मुश्ताक़ काज़मी ,महबूब उसमानी ,बब्बन द्वबे ,तारिक सईद अज्जू ,सै०मो०अस्करी ,महावीर यादव ,मो०तहज़ीब अली ,जमाल अफज़ल ,मो०ग़ौस ,अभिमन्यु पटेल ,ओ पी यादव ,सन्दीप सिंह सत्या ,शिवबाबू यादव ,सौरभ यादव रामा ,राजेश शर्मा ,सुहैल सिद्दीकी ,राकेश वर्मा ,रोबिन लोहिया गिहार ,विजय महतो ,ज़ामिन हसन ,जय भारत यादव ,राजेश यादव ,शिव कुमार तिवारी ,मधुकर मिश्रा ,राकेश यादव ,अरशद हुसैन ,सै०आसिफ हुसैन ,आसिफ अन्सारी ,सै०मो०हामिद , मो०हसीब ,मो०सऊद ,नन्हे मंसूरी ,अरशद ज़ैदी ,आशीष पाल ,भोला पाल आदि लोग उपस्थित रहे।

समाजवादी पार्टी की जीत और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने को चढ़ाई चादर मांगी दूआ

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज, निजी समाचार। सपा नेता तारिक सईद अज्जू के नेत्रित्व मे सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने परेड ग्राण्ड न्याय मार्ग स्थित हज़रत मख्दूम उर्फ चौदहों पीर बाबा के आस्ताने पर हाज़री लगाते हुए समाजवादी पार्टी के जीत को लेकर दूआ मांगी।चौदहों पीराँ मज़ार शरीफ के
मुतावल्ली चुन्नू मियाँ के सपा नेताओं ने सूती व फूलों की चादर मज़ार पर चढ़ा कर अक़ीदत का इज़हार करते हुए सपा प्रमुख् अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने को भी दूआ मांगी।इस मौक़े पर तारिक सईद अज्जू ,अज़्म सईद मानू एडवोकेट ,सै०मो०अस्करी ,ज़ामिन हसन ,बलवीर पाल ,इमरान वदूद ,मो०रौशन ,साक़िब खान ,खालिद महमूद ,साक़िब सिद्दिकी ,गौरव मिश्रा समेत अन्य सपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

अग्नि शिखा मंच ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया तथा सम्मान पत्र से सम्मानित हुई 400 महिलाएं व छात्र

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच प्रयागराज के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह लगभग छह सौ से अधिक संख्या में उपस्थित महिलाओं व छात्राओं के बीच धूमधाम से तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में संपन्न हुआ तथा इस अवसर पर लगभग 400 महिलाओं व छात्राओं को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया जिसमें चिकित्सा, कोरोना योद्धा ,शिक्षिका ,कवित्री ,पत्रकार साहित्यकार, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागी, क्रीड़ा, काला  व समाज सेवा आदि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं शामिल रही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद केसरी देवी पटेल ,विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति श्री श्री भगवत सिंह ,आर यस वर्मा पूर्व कमिश्नर, डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय, अनीता सचान, डॉ पुष्पा पाल, डॉक्टर  ईशान्यराज ,डॉ सुनीता प्रसाद ,डॉ अनीता सिंह ,कविता यादव त्रिपाठी, पार्षद कुसुमलता ,प्राचार्य शशिबाला चौधरी आदि रहे अध्यक्षता डॉ रश्मि शुक्ला जिला अध्यक्ष संस्था तथा संचालन श्याम सुंदर सिंह पटेल संस्था संरक्षक व स्नेह सुधा प्रवक्ता तथा संयोजक शिवा त्रिपाठी व अग्निशिखा मंच की महिलाओं ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ तत्पश्चात गणेश वंदना, सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दीक्षा, ज्योति ,तान्या, स्तुति आदि ने किया वाद्य गायन - बसंती हंस हंस कर बोली बयार होली ------गीत पर बच्चों ने लोगों को मन मुग्ध किया ढेर सारी तालियां बटोरी जिसमें सौम्य, नंदिनी, नीतू, यसी, प्रतिभा, दिव्यांशी, शिवानी, वर्षा आदि ने सुंदर प्रस्तुति दी तत्पश्चात काव्य पाठ कवित्री डॉक्टर मनोज मिश्रा, डॉक्टर कामिनी श्रीवास्तव, मिस्बाह इलाहाबादी ,विभा चौधरी, मंजू सिंह, स्नेह सुधा ,तन्वी पांडे ,भावना त्रिपाठी आदि ने रचनाएं पढ़ी जिसका लोगों ने खूब आनंद उठाया इस अवसर पर बच्चों ने नारी के नौ रूपों का प्रदर्शन कर महिषासुरमर्दिनि वध प्रस्तुत करते हुए शक्ति का प्रदर्शन किया जो बहुत ही मनोहारी रहा जिसमें तान्या पांडे व टीम के द्वारा प्रस्तुति की गई जिसकी पूरे कार्यक्रम में खूब प्रशंसा हुई सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मंच से सम्मान पत्र द्वारा 400 महिलाओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर वर्चुअल संदेश में मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल ने कहा की बड़ी खुशी हो रही है कि महिलाएं आज चारों ओर प्रगति कर रही है व सशक्त हो रही हैं यह शिक्षा संस्कार ऐसी सामाजिक संस्थाओं व सरकार की योजनाओं की प्रेरणा से संभव हो रहा है ऐसे कार्य क्रम होते रहने चाहिए साथ ही अभी ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागृति की।

  आवश्यकता है वहां भी ऐसे कार्यक्रम संस्थाएं आयोजित करें तो ज्यादा लाभकारी होगा मैं सभी बहनों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं कहा न्यायमूर्ति श्री श्री भगवान सिंह ने कहा हमने अनुभव किया कि नारी हमेशा से सशक्त रही है पूज्य रही है इन्हें देवी कहा  गया है जो समाज की सृजन है इनकी शिक्षा दीक्षा व प्रगति से समाज व राष्ट्र आगे बढ़ेगा इसलिए हम सब का कर्तव्य है कि इनका सम्मान करें आज इन महिलाओं को सम्मानित करने में मुझे गर्व महसूस हो रहा है और यह लग रहा है कि संस्था स्वयं सम्मानित हो रही है ईश्वर हमेशा नारियों को शक्तिशाली बनाए रखें सभी इनका सम्मान करते रहे यही इस आयोजन का तात्पर्य है इसी प्रकार अन्य महिलाओं ने भी उक्त से मिली जुली बातें कहते हुए अपने विचार रखें जिसमें प्रमुख रुप से डॉ पुष्पा पाल, डॉक्टर इसन्या राज, डॉक्टर सुनीता प्रसाद, अनीता सचान, प्रेमलता श्रीवास्तव, मंजू पाठक, भावना त्रिपाठी, कविता यादव त्रिपाठी ,डॉ अनीता सिंह, स्नेह सुधा ,राजलक्ष्मी, डॉक्टर रश्मि शुक्ला, शिवा त्रिपाठी ,आर यस वर्मा, डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय, सानू केसरवानी ,मंजू सिंह ,जूही जयसवाल, शशिबाला चौधरी , लवलेश सिंह ,गीता गुप्ता ,गरिमा शुक्ला ,श्रीराम शिवहरे, बच्चा लाल प्रजापति, नरोत्तम त्रिपाठी, ईश्वर चंद तिवारी शुदिल कुमार श्रीवास्तव,सरजीत सिंह आदि ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा किया और कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अलका पांडे  उनके आयोजक गण व संस्था बधाई की पात्र हैं जो इतना सुंदर आयोजन किया  व लोगों को सम्मान पत्र से सम्मानित करते हुए महिलाओं का उत्साहवर्धन किया अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया व राष्ट्रगान ,भारत माता की जय के साथ व जलपान ठंडाई नाश्ता आदि से समारोह संपन्न हुआ।

थाना नैनी गंगोत्री नगर चौकी क्षेत्र में इंदल पुर चौराहा पर भयंकर जाम

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज, शकील खान । थाना नैनी गंगोत्री नगर चौकी क्षेत्र में इंदल पुर चौराहा पर भयंकर जाम शाम होते ही रोज रोड पर जाम का लोगों को करना पड़ता है सामना गंगोत्री नगर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच कर लोगों को जाम से दिलाया निजात पटरियों पर अवैध तरीकों से चाय की दुकान तथा अलग-अलग प्रकार की दुकानो के कारण रास्ते में सभी लोग बाइक खड़ी कर चाय की चुस्की एवं सामान की खरीदारी करने के कारण लोगों को जाम से जूझना पड़ता है अक्सर जाम के कारण एक्सीडेंट होने के कारण लोग चोटिल भी होते हैं । वहीं गंगोत्री नगर चौकी इंचार्ज अपने हम राहियों के साथ पहुंचकर लोगों को दिलाई जाम से निजात वही सभी दुकानदारों को चौकी इंचार्ज द्वारा कुछ वाहनों का चालान भी किया गया कुछ लोग अपने वाहन को लेकर भागते हुए देखे गए।

बिशप मोरिस दान की बड़ी जीत के लिए कर्मचारी यूनीयन संघ करेगा पूजा अर्चना ।

 कर्मचारी यूनियन संघ के अध्यक्ष सुनिल कुमार वर्मा ने किया बड़ी जीत का दावा 

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार।   डायसीस ऑफ़ लखनऊ सीएनआई में जारी बिशप पद की दावेदारी की सुनवाई कल 9 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में होनी है जिसको लेकर डायसीस ऑफ़ लखनऊ कर्मचारी यूनीयन संघ ने अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में सिविल लाइन हनुमान मंदिर में आज शाम 7 बजे विशेष आरती तथा हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया है । कर्मचारी यूनीयन संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने दावा किया है कि बिशप मोरिस दान को उच्च न्यायालय में बड़ी जीत हाँसिल होगी और तथाकथित पीटर बलदेव को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ेगा । वहीं कार्यक्रम के संयोजक राजू जॉर्ज ने मीडिया को बताया कि कर्मचारियों में बिशप दान की जीत को लेकर ख़ासा उत्साह देखा जा सकता है ।
आप को बताते चले की अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में कर्मचारी पिछले कई सालों से पीटर बलदेव की कार्यप्रणाली तथा उत्पीड़न के विरोध में संघर्ष करते आ रहे हैं लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि बिशप मोरिस एडग़र दान की वापसी चल रहे संघर्ष पर विराम लगा सकती है । सुनील कुमार वर्मा ने हल्ला बोल खबर को निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए धन्यवाद दिया साथ ही बिशप दान की आगामी जीत के लिए बधाई भी दिया ।

महिला दिवस पर नारी सम्मान का लिया संकल्प

 असबाबे हिन्दुस्तान 

      प्रयागराज,मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। अखिल भारतीय महिला उत्थान समिति के सदस्यों ने अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर हर दिन नारी सम्मान का संकल्प लिया । स्टेशन रोड स्थित एक होटल सभागार में आयोजित नारी अधिकार एवं सम्मान संगोष्ठी में कहा गया कि देश भर में महिलायें घरेलू उत्पीड़न व हिंसा , मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का शिकार बनती हैं । महिला दिवस की सार्थकता सही मायनों में तभी संभव है जब इनके खिलाफ सख्त  कानून बने ।   इस मौके पर पर लीना वार्ष्णेय को  शैक्षिक , डा.सत्या पांडेय को राजनीति, संतोष चौरसिया को सामाजिक एवं पुष्पा स्वरूप को साहित्य जगत में उत्कृष्ठ कार्य हेतु  नारी शक्ति सम्मान से अलंकृत किया गया । भारत रत्न राजीव गांधी द्वारा महिला सशक्तिकरण और सभी क्षेत्रों में 33% आरक्षण के कदम की सराहना भी की गई । लड़की हूँ लड़ सकती हूँ के नारे को बुलंद करने वाली प्रियंका गांधी के नारे को भी सराहा गया ।  अध्यक्ष हरीकृष्ण चौरसिया ने सभी का स्वागत करते आभार व्यक्त किया ।  रंजना मालवीय, रेनू जावेद, सविता सिंह , दीवा सलाम , सुषमा जायसवाल, रेनू पाण्डेय, अलका केसरवानी, पुष्पा चौरसिया, अर्चना, गुंजन , कंचन केसरवानी आदि मौजूद थे ।

सोमवार, 7 मार्च 2022

यूक्रेन से वापस अपने देश आने वाले आवास विकास कॉलोनी योजना-2 झूंसी

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज,   शकील खान।  प्रयागराज  में रहने वाले सौरभ पांडे  के घर भारतीय जनता पार्टी जिला गंगा पार का प्रतिनिधिमंडल सौरभ पांडे जी से मिलने उनके घर यशस्वी जिला अध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार द्विवेदी व जिला सहसंयोजक विधि प्रकोष्ठ योगेश मिश्रा के नेतृत्व में पहुंचा और उनसे वहां से यहां तक की यात्रा के बारे में बातचीत की बातचीत के दौरान सौरभ पांडे द्वारा यह बताया गया की यूक्रेन में स्थिति बहुत ही गया हुआ है किन्तु वहां पर सबसे बड़ी बात यह है कि रूस और यूक्रेन दोनों की सेना जब यह जाग जाती है कि यह लोग भारतीय हैं तो उनको दोनों देशों की सेनाएं बिल्कुल ही परेशान नहीं करती हैं यहां तक की उनके द्वारा यह कहा बताया गया कि विभिन्न देशों के लोग भी हिंदुस्तान का राष्ट्रीय ध्वज लेकर वहां से अपनी जान बचा कर निकल रहे हैं।

और जब चेकिंग के दौरान उनके पासपोर्ट और वीजा में भारत का नाम नहीं रहता है और उनसे यह पूछा जाता है कि आप लोग क्यों गलत ढंग से अपने आपको हिंदुस्तानी बता रहे थे तो उन लोगों द्वारा यह कहा जा रहा है कि हिंदुस्तानी बताने पर यहां किसी को किसी भी देश से कोई खतरा नहीं है इस कारण हम लोग अपने आपको हिंदुस्तानी बता कर अपनी जान बचाकर यहां से निकलने का प्रयास कर रहे हैं सौरभ द्वारा यह भी बताया गया की यूक्रेन से लेकर यहां तक सरकार द्वारा अपने सारे खर्चे से हम लोगों को घर तक पहुंचाया गया हम लोगों द्वारा अपने पास से एक भी पैसा खर्च नहीं किया गया प्रतिनिधिमंडल में विद्या वारिधि मिश्र ,झूसी मंडल संयोजक लवलेश त्रिपाठी सह -संयोजक आनंद मिश्रा, सुनील उपाध्याय ,मंडल उपाध्यक्ष विश्वास पांडे, अमित मिश्रा ,शुभम पांडे तथा अन्य कई भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

रविवार, 6 मार्च 2022

अपने देश में ही हो सस्ती मेडिकल स्टडी की सुविधा : सिराज खान

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज , निजी समाचार। यूक्रेन , रूस , फिलीपीन्स आदि देशों में छात्र मेडिकल की पढाई करने अपने मां बाप और वतन को छोड़ कर जाते हैं और संकट के समय ुका देखभाल करने वाला कोई नहीं होता है या सरकारी प्रयास समय पर न पहुंचने से उक्रेन जैसे हालत बन जाते हैं . आखिर भारत में ही विदेशों जैसी सस्ती मेडिकल की पढ़ाई का इंतजामात सरकारें क्यों नहीं करती हैं ? उपर्युक्त सवाल उठाते हुए जैक सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी और समाजसेवी सिराज खान ने कहा कि भारत में प्राइवेट संसथान में मेडिकल की शिक्षा पर करोड़ो रुपये लग जाते हैं और विदेशों में वही शिक्षा लेने पर लाखों में काम हो जाता है और उक्रेन के छात्र खुद बता रहे हैं कि उक्रेन जैसे छोटे देश में इफ्रास्ट्रक्टर भारत के संस्थानों से अच्छा है और सस्ती डिग्री है ।

भारत सरकार से जैक सेवा ट्रस्ट की मांग है कि भारत के हर जिले में मेडिकल कालेज सरकारी हो जिससे छात्रों को करोड़ो प्राइवेट संसथान में न खर्च करना पड़े और विदेश न जाना पड़े . सिराज खान के अनुसार जिस तरह से विदेशों में मेडिकल में प्रवेश के पूर्व कोई परीक्षा नहीं होती है वैसे ही भारत में भी व्यवस्था होनी चाहिए । उन्होंने सवाल उठाया कि अगर परीक्षा होती है तो केवल फॉर्म भरने वाले छात्र को प्राइवेट संसथान में प्रवेश कैसे मिल जाता है ? इसका मतलब कि परीक्षा केवल इसलिए होती है कि ताकि प्राइवेट संस्थानों को लाभ हो , उक्रेन संकट से सबक लेते हुए सरकार को जितने बच्चे मेडिकल की स्टडी करना चाहते हैं चाहे प्राइवेट संसथान हो या सरकारी संसथान हो मामूली खर्च लेना चाहिए . सिराज खान के अनुसार आज भारत में हजारों लोगों पर एक कुशल डॉक्टर हैं , अगर हर छात्र जो मेडिकल पढ़ना चाहता है वह करता है तो स्वस्थ भारत का निर्माण होगा और भारत आत्मनिर्भर बनेगा . मेडिकल और तकनिकी की शिक्षा मुफ्त हो इसके लिए जैक सेव ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री को एक पत्र भी लिखा है । और मंगा किया है कि देश में ही उच्च स्तरीय मेडिकल स्टडी की सुविधा काम खर्च पर होना चाहिए ।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...