बुधवार, 29 दिसंबर 2021

भिक्षाटन का राशन नहीं मुफ्त शिक्षा का हो बन्दोबस्त-सपा अल्पसंख्यक सम्मेलन मे उठी मांग

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज / निजी समाचार। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के सम्मेलन मे वक्ताओं ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के तसवीर युक्त झोले में बाँटे जाने वाले राशन को भिक्षाटन बताते हुए मुफ्त शिक्षा देने की मांग की।वक्ताओं ने कहा मोदी और योगी सरकार बेरोज़गार युवाओं को कुंठाग्रस्त करने के साथ उनके परिवार को पाँच किलों राशन देकर भिखारी समझ रही है।अल्पसंख्यक सभा के ज़िलाध्यक्ष मो०इसराइल की अध्यक्षता तथा अल्पसंख्यक सभा के महासचिव माशूक असमद के संचालन मे कोरांव विधान सभा अध्यक्ष शफात अली के संयोजन मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ,अल्पसंख्यक सभा ज़िलाध्यक्ष मो०इसराइल ,सभा के राष्ट्रीय सचिव महबूब उसमानी ,प्रदेश सचिव किताब अली ,नगर उपाध्यक्ष मोइन हबीबी ,महिला सभा की राष्ट्रीय नेता सबीहा मोहानी ,लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव शहादत अली ,छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद मिश्र पयासी ,ज़िला सचिव शारिक आफाक़ व महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी  को कोरांव से सम्भावित प्रत्याशी ओम सहाय की ओर से शॉल और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।मुख्य वक्ता के रुप मे इफ्तेखार हुसैन ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए मोदी योगी अमित शाह को देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बताया कहा यह दिन मे कोई फैसला नहीं लेते रात के आधा पहर बीतने पर घोषणा करते हैं जब सब सो जाते है तो यह अपना फरमान देश और प्रदेश पर थोप देते हैं।कहा इन त्रिमूर्तियों को अखिलेश यादव कघ विजय रथ यात्रा मे बेतहाशा उमड़ रही भीड़ रात मे सपने मे भी आ रही है।

हार का डर इतना ज़ियादा समा गया है की कोरोना ओमिक्रान के नाम पर रात्रि कर्फ्यू लगा दिया जिसका कोई औचित्य ही नहीं है।भीषण जाड़े के कारण लोग 10 बजते बजते घरों मे ऐसे ही क़ैद हो जाते हैं।यह बौखलाहट और हार का डर का कारण है क्यूँकी अखिलेश यादव की वघजय रथ यात्रा भीड़ होने के कगरण किसी भी निर्धारित स्थान पर समय फर नहीं पहोँच पा रही है जहाँ दिन मे कार्यक्रम तय रहता है भीड़ के कारण वहाँ रात मे विजय रथ यात्रा पहोँच रही है।भीड़ रात के तिसरे पहर तक अपने नेता के दीदार को मौजूद रह रही है।इसी को रोकने के लिए योगी सरकार ने तंत्र का गलत उपयोग करते हुए रात्रि कर्फ्यू की घोषणा करने का तिना बाना बुना। अल्पसंख्यक सभा ज़िलाध्यक्ष मो०इसराइल ने अपने अध्यक्षी भाषण मे सम्मेलन के आयोजक शफात अली सहित संगठन विस्तार मे कोरांव विधान सभा के सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए 2022 मे योगी सरकार को उखाड़ फेंकने के साथ अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तन मन धन से जुट जाने का आहृवान किया।महबूब उसमानी सबीहा मोहानी ,किताब अली ,रामदेव निडर ,मोइन हबीबी ,सै०मो०अस्करी ,अब्दुल्ला तेहामी ,शारिक आफाक़ ,प्रमोद मिश्रा पयासी ,सोमदत्त पटेल ,पवन सिंघल ,ब्लाक अध्यक्ष मो०इसराइल ,ओम प्रकाश कुशवाहा ,लालजी पाल ,ग़ुलाम सरवर ,नियाज़ अहमद ,महताब खान ,राजेश पाण्डेय ,विवेक विक्रम ,नूर मोहम्मद ,मो०कासिम ,प्रशान्त सिंह ,अहद अहमद समेत सैकड़ो सपा व भीम सेना कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

पूर्व चाका ब्लाक अध्यक्ष राम चन्द्र निषाद बने समाजवादी पार्टी के ज़िला सचिव

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज / निजी समाचार। समाजवादी पार्टी के संगठन विस्तार मे मड़ौका ग्राम चाका विधान सभा करछना से पूर्व प्रधान पूर्व बीडीसी सदस्य व पूर्व चाका ब्लाक अध्यक्ष राम चन्द्र वैश्य को ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने ज़िला सचिव नामित करते हुए मनोनयन पत्र सौंपने के साथ फूल माला पहना कर बधाई दी। वहीं निषाद समाज के लोगों ने बलुआघाट बालू मण्डी मे महानगर उपाध्यक्ष महेन्द्र निषाद के नेत्रित्व मे निषाद समाज का गौरव बढ़ाने और राम चन्द्र निषाद को ज़िला सचिव बनने पर बधाई देते हुए अखिलेश यादव नरेश उत्तम पटेल और योगेश चन्द्र यादव के प्रति आभार जताया।बधाई देने वालों मे पूर्व सांसद नागेन्द्र सिंह पटेल ,महेन्द्र निषाद महेश निषाद ,संतोष निषाद ,सूर्या निषाद ,शिवा त्रिपाठी ,सै०मो०अस्करी आदि शामिल रहे।

श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के ‘‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’’ नारे के साथ दिखा बेटियों का भरोसा

  असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ , निजी समाचार।  लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ‘‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’’ लखनऊ मैराथन में लडकियों की अथाह भीड़ उमड़ी। तय लक्ष्यों से दुगनी लगभग 20000 की तादाद में जुटी बेटियों ने 26 दिसम्बर 2021 को 1090 चौराहे पर दोहरे मापदंड़ों के आधार पर रोकी गयी मैराथन के प्रति ललकार दिखाई। लखनऊ की बेटियों ने बताया कि नकारात्मक राजनीति एवं सरकार के दम पर षणयंत्र उन्हें स्वीकार नहीं है। तमाम अवरोधों के बावजूद लड़कियों की ऐतिहासिक भागीदारी ने श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के लोकप्रिय नारे ‘‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’’ के साथ उनके जुड़ाव एवं लगाव पर मुहर लगा दी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डा0 उमा शंकर पाण्डेय ने बताया आज कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री राजीव शुक्ला ने झंडा दिखाकर मैराथन का आरम्भ किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री  अजय कुमार लल्लू एवं भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बीवी श्रीनिवास जी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव श्री धीरज गुर्जर एवं श्री तौकीर आलम ने बेटियों का उत्साहवर्धन किया। स्टेडियम चारों तरफ लड़कियों की उपस्थिती से खचाखच भर गया। मैराथन की झण्डी मिलते ही लड़कियां लक्ष्य की तरफ दौड़ पड़ी। हजारों की संख्या में लड़कियां टैªक पर जोश और जुनून से प्रतिस्पर्धा करते हुए आगे बढ़ते हुए 5 किलोमीटर की दूरी पूरी की। मैराथन को पारदर्शी बनाने एवं सुचारू रूप से संचालित व सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न प्रकार के निगरानी, एवं सुरक्षा के उपाय किये गये थे। ड्रोन कैमरों से मैराथन पर नजर रखी जा रही थी।प्रवक्ता ने कहा कि लखनऊ मैराथन को धारा 144 और कोविड का हवाला देकर निरस्त करने का प्रयास किया गया था। यह बेटियों के विरूद्ध योगी सरकार का कुचक्र था। 1090 चौराहे पर कार्यक्रम की निरस्तीकरण के बाद इकाना स्टेडियम में भी कार्यक्रम में अवरोध उत्पन्न करने की भरपूर कोशिश की गयी। स्टेडियम के अन्दर कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी गयी। स्टेडियम के बाहर कार्यक्रम करने को विवश किया गया। कार्यक्रम स्थल पर आयोजन के अनुरूप बड़ा मंच बनाने की मनाही की गयी। जबकि इसी स्टेडियम में 25 दिसम्बर को योगी सरकार ने टैबलेट बांटने के नाम पर जमावड़ा किया था।

यह योगी सरकार का दोहरा मापदंड दर्शाता है। सरकार के कुचक्रों के बावजूद बेटियों की ऐतिहासिक जुटान ने योगी सरकार को भरपूर जवाब देते हुए बौना साबित कर दिया है। प्रवक्ता ने कहा कि मेरठ, झांसी, मुरादाबाद, में मैराथन की अदभुद सफलता के बाद आज लखनऊ में भी कार्यक्रम ऐतिहासिक स्तर पर सफल रहा। राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु प्रतिज्ञायें ली हैं तथा लड़कियों के लड़ने के जज्बे को मैराथन के माध्यम से सामने लाने का प्रयास कर  रहीं हैं। उनके इस प्रयास और नारे के साथ प्रदेश की बेटियों का भरोसा लगातार दिख रहा है। चुनावी साल में बौखलाई हुई योगी सरकार इस कार्यक्रम को रोकने की भरपूर कोशिश कर रही है। तमाम अडचन डाल कर बेटियों को दौड़ने से रोकना चाह रही है। मैराथन को बदनाम करने का प्रयास भी कर रही है। लड़कियों ने योगी सरकार की इस नकारात्मक राजनीति को नकार दिया है।

बहुजन समाज को आज उधम सिंह जैसे शहीदों की जरूरत

 सादगीपूर्ण ढंग से मनी शहीद उधम सिंह की 122वीं जयन्ती

असबाबे हिन्दुस्तान 
प्रयागराज, निजी समाचार। डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) और प्रबुद्ध फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद उधम सिंह (जन्म 26.12.1899) की 122वीं जयंती ग्लास फैक्ट्री स्थित डा. अम्बेडकर बुद्ध विहार मे समाजसेवी मुन्नीलाल बौद्ध की अध्यक्षता में सादगीपूर्ण ढंग से मनाई गई। अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी मुन्नीलाल बौद्ध ने बताया कि शहीद ऊधम सिंह का जन्म पंजाब राज्य के संगरूर जिले के सुनाम गांव में हुआ था। 1901 में उधमसिंह की माताजी और 1907 में उनके पिताजी का निधन हो गया जिसके चलते उन्हें अपने बड़े भाई के साथ अमृतसर के एक अनाथालय में शरण लेनी पड़ी। उधम सिंह देश में सर्वधर्म समभाव के प्रतीक थे इसीलिए उन्होंने अपना नाम बदलकर राम मोहम्मद सिंह आजाद रख लिया था जो भारत के तीन प्रमुख धर्मों का प्रतीक है। 1917 में उनके बड़े भाई का भी देहांत हो गया तो वे पूरी तरह अनाथ हो गए। वे संगठन गदर पार्टी, हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन, भारतीय श्रमिक संघ आदि संगठनों से जुड़ गए। 1919 में अनाथालय छोड़कर वे क्रांतिकारियों के साथ मिलकर आजादी की लड़ाई में शमिल हो गए।

       कार्यशाला के संयोजक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम ने बतौर मुख्य वक्ता अपनी बात रखते हुए बताया कि शहीद उधमसिंह 13.4.1919 को घटित जालियावाला बाग नरसंहार के प्रत्यक्षदर्शी थे। इस घटना से वीर उधमसिंह तिलमिला गए और उन्होंने जलियावाला बाग की मिट्टी हाथ में लेकर इस घटना के समय के ब्रिटिश लेफ़्टिनेण्ट गवर्नर माइकल-ओ-डायर को सबक सिखाने की प्रतिज्ञा ली। अपने मिशन को अंजाम देने के लिए उधम सिंह ने विभिन्न नामों से अफ्रीका, नैरोबी, ब्राजील और अमेरिका की यात्रा की। 1934 में उधम सिंह लंदन पहुंचे और वहां 9, एल्डर स्ट्रीट कमर्शियल रोड पर रहने लगे। अपना मिशन पूरा करने के लिए छह गोलियों वाली एक रिवाल्वर भी खरीद ली। जलियावाला बाग हत्याकांड के 21 साल बाद 13.03.1940 को रायल सेंट्रल एशियन सोसायटी की लंदन के काक्सटन हाल में बैठक थी जहां माइकल ओ डायर भी वक्ताओं में से एक था। बैठक के बाद दीवार के पीछे से मोर्चा संभालते हुए उधम सिंह ने माइकल-ओ- डायर  पर गोलियां दाग दीं जिसकी तत्काल मौत हो गई। उधम सिंह ने वहां से भागने की कोशिश नहीं की और अपनी गिरफ्तारी दे दी उन पर मुकदमा चला 04.06.1940 को उधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया और 31.07.1940 को उन्हें पेंटोविले जेल (यूनाइटेड किंगडम) में फांसी दे दी गई।  बमरौली से समाजसेवी रामलाल बौद्ध और लाल बिहारा से हीरालाल बौद्ध ने बताया कि उस घटना के समय डायर नाम के दो अंग्रेज अधिकारी थे एक ब्रिटिश लेफ़्टिनेण्ट गवर्नर माइकल-ओ-ड्वायर जिसे 1940 में उधम सिंह ने को गोली से मार डाला दूसरे जनरल डायर रेजिनाल्ड एडवार्ड हैरी डायर 1927 में बीमार होकर मरे। उत्तर भारतीय राज्य उत्तराखण्ड के एक ज़िले का नाम भी इनके नाम पर उधम सिंह नगर बहन मायावाती जी ने रखा है।   जयन्ती में रिया, आँचल, एलआर हर्षिता, सुषमा, करीना, पायल, प्रज्ञा रश्मि गौतम, शशि सिद्धार्थ, लोकनाथ, हर्ष दीप, साहिल सिंह, इशांत चौधरी, श्रेष्ठ चौधरी, अजीत, अभय, मो. हुसैन, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।

कांग्रेसियो ने पार्टी का 137 वां स्थापना दिवस मनाया , मोची का किया सम्मान

  असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज,  निजी समाचार । शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने दुनिया के सबसे पुराने राजनैतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया । पार्टी कार्यालय जवाहर स्क्वायर में प्रातः शहर अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन की अध्यक्षता में बंदे मातरम और राष्ट्रगान के बीच झंडारोहण किया  गया । कहा कि कांग्रेस पार्टी एक राजनीतिक दल का ही नही बल्कि एक आंदोलन का नाम है ।  आजादी के आंदोलन में पार्टी और उसके  तमाम नेताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया , यातनायें झेली ।

लाखों कांग्रेस  नेताओं ने  बलिदान दिया तब जाकर देश को आजादी  मिली । आजादी के बाद  कांग्रेस ने भारत के नव निर्माण की एक मजबूत बुनियाद रखी ।  कहा कि लोगों को कांग्रेस से बड़ी उम्मीदें हैं, इसके मूल्यों और प्रगतिशील सोच के प्रति भरोसा है । उन्हें विशवास है कि उनके हित कांग्रेस के हाथों सुरक्षित हैं । कहा कि आज देश विरोधी और समाज विरोधी ताकतें सत्ता में कायम हैं जो राष्ट् को कमजोर करने का हर संभव प्रयास कर रही हैं । आम नागरिक भयभीत और कमजोर महसूस कर रहा है । देश की विरासत और लोकतंत्र को किसी को भी नष्ट करने की इजाजत कांग्रेसजन नहीं देंगे । कांग्रेस की सरकार वापस लाने का भी संकल्प लिया । इस मौके पर फुटपाथ पर जूते पालिश करने वाले मोची रोहित का माल्यार्पण और शाल ओढाकर सम्मान किया गया । देश की आजादी के लिये शहादत देने वाले सभी शहीदों के प्रति भी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।      राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय , प्रभारी उज्जवल शुक्ला, मो. असलम, परवेज़ सिद्दीकी, अनूप त्रिपाठी, जावेद उर्फी,        इशरत चाँद, अनूप सिंह, अजेंद्र  गौढ़, प्रशांत श्रीवास्तव, अब्दुल कलाम, विशाल सोनकर, इरफान अहमद, राहुल मिश्रा, रेयाज़ अहमद, मो. जावेद , सईद अहमद, इरशादउल्ला मौजूद थे ।

शनिवार, 25 दिसंबर 2021

बहुजन संस्कृति को पुनर्जीवित करने की जरूरत- रामबृज गौतम

       असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार। ग्लास फैक्ट्री पंतरवा स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर बुद्ध विहार में प्रबुद्ध फाउण्डेशन और देवपती मेमोरिय ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चलायी रही प्रथम प्रस्तुतिपरक शीतकालीन बहुजन रंग कार्यशाला में प्रयागराज के अलग-अलग क्षेत्रों एवं परिवेशों से आये कुल 21 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं जिन्हें नृत्य गायन एंव नाटक की विविध कला विधाओं की बारीकियां सिखायी जा रही है जहाँ आज 'दलित रंगमंच: दशा एवं दिशा' विषयक व्याख्यान का कार्यक्रम किया गया।   व्याख्यान देते हुए रंग कार्यशाला के संयोजक रंग निर्देशक रंगकर्मी रामबज गौतम ने कहा कि सुविधाविहीन दलित बच्चों को उचित मंच नहीं मिल पाता, नामी गिनाम सांस्कृतिक मंच भी दलित बच्चों पर ध्यान न देकर पहले से कुछ न कुछ पारंगत कलाकारों को ही मंच प्रदान करते हैं जबकि रंगमंच की विधाओं की उत्पत्ति ग्रासरूट समाज से ही माना जाता है।


उत्तर मध्य रेलवे के सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी राजेश चौधरी और अशोक गुप्ता ने प्रबुद्ध फाउण्डेशन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भले ही दलित समाज को राजनैतिक बराबरी मिल चुकी है लेकिन सामाजिक सांस्कृतिक बराबरी से हम बहुत दूर है। तथाकथित शिक्षित वर्ग भी इस सामाजिक असमानता के लिए काफी हद तक जिम्मेदार है। स्वार्थी लोगों ने समानता प्रदान करने वाली दलित संस्कृति का विनाश किया है। हमें इसे पुनः पुनर्जीवित एवं मजबूत करना होगा तथा इस दिशा में पाउण्डेशन एक मजबूत कड़ी के रूप में कार्य कर रहा है। बुद्ध विहार के अध्यक्ष मुन्नीलाल बौद्ध ने बताया कि सुविधओं के अभाव में रहते हुए भी दलित समाज के 21 बच्चों में निहित नैसर्गिक प्रतिभा पर खुशी जाहिर करते हुए उनके साहस एवं हिम्मत की सराहना की। दूर दराज इलाकों से आये 21 बच्चे पड़ रही इस भीषण  हड्डी तोड़ ठण्ड में भी शाम 04-07 बजे तक पूरे तीन घण्टे प्रतिदिन कार्यशाला में ठण्ड से लड़ते हुए रंगमंच की विभिन्न विधाओं की दुनिया से सराबोर हो रहे है। इस शीतकालीन कार्यशाला का प्रबन्ध/निर्देशन उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रंगकर्मी रामबृज गौतम द्वारा किया जा रहा है। शीतकालीन रंग कार्यशाला का समापना आधा दर्जन से अधिक एकांकी नाट्य प्रस्तुतियों (नाटक, गीत एवं नृत्य) द्वारा राष्ट्र माता सावित्री माई फुले की 191 वीं जयन्ती की पूर्व संध्या पर आगामी दिनांक 02.01.2021 को शाम 5:30 बजे से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के प्रेक्षागृह में किया जायेगा। इन मुख्य प्रस्तुतियों में जीवन के रंग, चश्मा, पाखण्डवाद, नशा मुक्ति, बेटी और परिवर्तन का महानायक जैसे एकाकी नाटक मुख्य आकर्षण के केंद्र रहेगें।

     राजू राव, शशि सिद्धार्थ, लोकनाथ, हिमांशु जैसवार, रजत, साहिल सिंह, अभिषेक, इशांत, श्रेष्ठ, अभय, अजीत, हुसैन, रिया, आँचल, एलआर हर्षिता, सुषमा, करीना, शालू, प्रज्ञा रश्मि गौतमआदि उपस्थित रहे।

कांग्रेसियों का मालवीय जी कृतज्ञता पूर्ण नमन

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, निजी समाचार। शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने भारत रत्न एवं  कांग्रेस के चार बार राष्ट्रीय अध्यक्ष  रहे  महामना पंडित  मदन मोहन मालवीय को 160 वीं जयंती पर कृतज्ञता पूर्ण नमन किया । शहर अध्यक्ष प्रदीप  अंशुमन के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने हिंदू हास्टल चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी । राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने मालवीय जी को बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी बताते कहा कि वे शिक्षाविद,  साहित्यकार, पत्रकार, राजनेता होने के साथ प्रख्यात वकील थे । उन्हें महसूस था कि राजनीतिक आजादी तभी अर्थवान होगी जब हम प्रगतिगामी और संस्कार शील युवाओं को गढ़ने में कामयाब होगें ।
कांग्रेसजनों ने उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया । कहा कि बनारस हिंदू विश्व विद्यालय की स्थापना किया जाना  देश के हजारों छात्र-छात्राओं के लिए वरदान है । किशोर वार्ष्णेय, हरिकेश त्रिपाठी, देवी पांडेय, प्रदीप द्विवेदी, अजेंद्र गौढ़, परवेज़ सिद्दीकी, नयन कुशवाहा, अनूप सिंह, अजय मिश्रा, अशोक सोनी , अनिल श्रीवास्तव, शादाब अहमद, केशव पासी, संतोष सिंह आदि मौजूद थे ।

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने संविधान की प्रस्तावना बदलने की कोशिशों को रोकने की मांग महामहिम राष्ट्रपति महोदय से की

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज निजी समाचार। प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम जी आवाहन पर आज शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग इलाहाबाद ने नगर अध्यक्ष अरशद अली की अगुवाई में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन उपर जिलाधिकारी प्रयागराज को सौंपा, इस मौके पर अरशद अली ने कहा कि 3 दिसंबर को भाजपा के राज्यसभा सदस्य के,जे अल्फरोस ने प्राइवेट मेंबर बिल के जरिए संविधान की प्रस्तावना में बदलाव कर उसमें पंथनिरपेक्ष शब्द को हटाने की मांग की थी इससे पहले भी पिछले साल- 20 जून को भाजपा के राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने भी प्राइवेट मेंबर बिल के जरिए संविधान की प्रस्तावना से समाजवाद शब्द हटाने की मांग की थी बीजेपी जब से सत्ता में आई है तब से संविधान को बदलने की हर संभव कोशिश कर रही है इनकी कोशिशों का कांग्रेस हमेशा पुरजोर विरोध करती रहेगी।


नगर उपाध्यक्ष कमाल अली ने बताया आज अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस कमेटी के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम साहब के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के हर जनपद में इसका विरोध किया जा रहा है इस मौके पर  नगर अध्यक्ष हाजी सरताज ने कहा केसवानंद भारती और एसआर मुंबई समेत कई मामलों में सर्वोच्च न्यायालय का स्पष्ट निर्देश है कि संविधान की प्रस्तावना में संसद  भी कोई बदलाव नहीं कर सकती इसके बावजूद राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश ने संविधान विरोधी आचरण दिखाते हुए इस बिल को रिजर्व रख लिया जबकि उन्हें इस बिल को तत्काल खारिज कर देना चाहिए था इससे पहले भी 8 दिसंबर को जम्मू कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश श्री पंकज मित्तल ने भी संविधान की प्रस्तावना से पंथनिरपेक्ष शब्द हटाने को कहा था जिसकी खबरें तमाम संचार माध्यमों से प्रसारित हुई थी वहीं नूरुल कुरैशी और महफुज अहमद ने कहा  संविधान के संरक्षक होने के नाते हम कांग्रेस जन आपसे यह मांग करते हैं कि संविधान की प्रस्तावना जिसमें भारत के संविधान के मूल तत्व वर्णित हैं की रक्षा हेतु आप आवश्यक हस्तक्षेप करें ऐसे किसी भी प्रयास को विफल करते हुए राज्यसभा के उपसभापति और जम्मू कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करें ।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष अरशद अली, नगर उपाध्यक्ष तालिब अहमद, कमाल अली, नूरुल कुरैशी, हाजी सरताज, महफुज़ अहमद, जाहिद नेता, अरविंद कुशवाहा, ज्योति पाण्डे, अरमान कुरेशी, तस्लीमुद्दीन, नेहाल उद्दीन, गुलाम वारिस आदि लोग उपस्थित रहे।

पांचवी बार बसपा ही बनायेगी पूर्ण बहुमत की सरकार- सतीश चन्द्र मिश्रा

किसान, बेरोजगार और महिलाओं ने भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, निजी समाचार। बहुजन समाज पार्टी बहन मायावती के नेतृत्व में 2012 के बाद पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने जा रही है। दस दिन बाद चुनाव की घोषणा होते ही विरोधियो के पैर के नीचे की जमीन खिसक रही है। किसी भी वर्ग जाति व धर्म का व्यक्ति भाजपा सरकार से संतुष्ट नही है। भाजपा ने सिर्फ जनता को छलने का काम किया है। जनता सपा के कुप्रशासन को देखा और सब लूट, खसोट, फिरौती, बलात्कार से तंग होकर जनता भाजपा के छलावे में आकर उसकी सरकार बनवा दी। दंगे होते नहीं बल्कि दंगे करवाये जाते है। 134 दंगे सपा की सरकार में हुये। बसपा की सरकार में एक भी दंगे नही हुये उक्त विचार बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर व प्रतापगढ़ के 28 विधानसभाओं द्वारा अलोपीबाग स्थित सरदार पटेल सेवा संस्थान के प्रांगण में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों पर आधारित सरकार बनाने हेतु सुरक्षित विधानसभाओं की मण्डल स्तरीय विशाल जनसभा को बतौर अध्यक्ष सम्बोधित करते हुये कही।  उन्होंने आगे कहा कि बसपा जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ रही है। भाजपा ने महिलाओं की सुरक्षा के वादे किये आज हर दो घंटे में महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है। बसपा सरकार में आधी रात को भी महिलाएं बेहिचक बाहर निकल सकती थी। केवल बहनजी ही कानून के द्वारा कानून का राज चलाया था। भाजपा सरकार तो कानून अपने हाथों में ले लिया है वो दूसरे पर कानून का राज क्या चलाएगा। भजपा ने बेरोजगारों, महिलाओं, किसानों सबके साथ छलावा किया है।  पूर्व मंत्री नकुल दुबे और युवा नेता कपिल मिश्रा ने बसपा शासन की उपलब्धियां बतायी। दो करोड़ नौकरियां देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार नौकरियां तो नहीं दे सकी बल्कि दो करोड़ नौकरियां छीन जरूर ली है। एक ओर जहां भाजपा सरकार मोबाइल टैबलेट देने का जो वादा कर रही है लोगो को हाथ फैलाने पर मजबूर कर रही है वहीं बसपा सरकार होती तो लोगो को काम देकर मोबाईल टैबलेट खुद खरीदने लायक बना देती। भाजपा सरकार को दो वक्त की रोटी उपलब्ध कराना मुश्किल है। बेरोजगार किसान मजदूर महिलाएं ही भाजपा सरकार को उखाड़ फेंक देंगी।    प्रभारी प्रत्याशियों में अतुल द्विवेदी, घनश्याम पांडेय, नरेंद्र त्रिपाठी उर्फ मुन्ना त्रिपाठी, अजय यादव, रामतौलन यादव, दसरथ लाल सरोज, संतोष त्रिपाठी, आशुतोष पांडेय, नीतू कनौजिया, राजबली जैसल ने भी विचार रखे।

जनसभा में मुख्य सेक्टर प्रभारी अशोक गौतम, बाबूलाल भंवरा, राजू गौतम, गुलाब चमार, अतुल कुमार टीटू, आरएन पंथारी, ज्ञान सिंह पटेल, घनश्याम पटेल, संतोष हेला, शारदा प्रसाद, रविन्द्र गांधी, एड.रामचन्द्र वर्मा, एड.रामबृज गौतम सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कुशल संचालन जिलाध्यक्ष अभिषेक गौतम ने किया।

महबूब उसमानी बने सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव-नगर कार्यालय पर हुआ स्वागत

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज /निजी समाचार।  स्व जनेश्वर मिश्रा ,लोकबन्धु राजनारायण ,बृजभूषण तिवारी ,मोहन सिंह जैसे खाँटी समाजवादी नेताओं के सांनिध्य मे समाजवादी पार्टी के आन्दोलनो मे सकृय भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ समाजवादी नेता महबूब उसमानी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना इक़बाल क़ादरी पूर्व मंत्री ने प्रयागराज के गौरव महबूब उसमानी को अल्पसंख्यक सभा का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने उक्त सूचना देते हुए बताया की महबूब उसमानी इससे पहले चार बार सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव रहने के साथ विभिन्न पदों पर रहकार समाजवादी झण्डे को थाम कर जन जन मे मुलायम सिंह यादव की पार्टी समाजवादी की उपलब्धियों व आन्दोलनो मे हमेशा सकृय रहते चले आ रहे हैं।


उसमानी के अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव मनोनीत होने पर तमाम लोगों ने उनहे वाट्सएप ,ट्यूटर ,फेसबुक व फोन कर बधाई दी।महानगर कार्यालय चौक मे महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व मे सपाईयों ने उनहे फूल माला पहना कर बधाई दी।बधाई देने वालों मे ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ,महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ,पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद ,नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ,नगर उपाध्यक्ष महेन्द्र निषाद ,मोइन हबीबी ,शहर दक्षिणी विधान सभा अध्यक्ष मो०ग़ौस ,महानगर मीडिया प्रभारी व नगर सचिव सै०मो०अस्करी ,महिला सभा महानगर अध्यक्ष मंजू यादव ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्त रीता मौर्या ,शहर उत्तरी महिला सभा अध्यक्ष सुशमा यादव ,मशहद अली खाँ ,सलामत उल्ला खाँ ,दिलशाद मंसूरी ,पंकज साहु ,मो०अरशद ,हरीशचंद्र श्रीवास्तव ,शाहिद प्रधान ,रमाकान्त पटेल ,अशोक गुप्ता ,ताहिर उमर आदि शामिल रहे।

गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

गुमशुदा की तलाश

प्रयागराज थाना अतरसुइया क्षेत्र के दरियाबाद जोगीघाट मोहल्ले का गुम हो गया है जिसका नाम इमरान पुत्र स्वर्गी इकबाल अहमद बाहर गांव का निवासी है जिसकी उम्र लगभग 28 से 30 साल है वह कुछ मन बुद्धि है पिछले 2 माह से वह लड़का अपने घर से भटक कर कहीं दूर चला गया है जिसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से उनके परिवार को कुछ दिन पहले मिली जिसका एक वीडियो उत्तर प्रदेश जनपद चंदौली जिले के किसी भाई साहब ने डाल रखा था वह लड़का अपना नाम पता सब कुछ बता रहा था।
लेकिन उनके परिवार ने जब चंदौली वाले भाई साहब से कांटेक्ट किया तो उन्होंने कहा कि वह लड़का मेरे पास से अब चला गया है वह लड़का 12 नवंबर 2021 को चंदौली में देखा गया था उस वीडियो के आधार पर मैं यह बात बता रहा हूं 16 दिसंबर 2021 को जनपद प्रयागराज के थाना अतरसुइया  में अनीशा बेगम लड़के की मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है आप लोगों से रिक्वेस्ट है कि इस लड़के के बारे में अगर कोई आपको जानकारी हो तो प्रयागराज जनपद के थाना अतरसुइया 9454 4028 18 या फिर मुझे 98 39 489 9 43 पर संपर्क करें और इस खोए हुए लड़के को उसके परिवार से मिलाने में अपना सहयोग दें।

अनीस बेगम पत्नी स्वर्गीय इकबाल अहमद

 125 , दरियाबाद,थाना अतरसुइया प्रयागराज 

रंगमंच के सहारे कबीर रैदास की विचारधारा को जनमानस में पुनः पहुंचाने की कोशिश

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार।  कबीर रैदास के विचार उनकी वाणी दोहे के रूप में स्कूल से कालेज स्तर पर हिन्दी साहित्य मे यदा कदा थोड़ी बहुत जानकारी परिमार्जित रूप में मिल जाती है लेकिन सन्त कबीर रैदास का पाखंडवाद और कर्मकाण्ड के खिलाफ चुभते गीत पाखण्डवाद पर चोट पहुँचाती है। भारत का 90% जनमानस कबीर रैदास की वाणी से अभी भी कोसो दूर है क्योकि पाखंडवाद और कर्मकाण्ड के विरुद्ध उनके गीत के बोल याद करके सुबह-सुबह पूजा आरती की तरह घर मे गाया जाय और फिर परिणाम सोचिए? आखिर उनकी सच्ची वाणी को क्यो और किसने छिपाया यह प्रश्न खड़ा होता है उक्त बातें ग्लास फैक्ट्री पंतरवा स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर बुद्ध विहार में प्रबुद्ध फाउंडेसन और देवपती मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में एक तीस दिवसीय शीतकालीन नाट्य कार्यशाला के संयोजक/प्रशिक्षक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रंगकर्मी रामबृज गौतम ने कही। गौतम ने आगे बताया कि बहुजन थियेटर अन्य थियेटर से विल्कुल अलग है।


एक ओर जहां बहुजन थियेटर बहुजन साहित्य कला संस्कृति व रंगमंच के द्वारा व्यवस्था परिवर्तन हेतु बराबरी के लिये आन्दोलन की बात करता है, समता स्वतंत्रता बन्धुत्व के साथ समतामूलक समाज निर्माण की बात करता है तो इससे इतर गैर बहुजन थियेटर रूढिबादी परम्पराओं को जिन्दा रखने के लिये अंधविश्वास पाखण्ड कर्मकाण्ड से युक्त पौराणिक व मिथकों पर केन्द्रित नाटकों की प्रस्तुतियां करता है। सही मायने में भारतीय संविधान अपनी बुद्धि और विवेक का प्रयोग करते हुये वैज्ञानिक दृष्टि से सोचते हुये उसे स्थापित करने की बात करता है परन्तु भारत मे स्थापित लोकतंत्र के सात दशक बाद भी लोकतंत्र के स्थान पर तंत्र का ही बोलबाला है। गौतम ने आगे बताया कि साहित्य समाज का दर्पण होता है आज बड़े पैमाने पर बहुजन साहित्यकारों द्वारा साहित्य लिखे जा रहे है। घूरे के दिन भी बदलते है। जब कचरा कूड़ा सोना जैसा कीमती बन सकता है तब इन्सान तो फिर इन्सान है, उसके पास बुद्धि है, मेहनत है, लगन है, संवैधानिक अवसर मिलने पर वह सब कुछ कर सकता है और सब कुछ पा सकता है और आज व्यवहारिक रूप से बदलाव दिखाई दे रहा है। बहुजन रंगमंच के माध्यम से सन्त कबीर रैदास की वाणी विचारधारा को आज जनमानस तक पुनः पहुंचाने की जरूरत है जिस हेतु अनवरत कार्य करता रहूँग और दूसरे को भी इस हेतु प्रेरित करूंगा।     कार्यशाला के बच्चों में राजू राव, लोकनाथ, साहिल सिंह, हर्ष दीप, इशांत, श्रेष्ठ, हुसैन, अभय, अभिषेक, अजीत, आँचल, रिया, प्रज्ञा रश्मि गौतम, सुषमा, पायल, करीना, शालू आदि उपस्थित रहे।

सपा नेता गुलाम हुसैन ने माननीय अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने की अपील की

असबाबे हिन्दुस्तान

चायल कौशाम्बी,मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।चायल विधानसभा से  संभावित,कर्मठ एवं जुझारू दावेदार एवं सपा नेता गुलाम हुसैन  ने चायल विधानसभा के कई गांव का दौरा कर झंडा लगवाने का काम किया। साथ ही उन्होंने सपा नीतियों के बारे में लोगों को बताकर जागरूक भी किया। उन्होंने मौजूद लोगों को बताया कि किसानों, दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों के सच्चे हितैषी हैं तो माननीय अखिलेश यादव जी हैं उन्होंने मौजूद लोगों से 2022 में विधानसभा चुनाव में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने की अपील की ।
इस मौके पर उनके साथ अजीत कुशवाहा, सरदार यादव, जमील अहमद, मोहन पासी, दीवान मौर्या, रोहित दिवाकर, अश्वनी यादव, आजाद यादव, संदीप कुशवाहा, तलवार सिंह यादव, भानु यादव, मोहम्मद अजीज, मोहम्मद सलीम, आदि  सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता व साथी उपस्थित रहे।

नगर कार्यालय चौक मे किसानो के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयन्ती पर सपाईयों ने किया पुष्पांजलि

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज / निजी समाचार। देश के पाँचवे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 119 वीं जयन्ती महानगर कार्यालय चौक मे सपाईयों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किसान दिवस के रुप मे मनाई।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता और महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे गोष्ठी आयोजित कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।श्री इफ्तेखार ने उनका जीवन परिचय देते हुए बताया की 23 दिसम्बर 1902 को पिता चौधरी मीर सिंह के नूरपुर गाँव तहसील हापुड़ जनपद गाजियाबाद मे फूस के छप्पर मढ़ैया मे जन्म लेने वाले चौधरी चरण सिंह मे बाल अवस्था मे ही उनके पिता के नैतिक मुल्यों की विरासत समा गई थी।आगरा विश्वविद्यालय से कानून की शिक्षा लेकर 1928 मे इमानदारी साफगोई और कर्तव्यनिष्ठा पूर्वक गाजियाबाद से वकालत प्रारम्भ की।1930 मे गाँधी जी के साथ सविनय अवज्ञा आंदोलन के तहत नमक कानून तोड़ने का आह्वान किया।गाजियाबाद की सीमा पर बहने वाली हिण्डन नदी पर नमक भी बनाया। 9 अगस्त 1942 को अगस्त क्रांति के माहौल मे भूमिगत हो कर गाजियाबाद ,हापुड़ ,मेरठ ,सवाना ,सरधना ,बुलन्दशहर के गाँवों मे गुप्त क्रांतिकारी संगठन तय्यार कर अंग्रेज़ी हुकूमत से लोहा लिया।जीवन संगनी गायत्री देवी के संग चौधरी चरण सिंह ने अपने पुत्र चौधरी अजीत सिंह मे भी वही संस्कार डाले।आज उनके पौत्र चौधरी जयन्त चौधरी अपने दादा की विरासत को सम्भाल कर किसानो के हक़ मे अगुवा की भूमिका निभा रहे है।


नगर महासचिव रवीन्द्र यादव ने चौधरी चरण को किसानो का मसीहा बताते हुए कहा आज वर्तमान की सरकार किसानो को प्रताड़ित करने के साथ उन पर गाड़ी चढ़ा कर हत्या करवा रही ऐसे मे उसे किसानो के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयन्ती मनाने का कौई औचित्य ही नहीं बनता।वह न तो गाँधी जी को मानती है न बाबा साहब को वहीं चौधरी चरण सिंह को पुष्प अर्पित कर वह ढ़ोंग कर रही है।नगर कार्यालय पर बड़ी संख्या मे जुटे सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने देश के पाँचवे प्रधानमंत्री व किसानो के मसीहा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनहे नमन किया और चौधरी चरण सिंह अमर रहें का उद्धघोष किया।कार्यक्रम में सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव रवि ,महेन्द्र निषाद ,मोइन हबीबी ,विजय वैश्य ,महबूब उसमानी ,सै०मो०अस्करी मो०गौस ,रमाकान्त पटेल ,सलामत उल्ला खाँ ,मंजू यादव ,सुशमा यादव ,रीता मौर्या ,अशोक गुप्ता ,हरीशचंद्र श्रीवास्तव ,मशहद अली खाँ ,दिलशाद मंसूरी ,पंकज साहु ,विशाल निषाद ,इरशाद अहमद ,मो०अरशद ,अंकित  कुमार पटेल सुरेन्द्र सिंह पटेल ,शाहिद कमाल खान ,विशाल सिंह ,प्रीतम पटेल ,ताहिर उमर आदि शामिल रहे।

28 विधानसभाओं में बसपा का चुनावी शंखनाद की होगी घोषणा

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, निजी समाचार। बहुजन समाज पार्टी बहन मायावती के नेतृत्व में आगामी विधानसभा आम चुनाव 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी उक्त विचार बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम ने ग्लास फैक्ट्री पंतरवा स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर बुद्ध विहार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये कही।  गौतम ने आगे कहा कि बसपा जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ रही है। विगत 23 जुलाई से 07 सितम्बर तक बसपा के हुये कार्यक्रमों में मिलते जन समर्थन से प्रदेश की सर्वसमाज की आम जनता बसपा के 2007 से 2012 तक के कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा कर रही है।
आशा है कि मण्डल के सभी 28 विधानसभा अध्यक्षों व प्रभारी प्रत्याशियों से आज अलोपीबाग स्थित पटेल सेवा संस्थान में आयोजित एक दिवसीय महासम्मेलन को सफल बनाने में हजारों हजार की संख्या में लोगो को पहुंचने आशा है। समीक्षा बैठक मुन्नीलाल बौद्ध, हीरालाल बौद्ध, रामलाल गौतम, शिवलाल बौद्ध, अशोक गौतम, अनिल मेम्बर, ओमप्रकाश, भूपति सिंह, सहित लोग उपस्थित रहे।

परिवर्तन का संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प

 असबाबे हिन्दुस्तान

    लखनऊ, निजी समाचार।की मध्य विधानसभा 174 में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कांग्रेस नेता तारिक़ द्वारा इस मौके पर मध्य विधानसभा के सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बूथ लेवल पर रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रशिक्षण को वाराणसी से आई कांग्रेस नेता जागृति राही ने संचालित किया। उन्होंने विस्तार से इतिहास सहित आज़ादी के संघर्ष में कांग्रेस के नेताओं की उपस्थिति और संघ के लोगो की अनुपस्थि और अंग्रेजो के साथ देने पर चर्चा की है। प्रशिक्षण शिविर में बड़ी संख्या में युवा लड़कियों की उपस्थिति रही जो खुलकर अपने सवालों के साथ प्रशिक्षण में भागेदारी कर रही थी। इस दौरान कांग्रेस के प्रवक्ता व वरिष्ठ सहाफी ओबैदउल्ला नासिर, आशीष अवस्थी, ज्ञान तिवारी, रेहान गनी, जावेद सिद्दीकी, नदीम, प्रदीप तिवारी आदि मौके पर उपस्थित रहे।

जैक सेवा ट्रस्ट ने वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने का किया स्वागत

असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार। जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक किये जाने का स्वागत किया है श्री सिराज ने बताया कि उन्होंने कई बार चुनाव आयोग तथा केंद्र सरकार को पत्र लिखकर यह मांग की थी की वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक किया जाए सरकार ने जैैक सेवा ट्रस्ट के पत्र को गंभीरता पूर्वक लिया है इसके लिए केंद्र सरकार तथा केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी को का शुक्रिया अदा किया है ।श्री सिराज ने कहा कि वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड से लिंक होने से फर्जी वोटिंग को रोका जा सकता है तथा वोट देने वालों को भी इससे आसानी होगी सिराज खान।

बुधवार, 22 दिसंबर 2021

2022 में माननीय अखिलेश यादव जी ही मुख्यमंत्री बनेंगे-हाजी सलाम अत उल्ला

 गरीब- असहाय व क्षेत्र का चहुंमुखी विकास ही मेरा लक्ष्य 

असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज,मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के निवासी वरिष्ठ समाजसेवी व समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता हाजी सलाम अत उल्ला हमेशा लोगों के सुख-दुख में अपना पूर्ण कर्तव्य निभाते हैं बतादें कि सूत्रों द्वारा यह ज्ञात हुआ है कि जिस समय कोरोना वैश्विक महामारी से लोग जूझ रहे थे लॉकडाउन में लोग अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटाने में असमर्थ थे उस समय हाजी सलामत उल्ला ने घर-घर लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराकर लोगों के हित में अच्छा काम किया है। यहां तक कि उन्होंने केवल शहर दक्षिणी क्षेत्र में ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी राहत सामग्री इस प्रकार से वितरित की है कि किसी को खबर भी न लगी हाजी सलामत उल्ला एक कर्मठ, संघर्षशील, जुझारू, समाजसेवी हैं। उन्होंने पत्रकारों से पूछने पर कहा कि मदद ऐसी करना चाहिए कि एक हाथ से दे तो दूसरे हाथ को भी खबर ना होना चाहिए, यही इस्लाम का मकसद है।
हाजी सलामत उल्ला,वरिष्ठ सपा नेता
कहां मैं अपने किए हुए कार्यों को राजनीति से जोड़ना नहीं चाहता परंतु उन्होंने राजनीति पर कहा, हां मैं अपने क्षेत्र का विकास अवश्य कराना चाहता हूं, अगर उत्तर प्रदेश में किसी पार्टी ने विकास कार्य किया है तो वह समाजवादी पार्टी ने ही किया है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सपा कार्यकाल के द्वारा किया गया विकास कार्य ही मौजूदा सरकार केवल फीता काटने का कार्य कर रही है, परंतु जनता अब जागरूक हो चुकी है ।2022 में सपा के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी वर्तमान में मुख्यमंत्री अवश्य बनेंगे । सपा पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेगी। पत्रकारों के पूछने पर सलामत उल्ला ने कहा कि यदि सपा मुखिया माननीय जी का आदेश हुआ तो मैं चुनाव लड़कर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करूँगा, परंतु जनता का भी आशीर्वाद जरूरी है मुझे किसी प्रकार की लालच नहीं है केवल सेवा भाव से ही आज मैं राजनीति में आया हूं गरीब-असहाय की मदद व विकास ही मेरा लक्ष्य है।

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मुख्यालय में आगामी चुनाव के दृष्टिगत प्रदेश के सांगठनिक पदाधिकारियों एवं कांग्रेसजनों की बैठक आयोजित

असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ ,निजी समाचार। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मुख्यालय में आगामी चुनाव के दृष्टिगत प्रदेश के सांगठनिक पदाधिकारियों एवं कांग्रेसजनों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष श्री कमलनाथ जी ने कहा कि कांग्रेस के प्रति आप लोंगों की निष्ठा आपको  इस कार्यक्रम में लायी है। कांग्रेस की संस्कृति जोड़ने की है। हम देश जोड़ते हैं, सम्बन्ध जोड़ते हैं। सभी जाति और धर्माें को जोड़ते हैं। यही देश की संस्कृति है। हम उस देश में रहते हैं जिसमें अनेकों जातियां है, धर्म हैं, भाषाएं हैं, रस्में हैैं। बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर ने ऐसा संविधान बनाया कि अनेकता एवं विभिन्नता वाले देश को एक साथ जोड़कर रखा जा सका। कार्यक्रम के आरम्भ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने श्री कमलनाथ जी स्वागत करते हुए कहा कि उनका उत्तर प्रदेश से पुराना नाता है। और वे उत्तर प्रदेश में राजनीतिक संघर्ष करते हुए कई बार जेल गये। पूर्व मुख्यमंत्री नेे कहा कि आजादी के बाद पं0 जवाहर लाल नेहरू जी के सामने अनेकों चुनौतियां थी। न सेना थी, न नेवी थी, ना ऑर्डिनेंस की फैक्ट्री थी। नेहरू जी ने इसकी नीव रखी, देश का निर्माण किया एवं उसकी आधारशिला रखी। 16 दिसम्बर को हम विजय दिवस मनाते हैं, लेकिन इस अवसर के लिए कांग्रेस के नेताओं ने कुर्बानियां दी। आरएसएस के किसी भी नेता ने कोई कुर्बानी नहीं दी। आज हम अपने घरों में सुरक्षित बैठें हैं तो यह कांग्रेस पार्टी की ही देन है। यह पं0 नेहरू सहित कांग्रेस के नेताओं के संर्घषों का ही परिणाम है। श्री कमलनाथ जी ने कहा कि आज किसानों, नौजवानों के सामने बड़ी चुनौतियां हैं किन्तु सबसे बड़ी चुनौती है देश की संस्कृति की रक्षा करने की। उस संस्कृति की रक्षा करना है, जो हमकांे एक दूसरे से जोड़ती है। आज उस संस्कृति पर आक्रमण हो रहा है। हमें एक झण्डे़ के नीचे खड़े होना है और उस संस्कृति को बचाना है। उन्होंने कहा कि हमनें अपनी राजनीति उ0प्र0 से शुरू की थी। तब भाजपा का जन्म भी नहीं हुआ था। 1980 में भाजपा का जन्म हुआ। तब इनके पास बूथ पर एक आदमी भी नहीं था। आज उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व मंे खड़ी हो गयी है। किसान आंदोलन हुआ प्रियंका गांधी जी ने उसका नेतृत्व किया। उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश कृषि प्रधान राज्य हैं। देश की 50 प्रतिशत अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है। किसानों की जेब में पैसा नहीं है इससे उनकी क्रय क्षमता घट गयी है।


जिस कारण अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है। मोदी जी ने किसानों के लिए कानून बनाया, किसानों ने कहा कि यह कानून हमें नहीं चाहिए। सैकड़ों किसानों की जानें गयीं, तब 15 महीनों बाद मोदी जी ने कानून वापस लिया। किसके कहने पर उन्हांेने किसान विरोधी कानून बनाया था। आज उत्तर प्रदेश में नौजवानों के लिए रोजगार एवं व्यवसाय का मौका नहीं है। निवेश की कमी के कारण उत्तर प्रदेश का युवा बेरोजगार टहल रहा है, वह रोजगार का अवसर चाहता है। धर्म और मंदिर से पहले उसे रोजगार चाहिए। कार्यक्रम में संगठन की महत्ता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि  आज राजनीति स्थानीय हो गई हैं। स्थानीय नेताओं से संगठन मजबूत होता है। हमें स्थानीय संगठन पर जोर देना है। श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के नवनिर्माण एवं कांग्रेस सरकार की पुर्नवापसी की चुनौती स्वीकार की है। प्रियंका गांधी जी ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया है। लोगों में उत्साह पैदा किया है। महिलाओं में जोश और शक्ति पैदा की है। आप सब की जिम्मेदारी है कि ‘‘एक बूथ बीस यूथ’’ का गठन करें। उन्होंने यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस एवं सेवादल का भी आवाहन करते हुए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए अपनी पूर्ण क्षमता के साथ जुटने का मंत्र दिया। पार्टी की सदस्यता अभियान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को गांव-गांव एवं शहरों की गली-गली में सदस्यता अभियान चलाना चाहिए।

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

बैंक ऑफ़ बड़ौदा को वर्ष 2020-21 के लिए डिजिटल भुगतान में सर्वोच्च स्थान

असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ, निजी समाचार  बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने आज देश के बड़े बैंकों के बीच, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए समग्र डिजिटल लेनदेन में प्रथम स्थान हासिल करने की घोषणा की है। बैंक ने डिजिटल भुगतान लेनदेन के क्षेत्र में उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की है और  डिजिटल पेमेंट्स उत्सव में बैंक को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय  भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। मंत्रालय की ओर से भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में "डिजिटल पेमेंट्स उत्सव" का आयोजन किया जा रहा है।

इस उत्सव में, बैंक ऑफ़ बड़ौदा को विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत वित्त वर्ष 2019-20 तथा 2020-21 के लिए 5 डिजीधन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।  माननीय केंद्रीय रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव तथा माननीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री, श्री राजीव चंद्रशेखर द्वारा यह पुरस्कार बैंक के मुख्य डिजिटल अधिकारी, श्री अखिल हांडा को प्रदान किया गया। इस उत्सव में बैंक को वित्त वर्ष 2019-20 के उत्कर्ष पुरस्कार, डिजिटल भुगतान लेनदेन के क्षेत्र में दूसरा अधिकतम प्रतिशत प्राप्त करने के लिए, प्रतिष्ठा पुरस्कार, और भीप एप से लेनदेन में अधिकम प्रतिशत के साथ लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पुरस्कार दिया गया। इसी रह वित्त वर्ष 2020-21 में भी बैंक को डिजिटल भुगतान लेनदेन के क्षेत्र में दूसरा अधिकतम प्रतिशत प्राप्त करने के लिए उत्कृष्ट पुरस्कार, डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में समग्र प्रदर्शन में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए प्रतिष्ठा पुरस्कार और भीम यूपीआई  लेनदेन में अधिकतम प्रतिशत के साथ लक्ष्य प्राप्त करने के लिए -सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक का पुरस्कार दिया गया है। इस पुरस्कार पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, श्री अजय के. खुराना, कार्यकारी निदेशक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, ने कहा, “वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के स्कोर कार्ड में हमने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जो बैंक के मजबूत डिजिटल बैंकिंग उत्पाद एवं सेवाओं के साथ-साथ पूरे देश में, खास तौर पर यूपीआई क्यू आर  के क्षेत्र में हमारे मजबूत मर्चेंट नेटवर्क की मौजूदगी का प्रतीक है। बैंक ने डिजिटल भुगतान लेनदेन के क्षेत्र में आशातीत वृद्धि दर्ज की, जिसके लिए बैंक ने अपने सभी डिजिटल उत्पादों के लिए सिस्टम की तकनीकी खामियों को अच्छी तरह से नियंत्रित किया तथा उन्हें बेहद कुशल तरीके से संभाला।" पुरस्कार के बारे में श्री अखिल हांडा, मुख्य डिजिटल अधिकारी, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, ने कहा, “बैंक नए-नए तरीकों के जरिए अपनी डिजिटल अवसंरचना को लगातार मजबूती प्रदान कर रहा है और इस उद्योग जगत में उच्चतम मानदंड स्थापित किए हैं। हमने डिजिटल लेनदेन के संदर्भ में अपने ग्राहकों की सभी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया है।

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर सपाईयों पर लगा पुलिस का पहरा-घरों मे रहे क़ैद

विश्वविद्यालय मे शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार महंगाई छात्रसंघ चुनाव टेट पेपर लीक मुद्दे पर आन्दोलन कर रहे 20 छात्र गिरफ्तार-ज़्यादातर सपाई घरों मे किए गए नज़रबन्द

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज / निजी समाचार समाजवादी पार्टी छात्र सभा के ज़िलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता गुड्डू के नेत्रित्व मे दो दर्जन से अधिक छात्रों को विश्वविद्यालय मे शिक्षक भर्ती मे हो रहे भ्रष्टाचार छात्रसंघ चुनाव न करवाने टेट की परीक्षा का पेपर लीक होने महंगाई और नौजवानो पर लगातार हो रहे उत्पीड़न आदि मुद्दे को लेकर आन्दोलन रत छात्र प्रधानमंत्री मोदी जी के नगर आगमन पर ज्ञापन सौंपने की तय्यारी मे थे।सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा उसी दौरान पुलिस ने विश्विविद्यालय से लगभग 20 छात्रों को गिरफ्तार कर पुलिस लाईन उठा ले गई।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने पुलिस लाइन पहुँच कर गिरफ्तार किए गए छात्रों से मुलाक़ात की गिरफ्तार सपाईयों की लिस्ट बना कर प्रदेश कार्यालय व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अवगत भी कराया।इफ्तेखार हुसैन ने आरोप लगाते हुए कहा लोकतांत्रिक तरीके से छात्रों बेरोज़गारों व आम लोगों की आवाज़ उठाते हुए ज्ञापन देने के बाद तानाशाही की परिकाष्ठा करते हुए नौजवानो को बेवजहा गिरफ्तार किया गया जिसकी हम घोर निन्दा करते हैं।रवीन्द्र यादव ने कहा भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंट कर हिटलरवादी बन बैठी है।लगातार तीन दिनो से सपा नेताओं के घरों पर पुलिस रात के अंधेरे मे दस्तक देकर भयभीत कर रही है।विश्वविद्यालय से गिरफ्तार छात्रों मे सपा छात्र सभा के ज़िलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता गुड्डू ,अजय यादव सम्राट ,शिवा केसरवानी, सद्दाम अंसारी ,मो०सलमान ,मो०मसूद अंसारी ,अशफाक़ खान,अभिषेक यादव ,अभिषेक सिंह ,सिद्धार्थ कुमार गोलू ,मंजीत पटेल ,आदित्य यादव उदय ,आनन्द यादव ,सुधीर यादव ,अमित यादव ,आशुतोष यादव ,आशुतोष पटेल राहुल ,हरेन्द्र यादव,नवनीत यादव ,शिव बली यादव आदि को पुलिस लाइन मे रखा गया जहाँ से देर शाम सभी को रिहा कर दिया गया।सपा महानगर प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के अनुसार सैकड़ो सपा के वरिष्ठ नेताओं के घरों से निकलने पर पुलिस ने पहरा लगा कर उनहे नज़रबन्द कर रखा।इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व शहर पश्चिमी से विधान सभा चुनाव लड़ चुकी डॉ ऋचा सिंह के आवास पर तीन दिनो से पुलिस पहोँच कर न निकलने की चेतावनी देती रही और रात भर पुलिस का पहरा उनके आवास और मुण्डेरा कार्यालय पर लगा रहा वहीं छात्रसंघ के उपाध्यक्ष अदील हमज़ा साहिल के आवास पर भी रात से लेकर दिन भर पुलिस डटी रही किसी भी सुरत मे बाहर नहीं निकलने दिया गया।युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप यादव को भी उनके आवास पर नज़रबन्द करते हुए घर के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया।राजापुर मे सपा छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष सौरभ यादव रामा ,शहर पश्चिमी से सपा के टिकट के आवेदक मयंक यादव जोन्टी ,लोहिया वाहिनी के ज़िला महासचिव आकिब जावेद खान के कीडगंज आवास पर भी कई बार पुलिस पहोँची हालांकि उनके रिश्तेदारी मे मौत होने के कारण वह अपने आवास पर नही थे उनके पिता से पूछ ताक्ष कर पुलिस लौट गई। 
सपा नेत्रि मंजू पाठक जो महिला अधिकार संगठन के द्वारा महिलाओं के हक़ की लड़ाई लड़ती हैं उनके आवास पर रात के 1 बजे भारी पुलिस बल पहोँच कर उनको भी घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी और मौके पर पुलिस का पहरा लगा दिया।इसी प्रकार अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान के अतरसुइया स्थित आवास और उनके गाँव बिसौना भी पुलिस पहुँची।लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव नसीरुद्दीन राईन के फूलपूर आवास पर भी पुलिस ने दस्तक देकर बाहर न निकलने की चेतावनी दी।युवा नेता सुमंत राय को फेसबुक पर प्रदर्शन करने की पोस्ट डालने पर शिवकुटी से गिरफ्तार किया गया।शहर उत्तरी के युवा नेता जयशंकर रावत उर्फ बब्लू रावत को भी घर से बाहर न निकलने की हिदायत देते हुए पुलिस का पहरा लगा रहा।कुल मिलाकर सैकड़ो सपा नेताओं के घरों मे कैद रखने को पुलिस प्रशाशन मुस्तैद रही।अधिवक्ता किताब अली ,अधिवक्ता अब्दुल्ला तेहामी ,अधिवक्ता ओ पी यादव ,अधिवक्ता जयभारत यादव ,मशसद अली खाँ ,सै०मो०अस्करी आदि ने लोकतंत्र की आज़ादी का गला घोंटने का आरोप लगाते हुए नज़रबन्द नेताओं और छात्रो की गिरफ्तारी की निन्दा की।

किसानो पर गाड़ी चढ़ाने वाले गृहराज्य मंत्री टेनी के पोस्टर को जला कर सपा नेताओं ने किया विरोध

सपा के युवा नेता रेहान अहमद ने प्रधानमंत्री के नगर आगमन पर किसानो पर गाड़ी चढ़ा कर हत्या करवाने वाले और एसआईटी रिपोर्ट मे दोषी करार दिए गए अजय मिश्रा टेनी के पोस्टर को जला कर विरोध दर्ज कराया।रेहान ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।कहा सरकार पुलिस का नाजायज़ इस्तेमाल कर नौजवानो की आवाज़ को दबा रही है उनहे गिरफ्तार किया जा रहा है जब्कि किसानो पर गाड़ी चढ़ाने वाले एस आईटी रिपोर्ट मे दोषी करार दिए गए अपने मंत्री को न तो बरखास्त किया गया न ही उनहे गिरफ्तार किया गया।सरकार पुरी तरहा तानाशाह हो गई है।पोस्टर जलाने व विरोध करने वालों मे रेहान अहमद ,यदुवंशी रंजीत यादव ,शेखर गुप्ता ,अनुज केसरवानी ,आशिष यादव तथा दानिश शामिल रहे।


उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने "इत्र-पुष्प" से मातृशक्ति का किया अभिनंदन

असबाबे हिन्दुस्तान

नैनी प्रयागराज/शकील खान गंगा,यमुना,सरस्वती,के पावन तट तीर्थराज प्रयाग की पावन धरती पर विश्व के सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करते हुए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह काशी प्रांत ने प्रधानमंत्री के अतिथि मैं पधारे हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का प्रयाग महानगर,गंगापार,यमुनापार अल्पसंख्यक मोर्चा " इत्र "पुष्प वर्षा कर के अतिथि सेवा सत्कार की भावना को प्रकट करते मातृशक्ति का प्रयाग में स्वागत,वंदन,अभिनंदन करते हुए राष्ट्र निर्माण में मातृशक्ति का सबसे बड़ा योगदान है मातृशक्ति पर " इत्र" पुष्प वर्षा की गई l साथ रहे हरमन जी सिंह,दलजीत कौर,दरबार सिंह,श्याम बाबू केसरी,सहित कई गणमान्य,सहयोगी शुभचिंतक रहेl


बसपा के कार्यकर्ताओं की महासम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज निजी समाचार। शहर उत्तरी व पश्चिमी के बसपा कार्यकर्ताओं ने पृथक पृथक बैठक कर 24  दिसम्बर को सरदार पटेल सेवा संस्थान अलोपीबाग में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति पर विचार किया गया। सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय कि हर नीतियों पर आधारित सरकार बनाने हेतु सुरक्षित विधानसभा में मंडल स्तरीय जनसभा होना सुनिश्चित है। उक्त अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद राज्यसभा माननीय सतीश चंद्र मिश्रा मुख्य अतिथि होंगे। बैठक में मंडल स्तरीय महासम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया।


शहर पश्चिमी विधानसभा की बैठक  में लल्लन पटेल, संतोष हेला, उषा त्यागी, सुशील गौतम कुलदीप पासी गुलाब गौतम एवं शहर उत्तरी विधानसभा की बैठक में संजय गोस्वामी, एडवोकेट रविन्द्र कुमार गांधी, डॉक्टर एसपी सिद्धार्थ, शशिकांत पासी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं विधानसभा के अध्यक्ष  उपस्थित रहे।

कमल नाथ की सभा में प्रयागराज की व्यापक भागीदारी-

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज , निजी समाचार । प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय लखनऊ में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की सभा में प्रयागराज की व्यापक भागीदारी रही । प्रभारी महासचिव राघवेन्द्र प्रताप सिंह , शहर अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन , उज्जवल शुक्ला, किशोर वार्ष्णेय,  फुज़ैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी, संजय तिवारी, सुरेश यादव, देवी पांडेय, प्रदीप द्विवेदी, माधवी राय, राजेश राकेश, परवेज़ सिद्दीकी सहित सैकड़ों शामिल थे । कमल नाथ ने सभी से विधानसभा चुनावों में मेहमान से जुटनै की अपील की ।

सोमवार, 20 दिसंबर 2021

सन्त गाडगे का जीवन सदैव समाज सुधार के लिये समर्पित था

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज ,निजी समाचार।सन्त गाडगे महाराज का जन्म 23 फरवरी 1876 को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के शेणगांव अंजन गांव में हुआ था। उनका बचपन का नाम डेबूजी झिंगराजी जानोरकर था जो महाराष्ट्र के कोने-कोने में अनेक धर्मशालाएं, गौशालाएं, विद्यालय, चिकित्सालय तथा छात्रावासों का निर्माण कराया।

यह सब उन्होंने सर्वसमाज से सहयोग लेकर बनावाया किंतु अपने सारे जीवन में इस महापुरुष ने अपने लिए एक कुटिया तक नहीं बनवाई। उन्होंने धर्मशालाओं के बरामदे या आसपास के किसी वृक्ष के नीचे ही अपनी सारी जिंदगी बिता दी उक्त बातें प्रबुद्ध फाउंडेशन और डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) के संयुक्त तत्वावधान में ग्लास फैक्ट्री पंतरवा स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर बुद्ध विहार में सन्त गाडगे महाराज के 65वे महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये सीएमपी डिग्री कालेज हिन्दी विभाग के एसोसिएट प्रो.डा. दीनानाथ ने कही। डा. दीनानाथ ने आगे बताया है कि एक लकड़ी, फटी-पुरानी चादर और मिट्टी का एक बर्तन जो खाने-पीने और कीर्तन के समय ढपली का काम करता था यही उनकी संपत्ति थी। इसी से उन्हें महाराष्ट्र के भिन्न-भिन्न भागों में कहीं मिट्टी के बर्तन वाले गाडगे बाबा व कहीं चीथड़े-गोदड़े वाले बाबा के नाम से पुकारा जाता था। उनका वास्तविक नाम आज तक किसी को ज्ञात नहीं है।  श्रंद्धाजलि देने वालो में राजू राव,अभय कुमार, अभिषेक कुमार,मोहम्मद हुसैन, इशांत, श्रेष्ठ, रिया, आंचल, करीना, पायल, प्रज्ञा रश्मि गौतम आदि उपस्थित रहे।

जागरूकता को लेकर कांग्रेस की नारी शक्ति यात्रा -

 असबाबे हिन्दुस्तान

  प्रयागराज , निजी समाचार। शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने महिलाओं के अधिकारों हेतु जागरूकता को लेकर आनंद भवन से अपराह्न नारी शक्ति यात्रा   निकाली जो कर्नेलगंज, वि.वि.मार्ग, कटरा चौराहा होते जिला कलेक्टोरेट पहुंच पुनः  वापस आनंद भवन पर समाप्त हुआ , जहां शहर अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन की अध्यक्षता में सभा हुई । प्रभारी विधायक रेख चंद्र जैन ने कहा कि  प्रियंका गांधी और कांग्रेस के मैं लड़की हूँ लड़ सकती हूँ से योगी सरकार के होश उड़ गए हैं । सरकार करोड़ों  रूपये खर्च कर यहाँ महिलाओं का सम्मेलन कर रही है । 


प्रदीप अंशुमन ने कहा कि महिलाओं के भविष्य को बेहतर बनाने की शक्ति को कांग्रेस पहचानती है । कहा कि विधानसभा चुनावों में 40% टिकट तथा सरकार बनते ही इतनी ही नौकरियां दिये जाने की घोषणा से राजनीति की दिशा बदल जायेगी । यात्रा के जरिए पार्टी हर घर दस्तक देगी ।   सुष्मिता यादव, मीरा देवी, अंजुम नाज़, सारिका शुक्ला, रजिया सुल्तान, माधवी राय, शीला देवी, दरखशा कुरैशी, दीपिका श्रीवास्तव , नीलम सिंह, सीमा, प्रदीप द्विवेदी, भोले सिंह, अजेंद्र गौढ़ आदि शामिल थे ।

विदेशी मुद्रा से भारत को समृद्धशाली बनाने वाले मुस्लिमों को आतंकवादी बता कर देश के बहुसंख्यकों मे नफरत के बीज बो रही है भाजपा (मो०इसराइल)

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज /निजी समाचार  समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के सम्मेलन मे ज़िलाध्यक्ष मो०इसराइल ने अपने अध्यक्षीय भाषण मे भाजपा पर जमकर हमला बोला।कहा मुसलमान विदेश मे नौकरी कर विदेशी मुद्रा से देश का खज़ाना भर कर भारत को समृद्धशाली बनाता है तो भाजपा मुस्लिम समुदाय को आतंकवादी बता कर बहुसंख्यकों मे भय फैला कर मुस्लिमो को उनका दुशमन बताती है।आज भाजपा नफरत की खेती कर अलपसंख्यकों के बलिदान और मैत्रीपूर्ण वातावरण  को झूठलाने पे उतारु है।लेकिन इतिहास को कतई झुठलाया नहीं जा सकता।इतिहास गवाह है भारत की आज़ादी मे मुस्लिमो ने अपने जान और माल की कुरबानी देकर भारत को आज़ाद कराया और पाकिस्तान न जाकर भारत की ज़मीन को नतमस्तक हो कर यहीं रहना और यही मरकर दफन होना बेहतर समझा। मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा की कोरोना काल मे किसान नौजवान के साथ आम जन ने जो तकलीफे झेली हैं वह भुलाई नहीं जायंगी।कई कई मील का कठिन रास्ता तय करने मे लोगों के पैरों मे छाले पड़ गए।वहीं ऑकसीजन और दवाईयों के अभाव मे सैकड़ो लोग अपने अपनों का अन्तिम संस्कार भी नहीं करा पाए।गंगा की रेती मे लाशे दफन करने पर मजबूर होना पड़ा।और इसका दोष तबलीग़ी जमात पर मढ़ कर मुस्लोमों को हेयदृष्टि से दिखाया गया जबकी सारा दोष भाजपा की नासमझ सोच और हठधर्मिता के कारण ही हुआ।भाजपा एक तरफ ऑनलाइन पढ़ाई तो दूसरी तरफ एक झोले मे दर्जनो तसवीर छपवा कर मुठ्ठीभर राशन देकर भाजपा गरीबों को भिखारी समझ कर उनका मज़ाक उड़ा रही है।भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा 21 वर्ष मे लड़कियों की शादी करने की बात कहने वाली भाजपा 18 वर्ष मे वोट से प्रधानमंत्री तो चुनवा सकती है लेकिन शादी की उम्र 21 वर्ष कर रही है।गाँधी के देश मे गोडसे की विचारधारा नही चलेगी।अपने आप को सच्चा भारतीय बताने का ढ़िढोरा पीटने वाली भाजपा मेक इन इण्डिया शाइनिंग इण्डिया जैसे अंग्रेज़ी शब्द मढ़ कर खुद घिरी हुई है ।विधान परिषद सदस्य बासूदेव यादव ने अल्पसंख्यक समुदाय को सम्बोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव सरकार मे उर्दू टीचर ,थानो मे उर्दू अनुवादक की भर्ति का जिक्र करते हुए कहा की सपा जो वायदा करती है उसे निभाती भी है लेकिन मोदी और योगी सरकार ने जो भी वायदे किए उसे आज तक नहीं निभाया।


भाजपा को हार का डर समाया है तो वह अब सपा नेताओं के घरों दफ्तरों मे आयकर का छापा डलवा कर हतोत्साहित कर रही है लेकिन अखिलेश यादव की जनसभा मे जिस प्रकार भीड़ उमड़ रही है उससे 2022 मे भाजपा का पतन तय है।सम्मेलन मे प्रतापपुर विधान सभा से आवेदक एस बी यादव ,ऐरम रब्बानी ,कमला यादव के साथ सबीहा मोहानी ,सुधा यादव ,प्रदेश महासचिव श्याम लाल पाल ,नसीरुद्दीन राईन समेत कई अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया।सम्मेलन का संचालन ज़िला सचिव डॉ परवेज़ सिद्दीकी ने किया।सम्मेलन के आयोजक विधान सभा अध्यक्ष मो०आज़म  सुलतान सिद्दीकी तथा अन्य सपा नेताओं ने मंचासीन नेताओं का फूल माला पहना कर स्वागत किया।कार्यक्रम मे अल्पसंख्यक सभा विधान सभा प्रतापपुर के नवनियुक्त 32 सदस्यों को मनोनयन पत्र सौंप कर 2022 मे अखिलेश यादव की सरकार बनवाने मे अहम रोल अदा करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई।कार्यक्रम में मो०इसराइल ,सै०इफ्तेखार हुसैन ,श्याम लाल पाल ,बासुदेव यादव ,विजमा यादव ,सबीहा मोहानी ,सुधा यादव ,कमला यादव ,एस बी यादव ,माशूक अहमद अंसारी ,मशहद अली खाँ ,किताब अली ,सैफ फरीदी ,ऐरम रब्बानी ,नसीरुद्दीन राइन ,मशहद अली खाँ ,डॉ परवेज़ ,हाफिज़ ऐनुल हसन ,खुर्शीद अहमद खाँ ,मो०आज़म ,सुलतान सिद्दीकी ,विजय यादव ,सुहेल सिद्दीकी ,बब्बू भाई ,सै०मो०अस्करी ,अशोक अंजान ,परवेज़ आलम ,मो०अशरफ ,मो०आसिफ ,अहद अहमद आदि उपस्थित रहे।

रविवार, 19 दिसंबर 2021

प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के भ्रम से लड़ने हेतु कांग्रेसियों ने सीखे गुर

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार ।  भाजपा का झूठ बेनकाब करने हेतु कांग्रेस  प्रशिक्षण शिविर में पार्टी कार्यकर्ताओं को गुर सिखाये गये । जार्जटाउन स्थित एक गेस्ट हाउस में शहर उत्तरी विधानसभा के प्रशिक्षण से पराक्रम के पांचवें चरण में इस विषमता से मुकाबले और कांग्रेस के इतिहास को गलत बताने की संघी चाल को लेकर व्यापक चर्चा की गई । ट्रेनिंग कार्यक्रम में पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि बेरोजगारों एवं नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली सरकार से किसान, व्यापारी और महिला वर्ग परेशान है ।  छत्तीसगढ़ से आये प्रभारी विधायक रेख चंद्र जैन ने कहा कि महंगाई से लोगों का जीना मुश्किल है ।


कहा कि आजादी की लड़ाई के इस शहर से पुनः देश को नयी दिशा मिलेगी । प्रारंभ में बंदे मातरम और राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।     प्रभारी महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह , प्रशिक्षक संजीव सिंह, जाग्रति राही , विजय राव , मनीष सिन्हा के अतिरिक्त किशोर वार्ष्णेय, अशोक सिंह, सुभाष पांडेय, रंजन कुमार, देवी पांडेय, इशरत चाँद, प्रदीप द्विवेदी, राम मनोरथ सरोज, संजय सिंह, नीरज पाल, भोले सिंह, रविन्द्र सिंह सहित सैकड़ों शामिल थे ।

28 विधानसभाओं की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज निजी समाचार, बहुजन समाज पार्टी बहन मायावती के नेतृत्व में आगामी 2022 के विधानसभा आम चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी उक्त विचार बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर व प्रतापगढ़ के विधानसभा अध्यक्षों व प्रभारियों तथा प्रभारी प्रत्याशियों की कर्नलगंज में आयोजित रविवार को एक संयुक्त बैठक को सम्बोधित करते हुये कही।   उन्होंने आगे कहा कि बसपा जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ रही है।


विगत 23 जुलाई से 07 सितम्बर तक बसपा के हुये कार्यक्रमों में मिलते जन समर्थन से प्रदेश की सर्वसमाज की आम जनता बसपा के 2007 से 2012 तक के कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा कर रही है। उन्होंने मण्डल के सभी विधानसभा अध्यक्षों व प्रभारी प्रत्याशियों से 24 दिसम्बर को अलोपीबाग स्थित पटेल सेवा संस्थान में आयोजित एक दिवसीय महासम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया। समीक्षा बैठक में मुख्य सेक्टर प्रभारी डा. विजय प्रताप, डा. अशोक गौतम, बाबूलाल भंवरा, पूर्व विधायक राजबली जैसल सहित मण्डल के 28 विधानसभाओं के बसपा संगठन के विधानसभा अध्यक्षों व प्रभारी प्रत्याशियों सहित लोग उपस्थित रहे।

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन में 19 दिसंबर के पी ग्राउंड में 125000 लोगों द्वारा सामूहिक वंदे मातरम किया गया।

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज ,निजी समाचार  अमृत महोत्सव आयोजन समिति प्रयागराज महानगर समापन कार्यक्रम में केपी ग्राउंड मेडिकल चौराहा 125000 लोगों द्वारा सामूहिक वंदे मातरम हुआ प्रयाग के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों सहभागिता रही पूरा वातावरण वंदे मातरम के उद्घोष से गूंज उठा 75 बालों द्वारा गीत भी गाया गया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सा सरकार वा माननीय रामदत्त चक्रधर जी का उद्बोधन हुआ प्रयाग विभाग के विभाग प्रचारक माननीय डॉक्टर पीयूष जी का मार्गदर्शन मिला सम्माननीय उपस्थिति महापौर अभिलाषा नंदी गुप्ता डीएम प्रयागराज संजय कुमार खतरीद  विशेष लोक अभियोजक गैंगस्टर प्रयागराज अतुल सिंह चौहान आदर्श वर्मा राहुल पत्रिका अंकित सिद्दार्थ रावत नगर कारवां स्वप्निल श्याम नारायण नगर प्रचारक आर्यन सहित लोग उपस्थित रहे।

अखिलेश बचाएंगे संविधान - सनाउल्ला खान

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज /निजी समाचार  भीम सेना का सम्मेलन माण्डा खास में भीम सेना के प्रदेश अध्यक्ष भीम राव गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ!  जिसमें उपस्थित भीम सैनिकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि योगेश चंद्र यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार सिर्फ जुमले से काम चलाना चाहती है, पांच साल में भाजपा ने एक भी रचनात्मक विकास कार्य नहीं किया बल्कि समाजवादी सरकार के विकास कार्य का फीता काट कर उद्घाटन का श्रेय लिया! जिसे जनता समझ चुकीं है और होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी भीम सेना के साथ मिलकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करके अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगी!


उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए भीम सेना संस्थापक सनाउल्ला खान ने कहा कि जिस तरह से भाजपा संविधान पर कुठाराघात कर रही है वो निन्दनीय है भीम सेना के समर्थन से मुख्यमंत्री बन कर अखिलेश यादव संविधान की रक्षा करेंगे! विशेष रूप से संदीप पटेल, सुरेश चंद्र राव, प्रेम शंकर कुशवाहा, श्याम कृष्ण यादव, बृजलाल चौधरी, अनूपा आदिवासी, भोला नाथ गौतम, दूल चंद्र गुप्ता, प्रेम शंकर बिन्द , लल्लन लहरी, प्रेम मेकार्टी, सुशील कुमार कुशवाहा, रमाकांत पासी, डा०असद अली, सभा जीत पाल ने सम्बोधित किया! जावेद खान ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया!

सपा महानगर की बैठक मे संवेदनशील बूथों की संख्या मे हुई बेतहाशा वृद्धि पर जताया गया असंतोष

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज / निजी समाचार समाजवादी पार्टी की महानगर कार्यालय चौक मे हुई बैठक मे भाजपा सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा अति संवेदन और संवेदनशील बूथों मे की गई बेतहाशा वृद्धि पर असंतोष जताते हुए चुनाव से पूर्व ही भाजपा पर षणयंत्र कर मुस्लिम बूथ और सपा समर्थित बूथों को जान बूझ कर संवेदनशील घोषित करने पर नाराज़गी जताई गई।बैठक की अध्यक्षता महानगर सै०इफ्तेखार हुसैन ने तो संचालन महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने किया।बैठक मे श्री इफ्तेखार ने अखिलेश यादव की संदेश यात्रा मे उमड़ रहे जनसैलाब से भाजपा के पतन की शुरुआत होने से परेशान भाजपा द्वारा अभी से हार का डर समाने और बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित कराने का आरोप लगाया।

रवीन्द्र यादव ने सपाईयों से सजग रहने की अपील के साथ अपने अपने आवास पर सपा झण्डा लगाने की अपील की।बैठक मे संदीप कुमार और निर्मल कुमार की ओर से महानगर अध्यक्ष सै० इफ्तेखार हुसैन और नगर महासचिव रवीन्द्र यादव को अपने हाँथों से बनाई  स्केच चित्र भेंट किया।बैठक मे सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव रवि ,विजय वैश्य ,मोइन हबीबी ,दिनेश यादव ,ओ पी यादव ,इन्दू यादव ,सै०मो०अस्करी ,अब्दुल समद ,रमीज़ अहसन ,राकेश वर्मा ,दिलशाद मंसूरी ,विशाल निषाद ,संतोष निषाद ,भोला पाल ,संजय कुमार गुप्ता ,सै०आसिफ हुसैन ,मो०आमिर ,ताहिर उमर ,आसिफ अंसारी ,उबैदउल्ला अंसारी ,जयभारत यादव ,मो०सऊद ,मो०हसीब ,अब्दुल्ला तेहामी ,अज़हर अहमद ,मो०शहबाज़ ,संदीप कुमार भारतीय ,निर्मल कुमार ,अमर सिंह आदि उपस्थित रहे।

अखिलेश यादव सिर्फ़ ढाई फीसदी लोगों के नेता हैं- शाहनवाज़ आलम

असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ,निजी समाचार। उत्तर प्रदेश में मुसलमान साढ़े 19 प्रतिशत हैं। कांग्रेस के पास पिछले उप चुनाव के हिसाब से 13 प्रतिशत वोट था। 28 प्रतिशत पर पूर्ण बहुमत की सरकार बन जाती है। अगर मुसलमान कांग्रेस के साथ आ जाएं तो उत्तर प्रदेश में एक सेकुलर और प्रगतिशील बहुमत वाली सरकार बन जायेगी। ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा हर रविवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से होने वाले स्पीक अप कैंपेन के 26 वीं कड़ी में कांग्रेस नेताओं ने कहीं।  अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अखिलेश यादव इस वक़्त सिर्फ़ ढाई प्रतिशत आबादी के नेता हैं क्योंकि उनकी बिरादरी जो कुल 5 प्रतिशत है उसका आधा से ज़्यादा हिस्सा सपा छोड़ कर जा चुका है। जो बचे भी हैं वो मुसलमानों से वोट तो ले लेते हैं वोट देते नहीं हैं। पिछले चुनाव में भी अखिलेश यादव की बिरादरी ने सपा को वोट नहीं दिया था। इसीलिए सपा के 47 विधायकों में 17 मुसलमान थे और 13 यादव विधायक भी मुस्लिम बहुल सीटों से ही जीत पाए थे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को मुसलमानों से चिढ़ है इसीलिए मुस्लिम नेताओं को उनके मंच से भगाया और पीटा जा रहा है।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मुस्लिम समाज सोचने लगा है कि जब अखिलेश यादव आज़म खान के नहीं हुए, जब सपा के मंच से मुस्लिम नेताओं को धक्का दे कर भगाया जा रहा है तो फिर मुसलमान साइकिल की सवारी क्यों करे। उन्होंने कहा कि मुसलमान यह भी देख रहा है कि सीएए-एनआरसी विरोधी आंदोलन की हिंसा में मारे गए लोगों के बीच सिर्फ़ प्रियंका गांधी ही गयीं। अखिलेश तो आजमगढ़ भी नहीं गए जहाँ से वो सांसद हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमान अब पूरी तरह कांग्रेस में घर वापसी का मन बना चुका है। 

जूनियर डॉक्टर फिर हड़ताल पर, मरीजों की बढ़ी मुसीबत

असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज ,( शकील खान ब्यूरो चीफ प्रयागराज । नीट पीजी काउंसिलिंग की मांग पर अड़े मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर शनिवार से फिर हड़ताल पर चले गए। स्वरूपरानी नेहरू  अस्पताल में धरने पर बैठ गए। वह पूरी तरह से कार्य बहिष्कार कर दिए हैं। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से दूर दराज से आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
जबकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों के इलाज में ज्यादा परेशानी नहीं होगी क्योंकि सीनियर डॉक्टर ओपीडी में मौजूद रहेंगे। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह को पत्र देकर अवगत करा दिया गया है कि वह शनिवार से कार्य बहिष्कार करेंगे।


महिलाएं एकजुट हो जाएं और तय कर लें तो इस देश की राजनीति बदल जायेगी- प्रियंका गांधी

महिलाओं को 40 फ़ीसदी टिकट, रोज़गार, स्मार्टफोन और स्कूटी के साथ सुरक्षा का वादा

असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ, निजी समाचार । कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी नें आज रायबरेली में ‘‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’’ शक्ति संवाद महिला सशक्तिकरण महाअभियान के तहत अलग-अलग क्षेत्रों मे काम करने वाली महिलाओं और कॉलेज की लड़कियों से बातचीत किया। रायबेरली शहर के रिफार्म क्लब में आयोजित शक्ति संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘‘थीम सांग’’ के साथ महिला घोषणा पत्र जारी किया। श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने ‘‘शक्ति विधान’’ शीर्षक से महिला घोषणा पत्र जारी करते हुए महिलाओं के स्वाभिमान, स्वावलम्बन, शिक्षा, सम्मान, सुरक्षा, और सेहत अर्थव्यवस्था से जुड़ी तमाम घोषणाएं कीं। श्रीमती प्रियंका गांधी ने शक्ति विधान कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सारी महिलाएं एकजुट हो जायें और तय कर लें कि हम इस देश की राजनीति को बदल देंगे तो निश्चित ही महिला स्वाभिमान सम्मान की राजनीति बदल जायेगी। महिलायें अगर कह दें कि हमारे लिए काम करो वरना हम तुम्हें वोट नहीं देंगे। हमने महिलाओं के लिए पहली बार अलग से घोषणा पत्र बनाया है। इसका असर यह हुआ कि प्रधानमंत्री जी पहली बार महिलाओं का कार्यक्रम बुला रहें हैं। अन्य राजनीतिक दल भी अब महिलाओं के लिए घोषणाए कर रहें हैं।  मैं बहुत खुश हूं कि एक छोटी पहल से सभी पार्टियां महिलाओं के बारे में सोच रहीं हैं। श्रीमती गांधी ने कहा कि उन्नाव से हाथरस तक हर जगह यही दिखता है कि लडकियां बहादुरी से लड़ रहीं हैं। मुझे जिन पुलिसकर्मी लड़कियों ने लखीमपुर जाते समय गिरफ्तार किया था मैंने पाया कि उनका भी शोषण हो रहा है। प्रदेश में हर कहीं महिलाओं पर अत्याचार हो रहें हैं और उल्टा पीड़ितों पर हीं मुकदमा दर्ज किया जाता है। यह गलत है इसे बदलना होगा। हम सब साथ मिलकर परिवर्तन लायेंगे। समाज को समझायेंगे महिलाओं को बराबरी का अधिकार चाहिए, महिलाओं को नकार नहीं सकते। श्रीमती गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनने के बाद 20 लाख नौकरियां देने का वादा किया है, यानी 8 लाख नौकरियां महिलाओं को दी जाएंगी। महिला स्वयं सहायता समूहों को कम ब्याज़ दर पर कर्ज मुहैया कराया जाएगा। 50 फ़ीसदी महिलाओं को नौकरी पर रखने वाले संस्थानों को टैक्स में छूट दी जाएगी। इसके साथ ही महिलाओं को कांग्रेस 40 फ़ीसदी टिकट और रोज़गार में आरक्षण प्रावधानों के तहत 40 फ़ीसदी नौकरियां भी दी जायेंगी। श्रीमती प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए जारी किये गये घोषणा पत्र को ऐतिहासिक कदम बताया।

उन्होंने कांग्रेस की ओर से महिला सशक्तिकरण के इतिहास को स्पष्ट करते हुए कहा कि 60 के दशक में पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में देश को श्रीमती इन्दिरा गांधी, उत्तर प्रदेश में पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में सुचेता कृपलानी और पहली महिला राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी पाटिल कांग्रेस पार्टी की महिला सशक्तिकरण की सोच थी। ताकि राजनीति में करूणा, प्रेम और ईमानदारी का समावेश हो सके। श्रीमती गांधी ने उन्नाव रेप पीड़िता के पिता के भावुक वक्तव्यो और ललितपुर के आत्महत्या कर चुके किसान की बेटी सविता को याद करते हुए कहा कि हर दुख का बोझ महिलाओं को ही उठाना पड़ता है। श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि मां क्यों चाहती है कि उसकी बेटी पढ़ाई कर ले? क्योंकि वह अपनी बेटी को अपने जीवन का संघर्ष नहीं देना चाहती है। आपसे कहा जाता है कि आप लड़की हो। मेरा आपसे कहना है कि आप अपनी शक्ति को पहचानो। एक सिलेंडर व एक शौचालय से काम नहीं चलेगा। आप को सशक्त किया जायेगा। ताकि आपको आपका अधिकार मिले। महिलाओं सशक्त बनाने के लिहाज से इण्टर में पढ़ रही प्रत्येक लड़की को स्मार्टफोन दिया जायेगा। ताकि वह डिजिटल शिक्षा से वंचित न रहे और स्नातक की छात्राओं के आवागमन को सुरक्षित करने की दृष्टि से स्कूटी दी जायेगी। शक्ति संवाद को कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने भी सम्बोधित किया और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिय श्रीनेत ने संचालन किया। शक्ति संवाद मंे महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलजा सिंह राठौर रुचि सिंह, अंजलि रावत, नूर, नेहा सिंह, गीता मिश्र, सरोज, हबीबा, सावित्री पासी ने महिलाओं के उत्पीड़न के मुद्दांे को प्रमुखता से उठाया और सभी महिलाओं ने ‘‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’’ जैसा सशक्त अभियान के लिए श्रीमती प्रियंका गांधी का आभार व्यक्त किया।

शनिवार, 18 दिसंबर 2021

राष्ट्रवादी विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ बोले- कानून से देश चलता है, राष्ट्र नहीं

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज,मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । राष्ट्रवादी विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ कल से प्रयागराज में है । उन्होंने कल शाम शहर के बुद्धिजीवियों की एक गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि कानून से देश चलता है राष्ट्र नहीं। देश को अखंड रखना है तो राष्ट्र को जागृत करना होगा। हमारे मूल में अगर कुछ है तो वह राष्ट्र है और राष्ट्र के अलावा कुछ नहीं। कुलश्रेष्ठ ने कहा कि हम कौन थे, हमारे साथ क्या हुआ, हमने यह किया, हमने वह किया, सुनते-सुनते देश 75 सालों का बुजुर्ग हो गया है। सूचना के इस क्रांति में हर कोई समझदार हो गया है। इसलिए अपने संवाद की शैली बदलनी होगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार बहुत छोटी चीज है, देश और राष्ट्र के बीच में जो फर्क नहीं समझते, उनकी दुर्दशा होती है। सच कहने की प्रवृति डालें, समाज सुधरेगा।


जब तक विचार नहीं बदला जाएगा, तब तक भारत में परिवर्तन नहीं हो पाएगा। संविधान की धारा 333 खत्म होनी चाहिए। इसके लिए हर किसी को आगे आने की जरुरत है। भारत जाति प्रधान नहीं, कर्म प्रधान देश है। यहां त्यागी की पूजा होती है, भगवान श्रीराम क्षत्रिय थे, उनकी पूजा होती है। भगवान परशुराम व रावण भी ब्राह्मण थे, दोनों में कर्म में अंतर है। एक को पूजा जाता है और एक को जलाया जाता है। कुलश्रेष्ठ आज प्रयाग संगीत समिति में सनातन एकता मिशन द्वारा आयोजित ‘लोकतांत्रिक व्यवस्था में सनातन मूल्यों की महत्त्ता’ विषय पर एक सेमिनार में शिरकत कर रहे हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी हरिचैतन्य ब्र्रहचारी  जी महाराज (टीकरमाफी) ने की और मुख्य वक्ता पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ थे।कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर के शुरू हुई। सेमिनार में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाठक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहदेव मुखर्जी, राष्ट्रीय महासचिव विपुलेश त्रिपाठी, संरक्षक देवराज पाठक, कोषाध्यक्ष दिलीप द्विवेदी, अनूप त्रिपाठी जिलाध्यक्ष के अलावा बड़ी मात्रा में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बसपा से निष्कासित रामबृज गौतम की पार्टी में हुई वापसी, कार्यकर्ताओं में प्रसन्नता की लहर

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, निजी समाचार। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी व वरिष्ठ समाज सेवी अधिवक्ता रामबृज गौतम को बसपा प्रमुख सुश्री मायावती के निर्देश पर  श्री गौतम की बसपा में बहाली करते हुए वापस पार्टी में वापस ले लिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए बसपा के जिलाध्यक्ष अभिषेक गौतम ने बताया कि  बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती जी के निर्देश पर बीएसपी के पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी रामबृज गौतम की बहाली कर उन्हें पार्टी में वापस ले लिया गया है। श्री गौतम की पार्टी में वापसी की सूचना मिलते ही बसपा व सामाजिक कार्यकर्ताओं में प्रसन्नता की लहर है।

बसपा नेता रामवृज गौतम ने बसपा में वापसी के लिए बसपा प्रमुख बहन मायावती तथा पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जिस आशा विश्वास के साथ मुझे पार्टी में कार्य करने का अवसर मिला है मै पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करूँगा। गौर तलब है कि 18 दिसम्बर को रामबृज गौतम को बसपा प्रमुख मायावती द्वारा संगठन से निष्कासित किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार श्री गौतम के निष्कासन बहाली पर बसपा व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पार्टी प्रमुख के प्रति आभार जताया है जिसमे वरिष्ठ बसपा नेता मूलचन्द गौतम, मण्डल कार्यालय सचिव योगेश्वर कान्त, एड. एड.रामचन्द्र वर्मा, एड.महेश प्रसाद, डा. एसपी सिद्धार्थ, जीडी गौतम, इंजी.आरआर गौतम, इंजी. माता प्रसाद, अनिरुद्ध आजाद, अनस अन्सारी, राजू गौतम रामलाल गौतम, हीरालाल बौद्ध, अशोक बौद्ध अनिल चंडी, अनिल मेम्बर, सिद्धार्थ सिंह आदि ने शबधाई दी।

2 दिन से गुम हुआ बच्चा सकुशल बरामद


 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज,  ब्यूरो  शकील खान।   प्रयागराज थाना कीडगंज के अंतर्गत बहराना चौकी  नियुक्त उप निरीक्षक मनोज कुमार एवं तेजतर्रार कांस्टेबल सुमित पाठक द्वारा गुम हुए बच्चे को खोज कर उसके परिजनों को  सुपुर्द किया जानकारी के मुताबिक हर्षवर्धन चौराहे के पास से एक बच्चा दिनांक 16 /12 /2021 को अपने मां-बाप के साथ सब्जी लेने गया था और वहां से भटक कर कहीं गुम हो गया था जिसका  नाम हिमांशु बताया  गया।
और पिता का नाम राजेश निवासी मिर्जापुर के हैं। जिसको तेजतर्रार कॉन्स्टेबल सुमित पाठक के द्वारा गऊघाट पुराने पुल के पास से बच्चे को सकुशल 18/12 /2021 को बरामद  कर बच्चे  के परिजनों को बुलाकर बच्चे को बिछड़े मां-बाप से मिलाया गया।

लखीमपुर मे किसानो पर गाड़ी चढ़ाने वाले अजय मिश्रा टेनी की बरखास्तगी को लेकर सपा ने सुभाष चौराहे पर किया प्रदर्शन

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज निजी समाचार लखीमपुर मे किसानो पर गाड़ी चढ़ाने की घटना और मीडिया बन्धुओं से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने वाले भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के विरोध मे सपाईयों ने प्रयागराज के सुभाष चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए योगी सरकार से सवाल किया की कब चलेगा मंत्री के आवास पर बुलडोज़र।सपा युवा नेता रेहान अहमद के नेत्रित्व मे सपाईयों ने हाँथों मे शहीद किसानो को इन्साफ दो ,मंत्री के आवास पर कब चलेगा बुलडोज़र ,ग्रह राज्यमंत्री को बरखास्त करो समेत अन्य नारे लिखे तख्तियाँ लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन किया।रेहान ने किसानो पर गाड़ी चढ़ा कर हत्या करने वाले मंत्री को सरकार का पूर्ण समर्थन देने के आरोप लगाते हुए सवाल पूछने वाले मीडिया कर्मी से बदसुलूकी और अभद्र भाषा मे धकियाने का आरोप लगाते हुए मंत्री के इस्तिफे या बरखास्तगी की मांग की।प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रिय पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन सपा कार्यकर्ता विरोध जारी रखे रहे।पुलिस से सपाईयों की हल्की बहस भी हुई।प्रदर्शन करने वालों मे रेहान अहमद ,अनुप यादव ,विजय भारतीया ,शेखर गुप्ता ,विवेक यादव ,कामरान कुरैशी ,मो०हसीब ,मो०सऊद ,शिव सरोज ,दानिश ,आशीष यादव ,रफी अहमद ,विनय यादव आदि शामिल रहे।


अमेठी में कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ प्रतिज्ञा पदयात्रा में उमड़ी भारी भीड़

 जनता को त्रस्त करने वाली सरकार को जनता बदल डाले- प्रियंका गांधी

असबाबे हिन्दुस्तान 

अमेठी,  निजी समाचार। भाजपा भगाओ- महंगाई हटाओ नारे के साथ आज अमेठी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी और राष्ट्रीय महासचिव तथा प्रभारी उत्तरप्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी के नेतृत्व में कांग्रेस की प्रतिज्ञा पद यात्रा निकाली गयी। जगदीशपुर से हारीमऊ तक निकाली गयी इस यात्रा में भारी जोश के साथ बड़ी तादाद में अमेठी की जनता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर श्रीमती प्रियंका गांधी ने सूबे की बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि अमेठी के लोगों ने उन्हें राजनीति सिखाई है जिसे वे कभी भूल नहीं सकते। अमेठी के साथ पारिवारिक रिश्ता है। उन्होंने कहा कि जनता सच्चाई समझे। आज सच्चाई और प्यार के रास्ते पर चलने वाले हिंदू और नफरत और हिंसा के पैरोकार हिंदुत्ववादियों के बीच संघर्ष है। देश हिंदू महात्मा गांधी के साथ चलेगा न कि हिंदुत्वादी नाथूराम गोडसे के साथ। राहुल गांधी काफी दिन बाद अमेठी पहुंचे थे और लोग उनसे मिलने के लिए बेताब नजर आ रहे थे। जगदीशपुर से हारीमऊ के बीच जनता ने बड़े उत्साह के साथ पदयात्रा का स्वागत किया। हारीमऊ में हुई जनसभा में श्रीमती प्रियंका गांधी ने बचपन से अमेठी आने की याद करते हुए कहा कि यह राजनीतिक नहीं जज्बात का रिश्ता है जो कभी खत्म नहीं होगा। 2019 में राहुल गांधी की चुनावी हार की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आपसे कोई शिकायत नहीं है। कभी-कभी परिस्थितियां बनती हैं कि चाहे जितना कोई समझाए, सच्चाई छिप जाती है। ऐसी परिस्थितियां बनी। इससे आप भी सीखे, हमने भी सीखा। आपने संदेश दिया जिसे हमने स्वीकार किया। आज अगर हम यहां खड़े हैं तो इसलिए कि कोई भी परिस्थिति आये आपके और हमारे बीच का रिश्ता कभी टूट नहीं पाएगा। श्रीमती गांधी ने कहा कि पिछले चुनाव में यहां एक झूठ का जाल फैलाया गया। इसे उन्होंने फैलाया जो देश भर में साढ़े सात सालों से झूठ फैला रहे हैं। कोरोना में अचानक लाकडाउन हुआ। अमेठी के लोग देश भर में अलग-अलग फंसे थे। तब हम लोग रात दिन अमेठी और रायबरेली के लोगों से फोन के जरिये जुड़े थे। सब रो कर कह रहे थे कि बस हमें घर तक पहुंचा दो। तब कहां थी बीजेपी, कहां थी सांसद...? जब कांग्रेस ने कहा कि बस हम देंगे तो उसे ठुकरा दिया गया। कोरोना की दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ से हम आक्सीजन के ट्रक भेज रहे थे, लेकिन नहीं आने दिया। हमने कहा कि कांग्रेस श्रेय भी नहीं लेगी, बैनर भी नहीं लगायेंगे। बड़ी मुश्किल से रायबरेली सिलेंडर आ पाये। कोरोना के बाद किसानों का आंदोलन शुरू हुआ। उन्होंने पूछा कि  क्या खाद मिल रही है सही दाम पर? मैं ललितपुर के उस किसान के परिवार से मिली जो खाद की लाइन में लगे-लगे मर गये। ये सरकार खाद भी नहीं दे पा  रही है। सरकारी विक्रय केंद्र में खाद के लिए लाइन लगी है। आवारा पशु की समस्या पर सरकार ने क्या किया? गौशालाओं के नाम पर क्या हो रहा है...जिंदा गाय को दफनाया जा रहा है उत्तर प्रदेश में। आज किसान को गेहूं, गन्ना का दाम नहीं, खाद नहीं मिलती, आवारा पशु की समस्या है...कोई आ रहा है इन मुद्दों पर सरकार की ओर से? लखीमपुर में किसानों को कुचल कर मारा गया। उसे कौन मंच पर खड़ा करता है, किसे बरर्खास्त नहीं किया...? रायबरेली और अमेठी के लोगों में बहुत विवेक है। वे सच्चाई जानते हैं। हजार का सिलेंडर है गैस का, सरसों का तेल दो सौ का मिल रहा है...क्या ऐसी निर्मम सरकार चाहिए? क्या ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो आपकी समस्या नहीं हल कर सकते लेकिन आठ हजार करो़ड़ के जहाज में उड़कर बनारस में नौटंकी करने आ सकते हैं। श्रीमती गांधी ने कहा कि अमेठी में बीएचईएल, एचएएल जैसी तमाम चीजें लगीं, जिन्हें बीजेपी ने बंद कराया। रायबरेली में एम्स किसने खोला...बंद कौन करा रहा है? सच्चाई आप देख रहे हैं। कौन संघर्ष कर रहा है...मुझे नहीं लगता कि मोदी जी के लोग संघर्ष कर रहे हैं। कांग्रेस की बनाई तमाम कंपनियों को मोदी जी अपने बड़े-बड़े दोस्तों को बेच रहे हैं। कल निषादों को बुलाकर आरक्षण की बात नहीं की। इनकी सरकार में तरक्की सिर्फ उनके उद्योगपति मित्रों की हुई है। वही फल-फूल रहे हैं। आप त्रस्त हैं। मैं आपसे आग्रह कर रही हूं कि इस सरकार को बदल डालिए। श्रीमती गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे। ढाई हजार रुपये में गेहूं और धान खरीदेंगे। चार सौ रुपये गन्ना किसान को मिलेगा। बिजली बिल हाफ होगा और कोरोना काल का बकाया माफ होगा। कोरोना की जो आर्थिक मार सबसे ज्यादा जिन परिवारों को हुई उन्हें 25 हजार दिया जाएगा। 20 लाख रोजगार देंगे जिनमें आठ लाख महिलाओं को देंगे। कोई भी बीमारी होगी तो 10 लाख का इलाज सरकार कराएगी। महिलाओं को राजनीति में सशक्त बनाने के लिए 40 फीसदी टिकट देंगे। छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी देंगे, सुरक्षा और सशक्त बनाने के लिए। हमारी सरकार महिलाओं को तीन गैस सिलेंडर देगी। विधवा पेंशन एक हजार रुपये तक बढ़ाएंगे। आशा बहुओं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 10 हजार रुपये प्रति माह मानदेय देंगे। हर जिले में वीरांगना विद्यालय खोलेंगे।श्रीमती गांधी ने कहा कि हमें मौका दीजिए, हम इससे ज्यादा काम करना चाहते हैं। जागिए, जागरूक बनिए। आपने सिखाया कि राजनीति सेवा होती है...समस्या जानने के लिए घर-घर जाना चाहिए। हम जो भी हैं, आप ही की वजह से हैं। बहुत दिन बाद यहां आकर बहुत खुशी हुई। मुझे गर्व है कि मैं भी अमेठी के परिवार की सदस्य हूं।सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यहां आकर बहुत खुशी हो रही है। आपने जो प्यार दिया, उसके लिए बहुत धन्यवाद। प्रियंका ने अपने भाषण में हमारे और आपके रिश्ते के बारे में बोला।उन्होंने आपको याद दिलाया कि जब हम छोटे थे, हम पिता राजीव जी के साथ अमेठी आते थे। मुझे याद है कि आजकल यहां पक्की सड़के हैं। कांग्रेस पार्टी ने यहां सड़कों का जाल, नेशनल हाईवे का जाल फैलाया है। उस समय सड़कें नहीं होती थीं। बुजुर्ग लोगों को याद होगा कि अमेठी में ऐसे गांव थे जो बारिश के समय तालाब बन जाते थे। हम आते थे तो गाड़ी नहीं पहुंच सकती थी, पानी में घुसकर गांव जाते थे। ये सच्चाई का रिश्ता है। दिल का बात हम आपसे करते हैं। पिता, दादी, दादा, परदादा सबसे आपका सच्चाई और पारिवारिक रिश्ता है। राजनीतिक रिश्ते में लोग उल्टी-सीधी बातें करते हैं। हमारा पुराना रिश्ता है और बहुत लंबा रिश्ता है। आगे भी लंबा रिश्ता चलेगा। हमें न झूठ बोलना है, और न इसकी जरूरत है। हम सच्चाई के रास्ते पर चलते हैं। हम जब यहां सांसद थे तो जबरदस्त विकास का काम किया। आप हिंदुस्तान का नक्शा देखिये, अमेठी से सबसे ज्यादा नेशनल हाईवे निकलते हैं, इसका आगे भी फायदा हुआ। तमाम फैक्ट्रियां और ट्रिपल आईटी हमने किया। रेलवे स्टेशन, नई रेलवे लाइन हमने करके दिया। प्रधानमंत्री यहां आये और आपसे झूठे वादे किये। उन्होंने कहा कि ए.के.203 की फैक्ट्री बीजेपी ने दिलवाई जबकि दुनिया जानती है कि कांग्रेस ने दिलवाई। उनका आपसे राजनीतिक रिश्ता है। पारिवारिक रिश्ता आप तो छोड़ो, किसी के साथ नहीं है। कुछ दिन पहले पीएम ने गंगा में स्नान किया। पहली बार मैंने जिंदगी में देखा कि एक आदमी स्वयं गंगा में स्नान कर रहा है। एक आदमी जाकर स्नान किया, ये पहली बार देखा। योगी जी को हटा दिया, राजनाथ जी को बाहर फेंक दिया। पूरी दुनिया को देखना है कि एक आदमी अकेला स्नान कर रहा है, और कोई नहीं कर सकता। आपने सब अपनी आंखों से देखा। जब वे छोटे थे तो मगरमच्छ से लड़ाई लड़ी थी, मुझे तो लगता था कि तैरना ही नहीं आता।उन्होंने कहा कि आजकल देश में हिंदू धर्म की बात की जा रही है। हिंदू क्या होता है...मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं। क्या हिंदू झूठा होता है..? हिंदू का मतलब है वो व्यक्ति जो सच्चाई के सामने पूरा जीवन चलता है, जो डर के सामने सर नहीं झुकाता, जो अपने डर को हिंसा, नफरत और क्रोध में नहीं बदलने देता है, उसे हम हिंदू कहते हैं। अगर उदाहरण देखना हो तो हमारे पास सबसे बेहतर उदाहरण है महात्मा गांधी। उन्होंने किताब लिखी- सत्य के साथ मेरे प्रयोग। इस सच्चाई की वजह से उन्हें देश ने महात्मा कहा। दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे हिंदुत्ववादी था। उसे किसी ने महात्मा नहीं किया। क्यों गोडसे ने सच बोलने वाले हिंदू की छाती में तीन गोली मारी। क्योंकि नाथूराम गोडसे एक कायर, कमजोर आदमी था और अपने डर का सामना नहीं कर पाया। उसने अपने डर को क्रोध और नफरत में बदला और सच्चाई बोलने वाले को गोली मार दी।उन्होंने हिंदुत्ववादी झूठ का प्रयोग करता है। अपने डर को नफरत और हिंसा में बदलता है। हिंदुत्ववादी गंगा में अकेला स्नान करता है। हिंदू करोड़ों लोगों के साथ गंगा में स्नान करता है। एक तरफ प्यार दूसरी तरफ नफरत। एक तरफ हिंसा दूसरी तरफ अहिंसा। एक तरफ महात्मा गांधी और दूसरी तरफ गोडसे। अगर मोदी जी हिंदू कहते हैं खुद को तो बताइये कि उन्होंने सच्चाई की रक्षा कहां की। उन्होंने कहा कि देश के दो करोड़ युवाओं को नौकरी दूंगा। कोरना के समय कहा कि थाली बजाओ कोरोना चला जाएगा...कहा कि चीन की सेना नहीं आयी, पर उसने भारत की हजार कि.मी जमीन हड़प ली है...बताइए वे हिंदू हैं या हिंदुत्ववादी? जिस के दिल में प्यार नहीं है, उसके दिल में डर ही डर होगा, वह हिंदुत्ववादी। जो सबके गले लगता है, किसी से नहीं डरता, झूठ नहीं बोलता, वो हिंदू है। उन्होंने कहा कि मोदीजी ने स्वयं कहा कि मैंने ये जो कृषि कानून लागू किये हैं किसानों के हित में हैं, देश का किसान खड़ा हो गया। उसने कहा कि ये कानून अंबानी और अ़डानी के लिए हैं। साल भर किसानों को मोदी जी कहते रहे कि ये खालिस्तानी हैं...किसानों के बारे में झूठ बोलने वाला पीएम हिंदू या हिंदुस्तानी?राहुल गांधी ने कहा कि अब यूपी का चुनाव है तो मोदी जी कह रहे हैं कि कृषि कानून लाने के लिए माफी मांगता हूं..ये भी झूठ। ये गलती नहीं, उन्होंने देश के सबसे बड़े पूंजीपतियों के लिए काम किया था, किसानों की कमाई छीनकर। ये गलती नहीं थी, जानबूझकर किया था। हिंदू प्रेशर के सामने नहीं झुकता, हिंदुत्ववादी झुक जाता है। जब गोडसे को फांसी लगी तो बच्चों की तरह रो रहा था, गांधी जी को तीन गोली लगी थी, रोये नहीं थे, हे राम बोला था। ये होता है हिंदू।राहुल गांधी ने कहा कि अमेठी से हमारा सच्चाई का रिश्ता है। पारिवारिक रिश्ता है। ये रिश्ता कभी टूटने वाला नहीं है। ये टूट नहीं सकता। क्योंकि 30-35 साल पहले पिता के साथ आया। 2004 में आपके आशीर्वाद से सांसद बना। आपके प्यार से एमपी बना। आपने मुझे अपना प्यार दिया है। आपने मुझे राजनीति सिखाई है। आप सबने मिलकर मुझे रास्ता दिखाया है। तो मैं आपको धन्यवाद करता हूं। ये पारिवारिक रिश्ता है, कभी नहीं टूटने वाला है। बस एक बात कहना चाहता हूं कि झूठ और सच में आप फर्क पकड़िये। झूठ कौन बोल रहा है, सच कौन बोल रहा है, इस बात को पहचानिए और सच्चाई के साथ खड़े होइए।नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की तो कहा कि काला धन मिट जाएगा...सच या झूठ? मोदी ने कहा कि लाखों रुपये जाएगा अकाउंट में, जीएसटी से फायदा होगा, सब गलत साबित हुआ। कोरोना के समय लाखों करोड़ रुपया माफ किया बड़े पूंजीपतियों का। मजदूरों से कहा कि ट्रेन का टिकट नहीं देंगे, पैदल चलो। आक्सीजन को यूपी में छत्तीसगढ़ से मंगा रहे थे, यूपी की सरकार ने आपको मरने दिया, पर आक्सीजन नहीं आने दिया। ये है सच्चाई। जानिए कि कौन आपके साथ खड़ा है। सभा को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू, नेता विधानमंडल दल श्रीमती आराधना मिश्र मोना सहित कई कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया। सभा का संचालन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री धीरज गुर्जर ने किया।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...