सोमवार, 31 जनवरी 2022

मुख्य सचिव ने स्नान घाटों सहित पूरे मेला क्षेत्र में सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के दिए निर्देश

संगम नोज पर बनाये गये कोविड हेल्प डेस्क का किया निरीक्षण

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज / मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव नगर विकास श्री रजनीश दुबे एवं सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री रविंद्र रविवार को मौनी अमावस्या एवं अन्य प्रमुख स्नानों के दृष्टिगत की गयी तैयारियों का जायजा लिया। मुख्य सचिव सर्वप्रथम संगम नोज पर बने संगम टाॅवर पर जाकर संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं, स्नानार्थिंयों एवं साधु-महात्माओं के लिए की गयी व्यवस्थाओं के बारे में मण्डलायुक्त से जानकारी ली। मण्डलायुक्त ने बताया कि संगम टाॅवर से पूरे संगम क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समय≤ पर यहां से एनांउसर के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किये जाते है। मुख्य सचिव ने संगम क्षेत्र में बनाये गये स्नान घाटों का निरीक्षण करते हुए वहां पर स्नान के लिए आयें हुए श्रद्धालुओं से बातचीत की साथ ही श्रद्धालुओं से टीकाकरण के बारे में पूछा। इस दौरान संगम नोज पर ही बनाये गये कोविड हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया तथा वहां पर कार्यरत कर्मियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने जानकारी ली कि प्रतिदिन कितने लोगो की जांच की जा रही है साथ ही उन्होंने कर्मियों से कहा कि स्नान के लिए आये हुए श्रद्धालु यदि बिना मास्क लगाये आये हुए हो तो उन्हें मास्क उपलब्ध कराये साथ ही लोगो को मास्क का प्रयोग करने व टीकाकरण अवश्य कराये जाने के लिए प्रेरित भी करते रहे। मुख्य सचिव ने संगम नोज पर पानी के बहाव व जलस्तर के बारे में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। इसके उपरांत मुख्य सचिव ने संगम में स्नान किया व पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करते हुए मेले के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की व लेटे हुए हनुमान जी, अक्षयवट का दर्शन भी किया। इसके बाद मुख्य सचिव मेला क्षेत्र में साधु-संतो के साथ मुलाकात की। मुख्य सचिव ने संतोष दास सतुआ बाबा, पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती, स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती व अन्य साधु-महात्माओं के साथ मुलाकात की व मेले में की गयी सुविधाओं/व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी ली। साधु-संतो के द्वारा मेले में की गयी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया। मुख्य सचिव ने मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी में बनाये गये मेला कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया व कंट्रोल रूम से पूरे मेला क्षेत्र में कैसे निगरानी रखी जा रही है, इसकी जानकारी ली। मुख्य सचिव ने आधुनिक तकनीकों से की जा रही मेला क्षेत्र की निगरानी पर संतोष व्यक्त किया। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूरे मेला क्षेत्र में कोविड गाइड लाइन का पालन करने, टीकाकरण कराने, मास्क का प्रयोग करने की अपील लगातार की जाती रहे साथ ही यह भी एनाउंस कराते रहे कि किसी भी व्यक्ति को यदि कोविड से सम्बंधित लक्षण हो, तो वे तुरंत सम्बंधित स्थानों पर आकर अपनी जांच करायें। मुख्य सचिव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मिंयों का सम्मान भी किया। इसके उपरांत मुख्य सचिव ने आईसीसीसी सभागार में मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत भी की। इस अवसर पर मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

शनिवार, 22 जनवरी 2022

छोटे लोहिया स्व जनेश्वर मिश्रा जी की 13वीं पुन्यतिथि पर नगर कार्यालय पर उनके चित्र पर चढ़ाए गए पुष्प

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,निजी समाचार। समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक मे छोटे लोहिया के नाम से विख्यात स्व जनेश्वर मिश्रा जी की 13 वीं पुन्यतिथि के अवसर पर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व मे सपा जनो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया।नगर कार्यालय पर इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे एक गोष्ठी मे उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की गई।श्री इफ्तेखार ने बताया की 5 अगस्त 1933 मे बलिया मे किसान पिता रंजीत मिश्रा के घर जन्मे पण्डित जनेश्वर मिश्रा प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद 1953 मे इलाहाबाद पहोँचे जो उनका कार्य क्षेत्र रहा।इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कला वर्ग मे स्नातक मे प्रवेश लेकर हिन्दू हॉस्टल मे रहकर छात्र राजनीत से लेकर राज्य सभा सांसद व संसद तक का सफर तय किया।कई बार संसद सदस्य रहने के बावजूद न तो उनके पास कोई घर था न ही कोई गाड़ी।उनके चुनाव का संचालन करने वाले वरिष्ठ सपा नेता शुऐब खाँ के अनुसार वह सादगी की प्रतिमूर्ति थे।

रिकशे पर बैठ कर वह चुनाव प्रचार को जाया करते थे।उनके चुनाव प्रचार मे लगे रहने वाले कार्यकर्ता अपने घर से खाना साथ लेकर चुनाव प्रचार में निस्वार्थ भाव से लगे रहते थे।आज हम सब उनकी सादगी पूर्ण जीवन से सबक लेते हुए यह प्रण लेते हैं की उनके बताए रास्ते पर चल कर समाजवाद का परचम लहराँगे।पुष्पांजलि कार्यक्रम में सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,शुऐब खाँ ,विजय वैश्य ,इसरार अन्जुम ,महेन्द्र निषाद ,मोइन हबीबी ,प्रभात कुमार ,मशहद अली खाँ ,अब्दुल समद ,संतोष निषाद ,सै०मो०अस्करी ,जय भारत यादव ,अरशद हुसैन ,विशाल सिंह ,हाजी सलामत उल्ला ,राजेश कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा का हुआ गठन

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,निजी समाचार।  लखनऊ की सरजमी पर आज विकल्प के तौर पर 3 पार्टियों का एक तीसरा मोर्चा बना कर सभी सेकुलर पार्टियों की रणनीति को ध्वस्त करते हुए बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी वामन मेश्राम व बाबू सिंह कुशवाहा ने उत्तर प्रदेश मे भूचाल ला दिया ।


मंडल पार्टी प्रवक्ता अफसर महमूद ने जानकारी देते हुए प्रयागराज में सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खुशी का इजहार किया उन्होंने कहा कि अभी तक पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ा रही थी अब पूरे 403 पर मोर्चा चुनाव लड़एएगा  एमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी, जन अधिकार पार्टी के  अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा व बहुजन मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष वामन मेश्राम के बीच भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की घोषणा कर गठबंधन की घोषणा के बाद एमआईएम पार्टी कार्यालय में सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गठबंधन होने पर खुशी का इज़हार किया और कहा कि सभी तैयारी में लग जाये उत्तर प्रदेश में पूरी मज़बूती से भागीदारी परिवर्तन मोर्चा चुनाव लड़ेगा । 

कांग्रेस पार्टी छोड़ कर सपा का दामन थामने वाले मो०सिबतैन व मो०हारुन को बनाया गया नगर सचिव

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,निजी समाचार। कांग्रेसी पार्टी के संगठन मे पदाधिकारी मोहम्मद सिब्तैन उर्फ बब्लू व मो०हारुन को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद आज समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने महानगर कमेटी मे महानगर सचिव मनोनीत किया।हाईकोर्ट कैम्प कार्यालय पर दोनो नेताओं को मनोनयन पत्र सौंप कर समाजवादी पार्टी की रीतियों व नीतियों से अवगत कराते हुए 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनवाने मे बूथ व सेक्टर स्तर पर डोर टू डोर जनसंपर्क करने को प्रेरित किया गया।


कांग्रेस का दामन छोड़ कर सपा मे आए दो युवा साथियों को महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ,नगर महासचिव रवीन्द्र यादव ,शहर दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष मो०ग़ौस ,नगर सचिव मशहद अली खाँ ,महानगर प्रवक्ता सै०मो०अस्करी ,मो०जैद एडवोकेट ,औन ज़ैदी ,जॉन ज़ैदी आदि ने बधाई दी।

ज्योति को बुझाना जवानों की शहादत का अपमान- किशोर

   असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज,निजी समाचार।  कांग्रेस राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने दिल्ली के इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति की लौ को केंद्र सरकार द्वारा बुझाने को हजारों जवानों की शहादत का अपमान बताया है ।
उन्होंने कहा कि देश की प्रखर नेता और पाकिस्तान के दो टुकड़े करने वाले युद्ध की शिल्पी इंदिरा गाँधी द्वारा 50 वर्षों पूर्व स्थापित ज्योति पीएम मोदी को पसंद नहीं क्यो कि भारत के गौरवशाली इतिहास में उनके कोई योगदान न होने से वे कुंठित रहते हैं । कहा कि इसका यह मतलब नहीं कि वे उस स्मारक को ही  समाप्त कर दें । आरोप लगाया कि राष्ट्र प्रेम एवं उसके बलिदान को न समझने वाले मोदी विश्व इतिहास की सबसे ताकतवर महिला से किस कदर जलते हैं , यह बताता है ।

हर पोलिंग बूथ जीतकर बसपा को सत्ता में लाने का लिया संकल्प

विधानसभा आम चुनाव-2022 को एक त्योहार के रूप में मनाएंगे मतदाता

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,निजी समाचार। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रंग निर्देशक रामबृज गौतम ने बहुजन बाहुल्य बस्ती भगवतपुर में मतदाता जागरूगता अभियान के तहत कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुये एक बैठक आयोजित किये। बैठक को सम्बोधित करते हुये रामबृज गौतम ने बताया कि डा. अम्बेडकर बड़ी ही कठिनाइयों, संघर्षो, कष्टों यहां तक की अपने चार चार बच्चों को कुर्बान कर बहुजनों को एक वोट का अधिकार दिलाया। यह वोट दोधारी तलवार के समान है। यदि वोट का सही प्रयोग कर दिए तो दुश्मन का सफाया हो जाएगा और गलत प्रायोग किया तो खुद का सफाया हो सकता है। 

 गौतम ने आगे बताया की मतदान को हमे एक त्योहार के रूप में लेना चाहिये क्योकि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। सब काम छोड़कर हमे मतदान करना है बाकी काम बाद में करना है। समाजसेवी हीरालाल बौद्ध ने दलित मतदाताओं से वोट की टोह ली तो उपस्थित मतदाताओं ने एक स्वर में गरीब किसानों, बेरोजगार की मची है  हाहाकार, मायावती के नेतृत्व में बनेगी, बसपा की सरकार। समाजसेवी रामलाल बौद्ध ने बताया कि अगर कोई सरकार जनता को उसके बुनियादी अधिकारों से वंचित रखती है तो जनता का यह अधीकार ही नहीं बल्कि आवश्यक कर्तब्य बन जाता है कि ऐसी सरकार को बदल दे या समाप्त कर दे।   बैठक में हुबलाल, रामनरेश, भोला, किशन, लालचन्द्र, पवन कुमार, भोला प्रसाद, गीता, निर्मला, आरती, संगीता, कलावती सुमन, प्रेमा, विमला आदि उपस्थित रहे।

कांग्रेस की सरकार बनने पर 20 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी होगी- प्रियंका गांधी

 असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ, निजी समाचार।  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने आज यूपी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए युवाओं का घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस के दिल्ली स्थित मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में ‘‘भर्ती विधान’’ शीर्षक से जारी इस घोषणा पत्र में युवाओं से तमाम महत्वपूर्ण वादे किए गए हैं। इनमें सरकार बनने पर 20 लाख रोजगार देने से लेकर छात्रसंघ बहाली तक के वादे शामिल हैं। युवाओं के लिए अपनी योजनाओं पर बात करते हुए श्रीमती प्रियंका गाँधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यायों और कॉलेजों में छात्रसंघ की बहाली की जाएगी। साथ ही भर्ती प्रक्रिया में नौजवानों का जो भरोसा टूटा है, उसे बहाल करने के लिए एक जॉब कैलेंडर बनाया जाएगा, जिसमें भर्ती विज्ञापन, परीक्षा, नियुक्ति की तारीखें दर्ज होंगी और इसका उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यूपी के युवाओं के भविष्य के लिए कांग्रेस के पास सिर्फ खोखले शब्द नहीं, बल्कि एक पूरी योजना है कि हम किस तरह से नौजवानों को रोजगार दिलाएंगे। उन्होंने कहा यह घोषणापत्र बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने यूपी के युवाओं से बात की है और उनकी आकाक्षांओं को इसमें शामिल किया है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन हकीकत यह है कि लाखों नौजवानों ने मोदी की नीतियों की वजह से अपने रोजगार गवां दिए हैं।

भाजपा का मकसद इस देश में एकाधिकार लाने का है, जहां सारे छोटे व्यवसायों की कमर तोड़कर देश का सारा धन चार-छः पूंजीपतियों के हाथ में दे दिया जाए। कांग्रेस पार्टी यह नहीं होने देगी। छोटे छोटे व्यवसाय यूपी की शक्ति हैं, जो बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करते हैं, हम उन्हें पुनर्जीवित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने रोजगार खोया है, उसका कारण है नोटबंदी, गलत जीएसटी और कोरोना लॉकडाउन। कांग्रेस ऐसे काम कभी नहीं कर सकती। उप्र अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष में केंद्रीय भूमिका में था। आज देश प्रदेश के युवाओं को एक नये विजन की जरूरत है। यह कांग्रेस ही दे सकती है। भाजपा यह विजन नहीं दे सकती। भाजपा ने 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी पैदा कर दी। हमारा यकीन है कि भारत को एक नये विजन की जरूरत है। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 2014 में भाजपा ने जो विजन पेश किया है वह पूरी तरह से फेल हो चुका है। आज भाजपा के ही लोग कह रहे हैं कि कहीं कुछ गड़बड़ है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्रीमती प्रियंका गाँधी ने कहा कि भर्ती विधान बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के युवाओं से बड़े पैमाने पर चर्चा की। उन्हीं चर्चाओं से ये भर्ती विधान निकला है। आज उत्तर प्रदेश के युवाओं का उत्साह टूट गया है। हम उन लाखों युवाओं को भरोसा देना चाहते हैं कि हम कैसे उनका भरोसा बहाल करेंगे, कैसे युवाओं को रोजगार देने में उनकी मदद करेंगे। उन्होंने कहा, भर्ती विधान में पांच सेक्शन हैं, जिनमें युवाओं की अलग-अलग समस्याओं पर फोकस किया गया है। उन्होंने कहा, कांग्रेस की सरकार बनने पर 20 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी होगी, जिनमें 8 लाख सरकारी पद महिलाओं के लिए होंगे। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 1.50 लाख खाली पद भरे जाएंगे। बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में 1 लाख प्रधानाध्यापकों की कमी को पूरा किया जाएगा। माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के खाली 38,000 पद भरे जायेंगे। उच्च शिक्षा और महाविद्यालयों में शिक्षकों के 8,000 खाली पद भरे जायेंगे। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 19,300 पद और सहायिकाओं के रिक्त 27,100 पदों को भरा जाएगा साथ ही संस्कृत के शिक्षक, उर्दू के शिक्षक, आंगनबाड़ी, आशा व पुलिस विभाग के खाली पदों को भी भरा जाएगा। साथ ही उद्यमियों के लिए 5,000 करोड़ का सीड स्टार्ट-अप फंड बनाया जाएगा, जिसमें 30 साल से कम उम्र के उद्यमियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आरक्षण के घोटाले को रोकने के लिए हर भर्ती के लिए सामाजिक न्याय पर्यवेक्षक होंगे। साथ ही सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के शुल्क माफ होंगे और परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों तक बस व रेल यात्रा मुफ्त होगी। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा का बजट कम किया है। हमारी सरकार आनेपर यह बजट बढ़ाया जाएगा और सभी कॉलेज व विश्वविद्यालयों को अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही उत्तर प्रदेश में प्री व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया जाएगा और छात्रवृत्ति का दायरा व राशि भी बढ़ेगी।  उन्होंने कहा कि युवाओं के रोजगार के लिए नये अवसर प्रदान किये जाएंगे। मल्लाहों और निषादों के लिए विश्वस्तरीय संस्थान बनाया जाएगा जिसमें उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। अति पिछड़े समुदाय के युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 1 फीसदी ब्याज की दर से कर्ज दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए व युवाओं को नशे के जाल से निकालने के लिए एक सेंटर खोला जाएगा, जो युवाओं की काउंसिलिंग करेगा। इसके अलावा सांस्कृतिक क्षेत्र में युवाओं को बढ़ावा दिया जाए। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए श्रीमती प्रियंका गाँधी ने कहा कि हमारी विचारधारा अलग है। हम प्रगति और जनता की भलाई के लिए काम करेंगे। हम ध्रुवीकरण की राजनीति में शामिल नहीं हैं। महिलाओं को टिकट देने को लेकर कांग्रेस पार्टी को कोई डर नहीं है। ये आज नहीं तो कल, हर प्रदेश में और देश में यह होना है कि महिलाओं की भागीदारी तय हो।  इस देश के लिए जरूरी है कि जनता जागरूक हो। जब तक जनता जवाबदेही नहीं मांगेगी, तक तक ये सांप्रदायिक राजनीति चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि जनता को जागरूक होना पड़ेगा। लोगों को समझना होगा कि जो नेता सांप्रदायिक झगड़े पर वोट पा जाएगा, वह आपके लिए काम नहीं करेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि आप नेताओं को जवाबदेह बनाइए और इस आधार पर वोट कीजिए कि वे आपके लिए क्या कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के भविष्य की ठोस बात करना चाहते हैं। आज चुनाव में जाति पर आधारित और सांप्रदायिक प्रचार किया जा रहा है लेकिन कांग्रेस पार्टी चाहती है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में सकारात्मक बातें हों, युवाओं के भविष्य की बातें हों ताकि उत्तर प्रदेश का भविष्य भविष्य उज्जवल हो सके। पत्रकार वार्ता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्र मोना और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे, पत्रकार वार्ता का संचालन कांग्रेस मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन रणदीप सुरजेवाला ने किया।

बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड की कंपनी आरसीसीपीएल के मुकुटबन में नए इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट की शुरुआत

असबाबे हिन्दुस्तान 

लखनऊ,  निजी समाचार।  मुकुटबन इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट के उद्घाटन के साथ ही बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपी बिरला समूह) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। ये बात आज यहां प्लांट के उद्घाटन के मौके पर श्री हर्ष वी लोढ़ा, चेयरमैन, एमपी बिरला समूह, ने कही। कुल 2,744 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित यह प्लांट कंपनी द्वारा समूह के इतिहास में सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड निवेश है। इस प्लांट के शुरू होने के साथ ही समूह का सीमेंट कारोबार सालाना 20 मिलियन टन तक पहुंच जाएगा। बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक आरसीसीपीएल का मुकुटबन प्लांट प्रौद्योगिकी और दक्षता मानकों के मामले में भारत में सबसे एडवांस्ड सीमेंट प्लांट्स में से एक होने जा रहा है। लोढ़ा ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था और भारत में सीमेंट उद्योग पर महामारी के प्रभाव को देखते हुए मुकुटबन प्लांट का उद्घाटन एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि “कोविड के कारण पेश आई कई सारी बाधाओं के बावजूद और ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में इतनी बड़ी परियोजना को पूरा करना कोई आसान उपलब्धि नहीं है। कोरोना के कारण कई मौकों पर परियोजना स्थल पर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसके कारण काम को रोकना भी पड़ा और कोविड से पैदा हुए हालात के कारण परियोजना स्थल से श्रमिकों का पलायन भी हुआ। इसके अलावा, मुझे बताया गया है कि बिना किसी दुर्घटनाओं के साथ 10 मिलियन मानव घंटे तक का निर्माणकार्य और एक भी बड़ी दुर्घटना या किसी श्रमिक की मृत्यु के बिना पूरी परियोजना को पूरा करना, सीमेंट उद्योग में एक अनूठी उपलब्धि है।

यह समूह का चौथा इंटीग्रेटेड सीमेंट यूनिट और क्षमता के हिसाब से महाराष्ट्र का सबसे बड़ा सिंगल लाइन/क्लिन सीमेंट प्लांट होगा। यह 2 गुणा 20 मेगावाट थर्मल कैप्टिव पावर प्लांट द्वारा संचालित होगा, जो पानी की खपत को 90 प्रतिशत तक कम करने के लिए एयर-कूल्ड कंडेनसर (एसीसी) तकनीक पर आधारित है। प्लांट को विशेष रूप से एमपी बिरला सीमेंट परफेक्ट प्लस ब्रांड द्वारा बनाया गया है कंपनी द्वारा कई स्रोतों से अक्षय ऊर्जा (रिन्यूएबल एनर्जी) उत्पन्न करने के लिए और निवेश किया जाएगा। वर्तमान में, रिन्यूएबल एनर्जी बिरला कॉर्पोरेशन की कुल बिजली खपत का लगभग 22 प्रतिशत है। मुकुटबन प्लांट में भी स्लैग और फ्लाई ऐश की खपत को बढ़ाया जाएगा, जिससे चंद्रपुर में औद्योगिक इकाइयों को लाभ होगा।  अरविंद पाठक, एमडी और सीईओ, ने कहा कि “हम अपने चैनल पार्टनर्स और इंफ्लूएंसर्स को आश्वस्त करते हैं कि हमारी बिक्री, विपणन, तकनीकी सेवाएं और लॉजिस्टिक्स टीम उनका समर्थन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। डिजिटल और भविष्य के लिए तैयार प्रौद्योगिकी हमारी पहल का आधार होगी। देव बनर्जी, प्रेसिडेंट, सेल्स एंड लॉजिस्टिक्स ने कहा कि “हम अब अपने उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ सीमेंट से बेहतर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुकुटबन हमें पर्यावरण की दृष्टि से सस्टेनेबल तौर पर सीमेंट को ग्रीन माध्यमों से बनाने का रास्ता दिखाएगा। परफेक्ट प्लस और चेतक ब्रांड का उत्पादन मुकुटबन में किया जाएगा।

गुरुवार, 20 जनवरी 2022

कांग्रेस ने भी बार के पूर्व उपाध्यक्ष की सीबीआई जांच की मांग की

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,निजी समाचार। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंगला प्रसाद त्रिपाठी की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच की कांग्रेसजनों ने भी मुख्यमंत्री योगी को पत्र भेज कर मांग की है । शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की शोक सभा  अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में हुई । वक्ताओं ने त्रिपाठी के निधन   पर गहरा शोक व्यक्त किया । कहा कि उनकी रहस्यमयी मौत के सभी पहलुओं की जांच होनी चाहिए जिससे सच्चाई सामने आये । कांग्रेस से जुड़े त्रिपाठी मृदु  स्वभाव के होने के साथ खुशमिजाज थे । मौत के तुरंत बाद लावारिश के रूप में त्वरित    संस्कार समझ से परे है । किशोर वार्ष्णेय, फुज़ैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी, अशोक सिंह, अभय अवस्थी, रविन्द्र सिंह, देवी पांडेय, भोले सिंह, प्रदीप द्विवेदी, सुष्मिता यादव, मीरा देवी, राम मनोरथ सरोज,भारत भूषण , शादाब अहमद, संजय सिंह, प्रेम जी अग्रवाल,  राजू पाल, टिल्लू कन्नोजिया, नितिन गुप्ता आदि थे ।

उ.प्र. की सत्ता पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना बसपा का लक्ष्य:गौतम

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,निजी समाचार।, बहुजन समाज पार्टी के समर्थन में बहुजन साहित्य कला और संस्कृति के साथ साथ बहुजन रंगमंच के संरक्षण सम्बर्धन विकास और उसके पुनरस्थापत्य के लिये अनवरत सक्रिय भूमिका निर्वहन करने वाले दो दर्जन से अधिक बहुजन बाल कलाकारों ने ग्लास फैक्ट्री पंतरवा स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर बुद्ध विहार के सभाकक्ष में पार्टी की कला साहित्य व संस्कृति की दृष्टि से समीक्षा करत हुये रंगनिर्देशक रंगकर्मी उच्च न्यायालय के अधिवक्ता बसपा के पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी रामबृज गौतम ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव-2022 में प्रदेश की सत्ता पर कब्जा हासिल करना बीएसपी का एकमात्र लक्ष्य है क्योंकि बसपा ही सर्वसमाज के उत्थान के लिये निरन्तर संघर्ष कर रही है। प्रयागराज मण्डल की सभी अट्ठाइस विधान सभा सीटों पर जीत हासिल करने हेतु पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि समय कम है।

और हर बूथ को जीतकर प्रत्येक विधानसभा जितना है।  बसपा प्रमुख बहन मायावती जी के नेतृत्व मे बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर डा. बाबासाहेब भीमराव रामजी अम्बेडकर और मान्यवर साहब कांशीराम के मिशन/ सपनों को पूरा करते हुये सर्वसमाज का मान सम्मान व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये समतामूलक समाज की स्थापना व व्यवस्था परिवर्तन हेतु संकल्पबद्ध है। गौतम ने आगे कहा कि आगामी सातचरणीय विधानसभा के चुनाव में पार्टी प्रमुखता के साथ चुनाव लड़ेगी जिसमे दो दर्जन से भी अधिक बच्चे नुक्कड़ नाटक के तहत मतदाताओं को वोटिंग के लिये प्रेरित करेंगे।   बैठक में आंचल, रिया, प्रज्ञा, समृद्धि, हर्षिता, करीना, सुषमा, पायल, लोकनाथ, शशि सिद्धार्थ, राजू राव, साहिल सिंह, हर्ष दीप, श्रेष्ठ, इशान्त, अजीत, हुसैन, अभिषेक , अभय आदि लोग उपस्थित रहे।

समाजवादी महिला सभा द्वारा दिवंगत सपा नेत्री रेखा उपाध्याय के आकस्मिक निधन पर रखा गया दो मिनट का मौन

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,निजी समाचार। समाजवादी पार्टी की जुझारु महिला नेता रेखा उपाध्याय के आकस्मिक निधन पर चौक महानगर कार्यालय पर महानगर महिला सभा द्वारा शोक सभा आयोजित कर उनकी आत्मा की शान्ति को दो मिनट का मौन धारण कर उनके व्यक्तित्व को याद किया गया।महिला सभा की महानगर अध्यक्ष मंजू यादव द्वारा आयोजित शोक सभा मे महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने रेखा उपाध्याय को जुझगरु नेता के साथ समाजवाद की बेमिसाल योद्धा बताया।कहा वह सपा की एक तेज़ तर्रार महिला नेता थीं।वरिष्ठ सपा नेत्री सबीहा मोहानी ने उनके साथ संघर्षों को याद करते हुए बताया की वह महिलाओं के लिए हो या युवाओं के लिए हमेशा शेरनी की तरहा गरजना और चमकना उनकी फितरत में था।मंजू यादव ने उनके निधन को समाजवादीयों के लिए अपूरणीय क्षति बताया।महानगर प्रवक्ता सै०मो०अस्करी ने बताया की 64 वर्षीय रेखा उपाध्याय जी लगभग दो वर्षों से गम्भीर बिमारी से ग्रस्त थीं।उनके एक बेटे की कुछ साल पहले हत्या हो जाने के कारण वह काफी टूट सी गई थीं घर पर ही उनका इलाज चल रहा था।सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल उनके मालवीय नगर सत्तीचौरा स्थित आवास पर उनका हाल चाल लेने के साथ आर्थिक रुप से सहयोग भी कर आए थे।


गत 18 जनवरी को उनहोने अन्तिम साँस ली उनके देहान्त की खबर पर तमाम लोगों ने शोक भी व्यक्त किया 19 जनवरी को उनके पार्थिव शरीर को रसूलाबाद घाट पर उनके दो पुत्रों ने मुख्यागनि दी तो सपाईयों की आँखे अपनी नेता के जाने से भर आईं।चौक कार्यालय पर हुई शोक सभा का संचालन महिला सभा की उपाध्यक्ष सारिका यादव ने किया।शोक व्यक्त करने वालों में सै०इफ्तेखार हुसैन ,सबीहा मोहानी ,मंजू यादव ,सावित्री सिंह ,सारिका यादव ,रेनू गौतम ,सविता कैथवास ,उर्मिला देवी ,सुषमा यादव ,नमिता दास ,बीना यादव ,राधा यादव ,मंजू शर्मा ,मीरा निषाद ,प्रतिभा शर्मा ,रुपा ,सोनी कुमारी ,मीनू धुरिया ,अनिता यादव ,ज्योति देवी ,सलामत उल्ला खान ,मशहद अली खान ,अब्दुल्ला तेहामी ,सै०मो०अस्करी ,प्रमित पासी आदि उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों से गौशालाओं में गायों के मरने की ख़बरें आ रही हैं-अजय कुमार लल्लू

असबाबे हिन्दुस्तान

 लखनऊ, निजी समाचार  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश में गायों की दुर्दशा और उनके नाम पर हो रही राजनीति को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में गायों की दुर्दशा और छुट्टा जानवरों के चलते किसानों को हो रही परेशानी किसी से छिपी नहीं है। लेकिन योगी सरकार इसका समाधान करने के बजाय अपनी नीतियों से लोगों की परेशानियों को और बढ़ाया है।उन्होंने कहा कि मीडिया में लगातार प्रदेश की गौशालाओं में गायों के मरने की खबरें आती हैं। झांसी की घुघुआ गौशाला में पिछले 10 दिन में लगभग 20 से अधिक गायें भूख और ठंड से मर चुकी हैं। रोज 2 से 3 गायें मर रही हैं। ज़िंदा गायों की हालत भी कुछ अच्छी नहीं है। इसी तरह से कानपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट में बड़ी संख्या में ठंड से गौशालाओं में गायों के मरने की ख़बर है। कड़ाके की ठंड में प्रदेश की गौशालाओं में गायें खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। गौशालाओं में गायों के रहने के लिए टीन शेड जरूर लगे हैं, लेकिन गायों की संख्या के मुकाबले वे अपर्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की खराब नीतियों के चलते गांव-गांव में किसान परेशान हैं। गौशाला के नाम पर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है। लेकिन योगी सरकार ने सिर्फ प्रचार, विज्ञापन, होर्डिंग, बैनर, टीवी मैनेजमेंट के अलावा कोई कदम नहीं उठाया है। उत्तर प्रदेश में बीते 5 साल में फसलों को उगाने में किसानों का जितना श्रम और खर्च लगा है, उससे कहीं ज्यादा खर्च और श्रम खेतों में फसलों की रखवाली करते हुए बीत रहा है। बीते पांच साल से पूरे प्रदेश के किसान कड़ाके की सर्दी, चिलचिलाती धूप और गरजते बादलों के बीच रात-रातभर जगकर फसल की रखवाली करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 4-5 लाख छुट्टा पशु सड़कों पर हैं, जिनकी देखभाल कोई नहीं कर रहा है। इससे पहले भी प्रदेश के अनेक हिस्सों से समय-समय पर गोशालाओं में रखरखाव में कमी और पशुओं के बीमार होने और मरने की खबरें आती रही हैं। बांदा, उन्नाव, अमेठी, हमीरपुर, कन्नौज जैसे उनके जिलों में पशु शेड न होने, पशुओं के भीगने यहां तक कि पशुओं को जिंदा दफनाने तक की घटनाएं सामने आती रही हैं। लेकिन कोरे वादों और जांच के झांसे के अलावा सरकार ने न तो कहीं कोई ठोस कदम उठाया और न ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई की गई।

कांग्रेस पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

दूसरी लिस्ट में भी 40% महिलाओं को टिकट

 असबाबे हिन्दुस्तान

निजी समाचार। न्याय के लिए संघर्ष करने वाली आवाज़ों को फिर मिली प्रियंका गांधी की सूची में जगह वाल्मीकि समाज के अधिकारों के लिए लड़ने वाले सिकंदर वाल्मीकि जी को कांग्रेस ने आगरा कैंट सीट पर प्रत्याशी बनाया है। सिकंदर वाल्मीकि ने वाल्मीकि समाज पर भाजपा सरकार के अत्याचार के ख़िलाफ़ लगातार संघर्ष किया। वे जल निगम में सरकारी कर्मचारी थे लेकिन अपने समाज के अधिकारों की लड़ाई के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी। नौकरी करते समय जब उन्होंने हाथरस की बलात्कार पीड़िता के न्याय के लिए कैंडल मार्च निकाला था, तब उनको सस्पेंड कर दिया गया था। भाजपा सरकार की पुलिस द्वारा हिरासत में अरुण वाल्मीकि की हत्या के बाद, सिकंदर वाल्मीकि ने बढ़-चढ़कर न्याय की आवाज़ उठाई थी। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता स्वर्गीय राजीव त्यागी जी की पत्नी श्रीमती संगीता त्यागी जी को कांग्रेस पार्टी ने साहिबाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया है। ग़ौरतलब है कि श्री राजीव त्यागी जी की एक लाइव टीवी डिबेट के दौरान हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। श्रीमती संगीता त्यागी जी ने टीवी चैनलों में नफ़रत के तत्वों से भरी बहस को इसका ज़िम्मेदार बताया था और वे टीवी चैनलों में हेट स्पीच को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट भी गई थीं। 

किसान आंदोलन में सक्रिय रही पूनम पंडित स्याना से कांग्रेस की उम्मीदवार बनाई गईं। पूनम पंडित जी ने किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और किसान आंदोलन की मुखर आवाज़ बनीं। पूनम जी ने महिलाओं के मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया। टुक्की मल खटिक को कांग्रेस पार्टी ने ख़ुर्जा से उम्मीदवार बनाया है। टुक्की मल खटिक सामाजिक न्याय के मुद्दों पर लगातार आवाज़ उठाते रहे हैं। कोरोना के समय उन्होंने लगातार सड़क पर जा रहे श्रमिकों को भोजन- पानी उपलब्ध करवाया और हज़ारों जरूरतमंदों तक अनाज पहुँचाया। टुक्की मल खटिक कांग्रेस की युवा आवाज़ हैं और बुलन्दशहर के ज़िला अध्यक्ष भी रहे।  बड़ोत से राहुल कश्यप कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। राहुल कश्यप कहार समाज से आते हैं और अपने समाज के अधिकारों के लिए लगातार आवाज़ उठाते रहे हैं। उन्होंने ज़िला पंचायत चुनाव लड़कर क्षेत्र में अपनी आवाज़ की धाक स्थापित की थी।

बुधवार, 19 जनवरी 2022

भाजपा की हार में ही किसान-खेत मज़दूर की जीत है- श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत

असबाबे हिन्दुस्तान

  लखनऊ,निजी समाचार। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेसवार्ता कर मोदी राज में किसानों की बदहाल स्थिति पर श्वेतपत्र ’’आमदनी न हुई दोगुनी दर्द सौ गुना’’ जारी किया। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारत के गरीब-मज़दूर-किसान ने मोदी जी के वायदों पर ऐतबार करके वोट दिया था, पर उन्होंने विश्वासघात किया। मोदी सरकार व भाजपा ने भारत के भाग्यविधाता अन्नदाता किसानों पर आघात किया है। भारत कभी इन्हें माफ़ नहीं करेगा। छः साल होने को आए हैं जब श्री नरेंद्र मोदी ने 28 फ़रवरी, 2016 को बरेली, उत्तर प्रदेश की रैली में देश के किसानों से वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करेंगे। अब 2022 है, आय तो दोगुनी हुई नहीं, दर्द सौ गुना जरूर हो गया। उन्होंने कहा छः साल बाद मोदी सरकार ने सितंबर, 2021 में NSSO की रिपोर्ट जारी कर बताया कि किसानों की औसत आय 27 प्रतिदिन रह गई है और औसत कर्ज़ 74,000 प्रति किसान हो गया है। सच तो यही है कि मोदी सरकार व भाजपा का डीएनए ही किसान-मज़दूर विरोधी है। मई, 2014 में सत्ता में आते ही भाजपा व मोदी सरकार किसानों की ज़मीन हड़पने के लिए, उनके ज़मीन के उचित मुआवज़ा कानून के खिलाफ़़ एक के बाद एक तीन अध्यादेश लेकर आई।

फ़िर गेहूँ एवं धान पर राज्य सरकारों द्वारा दिया जाने वाला 150 का बोनस बंद करा दिया। मोदी सरकार ने सुप्रीमकोर्ट में शपथपत्र देकर कहा कि MSP+50% दिया तो बाज़ार बर्बाद हो जाएगा। कंपनियों के मुनाफ़े की फ़सल बीमा योजना लाए। टैक्स पर टैक्स लगाने के चलते फसलों की लागत में प्रति एकड़ 25 हजार रुपये वृद्धि हो गई है। मोदी जी अपने मुट्ठीभर पूँजीपति दोस्तों के लिए खेती विरोधी तीन काले कानून लाए। उन्होंने कहा कि आजतक कभी कृषि यंत्रों पर टैक्स नहीं लगता था। यह सरकार पहली बार किसानों पर टैक्स लाद रही है। तेल के दाम बढ़ रहे हैं। इसका असर किसानों पर पड़ रहा है। छुट्टा जानवरों के मुद्दे और गाय पर हो रही राजनीति को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में गाय के नाम पर खूब राजनीति हुई। अब लोगों ने मवेशी रखना बंद कर दिया। मवेशी बाजार बंद हो गए। जानवर खुले में घूम रहे हैं और उत्तर प्रदेश के किसान रतजगा करके फसल की रखवाली कर रहे हैं। इसी उत्तर प्रदेश में किसान अपनी फसल बचाने में नाकाम हो रहे हैं, दूसरी तरफ गौशालाओं में गायें मर रही हैं, गायें दुबली हो रही हैं और गौशाला चलाने वाले मोटे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जानवरों और पशुपालन से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान के बारे में छत्तीसगढ़ सरकार ने सोचा और अपनी योजनाओं को लागू किया। इससे छत्तीसगढ़ में आवारा पशुओं की संख्या में कमी आई है। किसानों की डीएपी की समस्या को को हमने वर्मी कंपोस्ट के माध्यम से ख़त्म किया। हमने छत्तीसगढ़ में छुट्टा जानवरों का समाधान निकाला। गायों का गोबर दो रुपये प्रति किलो खरीदना शुरू किया और लाखों टन गोबर खरीदा। वर्मी कंपोस्ट का कार्य शुरू हुआ। आज छत्तीसगढ़ में आवारा पशुओं की संख्या में भारी कमी आई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो आवारा पशुओं को लेकर छत्तीसगढ़ का मॉडल लागू किया जाएगा। यहां पर भी गोबर खरीदा जाएगा ताकि किसानों को आय हो और लोग पशुओं को अपने घर पर रखें। यूपी की समस्याओं का हल कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं में शामिल है। सत्तर के दशक में इंदिरा जी ने हरित क्रांति अभियान चलाया था। किसानों ने ये कर दिखाया था कि वे देश को आत्मनिर्भर बना सकते हैं।  उस समय किसानों को समर्थन मूल्य मिलता था। किसान फसलों का समर्थन मूल्य चाहते हैं लेकिन यह सरकार किसानों की मेहनत का सम्मान नहीं कर पा रही है। किसानों की मेहनत का परिणाम ये है आज अनाज की अधिकता है लेकिन सरकार किसानों को हतोत्साहित कर रही है। प्रेस को संबोधित करते हुए श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मोदी सरकार ने तीन काले कानून लाकर 700 किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। उनके सिर फोड़ने के आदेश देकर लहू-लुहान किया गया। किसानों के रास्ते में कील-काँटे बिछाए गए। इससे भी पेट नहीं भरा तो उन्हें लख़ीमपुर-ख़ीरी में देश के गृह राज्यमंत्री की जीप से रौंदकर मार डाला गया। उन्होंने कहा कि लड़कियों का सम्मान करने के साथ कांग्रेस उनके साथ किए गए वादों को पूरा कर रही हैं, हमारी पहली लिस्ट में 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देना उसी का परिणाम है।  उन्होंने कहा कि आमदनी बढ़ाने का वादा करने वाली मोदी सरकार ने किसान को आकंठ कर्ज में डुबा दिया है। भारत के 50.2 प्रतिशत किसान कर्ज में डूबे हुए हैं, जिनका प्रति परिवार औसतन ऋण ₹74,121 है। NSSO द्वारा जारी की गई इसी रिपोर्ट में चौंकानेवाला खुलासा हुआ है कि भारत के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले किसान परिवार खेती की अपेक्षा मजदूरी करने को अधिक मजबूर हैं। किसानों को होने वाली आमदनी में 39.8 प्रतिशत हिस्सा वो प्रतिमाह मजदूरी से अर्जित कर रहे हैं और फसल उत्पादन से 37.2 प्रतिशत। इस रिपोर्ट के अनुसार पशुपालन में लगा किसान-मज़दूर परिवार पशुपालन से औसत मात्र 16.24 प्रतिदिन ही कमा पाता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपनी रिपोर्ट में खुद इस बात का खुलासा किया है कि धान और गेहूँ को छोड़कर कोई भी फसल एमएसपी पर 6 प्रतिशत से अधिक नहीं खरीदी जाती। इतना ही नहीं, खुले बाजार में अच्छे दाम मिलने का दावा करने वाली मोदी सरकार की पोल खुल गई। इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि जनवरी, 2018 से दिसंबर, 2019 के बीच 0 से 0.5 प्रतिशत ही फसलों को समर्थन मूल्य से अधिक कीमत बाजार में मिली है। साथ ही यह भी बताया गया कि बाजार मूल्य तो एमएसपी से भी कम था और 57.4 प्रतिशत किसानों को उस बाजार मूल्य (जो एमएसपी से कम था) से भी कम दाम मिले हैं। हालत यह है कि भाजपा व मोदी सरकार पर्याप्त मात्रा में समर्थन मूल्य पर किसानों से अनाज नहीं खरीद रही। श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मोदी सरकार ने 1 दिसंबर, 2018 से किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ की थी, जिसके तहत दो-दो हजार रु. की तीन किस्तों में 6,000 रु. प्रत्येक किसान के खाते में डालने की बात कही गई थी। इस योजना के तहत 11.61 करोड़ किसानों के खाते में यह पैसा हस्तांतरित किया जा रहा है। जबकि एग्रीकल्चर सेंसस के अनुसार भारत में 14.65 करोड़ किसान हैं।  अर्थात् अभी भी लगभग 3.04 करोड़ किसानों के खाते में यह राशि हस्तांतरित नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि अकेले पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साईज़ लगाकर मोदी सरकार ने सात सालों में 24 लाख करोड़ रु. कमाए हैं। देश में खाद की कीमतों में अनाप-शनाप बढ़ोत्तरी की गई। डीएपी खाद के 50 किलो के बैग की कीमत रातोंरात 1,200 से बढ़ाकर 1,900 कर दी गई। चौतरफा विरोध के बाद भाजपा ने बढ़ी कीमत तो वापस ले ली, पर डीएपी  खाद मिला नहीं और मजबूरन ब्लैक मार्केट में 2,200 प्रति बैग खरीदना पड़ा। भाजपा सरकार ने यूरिया खाद के 50 किलो के कट्टे से 5 किलो खाद ही चोरी कर लिया। पोटाश खाद के 50 किलो के बैग की कीमत साल, 2014 में ₹450 से बढ़ाकर 825 कर दी गई है। सुपर खाद के 50 किलो के बैग की कीमत भी साल, 2014 के 260 से बढ़कर ₹340 हो गई है। बीज और बिजली की कीमतों में भी इसी प्रकार से बढ़ोत्तरी की गई। उन्होंने निजी बीमा कंपनियों को घेरते हुए कहा कि यह ‘‘किसान लूट योजना’’ है।  जब से यह योजना लागू की गई हैं देश के किसानों से प्रीमियम के नाम पर 21,450 करोड़ रुपये वसूले गए हैं। मोदी सरकार ने दावा किया था कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए एक लाख करोड़ रु. का एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड दिया जा रहा है। उसकी सच्चाई यह है कि अब तक इसमें से मात्र 6098 करोड़ रु. का लोन स्वीकृत किया गया है, जिसमें से मात्र 2071 करोड़ रु. जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में साल 2014 से 2020 के बीच 78,303 किसान-खेत मज़दूर आत्महत्या का फंदा चूमने को मज़बूर हो गए। पाँच राज्यों के चुनाव में वोट की चोट ही किसान-विरोधी भाजपा और मोदी सरकार को सच्चाई का आईना दिखाएगी। भाजपा की हार में ही किसान-खेत मज़दूर की जीत है। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव श्री राजेश तिवारी, पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस श्री निर्मल खत्री,  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व सांसद एवं मंत्री श्री प्रदीप आदित्य जैन, संगठन महासचिव श्री दिनेश सिंह, संयोजक प्रिंट मीडिया व प्रवक्ता श्री अशोक सिंह, संयोजक डिजिटल मीडिया व प्रवक्ता श्री अंशू अवस्थी, प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर उमा शंकर पांडेय, श्री पंकज तिवारी, श्री प्रदीप सिंह, श्री आसिफ रिजवी, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री विशाल राजपूत, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, श्रीमती रफत फातिमा समेत सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।

शंकरगढ़ थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह की सक्रियता से अवैध कारोबारियों में हड़कंप

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज रिपोर्ट शकील खान  शंकरगढ़ प्रयागराज पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इस समय अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है । जिसके तहत पुलिस विभाग द्वारा सामूहिक रूप से उन क्षेत्रों का निरंतर दौरा किया जा रहा है । जहां पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जाती है । इसी तारतम्य में शंकरगढ़ थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में ग्रामीण इलाकों में पुलिस की गस्त बढ़ जाने से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है । वही ग्रामीण इलाकों में खुलेआम मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले पुलिस की गाड़ी देखकर अपने घर छोड़ - छोड़ कर भागने लगे है । शंकरगढ़ थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह की सक्रियता की वजह से ग्रमीण इलाको में पूर्व में खुलेआम बिकने वाली अवैध शराब अब चोरी छिपे बेची जा रही है । मुखबिर की सूचना पर गौरा ग्राम के पास से शंकरगढ़ पुलिस द्वारा शराब तस्कर को धरदबोचा । जिससे शराब तस्कर के पास से 40 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद की गई । मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार मांझी उर्फ गोटई पुत्र स्व० राम बहोर मांझी निवासी गौरा थाना शंकरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की । क्या कहते हैं शंकरगढ़ थाना अध्यक्ष शंकरगढ़ थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह का कहना है कि विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में आचार संहिता लगते ही शंकरगढ़ पुलिस अलर्ट हो गई । चाकघाट बॉर्डर , पटहट बॉर्डर व टकटई  बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर सतर्कता बढ़ा दी गई है । बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है । अवैध शराब कारोबारियों को लेकर शंकरगढ़ पुलिस की विशेष नजर रखी गई है ।

मंगलवार, 18 जनवरी 2022

हाँथों मे अन्न लेकर सपा मज़दूर सभा ने किसानों की लड़ाई जारी रखने का लिया संकल्प

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,निजी समाचार। समाजवादी पार्टी ज़िला कार्यालय जार्जटाउन मे सपा मज़दूर सभा ने पूर्वांचल प्रभारी चन्द्रमणि राय के समक्ष हाँथों मे अन्न लेकर किसानो की लड़ाई को जारी रखने के साथ तब तक उनहे न्याय नहीं मिलता तब तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।सपा मज़दूर सभा के ज़िलाध्यक्ष इन्द्रेश पुष्कर की अध्यक्षता व मज़दूर सभा के महानगर अध्यक्ष एस पी यादव के संचालन मे समिक्षा बैठक मे मुख्यअतिथि व पूर्वांचल प्रभारी मज़दूर सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रमणि राय व मज़दूर सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम मिलन यादव का पार्टी पदाधिकारीयों ने फूल माला पहना कर ज़ोरदार स्वागत किया।अपने सम्बोधन मे चन्द्रमणि राय ने मज़दूर सभा को आश्वस्त करते हुए कहा की अखिलेश यादव की सरकार बनने से अब कोई रोक नहीं सकता।सपा की सरकार बनने पर मज़दूरों को उनका हक़ भरपूर मिलेगा। रोज़गार के लिए कही पलायन नहीं करना पड़ेगा।इसी प्रान्त मे रह कर मज़दूरों को रोज़गार की गारेंटी सपा सरकार देगी। राम मिलन यादव ने योगी सरकार मे मज़दूरों की बेपनाह तकलिफों का ज़िक्र करते हुए कहा आज मज़दूर रोज़ी रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है महंगाई के इस दौर मे मेहनत मज़दूरी करने के उपरान्त दो सौ रुफये दिहाड़ी मिलती है जिससे सिर्फ खाद्ध तेल ही खरीदा जा सकता है बाकी के सामान के लिए दर दर भटकना पड़ता है।बैठक मे कार्यकर्ताओं को हाँथो मे अन्न लेकर किसानो व मज़दूरों की हक़ की लड़ाई लड़ते रहने का संकल्प भी दिलाया गया।इस मौक़े पर चन्द्रमणि राय ,राम मिलन यादव ,इन्द्रेश पुष्कर ,एस पी यादव ,नाटे चौधरी ,रविशंकर यादव ,अतुल प्रकाश यादव ,महीप सिंह ,संजय पाण्डेय ,रामकिशोर प्रजापति ,करन सिंह ,रवि यादव ,रामसेन यादव ,ईश्वरचन्द्र , सद्दन भाई ,बजरंग बहादुर ,महेन्द्र यादव ,श्यामबाबू ,अमित ,राजेश पुष्कर ,सन्तोश यादव ,सुनील पाण्डेय ,अभरराज यादव ,आलोक प्रजापति ,दशरथ लाल ,के डी गौतम ,नत्थू सिंह ,रामबाबू प्रजापति ,संदीप भारतीया ,सरला यादव ,ज़ुलेखा खाँ ,पूजा पाठक ,सौरभ चन्द्रा ,सुधीर चन्द्रा ,शेरु ,सुरेश कुमार ,ऋषीकुमार ,जिज्ञांशू यादव ,सै०मो०अस्करी आदि उपस्थित थे।

सियासी महाभारत में सत्य की जीत होगी, यूपी में बनेगी कांग्रेस की सरकार- श्री भूपेश बघेल

असबाबे हिन्दुस्तान 

लखनऊ ,निजी समाचार।  डोर टू डोर कैंपेन और जनसम्पर्क अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मंगलवार को मथुरा-वृंदावन पहुंचे। यहां ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में पूजन-दर्शन कर कांग्रेस की जीत के लिए भगवान श्रीकृष्ण से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ मथुरा से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप माथुर समेत कई पार्टी पदाधिकारी थे। श्री बघेल ने कहा कि वह अनेक बार बांके बिहारी मंदिर आ चुके हैं। आज फिर बांके बिहारी लाल के दर्शन करने सौभाग्य मिला है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मथुरा विधानसभा के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क और इंडोर मीटिंग कर लोगों से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। जनसंपर्क अभियान के बीच पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण से बड़ा कोई राजनीतिज्ञ नहीं है। उनका आशीर्वाद लेने आया हूं कि इस सियासी महाभारत में सत्य की जीत हो। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति पर उन्होंने कहा कि आज आम जनता की लड़ाई है। किसान, मजदूरों, महिलाओं और नौजवानों की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उन लोगों के साथ हमेशा से खड़ी रही है, जिनके अन्याय हुआ है, भेदभाव हुआ है, हक़ नहीं मिला है। उत्तर प्रदेश में भी इस बार जनता का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी को मिलने जा रहा है। प्रदेश में बदलाव की बयार चल रही है, भाजपा अब यूपी में सत्ता में नहीं आने वाली है।

हम जनता के प्रति जवाबदेह हैं इसलिए हमें काम करना होगा- ‘‘श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा’

असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ, निजी समाचार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी ने फेसबुक से लाइव संवाद कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ महिलाओं की ऊर्जा को नियंत्रित करने की बात करते हैं। यह भाजपा, योगी आदित्यनाथ और उनकी पार्टी के नेताओं की महिलाओं के प्रति विचारधारा को स्पष्ट करता है। मैं इससे सहमत नहीं हूं, महिलाओं की ऊर्जा देश को बदल सकती है, महिलाओं की ऊर्जा, उनकी करुणा, प्रेम, विवेक, दृढ़ता उनके विशेष गुण हैं। योगी आदित्यनाथ होते कौन हैं, महिलाओं की ऊर्जा को नियंत्रित करने वाले कांग्रेस प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि  मैं अपनी बहनों को कहना चाहती हूं कि जहां जहां महिला प्रत्याशी हैं, वहां वहां आप उन्हें सपोर्ट कीजिए। उनका संघर्ष आपका भी संघर्ष है। जो आज यहां तक पहुंची हैं, उन्होंने बहुत संघर्ष किया है। कानून व्यवस्था पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा हमारी कई प्रत्याशियों पर पुलिस ने और सरकार ने अत्याचार किया। हमने फैसला किया है कि हम उनके हाथ से सत्ता छीनेंगे और उनको देंगे जिन पर आपने अत्याचार किया है। हस्तिनापुर सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार अर्चना गौतम पर कीचड़ उछालने वाले मामले में श्रीमती प्रियंका गांधी ने पलटवार करते हुए कहा, हस्तिनापुर में जो चुनाव लड़ रही हैं, उन्होंने बहुत संघर्ष किया है और इस जगह पहुंची हैं। उनपर कीचड़ उछाला जा रहा है, मीडिया जिस तरह सवाल कर रहा है, मैं कहना चाहती हूं कि आप नरेंद्र मोदी या किसी पुरुष से ऐसा सवाल क्यों नहीं पूछते? मैं ऐसी राजनीति चाहती हूं जिसमें सकारात्मक बातें हों, जिसमें विकास की बातें हों, जिसमें आपकी बातें हों। हो सकता है कि विपक्षी ये समझें कि हमारे प्रत्याशी कमजोर हैं, लेकिन हमने उनको टिकट इसलिए दिया है ताकि जो लोग अपने जीवन में पीड़ित हैं और संघर्ष कर रहे हैं, उन्हें मजबूत किया जा सके। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोविड के चलते मैराथन कैंसिल करनी पड़ी, लेकिन हमने ऑनलाइन प्रतियोगिताएं कराने का फैसला किया है। आप में से जो भी लड़कियां इसे लेकर उत्साहित हैं, वे ऑनलाइन भाग ले सकती हैं।

उन्होंने कहा हमारी और दूसरी पार्टियों की राजनीति में अंतर है कि हम समझते हैं कि हम आपके प्रति जवाबदेह हैं। जो जवाबदेह नहीं हैं वे जाति और धर्म के आधार पर वोट मांगते हैं। लेकिन हम जनता के प्रति जवाबदेह हैं इसलिए हमें काम करना होगा। प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि आपके लिए काम करना हमारी ड्यूटी, हमारा धर्म है। हम काम करने के बदले एहसान नहीं जताते। कांग्रेस के समय वैक्सीन निर्माण शुरू हुआ था, हमारा नजरिया था कि यह देश की जरूरत है। हमने एहसान नहीं जताया। चुनाव के पहले शिलान्यास हो रहे हैं, लेकिन वे ये नहीं बताते कि पिछले पांच सात साल में क्या हुआ। वे ये पूछते हैं कि 70 साल में क्या हुआ, लेकिन वे ये नहीं बताते कि खुद क्या किया। जबकि आज जिस बुनियाद पर हम खड़े हैं वह पिछले 70 में बनी है। उन्होंने कहा कि हमारी सबसे बड़ी चुनौती है कि राजनीति का मकसद सकारात्मक बने। बंटवारे की राजनीति खत्म करके विकास की राजनीति महत्वपूर्ण है। हमारे सामने आर्थिक चुनौती भी है कि हमारे युवाओं को रोजगार कैसे मिले। स्वास्थ्य और शिक्षा बेहतर हो।

उत्तर प्रदेश में लाखों कर्मचारियों के साथ वेतन विसंगति जैसी धोखेबाजी चल रही है- श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत

असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ ,निजी समाचार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए पेंशन बहाली में सरकार के ढीले रवैये की आलोचना की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में संयुक्त कर्मचारी संगठन के 150 अलग-अलग धड़े करीब 20 लाख पूर्व और वर्तमान सरकारी कर्मचारी पेंशन के लिए आंदोलन कर रहे हैं। इनका ये आंदोलन 17 साल से चल रहा है। भाजपा सरकार ने राज्य कर्मियों की मांगों को नजरअंदाज किया गया और लाखों कर्मचारियों की आर्थिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारी पेंशन बहाली की राह देख रहे हैं, लेकिन पांच वर्ष बीतने के बाद भी भाजपा सरकार ने उनकी सुनवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में विभिन्न पदों पर बैठे अधिकारियों, कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है। जनता के लिए हितकारी कामों को वह जनता तक पहुंचाते हैं। नौकरी से सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन ही सरकारी कर्मचारियों/अधिकारियों की जिंदगी का आर्थिक सहारा होती है। आज कर्मचारियों के तमाम संगठनों के लोग धरने, आंदोलन पर बैठे हैं। पूरे जीवन सरकार, आमजन की सेवा करने के बाद सेवानिवृत्ति पर कार्मिक को पेंशन विहीन करना गलत है।

श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हाल ही में, एक महत्वपूर्ण फैसले में, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने माना है कि एक दैनिक वेतन भोगी जो नई पेंशन योजना के बाद नियमित हुआ है, उसे अपनी पिछली सेवा जोड़ते हुए पुरानी पेंशन योजना के तहत पेंशन पाने का हक़ है। बीते कुछ वर्षों से कर्मचारी संगठन लगातार राज्य और केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते रहे हैं। लेकिन सरकार ने कर्मचारियों की मांगों को न सिर्फ नजरअंदाज किया है बल्कि उनकी मांगों को ठंडे बस्ते में डाल दिया। लाखों कर्मचारियों के साथ वेतन विसंगति जैसी धोखेबाजी चल रही है। लाखों कर्मचारियों को महंगाई भत्ता तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो योगी आदित्यनाथ को दोबारा गोरखपुर भेज दिया है। वह दिन दूर नहीं जब जनता योगी आदित्यनाथ को वापस उनके मठ भेज देगी। इस बार महिला, युवा, सेवानिवृत्त कर्मचारी, शिक्षक, आंगनबाड़ी, आशा समेत आम जनता ने कांग्रेस पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनवाने की ठान ली है। उत्तर प्रदेश में इस बार बदलाव तय है।

अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी हितकारी समिति की बैठक हुई संपन्न पेंशनर्स एकता पर रहा जोर

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,निजी समाचार। रेलवे पेंशनर्स की बैठक अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी हितकारी समिति प्रयागराज के तत्वावधान में लोको कॉलोनी सिविल लाइंस प्रयागराज में बड़ी संख्या में उपस्थित रेलवे पेंशनर्स के बीच संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राजबली शर्मा संचालन सुशील कुमार श्रीवास्तव व संयोजन सरजीत सिंह व समिति के लोगों ने किया विशेष अतिथि के तौर पर यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर एसोसिएशन के महामंत्री श्याम सुंदर सिंह पटेल शामिल हुए बैठक की शुरुआत भारत माता की जय रेलवे पेंशनर जिंदाबाद पेंशनर एकता जिंदाबाद के नारों के साथ शुरू हुई बैठक के दौरान राजबली शर्मा ने पिछली बैठक की कार्यवाही की जानकारी देते हुए पेंशनर दिवस की सफलता की  भूरी भूरी प्रशंसा किया व संगठन के मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाते रहने को कहा कोरोना से बचाव के लिए सभी को जागरुक किया गया मास्क जरूर लगाएं, हाथ सैनिटाइज करते रहे तथा भीड़भाड़ से दूर रहे, दूरी बनाकर कार्य करें क्योंकि आप सभी पेंशनर्स वरिष्ठ नागरिक है इस अवसर पर श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा कि संगठन में शक्ति है वही सफलता की सोपान है।

आपकी एकता सेवा समर्पण से ही पेंशनर दिवस समारोह बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ जिसकी चहुं ओर प्रशंसा है तथा 27 मांगों का मांग पत्र प्रधानमंत्री, पेंशन मंत्रालय, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आदि को प्रेषित किया गया है जिस पर विचार हो रहा है तथा राज्य कर्मचारी व पेंशनर्स की पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना को प्रदेश सरकार ने स्वीकार कर लिया व इसे लागू कर दिया यह संगठन के संघर्ष की विजय है इसलिए सभी पेंशनर्स एकजुट हो तभी आप का कल्याण होगा इस अवसर पर अन्य सभी वक्ताओं ने संगठन की मजबूती और पेंशनर्स एकता पर जोर दिया बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में श्याम सुंदर सिंह पटेल ,सुशील कुमार श्रीवास्तव, राजबली शर्मा ,सर्वजीत सिंह ,लियाकत अली, सक्तेश्वर प्रसाद ,सैयद अली सफदर, हरिश्चंद्र ,विश्वनाथ ,रमेश कुमार ,संतोष कुमार ,विनोद कुमार ,योगेश कुमार पांडे, द्वारका प्रसाद सक्सेना, रमेश आदि कई लोग शामिल रहे अंत में धन्यवाद ज्ञापन राजबली शर्मा ने किया व बैठक का समापन हुआ।

अल्पसंख्यक कांग्रेस के नगर सचिव के पिता के निधन पर प्रियंका गांधी ने भेजा शोक पत्र

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,निजी समाचार। अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के नगर सचिव अरमान कुरैशी के पिता के निधन पर प्रियंका गांधी जी ने शोक पत्र भेज कर दुःख जताया।हटिया बहादुरगंज निवासी अब्दूल जलील चौधरी का आकस्मिक निधन हो गया था उनके बेटे अरमान कुरैशी अल्पसंख्यक कांग्रेस के नगर सचिव को राष्ट्रीय महासचिव श्रीमति प्रियंका गांधी जी ने शोक व्यक्त करते हुए एक संवेदना पत्र प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम जी के द्वारा नगर अध्यक्ष अरशद अली को भेजा जिसको अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने अरशद अली की अगुवाई में अरमान कुरैशी के घर जाकर शोक व्यक्त करते हुए श्रीमति प्रियंका गांधी जी का संवेदना पत्र दिया इस दौरान अरशद ने बताया कि प्रयागराज आने पर  प्रियंका गांधी उनके घर भी जायेगी । इस मौके पर अल्पसंख्यक नगर उपाध्यक्ष कमाल अली, नूरुल कुरैशी, तालिब अहमद, मो इरफान, जाहिद नेता, नेहाल उद्दीन, गुलाम वारिस, दिलावर हुसैन,परवेज़, सहनावाज खान, आदि मौजूद थे।

सोमवार, 17 जनवरी 2022

आईएमसी के समर्थन का स्वागत, यूपी में बनेगी कांग्रेस की सरकार रू अजय कुमार लल्लू

असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ। निजी समाचार। सोमवार को हिन्दुस्तान की मशहूर व मारूफ सियासी और समाजी शख्सियत, इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के सरबराह, बरेली शरीफ, उत्तर प्रदेश के हजरत मौलाना तौकीर अहमद रजा खां साहिब ने लखनऊ स्थित नेहरू भवन, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पांचो प्रदेशो में होने वाले विधानसभा चुनाव में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशियों के समर्थन का ऐलान किया। उनके इस समर्थन का स्वागत करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा यह समर्थन आने वाले दिनों में यूपी कांग्रेस की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस मौके पर हजरत मौलाना तौकीर अहमद रजा खां ने  कहा कि इन चुनावी प्रदेशो  और देश में भी अमन व अमान की बहाली, संविधान की रक्षा, पिछड़ो, दलितो, शोषितो एवं वंचितों और अल्पसंख्यको के साथ-साथ युवाओं और किसानो की रक्षा एवं खुशहाली इस समय मात्र कांग्रेस रहनुमा जनाब राहुल गाँधी जी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्रीमती प्रियंका गाँधी जी के नेतृत्व में ही सम्भव है। श्री तौकीर अहमद रजा खां ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए श कहा कि मैंने चुनाव में शामिल तमाम सियासी पार्टियों के नेताओं से मुस्लिम समाज की समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें अपने घोषणा पत्र में तथा पार्टी की बैठकों में इन समस्याओं पर चिंतन करने के लिए कहा मगर कांग्रेस के अलावा किसी भी राजनैतिक दल ने इन समस्याओं पर खुलकर बात करना उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा कि मैं अपनी तमाम मांगों को लेकर श्रीमती प्रियंका गाँधी से भी मिला और उनसे विस्तार से चर्चा की।

उनसे मिलने के बाद मुझे महसूस हुआ के इस देश एवं प्रदेश का भविष्य, सांप्रदायिक सौहार्द और संविधान इन्हीं के हाथों में सुरक्षित रह सकता है जिन्होंने और जिनके परिवार ने देश की एकता एवं अखंडता के खातिर अपना बलिदान दिया है। श्री तौकीर अहमद रजा खां ने यह भी कहा कि विशेष तौर पर श्री अखिलेश यादव जिस अहंकार से ग्रस्त हैं और मुस्लिम लीडरशिप को किनारे लगाकर बी.जे.पी से हाथ मिलाकर समाजवादी पार्टी का झण्डा बुलन्द करने चले हैं, उनका सपना कभी साकार नहीं होगा। पूर्व में भी इन्ही की सरकारों के समय मुस्लिम समाज ने स्वयं को सबसे ज्यादा ठगा हुआ समझा है और यह हमारे ही दम पर सरकारों में बने रहे है। लेकिन अब जनता उनको पहचान चुकी है और उत्तर प्रदेश में श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी विजय की ओर अग्रसर है और मैं पूरे भारत में जहाँ भी आवश्यकता होगी कांग्रेस के समर्थन में प्रचार- प्रसार करूँगा और देश की जनता एवं अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों की आवाज को बुलंद करता रहूँगा। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने मौलाना तौकीर रजा़ खाँ द्वारा दिये गये समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने में यह समर्थन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। उत्तर प्रदेश की जनता को धोखा देने वाले, भय, भूख, भष्टाचार फैलाने वाले विकास की फर्जी बात करने वाले मुख्यमंत्री कभी  बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, महंगाई, जैसे मुद्दों की बात नहीं कर रहें हैं। अखिलेश यादव एवं योगी जी मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए नूरा कुश्ती खेल रहें हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने  कहा कि अखिलेश यादव एवं योगी, दोनों के कार्यकाल ने सभी वर्गों को केवल निराशा दी है। इवेंट मैनेजमेंट की राजनीति चल रही है। जिस तरह से मिर्जापुर में रोटी के सवाल में पत्रकार को जेल भेजा गया, कोई भूला नहीं है। इस सरकार में पत्रकार भी नहीं बख्शे गये। कुछ मीडिया पर बड़े उद्योगपतियों का समावेश हुआ है जिसका परिणाम यह है कि जिस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए, नहीं हो पा रही है। कांग्रेस पार्टी ने जितनी प्रतिज्ञाएं की हैं उन्हें पूरा करेगी। इस बार जाति धर्म की राजनीति नहीं संकल्पों की राजनीति होगी। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय संयोजक डा. आज़म बेग, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम, प्रदेश प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय, आसिफ रिजवी रिंकू, उमा शंकर पाण्डेय, विशाल लोधी राजपूत, सचिन रावत, प्रदीप सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अ0सं0 श्री चौधरी सलमान कादिर एवं जावेद अहमद, प्रदेश महासचिव शहनवाज खान मौजूद रहे।

एक पन्द्रह दिवसीय शीतकालीन प्रस्तुतिपरक बहुजन नाट्य कार्यशाला का आयोजन 01 फरवरी से

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,निजी समाचार।  जनवरी प्रबुद्ध फाउंडेशन और डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) के संयुक्त तत्वावधान में बहुजन साहित्य कला और संस्कृति के साथ साथ बहुजन रंगमंच के विकास संरक्षण सम्बर्धन एवं उसके पुनर्स्थापत्य के लिये एक पन्द्रह दिवसीय शीतकालीन प्रस्तुतिपरक बहुजन नाट्य कार्यशाला का आयोजन आगामी दिनाक 01-15 फरवरी  2022 तक दोपहर 12 बजे से अपराह्न 04 बजे तक ग्लास फैक्ट्री पंतरवा स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर बुद्ध विहार प्रयागराज के सभाकक्ष में किया जा रहा है। प्रस्तुतिपरक शीतकालीन बहुजन नाट्य कार्यशाला में चयन एक साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। बहुजन रंगमंच से जुड़ने के लिये इक्छुक युवक/ युवतियां जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष के मध्य हो 31 जनवरी तक उपस्थित होकर साक्षात्कार दे सकते है। इस पन्द्रह दिवसीय शीतकालीन प्रस्तुतिपरक बहुजन नाट्य कार्यशाला का निर्देशन रंग निर्देशक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मण्डल सेक्टर प्राभारी रामबृज गौतम के द्वारा किया जाएगा। शीतकालीन प्रस्तुतिपरक बहुजन नाट्य कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागी नीचे दिये गये मोबाईल नंबर 6392041878, 9454697841 पर संपर्क कर बात कर सकते हैं।

रविवार, 16 जनवरी 2022

बसपा में एकबार फिर उलटफेर डॉ. अशोक सिद्धार्थ बने मुख्य सेक्टर प्रभारी

 असबाबे हिन्दुस्तान

  प्रयागराज ,निजी समाचार। आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख सुश्री मायावती ने बीएसपी संगठन में एकबार फिर उलटफेर करते हुए सांसद राज्यसभा डा. अशोक सिद्धार्थ को प्रयागराज मण्डल का मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया है। गौरतलब है कि पिछले दो महीने से प्रयागराज मण्डल में लगातार बहुजन समाज पार्टी में संगठन का बदलाव हो रहा है जिससे संगठन में अनिश्चितता का माहौल बनता जा रहा था। बसपा प्रमुख मायावती ने सभी मुख्य सेक्टर प्रभारियों को नए ढंग से जिम्मेदारी सौपी है ताकि बसपा के घोषित प्रत्याशियों को मजबूती से चुनाव लड़ाकर जिताया जा सके। रविवार को बसपा प्रमुख मायावती ने प्रयागराज मण्डल में संगठन में ब्यापक परिवर्तन करते हुए सांसद राज्यसभा डॉ. अशोक सिद्धार्थ को प्रयागराज मण्डल का मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया है।   सांसद डा. अशोक सिद्धार्थ को पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी एड. रामबृज गौतम, एड. रविन्द्र गांधी, एड. महेश प्रसाद, डा. एसपी सिद्धार्थ, एड. रामचन्द्र वर्मा, जीडी गौतम, इंजी. आरआर गौतम, इंजी. माता प्रसाद, रामलाल बौद्ध, हीरालाल बौद्ध, हुबलाल, रामनरेश, भोला, अजेश प्रधान, गुलाब सिंह आदि ने बधाई दी।

शाइस्ता परवीन शहर पश्चिमी से होंगी आई एम आई एम की प्रत्याशी ।*


असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज निजी समाचार। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (ए आई एम आई एम) मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पार्टी शहर पश्चिमी 261 विधानसभा सीट से पूर्व सांसद अतीक अहमद के लिए छोड़ रखी थी पूर्व सांसद अतीक अहमद इस सीट पर 5 बार के विधायक रह चुके हैं क्योंकि वह इस समय जेल में है इसलिए उन्होंने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती शाइस्ता परवीन को चुनाव लड़ने के लिए तैयार कर लिया है इसलिए बहुत जल्द प्रदेश कमेटी इसका ऐलान लखनऊ से प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली करेंगे आज प्रदेश अध्यक्ष ने पहले चरण की 9 लोगों की लिस्ट जारी की है । 
प्रयागराज के और सीटों के लिए आवेदन आ चुके हैं चरणबद्ध तरीके से यहां की सीटों का भी एलान समय पर होगा पार्टी में प्रमुख लोगों में जिन लोगों के नामो का एलान अभी हुआ है उनमें राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद आसिम वकार लखनऊ से अब्दुल मन्नान बलरामपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे ।


सपा को मिला ' उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ' का समर्थन ।

 असबाबे हिन्दुस्तान

  प्रयागराज ,निजी समाचार। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में रविवार को ' उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ' के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने समाजवादी पार्टी को समर्थन पत्र दिया । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा की सपा सरकार ने परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 172000 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करके शिक्षामित्र परिवार पर बहुत बड़ा उपकार किया था ।

लेकिन दुर्भाग्यवश भारतीय जनता पार्टी की कुटिल चाल का शिक्षामित्र शिकार हो गए , इसीलिए इस बार 2022 में शिक्षामित्र परिवार एक बार फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना चाहते हैं और माननीय अखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाएंगे। वसीम अहमद ने सभी शिक्षामित्रों को समाजवादी पार्टी के समस्त प्रत्याशियों को 2022 विधानसभा जिताने का संकल्प लिया। सपा जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव के कोरोना के चपेट में होने कारण वर्चुअली (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) शिक्षा मित्रों को सम्बोधित किया और सभी शिक्षामित्रों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की समाजवादी पार्टी आप सबके साथ मजबूती से खड़ी है । इस दौरान जिला महासचिव संदीप पटेल , अरुण पटेल, सुनील तिवारी, घनश्याम दत्त मिश्रा, बैजनाथ सोनी, दशरथ भारतीय, संतोष बाबू पाल, कमला शंकर सिंह, सुमन तिवारी, शिक्षा मित्र के सभी ब्लॉक अध्यक्ष, कृपाशंकर बिंद , सुरेन्द्र पांडेय, मुकेश पटेल,आदि लोग उपस्थित रहे।

डीजीटली और फीज़िकली दोनो तरीको से सपाई मतदाताओं के बीच पहुँचने की रणनीति पर कर रहे काम

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज ,निजी समाचार। समाजवादी पार्टी महानगर की एक महत्त्वपूर्ण बैठक चौक स्थित महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन में हुई।बैठक मे कार्यकर्ताओं से कोरोनाकाल और आचार संहिता के साथ चुनाव प्रचार के माध्यम पर कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगा गया।युवाओं को फेसबुक ,ट्यूटर और वाट्सऐप पर विरोधी दलों द्वारा यादव और मुसलमानो के फर्ज़ी आईडी बना कर भ्रामक खबर फैलाने के षणयंत्र से सावधान रहने की बात कही गई।श्री इफ्तेखार ने कहा कोई भी पोस्ट का बारीकी से अध्यन करने के बाद ही जवाब दें।कहा इन दिनो भाजपा आईटी सेल के लोग फर्ज़ी आईडी से भ्रामक सूचनाएँ ज़ोर शोर से प्रसारित कर रहे हैं हमे सावधानीपूर्वक उनका मुकाबला करना है।अन्यथा हमारे कार्यकर्ताओं को मोदी और योगी सरकार शासन प्रशासन का दूर्उपयोग करते हुज जेल भेजवा सकती है।उनहोने कहा इस समय हवा समाजवादी पार्टी के पक्ष मे बह रही है।अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी समाज के लोग एकजुट हैं।

हर कोई योगी सरकार को अब देखना भी पसन्द नहीं कर रहा।उनके दल मे भगदड़ मच चुकी है सभी को आभास हो गया है की अब उत्तर प्रदेश का उद्धार अखिलेश यादव ही कर सकते हैं।अखिलेश यादव ने जहाँ तीन सौ युनिट बिजली मुफ्त ,किसानो की खेती मे उपयोग होने वाली चीज़ो के साथ तमाम योजनाओं का ज़िक्र किया है की सरकार बनते ही किसानो को मुफ्त बिजली नौजवान को रोज़गार ,छात्र छात्राओं को लैपटॉप गरीब मज़दूर बेसहारों के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य होंगे।ऐसी बातों से प्रभावित होकर विपक्षी खेमे मे खलबली के साथ पलायन चरम पर है जो सपा के सत्ता मे काबिज़ होने का संकेत है।लेकिन फिर भी भाजपा जैसी झूठी और सामप्रदायिक बातों को फैलाने वाली पार्टी से चुनाव के परिणाम आने तक समे सावधान रहना होगा।महासचिव रवीन्द्र यादव ने कहा स्थान का चयन हो गया है बहोत जल्द एक सेन्ट्रल कन्ट्रोल रुम जहाँ कम्पूटर लैपटॉप और एलसीडी स्क्रीन के द्वारा प्रत्येक विधान सभा मे ज़ोनवार कन्ट्रोल रुम से अटैच कर आईटी मे माहिर सपा कार्यकर्ताओं को फेक मैसेज से सावधान रहते हुए सपा के शहर के तीनो विधान सभा प्रत्याशीयों का प्रचार प्रसार शुरु कर दिया जायगा।कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देश दिया गया की डोर टू डोर अखिलेश की ओर मुहिम मे पाँच पाँच युथ हर मुहल्लों मे घर घर जा कर सम्पर्क चालू रखें।अगर कहीं कोई कानूनी रुकावट पैदा करे तो अधिवक्ताओं के थानावार पैनल को सूचित करें वह उनके साथ चौबिस घंटे मे किसी भी समय चन्द मिनट मे पहोँच जायंगे।बैठक मे अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव ज़ाहिद खान ,प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा एडवोकेट किताब अली और युवजन सभा के प्रदेश सचिव बनाए गए राजेश यादव का महानगर कमेटी की ओर से फूल माला पहना कर ज़ोरदार ढ़ंग से स्वागत किया गया।बैठक में सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,महेन्द्र निषाद ,दिनेश यादव ,शुऐब खाँ ,महबूब उसमानी ,अभिमन्यु पटेल ,इन्दू यादव ,सारिका यादव ,सुषमा यादव ,रेनू गौतम ,सै०मो०अस्करी ,अब्दुल समद ,मशहद अली खाँ ,मो०अज़हर ,अशोक मौर्या ,राकेश वर्मा ,जी एस यादव ,दयाशंकर यादव ,सुनील कुमार श्रीवास्तव ,तारिक नेहाल ,काशान सिद्दीकी ,अब्दुल्ला तेहामी ,अज़हर अहमद ,फैज़ी इशरत ,दिलशाद मंसूरी ,फैय्याज़ अली खान ,नितिन यादव ,जिज्ञांशू यादव ,सै०मो०हामिद ,मो०सऊद ,आशीष पाल ,पप्पू पासी ,रुपनाथ यादव ,अरघया राय ,मो०सुलतान ,गुलरेज़ अहमद ,नज़ीर अहमद ,शिव ओम सिंह पटेल ,पुष्पा सोनकर ,अनीता गौतम ,सीमा पटेल ,पंकज साहु ,महेश निषाद ,औन ज़ैदी ,ज़ामिन हसन ,शानू हाशमी ,आसिफ अन्सारी ,कमाल कुरैशी ,सै०फराज़ अली ,महबूब आलम ,नन्हे मंसूरी ,धर्मपाल पटेल ,मो०सहबान ,रामविलास ,महताब आलम ,अहमद उल्ला ,फरीदउद्दीन राइन ,अहद अहमद ,मो०गुलज़ार ,संजय कुमार गुप्ता ,विशाल निषाद ,लछमण सिंह यादव ,ज़ीशान अहमद ,अरशद हुसैन ,सै०निसार अली दिलशाद अहमद आदि उपस्थित थे।

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी घोषणा पत्र नहीं अपितु जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का सेवा संकल्प पत्र प्रस्तुत किया।

असबाबे हिन्दुस्तान 

  प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के निर्देश पर आज प्रयागराज जनपद में भदरी  हाउस के कार्यालय में पूर्व सांसद शैलेंद्र जी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पार्टी द्वारा घोषित 16 प्रत्याशियों की सूची एवं 22 सूत्रीय संकल्प पत्र मीडिया के बीच में वितरित किया गया । साथ ही प्रयागराज जिले के गंगा पार से प्रत्याशी 254 विधानसभा फाफामऊ  से लक्ष्मी नारायण जायसवाल और 255 नंबर विधानसभा  सोरांव से डॉ सुधीर कुमार राय उर्फ ( सुधीर चमार )को प्रत्याशी घोषित करते हुए मीडिया से रूबरू कराया। जनसत्ता दल के आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंगा पार के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडे उर्फ बच्चा भैया ने दोनों प्रत्याशियों को सभी से मिलवाया । और बताया कि प्रत्याशियों से भी ज्यादा उनकी जिम्मेदारी है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया के आदेश के अनुसार पार्टी के लिए समर्पित रूप से उन्हें सोरांव  और फाफामऊ की सीट पर दोनों प्रत्याशियों को विजई बनाना है । चाहे वह लक्ष्मी नारायण  जायसवाल फाफामऊ सीट से हो या फिर सोरांव सीट से सुधीर कुमार राय उर्फ सुधीर चमार दोनों ही पार्टी के द्वारा चुनाव चिन्ह आरी पर चुनाव लड़ेंगे । और जनता के बीच जाकर अपने पार्टी के 22 सूत्री संकल्प पत्र के आधार पर लोगों को समझाएंगे क्यों उन्हें वोट देकर उत्तर प्रदेश की विधानसभा में भेजा जाए । सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी अपनी बात अलग ढंग से कहते हैं , किंतु जनसत्ता दल लोकतांत्रिक द्वारा चुनिंदा प्रत्याशियों की खोज की गई है दोनों प्रत्याशियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए साफ शब्दों में बताया उनका लक्ष्य सिर्फ सेवा भाव है , सत्ता हासिल करना , शासन करना इन चीजों से वह कोसों दूर रहेंगे । सभी वर्गों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के द्वारा बनाए गए संकल्प पत्र को हूबहू सरकार में आने पर लागू और अमल किया जाएगा । जनसत्ता दल लोकतांत्रिक द्वारा अब तक 16 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है । 3 साल पार्टी के पूरे हो चुके हैं और इस वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पार्टी के द्वारा लगभग 100 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाने हैं । चुनाव आयोग द्वारा जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को आरी चुनाव निशान भी आवंटित किया जा चुका है । यानी कि आरी से सभी सामाजिक समीकरण जाते हुए रास्ते की दुश्वारियां को काटते हुए विधानसभा तक पहुंचने का रास्ता बनाया जाएगा । यही बातें आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाने के लिए की गई।

जिसमें मौजूद रहे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव शैलेंद्र कुमार पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष  बलबीर सिंह चौहान, प्रदेश सचिव अमित पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ पंकज पांडे, उपाध्यक्ष विनीत श्रीवास्तव, महासचिव रवि दुबे महासचिव अजय दुबे , महासचिव मनीष पांडे, अधिवक्ता प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष ज्योति यादव, मधु सोनकर, सुधा गौड़ ,अमित यादव , उपसचिव अमित पांडे, प्रफुल पांडे, सुमित दुबे, जिला अध्यक्ष गंगा पार राकेश जयसवाल, जिला उपाध्यक्ष गंगा पार बच्चा पांडे, उपाध्यक्ष रत्नेश सिंह, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कृष्ण राज सिंह राणा आदि कार्यकर्ता व  पदाधिकारी मौजूद रहे।

शनिवार, 15 जनवरी 2022

पूर्व सांसद डिम्पल यादव के जन्म दिवस पर केक काट कर दिर्घायु की कि गई कामना

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज,निजी समाचार। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की धर्मपत्नी श्रीमती डिम्पल यादव पूर्व सासंद का जन्मदिन सपाईयों ने धूम धाम से केक काट कर मनाया।शहर पश्चिमी मे युवा सपा नेता मयंक यादव जॉन्टी व उन्की पत्नी ने मलिन बस्ती की महिलाओं और बच्चों संग केक काट कर डिम्पल यादव के दिर्घायु की कामना की वहीं महिला सभा की नवनियुक्त उपाध्यक्ष रेनू बाल्मीकि के आवास पर शहर दक्षिणी के पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद की उपस्थिति मे महिला सभा की महानगर अध्यक्ष मंजू यादव ने केक काट कर नारी शक्ति और आधी आबादी की बुलन्द आवाज़ सरल सौम्य पूर्व सासंद डिम्पल यादव का जन्मदिन मनाया।

इसी प्रकार महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन महासचिव रवीन्द्र यादव आदि ने कचैहरी मे अधिवक्ताओं संग जन्मदिन पर केक काट कर बधाई दी और डिम्पल यादव के दिर्घायु की कामना की।कार्यक्रम में हाजी परवेज़ अहमद ,मंजू यादव ,रेनू गौतम ,महेन्द्र निषाद ,मो०गौस ,प्रभात यादव ,शम्भू यादव ,नमिता दास ,सारिका यादव ,बीना यादव ,रजनी शर्मा ,दीपिका ज्योति ,बीना बाल्मिकी ,सोनी ,ट्विंकल ,जीत लाल हेला ,पिन्टू ,विजय महतो ,सत्येन्द्र रावत ,हर्ष बाल्मीकि ,गुनगुन ,रामबृज कुशवाहा ,शाहिद प्रधान ,ज़ामिन हसन ,सै०मो०अस्करी आदि शामिल रहे।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश सचिव चित्रांश जितेन्द्र वर्मा और दर्जनों साथियों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन।

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,निजी समाचार। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा होने के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है । इसी क्रम में आज आम आदमी पार्टी प्रयागराज में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश सचिव चित्रांश जितेंद्र वर्मा ने अपने दर्जनों साथियों के साथ जिला कार्यालय नैनी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ अल्ताफ अहमद और जिला महासचिव नितिन सिंह पटेल से सदस्यता लेकर आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया ।  वर्मा के साथ मुख्यता कायस्थ समाज परिवार के  मनीष श्रीवास्तव एवं  सुनील श्रीवास्तव जी ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थामा।  डॉक्टर अल्ताफ अहमद ने बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश सचिव चित्रांश जितेंद्र वर्मा व उनके साथियों का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है और पार्टी की नीतियों को आगे पहुंचाने में श्री वर्मा और उनके साथी अहम भूमिका निभाएंगे ।

जिला महासचिव नितिन पटेल ने कहा मनीष श्रीवास्तव और सुनील श्रीवास्तव जी ने आम आदमी पार्टी पर भरोसा करते हुए कहा कि वह और उनके साथी प्रयागराज में कायस्थ महासभा के लोगों के पास डोर टू डोर जन संवाद संपर्क अभियान चलाएंगे और पार्टी को मजबूत बनाएंगे और डॉक्टर अल्ताफ अहमद के चुनावी क्षेत्र शहर दक्षिणी विधानसभा में समस्त कायस्थ बिरादरी सपोर्ट करेगी व आम आदमी पार्टी को और डॉक्टर अल्ताफ अहमद को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेगी।

बसपा प्रमुख का सादगी के साथ बसपाइयों ने अपने घरों में मनाया जन्मदिन

पांचवी बार सीएम बनाने का लिया संकल्प

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज,निजी समाचार।  बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी का 66वाँ जन्म दिन सादगी के साथ जन कल्याण दिवस के रूप में  मनाया गया। बसपा पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपने अपने घरों में बहन मायावती का जन्मदिन अपने परिवार व समर्थकों के साथ मनाया। इसी क्रम में बसपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रयागराज मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारी अशोक गौतम ने अपने नैनी आवास पर बड़ी सादगी के साथ बसपा प्रमुख की तसवीर को प्रतीक मानकर बहन जी के सम्मान में केक काट कर सामाजिक परिवर्तन की महानायिका, राष्टीय अध्यक्ष व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री शोषित, वंचित, अल्पसंख्यक, सहित सर्वसमाज की स्वाभिमान की प्रतीक आयरन लेडी सुश्री बहन कुमारी मायावती जी के 66 वें जन्मदिन के शुभ अवसर जिसे बसपा समर्थक जन कल्याणकारी दिवस के रूप में  मनाते हुए प्रयागराज मिर्ज़ापुर मण्डल  के मुख्य सेक्टर प्रभारी अशोक गौतम के नेतृत्व में जन्मदिन मनाया गया। उक्त अवसर पर मुख्य सेक्टर प्रभारी अभिषेक गौतम, अकरम चाँद, मंजू गौतम, बामसेफ अमर नाथ निडर, बी. वी.एफ़ अनिल पासी, राजकमल, याहिया खान, आकाश वर्मा, प्रकाश बौद्ध, राकेश वर्मा, अनस अंसारी व सभी विधान सभा संयोजक बी .वी. एफ़ सहित 2022 में बहन जी को पांचवी बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प के साथ जन्मदिन मनाया गया। इसी क्रम में बीएसपी के जिलाध्यक्ष बाबूलाल भवरां ने अपने पचदेवरा स्थित आवास पर बहन मायावती का 66वाँ जन्मदिन अपने परिजनों के साथ बहुत ही सादगी से मनाते हुए उनकी नीतियों को जन जन तक पहुचाने का संकल्प लिया ताकि प्रदेश में बहन मायावती जी के नेतृत्व में पांचवी बार सरकार बन सके।

शहर उत्तरी के सेक्टर प्रभारी रविन्द्र कुमार एडवोकेट, बारा विधानसभा सेक्टर प्रभारी हरिश्चंद्र कुरील, पूर्व सेक्टर प्रभारी प्रभारी रामबृज गौतम, मुख्य सेक्टर प्रभारी संदीप कुशवाहा, अतुल टीटू, सन्तोष हेला, योगेश्वर कांत आदि सहित बसपाइयों ने अपने अपने घरों में बसपा प्रमुख का जन्मदिन मनाते हुए पांचवी बार बहन मायावती को प्रदेश का मुख्य मंत्री बनाने का संकल्प दोहराया।

शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

कोरोना पॉजिटिव पाए गये सपा जिलाध्यक्ष

असबाबे हिन्दुस्तान

जिलाध्यक्ष  योगेश चंद्र यादव 
 प्रयागराज, निजी समाचार।शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष माननीय योगेश चंद्र यादव जी कोरोना पॉजिटिव पाए गयें। बता दें चुनाव सर पर होने के कारण ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे सपा जिलाध्यक्ष माननीय योगेश चंद्र यादव जी कड़कड़ाती ठंड में भी पार्टी को मजबूती प्रदान करने हेतु क्षेत्र में लगातार दौरा करते रहे और सपा कार्यालय जॉर्ज टाउन में हर रोज लोगों से मिलने जुलने का सिलसिला भी जारी रहा। लेकिन बुधवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ गयी और आनन फानन में डॉक्टरों की टीम बुलाई गयी जिसके बाद कोरोना जाँच की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया ।
फिलहाल अपने आवास पर ही उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। सपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी के समस्त नेताओं,पदाधिकारी, कार्यकर्त्ताओं व अन्य सभी लोग से अपील की है की सब लोग अपने आप को सुरक्षित रखते हुए, कोविड नियमों का पालन करते हुए समाजवादी पार्टी का प्रचार करे। उन्होंने आगे ये भी कहा के जो लोग इस बीच उनके संपर्क में आये हैं, उन सभी से अनुरोध किया है की वह अपनी जाँच करा लें।

बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीशचन्द्र मिश्रा की सभा मे विरोध करने वाला बना मुख्य सेक्टर प्रभारी

विवादित मुख्य सेक्टर प्रभारी जाटव बीएसपी के लिए बने समस्या

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार। विधानसभा चुनाव सर पर जहाँ एक ओर सभी राजनैतिक पार्टियां अपने प्रताशियों के लिए दिन रात मेहनत कर चिंतन मनन कर रहे है वही दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी में अभी भी सबकुछ ठीक नही चल रहा है। गौरतलब है कि पिछले 24 दिसम्बर 2021 को अलोपीबाग स्थित सरदार पटेल सेवा संस्थान में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बसपा के मण्डलीय जनसभा में मुर्दाबाद का नारा लगाकर पार्टी की छबि धूमिल करने वाले सतीश जाटव को अभी तक पार्टी से क्यों नहीं निकाला गया  तथा मुर्दाबाद का नारा लगाने पर उसे कैसे मुख्य सेक्टर प्रभारी बना दिया गया  यह यक्ष प्रश्न के जबाब पर पार्टी के सभी जिम्मेदार पदाधिकारी कन्नी काट रहे है।

बसपा समर्थक गैर पदाधिकारियों द्वारा लगातार विरोध जारी है कि ऐसे गैरअनुशासित लोगों की घोर भर्त्सना की जाती है और ऐसे आचरण क्षमा योग्य नहीं है। ऐसे लोगो को तत्काल पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिये। सवाल यह उठता है कि जो बहुजन समाज पार्टी अनुशासन की नम्बर एक की पार्टी इन दिनों संगठन की छवि खराब करने वालो को क्यों प्रश्रय दे रही है यह यक्ष प्रश्न ज्योकि त्यों बना हुआ है। जिम्मेदार बसपा पदाधिकारियों को इस प्रकरण का यथाशीघ्र पटाक्षेप कर देना चाहिए।

एन.डी.टी.वी. के पत्रकार के निधन पर शोक

असबाबे हिन्दुस्तान

     प्रयागराज, निजी समाचार । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य समिति के सदस्यगण किशोर वार्ष्णेय ,फुज़ैल हाशमी  हरिकेश त्रिपाठी सहित परवेज़ सिद्दीकी अजय श्रीवास्तव ने एनडीटीवी के  वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । निधन को पत्रकार जगत की अपूर्णीय क्षति बताते कहा कि खान अपनी निष्पक्षता एवं निर्भीकता के लिए मशहूर थे जिन्होंने कम समय में ऊंचा मुकाम हासिल किया था ।

कांग्रेस के 125 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में सभी जाति और वर्ग का पूरा ख्याल

असबाबे हिन्दुस्तान

: लखनऊ, निजी समाचार  डिजिटल मीडिया इंचार्ज/प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया श्रीमती प्रियंका गांधी ने कांग्रेस पार्टी ने आज 125 प्रत्याशियों की लिस्ट में सभी वर्गों और धर्म के प्रतिनिधित्व रखा है, और कांग्रेस की पहली प्रतिज्ञा  कि हम 40% राजनीतिक हिस्सेदारी महिलाओं को देंगे उसी के तहत 125 सीटों में 50 टिकट नारी शक्ति को दिए गए हैं  उसके साथ-साथ  125 प्रत्याशियों में 88 प्रत्याशियों को पहली बार टिकट मिला है, और दूसरी बार चुनाव लड़ने वाले 15 प्रत्याशियों को दोबारा किस्मत आजमाने का मौका मिला है , कांग्रेस ने 10 ऐसे लोगों को टिकट दिया है जो तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं और 7 लोगो चौथी बार चुनाव लड़ेंगे जो विधायक /MLC भी रह चुके हैं, 3 प्रत्याशी 5 वीं बार चुनाव लड़ेंगे, और 1 प्रत्याशी प्रदीप माथुर जो इससे पहले 6 बार चुनाव लड़ें जिसमें 4 बार विधायक रहकर नेता विधानमंडल कांग्रेस भी रहें हैं।

 इस बार मथुरा विधानसभा से किस्मत आजमाएंगे, 125 प्रत्याशियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा 33 दलित वर्ग के लोगों टिकट दिया गया है, और 18 ब्राह्मणों को टिकट दिया है और OBC वर्ग के 23 प्रत्याशियों को मौका दिया गया है, 20 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट मिला है जिसमें 6 महिलाएं शामिल हैं, 3 सिख और ठाकुर वर्ग में 14 प्रत्याशी व वैश्य समाज के 10 लोगों को प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस ने सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की पहल की है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ बार से विधायक अजय कुमार लल्लू को तमकुही राज, नेता विधानमंडल दल श्रीमती आराधना मिश्रा मोना को रामपुर खास से प्रत्याशी बनाया गया है। रामपुर स्वार सीट से नवाब खानदान के हैदर अली खान को प्रत्याशी बनाया है अभिनेत्री अर्चना गौतम- को कांग्रेस ने मेरठ के हस्तिनापुर सुरक्षित से प्रत्याशी बनाया है  और कांग्रेस से दो बार सांसद रहे सुरेंद्र गोयल के बेटे सुशांत गोयल को गाजियाबाद ,पंखुड़ी पाठक को नोयडा से मनोज चौधरी को जेवर से जो कि एयरपोर्ट किसान आंदोलने के नेता हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप माथुर को मथुरा से प्रत्याशी घोषित किया है जो सातवीं बार चुनाव लड़ेंगें,इससे 6 चुनाव लड़े जिसमें 4 बार जीते और 2 हार चुके हैं, ◆ पहली बार के प्रमुख प्रत्याशी अंशू अवस्थी ने बताया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद बंसल, मनोज दीक्षित कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष ,किसानों को लेकर आंदोलन किए जेल भी गई को प्रत्याशी बनाया है,जिला पंचायत सदस्य रजनी सिंह बदायूं से ,मीरगंज बरेली के नगर पालिका चेयरमैन मोहम्मद इलियास और आशाकर्मी पूनम पांडे जिनका आंदोलन में हाथ तोड़ दिया गया था शाहजहांपुर से लड़ रही हैं। रितु सिंह को मोहममदी खीरी से प्रत्याशी बनाया है जिनकी पंचायत चुनाव में साड़ी खींची गई थी, उन्नाव रेप पीड़िता की मां आशा सिंह को पहली बार लड़ाया जा रहा है,महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ममता चौधरी को मोहनलालगंज से लड़ाया जा रहा है पहली बार लड़ रही हैं पांच बार पार्षद रही हैं। पूर्व राज्यसभा सांसद ब्रजलाल खावरी की पत्नी उर्मिला खाबरी उरई से कांग्रेस की प्रत्याशी बनाई गईं हैं। सहला अहरारी पूर्वांचल महिला कांग्रेस अध्यक्ष- रामपुर कारखाना से लड़ेंगीं,कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह चौथी बार देवरिया के रुद्रपुर से प्रत्याशी घोषित किया है भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र को भाटपार रानी से पहली बार लड़ाया जा रहा है उम्भा में 11 आदिवासियों के नरसंहार के समय लड़ाई लड़ने वाले रामराज गौंड को ओबरा के कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाकर एक संदेश दिया है। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कनिष्क पांडे पहली बार महाराजपुर से प्रत्याशी बनाया है, नगीना सुरक्षित से हरनिता राजीव यादव- इनकी सास मायावती सरकार में केबीनेट मंत्री रहीं हैं,

वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के निधन पर शोक

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार। वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के अचानक निधन की खबर मिलते ही प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जगत में शोक की लहर व्याप्त है। सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व पत्रकारों ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए इसे मीडिया की अपूरणीय क्षति बताया। एक शोक प्रस्ताव पास कर इस असहय वेदना को सहने की शक्ति उनके परिजनों को मिले ऐसी प्रार्थना की गयी।
शोक प्रकट करने वालो में एलके अहेरवार, रामबृज गौतम मनीष, श्रीवास्तव, रविशंकर द्विवेदी, इंजी आरआर गौतम, इंजी माता प्रसाद, जीडी गौतम, मौजीलाल गौतम, उपेन्द्र गौतम, रामलाल बौद्ध, अशोक बौद्ध, हीरालाल बौद्ध, अनिल चंडी आदि उपस्थित रहे।

गुरुवार, 13 जनवरी 2022

शाहनवाज आलम ने कारकर्ताओ के साथ बनाई चुनाओ की रणनीति

 असबाबे हिन्दुस्तान 

  प्रयागराज, निजी समाचार। आज शहर कांग्रेस कार्यालय में आए अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम कारकर्ताओं के साथ एक वर्कशाप चलाई जिसमे उन्होने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की बारीकियां पर चर्चा की इसी मौके पर मिडिया से बात करते हैं शाहनवाज आलम कहा 2022 का चुनाव सीधा कांग्रेस और भाजपा के बीच में है। समाजवादी पार्टी से 23% अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ने किनारा कर लिया है अब अखिलेश यादव 3%वोट के नेता है ।


क्योंकि उनकी जाति के आधे लोग भाजपा में सिफ्ट हो गए है। इस मौके पर पूर्व प्रदेश महासचिव फ़ुजैल हाशमी, मुनताज सिद्दिकी, अरशद अली, कमर रिजवी, तमजीद अहमद, परवेज़ सिद्दीकी, जावेद उर्फी, कमाल अली, हाजी सरताज, महफूज अहमद, नूरुल कुरैशी, नाज खान, जहीद नेता, फेज इलाहाबादी, गुलाम वारिस, नियाज़ कुरेशी, आदि मौजूद थे।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...