गुरुवार, 30 सितंबर 2021

कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण हत्या, पीड़ित परिजनों के प्रति कांग्रेस की गहरी संवेदना है।

असबाबे हिन्दुस्तान

   लखनऊ,निजी समाचार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री पंकज तिवारी ने मुख्यमंत्री के गृह जनपद में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की होटल में जांच के नाम पर की नृसन्सतापूर्ण तरीके से पीट-पीट कर की गयी घृणित हत्या को उत्तर प्रदेश में रिकार्ड तोड़ अपराध की पराकाष्ठा बताते हुए कहा उत्तर प्रदेश योगी शासन में जंगलराज में बदलकर पिछले कई वर्षों में एनसीआरबी के आंकड़े में प्रथम स्थान पर अपना स्थान बनाये हुए है, कानून व्यवस्था को सरकार के संरक्षण में अपराधी खुली चुनौती दे रहे है, आम जनता भयाक्रांत है। उंन्होने कहा कि मृतक के परिजनों के साथ कांग्रेस की गहरी संवेदना है। मृतक के परिजनों के साथ न्याय मिलने तक कांग्रेस खड़ी रहेगी। उंन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के शहर में व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या कोई साधारण घटना नही है, पुलिस के इकबाल पर सवाल उठता है। कांग्रेस पार्टी उच्चस्तरीय जॉच की मांग करती है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए, क्योंकि पुलिस की भूमिका योगी शासन में लगातार शक के घेरे में है।  तिवारी ने कहा कि हत्या, लूट, अपराध व बलात्कार सहित अपहरण की बढ़ती घटनाओं के साथ हाथरस में एक बेटी के साथ हुई घृणित घटना में मुख्यमंत्री सहित पूरे सत्तापक्ष ने जिस तरह अपराधियो को संरक्षण देने व पीड़िता के सम्मान को आहत व कलंकित करने की घटना को देश भुला नही है। भाजपा सरकार इस मुगालते में न रहे कि लोगो को कुछ याद नही है, जनता सब याद रखती है और योगी शासन की क्रूरता और अपराधियों को संरक्षण देने की नीति पर समय आने पर मुहतोड़ जवाब देगी और भाजपा के एक-एक गलत कामो का हिसाब लेगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पंकज तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हत्या लूट अपराध दुराचार की बयार है-क्योंकि यहां भाजपा की सरकार है, उंन्होने कहा कि जिस तरह गोरखपुर में व्यापारी के साथ दुःखद घटना हुई उसी तरह आगरा में नाबालिग बच्चे के साथ पुलिसिया ज़ुल्म ढाया गया, यहां पुलिस व अपराधी सरकार के संरक्षण में तांडव मचाये हुए है और मुख्यमंत्री मिथ्या आंकड़ों के सहारे अपना यशोगान करने में मस्त है तो वही जनता बढ़ते अपराध से त्रस्त है। जिसकी चिंता भाजपा सरकार को रत्तीभर भी नही है। अपराध नियंत्रण का झूठा ढोल पीटने वाली सरकार बताये की पुलिस का इतना दुस्साहस किसके कहने पर बढ़ता जा रहा है कि संभ्रांत व्यक्ति व नाबालिग बच्चों पर योगी जी की पुलिस क्रूरतापूर्ण व्यवहार करने में हिचक नही रही है। उंन्होने कहा कि मनीष गुप्ता हत्याकांड की सीबीआई जांच के साथ परिजनों को एक करोड़ की सहयोग राशि व एक व्यक्ति को सरकारी सेवा में तत्काल नियुक्ति प्रदान की जाए।


मनीष गुप्ता की हत्या की न्यायिक जांच हो- किशोर वार्ष्णेय

  असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज , निजी समाचार । कांग्रेस  राज्य कार्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने कानपुर के युवा व्यवसायी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से निर्मम हत्या की कठोर निंदा की है । कहा कि मुख्यमंत्री के गृह नगर में हुई घटना से प्रमाणित होगया कि सूबे में जंगल राज है । उन्होंने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को पत्र भेज कर घटना की न्यायिक जांच की मांग की है । हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ यह भी मांग की कि मृतक की पत्नी को एक करोड़ रुपये मुआवजा के अतिरिक्त सरकारी नौकरी प्रदान की जाए । भाजपा और प्रदेश सरकार को वैश्य समुदाय विरोधी बताते उन्होंने इस बावत वे देश भर के वैश्य समाज से जुड़े   मंत्रियों,  सांसदो , विधायकों और नेताओं को भी पत्र प्रेषित कर क्रूरतम घटना से अवगत कराया है । कहा कि सरकार द्वारा मृतक की पत्नी के टिवटर एकाउंट को ब्लाक करना हत्यारों को खुला संरक्षण है । घटना से सरकार के कानून व्यवस्था के दावों की पोल खुल गई है ।  

बुधवार, 29 सितंबर 2021

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष शान यदुवंशी ने घोषित की 33 सदस्यों की कमेटी

असबाबे हिन्दुस्तान

     प्रयागराज/ मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।समाजवादी पार्टी की यूथ विंग मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष शान यदुवंशी ने बहुप्रतीक्षित कमेटी का आज विधिवत घोषणा कर दी।सिविल लाइंस के बैंक्विट हाल महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे 33 सदस्यों की नगर कमेटी के साथ विधान अध्यक्षों को मनोनयन पत्र सौंपा गया।यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष शान यदुवंशी ने कार्तिक निषाद , कृष्णा केसरवानी , कपिल देव , विवेक कुमार यादव , संदीप यादव को यूथ ब्रिगेड का नगर उपाध्यक्ष तो यासर अराफात को कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई। अभय कनौजिया को शहर उत्तरी , शिव सागर यादव को शहर पश्चिमी , मो०समीर अहमद को शहर दक्षिणी विधान सभा का अध्यक्ष बनाया गया। मुकेश पाल को भगवतपुर ब्लाक का अध्यक्ष नामित किया गया।किशन साहु , अंकिता श्रीवास्तव , रफत उल्ला , महेन्द्र बाल्मिकी , नन्द लाल यादव , विनय यादव , नेहाल सिंह , प्रियम सिंह , शिवम यादव , अश्विनी सिंह , रजत प्राक्टर ,उज्जवल यादव , हर्षित यादव , कपिल तेजा , विरेन्द्र कुमार सरोज , शिव प्रकाश यादव , दुर्गेश यादव ,अमित पाण्डेय को नगर सचिव नामित किया गया।


विनय कृष्णा , उदय प्रताप सिंह , राघवेन्द्र भारतीय , अनुज सिंह , कमलेश मिश्रा , चन्दन मिश्रा , अनुपम द्विवेदी , मो०आरिफ सीबू नीरज प्रजापति ,  रवि मोदनवाल , महेन्द्र राधे को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का महानगर कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव के हाँथों मनोनयन पत्र सौंपते हुए फूल माला पहना कर बधाई दी गई।कार्यक्रम में सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद , इसरार अन्जुम ,दिनेश यादव , अनुप यादव , सबीहा मोहानी ,तारिक सईद अज्जू ,नन्द लाल निषाद , दूर्गा गुप्ता , बब्बन द्वबे , ननकऊ यादव , रमाकान्त पटेल , नेपाल सिंह पटेल , बच्चा पासी ,पिन्टू यादव , बब्लू रावत , जय सिंह यादव , सै०मो०हामिद , सै०मो०अस्करी आदि नेताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

गोखपुर मे पुलिस की पिटाई से कानपुर के व्यवसायी मनीष गुप्ता की मौत पर यूथ ब्रिगेड ने गिरजाघर से सुभाष चौराहे तक निकाला विरोध मार्च

 असबाबे हिन्दुस्तान

    प्रयागराज/निजी समाचार।   मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव यथांश केसरवानी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर मे पुलिस की पिटाई से मृत कानपुर के युवा व्यवसायी मनीष गुप्ता की बरबरतापूर्वक पिटाई करने वाले पुलिस के अधिकारीयों पर हत्या का मुक़दमा क़ायम करने और मृत व्यवसायी को न्याय दिलाने के साथ दिवंगत व्यापारी के परिजनो को न्याय दिलाने को पत्थर गिरजाघर से सुभाष चौराहे तक  कैण्डिल मार्च निकाल कर मृत आत्मा की शान्ति के प्रार्थना करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ आवाज़ बुलन्द की।हाथों मे पोस्टर व बैनर लेकर बड़ी संख्या मे उपस्थित सपाईयों ने योगी सरकार के खिलाफ नारा बुलन्द करते हुए हमला बोला।यथांश ने मृत व्यापारी मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी की मांगो को योगी सरकार से तत्काल प्रभाव से मानने के साथ न्याय देने की बात कहते हुए चेतावनी दी कहा अगर योगी सरकार मनीष गुप्ता के परिजनो को इन्साफ नहीं देती तो सपा और उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगी।यथांश ने कहा भयमुक्त समाज की बात कहने वाले योगीआदित्य नाथ सरकार मे पुलिस आम नागरिकों के साथ अपराधियों जैसा सलूक और अपराधियों के साथ दोस्ताना निभा रही है। 

प्रदेश का व्यापारी इस सरकार मे सब से ज़्यादा प्रताड़ित किया जा रहा है।व्यापारी हो या आम आदमी सभी योगी सरकार से छूटकारा चाहते हैं।सपाईयों ने कानपुर के मृत व्यापारी मनीष की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए मनीष के परिवार के साथ सपा का हर क़दम पर साथ देने की बात कही।इस मौके पर यथांश केसरवानी , अखिलेश गुप्ता , निखिल केसरवानी , शिवा केसरवानी , राहुल पटेल , मो०अफज़ल , आदर्श चौधरी , प्रमोद यादव , प्रदुम यादव , संघर्ष यादव , वीरु यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

मंगलवार, 28 सितंबर 2021

इमामबाड़े के अन्दर ही अदा की गई चेहलुम की सभी रुसूमात

इमामबाड़ा आज़म हुसैन रानीमण्डी ,इमामबाड़ा आबिदया,

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज , दरियाबाद मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।  इमामबाड़ा मीर हुसैनी,इमामबाड़ा सलवात अली खाँ दरियाबाद आदि मे दो दर्जन से अधिक मातमी अन्जुमनों ने नौहा व मातम किया तो वहीं अन्जुमन अब्बासिया ,अन्जुमन मज़लूमिया ,अन्जुमन हुसैनिया क़दीम,अन्जुमन आबिदया ,अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया ,अन्जुमन हैदरिया ,अन्जुमन हाशिमया ,अन्जुमन नक़विया ने पुरदर्द नौहा पढ़ा अन्जुमनो के सदस्यों ने विभिन्न इमामबाड़ो मे ज़न्जीरों से पुश्तज़नी भी की। प्रयागराज :- हज़रत इमाम हुसैन व अन्य 71 शहीदों की याद मे चेहलुम पर जुलूस नहीं निकालते हुए इमामबाड़ो के अन्दर ही सभी रुसूमात अदा की।इमामबाड़ा नवाब आज़म हुसैन रानी मण्डी से  1862 मे क़ायम किया गया चेहलुम का जुलूस लगातार दूसरे वर्ष भी कोरोना संक्रमण के कारण नहीं निकाला गया।इमामबाड़े के अन्दर ही मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी ने ज़ोहरैन की नमाज़ बाजमात अदा कराई।बड़ी संख्या मे उपस्थित अज़ादारों की मौजूदगी मे मौलाना सै०जवाद हैदर जूदी ने अरबईन की मजलिस को खेताब किया।अन्जुमन अब्बासिया ,अन्जुमन शब्बीरिया ,अन्जुमन हुसैनीया क़दीम के नौहाख्वानो ने सिलसिलेवार नौहा और मातम किया। 

इमामबाड़े के अन्दर ही तेज़ धार की छूरीयों से लैस ज़न्जीरों से पुश्तजनी कर मातमदारों ने अपने आप को लहुलुहान कर लिया।इमामबाड़ा आबिदया मे मौलाना आमिरुर रिज़वी ने मजलिस को खेताब करते हुए चेहलुम पर शोहदाए करबला व असीराने करबला पर ढ़ाए गए यज़ीदी लश्कर के ज़ुल्मो सितम की दास्ताँ बयान की।अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के नौहाख्वान शादाब ज़मन व अन्जुमन आबिदया के नौहाख्वान काज़िम अली तथा सदस्यों ने मातम कर चौथे इमाम ज़ैनुल आबेदीन को हज़रत इमाम हुसैन की शहादत का पुरसा दिया। वहीं बच्चा जी धरमशाले के सामने इमामबाड़ा मीर हुसैनी मे अन्जुमन हैदरिया रानीमण्डी के नौहाख्वान हसन रिज़वी व अन्य सदस्यों ने नौहा व मातम किया।
मातमी सदस्यों इसी इमामबाड़े के अन्दर तेज़ धार की छूरियों से लैस ज़न्जीरों से अपनी पीठ को लहुलुहान कर लिया तो कई लोगों ने सर पर क़मा (छूरियों) का मातम भी किया।ताबूत हज़रत इमाम हुसैन ,ताबूत हज़रत अली अकबर ,झूला हज़रत अली असग़र ,ज़ैनबो कुलसूम की अमारी ,ज़ुलजनाह ,अलम व चौथे इमाम ज़ैनुल आबेदीन का बिस्तर  पर लोगों फूल माला चढ़ा कर मन्नत व मुरादें मांगी।दरियाबाद इमामबाड़ा सलवात अली खाँ में मौलाना कोलकता के मौलाना मेहर अब्बास ने खिताब किया तो अन्जुमन हाशिमया के नौहाख्वान सफदर अबास डेज़ी व अन्जुमन नक़विया के शारुख शबी हसन ने अपने साथियों संग ग़मगीन नौहा पढ़ा।ज़ुलजना ,अलम ,ताबूत अमारी व झूला हज़रत अली असग़र पर लोगों ने अक़ीदत के फूल चढाए।इमामबाड़ो मे तबरुक़ात पर चढ़ाए फूलों व ताज़िये को नम आखों से सुपुर्द ए खाक किया।इस मौक़े पर चेहलुम इन्तेज़ामिया कमेटी के मो०शुजा हैदर , मो०कमाल हैदर , मो०कमाल हैदर , ज़हीर बाक़िर ,ज़हीर काज़िम , बिलाल हैदर , अबान हैदर , ज़ोहैर जाफरी ,नासिर हुसैन ,उज़ैर जाफरी ,गौहर काज़मी , शाहिद अब्बास रिज़वी ,ताहिर मलिक ,नजीब इलाहाबादी , रौनक़ सफीपुरी ,हसन नक़वी ,  सै०मो०अस्करी ,ज़ामिन हसन ,औन ज़ैदी ,जौन ज़ैदी ,ज़ौरेज़ हैदर ,फैज़याब हैदर ,शेरु भाई समेत हज़ारो अक़ीदतमन्द शामिल रहे।

प्रमोद व मोना पर दर्ज मुकदमों को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन

   असबाबे हिन्दुस्तान

         प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । प्रतापगढ़  के  सांगीपुर  घटना में पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी , कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना सहित 77 अन्य कांग्रेसियों के विरूद्ध दर्ज मुकदमों को वापस लेने को लेकर आज जिला तथा शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने प्रदर्शन किया । प्रदेशव्यापी आवाह्न पर अपराह्न 11 बजे सिविल लाइंस स्थित पत्थर गिरजा पर एकत्र आक्रोषित पार्टी कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार और भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता के खिलाफ नारे लगाये । आरोप लगाया कि भाजपा सांसद  सरासर गलत बयानी कर झूठ बोल रहे हैं । सच्चाई जिला प्रशासन द्वारा बनाए वीडियो में स्पष्ट है । कहा कि शांतिपूर्ण चल रहे कार्यक्रम में सांसद के साथ आये अपराधिक लोगों ने हंगामा किया । माइक तोड़ अफरा तफरी मचा दी । इस दौरान सांसद को सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षित कार में बैठाया ।  शहर अध्यक्ष नफ़ीस अनवर ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा । ज्ञापन में घटना की निष्पक्ष जांच, कांग्रेस नेताओं के विरूद्ध दर्ज सभी एफआईआर निरस्त करने, क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न और गिरफ्तारी रोकने की मांग की गई । 

  इस दौरान गंगापार अध्यक्ष सुरेश यादव, जमुनापार अध्यक्ष अरूण तिवारी, सुधाकर तिवारी, किशोर वार्ष्णेय, फुज़ैल हाशमी, मुकुंद तिवारी, संजय तिवारी, हरकेश त्रिपाठी, वसीम अंसारी, विजय मिश्रा, तस्लीमउददीन,      अल्पना निषाद , महेश त्रिपाठी, परवेज़ सिद्दीकी, अजय श्रीवास्तव ,अनिल पांडेय, मीरा देवी, खुशनवेदा फारूकी, आशीष पांडेय, हसीब अहमद, भोला तिवारी, बलराम बिंद , राजेश राकेश, विनय दुबे ,  सिबतैन  बब्लू , सुभाष यादव, जावेद उर्फी , राकेश पटेल, अरशद अली, माधवी राय, साबिर फरीदी,  कंचन देवी सहित सैकड़ों शामिल थे ।

सोमवार, 27 सितंबर 2021

प्रमोद, मोना पर फर्जी एफआईआर मामले में कांग्रेसी आईजी जोन से मिले

असबाबे हिन्दुस्तान

  प्रयागराज, निजी समाचार । प्रतापगढ़ के सांगीपुर ब्लाक में शनिवार को भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता और कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य प्रमोद तिवारी के समर्थकों के बीच हुए बवाल  को लेकर सांसद द्वारा दर्ज फर्जी  एफआईआर रद्द कराने के मामले में आज सोमवार को कांग्रेसियो ने आईजी जोन के.पी.सिंह से भेंट की । अपराह्न बड़ी संख्या में कांग्रेसी आईजी जोन कार्यालय पर एकत्र हुए । पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने आईजी को     ज्ञापन सौंपा । कांग्रेसियो ने घटना की न्यायिक जांच  एवं कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न व गिरफ्तारी न किये जाने की मांग की । आरोप लगाया कि सांसद के दवाब में जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा एकपक्षीय कार्यवाही उनकी मंशा को दर्शाता है । एफआईआर गलत बयानी और झूठ के अलावा कुछ भी नहीं है । ज्ञापन में  कहा गया कि सभा में विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने सांसद गुप्ता को सम्मान से मंच पर बैठाया । उनके साथ आये समर्थक और अराजक तत्वों ने नारेबाजी कर हंगामा किया । कांग्रेसियों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यदि सांसद के साथ    अभद्रता हुई है तो वीडियो प्रस्तुत करें । चेतावनी दी कि एफआईआर तत्काल रद्द होने के साथ कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न न रोका गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे । आईजी सिंह ने आश्वासन दिया कि जांच करा कर  उचित कार्रवाई करेंगे । नगर अध्यक्ष नफ़ीस अनवर, जिलाध्यक्ष द्वय सुरेश यादव व अरूण तिवारी , फुज़ैल हाशमी, मुकुंद तिवारी, किशोर वार्ष्णेय, सुधाकर तिवारी, हरकेश त्रिपाठी, संजय तिवारी, तलत अज़ीम, अशोक सिंह, परवेज़ सिद्दीकी, अभय अवस्थी, तस्लीमउददीन, महेश त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव , रमेश अग्रहरि, वसीम अंसारी,  अनिल पांडेय, हसीब अहमद, शरद उपाध्याय, जितेंद्र तिवारी, सुशील कुमार, प्रदीप द्विवेदी, आर.के.गौतम,निशांत रस्तोगी, अंजुम नाज़, सुष्मिता यादव, जावेद उर्फी, राकेश पटेल, मनोज पासी, माधवी राय, अशफाक अहमद, विकास तिवारी, तनमय चटर्जी, इरफानुल हक, बालेद्रू मिश्रा, इशतियाक अहमद, दतात्रेय त्रिपाठी, दिनेश सोनी आदि मौजूद थे । ( किशोर वार्ष्णेय  )

इस वर्ष भी नहीं निकलेगा हज़रत इमाम हुसैन के चेहलुम का जुलूस

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। दरियाबाद और रानीमण्डी से 28 सितम्बर मंगलवार को हज़रत इमाम हुसैन के चेहलुम पर जुलूस नहीं निकाला जायगा।इसलामिक माह 20 सफर यौमे अरबईन पर रानीमण्डी इमामबारगाह नवाब आज़म हुसैन खाँ से चेहलुम इमाम हसैन व अन्य 71 शहीदों की याद मे कोविड गाईड लाईन पर अमल करते हुए जुलूस नहीं निकालने का फैसला चेहलुम जुलूस इन्तेज़ामिया कमेटी के मो०शुजा हैदर ,मो०जलाल हैदर ,मो०कमाल हैदर ने लेते हुए सभी रुसूमात इमामबाड़े के अन्दर ही करने का फैसला लिया।अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के प्रवक्ता सै0मो0अस्करी के आनुसार रानीमण्डी इमामबारगाह  नवाब आज़म हुसैन के अन्दर ही अलम ,झूला ,ताबूत ,तुरबत अमारी ,ज़ुलजनाह व चौथे इमाम ज़ैनुल आबेदीन के बिस्तर को फूलों से सजा कर ज़ियारत कराई जायगी।मौलाना जव्वाद हैदर रिज़वी की क़यादत मे दिन मे 12 बजे बाजमात नमाज़ अदा की जायगी 1 बजे मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर साहब क़िबला मजलिस ए अरबईन को खिताब करेंगे तत्पश्चात अन्जुमन शब्बीरिया अन्जुमन हुसैनिया क़दीम व अन्जुमन अब्बासिया द्वारा नौहा और मातम का सिलसिला शुरु होगा।उसी इमामबाड़े मे तेज़ धार की छूरीयों से लैस ज़न्जीरों का मातम भी अन्जुमन करेगी।इमामबाड़ा आबिदया रानी मण्डी मे अन्जुमन आबिदया की ओर से मजलिस होगी और वहीं पर नौहा व मातम होगा।बच्चा जी धरमशाले के सामने मीर हुसैनी के इमामबाड़े मे अन्जुमन हैदरिया रानीमण्डी द्वारा नौहा और मातम के साथ ज़न्जीरों का मातम दिन मे 3 बजे होगा।दरियाबाद स्थित इमामबाड़ा सलवात अली खाँ मे मजलिस ए अरबईन को कोलकता के मौलाना सै0मेहर अब्बास खिताब करेंगे

शबे चेहलुम पर निकाला गया दुलदुल-अन्जमनों ने पढ़े नौहे

।अन्जुमन हाशिमया व अन्जुमन नक़विया रजिस्टर्रड के नौहाख्वान नौहा और मातम करेंगे।इमामबाड़ा सलवात अली खाँ के मुतावल्ली ताहिर मलिक के अनुसार सभी तबर्रुक़ात की ज़ियारत इमामबाड़े के अन्दर ही कराई जायगी।कोविड गाईड लाईन पर शत प्रतिशत अमल करते हुए ही इमामबाड़े मे लोगों का प्रवेश कराया जायगा।

शबे चेहलुम पर निकाला गया दुलदुल-अन्जमनों ने पढ़े नौहे

दरियाबाद रानी मण्डी बख्शी बाज़ार करैली सहित अन्य मुस्लिम बहुल्य इलाक़ो मे मजलिस व मातम का सिलसिला जारी रहा।रानी मण्डी में नवाब नन्हे की कोठी पर मजलिस का आयोजन किया गया।जुलूस न निकालते हुए इमामबाड़े के अन्दर ही मजलिस हुई अन्जुमन मज़लूमिया,अब्बासिया व ग़ुन्चा ए क़ासिमया के नौहाख्वानो ने सिलसिलेवार नौहा व मातम किया।वहीं दरियाबाद मे इमामबाड़ा सलवात अली खाँ मे मजलिस को मौलाना मेहर अब्बास ने खिताब किया तो अन्जुमन हाशिमया के नौहाख्वान सफदर अब्बास डेज़ी ,अरशी , अब्बास व अन्य नौहाख्वानो ने ग़मगीन नौहा पढ़ा।मजलिस मे इमाम हुसैन के वफादार घोड़े की शबीह (ज़ुलजनाह) को सूती चादर से ढ़ंक कर गुलाब व चमेली के फूलों से सजा कर ज़ियारत को निकाला गया।मजलिस में ताहिर मलिक ,शौज़ब ,नजीब इलाबादी ,औन ज़ैदी ,जौन ज़ैदी ,ज़ामिन हसन ,सै०मो०अस्करी ,मशहद अली खाँ ,यासिर सिबतैन ,ज़ौरेज़ हैदर ,फैज़याब हैदर  सहित सैकड़ो अक़ीदतमन्दों ने शिरकत की।

रविवार, 26 सितंबर 2021

महिलाओं का सर्वांगीण विकास ही हमारी संस्था की प्रथम प्राथमिकता है--- यादवेन्द्र सिंह

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज बहरिया, निजी समाचार । आयुष महिला सेवा समिति की बहरिया ब्लाक ग्राम सभा बधोला ईकाई ने श्री मती गुड़िया मिश्रा के नेतृत्व बैठक आयोजित की गई जिसमें गांव देहात की महिलाएं एकत्रित होकर नारी शक्ति जिन्दाबाद के उद्घोष के बाद  दीप प्रज्वलित कर संस्था की कार्यवाही प्रारंभ की गई जिसमें मुख्य अतिथि यादवेन्द्र सिंह ने बताया कि आयूष महिला सेवा समिति  अभियान चलाकर महिलाओं में पर्सनल हाईजिंग के तहत ग्रामीण महिलाओं को   आयूष महिला सेवा समिति की स्वयंसेवी महिला मित्र  स्वच्छता  के प्रति  महिलाओं जागरूक करती है एवं मुफ्त  में सिनेटरी  पैड भी वितरण करतीं हैं    हमारी संस्था द्वारा स्वयंसेवी महिला मित्र गांवों में जाकर नालियों की सफाई घर की सफाई आदि विषयों पर जन जागरण का कार्य करती है तथा महिलाओं को स्वच्छ , स्वास्थ्य एवं ससक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही समाज में फैल रहे नाना प्रकार के रोगों के विषय में जानकारी बताती है  तथा इलाज आदि के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर एक मार्गदर्शक का काम कर रही है  हमारी संस्था के स्वयंसेवी महिला मित्रों ने कोविड़ -19 टीकाकरण के दौरान  अपने अपने गाम पंचायत स्तर पर टीका लगवाने में  आमजनों की मदद करने का काम कर रही है   महिलाओं का सर्वांगीण विकास ही हमारी प्राथमिकता है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्रदेश सचिवश्री मती सुनीता यादवजी ने किया इन्होंनेबताया कि  हमारी प्रेरक आयूष महिला सेवा समिति की अध्यक्ष सबीना जी है जो समाज सेविका का कार्य करने की बड़ी रुचि रखती हैं। औरों को भी प्रेरणा देती रहती हैं। 


 कहना है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए  स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित कर उत्तर प्रदेश के सभी जिले कार्य करवाने की प्रेरणा देती रहती हैं। इसके बाद उन्होंने मंच पर  ग्राम पंचायत   बधोला       की महिला मित्र  श्री मती रवीन्द्रा यादव  द्वारा ढाई सौ महिलाओं को मुफ्त में सिनेटरी पैड दिया गया। तथा  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक बहरिया की महिला मित्र सपना जी  ने कहा कि आयुष महिला  सेवा समिति महिलाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा व स्वच्छता एवं लघु उद्योग के लिए प्रेरित करना  समिति का कर्तव्य है। आयूष महिला सेवा समिति से जुड़ने सेफायदे यह है कि  आप संस्था द्वारा प्रदत्त प्रोडक्ट को खरीद कर अपने कुछ पैसे बचा सकती है जिससे आपके बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य आदि में काम आवेगा   हमारी संस्था के निशुल्क स्वास्थ्य डाक्टर से जुड़कर     स्वास्थ्यप्रद लाभ लीजिए संस्था द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर आकर आप सभी लोगों की जांच इलाज आदि कराया जायेगा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनारायण सिंहजी ने किया। इस कार्यक्रम में गीता देवी,  मनोरमा शान्ति देवी मनीषा  रन्नौ देवीसुनीता, ममता शिवकुमारी  माधुरी देवी साधना देवीआदि सैकड़ों महिलाओं ने भागीदारी की।

मुसलमान अब कांग्रेस में घर वापसी का मन बना चुका है- शाहनवाज़ आलम

 असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ, निजी समाचार। अल्पसंख्यक कांग्रेस के 16 सूत्रीय संकल्प पत्र वितरण अभियान पर सपा नेताओं और प्रवक्ताओं ने जिस तरह मीडिया में प्रतिक्रियाएं दीं हैं उससे स्पष्ट है कि सपा मुसलमानों का विकास नहीं चाहती। अल्पसंख्यक समाज अब कांग्रेस और प्रियंका गांधी की तरफ देख रहा है। इसीलिए सपा को अल्पसंख्यक कांग्रेस के संकल्प पत्र से दिक्कत हो रही है। ये बातें आज अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने फेसबुक लाइव के ज़रिये हर रविवार को चलने वाले स्पीक अप अभियान के 15 वें संस्करण में कहीं। इस अभियान में अल्पसंख्यक कांग्रेस के ज़िला, शहर और प्रदेश पदाधिकारी जनता से संवाद करते हैं।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि संकल्प पत्र वितरण अभियान को पहले शुक्रवार को ही जिस तरह रेस्पोंस मिला है उससे स्पष्ट है कि मुस्लिम समाज अब सपा की मुस्लिम विरोधी मानसिकता को समझ चुका है और फिर से कांग्रेस में घर वापसी का मन बना चुका है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने, कांग्रेस सरकारों द्वारा स्थापित मिलों को दुबारा खोलने, हर ज़िले में अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए मौलाना आज़ाद हॉस्टल खोलने, पासमांदा आयोग बनाने, सपा सरकार में हुए दंगों की जाँच कराने के संकल्प से 5 प्रतिशत आबादी वाले सिर्फ़ एक जाति के नेता जी घबरा गए हैं। उन्होंने कहा कि अगले शुक्रवार को और ज़्यादा संख्या में संकल्प पत्र बांटे जाएंगे और निर्धारित लक्ष्य 25 लाख को भी बढ़ाया जाएगा। 

महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का 89वां जन्मदिन कांग्रेसजनों ने मनाया

    असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,  मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री व महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का 89 वां जन्मदिन सादगी से मनाया । अपराह्न नूरूलाह रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित समारोह में पार्टीजनों ने उनके 10 वर्षो के कार्यकाल की प्रशंसा की । उन्हें समावेशी विकास का पुरोधा बताया ।    राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने कहा कि डॉ. सिंह के कार्यकाल में हम कई उपलब्धियों को हासिल करने में सफल रहे । यूपीए सरकार के 10 वर्षो के दौरान देश के विकास की दर 7.8% रही । इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिनियम, भूमि संरक्षण कानून, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार जैसे महत्वपूर्ण अधिनियम लागू किये गये । कहा कि निजीकरण नीति से करोड़ों नौकरियां खत्म हो गयीं ।     

 कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री व महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का 89 वां जन्मदिन सादगी से मनाया 

पूर्व प्रदेश महासचिव फुजैल हाशमी ने डॉ. सिंह को सादगी और अंतर्मुखी स्वभाव का महापुरुष बताते कहा कि मोदी सरकार ने उनकी बनायी अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया । नोटबंदी एवं जीएसटी कानून से  बढ़ी महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है । कांग्रेसजनों ने कहा कि जो काम डा.सिंह ने खामोश रहकर कर दिखाया वह पीएम मोदी चिल्ला कर भी नही कर पाये । सदभाव की जरूरत बताते कहा कि देश को अर्थव्यवस्था के गहरे संकट से उबारने वाले डॉ. सिंह द्वारा लिखी 6 किताबें आकसफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढाई जाती हैं ।     शुरू में कांग्रेसजनों ने केक काटा और  मिठाईयाँ बांटी ।    पीसीसी सदस्य हरकेश त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव, परवेज़ सिद्दीकी , राजेश राकेश, मो. असलम , प्रदीप द्विवेदी, अनिल श्रीवास्तव, इंद्रेश मिश्रा,  विशाल सोनकर, शकील अहमद, केशव पासी, मो0 जावेद, अनिल गुप्ता, मेहताब खाँ आदि थे ।

सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता व महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

 असबाबे हिन्दुस्तान

    प्रयागराज/मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।  समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता व महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह द्वारा कटरा मधुर मिलन गेस्ट हाउस मे सौरभ सिंह बाबा द्वारा आयोजित कोरोना योद्धाओं को माला पहनाने के साथ शॉल ,मेडल और कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की उपस्थिति में नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे वरिष्ठ डॉक्टर्स ,जूनियर डॉक्टर्स ,पत्रकार  तथा सफाई कर्मचारियों को असली कोरोना योद्धा मानते हुए सम्मानित करते हुए कोरोना काल मे किए गए उनके अभूतपूर्व योगदान की प्रशंसा की गई।सर्वप्रथम जूही सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया।डॉकटर्स द्वारा मधुर धुन पर कोरोना काल मे मरीज़ो के लिए किए गए कार्य का डॉंस के माध्यम से मंचन कर वाह वाही लूटी।सहारा हॉस्पिटल के डॉ नूर मोहम्मद नईमी ,डॉ ए के शेख डॉ एम ए शेख ,शकुन्तला हॉस्पिटल की उमा जायसवाल ,डॉ लोकेश त्रिपाठी ,डॉ ज्ञानेन्द्र तिवारी ,डॉ शहला खान ,डॉ अजय यादव ,डॉ अबिनन्दन शास्वत ,डॉ टी एन पाण्डेय ,डॉ श्वेता सिंह ,डॉ पराग शर्मा ,डॉ उत्तम सिंह डॉ हेमन्त शुक्ला ,डॉ अजय मिश्रा सहित 65 डॉकटर्स को सम्मानित किया गया।


वहीं इलेक्ट्रॉनिक व प्रिन्ट मीडिया के लोगों के साथ सफाई कर्मचारियों व सफाई नायकों को भी अंगवस्त्रम मेडल व सर्टिफिकेट देकर उनके कोरोना काल मे किए गए योगदान की प्रशंसा की गई।कार्यक्रम आयोजक सौरभ सिंह बाबा ,विजय सिंह टाईगर ,संजय यादव ,मोनू यादव ,मोहित यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी के प्रति आभार जताया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जूही सिंह विशिष्ट अतिथि सपा की ज़िला पंचायत प्रत्याशी मालती यादव के साथ ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।इस मौक़े पर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ,महासचिव रवीन्द्र यादव, पूर्व सासंद धर्मराज पटेल ,पंधारी यादव ,पूर्व विधायक विजमा यादव ,डॉ ऋचा सिंह ,गीता पासी ,अनिता श्रीवास्तव ,मंजू यादव ,सबिहा मोहानी ,इन्दू यादव ,सविता कैथवास ,निशा शुक्ला ,अनुप यादव ,महावीर यादव ,इसरार अन्जुम ,मोइन हबीबी ,मो०अज़हर ,संदीप यादव ,नाटे चौधरी ,सैफ फरीदी ,तारिक सईद अज्जू ,रुपनाथ यादव ,सै०मो०हामिद ,जयशंकर रावत ,मो०सुलतान ,ज़ामिन हसन ,काशान सिद्दीकी ,अब्दुल्ला तेहामी ,जयभारत यादव ,सै०मो०अस्करी आदि उपस्थित थे।

जूही सिंह के नगर आगमन पर जगहाँ जगहाँ किया गया स्वागत

महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह के महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर फाफामऊ ,तेलियरगंज ,जार्जटाउन ज़िला कार्यालय ,इलाहाबाद विश्वविद्यालय सहित अनेको स्थान पर सपाईयों ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया।ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन महिला सभा की ज़िलाध्यक्ष अनिता श्रीवास्तव ,महानगर महिला सभा अध्यक्ष मंजू यादव आदि द्वारा ज़िला कार्यालय पर फूल माला व बुके भेंट कर ज़ोरदार स्वागत किया।जूही सिंह कार्यक्रम के बीच समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सदस्य कुँवर रेवती रमण सिंह के आवास पर जाकर उनसे भेंट की।महिलाओं युवाओं को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव का संदेश भी दिया कहा 2022 मे अगर अखिलेश यादव की सरकार नहीं बनी तो जो आज के हालात हैं इससे भी बदतर हालात आम जनमानस के होंगे।योगी सरकार कोई काम तो कर नहीं रही है।


सिर्फ अखिलेश यादव के कामों को दिखा कर फीता काट रही है।कोरोना काल मे चाहे व्यापारी हों या फिर अधिवक्ता डाक्टर्स या आम नागरिक हर घर या तो कोरोना से प्रभावित हुआ या अस्पतालों मे ऑक्सीजन व दवाई के अभाव मे दम तोड़ कर क़ब्रिस्तान या शमशान घाट पहोँचा कितनो को तो बिना अंतिम संस्कार के रेत मे दबा दिया गया।यह त्रासदी कोई भूला नहीं है।आने वाला दिन बेहतर हो इस लिए सिर्फ अखिलेश यादव की सरकार बनाना ज़रुरी है।ज़िला कार्यालय पर ज़िला महासचिव संदीप पटेल ,अनिल यादव ,पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना ,मो०इसराइल ,महबूब उसमानी ,वज़ीर खाँ सहित महिला सभा की ज़िला व महानगर की सैकड़ो महिलाओं व सभी प्रकोष्ठो के पदाधिकारीगणों ने राष्ट्रीय नेता जूही सिंह के नगर आगमन पर ज़ोरदार स्वागत किया।

नहीं निकला इमाम रज़ा की शहादत पर 79 साल पुराना ताबूत का जुलूस

""""""मरहूम साजिद अली के अज़ाखाना रानीमण्डी के अन्दर गश्त कराकर ताबूत की ज़ियारत के साथ अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया ने पढ़ा पुरदर्द नौहा""""""

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज/ मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।इसलामिक माह सफर उल मुज़फ्फर की 17 को हज़रत इमाम रज़ा (अ०स०) की शहादत पर 79 साल पुराना जुलूस कोविड गाईड लाईन पर अमल करते हुए नहीं निकाला गया।रानीमण्डी बच्चा जी धरमशाला के सामने इमामबाड़ा मरहूम साजिद अली मे बुज़ुर्ग खतीब व ख्याति प्राप्त मर्सियाख्वान ज़ायर हुसैन की क़यादत मे मजलिस का आयोजन किया गया।ज़ैग़म अब्बास ने मर्सियाख्वानी के फराएज़ अन्जाम देते हुए ग़मगीन सोज़ व मर्सिया पढ़ा।ज़ाकिरे अहलेबैत रज़ा अब्बास ज़ैदी ने क़ुरान व हदीस की रौशनी मे तफसीली फज़ायल पढ़े तो वहीं शहादत इमाम रज़ा पर मार्मिक अन्दाज़ मे तज़केरा किया तो हर आँख अश्कबार हो गई।मजलिस के बाद इमामबाड़ा साजिद अली के अन्दर गुलाब व चमेली के फूलों से सजा कर ताबूत ए इमाम रज़ा ,अलम मुबारक व ज़ुलजनाह की शबीह की ज़ियारत भी कराई गई।अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के नौहाख्वानो शादाब ज़मन ,शबीह अब्बास जाफरी ,ज़हीर अब्बास ,अखलाक़ रज़ा ,कामरान रिज़वी ,अली रज़ा रिज़वी ,अकबर ,अब्बास रिज़वी , आदि ने ग़मगीन नौहा पढ़ा तो अन्जुमन के सदस्यों ने ज़ोरदार ढ़ंग से मातम कर इमाम रज़ा की शहादत पर गिरया ओ ज़ारी किया।बुज़ुर्ग मर्सियाख्वान ज़ायर हुसैन ने क़दीमी नौहा आज जहाँ से उठा हाय रज़ा ए ग़रीब पढ़ा तो हर कोई सिसकियाँ लेने लगा।बाद मजलिस खवातीनों (महिलाओं) ने भी नौहों और मातम का नज़राना पेश करते हुए अक़ीदत का इज़हार किया।बड़ी संख्या मे अक़ीदतमन्दों ने ताबूत अलम व ज़ुलजनाह पर फूल माला व सूती चादर चढ़ा कर मन्नत व मुरादें मांगी।इस मौक़े पर ज़ायर हुसैन ,मंज़र कर्रार ,एजाज़ हुसैन ,काज़िम अब्बास ,अहमद जावेद कज्जन ,गौहर काज़मी ,सै०मो०अस्करी ,ज़रगाम हैदर ,रिज़वान अली अख्तर ,बाक़र मेंहदी ,ज़ामिन हसन ,फर्रूख अब्बास ,आसिफ रिज़वी ,शजीह अब्बास ,बाक़िर अब्बास समेत अन्य लोग शामिल रहे।

योग से निरोग का संदेश लेकर प्रयागराज पहोँचे आचार्य अजय पाठक ने योगा के साथ दिया समाजवादी संदेश

  असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज/मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास सपा मुखिया अखिलेश यादव के संदेश व योग से निरोग का संदेश  देते हुए बनारस से प्रयागराज पहोँचे योग गुरु आचार्य अजय पाठक ने जहाँ ज़िला कार्यालय पर प्रातः सपाईयों को योगा कराते हुए योगा से निरोग रहने का मंत्र दिया वहीं समाजवादी पार्टी के सभी धर्मो और जातियों को एक जुट हो कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का आहृवान किया।कहा योगी जी अब्बाजान और राशन वितरण के द्वारा समाज मे विघटन पैदा कर चर्चा तो बटोर सकते हैं लेकिन अबकी बार वोट हासिल नहीं कर पाएँगे।सपा की सरकार अखिलेश यादव के नेत्रित्व 2022 मे बनना तय है।


आचार्य अजय पाठक का ज़िला कार्यालय पर ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने ज़िला कार्यालय पर स्वागत किया।साँय 3 बजे ज़िला कार्यालय पर आचार्य अजय पाठक ने समाजवादी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ की बैठक को भी सम्बोधित किया।महासचिव रवीन्द्र यादव के साथ बड़ी संख्या युवा सपा नेताओं ने योगासन किया।प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष शिव तिवारी ,अटल पाण्डेय ,मंजू पाठक ,नाटे चौधरी ,पूनम पाण्डेय ,अरविंद कुमार द्वबे, शिवा त्रिपाठी ,सै०मो०अस्करी ,राकेश यादव ,विवेक कुमार ,अमित कुमार सहित बड़ी संख्या मे प्रबुद्ध समाज के लोग शामिल रहे।

शनिवार, 25 सितंबर 2021

हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बावजूद प्रयागराज में ओवैसी गरजे

       असबाबे हिन्दुस्तान
      प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम  के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी का प्रयागराज आगमन हुआ जिसमें उन्होंने मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज अटाला पर एक जनसभा को संबोधित किया कुछ हिंदूवादी संगठनों ने जिन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए ओवैसी के काफिले को रोकने एवं हाई वोल्टेज ड्रामा करने का प्रयास किया जिसमें प्रशासन की सूझ बूझ से रास्ता खाली कराया गया  और वह जनसभा वाले स्थान तक पहुंच सके इस घटना की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन कड़े शब्दों में निंदा करती है एआईएमआईएम मंडल पर्वक्ता अफसर महमूद ने हिंदूवादी संगठनों द्वारा आज की घटना पर  आक्रोश व दुख प्रकट करते हुए कहा कि एक सांसद सांसद रत्न है और भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसमें हर व्यक्ति को आने जाने की सभा करने की आजादी है ।

 और कार्यक्रम की अनुमति लेकर लीगल तौर से वह प्रयागराज में पधार रहे थे। ओवैसी का मंच पर भव्य स्वागत हुआ और उनको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे उनके आने से कार्यकर्ताओं के अंदर जोश पैदा हुआ है अपने भाषण में उन्होंने मोदी और योगी सरकार की तमाम नाकामी और दलित मुस्लिम ओबीसी पर हो रहे जुल्म अत्याचार पर जमकर बोला और उन्होंने साथ ही साथ सपा बसपा कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा की हम बीजेपी मुक्त प्रदेश बनाने के लिए जो भी सेकुलर दल हैं उनसे बात करने के लिए तैयार हैं वह आए और बात करें अब बात भी ना करें और बेबुनियाद आरोप भी लगाए यह बात सही नहीं है उन्होंने कहा कि 2014 2017 मैं यह तमाम सेकुलर पार्टियां मिलकर भी बीजेपी क्यों नहीं रोक पाए और अब सब अकेले चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं ऐसे में बीजेपी को फायदा पहुंचाने का काम यह तमाम सेकुलर दल कर रहे हैं । पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने अतीक अहमद का लिखा हुआ संदेश लोगों के बीच पढ अतीक का छोटा बेटा अली अतीक अहमद  ने भी अपनी बात रखी सभा को मुख्य रूप से संबोधित करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली इसरार अहमद इमरान अहमद सिद्दीकी मोहम्मद उस्मान आरिफ इकबाल एडवोकेट मोहम्मद शाह आलम इफ्तेखार अहमद मंदर सभा का संचालन अरशद अली ने किया ।

शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के आह्वान पर 16 सूत्रीय संकल्प पत्र पर जनपद इलाहाबाद शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस की ओर से कांग्रेस ज़िला कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता का आयोजन

  असबाबे हिन्दुस्तान

    प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव एवँ प्रभारी इलाहाबाद मुनताज सिद्दीकी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जबसे कांग्रेस सत्ता से बाहर है जब से ही बड़े पैमाने पर अल्पसंख्यक समुदाय का शोषण हो रहा है और अल्पसंख्यक समुदाय का सरकारों में लगातार प्रतिनिधित्व एवँ भागीदारी घटती जा रही है जब कि कांग्रेस सरकारों मे देश के विभिन्न राज्यों में 5 मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाये थे। वही नगर अध्यक्ष अरशद अली कहा अल्पसंख्यक समुदाय का वोट लेने वाली सपा ने 2012 के घोषणा पत्र में मुस्लिम समाज के हित में किये गए किसी भी वादे को पूरा नहीं अपने परिवार को बचाने के लिए आज़म खान को बलि का बकरा बनाने वाले अखिलेश यादव मुस्लिम विरोधी हैं 2022 विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय सपा के बहकावे में आने वाला नहीं है । उत्तर प्रदेश में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवँ प्रभारी उत्तर प्रदेश आदरणीय प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व पर भरोसा करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय का कांग्रेस की तरफ बढ़ते रुझान से निश्चित ही उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस है  सरकार का आना तय है ।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव एवँ प्रभारी इलाहाबाद मुनताज सिद्दीकी

अरशद अली ने कहा कि की कल 24 सितम्बर से अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश की ओर से प्रस्तावित 16 सूत्रीय संकल्प पत्र का पर्चा लेकर आगामी एक माह में 20 लाख अल्पसंख्यक समुदाय के लोंगो से संवाद करके कांग्रेस का संदेश पहुंचा कर उन्हें पार्टी से जोड़ा जाएगा 

अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश द्वारा प्रस्तावित 16 सूत्रीय संकल्प पत्र के बिंदु निम्नलिखित है।

1.CAA और NRC विरोधी आन्दोलन में दर्ज मुक़दमे वापस होंगे और पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा

2.राजस्थान सरकार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी मावलीचिंग के खिलाफ कानून बनाने के लिए विधानसभा से राष्ट्रपति महोदय को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

3.बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली दी जाएगी और कांग्रेस के शासनकाल में स्थापित किये गए कताई मिलों को जो बन्द पड़े हैं को पुनः चालू किया जाएगा।

4.सरदार मनमोहन सिंह जी की सरकार में बुनकरों के लिए जारी किए गए 2350 करोड़ को बुनकरों की कल्याण कारी योजनाओ पर खर्च किया जाएगा ।

5.सपा सरकार में बंद किये गए सभी स्लेटर हॉउस व टेनरियों (चमड़े के गोदाम)को खोला जाएगा ।

6.अम्बेडकर छात्रवास की तर्ज पर हर ज़िले में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए मौलाना आजाद हॉस्टल (छात्रवास) खोले जाएंगे ।

7.अल्पसंख्यक छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति दी जायेगी।

8.मदरसा अधुनिकरण शिक्षकों बकाया वेतन को देने के लिए केन्द्र सरकार पर दबाब बनाया जाएगा और उनका स्थाईकरण किया  जायेगा ।

9.पिछले 30 सालों में उत्तर प्रदेश में बकफ़ संम्पतियों में हुई धांधली की जांच कराई जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी।

10.पसमांदा तबको के विकास के लिए अलग से राज्य पसमांदा आयोग का गठन किया जायेगा।

11.दस्तकार वर्ग की आवाज़ को सदन में स्थाई तौर पर उठाने के लिए उस वर्ग से विधानपरिषद में एक सदस्य नामित किया जाएगा ।

12.अखिलेश यादव सरकार में हुए छोटे बड़े दंगो की न्यायिक जांच कराकर दोषियों को विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी एवँ सजा दिलाई जाएगी।

13.वर्ष 1992 में कानपुर में हुए दंगे की जांच के लिए गठित माथुर कमीशन की रिपोर्ट पर सपा बसपा सरकारों ने कोई कार्यवाही नहीं की माथुर कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक कार्यवाही करके दोषियों को सजा दिलायी जाएगी याद रहे इस दंगे में 254 लोग मारे गए थे और 23 दिसम्बर 1994 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने दोषियों पर से मुकदमा हटाने का आदेश दिया था ।

14.हर मण्डल में एक यूनानी मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा।

15.अल्पसंख्यक वर्ग में आत्मविश्वास विकसित करने के लिए अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में राज्य पुलिस बल में भर्ती हेतु विशेष कैम्प लगाए जाएंगे।

16.गौ अधिनियम के तहत बेगुनाह लोंगो पर लादे गए मुकदमें जिन्हें हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है सभी बेगुनाहों को मुआवजा दिया जाएगा वही अनील कुशवाह जी ने कहा कि जनता ने तय कर लिया है 2022 में श्रीमति प्रियंका गांधी जी अगुवाई में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनना तय हो चुका है। प्रेस वार्ता को संचालन पूर्व प्रदेश प्रवक्ता जावेद ऊर्फी ने किया इस मौके पर पूर्व महासचिव ओबीसी कांग्रेस विभाग के अनील कुशवाह जी, तालिब अहमद, महफूज, अहमद,नूरुल कुरैशी, अंजुम नाज, हाजी सरताज, मुस्तकीन कुरेशी, नाज खान अरमान कुरेशी, जाहिद नेता, शाबाज आलम, गुलाम वारिसआदि लोग मौजूद रहे।

हय्या अला खैरिल अमल की ओर से बच्चों की शब्बेदारी मे रात भर पढ़े गए नौहे-होता रहा मातम

असबाबे हिन्दुस्तान

   प्रयागराज निजी समाचार शाहगंज इमामबाड़ा सफदर अली बेग मे हय्या अला खैरिल अमल तन्ज़ीम की ओर से बच्चों की शब्बेदारी का आयोजन किया गया।ज़हीर अब्बास व साथियों ने मर्सियाख्वानी की।मौलाना रज़ा अब्बास ज़ैदी ने मजलिस को खेताब करते हुए करबला के बहत्तर शहीदों की क़ुरबानी का मार्मिक अन्दाज़ मे ज़िक्र किया।अम्मार इलाहाबादी की निज़ामत (संचालन) मे दरियाबाद व रानी मण्डी की बच्चों की अन्जुमनों ने रात भर पुरदर्द नौहा पढ़ कर माहौल को ग़मज़दा बनाए रखा।अन्जुमन हुसैनिया क़दीम खुर्द ,अनजुमन मोहाफिज़े अज़ा खुर्द ,अन्जुमन हाशिमया खुर्द ,अन्जुमन शब्बीरिया खुर्द , अन्जुमन असग़रिया खुर्द ,अन्जुमन मज़लूमिया खुर्द के साथ अन्जुमन अब्बासिया ने भी नौहा और मातम करते हुए हुसैन ए मज़लूम की शहादत पर गिरया ओ ज़ारी करते हुए बच्चों की शब्बेदारी मे शिरकत की।शब्बेदारी मे खुसूसी नौहाख्वान रहबर इलाहाबादी ने भी खास नौहा पढ़ा।हज़रत इमाम हुसैन के वफादार घोड़े ज़ुलजनाह की शबीह गुलाब और चमेली के फूलों से सजा कर और ग़ाज़ी अब्बास का अलम भी शब्बेदारी मे रात भर ज़ियारत कराने को सजा कर निकाला गया।बच्चों की शब्बेदारी का आयोजन करने वालों मे सैफ ,फैज़ ,मोहम्मद ,सलमान हैदर ,सादिक़ ,अलमास ,औसजा ,आमिर आदि शामिल रहे।


      हज़रत इमाम हुसैन का चेहलुम 28 सितम्बर को-अशरा ए अरबईन मे घर घर मे बिछी है फरशे अज़ा

करबला के शहीदों की याद मे दो माह और आठ दिनों तक जारी रहने वाले अय्यामे अज़ा का दौर बदसुतूर जारी है।कहीं पुरुषों तो कहीं महिलाओं की मजलिसे लगातार हो रही हैं।अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के प्रवक्ता सै०मो०अस्करी के अनुसार हज़रत इमाम हुसैन व अन्य करबला के शहीदों का चेहलुम (20 सफर) 28 सितम्बर को मनाया जायगा। इन दिनो यौम ए अरबईन के सिलसिले मे दस दिवसीय मजलिस मे ज़िक्र ए शोहदाए करबला और नौहा और मातम ज़ोर शोर से जारी है।इमामबाड़ा नवाब आज़म हुसैन रानी मण्डी में 11 सफर से 19 सफर तक मजलिसों का दौर चल रहा है।वहीं दरियाबाद , रानीमण्डी ,करैली ,बख्शी बाज़ार ,दायरा शाह अजमल ,बैदन टोला ,शाहगंज ,बरनतला आदि इलाको मे लगातार मजलिसों मे ज़िक्र ए शोहदाए करबला हो रहा है।दायरा शाह अजमल इमामबाड़ा स्व हसन अस्करी मे महिलाओं की दस दिवसीय मजलिस मे मोख्तलिफ महिला ज़ाकिरा मजलिस को खेताब कर रही हैं।वहीं शहर की मशहूर महिला व बच्चीयाँ ग़मगीन सोज़ सलाम व नौहों और मातम का नज़राना पेश करते हुए हज़रत इमाम हुसैन की शहादत का पुरसा जनाबे फात्मा ज़हरा को दे रही हैं।


जैक सेवा ट्रस्ट ने सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यालय का सहारा लेकर झूठे मुकदमे में फंसाने के विरोध कानून बनाए जाने की मांग

असबाबे हिन्दुस्तान

     प्रयागराज  निजी समाचार । जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने प्रधानमंत्री कानून मंत्री तथा राष्ट्रीय मानव अधिकार को पत्र लिखकर कहा है कि तमाम सरकारी कार्योंलयो में किसी भी बात को लेकर कार्यालय का सहारा लेकर अधिकारी एवं कर्मचारी आम लोगों को अपने निहित स्वार्थ वर्ष या किसी निजी दुश्मनी वस झूठे मुकदमे में फंसाने का काम करते हैं जिसका नतीजा यह होता है कि जो आम आदमी झूठे मुकदमे के फंसता है और जेल चला जाता है उसके बाद वह बेगुनाह साबित होता हो जाता है जेल से निकलने के बाद वह अपने आप को बहुत लाचार और परेशान महसूस करता है यह महसूस करता है कि उसका भविष्य खराब हो गया झूठे मुकदमे को रोकने के लिए श्री सिराज ने प्रधानमंत्री कानून मंत्री को यह सुझाव भेजा है कि जो अधिकारी व कर्मचारी आम आदमी को झूठे मुकदमे में फंसा कर उनका भविष्य खराब कर देते हैं यदि न्यायालय उनको बेगुनाह साबित करती है तो सरकार को चाहिए कि ऐसा कानून बनाए कि जिस अधिकारी ने उस आम आदमी को झूठे मुकदमे में फंसाने का काम किया है जब तक वह जेल में रहा है उसका मुआवजा उस अधिकारी और कर्मचारी से वसूल किया जाए यदि मुकदमे के दौरान अधिकारी या कर्मचारी सेवा निवृत्त  हो जाते हैं तो उनकी पेंशन और फंड को रोक दिया जाए उनसे वसूली किया जाए इससे सरकारी अधिकारी और कम॔चारी आम लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने से लडेगा तथा न्यायालय पर मुकदमे का बोझ भी कम होगा। 

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग मस्जिदों मे बांटेगा कांग्रेस संकल्प पत्र।

असबाबे हिन्दुस्तान

      प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा कांग्रेस संकल्प पत्र गांव एवं शहर की मस्जिदों में 24 सितम्बर से लगातार प्रत्येक शुक्रवार को चार शुक्रवार तक नमाजीयो को बांटा जायगा उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक के प्रदेश महासचिव मोहम्मद असलम ने बताया कांग्रेस अल्पसंख्यक द्वारा 16 ऐसे मुद्दे शामिल किये गये हैं जो मुसलमानों से समबन्धित है उसे कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र भेजा शामिल करेगी। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष परवेज़ सिद्दीकी ने बताया कि संकल्प पत्र मे मुखय रूप से यह कहा गया है कि एन आर सी ,सी ए के खिलाफ आंदोलन मे जो लोग पकड़े गये थे  उन्हे कांग्रेस सरकार आने पर मुआवजा दिया जायेगा और मुकदमा वापस लिया जायगा ।बुनकरों को फ्लेट दर पर बिजली दी जायगी बंद कताई मिल चालू की जायगी।मदरसा का आधुनिकीकरण किया जायगा शिक्षकों की बकाया  वेतन दिया जायगा ।सेलाटर हाऊस चालों किये जायेंगे ।अम्बेडकर छात्रावास की तर्ज पर मौलाना आजाद छात्रावास बनाये जायेंगे इसके अलावा अन्य कुल 16 सूत्रीय अलपसंखको की विकास समबन्धित मुद्दे शामिल किये गये है प्रत्येक मस्जिदों में दो लोगों को संकल्प पत्र बांटने के लिये लगाया गया है । 

उक्त अवसर पर मोहम्मद जावेद शम्सुल हसन एडवोकेट  ,मोहम्मद आरिफ,प्रवीण चरण,एजाजुल हक,हैदर अली, महताब खान,मोबीन अहमद, मुशीर खान,साबिर अली, शेर अली, डब्लू हाजी,फैजान,नफ़ीस सिद्दीकी, शहनवाज एडवोकेट, आमिर खान सनी आदि लोग मौजूद रहे।

गुरुवार, 23 सितंबर 2021

25 लाख लोगों तक संकल्प पत्र पहुंचाने का लक्ष्य

 कल से शुरू होगा अल्पसंख्यक कांग्रेस का संकल्प पत्र वितरण अभियान- शाहनवाज़ आलम

असबाबे हिन्दुस्तान

     लखनऊ निजी समाचार। अल्पसंख्यक कांग्रेस ने आज हर ज़िले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कल से एक महीने तक चलने वाले संकल्प पत्र वितरण अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की। 24 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत हर शुक्रवार को प्रत्येक विधान सभा की 6 बड़ी मस्जिदों में नमाज़ बाद ये संकल्प पत्र बांटे जाएंगे।  अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने प्रदेश मुख्यालय से जारी बयान में कहा कि 6 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस प्रांगण में हुए ऐतिहासिक परिवर्तन संकल्प सम्मेलन में पास 16 सूत्रीय संकल्प पत्र को इस अभियान के तहत हर मुस्लिम मुहल्ले तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए  प्रदेश के 8432 मस्जिदों को चिन्हित किया गया है। इस अभियान से 25 लाख लोगों तक इसे पहुंचाया जाएगा।

सभी प्रदेश पदाधिकारी अपने प्रभार ज़िलों में रुक कर इसे मॉनिटर करेंगे।  शाहनवाज़ आलम ने बताया कि 6 सितंबर को अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित परिवर्तन संकल्प सम्मेलन में पास 16 सूत्रीय बिन्दु उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलने वाला साबित होने जा रहे हैं। जिसे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी द्वारा ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। 


बुधवार, 22 सितंबर 2021

महंत नरेंद्र गिरी को दी श्रद्धांजलि - कांग्रेस

  असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज , निजी समाचार । कांग्रेस राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय एवं हरकेश त्रिपाठी ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी को  श्रद्धांजलि अर्पित की । अपराह्न लेटे हनुमान जी के मंदिर में इन लोगों ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया । घटना को  सनातन धर्म और संत समाज की गहरी क्षति बताया । मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि वे आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित थे । सरल स्वभाव के होने के साथ लोगों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते थे ।  ( किशोर वार्ष्णेय   )

असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा 25 सितंबर को मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान अटाला प्रयागराज में।

     असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास ।  ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ए आई एम आई एम राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी का प्रयागराज आगमन 25 सितंबर 2021 शनिवार को मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज अटाला ग्राउंड पर दिन में 12:00 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता   अफ़सर महमूद ने बताया कि बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी बनारस एयरपोर्ट से चलकर प्रयागराज पहुंचेंगे।ए०आई०एम०आई०एम॰ पार्टी 

प्रवक्ता अफसर महमूद ने बताया कि जनसभा की अनुमति प्रशासन द्वारा हीला हवाली को देखते हुए हो सकता है कि कार्यक्रम के रणनीति में बदलाव की संभावना व्यक्त की जा रही है क्योंकि आज मजलिस का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय गया था जिलाधिकारी के ना मिलने पर लौट आया प्रशासन बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी को आज 22 तारीख हो जाने के बावजूद अभी तक अनुमति नहीं दी है लिहाजा बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी अपने तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार प्रयागराज में 25 तारीख को नगर में प्रस्थान करेंगे और जनसभा की अनुमति ना दिए जाने पर शहर के अंदर चार दरगाहों पर जियारत करेंगे यह चार दरगाह बनारस से सीधा दादा मियां की दरगाह कीडगंज वहां से 14 पीर बाबा पोलो ग्राउंड उसके बाद खानखाऐ अजमली दायरा शाह अजमल आखिर में सैयद मुनव्वर  शाह बाबा हिम्मतगंज होते हुए सलाहपुर मंडल कार्यालय का उद्घाटन करेंगे अगर प्रशासन द्वारा अनुमति मिल जाती है तो यह दरगाहो पर जियारत का कार्यक्रम स्थगित हो जाएगा प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से मोहम्मद शाह आलम,अफसर महमूद,मुजीब उर रहमान एडवोकेट,इफ्तेखार अहमद मंदर,फैसल वारसी, अलीशेर,अफरोज अहमद आदि लोग मौजूद थे ।


सपा अल्पसंख्यक सभा ज़िलाध्यक्ष मो०इसराइल ने ब्लाक अध्यक्षों व नगर पंचायत अध्यक्षों की ज़िला कार्यालय पर की घोषणा

असबाबे हिन्दुस्तान

     प्रयागराज। मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के ज़िलाध्यक्ष मो०इसराइल ने ज़िला कार्यालय पर बलाक अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ साथ अनेक सदस्यों को ज़िला सचिव नामित करते हुए फूल माला पहना कर मनोनयन पत्र सौंपा।ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने नवनियुक्त पदाधिकारीयों को सम्बोधित करते 2022 में महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभाते हुए प्रत्येक बूथ से अधिक से अधिक संख्या मे समाजवादी पार्टी के पक्ष मे मत डलवाने का आहृवान किया।


महासचिव माशूक़ अहमद के संचालन मे हुए कार्यक्रम मे ज़िलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मो०इसराइल ने मो०अय्यूब उर्फ लाल बाबू को मेजा ब्लाक अध्यक्ष विधान सभा कोराँव ,मंसूर आलम को मेजा ब्लाक उपाध्यक्ष ,अरमान अली को माण्डा ,अमजद हुसैन को मऊआईमा ,वकील अहमद को सोराँव ,मो०शकील को बहरिया ,सै०मो०रमीज़ को फूलपुर ,मो०फरहान धनूपुर ,मो०आरिफ को सैदाबाद ,मो०सुफियान को प्रतापपुर ,मो०तारिक़ को कौड़ीहार ,महफूज़ आलम को होलागढ़ ,मुजीबुर रहमान को ऋंग्वेरपुर ,नूर मुजस्सम को चाका ,राशिद इक़बाल को करछना ,मो०अली को उरुवा ,मो०यानिस मेजा ,मो०अरमान बहरिया ,मो०तौसीम सैदाबाद ,शान मोहम्मद धनूपुर ,हारुन बाबू हण्डिया ,मो०क़ासिम कौंधियारा ब्लाक के ब्लाक अध्यक्ष व इंजामामुल हक़ को करछना बलाक महासचिव नामित किए गए।रिज़वान कलीम लालगोपालगंज ,रफीक़ अहमद सिरसा ,मुजीबुर्रहमान हण्डिया के नगर पंचायत अध्यक्ष बनाए गए।फखरुद्दीन अन्सारी ,रईस अली ,डॉ अब्दुल कुद्दूस अन्सारी ,शाहिद अख्तर को अल्पसंख्यक सभा ज़िला कमेटी मे ज़िला सचिव नामित किया गया।नवनियुक्त पदाधिकारीयों को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारीयों ने बधाई देते हुए एक एक वोट की अहमियत बताते हुए अपने विधान सभा क्षेत्र मे लग कर वोट बढ़ाने और अधिक से अधिक सपा के पक्ष मे वोट डलवाने का आहृवान किया।बधाई देने वालों में योगेश चन्द्र यादव ,मो०इसराइल ,माशूक अहमद ,शारिक़ आफाक ,डॉ परवेज़ ,किताब अली ,मशहद अली खाँ ,नईम अहमद ,खुर्शीद अहमद ,हाफिज़ ऐनुल हसन ,मौलाना अब्दुल कलाम ,नाटे चौधरी ,अनील यादव ,संदीप पटेल ,राम मिलन यादव ,हाफिज़ नूर मोहम्मद ,गुलाम रसूल ,शाकिर अली ,रमज़ान अली ,मो०तसलीम ,सुलतान सिद्दीकी ,ज़ामिन हसन ,सै०मो०अस्करी आदि नेता गण उपस्थित रहे।

मंगलवार, 21 सितंबर 2021

महात्मा गांधी की राखी सावंत से तुलना करना बापू का ही नही, उन्हें राष्ट्रपिता की उपाधि देने वाले नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का भी अपमान है -कृष्णकांत पांडेय


असबाबे हिन्दुस्तान
लखनऊ निजी समाचार  यूपी विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने महात्मा गाँधी की तुलना राखी सांवत से करके बापू का ही नहीं, उन्हें राष्ट्रपिता की उपाधि देने वाले नेता जी सुभाषचन्द्र बोस का भी अपमान है। यह आरोप लगाते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय ने कहा कि श्री दीक्षित का यह बयान महिलाओ के प्रति भाजपा के संकुचित व आपत्तिजनक दृष्टि का भी खुलासा करती है। उन्होंने आधी आबादी का अपमान किया है। अपना नाम लिखवाकर दस लाख का सूट पहनने वाले नेता को अपना आदर्श मानने वाले कभी नहीं समझ सकते कि महात्मा गाँधी ने अपने वस्त्रों का त्याग करके इस देश के सबसे ग़रीब आदमी की वेशभूषा क्यों अपनायी थी।      श्री पांडेय ने कहा कि इस बयान के लिए श्री दीक्षित को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। संस्कारों की बात करने वाले आरएसएस और बीजेपी के नेता राष्ट्रपिता के अपमान का कोई मौका छोड़ते नहीं हैं। उन्हें समझ लेना चाहिये कि बापू को दुनिया महात्मा गाँधी को शांतिदूत मानती है।


सयुंक्त राष्ट्रसंघ बापू के जन्मदिवस को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मनाता है। अमेरिका उन्हें अपना सर्वोच्च सम्मान दे रहा है। मार्टिन लूथर किंग से लेकर नेल्सन मंडेला तक महात्मा गाँधी को अपना आदर्श मानते रहे हैं। महात्मा गाँधी के विचार इस हिंसक समय में दुनिया बचाने का एकमात्र रास्ता है।   कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मुसोलिनी से प्रेरणा प्राप्त करने वाली संघ की विचारधारा भारतीय सभ्यता के साथ देश के महानायकों के प्रति सदैव अपमानजनक भाषा का उपयोग करती रही है। विडंबना तो यह है कि यह बयान प्रबुद्ध सम्मेलन में दिया गया, यह बताता है कि आरएसएस और बीजेपी की बौद्धिकता से रिश्ता क्या है? भाजपा व संघ की मानसिकता क्या है यह पूरा देश जान चुका है।   श्री पांडेय ने कहा कि महात्मा गाँधी के नेतृत्व में भारत ने आज़ादी की जैसी जंग लड़ी वो दुनिया के लिए मिसाल है, लेकिन अंग्रेजों की चाटुकारिता में जुटी आरएसएस और उसके संगठनों की विचारधारा हमेशा उनका विरोध करती रही। जिस तरह आज बीजेपी हर विरोधी को देशद्रोही बताती है, अगर वैसे ही कभी बापू ने संघ को देशद्रोही कह दिया होता तो वह कलंक कभी न मिट पाता। श्री दीक्षित के बयान से पूरा देश आहत है। उन्हें जल्द से जल्द देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।

महान नरेंद्र गिरी महाराज के निधन से मुस्लिम समुदाय दुखी

असबाबे हिन्दुस्तान

       प्रयागराज  मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास महंत नरेंद्र गिरि महाराज की आकस्मिक निधन पर अल्पसंख्यक समुदाय भी दुख प्रकट किया। हादुरगंज में नरेंद्र गिरी महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने दुख प्रकट करते हुए कहां उनकी मृत्यु से आध्यात्मिक जगत मे गहरी ठेस पहुंची है उनकी पूर्ति असंभव है श्रद्धांजलि व माला अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस सेवा दल के पूर्व नगर अध्यक्ष लालबाबू साहू, मोहम्मद रऊफ, आफताब अहमद, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद आमिर, फहद खान, मोहम्मद अमान, मोहम्मद अमन, ननकू सरदार, राजू जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

महाराज के निधन से मुस्लिम समुदाय दुखी

महंत नरेन्द्र गिरी अखिलेश यादव की सरकार बनवाने के थे पक्षधर हो सकता है इस लिए उनकी हत्या करवाई गई हो (शाहिद प्रधान)

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा महानगर ने बैठक कर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व महान संत नरेन्द्र गिरी महाराज के निधन पर शोक प्रकट करते हुए देश के एक्ता व अनेकता की कड़ी टूटने पर रंजो ग़म का इज़हार किया।सपा अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान ने हिन्दू मुस्लिम एक्ता के पक्षधर व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पूनः सरकार बनवाने को लालायित नरेन्द्र गिरी महाराज को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उच्च स्तरीय जाँच की मांग की कहा संत कभी आत्म हत्या जैसा क़दम नही उठा सकता वह तो युवाओं व हिन्दू धर्मावलंबियों को जीवन की जीने के गुण बताने वालों मे से थे वह कैसे आत्म हत्या जैसा क़दम उठा सकते हैं।शाहिद ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा की अखिलेश यादव को वह 2022 मे मुख्यमंत्री बनवाना चाहते थे हो सकता इसी खुन्नस मे उनकी हत्या करवा दी गई हो।समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा इस अपूरणीय छति पर दुख प्रकट करते हुए इस घटना की उच्चस्तरीय जाँच की मांग करती है ताकि जल्द से जल्द इस घटना से पर्दा उठे और जो दोषी है उसे सख्त से सख्त सज़ा मिल सके।शोक व्यक्त करने वालों में शबी हसन ,सूफी हसन ,ज़ामिन हसन,मो०सुलतान,नौशाद सिद्दीकी आदि शामिल रहे।


योगी शासन में अब तक 21 साधु-संतों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत या हत्या हुई जिससे सभ्य समाज आक्रोशित है -प्रमोद तिवारी

असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ  निजी समाचार कांग्रेस ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी जी की संदिग्ध हालत में हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्ति करते हुए मामले की जाँच सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट की डिवीज़न बेंच की निगरानी में सीबीआई से कराने की माँग की है। आज प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सयुंक्त रूप से घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि खुद को योगी कहने वाले सीएम के राज में अब तक 21 संतों की हत्या या संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। योगी आदित्यनाथ के शासन में उत्तर प्रदेश हत्या व जघन्यतम अपराधों का प्रदेश बन चुका है। एनसीआरबी के आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत संत समाज के लिये ही नही देश के लिये भी दुःखद है। इस घटना के तथ्यों को छुपाने का अपराध किसी कीमत में स्वीकार्य नही किया जाएगा। उंन्होने सवाल उठाया कि बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट आये पुलिस ने इसे आत्महत्या क्यों, कैसे और  किसके दबाव में करार दिया। उंन्होने कहा कि कांग्रेस की चिंता है कि किसी और साधु सन्यासी की हत्या न हो। योगी राज में धर्माचार्य भी सुरक्षित नही रह गये हैं। उंन्होने कहा कि वायरल हो रहे एक वीडियो को भी जांच का हिस्सा बनाया जाए। महंत जी से घटना के एक दिन पूर्व मिलने वाले उपमुख्यमंत्री से क्या बात हुई यह भी जांच का विषय होना चाहिए। अगर उन्होंने आत्महत्या की तो फिर ऐसी क्या विवशता थी। श्री तिवारी ने कहा कि मठ की हजारों करोड़ की सम्पत्ति पर कौन लोग गिद्ध दृष्टि लगाए थे बैठे थे, यह पता लगना चाहिए। एक अधिकारी और दो नेताओ के नाम भी घटना में आ रहे हैं। उंन्होने कहा कि महंत जी की संदिग्ध मौत के पूर्व योगी शासन में 20 साधु संतों या मंदिरों के पुजारियों की हत्या भी हुई है, सभ्य समाज आक्रोशित है ,इसलिये इस घटना की निष्पक्षता से सीबीआई जाँछ माननीय उच्चतम या उच्च न्यायालय की डिविजनल बेंच की निगरानी में कराने से ही दूध का दूध पानी का पानी सामने आ सकेगा।  इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी राज दुशासन राज में तब्दील हो गया है, यहां वाई श्रेणी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति भी सुरक्षित नही रह गये।

जिस तरह यह दुःखद घटना हुई है उससे देश मर्माहत है। उंन्होने सवाल उठाते हुए कहा कि महंत जी के कमरे का दरवाजा खोलकर उनका शव किसके कहने पर बिना पुलिस बुलाये उतारा गया? योगी के शासन में किसी की जान सुरक्षित नही है। अपराध में देश मे टॉप पर विराजमान उत्तरप्रदेश में साधु संतों की हत्या पर पर्दा डालने का पाप हो रहा है लेकिन कांग्रेस इस पाप को होने नही देगी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह आम चर्चा है कि महंत जी हस्ताक्षर करने में असमर्थ थे, फिर 7 पृष्ठों का सुसाइड नोट किसने लिखा? मठ की संपत्ति हड़पने का उच्चस्तर पर षड्यंत्र किसने किया? यदि सुसाइड नोट को ही सच मान लिया जाए तो उसमें तीन व्यक्तियों का नाम है, पर किसके इसारे एफआईआर में एक व्यक्ति को ही नामजद किया गया। .प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह हाथरस की घटना को योगी शासन ने मिथ्या करार देने के लिये अनेक हथकंडे आजमाए, उसी तरह इस घटना को योगी सरकार आत्महत्या बताने पर तुली हुई है। इससे लगता है कि इसमें कुछ छिपाने की कोशिश हो रही है क्योंकि महंत जी का शव जिस कमरे से निकाला गया वह न उनका शयनकक्ष था न बैठने का कमरा था। मठ में मौजूद लोगों को कैसे ज्ञात हुआ कि महंत जी उस कमरे में हैं और उन्होंने बिना पुलिस को सूचित किये, दरवाजे तोड़ने और शव उतारने की जल्दबाजी क्यों दिखाई? स्थानीय प्रशासन ने भी इसे तुरंत आत्महत्या घोषित कर दिया जबकि तब तक न पोस्टमार्टम हुआ था और न ही फॉरेंसिक जांच।

महंत नरेंद्र गिरी के मौत की न्यायिक जांच हो- अनुग्रह

 असबाबे हिन्दुस्तान

  प्रयागराज ,मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने महंत नरेंद्र गिरी के निधन पर दुख वयक्त करते हुए इसे सनातन संस्कृति की गहरी क्षति बताया है । कहा कि विगत 4-5 वर्षों में संत महात्मा अवसाद की स्थिति में हैं । उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा  परिषद के अध्यक्ष गिरी जी की मौत की न्यायिक जांच की मांग की है ।    प्रकाशनार्थ - महंत नरेंद्र गिरी के निथन दुखद- कांग्रेस     प्रयागराज , 21 सितम्बर । पूर्व महापौर चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह एवं कांग्रेस राज्य कार्य समिति के सदस्य द्वय किशोर वार्ष्णेय तथा हरकेश त्रिपाठी ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मृत्यु पर गहरा दुख वयक्त किया है । मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि वे आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित थे । सरल स्वभाव के होने के साथ लोगों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते थे ।

सोमवार, 20 सितंबर 2021

जनाब बैरिस्टर असद उद्दीन ओवैसी साहब जिन्दाबाद जनाब हाजी शौकत अली साहब जिन्दाबाद

असबाबे हिन्दुस्तान

     कौशाम्बी, कौशाम्बी निजी समाचार। में जिलाध्यक्ष जनाब परवेज़ महमूद साहब के नेतृत्व में 251 विधानसभा सिराथू के भटपुरवा बमरौली, अफजलपुर सातो,सहजादपुर चौक,फरीदागंज,बसवारी समेत 6गावों मे दौरा कर के लोगों से मुलाकात की और मजलिस का मिशन बताया लोग प्रभावित होकर 2022मे वोट और सपोट का वादा किया जिसमें प्रदेश कार्यसमिती सदस्य व जिला प्रभारी हाजी डा कोरैश अहमद जाफरी  साहब, जिला संरक्षक शमीम उद्दीन साहब, जिला अध्यक्ष हाजी परवेज महमूद साहब,जिला संगठन मंत्री सरदार हुसैन रिजवी साहब जिला उपाध्यक्षआफताब साहब,जिला महा सचिव एहतेसामुल हक साहब,जिला यूथअध्यक्ष मोहम्मद फहीम साहब,मोहम्मद हासिम, मोनिस, मोहम्मद अहमद और तमाम बलाक,सेक्टर व बूथ के पद अधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे ।

आयुष महिला सेवा समिति की बहरियाके एक छोटे ग्राम सभा सराय खानदेव में रविवारवार को बैठक11:00 बजे

  असबाबे हिन्दुस्तान

      प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास आयोजन प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम के आयोजक संस्था के संस्थापक/संचालक यादवेन्द्र सिंह ने किया  तथा उन्होंने बताया कि आयूष महिला सेवा समिति जहां जाति, धर्म,, ऊंच-नीच , रंग,, क्षेत्र,, भाषा,, अमीर-गरीब,, महिला- पुरुष,,देशी-विदेशी,,का भेद न हो ऐसे समता मूलक समाज की स्थापना करना ही समिति का मूल उद्देश्य है आयूष महिला सेवा समिति समाज से अमीरी  व गरीबी दूरी को खत्म करने के लिए संघर्षशील रहेगी। सभी वर्ग के लोगों को सम्मान में संस्था कार्य करती रहेगी  जिससेआम आदमी को शिक्षा,, स्वास्थ्य ,, शुद्ध पर्यावरण का सम्पूर्ण लाभ मिल सके स कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मती सुनीता यादवजी ने किया । जो कि महिलाओं की शुभचिंतक मानी जाती हैं। प्रदेश सचिव सुनीता यादव जी ने कहा किआने वाले समय में किसी भी जाति धर्म की हो उनका उद्देश्य एक ही है वह महिलाओं व बालिकाओं तथा नवजात बच्चों को ही चिकित्सा, शिक्षा,  तथा रोजगार भी मिल सके। सुनीता यादवजी ने बताया कि आयूष महिला सेवा समिति की अध्यक्ष सबीना जी है जो समाज सेविका का कार्य करने की बड़ी रुचि रखती हैं। औरों को भी प्रेरणा देती रहती हैं। 


 कहना है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिले कार्य करवाने की प्रेरणा देती रहती हैं। इसके बाद उन्होंने मंच पर  ग्राम पंचायत   सराय खानदेव    की महिला मित्र  श्रीमती अर्पिता पाल  द्वारा ढाई सौ महिलाओं को मुफ्त में सिनेटरी पैड दिया गया।

तथा  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक बहरिया की महिला मित्र सपना जी  ने कहा कि आयुष महिला  सेवा समिति महिलाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा व स्वच्छता एवं लघु उद्योग के लिए प्रेरित करना  समिति का कर्तव्य है। आयूष महिला सेवा समिति से जुड़ने सेफायदे यह है कि  आप संस्था द्वारा प्रदत्त प्रोडक्ट को खरीद कर अपने कुछ पैसे बचा सकती है जिससे आपके बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य आदि में काम आवेगा   हमारी संस्था के निशुल्क स्वास्थ्य डाक्टर से जुड़कर     स्वास्थ्यप्रद लाभ लीजिए संस्था द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर आकर आप सभी लोगों की जांच इलाज आदि कराया जायेगा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल गोविंद यादव जी ने किया। इस कार्यक्रम में गीता देवी, सुनीता, ममता शिवकुमारी  माधुरी देवी साधना देवीआदि सैकड़ों महिलाओं ने भागीदारी की।

शनिवार, 18 सितंबर 2021

सलमान खुर्शीद का कांग्रेसजनों ने स्वागत किया

असबाबे हिन्दुस्तान

      प्रयागराज,मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास  । कांग्रेस घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद का यहाँ आगमन पर कांग्रेसजनों ने भव्य स्वागत किया । सिविल एयरपोर्ट पर अपराह्न 11 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया । इस दौरान कार्य समिति के सदस्य प्रमोद तिवारी , पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह , राष्ट्रीय प्रभारी सचिव बाजी राव खाडे साथ थे । 

प्रभारी महासचिव मकसूद खान, राघवेंद्र सिंह, किशोर वार्ष्णेय,  फुज़ैल हाशमी, वसीम अंसारी,  संजय तिवारी,  शहर अध्यक्ष नफ़ीस अनवर, हरकेश त्रिपाठी, मुकुंद तिवारी, सुरेश यादव,  अभय अवस्थी ,  परवेज़ सिद्दीकी , सुधाकर तिवारी, अरशद अली,  अनिल पांडेय , अल्पना निषाद, अरूण तिवारी, एडवोकेट रईस अहमद, एडवोकेट एहतेशाम अहमद,  नसीम हाशमी, दिवाकर भारती, कैफ वारसी, असलूब अहमद, रजनीश, खुशनवेदा फारूकी, अनीता कुशवाहा, अंजुम नाज़, सुष्मिता यादव, रमेश पांडेय,  विनय दुबे,निखिल श्रीवास्तव , मकसूद रिजवी,  सिबतैन बब्लू ,कामेश्वर सोनकर, शकील अहमद सहित अनेक लोग मौजूद थे ।

  इसके पूर्व खुर्शीद   दारागंज स्थित झुग्गी झोपड़ी और मलिन बस्ती के लोगों से घोषणा पत्र के बावत रायशुमारी की । बाद में चौधरी गार्डेन में पार्टी के आनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों, मजदूर संगठनों, छात्र संगठनों के लोगों से  मिले और सुझाव लिए । बाद में देर शाम वे बाजी राव खाडे के साथ वाराणसी रवाना हुए ।

शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

योगी जी अपना वादा पूरा करो सड़के गड्ढा मुक्त करो

असबाबे हिन्दुस्तान

      प्रयागराज निजी समाचार। करैली क्षेत्र की बदहाल बर्बाद टूटी फूटी गड्ढे दार जानलेवा सड़कों पर आज लोग चलने पर मजबूर हैं बारिश होने पर गड्ढों में पानी भर जाता है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है बीजेपी की योगी सरकार को 5 साल पूरा होने को आया है लेकिन करैली क्षेत्र की सड़क की स्थिति ज्यों के त्यों हैं शहर का नाम भी बदला गया लेकिन हालात नहीं बदले बीजेपी सरकार का विकास सिर्फ कागज पर है। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM पार्टी प्रवक्ता अफ़सर महमूद व युवा महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद मंदर ने बताया कि पार्टी  का प्रतिनिधिमंडल सड़क के सम्बन्ध मे निरंतर जिला अधिकारी नगर आयुक्त मेयर आदि संबंधित अधिकारियों को यथास्थिति से अवगत करा चुका है उसके बावजूद आज तक कोई सुध लेने वाला नहीं आया और ना ही समस्या का समाधान निकाला गया कुछ दिन पहले मंडलायुक्त ने आदेश दिया था कि सड़कें गड्ढा मुक्त की जाए उनके आदेश का पालन करते हुए सड़क के किनारे गिट्टी का घूर एवं ढेर लगाकर छोड़ दिया गया किस बात का इंतजार हो रहा है किसके आदेश का इंतजार हो रहा है ।


किस मुहूर्त का इंतजार हो रहा है यह भगवान ही जाने क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है लोगों का कहना है की बीजेपी सरकार मोदी जी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं लेकिन विकास में भी क्षेत्र के साथ भेदभाव और सौतेला पन किया जा रहा है जबकि प्रयागराज के दूसरे क्षेत्रों में सड़क में गड्ढा मुक्त अभियान चलाकर सड़कों की हालत एवं दुर्दशा ठीक की गई तो करैली क्षेत्र के साथ नाइंसाफी क्यों की जा रही है नगर निगम कर तो वसूल रहा है लेकिन विकास कार्य कुछ भी नहीं कर रहा है या क्षेत्र अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी का विधानसभा क्षेत्र हैं उसके बावजूद अल्पसंख्यक बहुमोल क्षेत्र में स्थिति इतनी खराब और दयनीय है ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यह मांग करती है कि करैली क्षेत्र के साथ भेदभाव सौतेला पन बंद करके विकास के कार्य किए जाएं सड़के गड्ढा मुक्त की जाए ।

राजभाषा हिंदी गौरव के सम्मान में कवि गोष्ठी का आयोजन संपन्न

 असबाबे हिन्दुस्तान

     प्रयागराज  मुंडेरा मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।सद्भावना मंच मुंडेरा प्रयागराज जो एक साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था है जिसमें पूर्व सैनिक एवं कवि सहित्यकर इसके सदस्य हैं, संस्था के संरक्षक माननीय श्याम सुंदर सिंह पटेल जी और श्री निरंकार त्रिपाठी जी तथा अध्यक्ष श्री योगेंद्र कुमार मिश्र जो उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक रह  चुके हैं। उनके सानिध्य में संस्था द्वारा राजभाषा हिंदी प्रचार प्रसार हेतु विष्णुपुरी कॉलोनी प्रयागराज में हिंदी गौरव दिवस पर कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। 


संस्था के संरक्षक श्री श्याम सुंदर सिंह पटेल ने लोगों को अपने जीवन में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करने एवं अपनाने के लिए प्रेरित किया। संगठन के पदाधिकारियों के अलावा कॉलोनी से बुजुर्गों बच्चों महिलाओं ने हिंदी दिवस के सम्मान में बहुत ही मौलिक एवं सारगर्भित हिंदी कविताओं का पाठ किया। सद्भावना मंच के उपाध्यक्ष श्री लालमन यादव ने इसकी अध्यक्षता की तथा जागृति शिवहरे, निशा मिश्रा, सोमनाथ यादव, आर वी सिंह, शंभू नाथ श्रीवास्तव,  अमिता शिवहरे, पुरुषोत्तम शुक्ला, प्रवीण कुमार सिंह, डी आर वर्मा, के एस यादव आदि ने अपने काव्य पाठ के माध्यम से हिंदी के सारगर्भित प्रभाव को हृदय में स्थापित कर  जन  जन तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया जिसकी सभी ने प्रशंसा किया धन्यवाद ज्ञापन श्रीराम शिवहरे ने किया।

बुधवार, 15 सितंबर 2021

प्रशिक्षण से पराक्रम महाभियान का दूसरा चरण, 30 हज़ार पदाधिकारियों के प्रशिक्षण का लक्ष्य

         असबाबे हिन्दुस्तान

    यूपी निजी समाचार।   कांग्रेस 15 सितम्बर से प्रशिक्षण से पराक्रम महाअभियान का दूसरा चरण शुरू करने जा रही है। इस चरण में पार्टी 100 ट्रेनिंग कैम्पों को आयोजित करेगी। इन प्रशिक्षण शिविरों में तकरीबन 30 हज़ार पदाधिकारी प्रशिक्षित किए जाने हैं।इसके लिए प्रदेश मुख्यालय में जुलाई माह से ही एक विशेष ट्रेनिंग टास्क फोर्स का गठन किया गया है जो अनवरत प्रशिक्षण के कार्य को अंजाम दे रही है। प्रशिक्षण से पराक्रम महाभियान के पहले चरण में कांग्रेस ने अपने तकरीबन 25 हज़ार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया था। 11 दिनों तक जिलावार चले इस अभियान के पहले चरण में चालीस सदस्यीय सात मास्टर ट्रेनर टीमों ने यूपी के सभी जिलों में जिला और शहर कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ ब्लाक अध्यक्षों, वार्ड अध्यक्षों और न्याय पंचायत अध्यक्षों को प्रशिक्षित किया था।अब यह अभियान विधानसभावार शुरू हो रहा है। गौरतलब है कि इस अभियान के तहत कांग्रेस ने 700 प्रशिक्षण शिविरों के जरिये 2 लाख पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने का महाभियान शुरू किया है। यह महाभियान चार चरणों में पूरा होगा। 

15-30 सितंबर, 100 कैंप, 30,000 पदाधिकारी और कार्यकर्ता


बूथ मैनेजमेंट पर फ़ोकस, सोशल मीडिया और विचारधारा पर गंभीर प्रशिक्षण

इस प्रशिक्षण शिविर में पांच विभिन्न विषयों पर ट्रेनिंग दी जा रही है। बूथ मैनेजमेंट पर विशेष फोकस किया जा रहा है। साथ ही साथ सोशल मीडिया के बेहतरीन उपयोग के लिए पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन दो विषयों के अलावा कांग्रेस की विचारधारा, भाजपा- आरएसएस का सच और किसने बिगाड़ा उत्तर प्रदेश नाम से तीन अलग अलग कार्यशाला आयोजित की जा रही है।  ‘किसने बिगाड़ा यूपी’ के अंतर्गत भाजपा के अलावा सपा-बसपा राज की कमियों को उजागर करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। 

मो० राशिद छात्रसंघ अध्यक्ष को बनाया गया प्रदेश सचिव छात्रसभा

 असबाबे हिन्दुस्तान 

     प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। प्रथम आगमन पर समाजवादी छात्रसभा से प्रदेश सचिव बनाये गए सीएमपी कालेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मो० राशिद का जगह जगहों पर माला पहनाकर समाजवादी छात्रसभा एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश सचिव अपने साथियों एवं सैकड़ो गाड़ियों के साथ सीएमपी कालेज पहुचकर *चौधरी महादेव प्रसाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया फिर जिला कर्यालय पहुँच कर  प. जवाहर जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और विश्विद्यालय छात्रसंघ भवन पहुच कर शहीद लाल पढमधर जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के पश्चात उन्होंने चल रहे छात्रसंघ बहाली आंदोलन में अपना समर्थन देते हुए आंदोलन को और गति देने की बात कही।


प्रदेश सचिव ने कहा जल्द ही छात्रसभा समाजवादी साक्षरता अभियान चलाकर छात्रों से जुड़ने का काम करेगी। प्रदेश सचिव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद कहा। इस मौके पर *मो० दानिश, मो० सलमान (पप्पू) , आशिफ, इम्तियाज शमी, अभिषेक यादव, अभिषेक सिंह, शनि, एहतेशाम, सुहैल, अखिलेश गुड्डू, शाहनवाज, आदि सैकड़ो छात्र कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 सीएमपी कालेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मो० राशिद का जगह जगहों पर माला पहनाकर समाजवादी छात्रसभा एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

पीडी टण्डन पार्क से सटे सावर्जनिक शौचालय के आस पास गन्दगी से पार्क मे आने वालों को डेंगू का खतरा-सम्बन्धित विभाग मूंदे है आँख

असबाबे हिन्दुस्तान 

    प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।    हनुमान मंदिर चौराहा पीडी टण्डन पार्क के आगे सार्वजिनक शौचालय से निकलने वाली दुर्गन्ध और आस फहली गन्दगी व गन्दे पानी के जमा रहने से पार्क मे घूमने आने वाले व हनुमान मन्दिर मे दर्शानार्थियों के कभी भी डेंगू से प्रभावित हो सकते हैं।सपा अल्पसंख्यक सभा के महासचिव अधिवक्ता मो०मज़हर ने इस गन्दगी की ओर सम्बन्धित विभाग से जल्द से जल्द सफाई करवाने की मांग करते हुए कहा की समय रहते अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो सिविल लाईन बस अड्डे पर आने वाले यात्रियों हनुमान मन्दिर मे दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं व पार्क मे घूमने आने वाले आम नागरिकों के लिए डेंगू जैसी विक्राल रुप ले चुकी महामारी से कोई नहीं बचा पायगा।मो०मज़हर ने चेतावनी देते हुए कहा अगर सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया तो नगर निगम मे धरना देने को विवश होना पड़ेगा। 

सार्वजिनक शौचालय से निकलने वाली दुर्गन्ध और आस फहली गन्दगी व गन्दे पानी के जमा रहने से पार्क मे घूमने आने वाले व हनुमान मन्दिर मे दर्शानार्थियों के कभी भी डेंगू से प्रभावित हो सकते हैं।

मंगलवार, 14 सितंबर 2021

समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ महानगर का हुआ विस्तार-नए पदाधिकारीयों को प्रमात्रण पत्र देकर किया गया सम्मान

असबाबे हिन्दुस्तान

       प्रयागराज  मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।  समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ की कीडगंज स्थित बालू मण्डी मे महेन्द्र निषाद के कैम्प कार्यालय पर पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राकेश वर्मा की अध्यक्षता मे मासिक बैठक का आयोजन करते हुए कुछ नए पदाधिकारीयों को पदभार सौंपा गया तो कुछ को उनके अच्छे कामो को देखते हुए पदोन्नति दी गई।नगर महासचिव अजय यादव के संचालन मे हुए कार्यक्रम मे दिपक पटेल को महानगर पिछड़ा प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष ,तुशार यादव ,कमाल कुरैशी को नगर सचिव तो विनय यादव को कार्यकारीणी सदस्य से नगर सचिव की ज़िम्मेदारी दी गई।आशीष यादव व करन शर्मा को कार्यकारीणी सदस्य बनाया गया।

'कार्यक्रम मे लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव संदीप विश्वकर्मा ,शहर दक्षिणी प्रभारी महेन्द्र निषाद ,पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नन्द लाल नन्दा का पिछड़ा प्रकोष्ठ महानगर की ओर से फूल माला पहना कर हुआ भव्य स्वागत

बैठक मे पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नन्द लाल नन्दा , लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव सन्दीप विश्वकर्मा ,प्रदेश सचिव देवी सिंह पटेल ,महानगर उपाध्यक्ष व शहर दक्षिणी विधान सभा के प्रभारी बनाए गए महेन्द्र निषाद ,महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी व अल्पसंख्यक सभा के महानगर कोषाध्यक्ष ज़ामिन हसन का फूल माला पहना कर अभिनन्दन किया गया।बैठक मे पिछड़े समाज को अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ 2022 के विधान सभा चुनाव मे अहम भूमिका निभाने की ज़िम्मेदारी के साथ समाज के लोगों के बीच जाने और अखिलेश यादव के पिछड़े समाज के लिए किए गए कार्यो को बताने और वोट देने की अपील भी की गई।बैठक में राकेश वर्मा ,महेन्द्र निषाद ,डॉ देवी सिंह पटेल ,सन्दीप विश्वकर्मा ,दीपक पटेल ,अजय यादव ,सै०मो०अस्करी , मो०इमरान ,ज़ामिन हसन ,किशन अग्रहरी ,विनय कुमार यादव ,अनिल पटेल ,नन्हे खान ,नीरज सोनी ,दिनेश प्रजापति ,अजय कुमार यादव ,सुनील कुमार ,सुभाष यादव ,सै०मो०हामिद ,राम विलास निषाद ,सद्दाम अन्सारी ,आशीष कुमार यादव ,अमन शर्मा ,करन शर्मा ,मुकुल कुमार ,मो०नदीम ,मो०कमाल कुरैशी ,सै०रफी अहमद ,विनय कुशवाहा समेत अन्य सपा कार्यकर्ता व पदाधीकारी गण उपस्थित रहे।

सोमवार, 13 सितंबर 2021

समाजवादी छात्र सभा ने प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों की ज़ीरो फीस रोके जाने समेत अन्य मुद्दों पर ज़िलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।समाजवादी पार्टी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष सौरभ यादव रामा के नेत्रित्व मे प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के आहृवान पर ज़िलाधिकारी प्रयागराज को महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश सरकार पर छात्रो की अंदेखी व हनन का आरोप लगाया।छात्र सभा के नगर अध्यक्ष सौरभ यादव रामा के नेत्रित्व मे छात्रों ने विकास भवन से भाजपा सरकार के खिलाफ मुखर होते जुलूस की शक्ल मे ज़िलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए यह मांग रखी। सौरभ ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के कारण छात्रो के अभिभावक की आर्थिक स्थिति छात्रो की फीस देने लायक नहीं है।प्रदेश सरकार ने ज़ीरो फीस की सुविधा समाप्त कर ग़रीब दलित व कमज़ोर वर्ग के छात्रों के साथ कुठाराघात किया है।
"""""'कोरोना काल मे अभिभावकों पर ज़ीरो फीस की सुविधा समाप्त करने छात्रो की छात्रवृति व शुल्क प्रतिपूर्ति रोके जाने पर सपा छात्र सभा ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन ज़िलाधिकारी को सौंपा""""""


वही पीछड़े व ग़रीब तथा सामान्य वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति रोके जाने से पढाई जारी रखना दुशवार हो गया है।उ०प्र०मे दलित पिछड़े अल्पसंख्यक व गरीब सामान्य वर्ग के छात्र अपनी पढ़ाई सुचारु रखने मे असमर्थ साबित हो रहे हैं।महामहिम से मांग की गई के उक्त विषयों पर गम्भीरतापूर्वक निर्णय लेते हुए प्रदेश सरकार को निर्देशित करें की गरीब कमज़ोर व दलित समाज के छात्रों की ज़ीरो फीस सुविधा बहाल करे और छात्रो की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति जल्द से जल्द बहाल करे अन्यथा समाजवादी पार्टी पुरे प्रदेश मे छात्रो के मुद्दे पर आन्दोलन खड़ा करने को बाध्य होगी।प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने वालों मे सौरभ यादव रामा , शाहबाज़ हक़ , शशांक श्रीवास्तव , राहुल निषाद , शिवा यादव , शिव केसरवानी , मनोज , सचिन शुक्ला , अनिकेत यादव  आदि छात्र सभा के कार्यकर्ता शामिल रहे।

अन्जुमन शमशीरे हैदरी के ओर से यादे सकीना बिन्तुल हुसैन मे निकला ताबूत व अलम

       असबाबे हिन्दुस्तान

     प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।हज़रत इमाम हुसैन की सात वर्षीय चहेती बेटी जनाबे सकीना की शहादत के सिलसिले मे सब्ज़ी मण्डी शाहनूर अली गंज मे महल मे यादे सकीना बिन्तुल हुसैन अन्जुमन शमशीरे हैदरी की ओर से मनाया गया।बहलोल ए हिन्द नाज़िम ए नजफे अशरफ आफताबे निज़ामत शायर नजीब इलाहाबादी के कुशल निर्देशन मे रेयाज़ मिर्ज़ा व शुजा मिर्ज़ा की सोज़ख्वानी से मजलिस का आग़ाज़ हुआ।शायर डॉ नायाब बलयावी ने बेहतरीन पेशख्वानी के द्वारा माहौल को ग़मगीन बना दिया।करारी कौशाम्बी के इमाम ए जुमा वल जमात मौलाना ज़मीर हैदर साहब क़िबला ने क़ैदखाना ए शाम मे जनाबे सकीना की शहादत का मार्मिक अन्दाज़ मे वर्णन किया।कहा जनाबे सकीना को इमाम हुसैन बहोत चाहते थे इसी लिए कहीं कही उनको सुकैना भी कहा गया।


दिल को सुकून देने वाली बेटी को बाबा जान सुकैना कहा करते थे।सकीना हमेशा बाबा हुसैन के सीने पर सोती थी थी लेकिन जब इमाम हुसैन की शहादत हो गई तो यही बेटी बाबा के बे सर लाशे पर जा कर सो गई। जनाबे सकीना के कानो से गोशवारे यज़ीदी लश्कर ने नोच लिए।कानो से लहु जारी हो गया।बीबी सकीना पर ढाए गए ज़ुल्म की दास्ताँ सुन कर अक़ीदतमन्दो की जहाँ सिसकियाँ निकलने लगीं वहीं आँखों से अश्को की धारा बहने लगी।बाद मजलिस गुलाब व चमेली के फूलों से सजा कर ताबूते सकीना व ग़ाज़ी अब्बास की निशानी अलम मुबारक की ज़ियारत कराई गई।लोगों ने अश्कों का नज़राना पेश करते हुए मन्नत व मुरादें भी मांगी।अन्जुमन हैदरिया रानी मण्डी के नौहाख्वान हसन रिज़वी व साथियों ने ग़मगीन नौहा पढ़ा।अन्जुमन शमशीरे हैदरी की ओर से अक़ीदतमन्दों का शुक्रिया अदा करते हुए लोगों मे तबरुख तक़सीम किया गया।इस मौक़े पर नजमुल हसन , मेंहदी अब्बास , ताबिश सरदार , यशब आब्दी , फैसल आब्दी , यूशा आब्दी ,हबीब रज़ा , औन आब्दी , जौन आब्दी , शजर आब्दी , ज़ीशान अब्बास ,अली अब्बास ,तक़ी आब्दी , यासूब सरदार , फरदीन रिज़वी , सै०मो०अस्करी , आसिफ रिज़वी समेत अन्य लोग शामिल रहे।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...