असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज निजी समाचार।जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने तमिलनाडु के कुन्नूर में विमान दुर्घटना की जांच कराए जाने की मांग की है श्री सिराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर यह कहा है कि अत्याधुनिक तथा सबसे सुरक्षित विमान का दुर्घटनाग्रस्त हो जाना एक प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है कि इतना अत्याधुनिक तथा सुरक्षित विमान जिसमें सेना के बड़े अधिकारी बिपिन रावत तथा उनकी पत्नी सवार हो वह कैसे दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में बिपिन रावत तथा उनकी पत्नी सहित 13 लोग शहीद हो गए इस दुर्घटना से पूरा देश सदमे में शोकाकुल है ऐसे में सवाल पैदा होता है कि यह दुर्घटना कैसे घटी क्यों घटी इसके पीछे कारण क्या थे इसकी सीबीआई सहित कई उच्च स्तरीय जांच एजेंसी से जांच कराई जाए जिससे यह पता चल सके कि विमान दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुआ जब सच्चाई सामने आएगी तो आगे ऐसी दुर्घटना न हो इस पर लगाम लगाई जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें