शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण

          जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिकायतों को समयावधि के अन्तर्गत निस्तारित करने के दिए निर्देश

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने संगम सभागार के ऊपर स्थित नियंत्रण कक्ष(कंट्रोल रूम) का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने आ रही शिकायतों के रजिस्टर को चेक किया तथा निस्तारण को समयावधि के अन्तर्गत करने के निर्देश दिये। तत्क्रम में उन्होंने एम0सी0एम0सी0 कमेटी द्वारा स्थापित टीवी चैनलों पर दर्ज की जा रही न्यूज आदि रजिस्टर को देखते हुए सम्बंधित को निर्देशित किया कि न्यूज चैनलों पर सूक्ष्मता पर नजर रखी जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस लाइन में डी-ब्रीफिंग किया गया

         मोबाइल फोन को पोलिंग बूथों के अंदर ले जाना पूर्णतः वर्जित रहेगा-जिला निर्वाचन अधिकारी

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार को पुलिस लाइन में एडीजी जोन प्रेमप्रकाश, आई0जी श्री राकेश सिंह, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार के द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगाये गये पुलिस अधिकारियों को ब्रीफिंग किया, जिसमें एडीजी जोन ने अपने सम्बोधन में कहां कि चुनाव की तैयारी पहले से ही की जा रही है तथा काफी संख्या में लोगो को चिन्हित भी किया गया है। आप लोग भी ध्यान देंगे कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से चुनाव कार्यों में बाधा न पहुंचाए तथा सभी के साथ अच्छा बर्ताव किया जाये। कहीं भी कोई अवैध शराब आदि बिक्री न किया जाये। आईजी जोन डाॅ0 राकेश सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक चीजों पर सूक्ष्मता पूर्वक नजर रखनी चाहिए तथा किसी भी चुनाव को चुनौती पूर्वक मानकर करना चाहिए।


जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी योजना एवं प्रशिक्षण बेहतर होना चाहिए। अगर हमारा प्रशिक्षण बेहतर होगा, तो कोई समस्या नहीं आयेगी और चुनाव को बेहतर ढंग से सम्पन्न करा सकेंगे, तो उन्होंने कहा कि जो भी पोलिंग पार्टी जायेगी, उनकों मूलभूत सुविधाएं प्रत्येक पोलिंग बूथों पर उपलब्ध करा दी गयी है तथा उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि पोलिंग स्टेशन के अंदर मोबाइल फोन पूर्णतः वर्जित रहेगा, जो भी मतदान करने जाये, उसकी चेकिंग अच्छी तरह करा ली जाये तथा अनावश्यक कहीं पर भी भी भीड़ इकट्ठा न होने पाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार ने कहा कि समय, टीम, प्रशिक्षण तथा अनुशासन के तहत चुनाव को सम्पन्न कराना हमारी प्राथमिकता है।

प्रचार के अन्तिम दिन सपा ने झोंकी ताक़त बाईक रैली व जनसभा के माध्यम से विरोधी दल पर जमकर किया प्रहार

पूर्व विधायक हाजी परवेज़ और सपा प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला दक्षिणी विधान सभा के करामत चौकी पर जनसभा मे साझा किया मंच

असबाबे हिन्दुस्तान 

    प्रयागराज,मुख्य संवाददाता दबीर।  समाजवादी पार्टी के शहर दक्षिणी प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला के समर्थन मे चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन हज़ारों संख्या मे मोटरसाइकिल सवार लाल टोपी और सपाई झण्डे मे लैस सपा नेता और समर्थकों ने सड़कों व गलियों मे भ्रमण कर अन्तिम समय पर ताकत का ऐहसास कराया।वहीं करैली के करामत चौकी तीराहे पर महानगर सचिव मो०तहज़ीब अली के संयोजन मे विशाल जनसभा मे पूर्व सासंद सलीम शेरवानी ,पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद ,महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ,पूर्व नगर अध्यक्ष अब्दुल सलमान ,वरिष्ठ सपा नेता विनोद चन्द्र द्वबे ,पूर्व नगर अध्यक्ष मुश्ताक़ काज़मी ,बब्बन द्वबे ,हाजी सलामत उल्ला ,वरिष्ठ सपा नेत्रि सबीहा मोहानी आदि नेताओं ने भाजपा पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की बखिया उधेड़ी।हाजी परवेज़ ने मंच साझा करते हुए टिकट न मिलने की नाराज़गी दूर करते हुए अखिलेश यादव के रथ यात्रा के दौरान दिए गए सम्मान से गदगद होते हुए कहा की अब दक्षिणी से रईस चन्द्र शुक्ला की ऐतिहासिक जीत का सेहरा बंधने से कोई रोक नहीं सकता।शहर दक्षिणी प्रत्याशी रईस च्न्द्र शुक्ला ने वायदों की झड़ी लगाते हुए कहा की अखिलेश यादव ने अपने घोष्णा पत्र मे जो वायदे किए हैं उसका पालन तो सपा सरकार बनने पर होगा ही लेकिन मेरे द्वारा स्वयं से शहर दक्षिणी की जनता के लिए रोज़गार के अवसर मुहय्या कराए जायँगे। फैक्ट्रियों और शिक्षा के लिए उच्चकृत स्कूल कालेज की स्थापना अपने संसाधन से करुँगा।शहर दक्षिणी की खस्तहाल सड़कों को दुरुस्त कराना मेरी पहली प्राथमिक्ता होगी।

जनसभा की अध्यक्षता मुश्ताक़ अहमद काज़मी व संचालन महानगर उपाध्यक्ष मोइन हबीबी ने किया। जनसभा मे कोई स्टार प्रचारक न होने के बाद भी हज़ारों लोगों का जमावड़ा सभा स्थल पर जुटा रहा।बाईक रैली और जनसभा के माध्यम से रइस चन्द्र शुक्ला के हक़ मे माहौल बनाने को सपा के तमाम दिग्गज नेताओं के साथ सभी चौदह प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयों ने जनता के बीच मज़बूती का प्रदर्शन किया। जनसभा व बाईक रैली में महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ,पूर्व सांसद सलीम इक़बाल शेरवानी ,पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद ,पूर्व नगर अध्यक्ष अब्दुल सलमान ,पूर्व नगर अध्यक्ष मुश्ताक़ काज़मी ,वरिष सपा नेता विनोद चन्द्र द्वबे ,क़मरुल हसन सिद्दीकी ,नन्दलाल निषाद नन्दा, बब्बन द्वबे ,तारिक सईद अज्जू ,महबूब उसमानी ,तहज़ीब अली ,मो०शारिक़ ,नाटे चौधरी ,नगर उपाध्यक्ष महेन्द्र निषाद ,मोइन हबीबी ,मो०ग़ौस ,हाजी सलामत उल्ला ,सबीहा मोहानी ,मंजू यादव ,अब्बास नक़वी ,पार्षद फज़ल खान ,पार्षद अब्दुल समद ,पार्षद आज़ाद अहमद ,सैफ फरीदी ,शाहिद प्रधान ,शारिक़ उमर ,सुशील कुशवाहा ,सन्दीप शुक्ला ,आशीष शुक्ला ,मनोज पाण्डेय ,फैसल जार्डन ,ज़ामिन हसन ,मधुकर मिश्रा ,शिव कुमार तिवारी ,मो०ज़ैद ,लालजी यादव ,सिबतैन बब्लू ,अकबर खान ,सवीता कैथवास ,इशरत जहाँ ,वंदना राय ,हुमा कमाल ,ज्योती देवी ,सुनील कुमार कुशवाहा ,अब्दुल्ला तेहामी  समेत अन्य सपा नेता उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पिंक रैली को हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

रैली में स्लोगनों के माध्यम से मतदाताओ को मतदान करने के लिए किया गया जागरूक

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ‘‘पिंक रैली’’ को हरी झण्डी दिखाकर प्रारम्भ किया, जिसमें जनपद के कुल 22 ब्लाक की प्रत्येक ब्लाक की 70 शिक्षिकाएं अर्थात कुल लगभग 1200 शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। पिक रैली चन्द्रशेखर आजाद पार्क से मदन मोहन मालवीय चैराहा से सिविल लाइन हनुमान मंदिर चैराहा से मेडिकल चैराहा से बालसन चैराहा होते हुए पुनः चन्द्रशेखर आजाद पार्क मूर्ति के पास समाप्त हुआ। पिंक रैली में पिंक रंग की कपड़े पहन कर महिलाओं ने अपने दोपहिया वाहन यातायात के नियमों का पालन करते हुए वोटरों को जागरूक करने के लिए स्लोगनों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया। रैली का नेतृत्व सुश्री प्रज्ञा सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर ने किया। इस अवसर अपर नगर मजिस्टेªट प्रथम शुभम श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी तथा स्वीप कार्यक्रम के अनुपम परिहार, अनुरागिनी सिंह, दीपिका, अमरनाथ एवं संगीता सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

अखिलेश यादव एक बार फिर आज करेंगे जन्सम्पर्क और कार्यकर्ताओं से भेंट,

असबाबे हिन्दुस्तान

रामबाग़ मे सेवा समिति विध्या मंदिर में शहर दक्षिणी प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला के समर्थन मे

 प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का दिनांक 24 फरवरी दिन ब्रहस्पतवार को साँय 4 बजे के पी कालेज ग्राऊण्ड पर निजि हेलीकॉप्टर से आगमन होगा।वहाँ से सीधे रामबाग़ मे सेवा समिति विध्या मंदिर में शहर दक्षिणी प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला के समर्थन मे ,पीडी टण्डन चौराहा (हनुमान मन्दिर) के पास शहर उत्तरी के प्रत्याशी सन्दीप यादव तथा लीडर प्रेस मैदान (रेलवे स्टेशन) मे शहर पश्चिमी की प्रत्याशी डॉ ऋचा सिंह के समर्थन मे अखिलेश यादव जनता से रुबरु होंगे।अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर लखनऊ से आए विधायक संजय लाठर ने महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के साथ जन्सम्पर्क स्थल और ऐयरपोर्ट तक का जायज़ा लिया।सभा स्थल व रथ के गुज़रने वाले क्षेत्रों मे गेट की उँचाई ,सड़को पर लगे बिजली के तारों के साथ तमाम तरहा की भ्रमण करते हुए कार्यक्रम की रुप रेखा तय की।

महानगर प्रवक्ता सै०मो०अस्करी के अनुसार अखिलेश यादव प्रतापगढ़ से सीधे के पी कालेज ग्राऊण्ड मे साँय 4 बजे निजि हेलिकॉप्टर लैण्ड करने के उपरान्त तीनो विधान सभा के प्रत्याशीयो के समर्थन मे कार्यकर्ताओं से भेंट व जन्सम्पर्क करने के उपरान्त साँय 8 बजे बम्हरौली हवाई अड्डे से निजि वायु यान से लखनऊ रवाना हो जायँगे।स्थलिय निरिक्षण मे विधायक संजय लाठर ,महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ,महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ,तारिक सईद अज्जू ,रईस चन्द्र शुक्ला ,विजय वैश्य ,शुऐब खाँ ,ननकऊ यादव ,ओ पी यादव ,मो०ग़ौस ,सै०मो०अस्करी ,शाहिद प्रधान ,पिन्टू यादव ,शान यदुवंशी ,अब्दुल्ला तेहामी ,सै०हामिद अली ,अज़्म सईद मानू ,आकिब जावेद खान ,ज़ामिन हसन ,जय भारत यादव ,साकिब सिद्दीकी ,पिन्टू श्रीवास्तव ,अली आदि शामिल रहे।

बच्चों को पढ़ाने वाली पार्टी को वोट करें ,लड़ाने वाली पार्टी को नहीं - मनीष सिसौदिया

असबाबे हिन्दुस्तान

  प्रयागराज,मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास |देश के सर्वाधिक लोकप्रिय शिक्षामंत्री एवं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया शहर दक्षिणी के प्रत्याशी डॉ0अलताफ अहमद के समर्थन में अरैल चौराहा नैनी एवं हटिया चौराहा मुट्ठीगंज में आयोजित सभा में उपस्थित लोगों का अभिवादन करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश के वर्त्तमान विधानसभा चुनाव में आज़ादी के बाद पहली बार एक सशक्त राजनैतिक विकल्प यहां के मतदाताओं को मिला है , अब उन्हें ऐसी पार्टी को चुनना चाहिए जो शिक्षा की बात करती हो ,जो शिक्षा के क्षेत्र में अपने देश भारत ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपने कार्यों से ख्याति प्राप्त की हो | सही शिक्षा के बिना न तो समाज के गरीब व वंचित वर्ग की आर्थिक दशा में सुधार होगा और न ही उन्हें सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार ही मिल पायेगा | उन्होंने कहा कि इस बार आप लोग बच्चों को पढ़ाने वाली पार्टी को वोट करें न कि लड़ाने वाली पार्टी को झाड़ू का बटन दबाकर आप लोग अपने योग्य प्रत्याशी डॉक्टर अलताफ अहमद को विजयी बनायें और अपने साथ ही अपने परिवार व समाज को गौरव प्रदान करें |दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने मुफ्त व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही मुफ्त बिजली ,पानी ,चिकित्सा ,महिला सम्मान ,सुरक्षा ,रोजगार आदि मूलभूत क्षेत्रों में ऐतिहासिक काम किया है जिसकी चर्चा अपने देश के साथ ही विदेशों में भी हो रही है |

उत्तर प्रदेश में ऐसे राजनैतिक विकल्प को पाकर यहां भी उक्त सभी सुविधाएं जनता को उपलब्ध कराने हेतु सभी मतदाताओं को आगे आना होगा और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जिताना होगा |डॉ0अलताफ अहमद ने अपने विचार व्यक्त करते हुये शिक्षामंत्री मनीष सिसौदिया जी के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि यदि शहर दक्षिणी के मतदाताओं ने सेवा करने का अवसर दिया तो वे हमेशा उनके भाई व बेटा बनकर सेवा करेंगे और शहर दक्षिणी को विकास के एक मॉडल  के रूप में बनाने का प्रयास करेंगे |कार्यक्रम में प्रयागराज मंडल प्रभारी आशुतोष सेंगर ,राज्यसभा सांसद संजय सिंह की धर्मपत्नी एवं आम आदमी पार्टी की प्रादेशिक नेत्री अनीता सिंह ,डॉ0अनवार अहमद ,राष्ट्रीय परिषद सदस्य शिमलाश्री त्रिपाठी ,व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव कादिर भाई ,व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव रामलखन चौरसिया ,डॉ0 जावेद अहमद , प्रदेश महिला महासचिव सुल्ताना हनीफ ओझा ,महिला जिलाध्यक्ष पूनम सिंह व पल्लवी मालवीया , महिला प्रदेश सचिव सानिया मिर्जा , जिला मीडिया प्रभारी मुहम्मद नसीम, प्रदेश सचिव एस सी एस टी प्रकोष्ठ अभिलाषा गौतम ,जिला महासचिव नितिन सिंह पटेल ,जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र श्रीवास्तव ,जिला उपाध्यक्ष ज्योति प्रकाश चौबे ,शहर दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष इशराक हाशमी , मोहम्मद जैद  ,साहिल साहू , आप यूथ विंग जिलाध्यक्ष विशाल सिंह यादव ,अमित यादव , राहुल सिंह पटेल ,सम्राट वीरेन्द्र कुशवाहा , आदर्श कुशवाहा ,मोहम्मद अब्बासी , नुशरत जहाँ , रेशमा , अंजली सिंह ,अशोक ,कहकशा ,सुनीता भारतीया , शोभा भारतीया रघुनाथ निषाद  ,इसराइल ,इमरान खालिद , फ़ैज़ी , आशुतोष ओझा ,शहाब सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी ,कार्यकर्ता एवं लोग उपस्थित रहे |

रविवार, 13 फ़रवरी 2022

शहर दक्षिणी की समस्याओं के समाधान हेतु आप प्रत्याशी डॉ0अलताफ अहमद ने जारी किया अपना स्थानीय गारंटी पत्र

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार। शहर दक्षिणी के आप प्रत्याशी डॉ0अलताफ अहमद ने सकारात्मक व जनहितकारी राजनीति की मिशाल पेश करते हुये आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा शहर दक्षिणी की समस्याओं के समाधान हेतु अपना स्थानीय गारंटीपत्र/घोषणापत्र जारी किया | पूरे उत्तर प्रदेश के लिये जारी पार्टी की गारंटी योजनाओं को सरकार बनने पर शतप्रतिशत लागू करने का ऐलान पार्टी के केंद्रीय एवं प्रादेशिक नेतृत्त्व ने पहले ही घोषणा कर दिया है जिसमें बिजली ,शिक्षा ,महिला सशक्तीकरण ,पुरानी पेंशन बहाली ,किसान गारंटी ,फरिश्ते योजना ,पुलिस सुधार ,शहादत को सलाम आदि गारंटी योजनायें शामिल हैं जिनके द्वारा व्यवस्था में आमूलचूल सकरात्मक बदलाव सम्भव होगा |इन गारंटी योजनाओं के साथ ही शहर दक्षिणी की स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु आप प्रत्याशी डॉ0अलताफ अहमद द्वारा जारी स्थानीय गारंटीपत्र/घोषणापत्र में लोगों के दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान कराने की बात की गई है जिनका समाधान चुनाव जीतने के एक साल के अंदर कराया जायेगा | नीय गारंटीपत्र के बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये डॉ0अलताफ अहमद ने बताया कि शहर दक्षिणी में खराब सड़क ,नाली ,सीवर लाइन ,कूड़ा उठाने की समस्या है जिसका समाधान होगा | करेली व करेलाबाग हर साल बाढ़ में डूब जाता है सरकार बनते ही इस क्षेत्र में बाढ़ से बचाव हेतु बांध का निर्माण कराया जायेगा | मलिनबस्ती के लोग जो आज भी झोपड़ी व गन्दगी में रहने को मजबूर हैं उनके लिये जहाँ झोपड़ी वहां पक्का मकान बनवाया जायेगा |  गो वंश जो सड़कों व गलियों में घूमते हुये गन्दगी व कचरे की पन्नी खाकर मर रहे हैं उन्हें गौशालाओं में स्थापित करायेंगे |शहर दक्षिणी के लिये एक हेल्प लाइन नंबर जारी करेंगे जिस पर क्षेत्र की समस्याओं की सूचना प्राप्त होने पर यथाशीघ्र उनका समाधान कराया जायेगा |

ई-रिक्शा चालकों के उत्पीड़न , उनके साथ हो रही नाइंसाफी व अत्याचार को रोकेंगे |सरकारी स्कूलों का सौन्दर्यीकारण  एवं कक्षाओं को नियमित कराया जायेगा |सरकारी अस्पतालों में हो रही अनियमितताओं को समाप्त करायेंगे जिससे हर गरीब को अच्छा व मुफ्त इलाज हो सके | हर वार्ड में एक कार्यालय खोलकर वहां आधारकार्ड, वृद्धा पेंशन ,वोटर कार्ड ,विधवा पेंशन आदि से सम्बंधित कागजात को निःशुल्क बनवाने की व्यवस्था करेंगे |  कोटेदार द्वारा बांटे जा रहे अनाज में हो रही गड़बड़ियों को दूर करेंगे |गरीब परिवार की महिलाओं के लिये स्वरोजगार की व्यवस्था करायेंगे जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें |शहर दक्षिणी की जनता के लिये 24 घण्टे निःशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था करेंगे |शहर दक्षिणी के कुछ मुहल्लों के कई क्षेत्रों में आज भी बिजली की व्यवस्था नहीं है जो वर्तमान सरकार की नीति व नीयति पर गम्भीर प्रश्न खड़ा करती है इस समस्या का समाधान कराया जायेगा |

वरिष्ठ सपा नेताओं की मौजूदगी मे शहर पश्चिमी प्रत्याशी ऋचा सिंह के केन्द्रिय कार्यालय का हुआ उदघाटन

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा शहर पश्चिमी विधान सभा से सपा प्रत्याशी डॉ ऋचा सिंह के केन्द्रीय कार्यालय का वरिष्ठ सपा नेताओं की उपस्थिति मे फीता काट कर उदघाटन किया गया।विधान सभा अध्यक्ष अभिमन्यु पटेल की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे कार्यकर्ताओं संग बैठक हुई जिसमे वरिष्ठ नेताओं वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार की खामियों को उजागर करते हुए डॉ ऋचा सिंह को भारी बहुमत से जिताने का आहृवान किया।

ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ,वरिष्ठ सपा नेता विनोद चन्द्र द्वबे ,कमरुल हसन सिद्दीकी ,नगर उपाध्यक्ष इसरार अन्जुम ,महेन्द्र निषाद ,शिक्षक विधायक डॉ मान सिंह यादव ,पूर्व सांसद धर्मराज पटेल ,पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना ,पूर्व प्रदेश सचिव अब्दुल हलमान ,वरिष्ठ अधिवक्ता के के राय ,मुज़फ्फर बाग़ी ,सहयोगी दल अपना दल कमेरावादी के विधान सभा अध्यक्ष प्रीतम सिंह पटेल ,अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव महबूब उसमानी व वज़ीर खाँ आदि नेताओं ने भाजपा सरकार के साथ प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाषाशैली पर आपत्ती दर्ज कराते हुए उनहे प्रदेश का सबसे बड़ा माफिया बताया।कहा सपा को गुण्डों की पार्टी बताने वाली योगी सरकार मे जहाँ सैकड़ो गुण्डा मंत्री बने रहे वहीं वर्तमान चुनाव मे भी दाग़ी लोगों को टिकट दिए गए हैं।सपा प्रत्याशी डॉ ऋचा सिंह ने सबसे वोट देने की अपील की वहीं शहर पश्चिमी से बड़ी संख्या मे दावेदार रहे आवेदकों का आभार भी व्यक्त किया।आवेदक रमाकान्त पटेल ,तारिक सईद अज्जू ,पियुश सिंह पटेल ,इसरार अन्जुम ,मयंक यादव जॉन्टी सहित अमरनाथ मौर्या का भरपूर समर्थन मिलने पर धन्यवाद करने के साथ आभार भी व्यक्त किया।कार्यक्रम में योगेश यादव ,रवीन्द्र यादव ,इसरार अन्जुम ,महेन्द्र निषाद ,अभिमन्यु पटेल ,शकील अहमद ,अदील हमज़ा ,सबीहा मोहानी ,सावित्री सिंह ,उर्मिला सिंह ,मो०जमाल अफज़ल ,ननकऊ ,यादव ,मुशीर अहमद ,सैफ फरीदी ,शाहिद  प्रधान ,मंजू पाठक ,इन्दू यादव ,निर्मला यादव ,रीता मौर्या ,सुनीता यादव ,पूनम पाठक ,गुड्डी यादव ,पिन्टू यादव ,मुज़ीब अहमद ,यथांश केसरवानी ,प्रमोद यादव बच्चा ,इमरान यूसुफ ,वीरु पासी ,बच्चा पासी ,मक़सूद अहमद ,नौशाद सिद्दीकी ,सत्यवेन्द्र यादव आज़ाद ,मो०सुलतान ,काशान सिद्दीकी ,सौरभ यादव रामा ,राजेश शर्मा ,शान यदुवंशी ,रोहित यादव ,जयभारत यादव ,सचिन दास ,पार्षद गण मो०आज़म ,अनीस अहमद ,अब्दुल समद ,रमीज़ अहसन ,फैज़ी इशरत ,शिवओम सिंह पटेल ,नेपाल सिंह पटेल ,शिवदत्त त्रिपाठी ,शिव कुमार तिवारी ,अटल पाण्डेय ,आलोक कुमार उपाध्याय ,गुलरेज़ अहमद ,रमेश यादव ,अज़मी रिज़वी ,ज़ामिन हसन ,सुनील यादव ,दिलीप यादव ,मो०ज़ाहिद ,सै०मो०अस्करी आदि उपस्थित रहे।

शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

जैक सेवा ट्रस्ट ने हिजाब पर लगाये गये प्रतिबंध का किया विरोध।

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज निजी समाचार। जैक सेवा ट्रस्ट ने कर्नाटक सरकार द्धारा हिजाब पर प्रतिबंध लगाये जाने का विरोध किया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सिराज खान ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति तथा मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर कहा कि खाने पीने पहनने अपने धर्म का पालन करने की इजाजत भारत का संविधान देता है कर्नाटक सरकार द्धारा हिजाब पर प्रतिबंध लगाकर देश के नागरिकों के मौस

मौलिक अधिकार का हनन किया है जो लोकतंत्र विरोधी है।श्री सिराज ने सरकार से मांग की है कि नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन रोका जाना चाहिए तथा हिजाब पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाय।



शहर दक्षिणी नैनी क्षेत्रों फतेह मियां का पुरवा में एक जन समर्थन समारोह करया आयोजन किया

   असबाबे हिन्दुस्तान

  प्रयागराज  शकील खान  प्रयागराज 263 शहर दक्षिणी विधानसभा के समाजवादी पार्टी बब्बन दुबे द्वारा प्रत्याशी रईस चंद्र शुक्ला ने 2022का मिशन को लेकर विधानसभा 263 शहर दक्षिणी  नैनी क्षेत्रों फतेह  मियां का पुरवा में एक जन समर्थन समारोह लोगों के बीच आयोजन कर जनसंपर्क किया कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद शाहिद बल्लू एडवोकेट द्वारा यूपी का जनादेश / आ रहे हैं अखिलेश  का नारा के साथ 263 शहर दक्षिणी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बब्बन दुबे के नेतृत्व में प्रत्याशी रमेश चंद्र शुक्ला ने जन समर्थन समारोह नैनी क्षेत्र में किया तथा किसान मजदूर व्यापारियों माताओं बहनों बुजुर्ग नवयुवक बेरोजगार से मिलने के लिए घर-घर कर रहे हैं ।

जनसंपर्क आज मीडिया टीम से वार्तालाप करते हुए चुनाव को लेकर चर्चा किया जो लोगों से समाजवादी पार्टी के पक्ष में अपना मताअधिकार  करने की अपील की साथ में समस्त कार्यकर्ता सहयोगी मोहम्मद आकिब कबाड़ी पौत्र  छेद्दन कबाड़ी मोहम्मद तौसीफ मोहम्मद आजम अहमद रजा मोहम्मद तौफीक  वजीर  आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

युवाओं ने संकल्प लिया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बना कर ही दम लेंगे

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज मोहम्मद इमरान।समाजवादी युवजन सभा प्रदेश सचिव रेहान अहमद के नेतृत्व में अतुल निषाद, सुखलाल भारती के साथ 20 लोगों को जिला अध्यक्ष योगेश चंद्र यादव  ने सदस्यता कराई।
और सभी युवाओं ने संकल्प लिया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बना कर ही दम लेंगे।

समस्या निवारण, जाम, बेतरतीब फ्लाईओवर के जाल से उत्पन्न जाम और प्राथमिक विद्यालय की मॉनिटरिंग का खाका तैयार: मनोज तिवारी

 असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ, निजी समाचार । की पूर्वी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज तिवारी अपने समर्थकों के साथ पूरी ताकत से क्षेत्र में उतर कर क्षेत्र के विकास का ब्लूप्रिंट लोगों के साथ साझा कर रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने आज व्यापक जनसंपर्क करते हुए लोगो से कहा कि क्षेत्र की विकास के ब्लू प्रिंट पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षेत्र के जाम से मुक्ति दिलाने के लिए विषयवस्तु विषय वस्तु विशेषज्ञ  परामर्शदाताओं के से राय लेकर जाम से मुक्ति दिलाई जाएगी। क्षेत्र में अंडरग्राउंड पार्किंग की संख्या बढ़ाई जाएगी स्ट्रीट वेंडर्स खोमचे वालों के लिए फुटपाथ पर छोटी-छोटी स्पेस अलॉट की जाएगी ताकि आमजन को चलने फिरने में असुविधा ना हो। क्षेत्र में जहां जहाँ बल्लियों के सहारे बिजली लाइन पारेषित की जा रही है उसको बदल लोहे के पोल लगेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी ने मनोज तिवारी ने आगे बताया कि विकास की रूपरेखा के तहत वो क्षेत्र में 3 सर्व सुविधा संपन्न बालिकाओं के लिए इंटर कालेज खुलवाना उनकी प्राथमिकताओं में है छात्राओं के स्कूल कालेज आवागमन के लिए स्पेशल पिंक बस लगवाई जाएँगी जिसमे महिला ड्राइवर और कंडक्टर रहेगी। इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि वप अपनी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड पर एक एक वर्ड अस्पताल बनवाने का काम करेगी। इसके साथ सरकारी अस्पताल सहित प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों की निगरानी की के लिए अलग से ले आउट बनाय जायेगा ताकि गुणवत्ता प्रभावित न हो। सीवर लाइन का जल और सघन किया जायेगा।

गोमती में जो नाले सीधे गिरते है उसको अतिआधुनिक तरीके से संशोधित करके गोमती में डाला जायेगा। सीवेज ट्रीटमेंट का जाल और मजबूत  होगा।  गोमती  जैविक तरीके से साफ़ करने की तकनीक का इस्तेमाल होगा।  इन सब की रूपरेखा कांग्रेस पार्टी ने तैयार की है।  इस में हम आई आई टी सहित अन्य देश विदेश के अन्य संस्थान ले लोगो को बतौर कंसलटेंट एंगेज करेंगे।  वहीँ दूसरी तरफ आज भी घर घर जा कर तूफानी गति से प्रचार का समर्थन और वोट माँगा गया।  इसके तहत सुबह 7 बजे ही कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी अपने समर्थको के साथ आज जनेश्वर मिश्रा पार्क पहुंचकर मॉर्निंग वाक करने आये लोगो से आशीर्वाद लिया और वोटदेने की अपील की। इसके बाद उनका काफिला हुसड़िया चौराहा पहुँचा और वहां लोगो से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की।  यहाँ से पूरी टीम शेरपुर कसेला विनीत खंड प्रचार करने पहुंची।  इसके बाद सेक्टर 20 इंदिरानगर होते हुए काफिला मारुती पुरम और संजय गाँधी पुरम पहुंचकर लोगो से आशीर्वाद और वोट देने की अपील की।  दोपहर बाद कांग्रेस कैंडिडेट मनोज तिवारी दलबल के साथ जुम्मे की नमाज अदा करने वाले मुस्लिम भाइयों से करामात जामा मस्जिद पर मिले।  यहाँ उन्होंने अल्पसंखयक समुदाय से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की।  यहाँ बुजुर्गो सहित युवाओं जोशीले तरीके से मनोज तिवारी का स्वागत किया और तन मन धन से मनोज तिवारी के साथ खड़े होने का वादा किया।  इसके बाद खुर्रम नगर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी पंत नगरआदि क्षेत्र का दौरा करते हुए वापस केंद्रीय कार्यालय पहुंचा जहाँ दिल्ली से आयी एआईसीसी कांग्रेसी पर्वेक्षक इंचार्ज लीगल सेल व  सुप्रीम कोर्ट की वकील लखनऊ पर्वेक्षक महेरवीश रैन और शम्सरविश  रैन से बैठक कर और आक्रामक प्रचार की रणनीति और बूथवार तैयारी पर गहन चर्चा की गयी।

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

प्रत्याशी रईस चंद शुक्ला के समर्थन में सपा नेता बब्बन दुबे ने सघन जनसंपर्क किया

 असबाबे हिन्दुस्तान

    प्रयागराज,दबीर अब्बास।  विधानसभा क्षेत्र शहर दक्षिणी से समाजवादी पार्टी भीम सेना गठबंधन के साथ सपा घोषित प्रत्याशी रईस चंद शुक्ला के समर्थन में सपा नेता बब्बन दुबे ने यमुनापार के डांडी, इंदलपुर, गंगोत्री नगर तिराहा, महेवा पूरबपट्टी व पश्चिम पट्टी आदि में सघन जनसंपर्क किया।

यह कार्यक्रम दांडी में एक नुक्कड़ सभा के साथ आरंभ हुआ और जनसंपर्क के दौरान प्रधान कल्याण, ध्रुव निषाद, नन्हे यादव,सविता कैथवास, रामभवन यादव, निरंजन निषाद आदि लोगों के घर पर एक छोटी-छोटी सभा करते रहे जिसमें सभी वर्गों का भारी समर्थन मिला सभी ने सपा को वोट करने की अपील की। वहीं प्रत्याशी रईस चंद्र शुक्ला ने लोगों की समस्याएं सुनकर कहा आप सब का आशीर्वाद मिला तो इन सभी समस्याओं को दूर करने का पूर्ण प्रयास करूंगा। मुख्य रूप से बब्बन दुबे, वजीर खान, महेंद्र निषाद, नंदलाल निषाद नंदा, हौसला यादव, निशा शुक्ला, मोहम्मद गौस फरहा नाज़, मोहम्मद सहाब, कमलेश यादव, रामजी पासी, राजेश यादव, ताहिर उमर, सुनील यादव, राजेंद्र पासी, भीम सेना के अहमद हुसैन, सुदामा प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

रविवार, 6 फ़रवरी 2022

लता मंगेशकर का निधन एक युग का अंत - कांग्रेस

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार। । कांग्रेसजनों ने भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है ।   पूर्व महापौर चौ. जितेन्द्र नाथ सिंह, राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय, फुज़ैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी एवं परवेज़ सिद्दीकी , अजय श्रीवास्तव , अजय मिश्रा, केशव पासी    आदि  ने आवाज की साम्राज्ञी द्वारा भारतीय संगीत एवं कला जगत में 7 दशकों के लंबे समय के योगदान को अद्वितीय बताया । कहा कि उनके जैसा महान व्यक्तितव सैकड़ों सालों में पैदा होता है ।

पूर्व सैनिक मिलन समारोह व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सैकड़ों लोगों ने 27 फरवरी को प्रयागराज में शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार। वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में आर्मी कॉलोनी कालिंदीपुरम प्रयागराज में सैकड़ों पूर्व सैनिक व उनके परिवार जन एकत्रित होकर पूर्व सैनिक मिलन समारोह मनाया तथा एम जी एम  हॉस्पिटल झलवा प्रयागराज के योग्य डॉक्टरों  व नर्सिंग स्टाफ द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व  दवा वितरण का शिविर लगाया था जिसमें सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया तथा वर्तमान में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अवसर पर प्रयागराज में 27 फरवरी को मतदान है उसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया तथा समिति के संरक्षक पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल ने लोगों से दाहिना हाथ उठावाकर संकल्प दिलाया कि आपको अपने घर से सभी मतदाताओं के साथ बूथ पर जाकर शत प्रतिशत मतदान करना है जिस को दोहराते हुए लोगों ने संकल्प लिया और खुशी जाहिर किया कि हम सभी ऐसा ही करेंगे इससे देश प्रदेश और समाज का विकास होगा समारोह की अध्यक्षता ईश्वर चंद तिवारी संचालन श्याम सुंदर सिंह पटेल संयोजन नरोत्तम त्रिपाठी अध्यक्ष आर्मी कॉलोनी व  कमेटी ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ एन एन गोपाल न्यूरो सर्जन व विभागाध्यक्ष मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ पुष्पा पाल स्त्री रोग विशेषज्ञ व निदेशक एमजीएम हॉस्पिटल एवं क्षेत्रीय पार्षद श्री मिथिलेश सिंह मंच पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी पूर्व सैनिकों ने अपना परिचय देते हुए मिलन समारोह मनाया तथा स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया तथा इसकी प्रशंसा किया साथ ही कई विषयों पर चर्चा करते हुए प्रस्ताव पारित किया व सरकार से मांग उठाई जिसमें पूर्व सैनिकों की कैंटीन सब एरिया न्यू कैंट प्रयागराज में हो रही अनियमितता व समस्याओं के समाधान को शीघ्र ठीक कराने की मांग रखी, इसी क्रम में वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियां दूर कर उसे पूर्ण रूप से लागू किया जाए की मांग किया, नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स पूर्व सैनिकों व सैनिकों का माफ होना चाहिए जैसे पहले था ,उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व सैनिकों का गृह कर माफ करें जैसे 16 प्रदेशों में माफ है आदि अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चाएं कर प्रस्ताव पारित किया जिसकी सभी ने प्रशंसा किया इस अवसर पर चिकित्सा व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 लोगों को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि डॉक्टर एन एन गोपाल ने कहा कि पूर्व सैनिक इस देश के गौरवशाली नागरिक है इनकी जितनी प्रशंसा करें व मदद करें वह कम है केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार को  इनकी समस्याओं व मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरी करना चाहिए क्योंकि  सैनिक ही असली देश सेवक व देश रक्षक है जिनकी वजह से हम चैन की नींद लेते हैं व देश में  विकास का कार्य होता है।

अध्यक्षता कर रहे ईश्वर चंद तिवारी ने कहा किस संगठन में शक्ति है वही सफलता की सोपान है आप सब संस्था से जुड़कर एक साथ मिलकर रहे तभी आपकी सारी समस्याओं का समाधान होगा जिस पर सभी ने तालियां बजाकर उनकी बातों का स्वागत किया। अन्य वक्ताओं ने भी उक्त से मिली जुली बातें कहीं व कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दिया वह आयोजकों को बधाई दिया जिसमें प्रमुख रुप से डॉ पुष्पा पाल ,मिथिलेश सिंह पार्षद ,श्याम सुंदर सिंह पटेल ,आईसी तिवारी ,मुकेश मिश्रा, नरोत्तम त्रिपाठी ,शाहिद अली उस्मानी, महेश्वर , मिसेज इंडिया राजन उपाध्याय, मनोज कुमार श्रीवास्तव ,ओम प्रकाश पाल, एसके सिंह, एसएन मिश्रा ,सुरेश चंद्र, नरेश कुमार वर्मा, यशपाल ,पुरुषोत्तम पांडे ,आर पी  मौर्या, आर एन विश्वकर्मा, डी पी यादव ,किरन, पिंकी,सीता पाल, सुमनलता ,बी प्रिया ,गीता ,उषा आदि सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही अंत में धन्यवाद ज्ञापन नरोत्तम त्रिपाठी जी ने किया और जलपान चाय नाश्ता के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ अंत में भारत माता की जय, वंदे मातरम ,पूर्व सैनिक जिंदाबाद ,पूर्व सैनिक आए हैं नई रोशनी लाए हैं, पूर्व सैनिक की क्या पहचान सेवा साहस और सम्मान, जय हिंद का नारा लगाते हुए लोग अपने घरों को गए।

यूपी में सिर्फ कांग्रेस कर रही है भर्ती की बात- पीएल पुनिया

असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ, निजी समाचार। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश इलेक्शन कैंपेन कमेटी के चेयरमैन पीएल पुनिया ने कहा कि जनता के हितों की बात करने के बजाय मुख्यमंत्री योगी, दमदार-दुमदार, गर्मी, 90-10 की बातें करते हैं। भाजपा झूठे प्रचार का सहारा लेकर उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ रही है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महिलाओं, बेरोजगार नौजवानों, किसानों के हित की बात कर रही है, जबकि अन्य दल  विकास के मुद्दे, जनता के मुद्दे, किसान, महिलाओं, बेरोजगार नौजवानों की बात करने के बजाय गर्मी, चर्बी, 80/20 की बात कर रहे हैं। योगीराज की नीतियों से उत्तर प्रदेश की जनता त्रस्त है और अब वह भाजपा सरकार को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले भाजपा कहती थी कि सरकार बनते ही आलू-प्याज और लहसुन की खरीद भी एमएसपी पर होगी। लेकिन यह वादा हवा-हवाई ही रहा। मुख्यमंत्री का दावा था कि बेरोजगारी दर करेंगे, लेकिन सच यह है कि योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद उत्तर प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है। सरकारी भर्तियों को लटकाया जा रहा है, परीक्षाएं रद्द हो रही हैं। प्रदेश का युवा इस सरकार की नीतियों से निराश है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ दावा करते हैं कि प्रदेश के अंदर 2017 से अब तक कोई भी दंगा नहीं, कोई आतंकी घटना नहीं’। लेकिन नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि  साल 2019 के डेटा के मुताबिक यूपी में एक साल में 5,714 दंगों के मामले सामने आए।  साल 2018 में यूपी में दंगे के 8,908 मामले जबकि साल 2017 में दंगों के 8,990 मामले सामने आए हैं। पीएल पुनिया कहा कि ग्रामीण विकास का योगी सरकार दावा तो करती है, लेकिन उसके दावे महज किताबी हैं, धरातल से उसका कोई लेना देना नहीं है।

सामुदायिक शौचालय के नाम पर भी सरकार झूठ बोल रही है, आधे-अधूरे कामों के साथ योगी आदित्यनाथ अपनी पीठ थपथपाते हैं, जबकि धरातल पर कुछ काम नहीं हुआ है, जनता इनकी नीतियों से त्रस्त है। महिलाओं को उज्ज्वला के कनेक्शन देने के नाम पर आंकड़ेबाजी की गई है। महंगाई की मार से त्रस्त लोगों के पास सिलिंडर भरवाने तक के पैसे नहीं हैं। उत्तर प्रदेश के स्कूल, अस्पतालों का बुरा हाल है, लेकिन सरकार झूठे दावों के साथ अपनी वाहवाही कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन निराशाजनक है। महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा, दलित उत्पीड़न, मानवाधिकार हनन, हत्या के मामलों में नंबर-1 स्थान प्राप्त करने वाला उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के मोर्चे पर फिसड्डी साबित हुआ है। नीति आयोग के हेल्थ इंडेक्स में उत्तर प्रदेश ने नीचे टॉप किया है। उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है, दवाइयां तक उपलब्ध नही हैं, वहीं ढांचागत सुविधाओं के मामले में अस्पताल गर्त में पहुंच चुके हैं। अस्पतालों को अपग्रेड कर मेडिकल कॉलेज का आंकड़ा तो बढ़ाया गया लेकिन सुविधाओं को बढ़ाने पर ध्यान नहीं दिया। झूठे आंकड़ों ने उत्तर प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है, लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी युवा, महिला, किसान के लिए एक विस्तृत रोडमैप के साथ उतरी है। अब वक्त आ गया है, जनता कांग्रेस के साथ है, जनता अब भाजपा सरकार को उत्तर प्रदेश से जड़ से उखाड़ फेंकेगी।

आज शहर कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह की अध्यक्षता में सिविल लाइंस के सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा पर एक श्रद्धांजलि

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार। आज शहर कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह की अध्यक्षता में सिविल लाइंस के सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा पर एक श्रद्धांजलि सभा सायंकाल ४.३० बजे आहूत हुई...जिसमें भारत रत्न सुर साम्राज्ञी राष्ट्र कोकिला लता मंगेशकर जी को इलाहाबाद के सैकड़ों संगीत प्रेमियों और राष्ट्र भक्तों ने नम आंखों से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने लताजी के निधन को संगीत जगत की हानि ही नहीं,,राष्ट्रीय शौर्य गीत के जज्बे की सबसे बड़ी हानि बताया,,शहर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा अंशुमन ने लता मंगेशकर जी को साक्षात् माता सरस्वती का प्रतिनिधि कहा । बाबा अभय अवस्थी ने कहा कि आज अजब इत्तेफाक है कि आज, एक तरफ "ऐ मेरे वतन के लोगों...जैसा अमर गीत गाने वाली लताजी का निधन हुआ है तो दूसरी ओर इसी अमर गीत के महान इलाहाबादी रचनाकार कवि प्रदीप की आज जयंती भी है।ऐसा लगता है कि आज लता जी का अमर सुर प्रदीप के अमर गीत में समाहित हो गया है।

दोनों ही रचनाकारों को प्रयागराज नगर शत् शत् नमन करता है।सभा का संचालन मोहम्मद असलम ने किया।श्रद्धांजलि सभा में निम्न लोग सम्मिलित रहे अशोक सिंह, अनूप  झिलडीयार,जावेद उर्फी, अनिल कुशवाहा, इशरत अली चांद, अनूप सिंह, निशांत रस्तोगी,रोहनी सिंह,  इरशाद उल्ला, मोहम्मद अजमल राजू,नूरूल कुरैशी,मोहम्मद फैसल,अशोक सोनी,तालिब अहमद,आसिफ वकार,राहुल सिंह, मोहम्मद निजाम,रेयाज अहमद अरशद अली,गुलाम जिलानी आदि उपस्थित थे ।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ए आई एम आई एम ने प्रयागराज प्रतापगढ़ कौशांबी से अपने चार प्रत्याशी घोषित किए

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ए आई एम आई एम ने मंडल प्रयागराज के अंतर्गत प्रयागराज प्रतापगढ़ कौशांबी से अपने चार प्रत्याशी घोषित किए हैं प्रयागराज से विधानसभा 263 शहर दक्षिणी से मोहम्मद फरहान कौशांबी चाइल 253 विधानसभा से मोहिबुल हक प्रतापगढ़ विधानसभा 250 से अनिल सरोज विधानसभा 248 से इसरार अहमद प्रत्याशी घोषित किए गए इन सभी का नामांकन की तिथि 7 /8 फरवरी होगी उक्त विषय की जानकारी मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।


गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

समाजवादी पार्टी युवजन सभा के क्रांतिकारी प्रदेश सचिव रेहान अहमद का गर्मजोशी के साथ साउथ मलाका की युवाओं ने स्वागत किया

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, मो० इमरान क्राइम रिपोर्टर । समाजवादी पार्टी युवजन सभा के क्रांतिकारी प्रदेश सचिव रेहान अहमद का गर्मजोशी के साथ साउथ मलाका की युवाओं ने स्वागत किया और 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने हेतु संकल्प लिया।

प्रदेश सचिव रेहान अहमद

मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

प्रयागराज मे नामांकन के प्रथम दिन कुल 114 लोगो ने पर्चे लियें

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।    विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत नामांकन के प्रथम दिन कुल 114 लोगों ने पर्चे लियें। जिसके अन्र्तगत 254-फाफामऊ विधानसभा सें 09 लोगो ने, 255-सोराॅव विधानसभा से 06 लोगो ने, 256-फूलपुर विधानसभा से 10 लोगो ने, 257-प्रतापपुर विधानसभा से 14 लोगो ने, 258-हण्डिया विधानसभा से 06 लोगो ने, 259-मेजा विधानसभा से 09 लोगो ने, 260-करछना विधानसभा से 04 लोगो ने, 261-इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा से 14 लोगो ने, 262-इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा से 15 लोगो ने, 263-इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा से 15 लोगो ने, 264-बारा विधानसभा से 09 लोगो ने, 265-कोरांव विधानसभा से 03 लोगो ने पर्चे लियें।

संगम नगरी में आस्था रखने वाले लोगों ने मोनी अमावस्या के पर्व पर आस्था से लगाई गंगा में डुबकी

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, शकील खान।   प्रयागराज संगम नगरी में आस्था रखने वाले लोगों ने मोनी अमावस्या के पर्व पर आस्था से लगाई गंगा में डुबकी वही पर गंगा जमुना सरस्वती के पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी मोनी अमावस्या माघ मेला का प्रमुख व सबसे पुण्यदायी  स्नान पर्व माना जाता है इसी मौनी अमावस्या को देखते हुए अमरीश प्रताप सिंह एडवोकेट द्वारा श्रद्धालुओं को खिचड़ी प्रसाद के रूप में बाटा गया जो आए हुए संगम नगरी में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर तृप्त र्हुए।  इस मोनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं को खिचड़ी प्रसाद के रूप में अमरीश प्रताप सिंह एडवोकेट त्रिलोकीनाथ केसरवानी उमेश सिंह अजय सिंह कमलेश वर्मा नत्थू वर्मा लालचंद यादव पिंटू भारतीय अनिल भारतीय उपस्थित रहे।

जैक सेवा ट्रस्ट ने लड़कियों की विवाह की आयु सीमा बढ़ाने का किया विरोध

  असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार जैक सेवा ट्रस्ट ने केंद्र सरकार की प्रस्तावित लड़कियों की विवाह की आयु सीमा 21 वर्ष किए जाने का विरोध किया है जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने प्रधानमंत्री तथा मानवाधिकार को पत्र लिखकर कहा है कि यदि लड़कियों की विवाह की आयु की सीमा बढ़ाई जाती है तो समाज में बेहयाई बेशर्मी फैल सकती है। लड़कियां माता-पिता के लिए बोझ बन जायेगी तथा उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा श्री सिराज ने पत्र में कहा है कि यदि लड़कियों की विवाह की आयु सीमा बढ़ाई जाती है तो लड़कियां बही सकती हैं तथा उनके संबंध गैर लड़को से हो सकते हैं जो एक सामाजिक बुराई है श्री सिराज ने कहा कि यदि लड़कियों की विवाह की आयु सीमा बढ़ाई जाती है तो बलात्कार में वृद्धि हो सकती है श्री सिराज ने केंद्र सरकार से लड़कियों के विवाह की आयु सीमा को न  बढ़ाये जाने की अपील की है।

भाजपा की हरकत अंग्रेजों वाली होगी तो कांग्रेस पार्टी क्रांतिकारी की भूमिका निभाएगी- कन्हैया कुमार

असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ,  निजी समाचार । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर भर्ती विधान को लेकर युवा संसद कार्यक्रम में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लखनऊ की सभ्यता और तहजीब देश-विदेश में जानी-पहचानी जाती है। पीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि संसद का मतलब सिर्फ मन की बात नहीं हो, सबकी बात हो। उन्होंने कहा अगर भाजपा की हरकत अंग्रेजों वाली होगी तो कांग्रेस पार्टी क्रांतिकारी की भूमिका निभाएगी। कांग्रेस द्वारा आयोजित इस युवा संसद में मोनोलॉग नहीं डायलॉग होता है। प्रधानमंत्री जी देश के प्रधानमंत्री कम भाजपा के प्रचार मंत्री ज्यादा है, जितने दिन वह संसद में नहीं गए, उससे ज्यादा दिन विदेशों में बिताए हैं। प्रधानमंत्री संसद में कम, भाजपा की रैलियों में ज्यादा जाते हैं। आज हालत यह है कि सरकार बहस नहीं चाहती है, लेकिन मीडिया सरकार से नहीं विपक्ष से सवाल पूछती है। सरकार से सवाल पूछती है नहाते कैसे हैं, आम कैसे खाते हैं। मैं पूछता हूँ कि प्रधानमंत्री संसद से क्यों गायब रहते हैं  पेगासस पर सवाल उठाते हुए कन्हैया ने कहा कि किस के कहने पर देश की जासूसी की गई। कांग्रेस नेताओं के साथ इन्होंने भाजपा के भी नेताओं, मंत्रियों की जासूसी करवाई। इनका इतिहास रहा है, स्वतंत्रता संग्राम से ही अंग्रेजों की जासूसी करने आए हैं।

उन्होंने कहा कि कौन कहता है कि झूठ मेहनत नहीं करता ? गोडसे को सही साबित करने के लिए भी इन्हें बापू के सामने झुकना पड़ता है। युवाओं में छाई बेरोजगारी को लेकर उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कन्हैया ने कहा कि, जब सरकारी नौकरी नहीं होगी तो ब्याह कैसे होगा ? सरकार के बेचने की नीति को कोसते हुए उन्होंने कहा कि जब रेलवे नहीं बचेगा तो मंगल ग्रह पर नौकरी मिलेगी ? उन्होंने कहा कि भाजपा राम को नहीं नाथूराम को लाये हैं, नफरत से देश को बांटकर, लड़ाकर, लोगों को आपस में लड़ाकर, ये धर्म नहीं अपना धंधा बचाने आए हैं। ये अंग्रेजों के चापलूस हैं, जो हमको आपस में लड़ाकर देश की संपत्ति अंबानी, अडानी को पहुचायेंगे। उन्होंने कहा की भाजपा कहती थी कि हम जातिवाद ख़त्म करेंगे, पर सच यही है कि आज भाजपा सिर्फ श्मशान और कब्रिस्तान की बात करती है, 80/20 की बात करती है। भाजपा कभी मुद्दों पर बात नहीं करती है, यह सरकार नहीं सर्कस चला रहे हैं। यह देश जितना हेलीकाप्टर वालों का है, उतना ही सड़क के किनारे जूता साफ करने वाले मोची का भी है। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आजकल एक वाक्य बहुत वायरल हो रहा है, यूपी में का बा... हम कहते हैं, अपराध, बेरोजगारी, में यूपी कहां बा ? उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं की बेहतरी और उन्हें आर्थिक सशक्त बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी अपने विस्तृत रोडमैप के साथ विधानसभा चुनाव लड़ रही है। इसीलिए भर्ती विधान जारी किया गया है, जिसमें युवाओं को रोजगार देने और भर्तियां करने का रोडमैप लिखा हुआ है। कांग्रेस की सरकार बनने पर भर्ती विधान में किए गए वादों को पूरा किया जाएगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस संगठन महासचिव दिनेश सिंह, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विनीत कंबोज, विनीत गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप ठकुरई, प्रदेश महासचिव अवनीश शुक्ला, शिवम त्रिपाठी लखनऊ जिला अध्यक्ष अंकित तिवारी, सैय्यद इमरान, प्रदेश प्रवक्ता वर्चस्व पांडेय, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान, राष्ट्रीय सचिव शौर्यवीर सिंह ,प्रदेश सचिव अमानुर रहमान एडवोकेट विधि विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस एवं महासचिव एडवोकेट जलील अहमद समेत कांग्रेस के कई पदाधिकारी व बड़ी संख्या में युवा व छात्र मौजूद रहे।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...