रविवार, 25 अक्तूबर 2020

“स्वयं की सुरक्षा स्वयं के हाथ” कार्यक्रम का पहला प्रर्दशन ग्रामीण महिलाओं के साथ




प्रयागराज, उ०प्र० सरकार की योजना मिशन शक्ति के अंतर्गत आज प्रयागराज  के ग्राम छतनाग में  लड़कियों एवं महिलाओं को आत्म सुरक्षा व स्वावलंबी बनाना एवं “स्वयं की सुरक्षा स्वयं के हाथ” के कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाज सेविका एवं जूही सेवा संस्थान की अध्यक्षा जूही श्रीवास्तव ने किया।

         कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में लड़कियों एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एवं उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें सशक्त बनाने के लिए ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्रयागराज ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा दिया जाएगा इस क्रम में आज प्रदर्शन की पहली कड़ी में एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट शंधू यादव ने अपने खिलाड़ियों के साथ जिनमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता भी रहे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से गांव की बालिकाओं में नई ऊर्जा भर दिया।

        कार्यक्रम का संयोजन सेना से सेवानिवृत्त आनंद कुमार निषाद “फौजी” ने किया तथा कार्यक्रम में गांव के गणमान्य व्यक्ति एवं भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

 


 

 






“घड़ियाल के बच्चें की प्राण सुरक्षा कर बचाया”

 प्रयागराज, 24 अक्टूबर 2020, घूरपुर थानांतर्गत ग्राम बसवार में यमुना नदी के तट पर जलीय जन्तु बचाव दल को ग्रामीणों के द्वारा  मिली सूचना पर कि किसी मछुआरे के जाल में एक घड़ियाल का बच्चा फंसा हुआ हैं। गंगा प्रहरियों के दल ने तत्वरित सक्रियता दिखाते हुए तुरंत मछुआरे के पास गए और घड़ियाल के बच्चे को सुरक्षित जाल से निकाल कर जलीय जन्तु के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं इसकी सूचना स्थानीय वन विभाग को दी गई, लगभग एक घंटे के बाद वन विभाग के रेंज ऑफिसर की उपस्थिति में गंगा प्रहरी दल के द्वारा घड़ियल  के बच्चें को सुरक्षित गहरे यमुना नदी के जल में छोड़ दिया गया। 

          यह कार्य नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा चलाए जा रहे जलीय जीव संरक्षण एवं गंगा जीणोद्धार के अन्तर्गत किया गया।

बचाव दल एवं पुनर्वास के मुख्य सदस्य चंद्र निषाद (स्पेयरहेड गंगा प्रहरी), अंशु निषाद, सूरज निषाद, निर्भय कुमार रामकुमार व अन्य गंगा प्रहरियो द्वारा यह बचाव कार्य सफल रहा।


शनिवार, 24 अक्तूबर 2020

आंखों में जलन और सांस लेने में हो रही है कठिनाई, म्योराबाद के निवासियों को

प्रयागराज,  कैंट थाना अंतर्गत घनी आबादी में स्थित म्योराबाद कब्रिस्तान के निकट रहने वाले लोगों के द्वारा आई शिकायतों से यह ज्ञात हुआ कि, यहां के निवासियों को विगत कई दिनों से सांस लेने में कठिनाई व आंखों में जलन होने की बात कही जा रही है । स्थानीय संवाददाता ने अपने स्तर पर जांच में यह पाया कि म्योराबाद कब्रिस्तान के अंदर घना जंगल है जिसमें घास-फूस सहित बड़े पेड़ पौधे भी हैं!       

  विषय संबंधित सम्मानित दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि म्योराबाद चर्च के पादरी व म्योराबाद कब्रिस्तान के व्यवस्थापक  प्रवीण मैसी ने यह स्वीकार किया कि एक सप्ताह पूर्व कब्रिस्तान की घास के ऊपर तरल रासायनिक पदार्थ का छिड़काव किया गया था, जिससे घास-फूस आदि नष्ट होकर सूख जाते हैं, तत्पश्चात उन्हें आग के हवाले कर दिया जाता है, ऐसा पहले भी कई वर्षों से किया जा रहा है।

   इस क्रम में जब लोगों ने  कब्रिस्तान परिसर में आग लगा तथा घना काला घना धुआं उठता देखा तो सारा माजरा समझते देर नहीं लगी, तो लोगों ने घटना से संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया किन्तु कोई समुचित कार्यवाही नहीं हुई ।             राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने पूरे देश में पराली व वायु प्रदूषण संबंधित क्रियाकलापों पर रोक लगा रखी है और शासन व प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है कि यदि देश में कहीं भी कोई प्रर्यावरण को हानि अथवा वायु प्रदूषण करता है तो उसके विरुद्ध वायु प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम 1981 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई करें, आवश्यकता हो तो अपराध कारित व्यक्ति या व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी कर सकते हैं।

 


"मैहर मां शारदा देवी मंदिर, जय माता दी" "मैहर मां शारदा देवी मंदिर की पुरानी तस्वीरें

मध्य प्रदेश के जिला सतना स्थित मैहर मां शारदा माई के इस मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक है। जो मैहर देवी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हैं। पहले मंदिर तक पहुंचने के लिए लगभग यही पुरानी हजार सीढ़ियां तय करनी पड़ती थी। वैसे अब रोपवे की सुविधा भी उपलब्ध है, सीढियां भी सुगम हो गई हैं, जिससे सुगमता से दर्शन किया जा सकता है। 

"बहुत पुरानी है मंदिर की कहानी"

इस मंदिर की उत्पत्ति के पीछे एक बहुत ही प्राचीन कहानी है जिसके अनुसार सम्राट दक्ष की पुत्री सती, भगवान शिव से शादी करना चाहती थीं परंतु राजा दक्ष इसके खिलाफ थे। एक बार राजा दक्ष ने एक यज्ञ किया। इस यज्ञ में ब्रह्मा, विष्णु, इंद्र और अन्य देवी-देवताओं को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन जान-बूझकर उन्होंने भगवान महादेव को नहीं बुलाया। महादेव की पत्नी और दक्ष की पुत्री सती इससे बहुत दुखी हुईं और यज्ञ-स्थल पर सती ने अपने पिता से भगवान शिव को आमंत्रित न करने का कारण पूछा, फिर महादेव की पत्नी और दक्ष की पुत्री सती इससे बहुत दुखी हुईं और यज्ञ-स्थल पर सती ने अपने पिता से भगवान शिव को आमंत्रित न करने का कारण पूछा, इस पर दक्ष ने भगवान शिव के बारे में अपशब्द कहा, तब इस अपमान से पीड़ित होकर सती मौन होकर उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठ गईं और योग द्वारा वायु तथा अग्नि तत्व को धारण करके अपने शरीर को अपने ही तेज से भस्म कर दिया, जब शिवजी को इस दुर्घटना का पता चला तो क्रोध से उनका तीसरा नेत्र खुल गया और यज्ञ का नाश हो गया। तब भगवान शंकर ने माता सती के पार्थिव शरीर को कंधे पर उठा लिया और गुस्से में तांडव करने लगे।भगवान विष्णु ने सती के शरीर को 52 हिस्सों में विभाजित कर दिया। जहाँ-जहाँ सती के शव के अंग और आभूषण गिरे, वहां-वहां शक्ति पीठों का निर्माण हुआ। उन्हीं में से एक शक्ति पीठ है मैहर देवी मंदिर, जहां मां सती का हार गिरा था। मैहर का मतलब है, मां का हार, इसीलिये इस स्थल का नाम मैहर पड़ा। अगले जन्म में सती ने हिमाचल राजा के घर पार्वती के रूप में जन्म लिया और घोर तपस्या कर शिवजी को फिर से पति के रूप में प्राप्त किया।

लेकिन इस तीर्थस्थल के बारे में एक और दूसरी रोचक दन्तकथा भी प्रचलित है। कहा जाता है कि मंदिर के लिए मैहर राजा को आया सपना।

बताते हैं कि मैहर में महाराज दुर्जन सिंह जुदेव नाम के राजा शासन करते थे। उन्हीं के राज्य का एक चरवाहा गाय चराने के लिए जंगल में आया करता था। इस भयावह जंगल में दिन में भी रात जैसा अंधेरा रहता था। कई तरह की डरावनी आवाजें आया करती थीं। एक दिन उसने देखा कि उन्हीं गायों के साथ एक सुनहरी गाय कहीं से आ गई और शाम होते ही वह गाय अचानक कहीं चली गई। दूसरे दिन जब वह चरवाहा इस पहाड़ी पर गायें लेकर आया, तो देखा कि फिर वही गाय इन गायों के साथ मिलकर चर रही है। तब उसने निश्चय किया कि शाम को जब यह गाय वापस जाएगी तब उसके पीछे-पीछे वह भी जाएगा। गाय का पीछा करते हुए उसने देखा कि वह पहाड़ी की चोटी में स्थित गुफा में चली गई और उसके अंदर जाते ही गुफा का द्वार बंद हो गया। वह वहीं द्वार पर बैठ गया। उसे पता नहीं कि कितनी देर कें बाद द्वार खुला। लेकिन उसे वहां एक बूढ़ी मां के दर्शन हुए। तब चरवाहे ने उस बूढ़ी महिला से कहा, 'माई मैं आपकी गाय को चराता हूं, इसलिए मुझे पेट के वास्ते कुछ दे दों। मैं इसी इच्छा से आपके द्वार आया हूं।' बूढ़ी माता अंदर गई और लकड़ी के सूप में जौ के दाने उस चरवाहे को दिए और कहा, 'अब तू इस जंगल में अकेले न आया कर।' वह बोला, 'माता मेरा तो काम ही जंगल में गाय चराना है, लेकिन आप इस जंगल में अकेली रहती हैं? आपको डर नहीं लगता।' तो बूढ़ी माता ने उस चरवाहे से हंसकर कहा- बेटा यह जंगल, ऊंचे पर्वत-पहाड़ ही मेरा घर हैं, मैं यहीं निवास करती हूं इतना कह कर वह चली गईं।चरवाहे ने घर आकर जौ के दाने वाली गठरी खोली, तो हैरान हो गया। उसमें जौ की जगह हीरे-मोती चमक रहे थे। उसने सोचा- मैं इसका क्या करूंगा। सुबह होते ही राजा के दरबार में हाजिर होऊंगा और उन्हें आप बीती सुनाऊंगा। दूसरे दिन दरबार में वह चरवाहा अपनी फरियाद लेकर पहुंचा और राजा के सामने पूरी आप बीती सुनाई, उस चरवाहे की कहानी सुनकर राजा ने दूसरे दिन वहां जाने का कहकर, अपने महल में सोने चला गया। रात में राजा को ख्वाब में चरवाहे द्वारा बताई बूढ़ी माता के दर्शन हुए और आभास हुआ कि यह आदि शक्ति मां शारदा हैं। स्वपन में माता ने महाराजा को वहां मूर्ति स्थापित करने का आदेश दिया और कहा कि मेरे दर्शन मात्र से सभी लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होगी। सुबह होते ही राजा ने माता के आदेशानुसार सारे कार्य करवा दिए। शीघ्र ही इस स्थान की महिमा चारों ओर फैलने लगी। माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालु कोसों दूरे से आने लगे और उनकी मनोवांछित मनोकामना भी पूरी होने लग। इसके बाद माता के भक्तों ने मां शारदा का विशाल मंदिर बनवा दिया।

इस धार्मिक स्थल के सन्दर्भ में एक अन्य प्रमुख दन्तकथा भी प्रचलित है। वह है "आल्हा-ऊदल की कहानी" 

परंपरा के मुताबिक दो वीर भाई आल्हा और ऊदल जिन्होंने पृथ्वीराज चौहान के साथ युद्ध लड़ा था, वो भी शारदा माता के भक्त हुआ करते थे। इन्हीं दोनों ने सबसे पहले जंगलों के बीच शारदा देवी के इस मंदिर की खोज की थी। इसके बाद आल्हा ने इस मंदिर में बारह सालों तक घोर तपस्या कर मां शारदा माता को प्रसन्न किया। माता ने उन्हें अमरत्व का आशीर्वाद दिया था।

 

 

जनपद प्रयागराज महिला थाने मे किया गया महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन


  •  

  • प्रयागराज ।       दिनांक 23 अक्टूबर 2020 को जनपद प्रयागराज के महिला थाना प्रांगण, सिविल लाइन्स में थाना प्रभारी निरीक्षक, सिविल लाइन्स, महिला थाना दीपा सिंह जी के संयोजन में  “मिशन शक्ति” के अन्तर्गत स्वागत कक्ष व महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रयागराज की वरिष्ठ समाजसेविका एवं जूही सेवा संस्थान की अध्यक्षा  जूही श्रीवास्तव एवं समाज सेविका सुधा शर्मा  द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

  •  उद्घाटन से पूर्व महिला थानाध्यक्ष ने   मुख्य अतिथि जूही श्रीवास्तव का  माल्यार्पण कर स्वागत किया ।

  •  इस अवसर पर थाना प्रभारी सहित, सभी उपनिरीक्षक ,आरक्षी एवं  महिला पुलिसकर्मी आदि उपस्थित रहे।      

  •   जिन्हें महिला हेल्प डेस्क के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए सहयोग करने की अपेक्षा की गई।

  •   समाजसेविका जूही श्रीवास्तव ने बताया कि,  महिला थाने में हेल्प डेस्क बन जाने से जनपद की पीड़िताओं को अपनी समस्याओं व शिकायतों को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगी और उन्हें दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा।



गुरुवार, 22 अक्तूबर 2020

माण्डा क्षेत्र के ख़वास के तारा चौराहे पर एक युवक की धारदार हथियार से हत्या


जब तक समय है ग्राम सभा के लिए कार्य करता रहूँगा, करुंग-विरेन्द्र यादव


मऊआइमा में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य


मऊआइमा में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य

    मऊआइमा, तिलईबाजार l मौर्य सभा प्रतापगढ़ के संरक्षक छोटे लाल मौर्या (98) पिछले दिनों लंबे समय से बीमारी से ग्रसित चल रहे थे lवहीं बुधवार को अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग में हार गए l वहीं बृहस्पतिवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक आवास तिलई घीनपुर मऊ आइमा पहुंचा तो उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार का ढाढस बांधा और बताया कि मौर्य समाज के लिए पुरोधा थे l आपकी अनुपस्थिति में मौर्य समाज के लिए अपूर्ण क्षति हुई है l इस मौके पर शैलेंद्र सागर संगठन मंत्री अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा, शिव मूर्ति मौर्य ,ललित मौर्या ,सूर्य बली मौर्य ,अशोक मौर्य, विजय नारायण मौर्य ,हरी प्रसाद मौर्य, संजय मौर्य, दीनानाथ मौर्य, गुड्डू मौर्य ,राम सजीवन पटेल, राधेश्याम पासी समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे l वहीं संरक्षक के रूप में इंस्पेक्टर मऊआइमा रामकेवल पटेल हमराहियों के साथ के साथ लगे रहे l


मंगलवार, 20 अक्तूबर 2020

गंगा प्रहरी चंद्र निषाद एवं उनकी टीम द्वारा राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन का बचाव कार्य

प्रयागराज ,~अगस्त 2020 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिल्ली के लाल किले से  नमामि गंगे परियोजना का प्रमुख  उद्देश्य डॉल्फिन संरक्षण कार्य को प्रमुखता प्रदान की है, इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए गंगा प्रहरी प्रयागराज द्वारा 18 अक्टूबर 2020,बसवार यमुना नदी प्रयागराज

 सुबह लगभग 6:00 बजे एक मछुआरे के जाल में डॉल्फिन फंस गयी जिसको देखकर मछुआरा घबरा गया एवं शोर मचा कर अन्य मछुआरों को भी इकट्ठा करने लगा तभी इसकी सूचना चंद्र निषाद मिली तो वो अपनी गंगा प्रहरी टीम के साथ जिनमें अंशु निषाद संदीप कुमार निषाद सूरज निषाद राज कुमार निषाद राहुल निषाद अमित निषाद प्रदीप निषाद जितेंद्र निषाद तथा लगभग 20 गंगा प्रहरी उस मछुआरे के पास पहुंचकर सावधानीपूर्वक मछुआरों के जाल को काटकर डॉल्फिन को बिना चोटिल हुए कुशलतापूर्वक बचा लिया गया एवं इसकी सूचना प्रयागराज जिले के वन विभाग अधिकारी वाई. पी. शुक्ला  जी को दी गई जिसके दिशा निर्देशों पर वन विभाग के रेंज ऑफिसर की मौजूदगी में इस डॉल्फिन को कुशलतापूर्वक टीम द्वारा स्वच्छ एवं गहरे पानी में  छोड़ दिया गया।

जिला संयोजक चंद्र निषाद ने समस्त मछुआ समुदाय के लोगों से प्रार्थना करते हुए कहा कि यदि किसी कारणवश आप के जाल में कछुआ, घड़ियाल, मगरमच्छ एवं डॉल्फिन फंस जाए तो कृपया करके उन्हें मारे ना, हो सके तो अपनी जाल थोड़ी से काटकर उनकी जान बचा से बचा ले ,यदि आपको दिक्कत हो रही है किसी भी प्रकार से तो प्रयागराज गंगा प्रहरी 9795498829 पर संपर्क कर सलाह अवश्य ले लें डॉल्फिन हमारी राष्ट्रीय जलीय जीव है और यह विलुप्त प्राय: जीवो में प्रथम स्थान पर है हमारा दायित्व है ऐसे   जीवो की संरक्षण करें एवं लोगों को जागरूक करें 

डॉल्फिन शुद्ध जल के सूचक होती है एवं इसके होने से नदियों में स्वच्छता निर्मलता बरकरार रहती है


सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

समाजसेवी डॉ० बी०के०कश्यप बने निर्बल बच्चों का संबल




सभी को दिया स्पोर्ट्स किट और पाठ्य सामग्री”

 

  प्रयागराज, देश सेवा के पश्चात समाज की सेवा हेतु तत्पर एक “फौजी” ,झूंसी थानांतर्गत, ग्राम छतनाग के निवासी आनन्द कुमार निषाद “फौजी” जिन्होने देश की सीमा की सुरक्षा करते हुए संकल्प लिया किया कि यदि देश के लिए बलिदान हो गया तो शहीद कहलाऊंगा और सेवानिवृत्त हुआ तो देश के अंदर समाज से ऐसे नौजवान युवक युवतियों की सेना तैयार करूंगा जो देश के लिए बलिदान दे सके ।

             ऐसे ही संकल्पों के साथ उक्त “फ़ौजी” ने प्रारंभिक दौर में गांव के कुछ बच्चों को साथ लेकर गंगा की तराई में सैन्य सरीखे नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किया, जैसा की सभी जानते हैं कि अच्छे कार्य और कार्य करने वाले को कहीं न कहीं विरोध का सामना करना पड़ता है, “फ़ौजी” के साथ भी यही हुआ , किन्तु कुछ समय के साथ गांव एवं ग्रामीणों का समर्थन प्राप्त होने लगा, “फ़ौजी” ने बच्चों को शारीरिक सैन्य प्रशिक्षण के साथ ही विभिन्न खेलों एवं शिक्षा के विकास पर भी बल दिया जिसके फलस्वरूप “फ़ौजी” द्वारा प्रशिक्षित पांच बच्चे सेना, पुलिस एवं अन्य सरकारी सेवाओं में अपनी सेवा देश को दें रहें हैं ।

                आज “फ़ौजी” के प्रशिक्षण शिविर में ग्राम छतनाग के अतिरिक्त विभिन्न गांवों से बच्चे सैन्य शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु मार्गदर्शन, शारीरिक,स्वास्थ्य एवं मानसिक विकास के लिए आते और अपने सुनहरे भविष्य की सफल यात्रा तय करते हैं ।

             बच्चों के उत्साह एवं प्रशिक्षण शिविर की जानकारी आमजन के माध्यम से होते ही आज के कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एवं इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं की आदर्श आबकारी निरीक्षक श्रीमती प्रियंका मिश्रा ने बताया कि, हमें ऐसे प्रयासों की सराहना करना चाहिए जिससे हमारे समाज और देश की बच्चियां आत्मनिर्भर, स्वावलंबी एवं सशक्त बन कर अपने परिवार,गांव व देश का नाम रोशन कर सके ।

             महिलाओं एवं बच्चियों को समाज में गौरवप्रद  स्थान दिलाने के लिए वर्षों से संघर्षरत वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न पारितोषिक से अलंकृत श्रीमती रीता निषाद ने कहा कि,आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में देश के विकास में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर योगदान दे रही है, हम आनन्द फौजी का देश की आधी आबादी की ओर से आभार व्यक्त करते हुए चल  रहे प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहा हैं।

           कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेविका एवं संयुक्त आयुक्त उद्योग प्रयागराज मण्डल की अपर सांख्यिकी अधिकारी तलत यास्मीन ने बच्चों को प्रशिक्षण संबंधित सामग्री भेंट करते हुए ,यह आश्वाशन दिया कि इन बच्चों के लिए प्रशासनिक एवं व्यक्तिगत स्तर पर हर संभव सहायता का प्रयास किया जाएगा ।

 

             कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं कश्यप क्लीनिक प्रा०लि० के मुख्य निदेशक डॉ० बी०के० कश्यप ने प्रशिक्षुओं को लोवर,टी- शर्ट जूते आदि वितरित करते हुए बताया कि, आज हमारे समाज को ऐसे ही फौजियों की आवश्यकता है जो देश की सुरक्षा के लिए देश की सीमा के साथ साथ  देश को भीतर से मजबूत बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं । 

            वरिष्ठ समाजसेवी एवं सामाजिक चिंतक अवधेश कुमार निषाद ने बताया कि, आज देश के प्रत्येक गांव में ऐसे ही एक “फौजी” की आवश्यकता है जो देश की सुरक्षा के साथ देश का भविष्य भी तय करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं ।

            कार्यक्रम में  एफ. एम. तड़का से प्रख्यात रेडियो जॉकी एवं रंगमंच अभिनेता राहुल चावला ने अपनी आवाज एवं अभिनय की भाव भंगिमा से लोगों का दिल जीत लिया ।

              *सामाजिक कार्यकर्ता कल्पना शर्मा ने बच्चों को विविध विषयों पर मार्ग दर्शन दिए , न्यूज आफ प्रयागराज के संचालक, वरिष्ठ पत्रकार एवं इलैक्ट्रानिक्स मीडिया क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजुल शर्मा ने बताया कि आज समाज में ऐसे ही व्यक्तित्व की आवश्यकता है जिससे बच्चों को शारीरिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक ज्ञान प्राप्त हो सके ।*

            कार्यक्रम संयोजक एवं प्रशिक्षण शिविर के संचालक आनन्द कुमार निषाद “फ़ौजी” ने अतिथियों को अंगवस्त्रम् एवं सम्मान पत्र से अलंकृत कर सम्मानित किया ।

          प्रशिक्षण स्थल पर विभिन्न सम्मानित नागरिक गण के साथ बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे ।

 

 


 




बुद्ध होना आसान है!!!




एक रात चुपके से घर-द्वार ,स्त्री बच्चें को छोड़ कर सत्य की खोज में निकल जाना आसान है ,

क्योंकि कोई उंगली उठती नहीं आप पर,

 न ही ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं. 

कोई लांछन नहीं लगाता शब्दों के बाणों से तन-मन छलनी नहीं किया जाता ,,

 

लेकिन कभी सोचा है उनकी जगह एक स्त्री होती तो वो अगर चुपके से निकल जाती एक रात घर-द्वार, पति,नवजात शिशु को छोड़ कर सत्य की खोज में !!

 क्या कोई विश्वास करता उसकी इस बात पर, 

यातनाएँ, आरोप प्रत्यारोप लगाया जाता, 

 उसके स्त्रीत्व को लाँछित किया जाता पूरे का पूरा समाज खड़ा हो जाता उसके विरुद्ध और ये होती उसकी सत्य की खोज ,,,

"बुद्ध होना आसान है पर स्त्री होना कठिन... उतना ही कठिन

 







शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

सरकार से निवेदन है की तालाब को कब्जा मुक्त कराने में सहयोग प्रदान करें -प्रधान मो० असलम


ग्राम सभा में हॉस्पिटल व इंटरमीडिएट कॉलेज बनवाने और पानी की टंकी लगवाने का प्रयास चल रहा है।


मिशन  शक्ति फ्लैग मार्च का प्रारम्भ

प्रयागराज। को जनपद प्रयागराज के सुभाष चौराहे पर मिशन  शक्ति फ्लैग मार्च का प्रारम्भ अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश,पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र के पी सिंह,पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ,जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।


बहुजन क्रांति मोर्चा के तत्वाधान में जन जागृति का कार्यक्रम संपन्न की गई

उरुवा -  प्रयागराज के विकासखंड उरुवा  के  ग्राम सभा कोटहां मे बहुजन क्रांति मोर्चा के तत्वाधान मे जनजागृति का कार्यक्रम मुस्लिम बस्ती में संपन्न हुई !
इस कार्यक्रम के अध्यक्षता राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जुबैद साहब , बहुजन क्रांति मोर्चा के जिलाध्यक्ष व मुख्यअतिथि शैलेंद्र भारती, भारतीय युवा क्रांति मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर रंगलाल,  डॉ रमाकांत एवं विमल व अन्य लोग मौजूद रहे। वही वक्तागणों में जय कांत यादव जिला सचिव पिछड़ा वर्ग मोर्चा, डॉक्टर रंगलाल भारतीय युवा क्रांति मोर्चा के जिला अध्यक्ष, एडवोकेट शैलेंद्र भारती बहुजन क्रांति मोर्चा, जुबैद साहब राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा जिला अध्यक्ष, मोहम्मद नईम मुस्लिम मोर्चा जिला सचिव, मोहम्मद नवाब अली राष्ट्रीय युवा मोर्चा तहसील अध्यक्ष भी उपस्थित रहे ! 
साथ ही साथ इस अवसर पर - अनवर अली, अख्तर अली, जय कांत यादव, शिवाकांत कुशवाहा,मोहन लाल यादव, मोहम्मद नईम, कुद्दुश अहमद , शमशेर अली, मकसूद अहमद, मोहम्मद यासीद, लालबाबू, दिलदार अहमद, मोहम्मद खालिद, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद सलीम, सगीर अहमद अंसारी, मोहम्मद उमर, मुस्ताक अली, मोहम्मद शमीम, सखावत अली, अब्दुल हमीद, आशुतोष वर्मा, प्रभु नाथ वर्मा, डॉ रमाकांत, विमल, शाहनवाज  , इत्यादि, ग्रामवासी लोग मौके पर मौजूद रहे।


इस कार्यक्रम में जय मूलनिवासी डॉक्टर रंगलाल भारती युवा क्रांति के जिला अध्यक्ष प्रयागराज



डॉ सोनेलाल पटेल जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया

प्रयागराज। आज दिनाँक 17/10 2020 को सोरांव विधानसभा के बहरिया ब्लाक के सिसई सिपाह के जे पी यस एकेडमी में यशाकाई डॉ सोनेलाल पटेल जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष एवं सोरांव विधायक माननीय डॉ जमुना प्रसाद सरोज जी ने डॉ सोनेलाल जी के संघर्षों को बताया इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अध्यक्ष राजकुमार पटेल विधायक प्रतिनिधि संतोष पटेल डॉ रामबहादुर सरोज हबीब उल्ला शिवमूरत पटेल संजय


दामोदर दीपक पटेल  रीना  भारतीया शिवप्रसाद पटेल विनोद पटेल धर्मराज पटेल वीरेंद्र पटेल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।




प्रयागराज में अपराधियों के हौसले बुलंद

प्रयागराज मऊआइमा। थाना अंतर्गत अलावलपुर गांव के रहने वाले राम आसरे पटेल को उनके मोबाइल पर एक नंबर से 11/10 /2020 से लगातार धमकियां दी जा रही है जिससे रामाश्रय पटेल का पूरा परिवार दहशत में है जैसा कि सूत्रों से जानकारी मिली की रामाश्रय उर्फ बाबा जोकि अलावलपुर गांव से प्रधान प्रत्याशी भी है और एक 11 तारीख से लगातार उनको फोन कॉल पर धमकियां मिल रही हैं और गालियां मिल रही है जिसकी लिखित सूचना मऊैमा पुलिस को राम आसरे के द्वारा दी गई लेकिन पुलिस की  उदासीनता के कारण पूरा परिवार दहशत में है जबकि राम आसरे का कहना है कि मैंने उच्च अधिकारियों से लेकर थानाध्यक्ष तक को अपना शिकायत पत्र दिया लेकिन अभी तक उस व्यक्ति का फोन आना नहीं बंद हुआ और ना ही पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है।



ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...