बुधवार, 31 अगस्त 2022

पीड़ितों को राहत सामग्री बांटते

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, शक़ील खान, महेवा क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पीड़ितों को राहत सामग्री बांटते हुए समाजवादी पार्टी के युवा नेता सुकलाल पासी नजर आए।

वही सहयोगी साथी मोहम्मद गौस राम मोहन यादव निरंजन निषाद, अतुल निषाद बबलू पांडे रामकुमार, फूलचंद निषाद शंभू निषाद रविंद्र यादव रोबिन लोहिया रेहान घनश्याम यादव मुकेश भारतीय राजा भारतीय गोलू भारतीय चंद्रप्रकाश भारतीय अन्य सभी मित्र गण मौजूद रहे!

सामाजिक सौहार्द, सेवा, समर्पण का जीवन्त संगठन है एनएचआरसीसीबी

  असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, शक़ील खान। विगत 75 वर्षों के लोकतांत्रिक भारत के इतिहास में एक विश्वसनीय संगठन बनकर उभरा राष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण ब्यूरो सामाजिक सौहार्द, सेवा व समर्पण का एक जीवंत संगठन बन गया है जोकि मानव अधिकारों के संरक्षण व संवर्धन को समर्पित समाजसेवियों के नायाब हीरों से जड़ित मुकुट के रूप में समाज में स्थापित हो चुका है।उपरोक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) ने बताया कि आज मानवाधिकार के नाम पर अनगिनत संस्थाएं बन गई हैं लेकिन वास्तविक धरातल पर कार्य करने वाली एनएचआरसीसीबी एकमात्र संगठन है।

शनिवार, 27 अगस्त 2022

बिल्किस बानो को न्याय दिलाने के लिए आम जनता का हाथ कांग्रेस के साथ। अरशद अली

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार। बिलकिस बानो के दोषियों के रिहाई को निरस्त की मांग को लेकर आज पांचवे दिन करेली गौसिया मस्जिद के सामने न्याय हस्ताक्षर अभियान चला जिसमे हजारों नमाजियों ने जुमा की नमाज अदा करने के बाद बिल्किस बानो के हक़ में दुआ भी की और अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में लोगो ने हस्ताक्षर कर के अपना समर्थन भी दिया   इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर  अध्यक्ष अरशद अली ने हस्ताक्षर अभियान का  नेतृत्व  किया, हस्ताक्षर अभियान के दौरान आम जनता के बिच अरशद अली ने कहा शराब माफिया से जेल जाकर मिलने का समय अखिलेश यादव के पास है लेकिन बिल्किस बानो के लिए बोलने का समय नहीं है। 
इस मौके छेत्र के लोगो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और स्थानीय लोगों ने बिल्किस बानो की न्याय की लडाई में अपना योगदान देने की बात कही।  इस मौके पर शहर उपाध्यक्ष मुस्तकीन कुरैशी, महासचिव महफूज अहमद, शहर सचिव मो हसीन, अब्दूल सलाम, महासचिव जाकिर हुसैन, जाहिद नेता, गुलाम वारिस, हाजी आफताब कुरैशी,  अरमान कुरैशी, मुख्तार अहमद, , मो अकमल, मो आरिफ हसीन अहमद  ,आदि ।

बलात्कारियों की रिहाई से देश का सिर शर्म से झुक गया - फुज़ैल

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार  । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व  महासचिव फुजैल हाशमी ने कहा है कि बिलकिस बानो के रेप के दोषियों की रिहाई से देश का सिर शर्म से झुक गया है । सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुरूवार को गुजरात सरकार से मामले में रिहाई पर सवाल उठाते जवाब दाखिल करने का उन्होंने स्वागत किया है । हाशमी ने हैरानी जताते कहा कि उम्रकैद की सज़ा का सीधा मतलब था कि  हत्याओं और सामूहिक दुष्कर्म का अपराध साबित हो गया था । सभी को फांसी होनी चाहिये थी । पर अफसोस का मुकाम है कि दोषियों का रिहाई के साथ स्वागत मालाओं से किया गया । इससे ज्यादा शर्मिदगी और क्या हो सकती है । कहा कि देश तय करे कि बिलकिस बानो महिला है या मुसलमान ।

शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

बिल्किस बानो के दोषियों की रिहाई निरस्त हेतु अल्पसंख्यक कांग्रेस ने चौथे दिन चलाया हस्ताक्षर अभीयान

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज निजी समाचार । बिलकिस बानो के दोषियों के रिहाई को निरस्त की मांग को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव श्रीमति प्रियंका गांधी जी एंव  अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम साहब के निर्देश पर  न्याय अभियान के तहत आज चौथे दिन प्रयागराज के मोहल्ला अटाला  में भी हस्ताक्षर अभियान चला ,कार्यक्रम का आयोजक अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर  उपाध्यक्ष मुस्तकिन कुरेशी, महफुज़ अहमद और जाहिद नेता थे । इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर  अध्यक्ष अरशद अली ने हस्ताक्षर अभियान का  नेतृत्व  किया, हस्ताक्षर अभियान के दौरान आम जनता के बिच अरशद अली ने कहा शराब माफिया से जेल जाकर मिलने का समय अखिलेश यादव के पास है लेकिन बिल्किस बानो के लिए बोलने का समय नहीं है। इस मौके छेत्र के लोगो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और स्थानीय लोगों ने बिल्किस बानो की न्याय की लडाई में अपना योगदान देने की बात कही।  कार्यक्रम मे अल्पसंख्यक कांग्रेस के तालिब अहमद,उपाध्यक्ष मुस्तकीन कुरैशी, महफूज अहमद, महासचिव जाकिर हुसैन, जाहिद नेता, गुलाम वारिस, हाजी आफताब कुरैशी, मुस्तकीन कुरैशी, , अरमान कुरैशी, मुख्तार अहमद, , मो अकमल, मो आरिफ हसीन अहमद  ,आदि ।

गुरुवार, 25 अगस्त 2022

यौमे सज्जाद पर कहीं ज़न्जीरों तो कहीं दहकते अँगारों पर हुआ मातम

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज, निजी समाचार।  करबला के बहत्तर लोगों मे शुमार चौथे इमाम ज़ैनुल आबेदीन (इमाम ए सज्जाद)की शहादत को याद करते हुए अक़ीदतमन्दों ने कहीं ज़न्जीरों से पुश्तज़नी कर अपने आप को लहुलुहान कर लिया तो कहीं दहकते हुए अंगारों पर नंगे पाँव चल कर मातम किया।चक ज़ीरोरोड स्थित इमामबाड़ा डिप्युटी ज़ाहिद हुसैन मे यौमे सज्जाद पर अन्जुमन इमामिया चक के नौजवानों ने तेज़ धार की छूरीयों से लैस ज़न्जीरों का मातम कर अपने आप को लहुलूहान कर लिया।पहले फैज़ आब्दी ने सोज़ व सलाम पढ़ा।शायर नायाब बलयावी ने पेशख्वानी के फराएज़  अन्जाम दिए।मौलाना आमीरुर रिज़वी ने मजलिस को खेताब किया।गुलाब के फूलों से सजा इमाम ए सज्जाद का ताबूत और अलम मुबारक अक़ीदतमन्दों की ज़ियारत को निकाला गया।अन्जुमन शब्बीरिया के नौहाख्वान सिकन्दर भाई ने ग़मगीन नौहा पढ़ा।अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के नौहाख्वानों शादाब ज़मन ,अस्करी अब्बास ,शबीह अब्बास ,ज़हीर अब्बास ,ऐजाज़ नक़वी ,कामरान रिज़वी ,कुमैल ,ज़ीशान ,हैदर आदि ने पुरदर्द नौहा पढ़ा तो हर तरफ से सदाए इमाम ए सज्जाद की गूँज से माहौल ग़मगीन हो गया।वहीं दायरा शाह अजमल मे नवाब अब्बन मरहुम के अज़ाखाने पर शहादत ज सज्जाद पर मजलिस का आयोजन हुआ मौलाना अली ऐबाद रिज़वी ने मजलिस को खेताब किया।शबीहे ताबूत भी निकाला गया।रज़ा इसमाईल सफवी की सोज़ख्वानी से मजलिस का आग़ाज़ हुआ ।


अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया ने नौहा और मातम का नज़राना पेश किया।अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के प्रवक्ता सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार देर रात्रि तहफ्फुज़े अज़ा सोसाईटी की ओर से दरियाबाद स्थित इमामबाड़ा नवाब बेगम बड़ा घर के बाहर बने विशाल पण्डाल मे बल्लीयों के बीच बने लहद मे दहकते हुए अंगारों पर नंगे पैर चल कर मातम किया गया।बहलोल ए हिन्द आफताबे निज़ामत जनाब नजीब इलाहाबादी के ओजसवी शायराना ग़मगीन अशआरों से माहौल संजीदा हो गया।इमाम ए जुमा सैय्यद हसन रज़ा ज़ैदी की सदारत मे हुए दहकते अंगारों के मातम मे दिल्ली के प्रख्यात मज़हबी रहनुमा मौलाना नज़र मोहम्मद ज़ैनबी ने इमाम ए सज्जाद पर ढाए ज़ुल्म की दास्ताँ बयान की।मजलिस के फौरन बाद आस पास की सभी लाईटों को बुझा कर मोमबत्ती की रौशनी और सुगन्धित लोबान की धूनी के साथ लाल गुलाब के फूलों से सजा ताबूत इमामबाड़ा नवाब बेगम से बरामद हुआ तो हर शख्स बोसा लेने और ज़ियारत को बेताब नज़र आया।जेएनयू के स्कालर अनुराग कुमार खुरासानी ने खुसूसी तक़रीर की।तहफ्फुज़े अज़ा सोसाईटी व मोमनीन की ओर से पहले दहकते अंगारों पर मातम किया गया फिर तेज़ धार की छूरीयों से लैस ज़न्जीरों का मातम किया गया।मशहद अली खाँ ,यासिर सिबतैन आदि देर रात तक चले कार्यक्रम को संचालित करने के प्रयास मे लगे रहे। फैज़याब हैदर व मेराज हैदर की ओर से अज़ाखाना इरतेज़ा हुसैन पर भी मजलिस आयोजित की गई।मौलाना अशरफ अब्बास ने मजलिस को खेताब किया रेयाज़ मिर्ज़ा व शुजा मिर्ज़ा ने मर्सियाख्वानी की और अन्जुमन हुसैनिया क़दीम ने नौहा और मातम का नज़राना पेश किया।

बिल्किस बानो मसले अल्पसंख्यक कांग्रेस तीसरा दिन हस्ताक्षर अभीयान का

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार।  बिलकिस बानो के दोषियों के रिहाई को निरस्त की मांग को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव श्रीमति प्रियंका गांधी जी एंव  अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम साहब के निर्देश पर  न्याय अभियान के तहत आज तीसरे दिन प्रयागराज के मोहल्ला नैनी चक दोदी  चौराहे पर और चीनी मिल स्थिर दलित बस्ती में भी हस्ताक्षर अभियान चला ,कार्यक्रम का आयोजक अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर महासचिव जाकिर हुसैन, ज्योति खेड़ा थे। इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर  अध्यक्ष अरशद अली ने हस्ताक्षर अभियान का  नेतृत्व  किया, हस्ताक्षर अभियान के दौरान आम जनता ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और स्थानीय लोगों ने बिल्किस बानो की न्याय की लडाई में अपना योगदान देने की बात कही।


 कार्यक्रम मे अल्पसंख्यक कांग्रेस के महासचिव जाकिर हुसैन हाजी आफताब कुरैशी, मुस्तकीन कुरैशी, तालिब अहमद, अरमान कुरैशी, मुख्तार अहमद, जाहिद नेता,  नायब ख़ान, नन्नू पठान, मकसूद अहमद, नूर आलम, मो अकरम, गणेश धरकार, लाल जी धरकार, निसबा जैदी, सूफियान,आदि ।

अखिलेश यादव की हमदर्दी शराब माफिया से, बिल्किस से नहीं- शाहनवाज़ आलम

बिल्किस के लिए चल रहे न्याय अभियान में संभल पहुँचे, आज अभियान का तीसरा दिन

असबाबे हिन्दुस्तान 

संभल,  निजी समाचार मुख्य। अखिलेश यादव को ज़हरीली शराब बेचने वालों से हमदर्दी है बिल्किस बानो जैसी पीड़ित मुस्लिम महिला से नहीं। इसीलिए वो रमाकांत यादव से जेल जाकर मिलते हैं लेकिन बिल्किस के मुद्दे पर एक बयान तक नहीं देते। ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने संभल के एजेंटी चौराहा पर बिल्किस बानो के दोषियों को दुबारा जेल भेजने के लिए चल रहे अभियान में कहीं। बिल्किस के लिए अल्पसंख्यक कांग्रेस का न्याय अभियान 22 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगा। अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ़ ईडी के दुरूपयोग के विरोध में धरना देने पर जेल गए 5 नेताओं शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद, सुबहानी, तब्बन खां अल्पसंख्यक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पवासा, राहत जान अल्पसंख्यक कांग्रेस ज़िला महासचिव, सलमान तुर्की को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश महासचिव अशरफ अंसारी के कार्यालय का उद्घाटन भी किया। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि संभल के सांसद शफीक़ुर् रहमान बर्क़ साहब खुले आम कह चुके हैं कि सपा मुसलमानों के लिए आवाज़ नहीं उठाती।
बिल्किस मामले में भी मुसलमान देख रहे हैं कि अखिलेश यादव और सपा कुछ भी नहीं बोल रही है। सपा को सिर्फ़ मुसलमानों का वोट चाहिए। उसे मुसलमानों के साथ हो रहे अन्याय से कोई फर्क नहीं पड़ता। जबकि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शुरू से बिल्किस के दोषियों की रिहाई के खिलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं। 

बुधवार, 24 अगस्त 2022

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने शुरू किया हस्ताक्षर अभीयान*

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार। बिलकिस बानो के दोषियों के रिहाई को निरस्त की मांग को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव श्रीमति प्रियंका गांधी जी एंव  अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम साहब के निर्देश पर  न्याय अभियान के तहत आज दूसरे दिन प्रयागराज के मोहल्ला मुट्ठीगंज हटिया चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया ,कार्यक्रम का आयोजन अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष हाजी आफताब कुरैशी और शहर सचिव अरमान कुरैशी ने किया, शहर अध्यक्ष अरशद अली  नेतृत्व में किया गया, हस्ताक्षर अभियान के दौरान आम जनता ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और स्थानीय लोगों ने बिल्किस बानो की न्याय की लडाई में अपना योगदान देने की बात कही।

 कार्यक्रम मे अल्पसंख्यक कांग्रेस के उपाध्यक्ष हाजी आफताब कुरैशी, मुस्तकीन कुरैशी, तालिब अहमद, अरमान कुरैशी, नूरुल कुरैशी, जाहिद नेता, नौशाद कुरैशी, दिलरुबा हुसैन, मो अनवार, शेर अली,अरशद अली शहर अध्यक्ष।



सोमवार, 22 अगस्त 2022

अल्पसंख्यक कांग्रेस बिल्किस बानो के दोषियों की रिहाई निरस्त करके उन्हें दुबारा जेल भेजने के लिए 22 से 28 अगस्त तक न्याय अभियान चलायेगी।

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, दबीर अब्बास। प्रेस कांफ्रेस में अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरशद अली ने बताया कि एक हफ़्ते तक चलने वाले इस अभियान में महिला कॉलेजों और मोहल्लों में हस्ताक्षर अभियान, फेसबुक लाईव, जन सम्पर्क और कैंडल मार्च आयोजित होगा। 

अरशद ने कहा कि 2008 में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट की जज यूडी साल्वी ने अपने फैसले में बिल्किस के बयानों को निर्भिक्ता भरा बताया था जिससे अपराधियों की सज़ा सुनिश्चित हो पायी थी। अगर गुजरात सरकार द्वारा बिल्किस के दोषियों की रिहाई पर सर्वोच्च न्यायालय चुप रहा तो भविष्य में कोई भी बलात्कार पीड़िता सरकारी संरक्षण प्राप्त अपराधियों से न्याय पाने के लिए साहस नहीं दिखा पाएगी। 

इस मौके पर पीसीसी सदस्य तस्लीम उद्दीन ने कहा कि बिल्किस बानो के न्याय के लिए कांग्रेस संकल्पबद्ध है जबकि सपा और बसपा जैसी पार्टियां बिल्किस के मुद्दे पर एक बयान तक जारी नहीं करतीं। जिससे साबित होता है कि उन्हें मुसलमानों से सिर्फ़ वोट चाहिए। उनके साथ हो रहे अन्याय से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।

इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष आफताब कुरेशी, मुस्तकीन कुरैशी, महासचिव जाकिर हुसैन, जोती खेड़ा, महफुज अहमह, तालिब अहमद, अरमान कुरैशी जाहिद नेता, आदि मौजूद थे।

कांग्रेस ने लगाई पांचवे दिन भी चौपाल कहा सरकार को आम आदमी की चिंता नहीं

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर शहर कांग्रेस कमेटी ने आज पांचवे  दिन प्रीतम नगर में  चौपाल लगाई गई जिसमें प्रीतम नगर के रहने वाले लोगों ने भारी संख्या में भाग लेकर मंहगाई के विरूद्घ अपनी बात रक्खी कहा कि भीषण मंहगाई से आने वाले समय में पेट भरना मुश्किल हो जायेगा चौपाल की अध्यक्षता करते हूए शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने कहा कि मंहगाई के कारण आम आदमी परेशान है गरीब मजदूर मंहगाई के बोझ तले दब गया है पर सरकार अपने पूंजीपतियों को ही फायदा पहुंचाने मे लगी है उसे गरीबों का कोई ख्याल नही है समय आ गया है कि हम मंहगाई के विरूद्घ लड़े।

उक्त अवसर पर बोलते हुए शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम ने कहा कि एक तरफ सरकार द्धारा लगातार मंहगाई को आम जनता पर थोपा जा रहा है दूसरी ओर नौकरी, रोजगार लगातार कम हो रहे है हमें सरकार की गलत नीतियों को समझना पड़ेगा  और इस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का काम करना पड़ेगा । चौपाल का संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डाक्टर विनोद दिक्षित ने किया। चौपाल को सर्वश्री अनिल कुशवाहा, सत्या पांडेय,  मानस शुक्ला, अनूप सिंह, प्रवीण सिंह भोले, चमन रावत,  इरशाद उल्ला, रेयाज अहमद, सुशील तिवारी,  अबदुल कलाम आजाद, विनय पाण्डेय, विनोद सिंह, भरत लाल,रिजवाना बेगम, मुनना यादव,दानिश अली गुलशन नेता,सागर भारतीय, राजा राम भारतीय,आदि ने सम्बोधित किया। 

शनिवार, 20 अगस्त 2022

जलवायु परिवर्तन उत्तर प्रदेश के अक्षय ऊर्जा क्षमता को कर सकता है प्रभावित: एक अध्ययन

असबाबे हिन्दुस्तान 

लखनऊ,  निजी समाचार  । पुणे स्थित भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के शोधकर्ताओं का नवीनतम अध्ययन दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के मामले के साथ-साथ हमारे दैनिक जीवन के कई अन्य क्षेत्रों और पहलुओं के समक्ष एक दिलचस्प सवाल प्रस्तुत करता है. जलवायु परिवर्तन अगले पांच दशकों में भारत की सौर और पवन ऊर्जा क्षमता को नियत रूप से प्रभावित करेगा. यह नवीनतम अध्ययन हाल ही में पीयर-रिव्यू जर्नल करंट साइंस में प्रकाशित हुआ है जिसका शीर्षक है, 'जलवायु मॉडल के जरिए भारत में भविष्य के पवन और सौर क्षमता का विश्लेषण'. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायत्त संस्थान आईआईटीएम, पुणे और सेंटर फॉर प्रोटोटाइप क्लाइमेट मॉडलिंग, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी, अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात के शोधकर्ता टीएस अनंध, दीपा गोपालकृष्णन और पार्थसारथी मुखोपाध्याय इस शोध अध्ययन के लेखक हैं.मुखोपाध्याय ने कहा, “सौर ऊर्जा क्षमता के प्रक्षेपण का प्रमुख प्रभाव उत्तर मध्य भारत में गंगा के मैदानी इलाकों में दिखाई देता है. इस क्षेत्र में भविष्य के सभी मौसमों में सौर क्षमता में तेज गिरावट का अनुमान है और ऐसे में इस चुनौती से निपटने की बेहतर तैयारी करने की ज़रूरत महत्वपूर्ण हो जाती है.” उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में मानसून के दौरान अधिक बादल छाए रहने की उम्मीद है.शोधकर्ताओं ने भारतीय उपमहाद्वीप में भविष्य (अगले 40 वर्षों) के लिए अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के पवन और सौर उर्जा क्षमता अनुमानों का विश्लेषण इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (आईपीसीसी) द्वारा तैयार किए गए विभिन्न अत्याधुनिक जलवायु मॉडल के जरिए किया. नवीनतम अध्ययन के शोधकर्ताओं ने यह भी बताया अधिकांश जलवायु मॉडल में गंगा के मैदानी इलाकों में पवन ऊर्जा उत्पादन क्षमता में कमी का अनुमान लगाया गया है. मुखोपाध्याय ने कहा, "मानसून के महीनों, जब गंगा के मैदान के ऊपरी इलाकों (दिल्ली और उत्तर प्रदेश) में हवा की गति में वृद्धि दर्ज की गई, को छोड़कर अधिकांश मौसमों में यह कमी देखी गई है.”ऊर्जा उत्पादन क्षमता में कमी का अनुमान उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के लिए इस कारण ज्यादा चिंताजनक है क्योंकि यह अभी अपने घोषित अक्षय ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने में काफी पीछे है. यूपी की 2017 की सौर ऊर्जा नीति, जो इस साल समाप्त हो रही है, का लक्ष्य देश की 8% बिजली सौर ऊर्जा से उत्पन्न करने की है ।

इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, 2022 तक सौर ऊर्जा से 10,700 मेगावाट बिजली उत्पादन की योजना है, जिसमें से 4300 मेगावाट का उत्पादन रूफटॉप सोलर पॉवर के जरिए किया जाएगा. मगर वास्तविकता यह है कि जून 2022 तक सौर ऊर्जा से कुल बिजली उत्पादन क्षमता 2,244.56 मेगावाट तक ही पहुँच पाई है.हालाँकि उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन कुछ अन्य राज्यों से बेहतर है. 2 अगस्त, 2022 को राज्य सभा में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) द्वारा प्रस्तुत ताज़ा आंकड़ों बताते हैं कि अप्रैल 2021 से मई 2022 के बीच चार राज्यों - दिल्ली, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश - द्वारा क्रमशः 268.5 मिलियन यूनिट (एमयू), 195.36 एमयू, 21.94 एमयू और 3,564.4 एमयू सौर ऊर्जा का उत्पादन हुआ. इन चार राज्यों में सबसे ज्यादा उत्पादन उत्तर प्रदेश और सबसे कम झारखण्ड में हुआ.वहीं संसद में भी इस अध्ययन की चर्चा हुई और इस अध्ययन के चिंताजनक आकलन से संबंधित सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री (विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा) आरके सिंह ने कहा कि सरकार पवन और सौर ऊर्जा संयंत्रों की क्षमता और दक्षता बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है ।

मंहगाई से आम आदमी की चिंता बढ़ी कैसे चलेगा परिवार कांग्रेस ने लगाई चौथे दिन चौपाल

असबाबे हिन्दुस्तान 

 प्रयागराज। निजी समाचार  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर शहर कांग्रेस कमेटी ने आज चौथे दिन चौपाल लगाने का सिलसिला जारी रक्खा पुरा मनोहर दास में लगी आज की चौपाल की अध्यक्षता करते हूए शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने कहा कि आम आदमी  इस बात को लेकर भयभीत है और उसे चिंता सता रही है कि उसका इस भीषण मंहगाई में परिवार कैसे चलेगा।आम आदमी मंहगाई की मार से परेशान है सरकार में बैठे लोगो को आम आदमी की परवाह नही है इसी कारण वह लगातार मंहगाई  का बोझ आम आदमियों पर लादे जा रहे हैं ।इस भयावाह मंहगाई के खिलाफ आम आदमी को आवाज उठाना पड़ेगा तभी सरकार मंहगाई पर अंकुश लगाने का काम करेगी कांग्रेस पार्टी लगातार मंहगाई के विरूद्घ लड़ने का काम कर रही है और करती रहेगी ।  अंशुमन ने कहा कि सरकार एक ओर मंहगाई बढ़ा रही हो दूसरी ओर नौकरी, रोजगार कम करती चली जा रही है हर क्षेत्र मे नौकरी, रोजगार कम हुए हैं इसका मुख्य कारण यह है कि सरकार अपने चहेते पूंजीपतियो को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है । चौपाल का संचालन शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम ने किया। 

उक्त चौपाल को सर्वश्री अनिल कुशवाहा, सैयद मोहम्मद शहाब,राकेश पाठक, अनूप सिंह, विनय पाण्डेय, मोहम्मद अजमल राजू, विशाल सोनकर, रेयाज अहमद, आसिफ वकार, अबुल कलाम आज़ाद, आशा देवी, मोईज फात्मा,हामिद  वारसी,इरफान मिर्ज़ा, नफीस कुरैशी, रिजवाना बेगम,गिरेंदर चौबे,  शफीकुररहमान, रईस राईन,इशतियाक अहमद,दरकशा कुरैशी , मोहम्मद सईद, ने सम्बोधित किया।

शुक्रवार, 19 अगस्त 2022

मंहगाई से आम आदमी त्रस्त कांग्रेस लड़ रही है मंहगाई के विरूद्घ लड़ाई -अंशुमन

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी ने आज तीसरे दिन भी राजापुर में  चौपाल लगाई गई ।चौपाल को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा सरकार द्धारा  सरकारी प्रतिष्ठान कल कारखाने को बेचने का काम कर रही है जिससे सरकारी नौकरियों कम हो रही है देश की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण लोगों क रोजगार चौपट हो गया है  निजी क्षेत्र मे नौजवानों को  नौकरीयो से हांथ धोना पड़ रहा है दूसरी ओर सरकार गलत नीतियों के कारण मंहगाई की मार आम जनता पर पड़ रहा है आज जरूरत है मंहगाई के विरूद्घ और इस सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम करना होगा।  चौपाल की अध्यक्षता कर रहे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने कहा कि मंहगाई के कारण आम आदमी बेहाल हो रहा है लोगो के घरों का बजट बिगड़ चुका है सरकार ने रोज मर्रा की चीजों को मंहगा कर गरीबों की कमर को तोड़ने का काम किया है मंहगाई से आम आदमी त्रस्त है लेकिन सरकार द्वारा लगातार मंहगाई को बढ़ाने का काम किया जा रहा है अफसोस की बात तो यह है कि कोई भी राजनैतिक दल इस मंहगाई के खिलाफ नहीं लड़ रहा कांग्रेस ने मंहगाई के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है।
कांग्रेस मंहगाई के खिलाफ लड़ने का काम कर रही आज जरूरत है कि  मंहगाई के विरूद्घ आम जनता सड़क पर उतर कर कांग्रेस के साथ लड़ने का काम करे।चौपाल में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग शामिल होकर मंहगाई और सरकार की जन विरोधी नीतियों को कोसा।  उक्त अवसर पर सर्वश्री मोहम्मद असलम, श्याम जी शुक्ला, प्रवीण सिंह भोले,मानस शुक्ला,  राज कुमार शुक्ला, बैजंथ मिश्रा,संजय सिंह,  दानिश अली गुलशन,सुभाष पाण्डेय,  टिल्लू कनौजिया, आसिफ वकार, रवींद्र सिंह,रिजवाना बेगम,आदि ने सम्बोधित किया।

शहर कांग्रेस ने दूसरे दिन मुट्ठीगंज में की महंगाई के विरुद्ध चौपाल

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज निजी समाचार । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी ने आज दूसरे   दिन मुट्ठीगंज हटिया में महंगाई के विरुद्ध चौपाल लगाई यह चौपाल लगातार तेईस अगस्त तक शहर के विभिन्न वार्डो मे चौपाल लगाई जायेगी  लगातार शहर कांग्रेस द्धारा आज मुटठीगंज के हटिया मे लगी चौपाल में वार्ड में वहां के निवासियों का जमावाड़ा लगा रहा रहा आम जनमानस ने बढ़ती महंगाई को लेकर अपनी बात चौपाल में बात रखते रखते हुए कहा भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ती मंहगाई पर अपनी चिंता जताई महंगाई की वजह से हमें अपने परिवार पालन पोषण करना मुश्किल  हो गया है अगर इसी तरह महंगाई बढ़ती रही तो हमारा परिवार भूख से मरने को मजबूर हो जायगा।  चौपाल की अध्यक्षता कर रहे हैं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन  ने कहा कि 8 सालों मेसे लगातार बढ़ती मंहगाई भयावाह रूप धारण करती जा रही है यदि मंहगाई पर काबू नही पाया गया तो देश मे अपराध बढ़ेंगे जिसे फिर रोक पाना मुश्किल होगा क्योकि जब लोगो के बच्चो को भोजन भी नसीब नही होगा तो वह चोरी राहजनी छिनैती करने पर मजबूर हो जायेंगे श्री अंशुमन ने कहा कि सरकार को बढ़ती मंहगाई को रोकना होगा आवश्यक वस्तुओ से जी एस टी हटानी चाहिये ।उक्त अवसर पर बोलते हूए शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम ने कहा कि   बढ़ती मंहगाई से आम आदमी त्राहि-त्राहि कर रहा है सरकार ने रोजमर्रा की चीजों पर भी जो आम आदमी की बेसिक आवश्यकता है उस पर भी जीएसटी लगाकर लगाने से जनमानस की महंगाई ने कमर तोड़ दी है। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि आटा और दूध कपड़ा आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं पर भी  सरकार ने जीएसटी लगा दी है जिससे महंगाई अपनी चरम सीमा पर है हम सबको मिलकर महंगाई के विरुद्ध लड़ना होगा।बेरोजगारी का आलम यह है कि लगातार नौकरीया और रोजगार खत्म होते जा रहे हैं जो चिंता का विषय है। इस मौके पर आफताब आलम तथा अब्दुल वहीद कुरैशी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।  चौपाल का संचालन शहर कांग्रेस प्रभारी नूरूल कुरैशी  ने किया।   उक्त अवसर पर अनिल कुशवाहा, अनूप त्रिपाठी,  शयाम जी शुक्ला,,अनूप सिंह, रेयाज अहमद, आशा देवी,दिलावर हुसैन, शौकत अली,विशाल सोनकर इरशाद उल्लाह,मोहम्मद नौशाद,मोहम्मद अजमल राजू,हाजी नससू, ,हामिद वारसी, मौलाना कारी हदीस,अबदुल  कलाम आजाद ,रिजवाना बेगम,संतोष अग्रहरि,प्रवीण गुपता, आदि ने अपने विचार वयक्त किये। 

गुरुवार, 18 अगस्त 2022

बिल्किस बानो मामले में दोषियों को छोड़ना न्याय में आस्था कमज़ोर करने वाला है- अरशद अली

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,  निजी समाचार।  अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर अध्यक्ष अरशद अली की अध्यक्षता में आज अल्पसंख्यक कांग्रेस ने जिलाधिकारी कार्यालय विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्य न्यायधीश सर्वोच्च न्यायालय भारत को वाया एसीएम प्रथम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अरशद अली ने कहा बिल्किस बानो मामले में उम्र क़ैद की सज़ा पाए 11 दोषियों को गुजरात सरकार द्वारा रिहा कर दिये जाने को न्याय में आस्था को तोड़ने वाला बताया है।  अरशद अली ने कहा कि दोषियों को एक निश्चित अवधि तक सज़ा भुगतने के बाद रिहाई की व्यवस्था तो है लेकिन इसका राजनीतिक इस्तेमाल करते हुए जघन्यतम अपराधियों को रिहा नहीं किया जाना चाहिए। इससे गलत नज़ीर बनेगी। बिल्किस बानो मामले में 14 लोगों की हत्या, बिल्किस के साथ सामूहिक बलात्कार और उनके अजन्मे बच्चे की हत्या शामिल थी। अरशद ने कहा बिल्किस को न्याय तभी मिल पाया जब मामले की सुनवाई गुजरात से मुंबई ट्रांसफ़र किया गया क्योंकि गुजरात में उन्हें न्याय नहीं मिल सकता था।  अरशद  ने कहा कि रिहाई के बाद जिस तरह संघ, भाजपा और अन्य हिंदुत्ववादी संगठनों ने फूल माला के साथ उनका स्वागत किया वो यह भी साबित करता है कि दोषियों और उनके संगठनों में आज भी इस जघन्यतम अपराध के प्रति कोई अपराधबोध नहीं है। जबकि दोषियों को अच्छे व्यवहार के आधार पर राज्य सरकार छोड़ने का दावा कर रही है। अरशद अली ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराधियों को छोड़ने का निर्णय सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य सरकार पर छोड़ देना भी सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास को कमज़ोर करता है।


क्या सुप्रीम कोर्ट को यह तथ्य संज्ञान में नहीं रखना चाहिए था कि बिल्किस को न्याय तभी मिल पाया जब केस दूसरे राज्य में ट्रांसफ़र किया गया। वही प्रदेश सचिव मुमताज सिद्धीकी ने कहा राज्य सरकार के इस तर्क को कि दोषियों को अपराध की प्रकृति के आधार पर छोड़ा गया है शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को बताना चाहिए कि क्या 14 लोगों की हत्या, सामूहिक बलात्कार और भ्रूण को तलवार पर टांग कर मार देने में क्रूरता की कोई कमी रह गयी थी जिसके चलते इन्हें 'अपराध की प्रकृति' के आधार पर छोड़ा गया है।   मुमताज सिद्धीकी ने कहा कि दोषियों का जेल के बाहर हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा स्वागत किया जाना उनके विचारधारा के अमानवीय और सभ्यता विरोधी मूल्यों को दर्शाता है। इस मौके पर अ: वि,शहर अध्यक्ष अरशद अली, प्रदेश सचिव मुमताज सिद्धीकी, शहर उपाध्यक्ष परवेज सिद्दिकी, तालिब अहमद, मुस्तकीन कुरैशी, महफूज अहमद, मो आफताब, अरमान कुरैशी, जाहिद नेता, मुख्तार अहमद अन्ने, सैफ हुदा, शहनवाज हुसैन शानू, गुलाम वारिस, फैज इलाहाबादी, मो अकमल, मो रूमी, मो आरिफ आदि मौजूद रहे।

जलवायु परिवर्तन उत्तर प्रदेश के अक्षय ऊर्जा क्षमता को कर सकता है प्रभावित: एक अध्ययन

 असबाबे हिन्दुस्तान 

 लखनऊ , निजी समाचार  पुणे स्थित भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के शोधकर्ताओं का नवीनतम अध्ययन दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के मामले के साथ-साथ हमारे दैनिक जीवन के कई अन्य क्षेत्रों और पहलुओं के समक्ष एक दिलचस्प सवाल प्रस्तुत करता है. जलवायु परिवर्तन अगले पांच दशकों में भारत की सौर और पवन ऊर्जा क्षमता को नियत रूप से प्रभावित करेगा. यह नवीनतम अध्ययन हाल ही में पीयर-रिव्यू जर्नल करंट साइंस में प्रकाशित हुआ है जिसका शीर्षक है, 'जलवायु मॉडल के जरिए भारत में भविष्य के पवन और सौर क्षमता का विश्लेषण'. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायत्त संस्थान आईआईटीएम, पुणे और सेंटर फॉर प्रोटोटाइप क्लाइमेट मॉडलिंग, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी, अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात के शोधकर्ता टीएस अनंध, दीपा गोपालकृष्णन और पार्थसारथी मुखोपाध्याय इस शोध अध्ययन के लेखक हैं. मुखोपाध्याय ने कहा, “सौर ऊर्जा क्षमता के प्रक्षेपण का प्रमुख प्रभाव उत्तर मध्य भारत में गंगा के मैदानी इलाकों में दिखाई देता है. इस क्षेत्र में भविष्य के सभी मौसमों में सौर क्षमता में तेज गिरावट का अनुमान है और ऐसे में इस चुनौती से निपटने की बेहतर तैयारी करने की ज़रूरत महत्वपूर्ण हो जाती है.” उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में मानसून के दौरान अधिक बादल छाए रहने की उम्मीद है. शोधकर्ताओं ने भारतीय उपमहाद्वीप में भविष्य (अगले 40 वर्षों) के लिए अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के पवन और सौर उर्जा क्षमता अनुमानों का विश्लेषण इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (आईपीसीसी) द्वारा तैयार किए गए विभिन्न अत्याधुनिक जलवायु मॉडल के जरिए किया. नवीनतम अध्ययन के शोधकर्ताओं ने यह भी बताया अधिकांश जलवायु मॉडल में गंगा के मैदानी इलाकों में पवन ऊर्जा उत्पादन क्षमता में कमी का अनुमान लगाया गया है। मुखोपाध्याय ने कहा, "मानसून के महीनों, जब गंगा के मैदान के ऊपरी इलाकों (दिल्ली और उत्तर प्रदेश) में हवा की गति में वृद्धि दर्ज की गई, को छोड़कर अधिकांश मौसमों में यह कमी देखी गई है.”ऊर्जा उत्पादन क्षमता में कमी का अनुमान उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के लिए इस कारण ज्यादा चिंताजनक है क्योंकि यह अभी अपने घोषित अक्षय ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने में काफी पीछे है. यूपी की 2017 की सौर ऊर्जा नीति, जो इस साल समाप्त हो रही है, का लक्ष्य देश की 8% बिजली सौर ऊर्जा से उत्पन्न करने की है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, 2022 तक सौर ऊर्जा से 10,700 मेगावाट बिजली उत्पादन की योजना है, जिसमें से 4300 मेगावाट का उत्पादन रूफटॉप सोलर पॉवर के जरिए किया जाएगा. मगर वास्तविकता यह है ।

कि जून 2022 तक सौर ऊर्जा से कुल बिजली उत्पादन क्षमता 2,244.56 मेगावाट तक ही पहुँच पाई है.हालाँकि उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन कुछ अन्य राज्यों से बेहतर है।. 2 अगस्त, 2022 को राज्य सभा में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) द्वारा प्रस्तुत ताज़ा आंकड़ों बताते हैं कि अप्रैल 2021 से मई 2022 के बीच चार राज्यों - दिल्ली, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश - द्वारा क्रमशः 268.5 मिलियन यूनिट (एमयू), 195.36 एमयू, 21.94 एमयू और 3,564.4 एमयू सौर ऊर्जा का उत्पादन हुआ. इन चार राज्यों में सबसे ज्यादा उत्पादन उत्तर प्रदेश और सबसे कम झारखण्ड में हुआ. वहीं संसद में भी इस अध्ययन की चर्चा हुई और इस अध्ययन के चिंताजनक आकलन से संबंधित सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री (विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा) आरके सिंह ने कहा कि सरकार पवन और सौर ऊर्जा संयंत्रों की क्षमता और दक्षता बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय विभिन्न क्षेत्रों में "नवीकरणीय ऊर्जा अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास कार्यक्रम" के तहत अनुसंधान और विकास को वित्त पोषित कर रहा है, जिनमें सोलर सेल्स की दक्षता बढ़ाना, संसाधन आकलन, सटीक पूर्वानुमान तकनीक, पवन चक्कियों के हब की ऊंचाई बढ़ाना और बड़े रोटर ब्लेड बनाना शामिल है. साथ ही उच्च दक्षता वाले सौर पीवी मॉड्यूल के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए "उच्च दक्षता वाले सौर पीवी मॉड्यूल पर राष्ट्रीय कार्यक्रम" से संबंधित उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन कार्यक्रम को लागू करने की योजना है.।

बुधवार, 17 अगस्त 2022

शहर कांग्रेस ने शुरू की महंगाई के विरुद्ध चौपाल

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज। निजी समाचार  ,  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी ने आज पहले  दिन सदियापुर में महंगाई के विरुद्ध चौपाल लगाई यह चौपाल 23 अगस्त तक लगातार शहर  कांग्रेस द्वारा लगाई जायेगी  सरियापुर में लगी चौपाल में आम जनमानस ने बढ़ती महंगाई को लेकर अपनी बात चौपाल में रखते हुए कहा भाजपा ने हमें अच्छे दिन का सपना दिखाकर बुरे दिन में डाल दिया है। महंगाई की वजह से हमारा परिवार चलाना मुश्किल हो गया है अगर इसी तरह महंगाई बढ़ती रही तो हमें रोटी के लाले पड़ जाएंगे हमें भूखा रहना पड़ेगा चौपाल की अध्यक्षता कर रहे हैं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन  ने कहा कि 8 सालों में महंगाई इतनी बढ़ गई कि आम आदमी त्राहि-त्राहि कर रहा है सरकार ने रोजमर्रा की चीजों पर भी जो आदमी की बेसिक आवश्यकता है उस पर भी जीएसटी लगाकर आम जनमानस की महंगाई से कमर तोड़ दी है।

इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि आटा और दूध कपड़ा आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं पर भी है सरकार ने जीएसटी लगा दी है जिससे महंगाई अपनी चरम सीमा पर है हम सबको मिलकर महंगाई के विरुद्ध लड़ना होगा और नींद में सो रही सरकार को जगाने का काम करना होगा इस अवसर पर बोलते हूए  प्रदेश कांग्रेस के सचिव और शहर के प्रभारी उज्जवल शुक्ला ने कहा कि आज जरूरत है हमें जागने की अगर हम नहीं जागे और नहीं चेते तो हमें लगातार बढ़ती हुई महंगाई का सामना नहीं  कर  पाएंगे चौपाल का संचालन शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम  ने किया।  उक्त अवसर पर मानस शुक्ला,  अनिल कुशवाहा,निशांत रस्तोगी, हर्ष शर्मा,आशा देवी,अनूप सिंह,राज कुमार शुक्ला,  मानस शुक्ला,  रेयाज अहमद,  बब्बू निषाद,मोहम्मद अजमल राजू   नफीस कुरैशी,अनिल निषाद,  दरकशा कुरैशी, विनोद निषाद,अरविंद निषाद  पंचम, निषाद, दीपक निषाद, सेबू निषाद  रिजवाना बेगम, आसिफ वकार,  आदि ने महंगाई के विरुद्ध अपने विचार रखे।

बिल्किस बानो मामले पर अखिलेश और मायावती की चुप्पी शर्मनाक- शाहनवाज़ आलम

 असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ, निजी समाचार  । अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि  बिल्किस बानो मामले के दोषियों की गुजरात सरकार द्वारा रिहाई पर अखिलेश यादव और मायावती जी की चुप्पी से इन दोनों पार्टियों की भाजपा से नजदीकी साबित होती है। इसलिए मुसलमानों को इन दोनों दलों से सावधान रहना चाहिए। कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि बिल्किस बानो के दोषियों को जेल से छोड़ देने पर पूरे देश के न्यायप्रिय लोगों और अल्पसंख्यक समुदायों में मायूसी और आक्रोश है। लेकिन उत्तर प्रदेश में सामाजिक न्याय और बहुजनवाद की बात करने वाली सपा और बसपा इस अन्याय और संविधान विरोधी कृत्य पर चुप हैं। अखिलेश यादव और मायावती जी का अब तक इस मुद्दे पर एक बयान या एक ट्वीट तक नहीं आया है। जबकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने अपना पक्ष देश के सामने रखा है। वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने इस पर प्रेस कांफ्रेंस करके न्याय के साथ इस क्रूर मज़ाक पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि ऐसा लगता है कि 2002 के मुस्लिम विरोधी जनसंहार के बाद मोदी जी का प्रचार करने गयीं मायावती जी को मुस्लिम महिला बिल्किस बानो से कोई सहानुभूति नहीं है। उनकी चुप्पी उस जनसंहार में मोदी जी की भूमिका को जायज ठहराने की कोशिश जैसी है। वहीं अखिलेश जी की चुप्पी से लगता है कि उन्हें भी मुसलमानों के साथ अन्याय से कोई फर्क नहीं पड़ता। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मुसलमान भूला नहीं है कि सोनिया गांधी जी द्वारा सरकारी एजेंसियों के दुरूपयोग के खिलाफ़ विपक्षी दलों द्वारा जारी किये गए संयुक्त बयान पर कैसे सिर्फ़ अखिलेश यादव और मायावती जी ने हस्ताक्षर करने से इनकार करके विपक्षी एकता को कमज़ोर करने की कोशिश की थी। 

राष्ट्रपिता को विभाजन का खलनायक बताकर राष्ट्रपिता का ही नही सम्पूर्ण राष्ट्र भारत माता का अपमान किया है- कांगे्रस

  असबाबे हिन्दुस्तान 

 निजी समाचार , प्रमोद तिवारी, सांसद, राज्य सभा, एवं सदस्य, केन्द्रीय कांगे्रस वर्किंग कमेटी ने कहा है कि जिस राष्ट्र के कुछ लोग अपने राष्ट्रपिता का मान और सम्मान नही कर सकते है। जिसेे विश्व पूजती हो, जिसके रास्ते पर चल कर कई देश आजाद हुये हो, जिसे सत्य अंिहंसा और प्रेम को देश और दुनिया ने स्वीकारा है। मौजूदा सरकार सत्ता के नशे में चूर हो कर उससे जुडे संगठन ने राष्ट्रपिता को विभाजन का खलनायक बताकर राष्ट्रपिता का ही नही सम्पूर्ण राष्ट्र भारत माता का अपमान किया है। बिना सारे तथ्य को जाने समझे सच परखे महात्मा गाॅधी जी का अपमान करना अक्षम्य अपराध है। बहुत से भारतवासी एवं दुनिया में बसे लोग उन्हें श्रद्धा की दृष्टि से ही नही देखते बल्कि उनकी पूजा भी करते हैं। शर्म आती है जिसे दुनिया सम्मान करती है, राजनैतिक फायदे के लिए उसका अनादर करके कुछ लोग सुर्खियों में आना चाहते हैं। उन्हें तत्काल सम्पूर्ण राष्ट्र से क्षमा याचना करना चाहिए इस जहरीले बयान के लिए। विशेषरूप से जब देश आजादी का 75 वाॅ वर्षगाठ मना रहा हो इसकीे पूर्व संध्या पर इस तरह की घटिया बयान अक्षम्य अपराध है। जिसकी निंदा भत्र्सना करता हूॅ। उस बयान पर मा0 प्रधानमंत्री जी का मौन रहना लाल किले के प्राचीर से इसके लिए क्षमा न माॅगना तथा 72 घंटें बीत जाने के बाद भी मोदी जी का न बोलना यह साबित करता है कि सब कुछ सोच समझ कर उनकी रणनीति के तहत अपमान किया गया है। श्री तिवारी ने कहा है कि अपनी गलत आर्थिक नीतियों एवं अदूरदर्षिता के कारण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देष को आर्थिक तबाही और बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। ‘‘मोदी सरकार’’ में विदेषी मुद्रा का भण्डार बढ़ने के बजाय धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। विदेषी मुद्रा भण्डार में जबरदस्त गिरावट के बाद यह साल के सबसे निचले पायदान पर पहंुॅच गया है, जो गम्भीर चिन्ता का विषय है। एक आंकड़े के अनुसार माह जून, 2022 के प्रथम सप्ताह में विदेषी मुद्रा भण्डार 30.6 करोड़ डाॅलर घटकर 601.057 अरब डाॅलर पर आ गया है। श्री तिवारी ने कहा है कि डाॅलर के मुकाबले भारतीय रुपये में भी जबरदस्त गिरावट आयी है, आज एक डाॅलर के मुकाबले 79.63 रुपया हो गया है । जब रुपये की कीमत घटती है तो देष की ‘‘साख’’ गिरती है, रुपये की कीमत घटती थी तो माननीय मोदी जी उसकी तुलना तत्कालीन प्रधानमंत्री की आयु से करते थे। क्या मोदी जी अब देष को बतायेंगे कि डालर के मुकाबले रुपये की कीमत उनकी आयु से ऊपर हो गयी है ? अथवा नहीं,  और कब उनकी आयु से नीचे आयेगी ? श्री तिवारी ने कहा है कि वर्ष 2014 के चुनावों के समय माननीय मोदी जी ने ‘‘विदेषी बैंकों में जमा काले धन को वापस लाने’’ के बड़े- बड़े दावे किए थे, और जनता को सुनहरे सपने दिखाते हुये कहा था कि विदेषी बैंकों में इतना कालाधन जमा है कि यदि कालाधन वापस आ जाय तो प्रत्येक व्यक्ति को 15- 15 लाख रुपये मिल जायेंगे, इतना कालाधन विदेषी बैंकों में जमा है, परन्तु विदेषों से पैसा वापस लाने की बात तो दूर बल्कि भारतीय फण्ड, स्विस बैंक में और जमा हो गए । स्विटजरलैण्ड के सेंट्रल बैंक द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय व्यक्तियों और फर्मो ने वर्ष 2021 में स्विस बैंकों में 3.83 बिलियन स्विस फ्रैंक यानी 30,500 करोड़ रुपये जमा किए । स्विस बैंक में भारतीयों का पैसा लगभग 50ः बढ़ा है, और जमा रकम 14 साल के उच्चतम स्तर पर पहंॅुच गयी है । श्री तिवारी ने कहा है कि माननीय मोदी जी को जनता की तकलीफों और परेषानियों से कोई सरोकार नहीं है, उनकी असफल नीतियों के कारण आज महंगाई रिकाॅर्ड स्तर पर पहंूॅच गयी है।  जनता का, विषेष रूप से आम आदमी और मध्यम वर्ग का ध्यान महंगाई की मार से हटाने के लिये ‘‘कुछ भावनात्मक मुद््दे’’ उठाये जा रहे हैं, ताकि जनता का ध्यान ‘‘मोदी सरकार’’ की नाकामियों और उसकी असफलताओं से हटा रहे । रसोई गैस 1100 रुपये प्रति सिलेण्डर हो गयी, पेट्रोल लगभग 100 प्रति लीटर, डीजल लगभग 87 रुपये प्रतिलीटर, इसी प्रकार सरसों का तेल..श्री तिवारी ने कहा है कि मोदी सरकार की अदूरदर्षिता के चलते प्रति व्यक्ति की आमदनी/ आय लगातार कम हो रही है। जी.डी.पी. की गिरावट अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में समूचे देष के लिये चिंताजनक हालात बना चुकी है, उन्होंने कहा कि गरीब आदमी, मध्यम वर्ग, किसान की आय घट रही है और सरकार के संरक्षण के चलते कर्ज में डूबे अडानी की आय इस समय इतना बढ़ गयी है कि वह एषिया महाद्वीप के सबसे अमीर लोगों की श्रेणी में आ गये हैं। उन्होने कहा कि अडानी अमीर हो रहे हैं और देष की जनता दो वक्त की रोटी के लिये भी मोहताज होने की स्थिति में आ गयी है श्री तिवारी ने कहा है कि पिछले 48 सालों में बेरोजगारी सर्वाधिक बढ़ी है, देष के नौजवान रोजगार के लिये दर- दर भटक रहे है, आज 20 से 24 वर्ष की आयु के 42ः युवा बेरोजगार है। देष के तमाम संस्थान/ उद्यम कौड़ियों के भाव बेंचे जा रहे हैं जैसे षिपिंग कार्पोरेषन  आॅफ इण्डिया, स्कूटर्स इंडिया लि., कंटेनर कार्पोरेषन आॅफ इंडिया, सीमेण्ट कार्पोरेषन आफ इंडिया, एयर इण्डिया, भारत अर्थ मूवर्स लि. इंडियन आॅयल कार्पोरषन, रेलवे, भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयर बेंचे जा रहे हैं। चाहे वे फायदे में रहे हों, और चाहे घाटे में रहे हो। माननीय मोदी जी ने प्रति वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था किन्तु रोजगार मिलना तो दूर रहा जो लोग रोजगार से थे उनके भी रोजगार छिन रहे हैं । वैज्ञानिक और अर्थषास्त्री भी यह गुत्थी नहीं सुलझा पा रहे हैं कि देष का आम आदमी और मध्यम वर्ग, छोटे उद्यमी, छोटे व्यापारी वर्ग गरीब आखिर क्यों होता जा रहा है ? और  अडानी जैसे पंूूॅजीपतियों की पंूूॅजी दिन दूनी रात चैगुनी कैसे बढ़ रही है ? वे अमीर कैसे होते जा रहे हैं ?श्री तिवारी ने कहा है कि मोदी जी अपनी एक महत्वाकांक्षी ‘‘अग्निपथ भर्ती योजना’’ लेकर आये हैं यह देष के नौजवानों के साथ धोखा है तत्काल इसे वापस लिया जाना चाहिए ।श्री तिवारी ने कहा है कि जम्मू काष्मीर में आतंकवाद फिर सिर उठा रहा है, जो अत्यंत खतरनाक है और गम्भीर चिन्ता का विषय है । अभी इसी सप्ताह दिनांक- 11 अगस्त, 2022 को जम्मू काष्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तानी फियादीन हमले में भारतीय सेना के एक जेसीओ सहित 4 जवान शहीद हो गये, तथा कुछ घायल हो गये । ‘‘एक सिर के बदले 10 सिर’’ लाने का दावा करने वाले माननीय मोदी जी का 56 इंच का सीना अब कहांॅ चला गया ? लाल किले पर चीन के बलात कब्जे पर न बोलना हमारी कायारता को दर्षाती है।कांगे्रस के नेतृृत्व में ग्वालिया टैंक, मुम्बाई में महात्मा गांॅधी जी के आह््वान पर दिनांक- 9 अगस्त, 1942 को ‘‘अंगे्रजों भारत छोंड़ों’’ का नारा दिया गया था, उसी तरह अब देष की गंगा जमुनी तहजीब को बचाने के लिये 9 अगस्त को ही पूर्वान्चल की धरती (बिहार) से ‘‘ भा.ज.पा. गद््दी छोंड़ो’’ का बिगुल फॅूका गया है जो भा.ज.पा. के सत्ता से पतन की शुरूआत है, क्योंकि भा.ज.पा. का इतिहास ही छल, छद््म और छलावा करने का रहा है, धोखा देने का रहा है। श्री तिवारी ने कहा है कि अभी हाल ही में बिहार प्रान्त  में जो घटनाक्रम हुआ है वह भारत के भविष्य का मात्र सूचक है, भा.ज.पा. जिस तरह से वायदा खिलाफी करके अपने सहयोगियों को धोखा देती है,  बिहार का प्रयोग उसकी एक बानगी है, उसके राजनैतिक सहयोगी दल बिहार प्रदेष के इस राजनैतिक घटनाक्रम से पे्ररणा लेंगे, और भा.ज.पा. को उसके किये की सजा देंगे ।श्री तिवारी ने कहा है कि वर्ष 2024 में होने वाले लोक सभा के चुनाव की लड़ाई 68ः बनाम 32ः की होगी । भारतीय जनतापार्टी के पास 30. 32ः  वोट होगा और  68. 70ः वोट भा.ज.पा. के खिलाफ में पड़ेगा।श्री तिवारी ने कहा है कि उत्तर प्रदेष में सरकारी क्रय केन्द्रों पर किसानों के गेहंूूॅ की खरीद पर्याप्त मात्रा में नहीं की गयी है।  सामान्यतः उत्तर प्रदेष में प्रति वर्ष लगभग 40 लाख मीट्रिक टन गेहंूूॅ की खरीद की जाती है, पिछले वर्ष भी उत्तर प्रदेष में 56.21 लाख मैट्रिक टन गेहंूूॅ की खरीद की गयी थी, किन्तु इस वर्ष मात्र 3.36 लाख मीट्रिक टन ही गेहंूूॅ की खरीदा गया है ।इसी तरह देष में पिछले साल 432.83 लाख मीट्रिक टन गेहंूूॅ की खरीद की गयी जबकि इस वर्ष मात्र 187.86 लाख मीट्रिक टन ही गेहंूूॅ खरीदा गया है । इसका दोहरा नुकसान हुआ है, एक तरफ तो किसानों के गेहंूूॅ की खरीद पूरी तरह नहीं हो पायी है,  जिसके कारण किसानों को अपनी मेहनत का वाजिब दाम नहीं मिला, और दूसरी तरफ देष की भण्डारण क्षमता कम हुई है जो किसी भी देष के लिये आवष्यक होती है।   

मंगलवार, 16 अगस्त 2022

आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर गरिमामय ढंग से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास मुख्य समारोह में अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरशद अली  ने किया ध्वजारोहण जो बेरोजगार दिव्यांग नवयुवक संस्थान सचिन नाज खान के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाए गए जिसमें कई महान हस्ती शामिल हुए प्रयागराज 15 अगस्त 2022-राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राजूपपुर में नाज खान द्वारा दिव्यांग बेरोजगार संस्था द्वारा ध्वजारोहण  समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरशद अली  द्वारा प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण किया गया। और कार्यक्रम में राष्ट्रगान का गायन किया गया।


इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस की शहर उपाध्यक्ष नाज खान, मुस्तकीन कुरैशी, महफूज़ अहमद, जाहिद नेता, मो आरिफ, शिल्पी नेता रईस खान सोहेल खान सुल्तान साहब कुसुम लता देवी मोहम्मद शरीफ अमेरिकन मैम शाहरुख खान शहबाज खान शाकिब खान सरवर भाई अन्य मोहल्ले के लोग उपस्थित थे

बिल्किस बानो मामले में दोषियों को छोड़ना न्याय में आस्था कमज़ोर करने वाला है- शाहनवाज़ आलम

असबाबे हिन्दुस्तान 

लखनऊ, निजी समाचार  । अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने बिल्किस बानो मामले में उम्र क़ैद की सज़ा पाए 11 दोषियों को गुजरात सरकार द्वारा रिहा कर दिये जाने को न्याय में आस्था को तोड़ने वाला बताया है।  ग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि दोषियों को एक निश्चित अवधि तक सज़ा भुगतने के बाद रिहाई की व्यवस्था तो है लेकिन इसका राजनीतिक इस्तेमाल करते हुए जघन्यतम अपराधियों को रिहा नहीं किया जाना चाहिए। इससे गलत नज़ीर बनेगी। बिल्किस बानो मामले में 14 लोगों की हत्या, बिल्किस के साथ सामूहिक बलात्कार और उनके अजन्मे बच्चे की हत्या शामिल थी।

जिसे न्याय तभी मिल पाया जब मामले की सुनवाई गुजरात से मुंबई ट्रांसफ़र किया गया क्योंकि गुजरात में उन्हें न्याय नहीं मिल सकता था।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि रिहाई के बाद जिस तरह संघ, भाजपा और अन्य हिंदुत्ववादी संगठनों ने फूल माला के साथ उनका स्वागत किया वो यह भी साबित करता है कि दोषियों और उनके संगठनों में आज भी इस जघन्यतम अपराध के प्रति कोई अपराधबोध नहीं है। जबकि दोषियों को अच्छे व्यवहार के आधार पर राज्य सरकार छोड़ने का दावा कर रही है। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराधियों को छोड़ने का निर्णय सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य सरकार पर छोड़ देना भी सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास को कमज़ोर करता है। क्या सुप्रीम कोर्ट को यह तथ्य संज्ञान में नहीं रखना चाहिए था कि बिल्किस को न्याय तभी मिल पाया जब केस दूसरे राज्य में ट्रांसफ़र किया गया। उन्होंने राज्य सरकार के इस तर्क को कि दोषियों को अपराध की प्रकृति के आधार पर छोड़ा गया है शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को बताना चाहिए कि क्या 14 लोगों की हत्या, सामूहिक बलात्कार और भ्रूण को तलवार पर टांग कर मार देने में क्रूरता की कोई कमी रह गयी थी जिसके चलते इन्हें 'अपराध की प्रकृति' के आधार पर छोड़ा गया है। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि दोषियों का जेल के बाहर हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा स्वागत किया जाना उनके विचारधारा के अमानवीय और सभ्यता विरोधी मूल्यों को दर्शाता है। 

प्रयागराज में आप कार्यकर्ताओं ने संकल्प दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया केजरीवाल का जन्मदिन

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास|  आम आदमी पार्टी प्रयागराज एवं महानगर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े धूमधाम से राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन सुभाष चौराहे पर संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया| इस अवसर पर केक काटकर खुशियां मनाई गईं आम आदमी के हित में अनवरत कार्य करते रहने एवं जनता को मूलभूत सुविधाएं शिक्षा , स्वास्थ्य , चिकित्सा ,बिजली ,पानी ,सुरक्षा  आदि निःशुल्क या अत्यल्प शुल्क में उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया| इस अवसर पर काशी प्रान्त अध्यक्ष पवन तिवारी एवं आप प्रयागराज जिलाध्यक्ष डॉ0अलताफ अहमद ने कहा कि आम आदमी पार्टी एवं राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की जनहितकारी नीतियों को जनता के हित में लागू करने व जनता को लाभान्वित होने का सफल उदाहरण है| 

दिल्ली सरकार| दिल्ली मॉडल की स्वीकार्यता व मांग हर प्रदेश व देश में बढ़ती जा रही है| इन्हीं जनहितकारी नीतियों के सकारात्मक प्रभाव का परिणाम है पंजाब में आप की प्रचंड जीत|   महानगर अध्यक्ष सर्वेश यादव एवं राम लखन चौरसिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के रूप में देश की जनता को एक सशक्त राजनैतिक विकल्प मिल गया है , अब वह दिन दूर नहीं जब धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश सहित हर राज्य में आप की सरकार होगी| सभी उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आज अपने राष्ट्रीय संयोजक के जन्मदिन पर संकल्प लिया कि सभी लोग पार्टी की नीतियों , विचारों व कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे और अपने नेता केजरीवाल के सपनों का मजबूत व समृद्ध भारत बनाएंगे|आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में संजय पांडेय , आर0आर0मिश्रा ,महानगर महासचिव निखिल भारतीया  डॉ0जावेद ,संजीव मिश्रा ,अबू तालिब , मोहम्मद नसीम , आप प्रयागराज यूथ अध्यक्ष विशाल सिंह यादव , हरेंद्र ठाकुर ,देवानंद ,अभिलाषा गौतम , सुनैना ,मोहम्मद रजा ,मोहम्मद जैद, स्वाति चौरसिया, रेखा प्रजापति, रण बहादुर सिंह, हरीश वर्मा, विकास तिवारी, रीता देवी, देवेंद्र कुमार, रावेंद्र पांडे, मोहम्मद अजमल, इंद्रेश चंद्रा, कमल किशोर मिश्रा, अक्षय यादव, गौरव सोनी, हमीदा बानो, मोहम्मद रिजवान,आदि रहे|

सोमवार, 15 अगस्त 2022

कांग्रेस ने निकाली देश भक्ति के जोश में भरी गौरव यात्रा

  असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज ,मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज पांचवें दिन भी शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में इस्लामिया कॉलेज अटाला से गौरव  यात्रा की शुरुआत शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन के नेतृत्व में हूई यह यात्रा शौकत अली मार्ग ,नूर उल्ला रोड होते हुए करैली के रास्ते अकबरपुर पहुंची यात्रा मे अधिक संख्या मे कांग्रेसजन सहित आम लोग भी शामिल रहे यात्रा मे आजादी की खुशी और देशभक्ति एवं देश के प्रति लोगो का प्यार झलक रहा था।यात्रा मे महात्मा गांधी अमर रहें शहीद भगत सिंह अमर रहें, मौलाना आजाद अमर रहें चन्द्र शेखर आजाद अमर रहें अमर शहीदो के नारे लगा रहे थे लोगो के हांथो में राष्ट्रीय ध्वज नजर आ रहा था यात्रा अकबरपुर चौराहा पहुंचीं जहां शहीदो की याद मे सभा आयोजित की गई उक्त अवसर पर बोलते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव विभाकर शास्त्री ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई मे सभी धर्म जाति के लोगो  का खून शामिल है हम सबको देश की एकता एवं अखण्डता को कायम करने का संकल्प लेना होगा।कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद हमारे देश का संविधान बना ऐसा संविधान जिसकी प्रशंसा पूरा विश्व करता है हमे इसे बचाकर रखना होगा । यात्रा का संचालन यात्रा प्रभारी मोहम्मद असलम ने किया। उक्त अवसर पर सर्वश्री उज्जवल शुक्ला ज, बाबा अभय अवस्थी, फुजैल हाशमी, डाक्टर विनोद दिक्षित, रज कुमार शुक्ला, अनूप सिंह, अरशद अली,मोहम्मद शहाब, अनूप त्रिपाठी, मोहम्मद अजमल राजू, जावेद उर्फी,अनील कुशवाहा,परवेज़ सिद्दीकी,  अबदुल शकूर, रेयाज अहमद, आसिफ वकार,शिव चन्द कुशवाहा, मोहम्मद आजम,नूरूल कुरैशी, दिलावर हुसैन, मुनना यादव,विनोद सिंह, अबदुल कलाम आजाद, अनिल गुप्ता,मोहम्मद हसीन,कैश उद्दीन तारा,मोहम्मद सईद,मोहम्मद चांद,  अरूण पाठक,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

रविवार, 14 अगस्त 2022

कांग्रेसमें चौथे दिन निकाली गौरव यात्रा

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज चौथे दिन भी गौरव यात्रा रोशन बाग के मंसूर अली पार्क से शुरू की यह यात्रा खुल्दाबाद गाड़ीवान टोला हिम्मतगंज होते हुए कर्बला चौराहे पर समाप्त हुई इस मौके पर लोग देशभक्ति के नारे लगा रहे थे तथा आजादी के लिए शहीद हुए शहीदों के अमर होने के नारे लगा रहे थे। राष्ट्रीय ध्वज लेकर आगे चल  रहे थे। रास्ते में आम जनमानस बहुत ही खुशी से यात्रा में शामिल हो रहे थे और आजादी की 75 वीं  वर्षगांठ पर खुशी का माहौल जाहिर हो रहा था यात्रा कर्बला चौराहे पहुंचकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई उक्त अवसर पर कांग्रेस  के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सलाहकार  विभाकर शास्त्री ने कहा कि जिस तरह से हमारे पूर्वजों ने आजादी हासिल की है उस आजादी को बचाए रखने का काम हम सबका है हमें अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हुए लोकतंत्र को बचाए रखना है और देश को शिखर पर पहुंचाना है उक्त अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा  अंशुमन ने यात्रा में शामिल हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस प्रकार से हमारे पूर्वजों ने स्वतंत्रता प्राप्त की है उसी प्रकार से हमें देश को प्रगति के पथ पर ले जाने में सहयोग करना होगा।


यात्रा में सर्वश्री  फुजैल हाशमी,  राजकुमार शुक्ला  मोहम्मद असलम, अनिल कुशवाहा, तस्लीमुद्दीन जावेद, उर्फी ,अनूप त्रिपाठी, डॉ विनोद दीक्षित, विनोद सिंह ,अनूप सिंह,, अरशद अली अर्शी, ,अनूप त्रिपाठी, राकेश पाठक, विनय पाण्डेय, कैश उद्दीन तारा,   मोहम्मद इरफान, रियाज अहमद, मोहम्मद अजमल राजू ,श्याम जी शुक्ला ,शशिकांत त्रिपाठी, ज़ाकिर हुसैन, जोती खेड़ा, मोहम्मद हामिद वारसी आसिफ  शिव शंकर मिश्रा, नफीस कुरेशी,इरफान मिर्ज़ा जोशी, आशा देवी ,दरक्शा कुरैशी, रिजवाना बेगम, तालिब अहमद, विनय पांडे, इरशाद उल्लाह,अब्दुल शकूर, आदि सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।यात्रा प्रभारी परवेज़ सिद्दीकी, मोहम्मद हसीन थे।

शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

समाजवादी क्रान्तिकारी नेता, रेहान अहमद ने वार्ड 53, कटरा बख़्तियारी में मज़ार पर तिरंगा फहरा कर सदभावना का सन्देश दिया

 असबाबे हिन्दुस्तान
 प्रयागराज, समाजवादी क्रान्तिकारी नेता, रेहान
अहमद ने वार्ड 53, कटरा बख़्तियारी में मज़ार पर
 तिरंगा फहरा कर सदभावना का सन्देश दिया


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी आहावान पर स्वतंत्रता के 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा गौरव यात्रा

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी आहावान पर स्वतंत्रता के 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज शहर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा अंशुमन जी और अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरशद अली की अगुवाई में मस्तान मार्केट करेली से गौरव यात्रा का आगाज हुआ जो मुन्ना मस्जिद से सुहाग पैलेस होते हुए करामत की चौकी पर जाकर समापन हुआ।


इस मौके पर प्रदीप कुमार मिश्रा अंशुमन ने कहा कि गौरव यात्रा आजादी के शहीदों को याद करते हुए कहा उनकी कुर्बानी देश कभी भूल नहीं सकता वही अरशद अली ने कहा गौरव यात्रा के माध्यम से नौजवानों को आज़ादी के शहीदों की दिए हुए योगदान और उनकी कुर्बानी के बारे जानकारी प्राप्त करना चाहिए। इस मौके पर शहर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा अंशुमन, फुजेल हाशमी, तस्लीम उद्दीन, अरशद अली, मो असलम, परवेज सिद्दिकी, नफीस अनवर, भोला सिंह, अनूप सिंह, अंजूम नाज,रिजवाना, जाकिर हुसैन, जोती खेड़ा ,नाज खान, दरक्षा कुरैशी, महफूज़ अहमद, मुस्तकीन कुरैशी, मो हसीन, साबिर फरीदी, नफीस कुरैशी, जाहिद नेता, अरमान कुरेशी, आफताब आलम, आदि मौजूद थे।

*सी.आर.पी.एफ एवं प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान द्वारा हर घर तिरंगा बाइक रैली निकाली गयी*

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, दबीर अब्बास। फाफामऊ सी.आर.पी.एफ एवं प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान द्वारा (हर घर तिरंगा)जागरुकता अभियान की शुरुआत करेली ई- ब्लॉक स्थित डॉ नूर आलम पार्क से बाइक रैली के रूप में करेली के विभिन्न इलाकों में निकाल कर हुई! बाइक रैली 60 फीट रोड से होते हुवे, गौस नगर, सोला मार्केट,पहलवान चौराहा, ईडन गार्डन होते हुवे मीरापुर में योगेश कुंद्रा जी के द्वारा रैली को संबोधित करने बाद समाप्त हुई।तिरंगा बाइक रैली निकाल कर के लोगो को जागरूक किया गया और इस दौरान करीब 1000 से ज्यादा तिरंगा वितरण किया गया।डीआईजी.पी श्री प्रभाकर त्रिपाठी ग्रुप केंद्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पंडिला फाफामऊ,डेप्युटी कमाडेंट सुभाष बाजपाई, डेप्युटी कमाडेंट चंद्रभान सिंह और प्रिम रोज संस्था के प्रबंधक फरहान आलम के नेतृत्व में आज़ादी का अमृत महोत्सव जोश और उत्साह से मनाए जाने के संदर्भ में आम जन मानस को हर घर तिरंगा फैराने के लिए झंडा देकर जागरूक किया गया। डेप्युटी कमाडेंट सुभाष बाजपाई एवं फरहान आलम ने रैली के दौरान लोगो से अपील की के वो आजादी के इस अमृत महोत्सव को हुकूमत के मुताबिक मनाए और अपने घर की छतो पर झंडा फहराएं!

करैली में  करीब 300 झंडे का वितरण किया गया इस के अलावा करैली समेत तमाम मोहल्लों में बाइक द्वारा घूम घूम कर तिरंगा झंडा  वितरण किया गया।इस रैली के दौरान देखा गया के आम जनमानस में बहुत उत्साह है !और लोगो ने संकल्प लिया है की अबकी बार हर घर तिरंगा फहराया जाएगा और लोगो को भी इस के लिए जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख रूप से जाकिर अली खान,शुभम कुशवाहा,शैलेन्द्र तिवारी,अमन कुमार,प्रतीक तिवारी,समर आलम,शिवम दुआ,नमन पांडेय,मनोज मल्लाह,विपिन सोनकर, आदि उपस्थित रहे।

गुरुवार, 11 अगस्त 2022

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर काग्रेस द्वारा निकाली गई गौरव यात्रा

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज सिविल लाइन चौराहे से स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेसजनों ने यात्रा का प्रारम्भ  किया यात्रा में लोग शहीदों के नारे लगा रहे थे महात्मा गांधी अमर रहे पंडित नेहरू अमर रहे मौलाना आजाद अमर रहे इंदिरा गांधी अमर रहे राजीव गांधी अमर रहे अशफाक उल्ला खां अमर रहे आदि के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे यात्रा महात्मा गांधी मार्ग से चलती हुई पुरुषोत्तम दास टंडन पार्क  पहुंची जहां पर पुरुषोत्तम दास टंडन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद फायर ब्रिगेड के सामने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की प्रतिमा पर कांग्रेस जनों ने माल्यार्पण किया यात्रा जानसेनगंज चौराहे से मुड़कर रेलवे स्टेशन प्रयागराज पहुंची जहां पूर्व मंत्री सालिगराम जायसवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत यात्रा डाक्टर काट्जू रोड से होते हूए चौक नीम के पेड़ शहीद स्थल पहुंची शहीदो के सिंह पर माल्यार्पण करने के बाद यात्रा जीरो रोड होते हूए मोती महल सिनेमा होते हूए शहरारा  बाग के रास्ते सुलाकी चौराहा पहुंची उसके बाद यात्रा हटिया चौराहा  पर  एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई  यात्रा का नेतृत्व करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा अंशुमन कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई की जो अलख शहीदों ने देशवासियों के अंदर  जगाई थी।

और पूरा देश स्वतंत्रता आंदोलन में डूब गया था उसके बाद हमें पंद्रह अगस्त उन्नीस सौ सैतालिस  को स्वतंत्रता मिली आज स्वतंत्रता के पछत्तर  वर्ष पूरे होने जा रहे हैं देशवासियों में देशभक्ति की अलख जगाने और स्वतंत्रता मिलने पर हर्ष व्यक्त करने के लिए कांग्रेस पार्टी नौ अगस्त से पंद्रह  अगस्त तक गौरव यात्रा निकालने का काय॔क्रम कर रही है उक्त अवसर पर फुजैल हाशमी, रघुनाथ द्विवेदी,तसलीम उद्दीन,  बाबा अभय अवस्थी,  मोहम्मद असलम, सत्या पांडेय,सैयद मोहम्मद शहाब,जावेद उर्फी, इशरत अली चांद, मोहम्मद इरफान, श्याम जी शुक्ला,अशोक सिह,परवेज सिद्दीकी, संजय सिह, मानस शुक्ला, प्रदीप द्विवेदी, प्रवीण सिंह भोले,नयन कुशवाहा, राकेश श्रीवास्तव, रचना पाण्डेय,रिजवाना बेगम,अरशद अली,अनिल कुशवाहा, अनूप सिंह, रेयाज अहमद, आमिर खान सनी,शिव चन्द कुशवाहा, अजेंद्र गौड़, नूरूल कुरैशी,  शशि कांत त्रिपाठी, , राज कुमार शुक्ला,अंजुम नाज,   इरशाद उल्ला, विनय पाण्डेय, विशाल सोनकर,तबरेज अहमद,भरत लाल,राम मनोरथ सरोज,सतीश केसरवानी,नौशाद अहमद,गीता देवी,नफीस कुरैशी, तालिब अहमद, रमेश सोनकर, जाहिद नेता आदि सैकड़ों कांग्रेसजन शामिल रहे।

सी.आर.पी.एफ 93 बटालियन एवं प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान द्वारा हर घर तिरंगा जागरुकता अभियान का आयोजन।

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास  सी.आर.पी.एफ 93 बटालियन,बी कंपनी शांतिपुरम, ईको कंपनी, मां सरस्वती लाइब्रेरी प्रयागराज एवं प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान द्वारा हर घर तिरंगा जागरुकता अभियान का आयोजन शांतिपुरम प्रयागराज में रूद्र प्रयाग इंटर कॉलेज शांतिपुरम के तत्वाधान में  रैली निकाल कर के लोगो को जागरूक किया गया और झंडो का वितरण बड़ी संख्या में किया गया।श्री कुमार सौरव सेकंड इन कमांड, श्री अजय कुमार सहायक कमान्डेंट  सीआरपीएफ 93 बटेलियन, बी कंपनी के नेतृत्व में कार्यक्रम संचालन संस्था के प्रबंधक श्री फरहान आलम द्वारा किया गया।वही दूसरी ओर आज़ादी का अमृत महोत्सव को जोश और उत्साह से मनाए जाने के संदर्भ में आम जन मानस को हर घर तिरंगा फैराने के लिए झंडा देकर जागरूक श्री कुमार सौरव सेकंड इन कमांड द्वारा किया गया। झंडे का वितरण शांतिपुरम प्रयागराज के आस पास इलाको  के तमाम मोहल्लों में घूम घूम पैदल मार्च कर के वितरण किया गया। आम जनमानस में बहुत उत्साह देखने को भी मिला और लोगो ने संकल्प लिया की अबकी बार हर घर तिरंगा।ये अभियान आगामी 15 अगस्त तक अनवरत जारी रहेगा। कार्यक्रम में मुख रूप से संस्था की और से अमन कुमार,प्रतीक तिवारी,आदि उपस्थित रहे।वही सीआरपीएफ 93 बटालियन से अन्य कार्मिक भी रहे।

बुधवार, 10 अगस्त 2022

इलाहाबाद एग्रीकल्चरल इंस्टीट्यूट इंटरमीडिएट कॉलेज नैनी प्रयागराज के विद्यार्थियों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा रंगोली का आयोजन

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज। मो० कामरान (मोनू)  इलाहाबाद एग्रीकल्चरल इंस्टीट्यूट इंटरमीडिएट कॉलेज नैनी प्रयागराज के विद्यार्थियों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा रंगोली का आयोजन किया गया आज दिनांक 10 अगस्त 2022 को प्रातः 12:30 बजे इलाहाबाद एग्रीकल्चरल इंस्टीट्यूट इंटरमीडिएट कॉलेज नैनी प्रयागराज के छात्र छात्राओं के द्वारा आजादी  के 75वे वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा रंगोली का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता कटिंग ने इस उपलक्ष पर विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियो के शौर्य की गाथा सुनाई एवम् विद्यार्थियों को देशप्रेम के लिए प्रेरित किया। 

मंगलवार, 9 अगस्त 2022

काग्रेस से निकाली गौरव यात्रा

,असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज  मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज बालसन चौराहा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेसियों ने गौरव यात्रा का प्रारंभ किया इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि नौ अगस्त को महात्मा गांधी ने  अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था और 15 अगस्त को भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी आजादी की पछत्तरवी वर्षगांठ पूरी होने जा रही है आज हम देशवासी अपने आप को    गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं हम सब का यह कर्तव्य है कि हम अपनी आजादी को कायम रखने का प्रयास करें और देश विकास के पथ पर चले इसका हम सबको प्रयास करना होगा  इस मौके पर  यात्रा का नेतृत्व कर रहे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा अंशुमन ने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में हमारे पूर्वजों ने अपनी जान की आहुति दी जेल गए लाठियां खाई तथा अंग्रेजों के जुल्म को बर्दाश्त किया तब जाकर हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई है आज हम सब स्वतंत्रता का जश्न मना रहे हैं । 

 और अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कांग्रेस का स्वतंत्रा आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान रहा है कांग्रेस पार्टी आजादी का खुशी पूरे देशवासी महसूस हो देश की जनता अपने को गौरवान्वित महसूस करे इसलिये कांग्रेस  गौरव यात्रा का प्रारंभ किया है यात्रा में  लोग महात्मा गांधी अमर रहे पंडित नेहरू अमर रहे अशफाक उल्ला खां अमर रहे इंदिरा गांधी अमर रहे मौलाना आजाद अमर रहे तथा अन्य आजादी के मतवालों के नारे लगाते हुए मेडिकल चौराहे पर पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा यात्रा का समापन हुआ उक्त अवसर पर सर्व श्री शहर कांग्रेस के प्रभारी उज्जवल शुक्ला, फुजैल हाशमी प्रवीण सिंह भोले,मोहम्मद असलम,अल्पना निषाद, अनिल  कुशवाहा,परवेज़ सिद्दीकी,  राकेश श्रीवास्तव,नयन कुशवाहा, शिव शंकर मिश्रा,सत्या पाण्डेय, नागेश त्रिपाठी   सैयद मोहम्मद सहाब,निशांत रस्तोगी   चमन रावत,डाक्टर विनोद दिक्षित ,जावेद उर्फी,अनूप सिह,अनूप त्रिपाठी,  रेयाज अहमद,  विनय दुबे, इशरत अली चांद,अजेंद्र गौड़,  अजय श्रीवास्तव  आशा देवी, अर्चना पांडे ,रिजवाना बेगम, सुशील तिवारी,  जितेंद्र राय, विनोद सिंह मुन्ना यादव,  तालिब अहमद, सुष्मिता यादव सत्या पांडे चमन रावत,  अनूप सिंह ,अनूप त्रिपाठी भरत लाल, राम मनोरथ सरोज, निशांत रस्तोगी, नागेंद्र अस्थाना अशोक श्रीवास्तव,मोना,आदि सैकड़ों कांग्रेसजन शामिल रहे ।

आज जोगिघाट पर दसवीं मोहर्रम को लंगर तकसीम किया गया

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, शक़ील खान। दरियाबाद क्षेत्र अंतर्गत जोगीघाट मोहल्ले  में आज सुबह मोहर्रम की दसवीं तारीख को लोगों को तक्सीम किया  गया लंगर मोहर्रम की दसवीं तारीख को देखते हुए उबेर अहमद इमरान खान रेहान खान अनस खान अरशद अनस एमडी हमजा आदिल नफीस अंसारी फैजल खान शोएब आतिफ खान मोहम्मद खालिद व अन्य लोगों की तरफ से तरह-तरह की खाने की स्वादिष्ट चीजें और शरबत बांटा गया।  जैसा कि इस्लामी इतिहास की सबसे दुःखद घटना की याद में वर्ष के पहले महीने की पहली तारीख से दसवीं तारीख तक मुहर्रम मनाया जाता है। इस घटना का संबंध इस्लामधर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद के नाती हजरत इमाम हुसैन के बलिदान से है। हजरत हुसैन पैगंबर मुहम्मद के नाती तथा चौथे खलीफा  हजरत अली के बेटे थे।

सोमवार, 8 अगस्त 2022

कांग्रेस की गौरव यात्रा 9 अगस्त से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा से होगी शुरू*

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, दबीर अब्बास। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आजादी के पछत्तर वर्ष पूरे होने पर शहर कांग्रेस कमेटी द्धारा गौरव यात्रा की शुरूआत बालसन चौराहा से दोपहर बारह बजे  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत शूरू की जायगी यह जानकारी शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम ने देते हूऐ बताया की शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन के नेत्रत्व मे यात्रा मेडिकल कालेज चौराहा तक जायेगी वहां पूर्व प्रधानमंत्री सवः लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत नुक्कड़ सभा होगी उसके बाद यात्रा के पहले दिन का समापन होगा। श्री असलम ने समस्त कांग्रेसजनों एवं आम जनमानस से यात्रा में शामिल होने की अपील की है।

इलाहाबाद एग्रीकल्चरल इंस्टीट्यूट इंटरमीडिएट कॉलेज नैनी प्रयागराज के विद्यार्थियों द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभात फेरी का आयोजन किया गया*

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, शक़ील खान। इलाहाबाद एग्रीकल्चरल इंस्टीट्यूट इंटरमीडिएट कॉलेज नैनी प्रयागराज के छात्र छात्राओं के द्वारा आजादी  के अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत एक प्रभात रैली का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता कटिंग के नेतृत्व में विद्यालय के  शिक्षकों एवम् कर्मचारियों द्वारा विद्यार्थियों के साथ मिलकर एक जुलूस निकाला गया जिसमें कि बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए और भारत माता की जय के जय जयकार की और साथ ही साथ लोगों को देश भक्ति के लिए प्रेरित किया। उक्त प्रभात रैली  इंटरमीडिएट कॉलेज से महेवा चौराहा होते हुए पुराने नैनी पुल होकर सैम हिगिनबॉटम कृषि विश्वविद्यालय होते हुए वापस इंटरमीडिएट कॉलेज प्रांगण में समाप्त हुई।

मासूम अली असग़र के झूले और ताबूत जनाबे अली अकबर की ज़ियारत को चक इमामबाड़े मे उमड़ा अक़ीदतमन्दों का हुजूम

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।माहे मोहर्रम मनाने को जहाँ देश विदेश और अन्य प्रान्तों मे रहने वाले प्रयागराज वासी इन दिन अपन वतन और अपने आबाई घरों व अज़ाखानों मे ग़मे हुसैन मनाने को पहुँच चुके हैं वहीं कत्ले हुसैन के दिन क़रीब आते ही मजलिस मातम जुलूस व मेंहदी मे अक़ीदतमन्दों का रेला उमड़ रहा है।नवीं मोहर्रम पर चक ज़ीरोरोड स्थित इमामबाड़ा डीप्यूटी ज़ाहिद हुसैन मे अशरे की नौवीं मजलिस को मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर ने खिताब करते हुए मासूम अली असग़र की शहादत का जब मार्मिक अन्दाज़ मे ज़िक्र किया तो हर तरफ से आहो बुका की सदाएँ गूँजने लगीं।वहीं हमशक्ले पैयम्बर हज़रत अली अकबर के सीने पर बरछी के फल और इमाम हुसैन के बेटे की लाश तक कमर पकड़ ठर पहुँचने के वाक़ेयात सुन कर अक़ीदतमन्दों की आँखों से अश्रु की धारा बहने लगी।परदे के पीछे बैठी महिलाओं की सिसकियाँ भी फिज़ा मे सोग पैदा कर रही थीं।हर तरफ से सदाए हुसैन बुलन्द होने लगी।मजलिस से पहले नज़र अब्बास खाँ साहब ने मर्सिया पढ़ा।जालीदार काले कपड़े से ढ़का झूला अली असग़र व ताबूत हज़रत अली अकबर पर गुलाब और चमेली के फूलों से सजा कर ग़मगीन माहौल मे जब तबर्रुक़ात लोगों के बीच लाए गए तो बोसा और ज़ियारत को इमामबाड़े मे हज़ारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।अन्जुमन हुसैनिया क़दीम के नौहाख्वानों ने पुरदर्द नौहा पढ़ा और अन्जुमन के सदस्यों ने जमकर मातम किया।नय्यर आब्दी ,अहसन भाई ,कर्रार भाई ,ज़फर मेंहदी ,अरशद नक़वी ,सफी नक़वी ,माशू अब्बास ,फैज़ान आब्दी ,गौहर काज़मी ,हसन नक़वी ,नजीब इलाहाबादी ,ताशू अलवी ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,आसिफ रिज़वी ,अब्बास गुड्डू ,अलमास हसन ,ज़ामिन हसन ,औन ज़ैदी ,जौन ज़ैदी ,माहे आलम ,मुर्तुज़ा बेग ज़ीशान खान ,ज़ुलक़रनैन आब्दी ,तय्याबैन आब्दी ,मीसम रिज़वी करारवी आदि शामिल रहे। इमामबाड़ा डीप्यूटी ज़ाहिद हुसैन पर लगी दूध के शरबत और कॉफी की सबील- हज़रत इमाम हुसैन के छै माह के नन्हे अली असग़र की याद मे इमामबाड़ा मुन्तज़िम कमेटी की ओर से गेट के बाहर एक ओर जहाँ आने जाने वालों को दूध का ठण्डा शरबत पिलाया जाता रहा वहीं दूसरे स्टाल पर कॉफी की सबील लगी रही।वहीं कोतवाली के पास जीटी रोड़ पर पहली मोहर्रम से दसवीं तक मस्जिद क़ाज़ी साहब के मोतावल्ली शाहरुक़ क़ाज़ी व अन्य लोगों की ओर से लगी सबील से राहगीरों को ठण्डा पानी शरबत और बिस्किट का वितरण इमाम हुसैन की याद मे किया जा रहा है।

देर रात मीरगंज मोहम्मद अली पार्क इमामबाड़ा से निकला अलम व ज़ुलजनाह का जुलूस -मीरगंज स्थित मोहम्मद अली पार्क से नवीं मोहर्रम फर क़दीमी जुलूस देर रात निकाला गया।जाफर इमाम अस्करी की क़यादत मे अलम व ज़ुलजनाह का जुलूस लोकनाथ चौराहा ,बजाजा रोड कोतवाली चडढ़ा रोड़ से होते हुए रानीमण्डी स्थित इमामबाड़ा महमूद आग़ा पर जाकर समाप्त हुआ।अन्जुमन मोहाफिज़े अज़ा और अन्जुमन अब्बासिया के नौहाख्वानो ने जहाँ रास्ते भर पुरदर्द नौहा पढ़ा वहीं अन्जुमन के सदस्यों ने मातम किया।जुलूस मे इमाम हुसैन के वफादार घोड़े की शबीह आकर्षक फूलों से सजा कर निकाली गई वहीं दर्जनों रंग बिरंगे अलम भी रास्ते भर गश्त करते रहे।लोगों ने दुलदुल घोड़े को दूध जलेबी और भीगी चने की दाल खिलाकर इस्तेक़बाल किया।  रात भर इमामबाड़ों मे रही चहल पहल-औरतों ने 40 इमामबड़ो पर जलाई अगरबत्ती व मोमबत्ती-मांगी मुरादें दसवीं की रात भर दरियाबाद रानीमण्डी ,बख्शी बाज़ार ,करैली ,सहित मेंहदी व बड़ा ताज़िया व बुड्ढ़ा ताज़िया इमामबाड़ो मे अक़ीदतमन्दों का आना जाना लगा रहा।शबे आशूरा की मुनासबत से हर कोई इमामबाड़े मे ज़ियारत को पहुँचा।अगरबत्ती व मोमबत्ती जला कर दूआओं व मुरादों के मांगने का सिलसिला रात भर चला।महिलाओं ने चालीस इमामबाड़ों की ज़ियारत मे रात भर गुज़ारी इमामबाड़ा नाज़िर हुसैन बख्शी बाज़ार से दसवीं मोहर्रम को प्रातः 7:30 बजे निकलेगा तुरबत का जुलूस दसवीं मोहर्रम का तुरबत का खास जुलूस 9 अगस्त मंगलवार को सुबहा साढ़़े सात बजे बख्शी बाज़ार स्थित इमामबाड़ा नाज़िर हुसैन से निकलेगा जो दायरा शाह अजमल ,रानीमण्डी ,बच्चा जी धरमशाला ,चडढ़ा रोड ,कोतवाली ,नखास कोहना ,खुलदाबाद ,हिम्मतगंज होते हुए चकिया स्थित शिया करबला पर ले जाकर फूलों व ताज़िया को नम आँखों से सुपुर्दे खाक़ किया जाएगा। शिया करबला क़ब्रिस्तान मे आमाले आशूरा मौलाना रज़ी हैदर साहब क़िबला की सरपरस्ती मे कराया जाएगा।जुलूस मे अन्जुमन आबिदया के नौहाख्वान नौहा पढ़ते तुरबत जुलूस के साथ साथ चलेंगे।वहीं इमामबाड़ा नक़ी बेग से अन्जुमन हैदरिया की ओर से दुलदुल व अलम का जुलूस निकाला जायगा जो करबला पर पहुँच कर समपन्न होगा।दसवीं को शामे ग़रीबाँ की मजलिस काज़मी लॉज मे सड़कों व गलियों की लाईटों को बन्द कर शाम 7 बजे होगी।मजलिस के बाद जुलूस मे दुलदुल के आगे आगे छोटे छोटे बच्चे हाँथो मे मशाल और खाली कूज़े लेकर हाय सकीना हाय प्यास की सदाएँ बुलन्द करते चलेंगे।उक्त सूचना सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने दी।

रविवार, 7 अगस्त 2022

ग़ाज़ी अब्बास की शहादत पर गमज़दा बयान से अश्कबार हुए अज़ादार

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।   माहे मोहर्रम की आठवीं पर दिन भर अज़ाखानों मे हुसैनी लश्कर के अलमबरदार ग़ाज़ी अब्बास की शहादत का ज़िक्र हुआ।अज़ाखानों मे ओलमा ने हज़रत अब्बास की शहादत का तज़केरा किया।सुबहा से देर रात तक कहीं मजलिस हुई तो कहीं दस्तरख्वान सजा कर नज़रो नियाज़ दिलाई गई।चक इमामबाड़ा डीप्यूटी ज़ाहिद हुसैन मे अशरे की आठवीं मजलिस को मौलाना सय्यद रज़ी हैदर साहब क़िबला ने खिताब किया।मजलिस से पहले मर्सियाख्वान नज़र अब्बास खाँ ने सोज़ व सलाम पढ़ा।मजलिस के फौरन बाद शबीहे ज़ुलजनाह व एक दर्जन अलम मुबारक भी ज़ियारत को निकाला गया।हाय सकीना हाय प्यास कघ सदाओं के बीच हज़ारों की संख्या मे मौजूद अक़ीदतमन्दों ने ज़ुलजनाह का बोसा लिया व अलम मुबारक कि ज़ियारत की।फूल माला चढ़ा कर मन्नतें व मुरादें भी मांगीं।अन्जुमन हैदरिया रानीमण्डी के नौहाख्वान हसन रिज़वी व साथियों ने पुरदर्द नौहा पढ़ा।नय्यर आब्दी ,अरशद नक़वी ,सफी नक़वी के आवास पर हज़रत अब्बास की नज़्र दिलाई गई और लोगों ने दस्तरख्वान पर नज़रे मौला चखा।

पान दरीबा इमामबाड़ा सफदर अली बेग मे स्व सैय्यद रज़ा हुसैन की ओर से प्रतिवर्ष होने वाली सालाना मजलिस अदनान रज़ा की ओर से आयोजित की गई।मौलाना ज़ैग़म अब्बास ज़ैदी ने मजलिस को खिताब किया अन्जुमन हुसैनिया क़दीम के नौहाख्वानों ने ग़मगीन नौहा पढ़ा।अहमदगंज स्थित ताहिरा हाऊस मे अनजुम व शायर अनवार अब्बास की ओर से आयोजित मजलिस मे मन्नती अलम निकाला गया अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया ने ग़ाज़ी अब्बास की शहादत पर पुरदर्द नौहा पढ़ा।इसी प्रकार दरियाबाद ,रानीमण्डी ,करैली ,बख्शीबाज़ार ,दायरा शाह अजमल ,रौशनबाग़ ,शाहगंज सहित अनेकों मोहल्लों मे औरतों व मरदों की मजलिस हुई।इस मौक़े पर गौहर काज़मी ,हसन नक़वी ,नजीब इलाहाबादी ,ताशू अल्वी ,अलमास हसन ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,नय्यर भाई , अहसन भाई , फैज़ान आब्दी ,ज़फर मेंहदी ,बाक़र मेंहदी ,क़ासिम रज़ा ,आसिफ रिज़वी ,अमन ,शुजा आदि शामिल रहे।


पूर्व सैनिकों ने आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय सभी पूर्व सैनिक 15 अगस्त को

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,  निजी समाचार  पूर्व सैनिकों ने आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय सभी पूर्व सैनिक 15 अगस्त को सबसे पहले अपने घरों में परिवार के साथ तिरंगा प्रातः 8:00 बजे फहराएंगे राष्ट्रगान गाएंगे भारत माता की जय का नारा लगाकर परस्पर मिठाई खिलाएंगे उसके बाद वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति के साथ सामूहिक समारोह में शामिल होंगे का प्रस्ताव हुआ पारित वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में बड़ी संख्या में नवागत पूर्व सैनिक व सभी पूर्व सैनिक लाल बहादुर शास्त्री तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में एकत्रित हुए व पुनर्मिलन हुआ तथा मासिक बैठक किया जिसकी अध्यक्षता पूर्व सूबेदार जी यादव ने किया संचालन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने व संयोजन सत्यपाल श्रीवास्तव एवं सीएल सिंह आदि समिति के पदाधिकारियों ने किया सर्वप्रथम तिरंगा लेकर राष्ट्रगान भारत माता की जय पूर्व सैनिक आए हैं नई रोशनी लाए हैं पूर्व सैनिक की क्या पहचान सेवा साहस और सम्मान पूर्व सैनिक जिंदाबाद आदि नारों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात सभी ने अपना अपना पारिवारिक परिचय देते हुए नए पुराने सभी पूर्व सैनिक मिलन व मेल मिलाप किया तथा बहुत खुशी जाहिर किया तत्पश्चात श्याम सुंदर सिंह पटेल ने समित का परिचय देते हुए सभी का स्वागत किया तथा बैठक में एजेंडा पॉइंट पढ़कर सुनाया जिस पर  सभी ने अपने अपने विचार रखे व सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर कार्य योजना बनाने का निर्णय लिया1.    75 वें आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा के तहत सभी पूर्व सैनिक 15 अगस्त को अपने-अपने घरों में प्रातः 8:00 बजे पूरे परिवार के सदस्यों के साथ तिरंगा झंडा फहराकर राष्ट्रगान गाएंगे भारत माता की जय का नारा लगाएंगे व आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाएंगे तत्पश्चात वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित समारोह में प्रातः 10:30 बजे शामिल होकर धूमधाम से स्वतंत्रा दिवस मनाने का सभी ने निर्णय लिया।

2.    पूर्व सैनिकों को ईसीएचएस की सुविधा के लिए एकमुश्त रैंक वाइज पैसा लिया जाता है जिसे बंद कर पूर्व की भांति मिलिट्री अस्पताल में निशुल्क इलाज हो व मेडिकल एलाउंस ₹1000 मासिक मिलता था उसे बढ़ाकर ₹3000 प्रतिमाह किया जाए क्योंकि ईसीएचएस योजना पूरी तरह से फेल है, यह विभाग पूर्व सैनिकों को तंग करने व पैसा वसूली का विभाग बन गया है अभी हाल में 3 जुलाई को वैलिडेशन लेटर ईसीएचएस ऑर्गेनाइजेशन ने जो जारी किया है वह कागजों में तो अच्छा लगता है पर प्रायोगिक नहीं है इससे पूर्व सैनिक व उसके परिवार के लोग बड़ी टेंशन में है और दिक्कत महसूस कर रहे हैं यह योजना सफल होना बहुत कठिन है इस पर भारत सरकार रक्षा मंत्रालय विशेष रुप से ध्यान दें और अनियमितताओं को रोककर पूर्व सैनिकों को तंग करना बंद कराया जाए।

3.    पुरानी पेंशन बहाल हो व सभी की एक प्रकार की पेंशन नीत सरकार लागू करें क्योंकि समाज व परिवार का ताना-बाना टूट रहा है वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं दिनोंदिन बढ़ रही है व समाज में कलह फैल रही है इसलिए जो व्यवस्था आजादी के बाद से लागू रही है उसे लागू रखने में ही सबकी भलाई है ऐसा सभी लोगों ने एक प्रस्ताव पारित किया क्योंकि पूर्व सैनिक परिवार के सदस्य भी इससे प्रभावित है

4.    वन रैंक वन पेंशन की पुनरीक्षित पेंशन धनराशि का शीघ्र भुगतान हो तथा सभी विसंगतियां दूर किया जाए का प्रस्ताव पारित किया।

5.    नेशनल हाईवे का टोल टैक्स पूर्व सैनिकों का माफ किया जाए जैसे पहले माफ् था का प्रस्ताव पारित हुआ

इसी प्रकार कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करते हुए समस्या के समाधान करने की योजना बनाई गई आगे श्याम सुंदर सिंह पटेल ने यह भी बताया कि हमारे उक्त मुद्दों पर माननीय रक्षा मंत्री 18 जून 20 22 को भेजे गए ज्ञापन पर संज्ञान लिया है संबंधित विभागों से इस पर कार्यवाही करने के लिए रिपोर्ट मांगी गई है जिसका पत्र रक्षा मंत्रालय से समिति के पास आया है जिसे सभी को दिखाया वह पढ़ कर सुनाया जिस पर लोगों में कुछ संतोष हुआ लगता है सरकार हमारी बातें स्वीकार करेंगी  जिसका करतल ध्वनि से स्वागत हुआ अंत में अध्यक्षता कर रहे पूर्व सूबेदार जी यादव ने कहा कि समिति का कार्य बहुत ही सराहनीय है क्योंकि संगठन में शक्ति है वही सफलता की सोपान है हम सभी संगठित रहेंगे तो गलत नीतियों व समस्याओं के प्रति आवाज बुलंद कर सकेंगे पत्र व्यवहार करेंगे तो सरकार समाधान जरूर निकालेगी आप सब संस्था से जुड़े यही इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य है बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख लोगों में श्याम सुंदर सिंह पटेल ,जी यादव, लल्लन मिश्रा ,सत्यपाल श्रीवास्तव ,नरेंद्र प्रताप सिंह, बच्चा लाल प्रजापति ,मोहम्मद शाहिद उस्मानी, धनराज सिंह ,विनोद कुमार सिंह ,बीएन सिंह, बीके सिंह, मंजू सिंह ,सीएल सिंह ,सुरेश चंद्र, पुरुषोत्तम सिंह ,विजय सिंह यादव, एचडी मिश्रा आदि कई लोग शामिल रहे अंत में जलपान नाश्ता के साथ बड़े सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक का समापन हुआ।

माँ गायत्री कॉलेज आफ़ फार्मेसी में ‌पौधारोपण किया गया

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । नैनी।दिनाक 7/8/22 को इलाहाबाद रोटरी क्लब एवं इलाहाबाद इष्ट रोटरी क्लब और यूफोरियल यूथ सोसाइटी के सयुंक्त तत्वावधान में माँ गायत्री कॉलेज फार्मेसी सरस्वती आवासीय प्लॉट,मवैया रोड,नैनी,प्रयागराज में टीम ने कॉलेज के प्रबंधक और निर्देशक एवं बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया।जिसमें हर किस्म के पौधे लगाए गए।

जिसमें आंवला, अमलतास, हरसिंगार, नीम, अर्जुन आदि पौधे रोपित किए गए |कॉलेज के निर्देशक और यूफोरियल यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष देवेश ने बच्चों को आने वाले समय में होने वाली पर्यावरण की समस्याओं से अवगत कराया और पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों को उपाय बताया कि हम पौधरोपण करें एवं प्लास्टिक बैग का उपयोग ना करें क्योंकि प्लास्टिक बैग से ना केवल हम पर्यावरण दूषित कर रहे और ये जानवरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं तो हमें इसके प्रयोग से बचना होगा,इस कार्यक्रम में शामिल माँ गायत्री कॉलेज फार्मेसी के निर्देशक अनिल कुमार श्रीवास्तव,प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव,यूफोरियल यूथ के अध्यक्ष देवेश जायसवाल,अनीश पांडेय,गगन सिंह,रितेश मिश्रा, सुनील द्विवेदी,सचिव शशांक जयसवाल,अनूप श्रीवास्तव,अमर सिंह‌ ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...