शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

यूपी में 12 IPS का हुआ ट्रांसफर

लखनऊ : यूपी में 12 IPS का हुआ ट्रांसफर, रामपुर जिले में आज़म खान पर कानूनी प्रहार न करने वाले संतोष कुमार मिश्रा को एसपी PHQ प्रयागराज भेजा गया,पिछली होली में जिले से हटे शगुन गौतम को प्रयागराज से होली से पहले एसपी रामपुर बनाया गया, ज्योति नारायण को आईजी एलओ यूपी बनाया गया, अन्य ट्रांसफर के लिए लिस्ट 



लाभार्थियों के घर तक पहुंचायी जाएंगी ट्राइसाइकिल

प्रयागराज। 29 फरवरी, 2020 को मा0 प्रधानमंत्री के मुख्य आतिथ्य में प्रयागराज स्थित परेड ग्राउण्ड में एक भव्य समारोह का आयोजन कर एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत चिन्हित पात्र लाभार्थिंयों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया, जिसमें बहुत बड़ी संख्या में ऐसे लाभार्थी भी है, जिन्हें मैनुअल ट्राइसाइकिल एवं मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान किया गया। इस कार्य में सभी लाभार्थियों को बसों के माध्यम से दूर-दराज क्षेत्रों में स्थित उनके घरों से कार्यक्रम स्थल तक लाने एवं पहुंचाने की निशुल्क व्यवस्था की गयी थी और इस काम में लगभग 1500 बसें लगायी गयी थी। कई लाभार्थी ऐसे भी है जो प्रथम बार ट्राइसाइकिल का उपयोग करेंगे और अधिकांश लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्रों के दूरस्थ गांवों से भी आये थे, इसलिए लाभार्थियों की सुविधा और बड़ी मात्रा में सड़कों पर बसों के आवागमन के बीच यातायात की दृष्टि से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ऐसे सभी लाभार्थियों को मैनुअल ट्राइसाइकिल एवं मोटराइज्ड ट्राइसाइकिलों को ट्रकों में लादकर उनके घरों तक पहंुचायेगा।
आज के कार्यक्रम में यदि कोई चिन्हित पात्र लाभार्थी किसी कारणवश प्रतिभाग करने में असमर्थ रहा हो और अपने सम्बन्धित उपकरण को प्राप्त न कर पाया हो, तो ऐसे समस्त लाभार्थियों के सहायक उपकरणों को उनके सम्बन्धित ब्लाक मुख्यालयों पर पहुंचा दिया जायेगा। 02 मार्च, 2020 दिन सोमवार को सभी ब्लाक मुख्यालयों पर कैम्प का आयोजन कर ऐसे सहायक उपकरणों का सम्बन्धित लाभार्थियों को वितरण भी करा दिया जायेगा।


दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण में तीन विश्व रिकार्डों का साक्षी बना प्रयागराज

प्रयागराज। मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रयागराज में मेला परेड ग्राउंड में आयोजित वृहद सामाजिक अधिकारिता शिविर में वृद्ध/दिव्यांगजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछते हुए उन्हें सहायक उपकरणों का वितरण भी किया। मा0 प्रधानमंत्री जी ने प्रयागराज संगम की रेती पर भारी संख्या में उपस्थित दिव्यांगजनों व वृद्धजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तीर्थराज प्रयागराज में आकर उन्हें अप्रतिम पवित्रता और ऊर्जा का अहसास हो रहा है। ठीक एक वर्ष पूर्व कुम्भ के दौरान इसी पवित्र धरती पर आकर उन्होंने संगम स्नान किया था और कुम्भ की भव्यता और दिव्यता को पूरे विश्व में पहचान दिलाने में अपना सहयोग प्रदान करने वाले सफाई कर्मियों का सम्मान करने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ था। आज भी कुछ वैसा ही सौभाग्य मुझे मां गंगा के आशीर्वाद से दोबारा प्राप्त हो रहा है, जब मुझेे बुजुर्गो, दिव्यांगजनों का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। यह सचमुच मेरे जीवन की अमूल्य निधि है। आज इस शिविर में 27000 के लगभग दिव्यांगजनों व वृद्धजनों को उपकरण वितरित किया गया है, जिसमें किसी दिव्यांग भाई बहन को ट्राईसाइकिल, किसी को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल तो किसी को श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, चलने वाली स्टिक एवं अन्य उपकरण वितरित किए गये। मा0 प्रधानमंत्री जी ने कहा कि ये उपकरण आपके जीवन की कुछ मुश्किलों को आसान करेंगे। ये उपकरण तो मात्र आपके सहयोग के लिए है, आपकी असली शक्ति तो आपके अंदर है, कुछ कर गुजरने की तमन्ना जो आपके दिल में है वहीं आपकी असली ताकत है। आप इतनी कठिनाई होने के बावजूद लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत है जो किसी के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत है।
मा0 प्रधानमंत्री जी ने कहा कि गीता के श्लोक- स्वस्ति हि प्रजाभ्यः परिपाल्यन्ता न्यायेन मार्गेन महिमहीषाम् को उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार का मूल दायित्व होता है कि उसके द्वारा देश के हर व्यक्ति का भला हो और उनको न्याय मिले। इसी सोच के साथ हमारी सरकार समाज के हर व्यक्ति के लिए काम कर रही है। दिव्यांग, दलित, शोषित, वंचित, आदिवासियों व समाज में जो लोग पिछड़े है उनकी सेवा करना ही हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम इसमें पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए है। हमारी सरकार के दिव्यांगजनों के विकास के लिए लगातार कार्य किया है। हमारी सरकार के पूर्व दिव्यांगजनों को वह सम्मान नहीं मिलता था, जो हमारी सरकार के आने बाद सम्भव हुआ है। पहले दिव्यांगजनों को अपने अधिकार के लिए कई दिनों तक कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, कहीं पर इनकी सुनवाई नहीं होती थी और इनको बेसहारा छोड़ दिया जाता था पर हमारी सरकार को ये पहले वाली स्थिति कदापि स्वीकार्य नहीं थी। सरकार आने के बाद हमने इस स्थिति में बदलाव किया। हमने दिव्यांगजनों की हर समस्या पर ध्यान देकर उसको दूर किया। उन्होंने कहा कि पहले इस तरह के कैम्प का आयोजन बहुत कम देखने को मिलता था और इस तरह के बड़े मेगा कैम्प तो बहुत ही कम आयोजित होते थे, लेकिन हमारी सरकार के प्रयास से इस तरह के कैम्प और मेगा कैम्प का आयोजन बड़ी संख्या में पूरे देश में किया जा रहा है। हमारी सरकार ने अब तक पूरे देश में लगभग 9000 कैम्पों का विशेष आयोजन करके  लगभग 900 करोड़ से ज्यादा के उपकरण इन कैम्पों में वितरित करायें। उन्होंने कहां कि जब सरकार में बैठे हुए लोगो को इस पीड़ा का एहसास होता है तभी इस तहर के आयोजन सम्भव होते है और तेज गति से कार्य होता है। हमारी सरकार ने सुगम्य भारत अभियान चलाकर दिव्यांगों के लिए सरकारी इमारतों, रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट को दिव्यांगजनों की दृष्टि से सुगम्य बनाने का कार्य किया। उन्होंने कहां कि अभी तक जो कार्य शेष है उन्हें भी इस अभियान से जोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही जो नई इमारते तैयार हो रही है, उनमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि वे दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य व अनुकूल हों।
 मा0 प्रधानमंत्री जी ने इस अवसर पर कहां कि दिव्यांगजों के लिए पूरे देश में एक भाषा हो और उन्हें देश के किसी कोने में भाषा की कोई दिक्कत न आये, इसके लिए काॅमन लैंग्वेज का कार्य प्रारम्भ किया गया है और अब तक इसी के साथ 6000 काॅमन शब्दों की एक डिक्शनरी भी तैयार कर ली गयी है। अब दिव्यांगजनों को देश के किसी भी कोने में भाषा की कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए करेंसी को भी उनके अनुकूल बनाया गया है ताकि उन्हें करेंसी को पहचाने और समझने में दिक्कत न हों। मा0 प्रधानमंत्री जी ने देश के इलेक्ट्रानिक चैनलों को दिव्यांगजनों के लिए समर्पित कार्यक्रमों को दिखाने के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहां कि हालांकि दूरदर्शन के माध्यम से वर्षो से इस तरह के कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसके लिए दूरदर्शन निश्चित तौर पर बधाई का पात्र है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार के आने के बाद हमने दिव्यांगजनों के अधिकारों के लिए बहुत सारे कार्य किये, लेकिन दुर्भाग्य से देश में इसकी चर्चा नहीं हुई। हमारी सरकार ने संसद में दिव्यांगजनों के अधिकारों को स्पष्ट करने वाला कानून पास कराया, जिससे ऐसे कानूनों की संख्या की कैटेगरी 07 से बढ़कर 21 हो गयी। दिव्यांगजनों को परेशान व उनके साथ मजाक करने जैसे मामलोें में नियमों को और अधिक सख्त किया गया, जिससे की दिव्यांगजनों को कोई परेशान न कर पाये। सरकारी नौकरी में दिव्यांगजनों के आरक्षण को 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत व उच्च शिक्षा में 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया। ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजनों को कौशल विकास का लाभ मिले इसके लिए 2 लाख से अधिक दिव्यांगजनों को स्किल टेªनिंग दी गयी और आने वाले समय में इसके अंतर्गत 5 लाख से अधिक दिव्यांगों और युवा बच्चोें की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहां कि दिव्यांगजनों के अंदर छिपे कौशल को निखारना व उसे प्रोत्साहित करना हमारी सरकार की प्राथमिकता में है। दिव्यांग साथियों ने हर क्षेत्र में भारत का नाम रोशन किया है खासकर खेले के क्षेत्र में। इससे प्रोत्साहित होकर हमने इनके कौशल विकास में और अधिक निखार लाने के लिए मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक विशेष सेंटर की स्थापना की है, जहां हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है।
मा0 प्रधानमंत्री जी ने कहा कि देश में 2.5 करोड़ से अधिक दिव्यांगजन व 10 करोड़ से अधिक सिनीयर सिटीजन है। सरकार ने सिनीयर सिटीजन की परेशानी को समझकर उनको दूर करने का प्रयास कर रही है और इसके लिए राष्ट्रीय वयोश्री योजना प्रारम्भ की गयी है, जिसके माध्यम से करीब सवा लाख सिनीयर नागरिकों को उपकरण प्रदान किए जा चुके है। उन्हें खुशी हो रही है कि आज उन्हें संगम की इस पावन भूमि पर 16000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को उपकरण प्रदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और उनका हमें आशीर्वाद मिला। उन्होंने कहा कि देश के गरीबों, वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक में जमा उनके पैसों को सुरक्षित रखने का प्राविधान इस बार के बजट में कया गया है। इसके अंतर्गत बैंक के दिवालिया होने के बावजूद भी उनके पांच लाख रूपये तक के पैसे सुरक्षित रहेंगे, पहले यह सीमा केवल 1 लाख की थी। उन्होंने कहां कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर दिव्यांगजनों व बुजुर्गों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कार्य कर रही है। देश में जनऔषधीय केन्द्रों के माध्यम से दवाओं की कीमतों को कम किया गया है तथा देश के छोटे दुकानदारों व अन्य लोगो के लिए अलग-अलग पेंशन योजना शुरू की गयी है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का उल्लेख करते हुए मा0 प्रधानमंत्री ने कहां कि उनकी सरकार की यही कामना है कि समाज का हर नागरिक सुखी व निरोग्य रहे। उन्होंने इस तरह के सफल आयोजन के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार के सम्बन्धित विभागों के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की। मा0 प्रधानमंत्री जी ने कहां कि हमारी सरकार की यही कामना है कि समाज का हर नागरिक सुखी रहे। मैं सभी वरिष्ठ लोगो को नमन करता हूं। मा0 प्रधानमंत्री जी इस तरह के सफल आयोजन के लिए भारत सरकार के विभागों व राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की।
मा0 प्रधानमंत्री जी ने आज के इस समारोह में अपने करकमलों से कुछ दिव्यांगों व वृद्धजनों को सहायक उपकरण वितरित किया, जिनमें श्री राजेश पुत्र उमेश व मीनू निषाद पुत्री श्री रोशन लाल निषाद को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, रवीन्द्र पटेल पुत्र श्री हरिकेश पटेल को कृत्रिम पैर उपकरण, भारत कुमार पुत्र श्री अमरनाथ को बैटरी चालित श्रवण मशीन, फूटकेयर यूनिट, इस्पाइनल सपोर्ट मशीन प्रदान किया और इन्हीं उपकरणों को उनके करकमलों श्रीमती संघमित्रा सिंह पुत्री श्री विजय प्रकाश सिंह, विजय प्रकाश सिंह पुत्र स्व0 श्री रामनारायण सिंह कोे भी दिया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी ने नवनीत कुमार तिवारी पुत्र श्री भोलानाथ तिवारी को जहां श्रवण मशीन दिया वहीं श्री विवेक मणि त्रिपाठी पुत्र श्री इंद्रमणि त्रिपाठी को स्मार्ट केन व स्मार्ट फोन, सुनैना कुमारी पुत्री श्री राकेश कुमार को स्मार्ट केन व डेजी प्लेयर तथा सुंदर लालजी पुत्र श्री बच्चा को व्हील चेयर, श्रवण मशीन व नी ब्रेस प्रदान किया गया।  
मा0 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, भारत सरकार डाॅ0 थावरचंद्र गहलोत ने प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करते हुए कहां कि आज का यह दिव्यांगजन महाकुम्भ देश और विदेश का ऐतिहासिक महाकुम्भ है, जिसमें वृद्धजनों व दिव्यांगजनों के शारीरिक, शैक्षणिक, विकास के लिए अनेक उपकरण वितरित किए गए है। शिविर में 26874 लोगो को 56 हजार से अधिक उपकरणों का वितरण किया गया है। इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आज प्रयागराज के इस पावन धरती पर दिव्यांगज उपकरण वितरण में तीन नए विश्व रिकार्ड भी बन गये है। पहला ग्रिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड हाथ से चलने वाली 300 ट्राइसाइकिल को 1.8 किमी चलाकर रिकार्ड बनाया गया है, तो दूसरा विश्व रिकार्ड हाथ से चलने वाली 626 ट्राईसाइकिल को एक घण्टे में निशुल्क वितरित करने का है। इसी के साथ तीसरा गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड 13 मिनट में सबसे बड़ी 400 व्हील चेयर की लाइन जिसे दिव्यंागजनों व वरिष्ठ नागरिकों द्वारा बनाया गया है, का रिकार्ड बना है। मा0 केन्द्रीय मंत्री ने कहां कि देश में संचालित योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहंुचाया जाये, इसके लिए मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सदैव प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगजनों के लिए यूनिवर्सल कार्ड बनाये जा रहे है, जिसके माध्यम से देश के किसी भी कोने में दिव्यांगजनों को इसका लाभ मिल पायेगा। उन्होंने जोर देकर कहां कि  किसी भी योजना के लिए व्यापक जनसहभागिता आवश्यक है और इस तरह के आयोजन तभी सफल होंगे जब उसमें सबका साथ और सबके विकास की मूलभावना निहित होगी।
प्रयागराज के इस ऐतिहासिक शिविर में मा0 प्रधानमंत्री जी अन्य केन्द्रीय मंत्रीगणों व सांसदों विधायकों का स्वागत करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के सहयोग एवं मार्गदर्शन में गत वर्ष इसी पवित्र भूमि पर भव्य कुम्भ-दिव्य कुम्भ का सफलता पूर्वक आयोजन सम्भव हुआ था और पहली बार श्रद्धालुओं को अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो सका था, इसमें मा0 प्रधानमंत्री जी का योगदान महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने जोर देकर कहां कि दिव्यांगजनों, वंचितों की सेवा परमपिता परमेश्वर की असली सेवा है, जिसका सौभाग्य हम सबकों मिला है। इसमें दो राय नहीं कि मा0 प्रधानमंत्री जी के व्यक्तिगत सहयोग से ही मां गंगा का जल स्वच्छ, निर्मल एवं साफ हुआ है। इतना ही नहीं मा0 प्रधानमंत्री जी ने ही विकलांग शब्द को हटाकर उनको दिव्यांगजन नाम देकर उन्हें सम्मान देकर उनका गौरव बढ़ाया। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने मा0 प्रधानमंत्री जी को आज बने तीन नए विश्व रिकार्ड का सर्टिफिकेट प्रदान किया और इस अवसर पर ग्रिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
प्रारम्भ में मा0 प्रधानमंत्री, महामहिम राज्यपाल उ0प्र0, मा0 मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्रीगणों, प्रदेश सरकार के मंत्रीगणों, सांसदों, विधायकों व दिव्यांगजनों का स्वागत करते हुए कहां कि यह दूसरा अवसर है जब तीर्थराज प्रयाग की यह पावन भूमि आज तीन नए विश्व रिकार्ड की साक्षी बनी है जबकि गत वर्ष महाकुम्भ के अवसर पर भी इस पावन स्थली पर तीन विश्व रिकार्ड स्थापित हुए थे।
आज के इस यादगार समारोह में प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल, मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ, मा0 केन्द्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत, मा0 केन्द्रीय मंत्री श्री रामदास अठावले, मा0 केन्द्रीय मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, मा0 केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया के अलावा मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश सरकार में मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्री रमापति शास्त्री, डाॅ0 महेन्द्र सिंह, श्री अनिल राजभर सहित मा0 सांसद इलाहाबाद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरीदेवी पटेल, महापौर प्रयागराज श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी, विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक मेजा श्री नीलम करवरिया, विधायक फाफामऊ विक्रमाजीत मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा सिंह सहित पार्टी के तमाम बड़े पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रशासन की ओर से मण्डलायुक्त प्रयागराज डाॅ0 आशीष कुमार गोयल, एडीजी प्रेम प्रकाश, जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री टी0के0 शिबू, आईजी जोन के0पी0 सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बमरौली एयरपोर्ट पहुंचने पर मा0 प्रधानमंत्री जी का गर्मजोशी के साथ स्वागत एवं अभिनदंन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री का हेलीकाॅप्टर लगभग 11ः00 बजे लैण्ड किया। लगभग आधे घण्टे के सम्बोधन में मा0 प्रधानमंत्री ने परेड ग्राउंड में उपस्थित दिव्यांगजनों व अन्य उपस्थित लोगो का दिल जीत लिया। प्रधानमंत्री जी का सम्बोधन 12ः30 बजे प्रारम्भ हुआ लगभग 01ः00 बजे समाप्त हुआ। मंच पर प्रधानमंत्री जी का स्वागत अंगवस्त्रम प्रदान कर मा0 केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ0 थावर चंद्र गहलोत ने किया। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने जहां प्रधानमंत्री जी का स्वागत एवं अभिनंदन अंगवस्त्रम के साथ किया वहीं प्रदेश सरकार के मंत्रीगणों ने बड़ी पुष्प माला के साथ प्रधानमंत्री जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रयाग की महशूर उद्घोषिका डाॅ0 रंजना त्रिपाठी ने किया।


 



बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना से कार्य करे -कलराज मिश्र

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द देश के अन्य क्षेत्रीय केन्द्रों के साथ सामन्जस्य के साथ ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’’ की भावना से कार्य करके गांव-गांव की लोककला, संस्कृति, एवं परम्परा की खोज कर उनका संरक्षण-संवर्धन करे। इसी भावना से सांस्कृतिक समृद्ध भारत का निर्माण होगा। राज्यपाल मिश्र मंगलवार को मुम्बई के राजकीय सहयाद्री अतिथि गृह के सभागार में पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर की ओर से सभी चारों सदस्य प्रान्तों एवं दो केन्द्र शासित प्रदेशों की गवर्निंग बाडी तथा एक्जीक्यूटिव बोर्ड की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह केन्द्र जागरूकता अपनाते हुए अपने कार्यक्रमो से देश के ग्रामीण युवाओ को अधिकाधिक जोड़े एवं उनमे छुपी कला की प्रतिभाओं को संवारे। राज्यपाल मिश्र ने उदयपुर केन्द्र को सलाह दी कि वे सदस्य राज्याें तथा केन्द शासित प्रदेशों के साथ परस्पर लाभकारी योजनाए भी बनाए। उन्होंने राजस्थान का उदाहरण देते हुए बैठक में आए गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा राज्यों तथा दमण व दीव तथा दादरा एवं नागर हवेली केन्द शासित प्रदेशों के सदस्यों को सलाह दी कि वे अपने क्षेत्र के पर्यटन विभाग के साथ ‘‘मैमोरेण्डम ऑफ अण्डरटेकिंग’’ कर कार्यक्रमो को विस्तार दे। राज्यपाल ने आदिवासी एवं वंचित क्षेत्रो में नई प्रतिभाओ की खोज के लिए सांस्कृतिक केन्द्र को प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य करने को कहा। उन्होंने जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख जैसे केन्द्र शासित प्रदेशों से अधिकाधिक परस्पर सांस्कृतिक आदना-प्रदान करने की सलाह दी।  बैठक में गोवा के कला एवं सांस्कृतिक मंत्री गोविन्द गौडे, राजस्थान की प्रमुख शासन सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग श्रेया गुहा, राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार, वरिष्ठ विशेषाधिकारी गोविन्दराम जायसवाल, महाराष्ट्र के शासन सचिव कला एवं संस्कृति संजय मुखर्जी, केन्द्रीय ललित कला अकादमी के अध्यक्ष उत्तम पचारे ने अपने सुझाव दिए। बैठक में भारत सरकार के कला एवं संस्कृति मन्त्रालय की संयुक्त सचिव अमिता प्रसाद सरभाई तथा उदयपुर केन्द्र के निदेशक सुधांशु सिंह ने सांस्कृतिक केन्द्र के विकास एवं कार्यक्रमों के विस्तार पर सदस्यो से चर्चा की तथा सदस्यों की शंकाओ का समाधान किया ।



दिल्ली हिंसा - कौन से आईपीएस की दिल्ली पुलिस में हुई वापसी

नई दिल्ली । केंद्रीय सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के विशेष निदेशक (प्रशिक्षण) सच्चिदानंद श्रीवास्तव (एस.एन. श्रीवास्तव) को अचानक मंगलवार को उनके मूल कैडर में वापस बुला लिया गया। श्रीवास्तव अग्मूटी कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। एस.एन. श्रीवास्तव लंबे समय से सीआरपीएफ में तैनात थे। यह शायद जाफराबाद की तबाही की ही तासीर का असर है, जिसके चलते, श्रीवास्तव को अचानक मंगलवार को जैसे ही उनके मूल कैडर में वापस बुलाने के आदेश गृह मंत्रालय ने जारी किए, उसके कुछ देर बाद ही राष्ट्रीय राजधानी के गृह विभाग ने उन्हें दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बना दिया। दिल्ली पुलिस में अब तक छह रेंज के अलग-अलग विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हैं। एस.एन. श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस में विशेष पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था बनाया गया है। इससे साफ होता है कि तमाम 6 रेंज के विशेष पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्रीवास्तव को रिपोर्ट कर सकते हैं।
हालांकि चर्चाओं का बाजार यह भी गरम है कि एस.एन. श्रीवास्तव को एक सोची समझी और दूर की रणनीति के तहत आनन-फानन में दिल्ली पुलिस में वापस लाया गया है। मौजूद और कार्यवाहक पुलिस कमिश्नर का अस्थाई कार्यकाल भी 29 फरवरी 2020 को पूरा हो रहा है। ऐसे में सुगबुगाहट यह भी है कि हो सकता है कि शाह की सल्तनत आने वाले वक्त में अमूल्य पटनायक से खाली हुई पुलिस कमिश्नरी श्रीवास्तव के ही हवाले न कर दे! हालांकि इस मुद्दे पर फिलहाल न तो अमूल्य पटनायक कुछ बोलने को राजी हैं। न ही श्रीवास्तव कुछ बोलकर बेवजह के किसी झमेले में फंसना चाहेंगे।
दिल्ली पुलिस के जानकारों के मुताबिक, श्रीवास्तव वरिष्ठता के नजरिये से भी पुलिस कमिश्नर के पद के लिए सुपात्र हो सकते हैं। साथ ही उनके पास अभी इतना सेवाकाल शेष है कि उन्हें पुलिस कमिश्नर बनाने में केंद्र सरकार को कहीं कोई समस्या नहीं आएगी। दिल्ली पुलिस मुख्यालय के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने मंगलवार देर रात आईएएनएस से कहा, "कमिश्नरी किसे मिलेगी यह बाद की बात है। फिलहाल तो एस.एन. श्रीवास्तव उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले में फैली आग और हिंसा को शांत करने में तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं। श्रीवास्तव दिल्ली की रग-रग और गली-गली से वाकिफ हैं। जनता से सीधे संवाद की उनकी कला ही उन्हें बाकी आईपीएस की भीड़ से अलग रखती है। संभव है कि एस.एन.श्रीवास्तव को जल्दबाजी में मंगलवार को इसीलिए वापस उनके मूल कैडर (दिल्ली पुलिस) में भेजा गया हो।


 



घटक दल लोजपा ने दिल्ली हिंसा पर गहरी निराशा जताई, कपिल पर कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। दिल्ली में भड़की हिंसा पर अब राजग में भी आवाज उठने लगी है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दल लोजपा ने दिल्ली हिंसा पर गहरी निराशा जताई है। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने साफ-साफ कहा है दिल्ली हिंसा पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। साथ ही चिराग ने कहा कि भाजपा नेताओं के भड़काऊ बयान पर भी रोक लगनी चाहिए। दिल्ली हिंसा पर मंगलवार देर शाम दिल्ली में प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेतृत्व को कपिल मिश्रा पर तुरन्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा का बयान आया उससे सामाजिक समरसता बिगड़ती है। ऐसे नेताओं पर भाजपा आलकमान को रोक लगानी चाहिए। चिराग पासवान के मुताबिक, "मैं इस बात को लगातार कह रहा हूं कि दिल्ली चुनाव हारने की वजह भी ऐसे नेताओं के बयान रहे। जिस तरीके से कपिल मिश्रा पुलिस की मौजूदगी में पुलिस को ही धमकी दे कर गए कि ट्रंप के जाने के बाद हम पुलिस की भी नहीं सुनेंगे। इस तरह के भड़काऊ बयान जनता में न सिर्फ आक्रोश पैदा करते हैं बल्कि उनको उकसाने का भी काम करते हैं। हमने हमेशा देखा कि जब भी इस तरह के बयान आए हैं दिल्ली में अप्रिय घटना घटी है।



डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका लौटे

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपना दो दिवसीय दौरा समाप्‍त कर अमेरिका लौट गए हैं। इस दौरे पर दुनियाभर की नजर थी। इस दौरे से भारत को कुछ अहम डील भी हुई हैं। इनमें सबसे बड़ी डील डिफेंस से जुड़ी हुई है। इस दौरे के दौरान अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। उनकी पत्नी भी काफी खुश थीं।
- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे के दौरान भारत और अमेरिका के बीच 3 बिलियन डॉलर की डील हुई है। इसके तहत 24 रोमियो हेलिकॉप्टर खरीदे जाएंगे। इस दौरान भारत-अमेरिका पार्टनरशिप के महत्वपूर्ण पहलुओं में डिफेंस, सुरक्षा, एनर्जी, टेक्नोलॉजी, ट्रेड जैसे सभी मसलों पर चर्चा हुई।- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे की एक सबसे बड़ी सफलता अमेरिकी एनर्जी कंपनी एग्जॉन मोबिल कॉर्पोरेशन और इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (IOC) के बीच समझौता है। दरअसल, देश के जिन शहरों में पाइपलाइन नहीं है, वहां कंटेनर के माध्यम से गैस पहुंचाने में भारत, अमेरिका की सहायता लेने वाला है। इस पहल से देश में स्वच्छ ईंधन के इस्तेमाल में बढ़ोतरी होगी और दोनों देशों के बीच एनर्जी सेक्टर में सहयोग बढ़ेगा।



मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

अब तक 10 की मौत, 2 IPS सहित 186 लोग जख्मी, 4 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू

नई दिल्ली। उत्तरी-पूर्वी दिल्ली जिले में सीएए विरोधी और समर्थकों के बीच झड़प के बाद तीन दिन से जारी हिंसक घटनाओं में एक पुलिसकर्मी सहित अब तक 10 लोग मारे गए। दो आईपीएस अफसरों सहित 186 लोग जख्मी हो गए। जाफराबाद इलाके में छतों से लगातार धुआंधार पथराव हो रहा है। हिंसाग्रस्त इलाके की ड्रोन से लगातार निगरानी हो रही है। अभी भी भीड़ हमले करके भाग जा रही है।
पुलिस भीड़ के पीछे-पीछे उसे तितर-बितर करने के लिए दौड़ रही है। उत्तरी पूर्वी जिले में मंगलवार को भी भीड़ कोहराम मचाए है। मगर हालात अब काबू में हैं। यह दावा मंगलवार शाम छह बजे आईटीओ स्थित मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एडिश्नल पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह रंधावा ने किया। रंधावा कुछ रटे-रटाए आंकड़े जमा करके पत्रकारों को बवाल के बाबत तीन दिन बाद ब्रीफ करने पहुंचे थे। इस बीच चार थाना क्षेत्र चांदबाग, करावल नगर, मौजपुर और जाफराबाद में कर्फ्यू लगाया गया है। रंधावा ने प्रेस वार्ता की शुरुआत में दावा किया कि जाफराबाद, भजनपुरा, गोकुलपुरी, मौजपुर इलाके में हालात काबू में हैं। पुलिस और सरकार सतर्क है। एहतियातन सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। इस लंबी दावेदारी के बाद घटना को दबाकर पेश करने की उलझन में आनन-फानन में प्रेस वार्ता करने पहुंचे रंधावा ने दिल्ली पुलिस की पोल खुद ही यह बताकर खोल दी कि जिन इलाकों में घटनाएं घट रही हैं, उन इलाकों की गलियां बेहद संकरी हैं। भीड़ हमले करके भाग जा रही है। हम भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पीछे-पीछे जा रहे हैं। लोग छतों से पथराव कर रहे हैं। भीड़ के निशाने पर पुलिस और आम लोग हैं। पुलिस को भीड़ पर काबू पाने में थोड़ी-बहुत परेशानी हो रही है। हम लोग ड्रोन से भी निगरानी कर रहे हैं।



वृद्ध/दिव्यांगजनों को कार्यक्रम स्थल तक लाने व वापस ले जाने के लिए अधिकारियों को किया गया नियुक्त

 प्रयागराज। जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानु चंद्र गोस्वामी ने मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के सम्बन्ध में पार्किंग व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक पीडीए उपाध्यक्ष श्री टी0के0 शिबु, एडीएम प्रशासन श्री वी0एस0 दुबे, सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण दयानंद सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा वृद्ध/दिव्यांगजनों को परेड मैदान में दिनांक 29 फरवरी, 2020 को कृत्रिम उपकरण वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी ने विकास खण्डों से आने वाले वृद्ध/दिव्यांगजनों एवं सहयोग करने वाले सहायकों को बस से ले आने, कार्यक्रम स्थल पर बसों को नियत स्थान पर पार्किंग कराने, उन्हें गन्तव्य स्थान पर बैठाने, कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत पुनः बस में बैठाने, पार्किंग स्थल से रवाना करने तथा उनके गन्तव्य निवास स्थल तक पहंुचाये जाने आदि कार्य हेतु प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारी की नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम की स्थापना की है, जिसका संचालन प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा किया जायेगा। कंट्रोल रूम के प्रभारी सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण को बनाया गया है। कार्यक्रम स्थल में वृद्ध/दिव्यांगजनों के बैठने के लिए ब्लाक वाइस सेक्टरों में बाटा गया है। ब्लाकों से वृद्ध/दिव्यांगजनों को जिन बसों से कार्यक्रम स्थल तक लाया जायेगा उसमें एक बस प्रभारी और दो सहायक प्रभारी की ड्यूटी लगायी गयी है। इन प्रभारी अधिकारियों का कार्य बस वाइज मानीटरिंग कर वृद्ध/दिव्यांगजनों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए उन्हें सही सलामत कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने व वापस पहुंचाने होगा। कार्यक्रम स्थल में पर्याप्त संख्या में शौचालय की व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही खान-पान एवं पेयजल की व्यवस्था भी पर्याप्त रहेगी। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को गम्भीरता के साथ अपनी ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई घटना/दुर्घटना न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये और विशेष सतर्कता बरती जाये। जिलाधिकारी ने कहां कि जाम की स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किये जाये। वृद्ध/दिव्यांगजनों को अपने वाहनों को ढूंढ़ने में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए उनके वाहनों पर ब्लाक का नाम और नं0 लिखा होगा।


आदर्श गांव केवल ईट गारे से नहीं सामाजिक सरोकार से भी बनता है -सांसद प्रयागराज

प्रयागराज 25 फरवरी,2020। सरकार द्वारा चलाई जा रही हर योजना के साथ गांव को एक आदर्श गांव बनाना है | हम हर सुख दुख में आपके साथ हैं विकास की कड़ी में आप भी हमारे साथ जुड़िए उक्त बातें सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने बारा विधानसभा के पांडर गांव में अपने गोद लिए हुए गांव के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में उपस्थित ग्रामवासी व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही |
डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने सोमवार को अपने गोद लिए हुए गांव पांडर का दौरा किया ।उन्होंने गांव की गलियों को जहां बारीकी से देखा वहीं पर आंगनबाड़ी केंद्र पर नवजात बच्चे का अपने हाथों से अन्नप्राशन भी कराया तथा आंगनबाड़ी में ही गोद भराई के कार्यक्रम में भी शिरकत किया | इस मौके पर सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने स्वास्थ्य,बिजली,पीएम आवास,शौचालय ,पशु आश्रय स्थल, हैंडपंप,नहर विभाग आदि के अधिकारियों से गांव में कराए गए कार्यों का पूरा लेखा-जोखा लिया और भविष्य में होने वाले प्रस्तावित कार्यों को जनता के बीच रखा तथा उन्होंने यह भी कहा कि गांव के विकास में जहां भी किसी तरह की कोई समस्या आती है तो हमें तुरंत बताया जाए मैं सीधे मुख्यमंत्री से मिलकर के गांव के विकास के लिए संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगी।
डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने पांडर गांव के विद्यालय में छात्रों के रजिस्ट्रेशन पर काफी नाखुश दिखी उन्हें जब जानकारी दी गई कक्षा 1 से 5 के मध्य पूरे स्कूल में केवल 70 बच्चे का ही रजिस्ट्रेशन है तथा इसमें केवल 3 शिक्षिकाएं भी नियुक्त है। उन्होंने गांव के लोगों से विद्यालय में अपने घर के बच्चों को भेजने की अपील किया तथा अध्यापकों से भी गांव में संपर्क करके बच्चों की संख्या बढ़ाए जाने की बात कही।उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही पांडर को जल जीवन मिशन से जोड़ दिया जाएगा जिसमें आने वाले खर्च के 10% गांव के लोगों की हिस्सेदारी में होगा। मौके पर मौजूद बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा 25 खंबे और ट्रांसफार्मर तत्काल उपलब्ध कराए जाने की बात कही।
सांसद ने गांव के लोगों को बताया कि सप्ताह में एक दिन मेरा प्रतिनिधि गांव में लोगों से संपर्क करेंगे तथा मैं भी माह में एक दिन पांडर जरूर आऊंगी।उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आपस के संघर्ष से विकास रुकेगा। मैं भी गांव में जाति दल और धर्म से ऊपर उठकर विकास का पथ मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगी। बारह माह में गांव को उत्कृष्ट आदर्श गांव में शामिल करना है जो जनपद में आदर्श गांव कराने का हमसब को मिलकर बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि आदर्श गांव केवल ईट गारे से नहीं सामाजिक सरोकार से भी बनता है । जहां सड़क नाली बिजली का जाल बिछाना हमारी जिम्मेदारी है वहीं पर गांव को अपराध मुक्त करके आपसी भाईचारा और सौहार्द्र से गांव को नंबर एक बनाने की जिम्मेदारी गांव के लोगों की है।महिला समूहों को लेकर नियमित तरीके से संचालित न होने पर सांसद ने गहरी नाराजगी व्यक्त किया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी बारा तथा खंड विकास अधिकारी,जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी के साथ हर विभाग के कर्मचारी गण भी मौजूद रहे। ग्राम विकास अधिकारी ने एक एक विभाग के कर्मचारियों से विकास का अलग-अलग ब्यौरा का संकलन किया गया।ग्राम प्रधान श्रीमती आस्था त्रिपाठी ने सांसद का पांडर गांव के गोद लिए जाने के लिए महिलाओं के समूह के साथ स्वागत भी किया। संचालन रामानंद त्रिपाठी ने किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ शशिकांत तिवारी , संत प्रसाद पांडे ,गया प्रसाद त्रिपाठी, आनंद जायसवाल, राजेंद्र मिश्रा ,चंद्र प्रकाश त्रिपाठी,पूर्व जिला मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी, जिला मंत्री भाजपा कमलेश त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष अनूप केसरवानी,बाबा तिवारी, सुबोध जायसवाल ,पंडित राम प्रभाकर मिश्र ,आसाराम शुक्ला,सचिन श्रीवास्तव,बच्चा मालवीय, निधीश पाठक, मलेश त्रिपाठी, नीरज केसरवानी, आकाश केसरवानी आदि लोग उपस्थित रहे।



वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए योजनाओं की समीक्षा करेंगे : गुप्ता

पचकूला। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के प्रोजेक्ट निदेशक डाॅ. राकेश गुप्ता 26 फरवरी को विडियों क्राॅन्फे्रसिंग के माध्यम से सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेगें।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रोजेक्ट निदेशक प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम व पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से समीक्षा करेगें तथा सी.एम. विंडों पर आने वाली शिकायतों तथा सोशल मिडिया ग्रिवेंसिश टेªकर पर आई शिकायतों की भी समीक्षा करेगें। इसके अलावा परियोजना निदेशक हरियाणा विजन, महिला सुरक्षा, स्वच्छ सर्वेक्षण माॅडयूल, अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट, सक्षम हरियाणा तथा स्किल इम्पलोयमैंट जैसी योजनाओं की समीक्षा करेगें।
उन्होंने बताया कि वीसी में स्वास्थ्य, शिक्षा, कल्याण विभाग, ओषध नियत्रंक, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, बाल संरक्षण अधिकारियों के अलावा लोक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, मार्केटिंग बोर्ड, बिजली वितरण निगम के अधिकारी भाग लेंगें।


एडहॉक पर होगी 342 डॉक्टरों की भर्ती

चडीगढ़ । हरियाणा सरकार प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए जहाँ एक और एच पी एस सी के माध्यम से 447 मेडिकल अधिकारियों की नियमित भर्ती प्रक्रिया चल रही है। वही दूसरी और प्रदेश में 342 डॉक्टरों की भर्ती एडहॉक पर करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी यहाँ विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन के प्रश्न काल के दौरान दी। विधायक शमशेर सिंह के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि असंध विधानसभा के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मचारियों के स्वीकृत 231 पद और वर्तमान में काम कर रहे कर्मचारियों की संख्या 97 है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मापदंडों के अनुसार 1 हजार जनसंख्या पर 1 डॉक्टर होना चाहिए लेकिन हमारे देश मे 1800 की जनसंख्या पर 1 डॉक्टर मौजूद है। लेकिन प्रदेश में जल्द ही डॉक्टरों की कमी को पूरा कर लिया जाएगा। पैरा मेडिकल स्टॉफ के विभिन्न पदों की विस्तृत जानकारी भी हरियाणा कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजी जा चुकी है।
उन्होंने कहा  इस वर्ष प्रदेश के मेडिकल महाविद्यालयो में जो छात्र एम बी बी एस में दाखिला लेगे उन छात्रों से दाखिला के समय पर एक शपथ पत्र लिया जाएगा कि एम बी बी एस की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें दो वर्ष तक प्रदेश के सरकारी अस्पतालो में कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि 342 डॉक्टरों की भर्ती एडहॉक पर की जायेगी और एम बी बी एस को 85 हजार रुपये प्रतिमाह तथा विशेषज्ञ डॉक्टर को डेढ़ लाख रुपये प्रति माह का पैकेज दिया जाएगा।


दिल्ली हिंसा : यमुनापार के तीनों जिलों में हाई-अलर्ट

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के उत्तरी-पूर्वी जिले में रविवार-सोमवार से ही बेकाबू हुए जा रहे हालात के मद्देनजर तीन जिलों में हाई-अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिन जिलों में हाई-अलर्ट जारी किया गया है उनमें यमुनापार के तीन जिले उत्तर-पूर्वी (जहां से हिंसा शुरू हुई, पूर्वी और शाहदरा जिला) शामिल हैं। हाई-अलर्ट मंगलवार को दोपहर बाद बिगड़े हालात के बाद जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय में विशेष आयुक्त स्तर के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि उत्तर पूर्वी जिले में हालात काबू करने के लिए सोमवार को धारा 144 लागू की गई थी। उम्मीद थी कि धारा 144 के डर से उपद्रवी सडक़ों पर निकल हिंसा नहीं फैलाएंगे। मगर मंगलवार दोपहर तक धारा 144 भी निष्प्रभावी साबित हो गई। लिहाजा, हिंसाग्रस्त उत्तर पूर्वी जिले सहित पड़ोस के जिले पूर्वी दिल्ली और शाहदरा जिले में भी सुरक्षा के एहतियाती इंतजाम किए गए।
तीनों जिलों में हाई-अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मौजपुर और फिर ब्रहमपुरी इलाके में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे से बलवाइयों से जूझ रहे एक डीसीपी के मुताबिक, फोर्स पर्याप्त है। इसके बाद भी हाई-अलर्ट लगाने से यह फायदा रहा कि थानों में मौजूद पुलिस फोर्स भी सडक़ पर उतर गई है। कुछ मदद तो मिल रही है, मगर हमारी तुलना में भीड़ ज्यादा है।
हालांकि, हमारी मदद के लिए अर्धसैनिक बल भी है, लेकिन हम सिर्फ भीड़ को काबू करने के उपायों पर ही अमल कर पा रहे हैं। जबकि भीड़ हमें टारगेट करके हमले कर रही है। भीड़ के जब दो पक्ष आमने-सामने आ जा रहे हैं तो पुलिस और अर्धसैनिक बलों को बीच में आना पड़ रहा है। भीड़ के बीच में आ जाने से ही पुलिस और सुरक्षा बलों की स्थिति खराब हो जाती है।


बिहार में लागू नहीं होगा NRC, NPR में भी होगा संशोधन!

पटना। बिहार में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू नहीं होगा। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन बिहार में एनआरसी लागू नहीं करने तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) में एक संशोधन के साथ 2010 के प्रारूप में इसे लागू करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विधानसभा में वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी के द्वारा 2020-21 का बजट पेश किए जाने के बाद एनआरसी लागू नहीं करने का प्रस्ताव लाया गया, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने इसकी घोषणा की। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने सदन में स्पष्ट कहा कि बिहार में एनआरसी लागू करने का प्रश्न ही नहीं उठता।
उन्होंने एनआरसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को भी उद्धृत किया। नीतीश ने विधानसभा में कहा कि ग्रामीण इलाकों के लोगों के पास जन्मदिन का प्रमाण नहीं है। इन सबको देखते हुए केंद्र सरकार को पत्र भेजा गया है। बिहार सरकार द्वारा 15 फरवरी 2020 को भेजे गए पत्र में स्पष्ट रूप से एनपीआर पुराने फॉर्मेट में कराने की बात कही गई है।



जनता से किए वादे पूरे करने को मजबूर कर देगी BJP-उमा

भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर वादे पूरे न करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि भाजपा विपक्ष की भूमिका निभा रही है और प्रदेश सरकार को इस बात के लिए मजबूर कर देगी कि वह जनता से किए गए वादों को पूरा करे। भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंची उमा भारती ने नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का केसर का तिलक लगाकर अभिनंदन किया।इस मौके पर उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो चुकी है, थाने के बाजू में ही मर्डर हो रहे हैं। इससे बुरी हालत प्रदेश की और क्या हो सकती है। भाजपा ने बिना सत्ता में रहे जनता के हितों के लिए संघर्ष किया है, काम किए, लड़ाइयां लड़ीं, मकसद हासिल किए, लक्ष्य प्राप्त किए हैं। विपक्ष में रहते हुए भी जनता के हित के लिए फैसले करवाए हैं। उमा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष संगठन और सरकार दोनों का नेता होता है। अध्यक्ष की भूमिका में सभी नेतृत्व निहित होते हैं, चाहे वह सरकार का नेतृत्व हो या संगठन का नेतृत्व हो। नेतृत्व के पीछे कोई एक भाव निहित नहीं होता, उसके पीछे संपूर्ण भाव निहित होते हैं।



भारत और अमेरिका का रिश्ता नए दौर में-मोदी

अहमदाबाद। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप आज दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच हैं। उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने नमस्ते ट्रंप, नमस्ते ट्रंप, नमस्ते ट्रंप कहकर अपने भाषण का प्रारंभ किया । इसके बाद स्टेडियम में मौजूद जनसैलाब से इंडिया यूएस फ्रेंडशिप के साथ लॉन्ग लिव का नारा लगवाया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका का रिश्ता नए दौर में पहुंच गया है। आज मोटेरा स्टेडियम में एक नया इतिहास रच रहा है। आज हम इतिहास में दोहराते हुए भी देख रहे हैं। पांच महीने पहले मैंने अपनी अमेरिकी यात्रा की शुरुआत ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम से की थी और आज मेरे दोस्त प्रेजिडेंट डॉनल्ड ट्रंप अपनी ऐतिहासिक भारत यात्रा का आरंभ अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप से कर रहे हैं।  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इतनी लंबी यात्रा के बाद भी सीधे साबरमती आश्रम गए और फिर यहां मोटेरा स्टेडियम में हैं। दुनिया की सबसे बड़ी डिमॉक्रसी में आपका हृदय से बहुत-बहुत स्वागत है। भारत-अमेरिका का रिश्ता नए दौर में है।



भारत और अमेरिका के बीच 3 अरब डॉलर का रक्षा समझौता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने कहा है कि भारत और अमेरिका का संबंध 21 वीं सदी का सबसे अच्छा सम्बंध है। हमारी और ट्रंप की आठ माह में पांचवीं मुलाकात है। अमेरिका और भारत के संबंध नए मुकाम पर पहुंचे हैं। दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध बन रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दोनों देशों के संबंध कुछ खास रहे हैं। दोनों देशों में रक्षा डील से दोस्ती और गहरी हुई है। रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के सबंध मजबूत हुए हैं। ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र में यह दौरा विशेष रहा है। भारत और अमेरिका के बीच तीन अरब डॉलर का रक्षा समझौता हुआ है। ट्रंप ने कहा हमने एक सुरक्षित 5जी वायरलेस नेटवर्क के महत्व पर चर्चा की और इस उभरती हुई तकनीक के लिए स्वतंत्रता, प्रगति, समृद्धि के लिए एक उपकरण होने की आवश्यकता है।



CAA भारत का आंतरिक मामला-ट्रंप

नई दिल्ली। पाकिस्तान की इमरान खान सरकार को बड़ा झटका देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि कट्टर इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ जंग में भारत और अमेरिका साथ हैं और उनकी सरकार पाकिस्तानी जमीन से संचालित आतंकवादियों पर कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। ट्रंप ने शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित की।
उन्होंने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने जाने को लेकर कहा कि यह भारत-पाकिस्तान के बीच का मामला है। ये लंबे वक्त से चला आ रहा है। ट्रंप ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर कहा कि इस पर भारत खुद फैसला करेगा। ये उसका अंदरूनी मामला है। इस पर पीएम मोदी से कोई बातचीत नहीं हुई है। भारत आने वाले समय में बहुत सशक्त होने जा रहा है।
ये यात्रा मेरे और मेरे परिवार के लिए यादगार रहेगी। भारत में हमारे दो दिन बहुत शानदार गुजरे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सकारात्मक बातचीत हुई। भारत सचमुच एक महान देश है। इस समय भारत-अमेरिका के रिश्ते सबसे अच्छे हैं। हमने कई मुद्दों पर विचार किया। हम भारत के साथ संबंधों को बढ़ावा देना चाहते हैं। हम पूरी दुनिया में शांति चाहते हैं।
अफगानिस्तान में शांति लाने की दिशा में काम जारी है। कोई बेगुनाह नहीं मारा जाना चाहिए। इस्लामिक आतंकवाद ना फैले इस दिशा में हम प्रयासरत हैं। सीरिया में जो हुआ उसे पूरे विश्व ने देखा। हम इसे रोकने के दिशा में काम कर रहे हैं। आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं। रेडिकल इस्लाम जड़ से खत्म करने की कोशिश जारी है। इसके लिए सभी देशों को आगे आना चाहिए। इसे लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।



सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

अब न कोई पिछडा रहेगा न वंचित : पीयूष गोयल

प्रयागराज, 23 फरवरी  रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा कि देश में कोई पिछड़ा और वंचित नहीं रहेगा इसके लिए केन्द्र सरकार सतत प्रयास कर रही है।
     श्री गोयल रविवार को यहां ‘पिछडा वैश्य महाकुंभ” सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे को मूर्त रूप दे रही है। उन्होने कहा कि अब न कोई पिछड़ा रहेगा और न ही कोई वंचित रहेगा।
      उन्होने कहा,“हमारा समाज गौरान्वित है कि उसने देश को इतने बड़े बड़े महानुभावों को इस देश को दिया। फिर चाहे वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हों, राष्ट्रभक्त भामा शाह हो, दुर्गादास राठाैर हो और अब वर्तमान में विश्व के सबसे बड़े नेता और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हों।
      रेल मंत्री ने कहा कि श्री मोदी की सोच है कि देश में लोगों के उत्थान की जो योजनाएं लागू की जा रही हैं उनमें आर्थिक रूप से कोई न/न पिछड़ा रहे और न/न वंचित रहे, सभी को इसका लाभ मिले। श्री मोदी के
नेतृत्व देश विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। श्री मोदी सदैव इस बात के लिए चिंतित रहते हैं कि किस प्रकार से देश और प्रदेश में लोगों के उत्थान के लिए लागू हुई योजनाओं से जनता लाभान्वित हो सके। खासकर
दूर-दराज के क्षेत्र में अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति तक उसका पूरा लाभ पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित हैं।
      उन्होने कहा कि वैश्य समाज के साथ भी उनकी सरकार है। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में बदमाशों को खुली छूट मिली थी।
व्यापारियों की हत्या हो रही थी, फिरौती और गुंडा टैक्स की वसूली होती थी। अब योगी आदित्यनाथ सरकार ने बदमाशों पर नकेल कसी है। व्यापार का बेहतर माहौल प्रदेश में उत्पन्न हुआ है।
      श्री गोयल ने लोगों से आह्वान किया कि आजादी के 75 वर्ष 2022 में पूरे हो रहे हैं, तब तक ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी वस्तुओं का ही प्रयोग करे। इससे आमदनी बढ़ेगी, स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे और यह देश तीसरी सबसे
बड़ी आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरेगा।
      उन्होने कहा कि ”सब का साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” भावना से काम कर रही है। देश की 130 करोड जनता एक साथ कदम बढायेगी तो देश 130
करोड़ कदम आगे जायेगा।
    इस अवसर पर उप मुख्य मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के 2022 में 351 सीट जीतने पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि कहा कि ‘वह मुंगेरी लाल के हसीन सपने” देखने का काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि 351 नहीं हम उन्हें 51 सीट भी नहीं जीतने देंगे। उन्होने दावा किया कि 100 में 60 हमारा बाकी में बंटवारा। यह वही अखिलेश हैं जो 2019 में सुश्री मायावती (बुआ जी) को प्रधानमंत्री बना रहे थे।
      प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि श्री मोदी के खिलाफ उठने वाली हर आवाज का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा। उन्होने कहा कि मोदी ही ऐसा यशस्वी नेता है जिन्होने कुंभ में स्वच्छताग्रहियों के पैर पखार कर
समरसता का संदेश दिया। उन्होने दावा कि “मोदी है तो मुमकिन है।” उनके कारण ही 370 हटा, अयोध्या में श्रीराम मंदिर के परिणाम सामने आये।
      खादी ग्रामउद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की एक जिला एक उत्पाद योजना से सबसे अधिक लाभ व्यापारियों को हो रहा है। ढाई साल में पांच लाख लोगों को इससे लाभ हुआ है और 20 लाख लोगों को रोजगार मिला है।श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का “ सबका साथ, सबका विकास और सबका
विश्वास” नारे के साथ सभी लोग आते हैं। आज वैश्य समाज का पिछडा वैश्य महाकुंभ सम्मेलन रख गया था। प्रदेश और केन्द्र सरकार वैश्य समाज के विकास के
लिए बहुत कुछ कर रही है।
श्री सिंह ने कहा कि आर्कीलोजिकल डिपार्टमेंट के माध्यम से जो खबरे आयी हैं कि सोनभद्र के अन्दर तीन हजार मीट्रिक टन सोना के खदान हैं। इस आधार पर भारत विश्व में सोना रिजर्व के मामले में दूसरे स्थान पर आ जाता है। उन्होने कहा कि सबसे पहले अमेरिका है। यह खुशखबरी है कि स्वर्ण रिजर्व में भारत का स्थान दूसरे नम्बर पर और उसके बाद फ्रांस और जर्मनी
का नम्बर आता है। उन्होने कहा कि इसके आगे की डिटेल आने पर यह 12 लाख करोड़ का सोना होगा।    उन्होने राजस्थान के अन्दर दलित के साथ जो घटना की निन्दा करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार इसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि उनको इस मामले पर कुछ बोलना चाहिए था लेकिन आजकल उनका ट्यूटर बंद है।  एक सवाल के जवाब में श्री सिंह ने हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईआईएम) के नेता वारिस पठान के विवादित बयान पर कहा कि वे लोग साम्प्रदायिकता की राजनीति करते हैं। जब वे लोग मीडिया की सुर्खियों में आ जाते हैं, तब अपने को बड़ा नेता समझने लगते हैं, लेकिन वास्तविकता से बहुत दूर होते हैं। ये समाज
बांटने और साम्प्रदायिकता फैलाने का काम करते हैं। इनको इनका भी समाज स्वीकार नहीं करेगा।
प्रतापगढ़ सांसद व पिछड़ा वैश्य महाकुंभ के संयोजक संगम लाल गुप्ता ने कहा कि आजादी के बाद यह देश में पहला महाकुंभ है जहाँ पर प्रदेश की आबादी में कम मे कम 26 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाले पिछड़ा वर्ग में शामिल वैश्यों का राजनीतिक सम्मेलन में अपनी आवाज रखी है। प्रदेश के सभी जिलों से, खासकर 56 जिलों से पिछड़े वैश्यों को राजनीतिक भागीदारी देने के लिए आवाज बुलन्द किया जो ऐतिहासिक संगम ने गौरवान्वित किया। 
श्री संगम लाल गुप्ता ने कहा कि इस सम्मेलन में वैश्य समाज में शामिल गुप्ता, तेली, साहू, केसरवानी, गोयल, कसोधन वैश्य, तमोली, भुर्जी, कलवार समेत अन्य उप जातियों के लोग को आज सम्मान सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही है। प्रदेश की हर विधान सभा में पिछड़े वैश्यों के उपवर्ग के लोग 25 से 60 हजार से अधिक लोग निवास करते हैं। राजनीति में बड़ा बदलाव लाने की शक्ति रखने वाले इस समाज को अभी तक उचित स्थान दिशा मिल पाया। समाज अभी तक मुख्य धारा में शामिल नहीं हो पाया। सांसद ने कहा कि समाज ने नया नारा बुलन्द किया है... मान चाहिए सम्मान चाहिए।जो तय था वही स्थान चाहिए।


दिनेश तिवारी
इस कार्यक्रम के सह मीडिया प्रभारी


रविवार, 23 फ़रवरी 2020

सुरक्षा का जायजा लेने अहमदाबाद पहुंचे गृह मंत्री शाह

अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को भारत आने वाले हैं। अपने दो दिन के दौरे पर ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद भी जाएंगे। वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप के आने से पहले गृह मंत्री अमित शाह रविवार को अहमदाबाद पहुंच गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ट्रंप के अहमदाबाद आने से एक दिन पहले ही वहां जायजा लेने पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ भारत दौरे पर आ रहे हैं। ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत में रहेंगे। इस दौरान ट्रंप अहमदाबाद, दिल्ली और आगरा भी जाएंगे। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा को देखते हुए सुरक्षा चाक चौबंद है। अहमदाबाद में सोमवार को एयरपोर्ट से स्टेडियम के बीच होने वाले रोड शो से पहले शनिवार को काफिले की मॉक ड्रिल कराई गई गई।


गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

हर जनमानस को मानसिक विकारो के प्रति किया जा रहा जागरूक

प्रयागराज 20 फरवरी 2020 राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रयागराज की टीम ने "चाय पर चर्चा" एक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय डफरिनप्रयागराज में सफलतापूर्वक किया गया | 
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम, डॉ वीके मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी एवं डॉ वीके सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय, प्रयागराज के नेतृत्व में "चाय पर चर्चा:एक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य चाय के साथ लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता प्रदान करना था| 
चाय व्यक्ति के हर सुख दुख का साथी है और व्यक्ति की जिंदगी में एक महत्वपूर्ण रोल अदा करता है | इसलिए मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रयागराज की टीम ने चाय के साथ मानसिक स्वास्थ्य के बारे में चर्चा करना बहुत महत्वपूर्ण समझा ताकि लोगों का ध्यान  चाय के बहाने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी हो रही परेशानियों व सरकार की चलाई जा रही सुविधाओ के बारे में जानकारी के प्रति आकर्षित कर पाए| मानसिक परेशानियों के बारे में समाज में आज भी लोग बोलने से हिचकते हैं, घबराते हैं और इन परेशानियों को स्वीकार भी नहीं करते! "चाय पर चर्चा" कार्यक्रम के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने लोगों को बताया  जिस तरीके से शरीर में हो रही परेशानियों के लिए संबंधित फिजिशियन के पास में जाते हैं उसी तरीके से मानसिक स्वास्थ्य में हो रही परेशानियों को लेकर के सजग होने का समय आ गया है और बेहिचक काल्विन अस्पताल में कमरा नंबर 13 में निशुल्क मनोचिकित्सीय परामर्श, मनोवैज्ञानिक जांच व निशुल्क दवाइयों का लाभ उठाएं|  
यह कार्यक्रम जिला महिला चिकित्सालय डफरिन कि अधीक्षक डॉक्टर मनीषा द्विवेदी ने टीम का भरपूर सहयोग किया| साथ ही चिकित्सालय में मौजूद महिलाओं ने शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपनी परेशानियों को साझा किया| चिकित्सालय में मौजूद 33 वर्षीय महिला ने बताया   उसे कई सालों से पेट में दर्द है हर तरीके की जांच करवाने के बाद जांच सारे सामान्य हैं, किसी तरीके की कोई परेशानी नहीं है पर फिर भी उसका पेट दर्द जाता नहीं है| टीम ने उसे बताया गया कि यह साइकोसोमेटिक डिसऑर्डर के अंतर्गत आने वाली परेशानी है जिसका मनोचिकित्सा वह मनोवैज्ञानिक थेरेपी द्वारा इलाज  चलाया जाना है| वहीं दूसरी तरफ 50 वर्षीय महिला बार-बार चीजों को दोहराने, एक ही व्यवहार को बार-बार करने, व एक ही सोचकर बार-बार आने से परेशान है जहां उसे बताया गया कि OCD नामक परेशानी से पीड़ित है |इसी तरीके से शिविर में आए सभी आगंतुकों  के परेशानियों का निदान किया गया व प्रारंभिक जांच कर काल्विन अस्पताल में आने के लिए प्रेरित किया गया| 
इस कार्यशाला व शिविर का संचालन डॉ राकेश कुमार पासवान मनोचिकित्सक परामर्शदाता एवं, डा ईशान्या राज, नैदानिक मनोवैज्ञानिक तथाटीम के अन्य  सदस्य जय शंकर पटेल मनोविकार सामाजिक कार्यकर्ता, संजय तिवारी व शैलेश कुमार ने शिविर के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की|


महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता ( नंदी ) ने की पार्षदों के साथ बैठक

प्रयागराज 20 फ़रवरी 2020 : शहरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत अर्बन लोकल बॉडी की बैठक महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता की अध्यक्षता में की गई जिसका नेतृत्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेजर डॉक्टर गिरजा शंकर बाजपेई द्वारा किया गया | 
बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला की गतिविधियां योजना तथा जनता को दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया| आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए वार्ड सूची समस्त सभासदों को उपलब्ध कराई गई| प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी देते हुए समस्त सम्मानित सदस्यों को अवगत कराया गया कि नगरी क्षेत्र प्रयागराज में संचालित 23 नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आशा तथा ए.एन.एम के माध्यम से लाभार्थियों के फॉर्म भरे जाते हैं उक्त कार्य में जनप्रतिनिधियों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा कन्या सुमंगला योजना के बारे में जन भागीदारी बढ़ाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई | 
बैठक में चर्चा के दौरान बताया गया कि आगामी रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में नगर केसमस्तसफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने हेतु योजना बनाई गई | 
माननीय महापौर  महोदया ने स्वयं प्रत्येक सभासदों को आयुष्मान भारत के पात्र लाभार्थियों की सूची अपने हाथों से प्रदान करते हुए कहा कि सभी क्षेत्र में हर लाभार्थी परिवार का कार्ड जल्द से जल्द बनाने के लक्ष्य को पूर्ण करे |
अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर शिवली रजा अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग संचालित शहरी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का भव्य आयोजन प्रत्येक नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में किया जाएगा|  साथ ही साथ आयुष्मान भारत के पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड प्रत्येक नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बनाए जाएंगे एवं नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा आच्छादित क्षेत्र के प्रत्येक 30 वर्ष से ऊपर के लोगों गैर संचारी रोग के पहचान हेतु स्वास्थ्य परीक्षण कर किया जाएगा |
कस्तूरी डे शिकायत प्रबन्धक आयुष्मान भारत ने बैठक में मौजूद सभी सभासद से कार्यक्रम के लिए शिकायते एन सुझाव को लिया |  बैठक का संचालन डॉक्टर सत्येंद्र राय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन ने किया बैठक में अरविन्द गुप्ता जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, डॉ. वीरेंद्र यादव समन्वयक आयुष्मान भारत तथा अन्य मौजूद रहे |


बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

CAA : शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से मिले वार्ताकार, SC का आदेश सुनाया

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त वार्ताकार एडवोकेट संजय हेगड़े और एडवोकेट साधना रामचंद्रन बुधवार दोपहर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करने शाहीन बाग पहुंचे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का आदेश पढक़र सुनाया। यहां नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध जारी है। साधना ने कहा कि जिस तरह से प्रदर्शन करना आपका हक है, उसी तरह से दूसरों का भी अधिकार है कि वे सडक़ों पर चल सकें और दुकानें खोल सकें। बच्चे स्कूल जाते हैं, लोग ऑफिस आते-जाते हैं। उनके भी अधिकार हैं। हक वहीं तक होना चाहिए, जहां तक दूसरे का हक प्रभावित न हो। रोड, पार्क, ब्रिज सार्वजनिक सुविधाएं हैं। हम आपकी सारी बातें सुनेंगे। मुझे भरोसा है कि हम ऐसा हल निकालेंगे जो न सिर्फ देश बल्कि दुनिया के लिए उदाहरण बन जाएगा। हम मीडिया के बगैर प्रदर्शनकारियों से बात करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदर्शन के चलते करीब दो महीने से बंद पड़े रास्ते को खाली करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए मध्यस्थों की नियुक्ति की थी।



PM मोदी विदेशी मेहमान को फिर दिल्ली से बाहर दिखाएंगे अतुल्य भारत की झलक

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को लेकर भारत में जमकर तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप का स्वागत दिल्ली से बाहर गुजरात के अहमदाबाद में करेंगे और दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम में दोनों नेता मंच भी साझा करेंगे। सवाल उठना लाजमी है कि दिल्ली से बाहर क्यों? तय कार्यक्रम के मुताबिक, ट्रंप जब भारत पहुंचेंगे तो हिंदुस्तान में अमेरिका वाले हाउडी मोदी वाले कार्यक्रम से भी भव्य आयोजन होगा। उससे भी बड़ा उत्सव होगा और उससे भी बड़ा जनसैलाब उमड़ेगा। यह भी तय है कि दोनों देशों के प्रमुख साथ-साथ चलेंगे और एक ही मंच से बोलेंगे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि मोदी ने ट्रंप की मेजबानी के लिए अहमदाबाद को ही क्यों चुना? दरअसल, पीएम मोदी अतुल्य भारत को दुनिया के सामने लाने की रणनीति के तहत राष्ट्राध्यक्षों की आवभगत दिल्ली के बाहर इसलिए कर रहे हैं, ताकि दुनिया भारत की इन जगहों से वाकिफ हो और पर्यटन के मानचित्र पर ये भी आ सकें।
मोदी ने इस कड़ी की शुरुआत जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का वाराणसी में स्वागत के साथ किया था। उसके बाद लगातार विदेशी मेहमानों का स्वागत दिल्ली से बाहर करते रहे हैं। अभी हाल ही में पीएम मोदी ने मुंबई में पुर्तगाल के राष्ट्रपति सूसा का स्वागत किया था, जो भारत-पुर्तगाल बिजनेस समिट में भाग लेने भारत आए थे।



अचानक हुनर हाट पहुंचे PM मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में चल रहे हुनर हाट में बुधवार को अचानक पहुंचे। उन्होंने वहां लिट्टी-चोखा का स्वाद चखा और कुल्हड़ की चाय भी पी, जिसका भुगतान उन्होंने खुद किया। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी दिन में करीब डेढ़ बजे इंडिया गेट के निकट राजपथ पर लगे हुनर हाट पहुंचे और उन्होंने वहां लगभग 50 मिनट बिताए। मोदी ने विभिन्न स्टॉलों पर जाकर उत्पादों को देखा और उनके बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री पहली बार किसी हुनर हाट पहुंचे हैं। एक सूत्र ने बताया कि प्रधानमंत्री का यह दौरा पहले से तय नहीं था। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को भी इसकी जानकरी 10 मिनट पहले दी गई। प्रधानमंत्री बुधवार दोपहर अचानक यहां पहुंचे, जिससे इस आयोजन में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। उनके पहुंचने की जानकारी पाते ही अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी तत्काल वहां पहुंचे और उनकी अगवानी की।
सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री ने हुनर हाट में मौजूद एक स्टॉल पर रुककर लिट्टी-चोखा खाया, जिसके लिए उन्होंने 120 रुपए का भुगतान किया। इसके साथ ही उन्होंने दो कुल्हड़ चाय भी ली, जिसमें से एक उन्होंने स्वयं पी और दूसरी चाय नकवी को दी। मोदी ने चाय के लिए भी 40 रुपए का भुगतान किया। प्रधानमंत्री के यहां पहुंचने के साथ भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए और कई लोगों ने तो उनके साथ सेल्फी भी ली।



बिजली, पानी, चिकित्सा...की समस्याएं होंगी दूर

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपनी नई सरकार की पहली बैठक बुलाई। कैबिनेट की बैठक में खास तौर पर 10 गारंटी योजनाओं पर चर्चा की गई। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल का गारंटी कार्ड जारी किया था। कैबिनेट की बैठक में मंत्रिमंडल सहयोगियों के अलावा दिल्ली के मुख्य सचिव और प्रधान सचिव स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहे। इन अधिकारियों को मुख्यमंत्री की तरफ से निर्देश दिया गया है कि वे चुनाव के दौरान बताई गई सारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का प्रपोजल जल्द से जल्द तैयार करें। जल्द ही अधिकारी प्रपोजल बनाकर मुख्यमंत्री को सौंपेंगे, जिसके बाद केजरीवाल सरकार द्वारा बिजली-पानी, तीर्थ यात्रा, मुफ्त शिक्षा जैसे कई अहम कार्यों को नियोजित किया जाएगा। कैबिनेट बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 24 फरवरी से नया विधानसभा सत्र शुरू होगा। यह विधानसभा सत्र तीन दिनों का होगा, जिसमें सारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए सारी प्रक्रिया तय कर दी जाएगी और दिल्ली वालों को इसकी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात काफी अच्छी रही। दोनों ने मिलकर दिल्ली के विकास की बात की।
विकास में सहयोग को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से आश्वासन दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का यह गारंटी कार्ड उनकी पार्टी के घोषणा पत्र से अलग है। गारंटी कार्ड के तहत अगले पांच साल दिल्ली के लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और हर घर को 24 घंटे शुद्ध पानी का वादा किया गया है।
गारंटी कार्ड आम आदमी पार्टी का वह दस्तावेज है जिसे अरविंद केजरीवाल ने अपने दस्तखत के साथ जनता को सौंपा है। पार्टी के मुताबिक, इसमें कुछ बातें ऐसी हैं जो वे पूरी कर चुके हैं। बाकी बचे वादे आने वाले पांच साल में पूरा करेंगे। आप का कहना है कि कुछ गारंटी काफी बड़ी हैं इसलिए यह दो, तीन या पांच साल में लागू हो पाएंगी।



जेपी नड्डा के दौरे से तैयारियां होंगी तेज

नई दिल्ली। बिहार में साल के आखिर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अब 'इलेक्शन मोड' में आ गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 फरवरी को बिहार में कोर कमेटी की बैठक लेकर चुनावी तैयारियों को धार देंगे। नड्डा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए 11 जिलों में बनकर तैयार जिला कार्यालयों का भी उद्घाटन करेंगे। नड्डा के दौरे से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी अपनी रणनीति बनाएगी। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह पहले ही साफ कर चुके हैं कि बिहार में पार्टी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नड्डा का यह दौरा बेहद खास है। वह 22 फरवरी को दोपहर दो बजे से कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी भाग लेंगे।  सूत्रों के मुताबिक, कोर कमेटी की इस बैठक में बिहार चुनाव को लेकर रणनीति तय होगी। नड्डा इस दौरान पटना में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए 11 जिलों में बनकर तैयार जिला कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे।
बिहार में भाजपा सभी जिलों में नया पार्टी दफ्तर बनवा रही है, जिसमें सिवान, गोपालगंज, भागलपुर, औरंगाबाद, नौगछिया, सहरसा, लखीसराय, सासाराम सहित 11 जिलों में पार्टी का नया कार्यालय बनकर तैयार हुआ है।



महंत नृत्य गोपाल दास बने राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बुधवार को पहली बैठक हुई। महंत नृत्य गोपाल दास को राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष, जबकि विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के उपाध्यक्ष चंपत राय को महासचिव बनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व मुख्य सचिव नृपेंद्र मिश्रा निर्माण समिति के अध्यक्ष होंगे। गोविंद गिरी को ट्रस्ट का कोषाध्यक्ष बनाया गया है। बैठक रामलला के वकील रहे केशवन अय्यंगर परासरण के ग्रेटर कैलाश स्थित घर में हुई। इसमें शिलान्यास के मुहुर्त, रामलला की स्थापना से लेकर निर्माण खत्म होने की समय सीमा निर्धारित करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। महंत नृत्य गोपाल दास ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि लोगों की भावना का आदर किया जाएगा और जल्द से जल्द मंदिर बनेगा। राम मंदिर का मॉडल वही रहेगा, लेकिन उसे और ऊंचा तथा चौड़ा करने के लिए प्रारूप में थोड़ा बदलाव किया जाएगा। ट्रस्ट के सदस्य विश्व प्रसन्न तीर्थ स्वामी ने कहा कि मार्च में मंदिर निर्माण समिति की बैठक होगी, जिसमें मंदिर निर्माण की तारीख पर विचार होगा। मुझे नहीं लगता कि 2 अप्रैल शुभारंभ के लिए उपयुक्त दिन होगा, क्योंकि उस दिन अयोध्या में लाखों श्रद्धालु रहते हैं।



प्रियंका ने UP सरकार पर साधा निशाना, कहा- बजट किसान विरोधी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बजट को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वटी करते हुए लिखा है कि उत्तर प्रदेश सरकार का बजट आया है। बजट से किसानों की आवारा पशुओं की समस्या का हल उसमें से गायब है। गन्ने का बाकी भुगतान गायब है, किसानों का फसल बर्बादी का मुआवजा गायब है। किसानों की फसल के दाम की बात गायब है। यह बजट किसान विरोधी है।



नाबालिग लड़की का युवकों ने किया यौन उत्पीड़न

शामली। उत्तरप्रदेश के शामली जिले के भाबीसा गांव में 16 वर्षीय लड़की का तीन युवकों द्वारा यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। लड़की मंगलवार को ईंट भट्ठा पर काम करने और अपने एक रिश्तेदार के लिए भोजन लेकर जा रही थी। तभी इन मनचलों ने इस वारदात को अंजाम दिया। स्टेशन हाउस ऑफिसर(एसएचओ) एस.के. दुबे ने बताया कि लड़की के भाई ने तीन युवकों के खिलाफ यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज कराया है।



राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के गठन को लेकर पवार का बड़ा बयान, कहा-मस्जिद के लिए भी

लखनऊ। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को कहा है कि सरकार को अयोध्या में मस्जिद के लिए धन उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि, "भाजपा लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांट रही है। अगर सरकार मंदिर के लिए ट्रस्ट बना सकती है तो एक अन्य ट्रस्ट बनाकर मस्जिद के लिए भी धन क्यों नहीं दे सकती।"पवार यहां बुधवार को अपनी पार्टी के राज्य सम्मेलन में भाग लेने आए थे। सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष के लिए उत्तर प्रदेश के बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, "सरकार ने युवाओं के लिए एक मासिक राशि की घोषणा की है, लेकिन इसमें संदेह है कि उन तक पैसा पहुंच पाएगा या नहीं। समय की मांग युवाओं को काम का अधिकार देने की है।



मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

आगरा एक्सप्रेसवे पर एसयूवी-बस की टक्कर, 6 मरे

लखनऊ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक एसयूवी की एक बस से टक्कर हो जाने से छह लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। हादसा सोमवार रात हुआ। बिहार रोडवेज की वोल्वो बस दिल्ली से बिहार जा रही थी, जब चालक को झपकी आ गई और डिवाइडर को पार कर गई और विपरीत दिशा से आ रही फॉर्च्यूनर को टक्कर मारी।


मेरठ पुलिस ने कुख्यात अपराधी शक्ति नायडू को ढेर किया

मेरठ। दिल्ली पुलिस के एक एसीपी की हत्या की साजिश रचने वाले कुख्यात अपराधी शक्ति नायडू को मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मुठभेड़ में सीओ दौराला जितेंद्र कुमार भी घायल हो गए हैं। मेरठ में कंकरखेड़ा के आर्क सिटी इलाके में मंगलवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नायडू ढेर हो गया। मेरठ पुलिस ने दिल्ली के एक एसीपी और मेरठ के एक इंस्पेक्टर की हत्या की साजिश को लेकर बड़ा खुलासा किया था। दिल्ली निवासी शक्ति नायडू दोनों की हत्या कराकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपना नेटवर्क जमाना चाहता था। इसके लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची थी। इंस्पेक्टर और एसीपी की हत्या का दिन तय कर दिया गया, मगर इससे पहले ही पूरा घटनाक्रम पलट गया और बदमाशों में आपस में ही गोलीबारी हो गई थी।


रविवार, 16 फ़रवरी 2020

सनातन एकता मिशन का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर


 प्रयागराज l आज हासिमपुर रोड,  प्रयागराज स्थित सनातन एकता मिशन के केंद्रीय कार्यालय में एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया l जिसमें ब्लड प्रेशर , शुगर , थायराइड ,  बाल रोग, स्त्री संबंधी  रोग की प्राथमिक जांच , पैथोलॉजिकल जांच तथा  ह्यूमन बॉडी  कंपोजीशन मॉनिटरिंग  की विस्तृत जांच की गई l इसमें मुख्य रूप से डॉ. आर. पी. शुक्ला ( एम.डी फिजीशियन ), डॉ. अंबुज त्रिपाठी ( एम . डी बाल रोग विशेषज्ञ) डॉ. स्वाति त्रिपाठी ( एम. डी स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ. मनीष द्विवेदी ( एम.डी फिजीशियन ) ने अपनी टीम के साथ पूर्ण समर्पण के साथ अपनी सेवाएं दी l इस निशुल्क शिविर में सनातन एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक पाठक , राष्ट्रीय संरक्षक  श्री देवराज पाठक , श्री राजेंद्र पांडे , शिक्षा प्रकल्प के अध्यक्ष श्री नागेंद्र सिंह , श्री अनूप त्रिपाठी , सीता शरण शास्त्री, विपुल त्रिपाठी, इंद्रमणि पांडे सहित पूरे सनातन एकता मिशन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता  शिविर को सार्थक बनाने के लिए अपनी सेवाएं अनवरत दिए l लगभग 400 मरीजों की जांच की गई l उन्हें निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया l आवश्यकतानुसार उन्हें मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया l


प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

प्रयागराज, आशी आशियाना द्वारा आगाज़ ओपन माइक  चैप्टर 2.0 का, जो प्रधान डाक घर में आयोजित हुआ ।

      इस कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक आशी और मंच संचालन का कार्य नंदिता एकाकी जी ने किया और विशिष्ठ अतिथि के रूप में आर एस वर्मा ( पूर्व डी एम ), राजेश वर्मा ( सचिव, डाक मनोरंजन क्लब ), नजर इलाहाबादी ( वरिष्ठ कवि ), धीरेन्द्र प्रताप सिंह धवल ( शोध छात्र, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ), मृत्युंजय राव परमार ( शिक्षक, इलाहाबाद विश्वविद्यालय) मौजूद रहें। इस प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान सिद्धार्थ अर्जुन, हर्ष पटेल और शिवम पांडेय ने अर्जित किया।

 


शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम

प्रयागराज।  माननीय प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षा भारत को 2025 तक टी0बी0 मुक्त भारत बनाने का है जिसके क्रम में महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेश के अनुसार प्रत्येक वर्ष की भति इस वर्ष भी टी0बी0 मरीजों की खोज हेतु एक्टिव केस फाईडिंग (सघन रोगी खोज अभियान) का द्वितीय चरण का संचालन किया जायेगा। 
 राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम) के अन्तर्गत  17. फरवरी  से 29 फरवरी  तक सघन रोगी खोज अभियान का संचालन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के तहत  जनपद प्रयागराज के कुल जनसंख्या 6644050 का 10 प्रतिशत (664405) अत्यधिक संवेदनशील जनंसख्या में सम्भावित टी0बी0 मरीजों की खोज करके उनकी जाँच कर उपचार कराया जाना है। जिस हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा 183 टीमे गठित की गयी है जो घर-घर जाकर टी0बी0 के बारे में जागरूक करेंगे एवं सम्भावित टी0बी0 मरीजो की जाँच एवं उपचार का पूर्ण प्रबन्ध करेगी। गठित 183 टीम के सुपरविजन हेतु विभाग द्वारा 43 सुपरवाइजर (एस0टी0एस0, एस0टी0एल0एस0, टी0बी0एचआईवी को-आर्डिनेटर, पी0पी0एम0 को-आर्डिनेटर) नियुक्त किया गया एवं उपरोक्त गठित टीम एवं सुपरवाइजर हेतु अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा मानिटरिंग की जायेगी। 
वर्तमान समय में निष्क्षय पोषण योजना के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा पोषण हेतु रू0 500 प्रति महीना दिया जा रहा है।
 स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित प्रथम चरण में टीम द्वारा  कुल जनसंख्या 6644050 का 10 प्रतिशत  664405 में 159 धनात्मक मरीज खोजे गये थे जिनका उपचार किया जा रहा है।



मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में इंटीग्रेटे हेल्थ

प्रयागराज  | इनफार्मेशन प्लेटफार्म(आई.डी.एस.पी) कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात फार्मासिस्ट एवं डाटा एंट्री की आई.डी.एस.पी सॉफ्टवेयर पर कार्य करने एवं संचालन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में किया गया | प्रशिक्षण को प्रारंभ करते हुए मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. आशु पाण्डेय डॉ. गणेश प्रसाद , जिला सर्विलांस अधिकारी आशु वैश्य ने प्रशिक्षण का प्रारंभ किया | प्रशिक्षण का उद्देश्य संक्रमित बीमारियों की परिभाषा एवं उनके श्रोत एवं उनके लक्षण के बारे में जानकारी देना था जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर संक्रमित बीमारियों की पहचान की जा सके तथा समय से सम्बंधित बीमारी की सम्पूर्ण लैब जाँच की जा सकें तथा उस अमुक बीमारी का इलाज संभव हो तथा उस बीमारी से कैसे बचाव किया जिसकी जागरूकता समाज में की जा सके और बचाव की सम्पूर्ण तयारी की जा सके | ऐसी लगभग 33 बीमारियाँ हैं जो अत्यंत संक्रामक हैं जिससे समाज के व्यक्तियों का बचाव किया जा सके ये 33 बीमारियाँ इतनी घातक हैं कि इसमें से कोई एक भी बीमारी का समय से बचाव इलाज नही किया जाएँ तो बहुत घातक हो जाती हैं और गंभीरता स्वास्थ्य आकस्मिकता सिद्ध हो सकती हैं जिसकी समय से जानकारी बचाव हेतु  इंटीग्रेटे हेल्थ इनफार्मेशन प्लेटफार्म(आई.डी.एस.पी) की सशक्त स्वास्थ्य फैसलिटी प्लेटफार्म विकसित की जा रही हैं तथा संक्रामक बीमारियों से समाज को सुरक्षित किया जा रहा हैं |
प्रशिक्षण में प्लेटफार्म को मजबूत करने पर चर्चा की तथा आई.एच.आई.पी फॉर्म को सम्पादित करने में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गयी | इस सम्बन्ध में फार्मासिस्ट, डाटा एंट्री आपरेटर, डॉ. ए.एन मिश्रा, जिला संक्रामक नियंत्रण यूनिट डॉ. ओ.पी भास्कर नोडल अधिकारी बी.बी.डी ने प्रशिक्षक के रूप में भाग लिया | प्रशिक्षण में 55 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया |



अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच प्रयागराज इकाई के तत्वावधान में संगठन जुड़े हुए लोग आमंत्रित हैं

 प्रयागराज |  अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच प्रयागराज इकाई के तत्वावधान में संगठन से जुड़े हुए सभी पदाधिकारी सदस्य महिलाएं 16 फरवरी रविवार को अपरान्ह 2:00 बजे से लाल बहादुर शास्त्री तपोवन पार्क पोनप्पा रोड न्यू कैंट के नजदीक रेडियो स्टेशन के पास सिविल लाइंस प्रयागराज में बैठक आहूत की गई है जिसमें आप सभी संबंधित भाई बहन सादर आमंत्रित हैं | 


मंझनपुर नगर पंचायत के चेयरमैन का निर्वाचन रद्द

कौशाम्बी  मुख्यालय मंझनपुर नगर पंचायत के चेयरमैन महताब आलम का चुनाव एडीजे चतुर्थ ने निरस्त कर दिया है। चेयरमैन के खिलाफ नामांकन पत्र में अपराध छिपाने का वाद दाखिल किया गया था। आरोप साबित होने पर कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाया। मंझनपुर नगर पंचायत का चुनाव 22 नवंबर वर्ष 2017 को हुआ था। एक दिसंबर को चुनाव परिणाम आया था जिसमें बसपा प्रत्याशी महताब आलम ने बाजी मारी थी, जबकि सपा प्रत्याशी शबीह हैदर मीनू को हार का सामना करना पड़ा था। महताब को 1954 वोट मिले थे, जबकि मीनू के हक में 1917 वोट पड़े थे। 37 वोटों से महताब ने चुनाव जीता था। इसके बाद शबीह हैदर मीनू ने जिला न्यायालय में वाद दाखिल किया कि चेयरमैन महताब ने अपना आपराधिक इतिहास छिपाते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया है। प्रकरण में शुक्रवार को अपर जिला जज (चतुर्थ) कमलेश कुमार पाठक ने फैसला सुनाया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने आरोप सही पाया। न्यायाधीश ने मंझनपुर के चेयरमैन महताब आलम का चुनाव निरस्त कर दिया। चुनाव को शून्य कर दिया गया है। 




शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

सैनिक बंधु की बैठक 15 फरवरी को

प्रयागराज। जिला सैनिक बंधु की बैठक 15 फरवरी दिन तीसरा शनिवार मध्यान्ह 12:00 बजे से संगम सभागार जिला कलेक्ट्रेट प्रयागराज में होगी जिसमें सेवारत सैनिक पूर्व सैनिक वीर नारियां व उसके आश्रित परिवार जन अपनी समस्याओं के समाधान हेतु शामिल होने का कष्ट करें निवेदक पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता श्याम सुंदर सिंह पटेल संरक्षक वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज।



अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

प्रयागराज, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से संबद्ध  सभी महाविद्यालयों का  अंतर - महाविद्यालय  खेल प्रतियोगिता  पुरस्कारों  एवं  प्रमाण पत्रों तथा शील्ड के वितरण के साथ  बड़ी भव्यता के साथ संपन्न हुआ l सी. एम. पी डिग्री कॉलेज  में कबड्डी  खेल -कूद  प्रतियोगिता के  आयोजन के साथ ही तीन दिवसीय अन्तर्महाविद्यालयीय खेल -कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का समापन  किया गया. इस प्रतियोगिता में  इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, एस. एस. खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज, जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, सी. एम. पी डिग्री कॉलेज, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने  प्रतिभाग किया. आज के कबड्डी  खेल कूद प्रतियोगिता के  पुरुष वर्ग  में सी. एम. पी डिग्री कॉलेज की   की  सीनियर टीम  विजेता और सी. एम. पी  की जूनियर  टीम उपविजेता रही. वही महिला वर्ग में जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज की टीम  विजेता और सी. एम. पी डिग्री कॉलेज  की  टीम उपविजेता रही.   पुरुष वर्ग के विजेता  टीम के कप्तान हिमांशु  रहें l वही महिला वर्ग के विजेता  टीम की कप्तान   रीना  रही l प्रतियोगिता  का उद्घघाटन मुख्य अथिति आदरणीय  रत्ना प्रिया, अपर नगर आयुक्त  प्रयागराज तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मेहा  अग्रवाल, सृजन हॉस्पिटल,  श्री नागेंद्र सिंह ( अध्यक्ष मातृ स्नेह फाउंडेशन ) उपस्थित रहें l मुख्य अथिति और विशिष्ट अतिथियों को  सभी प्रतिभागियों ने परिचय दिया और साथ ही आशिष प्राप्त किया.  कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बृजेश कुमार, प्राचार्य,सी. एम. पी ने किया l  डॉ के. पी सिंह, डी. एस. डब्लू और स्पोर्ट्स डायरेक्टर,  इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, रविंद्रे ब्रिडी  प्राचार्य, महा प्रभु पब्लिक स्कूल, श्री नागेंद्र सिंह, अध्यक्ष, मातृ स्नेह फाउंडेशन, डॉ बृजेश कुमार, प्राचार्य, सी. एम. पी डिग्री कॉलेज ने सभी प्रतिभागियों को  कप, सर्टिफिकेट  और मेडल देकर सम्मानित किया l इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ अनंत सिंह रहे l इस दौरान डॉ भूपेंद्र बजाज, डॉ अजय प्रताप सिंह, डॉ  एस. पी सिह, डॉ भूपेश त्रिपाठी, डॉ. अर्चना त्रिपाठी,
डॉ अनुपम आनन्द, डॉ किरण वर्मा, डॉ मनोज, डॉ नीता सिन्हा, डॉ अवधेश, डॉ भानू प्रकाश,  डॉ. दीप्ती विष्णु, सपना मौर्या, डॉ अंजनी,डॉ संधया पाण्डेय, डॉ मिनाश्री यादव, डॉ अनुज वर्मा सहित अन्य शिक्षकगण  और पदाधिकारि उपस्थित  थे l इस कार्यक्रम का संचालन गौरव ओझा ने और कमेंट्री दीपक मिश्र और पिंटू तिवारी ने किया l


 



भोला, सोमनाथ, बाबू सिंह बने रोल माडल तम्बाकू छोड़ने पर किया गया सम्मानित

प्रयागराज| आधारशिला वृद्ध आश्रम नैनी में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की टीम के नोडल डॉ. वी.के मिश्रा ने तम्बाकू छोड़ने वाले लोगो को शाल एवं माला पहना कर सम्मानित किया जिसमे भोला, सोमनाथ, बाबू सिंह ने तम्बाकू एवं बीड़ी के सेवन को संकल्प लेकर छोड़ दिया हैं |
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रयास से प्रभावित होकर वृद्ध आश्रम में जीवन बिताने वाले भोला, सोमनाथ, बाबू सिंह ने तम्बाकू का सेवन बंद कर दिया और दूसरो को भी इससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताते हैं |
नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कार्यक्रम को शुरू करते हुए कहा  समाज में बड़े गर्व की बात है कि इस आयु में भी इन तीन लोगों ने संकल्प लेकर तम्बाकू को छोड़ा हैं| युवाओं के लिए ये एक मिसालहैं|यदि इन्सान खुद से चाह ले तो कुछ भी कर सकता हैं | 
आधारशिला वृद्ध आश्रम नैनी के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने बताया:``हम लोग बहुत खुश हैं कि हमारे यहाँ रह रहे इन लोगों ने तम्बाकू के सेवन को छोड़ दिया हैं|इस आश्रम  मेंरहने वाले सभी वृद्ध की पूरी देखभाल होती हैं तथा उनकी सुविधा का पूरा ध्यान संस्था रखती हैं | स्वास्थ्य की सही जानकारी के लिए विभाग से संपर्क में भी रहते हैं | इसी क्रम में तम्बाकू प्रकोष्ठ की टीम नियमित रूप से यहाँ आकर यहाँ पर रहने वालों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जिससे प्रभावित होकर इस लोगों ने तम्बाकू छोड़ने का संकल्प लिया ‘’|
भोला, सोमनाथ, बाबू सिंह—जिनकी उम्र 65 से 70 वर्ष के बीच है -- ने बताया उनके परिवार में उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं हैं और वह यहाँ अपनी उम्र के लोगो के साथ खुश रहते हैं| उन्होंने बताया टीम ने लगातार यहाँ आकर शिविर लगाया तथा तम्बाकू औरबीड़ी से होने वाले घातक रोग कैंसर के बारे में जानकारी दी जिसके बाद हमने निश्चय किया की हम तम्बाकू का सेवन बंद कर देंगे तथा दूसरो को भी समझायेंगे की वो लोग भी तम्बाकू छोड़ दे ताकि बाकि की ज़िन्दगी स्वास्थ्य तरीके से बिता सके |  
डॉ. शैलेश मौर्या जिला सलाहकार तम्बाकू प्रकोष्ठ एवं सोशल वर्कर सुमनलता ने बताया जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की ओर से समय समय पर आश्रम में शिविर का आयोजन किया जाता हैं जिसमे तत्म्बकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाता था जिससे प्रभावित होकर और अन्य 11 लोगों ने तम्बाकू छोड़ने का निश्चय किया हैं जिन्हें आगे कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जायेगा |



अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम एवं एस पी  माघ मेला आशुतोष मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

 प्रयागराज। 14फरवरी 2020 को रिजर्व पुलिस लाइन प्रयागराज के सभागार में जिला अपराध निरोधक समिति के स्वयसेवको  द्वारा  निःस्वार्थ भाव से अपना अमूल्य सहयोग देकर सफलता पूर्वक कुंभ मेला 2019 को संपन्न कराने से प्रभावित अपर पुलिस महानिदेशक श्री प्रेम प्रकाश जी ,  श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह जी , अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम एवं एस पी  माघ मेला प्रयागराज श्री आशुतोष मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ! इस अवसर पर जिला अपराध निरोधक समिति के उपाध्यक्ष अवकाश प्राप्त कमिश्नर श्री आर .एस .बर्मा जी , समिति के सचिव श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव के साथ जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के थाना कमेटी प्रभारी , तहसील सचिव , वार्ड प्रभारी , केंद्रीय कमेटी के समस्त पदाधिकारियों के साथ विशेष रूप से लक्ष्मीकांत मिश्रा , सतीश मिश्रा , राम कैलाश यादव .आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव .राजेश कुमार .अशोक राजा .कुलदीप धर .फ़ैज़ अली , श्रीमती कंचन चंद्रा , आशा उपाध्याय , विशाल श्रीवास्तव .प्रशांत सिंह .पी .के सूरी प्रेम विजय कुमार रिचर्ड्स सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थिति रहें ! मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रेम प्रकाश जी ने समिति का आह्वान अपराध नियंत्रण के लिये ग्राम और शहर में मुहल्ला समिति बनाकर पुलिसका सहयोग करें ! विशिष्ट अतिथि और कार्यक्रम सन्योजंक पुलिस महानिरीक्षक श्री कविन्द्र प्रताप सिंह ने जि .अपराध नि .स .के माघ मेला कुंभ मेला , ईद दशहरा .होली दीवाली , स्वच्छता अभियान .टीकाकरण .बाढ़ में किये जाने वाले निःस्वार्थ भाव के कार्यो की सराहना की , एस पी .क्राइम ने कुंभ मेला मेंसमिति के कार्यो को सराहा , अंत में समिति के उपाध्यक्ष अवकाश प्राप्त कमिश्नर श्री आर एस वर्मा ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया , और समिति की तरफ़ से पुलिस प्रशासन के कार्यो में सदैव सहयोग और तत्परता से कार्य करने का वचन दिया !


 


 



प्रदेश में खेलों इण्डिया और फिट इण्डिया कार्यक्रम से युवाओं की तैयार हो रही है स्वस्थ नर्सरी

प्रयागराज। खेल की महत्ता भारतवर्ष में सदियों से रही है। खेल प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने, शारीरिक समन्वय बनाये रखने, शरीर की ताकत को बढ़ाने और मानसिक शक्ति में मजबूती लाता है। नियमित आधार पर खेल खेलने से व्यक्ति के चरित्र और स्वास्थ्य निर्माण के साथ-साथ व्यक्ति को अनुशासित, साहसी एवं स्फूर्तिवान बनाने में मदद करता है। खेल का सच्चा आनन्द बाल्यावस्था में आता है। वह खेल चाहे घर का हो या गली, मुहल्ला, पार्क या स्कूल का। विश्व के देशों में खेलों का बड़ा महत्व है। आज के आधुनिक और प्रगतिशील युग में व्यक्ति की भाग-दौड़ इतनी हो गई है कि वह अपना शारीरिक एवं मानसिक संतुलन संभाल नहीं पा रहा है, ऐसे में खेल ही उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रखता है।
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के युवक/युवतियों को खेलों के प्रति आकर्षित करते हुए उन्हें फिट बनाने तथा देश के लिए खेलों में नाम रोशन करने के उद्देश्य से ‘‘खेलो इण्डिया कार्यक्रम’’ शुरू किया, जिसका मुख्य उद्देश्य उन खिलाड़ियों को प्रेरित करना है, जो कि खेलों में निपुण होने के बाद भी आर्थिक कारणों से खेल में अपना कैरियर नहीं बना पाते हैं। ऐसे ग्रामीण एवं शहरी खिलाड़ियों की खोज कर उन्हें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जाना ही खेलो इण्डिया का लक्ष्य है। ऐसे खिलाड़ी जो भारत के नागरिक हैं और 10 से 18 वर्ष के बीच के हैं, सम्बंधित खेल के आधार पर उनका चयन किया जाता है। ऐसे खिलाड़ियों की पढ़ाई भी सुचारू रूप से चलती रहेगी। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को पंजीकरण कराना होता है।
उ0प्र0 सरकार ने संरचनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों की प्रतिभाओं का पथ-प्रदर्शन कर उन्हें प्रशिक्षित एवं विकसित करने तथा खेल अवस्थापना सुविधाओं का सृजन करते हुए खेलो इण्डिया कार्यक्रम संचालित कर रही है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश में ग्रामों, ब्लाकों के स्तर पर खेल अवस्थापना सृजन के लिए भारत सरकार द्वारा 19 प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिनके निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय कार्यकारी समिति से प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण करते हुए समय≤ पर जिला स्तरीय कार्य समिति के अनुमोदनोपरान्त भारत सरकार को प्रेषित किये जाते हैं। प्रदेश में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा की गई घोषणाओं के क्रम में 19 नये ग्रामीण स्टेडियम की स्थापना की जा रही है। प्रदेश में खेलो इण्डिया कार्यक्रम के अन्तर्गत खिलाड़ियों को विभिन्न प्रशिक्षण देने, ग्रामीण युवाओं को खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 81 ग्रामीण स्टेडियमों की स्थापना की जा चुकी है। इन स्टेडियमों में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण व आवश्यक सुविधाएं देते हुए खिलाड़ियों की नई नर्सरी तैयार की जा रही है।
देश के मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रारम्भ किये गये ‘‘फिट इण्डिया मूवमेंट’’ का प्रदेश में सफल आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्बंधित विभागों को अपेक्षित दिशा-निर्देश, कार्यक्रम का सजीव प्रसारण, खेल गतिविधियों, जागरूकता रैलियां गांवों से लेकर शहरों तक आयोजित किये गये। सरकार का ध्येय है कि हर नागरिक स्वस्थ और फिट रहे, इससे व्यक्ति में क्षमतावर्धन होगा। फिटनेस स्वस्थ और समृद्ध जीवन के लिए जरूरी है। फिट इण्डिया मूवमेंट के साथ ही प्रदेशभर में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के कार्यक्रम शुरू किये गये। योग एवं विभिन्न खेलों, मार्निंगवाक, दौड़ आदि स्कूलों, काॅलेजों व संस्थाओं में सामूहिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं, युवक/महिला मंगल दल नागरिकों में जागरूकता लाते हुए स्वस्थ एवं फिट युवा बनाने की मुहिम चलाई गई है, जिसका लाभ सभी पात्र युवक/युवतियां ले रहे हैं।


प्रयागराज सुभाष चौराहे पर कुलभास्कर आश्रम के छात्रों ने निकाली पुलवामा शहीदों की याद में तिरंगा रैली।


17 से 29 फरवरी तक चलेगा टी0बी0 रोग खोजी अभियान

     प्रयागराज। 13 फ़रवरी 2020: पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 17 से 29 फरवरी तक चलेगा सघन टी0बी0 रोग खोजी अभियान चलाया जायेगा | 
केंद्र सरकार 2025 तक भारत को टी.बी  मुक्त करने के लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही हैं इसी कड़ी में प्रति तीन माह में सघन टी.बी रोगी खोज आभियान (ए.सी.एफ) चलाया जाता हैं जिसके तहत स्वास्थ्य वभाग की टीम घर घर जाकर संदिग्ध टी.बी रोगियों को खोजती हैं मौके पर ऐसे मरीजों के बलगम की जाँच के नमूने लिए जाते हैं | जाँच में रोग की पुष्टि के बाद इलाज शुरू किया जाता हैं | मरीजो को सम्बंधित सामुदायिक और प्राथमिक केंद्र के माध्यम से घर पर ही टी.बी की दवा उपलब्ध करायी जाती हैं | 
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ए. के तिवारी ने बताया कि 2018-19 में 15890 टी.बी के मरीजो को चिन्हित किया जा चुका हैं । जिसमे से 9268 मरीज सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं और 6622 ऐसे मरीज हैं जो कि प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं जिनकी जानकारी निश्चय पोर्टल पर भी अपडेट हैं | उन्होंने बताया जिसमे से 6,910 मरीजों को 500 दर से पोषण राशि का भुगतान किया गया हैं । 
डॉ तिवारी ने बताया की कुल आबादी का 10% प्रतिशत यानि 6,64,450 की आबादी को लक्ष्य रखा गया हैं जिसे पूरा करने के लिए कुल 183 टीमों का गठन किया गया जो जिले में कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य करेंगी जिसमे समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के एम.ओ.आई.सी जोनल सुपरवाइजर  होगें जो प्रत्येक दिन की रिपोर्ट उपलब्ध करायेगें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विकास खण्ड केन्द्रों पर एक.एक टी0बी0 जांच यूनिट हैं ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों की जाँच  वहीं पर किया जा सकेगा । 
टीबी रोग क्या है और कैसे फैलता है।
क्षय रोग माइक्रोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक जीवाणु के संक्रमण के कारण होता हैं । यह रोग मुख्यतः फेफड़ों में होता है लेकिन यह रोग शरीर के अन्य अंगों जैसे दिमाग, हड्डियों, ग्रंथियों, आत आदि में भी हो सकता हैं। टीबी के रोगी द्वारा खासने या छींकने पर रोग फैलता हैं रोगी द्वारा इधर-उधर खुली जगह पर बलगम थूकने तथा रोगी के इस्तेमाल की हुई रूमाल आदि के प्रयोग करने से यह रोग फैलता हैं ।


सीएमपी डिग्री कॉलेज मैं मैच का दूसरा दिन रोचक-

प्रयागराज आज प्रयागराज स्थित सीएमपी डिग्री कॉलेज के खेल प्रांगण में इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबंध सभी कालेजों के मध्य हो रहे विभिन्न खेलों के मैच का दूसरा दिन काफी रोचक रहा l दूसरे दिन खेल का शुभारंभ टॉस निकालकर सीएमपी डिग्री कॉलेज ने खो-खो पाली की शुरुआत की l लड़कों में  सीएमपी डिग्री कॉलेज  तथा  लड़कियों में  एसएस खन्ना डिग्री कॉलेज  विजई घोषित हुई l आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमपी डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. आनंद श्रीवास्तव, सृजन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सविता अग्रवाल और मातृ - स्नेह फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री नागेंद्र सिंह रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमपी डिग्री कॉलेज के वर्तमान प्रिंसिपल डॉ. बृजेश कुमार और संयोजक डॉक्टर आनंद कुमार सिंह थे l आज का मैच सीएमपी डिग्री कॉलेज , जगत तरण डिग्री कॉलेज, एस.एस खन्ना डिग्री कॉलेज और ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के बीच में था l अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों के हौसले को बुलंद करते हुए डॉ. आनंद श्रीवास्तव एवं डॉ. सविता अग्रवाल ने उन्हें पूरी तन्मयता के साथ खेलने का सुझाव दिया l श्री नागेंद्र सिंह ने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सुझाव दिया कि खेल जगत में आई.ए.एस, पी.सी.एस और डॉक्टर जैसे नौकरी - पेशे से भी अधिक सम्मान और पैसा है l जरूरत है उसे लगन के साथ निखारने की l इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधन , सभी लेक्चरर्स, प्रोफेसर एवं बच्चे - बच्चियां तथा समाज के अनेक संभ्रांत एवं गणमान्य लोग शिरकत किए l



भारत में कोयले के भविष्य पर मंथन

नई दिल्ली । गुजरात के केवडिया के स्टेचू ऑफ यूनिटी में ‘कोयला क्षेत्र के लिए भविष्य का मार्ग’ विषय पर 17 और 18 फरवरी को चिंतन शिविर होगा। इसका उद्देश्य कोयला के भविष्य को लेकर रणनीति तैयार करना है। इसमें कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और कोयला कंपनियों के सभी सीएमडी शामिल होंगे। केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी शिविर का उदघाटन करेंगे। मौके पर कोयले के आयात को खत्म करने और वर्ष 2023-24 तक एक अरब टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य तक पहुंचने पर भी विस्तृत विचार-विमर्श होगा। इसमें भाग लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है, जो विदेशी मुद्रा बहिर्गमन का एक बड़ा स्रोत हैं।



सरदार पतविंदर सिंह प्रकाश की किरण- भोगल

प्रयागराज,समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह के नई दिल्ली आगमन पर  अखिल भारतीय दंगा पीड़ित राहत कमेटी 1984 के राष्ट्रीय अध्यक्ष  कुलदीप सिंह भोगल ने सरोपा भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि आज जिस दौर से  युवा पीढ़ी गुजर रही है वह बहुत चिंता का विषय है क्योंकि आज का युवा शॉर्टकट तरीके से बड़ी जल्दी हर चीज पाना चाहता है जिसके कारण आज का युवा मानसिक दिवालियापन का शिकार हो रहा है ऐसे में समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह प्रकाश की किरण की तरह शांतिप्रिय तरीके से सामाजिक जागरूकता का संदेश जो पूरी मानवता को दे रहे हैं वह बहुत ही काबिलियत तारीफ योग है कुलदीप सिंह भोगल ने  अपने संबोधन में आगे कहा कि मैं प्रयागराज के सरदार पतविंदर सिंह के सामाजिक आंदोलनों को बराबर सोशल मीडिया. इलेक्ट्रॉनिक चैनलों. प्रिंट मीडिया के द्वारा देखता रहता था मेरी काफी उत्सुकता थी कि यह युवा जब भी नई दिल्ली आएगा तो मैं  इन्हें सरोपा भेंट कर संगत के सामने सम्मानित करूंगा और हौसला अफजाई स्वरूप दो शब्द भी जरूर कहूंगा क्योंकि इस युवा ने बहुत कम संसाधनों के द्वारा प्रदेश और राष्ट्र में अपनी पहचान बनाई है अपनी ईमानदारी और मेहनत के बदौलत l
समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने संगत का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह मेरे लिए बड़े गौरव की बात है की प्रयागराज के युवा का दिल्ली आगमन पर दिल्ली संगत ने आशीर्वाद स्वरूप शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित करते हुए जो हौसला अफजाई में शब्दों का संचार किया मैं सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूंl



रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी को लेकर सपा नेताओं ने चूल्हे पर खाना बनाकर किया विरोध प्रदर्शन

प्रयागराज,l 13 फरवरी l रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ समाजवादीपार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आज शहर के सुभाष चौक सिविल लाइन में चूल्हे पर खाना बनाकर विरोध – प्रदर्शन किया l सपा महिला सभा की नेत्री साबिहा मोहानी, नेहा यादव, निर्मला यादव, मंजू पाठक, कुलसुम बानो, शिव यादव, देव बोस आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने नारे बाजी करते हुए जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया l
  सपा नेत्रियों ने चूल्हे पर खाना बनाकर रसोई गैस का खाली सिलेंडर लहराया l सपा नेताओं ने कहा कि भाजपा शासन में महंगाई पर काबू पाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है l आलू, प्याज, लहसुन, जैसी सब्जियों के दाम पहले से ही आसमान छू रहे हैं, ऊपर से रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी कर के भाजपा सरकार ने गृहस्थी का बजट ही बिगड़ दिया है l विरोध प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र एवं प्रदेश सरकारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की l
   विरोध प्रदर्शन में सर्व श्री शिव यादव, देव बोस, नेहा यादव, निर्मला यादव, साबिहा मोहानी, मंजू पाठक, वजीर खान, दान बहादुर मधुर, मो अस्करी, संतलाल वर्मा, आर. एन. यादव, रूपनाथ यादव, अभिषेक रंजन , दीपक, विजय बागी, हिमांशु, मोहित, सौरभ, आशीष पाल, राहुल, आयुष, उत्तमयादव, डॉ सरताज आलम, ऊरूज अहमद, अनीश, शिवा केसरवानी, रंजीत, रेहान अहमद आदि नेतागण मौजूद थे l दान बहादुर सिंह मधुर प्रवक्ता सपा इलाहाबादl



गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

स्वास्थ्य केन्द्रों पर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे चिकित्सकों के खिलाफ करें कड़ी कार्यवाही-मण्डलायुक्त,

प्रयागराज। मण्डलायुक्त डाॅ0 आशीष कुमार गोयल ने गांधी सभागार में मण्डलीय अधिकारियों के साथ के सभी जिलों के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में मण्डलायुक्त ने विकास प्राथमिकताओं, राजस्व, आईजीआरएस, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, बेसिक शिक्षा, विद्युत विभाग, कृषि, स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाओं के साथ गौवंश आश्रय स्थल, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, सालिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, एम्बुलेंस सेवाओं की स्थिति, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा अन्य योजनाओं की प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी कौशाम्बी के साथ सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी तथा मण्डलीय अधिकारियों सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
       राजस्व संग्रह कार्य में लक्ष्य के अनुरूप धीमी प्रगति पर मण्डलायुक्त ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत, आबकारी, परिवहन, स्टाॅम्प वं रजिस्टेªशन तथा नगर निकाय आदि विभाग नियमानुसार लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि सुनिश्चित करें। परिवहन में लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रमुख सचिव परिवहन को वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए रेवून्यू बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रतापगढ़ में रेवेन्यू कम पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि आर0सी जारी कर वसूली के लक्ष्य को पूरा करें। बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया रेवेन्यू बढ़ाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को भी वसूली की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए।
        गो संरक्षण केन्द्र के निर्माण सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे सम्बन्धित निर्माण कार्य समय से पूरा कर लिए जाये। जहां भी निर्माण कार्य की प्रगति धीमी है वहां के मुख्य विकास अधिकारी स्वयं कार्य की समीक्षा करें एवं जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करायें। जहां तक सम्भव हो गर्मी से पहले जानवरों के लिए टीन शेड का निर्माण कार्य करा लिया जाये, जिससे जानवरों के लिए छाया की व्यवस्था रहे। माध्यमिक शिक्षा परिषद की आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि कंट्रोल रूम जो बनाये गये है, उसमें सिफ्ट वाइस अधिकारियों की ड्यूटी लगाये, जिससे काम का ज्यादा दबाव न पड़े। सचल दस्ते कंट्रोल रूम से दी गयी जानकारी के आधार पर संचालित होंगे। उन्होंने कहां कि शासन की मंशा के अनुरून नकल विहीन परीक्षा का आयोजन कराना हमारी जिम्मेदारी है।
       मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की समीक्षा करते हुए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से इस योजना का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य मेले में आकर अपनी बीमारियों का जांच व इलाज करा सके। प्रचार-प्रसार इस तरह से होना चाहिए ज्यादा से ज्यादा लोगो मालूम होना चाहिए कि आरोग्य मेले में किन-किन बीमारियों की जांच व इलाज कराया जा सकता है। ग्राम पंचायतों में शेष रह गयी धनराशियों का उपयोग के लिए सभी मुख्य विकास अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार कर उन्हें इससे अवगत कराने को कहां, जिससे सम्बन्धित क्षेत्रों से जुड़े अन्य विकास के कार्य कराये जा सके। स्वास्थ्य विभाग के कार्योें की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने आयुष्मान योजना की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को योजना लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए साथ ही लाभान्वित लोगो को गोल्डेन कार्ड वितरित करने को कहा। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए आशा, आंगनबाड़ी, शिक्षिकाओं द्वारा लोगो को जागरूक करने का कार्य किया जाय। इस योजना के बारे मेें लोगो में जानकारी के अभाव होने के कारण वे इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है। उन्होंने सुझाव दिया कि पम्पलेंट छपवाकर लोगो में वितरित कराया जाये। पम्पलेंट में जिम्मेदार अधिकारियों के फोन नम्बरों के साथ ही योजना के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। मण्डलायुक्त ने आशाओं की कार्य शैली व उनके किये हुए कार्यों के परिणामों की समीक्षा करते हुए कहा कि आशाओं को कार्य क्षेत्र में नियमित निकलकर टीकाकरण, जननी सुरक्षा तथा प्रसव के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं का व्यापक स्तर पर जनता की भलाई के लिए कार्यरत रहना चाहिए। इसके लिए संबंधित अधिकारी नियमित समीक्षा भी करें। स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे चिकित्सकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की उपस्थिति को कंफर्म करने के लिए वाट्सएप के माध्यम से अपनी उपस्थिति मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेज कर दर्ज करायें। एम्बुलेंस सेवाओं की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को कहां कि एम्बुलेंस का औचक निरीक्षण कर यह देखे की एम्बुलेंस में उपलब्ध उपकरण क्रियाशील स्थिति में है या नहीं। इसके साथ ही यह सुनिश्चित कर लें कि एम्बुलेंस में निर्धारित दवाईयों की उपलब्धता है या नहीं। टीकाकरण की समीक्षा करते हुए कहां कि जिन जिलों में जो परिवार टीकाकरण में रूचि नहीं ले रहे या अज्ञानतावश टीकाकरण नहीं करा रहे है, उन्हें चिन्हित कर उसकी पूरी रिपोर्ट भेजी जाय और मण्डल में जिस जिले से रिपोर्ट नहीं भेजी जा रही है, इस कार्य में लगे हुए अधिकारी/कर्मचारियों केे खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिए। मण्डलायुक्त ने छात्रवृत्ति योजना, सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना की समीक्षा करते हुए कहां कि दिव्यांग पेंशन का लाभ शत-प्रतिशत लोगो को मिलना चाहिए। कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन के लाभ से वंचित न रह जाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। साथ ही जिला विकलांग कल्याण अधिकारी द्वारा सही आंकड़े न दे पाने पर मण्डल के सभी सम्बन्धित अधिकारियों को फटकार लगायी। बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्कूलों में निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों, यूनिफार्म, बैग जूता-मोजा के वितरण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय से समय से इनका वितरण सुनिश्चित कर लिया जाये।



 प्रतापगढ़-नगर पालिका गौशालाओं के बजाय सड़कों पर घूम रहे आवारा गौवंश

 प्रतापगढ़। नगर पालिका प्रशासन की बड़ी लापरवाही। गौशालाओं के बजाय शहर की सड़कों पर घूम रहे आवारा गौवंश। सड़को पर ही भूख और दुर्घटनाओं के चलते अक्सर दम तोड़ते है गौवंश। ये नजारा है जीआईसी के बगल से महिला हॉस्पिटल जाने वाली रोड पर मृत गोवंश को कुत्तों द्वारा नोच नोच कर क्षत-विक्षत किया जा रहा है। मरीजो, तीमारदारों और राहगीरों को बदबू भरे रास्ते से आवागमन में हो रही दिक्कतें।


फांसी के फंदे से लटकी मिली महिला

नवाबगंज थाना क्षेत्र में बाबूगंज निवासी खुशनुमा की बॉडी फांसी के फंदे से लटकी मिली, मायके वाले पहुंचे. दहेज हत्या का लगा  आरोप।


“मूक शब्दों” में खुशियां बांटने का आनन्द अपार -- डॉ०कश्यप

,प्रयागराज,   कभी कभी जबअवसर जब स्वयं की खुशियों में ऐसे लोग सम्मिलित हो कर आपकी खुशियों को कई गुना बढ़ा देते है, और जब उन खुशियों के कोई शब्द नहीं होते हैं, तो बस उनके चेहरे पर खुशियों की चमक ही हमारे खुशी के पल को यादगार बनाने में मदद करते है ।
          आज कश्यप क्लीनिक प्रा०लि० के निदेशक,प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉoबीoकेoकश्यप ने अपने परिवार व ईष्ट मित्रों सहित जार्जटाउन प्रयागराज स्थित मूक बधिर विद्यालय में शब्द विहीन छात्रों-छात्रों एवं विद्यालय के शिक्षकों के साथ मध्याहृन का अल्पाहार कर खुशियों को साझा किया ।
            डॉ० कश्यप ने बताया कि जब आपकी खुशियों में शब्द न हों तो ऐसी खुशियों का मूल्यांकन कोई भी नहीं कर सकता, इन बच्चों के साथ कुछ पल व्यतीत करने के बाद ऐसा लगता है कि समाज के ऐसे वर्ग को हम और आप बहुत कुछ तो नहीं परन्तु इन बच्चों के होंठों पर एक मुस्कान तो ला ही सकते हैं ।
              कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती कश्यप, राजेश कश्यप,एफ एम ताड़का से आर जे राहुल चावला,रजत विश्वकर्मा, अतुल त्रिपाठी,लाला पाण्डेय, मूक-बधिर विद्यालय के प्राचार्य ए०के०मिश्रा एवं शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ सम्पूर्ण विद्यालय प्रबंधन समिति उपस्थित रहा ।




इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर रतनलाल हंगलू के इस्तीफे के बाद

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में जांच करने पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर एनके शुक्ला को पद से हटाने की सिफारिश की है। महिला आयोग ने स्पष्ट किया कि रजिस्ट्रार प्रोफेसर एनके शुक्ला अभी भी पूर्व कुलपति के संपर्क में हैं और ऐसे में वह पूर्व कुलपति के खिलाफ मंत्रालय की ओर से की जा रही जांच को प्रभावित कर सकते हैं।


लखनऊ कचहरी में बमबाजी की वारदात से हड़कम्प

लखनऊ कचहरी में बमबाजी की वारदात से हड़कम्प, 1 बम फटा और 3 जिंदा बम मिले, वकील संजीव लोधी के चेम्बर पर हुआ हमला, हवा में फायर करने की भी सूचना |
कई वकीलों को आई मामूली चोटें, सूचना पर वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची।


आबिद प्रधान के दामाद ज़ैद को क्राइम ब्रांच ने किया गृफ्तार,

प्रयागराज। ज़ैद पर रंगदारी मांगने पर मुकदमा दर्ज था । अतीक अहमद के साथ भी काम करता ज़ैद बाद में एक ज़मीन के मामले में अतीक से ज़ैद के खराब हुए थे रिस्ते।


बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

मायावती के घर की बिजली कटी

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती की ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में स्थित घर की बिजली बकाया नहीं चुकाने के कारण काट दी गई। 67,000 रुपये के बिल का भुगतान नहीं किया गया था और बिजली विभाग के प्रवक्ता ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया। मायावती के परिवार के सदस्यों ने तुरंत 50,000 रुपये की राशि जमा की, जिसके बाद उनके घर में फिर से बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। लखनऊ में बिजली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसके पीछे कोई राजनीति नहीं थी।



विधानसभा का बजट सत्र गुरुवार से

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र गुरुवार को यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के राज्य विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के साथ शुरू होगा। 2020-21 के बजट को 18 फरवरी को पेश किया जाएगा।सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं, क्योंकि विपक्ष नए नागरिक कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस अत्याचार पर योगी सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। 'निर्दोष' नागरिकों, बुजुर्गों और महिलाओं की गिरफ्तारी को भी सदन में जोरदार तरीके से उठाया जाएगा।
विपक्ष के नेता समाजवादी पार्टी के राम गोविंद चौधरी ने कहा, "हम निश्चित रूप से सार्वजनिक सरोकार के मुद्दों को उठाएंगे और सीएए के विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई गिरफ्तारियां उनमें से एक है।"


शातिर असलहा तस्कर अपने साथियों सहित गिरफ्तारः-

प्रयागराज।  थानाशाहगंजपुलिस व क्राइम_ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 02 पिस्टल, 01 तमंचा, 09 देशी बम, चोरी की मोटर साइकिल, एक फर्जी पुलिस पहचान पत्र व एक फर्जी निर्वाचन कार्ड बरामद किया गया।


इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज के अंतर - कॉलेज खेल का शुभारंभ

प्रयागराजl  स्थित इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबंध सी.एम.पी डिग्री कॉलेज के खेल प्रांगण में विश्वविद्यालय से संबंधित  सभी कॉलेजों के बीच में  अंतर - कॉलेज खेल  का उद्घाटन सत्र संपन्न हुआ , मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज के एडी.जी.पी श्री प्रेम प्रकाश तथा विशिष्ट अतिथि मातृ - स्नेह फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री नागेंद्र सिंह तथा विश्वविद्यालय के  प्रोफेसर वाई. पी. सिंह एवं प्रो. डॉ. बीना सिंह थे ,ए.डी.जी.पी श्री प्रेम प्रकाश द्वारा फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया गया l सीएमपी डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ०बृजेश कुमार एवं खेल कोऑर्डिनेटर डॉ०अनंत सिंह ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को  बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l  खिलाड़ियों को उत्साहित करने के लिए मातृ - स्नेह फाउंडेशन ने सभी खिलाड़ी लड़कियों एवं लड़कों को खेल - ड्रेस उपलब्ध कराया ,जिसका वितरण कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एस. पी. श्रीवास्तव एवं उपस्थित प्रोफेसरों ने किया l प्रथम चरण में लड़कियों के वॉलीबॉल खेल में सी.एम.पी डिग्री कॉलेज एवं ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के बीच मैच हुआ ,जिसमें सी.एम.पी डिग्री कॉलेज विजयी  हुआ l इस मैच का फाइनल एवं समापन सत्र 14 फरवरी 2020 को है  l इस अवसर पर सभी कॉलेजेस के प्रिंसिपल, लेक्चरर, प्रोफेसर एवं अनेक समाजसेवी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे l



ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...