मंगलवार, 29 अक्तूबर 2019

जुए को रोकने के लिए थाना खुल्दाबाद पुलिस ने छापेमारी की

    प्रयागराज, दबीर अब्बास मुख्य सम्वाद़दाता ।थाना खुल्दाबाद पुलिस द्वारा क्षेत्र में हो रहे जुए को रोकने के लिए छापेमारी की, जिसमें ०६ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, मौके पर १२७३० रु. मालफड़, एवं ५२ ताश के पत्ते बरामद किये गये।


 


 



सोमवार, 28 अक्तूबर 2019

‘खुशी टीम’ ने दी बच्चों को खुशी

        प्रयागराज, ।सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्र अधिकारी नगर तृतीय प्रयागराज अमित कुमार आनंद के निर्देशन में ऑपरेशन खुशी टीम के सदस्य एस.आई. कामता प्रसाद हेड कांस्टेबल संजय दुबे कांस्टेबल मुलायम यादव व यशवंत सिंह महिला कांस्टेबल दीपिका सोनी महिला कांस्टेबल कुमारी कविता  को डीआईजी प्रयागराज के पी सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ऑपरेशन खुशी जो २२ अगस्त २०१९ से प्रचलित है। जिसमें अब तक कुल विभिन्न राज्यो के २० बच्चे अपने परिजनों से मिलवाया जा चुका है।



प्लास्टिक एवं थर्माकोल मुक्त भोजन:::::::::

 'एक अच्छी परंपरा का श्री गणेश'


  प्रयागराज ,अवधेष निषाद क्षेत्रीय सम्वाददाता।  प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा के अवसर पर खुल्दाबाद व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष एवं पर्यावरण स्नेही श्री राकेश कुमार साहू ने  अपने फार्म हाउस पर लिट्टी चोखा या दाल बाटी मित्र गणों के लिए व्यवस्थित किया ।  आपने प्लास्टिक एवं थर्माकोल के बर्तनों को निषेध करते हुए केले के पत्ते पर एवं गन्ने के चूरे से बनाई हुई कटोरी आदि का उपयोग कर एक नई परंपरा का श्रीगणेश करते हुए लोगों के आकर्षण का केंद्र बिंदु बने।   कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने केले के पत्ते पर भोजन कराने की परंपरा का स्वागत किया ।  लोगों ने कहा ऐसी परंपरा से पर्यावरण संरक्षण में सहयोग मिलेगा और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने में सहायक होगा ।



निरोगधाम चैरिटेबल हास्पिटल के निदेशक डा० गुप्ता का जीवन समाज और राष्ट्र की सेवा में समर्पित

       प्रयागराज। समाज की सेवा करना हर मानव का धर्म है परन्तु जरुरी नहीं है कि समाज का हर व्यक्ति इस धर्म को भलिभॉति निभा सके, परन्तु आज के आधुनिक समय में कुछ ऐसे भी व्यक्ति है जो मानवता का धर्म किसी न किसी रुप में अपने कर्तव्य और निष्ठा से निभा रहें हैं। जैसे समाज की सेवा मे लगातार तत्पर कालिन्दीपुरम मे स्थित ट्रस्ट निरोगधाम चैरिटेबल हास्पिटल  के निदेशक डा० जी०सी० गुप्ता अपना सम्पूर्ण जीवन लोगों की सेवा में व्यतीत कर रहे है नि:शुल्क फीस पर मरीजो की सेवा करते है। राष्ट्र की सेवा में जो हो सकता वह करते हैं, जैसे जॉच,टीकाकरण, दवाई, का मुफ़त वितरण करते हैं। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत, साफ सफाई का  लोगो को ज्ञान देना इनका इनका धर्म है।
      गरीबों का विशेष ध्यान रखने वाले डा० गुंप्ता का विचार है कि यदि भारत के निवासी जितने जागरुक होगें उतना भारत देश तरक्की की ओर अग्रसर होगा उन्हें जागरुक करना अपनी दिनचर्या में नोट कर लिया है, क्योकि उनकी सोंच है कि,लोग स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जितना अधिक जानेगें देश उतना ही स्वच्छता की ओर तरक्की करेगा बीमारिया दूर भागेगीं। खास कर बच्चों को ध्यान में रखते हुए, उनमें भविष्य में किसी तरह की बीमारियॉ जन्म न ले सके इसी करण वे हर प्रकार का नि:शुल्क टीकाकरण अपने हस्पिटल में ही हर रविवार को बिना किसी  भेद-भाव   कराते हैं । डा० जी० सी० गुप्ता अपना सम्पूर्ण जीवन समाज और राष्ट्र की सेवा में व्यतीत कर रहें जो ज्यादा से ज्यादा अपना समय निरोगधाम चैरिटेबल हास्पिटल में ही देते हैं। 


 


 


 


शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2019

*अद्भुत दीपोत्सव का हुआ आयोजन*






“बच्चों व वरिष्ठ निराश्रितों को किया गया उपहार वितरण”

 


  • प्रयागराज, दीपावली के पावन पर्व से पूर्व के क्रम में पंच पर्व के प्रथम दिवस पर पर  सामाजिक संगठन सात्त्विक, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब, प्रिंट मीडिया, कश्यप क्लीनिक प्रा०लि०, इनरव्हील क्लब आफ इलाहाबाद ईस्ट एवं अन्य संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “आओ प्रेम का दीप जलाएं” कार्यक्रम का आयोजन सुभाष चौराहा, सिविल लाइंस, प्रयागराज में किया गया ।

  •           कार्यक्रम की शुरुआत प्रख्यात भजन गायक मनोज गुप्ता व साथी कलाकारों ने भजनों के साथ किया ।

  •          कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में उपेक्षित वयो वृद्ध पुरुष व महिलाएं, निराश्रित बच्चों व मूक बधिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को दीपावली की खुशियां बांटने के लिए किया गया ।

  •          कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दीपपृज्वलन कर किया,दीपपृज्वलन प्रकिया से विश्वप्रसिद्ध योगाचार्य परमपूजनीय श्री योग माता, स्वामी श्री माधव दास जी महाराज, सुप्रसिद्ध वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य एवं कश्यप क्लीनिक प्रा०लि० के निदेशक डॉ०बी०के० कश्यप, इनरव्हील क्लब आफ इलाहाबाद ईस्ट की अध्यक्षा रत्ना जायसवाल कोषाध्यक्ष सरिता खुराना, वरिष्ठ पत्रकार रतन दीक्षित एवं पत्रकार बंधुओं ने सहयोग किया ।

  •           कार्यक्रम में बच्चों को दीपावली का उपहार प्रदान किया गया , उपहार पा कर बच्चों के चेहरों पर सच्ची मुस्कान बिखर गए, बच्चों व आयोजकों के लिए यह दीपावली सदैव स्मृतियों में जीवित रहेगा ।

  •         मंच का संचालन राजुल शर्मा ने किया ।




 



 



 

गुरुवार, 24 अक्तूबर 2019

 कांडा ने मामूली अंतर से जीती ली सिरसा सीट


 कांडा ने मामूली अंतर से जीती ली सिरसा सीट





  •  अक्टूबर 24,2019





चंडीगढ़। हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के उम्मीदवार गोपाल कांडा ने सिरसा विधानसभा सीट मामूली अंतर से जीत ली।   निर्वाचन आयोग कार्यालय के अनुसार कांडा ने अपने निकटतम उम्मीदवार निर्दलीय गोकुल सेतिया को 602 वोटों से हराया। हाल में भाजपा में शामिल हुईं जानी मानी हरियाणवी गायिका सपना चौधरी ने कांडा के लिए प्रचार किया था जिससे भगवा दल को शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी। पूर्व मंत्री कांडा हरियाणा में एक प्रभावशाली राजनीतिक हस्ती हैं।





चुनाव जीतकर भाजपा ने शुरू किया विजयरथ: अमित शाह


चुनाव जीतकर भाजपा ने शुरू किया विजयरथ: अमित शाह








  • नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष  शाह ने कहा कि मैं आप सबके माध्यम से देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं को इस बात की विशेष बधाई देना चाहता हूं कि मोदी 2 में पहले दोनों चुनाव भाजपा जीतकर आगे बढ़ रही है।



     हरियाणा और महाराष्ट्र में मिली जीत के बाद भाजपा प्रमुख अमित शाह ने कहा कि आज दोनों राज्यों में भाजपा के विजय के अवसर पर हम यहां एकत्रित हुए हैं तो सबसे पहले मैं हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता को भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से हृदय से धन्यवाद और बधाई देना चहता हूं।







भाजपा बनाएगी सरकार, मनोहर लाल खट्टर पेश करेंगे दावेदारी


भाजपा बनाएगी सरकार, मनोहर लाल खट्टर पेश करेंगे दावेदारी




  हरियाणा। हरियाणा में बहुमत के आंकड़े से कुछ कदम की दूरी पर जा रूकी भारतीय जनात पार्टी (बीजेपी) सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) बीजेपी को समर्थन देने के लिए तैयार है। जिसके बाद सूबे के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल सत्यव्रत नारायण आर्य से मिलने का वक्त मांगा है। राज्यपाल ने शाम छह बजे मिलने का वक्त दिया है। बता दें कि हरियाणा कि 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 40 और कांग्रेस ने 31 सीटों पर बढ़त बनाई  है।  

उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय,

उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के वित्त अधिकारी श्री अजय कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश शासन ने हिन्दुस्तानी एकेडमी का सचिव नामित किया है। श्री सिंह की कार्यकुशलता पर उत्तर प्रदेश शासन ने उन्हें यह दोहरी जिम्मेदारी दी है। श्री सिंह की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो के.एन.सिंह, कुलसचिव डा. अरुण कुमार गुप्त, सम्पत्ति अधिकारी डा.अनिल कुमार सिंह भदौरिया आदि ने उन्हें बधाई दी। वहीं आज शाम को वित्त अधिकारी श्री सिंह ने हिन्दुस्तानी एकेडमी पहुंच कर चार्ज लेते ही कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा देते हुए बोनस एवं वेतन आदि फाइलें निस्तारित की। श्री सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी कर्मचारियों को दीवाली के पूर्व वेतन मिल जायेगा। इसके साथ ही एकेडमी की तरफ से रचनात्मक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ की जायेगी।


हरियाणा में नहीं चला बीजेपी की TikTok स्टार सोनाली फोगाट का जादू

 


 


हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 का रुझान सामने आ गया है. इस चुनाव में टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट भी बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं. वे आदमपुर सीट पर चुनाव लड़ीं. यहां कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई से उनकी टक्कर हो रही है. कुलदीप बिश्नोई कई हजार वोटों से आगे चल रहे हैं|


 




ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...