शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर में आईसीआईसीआई बैंक फाउंडेशन द्वारा सीएसआर मद से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट उद्घाटन किया

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज निजी समाचार ।कोविंड महामारी की लड़ाई केवल अकेले सरकार की नहीं है बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश समाज की लड़ाई है, सब को सबको मिलकर लड़ना होगा तभी उत्तर प्रदेश कोरोना मुक्त बनेगा यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर में आईसीआईसीआई बैंक फाउंडेशन द्वारा सीएसआर मद से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट उद्घाटन के अवसर पर कहीं।

         मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा गांव के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगने एवं बेहतर इलाज की व्यवस्था से गांव के लोगों को शहर नहीं जाना पड़ेगा। लेकिन सावधानी रखें कोरोना गया नहीं है अपने चक्र से लौट सकता है इस समय उत्तर प्रदेश में कोरोना उतर गया है मगर केरल महाराष्ट्र कर्नाटक में कोरोना तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है। मास्क लगाना न भूलें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश में डेढ़ लाख कोविंड इलाज के बेड बनकर तैयार हैं, बच्चों के लिए साढ़े छ हजार बेड वेंटिलेटर सहित तैयार है,तीसरी लहर आता है कि नहीं यह नहीं पता लेकिन प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की जनता के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान चल रहा है, जिसमें 4.50 करोड़ लोगों ने टीकाकरण करा चुके हैं,लगभग 6.50 करोड़ की जांच के साथ उत्तर प्रदेश भारत का प्रथम राज्य बन चुका है। कोविंड से पहले ऑक्सीजन प्लांट उत्तर प्रदेश में 54 थे, लेकिन महामारी आने के बाद 541 ऑक्सीजन प्लांट सीएसआर मद/सांसद/विधायक एवं सरकार द्वारा लगाए जा रहे हैं।फूलपुर में 60 बेड के लिए ऑक्सीजन प्लांट आईसीआईसीआई फाउंडेशन बैंक सीएसआर मद से स्थापित किया है मैं आईसीआईसीआई बैंक फाउंडेशन के अधिकारियों को बधाई और साधुवाद देता हूँ कि आपने समाज के लिए अच्छा करने का प्रयास किया है।

          श्री सिंह ने कहा योगी के नेतृत्व में कोविड वन हराया है कोविंड दो थामा है,कोविंड तीन की पूरी तरह सरकार तैयार है।उत्तर प्रदेश सरकार जीवन और जीविका को बचाने के लिए कृत संकल्पित है। इससे पहले मा0 मंत्री ने ऑक्सीजन प्लांट का विधि विधान पूजा के साथ फीता काटकर तथा बटन दबाकर शुभारंभ किया। तत्पश्चात आम का वृक्ष रोपित करके वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।

             इस मौके पर आईसीआईसीआई फाउंडेशन के हेड राजीव कुशवाहा, सीडीओ प्रयागराज शिपू गिरी, सीएमओ डॉक्टर नानक शरण, एसडीएम फूलपुर, संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधांशु तिवारी,उपायुक्त उद्योग एक चौरसिया,काशी प्रांत उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, ब्लाक प्रमुख बहादुरपुर,बैंक अधिकारी विकास श्रीवास्तव, गौरव उपाध्याय, अमितेश श्रीवास्तव, मो0 अली,राम चन्द्र तिवारी,नितेश कुमार कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

मा0 मुख्यमंत्री जी के लखनऊ में आयोजित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को आॅनलाइन धनराशि वितरण कार्यक्रम का एनआईसी में किया गया सजीव प्रसारण

 स्वंय सहायता समूहों को जनपद में और मजबूत बनाया जाये-जिलाधिकारी

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज/निजी समाचार उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आॅनलाइन धनराशि का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्टेªट के एनआईसी में किया गया, जिसमें जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी श्री शीपू गिरि सहित स्वयं सहायता समूहों के लाभार्थी सदस्य उपस्थित रहे। जनपद में विकास खण्ड सोरांव के ग्राम दानूपुर के मां वैष्णों आजीविका स्वंय सहायता समूह की सचिव सुनीता मौर्या को मोटर गैरेज की दुकान बढ़ाने के लिए, विकास खण्ड बहादुरपुर के ग्राम सराय लाहुरपुर के महाकाल आजीविका स्वंय सहायता समूह की सचिव ललिता पटेल को मुर्गी पालन का कार्य शुरू करने तथा विकास खण्ड बहादुरपुर के ग्राम धरहरा चकिया के चांद आजीविका स्वंय सहायता समूह की अध्यक्ष उर्मिला को अण्डे की दुकान बढ़ाने के लिए उपरोक्त योजनान्तर्गत आर्थिक सहायता से लाभान्वित किया गया।


एनआईसी में चल रहे कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने स्वंय सहायता समूहों के सदस्यों से वार्ता की तथा जानकारी  ली कि कोई समस्या तो नहीं आ रही है।

वृहद् टीकाकरण अभियान 03 अगस्त को

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज/ मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिको तथा आम-जन से इस वृहद् टीकाकरण अभियान को सफल बनाने तथा कोरोना को हराने की इस लड़ाई मेें बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की वृहद् टीकाकरण अभियान का उद्देश्य कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले अधिक से अधिक व्यक्तियों को टीका लगवाकर कोविड-19 के संक्रमण से बचाना है कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में मास्क, सेनीटाईजर, हाथ धुलना तथा दो गज की दूरी जैसे उपायों के अतिरिक्त सबसे महत्वपूर्ण हथियार है कोविड-19 टीकाकरण  मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में मास्क, सेनीटाईजर, हाथ धुलना तथा दो गज की दूरी बनाये रखने जैसे उपायों के अतिरिक्त सबसे महत्वपूर्ण हथियार है


-कोविड-19 टीकाकरण। आम-जन का टीकाकरण के प्रति उत्साह को देखते हुये शासन ने आगामी 03 अगस्त, 2021 को वृहद् टीकाकरण अभियान की योजना बनायी है। प्रयागराज में वृहद् टीकाकरण अभियान में ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्र में एक दिन में कुल 80000 डोज वैक्सीन लगायी जानी है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में प्रति ब्लाॅक 3000 डोज का लक्ष्य रखते हुये कुल 20 ब्लाॅकों में 60000 तथा नगरीय क्षेत्र में 20000 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जनपद में वृहद् टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिये ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 300 तथा नगरीय क्षेत्र में 20 सत्र बनाये गये है।  इस प्रकार इस अभियान में कुल 320 टीकाकरण सत्रो पर कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा।  इस टीकाकरण अभियान में निजी चिकित्सालयों में भी टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेगें। 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को वृहद् टीकाकरण अभियान में सम्मिलित किया जायेगा, जो व्यक्ति कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर कोविड-19 टीकाकरण करवाने आयेगें, उनको प्राथमिकता दी जायेगी, किन्तु जिन व्यक्तियों ने पंजीकरण नहीं करा पाया है उनको भी सत्र स्थल पर पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जनपद में कुल लक्ष्य 4059436 के सापेक्ष 1183134 व्यक्तियों का कोविड-19 का टीकाकरण किया गया है, जिनमें 715332 पुरुष तथा 467440 महिलायें एवं 362 अन्य व्यक्ति है। 1183134 व्यक्तियों के कोविड-19 टीकाकरण में 1072742 कोविशील्ड वैक्सीन लगायी गयी है तथा 110392 व्यक्तियों को, कोवैक्सीन की डोज लगायी गयी है। 03 अगस्त, 2021 के वृहद् टीकाकरण  अभियान का उद्देश्य कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले अधिक से अधिक व्यक्तियों को टीका लगवाकर कोविड-19 संक्रमण से बचाया जा सके।

      जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डाॅ0 नानक शरन ने जनपद के समस्त जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिको तथा आम-जन से अपील की है कि इस वृहद् टीकाकरण अभियान को सफल बनाने तथा कोरोना को हराने की इस लड़ाई मेें बढ़-चढ़ कर भाग लेकर सफल बनायें।

बाढ़ के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक समय सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाये

 लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं  होगा-जिलाधिकारी

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में बाढ़ की सम्भावनाओं के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों की कार्ययोजना की जानकारी ली तथा निर्देश दिया कि सभी सम्बंधित विभाग अपनी तैयारी पूर्ण कर लें। उन्होंने सिंचाई विभाग से बांधों एवं स्लूज गेटों की मरम्मत की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा है कि सिंचाई विभाग उसको दुरूस्त करके उसे निरंतर चेक करते रहे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कटान की जानकारी ली तथा सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करके चेक कर ले तथा जहां पर भी ऐसी सम्भावना है, उसे सम्बंधित विभाग या आपदा प्रबन्धन से दुरूस्त करा लें। उन्होंने नगर निगम से जलभराव एवं जल निकासी तथा सफाई की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जो भी आपके पास उपकरण है, उसे ठीक करा लें, जिससे कि समयानुसार तत्काल राहत पहुंचायी जा सके। नालों की सफाई के बारे में जानकारी ली, जिसमें नगर निगम द्वारा बताया गया कि सभी नालों की सफाई पूर्ण कर ली गयी है। उन्होंने पूर्व में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली कि कही पर कोई दुर्घटनाए इत्यादि तो नहीं हुई है तथा शहर में कितने ऐसे क्षेत्र है, जहां पर घरों में पानी चला जाता है, इसकों देखकर इसका पहले से व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने खाद्यान्न, मिट्टी के तेल/डीजल की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला आपूर्ति अधिकारी इसको सुनिश्चित करा लें कि राशन आदि की व्यवस्था 24 घण्टे के अंदर सुनिश्चित करा ली जायेगी। इसके लिए सभी कोटेदारों को बता दे, इसमें लापरवाही कतई क्षम्य नहीं होगी तथा सभी तहसीलदार भी ये सुनिश्चित कर लें कि 12 घण्टे के अन्दर आपूर्ति सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने पशुओं के चारे की क्या व्यवस्था है कि जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से लेते हुए कहां कि पशुओं के लिए चारे की पर्याप्त व्यवस्था कर ले तथा पशुओं की दवाईयों का भी किट तैयार करा लें।

उन्होंने बाढ़ के दृष्टिगत डाॅक्टरों और दवाईयों की जानकारी लेते हुए कहा कि पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता रहे। उन्होंने पीडब्लूडी को निर्देशित किया कि कहीं पर कोई पुलिया या सड़क डैमेज होता है, तो उसे तत्काल सही करा दें। आवागमन प्रभावित नहीं होना चाहिए। उन्होंने जलकल विभाग को पानी की आपूर्ति ठीक रखने के निर्देश दिये है तथा बाढ़ चैकियों की स्थापना एवं शरणालय आदि की व्यवस्था पहले से ही तैयार कर ली जाये तथा नावों में सेफ्टी किट अवश्य रखे। सभी नावों में क्षमता के अनुसार सेफ्टी किट उपलब्ध होने चाहिए। बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रांसफार्मर, ट्राली ट्रांसफार्मर तैयार रखियेगा, ताकि तत्काल सहायता पहुंचायी जा सके तथा कहीं पर भी तार जर्जर या खुले अवस्था में न मिले, इसके दुरूस्त करा लीजिए। उन्होंने सम्बंधित सभी विभागों को निर्देशित किया कि अपनी तैयारी एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करने के लिए अभी से तैयार रहे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा। बैठक में एडीएम एफआर श्री एम0के0 सिंह, एस0पी0 सिटी श्री दिनेश सिंह सहित सभी उपजिलाधिकारी एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अमरूद के विकास की योजना पर काम करें एच ई टी सी खुसरोबाग डॉ बी बी द्विवेदी

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज/ मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने आए संयुक्त निदेशक एवं नोडल अधिकारी प्रयागराज मंडल डॉ बीवी द्विवेदी उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ चंद्रशेखर आजाद पार्क में समीक्षा बैठक की गई बैठक में प्रयागराज फतेहपुर कौशांबी एवं प्रतापगढ़ के उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने अपने जनपद में किए जा रहे वृक्षारोपण, राष्ट्रीय औद्यानिक मिशन योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, औषधि पौधे मिशन योजना, मनरेगा आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गई उप निदेशक उद्यान प्रयागराज मंडल प्रयागराज द्वारा बताया गया कि वृक्षारोपण का 90% कार्य पूर्ण कर लिया गया है 10% और शेष कार्य को 15 अगस्त तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाएगा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत लाभार्थियों का चयन पूर्ण हो गया है नोडल अधिकारी डॉ दुवेदी द्वारा समस्त उद्यान अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के साथ-साथ अन्य विभागीय कार्यक्रमों का डीबीटी पोर्टल पर पंजीकरण कराएं तथा प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर कृषकों को लाभ दें किसी भी प्रकार की अनियमितता प्रकाश में आने पर संबंधित अधिकारियों को दंडित किया जाएगा बैठक में और औद्यानिक प्रयोग एवम प्रशिक्षण केंद्र खुसरोबाग के मुख्य उद्यान विशेषज्ञ कृष्ण मोहन चौधरी द्वारा बताया गया कि मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण अमरूद की फसल समय से पहले तैयार हो रही है जिसके कारण फल मक्खी का प्रकोप बढ़ रहा है।


इससे बरसात की फसल फल मक्खी कीट के कारण नष्ट हो रही है तथा ऐसा अनुमान है कि शीतकालीन फसल भी फल मक्खी से प्रभावित होगी संयुक्त निदेशक द्वारा अमरूद की समस्या पर चर्चा करते हुए और औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण खुसरोबाग का भी निरीक्षण किया उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाहाबादी अमरूद के नाम से प्रयागराज विश्व विख्यात है इसलिए औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र अमरूद की विकास की योजना तैयार करें तथा कृषकों को नियमित अंतराल पर तकनीकी रूप से सक्षम बनाए अमरूद की प्रमुख प्रजातियां इलाहाबादी सफेदा, एप्पल कलर, लखनऊ 49, स्वेता,धवल आदि पौधों के मदर ब्लॉक तैयार करें तथा पूर्वांचल में अमरूद के सफल उत्पादकों की सफलता की कहानियां तैयार कर उनको सामान्य जनमानस तक पहुंचाएं अमरुद उत्पादकों को सघन बागवानी अमरूद का जीर्णोद्धार फल मक्खी नियंत्रण तथा उकठा रोग प्रबंधन आदि विषयों पर साहित्य का प्रकाशन करा कर तकनीकी रूप से किसानों को सक्षम किया जाना अनिवार्य है अमरूद के शोध केंद्र के रूप में खुसरो बाग की पहचान बनी हुई है नोडल अधिकारी के भ्रमण के समय और दैनिक प्रयोग में प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षण प्रभारी वीके सिंह जिला उद्यान अधिकारी कौशांबी सुरेंद्र राम भास्कर बच्चा सिंह एवं राममूर्ति भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री से "कातिल" मंझे पर तत्काल रोक लगाने की मांग-सरदार पतविंदर सिंह

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज/ नैनी प्रयागराज/मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास  "कातिल"मझे पर चिंता व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय मंत्री, मंडल प्रभारी, प्रयागराज कमिश्नरी प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि "कातिल" मझे पर तत्काल रोक लगाएं पतंग बाज मंझे की गुणवत्ता से समझौता कर पतंग उड़ाते हैं जो बेहद खतरनाक साबित होता जा रहा है पतंग न कटे इसके लिए तमाम शौकीन चाइनीज मंझे में क्लच वायर का भी इस्तेमाल करते हैं इससे न  केवल जान का खतरा पैदा होता है बल्कि बिजली के तारों पर टकराते से दिक्कत पैदा करते हैंl उन्होंने आगे कहा कि चाइनीस मंझा में धागे की जगह प्लास्टिक व प्राकृतिक मसालों की जगह लोहा और कांच के बुरादे का घातक रसायन इस्तेमाल करते हुए चाइनीस मंझा न केवल मनुष्य बल्कि पशु-पक्षियों के लिए भी खतरनाक होता है उन्होंने आगे कहा कि पतंग के शौकीन  केवल अपनी पतंग का ध्यान रखते हैं न कि किसी की जिंदगी का l

   सरदार सतविंदर सिंह ने आगे कहा कि पतंग उड़ाने के दौरान जहां तहां मंझा फेंक देते हैं कांच और नाइलान मिश्रित मंझा से लगातार घटनाएं बढ़ती जा रही हैंl मंझे से जान बच भी जाती है तो चाइनीस मंझे के चलते गर्दन,चेहरे, हाथ आदि अंग का घाव जिंदगी भर का दर्द दे जाते हैं चेहरे पर घाव से परेशान कई लोगों को प्लास्टिक सर्जरी करानी पड़ी है चाइनीस मंझा लोगों के जीवन की डोर काट रहा है

 इस पर दुख एवं चिंता व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय मंत्री,मंडल प्रभारी, प्रयागराज कमिश्नरी प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह ने  हस्ताक्षरयुक्त मुख्यमंत्री को पत्र लिखा हैl सरदार पतविंदर सिंह ने पत्र के अंत में लिखा है कि "कातिल" मंझे से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को भी एसिड पीड़ित की तरह निःशुल्क इलाज एवं ₹10 लाख की आर्थिक मदद मुआवजा इन्हें भी एसिड पीड़ितों की तरह सरकार दे "कातिल" मंझे का इस्तेमाल करने वाले को तुरंत रेस्ट किया जाए

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज ज्योतिर्मठ बद्रीका आश्रम तथा शारदापीठ के पूज्य शंकराचार्य श्री स्वामी स्वरूपानन्द जी के शिष्य प्रतिनिधि ब्रह्मचारी रामानंद जी ने भेंट की

असबाबे हिन्दुस्तान

 लखनऊ निजी समाचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज ज्योतिर्मठ बद्रीका आश्रम तथा शारदापीठ के पूज्य शंकराचार्य श्री स्वामी स्वरूपानन्द जी के शिष्य प्रतिनिधि ब्रह्मचारी रामानंद जी ने भेंट की और सन्2022 में श्री अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का शंकराचार्यजी द्वारा दिए गए आशीर्वाद की जानकारी दी। ब्रह्मचारी रामानंद जी ने बताया कि पूज्य शंकराचार्य श्री स्वामी स्वरूपानन्द जी का मानना है कि श्री अखिलेश यादव में राज्य को सम्हालने की क्षमता है। वे लोकप्रिय हैं। जनता उन्हें ही सन्22 में मुख्यमंत्री चुनेगी।

     श्री अखिलेश यादव ने पूज्य शंकराचार्य श्री स्वामी स्वरूपानन्द जी के आशीर्वचन के लिए आभार जताते हुए उनका श्रद्धापूर्वक नमन किया।
       ब्रह्मचारी रामानंद जी ने श्री अखिलेश यादव को पूज्य शंकराचार्य श्री स्वामी स्वरूपानन्द जी की ओर से शिवलिंग, स्फटिक एवं रूद्राक्ष की माला तथा शाल भेंट किया। ब्रह्मचारी रामानंद जी ने श्री अखिलेश यादव को व्यवहार कुशल एवं सादगी पसंद निष्ठावान नेता बताया। उन्होंने कहा कि श्री यादव की बेदाग छवि की वजह से सभी उन्हें पसंद करते हैं। उनके नेतृत्व में राज्य का कल्याण हो सकता है।   

समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सभी जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष जिले के सभी विधान सभाओं में 4 अगस्त से 14 अगस्त 2021 तक प्रत्येक बूथ पर पखवारा चलायेगा कार्यक्रम



असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ  निजी समाचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ श्री धर्मेन्द्र सोलंकी भुर्जी ने बताया कि समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सभी जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष जिले के सभी विधान सभाओं में 4 अगस्त से 14 अगस्त 2021 तक प्रत्येक बूथ पर पखवारा कार्यक्रम चलायेगा। जिसमें सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष-पदाधिकारी अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम करेंगे।

     प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक गायक अपने आवंटित विधानसभा के पांच गांवों में प्रत्येक दिन जाकर जनता के बीच भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं समाजवादी पार्टी के द्वारा जनहित में कराये गए कार्यों पर अपनी बात रखेंगे।

ओम प्रकाश सिंह उर्फ खजांची ने भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ  निजी समाचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के समक्ष आज वाराणसी के श्री ओम प्रकाश सिंह उर्फ खजांची ने भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।   उन्होेंने सन्2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत के लिए सभी सम्भव प्रयास करने का संकल्प लिया।

समाजवादी पार्टी जनता के साथ है और जनता समाजवादी पार्टी के साथ है - पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव

  असबाबे हिन्दुस्तान

     लखनऊ समाजवादी निजी समाचार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी जनता के साथ है और जनता समाजवादी पार्टी के साथ है। भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करने में लगी है। भाजपा का जन ‘आशीर्वाद‘ छद्म अभियान है। समाजवादी पार्टी का समाज जोड़ो अभियान है। भाजपा सरकार को जासूसी करने से ही फुर्सत नहीं है, वह विकास कब करेगी? भाजपा के नए-नए अभियान वस्तुतः जनता की ताकत के सामने सरकार की घबराहट के द्योतक है।

      श्री अखिलेश यादव आज समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ के डाॅ0 राममनोहर लोहिया सभागार में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने जिला पंचायत चुनावों के नतीजों को अपनी गुण्डागर्दी से बदला है। लोकतंत्र में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की मर्यादा को उसने तार-तार किया है। भाजपा षड्यंत्र के तहत समाजवादी पार्टी के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करती है। भाजपाई आई.टी. सेल के जरिए भेष बदलकर समाजवादी पार्टी के विरूद्ध झूठे प्रचार को बढ़ावा देने में लगी है।
     श्री यादव ने कहा है कि भाजपा ने अपने संकल्प-पत्र को झूठ का पुलिंदा बना दिया। किसान की आय आज कितनी है जिसे भाजपा ने दोगुनी करने का वादा किया? उसकी रूपरेखा आज तक नहीं बताई गई। किसान को न तो अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) मिला, न ही फसलों की उत्पादन लागत का डेढ़ गुना मूल्य मिल पा रहा है। भाजपा सरकार किसान विरोधी काले कृषि कानून बनाकर किसानों की खेती छीनने का प्रबन्ध कर लिया है। मंहगाई क्यों बढ़ रही है, भाजपा बताए यह कब कम होगी?
     श्री अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों की लड़ाई समाजवादी पार्टी की लड़ाई है। समाजवादी पार्टी किसानों की पार्टी है। नौजवानों की नौकरी का समाधान सरकार क्यों नहीं निकालती है? भाजपा सरकार ने विकास तो कुछ किया नहीं बस मुख्यमंत्री जी अपनी फोटो और विज्ञापन के सहारे छवि चमकाने को उपलब्धि मानते है।
      श्री यादव ने कहा आर.एस.एस. की रणनीति पर काम करने वाला राजनैतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी है। यह उद्योगपतियों का पक्षधर संगठन है। भाजपा राज में अन्याय, अत्याचार, बलात्कार, शोषण बढ़ा है और महिलाओं का अपमान हुआ है। सड़क-बिजली-पानी सभी का अकाल है। डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर बेहद कमजोर साबित हुई है।
      वास्तव में भाजपा नेतृत्व अपने अहंकार में डूबा हुआ है। उसने जनहित के मामलों की पूर्णतया उपेक्षा की है और केवल अपने राजनीतिक स्वार्थसाधन की चिंता की है। सन् 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता बदलाव की मांग कर रही है। वह ईवीएम मशीन के जरिए अपना निर्णय देकर भाजपा को सŸाा से बाहर का रास्ता दिखा देगी और समाजवादी सरकार पर विश्वास जताएगी।

छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष सौरभ यादव रामा के नगर आगमन पर हुआ ज़ोरदार स्वागत

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज / मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास  समाजवादी पार्टी मे संगठन को मज़्बूत बनाने को लगातार विस्तार जारी है।२०२२ मे अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री को संगठन मे युवाओं को संघर्ष की बुनियाद पर पदासीन किया जा रहा है।सौरभ यादव रामा को उनके संघर्षों की बुनियाद पर छात्र सभा का महानगर अध्यक्ष बनाए जाने के उपरान्त प्रथम नगर आगमन पर मलाका चौराहे से लेकर ज़िला कार्यालय जार्जटाउन तक अनेको स्थानो पर जगहाँ जगहाँ युवाओं फूल माला से लाद कर भव्य स्वागत किया।सौरभ यादव रामा ने विश्विधालय स्थित लाल पदमधर की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया।मलाका से शुरु हुआ क़ाफला शान्तिपूरम,विश्विधालय मार्ग,बालसन चौराहा होते हुए जार्जटाउन स्थित ज़िला कार्यालय पर पहोँचा जहाँ पूर्व ज़िलाध्यक्ष स्व बाबू जवाहर सिंह यादव की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की।स्वागत करने वालों में ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव,महानगर अध्यक्ष सै०ईफ्तेखार हुसैन,महासचिव रवीन्द्र यादव,उपाध्यक्ष दिनेश यादव,ओ पी यादव,बब्लू रावत,पप्पू पासी,सचिन शुक्ला,अंकित वर्मा,धीरु,मो०हामिद,जयभारत यादव,रोहित यादव,मो०तहज़ीब,किताब अली,मो०ज़ैद,सै०मो०अस्करी आदि ने छात्र सभा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष सौरभ यादव रामा को फूल माला पहना कर बधाई दी।

 




समाजवादी पार्टी महानगर मज़दूर सभा की तीस सदस्यों सहित तीनो विधान सभा अध्यक्षों की हुई घोषणा

सुशील कुमार,निज़ाम अहमद,श्रीकान्त पाण्डेय, आलोक नाथ प्रजापति,करन सिंह व राम बाबू पाल बने मज़दूर सभा के उपाध्यक्ष"

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक मे महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की उपस्थिति व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे हुए भव्य कार्यक्रम में महानगर मज़दूर सभा के अध्यक्ष एस पी यादव ने ३३ सदस्यों की भारी भरकम कमेटी की घोषणा की।सुशील कुमार (कोतवाल),निज़ाम अहमद,श्रीकान्त पाण्डेय, आलोक नाथ प्रजापति,करन सिंह तथा राम बाबू पाल को महानगर उपाध्यक्ष तो राम सेन को नगर महासचिव व राम बाबू प्रजापति को कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई।सुरेश कुमार कुशवाहा,चक्रधर पाण्डेय (लाला),दशरथ लाल (बच्चा हेला),अनिल उर्फ सोनू पासी,सपना सिंह,जुलेखा खान,दया राम निषाद,पंकज कुमार,अविनाश (मोनू सिंह),बी के सिंह,घनश्याम प्रजापति को महा नगर का सचिव नामित किया गया।राजीव कुमार गुप्ता,गुरु प्रसाद,कृष्ण कुमार बिन्द,राधिका प्रसाद प्रजापति, कमलेश कुमार प्रजापति, चन्द्र शेखर निषाद,राजरुप यादव,श्रीमती रेखा,शम्भू नाथ शर्मा,भगवत पाल,पूजा पाठक को कार्यकारिणी सदस्य के रुप मे महानगर मज़दूर सभा की महानगर कमेटी मे शामिल किया गया।मज़दूर सभा महानगर की शहर की तीनो विधान सभा अध्यक्षों की भी घोषणा की गई।जिसमे संजय कुमार पाण्डेय को शहर दक्षिणी विधान सभा,शिवम प्रजापति को शहर उत्तरी विधान सभा,ऋषि कुमार को शहर पश्चिमी विधान सभा अध्यक्ष की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी गई।


कार्यक्रम मे सै०इफ्तेखार हुसैन,रवीन्द्र यादव,विजय वैश्य,महेन्द्र निषाद,मोईन हबीबी,दिनेश यादव,पप्पू लाल निषाद,मो०ग़ौस,ओ पी यादव,अभिमन्यु पटेल,प्रभात कुमार,सै०मो०अस्करी,अनिल यादव,मो०तहज़ीब,हरिषचन्द्र श्रीवास्तव,पंकज साहु,शिवशंकर विश्वकर्मा,अरशद हुसैन,वरुन सोनकर,भोला पाल,महेष निषाद,आशीष पाल,सै०आसिफ हुसैन,आसिफ अन्सारी,श्यामू यादव,राजेश यादव आदि नेता गण उपस्थित रहे।

मनकुन्तो मौला फा हाज़ा अली उन मौला की होती रही महफिलों में गूंज

 """'''''ईद ए ग़दीर ए खुम पर कहीं सजी महफिल तो जगहाँ जगहाँ खाने पीने के सजे दस्तरख्वान""""""""

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज/  मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास ईद ए ग़दीर ए खुम के मौक़े पर इस्लामिक माह ज़िलहिज्जा की  अट्ठारा को शहर के मुस्लिम इलाक़ो में ज़बरदस्त उत्साह के साथ ईद ए विलायत ए अली का जश्न मनाया गया।करैली,दरियाबाद,बख्शी बाज़ार,रानीमण्डी,दायरा शाह अजमल,चक ज़ीरो रोड,शाहगंज सहित अनेक स्थानो पर जश्न के सिलसिले मे नज़्रो नियाज़,महफिल व दस्तरख्वान सजा कर जश्ने ग़दीर पर खुशियाँ साझा की गई।रानी मण्डी में इमामबाड़ा स्व आफाक़ हुसैन व सूफी हसन के चकय्या नीम स्थित इमाम बारगाह मे केक काट कर जश्न मनाया गया।


शाहिद अब्बास रिज़वी,सूफी हसन,हसन अस्करी,शेरु बेग,अरशद,ज़मीर अब्बास,रज़ा अकबर,फितरुस,युसूफ बेग,रिजवान हैदर,हुसैन मेंहदी,मुश्ताक़ हैदर,सै०मो०अस्करी,ज़ामिन हसन,शादाँ,मीसम रिज़वी,आरिफ ज़ैदी,इब्ने अब्बास आदि शामिल रहे। दरियाबाद मे मौलाना आमीरुर रिज़वी के बैतुल हामेदीन मे महफिल का आयोजन किया गया।मौलाना जव्वादुल हैदर रिज़वी की सदारत (अध्यक्षता) व शायर जावेद रिज़वी करारवी की निज़ामत (संचालन) मे शायर आज़म मेरठी,हसनैन मुस्तफाबादी,रौनक़ सफीपुरी,डॉ क़मर आब्दी,नजीब इलाहाबादी,असग़र दरियाबादी,रहबर मुस्तफाबादी आदि शायरों ने अपने अशआर से महफिल को गुलज़ार बनाया।वहीं अन्य जगहों पर हुई महफिल में मौलाना हसन रज़ा ज़ैदी,मौलाना जव्वादुल हैदर रिज़वी,मौलाना रज़ी हैदर,मौलाना कल्बे अब्बास रिज़वी,मौलाना वसी हैदर खाँ,मौलाना मो०ताहिर सहित बड़ी संख्या मे उपस्थित ओलमा ए कराम ने ईद ए ग़दीर की खासियत बयान की।रानी मण्डी मे इमामबाड़ा नक़ी बेग मे महिलाओं की महफिल मे तरहा तरहा की चीज़ो के स्टाल लगा कर लोगों मे तक़सीम किए गए।घरों मे मीठे व्यंजन बना कर लोगों को आमंत्रित कर जश्न ए ग़दीर की मुबारकबाद के साथ महिलाओं की भी महफिलें सजीं। सामाजिक व धार्मिक संस्था उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी के मुताबिक़ ईद ए ग़दीर हज़रत अली की विलायत के ऐलान का दिन है।आज के ही दिन हज से लौटते वक़्त पैग़म्बरे इसलाम हज़रत मोहम्मद ए मुस्तफा (स०अ०व०)ने खुम के मैदान मे लाखों सहाबा की मौजूदगी मे ऊँट के कजावा को एकत्रित कर मिम्बर बना कर उस पर से हज़रत अली का दोनो हाँथ अपने हाँथो से बलन्द करते हुए कहा मनकुन्तो मौला फा हाज़ा अली उन मौला।(जिसका मैं मौला उसका अली मौला)।हज़रत अली की विलायत का ऐलान को ईद ए ग़दीर ए खुम के नाम से जाना जाता है और इस दिन को सबसे बड़ी ईद के दिन के तौर पर मुसलमान खुशियाँ मनाते हैं।नए नए वस्त्र पहनते हैं घरों मे अच्छे अच्छे पकवान बनाए जाते हैं बड़े अपने छोटों को ईदी भी देते हैं

एक सोच संस्था ने ईद ए ग़दीर पर मलिन बस्ती के बच्चों मे बाँटे कपड़े व खाने के सामान

विधि के छात्रों द्वारा बनाई गई संस्था एक सोच के सदस्यों ने अपने जेब खर्च से बचाए गए पैसों से ग़रीबों को हर प्रकार की सहायता का बेड़ा उठाया हुआ है।सै०अब्बास हुसैन के साथ एक दर्जन से अधिक सदस्य जिसमे हिन्दू व मुस्लिम सभी बढ़ चढ़ कर ग़रीबों के लिए सेवा भाव की मुहिम मे लगातार लगे हुए हैं।आज विधि के छात्रों ने ईद ए ग़दीर के मौक़े पर मलिन बस्ती मे जा कर बच्चों को जहाँ नए नए वस्त्र भेंट किए वहीं उनहे ईद ए ग़दीर के बारे मे बताते हुए खाने पीने के सामान भी बाँटे।सै०अब्बास हुसैन,आशुतोष कुमार,रमीज़ रज़ा रिज़वी,करन मौर्या,फरदीन खान,प्रत्युश सिन्हा, आसिफ हुसैन,अरुनेश यादव समेत अन्य युवाओं ने मलिन बस्ति के बच्चों संग खुशियाँ साझा कीं।


जैक सेवा ट्रस्ट ने जनप्रतिनिधियों की सैलरी तथा पेंशन को लेकर सरकार से पूछा सवाल

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज निजी समाचार। जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने जन सूचना अधिकार 2005 के अंतर्गत प्रधानमंत्री तथा कानून मंत्री से सवाल पूछा है कि क्या राजनीति जन सेवा में आती है यदि आती है तो जनप्रतिनिधियों को सेलरी  और पेंशन  क्यों दी जाती है। श्री  सिराज ने दूसरा सवाल पूछा कि यदि जनप्रतिनिधि नौकरी की श्रेणी में आता है तो उसकी योग्यता तथा आयु सीमा सरकार ने क्यों नहीं निर्धारित कर रखी है।    सिराज ने सरकार से शीघ्र ही इसका उत्तर देने की अपील की है ।

सर्वजन के समक्ष बसपा के अलावा कोई विकल्प नही

 असबाबे हिन्दुस्तान

       प्रयागराज संवाददाता दबीर अब्बास। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बारा 264 की बूथ कूड़ी गौहानी में रंग निर्देशक मण्डल सेक्टर प्राभारी रामबृज गौतम की अध्यक्षता में बूथ गठन हेतु बैठक की गयी।   रंग निर्देशक मण्डल सेक्टर प्राभारी रामबृज गौतम ने बताया कि बसपा आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बना सके इसके लिए प्रत्येक बूथ पदाधिकारियों को अपना अपना बूथ मजबूत करते हुए जीतना होगा। बूथ जीतेंगे तो प्रत्येक विधानसभा जीतेंगे और प्रत्येक विधानसभा जीतकर बसपा प्रमुख बहन मायावती जी को पांचवी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे। पिछला चुनाव बीजेपी ने लालीपाप दिखाकर सत्ता को कब्जाया था। सत्ता पाते ही गड्ढा मुक्त सड़के, किसानों के लिये कार्य, बिजली, पानी आदि सब हवा हवाई हो गयी। हर आदमी आज भाजपा सरकार में पीड़ित है। बसपा सरकार में बहुजनों का ही नहीं बल्कि सर्वजन का विकास हुआ है। आज दो साल से शिक्षा व्यवस्था चौपट कर दी गयी है। बसपा के कार्यकाल में एक ओर जहां गरीब बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, बीएड, एमएड जैसे कालेजो में शून्य फीस पर प्रवेश होता था।
सभी क्षेत्रों में लाखों की संख्या में नौकरियां निकाली ही नही गयी बल्कि बहनजी ने समय समय पर बैक लॉक भरने का काम किया है वही आज भाजपा सरकार में मेडिकल, इंजीनियरिंग की फीस लाखो में होने के कारण गरीब बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित हो रहे है और नौकरी के स्थान पर लाखों की संख्या में उच्च शिक्षित बच्चे बेरोजगार होकर घूम रहे है।   बसपा नेता डा. आरपी गौतम ने बताया कि जिस तरह से बहुजन समाज पार्टी के कार्यक्रमो में सर्वसामाज की बड़ी संख्या में उपस्थिति हो रही है उससे साफ जाहिर होता है कि 2022 में बसपा ही सरकार बना रही है खासकर प्रबुद्ध गोष्ठी/ ब्राह्मण सम्मेलन में उमड़ा जन सैलाब एवं बड़ी संख्या में सर्वसामाज के लोग पार्टी की सदस्यता ले रहे है उससे समझा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में बसपा और उसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष का कोई और विकल्प दूर दूर तक नही दिखाई दे रहा है।

      बैठक में दिवाकर कोल, प्रभाकर कोल, राम नरेश पटेल, गुलाब सिंह पटेल, फूलचंद गौतम, बुद्ध देव गौतम, विजय विश्वकर्मा, रमेश कनौजिया, फूलकली, बेलाकाली, सूरज कली, शांति, बैजंती आदि उपस्थित रही।

बुधवार, 28 जुलाई 2021

प्रयागराज 28 जुलाई, बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बारा विधानसभा के सेक्टर 03 धारा,बूथ संख्या 118, 119 धारा का गठन मुख्य सेक्टर प्राभारी अतुल कुमार टीटू की अध्यक्षता में की गई।

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।मुख्य सेक्टर प्राभारी अतुल कुमार टीटू और रंग निर्देशक मण्डल सेकर प्राभारी रामबृज गौतम ने सेक्टर और जोन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये बताया कि सर्वसामाज के बीच जाकर सर्वसामाज के लोगों को जोड़ने का कार्य करना है। बूथ कमेटियों के गठन में पचास प्रतिशत युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करके पार्टी के संगठन को मजबूत करना है। बसपा अपने कार्यकर्ताओं की नेक कमाई के बदौलत चलती है और आगे भी चलती रहेगी। नेता द्वय ने आगे बताया कि महापुरुषों के सपनो में अपना सपना मिलाना है। इस लोकतंत्र में हमारे महापुरुषों का सपना था संसद व प्रधानमंत्री की कुर्सी पर काबिज होना है। कांग्रेस भाजपा और सपा सत्ता प्राप्त करने के लिये संघर्ष करते है तो वही बसपा सत्ता के साथ साथ व्यवस्था परिवर्तन की बात करती है। बाबासाहेब को हराने का काम उन्ही के सेक्रेटरी कजलोलकर ने किया। कांशीराम साहब के संगठित संगठन को झल्ली, बोरकर और खापर्डे ने साहब कांशीराम के समय मे ही कमजोर  किया और आज भी कर रहे है इतना ही नही पहली बार जब यूपी में सपा बसपा के गठबंधन की सरकार बनी तो कांशीराम साहब के बहुत ही करीबी राजबहादुर ने भी बसपा राजबहादुर गुट बनाकर साहब कांशीराम को धोखा दिया। आज आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर जैसे लोग कांशीराम साहब का बार बार नाम लेकर अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मारने का काम कर रहे है जिनसे सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।

     बसपा नेता डा. आरपी गौतम ने बताया कि हमे बसपा के कोर वोट को बचाना है जिसके लिये चुनाव को अपना त्योहार समझ कर भाग लेना। एक बूथ पर कमसे कम तीन वोट विकलांगों के होते है जिन्हें ग्राम प्रधानी की तरह विधायकी के चुनाव में वोट डलवाना है। एक बूथ यानि एक गाँव से कम से कम पन्द्रह लोग दिल्ली मुम्बई, गुजरात, राजस्थान कमाने जाते है जिन्हें चुनाव के दौरान गांव बुला लेना है। चुनाव के दौरान नीले रंग में रंगे हुए बहुत सारी अम्बेडकरवादी पार्टियां बहुजनों के बीच आएंगी जिनसे सावधान रहने की जरूरत है। चौथा चुनाव से पूर्व मतदाता सूची में नाम बढ़ाने की प्रक्रिया चलेगी जिनमे छूटे हुए नाम और नए मतदाताओं के नाम बढ़ाने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले। विधानसभा चुनाव 2022 में बसपा को प्रत्येक बूथ जीतना है। बूथ जीत गए तो विधानसभा जीत जाएंगे और विधानसभा जीत गए तो पांचवी वार बहनजी को यूपी का मुख्यमंत्री बनने से कोई रोक नही पायेगा। इसके मात्र छः महीने बचे है और जो जहां है वही से बूथ जिताने के लिए सभी को लग जाना है।    बूथ गठन की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, विधानसभा प्राभारी समरजीत चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र कुरील, राजकुमार, कल्लू, प्रयागराज गौतम, रामनरेश, सीताराम, हौसला प्रसाद, अजय कुमार, रामबाबू गौतम, महेन्द्र कुमार प्रधान, सुधीर चन्द्र, रामनाथ चौधरी, अजय, रामसेवक के साथ दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहे।

जैक सेवा ट्रस्ट ने शहर के सुंदरीकरण के नाम पर तोड़ी गई दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के मालिकों को किसी अन्य स्थान पर दुकाने देने की मांग की

      असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री तथा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से  मांग की है की स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर के सुंदरीकरण किए जाने को लेकर अब तक बहुत सारे मकान दुकान तथा प्रतिष्ठान को शासन प्रशासन ने थोड़ा है तथा न ही उसका कोई मुआवाज  दिया है न ही कोई उसकी वैकल्पिक व्यवस्था की है  श्री सिराज ने कहा कि जिन लोगों की दुकान एवं प्रतिष्ठान को सरकार ने तोड़ा है उन लोगों को चाहे वह किराए पर रहे हो या खुद का अपना रहा किसी अन्य स्थान पर दुकान और प्रतिष्ठान बनाकर देना चाहिए चाहे वह किस्तों पर उसकी अदायगी ले या किराए पर दे क्योंकि जिन लोगों के दुकान प्रतिष्ठान तोड़े जाते हैं वह बहुत मेहनत से उसको चलाने का काम करते हैं उनकी रोजी-रोटी उसी दुकान और प्रतिष्ठान से जुड़ी हुई होती है टूट जाने से उनके सामने रोजी रोटी का बहुत बड़ा संकट खड़ा हो जाता है इसलिए इसको सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए और जिन लोगों के दुकान मकान तोड़े गए हैं या भविष्य में थोड़े जाएं उनको किसी स्थान पर सरकार दुकान प्रतिष्ठान आदि उपलब्ध कराये । 

अज़्म सईद मानू के अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने किया भव्य स्वागत

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज/ मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने प्रयागराज के उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अज़्म सईद मानू को सपा अधिवक्ता सभा का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर सपा अधिवक्ता के ज़िला अध्यक्ष कमलेश रतन यादव के नेत्रित्व मे अधिवक्ताओं ने एक होटल मे फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया।


स्वागत समारोह मे ज़िलाध्यक्ष कमलेश रतन ने कहा युवा अधिवक्ता अज़्म सईद मानू के प्रदेश सचिव नामित होने पर अधिवक्ता समाज मे समाजवादी पार्टी की विचारधारा को और मज़बूती मिलेगी।अज़्म सईद धुमनगंज के वरिष्ठ नेता तारिक सईद अज्जू के सुपुत्र है और युवाओं मे काफी लोकप्रिय हैं।इनके मनोनयन से निश्चित ही युवाओं का सपा के प्रति झुकाव बढ़ेगा।स्वागत करने वालों में महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,रवीन्द्र यादव,मो०ज़ैद,सै०मो०अस्करी, अधिवक्तागण सर्व श्री ज़ियाउद्दीन शादाब,अफज़ल अली,मोहम्मद शमीम,कपिल यादव,गौरव त्रिपाठी, अनुज सिंह,विनय पाण्डेय,सतेन्द्र मिश्रा,अभिषेक मिश्रा,जितेन्द्र चौधरी,जमील अन्सारी,ओम प्रकाश विश्वकर्मा, कुल्दीप आदि ने फूल माला पहना कर जहाँ बधाई दी वहीं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रयागराज से जारी हुआ सौर ऊर्जा के लिए जन घोषणापत्र, सभी राजनीतिक दलों से समर्थन की अपील

 प्रयागराज में सोलर सिटी योजना का हो कुशल कार्यान्वयन, प्रादेशिक नीतियों में नागरिकों के बीच न हो भेदभाव

असबाबे हिन्दुस्तान

         प्रयागराज/मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।  27 जुलाई 2021 को दिन में 2 बजे से सिविल लाइन्स, प्रयागराज स्थित प्रेस क्लब में सूरज से समृद्ध उत्तर प्रदेश अभियान के अंतर्गत एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस प्रेस वार्ता को मुख्य रूप से इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट के के रॉय, सामाजिक कार्यकर्ता एवं कवि श्री अंशु मालवीय, क्लाइमेट एजेंडा के प्रतिनिधि रवि शेखर और उम्मीद संस्था के अध्यक्ष रवि कुमार लेखक ने संयुक्त रूप से संबोधित किया. इस अवसर पर अभियान की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सौर ऊर्जा के विषय पर लाखों लोगों के समर्थन से तैयार हुए जन घोषणा पत्र को जारी किया गया. । 

सौर ऊर्जा के अधिकतम संभव उपयोग को सुलभ बनाये जाने के सन्दर्भ में जारी इस जन घोषणा पत्र के प्रमुख बिन्दुओं के बारे में बताते हुए अभियान के प्रतिनिधिगण ने बताया: यह जन घोषणा पत्र प्रयागराज समेत यूपी के चार अन्य सोलर शहरों में योजना के कुशल और समयबद्ध अनुपालन की मांग करता है. साथ ही, प्रदेश की भौगोलिक और सांस्कृतिक संरचना के आधार पर योजना के विस्तार की मांग और वर्तमान में सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी को न्यूनतम 50 फीसदी तक बढाने की मांग भी घोषणा पत्र में प्रमुखता से उठाई गयी है. यह जन घोषणा पत्र प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के तीर्थ, पर्यटन, उद्योग, पर्यावरण को समृद्ध करने और नौजवानों के लिए सौर ऊर्जा क्षेत्र में रोजगार की संभावना को मजबूत करने के लिए इसके अधिकतम उपयोग को बढ़ावा देने पर केन्द्रित है. । 

घोषणापत्र के बारे में जानकारी देते हुए अभियान प्रतिनिधियों ने कहा: “भौगोलिक दृष्टी से उत्तर प्रदेश देश में सूर्य का सर्वाधिक प्रकाश हासिल करने वाला राज्य है. यह प्रकाश राज्य में रहने वाले नागरिकों को बिना भेदभाव के, प्राकृतिक तौर पर बराबर मात्रा में हासिल होता है. जबकि, राज्य सरकार द्वारा घोषित सोलर सिटी योजना में राज्य के चुनिन्दा शहरों में उपयोग को प्रोत्साहन देना राज्य के सम्मुख सभी के संवैधानिक और नैसर्गिक रूप से एक समान होने की संकल्पना के विपरीत है. जन घोषणा पत्र में यह प्रमुखता से उल्लेखित है कि प्रदेश के हर वर्ग, समुदाय को राज्य द्वारा सौर ऊर्जा उपयोग हेतु प्रोत्साहन मिलना चाहिए ताकि आने वाले समय में यह हमारे लिए ऊर्जा के मुख्य श्रोत के रूप में प्रतिष्ठित हो सके. अगर ऐसा हुआ तो यकीनन हमारे समाज में सौर ऊर्जा के प्रति व्याप्त सारे मिथक टूट जायेंगे और व्यापक पैमाने पर इसके इस्तेमाल से पर्यावरण की बेहतरी और नौजवानों के रोजगार का रास्ता भी खुलेगा”. प्रतिनिधियों ने सभी राजनीतिक दलों से सौर ऊर्जा पर जन घोषणा पत्र को अगले विधानसभा चुनाव के लिए अपने राजनीतिक घोषणापत्र में शामिल करने की अपील की.  । 

सूरज से समृद्ध उत्तर प्रदेश अभियान के प्रतिनिधियों ने कहा: कोविड महामारी ने भारत में करोड़ों लोगों को प्रभावित किया है और उत्तर प्रदेश सबसे कठिन परिस्तिथियों से गुजरने वाले राज्यों में से एक है। बहुत कम समाधानों के साथ बेरोजगारी दर आसमान छू रही है। मेरठ, कानपुर, लखनऊ, आगरा जैसे अधिक ऊर्जा खपत वाले शहरों को सोलर शहर योजना का हिस्सा बना कर और सभी चुने गए शहरों में इस योजना का कुशल क्रियान्वयन कर के प्रदेश की अर्थ व्यवस्था में निवेश और सुधार की शानदार संभावना बनाई जा सकती है. शहरों में रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन योजना बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोजगार पैदा करेगी, साथ ही कोयला आधारित बिजली घरों से आने वाले प्रदूषण और इन बिजली घरों को मिलने वाली सालाना अरबों रुपये की सब्सिडी से छुटकारा पाना भी संभव होगा. । 

ज्ञात हो कि 25 जून 2020 को, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सोलर शहर योजना की घोषणा की गयी थी, जिसमे प्रदेश के चार अन्य शहरों,  अयोध्या, वाराणसी,  गोरखपुर, मथुरा के साथ साथ प्रयागराज को भी शामिल किया गया था. अभियान की यह मांग है कि कम से कम।4 अन्य शहरों, कानपुर, लखनऊ, आगरा और मेरठ को भी इस योजना का हिस्सा बनाया जाए। 

सपा ने वोटर लिस्ट मे नाम जोड़ो लोकतंत्र की रक्षा करो अभियान चला कर जोड़े सैकड़ो सदस्य

 नौजवान बदलेगा प्रदेश का दशा और दिशा:- नसीर उद्दीन राईन 

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज/ निजी समाचार।  आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र  यादव के नेतृत्व में प्रतापपुर विधानसभा के ग्राम सभा के मोहिद्दीन पुर और नासिर पट्टी में 18 वर्ष पूर्ण किए नौजवानों को वोटर लिस्ट में नाम बढाने हेतु प्रेरित किया और 107 लोगों को वोटर लिस्ट में नाम  बढ़ाने के लिए फार्म भी भरा इस दौरान समाजवादी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नसीरुद्दीन राइन ने कहां है की यह वह नौजवान है जो वोट देने के लिए  वढ चढ कर  उत्साहित होकर  अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं और समझते है यही नौजवान देश व प्रदेश का दशा और दिशा बदलेगे और अखिलेश यादव के नेतृत्व मे 2022 मे विकास वाली सरकार बनायेगा।


एक बार फिर से छात्रों को लैपटॉप, नौजवानों को नौकरी, छात्राओं को कन्या विद्याधन, महिलाओं को समाजवादी पेंशन योजना, गरीबों को आवास और कानून का राज देने  वाली सरकार बनेगी इस दौरान मुराद मंसूरी, प्रमोद सिंह, सर्वेश यादव, मोहम्मद इरफान, सुनील यादव, बलवंत यादव, सुफियान खान,  वैश मंसूरी, अफजल अहद, वाजिद तूफानी, प्रदीप यादव, दिनेश यादव, गौरव यादव,सुबेदार यादव, आदर्श यादव,अंकित यादव, अनुज यादव, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


मंगलवार, 27 जुलाई 2021

जिलाधिकारी ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पहले से ही सुनिश्चित किये जाने के दिये निर्देश

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,  मुख्य संवाददाता दबीर अब्बासजिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पहले से ही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग के कार्यों में और तेजी लाये जाने तथा डोर-टू-डोर सर्वे करते हुए सैम्पलिंग की कार्रवाई में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कांटैªक्ट टेªसिंग पर भी विशेष फोकस दिये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि मेडिकल किट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने इम्फोर्समेंट को और प्रभावी ढंग से किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी ज्यादा भीड़-भाड़ न इकट्ठा होने पाये, जहां पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो, वहां के सम्बंधित को नोटिस जारी किया जाये। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग के कार्यों में और तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। सर्विलांश टीम को और प्रभावी ढंग से कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अस्पतालों में आईसीयू बेड, वंेटिलेटर, आॅक्सीजन सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने गैस सिलेण्डर की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने अस्पतालों में बच्चों के लिए पैड्रियाटिक आईसीयू बेड की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने अस्पतालों में गैस पाईपलाइन सहित अन्य शेष बचे हुए कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने जनपद में बन रहे आॅक्सीजन प्लांटों के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करते हुए उन्हें तत्काल संचालित कराये जाने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी संभावित थर्ड वेब से निपटने के लिए पहले से ही सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कोविड प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं सैनेटाइजेशन के कार्यों को कड़ाई से सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शीपू गिरी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ0 एस0पी0 सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

दिव्यांगजन/अतिसंवेदनशील नागरिक ’’सुगम्य भारत ऐप’’ क्राउडसोर्सिंग मोबाइल एपलीकेशन के माध्यम से दर्ज करा सकते है सुगम्यता विषयक शिकायत

 प्राप्त शिकायतों का सम्बन्धित विभाग द्वारा निर्धारित समयावधि में किया जायेगा निस्तारण

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज,  मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री नन्द किशोर याज्ञिक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 की धारा-40-46 में उल्लिखित प्राविधानों को प्राप्त करने की दिशा में दिव्यांगजन को जन भागीदारी में सम्मिलित करते हुए सभी नागरिकों को सक्षम बनाने हेतु उन स्थानों, जहाॅ पर उनकी पहुॅच सुगम्य नहीं है अथवा जहाॅ मानक के अनुसार सुगम्यता उपलब्ध नहीं करायी जा रही है, से सम्बन्धित आने वाली शिकायतों के निस्तारण हेतु ’’सुगम्य भारत ऐप’’ क्राउडसोर्सिंग मोबाइल एपलीकेशन विकसित किया गया है। यह मोबाइल एपलीकेशन दिव्यांगजनों के साथ-साथ अतिसंवेदनशील नागरिकों जैसे-वरिष्ठ नागरिक, गर्भवती महिला, बच्चें, बीमार व्यक्ति, पोस्ट ट्रामा व्यक्ति इत्यादि से सम्बन्धित होगी। साथ ही वर्तमान में कोविड-19 महामारी से सम्बन्धित मामलें जैसे-स्वास्थ्य संस्थायें, केयर गिवर्स, आपूर्ति, चिकित्सा मामले भी इस मोबाईल ऐप में प्रावधानित हैं।

जनपद में उक्त श्रेणी के दिव्यांगजन/अतिसंवेदनशील नागरिक उक्त क्राउडसोर्सिंग मोबाइल एपलीकेशन को अपलोड कर अपनी भाषा में दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए सुगम्यता विषयक शिकायत दर्ज कर सकते हैं। प्राप्त शिकायतों का सम्बन्धित विभाग द्वारा निर्धारित समयावधि में निस्तारण किया जायेगा।

सर्वसमाज को सम्मान देने का कार्य करती है बसपा

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बारा विधानसभा के सेक्टर संख्या- 06 शिवराजपुर, बूथ संख्या-142 शिवराजपुर, 152 आमगोदर, 154 जनवा का गठन मुख्य सेक्टर प्राभारी राजेश पासी की अध्यक्षता में की गई। मुख्य सेक्टर प्राभारी राजेश पासी और रंग निर्देशक मण्डल सेक्टर प्राभारी रामबृज गौतम ने बताया कि आप सभी आम जन मानस में जाकर बसपा कार्यकाल में कराए गए विकास के कार्यो व जन कल्याणकारी नीतियों को बताए जिससे पार्टी को मजबूती मिले और और एक बार पुनः 2022 के विधानसभा चुनाव में भारी जीत के साथ बहन मायावती को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाया जा सके। नेता द्वय ने आगे बताया कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है को सर्व समाज को लेकर चलती है और सभी को एक बराबर सम्मान देने की काम करती है। आगामी चुनाव में बसपा को विजय दिलाने के लिए कार्यकर्ता गाँव गाँव गली गली जाकर पार्टी के कार्यो को बताए और लोगो को पार्टी में जोड़ने के साथ ही वर्तमान सरकार की गलत नीतियों से अवगत कराएं। मंहगाई, बेरोजगारी से लोग जूझ रहे है आगामी चुनाव में बसपा को वोट देकर वर्तमान तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करे।    बसपा नेता डा. आरपी गौतम ने बताया कि अपराधमुक्त शासन के लिए भयमुक्त जीवन के लिए,सर्वजन को मान सम्मान व न्याय दिलाने के लिए पांचवी बार बहन मायावती की सरकार बनानी होगी जिसके लिये बसपा के प्रत्येक वोटर को बसपा का समर्पित कार्यकर्ता बनकर कार्य करना होगा।

        बैठक में जिला सचिव समरजीत चौधरी, श्रावण कुमार गौतम, सेक्टर अध्यक्ष राजू गौतम, महेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, मनीष कुमार, राज कुमार, रामकिशोर, रामचरण, शम्भू नाथ गौतम, प्रमोद कुमार, नागेन्द्र कुमार रामगरीब, रमाशंकर, अशोक, रामशिया, जगदीश, अविनाश कुमार, रमेश, सीताराम चौधरी, रंगलाल चमार, मोहन लाल, राजनन्दन, हरिश्चंद्र, रामआसरे आदि उपस्थित रहे।

सोमवार, 26 जुलाई 2021

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 45 जोड़ो को आशीर्वाद प्रदान किया।

          असबाबे हिन्दुस्तान,प्रयागराज,मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। वैवाहिक जीवन दोनों के लिए एक नए परिवार व जीवन की शुरुआत होती है यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री माननीय सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कदिलापुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 45 जोड़ों को बंधन पर बनने पर आशीर्वाद और शुभकामनाएं व्यक्त किया।

         मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा लड़की अपना घर छोड़ कर के पति के घर में प्रवेश करती है इसलिए पति को पति की जिम्मेदारी होती है कि इतना प्यार दे की कभी भी मायके की याद न आए।लड़की घर की लक्ष्मी होती है जितना ही संस्कारित घर होगा उतना उस घर में सुख शांति और समृद्धि बढ़ेगी। तदुपरांत 45 वैवाहिक जोड़ो में बंधने वाले जोड़ियों को प्रमाण एवं गहने देते फूलों से स्वागत कर आशीर्वाद प्रदान किए। ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में बंधने वाले जोड़ो को लगभग 51 हजार रुपए तक सहायता शासन की दिए जाते है जिसमें 35 हजार रुपए सीधे खाते में प्रेषित किया जाता है 10 हजार की सामग्री तथा 6 हजार पूजा पाठ,भोजन आदि में खर्च का प्रावधान है।

          खादी व ग्रामोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश से अगरबत्ती उद्योग के लिए प्रशिक्षित 50 महिलाओं के बीच 5 समूहों की 5 प्रमुख महिलाओं को अगरबत्ती बनाने की मशीन एवं प्रमाण पत्र वितरित किए।साथ ही कहा जल्द ही पांच केंद्रों पर आकर निरीक्षण भी करूंगा,देखूंगा की कैसे अगरबत्ती बनाकर महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर स्वालंबी बन रही है। मशीन प्राप्त करने समूह की प्रमुख महिला लीलावती इस्माइलपुर कोटवा,शिवांगी साहू अकबरपुर सल्लाहपुर, कृष्णा अहमदपुर पावन, शन्नो देवी जयरामपुर तथा सीमा देवी धुस्सा पीपलगांव को मिला। उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की सदस्यों (केयर टेकर) को प्रमाण पत्र देखकर प्रोत्साहित किया। सामुदायिक महिला एवं बाल शौचालय के देखभाल व सफाई के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चाभी प्रदान की गयी थी जिसमें केयर टेकर को 6 हजार रुपए और तीन हजार रुपए की सामग्री प्रतिमाह दी जा रही है।उन्हें आज उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रमाण पत्र प्रदान कर मंत्री ने किया। 

          नवनिर्माणाधीन ब्लाक भगवतपुर का निरीक्षण के दौरान मुख्य मार्ग से ब्लॉक परिसर तक के मार्ग पर अनियमित तरीके से बन रहे मकानों को देखकर गहरी नाराजगी जताई कहा यह गलत है विकास होना चाहिए मगर एक लेआउट के तहत व्यवस्थित ढंग से सड़क,बिजली,पानी निकासी की व्यवस्था तथा सीवरेज सहित होना चाहिए।क्योंकि जमीन बेचने वाला बेचकर भाग जाता है और जो व्यक्ति मेहनत की कमाई का जमापूंजी से जमीन खरीदता है मकान बनाता है।फिर व्यवस्थित करने के अधिकारी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते है। विधानसभा शहर पश्चिमी में कोई भी बिना लेआउट और नक्शा के मकान नहीं बनने चाहिए यह अधिकारियों की जिम्मेदारी है। निर्माणाधीन ब्लॉक को देख रहे तो सवालों का सही जबाब न देने पर जेई को कड़ी फटकार लगाई। ब्लॉक प्रमुख कक्ष भी बनना चाहिए।ब्लॉक तक आने वाले मार्ग पर नाली सहित पहले सड़क बनाना चाहिए।बीडीओ भगवतपुर को कड़ा निर्देश दिया। 

           इससे पहले बक्शी मोड़ा, सैदपुर तथा हरिहरा गौसपुर में चौपाल लगाकर जनसुनवाई किया।ग्राम प्रधानों को गांव में इंटरलॉकिंग मार्ग नाली सहित बनाने का निर्देश किया।निर्माण कार्य के गुणवत्ता और क्वालिटी पर विशेष रूप से निगरानी अवश्य करें।चंद्रसेन गांव में भाजपा कर्मठ कार्यकर्ता स्व0 महिपत सिंह पटेल के घर पहुँचकर मंत्री ने उनकी पत्नी को आर्थिक सहायता प्रदान किया और आगे भी मदद करने का प्रयास रहेगा।स्व0 महिपत सिंह पटेल का कोरोना के दौरान मृत्यु हो गयी थी।

          इस मौके पर एसडीएम सदर विवेक चतुर्वेदी, नगर निगम अधिकारी गौरव रंजन, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राम औतार यादव,बीडीओ भगवतपुर, आराधना पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी चायल,पिपरी एवं करेली थानाध्यक्ष सहित जोखई लाल साहू, प्रेम नारायण केसरवानी,बलवंत राव, सुरेश पासी,रामजी शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख मालती देवी,ज्ञान बाबू केसरवानी, दीना नाथ कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

विरांगना फूलन देवी की पुन्यतिथि पर सपा महानगर की ओर से बालू मण्डी कीडगंज में पुष्पांजलि व सभा का हुआ आयोजन

      असबाबे हिन्दुस्तान  प्रयागराज/मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।समाजवादी पार्टी महानगर उपाध्यक्ष महेन्द्र निषाद के यमुना बैंक रोड स्थित बालू मण्डी मे पूर्व सासंद विरांगना फूलन देवी की २० वीं पुन्यतिथि उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा से मनाई गई।कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे निषाद समाज के लोगों के अलावा समाजवादी पार्टी के नेतागण शामिल हुए।निषाद समाज के नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख रामचन्द्र निषाद की अध्यक्षता व महेन्द्र निषाद के संचालन मे हुए कार्यक्रम मे सर्व प्रथम फूलन देवी के चित्र के आगे दीप जलाए गए और सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।वरिष्ठ सपा नेता बब्बन द्वबे ने विरांगना फूलन देवी का स्मर्ण करते हुए उनके संघर्ष के जीवन पर प्रकाश डाला।महिला महानगर उपाध्यक्ष प्रतिमा रावत ने कहा फूलन देवी ने नारी शक्ति मे उत्साहवर्धन पैदा करते हुए यह दर्शा दिया की नारी मजबूर नहीं है।संतोष निषाद ने कहा फूलन देवी के कारण ही निषाद समाज की आज पहचान बनी।अन्य वक्ताओं ने फूलन देवी को ज़मीन से उठा कर संसद की चौखट पर पहोँचाने मे मुलायम सिंह के प्रति आभार प्रकट किया।कहा समाज का शोषण करने वालों को उखाड़ फेंकने का दम रखती थीं फूलन देवी।महेन्द्र निषाद,प्रभात कुमार,अशोक गुप्ता,मोईन हबीबी,मो०ग़ौस आदि नेताओं ने वर्तमान सरकार पर निषाद समाज के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए निषाद समाज के लोगों का आहृवान किया की एक जुटता मे ही बल है।समाज के हितैषी होने का ढ़ोंग रचने वाली निषाद समाज पार्टी,वीआई पी जैसे राजनीतिक दल समाज के उत्थान के बजाए समाज को भाजपा के हाँथों बेच कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं।


जब्कि समाजवादी पार्टी सभी समाज का सम्मान करने वाली पार्टी है और निषाद समाज को अगर कुछ मिला तो मुलायम सिंह व अखिलेश सरकार मे ही मिला।आने वाले २०२२ के चुनाव मे निषाद समाज भाजपा की छुट्टी करते हुए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने को कृत संकल्पित है।कार्यक्रम में रामचन्द्र निषाद,बब्बन द्वबे,महेन्द्र निषाद,दिनेश यादव,मोईन हबीबी,संतोष निषाद,सुरेश चन्द्र निषाद,प्रतिमा रावत,राजेश गुप्ता,अशोक गुप्ता,प्रभात कुमार,संतलाल वर्मा, सै०मो०अस्करी,मो०ग़ौस,भोला पाल,आशीष पाल,ज़ामिन हसन,सागर निषाद,शिव सागर निषाद,जय निषाद,नरेन्द्र निषाद,अंकित मिश्रा, सुशील जायसवाल, प्रमिल केसरवानी,अंकित विश्वकर्मा,राम विलास,बच्चा विश्वकर्मा, श्यामू यादव,सै०आसिफ हुसैन,मो०नदीम आदि उपस्थित रहे।

रविवार, 25 जुलाई 2021

पत्रकार ज़फरुल हसन के वालिद कल्बे हसन हुए सुपुर्देखाक

     असबाबे हिन्दुस्तान ,  प्रयागराज/मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।विधान परिषद सदस्य बासूदेव यादव,महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन,कांग्रेसी नेता संजय तिवारी सहित विभिन्न दलों के लोगों ने परिजनों से मिल कर शोक व्यक्त किया टी वी चैनल के पत्रकार ज़फरुल हसन के पिता सैय्यद कल्बे हसन का शुक्रवार को अचानक देहान्त हो गया था।शनिवार को प्राताः१० बजे सैकड़ो लोगों की मौजूदगी मे उनके गाँव भोपतपूर मे उनकी मय्यत को सुपुर्देखाक किया गया।नमाज़े जनाज़ा मौलाना सै०अली अब्बास ने पढ़ाई।इमामबाड़े मे मौलाना सै०हैदर अब्बास ने ग़मज़दा माहौल मे मजलिस को खिताब किया।पत्रकार ज़फरुल हसन के पिता के देहान्त की खबर मिलते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों के साथ तमाम सामाजिक संगठनो के लोगों व पत्रकार बन्धुओं ने उनके आवास पहोँच कर जहाँ अंतिम यात्रा मे शामिल हुए वहीं परिजनो को सांत्वना देने भी अनेक नेता गण पहोँचे।ज़फरुल हसन के बड़े भाई सै०महबूबुल हसन व छोटे भाई सै०नफीसुल हसन को ढ़ाढ़ंस बंधाया।


विधान परिषद सदस्य  बासूदेव यादव,सपा महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,कांग्रेसी नेता संजय तिवारी,डॉ परवेज़,निधि यादव,मो०तहज़ीब, ०मो०अस्करी,सै०अमीर हसन,सै०मुजाविर अब्बास,सै०ज़ायर अब्बास,सै०ज़व्वार अब्बास,सै०इन्तेखाब हैदर,सै०इन्क़ेलाब हैदर,सै०अज़ादार हुसैन,सै०मो०अब्बास,सै०हसन अब्बास,सै०ज़ीशान हैदर,सै०इस्तेखार हुसैन,मो०हसन मेंहदी,सै०फज़ले हसन आदि ने मिट्टी मे शिरकत करते हुए मरहुम सै०कल्बे हसन इब्ने सै०अब्दुल अज़ीज़ की मग़फिरत की दूआ की।

चकिया कसारी मसारी में बिजली व्यवस्था बदहाल लोग परेशान

असबाबे हिन्दुस्तान  प्रयागराज निजी समाचार। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव मोहम्मद असलम ने बताया कि चकिया कसारी मसारी में चार दिनों से बिजली व्यवस्था बदहाल है रात दिन बिना क्य कोई सूचना के बिजली काट दी जाती है और कई घंटों तक नहीं रहती यह सिलसिल 24 घंटे जारी रहता है जिसके कारण जनता परेशान है। 


जनता में रोष है बिजली न होने के कारण लोगों को पानी भी नहीं मिल पा रहा है कयोंकि  बिना बिजली के ट्यूबवेल आदि नहीं चल पाते लोग बिजली और पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं रात में लोग बिजली न होने के कारण सो नहीं पा रहे हैं उनकी नींदे पूरी नहीं हो रही है यदि बिजली व्यवस्था शीघ्र  की दुरुस्त नहीं की गई तो आम जनता तथा कांग्रेसजन  कालिंदीपुरम के पावर हाउस को घेरने का काम करेंगे। मोहम्मद असलम

भाजपा की नय्या बीच मझधार मे डूबोने को सपा महिला सभा ने कसी कमर

असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज/इलाहाबाद।निजी समाचार वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामी,बेरोज़गारी,महिला उत्पीड़न,किसानो को काले क़ानून मे जकड़ने और उनकी अन्देखी,सरसों के तेल सहित रसोई गैस,पेट्रोलियम पदार्थों की मुल्यवृद्धि, महंगाई आदि मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी महानगर महिला सभा की महानगर अध्यक्ष मंजू यादव ने कटरा मे महिला सभा की महानगर महासचिव प्रेमलता भूषण के आवास पर बैठक कर भाजपा सरकार को लेकर जन्आन्दोलन खड़ा करने और घर घर महिलाओं के बीच भाजपा सरकार की पोल खोलने की रणनीति बनाई।मंजू यादव ने कहा की भाजपा सरकार की नय्या हम समाजवादी महिलाएँ बीच मझदार मे डुबोने के लिए कमर कस चूके है।आगामी २०२२ मे भाजपा को महिलाएँ ही सत्ता से बेदखल कर गंगा जी मे डुबोने का कार्य करेंगी।प्रेमलता भूषण ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की महिलाओं का अपमान करने और उनका चीरहरण करने वाली योगी सरकार का अब अन्त सुनिश्चित है।


आम जनता बेसबरी से २०२२ का इन्तेज़ार कर रही है।बैठक मे बूथ व सेक्टर स्तर पर महिलाओं को संगठन से जोड़ने और घर घर महिलाओं को लेकर दस्तक देने की बात की गई।सपा महिला सभा महानगर की पदाधिकारीयोंं ने पत्रकारों पर हो रहे हमले और मीडिया समूह पर सच बोलने पर बन्दिश लगाने को आयकर का छापा डलवा कर चौथे स्तम्भ को डरा कर मुँह बन्द करने पर भी रोष प्रकट करते हुए भाजपा को हिटलर वादी सोच पर हमला बोला।बैठक में , स्व भगवंत भूषण पूर्व विधायक की पुत्रवधू प्रेमलता भूषण ,मंजू यादव, ओ पी यादव सारिका यादव , रीता मौर्या ,रेनू बाल्मीकि ,बीना यादव , मंजू पांडेय , राधा यादव प्रतिमा रावत ,आभा सिंह ,रंजना सिंह ,सुषमा यादव ,आशा पाल ,लक्ष्मी शर्मा , सुहाना बेगम , जय सिंह यादव, मनोज पासी ,संजू पासी , अश्विनी मिश्रा , अमित पासी,राजू पासी ,सुमित कुमार, जितेंद्र पासी आदि उपस्थित रहे।

मा0 सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी एवं जनप्रतिनिधिगणों द्वारा शासन से उपलब्ध करायें गये बैग में निःशुल्क राशन का कराया गया वितरण

 प्रयागराज निजी समाचार। जिला पूर्ति अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि शनिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज के ग्रामीण क्षेत्र तहसील-करछना विकास खण्ड-कौंधियारा के ग्राम पंचायत- कौंधियारा के उचित दर दुकान श्री संतोष मिश्रा पर उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी समिति के सदस्य श्री पीयूष रंजन निषाद जी के साथ विभाग के क्षे0खा0अधि0 श्री योगेश कुमार एवं पूर्ति निरीक्षक श्री सुनील कुमार द्वारा तहसील-मेजा की ग्राम पंचायत- मेजा खास के श्री राजेन्द्र मिश्रा उचित दर दुकान पर उक्त कार्यक्रम में ब्लाॅक प्रमुख मेजा प्रतिनिधि श्री गंगा प्रसाद मिश्रा जी जिला अध्यक्ष जमुनापार श्री विभव नाथ भारती जी मेजा के सांसद प्रतिनिधि श्री बाबा तिवारी जी जन नेता श्री बाबा ओझा जी, श्री अभिषेक शुक्ला जी द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षे0खा0अधि0 श्री विनीत पाण्डे जी एवं पूर्ति निरीक्षक श्री अभिषेक कुमार तिवारी मौजूद रहें एवं नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत पी0डी0ए0 काॅलोनी नैनी में कांशी राम आवास योजना के कार्ड धारकों में श्री राजेश कुमार कौशिक की दुकान पर प्रयागराज की यशस्वी सांसद मा0 डाॅ0 प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी द्वारा उपलब्ध कराया गया। उक्त कार्यक्रम में मा0 सांसद महोदया के साथ सांसद प्रशासनिक प्रतिनिधि श्री अभिषेक शुक्ला जी, श्री राकेश जायसवाल जी, क्षे0खा0अधि0 श्री जीत लाल एवं पूर्ति निरीक्षक श्री संजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा शासन से उपलब्ध कराये गये बैग में निःशुल्क राशन वितरण करते हुए जनपद मंे बैग वितरण करया गया। जनपद प्रयागराज को शासन से 50000.00 बैग लाभार्थियों के मध्य वितरण हेतु प्राप्त हुए हैं।


जिनका प्रारम्भ में निःशुल्क वितरण अन्त्योदय कार्ड धारको के मध्य किया जा रहा है। जैसे-जैसे अतिरिक्त बैग प्राप्त होते जायेगे अवशेष लाभार्थियों अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी के मध्य उनका निःशुल्क वितरण अविलम्ब रूप से कराया जायेगा।

मा0 मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण, नगर निगम विभाग एवं डेवलपर्स के साथ बैठक सम्पन्न

      असबाबे हिन्दुस्तान -प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । मा0 मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश व निर्यात, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा, वस्त्रोद्योग तथा एन0आर0आई विभाग श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं डेवलपर्स के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मा0 मंत्री जी ने विल्डर्सो की समस्याओं को सुना तथा पीडीए की पालिसी की जानकारी लेते हुए कहा कि विकास का कार्य रूकेगा नहीं, इसके साथ ही साथ ध्यान भी दिया जाये कि जनता को कोई समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि जो हम लोग डी-कंजस्ट का प्लान दो क्षेत्रों में कर रहे है। नैनी क्षेत्र एवं शहर पश्चिमी में तो उधर लोगो की जनसंख्या बढ़ेगी। उसके लिए फ्लाईओवर ब्रिज तथा भविष्य में मेट्रो का प्लान किया जा रहा है। उसका डीपीआर बनाने के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने आबादी के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए ऐसे प्लान किये जाये कि जहां भी डेवलपमेंट हो रहा है। उसको कैसे अच्छा से अच्छा बनाया जा सकता है।


उन्होंने कहा कि नक्शे के अनुसार जमीनी स्तर पर कार्य नहीं हो रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए उसकी सिवरेज, सड़के तथा लाइट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने सड़क चैड़ीकरण के संदर्भ में कहां कि सड़क चैड़ीकरण करने से पहले जिलाधिकारी से वार्ता करने के बाद ही उसपर कार्य किया जाये। किसी गरीब व्यक्ति या आमजनमानस यदि मकान बनवाना चाहता है, उसे किसी भी तरह की कोई परेशानी ने आने पाये। जिलाधिकारी ने बताया कि शहर के विकास में जो भी डेवलपर्स मौजूद है, उनका बहुत योगदान है तथा मैं ये आश्वस्त करता हूं कि विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम दोनों मिलकर इस पर कार्य करेंगे, जिससे कि नियोजित प्रयागराज-स्वच्छ प्रयागराज एवं सुन्दर प्रयागराज की स्थापना की जा सके। इस बैठक में नगर आयुक्त श्री रवि रंजन, सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण श्री दयानंद, शिवानी सिंह सहित डेवलपर्स एवं जनप्रतिनिधि श्री राजू राय सहित सम्बंधित लोग उपस्थित रहे। 

शनिवार, 24 जुलाई 2021

वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कारगिल विजय दिवस पर कोविड 19 के अनुपालन के साथ निम्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है

प्रयागराज 1.   25 जुलाई 2021 दिन रविवार को सायं 4:00 बजे पूर्व संध्या पर वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सलामी के साथ उन्हें शत-शत नमन करेंगे पूर्व सैनिक   गण

2.   26 जुलाई 2021 दिन सोमवार को प्रातः 11:00 बजे से मध्यान्ह 1:00 बजे तक कारगिल विजय दिवस पर परिचर्चा कार्यक्रम कार्यालय से वर्चुअल कोविड-19 के अनुपालन के साथ संस्था के कुछ पदाधिकारी व कारगिल युद्ध विजेताओं की उपस्थिति में संचालित किया जाएगा, स्थान=11 ई/2 ताशकंद मार्ग सिविल लाइंस प्रयागराज पत्रिका हाउस के सामने,फिट जी कोचिंग के बगल में

     उक्त कार्यक्रम में कोविड-19 के अनुपालन के साथ पूर्व सैनिक समिति के पदाधिकारी व सदस्य,कारगिल युद्ध विजेता ,कारगिल वीर नारियां आदि सभी, सादर आमंत्रित है जिसका संयोजन व नेतृत्व पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता श्याम सुंदर सिंह पटेल अपने साथियों के साथ करेंगे

निवेदक,

श्याम सुंदर सिंह पटेल

संरक्षक /मीडिया प्रभारी

वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज मो 9454255801

22 जुलाई 2021

मा0 विधायक शहर उत्तरी व सोरांव के द्वारा शासन द्वारा उपलब्ध करायें गये बैग में निःशुल्क राशन का कराया गया वितरण

प्रयागराज दबीर अब्बास। जिला पूर्ति अधिकारी श्री आनन्द कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र के प्रखण्ड-01 के अन्तर्गत श्रीमती सुषमा केसरवारी एवं प्रखण्ड-04 की श्री सत्येद्र कुमार जायसवाल की उचित दर दुकान पर नगर निगम प्रयागराज के शहर उत्तरी के मा0 विधायक श्री हर्षवर्धन बाजपेई, श्री आनन्द कुमार सिंह जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा एवं तहसील सोरांव के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बारी के उचित दर विक्रेता श्री राधेश्याम की दुकान पर मा0 विधायक श्री जमुना प्रसाद सरोज जी द्वारा लाभार्थियों के मध्य शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये बैग में निःशुल्क राशन वितरण करते हुए जनपद मंे बैग वितरण कराया गया। जनपद प्रयागराज को शासन से 50000.00 बैग लाभार्थियों के मध्य वितरण हेतु प्राप्त हुए हैं। जिनका प्रारम्भ में निःशुल्क वितरण अन्त्योदय कार्ड धारको के मध्य किया जा रहा है। जैसे-जैसे अतिरिक्त बैग प्राप्त होते जायेगे अवशेष लाभार्थियों अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी के मध्य उनका निःशुल्क वितरण अविलम्ब रूप से कराया जायेगा।

मा0 विधायकगणों एवं जिलाधिकारी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया गया प्रारम्भ

 प्रयागराज निजी समाचार। मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में  69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में रिक्त पदों पर सफल अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जनपद में मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एम0एन0आई0टी0 के एम0पी0 हाॅल मेें किया गया। कार्यक्रम में जनपद में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। जनपद में कुल 70 अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है। मा0 विधायकगणों एवं जिलाधिकारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने का भार आपके कंधो पर है। 

आप अपनी जिम्मेदारी को मेहनत, लगन एवं ईमानदारी से निभायें। बच्चों को आगे बढ़ाने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसलिए आप लोगों से अपेक्षा है कि आप मेहनत और ईमानदारी से इसे आगे बढ़ायेंगे। इसी क्रम में मा0 विधायक शहरी उत्तरी श्री हर्ष वर्धन वाजपेयी ने सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि अनवरत बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में सुधार हो रहा है तथा मूलभूत सुविधायें भी विद्यालयों में उपलब्ध है और आगे ये प्रयास किया जायेगा कि लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला के लिए प्रयास करेंगे। मा0 विधायक सोरांव श्री जमुना प्रसाद सरोज ने अपने सम्बोधन में कहा कि नियुक्ति पत्र से ही नयी जिंदगी की शुरूआत हुई है और अभी आप लोगो को बहुत आगे जाना है, इसके लिए लगातार प्रयास करते रहे। उन्होंने कहा कि मैं भी शिक्षक रहा हूं। मैं शिक्षकों से मिलता हूं, तो बहुत खुशी होती है। इस अवसर पर डीडीओ श्री ए0के0 मौर्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण कुमार तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मनोज कुमार राय सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं नवनियुक्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रंजना त्रिपाठी ने किया।

मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत माँगे गये ऋण आवेदन पत्र

      प्रयागराज निजी समाचार। श्री राम औतार यादव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रयागराज द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा जनपद प्रयागराज को वित्तीय वर्ष-2021-22 में चार इकाईयों का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत कुम्हारी कला (मिटटी कला) से सम्बन्धित कार्य करने वाले प्रजापति समाज के कारीगर एवं शिल्पियों को अधिकतम रुपया दस लाख तक का ऋण बैंको से दिलाये जाने का प्राविधान है, जिसमें पूँजीगत ऋण पर 25 प्रतिशत मार्जिन मनी (छूट) के रुप में दी जाती है। कार्यशील पूँजी पर कोई छूट देय नही है। छूट के अतिरिक्त शेष ऋण राशि पर बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज देय होगा।

              अतः इच्छुक उद्यमी अपना ऋण आवेदन पत्र निम्न संलग्नको (आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान द्वारा मिटटी का कार्य करने से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता) के साथ आवेदन पत्र भरकर कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, 59 नया कटरा प्रयागराज में किसी भी कार्य दिवस में दिनाॅक-30 जुलाई, 2021 तक जमा कर सकते हैं।

फोन टैपिंग और मीडिया पर छापे के विरोध में कांग्रेस का उपवास-

  प्रयागराज ,निजी समाचार। 23 जुलाई । शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने  केंद्र सरकार द्वारा फोन हैकिंग और दो प्रमुख मीडिया समूहों दैनिक भास्कर तथा हिंदी चैनल भारत समाचार के ठिकानों पर छापे के विरोध में गांधी प्रतिमा पर  उपवास कर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की । सरकार विरोधी नारे भी लगाये । कांग्रेसजनों ने पेगासस के जरिए जासूसी को लेकर केंद्र सरकार की भूमिका की जांच की मांग की। आरोप लगाया कि राहुल गांधी सहित विपक्षी नेताओं, कई प्रमुख हस्तियों और मीडिया समूहों की जासूसी की गई । इन लोगों ने दैनिक भास्कर के 30 स्थानों पर छापे को अभिव्यिक्त की स्वतंत्रता पर हमला बताया ।


सरकार पर तानाशाह होने का आरोप लगाते कहा कि छापे सुनियोजित है । सच्चाई को दबाने और चुप कराने के लिए संस्थानों का दुरूपयोग किया जा रहा है जो महा आपातकाल जैसा है । कांग्रेसजनों ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एवं सीएलपी नेता आराधना मिश्रा के नज़रबंदी  की निंदा की। शहर अध्यक्ष नफ़ीस अनवर ,  राज्य कार्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय तथा फुज़ैल हाशमी, प्रदीप द्विवेदी, परवेज़ सिद्दीकी, निशांत रस्तोगी, हसीब अहमद, अनिल कुशवाहा, इशरत चाँद, राजकुमार शुक्ला, तनमय चटर्जी,  सिबतैन बब्लू , कामेश्वर सोनकर, सारिका शुक्ला, सरताज़ मोहम्मद, माधवी राय,   कमाल अली, सूरज शुक्ला, शेर अली, अमित द्विवेदी, अन्नू सिंह, नागेंद्र मिश्रा, इशिवन श्रीवास्तव , सुशील मिश्रा शामिल थे ।

शुक्रवार, 23 जुलाई 2021

जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने महामंत्री एवं प्रवक्ता एजाज़ुल हक की पत्नी नौशीन फातिमा के आकस्मिक निधन पर कांग्रेसजनों को शोक

 प्रयागराज दबीर अब्बास, 22 जुलाई । जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने महामंत्री एवं प्रवक्ता एजाज़ुल हक की पत्नी नौशीन फातिमा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । जिलाध्यक्ष परवेज़ सिद्दीकी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में आयोजित शोक सभा में निधन को पार्टीजनों  ने गहरी क्षति बताया । श्रीमती फातिमा (45 ) को बाद नमाज़ जोहर सैकड़ों गमगीन लोगों की मौजूदगी में दरियाबाद कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया ।            पूर्व प्रदेश महासचिव फुजैल हाशमी, किशोर वार्ष्णेय , मो0 असलम, हरकेश त्रिपाठी, परवेज़ अंसारी , शमसुल हसन एडवोकेट, अजय श्रीवास्तव , मुशीर खाँ, सरताज़ मोहम्मद, मो0 जावेद, अशरफ बब्बू , मो0 अजमल राजू , कैफ वारसी , नसीम हाशमी, अनिल श्रीवास्तव, तबरेज अहमद सहित अनेक मौजूद थे । 

परिपक्व जनता सब देख रही है, भाजपा के अहंकार से कांग्रेस लड़ेगी-धीरज गुर्जर

 लखनऊ निजी समाचार।   अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी श्री धीरज गुर्जर ने समाचार पत्र व टीवी चैनल  समूह पर भाजपा सरकार के इसारे पर आयकर विभाग की छापेमारी को बदले की भावना से की गयी कार्यवाही बताते हुए कहा कि भाजपा व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देश मे तानाशाही पूर्ण शासन का उत्तर कोरिया मॉडल लागू करने के लिये संवैधानिक व लोकतांत्रिक संस्थाओं की निष्पक्षता प्रभावित करने के लिये दमनात्मक कार्यवाही पर उतारू है। भाजपा पूरी तरह से लोकतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता की शत्रु के रूप में सबको दबाने की हर कदम साजिश कर रही है। कांग्रेस ऐसी दमनात्मक कार्यवाही का विरोध सड़क से संसद तक करेगी और पीड़ितों के साथ खड़ी है। 



राष्ट्रीय सचिव श्री धीरज गुर्जर ने कहा समाचार समूहों पर छापेमारी भाजपा सरकार की कायरतापूर्ण कार्यवाही है अगर उसमें हिम्मत है तो वह निष्पक्ष पत्रकारिता का सामना करते हुए अपनी जवाबदेही संविधान के अंतर्गत सुनिश्चित करे,उंन्होने कहा कि भाजपा अपनी सरकार की विफलताओं से बौखलाकर हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी से लेकर अनेक विपक्षी नेताओ सहित न्यायधीशों,नौकरशाहो,अपनी ही सरकार के मंत्रियों की जासूसी कराकर सत्ता को नियंत्रित करने का पाप कर रही है जो कांग्रेस के रहते सम्भव नही है।

  कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री धीरज गुर्जर ने कहा कि भाजपा सत्ता के अहंकार में संवैधानिक व लोकतांत्रिक व्यवस्था को गुलाम बनाने पर आमादा है।इसी लिये उसने भारत समाचार समूह व भाष्कर समूह का उत्पीड़न करने के लिये कायराना हरकत करते हुए आयकर के छापे डलवाये है जिसे बर्दास्त नही किया जाएगा।

उंन्होने कहा कि भारत की परिपक्व जनता सब देख रही है,भाजपा के अहंकार से देश को मुक्ति दिलाने का समय है और इसके लिये कांग्रेस सड़क से संसद तक संघर्ष कर समवैधानिक व लोकतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा करेगीं।

प्रेस की आज़ादी पर हमला करने वाली योगी सरकार के खेलाफ सपा ने सुभाष चौराहे पर किया विरोध प्रदर्शन

 प्रेस की आज़ादी पर हमला इमरजेंसी, अघोषित आपातकाल की पहचान है ऋचा सिंह""""

प्रयागराज निजी समाचार आज जिस तरह से सवाल पूछने और सच लिखने, दिखाने पर मीडिया हाउस पर आईटी के छापे डाले जा रहे हैं वह न सिर्फ निदंनीय है बल्कि लोकतंत्र पर बड़ा हमला है। 

कोविड महामारी के दौरान डॉक्टर्स को सीधे जनता से जोड़ने, ऑक्सीजन- दवाओं की कमी पर सरकार की जिम्मेदारी तय करना, कोरोना वॉरियर्स के मुद्दों को उठाना, गंगा में तैरती लाशें और अस्पताल-इलाज की कमी से दम तोड़ते लोगों की आवाज़ बनी है पत्रकारिता।

पत्रकारिता पर हमला सरकार की बौखलाहट दर्शाता है और साथ ही सच से डर को भी ।

जनता 2022 में हिसाब करेगी । निदंनीय, बीजेपी शर्म करो-लोकतंत्र पर हमला बंद करो।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हो रहे हमले को लेकर आज सुभाष चौराहे, सिविल लाइंस पर डॉ ऋचा सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया इस दौरान बच्चा यादव, गुलाब यादव पिंटू, इमरान यूनुस, नदीम, सचिन दास, राहुल पटेल सुमित यादव, नौशाद, मंजू यादव, मंजू पाठक, निर्मला यादव, मंजीत, छोटू पासी, सिराज खान,अजय सम्राट, नवनीत यादव,वैभव,सै०मो०अस्करी समेत बड़ी संख्या में समाजवादी मौजूद रहे।

बुधवार, 21 जुलाई 2021

कोरोना की तीसरी लहर से अहले हिन्दुस्तान को महफूज़ रखने की दूआ के साथ पढ़ी गई ईद उल अज़हा की नमाज़

 प्रयागराज दबीर अब्बास / शहर की सभी छोटी बड़ी मस्जिदों मे ईद उल अज़हा की विशेष नमाज़ कोविड गाईड लाईन के अनुसार पढ़ी गई।घरों मे नमाज़ के बाद राहे खुदा में हज़रत इब्राहीम की सुन्नत पर अमल करते हुए ग़ैर प्रतिबन्धित जानवरों (बकरा व भेड़)की क़ुरबानी दी गई।तय समय के अनुसार चक शिया जामा मस्जिद मे इमाम ए जुमा वल जमात सै०हसन रज़ा ज़ैदी,मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार मे मौलाना सै० जवादुल हैदर रिज़वी,मदरसा जमातुल अब्बास वीआईपी कालोनी मे मौलाना सै०कल्बे अब्बास रिज़वी,मस्जिद ए खदीजा करैली में मौलाना ज़रगाम हैदर,मस्जिद ए मोहम्मदी करैली लेबर चौराहा में मौलाना वसी हैदर,बैतुस्सलात मे मौलाना नय्यर रिज़वी,मस्जिद गदा हुसैन खाँ मे मौलाना जाबिर अब्बास,मस्जिद ए नूर दायरा शाह अजमल में मौलाना साक़िब हुसैन ने सरकारी गाईड लाईन के अनुसार पचास लोगों की उपस्थिति मे नमाज़ ए ईद उल अज़हा की विशेष नमाज़ पढ़ाई।मस्जिदों मे प्रवेष द्वार पर ही नमाज़ीयों के हाँथों को सैनिटाईज़ कराया गया और मास्क लगाने के बाद ही मस्जिद के अन्दर दाखिल होने दिया गया।मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार मे मस्जिद के मुतावल्ली शाहरुक़ क़ाज़ी के ओर से जहाँ मास्क व सैनिटाईज़र का ऐहतेमाम किया गया था वहीं नमाज़ीयों को इत्र लगाने के बाद तोहफे मे एक एक रुमाल भी दिया जा रहा था।मौलाना जव्वादुल हैदर जुदी ने बाद नमाज़ अपने खुत्बे मे जहाँ अहले वतन को ईद उल अज़हा की मुबारकबाद पेश की वहीं ईद ए क़ुरबाँ की तफसीली अहकामात पर भी रौशनी डाली।मौलाना ने कहा ईद उल अज़हा सिर्फ जानवरों की क़ुरबानी देने का नाम नहीं इस मे अपनी ज़िद,ग़ुस्सा,घमण्ड,लालच और बदगुमानी को भी क़ुरबान किजीये।ईद उल अज़हा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न होने पर मस्जिद के इन्तेज़ामकार शाहरुक़ क़ाज़ी,आफताब हैदर,इतरत नक़वी,हसन आमिर,अनीस हैदर जायसी,आग़ा अली क़ासिम,शेरु भाई, उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी,अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के सद्र रिज़वान जव्वादी,मंज़र कर्रार,फरमान भाई,ज़ुल्फेक़ार हैदर,शाहिद अब्बास रिज़वी,ज़रग़ाम हैदर,बाक़र मेंहदी,शबीह अब्बास जाफरी,अस्करी अब्बास,ज़ामिन हसन,मोनू आदि ने शासन प्रशासन के प्रति आभार जताया।


 फेसबुक ,वाट्सऐप सहित सोशल मीडिया पर दिन भर चलता रहा ईद उल अज़हा पर बधाई संदेश कोरोना की वजहा से दो साल से कोई भी पर्व अपनी परम्परागत तरीके से नहीं हो पा रहे हैं ऐसे मे सोशल मीडिया ही लोगों का सहारा बना हुआ है।ईद उल अज़हा इसलामिक माह ज़िलहिज्जा की १० तारीख को मनाया जाता है लेकिन एक दिन पहले से ही फेसबुक, वाट्सऐप, मैसेन्जर,ट्यूटर आदि सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे को मुबारकबाद देते रहे।यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा।

हिन्दू भाईयों ने भी दी अहले इसलाम को बधाई

तमाम धार्मिक व समाजिक संगठनों राजनीतिक दलों व पत्रकार बन्धुओं ने भी दी बधाई त्याग  बलिदान के पर्व ईद उल अज़हा या ईद ए क़ुरबाँ के अवसर पर हिन्दू भाईयों ने भी अहले इसलाम के बाशिन्दों को बधाई दी।रवीन्द्र यादव,विजय वैश्य,महेन्द्र निषाद,दान बहादुर मधुर,अभिषेक कनौजिया,राकेश यादव,रॉबिन लोहिया गिहार,विक्रम पटेल,अभिमन्यु पटेल,रमाकान्त पटेल,प्रमोद चन्द्र त्रिपाठी,मनोज वर्मा,विनोद हाण्डा,मंजू यादव,श्यामू यादव समेत अन्य लोगों ने मुस्लिमों को त्याग के पर्व ईद ए क़ुरबाँ की बधाई दी। सेंवई, दही बड़े,मटर चाट और मीट से बने पकवानों का मेहमानो ने उठाया लुत्फ नमाज़ ए ईद उल अज़हा के बाद लोग एक दूसरे के घरों मे मुबारकबाद देने को पहोँचे।मेहमानो का खैरमक़दम करते हुए  मुस्लिम व ग़ैर मुस्लिम का घरों मे तरहा तरहा के स्वादिष्ट व्यंजनो से स्वागत व सत्कार भी किया गया।घरों मे महिलाओं ने सुबहा से ही तय्यारी शुरु कर दी थी।मेहमानों ने क़िमामी सेंवई, दूध वाली सेंवई, शीरब्रंज सेंवई, क़ोरमा,बिरयानी,दही बड़ा,मटर चाट,आलू टिक्की आदी का जम कर लुत्फ उठाया।छोटे छोटे बच्चों को तेहवारी भी दी गई।


नमाज़ के बाद खुत्बा पढ़ते मौलाना जव्वादुल हैदर रिज़वी




मंगलवार, 20 जुलाई 2021

दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा तोड़े गए चर्च के विरोध में अल्पसंख्यक कांग्रेस ने कैंडल मार्च कर जताया विरोध

 प्रयागराज दबीर अब्बास। जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस जमुना पार के तत्वाधान में रोशन बाग पर दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा  तोड़े गये चर्च के विरोध में  कैंडल मार्च निकाला। उक्त अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोहम्मद असलम में कहा कि केजरीवाल सरकार के द्धारा चर्च को तोड़ा जाना  यह साबित करता है कि केजरीवाल सरकार अल्पसंख्यक विरोधी सरकार है केजरीवाल उसी अन्ना हजारे की टीम के हैं  जिसके नेता बाद में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए तथा केजरीवाल ने भी भाजपा के एजेंट होने का रूप दिखाया ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला अल्पसंख्यक  कांग्रेस जमुना पार के अध्यक्ष परवेज अहमद सिद्दीकी ने कहा कि केजरीवाल का असली रूप सामने आ गया है। 


उन्होंने उनकी सरकार ने यह बता दिया कि उन्हें अल्पसंख्यक का वोट तो चाहिए पर वह अल्पसंख्यक के धार्मिक स्थल को बर्दाश्त नहीं करना चाहते। उक्त अवसर पर शेर अली मुशीर खान मोहम्मद अजमल राजू,इरफान बाबा, रेयाज अहमद नूरूल कुरैशी  दिलावर हुसैन बच्चे राईन इसरार अहमद आदि  लोग मौजूद रहे।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...