रविवार, 22 मार्च 2020

समाजसेवी ने कराई लावारिस वृद्ध के शव की पहचान

प्रयागराज। शाहगंज थाना क्षेत्र में 19/3/20 को लावारिस हालत में मिले वृद्ध के शव की 21/3/20 की शाम उसके जेब से मिले मोबाइल नम्बर के माध्यम से कर ली गई। वृद्ध की पहचान कराने में एक सोशल मीडिया में सक्रिय समाजसेवी ने अहम भूमिका निभाई। 
   कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी शफात अली 65 वर्ष दो भाइयों में छोटा एवं आविवाहित था। उसकी देखरेख बड़े भाई स्वर्गीय मो.अली के पोते मोहम्मद आजम और मो. कासिम करते थे। बताया जा रहा है कि 19/3/20 की सुबह घर से दवा लेने के लिए मोतीलाल नेहरू मण्डलीय अस्पताल के लिए निकला। जहां उसकी अचानक मौत हो गई। 19/3/20 की शाम सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर लावारिस हालत में पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
  जहां 21/3/20 की दोपहर उसके जेब से एक दवा का पर्चा मिला। जिसमें उसका एवं घर का सम्पर्क नम्बर लिखा हुआ था। पर्चा मिलते ही वहां मौजूद कर्मचारियों ने उक्त नम्बर को समाजसेवी मो. आरिफ को दिया। मोहम्मद आरिफ ने उक्त नम्बर पर फोन करके उसके परिजनों से बातचीत किया और उसकी फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से भेजा। फोटो देखते ही परिवार के लोग वहां पहुंचे और उसकी पहचान किया।



कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम सभी जनपद वासियों की सहयोग की जरुरत

    प्रयागराज, नैनी। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम सभी जनपद वासियों की सहयोग की जरुरत है। आज पूरा विश्व संकट के बहुत बड़े दौर से गुजर रहा है। इससे मुकाबले के लिए हमें संयम की जरूरत है। 22 मार्च यानि रविवार को जनता कर्फ्यू में भाग ले। जनपद वासियों से अपील है कि कर्फ्यू 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात 9 बजे तक रहेगा। यह कर्फ्यू जनता के द्वारा जनता के लिए होगा और इसका सीधा उद्देश्य है कि आप और आपके परिवार को भयंकर वायरस से बचाया जा सके। इस दौरान अपने घर में रहे सुरक्षित रहें बाहर न निकले ।
नैनी के मजार सूफी सा बाबा के दरबार पर कर्फ्यू का असर दिखा जिसमें वहां के मौलाना नसीर बाबा अशर्फी को को भी ऐसा लगा की मोदी जी की अपील का पालन करना चाहिए ।



प्रयागराज में देखा गया जनता कर्फ्यू का असर

प्रयागराज,गंगा पार मऊआइमा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को ध्यान में रखते हुए करोना से लड़ने के लिए प्रयागराज के कस्बों एवं गांवों में पूरी तरीके से जनता कर्फ्यू का किया गया पालन सारी दुकानों को बंद कर लोगों ने अपने अपने घरों में रहकर ईश्वर से इस महामारी से लड़ने के लिए प्रार्थना की यातायात पूरी तरीके से बंद रहा सावधानी ही इसका इलाज है इस बात को अहम देते हुए लोगों ने पूरी तरीके से सावधानी बरती सड़कों पर बहुत ही कम मात्रा में लोगों को देखा गया कहीं-कहीं एक या दो वह भी जिनको बहुत ही आवश्यकता पूर्ण कार्य रहा हो वही बाहर हुए 12:00 बजे तक मऊआइमा फाफामऊ नवाबगंज सोराव इत्यादि कस्बा एवं मऊआइमा के अलीपुर मऊ  दोस्तपुर बोडी पुर तिलाई बाजार इत्यादि गांव एवं चौराहों पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया।




शनिवार, 21 मार्च 2020

भा ज पा कार्यकर्ताओ के संग युवाओं ने की जनता कर्फ्यू सफल बनाने की अपील

प्रयागराज,  मऊआइमा। भा ज पा नेता उमेश तिवारी के नेतृत्व में हथिगहाँ चौराहे पर  दर्जनों कार्यकर्ताओ तथा युवाओं ने जुलूस निकाल कर  लोगों से जनता कर्फ्यू  को सफल बनाने की अपील की ,तथा कोरोना से बचाव के बारे में बताया,उमेश तिवारी ने कहा कि कोरोना से पूरा विश्व परेशांन है,देश हित में हम सबको साथ मिलकर इसे भगाना है,अफवाहों से सावधान रहना है,तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना है,और हर हाल में हमे जनता कर्फ्यू को पूरी तरह से सफल बनाना है,तथा शाम 5बजे अपने अपने दरवाजे बालकनी से कोरोना योद्धाओं का  ध्वनी से स्वागत करना है,इस अवसर पर मुख्य रूप से,उमेश तिवारी,विजय मौर्या,गुड्डू राजा,सीटू बाबा,अमर मौर्या काजू,दीपू मौर्या शिव भोले रज्जन,दीपू पासी,धर्मेंद्र,मनोज,विवेक,रवि मौर्या,सानू,अजय गुप्ता,राजा,रीशू,अभय,अमर चंद,उत्तम पटेल,सँजय,लाला,लल्ला,रिक्कू,शिवम तिवारी ,कल्लू,गुलाब भगत,सुनीत तिवारी,आदि मौजूद रहे।



सराय इनायत थाने के अंतर्गत ग्राम उत्तरी कोटवा मैं गाय की निर्मम हत्या।

     प्रयागराज। के सराय इनायत थाने के अंतर्गत ग्राम उत्तरी कोटवा मैं शुक्रवार की शाम गांव के ही सूर्य प्रकाश उर्फ़ सूरज यादव पुत्र हरिशंकर यादव कोटवा बगिया के ऊपर आरोप है कि शुक्रवार की शाम सूरज के खेत में गाय गई सूरज ने गाय को भगाने की जगह गाय के ऊपर लोहे के पाइप से हमला कर दिया हमला में गाय को अंदरोनी चोट लगी जिससे गाय खेत से कुछ ही दूर पर कोटवा के माता चौरा मन्दिर के बगल में ही गिर गई गाय को गिरता देख सूरज वहां से चला गया गाय वही रात भर तड़पती रही रात के सन्नाटे में अधमरी पड़ी गाय को जंगली जानवरों ने जिंदा नोच खाया जिसके उपरांत गाय उसी स्थान पर दम तोड़ दिया सुबह होने पर जब ग्रामीणों ने देखा की गाय मर गई है तो उन्हीं ग्रामीणों में से किसी ने 112 पर पुलिस को सूचना दी कुछ समय मे पुलिस भी आगई ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सारी जानकारी बताई कि किसने और किस तरह से गाय की हत्या की  पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पशु विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया उसके उपरांत ब्लॉक बहादुरपुर के प्रभारी डॉ के साथ एक पैनल भी मौके पर आ गई डॉक्टरों ने गाय को चारों तरफ से देखा उसे बाद डॉक्टरो ने गाय के शरीर की बारीकी से जांच पर कोई चोट के निशान न मिलने पर उसे वही नजदीक में ही जेसीबी के द्वारा खुद वाये गड्ढे में दफना दिया गया ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी  सूरज के हमले के कारण रात भर वहीं पड़े रहने के कारण गाय की मृत्यु हुई पुलिस की एक टीम जब आरोपी के घर गई तो आरोपी के घर वालों ने पुलिस के साथ टालमटोल करते हुए अभद्रता भी किया इस्पेक्टर सराय इनायत का कहना है कि अभी तक किसी के द्वारा कोई लिखित कंप्लेन ना होने के कारण आरोपी के ऊपर अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।





मंगलवार, 17 मार्च 2020

प्रयागराज के अंकित ने गेट की परीक्षा में 20वां रैंक लाकर मारी बाजी

प्रयागराज ।प्रयागराज के तहसील कोराव के अंतर्गत गांव बेलहा, खीरी के निवासी धर्मराज पांडेय प्रयागराज सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी के कार्यालय प्रभारी व गृहणी किरण पांडेय के दूसरे बेटे अंकित पांडेय ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) की एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की परीक्षा में बाजी मारी।अंकित ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा में 20 वां स्थान हासिल कर कोरांव और प्रयागराज का नाम ऊंचा किया।अंकित की सफलता पर परिवार रिश्तेदारों व दोस्तों में खुशी की लहर है।अंकित को शनिवार की देर शाम परिणाम प्रकाशन के साथ बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
अपनी सफलता का श्रेय अंकित ने लगातार सेल्फ स्टडी के साथ ट्रांस पीजी एजुकेशन और गुरुजनों व माता-पिता को देते हैं। इनके पिता ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा गांव के बाद केंद्रीय विद्यालय सीओडी छिवकी में हाईस्कूल और इंटर में प्रथम श्रेणी साथ स्कूल में टॉप किया था वर्तमान में सुआट्स के एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के अंतिम सेमेस्टर का टॉपर छात्र है। सोमवार को दिनभर बधाइयों का तांता लगा रहा। प्रयागराज सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने बधाई देते हुए एक संदेश में कहा कि प्रयागराज शिक्षा के क्षेत्र में पूरे भारत में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है आज अंकित पांडेय ने प्रयागराज का नाम रोशन कर आगे आने प्रतियोगी छात्रों को नया मार्ग दिखाया है।


सोमवार, 16 मार्च 2020

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर आज प्रदेश भर के अधिवक्ता हड़ताल पर

प्रयागराज । बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर आज प्रदेश भर के अधिवक्ता हड़ताल पर है। इलाहाबाद हाईकोर्ट और केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण के वकील आज न्यायिक कार्य से विरत है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आम्रेन्द्र नाथ सिंह ने बताया कि यूपी बार काउंसिल ने अधिवक्ता हित क़ी तमाम योजनाओं के संदर्भ में सरकार की ओर से मांगे पूरी न किए जाने पर आज न्यायिक कार्य से विरत रहने का आह्वान किया है। उसी के विरोध में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील भी न्यायिक कार्य से विरत है। उन्होंने बताया कि वकीलों से इसमें सहयोग मांगा है जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के साथ-साथ जिला न्यायालय और प्रदेश भर में इस हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है।


दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

प्रयागराज। जिले के थरवई थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडसर गांव में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। गांव में तनाव देखते हुए कई थानों की फोर्स तैनात की गई है ।जानकारी के मुताबिक कोडसर गांव के अवधेश मिश्रा की हत्या कि गई है। जिनकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है । स्थानीय लोगों के मुताबिक खेत में काम करने गई गांव की युवतियों के साथ छेड़खानी कर रहे दो युवकों को मना करने पर अवधेश मिश्रा को गोली मारी गई है। बताया जा रहा है कि गांव की कुछ औरतें और लड़कियां खेत में काम कर रही थी। वही दो लड़के उनके साथ छेड़खानी कर रहे थे अवधेश मिश्रा ने दोनों युवकों को छेड़खानी करने से मना किया जिससे नाराज होकर एक युवक ने पिस्टल लाकर अवधेश मिश्रा को गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई है।


शनिवार, 7 मार्च 2020

जिलाधिकारी प्रयागराज की अध्यक्षता में होलिका दहन एवं होली के त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की

 प्रयागराज। जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी अध्यक्षता में होलिका दहन एवं होली को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद के सभी अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, सीओ एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक की। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जिन-जिन क्षेत्रों में व स्थानों पर होलिका दहन होना है, उसको पहले से ही देख ले। ऐसा कोई स्थान न हो जहां पर किसी प्रकार की विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सर्तकता बरती जाये। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखे कि जहां-जहां पूर्व में विवाद हुआ है ऐेसे क्षेत्रों को को एसडीएम और सीओ दोनो अपने स्तर से देख ले। जुलूस के समय संवेदनशील स्थलों पर विशेष सर्तकता बरते जाने के निर्देश दिए व कहां कि जिन-जिन लोगो की ड्यूटी ऐसे क्षेत्रों में लगी है वे पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। यह भी देख लिया जाये कि बाजार में किसी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तुओं की बिक्री न होने पाये, जिससे कि किसी प्रकार का माहौल खराब हो। शराब की दुकानों को समय से बंद करा दिया जाये, इसको सुनिश्चित किया जाये। होली के दौरान ऐसे लोगो पर विशेष नजर रखी जाये, जो बाइक से हुड़दंग करते हुए निकलते है। त्योहार के दिन शराब की बिक्री न इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंनें कहां कि ऐसे अधिकारी/कर्मचारी जिनकी ड्यूटी लगायी गयी है, वे लोग अवकाश पर नहीं जायेंगे। उन्होंने बिजली विभाग व जल संस्थान के अधिकारियों को पर्याप्त रूप से बिजली व पानी की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही होली के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था भी उत्तम होनी चाहिए। मिठाई की दुकानो को एस0डी0एम0 और खाध सुरक्षा विभाग की सयुक्त टीम सघन अभियान चलाकर जाॅच कर लें, होली को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में फौर्स की तैनाती की गयी है। होली के दौरान यह देखने को मिलता है कि लोग जगह-जगह पर चंदा वसूलते है। उन्होंने कहां कि यदि कोई इस प्रकार से चंदा वसूलते हुए पकड़ा जाये तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाये। जिलाधिकारी ने कहां कि त्यौहार के मौके पर समाज का आपसी भाईचारा बना रहे, इसके लिए सभी धर्मों के लोगो को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। 


महिलादिवस को अनूठे अंदाज में मनेगा आरोग्य स्वास्थ्य मेला आठमार्च को जन्म लेने वाली बेटियों और उनकी मां को मिलेगा उपहार वरिष्ठ एएनएम करेंगी मेले का उद्घाटन

प्रयागराज 07 मार्च: सूबे केसभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों परप्रत्येकमाह के रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला इस बार अनूठे अंदाज में मनाया जाएगा। इस रविवार को आठ मार्च है, और यह तारीख विश्व महिला दिवस के रूप में मनाई जाती है। यूं तो इन आरोग्य मेलों का उद्घााटन जनप्रतिनिधियों से कराया जाता है। लेकिन इस बार एेसा न करके इन मेलों का उद्घााटन वहां पर मौजूद वरिष्ठ एएनएम से कराया जाएगा। सिर्फ इतना हीनहीं इसखास मौके पर जन्म लेने वाली बेटियों को कपड़े और उनकी मां को पोषणयुक्त आहार उपहार में दिया जाएगा।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक विजय विश्वास पंत ने सूबे के सभी सीएमओ को इस आशय का पत्र भी भेजा है।
इनसेट -
इस बार यह होगा खास -
विश्व महिला दिवस जैसे विशिष्ट मौके पर हाेने वाले इस मेले को मातृशक्ति के सम्मान, महिला सशक्तीकरण, समानता और निजता के अधिकार को लेकर समर्पित किया गया है। मेले में महिलाओं विशेष रूप से किशोरियों को व्यक्तिगत साफ-सफाई, माहवारी स्वच्छता, पोषण में भेदभाव और निजता जैसे मुद्दों पर जानकारी दी जाएगी।आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्त्ता द्वारा स्टॉल लगाकर कैल्शियम और ऑयरन टेबलेट का मुफ्त वितरण किया जाएगा। साथ ही मेला स्थल पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीकारण, स्तनपान, परिवार नियोजन, संस्थागत प्रसव, पोषण की जानकारी दी जाएगी । कम्युनिटी हेल्थ आफिसर अथवा नर्स द्वारा मुख कैंसर, स्तन कैंसर, उच्च रक्तचाप, शुगर आदि के संभावित मरीजों की जांच भी की जाएगी।
इनसेट -
मेले में मिलने वाली सुविधाएं -
इन मेलों में ओपीडी के साथ ही ब्लड प्रेशर, मौसमी बुखार, टीबी, फाइलेरिया, दिमागी बुखार, मलेरिया, डेंगू की जांच के साथ ही उपचार की भी सुविधा है। इसके अलावा यहां पर गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को आवश्यक टीके लगाए जाने की भी व्यवस्था है। मरीजों को संपूर्ण टीकाकरण की जानकारी भी दी जाती है। गर्भवती महिला और उसके गर्भस्थ शिशु की भी जांच की जाती है, साथ ही संस्थागत प्रसव के लाभों की भी जानकारी दी जाती है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी दी जाती है, साथ ही पात्र लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड का भी वितरण किया जाता है। तंबाकू सेवन को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है।मेले का शुभारंभ सुबह दस बजे से होगा, और दोपहर दो बजे तक चलेगा। मेले में स्वास्थ्य विभाग के अलावा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे। मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मुफ्त दवाएं भी दी जाएंगी।


प्रयागराज स्मार्ट सिटी को शुद्ध पेयजल जल्द मिलना शुरू होगा

प्रयागराज 7 मार्च,2020। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं मा0 कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी प्रयागराज के साथ प्रयागराज स्मार्ट सिटी शहर में गंदे पानी को शुद्ध कर पानी सप्लाई को लेकर क्योर संस्था के प्रबंध निदेशक के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
प्रयागराज सर्किट में मा0 मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की अध्यक्षता में यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवेलपमेंट (यूएसएआईडी)के तहत कार्यरत सेन्टर फॉर अर्बन एंड रीजनल एक्सीलेंस(CURE) के साथ प्रयागराज सिटी के विकास को लेकर वृहद चर्चा और संभावित योजनाओं जल संरक्षण, ड्रेनेज, साफ पानी,एसटीपी सहित मलिन बस्तियों को व्यवस्थित ढंग गंदे पानी को शुद्ध रूप से विकसित करने के स्वरूपों पर मंथन हुआ।क्योर ने प्रयागराज शहर को जल संरक्षण, ड्रेनेज, एसटीपी तथा शहर में चिन्हित मलिन बस्तियों में शुद्ध पेयजल का खाका प्रस्तुत किया।
क्योर संस्था जो पानी पर विशेषतौर से शहर के अंदर मुख्य रूप से जल संरक्षण के ऊपर किस प्रकार से गंदे पानी को शुद्ध कर साफ पानी बनाते है।मलिन जगहों के गंदे पानी को शुद्ध बनाकर इस्तेमाल कैसे किया जाय। इस दिशा में प्रयागराज के अंदर पूरा पैसा व तकनीकी सहयोग के साथ अध्ययन कर यूएसएआईडी (USAID) फंडिंग करेगा ।उक्त संस्था ने अभी तक आगरा और शाहजहांपुर में सफलतापूर्वक कार्य किया है।प्रयागराज शहर में नगर आयुक्त और जलनिगम सर्वे कर चिन्हित कर प्रोजेक्ट को तकनीकी सहायता के साथ तालमेल बैठाकर योजना बनाई जाएगी।
मा0 मंत्री ने कहा प्रयागराज एक पौराणिक और धार्मिक के साथ न्यायविदों व शिक्षा की नगरी है।जहाँ पर मलिन बस्तियों एवं शहर में विकास की पहचान स्थापित कराने में चुनौती है। शहर की मलिन बस्तियों में कई कार्यो का सुझाव दिया।साफ सफाई और स्वच्छता पर विशेष पहल दिया।
इस मौके पर जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी,नगर आयुक्त रविरंजन, चीफ इंजीनियर नगर निगम सतीश कुमार,क्योर संस्था के प्रबंध निदेशक चारु मेलरोत्रा, अभिनाष चौधरी,सिद्धार्थ कुमार,विमलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
इससे पहले बमरौली एयरपोर्ट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।ततपश्चात बिसौना, बेनीगंज,चक मुंडेरा,ट्रांसपोर्ट नगर,नीवां, प्रीतमनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर कुशलक्षेम लिया।


बुधवार, 4 मार्च 2020

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

प्रयागराज।   जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में संगम सभागार में जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि शासन की मंशानुसार कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में ढिलाई बिल्कुल बर्दाश्त नही की जाएगी। शिथिलता बरतने वाले चिकित्सा अधीक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी तथा अच्छा कार्य करने वाले को सम्मानित किया जाएगा।
        कन्या सुमंगला योजना  में खराब उपलब्धि पर अप्रसन्नता प्रकट करते हुए जिलाधिकारी ने फुलपुर, हंडिया, मऊआइमा, बहरिया के चिकित्सा अधीक्षक को चेतावनी देते हुए कहा कि 8 मार्च को आयोजित पुनः समीक्षा बैठक में  प्रगति न परिलक्षित होने पर कठोर कार्यवाही करने की जाएगी। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा में न्यूनतम गोल्डेन कार्ड बनाने वाले ब्लॉकों क्रमशः फूलपुर, सैदाबाद, करछना, बहादुरपुर ब्लॉक के चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया कि 8 मार्च तक प्रति परिवार कम से कम एक कार्ड अवश्य बन जाए। जननी सुरक्षा योजना में पिछले वर्ष की तुलना में प्रतापपुर, बहादुरपुर, रामनगर, करछना ब्लॉक में गिरावट पर जिलाधिकारी ने अप्रसन्नता प्रकट की। मेजा मांडा एवं शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रथम सन्दर्भन इकाई बनाने का अनुमोदन प्रदान किया गया तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को ऊक्त चिकित्सा इकाइयों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की निर्देश दिया गया ताकि दूरस्थ ब्लॉक की गर्भवती महिलाओं की सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध हो सके। चिकित्सा अधीक्षक कौड़िहार डॉ. दीपक तिवारी, चिकित्सा अधीक्षक प्रतापपुर डॉ. रावेंद्र सिंह, चिकित्सा अधीक्षक चाका डॉ. हेमंत सिंह एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय डॉ. बीके सिंह को अच्छा कार्य करने के लिए जिलाधिकारी ने प्रसंसा पत्र देकर सम्मानित किया। चिकित्सा अधीक्षक हंडिया डॉ. सुरेश यादव जो सर्जन भी हैं सर्वाधिक 100 सिजेरियन प्रसव करने तथा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय डॉ. मनीषा अग्रवाल को परिवार नियोजन में उल्लेखनीय कार्य करने को दृष्टिगत रखते हुए अगले जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जीएस बाजपेई, डॉ. मनीषा गुप्ता, डॉ. सुषमा श्रीवास्तव, डॉ आर एस ठाकुर, डीपीएम विनोद कुमार सिंह सहित सभी ब्लॉकों के चिकित्सा अधीक्षक, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक सहित सहयोगी विभागों तथा संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।


मो0 रिजवान अहमद जाफरी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का किया गया आयोजन

    प्रयागराज। मो0 रिजवान अहमद जाफरी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कलेक्टेªट प्रयागराज की पूर्ण सेवाकाल के पूरा होने पर संगम सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में अपर नगर मजिस्टेªट प्रथम श्री गौरव रंजन श्रीवास्तव के द्वारा उनको सम्मानित किया गया। समारोह में नाजिर सदर श्री छेदी लाल केशरवानी एवं नायब जाजिर श्री चंद्र शेखर और चतुर्थश्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री राजेश, उपाध्यक्ष श्री ह्रदय शंकर पाण्डेय एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।


 



मंगलवार, 3 मार्च 2020

उद्योग बंधुओं के प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

 प्रयागराज। जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धुओं की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आशीष कुमार, उपायुक्त उद्योग श्री ए0के0  चैरसिया एवं सम्बन्धित सभी अधिकारीगण एवं उद्योग बन्धुओं के पदाधिकारीगण मौजूद थे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि उद्योग बन्धुओं को बिना कारण परेशान न किया जाये तथा जो भी प्रकरण है, उन्हें प्राथमिकता के तौर पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। प्रकरणों में मुख्य रूप से युनाईटेड ग्रुप प्रयागराज, निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा की गयी। उ0प्र0 वित्तीय निगम द्वारा पूंजीगत ब्याज का लाभ न दिये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। यूपीसीड़ा से सम्बन्धित प्रकरणों के संदर्भ में समीक्षा की गयी तथा कुछ प्रकरणों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। उद्योग बंधु द्वारा विद्युत विभाग की शिकायत की गयी, जिसपर जिलाधिकारी ने 07 मार्च को अधिशाषी अभियंता विद्युत के साथ उपस्थित होकर प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।


तलाबों में पर्याप्त पानी भरने के जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

 7 मार्च तक खराब पड़े शटर का डी0पी0आर0 करें तैयार-जिलाधिकारी, प्रयागराज
प्रयागराज। जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग के नहर सफाई के सम्बंध बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आशीष कुमार सहित सभी सिंचाई विभाग के अभियंतागण मौजूद थे। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि नहर के किनारे से एक किमी की परिधि तक शत-प्रतिशत तलाब भरे होने चाहिए। इसकी जांच रिपोर्ट 02 दिनों के अंदर उपायुक्त मनरेगा श्री कपिल कुमार को देने के निर्देश दिए। उन्होंने नहर विभाग के अभियंताओं से सिल्ट सफाई कितनें नहरों में हुई तथा कितने में शेष है और कब तक हो जायेगी की जानकारी ली। उन्होंने नहरों में लगाये जाने वाले शटरों की स्थिति की जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से ली तथा जो भी शटर खराब है, उनकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसी के साथ 07 मार्च, 2020 तक उसका डी0पी0आर0 बनाकर प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सरकारी सिंचाई विभाग की कितनी जमीने और कहां पर अतिक्रमण है, उसका विवरण तलब किया। उन्होंने 02 दिन के अदंर अतिक्रमण से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग को दिए।


सम्पूर्ण समाधान दिवस में 259 शिकायतों में से कुछ मामलों का मौके पर किया गया निस्तारण

 प्रयागराज। जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील मेजा में जनसामान्य की शिकायतों को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध रूप से निस्तारण के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-श्री सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज, मुख्य विकास अधिकारी-श्री आशीष कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने प्रत्येक आवेदनों को गम्भीरता पूर्वक पढ़ते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। समाधान दिवस में अपनी समस्या लेकर आये हुए धर्मशंकर सिंह पुत्र मेवा सिंह निवासी लोहरा, मेजा प्रयागराज ने अपनी शिकायत में कहां कि उनके घर तक इंटरलाकिंग रोड का निर्माण होना था परंतु ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान की मिली भगत के कारण सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है, जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। योगेश कुमार पुत्र उमाशंकर ने अंत्योदय राशनकार्ड पूर्व की भांति नेट में उपलब्ध न होने की शिकायत की, जिसपर जिलाधिकारी ने आपूर्ति निरीक्षक उरवा को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। अवधेश प्रसाद निवासी मेजा ने शिकायत की है कि ग्राम दिघलो मेजा में विगत तीन वर्ष से चकबंदी प्रक्रिया नहीं हुई, जबकि स्थलीय सर्वेक्षण का कार्य सम्पन्न हो चुका है, जिसपर जिलाधिकारी ने इस मामले में एसडीएम मेजा को मामले की जांच कर चकबंदी की प्रक्रिया को पूरा कराने के निर्देश दिए। कमल नारायण निवासी माण्डा खास ने जल निगम विभाग की लीक पाइप को दुरूस्त कराने के सम्बन्ध में शिकायत की, जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता जल निगम को लीक पाइप को सही कराने के निर्देश दिए। कमलेश कुमार निवासी मेजा ने शिकायत की कि उनके मकान के सामने सड़क पर बारिस व गांव के नाले का पानी भर जाता है, जिससे सड़क से गुजरने वाले राहगीरों, स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रार्थी के द्वारा इस मामले की शिकायत कई बार की जा चुकी है, जिसपर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गयी है। जिलाधिकारी ने बीडीओ माण्डा को मामलें की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कमल नारायण निवासी माण्डा खास ने जर्जर हो चुकी सड़क को बनवाने के सम्बंध में जिलाधिकारी महोदय के समक्ष अपना प्रार्थना पत्र दिया, जिसपर जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण कर मामले का समाधन करने को कहां।
जिलाधिकारी ने कहां कि समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें लेखपाल एवं कानूनगों के स्तर पर आती है, उन्होंने लेखपाल एवं कानूनगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि उनसे सम्बन्धित प्रकरणों को जमीनी स्तर पर जाकर निष्पक्ष जांच करते हुए प्रकरणों को समयबद्धरूप से निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रकरणों को वेवजह लम्बित न रखा जाय, नही ंतो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। प्रकरणों में यदि फर्जी रिपोर्ट लगाकर निस्तारित किये गये तो सीधे बर्खास्त किया जायेगा। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी आवेदन, जिस विभाग से सम्बन्धित है, अधिकारी उसे गम्भीरता से ले और समयबद्ध रूप से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहां कि सरकार के द्वारा दिये निर्देशों का अनुपालन करें तथा लोगो की समस्याओं को निस्तारित करें। सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे तथा उसे उसका लाभ मिल सके।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 259 शिकायते आयी, जिनमें पुलिस से सम्बन्धित 24, राजस्व से सम्बन्धित-92, विकास से सम्बन्धित 66 एवं अन्य 77 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित किया गया।


न्यायमूर्ति श्री शशिकांत गुप्ता एवं मण्डलायुक्त ने दीप प्रज्जवलित कर किया उद्घाटन

 प्रयागराज। चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित मण्डलीय फल, शाक-भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2020 के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि मा0 न्यायमूर्ति श्री शशिकांत गुप्ता एवं मण्डलायुक्त डाॅ0 आशीष कुमार गोयल ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि पुष्प हमारे जीवन के अभिन्न अंग है, ये जन्म से लेकर मृत्यु तक सदैव हमारे साथ रहते है। पुष्प हमारे जीवन के हर रंग में समाहित है। उन्होंने मण्डलायुक्त महोदय की सराहना करते हुए कहां कि शहर को स्मार्ट बनाने में इनका योगदान अहम है। उन्होंने स्मार्ट सिटी के लिए जरूरी है कि नागरिक भी स्मार्ट हो। प्रयागराज को स्मार्ट शहर के रूप में विकसित करने के लिए हम सब का योगदान जरूरी है।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, माली एवं अन्य व्यक्तियों को बधाई दी। उन्होंने कहां कि प्रयागराज की पुष्प प्रदर्शनी प्रदेश की सबसे अच्छी पुष्प प्रदर्शनी है। उन्होंने कहां कि चंद्रशेखर आजाद पार्क आज भी हम सभी के दिलों में बसने वाला स्थल है। यहां शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति सुबह-शाम स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आते है। उन्होंने कहां कि पूरे शहर को स्मार्ट सिटी योजना के तहत ग्रिनरी के रूप में विकसित किया जा रहा है। सड़कों को चैड़ा करने के लिए काटे जा रहे पेड़ों से हमें बहुत दुख हुआ परंतु हमने उसके एवज में 10 गुना अधिक पेड़ लगवायेें तथा निकट भविष्य में उनकी हरियाली और छांव शहर वासियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि शहर में लगभग छोटे-बड़े सभी पार्कों को स्मार्ट सिटी योजना के तहत विकसित करने का कार्य किया गया है फिर भी यदि कोई पार्क छूट गया हो, तो इसकी सूचना हमें या वीसी पीडीए को यदि दिया जाये तो हम उसे भी स्मार्ट सिटी योजना के तहत विकसित करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हार्टी कल्चर की यह एक स्वस्थ परंपरा है जो यहां कि खुबसूरती है।




क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का किया गया आयोजन

 प्रयागराज। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज में दिनांक 03.03.2020 को एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निदेशक सेवायोजन, श्री आर0 एस0 भारतीय द्वारा की गयी । श्री ए0के0 भारती, उप प्रमुख, यू0ई0ंबी0, प्रयागराज ने आये हुए कम्पनी प्रतिनिधि एवं कार्यालय में उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा यह अवगत कराया कि यह कार्यालय सेवायोजन के पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने का बराबर प्रयास करता है । श्री आर0 एस0 भारतीय, उपनिदेशक सेवायोजन ने अभ्यर्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम बढ़ाने का आह्वान किया । श्री अरविन्द कुमार, अपर सांख्यिकीय अधिकारी ने अभ्यर्थियों को प्रतिभागी कम्पनी के विषय में विस्तार से बताया तथा कार्यक्रम का संचालन श्री जय प्रकाश पासवान, स0जि0रो0स0अधिकारी, प्रयागराज ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन दिया।
इस रोजगार मेले में ”यूरेका फोब्र्स लि0“ द्वारा 05 अभ्यर्थी, ”जी 4 एस सिक्योर साल्यूशन इण्डिया प्रा0लि0“ द्वारा 15 अभ्यर्थी, ”मेक आर्गेनिक इण्डिया“ द्वारा 30 अभ्यर्थी,  ”भारतीय जीवन बीमा निगम“ द्वारा 09 तथा ”न्यू यूनिकेयर हेल्थ साल्यूशन“ द्वारा 18 अभ्यर्थी, अभ्यर्थियों  का चयन किया गया । इस प्रकार रोजगार मेले में कुल 77 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में कुल 275 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय के कर्मचारियों में श्री आलोक कुमार, व0सहा0, श्री अकबाल अहमद, व0सहा0 ने सक्रिय योगदान दिया। यह जानकारी सहायक निदेषक, सेवायोजन प्रयागराज ने दी है।


महिला आयोग की सदस्य महिला जनसुनवाई में सुनेंगी पीड़ित महिलाओं की शिकायतें

महिला जनसुनवाई 4 मार्च को पूर्वान्ह 11ः00 बजे सर्किट हाउस में


प्रयागराज। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए महिला जनसुनवाई/समीक्षा बैठक की जा रही है। इसी क्रम में प्रयागराज के सर्किट हाउस में दिनांक 04 मार्च, 2020 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य अनीता सचान द्वारा महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करेंगी।
उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा जनसामान्य से अपील किया है कि महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित शिकायतों के समाधान हेतु सर्किट हाउस में आयोजित महिला जनसुनवाई में आये। महिलाओं से सम्बन्धित शिकायतों के समाधान हेतु लिखित प्रार्थनापत्र जिसमें पूरी सूचना उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, जिससे शिकायती प्रकरण की पूरी जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायती प्रकरण को त्वरित निस्तारित करने के निर्देश दिये जायेंगे।


सोमवार, 2 मार्च 2020

एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत लाभान्वित बकायेदारों को दण्ड ब्याज, चक्रवद्धि ब्याज से मिलेगी छूट

प्रयागराज। जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रवीण कुमार सिंह ने बताया है कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, प्रयागराज में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों, को विभिन्न  योजनाओं में जैसे वाहन योजना, मार्जिन मनी ऋण योजना, लघुवित्त ऋण आदि योजनाओं में लाभान्वित व्यक्ति जो बकायेदार चल रहे है, उनके लिए शासन निगम द्वारा एक मुश्त समाधान योजना 31.03.2020 तक बढ़ाई गई है, जिसमें बकायेदार को दण्ड ब्याज, चक्रवद्धि ब्याज आदि की छूट प्रदान की गई है। सभी बकायेदार अविलम्ब विकास भवन के कमरा संख्या 82/83 में श्रीमती प्रीतू शुक्ला, ग्राम विकास अधिकारी (स0क0)/प्रभारी वसूली सहायक के मोबाइल संख्या 9453772828/7311159857/9452837318 से सम्पर्क कर लाभ उठायें।


असफाक एजूकेशनल सोसाइटी के जानिब से कर्मा नर्सिंग कॉलेज के छात्रों के द्वारा नि: शुल्क आंखो का ईलाज किया गया

      प्रयागराज ।नईबाजार में अल असफाक एजूकेशनल सोसाइटी के जानिब से कर्मा नर्सिंग कॉलेज के छात्रों के द्वारा नि: शुल्क आंखो का ईलाज किया गया और दवा का वितरण किया गया इस अवसर पर डॉ ० एम ०आई० खान ,एहतेशाम खान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । 
   सैफ सिद्दीकी के रूप में वार्ड संख्या ५५ से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी भी मौजूद रहे परवेज़ सिद्दीकी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी भी मौजूद रहे इस अवसर पर   पंचायत सदस्य, राशिद सिद्दीकी (बाबा)  ने कहा कि ये एक सराहनीय कार्य है जो कि अभी सुरू हुआ है अल असफाक सिद्दीकी एजूकेशनल सोसाइटी आगे भी इस कार्य को करती रहेगी और अब जो सिविर लगाया जाएगा उसका पूरा जिम्मा सैफ असफाक सिद्दीकी के द्वारा सिद्दीकी ब्रदर्स के बैनर तले होता रहेगा / इस अवसर पर अकरम सिद्दीकी अख्तर सिद्दीकी बीडीसी  आकिब सिद्दीकी दानिश सिद्दीकी हासिम सिद्दीकी साहिल सिद्दीकी जीशान सिद्दीकी ने पूरे प्रोग्राम में अपना योगदान दिया राजकुमार निरंजन यादव रेहान अंसारी हैम बिंद साहिल मंसूरी  जरनैन नवाज निर्मल आदि लोग मौजूद रहे!




ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...