असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार। बाई का बाग मे 'इलाहाबाद विकास मंच' की कार्यकारिण की बैठक बाई हुई जिस पर प्रमुख रूप से शराब की दुकानों के आस पास व सड़को पर शराब पीने वालों पर चर्चा हुई बैठक में तय हुआ कि सम्बन्धित प्रकरण पर 20 दिसम्बर 2021 को जिलाधिकारी/जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन देने का प्रस्ताव पास हुआ,इलाहाबाद विकास मंच कि महिला शाखा कि अध्यक्ष पूनम यादव व उपाध्यक्ष निशा मिश्रा ने सार्वजनिक स्थानों जैसे पार्कों में बस स्टैंड व स्टेशन पर शराब पीने वालों के ऊपर सकती हो और इस पर पर शासन को अवगत कराने की बात कही है। बैठक में जावेद अहमद,परवेज अहमद ,मो0 आशिक़,दीपचंद्र शर्मा रमेश साहू ,पूनम यादव, निशा मिश्रा,जावेद अख्तर गुफरान खान व मनोज निषाद ने बैठक को सम्बोधित कर शराब पीने की समस्या पर प्रकाश डाला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें