मंगलवार, 28 जून 2022

कांग्रेस ने देश को सदैव जोड़ा - फुज़ैल हाशमी

 असबाबे हिन्दुस्तान 

  प्रयागराज, समाचार निजी  । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व  महासचिव फुजैल हाशमी ने  कहा कि कांग्रेस  के आजादी के पहले और बाद में देश निर्माण एवं सभी मजहब के लोगों  को साथ लेकर जोड़ने  के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है । शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की बैठक में उन्होंने कहा कि जहां भाजपा सत्ता के लिए  नफ़रत की भाषा को दिलचस्प बना कर फूट डालती है वही हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने के लिए पूरी समझबूझ के साथ के साथ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है । हाशमी ने कहा कि भाजपा के    अमन को नष्ट करने के अभियान के खिलाफ कांग्रेस ने भारत जोड़ो  देशव्यापी आंदोलन छेड़ा है । यह भाजपा की तरह केवल चुनाव लड़ने वाली  पार्टी नही एक विचारधारा है । कहा कि आरएसएस और भाजपा ने समाज में इतनी नफ़रत और ज़हर घोल दिया है जिसे मिटाने में  नस्लें बीत जायेंगी ।  बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष अरशद अली ने किया । जावेद उर्फी,  परवेज़ सिद्दीकी, खुशनवेदा फारूकी,  मो.असलम , कैफ वारसी, हाज़ी सरताज़ मोहम्मद ,  रईस अहमद,  मो. तालिब , नसीम हाशमी, कमाल अली,  अजमल राजू,  रेयाज़ अहमद,  अब्दुल कलाम आदि थे ।

सोमवार, 27 जून 2022

अग्निवीर,अग्निपथ के विरोध में कांग्रेसजनों ने दिया धरना

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार  । शहर कांग्रेस कमेटी  के तत्वावधान में कांग्रेसजनों ने आज सिविल लाइन्स धरना स्थल पर दिया धरना। अग्निपथ योजना वापस लो ठेकेदारी प्रथा पर रोक लगाओ आदि नारों से गूंजता रहा धरना स्थल।उक्त अवसर पर बोलते हुए पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना का मतलब ही होता है कि आग पर चलने की योजना उनहोंने कहा कि सरकार अब युवाओं को नौकरी ही नही देना चाहती यही कारण है कि देश की सम्पत्ति को लगातार बेचा जा रहा है सरकार सेना को भी ठेकेदारी प्रथा की ओर ले जा रही है जो सेना के साथ खिलवाड़ करना है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है । धरने का नेतृत्व कर रहे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने कहि कि भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना लागू करने की नीति से देश के करोड़ों युवाओं का भविष्य  अंधकारमय हो जायेगा ।


सरकार द्वारा यह योजना युवाओं से बिना परामर्श तथा बिना  संवाद लागू कर उनके मनोबल को गिराने के इस  अलोकतांत्रिक प्रयास का कांग्रेस और भारत की जनता विरोध करती है । एक ओर रक्षा मंत्रालय विगत तीन वर्षों से सेना के रिक्त तीन लाख पचास हजार नियमित पदों की भर्ती जानबूझकर नहीं निकाल रही जिससे लाखों युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है,  अनेकों युवाओं ने ओवरऐज होने के कारण आत्महत्या कर ली और अनेक भुखमरी एवं बेरोजगारी के शिकार हो गये । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सशस्त्र बलों  के मनोबल पर पड़ने वाले दूरगामी प्रभावों को भी उजागर किया है ।श्री अंशुमन ने कहा कि  चार साल की नौकरी के उपरांत बाईस वर्ष की उम्र में युवाओं के रिटायर होने की   सरकार की मंशा का हम विरोध करते हैं  और धरने के माध्यम से अग्निपथ योजना को वापस लिये जाने की मांग केंद्र सरकार से करते हैं।अग्निपथ योजना वापस लेने के लिये कांग्रेसजनों ने ए सी एम को  राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन भी दिया। संचालन शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मदअसलम ने किया।उक्त अवसर पर सर्वश्री  मुकुद तिवारी, फुजैल हाशमी, रघुनाथ द्विवेदी, मोहम्मद असलम, अनिल कुशवाहा, प्रवीण  सिंह भोले,राज कुमार शुक्ला  सै.मोहम्मद, शहाब,,अनूपसिंह,नयनकुशवाहा,अंजुमनाज,राकेशश्रीवास्तव, रचना पाण्डेय, इशरत अली चांद,इरशाद उल्लाह, परवेज़ सिद्दीकी, जितेन्द्र राय, शादाबअहमद,रेयाजअहमद,विनय पाण्डेय, नीरज पाल,नूरूल कुरैशी, तालिब अहमद,शिव शंकर मिश्र,  रिजवाना बेगम,लाल बाबू साहू, मोहम्मद हसीन,दिलावर हुसैन, मोहम्मद नौशाद, शिव चंद कुशवाहा, गुलशन नेता, सनी कुमार,टिललू कनौजिया, नागेद्र मिश्रा, नफीस कुरैशी,  आशा देवी,नसीर उद्दीन गुडडू आदि सैकड़ो कांग्रेसजन उपस्थिति रहे।

धीमा जहर: खराब हवा और बहुत सख्त मौसम दिल्ली में खुले में काम करने वाले कामगारों की सेहत पर कहर बरपा रहा है

असबाबे हिन्दुस्तान

  नई दिल्ली, निजी समाचार । : नियमित रूप से खतरनाक हवा में सांस लेने के स्वास्थ्य दुष्प्रभावों का सामना खुले में काम करने वाले लोग ज्यादा करते हैं. इसकी पुष्टि करते हुए, एक हालिया अध्ययन में पाया गया कि व्यापक वायु प्रदूषण और ख़राब मौसम के कारण कार्यस्थल संबंधी जोखिम देश की राष्ट्रीय राजधानी में खुले में काम करने वाले कामगारों के स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों को बढ़ा देते हैं. दिल्ली में काम करने वाले तीन पेशे से जुड़े कामगारों - ऑटोरिक्शा चालकों, सफाईकर्मियों और रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं के सांस लेने में कठिनाई या फेफड़ों की अत्यधिक खराबी, दिल की अनियमित धड़कन और सीने में परेशानी, पीठ, कंधे और जोड़ों में दर्द, आंखों का लालपन एवं जलन, और त्वचा पर चकत्ते, सिरदर्द और समग्र रूप से उनके परेशानियों का आकलन किया गया. ये कामगार बहुत ज्यादा गर्मी और सर्दियों के दौरान खराब वायु गुणवत्ता और बहुत सख्त मौसम के दुष्प्रभावों का सामना करते हैं. इस अध्ययन रिपोर्ट का शीर्षक है। "दिल्ली में खुले में काम करने वाले कामगारों के स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण और ख़राब मौसम के दुष्प्रभाव का मूल्यांकन: एक समेकित महामारी विज्ञान दृष्टिकोण." यह अध्ययन कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थानों के डॉक्टरों, वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों द्वारा किया गया. इसमें चिकित्सा विशेषज्ञों के परामर्श पर विस्तृत प्रश्नावली का इस्तेमाल किया गया ताकि खुले में काम करने वाले कामगारों के स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण और ख़राब मौसम के दुष्प्रभावों संबंधी चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुभवों को समझा जा सके. साथ ही इससे संबंधित संदेह को दूर करने के लिए पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (श्वसन प्रणाली जांच) किए गए. इस रिपोर्ट के मुख्य लेखक और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, तिरुपति, आंध्र प्रदेश के प्रोफेसर सुरेश जैन ने कहा, “वर्षों से, दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। शहर की भौगोलिक स्थिति इसे गर्मी और सर्दियों, दोनों मौसमों में धुंध (स्मॉग) के साथ-साथ ख़राब मौसम जैसे वायु प्रदूषण संबंधी घटनाओं के प्रति विशेष रूप से संवेदनशील बना देती है।

ऐसे परिदृश्यों में खुले में काम करने वाले कामगार सबसे ज्यादा प्रभावित होने वालों में शामिल हैं." प्रो जैन ने आगे कहा कि अध्ययन में पाया गया कि प्रभावी जोखिम न्यूनीकरण उपायों और नीतियों की कमी के साथ-साथ लंबे काम के घंटे और बदलते कार्यस्थल, इन कामगारों के लिए वायु प्रदूषण और कठोर परिस्थितियों के खतरों को बढ़ा देते हैं. इस सर्वेक्षण में जिन 283 लोगों ने भाग लिया, उनमें से 63 का पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (पीएफटी) किया गया और प्रतिभागियों के फेफड़ों को हुआ नुकसान पर उम्र और धूम्रपान जैसे कारणों के प्रभाव का विश्लेषण करने के लिए स्टैटिस्टिकल टूल्स (सांख्यिकीय साधनों) का इस्तेमाल किया गया। प्रोफेसर जैन के साथ, अध्ययन के अन्य लेखकों में टेरी स्कूल ऑफ एडवांस स्टडीज, दिल्ली के वैष्णवी बर्थवाल, आयुषी बबुता और डॉ. चुबामेनला जमीर; यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी के डॉ अरुण कुमार शर्मा और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के डॉ. अनंत मोहन शामिल हैं।

रविवार, 26 जून 2022

प्रमोद तिवारी को नगरागमन पर कांग्रेसियो ने सर आंखो पर बैठाया-

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज, दबीर अब्बास । राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद पहली बार नगर पहुँचने पर प्रमोद तिवारी का जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अभूतपूर्व स्वागत कर सर आंखो पर बैठाया । सीडब्ल्यूसी सदस्य  तिवारी दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से अपराह्न 11.40 बजे ज्यों ही वे बमरौली सिविल एयरपोर्ट पहुँचे वहां मौजूद     सैकड़ों कांग्रेसियो ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया । ढोल नगाड़ो के धनु पर थिरकते कार्यकर्ताओं  से अभिभूत तिवारी ने कहा कि 2024 में कांग्रेस की वापसी तय है । कहा महंगाई , बेरोजगारी और आर्थिक मंदी पर फेल सरकार ईडी से गांधी परिवार को परेशान कर रही है । राहुल गांधी से पांच दिनों 54 घंटे की लंबी पूछताछ के बावजूद कुछ भी हासिल नहीं कर पायी । उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना तानाशाही के समान है जो सेना को बर्बाद कर देगी । तिवारी ने भाजपा पर महाराष्ट्र सरकार गिराने के घिनौने खेल का आरोप लगाते कहा कि पूर्व में  कर्नाटक, गोवा और मध्यप्रदेश की सरकार गिराने में सफल केंद्र सरकार के लोकतंत्र विरोधी रवैये से विरोधी दलों का सत्ता में रहना मुश्किल हो जायेगा ।  इसके पूर्व सौ से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ  एयरपोर्ट से झलवा , राजरूप पुर , हाईकोर्ट से सिविल लाइंस से होते  एलगिन रोड आवास पहुँचे तिवारी का वहां  भारी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने अभिवादन किया ।

जिलाध्यक्ष द्वय अरूण तिवारी व सुरेश यादव, शहर अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन , उज्वल शुक्ला , मुकुंद तिवारी, किशोर वार्ष्णेय , फुज़ैल हाशमी, मनीष मिश्रा, विजय प्रकाश, हरिकेश त्रिपाठी , संजय तिवारी, तलत अज़ीम , सुधाकर तिवारी , आशीष पांडे, तस्लीमउददीन, श्याम कृष्ण पांडे,  परवेज़ सिद्दीकी, अनिल पांडे,       मधु चकहा, नफ़ीस अनवर , देवी पांडेय,  राम मनोरथ सरोज, अरशद अली  प्रदीप द्विवेदी,मनोज पासी , हसीब अहमद, राकेश पटेल, दिनेश सोनी , मनोज पटेल सहित सैकड़ों शामिल थे ।

शुक्रवार, 24 जून 2022

आम आदमी पार्टी प्रयागराज के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अल्ताफ अहमद ने आज अनोखे अंदाज में योगी सरकार के बुलडोजर नीति का पुरजोर विरोध किया

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज निजी समाचार  आम आदमी पार्टी प्रयागराज के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अल्ताफ अहमद ने आज अनोखे अंदाज में योगी सरकार के बुलडोजर नीति का पुरजोर विरोध किया । उन्होंने अपने मुंह में लाल रंग का क्रॉस का निशान बनाकर और हाथों में स्लोगन के जरिए लोगों से अपील किया कि जिस तरह से वह हाथ में काली पट्टी बांधकर बुलडोजर का विरोध कर रहे हैं उसी तरह से आप लोग भी काली पट्टी बांधकर विरोध करिए ताकि देश के संविधान के खिलाफ चलाए जा रहे बुलडोजर को रोका जा सके ।


डॉक्टर अल्ताफ ने बताया की बुलडोजर नीति का विरोध करना मेरा संविधानिक अधिकार है, मैं चाहता हूं कि अगर कोई मुजरिम पकड़ा जाए तो मुजरिम को सजा मिले ना कि उसके पूरे परिवार को । एक जन प्रतिनिधि होने के नाते संविधान की रक्षा करना   मेरा धर्म और कर्तव्य है और मैं अपनी अंतिम सांस तक अपने कर्तव्य का पालन करता रहूंगा । 

जैक सेवा ट्रस्ट ने अग्निवीर अग्नीपथ योजना में संशोधन किए जाने की मांग केंद्र सरकार से की

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज निजी समाचार । जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने प्रधानमंत्री तथा रक्षा मंत्री को एक पत्र लिखकर कहा है कि अग्निवीर अग्निपथ योजना जो सेना में भर्ती के लिए सरकार द्वारा लाई गई है उससे युवाओं एवं छात्रों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है।  श्री सिराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सुझाव दिया है कि अग्निपथ अग्निवीर योजना में यदि चार साल के लिए भर्ती की जाती है चार साल के बाद जब उसे सेना से हटाया जाए तो उसके बाद जब तक उसको कहीं अन्य स्थान पर नौकरी न मिले तो उसे बेरोजगारी भत्ता दिया जाना चाहिए तथा कैंटीन की सारी सुविधाएं उसे मिलनी चाहिए इसके अलावा सिराज ने कहा कि चार साल के रिटायरमेंट के बाद केंद्र सरकार राज्यों से बात कर यह सुनिश्चित करें कि अग्निवीर अग्निपथ योजना से जो लोग रिटायर किए जाएंगे उन्हें राज्य सरकारें सीधे पुलिस विभाग में भर्ती करें तथा केंद्र सरकार अर्ध सैनिक बल में उनकी नियुक्ति करें यह सुझाव देते हुए सिराज खान ने कहा कि इस पर कानून बनना चाहिए यदि यह कानून बन गया तो युवाओं और छात्रों के लिए बहुत आसानी होगी तथा युवा और छात्र इसका स्वागत भी कर सकते हैं।

बुधवार, 22 जून 2022

पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास ने आजादी के अमृत महोत्सव के परिपेक्ष में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह संगम क्षेत्र में धूमधाम से मनाया

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास प्रयागराज के तत्वावधान में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों के बीच आजादी के अमृत महोत्सव के परिपेक्ष में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह संगम क्षेत्र रामघाट हरिहर आरती परिसर प्रयागराज में धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय न्यायमूर्ति शेखर यादव उच्च न्यायालय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायाधीश श्री श्री भगवान सिंह व डॉ श्रीमती रंजना बाजपेई पूर्व मंत्री दर्जा प्राप्त आदि कई लोग शामिल रहे कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व प्रार्थना प्रस्तुति वासुदेव राकेश व अरविंद कुमार संगीत के साथ किया तत्पश्चात आयुष मंत्रालय द्वारा जारी योग प्रोटोकॉल के तहत योग प्रशिक्षक व जिला प्रभारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने मंच से सभी आवृत्ति को प्रदर्शित कर लोगों को योगाभ्यास व सूक्ष्म व्यायाम कराएं मंच पर सुधा जी व कुछ योग प्रशिक्षक  प्रत्येक आवृत्ति को प्रदर्शन कर लोगों को गाइड कर रहे थे।

जिसमें क्रमशः शिथिलीकरण ,ग्रीवा संचालन, कटी संचलन, हस्त पाद ,ताड़ासन वृक्षासन, सेतुबंध, वज्रासन , अनुलोम-विलोम भ्रामरी ,उदगीत, ध्यान आदि सभी  को बड़े सुंदर ढंग से सभी का अभ्यास कराया और सभी ने करतल ध्वनि से प्रदर्शन की प्रशंसा की अंत में सभी को योग व राष्ट्र निर्माण में अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करने हेतु एक संकल्प पत्र भी पढ़ कर दोहराया गया जिसे सभी लोग खड़े होकर दाहिना हाथ उठाते हुए संकल्प दोहराया तत्पश्चात बच्चों ने कुछ खेलकूद जैसे पिरामिड बनाकर व अन्य आकृतियां बनाकर सामूहिक प्रदर्शन किया जिसकी सभी ने तालियां बजाकर स्वागत किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित माननीय न्यायमूर्ति शेखर यादव जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं दिया तथा कहा कि योग मनुष्य के जीवन का प्रमुख विषय है इससे मनुष्य का तन मन स्वस्थ व सकारात्मक होता है। और वह प्रगति करता है इसीलिए योग जीवन का आधार कहा गया है इसलिए आप सभी प्रतिदिन करें योग रहें निरोग कहते हुए सभी के जीवन की मंगल कामना किया तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ अंत में धन्यवाद ज्ञापन गोपाल जी ने किया कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में श्री श्री भगवान सिंह सूबेदार सिंह ,वीरेंद्र कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह पटेल ,गोपाल जी, प्रियम श्रीवास्तव ,कमलेश कुमार, शशि आर्य,अनीता सचान, वंदना गुप्ता, सुधा प्रकाश ,शालिनी केसरवानी, माधुरी केसरवानी, रामाधार पटेल, डॉक्टर चंद्रमणि शुक्ला, नरेश चंद्र बैश, लतिका श्रीवास्तव ,नीतू ,अनन्या सिंह, शशि यादव ,डॉक्टर सरिता सिंह, धर्मेंद्र सिंह ,अमित कुमार सिंह ,संजय त्रिपाठी ,माधुरी सिंह, गुलाब चंद्र, हरिमोहन पांडे आदि सैकड़ों प्रमुख लोग व हजारों साधक उपस्थित रहे कार्यक्रम बहुत ही सुखद और शांतिप्रिय वातावरण में संपन्न हुआ जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा किया

योगा स्वस्थ और फिट रखने का कारगर कदम- किशोर वार्ष्णेय

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास  । मॉर्निंग वाकर्स  एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर वार्ष्णेय ने योगा को शारीरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति को फिट रखने का महत्वपूर्ण और कारगर कदम बताया है । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आजाद पार्क में प्रातः योग शिविर में   बोलते हुए उन्होंने इसे लोगों के बीच लोकप्रिय और जागरूकता पैदा करने में अति सहायक बताया । कहा कोरोना काल की दौनों लहर में यह अति उपयोगी रहा , न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर सभी ने योग की महत्ता को देखा और जाना कि योग तनाव घटाता है । 

इम्यूनिटी क्षमता बढ़ाता है । यह प्राचीन विद्या है और जीवन को निरोगी बनाने की एक  भी मजबूत की। आने वाले समय में अधिकांश लोग योग को अपने जीवन का हिस्सा बनायेगें । क्यों कि वर्तमान  हरी - वरी और करी के भागदौड़ वाले जीवन में यह फायदेमंद है । न केवल बीमारियों से छुटकारा दिलाने का साधन है बल्कि शरीर, दिल  और दिमाग को हल्का रखने में भी सहायक है । यह एक शारीरिक व्यायाम के अलावा आध्यात्मिक सुख का बोध कराता है । योग प्रशिक्षक अनूप गुरू जी ने इसके व्यापक लाभ की विस्तृत चर्चा की । सीनियर एडवोकेट यशाथ॔ प्रकाश , रवीन्द्र श्रीवास्तव,   सियाराम केसरवानी, एच.के.चौरसिया, दीपक अग्रवाल, बसंत लाल आजाद ,  जी.एस.सरना , अनिल मिश्रा, सतीश केसरवानी, गोपाल जी, जितेन्द्र जायसवाल, अतुल अग्रवाल, पी.सी.पटारिया , अशोक गुप्ता, रवीन्द्र प्रसाद , सुषमा जायसवाल,  कंचन , अल्का शंकरी , शिल्पी , स्वाति,  आभा आदि थे । 

श्री एस के सारस्वत समूह कमांडेंट सीआईएसएफ कालिंदीपुरम के नेतृत्व में बल सदस्यों को योगाभ्यास कराया गया

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज ,शकील खान। श्री एस के सारस्वत समूह कमांडेंट सीआईएसएफ कालिंदीपुरम के नेतृत्व में  बल  सदस्यों को योगाभ्यास कराया गया अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस कार्यक्रम 2022 के तहत दिनांक 21.06. 2022 दिन मंगलवार को खुसरो पार्क में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के  समूह कमांडेंट श्री एस के सारस्वत द्वारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल पूर्वी क्षेत्र 2 मुख्यालय प्रयागराज एवं समूह मुख्यालय प्रयागराज के सभी सदस्यों को योगाभ्यास कराया गया

 जिसमें समूह कमांडेंट श्री एस0के0 सारस्वत द्वारा बताया गया कि करे योग रहे निरोग जिसमे  सीआईएस एफ के सहायक कमांडेंट श्री सुरेंद्र कुमार,सहायक कमांडेंट मंगल सिंह  भंडारी निरीक्षक राजेश कुमार निरीक्षक राजेश रंजन, निरीक्षक रोशन लाल, आरक्षक हरिवंश  तिवारी एवं भारतीय योग संस्थान प्रयागराज के रवि कुमार सिंह एवं 62 अन्य बल सदस्यों के द्वारा योगाभ्यास किया गया ।



मंगलवार, 21 जून 2022

सरकार अग्निपथ योजना वापस ले - कांग्रेस

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, निजी समाचार । शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की है । शहर अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में अपराह्न  हुई आपात बैठक में योजना को पूरी तरह दिशाहीन बताया गया । कहा गया कि वन रैंक-वन पेंशन का वादा कर सत्ता में आयी सरकार ने नो रैंक-नो पेंशन लागू कर युवाओं के साथ भद्दा मज़ाक किया है । यह  देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़  है ।


पहले किसान अब जवान , सरकार को अहंकारी रवैये से बचना चाहिए । सरकार को   सबसे अविश्वसनीय बताते  कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री को अलग-अलग चिठ्ठी लिखी है । चिठ्ठी में  युवाओं व देश के सुरक्षा के हित का हवाला दे कानून को फौरन वापस लेने की मांग की गई । साथ ही युवाओं से हिंसा बंद करने और अपनी मांगों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन की अपील की है।  राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय , फुज़ैल हाशमी , नयन कुशवाहा, मो. असलम , रवीन्द्र सिंह, परवेज़ सिद्दीकी  , प्रदीप द्विवेदी , राकेश श्रीवास्तव , भोले सिंह, इशरत चाँद , अनूप त्रिपाठी,  अंजुम नाज़ , राज कुमार शुक्ल, राम मनोरथ सरोज , अजेंद्र गौढ़ , हाज़ी सरताज़ मोहम्मद , अनूप सिंह , रेयाज़ अहमद , संजय सिंह  कामेश्वर सोनकर  आदि थे ।

सोमवार, 20 जून 2022

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ अल्ताफ अहमद का हुआ भव्य स्वागत

असबाबे हिन्दुस्तान

       प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। आम आदमी पार्टी प्रयागराज में  नव नियुक्त जिला अध्यक्ष डाक्टर अल्ताफ अहमद का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और उन्हें बधाई दी,कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व का शुक्रिया अदा की उन्होंने दोबारा डॉक्टर अल्ताफ अहमद पर भरोसा जताया  डॉक्टर अल्ताफ अहमद ने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया है कि अपने-अपने वार्डो की कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया पूरी करें जिससे जिले में नगर निगम एवं नगर पंचायत चुनाव को मजबूती से लड़ा जा सके।


शनिवार, 18 जून 2022

अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी इलाहाबाद के महासचिव महफूज अहमद के छोटे भाई मसूद अहमद (चांद) का इंतकाल

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज निजी समाचार  अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी इलाहाबाद के महासचिव महफूज अहमद के छोटे भाई मसूद अहमद (चांद) का 16/6/2022 को इंतकाल पर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी इलाहाबाद ने एक शौक सभा रखी जिसमे मरहूम की मगफरत की दुआ मांगी गई इस दुःख की घड़ी में पीसीसी सदस्य फुजेल हाशमी और शहर अध्यक्ष अरशद अली की अगवाई में कांग्रेसी कार्तरता महफुज अहमद के घर जाकर संवेदना प्रकट करते हुए अरशद अली ने कहा इस दुख की घड़ी में पुरा कांग्रेस परिवार आपके साथ खड़ा है ।इस मौके पर फुजेल हाशमी, अरशद अली, कमाल अली, परवेज सिद्दिकी, हसीन अहमद, नफीस कुरेशी, जाहिद नेता, अरमान कुरेशी, मुस्तकीन कुरैशी, शहनवाज खान, तालिब अहमद, आदि मौजूद रहे।

शुक्रवार, 17 जून 2022

ईडी की कारवाई पर कांग्रेसजनों का धरना-

  असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, । जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने नेशनल हेराल्ड प्रकरण में पार्टी के  शीर्ष नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) द्वारा पूछताछ के विरोध में धरना प्रदर्शन किया ।  अपराह्न पत्थर गिरजा पर पैदल मार्च कर कांग्रेसी धरने पर बैठे और  ईडी और सरकार विरोधी नारे लगाये । कहा कि राहुल गाँधी  से लगातार तीन दिन लंबी पूछताछ के बावजूद ईडी कुछ भी हासिल नही कर पाई ।  सवाल किया कि जब डिजिटल इंडिया है  और सारी जांच एजेंसियां आधुनिक तकनीक से लैस है, ऐसे  में देश में कुछ भी नहीं छिपाया जा सकता , क्या ईडी इतनी कमजोर है जो 2015 से कुछ भी नहीं जान पायी ।


ईडी जिस तरह के पेचीदे सवाल पूछ रही है, वह बंद हो ।  10 से 12 घंटे पूछताछ  किसी भी तरह से एक शीर्ष नेता व संसद सदस्य के साथ अमानवीय व्यवहार है । कांग्रेसजनों ने एआईसीसी मुखयालय को पुलिस द्वारा सील कर छावनी में तब्दील किये जाने की निंदा की । बाद में शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने  राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम सदर को सौंपा  और सरकार के इशारे पर बदले की कार्यवाही खत्म किये जाने की मांग की ।  गंगापार अध्यक्ष सुरेश यादव, जमुनापार अध्यक्ष अरुण तिवारी, उज्जवल शुक्ला,    किशोर वार्ष्णेय, मुकुंद तिवारी, फुज़ैल हाशमी, संजय तिवारी, सुधाकर तिवारी, रवीन्द्र सिंह, महेश त्रिपाठी, मो.शहाब ,   आशीष पांडेय , राजेश राकेश , परवेज़ सिद्दीकी, प्रदीप द्विवेदी, इशरत चाँद, भोले सिंह, अनूप त्रिपाठी, निशांत रस्तोगी,  हसीब अहमद, राकेश श्रीवास्तव ,  अंजुम नाज़, आलोक पांडेय, नयन कुशवाहा, राम मनोरथ  सरोज, डा.दिनेश सोनी , अनूप सिंह,  राकेश पटेल, नागेश त्रिपाठी , इरशाद उल्ला, राम छबीले मिश्रा , अजेंद्र गौढ़ , रेयाज़ अहमद, देशराज उपाध्याय , राजकुमार रज्जू आदि थे 

नागरिक समाज ने किया उ प्र सरकार की बुलडोजर नीति के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना

 संविधान और कानून के राज की मांग

असबाबे हिन्दुस्तान 

    प्रयागराज  निजी समाचार   पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पत्थर गिरजा, सिविल लाइंस में इलाहाबाद नागरिक समाज के बैनर तले शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से प्रतिरोध धरना किया गया,  धरने में शहर के कई बुद्धिजीवी, प्रोफेसर, ट्रेंड यूनियन लीडर्स, साहित्यकार, अधिवक्ता, छात्र नौजवान और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए, धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की बुलडोजर नीति भारतीय संविधान  और भारतीय न्याय प्रणाली को  समाप्त करने की नीति है, बुलडोजर नीति से आम नागरिकों में भय का वातावरण बन रहा है, जिससे लोगों के अंदर कानून के राज से प्रति विश्वास कमजोर होगा और पूरे भारतीय समाज में अराजकता का माहौल बनेगा, इसलिए यदि कोई व्यक्ति कानून का उल्लंघन करता है तो उसके ऊपर कार्यवाही भी पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत ही होनी चाहिए, न कि बुलडोजर नीति से उसके घर को जमीदोंज करके, वक्ताओ ने कहा कि इलाहाबाद में 10 जून को शासन प्रसाशन की लापरवाही से जो हिंसक घटना हुई वो ग़लत है, लेकिन उपरोक्त घटना के नाम पर उत्तर प्रदेश सरकार की एकतरफा पुलिसिया उत्पीड़न की करवाई भी उतनी ही ग़लत है, नागरिक समाज ने शहर में नागरिकों से अमन चैन और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की और बिना किसी ठोस सबूत के जावेद मोहमद को मास्टरमाइंड बताना और उनकी पत्नी परवीन फातिमा के घर को कोई भी कानूनी प्रक्रिया पूरी किए वग़ैर बुलडोजर से जमीदोंज करना और 30 घन्टे से अधिक समय तक थाने में बैठाए रहना सरासर ग़लत है, अंत में इलाहाबाद नागरिक समाज की तरफ़ से महामहिम राष्ट्रपति, भारत सरकार को संबोधित विभिन्न मांगों का ज्ञापन द्वारा इलाहाबाद एसीएम 2 को सौंपा गया।


  धरने की मुख्य मांग- 10 जून 2022 को दोपहर में इलाहाबाद अटाला क्षेत्र में हुई हिंसक घटना की निष्पक्ष न्यायिक जांच कराई जाय, परवीन फातिमा पत्नी जावेद मोहम्मद के अवैध ढंग से गिराए गए मकान का पुनर्निर्माण का आदेश देते हुए पांच करोड़ रुपए का मुवावजा दिलाया जाय, अवैध ढंग से परवीन फातिमा का मकान गिराए जाने के लिए जिम्मेदार प्रयागराज विकास प्राधिकरण के दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जाए.10 जून 2022 की घटना में विभिन्न मुकदमे में झूठा फ़साये गए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ आशीष मित्तल, शाह आलम, जीशान रहमानी, उमर खालिद, इत्यादि निर्दोष नागरिकों का उत्पीड़न बंद किया जाय और झूठे मुकदमे तत्काल वापस लिया जाय, धरने में मुख्य रूप से समकालीन जनमत के प्रधान संपादक राम जी राय, प्रो सुधांशू मालवीय, आनन्द मालवीय, हरीश चंद्र द्विवेदी, प्रो बल्लभ, अधिवक्ता के के राय, राम सिंह, अविनाश मिश्रा, अधिवक्ता मंच संयोजक राजवेंद्र सिंह, एम सईद, स्मृति कार्तिकेय, प्रबल प्रताप, नौशाद खा, राजीव कुमार, सबीहा मोहानी, सरताज़ सिद्दक़ी, कसान सिद्दक़ी, धर्मेंद्र सिंह, श्याम जी बौद्ध, मो आज़म, शादाब, सतेंद्र आज़ाद, नितेश, विमल कुमार, राजकुमार, सुरेंद्र कुमार, राम तीरथ, भीमलाल, सुरेश निषाद, संतराम, आबिदा खातून, नदीम खान, देवेंद्र आज़ाद, देवानंद, अमरीष, राजू, विनोद तिवारी, प्रो बसंत त्रिपाठी, सीमा आज़ाद, अनिल वर्मा, अंशु मालवीय, विश्व विजय, सुनील मौर्य, विवेक सुल्तानवी, नीरज, ज़ोया आफरीन, महाप्रसाद, आशुतोष तिवारी, किरण मिश्रा, सतेंद्र सिंह, मनीष सिन्हा इत्यादि लोग धरने में शामिल रहे, धरने की अध्यक्षता पीयूसीएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता इलाहाबाद हाईकोर्ट रवि किरण जैन ने और संचालन डॉ कमल उसरी ने किया।

सोमवार, 13 जून 2022

राहुल गांधी को ईडी का नोटिस सरकार द्वारा बदले की भावना से-

  असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज , निजी समाचार   । शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित धनसोधन मामले में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गाँधी को ईडी की नोटिस को मोदी सरकार द्वारा बदले की भावना से जुड़ी कार्यवाही बताया है । शहर अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि कांग्रेस कानून को मानने वाली पार्टी है । राहुल गांधी     सोमवार 13 जून को ईडी के समक्ष पेश होंगे । कहा कि हजारों  करोड़ की पूंजी अडानी और अंबानी की बढ़ती है और ईडी की नोटिस गांधी परिवार को मिलती है , किंतु कांग्रेस ऐसी कार्रवाही से डरने वाली नहीं । विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए सरकार केंद्रीय एजेंसियों को पीछे लगा दुरूपयोग कर रही  है । मगर कांग्रेस लोगों के हितों में संघर्ष जारी रखेगी । पार्टीजन राहुल जी को ईडी द्वारा पेशी के लिए बुलाये जाने के विरोध में यूपी कांग्रेस मुख्यालय,  लखनऊ से सोमवार 13 जून को   प्रातः 10 बजे पैदल मार्च में शामिल होने हेतु बढ़ी तादाद में रवाना होंगे ।     राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय , अल्पना निषाद, फुज़ैल हाशमी, अशोक सिंह, हरिकेश त्रिपाठी, मो. असलम ,  प्रदीप द्विवेदी, भोले सिंह, परवेज़ सिद्दीकी ,  रवीन्द्र सिंह, देवी पांडेय, अनूप सिंह, राजकुमार शुक्ला, इशरत चाँद, राकेश श्रीवास्तव , रंजन प्रजापति, राघवेंद्र सिंह , नयन कुशवाहा , टिल्लू कन्नोजिया आदि शामिल हैं ।

शनिवार, 11 जून 2022

प्रमोद तिवारी के राज्यसभा हेतु निर्वाचित होने पर हर्ष-

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,  दबीर अब्बास। शहर के कांग्रेसजनों ने पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी के संसद के उपरी सदन राज्यसभा हेतु  निर्वाचित होने पर हर्ष व्यक्त किया है । पूर्व महापौर चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह, राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय , फुज़ैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी , अजय मिश्रा , परवेज़ सिद्दीकी , केशव पासी आदि ने तिवारी के  राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने पर खुशी जतायी है । इन नेताओं ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताते राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भूमिका की भी प्रशंसा की । यह भी कहा कि तिवारी को संसदीय अनुभव के साथ राजनीतिक योग्यता का लंबा तजुर्बा है ।कांग्रेसजनों ने रणदीप सिंह सुरजेवाला और मुकुल वासनिक की जीत की भी खुशी वयक्त की तथा एक दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मनाया ।

बुधवार, 8 जून 2022

पत्थरबाजी दंगे में कायम किये गये लोगों पर मुकदमे को वापस लिए जाने की मांग।

 असबाबे  हिन्दुस्तान 

प्रयागराज  निजी समाचार। जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नूपुर शर्मा तथा नवीन जिंदल को भारतीय जनता पार्टी से निकाले जाने की सराहना की है। श्री सिराज ने कहा कि नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयानात से देश में संप्रदायिक माहौल बिगड़ रहा था तथा दंगे पत्थरबाजी शुरू हो गई थी भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से निकाल कर यह बता दिया कि भारतीय जनता पार्टी किसी धर्म तथा धर्म के दूतों को पर गलत टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करती। नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल का पार्टी से निकाला जाना इसकी एक मिसाल है।श्री सिराज ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा प्रधानमंत्री के इस कदम की सराहना करते हुए कहा की इस कदम से भविष्य में संप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों को एक बार यह सोचना पड़ेगा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी में कोई जगह नहीं होगी। श्री सिराज ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री से मांग की है कि देश भर में जहां भी नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयानात को लेकर संप्रदायिक दंगा या पत्थरबाजी हुई है और जिन लोगों के ऊपर मुकदमा कायम किया गया है उसमें बहुत सारे लोग ऐसे भी होंगे जो निर्दोष होंगे परंतु उन पर भी मुकदमा कायम हो गया।

 श्री सिराज ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री गृह मंत्री से मांग की है कि मानवता के आधार आधार पर जिन लोगों पर मुकदमा कायम किया गया है उसे सरकार को वापस ले लेना चाहिए जिससे उन लोगों का भविष्य खराब होने से बच जाए।

शुक्रवार, 3 जून 2022

सोनिया गांधी के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की कांग्रेसजनों ने-

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, दबीर अब्बास । शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कोरोना पाॅजिटिव हुई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की है । नेहरू- गांधी के शहर में ईश्वर से उन्हें इस संकट से उबरने की प्रार्थना की गयी । कांग्रेसजनों ने पार्टी कार्यालय में अपराह्न अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन की अध्यक्षता में  आपात बैठक कर दुनिया की प्रभावशाली एवं सशक्त हस्तियों में शुमार यूपीए चेयरपर्सन गांधी को भारतीय संस्कृति और सभ्यता की अनूठी मिसाल बताया । जिनके चमत्कारी नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत हुई । राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय , फुज़ैल हाशमी, अभय अवस्थी, हरिकेश त्रिपाठी , मो.असलम , प्रदीप द्विवेदी,  परवेज़ सिद्दीकी,भोले सिंह,  राज कुमार शुक्ल, जावेद उर्फी, अनूप सिंह,  इशरत चाँद, अनिल कुशवाहा, अशोक सोनी आदि थे । ज्ञातव्य हो कि कांग्रेस अध्यक्ष बुधवार को सेवादल की राष्ट्रीय  गौरव यात्रा में शामिल हुई थी , जहां हल्के बुखार के लक्षण के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया 

 और पाॅजिटिव पायी गई । बाद में उन्होंने कोरोना के नियमों का पालन करते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया ।

बुधवार, 1 जून 2022

इतिहास की प्रसिद्ध समाज सुधारक अहिल्याबाई होल्कर की जयन्ती पर सपा ने उनके चित्र पर चढ़ाए श्रद्धा के फूल*

 असबाबे हिदुस्तान 

प्रयागराज, दबीर अब्बास। पीड़ित मानवता के लिए जीवन समर्पित करने वाली अहिल्याबाई होल्कर की 297 वीं जयन्ती पर समाजवादी पार्टी महानगर द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके योगदान पर चर्चा की गई।महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे गोष्ठी आयोजित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई।श्री इफ्तेखार ने कहा  31 मई 1725 को महाराष्ट्र प्रांत के अहमदनगर के पाथडरी मे पिता मान्कोजी के घर जन्मी महारानी अहिल्याबाई होल्कर एक स्त्री होते हुए भी उन्होने ने न केवल नारी जाति के लिए कार्य किए अपितु समस्त पीड़ित समाज व मानवता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।महासचिव रवीन्द्र यादव ने कहा वह एक उज्जवल चरित्र वाली पतिवृता नारी ममतामयी माँ तथा उदार विचारों वाली महिला थीं।महानगर सचिव व मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने मराठा साम्राज्य की प्रसिद्ध महारानी तथा इतिहास प्रसिद्ध सूबेदार मल्हारराव होलकर के पुत्र खण्डेराव के साथ विवाह गठबंधन मे बन्धने वाली अहिल्याबाई होलकर को सादगी और धर्मनिष्ठा से जीवन जीने वाली अन्याय के खिलाफ बुलन्द आवाज़ की सशक्त महिला शासक बताया।


सपा नेताओं ने कचहरी स्थित कैम्प कार्यालय पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती मनाई।इस मौक़े पर सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,वक़ार अहमद ,लल्लन सिंह पटेल ,कृष्ण कुमार ,अंकित पटेल ,शुभम  श्रीवास्तव ,कैंटोमेन्ट  क्षेत्र उपाध्यक्ष अरुण सोनकर ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,मो०ज़ैद ,जयभारत यादव ,रोहित यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...