गुरुवार, 24 जून 2021

जिलाधिकारी, प्रयागराज महोदय की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2021 का

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2021 का किया गया आयोजन

   आयोजन आज दिनांक 24.06.2021 को संगम सभागार में किया गया। इसमें खरीफ की उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने की रणनीति तय की गयी। गोष्ठी में जिला कृषि अधिकारी डा0 अश्वनी कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में राजकीय कृषि बीज गोदामों से निर्धारित लक्ष्य 1481 कुं0 के सापेक्ष 1599 कुं0 धान बीज का वितरण किया गया है। जिसका डी0बी0टी0 के माध्यम से बीज मूल्य का 50 प्रतिशत कृषकों को अनुदान दिया गया है। जनपद में इफको से प्रतिदिन 500 मै0टन उर्वरक की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जा रही है। जनपद में कृषि निवेशों की कोई कमी नहीं है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्री इन्द्र जीत यादव ने बताया कि जनपद में ट्राइकोडमा एवं सभी प्रकार के कृषि रक्षा रसायन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उप कृषि निदेशक श्री विनोद कुमार द्वारा कृषि विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं, फार्म मशीनरी बैंक, एफ0पी0ओ0, वर्मी कम्पोस्ट, सोलर पम्प एवं कृषि यंत्रो पर देय अनुदान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। कृषि विश्वविद्यालय शियाट्स के वैज्ञानिक डा0 अजय, डा0 शिशिर कुमार एवं डा0 शैलेन्द्र सिंह द्वारा किसानों को वैज्ञानिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा कृषकों की जिज्ञासाआंे का वैज्ञानिक समाधान भी किया गया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा खेती की वैज्ञानिक तरीके, जैविक एवं आर्गेनिक खेती के बारे में प्रकाश डालते हुये, इस विधा से खेती करने के लिए कृषकों को प्रोत्साहित किया गया। जैविक उत्पादों के लिए बाजार व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने पर जोर दिये। कृषकों को फसलों की सिंचाई की सुबिधाओं के लिए विद्युत एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

अन्त में जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद में दलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए गोष्ठी में प्रतिभाग कर रहे जनपद के प्रत्येेक विकास खण्ड के 23 प्रगतिशील किसानों को उर्द बीज के मिनीकिट वितरित किये गये। जिसमें श्री रामकृष्ण पटेल-शंकरगढ़, श्री विनोद कुमार कुशवाहा-भगवतपुर, श्री विकास पटेल-श्रृंगवेरपुर, श्री संतोष सिंह-मेजा, श्री राम बहादुर-माण्डा, श्री मंगला प्रसाद-फूलपुर एवं श्री सीता राम सिंह पटेल-कोराॅंव आदि प्रगतिशील किसान लाभान्वित हुये।

रविवार, 20 जून 2021

अब तक वाहन स्वामी का नहीं लगा सुराग

                आर्थिक तंगी से पीड़ित परेशान होकर आला अधिकारियों से लगा रहा मदद की गुहार

      प्रयागराज। अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से युवक घायल होकर निजी अस्पताल में उपचार करा रहा है किंतु कोतवाली पुलिस अभी तक वाहन स्वामी का कोई भी सुराग नहीं लगा पा रहे हैं जिससे पीड़ित व्यक्ति आर्थिक तंगी से अपना उपचार नहीं करा पा रहा है मामला सुनील कुमार प्रजापति लाउडर , रोड जॉर्ज टाउन निवासी जो किसी काम से चौक जा रहा था कि हम तुम गारमेंट साउथ मलाका पुलिस चौकी समीप पीछे से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसका पैर पूरी तरह फैक्चर हो गया स्थानीय लोगों ने उपचार हेतु आशुतोष हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है वहीं सुनील कुमार प्रजापति के भाई अनिल कुमार प्रजापति के प्रार्थना पत्र पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है , किंतु अभी तक वाहन स्वामी का कोई भी सुराग नहीं लग पा रहा है जिससे उसका उपचार सही तरीके से नहीं हो पा रहा है उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराने की बात कही है।




शनिवार, 19 जून 2021

देवरिया ग्राम सभा में शपथ का कार्यक्रम पूर्ण हुआ

       प्रयागराज दबीर अब्बास देवरिया ग्राम सभा में  शपथ का कार्यक्रम पूर्ण हुआ शपथ दिलाने के लिए सुभाष यादव उप जिला अधिकारी बारा प्रेमदास एडीओ पंचायत जसरा सचिव अमरेश सिंह जसरा एवं स्वयं में महंत राजीव गिरी प्रधान देवरिया एवं सदस्य के रूप में ग्राम पंचायत सदस्य गण मौजूद रहे रंजीत निषाद कुबेर चंद्र संजय राव शिवानंद गोस्वामी सुधीर गोस्वामी सुधीर गोस्वामी करिश्मा गिरी चंपा देवी रीता देवी जितेंद्र कुमार एवं व्यवस्था के संचालक श्री विनोद गोस्वामी एवं पवन निषाद रहे।




शुक्रवार, 11 जून 2021

भाजपा से त्रस्त जनता का मिजाज़ सपा के लिए शुभ संकेत (इफ्तेखार हुसैन)

 प्रयागराज दबीर अब्बास। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व प्रदेश की सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है।२०२२ मे समाजवादी पार्टी की सरकार अखिलेश यादव के नेत्रित्व मे पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है इस बात का आभास जनता जनार्दन के हावभाव से नज़र आने लगा है।उक्त बाते समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने चौक महानगर कार्यालय पर लॉकडाऊन के बाद महानगर कार्यकारिणी की मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।श्री इफ्तेखार ने कार्यकर्ताओं को ज़िला पंचायत मे मिली सफलता का श्रेय देने के साथ उनकी अथक मेहनत और वरिष्ठ नेताओं के दिशानिर्देशों पर चलकर विरोधी पार्टी के प्रत्याशीयों को शिकस्त देने के लिए भी बधाई दी।कहा जिस रणनीत के तहत हमारी पार्टी ने ज़िला पंचायत मे विजय प्राप्त की उसी रणनीत के साथ हम ज़िला परिषद व ब्लाक प्रमुख का भी चुनाव जीतेंगे।महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे हुई मासिक बैठक मे संगठन विस्तार,संगठन को बूथ व सेक्टर स्तर तक प्रभावी बनाने के साथ २०२२ मे होने वाले विधान सभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी की सरकार कैसे बने इस बात पर भी चर्चा की गई।उपाध्यक्ष गण इसरार अन्जुम,महेन्द्र निषाद व मोइन हबीबी ने कहा अभी आगामी विधान सभा चुनाव मे छैः माह का समय बाक़ी है लेकिन हमे इन बचे दिनो मे घर घर गली गली मे वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर दरवाज़े दरवाज़े दस्तक देनी है।रवीन्द्र यादव ने कहा भाजपा का जहाज़ डूबने वाला है जनता सपा की साईकिल की सवारी करने को आतुर है। 


हमारी पार्टी को हर जाति और धर्म का समर्थन है।समाजवादी पार्टी की सरकार मे बिना जाति व धर्म के सभी के विकास की योजनाएँ क्रियान्वित होती थीं।लेकिन बाबा जी की सरकार किसी भी जाति की हमदर्द नहीं।योगी सरकार पूंजिपतियों के लिए योजनाए बनाती है। केन्द्र व प्रदेश की सरकार कारपोरेट घराने को खुश करने के लिए ग़रीबो पर महंगाई का बोझ लादे दे रही है।मासिक बैठक में शहर की तीनो विधान सभाओ मे क्रमशाः मो०गौस शहर दक्षिणी,अभिमन्यु पटेल शहर पश्चिमी व ओ पी यादव शहर उत्तरी विधान सभा अध्यक्षों के नेत्रित्व मे जल्द ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ घर घर दस्तक अभियान चलाकर लोगों की समस्याओं व कोरोना काल मे किस प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ा इसका पूरा ब्योरा इक्ठा कर राष्ट्रीय नेत्रित्व को सौंपा जायगा। बैठक मे सै०इफ्तेखार हुसैन,रवीन्द्र यादव रवि,इसरार अन्जुम,महेन्द्र निषाद,मोईन हबीबी,हरीषचन्द्र श्रीवास्तव,संतोष निषाद,अशोक मौर्या,महेश निषाद,शिवशंकर केसरवानी,एस पी यादव,राकेश वर्मा,मो०ग़ौस,अब्दुल समद,मो०अज़हर,मो०ज़ैद,औन ज़ैदी,राजेश कुमार (पप्पू पासी),आशीष पाल,सै०मो०हामिद,मो०सऊद,मो०हसीब,आसिफ अन्सारी,आसिफ हुसैन,ताहिर उमर,श्यामू यादव,रितेश प्रजापति,पंकज साहु,विकास यादव बालाजी,निखिल यादव,विशाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

देश भर मे कोरोना से मृत लोगों के लिए मौन धारण कर दी गई श्रद्धांजलि

लॉकडाउन के बाद चौक नगर कार्यालय मे इक्ठा हुए समाजवादी महानगर के पदाधिकारीयों व नेताओं ने देश भर कोरोना से मृत लोगों के लिए दो मिनट का मौन धारण किया वहीं जो लोग आज भी कोरोना से पीड़ित है उनके जल्द स्वास्थ लाभ की कामना भी की गई।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के अनुसार कोविड गाईड लाईन और कोरोना कर्फ्यू के कारण लगभग एक माह के बाद पार्टी कार्यालय बड़ी संख्या मे पदाधिकारीयों की उपस्थिति रही।

प्रयागराज मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारियों पर बसपा सुप्रीमों का चला चाबुक

 प्रयागराज, दबीर अब्बास। बहुजन समाज पार्टी के सक्रिय समर्पित वरिष्ठ शुभचिंतको, समर्थकों और गैर राजनीतिक संगठनों का कहना है कि प्रयागराज मण्डल के चारों जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बसपा को मिली हार के मुख्य जिम्मेदार सभी मुख्य सेक्टर प्राभारी भीमराव अम्बेडकर, अशोक गौतम, अमरेन्द्र बहादुर पासी, दीप चन्द गौतम और जगन्नाथ पाल थे मगर बहनजी के कोपभाजन का शिकार सर्वप्रथम प्रयागराज मण्डल के मुख्य सेक्टर प्राभारी अशोक गौतम तत्पश्चात भीमराव अम्बेडकर को होना पड़ा। शुभचिन्तको का कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रयागराज मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारियों ने जिला पंचायत चुनाव में बसपा के बैनर तले चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के चयन के लिये बड़े पैमाने पर कैडर बेस और पार्टी के समर्पित प्रत्याशियों के चयन में उपेक्षा की तथा बसपा के आम  कार्यकर्ताओ को तवज्जो न देकर  पैसे वाले को वरीयता देकर पैसे लेकर जिला पंचायत सदस्य का टिकट का वितरण किया। मुख्य सेक्टर प्रभारियों ने यहां तक उतर आये थे कि जिस पंचायत वार्ड से पैसा नहीं मिला वहां प्रत्याशी उतारे ही नही और कही कही तो पंचायत चुनाव में एक ही वार्ड से कई कई लोगो से पैसे लिये गए लेकिन उनका काम किया ही नही गया। बसपा प्रमुख के निर्देश की अनदेखी कर जब दो मुख्य सेक्टर प्राभारी भीम राव अम्बेडकर और अशोक गौतम अपनी चलाने लगे तो कौशाम्बी और फतेहपुर में दोनों मुख्य सेक्टर प्रभारियों का जमकर विरोध भी हुया। विरोध का ही नतीजा यह रहा कि अशोक गौतम को लखनऊ और भीमराव अम्बेडकर को फैजाबाद मण्डल भेजकर दोनों का कद छोटा भी किया गया।

      बसपा समर्थकों का कहना है कि ऐसे मुख्य सेक्टर प्राभारी जिन्होंने विधान सभा चुनाव- 2012, 2017 तथा लोकसभा चुनाव- 2014, 2019 में बसपा के उम्मीदवारों को या बसपा को हराने का कार्य किया उन्हें बहनजी आज की तारीख में भी मुख्य सेक्टर प्राभारी बना रही है। ऐसे मुख्य सेक्टर प्रभारियों से कैसे आशा की जा सकती है कि आने वाला विधानसभा आम चुनाव- 2022 में बसपा की पांचवी बार सरकार बना सकते है।

       शुभचिंतकों ने बताया कि प्रयागराज मण्डल बसपा संगठन को चुस्त दुरुस्त करने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती जी ने पूर्व एमएलसी डा. विजय प्रताप को कमान सौंपी है। विदित हो कि डॉक्टर विजय प्रताप इलाहाबाद मण्डल सहित प्रदेश के विभिन्न मण्डलों में संगठन का कार्य बखूबी निभाते रहे है। सूत्रों की माने तो प्रदेश के किसी भी मण्डल में बसपा संगठन की समस्या के निस्तारण में अपनी कुशल कार्य शैली के चलते डॉ प्रताप आसानी से हल निकालने में सफल रहे है।

बुधवार, 9 जून 2021

लखनऊ की सृजन संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा के संबध में वेबिनार का आयोजन

,(नि.सं.) लखनऊ।की सृजन संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा के संबध में वेबिनार का आयोजन किया गया,जिसमे हीरो मोटोकार्प के सेफ्टी ट्रेनर पंकज,और सुमित शर्मा ने बच्चो को सेफ्टी टिप्स दिए। जिसमे हेलमेट,यातायात,सीट बेल्ट के बारे में विस्तार से बताया गया। शामिल होने वाले बच्चों में " दीपांशु श्रीवास्तव,वर्षा चौधरी,मानस श्रीवास्तव,हर्षदीप,अपर्णा, आदित्य आनंद, ऋत्विक,शुस्रत पांडे ने हिस्सा लिया। बेबीनार में प्रभाकर दिवेदी,और अमित सक्सेना शामिल रहे।





रविवार, 6 जून 2021

वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज की मासिक बैठक संपन्न हुई पूर्व सैनिकों ने कई प्रस्ताव पारित किए तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों, शासन- प्रशासन से ध्यान देने की मांग किया

 प्रयागराज मुख्य सम्वाददता दबीर अब्बास। वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में पूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों की पत्नी वीर नारियों व उनके आश्रित परिवार जनों के कल्याण व उनकी समस्याओं के निदान हेतु बैठक हर महीने के प्रथम रविवार को हुआ करती है जो इस बार कोविड-19 के अनुपालन में वर्चुअल मीटिंग की गई जिस का संचालन संस्था कार्यालय सिविल लाइंस प्रयागराज से किया गया जिसकी अध्यक्षता श्याम सुंदर सिंह पटेल व संचालन   जी यादव ने किया बैठक के दौरान कार्यालय से संचालित हो रहे वर्चुअल मीटिंग में कुछ लोग कार्यालय में बैठकर प्रस्ताव को पढ़े और लोगों तक अपने संदेश पहुंचाने का कार्य किया जिस पर अपने-अपने विचार लोगों ने दिया अंत में सभी ने सर्वसम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित किया जिससे संबंधित विभाग के अधिकारियों व शासन प्रशासन को ध्यान आकर्षित किया गया जिसमें प्रमुख रुप से निम्न प्रस्ताव है

1.   ईसीएचएस की समस्या समाधान हेतु दूसरे शनिवार को होने वाली बैठक अनिवार्य रूप से होनी चाहिए जिस पर चर्चा की गई और बैठक में समस्याओं के निदान हेतु मुद्दों की तैयारी हुई।

2.   ईसीएचएस कार्ड 64 केवी के बनाने और वितरण कराने पर स्टेशन सेल स्टेशन हेड क्वार्टर न्यू कैंट प्रयागराज से वितरित करने पर बहुत सारी समस्याएं खड़ी की जा रही है व अनियमितताएं है जिसे ठीक करने के लिए जीओसी पूर्व यूपी वी एमपी सब एरिया प्रयागराज से निवेदन है कि इसको ठीक कराया जाए।

3.   सीएसडी सब एरिया कैंटीन न्यू कैंट प्रयागराज में पूर्व सैनिकों को  बिना ई बुकिंग के सामान नहीं दिया जा रहा है जिससे पूर्व सैनिकों में बडा आक्रोश है यह सिस्टम बंद करके पहले जैसे सामान्य रूप से सभी को सामान दिया जाए इस बात की मांग उठाई गई जिस का प्रस्ताव पारित किया और संबंधित अधिकारियों से इस पर गौर करने की मांग रखी।

4.   जिला सैनिक बंधु प्रयागराज की बैठक शासनादेश के तहत हर महीने के तीसरे शनिवार को संगम सभागार प्रयागराज में होती है जिसे पूर्व सैनिकों की समस्याओं के लिए पुनः चालू करना चाहिए जिलाधिकारी महोदय व संबंधित विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान देने  का प्रस्ताव पारित किया।



5.   प्रदेश सरकार के शासनादेश के तहत पीडीए ,नगर निगम ,बीएसएनल प्रयागराज में सुरक्षा गार्ड पूर्व सैनिकों को अनिवार्य रूप से नियुक्त करने का नियम है लेकिन उक्त तीनों विभाग शासनादेश का उल्लंघन कर पूर्व सैनिकों की सुरक्षा गार्ड हटाकर अन्य सिविलियन गार्ड नियुक्त कर लिए जो गलत है इस पर संबंधित विभाग, जिला अधिकारी प्रयागराज एवं शासन के लोग ध्यान दें और इसे ठीक कराया जाय।

6.   जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय प्रयागराज जो कि सरकार की संपत्ति है उस भवन व जमीन में एक भू माफिया अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जिसे खाली कराने के लिए बराबर शासन प्रशासन को पत्राचार किया गया व आश्वासन मिला लेकिन आज तक उसे भूमाफिया से खाली नहीं कराया जा सका जिसके लिए जिला प्रशासन जिला अधिकारी महोदय ध्यान दें व इसे जल्द से जल्द खाली कराएं।

7.   इसी प्रकार से वैश्विक महामारी के दौरान पूर्व सैनिकों को ठीक ढंग से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलिट्री हॉस्पिटल ,ईसीएचएस व उससे इम पैनल हॉस्पिटल में ठीक सुविधाएं न दिए जाने के कारण कई लोग स्वर्गवासी हो गए जिससे पूर्व सैनिकों में बहुत आक्रोश है पूर्व सैनिकों ने ईसीएचएस से जुड़ी हुई सभी सुविधाएं पूर्व सैनिकों को बिना किसी बाधा के उपलब्ध कराई जाय इस ओर संबंधित विभाग, शासन -प्रशासन ध्यान दें।

इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता श्यामसुंदर सिंह पटेल ने अपने साथियों से कहा कि आपके सभी मुद्दे व प्रस्ताव सराहनीय है इस पर समय-समय पर संस्था ने पत्र व्यवहार किए हैं प्रयास जारी है लेकिन आज जिस तरह से बड़े दुखी मन से आप पूर्व सैनिकों ने इस पर जोर डाला है उसे हम संबंधित विभागों को मांग रखेंगे कि समस्याओं का  शीघ्र निदान निकले जिस पर सभी ने प्रसन्नता जाहिर की और संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए बैठक के आयोजकों का धन्यवाद किया।

अंत में सभी लोगों ने वैश्विक महामारी के दौरान हमारे स्वर्गीय हुए पूर्व सैनिकों को अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना किया व उनके परिवार को यह असहनीय दुख सहन करने के लिए भगवान उन्हें शक्ति और सामर्थ्य दे ऐसा ईश्वर से प्रार्थना करते हुए वह सभी भाग लिए पूर्व सैनिक साथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्याम सुंदर सिंह पटेल ने बैठक की समाप्ति की घोषणा किया बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में श्याम सुंदर सिंह पटेल  एस यन मिश्रा, जी यादव, आरके सिंह ,पवन कुमार गुप्ता ,आर एस उत्तम सीएल सिंह, आई सी तिवारी ,प्रमोद कुमार ,शुरेश चंद्र आदि कई लोग शामिल रहे जय हिंद ,जय भारत ,जय पूर्व सैनिक संगठन।


निकहत सय्यदाह की याद में ऑनलाईन मजलिस ए ग़म आज

 प्रयागराज मुख्य सम्वाददता दबीर अब्बास।  देश विदेश में ख्याती प्राप्त शायर व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निज़ामत के उगते हुए सूरज नजीब इलाहाबादी की बहन स्व निकहत फात्मा के इसाले सवाब को सोमवार 7 जून को रात्री 8 बजे से ऑनलाईन मजलिस ए ग़म का आयोजन किया गया है।मजलिस इलाहाबाद अज़ादारी यूट्यूब चैनल पर प्रसारित की जायगी।मजलिस को हुज्जतुल इसलाम मौलाना सै०कल्बे अब्बास रिज़वी खिताब करेंगे। मौलाना यूनुस हैदर साहब क़िबला माहुली तेलावते कलाम ए पाक से मजलिस का आग़ाज़ करेंगे।अन्जुमन खुद्दामे मोजिज़नुमा के मीडिया इन्चार्ज सै०मो०अस्करी के अनुसार ऑनलाईन मजलिस मे मशहूर मर्सियाख्वान हैदर ज़ैदी व हमनवा के द्वारा सोज़ख्वानी के फरायज़ अन्जाम दिए जाएँगे।शायर नायाब बलयावी,शायर अली शब्बर नौगान्वी,शायर असद नसीराबादी व शायर अमन इलाहाबादी द्वारा पेशख्वानी के माध्यम से करबला के बहत्तर शहीदों के हवाले से ताज़ियती अशआर पेश किए जाएँगे।नौहाख्वान सफीरे अज़ा जनाब नवाब साहब दर्द अंगेज़ नौहा पढ़ेंगे।मजलिस आयोजक अदीब रज़ा,नजीब रज़ा,हबीब रज़ा,ज़रखेज़ नजीब,नौखेज़ नजीब,सनी मोनी,हनी आदि ने मजलिस मे ऑनलाइन शिरकत व मरहूमा निकहत फात्मा के लिए दुआ ए मग़फिरत व सूराह ए फातिहा पढ़ने की अपील की है।




प्रदेश सरकार का चौथे स्तम्भ के लिए कोविड काल में अतुलनीय कदम

 कोविड से दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को आर्थिक सहायता दी जायेगी

प्रयागराज (नि.सं.) दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को नियमानुसार मिलने वाली आर्थिक सहायता के संबंध मंे निर्दिष्ट दिशा-निर्देशों के अनुसार साक्ष्य के साथ दो प्रतियों में आवेदन पत्र यथाशीघ्र जनपदीय सूचना कार्यालय में उपलब्ध करायें कोविड-19 संक्रमण के कारण दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है। सूचना निदेशक श्री शिशिर ने इस आशय के निर्देश जारी किये हैै। उन्हांेने कहा कि राज्य मुख्यालय अथवा जनपद मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त पत्रकार होने की पुष्टि के साथ कोविड से हुई मृत्यु का प्रमाण-पत्र के साथ प्रेस कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के संबंध में संस्थान द्वारा निर्गत प्रेस कार्ड एवं नियुक्ति पत्र, संस्थान द्वारा पीएफ, ईपीएफ या किसी भी प्रकार की कटौती का साक्ष्य, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित कोविड-19 से हुई मृत्यु का प्रमाण-पत्र, न्यूज चैनल यदि नियमित नहीं है तो अपलिंकिंग प्रमाण-पत्र, समाचार पत्र के लिए डीएवीपी प्रमाण-पत्र एवं न्यूज एजेन्सी के लिए सब्सक्राइबर की सूची तथा सी0ए0 द्वारा प्रदत्त टर्नओवर आदि, यह आवश्यक होगा कि संबंधित पत्रकार का विवरण सूचना कार्यालय में पहले से ही अंकित हो कि वह संबंधित संस्थान का पत्रकार है। आर्थिक/अहैतुक सहायता कोविड-19 से मृत मीडिया प्रतिनिधि के पति, पत्नी, बच्चे को ही अनुमन्य होगी, उनके न होने की स्थिति में वारिसान को प्रदान की जायेगी। दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को नियमानुसार मिलने वाली आर्थिक सहायता के संबंध मंे साक्ष्य के साथ दो प्रतियों में आवेदन पत्र यथाशीघ्र जनपदीय सूचना कार्यालय में उपलब्ध करा दें। जनपद में यदि इस तरह की कोई घटना हुई हो तो, ऐसे दिवंगत पत्रकारों के आश्रित कृपया उपरोक्त साक्ष्यों के साथ अपना आवेदन दो प्रतियों में यथाशीध्र सूचना कार्यालय में उपलब्ध करायें, जिससे नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सूचना मुख्यालय को उपलब्ध कराया जा सकें।

सृजित मांग पर लम्बित ब्याज/अर्थदण्ड माफी योजना-2021 की समय सीमा को बढ़ाकर 02 सितम्बर तक किया गया प्रभावी

 प्रयागराज (नि.सं.)। प्र0 सहायक आयुक्त, वाणिज्य कर श्री अरविंद वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि सृजित मांग पर लम्बित ब्याज/अर्थदण्ड माफी योजना-2021, जो दिनांक 02 जून, 2021 को समाप्त हो रही थी, को दिनांक 02 सितम्बर, 2021 तक प्रभावी कर दिया गया है। उक्त के अतिरिक्त शासनादेश दिनांक 03 मार्च, 2021 की समस्त शर्तें एवं प्रावधान यथावत रहेंगे। जो निम्नवत् हैः-

1- प्रश्नगत् ब्याज/अर्थदण्ड माफी योजना शासनादेश जारी होने की तिथि अर्थात 02 सितम्बर, 2021 तक के लिए प्रचलित/प्रभावी रहेगी।

2- प्रश्नगत् ब्याज/अर्थदण्ड माफी योजना को समय-समय पर निर्गत आदेश के लिए पृथक-पृथक मानी जाएगी। योजना लागू होने के पूर्व में जमा मूलधन/ब्याज/अर्थदण्ड इस योजना के अन्तर्गत वापसी/समायोजन योग्य नहीं होगा तथा योजना के फलस्वरूप जमा मूलधन/ब्याज/ अर्थदण्ड भी वापसी/समायोजन योग्य न होगा।

3- बकाया जमा करने पर सम्बन्धित को जमा का प्रमाण-पत्र तथा समाधान लाभ के अतिरिक्त समस्त बकाया जमा करने पर सम्बन्धित को नोडयूज प्रमाण-पत्र भी इस शर्त के साथ जारी किया जाएगा कि यदि भविष्य में यह पाया जाता है कि सम्बन्धित द्वारा कुछ तथ्यों/देयता को छिपाया गया है अथवा किसी अन्य कारण से सरकार को मिलने वाले राजस्व की क्षति हुई है तो विद्यमान प्राविधानों के अनुसार कर निर्धारण अधिकारी सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही करने को स्वतंत्र होंगे।

4- ब्याज की गणना छूट के पूर्व की समस्त मूलधन धनराशि से की जाएगी तथा बकाएदार द्वारा योजना का चुनाव विभागीय पोर्टल पर करने के उपरांत योजना के अन्तर्गत अन्तर्गत धनराशि जमा करने की तिथि तक की जाएगी।

5- योजना में बकाया मूलधन, ब्याज एवं अर्थदण्ड माफी योजना-2021 में बकाया एवं ब्याज की धनराशि रू0 10 लाख तक जमा की जाने वाली सम्पूर्ण राशि के उपरांत ब्याज एवं अर्थदण्ड की सम्पूर्ण माफी तथा रू0 10 लाख से अधिक व 01 करोड़ तक के बकाए के सापेक्ष ब्याज की राशि 10 प्रतिशत तथा अर्थदण्ड 100 प्रतिशत तथा रू0 1 करोड़ से अधिक तथा 5 करोड़ तक की राशि का 50 प्रतिशत तथा रू0 5 करोड़ से अधिक पर 90 प्रतिशत ब्याज की राशि माफ किया जाना प्रस्तावित है।

नवागत जिलाधिकारी स्वरूपरानी अस्पताल एवं आईसीसीसी पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 प्रयागराज मुख्य सम्वाददता दबीर अब्बास। नवागत जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री रविवार को स्वरूपरानी अस्पताल एवं आईसीसीसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने स्वरूपरानी में बच्चों के लिए बन रहे आईसीयू कोविड वार्ड के बारे में जानकारी लेते हुए पूछा कि क्या-क्या काम हो गये है और क्या-क्या काम अभी बाकी है। उन्होंने मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ0 एस0पी0 सिंह से कहा कि बच्चों के आईसीयू कोविड वार्ड के कार्य को तत्काल पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि वार्ड को तैयार करने में एवं व्यवस्था के सम्बंध में यदि किसी चीज की और आवश्यकता हो, तो तत्काल उसका प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें, जिससे कि उसके लिए तत्काल कार्रवाई की जा सके और व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जा सके। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न होने पायें। जिलाधिकारी ने अस्पताल में बन रहे आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट में मशीन रखने के लिए बनाये जा रहे प्लेटफार्म को देखा तथा उसमें आवश्यक संशोधन करने के लिए कार्यदायी संस्था एनएचआई को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 


जिलाधिकारी ने स्वरूपरानी में बने कोविड अस्पताल को भी देखा तथा वहां भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि भर्ती मरीजों की उचित चिकित्सा व्यवस्था सहित खान-पान की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रहें। जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि अब कोविड मरीजों की संख्या निरंतर कम हो रही है, इसको ध्यान में रखते हुए नाॅन कोविड मरीजों के लिए भी समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाये, जिससे कि अस्पताल में आने वाले नाॅन कोविड मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और उनका भी समुचित उपचार हो सके। उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना के तहत बन रहे स्वरूपरानी अस्पताल के गेट के निर्माण कार्य के बारे में भी जानकारी लेते हुए निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। स्वरूपरानी अस्पताल के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी आईसीसीसी पहुंचकर कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा कंट्रोल रूम के द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि यहां पर हो रहे वैक्सीनेशन विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के वैक्सीनेशन के बारे में आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से जानकारी ली जाती है। जिलाधिकारी ने ड्यू लिस्ट के अनुसार वैक्सीनेशन कराने तथा अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किये जाने के साथ-साथ वैक्सीनेशन की संख्या को और अधिक बढ़ाये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने होम आइशोलेशन में रह रहे लोगो के बारे में जानकारी लिए जाने पर बताया गया कि होम आईशोलेशन में रहे रहे लोगो से प्रतिदिन फोन करके उनसे जानकारी ली जाती है तथा मेडिकल किट एवं दवाओं के उपयोग के बारे में भी नियमित रूप से उनसे पूछा जाता है। इस अवसर पर एडीएम सिटी श्री अशोक कुमार कनौजिया, एडीएम प्रशासन श्री वी0एस0 दूबे, सिटी मजिस्टेªट श्री रजनीश मिश्र सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

फाउण्डेशन के सहयोग से इलाहाबाद के गरीब चिन्हित 500 परिवारों को राशन बांटा जा रहा है

  प्रयागराज मुख्य सम्वाददता दबीर अब्बास। कोरोना महामारी के संकट मे कोई भूखा ना रहने पाए अभियान के तहत Azeem prem ji philanthropic initiatives के द्वारा विज्ञान फाउण्डेशन के सहयोग से इलाहाबाद के गरीब चिन्हित 500 परिवारों को राशन बांटा जा रहा है उसी क्रम मे आज दिनांक 5/6/21 को सुबह 12 बजे से शाम 4:30 तक मेंहदौरी,अशोक नगर, गंगानगर, तेलियरगंज, दारागंज, बक्शी बांध के चिन्हित 150 गरीब परिवारों को राशन किट बांटी गयी,, राशन किट मे 10 किलो आटा,10 किलो चावल, 3 किलो दाल,2 ली० सरसों तेल,500 ग्राम घी,500 ग्राम सूजी, 2 किलो चीनी,250 ग्राम चायपत्ती,100 ग्राम मसाला,100 ग्राम हल्दी,4 डेटॉल साबुन, 2 रिन साबुन, 1सेनेट्री पैड, 2 मास्क व 100मिली० सेनेटाइजर है। राशन वितरण कार्यक्रम शहर उत्तरी के पूर्व विधायक श्री अनुग्रह नारायण सिंह के नेतृत्व मे की गई जिसमें विज्ञान फाउण्डेशन की अनुराधा, अंशु मालवीय, भाष्कर दत्त सिंह, समाजसेवी रवि कुमार लेखक, सुनील कुमार निषाद, संजय सिंह,चंदन निषाद, गुड्डू पंडित, रघुनाथ जी, रिंकू यादव जी व अन्य साथी शामिल रहें।





सपाई महिलाओं ने योगी आदित्यनाथ के जन्म दिन और प्रयावरण दिवस पर गड्ढ़ा युक्त सड़क पर रोप दिया पौधा

 प्रयागराज मुख्य सम्वाददता दबीर अब्बास।  समाजवादी पार्टी की महिला सभा की पदाधिकारीयों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्म दिन और प्रयावरण दिवस के मौक़े पर नैनी के मड़ौका में गड्ढ़ा युक्त सड़क पर पौधे रोप कर अनोखे ढ़ंग से बधाई दी।महिला सभा की महानगर अध्यक्ष मंजू यादव के नेत्रित्व मे जुटी महिलाओं व क्षेत्रिय लोगों ने गड्ढ़ा मुक्त सड़को की याद दिलाते हुए योगी आदित्यनाथ के जन्म दिन और प्रयावरण दिवस पर अनोखा प्रदर्शन किया।सड़क के गड्ढ़ो मे भरे पानी मे पेड़ लगा कर प्रदेश के लोगों के प्रयावरण दिवस की बधाई दी।इस मौक़े पर मंजू यादव ने कहा की योगी सरकार मे पेड़ो को काट कर कंक्रीट का जंगल तो बसा दिया गया लेकिन सड़को जर्जर हालत ऐसी है की उस पर चलना हाँथ पैर तुड़वाने से कम नहीं।मुख्यमंत्रीजी सड़को को दो साल से गड्ढ़ा मुक्त करवा रहे हैं लेकिन सड़के आज भी जगहा से क्षतिग्रस्त हैं।सड़क के गड्ढ़े मे पेड़ लगा कर सपा की महिला सभा की पदाधिकारीयों ने इस ओर ध्यान आकर्षित करने को प्रयावरण दिवस को भी मना कर अपना रोष व्यक्त किया।इस दौरान मंजू यादव,सविता कैथवास,सुषमा यादव,करन यादव,मिथलेश,विकास,शुभम निषाद आदि उपस्थित रहे।




मदर टेरेसा फाउंडेशन ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

  प्रयागराज/मुख्य सम्वाददता दबीर अब्बास। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मदर टेरेसा फाउंडेशन ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।इस मौके पर मदर टेरेसा फाउंडेशन के महानगर महासचिव व वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद गुफरान खान के नेतृत्व में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए पेड़ बांटे गए और रोशन पार्क में पेड़ लगाया गया और पर्यावरण के प्रति शपथ ली गई कि पर्यावरण की सुरक्षा करेंगे और अपने जीवन में पेड़-पौधे लगाते रहेंगे। वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद गुफरान खान ने कहा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लोगों को जागना होगा और उन को जागरूक करना होगा और पर्यावरण के प्रति सचेत करना होगा प्रकृति मानव जीवन के लिए बहुत अहम है इस बात को बताना होगा।समाजसेवी मोहम्मद इमरान और कामरान अहमद ने लोगो से एक पेड़ हर वर्ष लगाने कि अपील कि। मोके पर मोहम्मद गुफरान, मोहम्मद इमरान,कामरान अहमद, शेरु आदि मौजुद थे। 






विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डॉ०कश्यप ने किया वृहद वृक्षारोपण

 प्रयागराज मुख्य सम्वाददता दबीर अब्बास। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रयागराज में प्रख्यात समाजसेवी डॉ० बी०के० कश्यप ने नवाब युसूफ रोड, सिविल लाइंस,महिला थाना प्रांगण, प्रयागराज, नगर निगम ओपन एयर जिम पार्क ,(नगर निगम गेट नं २),एवं माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के सामने स्थित पार्क में वृहद वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।   डॉक्टर कश्यप ने बताया कि कोविड-19 के विषम परिस्थिति ने हम लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत किया और यह सोचने पर विवश कर दिया है कि हमें पर्यावरण को ही संरक्षित नहीं करना अभी तू उसके संबंध में नए सिरे से विचार भी करना है आज जिस तरह वैश्विक स्तर पर प्राणवायु ऑक्सीजन के लिए लोगों को मरते हुए देखा है निसंदेह हमें और आपको अपने जीवन काल के प्रत्येक जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ एवं प्रत्येक खुशियों के अवसर पर एक एक पेड़ अवश्य लगाएं डॉक्टर कश्यप ने स्थानीय प्रशासन से यह मांग की है कि प्रयागराज में एक स्मृति उपवन स्थापित किया जाएं जहां पर लोग अपनों के स्मृति में एक पौधा अवश्य रोपित करें जिससे लोगों के अंतः करण में पर्यावरण के प्रति प्रेम एवं अपने भविष्य के लिए प्राणवायु और पानी की व्यवस्था स्वयं कर सकें।          वृक्षारोपण के कार्यक्रम में आबकारी निरीक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती प्रियंका मिश्रा ने अपने कर कमलों द्वारा वृक्षों को रोपित कर पर्यावरण प्रेम का संदेश दिया।   महिला थाना के प्रांगण में महिला थाना प्रभारी श्रीमती दीपा सिंह एवं महिला सिपाहियों की उपस्थिति में वृक्ष को रोपित किया गया थाना प्रभारी श्रीमती  सिंह ने बताया कि आज हम सबको पर्यावरण को बचाने में अपनी अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी ही होगी अन्यथा भविष्य में हमें ऑक्सीजन, पानी और पर्यावरण के लिए घुट घुट कर मरना होगा। 

          प्रख्यात सामाजिक चिंतक एवं पर्यावरण सचेतक अवधेश कुमार निषाद “गुड्डू" ने पौधे रोपित करते हुए बताया कि, पर्यावरण के प्रति यदि हम अब भी सचेत नहीं हुए तो कल बहुत देर हो चुकी होगी, वृक्षारोपण के प्रति चिन्तन पृवृत्ति हमें अपने पूर्वजों से अनुसरण करना चाहिए , क्योंकि दशकों पूर्व जब उन्होंने हमारे वर्तमान के लिए पौधरोपण किया होगा तो उनके मन में तनिक भी स्वार्थ नहीं रहा होगा ,आज हमें भी यही करना है अपने नहीं अपनों के भविष्य के लिए हम सब पेड़ अवश्य लगाएं ।  वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकुर पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी राजुल शर्मा, रेडियोजाकी राहुल चावला एवं पं. अतुल त्रिपाठी तथा महिला थाने की महिला सिपाही लक्ष्मी देवी, अमिता ठाकुर,रेनू तिवारी ऊषा  आदि उपस्थित थे ।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...