रविवार, 29 मई 2022

साईकिल चुनाव निशान पर ही प्रत्येक वार्ड मे सशक्त उम्मीदवार व महापौर प्रत्याशी उतारेगी सपा

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास समाजवादी पार्टी महानगर की मासिक बैठक मे नगर निगम चुनाव , संगठन को और संगठित करने के साथ पार्षदों संग बैठक कर कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे वरिष्ठ नेताओं से नगर निगम चुनाव के सम्बंध मे सुझाव मांगा गया।श्री इफ्तेखार ने कहा नगर निकाय चुनाव की घोषणा बहोत जल्द हो सकती है ऐसे मे सपा के जितने भी पार्षद हैं वह अपने वार्ड मे युद्ध स्तर पर लग कर जनता की मूलभूत सुविधाओं का निस्तारण कराने की कोशिश करें।सपा साई


किल चुनाव निशान पर ही अपने समस्त वार्ड से प्रत्याशी उतारेगी।महापौर का टिकट मांगने वाले भी अभी से क्षेत्र मे जा कर लोगों से मिलें।जो सबसे कर्मठ और जुझारू होगा उसे ही सपा महापौर का टिकट देगी।महासचिव रवीन्द्र यादव ने पार्षदों से पाँच वर्षों मे जर्जर सड़को और गड्डा मुक्त की बात कह कर अब तक दयनीय सड़को की सुध न लेने पर भाजपा सरकार को कटघरे मे खड़ा करते हुए कहा की बाबा जी को धार्मिक भावनाएं भड़काने और झूठे सब्ज़ बाग़ दिखाने से ही फुरसत नहीं मिलती की अपनी कही बातों को अमल मे ला सकें। शहर की अधिकांशतः सड़कें क्षतिग्रस्त हैं लेकिन पैसों की बंदरबाँट के लिए बनी बनाई सड़कों को दोबारा बना कर कमीशनखोरी हो रही है।पार्षद गण जमीनी स्तर पर सरकारी सुविधाओं से वंचित लोगों की आवाज़ बन कर सड़कों पर उतरें।बैठक मे संगठन को और चुस्त दुरुस्त करने के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।इस मौक़े पर सैय्यद इफ्तेखार हुसैन रवीन्द्र यादव ,इसरार अन्जुम ,मोईन हबीबी ,दिनेश यादव ,पप्पू लाल निषाद ,महबूब उसमानी ,सन्दीप यादव ,ओ पी यादव ,अभिमन्यु पटेल ,मोहम्मद ग़ौस ,महावीर यादव ,पार्षद गण अतहर रज़ा लाडले ,फज़ल खान ,रमीज़ अहसन ,मंजीत कुमार हेला ,इन्दू यादव ,रीता मौर्या ,सुषमा यादव ,सविता कैथवास ,काशान सिद्दीकी ,संदीप सिंह सत्या ,भोला पाल ,जयशंकर रावत ,अभिषेक यादव ,मोहम्मद हसीब ,सैय्यद मो०हामिद ,आशीष पाल ,मो०सऊद ,सुधीर निषाद ,अब्दुल्ला तेहामी ,रुपनाथ यादव ,शिवशंकर विश्वकर्मा ,राकेश वर्मा ,अजय यादव ,पंकज साहु ,नन्हे मंसूरी ,सैय्यद आसिफ हुसैन ,रजनीश पासी ,शुभम यादव ,सुशांत चंद्रा ,अरशद हुसैन ,अंकित कुमार पटेल ,आसिफ अन्सारी ,ताहिर उमर ,शानू हाशमी ,नीरज वर्मा ,सुजीत पाल ,मो०आमिर ,जिज्ञांश यादव ,आशीष कनौजिया ,जय भारत यादव ,गौरव वर्मा ,वरुण सोनकर ,उदय सिंह हेमन्त समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

सपा नगर कार्यालय पर चौधरी चरण सिंह की पुन्यतिथि पर अर्पित किए फूल

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर किसानो के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुन्यतिथि उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए मनाई गई।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव ने चौधरी साहब के चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए उनहे किसानो नौजवानो और भूमिहरों के लिए हमेशा संघर्षरत रहने वाला नेता बताया।कहा आज समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री व केन्द्रीय रक्षामंत्री रहे मुलायम सिंह यादव उनके पदचिन्हों पर चल रहे हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनकी विरासत को संजो कर समाजवादीयों में किसानो की आवाज़ बने है।

रसूल पर नाज़िल क़ुरआन अज़मत ए परवरदिगार है (मौलाना जाफर रिज़वी)

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास करैली मे मरहुमा फिरोज़ा खातून के चालिसवें की मजलिस को सम्बोधित करते हुए दिल्ली से आए मौलाना जाफर रिज़वी ने अल्लाह और रसूल के साथ पाक क़ुरआन मजीद की पाकीज़गी और अज़मत बयान की कहा कितनी अज़मत और बाबरकत है रसूल ए अकरम की अल्लाह ने उम्मत ए इसलाईमिया को राहे रास्त पर लाने और वहदानियत को जो क़ुरआन नाज़िल किया वह  रसूल पर नाज़िल किया।माँ की अज़मत का ज़िक्र करते हुए कहा माँ वह अज़ीम शख्सियत का नाम है जिसके पैरों के नीचे जन्नत का तसव्वुर पाया जाता है।अगर माँ राज़ी कर लिया तो गोया खुदा को राज़ी कर लिया।ज़िन्दगी मे माँ की अहमियत समझो मरने के बाद तो सब को किसी न किसी तरहा लोग याद कर ही लेते हैं लेकिन माँ की तरबीयत से ही आज जो शख्स नामो नेहाद की जान पहचान पाता है उसे नाफरमानी कर आख्ररत खराब कर लेता है।

मौलाना ने रसूल की बेटी और अली की ज़ौजा फात्मा ज़हरा से सीख लेने की तरबीयत दी।शायर अनीस जायसी के संचालन निज़ामत मे एक गेस्ट हाऊस मे हुई मजलिस ए चेहलुम मे मंज़रुल हिन्दी की सोज़ख्वानी से मजलिस का आग़ाज़ हुआ।शायर हैदर कोरालवी व शायर अनवार अब्बास ने ताज़ियती नज़्म के साथ पेशख्वानी के ज़रीये करबला के शहीदों का ज़िक्र किया।महिलाओं की मजलिस को अलीगढ़ की ज़ाकिरा मोहतरमा ग़दीर ज़हरा साहिबा ने खिताब किया।मजलिस में मौलाना ज़रग़ाम हैदर ,मौलाना हुसैन ,नजीब इलाहाबादी ,शफक़त अब्बास पाशा ,हुसैन अब्बास मक़सूद,मोहम्मद अब्बास महमूद ,साबित अली ,नासिर ज़ैदी ,शबीब हैदर ,अमजद हुसैन ,ज़फर हुसैन ,मक़सूद रिज़वी ,ज़ुलक़रनैन आब्दी ,सै०मो०अस्करी ,शाहिद कमाल खान ,समर अब्बास शम्सी ,रज़ा हैदर बाशू ,महबूब उसमानी ,फज़ल खान ,फसाहत हुसैन ,काशान सिद्दीक़ी ,ज़ामिन हसन ,शादाब ज़मन ,अस्करी अब्बास ,महमूद ज़ैदी ,मोहम्मद मेंहदी शेरा ,असग़र अली ,शेर अली ,भय्यू ,इशान ,शादाब समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

अंतरराष्ट्रीय दुर्दांत नबला खरवार गैंग के कुल नौ डकैत पुलिस मुठभेड़ह में गिरफ्तार कब्जे से दो अवैध तमंचा कारतूस

असबाबे हिन्दुस्तान

      प्रयागराज  मुकेश कुमार विश्वकर्मा। थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते अंतरराष्ट्रीय दुर्दांत  नबला खरवार गैंग के कुल नौ डकैत पुलिस मुठभेड़ह में गिरफ्तार कब्जे से दो  अवैध तमंचा  कारतूस संभल राड  पेचकस हथोड़ा आदि बरामद उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के चुनार और प्रयागराज के फाफामऊ प्रतापगढ़ रायबरेली बाराबंकी कई जिलों तक अपने पांव पसारता चला जा रहा था हाल के कुछ महीने में अब तक इस गैंग के कुल 31 बदमाश जेल भेजे जा चुके हैं ।


शंकरगढ़ की पुलिस टीम थानाध्यक्ष मनोज सिंह की अगुवाई में नौ डकैत गिरफ्तार किए गए जिनको पुलिस मुख्यालय पेश किया गया एसपी जमुनापार सौरभ दीक्षित ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए दिखे अग्रिम कार्रवाई होते हुए सेंट्रल जेल भेजा गया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह उप निरीक्षक ऋतुराज सिंह पुलिस टीम के द्वारा बड़ी गुप्त तरीके से कामयाबी हासिल करते हुए मुठभेड़ में बदमाशों ने गोली भी चलाई इसके बावजूद भी बढ़ी सक्रियता के साथ शंकरगढ़ थाने की पुलिस गिरफ्तारी हासिल की।

बेहतरीन तरबीयत का जौहर है माँ (बाबर नदीम)

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,  मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। कौशाम्बी के तयबापूर स्टेट के नाम विख्यात ज़मीदार के वारिसान हुसैन अब्बास व मोहम्मद अब्बास की ओर से माँ फिरोज़ा खातून के इसाले सवाब को करैली मे आयोजित मजलिस ए तरहीम मे ज़ाकिरे अहलेबैत बाबर नदीम ने माँ की अजमत और बच्चों से उलफत के साथ एक माँ का ज़िन्दगी मे क्या किरदार होता है इस का विस्तार से तज़केरा किया।बैतुस्सलात करैली मे आयोजित मजलिस ए तरहीम मे कहा माँ हयात ए इन्सानी के नुक़ता ए आग़ाज़ और आबरुए ज़िन्दगी के हरफे कमाल का नाम है।माँ वह खालिक़े मिजाज़ी है जिसके वजूद मे तखलीख का माददा भी है और तरबीयत का जौहर भी है।माँ वह मुसव्वर है जो अपने वजूद को खूने दिल मे डूबो कर एक मर्रक़्क़ा बनाती है जिसे मामता कहते हैं।

मजलिस से पहले मंज़रुल हिन्दी ने सोज़ख्वानी के फराएज़ अन्जाम दिए।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी के अनुसार 29 मई रविवार को करैली के मुस्तफा गार्डेन मे प्रातः 10 बजे मरहूमा फिरोज़ा खातून की मजलिस ए चेहलुम होगा।अनीस जायसी के संचालन (निज़ामत)मे मंज़रुल हिन्दी की सोज़ख्वानी के साथ हैदर कोरालवी व अनवार अब्बास पेशख्वानी के फरायज़ अन्जाम देंगे।दिल्ली के ख्याती प्राप्त आलेमेदीन हुज्जतुल इसलाम मौलाना सैय्यद जाफर रिज़वी साहब क़िबला चौलस मजलिस को खिताब करेंगे।पुरुषों की मजलिस के बाद उसी स्थान पर महिलाओं की मजलिस को अलीगढ़ की ज़ाकिरा मोहतरमा ग़दीर ज़हरा साहिबा खेताब करेंगी।

चकिया मोहम्मदी मस्जिद के सामने पार्षद मो०आज़म के प्रयास द्वारा लगया गया पानी का ट्यूबबेल

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। चकिया नई आबादी में मोहम्मदी मस्जिद के सामने आज ट्यूबवेल का उद्घाटन हुआ चकिया के लोग लगभग एक माह से बहुत परेशान थे हमने धरना प्रदर्शन के लिए चेतावनी दी थी हमारे क्षेत्र के सभासद मोहम्मद आजम के प्रयास से ट्यूब बिल पास हुआ।जिसमे मोहम्मद आजम सभासद परवेज सिद्दीकी वसीम उद्दीन कलीमुद्दीन मोहम्मद शाहिद मोहम्मद तारिक रिज्जू अजमल लाला मोहम्मद मोहम्मद साजिद इब्बनभाई मोहम्मद अरशद वकील चुन्ना भाई निजाम उद्दीन आदि लोग उपस्थित थे।

आप विधायक सुरेंद्र कुमार चौधरी ने की संगठन की समीक्षा बैठक

  असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।आम आदमी पार्टी प्रयागराज के संगठन को मजबूती देने आए दिल्ली से विधायक सुरेंद्र कुमार चौधरी ने कार्यकर्ताओं की समीक्षा की और संगठन को और मजबूत करने की हिदायत दी और कहा नगर निगम चुनाव से पहले हमें अपने संगठन को मजबूत करना है।


ताकि आने वाले इस निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी जीत का झंडा गाड़ सके,आप विधायक ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा जनता आम आदमी पार्टी की तरफ बड़ी उम्मीदों के साथ देख रही है। इस में बैठक की अध्यक्षता सह प्रभारी नितिन सिंह पटेल ने की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी आलोक श्रीवास्तव, सर्वेश यादव, रविन्द्र श्रीवास्तव, पूनम सिंह, अंजनी मिश्रा, पवन तिवारी, कन्हैया लाल सरोज, संजीव मिश्रा, विकास पटेल, विकास तिवारी, ज्योति प्रकाश चौबे, विशाल यादव, राहुल पटेल, रत्नाकर सिंह सौरभ सिंह, ओम मिश्रा,राम लखन चौरसिया, अकबर, आदि लोग मौजूद रहे।

शुक्रवार, 27 मई 2022

विश्व शांति के प्रतीक पंडित नेहरू को कांग्रेसजनों का नमन-

    असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज ,दबीर अब्बास   । शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने  देश के पहले प्रधानमंत्री और आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरु को 58 वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने कृतज्ञता पूर्ण नमन किया । प्रातः आनंद भवन में आयोजित समारोह में पार्टीजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर देश  निर्माण में उनके योगदान को याद किया। इस मौके पर पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने नेहरू को विश्व शांति के प्रतीक व गुट निरपेक्ष आंदोलन और निरस्त्रीकरण का प्रणेता बताया,  जिन्होंने भारत के बुनियादी ढांचे को अपने 17 साल के कार्यकाल में तैयार किया था । कहा कि देश में हाल के वर्षों में नेहरू के जीवन एवं कार्यों को कमजोर किया गया । गलत व्याख्या और तोड़ मरोड़ कर पेश करने से प्रभावहीन करने की कोशिश की गई । फिर भी उन्होंने जिन विचारों और मूल्यों को आगे बढ़ाया था वे आज और भी ज्यादा प्रासंगिक है । वे धर्मनिरपेक्षता के साथ युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत थे । आजादी के आंदोलन में वैभवशाली जीवन त्याग 10 वर्षो जेल में रहे ।


कांग्रेसजनों ने नेहरू के बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।   गंगापार अध्यक्ष सुरेश यादव ने  अध्यक्षता की ।    संजय तिवारी, किशोर वार्ष्णेय, मुकुंद तिवारी, सिद्धनाथ मौर्य, फुज़ैल हाशमी, महेश त्रिपाठी, मनोज पासी, अजय मिश्रा, परवेज़ सिद्दीकी, प्रदीप द्विवेदी, मो. असलम , शशिकांत त्रिपाठी, इरशादउल्ला, राजेंद्र दुबे , राजबहादुर गुप्ता, राकेश पटेल,   अजय श्रीवास्तव , लाल बाबू , हसीब , कामेश्वर सोनकर आदि थे। बाद में कांग्रेसजनों ने बालसन चौराहा स्थित नेहरू की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया ।

बुधवार, 25 मई 2022

राशन की वसूली के विरोध में कांग्रेस का धरना -

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, दबीर अब्बास , 25 मई । प्रदेश कांग्रेस के आवाह्न पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने  चुनाव  के बाद प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता से राशन वसूली के विरोध में सिविल लाइंस में धरना दिया । अपराह्न पत्थर गिरजा पर एकत्र कांग्रेसजनों ने योगी सरकार की निंदा करते कहा कि गरीबों का वोट हथियाने के लिए मुफ्त राशन वितरण का प्रलोभन दिया  गया । अब उन्हें   राशन न देना पड़े इसलिये  पात्र -अपात्र होने का डर दिखाकर उन्हें राशन से वंचित करने की भाजपा ने नई चाल चली है । अब गरीबों को पहचानना भूल गई है ।

राशन की वसूली करना चाहती है । जिसके लिये डुगडुगी बजवा रही है और 24 रूपये के भाव से वसूली करके मुनाफा लेना चाहती है । दावा किया कि कारवाही के डर से दस हजार से ज्यादा लोगों ने अब तक प्रयागराज में राशन कार्ड सरेंडर किये हैं । जमुनापार अध्यक्ष अरुण तिवारी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम को सौंपा । गंगापार अध्यक्ष सुरेश यादव,  महासचिव मुकुंद तिवारी ,    संजय तिवारी, किशोर वार्ष्णेय,  करम चंद बिंद, फुज़ैल हाशमी, आशीष पांडेय , मनोज पासी, परवेज़ सिद्दीकी,  दिनेश सोनी , मो. असलम , हसीब अहमद,  संजय सिंह , राकेश पटेल,  इशरत चाँद , विनय पांडेय, रेयाज़ अहमद, विजय यादव, राज कुमार शुक्ल, अशोक सोनी, अनवार हसन, कामेश्वर सोनकर , मो. हसीन  आदि शामिल थे ।

सुरक्षा गार्डों ने सांसद केशरी देवी पटेल को सौंपा ज्ञापन

 असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, शकील खान ।मंगलवार को ट्रिपल आई टी परिसर प्रयागराज में कार्यरत सुरक्षा गार्डों ने फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल के आवास पर बड़ी संख्या में पहुँचकर उनसे मुलाकात की तथा उन्हें एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से सुरक्षा गार्डों ने सांसद को अवगत कराया कि उन्हें सुपरवाइजर द्वारा परेशान किया जाता है सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि सांसद केशरी देवी पटेल ने सुरक्षा गार्डों की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना व उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा ।

मंगलवार, 24 मई 2022

अध्यक्ष चांदनी शाह बानो ने कहा, राज्यमंत्री आदरणीय दानिस आजाद के नेतृत्व में फ़कीर समाज 21वीं सदी की सामाजिक परिवर्तन का एक उदाहरण है ।*

 असबाबे हिन्दुस्तान

 लखनऊ, शक़ील खान । फ़कीर समाज उत्तर प्रदेश में पावरहाउस के रूप में उभरा है और यह राजननैतिक व अन्य  सामाजिक परिवर्तन उपायों से संरक्षण, सुरक्षा, पुनुरूथान के लिए राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट आवश्यक सभी कदम उठा रहा है ।

फ़कीर समाज में धर्मगुरुओं ने सूफ़ी बाबा महमूद अलीशाह मलंग एवं सूफ़ी बाबा जियारत अलीशाह मलंग के सानिध्य में समाज को एक नई दिशा दिया है।

सूफ़ीसन्तो ने भाजपा सरकार में राष्ट्रवादी मुसलमानों को मेनधारा में जोड़कर देश की शोभा बढ़ाई है। विशेष रूप से दलित वंचित पसमांदा गरीब और जरूरतमंद मुसलमानों के लिए सरकार तक पहुंच को आसान बनाने में मदद की है।

लखनऊ प्रांतीय पदाधिकारी कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री वसीम अलवी ने कहा कि फ़कीर समाज द्वारा आयोजित "आज़ादी का अमृत महोत्सव" लखनऊ कार्यक्रम में 

आदरणीय मुख्यमंत्री जी के आने से समाज मे एक नई ऊर्जा का संचार होगा।

संगठन विचारक ताहिर शाह सांई बाबा ने कहा कि कार्यक्रम में संगठन के संरक्षक हमारे आदर्श आदरणीय इन्द्रेश कुमार जी (केंद्रीय अधिकारी आरएसएस)

ने फ़कीर मंगल समाज संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। उनकी उपस्थिति से यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक महत्व रखेगा।

सम्मेलन की थीम पर बोलते हुए मंत्री दानिस आजाद ने कहा कि कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु आवश्यक संसाधन सभागार आदि की सुविधा वह स्वयं उपलब्ध कराएंगे इसके लिए फ़कीर समाज ने उनको धन्यवाद दिया तथा धार्मिक पगड़ी बांधकर स्वागत कर भाजपा सरकार की सराहना की। समीक्षा बैठक में मंत्री ने अपने समापन वक्तव्य में कहा कि यह सम्मेलन 7 या 8 जून को होगा। 

बता दें कि आगामी सात या आठ जून लखनऊ में फ़कीर मलंग समाज सम्मेलन को सफ़ल बनाने के लिए रविवार को एक उच्च स्तरीय पदाधिकारी बैठक मंत्री आवास बिभवखण्ड गोमती नगर राज्यमंत्री दानिस आजाद जी ने समीक्षा करते हुए पर्याप्त बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने और मिशन 2024 में अल्पसंख्यक समाज को एक नया मोड दे दिया है । यह राजनीतिक दृष्टि से देखा जाए तो फ़कीर जाति ( शाह सांई अलवी दीवान मदार दरवेश छप्परबन्द कलन्दर चिश्ती शोहरवर्दी साबरी कादरी जोगी वारसी) आदि पसमांदा समाज में वोट प्रतिशत  लगभग 40 से 45 के बीच है ।

बैठक में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से समाज से ही प्रतिष्ठित लोंगो में दरगाह मानकपुर से मुफ़्ती इसराफिलमदारी,प्रधान मजाहिर मदारी,सज्जादानसी एहतामूल बाकी मदारी, दरगाह देवा शरीफ से पार्षद आलम वारसी, फय्याज वारसी,बुलंदशहर दरगाह सज्जादानसी कुमैल कादरी,पीलीभीत से प्रधान शाहिद, यूनुस, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं प्रधान इश्तियाक शाह,मस्तान शाह,जिला फतेह पुर से आशिफ शाह,अनीस शाह,सुएब, वकील शाह,आफताब, सिकंदर, मोबीन,कानपुर देहात से अलीहम्मआद,जिला श्रावस्ती से सगीर अहमदप्रधान, निमुल्लाह, मुबारक,प्रयागराज से जुम्मा शाह,सूफ़ी निसार अहमद,डॉ आफताब आलम,जिला विजनोर से कमरुद्दीन शाह, शरीफ,फिरोज कादरी राष्ट्रीय संयोजक,तारिक हरदोई से इमरान, नोसाद जिला कोसांबी से  गुलफूल शाह, इसरार शाह जिला बरेली से मोबीन पश्चिमी प्रभारी,आजमगढ़ से सुल्तान शाह, अयोध्या से इज़हार शाह,महानगर लखनऊ की पूरी टीम आदि समाज के प्रधान, सभासद, पार्षद, धर्मगुरु,मुफ़्ती, कारी,चेयरमैन लोग मौजूद रहें।

शनिवार, 21 मई 2022

बलिदान दिवस पर राजीव गांधी को कांग्रेसजनों का नमन-

असबाबे हिन्दुस्तान

     प्रयागराज, दबीर अब्बास। शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने  भारत रत्न राजीव गांधी को 31वें बलिदान दिवस पर कृतज्ञता पूर्ण नमन किया । प्रातः उनके पैतृक आवास आनंद भवन में कांग्रेसजनों ने राष्ट नेता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और देश निर्माण में उनके योगदान को याद किया । इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा में  एआईसीसी सदस्य शेखर बहुगुणा ने कहा कि राजीव जी ने एकता और अमन के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया । वक्ताओं ने कहा कि वे विश्व नेता थे । जिन्होंने महिलाओं को हर क्षेत्र में 33% आरक्षण, 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज कानून , दल बदल कानून  और संचार टेक्नोलाजी ने भारत को दुनिया की अग्रणी  ताकत बना दिया था ।   अध्यक्षता शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने की । कहा कि संस्थाओं को  ध्वस्त करने के बजाय देश को एक सामरिक सोच की ज़रूरत है ।   राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने संचालन किया ।

  गंगापार अध्यक्ष सुरेश यादव,  संजय तिवारी, फुज़ैल हाशमी,  देवी पांडेय, हरिकेश त्रिपाठी, रविन्द्र सिंह, अजय मिश्रा, जावेद उर्फी, परवेज़ सिद्दीकी, प्रदीप द्विवेदी, मनोज पासी , भोले सिंह, विजय यादव, विनय पांडेय, इरशाद उल्ला , राकेश पटेल, अशफाक अहमद, दिवाकर भारतीय, अजय श्रीवास्तव , दत्तात्रेय त्रिपाठी, लाल बाबू साहू ,  अजेंद्र गौढ़, आदि मौजूद थे । कांग्रेसजनों ने मौन प्रदर्शन किया- प्रयागराज, 21 मई । राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि के उपरांत पार्टीजनों ने आनंद भवन में ही पूर्व प्रधानमंत्री के हत्यारे एजी पेरारिवलन को दो दिनों पूर्व अनुच्छेद 142 में मिले विशेषाधिकार के तहत रिहा किये जाने पर सांकेतिक शांति प्रदर्शन किया । केंद्र सरकार पर घटिया राजनीति का आरोप लगाते कांग्रेसियों ने कहा कि यह सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि हर उस वयक्ति के लिए दुख का दिन है जो भारत और भारतीयता पर भरोसा करता है । पीएम मोदी से पूछा, पूर्व पीएम के हत्यारे को रिहा किया जाना क्या यही राष्ट्रवाद है । शेखर बहुगुणा,  प्रदीप अंशुमन ,  सुरेश यादव,  किशोर वार्ष्णेय,  संजय तिवारी,  फुज़ैल हाशमी,  देवी पांडेय शामिल थे ।

शुक्रवार, 20 मई 2022

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। राज्यमंत्री दानिस आज़ाद ने आज ब्रहस्पतिवार को अपने आवास पर फ़कीर समाज प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की,

असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ, शक़ील खान इस दौरान फ़कीर समाज का संगठन आरएसएसफाउंडेशन इंडिया विचारक ताहिर शाह ने कहा कि,सूफीसंत हमेशा से मानवता की इबादत करता आया है उसके लिए जाति धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र धर्म है,और राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया एक अति राष्ट्र्वादी मुस्लिम संगठन है। सूफीसंत फ़कीर समाज संगठन आज चौदह राज्यों में कार्य कर रहा है इस संगठन से जुड़े शाह सांई अलवी दीवान मदार दरवेश छप्परबन्द कलन्दर चिश्ती कादरी शोहरवर्दी साबरी वारसी जोगी समाज देश में नफ़रत मिटाने एवं मुहब्बत फैलाने का काम कर रहा है इसलिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यह समाज एक बड़ा कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है जिसमें समाज चाहता है कि माननीय राज्यमंत्री दानिश आजाद जी के नेतृत्व में हमारे मुख्यमंत्री माननीय योगिआदित्यनाथ जी कार्यक्रम में शिरकत करें। इसके लिए मंत्री जी ने शाह समाज से मलंगों का ग्यारह प्रतिनिधि मंडल बाइस मई को अपने आवास पर बुलाया है। जो कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन की समीक्षा करेंगे।


मंत्री जी ने कहा कि यहाँ आवास में भी समय समय पर सूफीसंतों के चरण पड़ते रहते हैं। उनकी संगत का सौभाग्य मुझे मिलता रहता है।'' बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय महामंत्री वसीम अलवी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन से फ़कीर समाज का भी सिर गर्व से ऊंचा हो जाएग सूफीसंत फ़कीर बदुद्दीन शाह जिंदाशाह मदार जी ने पूरे राष्ट्र की चेतना को जगाया था, पूरे राष्ट्र को अंधकार से निकालकर प्रकाश की राह दिखाई थी। हमारे गुरुओं ने पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण पूरे भारत की यात्राएं कीं। हर कहीं उनकी निशानियाँ हैं, उनकी प्रेरणाएं हैं, उनके लिए आस्था है। हमारे गुरुओं ने लोगों को प्रेरणा दी, अपनी चरण रज से इस भूमि को पवित्र किया इसलिए,सूफीज्म परंपरा वास्तव में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की जीवंत परंपरा है। आजादी की लड़ाई में बाबा मजनूं शाह मलंग का देश के लिए जो योगदान है। उसके लिए पूरा भारत कृतज्ञता अनुभव करता है।

गुरुवार, 19 मई 2022

मंझनपुर विधायक इन्द्रजीत सरोज को समाजवादी पार्टी विधान मण्डल दल का उपनेता बनाए जाने पर सपाईयों ने दी बधाई

असबाबे हिन्दुस्तान

, प्रयागराज,निजी समाचार।    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व कौशाम्बी जनपद के मंझनपुर विधान सभा से विधायक  इन्द्रजीत सरोज को राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव द्वारा विधान मण्डल दल का उप नेता सदन बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी प्रयागराज के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जहाँ अखिलेश यादव के प्रति आभार जताया वहीं  कई सपाईयों ने इन्द्रजीत सरोज को गुलदस्ता भेंट कर बधाई भी दी।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के अनुसार पूर्व मे चार बार विधायक और तीन बार कैबिनेट मंत्री रहे इन्द्रजीत सरोज सभी समाज को साथ लेकर चलने वाली छवि और सदन मे सत्ता पक्ष को हर मोर्चे पर घेरने मे महारत के कारण विधान मण्डल दल का उप नेता सदन बनाया गया।महानगर सचिव वीरु पासी ने इन्द्रजीत सरोज को उनके आवास पर जा कर जहाँ बधाई दी और गुलदस्ता भेंट किया वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार भी जताया।कहा इन्द्रजीत सरोज को उप नेता सदन बनाए जाने से पासी समाज मे भारी उत्साह है।


पासी समाज की ओर से भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।बधाई देने वालों में वीरु पासी ,मुशीर अहमद ,पीयुश सिंह पटेल ,ननकऊ यादव ,महावीर यादव ,सत्या पासी आदि नेता शामिल रहे।वहीं महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ,नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ,उपाध्यक्ष गण विजय वैश्य ,इसरार अन्जुम महेन्द्र निषाद ,मोईन हबीबी ,अभिमन्यु पटेल ,मो०ग़ौस ,ओ पी यादव ,मंजू यादव ,शाहिद प्रधान ,औन ज़ैदी ,ज़ामिन हसन आदि ने भी सिविल लाईन्स कैम्प कार्यालय पर बैठक कर अखिलेश यादव के प्रति आभार जताते हुए मंझनपुर विधायक इन्द्रजीत सरोज को फोन कर उप नेता सदन विधान मण्डल उत्तर प्रदेश बनने पर बधाई दी।

थाना नैनी में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया

 असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज शकील खान । थाना नैनी के थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली नैनी थाना चार्ज संभालते ही क्षेत्र का गस्त किया वहीं एग्रीकल्चर पुलिस चौकी पहुंच कर   तेजतर्रार चौकी इंचार्ज विपिन कुमार पाल  के साथ किया क्षेत्रों का पैदल गस्त वहीं सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें सभी संदिग्ध वाहन तथा  बिना हेलमेट के चालक का चेकिंग किया गया वही थाना अध्यक्ष चौकी इंचार्ज अपने हम राहियों के साथ  एग्रीकल्चर महेवा खान चौराहा होते हुए टी सी आई गेट  तक पैदल गस्त कर क्षेत्रों का दौरा किया जब से चौकी इंचार्ज ने चार्ज क्षेत्र का संभाला है तबसे अपराधी किस्म के लोग क्षेत्र छोड़कर पलायन कर चुके हैं वहीं क्षेत्रीय लोगों से हमेशा अच्छे व्यवहार एवं एकलाख मोहब्बत से क्षेत्रवासियों के दिल में अच्छी जगह बना लिया।

बुधवार, 18 मई 2022

प्रफुल कमल के द्वारा जारी लेटर पर अधिवक्ताओं ने लेटर जलाकर किया विरोध

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज ( शकील खान) आज जिला अधिकारी कार्यालय मैं विशेष सचिव प्रफुल कमल के द्वारा जारी लेटर जिसमे अधिवक्ताओं को अराजकतापूर्ण कार्य करने को लेकर संबोधित किया गया था।

जिसका मुखर विरोध हो रहा है इसी संदर्भ मैं आज हाई कोर्ट के वरिष्ट अधिवक्ता श्री रितेश श्रीवास्तव के नेतृत्व मैं इस आदेश की प्रति जिला अधिकारी कार्यालय के सामने आदेश का जारी लेटर  जलाई गई, जिसमे मुख्य रूप से  इक्तेदार अहमद बादशाह एड.जनार्दन यादव,नसीमअहमद  सिद्दीकी एड,जितेंद्र यादव जीतू एड, निखिलभूषण एड, राशिद अली एड. नजर इकबाल कुरैशी एड,विपिन सोनकर, मो हरीश, अवधेश यादव, बंटी सिंह,पंकज कुमार एड,श्रवण कुमार आदि  उपस्थित रहे।

मंगलवार, 17 मई 2022

राशन कार्ड के प्रकरण को लेकर जैक सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष सेराज खान ने क्या कहा ज़रूर पढ़ें

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, निजी समाचार। जैक से ट्रस्ट के सदसयो की बैठक प्रीतम नगर कार्यालय पर हूई ।इस अवसर बोलते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने कहा कि सरकार द्वारा यह कहा जा रहा है की जो पात्र व्यक्ति नहीं है वह अपना राशन कार्ड जमा कर दे न जमा करने पर  बाजार के दामों  के हिसाब से वसूली की जायेगी।

सरकार का यह फरमान जनहित मे नहीं है सिराज ने कहा कि जब राशन कार्ड बनाया गया था उस वक्त अधिकांश लोगों को यह नहीं पता था कि राशन कार्ड के लिए क्या पात्रता है। कई करोड़  लोगों ने राशन कार्ड बनवाएं परंतु आज सरकार द्वारा पात्रता बताया जा रहा है। राशन कार्ड जमा करने की अपील की जा रही है जिस समय राशन कार्ड बन रहे थे उस वक्त पात्रता की जांच क्यों नहीं कराई गई और क्यों राशन कार्ड बना दिये गये।

श्री सिराज ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा  राशन कार्ड बनाए गए थे जिसे भारत सरकार ने खाद्य सुरक्षा गारंटी अधिनियम के तहत दो रुपए किलो गेहूं तथा तीन रुपए किलो चावल सरकार  दे रहे थी कोरोना  काल में भारत सरकार ने उसी राशन को आम जनमानस को फ्री में दिया। अब सरकार लोगों को पात्रता बता कर बाजार के दाम से वसूली करने की बात कर रही हो जो आम जनमानस के लिए बहुत ही मुश्किल है परेशान करने वाला है। इस महंगाई में जो पात्रता रखी गई है उसमें लगभग 90 प्रतिशत लोग आ सकते हैं  यदि उनसे वसूली की जाती है तो वह पैसा कहां से दे पाएंगे यह आम जनमानस को परेशान करने वाला कानून है। सरकार यदि पात्रता के हिसाब से ही राशन कार्ड बनाना चाहती है और उन्हीं लोगों को राशन देना चाहती है तो सरकार को चाहिए कि वह भारत में जितने भी राशन कार्ड बने हैं उनको निरस्त करके नए सिरे से लोगों से आवेदन पत्र लेकर उनके पात्रता की जांच करा कर राशन कार्ड बनाएं जिससे भविष्य में कोई भी अपात्र व्यक्ति का राशन कार्ड न बन सके केवल पात्र व्यक्ति ही राशन का हकदार हो। श्री सिराज ने कहा कि  पात्रता में भी संशोधन किया जाना चाहिये जो पात्रता बताई जा रही है उससे तो जरूरतमंद लोगो के भी राशन कार्ड नही बन पायेंगे।जैक सेवा ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री, मुख्य मंत्री, राष्ट्रपति, तथा मानवाधिकारा को पत्र लिखकर  मांग की है कि सरकार द्वारा भारत के समस्त राशन कार्ड निरस्त किए जाएं तथा पात्र व्यक्तियों की जांच कर राशन कार्ड बनाए जाए तथा जो पात्रता को लेकर लोगों के राशन कार्ड जमा कराए जा रहे हैं तथा अपात्र व्यक्तियों से वसूली किए जाने की बात कही जा रही है उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त  किया जाना चाहिए। बैठक को सर्वश्री राजेश कुमार ,दिलशाद खान,शाद खान,जुबैर अहमद,आर पी सिंहा, अनिल चौधरी, अशोक सोनी,ताज कान,आदि ने अपने विचार वयक्त किये।अध्यक्षता अशरफ अली बब्बू ने की संचालन विनोद सिंह ने किया।

प्रयागराज, 16 मई सोमवार शुभ पूर्णिमा को मिशन इनफार्मेशन के तत्वाधान मे भव्य कन्यादान विवाह समारोह हुआ आयोजित,

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज,   मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास  जिसकी अगुवाई राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के राठौर के नेतृत्व मे हुआ वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीया श्रीमति अनीता सिंह राज्य महिला आयोग के रूप मे विराजमान रही उन्होंने अपने शुभ हाथों से 16 कन्याओ की सादी सम्पन करवाने के लिये विवाह कार्यक्रम का सुभारम्भ किया,  साथ ही धूप दीप अगरबत्ती एवं माल्यार्पण माँ आदि शक्ति का आवाहाँन करते हुये सुरुवात किया साथ ही दूसरे मुख्य अतिथि के रूप मे परम पूज्यनीय, श्री महंत सचिव चेतन पुरी गुरु महराज जी और विशिष्ठ माननीय श्री भगवान जी गुरु महराज ने सभी को प्रणाम किया एवं सात गुरु महराज भी मौजूद रहें, साथ मुख्य अतिथि श्री संदीप कुमार सचान उप निर्देशक युवा कल्याण अधिकारी व माननीय श्री सुरेन्द्र यादव जी राज्य महिला आयोग से आकर अपने कर्तव्यों को निभाने का सुंदर्य कार्य किया,,   वहीं माननीय श्री माननीय श्री जगत लाल यादव पूर्व कमाडेंट व राष्ट्रीय प्रभारी जी के साथ मुख्य वेवस्थापक दिनेश यादव जो सुरच्छा प्रभारी एवं हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष भी हैँ उन्होंने कन्यादान कार्यक्रम को सुफल बनाने मे रात दिन एक करके सराहनीय योगदान किया,,   साथ ही माननीय वी के श्रीवास्तव सस्था के लीगल एडवाइजर और साथ धर्मपत्नी श्रीमती शुश्मा श्रीवास्तव जी ने 16 विदाई की साड़िया और चूड़ियाँ सेट दिया।
  माननीय डॉ आर के सिंह जी ने काफ़ी अच्छा नेतृत्व किया साथ डॉ निरंजन रॉय जी ने अपनी सारी मेहनत कन्यापूजन के योगदान मे किया साथ कन्याओं को कंगन सेट गिफ्ट भी प्रदान किया,  माननीय श्री राजेश सोनी महासचिव जी ने भी सहयोग प्रदान किया था परन्तु किसी कारण बस उनके पिता जी का निधन हो जाने पर वो हमारे भाई राजेश कार्यक्रम मे नहीं पहुंच सके फिर सस्था परिवार को दुःख हुआ था लेकिन जो शंकल्प लिया गया है उसे पूर्ण किया गया सभी का सहयोग रहा,प्रदीप भारतिया प्रदेश सचिव जी ने काफ़ी बड़ा सहयोग किया रात दिन मेहनत किया दान एकत्रित करने मे वहीं वहीं माननीय श्री दीपचंद्र उर्फ़ मुन्ना पासी पूर्व प्रधान जी ने 21000 का 16 मंगल सूत्र कन्याओं को दान के रूप दिया वहीं साथ श्री राजेश निषाद चाका ब्लॉक ने पाँव की चांदी की 16 बिछिया दिया श्रीमती कुसुम गुप्ता जी ने सहयोग करते हुये अपना आशीर्वाद प्रदान किया वहीं माननीय श्री राम जी निषाद वरिष्ठ समाजसेवी जी ने 16 गैस चुल्हा और 16 साड़िया कन्याओं को दान दिया, वहीं विकाश उर्फ़ रवि निषाद समाजसेवी के द्वारा 16 मिक्सर सप्रेम भेट किया गया, वहीं माननीय राजकुमार जय सवाल कार्यकारिणी अध्यक्ष जी के द्वारा 15 घड़िया गिफ्ट दिया गया, वहीं संतोष हलवाई झलवा मामा जी की तरफ चांदी का तकपात दान मे दिया गया वहीं श्री नंदू निषाद वरिष्ठ समाजसेवी की तरफ से दुल्हन को चुनरी शाल सप्रेम भेट दिया गया, वहीं श्री मति रचना जायसवाल की 11 बहनों ने मिलकर लहगे के लिये अनुदान किया उनके ट्रस्ट इलाहबाद को धन्यवाद, साथ इलहाबाद से कितनी महिला शक्तियों का आगमन हुआ कन्यादान कार्यक्रम मे वहीं माननीय डॉ बी के कश्यप जी द्वारा 15 हजार की चेक देकर सप्रेम भेट किया गया,वहीं संगम नगरी से चलकर हमारी बहनों मे राधारानी ने कँगन 16सेट और 16 कड़ा दान किया। 
 साथ ही श्रीमति मंजू राठौर ने और आर के राठौर राजेश निषाद मामा एवं प्रिंस राठौर व क्रिश राठौर जी ने पूजा अर्चना किया वहीं श्रीमती मंजू देवी ने सोने की नथिया देते हुये कन्याओ के चरणों को छूकर प्रणाम करते कन्यादान भी किया,,   क्योंकि यह शंकल्प आज से 12 वर्ष पहले माँ वैष्णो देवी के मंदिर मे पति पत्नी ने मिलकर लिया था आज वह संकल्प सभी के आशीर्वाद और मेहनत से पूर्ण हुआ हैँ,, वहीं    श्रीमती मिनाक्षी गुप्ता और श्रीमती वविता जी ने भी अच्छा सहयोग किया वहीं श्रीमती उषा दीदी, श्रीमती गुड्डी देवी,श्रीमती सुमन दीदी और सुधा शर्मा, एवं प्रीती दीदी व रेनू शर्मा कमला देवी और  , माननीय डॉ अरविन्द भारतिया जी मण्डल प्रभारी होकर सहयोग किया, साथ ही शशि कांत उर्फ़ गोलू जी ने नास्ते का कार्य भार्य की जिम्मेदारी निभाया,,    वहीं रवि निषाद, मयंक निषाद,मुंशी लाल निषाद, अमित निषाद, गोलू निषाद, श्याम निषाद, प्रदीप निषाद, विनोद निषाद व संजू निषाद जैसे अनेकों पदाधिकारियों ने सहयोग प्रदान किया वहीं मिशन इनफार्मेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा यह पहला शंकल्प था जो माँ जगत जननी ने पूर्ण किया है,  सम्पूर्ण भारत से दहेज़ की प्रथा समाप्त करना होगा उसके लिये मिशन इनफार्मेशन ने ठाना है की गरीबों की हर जगह गाँव गाँव मे जाकर मदद करेंगे और गरीब परिवारों की कन्याओं का उद्धार करेंगी सम्पूर्ण भारत मे मिशन इनफार्मेशन।


सोमवार, 16 मई 2022

अमिलिया और बाबुपुर के बीच एक आदमी का शव पाया गया

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, मुकेश कुमार विश्वकर्मा थाना घूरपुर क्षेत्र के अमिलिया और बाबुपुर के बीच एक आदमी का शव पाया गया जिसकी उम्र लगभग 65 वर्ष है  ओम प्रकाश सोनी पिता बनारसी लाल सोनी मृतक का पूरा पता प्रेम नगर कालोनी मामा भान्जा का तालाब नैनी प्रयागराज के रूप किया गया है घूरपुर थाना अध्यक्ष आई पी एस चिराग जैन  के साथ पूरी टीम मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पूछताछ करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया। 


शनिवार, 14 मई 2022

अनिल शास्त्री के साले का निधन , कांग्रेसजनों का शोक

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज , दबीर अब्बास । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शास्त्री के साले ग्रुप कैप्टन  अजय प्रकाश श्रीवास्तव का  गुरुवार को रायपुर में हेलीकाप्टर दुर्घटना में निधन हो गया । उनके साथ एक अन्य कैप्टन की भी मौत हो गई । निधन का समाचार मिलने के बाद शास्त्री कांग्रेस चिंतन शिविर उदयपुर से दिल्ली रवाना हो गये । जहां बरार स्क्वायर शमशान घाट पर शनिवार 14 मई को अंतिम संस्कार किया जायेगा । नौ भाई बहनों में वे सबसे छोटे थे ।   कांग्रेसजनों की शोकसभा में अजय प्रकाश के निधन पर दुख वयक्त किया गया । पूर्व महापौर चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह , शहर अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन , राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय,    फुज़ैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी, प्रो.एस.बी.लाल , अजय मिश्रा,   इंद्रेश मिश्रा, अरूण चौरसिया, केशव पासी, अनिल श्रीवास्तव आदि ने शोक व्यक्त किया है ।

अल्पसंख्यकों के बावत सोनिया का बयान स्वागतयोग्य- फुज़ैल

   असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज , दबीर अब्बास। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव फुज़ैल हाशमी ने उदयपुर में पार्टी चिंतन शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा अल्पसंख्यकों को निशाना बनाये जाने के बयान का स्वागत किया है । श्रीमती गांधी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि  मुस्लिमों को लेकर मोदी सरकार को आईना दिखाने की सराहना देश भर में की जा रही है । कहा कि लगातार ऐसा माहौल पैदा किया जा रहा है कि लोग डर और असुरक्षा के माहौल में रहें । अल्पसंख्यकों को शातिर तरीके से क्रूरता के साथ निशाना बनाया जा रहा है ।
वे हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं , देश के नागरिक हैं । हाशमी ने  कहा कि असल मुददों से ध्यान हटाने के लिए मज़हब से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं । यह भी     कहा कि कांग्रेस ने जो उपक्रम खड़े किये थे उन्हें बेचा जा रहा है जिससे बेरोजगारी बढ़ी है । बेतहाशा महंगाई बढ़ी है जबकि लोगों की आमदनी दो गुना से भी ज्यादा कम हुई है । 

कांग्रेस नेताओं ने नैनी का नया नामकरण प्रस्ताव का किया विरोध-

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज नैनीमुकेश कुमार विश्वकर्मा।कांग्रेस पार्टी के नेताओं की एक बैठक काटन मिल्स तिराहा पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए महासचिव राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि नैनी का नया नामकरण अटल बिहारी बाजपेई नगर करने का प्रस्ताव पूर्व प्रधानमंत्री का नाम एक कुनवे से जोड़ने के समान हैं। महामंत्री नयन कुमार कुशवाहा ने कहा कि नैनी के समस्त बन्द कम्पनियों को न खोलकर सरकार नागरिकों के साथ अन्याय कर रही हैं। प्रभारी महासचिव अंजुम नाज ने महगांई तथा बेरोजगारी पर अंकुश लगाने की सरकार से मांग की। बैठक की अध्यक्षता नयन कुमार कुशवाहा संचालन राकेश श्रीवास्तव ने किया। बैठक को संबोधित करने वालों में सर्वश्री अशोक सोनीसचिव, पण्डित वीरेंद्र शर्मा, शिवशंकर मिश्र, शत्रुघन भारतीय,वार्ड अध्यक्ष, निजामुददीन, विनोद जैकब, आदि लोग उपस्थित रहे।

शादी समारोह में वरिष्ठ पत्रकार उनकी पत्नी बेटियों और दामाद पर किया गया जान लेवा हमला

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, शकील खान।जनपद के फूलपुर थानाअंतर्गत कनौजा खुर्द गाँव में वरिष्ठ पत्रकार मो0 हारुन अपने दामाद, पुत्री और पत्नी को लेकर अपने भांजे की शादी समारोह में शामिल होने के लिये पहुँचे थे जहाँ पर शादी का समारोह चल रहा था इसी बीच लगभग 11:30 बजे रात (11/05/2022) को अचानक आठ लोगों ने वरिष्ठ पत्रकार मो0 हारुन उनकी पत्नी, बेटियों और दामाद के ऊपर इन लोगों ने हाँथ में पिस्टल लेकर पूरे परिवार पर जान लेवा हमला बोल दिया जिसमें महिलाओं को  भी नहीं बख्शा गया बाल पकड़कर घसीटते हुए घर से बाहर निकाला गया तब शादी समारोह में शामिल लोगों ने हमलावरों को दौड़ाया तो हमलावरों ने पिस्टल लहराते हुए  जान से मारने कि धमकी देते हुए भाग निकले तब जाकर पत्रकार और साथ गये लोगों की जान बची इसके बाद पत्रकार ने 112 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दिया। इस हमले में शामिल नासिर अदनान उर्फ़ इरफ़ान, सिकंदर हयात उर्फ़ फैज़ान, अहमद, नबी और चार अज्ञात लोग शामिल थे जिसमें नासिर अदनान उर्फ़ इरफ़ान इनकम टैक्स विभाग का कर्मचारी है जो की सोनभद्र में कार्यरत है इससे पूर्व भी नासिर अदनान और सिकंदर हयात हमला कर चुके हैं इस हमले में नासिर अदनान और एक अज्ञात की फोटो भी प्राप्त हुई है।

हर विधार्थी योग्यता से युक्त है: सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान अध्यक्ष रश्मि शुक्ला

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज , शकील खान  सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान ने प्रयागराज में संगोष्ठी आयोजित हुई जिसका विषय था "शिक्षा से सुखमय जीवन बनता है " सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष डॉ रश्मि शुक्ला ने कहा कि आजकल परीक्षाएं चल रही हैं सभी माता-पिता की तरफ से और हमारी तरफ से बच्चों को आशीर्वाद । हमको बच्चों में उत्साह का माहौल बनाना चाहिए। यदि कोई पेपर खराब हो गया है तो उस पर ही टिके ना रहें आगे के पेपर की तैयारी करें तनाव ना रखें जो अपनी हॉबी है उनको जब खाली समय हो तब करें एक नियमित दिनचर्या बना ले उसका पालन करें। संगीत सुनें, योगा करें, खान-पान का ध्यान रखें । कार्यक्रम मुख्य अतिथि डॉक्टर सीए सुधीर कुमार शुक्ला जी ने कहा की हर माँ पिता का कर्तव्य है कि वह बच्चों को परीक्षा के समय अच्छा वातावरण दे यदि किसी को असफलता मिलती है तो निराश होने की जगह आगे क्या करना है इसकी रणनीति बनाएं।

हर बच्चा अपनी जगह सर्वोच्च है सब में अलग-अलग योग्यता होती है। उसी के अनुकूल बच्चा परिणाम देता है।परीक्षाफल आने पर बच्चे की सफलता पर जिस प्रकार से परिवार साथ देता है उसी प्रकार बच्चे की असफलता में भी उसका साथ देना चाहिए। मनोबल देना चाहिए निराश पूर्ण वातावरण नहीं बनाना चाहिए । विशिष्ट अतिथि रुखसाना ने कहा कि आजकल जो बच्चे की रुचि अनुकूल शिक्षा हो वही हमें बच्चों को देना चाहिए। सोनम ने कहा ज़्यादा मोबाइल प्रयोग, अनिद्रा, तनाव से बचें धनात्मक सोच रखें।इस कार्यक्रम में चित्रांगद शुक्ला, अनुश्री शुक्ला ,सोनम ,श्रुति नीरजा ,नीलू, अनूपमा सिन्हा ,विनीता ,आयुषी, ज्योति इत्यादि लोग शामिल हुए सब माताओं  ने अपने अपने बच्चों के अनुभव साझा किया और अपने विचार व्यक्त किए ।कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा जी को 2 मिनट का मौन रखकर  श्रद्धांजलि अर्पित की।

पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण में अल्पसंख्यक समाज ने सहयोग को बढ़ाया हाथ

---1 ईंट 1 रुपये से शिक्षा क्रांति।

---हाजी एहसान, शकील व कामिल शेख ने समाज को जोड़ा।

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, शकील खान।  एनजीओ पीडब्ल्यूएस द्वारा मात्र 1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से निर्माणाधीन शिक्षालय में सहयोग को अल्पसंख्यक समाज ने भी सहयोग को हाथ बढ़ाया है। इस बाबत उत्तर प्रदेश के बिजनौर से हाजी एहसान अली, आगरा से मो. शकील व राजस्थान के भीलवाड़ा से मो. कामिल शेख आदि सामने आकर योगदान कर रहे हैं।   उपरोक्त के बावत प्रयागराज स्थित मुख्यालय से पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि बिजनौर से हाजी एहसान अली अभी तक लगभग 60 परिवारों को पीडब्ल्यूएस शिक्षालय से जोड़ चुके हैं जबकि आगरा के मो. शकील आजीवन सदस्य के रूप में सक्रिय हैं जबकि भीलवाड़ा से मो. कामिल शेख ने लगभग एक दर्जन लोगों को इस अभियान में जोड़ा है।  बता दें कि अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र के गोरसरा शुक्ल में निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।

शुक्रवार, 13 मई 2022

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री माननीय संदीप बंसल ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, मुकेश कुमार विश्वकर्मा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री माननीय संदीप बंसल  ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जनपद प्रयागराज के महानगर प्रभारी,  नीरज जायसवाल की घोषणा किया और उनको महानगर में और मजबूती प्रदान करने के लिए उनको 200 सौ आजीवन सदस्य,और 500 सक्रिय सदस्य एक माह के अंदर बनाने का लक्ष्य दिया।  इसी प्रकार जिला अध्यक्ष प्रयागराज रमेश केसरवानी को जिले में 500 आजीवन सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है, शहर मे तीन विधानसभा, और जिले में 9 विधानसभा में यह अभियान चलेगा, उसके पश्चात 12 विधानसभा के व्यापारियों को विधान सभा स्थल पर जोड़कर विशाल व्यापारी सम्मेलन का आयोजन जनपद प्रयागराज में जुलाई में किया जाएगा।

गुरुवार, 12 मई 2022

प्रयागराज में“निषादराज गुह्य एयरपोर्ट” की जोरदार मांग

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज निजी समाचार  आम जनता एवं निषाद वंशियो के विशेष मांग को सरकार के सामने रखने के लिए प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में निषादराज के वंशज डा०बी०के०कश्यप व कुलवधू रीता निषाद ने बताया कि,प्रयागराज स्थित बमरौली एयरपोर्ट का नाम महाराज निषादराज गुह्य के नाम पर करने हेतु आम जनमानस की ओर से माननीय प्रधानमंत्री,माननीय मुख्यमंत्री योगी जी तक प्रस्ताव  को पहुंचाने हेतु रखा गया है! 

                हम सभी जानते हैं कि, भगवान श्रीराम के एक मात्र सखा श्रृंग्डवेरपुर महाराज निषादराज गुह्य की जन्मस्थली एवं कर्मस्थली प्रयागराज ही रहा है, जो कि पौराणिक ग्रन्थों में भी उल्लिखित है और जिनके सजातीय बंधु निषाद, बिंद,केवट, आदि बहुसंख्या में प्रयागराज सहित प्रदेश व देश के विभिन्न स्थानों में निवास करते हैं, ऐसे ही महान विभूति के नाम प्रयागराज में स्थित बमरौली एयरपोर्ट का नाम “निषादराज गुह्य एयरपोर्ट” किया जाना चाहिए, जिससे उनका व उनके लोगों का सम्मान भी जगविदित हो! 

           हम प्रेसवार्ता के माध्यम से डबल इंजन सरकार से  निवेदन करते हैं  कि, उक्त विषय को धार्मिक, पौराणिक व ऐतिहासिक दृष्टिकोण से विचार कर सकारात्मक परिणाम देते हुए समाज को मित्र बंधुत्व का संदेश दें कर स्वीकारोक्ति प्रदान करें जिससे निषाद वंशियो का भी सम्मान हो साथ ही प्रभु श्रीराम के मित्र का सम्मान इस युग में भी हो सकें तभी रामराज्य की संकल्पना साकार हो सकेगी !!

         प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से राजेश निषाद, मंजू निषाद, शिव मोहन कश्यप, धर्मेन्द्र निषाद,अवधेश कुमार निषाद संजय पुरुषार्थी  आदि सहित शहर के गणमान्यजन उपस्थित थे  !

बुधवार, 11 मई 2022

सऊदी हुकूमत द्वारा जन्नतुल बक़ी मे मज़ारात को शहीद किए जाने की बरसी पर करैली मे हुआ ऐहतेजाजी जलसा व दरियाबाद मे निकाला गया जुलूस

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।करैली व दरियाबाद मे सऊदी हुकूमत द्वारा जन्नतुल बक़ी   मे मज़ारात ए मोक़द्दसा के इन्हेदाम (शहादत) की बरसी पर जहाँ रहमतनगर करैली के इबादतखाने अल खिज़रा मे ओलमाओं ने मज़ारात के शहीद किए जाने की बरसी पर ज़ोरदार विरोध दर्ज कराया और सऊदी हुकूमत से मिसमार (शहीद)की गई मज़ारात और रौज़ों की जल्द से जल्द तामीर कराए जाने की मांग की वहीं दरियाबाद के इमामबाड़ा अरब अली खाँ से विरोध स्वरुप मातमी जुलूस निकाला गया।करैली रहमत नगर इबादतखाने मे अनीस जायसी की निज़ामत मे हुए ऐहतेजाजी जलसे की शुरुआत मद्दहे अहलेबैत जनाब हैदर रज़ा कोरालवी की ताज़ियती नज़्म से हुई।मौलाना मोहम्मद ताहिर ,मौलाना यूनुस हैदर माहुली ,मौलाना सैय्यद अली अब्बास ने बड़ी संख्या मे उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया तो लोगों ने सऊदी हुकूमत और आले सऊद के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा बुलन्द करते हुए विरोध दर्ज कराया।ओलमाओं ने कहा पैग़म्बरे इसलाम के खानवादे पर जहाँ उनकी ज़िंदगी मे मज़ालिम की इन्तेहा पार कर ज़ुल्म ढ़ाए गए वहीं शहादत के बाद भी ज़ुल्म और ज़्यादती जारी रही। जन्नतुल बक़ी जो सऊदी अरब मे है जहाँ आले सऊद ने रसूल ए अकरम की बेटी जनाबे फात्मा ज़हरा के साथ साथ सहाबा ए रसूल व अन्य शहीदों की (क़बरों को इन्हेदाम) निशानी ए क़ब्र को मिटा दिया और रौज़ौ को बारुद से उड़ा दिया जिसकी हम सब मज़म्मत करते हैं और सऊदी सरकार से मांग करते हैं की वह जल्द से जल्द मज़ारात की तामीर करवा कर ज़ख्मी दिलों पर मरहम लगाने की पहल करे।

उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी के मुताबिक़ इसलामिक माह शव्वाल (ईद) की आठ तारीख को सऊदी हुकूमत द्वारा जन्तुल बक़ी मे रौज़ा ए रसूल के पास स्थिथ उनकी इकलौती बेटी जनाबे सय्यदाह फात्मा ज़हरा बिन्ते मोहम्मदे मुस्तफा और रसूल के सहाबीयों व अन्य लोगों की मज़ारात को शहीद कर दिया गया था तब से हर वर्ष आठ शव्वाल को पुरी दूनिया मे ऐहतेजाज व जुलूस निकाल कर आले सऊद और सऊदी हुकूमत की ग़ैर शरई हरकतों की मुखर मुखालफत होती चली आ रही है।दरियाबाद के पठनवल्ली से अन्जुमन हुसैनिया रजिस्टर्ड की ओर से निकाले गए जुलूस ए इन्हेदाम ए मज़ारात जन्नतुल बक़ी  इमामबाड़ा अरब अली खाँ से निकाला गया जो दरियाबाद के क़ब्रिस्तान मे दरगाह इमाम हुसैन तक गया।जुलूस से पहले इमामबाड़ा अरब अली खाँ मे मिनहाल अली खाँ ने खिताब करते हुए जहाँ सऊदी सरकार पर हमला बोला वही अन्जुमन हुसैनिया के सदस्यों व मौजूद अन्य लोगों ने बाहों पर काली पट्टी बाँध कर विरोध प्रदर्शन करते हुए आले सऊद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मातम भी किया।शहीदे मज़ारात पर निकले जुलूस व ऐहतेजाजी जलसे में मौलाना रज़ी हैदर ,मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी ,मौलाना आमिरुर रिज़वी ,मौलाना अम्मार ज़ैदी ,मौलाना इन्तेज़ार आब्दी ,मौलाना कल्बे अब्बास रिज़वी ,रिज़वान जव्वादी ,रज़ा मियाँ ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी , शाहरुक़ हुसैनी ,बादशाह हुसैन ज़िया ,आसिफ अब्बास अमन , ,अफरोज़ अब्बास ,रज़ा हसन ,मो०अब्बास ,मीसम बेग ,फाज़िल अली खाँ ,रौनक़ सफीपूरी ,हसन नक़वी ,मशहद अली खाँ ,अरशद ज़ैदी ,फसाहत हुसैन ,शैदा रिज़वी ,ताहिर मलिक ,शौज़फ मलिक ,ज़ौरेज़ हैदर ,फैज़याब हैदर ,अरशी ,सफदर अब्बास डेज़ी ,शफक़त अब्बास पाशा ,ग़ुलाम अब्बास नक़वी , ज़ामिन हसन ,औन ज़ैदी ,जौन ज़ैदी समेत अन्य हज़ारों लोग शामिल रहे।अन्त मे हुकूमते हिन्द ,राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री व विदेश मंत्रालय से मांग की गई के वह आलमे इन्सानियत की खातिर सऊदी हुकूमत से हमारे जज़बात को नज़रअन्दाज़ न करते हुए शहीद मज़ाराते मुक़द्देसा की जल्द से जल्द तामीर करवाने का दबाव डाले और उनसे इस मसायल के हल को बात करे।

जैक सेवा ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री से फैल रही नफरत को रोकने तथा ज्ञानवापी पर अपना विचार स्पष्ट करने की मांग की।

असबाबे हिन्दुस्तान

          प्रयागराज, निजी समाचार जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर कहा है कि वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बहुत ही उथल, पुथल मची हुई है। जिसके कारण देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है तथा इससे हिंदू मुसलमानों के बीच में नफरत पैदा हो रही है। जबकि ज्ञानवापी मस्जिद का मसला अब नहीं उठाना चाहिये था श्री सिराज ने कहा कि एक कानून बनाया गया था प्लेस आफ वरशिप एक्ट 1991 इस कानून में साफ कहा गया है कि 15 अगस्त 1947 से देश में किसी भी पूजा किये जाने के स्थान को जो धार्मिक रूप है इस तारीख के बाद उसे बदला नहीं जा सकेगा साथ ही इस एक्ट में यह भी तय किया 15 अगस्त 1947 के बाद देश के किसी न्यायालय में किसी पूजा स्थल के धार्मिक जंत्र को बदलने के लिए लंबित या चल रहे विवाद को वाइट या निरस्त किया जा सके। जिससे आगे किसी कानूनी कार्यवाही की आवश्यकता नहीं होगी। परंतु इस कानून के होने के बावजूद लगातार कुछ संगठन द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद मथुरा ईदगाह का मसला उठाया जा रहा है जिससे हिंदू मुसलमानों के बीच नफरत फैल रही है तथा सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ रहा है जबकि प्लेस आफ वरशिप एक्ट  भी राजनीतिक दल या सामाजिक दल किसी स्थल का धार्मिक रूप बदलने का प्रयास करता है तो यह अधिनियम उसे ऐसा करने से रोकता है। परंतु फिर भी ऐसा कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है जो कि गलत है। इस कानून बनने के बाद क्या न्यायालय इस पर कोई आदेश पारित कर सकता है किसी धार्मिक स्थल को लेकर या कोई भी राजनीतिक दल या सामाजिक संस्था इसको लेकर आवाज उठा सकती है यह एक सवाल है श्री सिराज ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि देश की एकता और अखंडता कायम रहे संप्रदायिक सद्भाव बना रहे नफरत का माहौल खत्म हो सके इसको लेकर वह जनता को सही दिशा निर्देश देने पर विचार करें तथा श्री सिराज ने कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह नफरत को खत्म कर आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील करें।

मंगलवार, 10 मई 2022

ग्रामीणों का आरोप- प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 200 साल पुराने बसे लोगों को थमाया नोटिस*

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज नैनी, शकील खान।  ग्रामीणों का आरोप है कि करीब 200 साल से आबादी बसी हुई है उनमें से खतौनी और खसरे पर भी  लोगों का नाम अंकित है फिर भी प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने उनको नोटिस  दिया है जिससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है बताया जाता है कि कल दिनांक 9 मई को प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी  आए और एक दो लोगों पर कार्रवाई करके चले गए जिससे क्षेत्र में रह रहे तमाम लोगों में हड़कंप मच गया है उनका कहना है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसी भी तरह के पेपर देखने से इंकार कर दिया । जबकि वे लोग  पक्के कागज  होने के दावे कर रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारीगण किसी भी तरह के पेपर देखने की जहमत नहीं उठा रहे हैं जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं उनका कहना है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण यदि जबरदस्ती कार्रवाई करेगा तो हम लोग अपनी जान दे देंगे और इसका विरोध करेंगे।

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर के सर्वे का किया विरोध

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार सांसद द्वारा निर्मित पूजा स्थल अधिनियम 1991 का उल्लंघन करते हुए बनारस की एक निचली अदालत द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर सर्वे का विरोध किया राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारि प्रयागराज को सौंपा प्रांतीय आवाहन पर आज शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग जनपद इलाहाहबाद के कार्यकर्ताओं द्वारा बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर सर्वे के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरशद अली ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को दिए ज्ञापन में कहा कि हमारे समाजवादी और पंथनिरपेक्ष गणराज्य के संरक्षक होने के नाते आपका ध्यान आकृष्ट कराना है कि संसद द्वारा निर्मित पूजा स्थल अधिनियम 1991 का उल्लंघन करते हुए बनारस की एक निचली अदालत द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर सर्वे कराने का निर्देश दिया गया है। विदित हो कि बाबरी मस्जिद सिविल टाइटल फैसले में भी सुप्रीम कोर्ट ने इस अधिनियम को संविधान के बुनियादी ढांचे से जोड़ा था। सनद रहे कि संविधान के बुनियादी ढांचे में कोई हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता। आप जानते हैं कि यह अधिनियम स्पष्ट करता है कि 15 अगस्त 1947 तक धार्मिक स्थलों का जो भी चरित्र और मिल्कियत थी वो यथावत रहेगी, इसे चुनौती देने वाले किसी भी प्रतिवेदन या अपील को किसी न्यायालय, ट्रिबूयुनल या प्राधिकार के समक्ष स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में यह अवैधानिक फैसला देने वाले सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर का आचरण अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। अतः उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाई की जाए। 

वही प्रदेश सचिव मुमताज सिद्दिकी ने बोला

एक अन्य मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच ने आगरा के ताजमहल के मंदिर होने के दावे वाली अयोध्या के भाजपा मीडिया प्रभारी रजनीश सिंह द्वारा याचिका भी दायर की गयी है। इससे पहले भी 16 नवम्बर 2021 को पूजा स्थल अधिनियम का उल्लंघन करते हुए आगरा की जिला अदालत ने ताजमहल के मंदिर होने के दावे वाली याचिका को स्वीकार कर लिया था। जबकि 20 फरवरी 2018 को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ऐसी ही एक अन्य मांग के जवाब में आगरा की ज़िला अदालत में शपथपत्र देकर स्पष्ट किया था कि ताजमहल शाहजहाँ द्वारा निर्मित मकबरा है ना कि शिव मंदिर। ऐसा प्रतीत होता है कि न्यायपालिका का एक हिस्सा सरकार के सहयोग से देश के सद्भाव को बिगाड़ना चाहता है और इसके लिए वह पूजा स्थल अधिनियम 1991 का उल्लंघन कर रहा है। अतः आपसे निवेदन है कि ऐसे जजों के खिलाफ़ कार्यवाई सुनिश्चित की जाए ताकि लोकतंत्र की बुनियाद संस्थाओं के पृथकीकरण का सिद्धांत बचा रहे

। इस मौके पर शहर अध्यक्ष अरशद अली प्रदेश सचिव मुमताज सिद्दिकी, नगर उपाध्यक्ष कमाल अली, नगर उपाध्यक्ष परवेज सिद्दिकी, वरिष्ट कांग्रेसी नेता नसीम हाशमी, रईस अहमद, महफूज अहमद, अरमान कुरैशी, जाहिद नेता, मो हारीश,नजर इकबाल, मुख्तार अहमद, महबूब आलम राईन, मो अकमास, तस्लीम अहमद, कमरूदीन,मुस्तकीन कुरैशी आदि मौजूद थे।

रसोई गैस के दामों में वृद्धि वापस हो- किशोर वार्ष्णेय

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,  मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास   । कांग्रेस राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 रू  एक  मुश्त बढ़ाये जाने की तीखी आलोचना की है तथा इसे सरकार द्वारा आम लोगों को परेशान करने वाला बढ़ा  कदम बताया है । उन्होंने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र भेज इसे रोल बैक करने की मांग की है । कहा कि पांच राज्यों के चुनावों के बाद पेट्रो- पदार्थों के बेतहाशा बढ़ोतरी से गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के लोगों पर इसका गहरा असर पड़ेगा । 
वार्ष्णेय ने कहा कि पीएम द्वारा हाल ही में  राज्यों से पेट्रोल , डीजल और रसोई गैस के दाम कम करने की अपील का कोई असर नहीं पढ़ा । यह भी कहा कि बीते दो सालों में पेट्रोल लगभग  35 रू और डीजल 34 रू प्रति लीटर महंगा हुआ है जबकि घरेलू गैस सिलेंडर में 485 रू की वृद्धि हुई है जो दुनिया में सबसे ज्यादा है  ।

शनिवार, 7 मई 2022

राह फाउंडेशन की तरफ से हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज शकील खान   7 अप्रैल 2022 को राह फाउंडेशन व यूनाइटेड मेडिसिटी के संयुक्त तत्वाधान में एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें नखास कोहना व डफ्रिन हॉस्पिटल के सामने आयोजित किया गया जिसमे तक़रीबन 65 मरीज़ो को डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया,और मुफ्त में चिकित्सा व दवा उपलब्ध कराइ गई तथा वेट,बी.पी , शुगर आदि की जांच भी की गई ,कैंप में  मेडिकल टीम डाक्टर राबिया गायनिक, डाक्टर दस्तगीर जनरल फिजिशियन, प्रियंका, दीपा गौतम- नर्स  तथा विजय प्रताप सिंह फार्मासिस्ट, शर्मीली  हेल्पर अमित गुप्ता व राह फाउंडेशन के उबैदुर रहमान, कामिल हुसैन,शम्सुद्दीन  शराफत हुसैन,अब्दुल रहमान , मोहम्मद हसन आदि लोग उपस्थित रहे |


मुसलमान को मज़हब से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं - फुज़ैल

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज, निजी समाचार  । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव फुजैल हाशमी ने सरकार द्वारा मुसलमानों के मज़हब से खिलवाड़ पर कड़ा ऐतराज जताते कहा है कि कौम के लोगों में इस बावत गुस्सा है । शनिवार दोपहर हिम्मतगंज में आयोजित ईद मिलन में बतौर मुख्य अतिथि हाशमी ने कहा कि महंगाई , बेरोजगारी, अपराध से लोगों का ध्यान हटाने के लिए अजान- हनुमान चालीसा के मुददों में उलझाया  जा रहा है । 

देश की तरक्की के बजाय बीते 8 सालों में भाजपा ने लव जेहाद, तीन तलाक़, धारा 370 ,  हिजाब, मस्जिद, मुसलमान , पाकिस्तान पर ध्यान रखा । पूछा कि आखिर कुर्सी के खातिर  सरकार  अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ कब तक नफ़रती बीज बोती रहेगी । उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद इलाके के सर्वे का कड़ा विरोध करते जानना चाहा कि अयोध्या के संत परमहंस ताजमहल में घुस कर क्या हासिल करना चाहते थे । हाशमी ने सीएम योगी को कट्टर  हिंदुत्व वादी बताते कहा कि ताज्जुब है कि पूर्व में मंदिर   मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति देने वाली सरकार उन्हें अब हटा रही । बताया  कि 25 करोड़ मुस्लिमों ने सड़कों पर नमाज़ न अदा कर मस्जिदों के अंदर अमन के साथ त्योहार मना सरकार का सहयोग किया ।साथ ही  सवाल दागा कि क्या हिंदू दशहरा, होली, कलश यात्रा, कांवड यात्रा या जगन्नाथ रथ यात्रा घरों के अंदर ही  करेंगे  ? उन्होंने जिलों, सड़कों, पार्कों के मुस्लिम नामों के बदलने  का विरोध किया । कहा कि आगरा के ज़ामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदल कर मनकामेश्वर मंदिर पर करने की क्या जरूरत आन पड़ी । हाशमी ने आगे कहा कि नगर के एक स्कूल में बच्चों को टोपी पायजामा पहन हैप्पी ईद बोलने का गलत मक़सद कयों लगाया जा रहा है, यह मोहब्बत का पैगाम है, इससे किसी की भावनाऐं कैसे आहत होती हैं । यह भी आरोप लगाया कि देश में जहां भी दंगे होते हैं उसमें भाजपा और आरएसएस का हाथ होता है । इस मौके पर मौजूद लोगों में सेवँई बांट कर गंगा- जमुनी तहजीब पेश की गई ।

नगर निकाय चुनाव मे सपा पुरी दमदारी से लड़ेगी-इफ्तेखार हुसैन ने बैठक मे बनाई रणनीति.

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज, निजी समाचार   आगामी।  नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे चौक स्धित नगर कार्यालय पर कार्यकर्ताओं व नगर निकाय चुनाव मे समाजवादी पार्टी के पार्षदों संग बैठक कर पुरी रणनीति तय्यार की।श्री ईफ्तेखार ने कहा सपा पूरी दमदारी के साथ सपा के प्रति समर्पित लोगों को ही प्रत्याशी घोषित करने के साथ दमदारी से चुनाव लड़ेगी।महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव ने कहा हमे परिसीमन का इन्तेज़ार है अभी फिलहाल अस्सी वार्ड हैं।शहर क्षेत्र के विस्तार होने के कारण और भी इलाक़े नगर निगम परिक्षेत्र मे जुड़े हैं।वार्डो की संख्या भी बढ़ेगी वहीं कुछ वार्डो के क्षेत्र बदल भी सकते। हमारी रणनीति प्रत्येक वार्ड मे प्रत्याशी उतारने की है।रवि ने कहा भीतरघातियों पर इस बार उनकी करनी की सज़ा ज़रुर मिलेगी।सपा के प्रति निष्ठावान और समर्पित लोगों को ही इस बार टिकट मिलेगा।बैठक मे कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।पार्टी के अन्य वरीष्ठ नेताओं ने भी अपने सुझाव दिए।बैठक में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव रवि ,मशहद अली खाँ ,भोला पाल ,पंकज साहु ,हरीषचन्द्र श्रीवास्तव ,नितिन यादव ,सै०आसिफ हुसैन ,रीता मौर्या ,सविता कैथवास ,मोहम्मद मुजीब ,संदीप सिंह सत्या ,अभिषेक यादव ,नन्हे मंसूरी ,अंकित कुमार पटेल ,शुभम यादव ,फय्याज़ अली,सुधीर निषाद ,जिज्ञांशू यादव ,जयभारत यादव ,अरविन्द यादव ,अमर सिंह ,विशाल सिंह ,सै०मो०अस्करी आदि शामिल रहे।

जैक सेवा ट्रस्ट की बिजली संकट को दूर किए जाने की मांग

 असबाबे हिन्दुस्तान

    प्रयागराज निजी समाचार  । जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को पत्र लिखकर देशभर में बिजली संकट को दूर किए जाने की मांग की है। श्री श्र सिराज ने कहा कि बिजली की भीषण कटौती से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस भीषण गर्मी में बिजली का जाना हर चीज का अस्त व्यस्त हो जाना है ।यहां तक की बिजली के ही कारण घरों में पानी पहुंचता है परंतु बिजली न होने के कारण घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है पानी का संकट भी गहराता जा रहा है। श्री सिराज ने कहा कि बिजली के संकट के कारण लघु उद्योग नहीं चल पा रहे हैं जिससे प्रोडक्शन नहीं हो पा रहा है तथा जिन मजदूरों का काम बिजली से जुड़ा है उनको आमदनी का संकट हो गया है। तथा आम जनमानस चैन की नींद भी नहीं सो पा रहे बिजली जाने के कारण रात में लोग उठ कर बैठ जाते हैं जिससे उनकी नींद पूरी नहीं होती उनका दिन भर खराब हो जाता है। ऐसी तमाम समस्याएं बिजली की घोर कटौती की वजह से हो रही है श्री सिराज ने भारत सरकार से मांग की है कि बिजली का संकट दूर किया जाए जिससे आम जीवन पटरी पर आ सके ।

मंगलवार, 3 मई 2022

ईद की नमाज़ पढ़ कर लौट रहे युवक की प्रतिबन्धित मंझे से कटी गरदन

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार । खुलदाबाद थानातंर्गत नूरउल्लाह रोड़ मोड़ पर मोटर साईकिल से फूलपूर शाहापूर गाँव से ईद की नमाज़ पढ़कर करैली अपने घर वापिस लौट रहे सपा महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन के 21 वर्षी पुत्र मोहम्मद अब्बास हुसैन का गला रेत गया।लगभग तीन सेन्टीमीटर तक गला रेतने से तीर्वगति से रक्तस्राव होने लगा साथ मे बाईक पर मौजूद दोस्त सौरभ उन्हे लेकर प्राईवेट हास्पिटल भागे वहाँ से उनहे नाज़रेथ रेफर किया लेकिन नाजरेथ हास्पिटल ने भर्ति करने मे असमर्थता जताई तो फौरन दोस्त उसे लेकर स्वरुपरानी पहुँचे।जहाँ डाक्टरों ने अब्बास के गहरे घाव और रक्तस्राव रोकने को नौ टांके लगाए।खबर मिलते ही सपा महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन और तमाम सपाईयों का अस्पताल मे जमावड़ा लग गया।बढती भीड़ को देखते हुए डाक्टर्स से जल्दी जल्दी टांका लगाने और कोई ज़्यादा गम्भीर हालत न देखते हुए घर वापिस भेज दिया।


कालीचरण पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज हो- फुज़ैल हाशमी

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार  । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव फुज़ैल हाशमी ने कथित हिंदू संत कालीचरण पर नफ़रती सियासत को लेकर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर रासुका के अंतर्गत कार्यवाही की सरकार से मांग की है । ईदुल फितर की पूर्व संध्या पर  करेली में एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्होंने कहा कि कालीचरण ने आज अलीगढ़ में हिंदुओं को  मुसलमानों का डर दिखाते हुए जो जहर उगला है वह अमन के लिए बढ़ा खतरा है । कालीचरण ने बयान में कहा है  कि  मुस्लिमों की बढ़ती आबादी से हिंदू बहन बेटियों की सुरक्षा को  खतरा है । उनका तीन सूत्रीय मंत्र कि हर धर्म के पास अपना देश है लेकिन भारत अघोषित हिंदू राष्ट्र है ।
हिंदू वक्त के रहते नहीं चेते तो अपने ही देश में अल्पसंख्यक बन कर रह जायेंगे , घटिया सोच को दर्शाता है । हाशमी ने आरोप लगाया कि  सरकार के इशारे पर कालीचरण के ऐसे  शर्मनाक बोल के खिलाफ़ पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रियों के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकलना ताज्जुब की बात है ।  

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...