बुधवार, 29 अप्रैल 2020

हेल्प ग्रुप की ओर से गरीबों, मजदूरों में राहत सामग्री वितरण

     प्रयागराज। पूरा पडाइन हेल्प ग्रुप की और से आज पटेल संस्थान में सैकड़ों गरीब मजदूरों के परिवारों को महीने भर के राशन में दाल, चावल तेल मसाला नमक सोयाबीन आदि, पूर्व विधायक  अनुग्रह नारायण सिंह की उपस्थिति में उनके ग्रुप के साथ वितरण किया गया जिसमें प्रयास यही  था की कोई भी गरीब निराश होकर न जाए सभी को राशन मुहैया कराया जा रहा था। कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए लोगों को नियमोंं का पालन भी कराया गया, लोगों को दूर-दूर बैठने की हिदायत दी गई,राशन बांटने का संचालन अनुराधा जी ने किया रहत सामग्री वितरण में अन्य लोगों ने  भी उपस्थित रहकर अपना योगदान दिया।






बुधवार, 22 अप्रैल 2020

लॉक डाउन के तहत राहत सामग्री वितरण 

         बुधवार को लॉक डाउन के तहत हम सब की नेता अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद मिर्जापुर एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री माननीया बहन अनुप्रिया पटेल जी की प्रेरणा से अपना दल एस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी आपदा रक्षक सैनिक के रूप मे अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष एवं सोरांव के लोकप्रिय विधायक माननीय डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज विधानसभा 255 सोरांव प्रयागराज के अंतर्गत प्रतिदिन की भांति आज ग्रामसभा मोहन का पूरा घीनपुर, खजुरहा, ठेघई का पूरा सहित इत्यादि ग्राम सभाओं में अपने कर कमलों से राहत सामग्री वितरित किया,साथ में अशोक मुनीम, राजेश, संतोष रमेश मानसिंह जितेंद्र सौरभ विक्रम,मोहन महेश शारदा अनिल  अभिषेक गोरेलाल शिव बहादुर  सुभाष चंद्र सहित इत्यादि कार्यकर्ता राष्ट्र सेवा में सहयोग कर रहे हैं।



 


भाजपा पार्षद द्वारा गरीबों, असहाय मजदूरों को निरन्तर राशन वितरित किया जा रहा

प्रयागराज। दारागंज भाजपा पार्षद एवं महानगर मंत्री निवर्तमान सदस्य प्रयागराज विकास प्राधिकरण राजेश कुमार निषाद उर्फ पप्पू ने लाकडाउन का पालन करते हुए गरीबों, असहाय मजदूरों को बस्ती में राशन में जैसे दाल चावल आटा तेल मसाला नमक आदि,जरूरतमंदों को चिन्हित कर नियमानुसार वितरित किया पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने बताया कि जब तक लाकडाउन रहेगा क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों को राशन वितरित करता रहूंगा पूछने पर कहा कि मैंने राशन वितरित करने के साथ-साथ सभी वर्ग के लोगों का लगभग सौ राशन कार्ड भी बनवाया है और आगे भी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य करता रहूंगा।


 




सरकार के सख्त आदेश के बाद भी अब तक मलिन बस्ती के गरीब व असहाय लोगों तक नहीं पहुॅचा राशन

     प्रयागराज। बक्शी बांध सब्जी मंडी चौकी के पास मलिन बस्ती में सरकार द्वारा उपलब्ध किसी भी प्रकार की सहायता लोगों के पास नहीं पहॅुच रही है जबकि सरकार का सख्त आदेश है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे गरीब मजदूर को सरकार की सुविधाएं मुहैया कराई जायें, उसके बाद भी मलिन बस्ती के लगभग १५० झोपडपट्टी के लोग दाने-दाने को तरस रहे हंैं। इस बातों को देखते हुए एलन गंज के पूर्व पार्षद बसपा, बब्लू सोनकर ने बताया कि हर जगह सरकारी सेवाएं दी जा रही है परंतु इस बस्ती में कोई भी राशन तो दूर हाल भी पूछने वाला नहीं है जो हम सब से होता है वह मुहैया करा देते हैं परन्तु इतने से तो इन सब का पेट नहीं भरने वाला,  लोग भूखे मर रहे हैं। सभासद ने कहा कि, मोदी और योगी  सरकार ने कहा है कि घर-घर राशन पहुंचेगा परन्तु ऐसा नहीं है, मै स्वयंंं एडीए वालों के यहां गया पुलिस चौकी गया और कहा कि इनको राशन भिजवा दें ताकि यह खा सके तो कहा कि यहां आधार कार्ड जमा कर दें फिर देखते हैं, दो-तीन दिन दौडे फिर एक बार फोन आया कि उन लोगों को  पन््नाा लाल रोड भेज दें  यह लोग वहॉ गए तो पूरी सब्जी दी गई इस तरह से पेट कहां भर पाएगा एक पैकेट में चार पूड़ी और सब्जी थी।जो एक व्यक्ति को एक पैकेट दी गई, कुछ लोगो का आधार न होने के कारण वापस कर दिया गया। बस्ती के लोगों से पूछने पर कहा कि, हम सब भूखे मर रहे हैं राशन अब तक नहीं मिला लाकडाउन में बाहर निकलने नहीं मिलता है जिससे दो जून की रोटी तक नहीं कमा सकते है ऐसे में मजदूरी भी नहीं मिल रही है।




सोमवार, 20 अप्रैल 2020

कवरेज के दौरान मऊआइमा थाने में तैनात दरोगा रजनीकांत ने पत्रकार से की अभद्रता

प्रयागराज / मऊआइमा। क्रोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते  जहां पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर खबर कवरेज कर रहा है जहां एक तरफ पुलिस की सराहनीय कार्य को देखकर लोगों के द्वारा पुलिस पर फूल बरसा जा रहा है वहीं मऊआइमा थाने मैं तैनात दरोगा रजनीकांत की दबंगई खुलेआम देखने को मिल रही है।


मुफ्ती मौलाना हबीबुर्रहमान के परिवार के कुल 7 लोगों को क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा

   प्रयागराज / मऊआइमा। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के आदेश अनुसार मऊआइमा थाना प्रभारी को जैसे ही सूचना मिली कि दिल्ली से 10 मार्च को  मऊआइमा के मुफ्ती मौलाना हबीबुर्रहमान और उनके पुत्र दिल्ली से मऊआइमा आए हुए थे संदिग्ध के आधार पर परिवार दो पुत्र तीन पुत्रियां और बीवी कुल परिवार के 7 लोगों को तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर मऊआइमा सीएचसी में ले जाया गया जहां पर सीएचसी के डॉक्टरों का कहना है कि इतना जल्दी रिपोर्ट क्लियर नहीं मिल पाएगी तब डॉक्टरों की टीम ने प्रयागराज जिले के कालिंदीपुरम प्रधानमंत्री आवास में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में जांच के लिए भेजा।


रविवार, 19 अप्रैल 2020

लाग डाउन का पालन करते हुए पत्रकार ने अपनी भतीजी का निकाह कराया 5 लोगों की मौजूदगी में

   प्रयागराज। प्रयागराज के शहर में आज एक ऐसा निकाह हुआ जिसका लोग मिसाल देंगे प्रयागराज के माने जाने पत्रकार शकील खान की भतीजी का निकाह सिर्फ 5 लोगों की मौजूदगी में कराया गया माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को ध्यान में रखते हुए शकील भाई की भतीजी का निकाह कराया गया सोशल  डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए यह निकाह समाज को एक प्रकार  की नसीहत का कार्य करेगा शकील खान जो कि एक पत्रकार होते हुए उन्होंने निकाह में जिस तरीके का आज लाख डाउन को देखते हुए कदम उठाया है वह काबिले तारीफ है इस निकाह से लोगों को नसीहत लेनी चाहिए की इस कोरोना जैसे वायरस को अब हम निश्चित ही मात दे देंगे एक मुसलमान होते हुए उन्होंने जो योगदान देश हित में लिया है वह काबिले तारीफ है बेवजह ही लोग मुसलमान के नाम पर इन्हें बदनाम करते हैं आज शकील खान की भतीजी की शादी यह गवाह है की हम सब हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई अलग-अलग धर्म को मानते हुए भी जब जब देशभर कोई ऐसी विपत्ति पड़ी है तब सब एक हैं।





शनिवार, 18 अप्रैल 2020

बाल बढ़ने दीजिए.जीवन लंबा जिए - पतविंदर सिंह

नैनी प्रयागराज l समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने का सबसे बड़ा खतरा सैलून. पार्लर से है यह खतरा लम्बे समय तक बरकरार रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि सैलून. पार्लर मैं एक तौलीये से कम से कम 4 से 5 लोगों की नाक रगड़ी जाती है l
उन्होंने कहा कि जैसे कि आप लोगों को ज्ञात ही होगा कि अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख जे. एन्थोनी ने बताया है कि अमेरिका में 50 प्रतिशत मौतें ऐसे ही हुई है जो सैलून. पार्लर होकर आये थे।
पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि हम संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आये तो परिवार से बिछड़ना निश्चित है।
जब तक कोरोना एकदम से खत्म नहीं हो जाता परहेज रखें सैलून. पार्लर जाकर फेशियल. सेविंग कराने. बाल कटवाने की सोचे भी नहींl  सैलून. पार्लर का तोलिया,का उस्तरा. का ब्रश,कुर्सी आदि काफी लोग इस्तेमाल करते है स्थिति सामान्य होने के "बाद भी" खतरा बरकरार रहेगा।उन्होंने अंत में कहा कि जीवन जीना आपके हाथ में हैं आवश्यकता संचेत. जागरूक रहने की हैl


गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

सरकारी राशन की दुकान पर लाक डाउन का पालन करवाते हुए एसआई रमेश व कांस्टेबल सूर्य नारायण

प्रयागराज। प्रयागराज जिले के ब्लॉक मऊआइमा के अंतर्गत ग्रामसभा घीनपुर के सरकारी राशन की दुकान पर लाक डाउन का पालन करवाते हुए एसआई रमेश चंद कांस्टेबल सूर्य नारायण कुशवाहा एवं सिपाही गड़ के साथ मौके पर मौजूद होकर 5 किलो प्रति यूनिट फ्री में राशन बटवाये लोगों में जिससे शांति का माहौल व्याप्त रहा गोले में खड़े होकर एक_ एक लोग को राशन दिलवाया गया कोटेदार धर्मेंद्र कुमार ने लोगों से आग्रह किया कि वह लाक डाउन का पालन करके ही राशन लेने की कृपा करें राशन सरकार के द्वारा सभी को उपलब्ध होगा कृपया एक-एक करके राशन लेने की कृपा करें कोटेदार ने लोगों को साबुन से हाथ धो कर तब अंगूठा लगवाया और राशन वितरित किया लोगों ने भी लागू डाउन का उचित पालन किया।


 




अमेरिका में कोरोना का कहर, 24 घंटे में करीब 2600 लोगों की मौत


 


न्यूयार्क । कोरोना का कहर पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है।अमेरिका में बेहद बुरा हाल है। यहां पर पिछले 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड करीब 2600 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका में अब तक 28 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। 6 लाख 44 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग की ओर से जारी किए नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा, कोरोनावायरस संक्रमण से अमेरिका के सबसे प्रभावित राज्य न्यूयॉर्क स्टेट में कुल 10,834 मौतों सहित अकेले 2,02,630 मामले सामने आए हैं। इसके बाद न्यूजर्सी 68,824 मामलों सहित कुल 2,805 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।



चायल कौशाम्बी विधायक संजय गुप्ता का "सम्पूर्ण राशन वितरण" कार्यक्रम शुरू

कौशाम्बी। भोजन पैकेट के साथ साथ अब गरीब, अहसहय लोगो को मिलेगा एक बोरा राशन.
**************
बोरे में आटा, दाल, चावल, कई सब्जियां, मसाला, तेल, नमकीन,लाई, साबुन, मंजन, आदि सभी रोजमर्रा की आवश्यक चीजे रखी गई है
************
विधायक संजय गुप्ता के इस कार्य से गरीबो में खुशी की लहर, लोगो मे बना चर्चा का विषय


विधायक संजय गुप्ता का कार्य बहुत ही सराहनीय होता है- आम जनता


कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के दौरान समाज मे एक महानायक के रूप में उभरे है विधायक चायल.
***********
कोरोना के चलते गरीबो के लिए कई महत्त्वपूर्ण कार्य कर रहे विधायक संजय गुप्ता


बता दूं कि जिन लोगों को किसी कारणवश कोई भी सरकारी मदद प्राप्त नहीं हो रही थी उन सभी लाभार्थियों को भाजपा से चायल विधायक संजय गुप्ता द्वारा संपूर्ण राशन सामग्री का किट वितरण किया जा रहा है।


विधायक के प्रतिनिधि के रूप में पिंटू कुशवाहा व मीडिया प्रभारी सूरज यादव ने आज कई स्थानों बोरा भरा राशन सामाग्री गरीबो को प्रदान किया।


बता दु की लॉक डाउन के चलते कई हफ्तों से विधायक संजय गुप्ता द्वारा गांव गांव जाकर भोजन पैकेट बांटे जा रहे हैं।कई हज़ार लोगो को पहुंच रहा है भोजन पैकेट भी।



बुधवार, 15 अप्रैल 2020

कुछ इस तरह सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन का उड़ रहा है मज़ाक

 


प्रयागराज। थाना नवाबगंज के अंतर्गत लालगोपालगंज में कुछ इस तरह सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन का उड़ रहा है मज़ाक। वहां की पब्लिक पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का कर रही है काम। कुछ इसी तरह मंसूराबाद बाजार में भी समोसे और टिकिया और शटर गिराकर सेविंग का काम किया जा रहा है और जब पुलिस आती है सायरन बजाते हुए तो शटर पूरे गिरा दिए जाते हैं और उनके चले जाने के बाद फिर अपनी दुकानों को सज़ा लिया जाता हैं। इस तरह नवाबगंज थाने चौकी क्षेत्र की पुलिस लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का  पालन करा रही है।



कोरोना फाइटर्स का किया सम्मान

 





 

प्रयागराज। होलागढ़:भाजपा युवा मोर्चा होलागढ़ के मंडल अध्यक्ष गिरीश पांडेय की अगुवाई में उनके पैतृक ग्रामसभा अकोढी के नागरिकों द्वारा ग्रामसभा और प्रतापगढ़ के बॉर्डर पर तैनात होलागढ़ थाने के कोरोना फाईटर्स का फूल माला के साथ आरती करके तथा  राष्ट्रगान गाकर इन कोरोना फाइटर्स का सम्मानकिया गया तथा माननीय प्रधान-मंत्री जी के आदेशानुसार घर पर तैयार मास्क भी  वितरित किया,इस अवसर उन्होने कहा कि ये कोरोना फाइटर्स अपने घर परिवार से दूर रहकर हमारी सुरच्छा में लगे हुये है इन्ही की वजह से हम अपने घरों में सुरच्छित हैं,इनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है, कार्यक्रम में ग्राम सभा के बूथ अध्यक्ष घनश्याम पांडे के साथ मंडल के मंत्री गुरूओम दीपक, त्रिभुवन, रमाकान्त, राजेश्वर, रामचनद्र, उमाशंकर, रेन्चू आदि ग्रामवासी उपस्थित रहें ।






मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

डॉ. बीआर आंबेडकर जयंती पर प्रधानमंत्री के सात सूत्र का संकल्प - सरदार पतविंदर सिंह

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा महानगर प्रयाग के महामंत्री संजय कुमार श्रीवास्तव के  नेतृत्व पर संविधान निर्माता डॉ  बीआर आंबेडकर का जन्मदिन मनाया गया इस अवसर पर  संजय कुमार श्रीवास्तव एवं क्षेत्रीय मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा सरदार पतविंदर सिंह ने चित्र पर पुष्प अर्पित करके एवं मुहल्लों में साफ सफाई करके उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र. क्षेत्रीय मंत्री एवं प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सात(7 सूत्र )बताए हैं उसका हम सब लोगों को अक्षर सा पालन करना है जिससे देश. प्रदेश .जिला. क्षेत्र मैं रहने वाले  हर भारतीय स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके .किसान मोर्चा महानगर महामंत्री संजय कुमार श्रीवास्तव. बजरंग मानस समिति शिव नगर के अध्यक्ष मनोज साहू भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश वर्मा धुरू तिवारी. पंडित दामोदर तिवारी .प्रदीप कुशवाहा समिति के महामंत्री श्यामू तिवारी नैनी मंडल किसान मोर्चा  सुनील विश्वकर्मा .किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री नीरज शर्मा जी रघुनाथ मिश्रा जी रमेश यादव जी धीरज यादव जी जनार्दन शुक्ला जी अमित पांडे विशाल श्रीवास्तव अभिषेक श्रीवास्तव प्रदीप चौधरी .तनु पांडे रश्मि पांडे श्रीमती संगीता श्रीवास्तव आराधना श्रीवास्तव साधना श्रीवास्तव. अजीत चौधरी .रेनू पांडे .हरमन सिंह. दलजीत कौर .अशोक मिश्रा आदि सम्मानित गणमान्य नागरिक ने विचार रखते हुए उपस्थित रहेl नित्यानंद मिश्रा उपाध्यक्ष. मृत्युंजय कुमार मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन कियाl



सांसद फूलपुर ने मनाई अम्बेडकर जयंती

   प्रयागराज। फूलपुर लोक सभा सांसद केसरी देवी पटेल ने अपने आवास पर लॉक डाउन का पालन करते हुए  डॉ भीम रावत अंबेडकर की जयंती मनाई,उन्होने अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया,तथा दीपक जलाया,उन्होने कहा कि अम्बेडकर जी ने देश का संविधान बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है,देश उनके द्वारा किये गये गरीबो मजलूमों के उत्थान के कार्य को कभी नही भुला सकता,वो सर्व समाज  को साथ लेकर चलने वाले महान व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे,आज के भारत उनकी छवि दिखती देती है ।



सोमवार, 13 अप्रैल 2020

गुमशुदगी का मामला दर्ज, ंपरन्तु पुलिस को अब तक नही मिला सुराग

प्रयागराज । थाना सोरांव क्षेत्र के बीरापुर कमला नगर का निवासी धर्मराज सिंह पुत्रशम्भू शरण सिंह अपने परिवार के साथ 40 नम्बर गोमती के पास किराये के मकान पर रहता है जिसका पुत्र प्रवीन सिंह उर्फ पीयूष उम्र 14वर्ष  घर से बीरापुर गांव के लिए बोल कर निकला लेकिन शाम को घर न लौटने परिजन उसकी तलाश करने लगे लेकिन सात दिन जाने के बाद अभी तक उसका कोई पता नहीं मिला।वह चाॅकलेटी, आसमानी नील रंग का पैन्टऔर शर्ट पहने हुए हैं । तथा जी .आई.सी इन्टर कालेज का कक्षा सात का विद्यार्थी है।अनहोनी की आशंका जताते हुए धर्मराज सिंह ने सोरांव थाना और कलन्दरपुर चौकी पर गुमशुदा की तहरीर दर्ज करवाई।पुलिस उसकी तलाश कर रही हैं लेकिन वह अभी तक कोई ठोस जासूस नहीं निकाल पाई।जिससे परिजन बहुत परेशान हैं ।



बीजेपी कोषाध्यक्ष आशीष ने गरीबों असहाय मजदूरों को बाँटेहत मास्क और राहत् खाद्यान्न  के पैकेज

    प्रयागराज। बीजेपी गंगापार के जिला कोषाध्यक्ष आशीष केसरवानी ने गरीबों असहाय मजदूरों को बाँटेहत मास्क और राहत् खाद्यान्न  के पैकेज- लाकडाउन का किया समर्थन और घरों में रहने की अपील प्रयागराज के क्लाइव रोड सिविल लाइंस में अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए मीडिया को बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी कैवल भारत को नही बल्कि  पूरे विश्व के देश के लोगों  लिए घातक बनती जा रहीहै चीन के गुहान उत्पन्न कोविड19 वायरस अमेरिका ,स्पेन ,इटली जैसे देशों में तेजी से पाँव पसार रहा है इस महामारी से संक्रमित लोगों के आकडो का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और उनके हालात बिगडते जा रहे है।विश्व का कोई भी देश इस महामारी से अछूता नहीं है।भारत जैसे एक सौ तैतीस  करोड आबादी वाले   देश में कोविड19 वायरस का असर अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है क्योंकि हालात आकलन करते हुए हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री ने बहुत उचित समय पर लाकडाउन का निर्णय लिया।और लोगों से घरों में रहने की अपील की।उन्होंने यू पी के मूख्य मंत्री और खुफिया  जेंसियों की भी सराहना की।माननीय आशीष केसरवानी ने गरीबों असहाय मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री के पैकेज,सेनेटाइजर और मास्क का वितरण का कार्य  गांवो और शहरी इलाकों में कर रहेहै।



रविवार, 12 अप्रैल 2020

लाक डाउन में भी अवैध शराब की बिक्री

प्रयागराज। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देशन में घूरपुर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में लाक डाउन में भी अवैध शराब की बिक्री हो रही थी । जिसका घूरपुर पुलिस ने भंडाफोड़ पकरते हुए घूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत  सेमरा ग्राम में अंग्रेजी शराब की दुकान से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की । वही मौका पाकर शराब बेचने वाला व्यक्ति फरार हो गया ।



देश में छुआ छूत ख़त्म कराने एवं स्त्री शिक्षा के लिए हमेशा याद किए जाएंगे ज्योतिबा फूले – बासुदेव

प्रयागराज l महान क्रांतिकारी, समाज सुधारक, दार्शनिक ज्योतिराव गोविंद राव फूले को उनकी जयन्ती पर आज याद किया गया l लाक डाउन के चलते अपने – अपने घर में ही उनके चित्र पर फूल अर्पित कर श्रध्दांजलि अर्पित कर समाजवादीपार्टी के नेताओं ने उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके देश के प्रति किए गए एतिहासिक कार्यों को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया l 
नि वर्तमान जिला अध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, एम. एल. सी. बासुदेव यादव, ने ज्योतिबा फूले को महान क्रांतिकारी, समाजसुधारक बताया l कहा कि देश में छुआ छूत ख़त्म कराने एवं स्त्री शिक्षा के लिए किए गए क्रांतिकारी आंदोलन के लिए उन्हे हमेशा याद किया जायगा l 11 अप्रैल 1827 को पुणे में जन्मे महात्मा फूले के माता का नाम श्रीमती चीमणा बाई तथा पिता का नाम श्री गोविंद राव था l उनके घर में फूल मालाओं का कारोबार होने के नाते उन्हे फूले भी कहा जाता था l उनकी शादी वर्ष 1840 में श्रीमती सावित्री बाई फूले के साथ हुई थी l 
   जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने कहा कि समाज में कमजोर वर्गों, किसानों, मजदूरों, के हक के लिए प्रयास कर उन्होने सत्य शोधक समाज की स्थापना की l अछूतोधार के लिए वर्ष 1888 में ज्योतिबा राव फूले को महात्मा की उपाधि दी गई l महात्मा फूले और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती सावित्री बाई फूले के प्रयास से देश में दलितों और स्त्रियों के शिक्षा के लिए पहली पाठ शाला स्थापित की गई l 
   ज्योतिबा फूले को श्रद्धांजलि देने वालों में सर्व श्री कृष्णमूर्ति सिंह, सैयद इफ्तेख़ार हुसैन,बासुदेव यादव, पंधारी यादव,के के श्रीवास्तव, नरेंद्र सिंह,दान बहादुर मधुर, दुर्गा गुप्ता, संदीप पटेल, आर. एन. यादव, श्यामलाल पाल, मो अस्करी, दूधनाथ पटेल, योगेश यादव, संतलाल वर्मा, आदि हैं l



लाक डाउन में “कोई भूखा सोने न पाए “, सपाईयों ने बढ़ाये सहायता के लिए हाथ, गाँव, गली मुहल्लों में पहुंचकर भोजन एवं राशन बाँट रहे –

प्रयागराज l कोरोना वायरस के चलते लाक डाउन में कोई भूखा न रह जाए के मिशन को लेकर समाजवादीपार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तैयार भोजन सामग्री के साथ ही राशन और नकदी, मास्क, साबुन, आदि सामग्रियों को बांटकर जरूरत मंदों की मदद करने में जुटे हुए हैं l कई घरों के किचन में भोजन बन रहा है तो कई जगह राशन सामग्रियों को पैक कर वाहनों में भरकर लोंगो तक पहुंचाया जा रहा है l
  सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर के अनुसार इस आपदा काल में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मा. अखिलेश यादव जी ने इस नारे के साथ कि “कोई परेशान होने न पाए – कोई भूखा सोने न पाए “ अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में जरूरत मंदों की मदद के लिए दिन रात एक कर दें l पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने लाक डाउन के दिन से ही लगातार इस संकट की घड़ी में मदद के लिए जुटे हुए हैं l सपा के पूर्व प्रदेश सचिव श्री संदीप पटेल ने बाकायदा “समाजवादी राहत पैकेट “लिखी बोरी में राहत सामग्री भरकर शहर की झुग्गियों एवं मेजा के पहाड़ी, आदिवासियों के बीच बाँट रहे हैं l सपा नेत्री रिचा सिंह, दुर्गा गुप्ता, पूर्व प्रमुख संदीप यादव,  मयंक यादव जॉनटी, संदेश यादव, पार्षद नेम यादव,नितिन यादव, पूर्व पार्षद महावीर यादव, आशीष पाल, रतन यादव,  मो अस्करी, मो गौस, अब्बास नकवी, औन जैदी, कासान सिद्दीकी, पार्षद पुत्र रामा यादव, आदिल हमजा, अजय सम्राट, अंगद यादव, प्रहलाद निषाद, आदि सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में राहत सामग्री का  लगातार वितरण किया जा रहा है l 
      दान बहादुर मधुर प्रवक्ता सपा प्रयागराज



 


कोटे का राशन कोटेदार का


प्रयागराज ।   कोराना वायरस कोविड-१९ वैश्विक महामारी मैं उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों के लिए हर संभव मदद कर रही है और सख्त आदेश है कि कोई भूखा ना रहे  सभी खाद्य अधिकारी  एवं कोटेदार के मदद से सभी गरीब तबके एवं जरूरतमंद जिनका भी राशन कार्ड बना है उन सभी को अनाज पूरा दिया जाए
  लेकिन प्रयागराज जिले के तेलियरगंज में कोटेदार सन्नो के नाम से था विभागीय जांच में कोटेदार सन्नो का कोटा कैंसिल कर जितने राशन कार्ड धारक थे उनको मंफोर्डगंज कोटेदार राजीव अस्थाना मैं सम्मिलित कर दिया गया जबकि तेलियरगंज में ४ से ५ कोटेदार हैं तो विभाग ने इतनी दूर आम जनता को दूर कोटेदार के पास क्यों समहिता कराया गया   राजीव अस्थाना अपनी मनमानी से गरीब तबके एवं जरूरतमंद वालों को बहुत परेशान करते हैं गुड॰िया नाम की महिला को मार्च-अप्रैल अंगूठे का निशान लगा दिया गया है उसके बाद भी राशन नहीं दिया गया तेलियरगंज बर्तन वाली गली में रात को आकर दुकानदार अंगूठे का निशान लगवा लेता है उसके बाद रोज डेली परेशान करता है आज आओ और कल आओ या १० दिन बाद आओ १५ दिन बाद आओ एवं गला भी सबके काट काट के दे रहे हैं क्षेत्र के लोगों के बोलने पर महिला को १० किलो चावल केवल २ महीने के बाद लाकर दिया और कहा किसी को बताया तो राशन कार्ड कैंसिल  हो जाएगा यह है कोटेदारों का असली खेल इसमें कहीं ना कहीं खाद आपूर्ति विभाग भी दोषी है जब पांच कोटेदार तेलियरगंज में ही मौजूद है तो इतनी दूर जनता को क्यों भेजा जा रहा है  ।




सेक्स टाइमिंग बढ़ाना चाहते है तो करें लाइफस्टाइल में बदलाव :-डा० बी०के० कश्यप, सुप्रसिद्ध साइको सेक्सोलाजिस्ट

सेक्स के दौरान अपने पार्टनर की अपेक्षा जल्दी से क्लाइमेक्स पर पहुँच जाना एक बहुत कॉमन बात है, तो इसकी वजह से खुद को कम न आँकें। खुशकिस्मती से, ऐसे वो सारे लोग, जो इस तरह से जल्दी क्लाइमेक्स पर पहुँच जाते हैं, वो बेड पर ज्यादा वक़्त तक ठहरे रहना सीख सकते हैं। एक्सर्साइजेज़ और लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव लाने से, इसके ऊपर कंट्रोल पाने में मदद मिल सकती है और लंबे समय तक टिके रहने के लिए ऐसी बहुत सारी टेक्निक्स मौजूद हैं, जिन्हें आप सेक्स के दौरान यूज कर सकते हैं। क्लाइमेक्स को कंट्रोल करने वाले प्रोडक्ट्स और दवाइयों को भी इस्तेमाल करके देखा जा सकता है। अगर आपका पार्टनर बहुत जल्दी रुक जाता है, तो उसके साथ मिलकर, एक टीम की तरह, इस टॉपिक पर  बात करें। उसके ऊपर सारा दोष मढ़ने से बचें और उसे ये मालूम होने दें, कि आप उसके साथ मिलकर फिजिकल और इमोशनल इंटिमेसी को सुधारने के लिए  काम करना चाहते हैं।
लाइफस्टाइल में बदलाव करना 


रिलेक्स रहें और खुद को प्रोत्साहित करें: चिंता और अपने ऊपर भरोसे की कमी, मूड को बरबाद करने की सबसे बड़ी वजह होती हैं, तो इसलिए आशावादी नजरिया अपनाने की कोशिश करें। सेक्स की तरफ कोन्फ़िडेंस, सेल्फ रिस्पेक्ट और पॉज़िटिव एटिट्यूट के साथ अप्रोच करना, आप दोनों ही पार्टनर के बीच में एक काफी बड़ा बदलाव ला सकता है। अपने परफ़ोर्मेंस से जुड़े हुए नेगेटिव विचारों को अपने  ऊपर मत हावी होने।
मास्टरबेशन के दौरान लंबे वक़्त तक टिके रहें: मास्टरबेशन के दौरान जल्दी से जल्दी क्लाइमेक्स पर पहुँचने की कोशिश करना भी आपके शरीर को जल्दी से रुकने या सबकुछ जल्दी खत्म करने की आदत डाल देता है। हफ्ते में कुछ बार और सेक्स के कुछ घंटे पहले मास्टरबेशन करना, क्लाइमेक्स को कुछ वक़्त तक आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है, खासकर कि अगर आप मास्टरबेट करते वक़्त लंबे वक़्त तक बने रहने की प्रैक्टिस करते आ रहे हों।
पेल्विक फ्लोर (pelvic floor) एक्सर्साइज़ करना शुरू करें: शीघ्रपतन (ejaculation) को कंट्रोल करने वाली मसल्स की एक्सर्साइज़ करना, आपको लंबे वक़्त तक टिकाए रखने में मदद करेगा। इन मसल्स की पहचान करने के लिए, यूरिन करते वक़्त बीच में रुक जाएँ और उन मसल्स को टाइट कर लें, जो गैस को पास होने से रोकती हैं। इनकी एक्सर्साइज़ करने के लिए, इन्हें 3 सेकंड्स के लिए टाइट करके रखने की कोशिश करें, 3 सेकंड्स के लिए रिलेक्स करें, फिर इसे 5 से 10 बार दोहराएँ।
इन एक्सर्साइजेज़ को शुरुआत में लेटकर या बैठकर करना आसान लगेगा, लेकिन इन्हें खड़े होकर भी करने की कोशिश करें। जब आप मसल्स को स्ट्रेंथ दे रहे हों, रोजाना 10 रिपीटीशन के 3 सेट्स करने का लक्ष्य बनाएँ।
एक्सर्साइज़ करते वक़्त नॉर्मल तरीके से साँस लें और अपनी साँसों को रोककर रखने से बचें।
अल्कोहल या और दूसरे ड्रग्स को लेना कम करें: अल्कोहल और इसी तरह के दूसरे सब्सटेन्स प्रीमेच्योर इजेक्यूलेशन (शीघ्रपतन), इरेक्टाइल डिसफंक्शन (erectile dysfunction) और परफ़ोर्मेंस से जुड़ी दूसरी प्रॉब्लम्स को खड़ा कर देती हैं। सेक्स से पहले ड्रग्स और अल्कोहल को लेना अवॉइड करें और इनके इस्तेमाल के ऊपर रोक या कमी करने की कोशिश करें।
अगर हो सके, तो एक रेगुलर सेक्सुअल पार्टनर की तलाश करें: अगर आप आमतौर पर सिर्फ डेट किया करते हैं, तो अब किसी एक के साथ सेटल होने का फ़ैसला कर लें। किसी एक ही इंसान के साथ इंटिमेट होना, सेक्स के दौरान और ज्यादा कम्फ़र्टेबल और कॉन्फिडेंट बनने में मदद कर सकता है। जब आप किसी के साथ कम्फ़र्टेबल होते हैं, तो ऐसे में उसके साथ मिलकर सेक्स लाइफ के ऊपर सुधार करने के बारे में बात करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है। 


सेक्स के दौरान टेक्निक्स का इस्तेमाल करके देखना 
पहले अपने पार्टनर को एक्साइटेड करने की कोशिश करें: खुद को एक्साइटेड किए बिना, अपने पार्टनर को कुछ अटेन्शन दें या उन्हें आपके सेंसिटिव पार्ट्स को छूने दें। इस तरह से वो आपके एक्साइटमेंट के लेवल से मेल खा सकेंगे और दोनों एक ही वक़्त पर क्लाइमेक्स तक पहुँच सकेंगे।
धीमे मूवमेंट्स यूज करें: अपना वक़्त लेकर आगे बढ्ने से आपको देर तक टिके रहने में मदद मिलेगी, इसलिए डेस्टिनेशन तक पहुँचने की कोशिश की बजाय, अपनी जर्नी को अहमियत देने की कोशिश करें। सेक्स को एक जल्दबाज़ी में खत्म किए जाने वाला काम समझने के बजाय, इसे एक सेन्सुअल डांस की तरह समझने की कोशिश करें।
नई पोजीशन्स अपनाकर देखें: पोजीशन बदलना, आपको उस मौजूदा स्थिति के ऊपर फिर से फोकस करने में मदद कर सकता है और आपके एक्साइटमेंट लेवल को रीसेट कर सकता है। इसके साथ ही नई पोजीशन्स को इस्तेमाल करने से आपके शरीर को इसके नॉर्मल रूटीन से हटके कुछ करने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा, अगर ऐसी कोई एक पोजीशन है, जो हमेशा आपके लिए कमाल का काम करती है,  तो उसे आखिर के लिए बचाए रखें।
जब आपको क्लाइमेक्स आता नजर आए, तब धीमी, गहरी साँसें लें: क्लाइमेक्स को भांपते ही अपनी साँसों को धीमा करने की वजह से ओर्गेज़्म रिफ़्लेक्स रुक जाता है। हल्की, धीमी साँसें लें और साँस लेते वक़्त अपने पेट को बढ़ाएँ। अपनी साँसों को 2 या 3 सेकंड्स के लिए रोककर रखें, फिर धीरे-धीरे साँसों को छोड़ें
जब तक कि आपको क्लाइमेक्स जाता हुआ नजर न आ जाए, तब तक इस तरह से धीमी साँसें लेना जारी रखें।
एक पल के लिए किसी और चीज़ के बारे में सोचें: जब आप करीब जाते हुए नजर आएँ, तो उस वक़्त पर कुछ ऐसी चीज़ के बारे में सोचकर खुद को डिस्ट्रेक्ट करने की कोशिश करें, जो नॉन-सेक्सुयल हों, जैसे कि आपका काम, एक टीवी शो, या स्कूल। अपने ध्यान को कुछ वक़्त के लिए भटकाने से आपको धीमा पड़ने में और रिलेक्स होने में मदद मिल सकती हैअपना सारा वक़्त बस किसी और चीज़ के बारे में सोचते हुए ही न बिता दें। आपको अभी भी उस पल में शामिल रहना है और आपके पार्टनर को खुश करने की कोशिश भी करना है।
ब्रेक्स लेने की कोशिश करें: इस स्टॉप एंड स्टार्ट मेथड में, जब आप आखिरी पल आता महसूस करते हैं, उस वक़्त जरा सी देर के लिए अपने पार्टनर से दूर जाना शामिल है। लगभग 30 सेकंड्स का एक ब्रेक लें, फिर दोबारा सेक्स करना शुरू कर दें। इस स्टॉप एंड स्टार्ट टेक्निक को उस वक़्त तक रिपीट करते रहें, जब तक कि आप और आपका पार्टनर, दोनों ही क्लाइमेक्स तक पहुँचने को तैयार न हो जाएँ।
आप ब्रेक के दौरान गहरी साँसें ले सकते हैं या फिर किसी और चीज़ के बारे में भी सोच सकते हैं।
एक मोटा कंडोम पहनें: अपने लोकल ड्रगस्टोर में क्लाइमेक्स कंट्रोल कंडोम्स की तलाश करें। ये काफी मोटे होते हैं और कुछ ब्रांड्स में एक तरह का नंबिंग एजेंट होता है, जो कुछ वक़्त के लिए सेंसिटिविटी को कम करने में मदद करता है।
एक कपल्स थेरेपी लेने के बारे में सोचें: परफ़ोर्मेंस से जुड़ी हुई परेशानियों की वजह से रिश्तों के ऊपर एक तरह का तनाव सा बन जाता है। हालांकि इस परिस्थिति को एक टीम की तरह अप्रोच करना फायदेमंद होता है, लेकिन फिर भी आपको अपनी सारी फीलिंग्स को लेकर भी ईमानदार रहना होगा, जिसमें आपकी हताशा भी शामिल है। कपल्स काउंसलिंग आपके और आपके पार्टनर के बीच के कॉम्प्लेक्स इमोशन्स को सुलझाने में मदद करेगी और साथ ही उन सारी समस्याओं को समझने में मदद करेगी, जो आपकी इंटिमेसी पर असर डाल रही है।
आप जब काउंसलिंग के ऊपर डिस्कस कर रहे हों, तो इसे नेगेटिव ढंग से न लें। इसकी बजाय, आप कुछ ऐसा बोल सकते हैं, “हम दोनों अलग-अलग तरह के इमोशन्स को फील कर रहे हैं और मुझे लगता है, कि एक काउंसलर हमें एक नया नजरिया देने में मदद कर सकता है। अपनी फीलिंग्स को एक-दूसरे के ऊपर निकालने के बजाय, बेहतर होगा अगर हम अपनी फीलिंग्स को समझ लें।”

 


 

जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों की एक बैठक बुलाई

प्रयागराज । जिला कलेक्ट्रेट संगम सभागार प्रयागराज में जिलाधिकारी जी  जो पूर्व सैनिकों के जिला सैनिक बंधु बोर्ड प्रयागराज  के चेयरमैन है की अध्यक्षता में पूर्व सैनिकों की एक बैठक बुलाई गई जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने बैठक की अध्यक्षता के लिए श्री अशोक कुमार कनौजिया अपर जिलाधिकारी नगर को भेजा जिन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित पूर्व सैनिकों व पूर्व सैनिक अधिकारियों के साथ बैठक किया जिसका संचालन कर्नल महानंद रथ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी प्रयागराज ने किया संयोजन पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता श्यामसुंदर सिंह पटेल ने किया इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय ने कहा कि वर्तमान में देश के सामने आई हुई कोरोना आपदा के कारण लाके  डाउन की स्थिति के बावजूद भी अगर कोई  समस्या आती है तो आर्मी मेडिकल कोर के पूर्व सैनिक चिकित्सा अधिकारी ,जेसीओ व अन्य रैंक के सेवानिवृत्त पैरामेडिकल स्टाफ पूरी तरह से देश सेवा समाज सेवा की भावना से सेवा देने के लिए तैयार रहे जिस की सूची तत्काल जिलाधिकारी महोदय को उपलब्ध कराई जाए जिससे ऐसे सभी मेडिकल के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले पूर्व सैनिकों को वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार कोविद -19 के अनुपालन में एक प्रशिक्षण देते हुए उन्हें हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा गया जिस पर सभी पूर्व सैनिकों ने बहुत खुशी जाहिर की और कहा कि हम हर तरह से तैयार हैं हम अपने सेवाकाल में कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना करके विजय हासिल किया है और आज उस अनुभव को लिए हुए इस शहर के नागरिक हैं इसलिए हमारा धर्म और कर्तव्य है कि हम अपने देश ,समाज व अपने जनपद के लोगों की सेवा करना है इस बात से  उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी महोदय को आश्वस्त किया कि हम पूरी तरह से तैयार है जिस पर अध्यक्ष महोदय ने खुशी जाहिर की और सभी का धन्यवाद किया और शीघ्र ही इसके बारे में सूची तैयार करके प्रशिक्षण दिया जाएगा और जो भी सेवाएं देना चाहे मेडिकल क्षेत्र के अलावा भी प्रशासनिक सहयोग के लिए भी जरूरत पड़ने पर अन्य पूर्व सैनिकों को भी बुलाया जाएगा कहते हुए बैठक समाप्त करने को कहा सभी का धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर सिंह पटेल जी ने किया अपने सभी साथियों को कहा कि संकट की घड़ी में हमें तैयार रहना चाहिए हम सैनिक थे सैनिक हैं और सैनिक रहेंगे अंतिम सांस तक इसलिए देश सर्वोपरि है हमें देश के लिए हर वक्त तैयार रहना चाहिए सभी ने तालियां बजाकर खुशी जाहिर किया और बैठक का समापन हुआ जिसकी कुछ छाया प्रतियां प्रस्तुत हैं।



मण्डलायुक्त ने क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों को दी जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए

 प्रयागराज। कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत जनपद में लाॅकडाउन के दौरान आज प्रयागराज मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार व आई0 जी0 जोन प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरसिंहगढ़ पहुॅचकर क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने हेतु की गयी व्यवस्थाओं के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया कि क्वारंटाइन किये गये व्यक्ति में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने नरसिंहगढ़ हाॅटस्पाट के लिये तैनात किये गये सेक्टर मजिस्टेªट परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देशित किया कि सर्विलांस पर लगी टीमों का ग्रुप बनाकर घर-घर परीक्षण हेतु भेजा जाये और सायंकाल टीम के कार्य की प्रतिदिन समीक्षा की जाये, कोई भी व्यक्ति परीक्षण से छूटने न पाये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य टीम का यह दायित्व होगा कि परीक्षण के दौरान यदि कोई व्यक्ति बीमार पाया जाता है तो उसके सम्बन्ध में सी0एच0सी0 अधीक्षक को सूचित करें। नरसिंहगढ़ हाॅटस्पाट में दुग्ध, सब्जी व आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी रानीगंज से मण्डलायुक्त ने जानकारी प्राप्त की और उपजिलाधिकारी रानीगंज को निर्देशित किया कि आपूर्ति डोर-टू-डोर सुनिश्चित की जाये। सीमा की वैरीकेडिंग पर लगे सुरक्षा कर्मियों के कार्यो की मण्डलायुक्त ने सराहना की और सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान वह मास्क, रूमाल, गमछा आदि का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।
मण्डलायुक्त ने तहसील सदर में बने कन्ट्रोल रूम एवं कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण किया। कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने शिकायत रजिस्टर का अवलोकन किया और अब तक किये गये शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्हांेने शिकायत पंजिका के अवलोकन में 02 शिकायतकर्ताओं जिनके द्वारा राशन वितरण के सम्बन्ध में शिकायत की गयी थी और उनकी शिकायत का निस्तारण कर दिया गया था, मण्डलायुक्त ने उन शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में रेण्डम आधार पर शिकायतकर्ताओं से मोबाईल के माध्यम से वार्ता की तो उनके द्वारा बताया गया कि शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है। मण्डलायुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी से थर्मल एनालाइजर और सीएमओ कार्यालय में कितनी शिकायते प्राप्त हुई है के सम्बन्ध में जानकारी ली तो बताया गया कि 20 थर्मल एनालाइजर जनपद में उपलब्ध है और 2263 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिनका निस्तारण किया जा चुका है।
मण्डलायुक्त ने इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता की। प्रेस वार्ता में मण्डलायुक्त ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि जिन क्षेत्रों को हाटस्पाट स्थल घोषित किया गया है उन स्थलों पर आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रखा जाये और लोगों द्वारा इसका उल्लंघन पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि कोरोना के संक्रमण की चैन को तोड़ने हेतु सभी लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा और लोगों को अधिक से अधिक समय अपने घर पर ही व्यतीत करना होगा तभी सोशल डिस्टेसिंग का पालन होगा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी का यह भी निर्देश है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मुंह, नाक को ढकने हेतु फेस कवर (मास्क) का प्रयोग सभी लोगों को अनिवार्य रूप से करना होगा। फेस कवर उपलब्ध न होने की स्थिति में गमछा, रूमाल, दुपट्टा इत्यादि को भी फेस कवर के रूप में प्रयोग में लाया जा सकता है। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस के बचाव हेतु जनपद में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, जिला प्रशासन, अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया कर्मी द्वारा जो कार्य किये जा रहे है उनका उत्साह वर्धन किया जाना चाहिये।
मण्डलायुक्त ने जनपद में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अब तक किये गये कार्यो हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित ड्यूटी में लगाये गये अधिकारियो ंएवं कर्मचारियों की प्रशंसा की। आई0जी0 जोन श्री कवींद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जनपद में कहीं भी किसी भी व्यक्ति को धार्मिक स्थल पर इकट्ठा होने या सभा करने की अनुमति नही प्रदान की जायेगी और जिन व्यक्तियों द्वारा इसका उल्लंघन किया जायेगा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और अपने घरों पर रहें तथा अपने घरों को खुद से सेनेटाइज करें।


 


 


विवाहिता की गला घोट कर ससुरालीजनों ने उतारा मौत के घाट

कौशाम्बी करारी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में एक विवाहिता ने अपने पहनी साड़ी के पल्लू से पशु बाड़ा में फांसी लगा कर जान दे दिया है सूचना पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है विवाहिता का ससुराली जनों से विवाद पुलिस थाने तक पहुचा था लेकिन पुलिस ने दोनों पक्ष के बीच समझौता करा दिया पुलिस का समझौता विवाहिता की मौत बन गयी इस मामले में समझौता के समय मौजूद गवाह और पुलिस दोनों पूर्ण रूप से दोषी है घटना क्रम के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के भैला मखदुमपुर के राम लाल की बेटी सुशीला देवी की शादी इसी थाना क्षेत्र के इब्राहिम पुर गांव के दिनेश कुमार पुत्र राम पाल के साथ हुई थी शादी के बाद ससुराल में विवाहिता का उत्पीड़न शुरू हुआ जिस पर विवाहिता ने पुलिस चौखट पर गुहार लगाई जहाँ विवाहिता को न्याय देने के बजाए पुलिस ने दबाव डाल कर समझौता करा कर उसे ससुराल भेज दिया ससुराल में विवाहिता के ऊपर फिर जुल्म ज्यादती होने लगी शनिवार को विवाहिता सुशीला देवी उम्र 30 वर्ष लगभग का शव पशु बाड़ा में फंदे से लटक रहा था जिस साड़ी को उसने पहना था उसी साड़ी को गले मे फसा कर धन्नी के सहारे शव लटक रहा था जिससे विवाहिता की आत्महत्या का मामला संदिग्ध प्रतीत होता है विवाहिता के सुसर राम पाल का कहना है कि उनकी छोटी बहू सुशील देवी का आए दिन उसकी जेठानी से झगड़ा होता था इस बात की पुष्टि ससुर कर रहे है आज शनिवार की सुबह करीब 8.30 बजे जब ससुर राम पाल अपने पशु बाड़ा की तरफ गए तो उन्होंने देखा कि उनकी छोटी बहू सुशीला देवी ने अपने आप को अपने पहनी साड़ी के पल्लू से धन्नी में फांसी का फंदा बनाकर झूल गई गांव में इस घटना को सुनकर लोगो में सनसनी मच गई 


मुख्यमंत्री राहत कोष में सिंगरेट्री ने दिए 10 हजार की रकम

कौशांबी। कोरोना वायरस से उपजी महामारी को विश्व से समाप्त करने के लिए सरकार के साथ-साथ आम जनता अधिकारी कर्मचारी ब्यापारी भी प्रयासरत है और इस महामारी से निपटने के लिए जहाँ सरकार ने खजाना खोल दिया है वही आम जनता कर्मचारी अधिकारी ब्यापारी भी अपनी हैसियत से मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहयोग देकर महामारी को समाप्त करने में प्रयासरत है महामारी के इस संकट की घड़ी में गरीबो के घर भोजन और राशन सामग्री पहुचाने का भी सिलसिला तेजी से चल रहा है तमाम अधिकारियों कर्मचारियों ब्यापारियों नेताओं ने अपनी हैसियत के अनुसार राहत कोष में रकम दी है वही केंद्र और प्रदेश सरकार ने सांसद और विधायकों के निधि को भी कोरोनावायरस से निपटने के लिए ले लिया है वहीं सांसद विधायक वेतन भी दे रहे हैं अधिकारी नेता कर्मचारी जनता सभी इस विषम महामारी से निपटने के लिए जी-जान से जुट गए हैं इसी क्रम में सरसवा विकासखंड में तैनात ग्राम पंचायत सचिव सुरेंद्र सिंह ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम पर 10 हजार रुपये की चेक मुख्य विकास अधिकारी को सौंप कर कोरोना वायरस से निपटने में सहयोग किया है।


जिलाधिकारी कार्यालय पर दवा व्यापारियों की आवश्यक बैठक संपन्न

प्रयागराज । जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी जी के साथ दवा व्यापारियों की आवश्यक बैठक संपन्न हुई, जिलाधिकारी द्वारा सभी दवा की दुकानों पर re use  दोबारा , "कई बार इस्तेमाल" हो जाने वाले मास्क को उपलब्ध कराने व  इसी प्रकार का मास्क बेचने का आग्रह किया गया है, जोकि 1000 महिलाओं द्वारा  कुटीर उद्योग द्वारा बनाया जा रहा है...    इस बैठक में प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन फुटकर के अध्यक्ष राणा चावला, महामंत्री लालू मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र द्विवेदी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ,संगठन मंत्री निखिल मलंग एवं इलाहाबाद केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन होलसेल के अध्यक्ष अनिल दुबे ,महामंत्री परमजीत सिंह ,प्रेम अग्रवाल, अचल अग्रवाल आदि व्यापारियों के साथ औषधि निरीक्षक गोविंद गुप्ता जी उपस्थित रहे......।


जिलाधिकारी ने विकास भवन स्थित कोरोना वार सेंटर का किया निरीक्षण

 प्रयागराज। जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी ने विकास भवन में बने कोरोना वार सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यों की प्रगति से संबंधित रजिस्टर की जांच की। उन्होंने कार्य में लापरवाही मिलने पर कार्यरत कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई एवं डीपीआरओ से उनके खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने डीपीआरओ से गांवों की सफाई एवं सैनेटाइजिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने डीपीआरओ को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमें साफ-सफाई और सेनेटाइजिंग के कार्य को युद्धस्तर पर करने की जरूरत है तभी हम इस कोरोना महामारी के प्रसार को रोक सकते है। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि ग्राम प्रधानों से साफ-सफाई एवं अन्य कार्यों की प्रगति के बारे में प्रतिदिन वार्ता करें एवं प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम प्रधान सफाई कर्मियों द्वारा ग्रामों में किए जा रहे सैनेटाइजिंग के कार्यों की जिओ टैग इमेज प्रेषित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कर्मियों की संख्या बढ़ा कर उनसें कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कराया जाये तथा समस्त ग्रामीण क्षेत्रों को नियमित रूप से सैनीटाइज कराया जाये। कोरोना वारियर्स के माध्यम से हम इस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को सख्त हिदायत दी कि सैनीटाइजेशन का कार्य जमीन पर दिखना चाहिए। सभी जगह ब्लीचिंग के घोल से समस्त प्रयुक्त में आने वाली चीजों की सतह को नियमित रूप से सैनीटाइज कराया जाए।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी से राशन कार्ड बनाये जाने की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। समाज कल्याण अधिकारी प्रवीन सिंह बताया कि लगभग 15000 पेंशन धारकों में से लगभग 50 प्रतिशत लाभार्थिंयों के राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं शेष लाभार्थिंयों का सत्यापन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से कराते हुए राशन कार्ड बनाने का कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा।



बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर सिपाही की मौत ,पिस्टल भी गायब

प्रयागराज,नैनी कोतवाली, एग्रीकल्चर पुलिस चौकी अंतर्गत ठकुरी का पुरवा, मोहब्बतगंज में यमुना कछार के पास बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली से एक सिपाही की कुचल कर मौत हो गई। उसकी सरकारी पिस्टल गायब है। घटना रात में करीब 9.30 बजे की है।

     सूचना पर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज , एसपी यमुनापार दीपेंद्रनाथ चौधरी और सीओ आशुतोष तिवारी मौके पर पहुच गए। घटना के दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसे जेसीबी बुलाकर ट्रैक्टर ट्राली को निकाला गया।

एग्रीकल्चर पुलिस चौकी में तैनात सिपाही रवि पांडेय (35) पुत्र सत्यदेव पांडेय निवासी बड़का लौहार, बड़हरा थाना, भोजपुर, आरा, बिहार अपने साथी हेडकांस्टेबिल मनोज राय, चौकी इंचार्ज एग्रीकल्चर तरुणेंद्र त्रिपाठी व एक अन्य दरोगा के साथ शुक्रवार रात मोहब्बतगंज के ठकुरी का पूरा गांव के यमुना कछार में हो रहे अवैध बालू खनन एवं परिवहन की सूचना पर पहुँचे थे।

अचानक पुलिस को सामने देख ट्रैक्टर ट्राली में बालू लादकर जा रहे लोग ट्रैक्टर लेकर भागने लगे। पुलिस वालों ने पकड़ने के प्रयास किया तो उनकी गाड़ी बालू में फिसल गई। रवि पांडेय के साथ बैठा सिपाही पहले उतर गया। रवि ने बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने का प्रयास किया , उसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसमें दबकर सिपाही राजू पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई।

      सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। मौके पर आला अधिकारी पहुचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस मौके पर मिला ट्रैक्टर मोहब्बतगंज के राजबहादुर का है।

      दुर्घटना में मारा गया सिपाही रवि पांडेय वर्ष 2011 बैच का सिपाही है।      

             नैनी में नियुक्ति 26 मार्च 2018 में नियुक्ति हुई है। उसकी पिस्टल नही मिली है। पुलिस जेसीबी मशीन के जरिये बालू हटवा कर गायब पिस्टल खोज रही है। हालांकि घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं शुरू है।

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

घर में निशानी ए क़ब्र बना कर जलाई मोमबत्ती,फूल चढ़ा कर की दूआ ए मग़फिरत

प्रयागराज।  लॉक डाऊन के कारण शबे बारात पर घरों में पुरखों को याद करते हुए फातेहाख्वानी और नज़्रों नियाज़ दिलाई गई।घरों में निशानी ए क़ब्र बना कर उस पर फूल भी चढ़ा और मोमबत्ती जला कर चरागाँ भी किया गया।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी ने ओलमा और ज़िला प्रशासन के फरमान पर घर में अपने वालिदैन की निशानी ए क़ब्र बना कर उस पर फूल चढा़ए मोमबत्ती जलाई और मरहूमीन की मग़फिरत को बारगाहे इलाही से दूआ की।वार्षिक पर्व शबे बारात पर रवायत के मुताबिक़ लोग क़बरिस्तान जा कर अपने पुरखों की क़बरों को चराग़ाँ करते हैं।इस बार समूचा विश्व कोरोना वॉयरस की महामारी की ज़द में है।भारतीय भी इस महामारी की गिरफ्त में है।महामारी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने लॉक डाऊन लगा रखा है।कोरोना वॉयरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए तमाम तरहा के जतन किए जा रहे हैं।प्रशासन व ओलमाओं ने भी लोगों से घरों मे इबादत करने की अपील की थी।क़बरिस्तान में फातिहा पढ़ने और घरों से बाहर न निकलने के साथ घरों में ही रतजगा (शब्बेदारी) करने दूआ ए मग़फिरत और इस बला से महफूज़ रखने को तमाम तरहा की दूआ और वज़ीफा पढ़ने की हिदायत दीया।उसी के मद्देनज़र दरियाबाद,करैली,बख्शी बाज़ार,रानीमण्डी,दायरा शाह अजमल,बैदन टोला,सब्ज़ी मण्डी,रौशन बाग़,चक,बरनतला,हसन मंज़िल जैसे शिया मुसलमानो ने शबे बारात पर क़बरिस्तान न जाकर घरों में ही अपने पुरखों की नज़्रो नियाज़ कराई और रात भर दूआ में गुज़ारी।अस्करी ने बताया की शिया समुदाय ने २९ के चाँद के हिसाब से आज १४ शाबान मान कर शबे बारात मनाया जब्कि अहले सुन्नत सुन्नी समुदाय) ३० के चाँद के हिसाब से ब्रहस्पतवार को शबे बारात मनाएगा।



रविवार, 5 अप्रैल 2020

सिविल लाइंस में लॉक डाउन के चलते सभी दुकाने बंद होने के बावजूद अंग्रेजी शराब तस्कर पुलिस के जद में

     प्रयागराज। सिविल लाइंस में लॉक डाउन के चलते सभी दुकाने बंद होने के बावजूद अंग्रेजी शराब के मॉर्डन शॉप के पीछे के रास्ते से वक व्यक्ति शराब की कई पेटी लादकर निकलने की फिराक में था । सूचना पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस ने जब कार को रोकर उसकी तलाशी ली तो कार की डिग्गी महंगी शराब और बियर की पेटियों से भरी हुई मिली ।



भाजपाइयों और समाजसेवियों ने बांटे भोजन के पैकेट

     नैनी(प्रयागराज)। कोरोना महामारी के दौरान लाकडाऊन से प्रभावित लोगो की जनसेवा को समाज सेवी व भाजपा के कार्यकर्ता ने  बढ चढकर भागीदारी कर समाज सेवा का कार्र नैनी छिवकी, सरगम तिराहा, मेवा लाल बगिया तिराहा, सब्जी मंडी, अरैल मोड़, लेप्रशी तिराहा, खरकौनी व यमुना पुल कें नीचे आदि स्थानों पर गरीबों राहगीरों व असहाय लोगों को भोजन का पैकेट व पानी का वितरित किया गया। भाजपा किसान मोर्चा कें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवीन दीक्षित व समाजसेवी भोला नाथ प्रजापति ने लोगों को सामाजिक दूरी व साफ सफाई कें लिए जागरूक करते हुए ५ अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर रात्री ९ बजे घरों की लाईट बन्द कर दीप प्रज्वलन करनें के लिए भी लोगो अपीँ की। जिसमे मुख्यरुप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवीन दीक्षित, समाजसेवी भोला प्रजापति, पूर्व पार्षद संजय ओझा,आनन्द श्रीवास्तव, रमेश यादव, तिलक प्रजापति, बबलू प्रजापति,राजू सिंह, सोनू सिंह आदि रहे।



लॉकडाउन सख्ती बढ़ी, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस

प्रयागराज, चकनिरातुल। लॉकडाउन के चलते प्रयागराज  में सुबह से दुकानें बंद रहीं। कुछ जगहों पर पुलिस को दुकानें खुलने व भीड़ इकट्ठा होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को भगाया। परन्तु उ०प्र० पुलिस के साथ-साथ हेड कांस्टबिल व होमगार्ड की भी अहम भूमिका बनी है, वे निरन्तर सरकार के अदेशानुसार पालन भलिभॉति कर रहें हैं और चप्पे-चप्पे पर मौजूद हैं, जिसमें उदाहारण के रुप में चकनिरातुल, बच्चा हलवाई तिलक टेलर के पास हेड कांस्टबिल मनोज यादव व होमगार्ड पूâलचन्द्र भी मार्ग को लॉक कर आम जनता को घर में ही रहने व बाहर न निकलने और  लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील कर रहे है।



जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था फाफामऊ की ओर से निरन्तर भोजन वितरण का संकल्प

     प्रयागराज, फाफामऊ। जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा संगत प्रयागराज फाफामऊ के द्वारा गउघाट पर गरीबोंं को भोजन  वितरण किया गया इसी प्रकार से भोजन की ५०० पैकेट प्रतिदिन लॉकडाउन के समय निरन्तर गरीब बस्तियोंं में वितरण किया जा रहा है और साथ ही मौजूदा सरकार के सहयोग में कोरोना वायरस को इस देश से समाप्त करने का यह अच्छा कदम है। उपरोक्त संस्था के मथुरा अध्यक्ष श्री श्रद्धादेव पंकज जी महाराज व प्रयागराज फाफामऊ अध्यक्ष श्री सुखदेव यादव जी ने राष्ट्हित में अच्छा कार्य कर रहे हैंं। जिससे देश में लोग भूखे ना रहे और लॉकडाउन में कोरोना वायरस से देश मुक्त हो सके, संस्था के मंजू सिंह, राम आसरे कनौजिया उर्फ पप्पू, माया देवी, गौरव सिंह ने कहा कि हम लोग हमेशा गरीबों में भोजन वितरण करते रहते हैं और जब तक लॉकडाउन रहेगा प्रतिदिन अधिक से अधिक गरीबों में भोजन वितरण काते रहेगें।



बुधवार, 1 अप्रैल 2020

कोरोना वायरस: पुलिस प्रशासन हाई एलर्ट

     प्रयागराज। उत्तर प्रदेश प्रयागराज, खुल्दाबाद, थाने के अंतर्गत आने वाली पुलिस प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर लगातार सक्रीय होकर  सरकार के आदेशों का पालन भलिभॉति कर रही है। लोगों को एलाउंसमेंट करके अपने-अपने घरों में रहने को कह रही है और जनता में अपील कर रही है कि वह सरकार द्वारा लॉकडाउन मेंं कोरोना वायरस का इस देश में अंंत करने के लिए सहयोग प्रदान करें जिससे हमारा देश इस वायरस से मुक्त हो सके और  माक्र्स लगा कर रहे खांसते व छीकते हुए लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें । एक दूसरे के सम्पर्वâ में न आयें बाजार से खान-पान की वस्तुए लेकर तत्काल घर जायें अनावश्यक भीड न लगायें बार-बार अपने हाथ-पैर धोयें। जिसमें विनय विक्रम सिंह, मनोज यादव, भैयया लाल यादव, नेहा सिंह, रुबी चौधरी, राजेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहें।



कोरोना वायरस: पुलिस प्रशासन हई एलर्ट

      प्रयागराज। उत्तर प्रदेश प्रयागराज, खुल्दाबाद, थाने के अंतर्गत आने वाली पुलिस प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर लगातार सक्रीय होकर  सरकार के आदेशों का पालन भलिभॉति कर रही है। लोगों को एलाउंसमेंट करके अपने-अपने घरों में रहने को कह रही है और जनता में अपील कर रही है कि वह सरकार द्वारा लॉकडाउन मेंं कोरोना वायरस का इस देश में अंंत करने के लिए सहयोग प्रदान करें जिससे हमारा देश इस वायरस से मुक्त हो सके और  माक्र्स लगा कर रहे खांसते व छीकते हुए लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें । एक दूसरे के सम्पर्वâ में न आयें बाजार से खान-पान की वस्तुए लेकर तत्काल घर जायें अनावश्यक भीड न लगायें बार-बार अपने हाथ-पैर धोयें।



ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...