मंगलवार, 30 नवंबर 2021

मातादीन भंगी ने रखी थी 1857 की क्रांति की बुनियाद

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, निजी समाचार। दलितों को लेकर देश में अक्सर विरोधी माहौल बनते रहते हैं पर सच यह है कि चाहे सामाजिक व्यवस्था हो, आजादी की लड़ाई हो या देश की रक्षा दलितों ने हर जगह बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है उक्त बातें अल्लापुर स्थित हैजा अस्पताल में डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) और प्रबुद्ध फाउंडेशन द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये बसपा के जिला सचिव डा. एसपी सिद्धार्थ ने कही उन्होंने आगे कहा कि आजादी की लड़ाई के नायक के रूप में हम सभी मंगल पांडेय को जानते हैं पर वास्तविकता यह है कि इसकी पटकथा लिखी थी मातादीन भंगी नामक एक दलित ने।    बसपा नेता मौजीलाल गौतम ने बताया कि वैसे तो 1857 की क्रांति की पटकथा 31 मई को लिखी गई थी लेकिन मार्च में ही विद्रोह छिड़ गया।

दरअसल जो जाति व्यवस्था हिन्दू धर्म के लिए हमेशा अभिशाप रही उसी ने क्रांति की पहली नीव रखी। बैरकपुर छावनी कोलकत्ता से मात्र 16 किलोमीटर की दूरी पर था। फैक्ट्री में कारतूस बनाने वाले मजदूर मुसहर जाति के थे। एक दिन वहां से एक मुसहर मजदूर छावनी आया। उस मजदूर का नाम मातादीन भंगी था। मातादीन को प्यास लगी, तब उसने मंगल पांडेय नाम के सैनिक से पानी मांगा।  मंगल पांडे ने ऊंची जाति का होने के कारण उसे पानी पिलाने से इंकार कर दिया। कहा जाता है कि इस पर मातादीन भंगी बौखला गया और उसने कहा कि कैसा है तुम्हारा धर्म जो एक प्यासे को पानी पिलाने की इजाजत नहीं देता और गाय जिसे तुम लोग मां मानते हो, सूअर जिससे मुसलमान नफरत करते हैं लेकिन उसी के चमड़े से बने कारतूस को मुंह से खोलते हो। मंगल पांडेय यह सुनकर चकित रह गया। उन्होंने मातादीन को पानी पिलाया और इस बातचीत के बारे में उन्होंने बैरक के सभी लोगों को बताया। इस सच को जानकार मुसलमान भी बौखला उठे। इसके बाद मंगल पांडेय ने विद्रोह कर दिया। मंगल पांडे द्वारा लगायी गयी विद्रोह की यह चिन्गारी ने ज्वाला का रूप ले लिया। एक महीने बाद ही 10 मई सन् 1857 को मेरठ की छावनी में सैनिकों ने बगावत कर दिया। बाद में क्रांति की ज्वाला पूरे उत्तरी भारत में फैल गई। बाद में अंग्रेजों ने जो चार्जशीट बनाई उसमें पहला नाम मातादीन भंगी का था।   बैठक में जीडी गौतम, इंजीनियर आरआर गौतम, इंजीनियर माता प्रसाद, संतोष कुमार, प्रेम कुमार, सुधीर कुमार, आकाश गौतम, मनोज गौतम, पंकज हेला, रंजीत हेला, शकुन्तला, बैजन्ती, रामकली, अन्नपूर्णा आदि उपस्थित रही।

कोविड वैकसीनेशन को लेकर मुस्लिमो मे टूटा भ्रम रानीमण्डी मे लगे शिविर मे लगवाया 485 लोगों ने कोविडशीलड का टीका

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज / निजी समाचार ,समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के ओर से रानीमण्डी चकय्या नीम के पास कोविड की रोकथाम को कोविड शील्ड का टीकाकरण शिविर लगाया गया।ज़िला स्वास्थ समिति प्रयागराज के डॉ अवैस वारसी प्रभारी करैला बाग़ के साथ डफरिन अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने प्राताः 10 बजे से साँय 4 बजे तक चले शिविर मे लगभग 485 लोगों को टीका लगाया गया।सपा अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान की ओर से लगाए गए कोविड टीकाकरण शिविर मे रानीमण्डी ,हसन मंज़िल ,दायरा शाह अजमल ,बैदन टोला ,बख्शी बाज़ार ,रौशन बाग़ सहित आस पास की मुस्लिम बस्तियों के पुरुष व महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर टीकाकरण शिविर का लाभ उठाते हुए कोविड वैकसीन कोविड शील्ड की पहली डोज़ लगवाई वहीं कुछ लोगों ने दूसरी डोज़ भी शिविर मे लगवाई।सपा महानगर प्रवक्ता सै०मो०अस्करी के अनुसार पहली डोज़ लगवाने वाले लाभार्थियों की दूसरी डोज़ 14 फरवरी 2022 को इसी शिविर मे पुनाः लगाई जायगी।
शिविर को संचालित करने और लाभार्थियों के सहयोग के लिए हैदर रज़ा बेग ,शाहिद अब्बास रिज़वी ,सै०मो०अस्करी ,सूफी हसन ,रज़ा अकबर ,ज़हीर अब्बास ,अली हैदर ,यूसुफ बेग ,शादाँ रिज़वी,अब्दुल्ला तेहामी आदि शामिल रहे।

जैक सेवा ट्रस्ट ने राष्ट्रपति तथा उच्चतम न्यायालय को लिखा पत्र कहा नफरत फैलाने वालों के विरूद्घ हो कार्यवाही ।


  असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज / निजी समाचार।जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने महामहिम राष्ट्रपति एवं उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर कर कहा  हैं कि भारत में कुछ राजनीतिक पार्टियों एवं कुछ संगठनों द्वारा मुसलमानों के खिलाफ जहर उगला जा रहा है हिंदू मुसलमान के बीच में नफरत पैदा की जा रही है हिंदू मुसलमानों  जो मिलजुल कर रहते हैं  खाते  पीते हैं काम धंधा  करते हैं  उन्हें नफरत फैलाकर अलग करने का प्रयास किया जा रहा है जो देश हित और देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने वाला है मुसलमानों को देश का गद्दार के रूप में कुछ लोग देखने का काम कर रहे हैं जबकि भारत को मुसलमानों ने हमेशा अपना देश समझा है और देश हित में काम किया है स्वतंत्रता की लड़ाई में भी अंग्रेजो के खिलाफ मुसलमानों ने आंदोलन किया जेल गए फांसी पर लटकाए गए गोली से मारे गए श्री सिराज ने अपने पत्र में आगे कहा कि  जब भगत सिंह को फांसी दिया जाना था तो अंग्रेज अधिकारी ने पूछा इस देश में  मुगलों ने कई सौ साल तक राज किया लेकिन आपने  उनके खिलाफ कोई जंग नहीं छेड़ी इस पर शहीद भगत सिंह ने कहा कि मुगलों ने तो इस देश को सोने की चिड़िया बना दिया मुगलों ने भारत की चीज को भारत में ही इस्तेमाल किया उन्होंने भारत का विकास किया इमारतें बनवाई और इसी भारत में मरने के बाद जमीन में  मिल गए। भारत टुकड़े टुकड़े में राजा रजवाड़ों में बटा हुआ था मुगलों ने अफगानिस्तान से लेकर बंगाल तक भारत को एक करने का काम किया लेकिन आप तो उस भारत की चिड़िया को लूट कर इंग्लैंड का विकास कर रहे हैं भारत में सबसे पहले तोप का इलाज बाबर ने किया था राकेट शेर ए मैसूर टीपू सुल्तान ने बनाया था आजादी के बाद अग्नि मिजाईल पृथ्वी मिजाईल बनाने वाले एपीजे अब्दुल कलाम थे जिन्हें मिजाईल मैन के नाम से भी जाना जाता है शेरशाह सूरी ने राजस्व पुलिस तथा डाक का निजाम आदि कायम किया उन्होंने जीटी रोड का निर्माण कराया आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए पहला फतवा फजले हक खैराबादी ने दीया 51200 लोगों को फांसी चढ़ाया गया जिसमें 27100 मुसलमानों के ओलमा एकराम थे बहादुर शाह जफर अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते रहे और उन्हें बहुत ही अधिक यातनाओ का सामना करना पड़ा अंग्रेजों ने उन्हें अंधा तक कर दिया था उनके दो बेटे और एक पोते   का सर काट कर उन्हें नाश्ते में पेश किया गया था। पाकिस्तान और भारत की जंग में वीर अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान के टैंकों को तोड़कर अपनी जान दे दी थी ऐसी तमाम मिसाले हैं जो यह बताती है कि मुसलमानों ने हमेशा इस देश की भलाई के लिए काम किया इस देश के विकास के लिए काम किया इस देश की एकता और अखंडता के लिए काम किया भाईचारा को बनाने के लिए काम किया लेकिन कुछ राजनीतिक पार्टियां एवं धार्मिक संगठन भारत के मुसलमानों को यह बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं की इस देश में मुसलमानों का कुछ नहीं है मुसलमानों ने इस देश के लिए कुछ नहीं किया मुसलमानों को देश का गद्दार साबित करने का प्रयास किया जा रहा है। श्री सिराज ने कहा कि  हमारा जैक  सेवा ट्रस्ट आपसे मांग करता है कि भारत में नफरत फैलाने वाली शक्तियों पर लगाम लगाया जाए तथा जो राजनीतिक पार्टियां और धार्मिक संगठन नफरत का माहौल पैदा कर रहे हैं आपसी भाईचारा को खराब कर रहे हैं देश की एकता अखंडता को खतरा पहुंचाने का काम कर रहे हैं उन पर प्रतिबंध लगाया जाए जिससे भारत के लोग मिलजुल कर रह सके और भारत दुनिया के शिखर पर पहुंच सके।

सोमवार, 29 नवंबर 2021

बसपा ने की बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस की तैयारी बैठक

श्रद्धांजलि सभा के साथ विधानसभा चुनाव का होगा शंखनाद

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज : निजी समाचार। मम्फोर्डगंज स्थित बहुजन समाज पार्टी के मण्डल कार्यालय पर जनपद के समस्त, मण्डल सेक्टर प्रभारियों,विधानसभा अध्यक्षों ने बैठक कर  आगामी 6 दिसम्बर को अलोपीबाग स्थित अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान के प्रांगण में डॉ. बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर (निर्वाण 06 दिसम्बर 1956) का 66 वाँ परिनिर्वाण दिवस सादगीपूर्ण मनाए जाने पर चर्चा की।

उक्त अवसर पर बसपा मंडल सेक्टर प्रभारी व जिलाध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने भाग लिया। बसपा पदाधिकारियों ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण  दिवस की तैयारी व संगठन की समीक्षा की गयी। श्रद्धांजलि सभा मे होगा चुनावी शंखनाद। समीक्षा बैठक में जिलाध्यक्ष अभिषेक गौतम, डा. एसपी सिद्धार्थ, एड. रामबृज गौतम,  एडवोकेट रविन्द्र कुमार गांधी,योगेश्वर कान्त, मण्डल सेक्टर प्रभारियों में घनश्याम पटेल, एड रामचन्द्र वर्मा, एड राजकमल, राजनाथ पाल, प्रेम नारायण सरोज, नीरज गौतम, रामरक्षा चमार, एड अनुज गौतम, वीरेन्द्र पासी, अवधेश गौतम, अनिल गौतम, तिलक राज बौद्ध, हरिश्चन्द्र कुरील, तीरथ राज बिन्द, जगदीश गौतम, राजकुमार गौतम, दीपक कुमार निषाद, शंकर लाल गौतम, अनुज कुमार पाल आदि सैकड़ों बसपा कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया।

अमीरे शरियत ने अपने हाथों से जीशान रहमानी के सर पर दस्तारे फजीलत बांधी

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज , : निजी समाचारबताते चलें के जीशान रहमानी इलाहाबाद जिले के असरौली गांव के रहने वाले हैं इन्होंने ने 2018 में भारत की  मशहूर इस्लामिक यूनिवर्सिटी जामिया रहमानी मुंगेर बिहार से फजीलत की तालीम हासिल की और अभी इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन की तालीम हासिल कर रहे हैं आज जामिया रहमानी के इजलास में  अमीरे शरियत ने खुद अपने हाथों से जीशान रहमानी के सर पर दस्तार बांधी और दुआएं दी ।

इस दौरान मुख्य रूप से अमीरे शरियत बिहार उड़ीसा झारखंड अहमद वली फैसल रहमानी सज्जादा नशीन खानकाह रहमानी मुंगेर मौजूद रहे और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सिगरेटरी मौलाना उमरैन महफूज रहमानी शेख उल हदीस जामिया रहमानी मुफ्ती मोहम्मद अजहर साहब और नायब अमीरे शरियत मौलाना शमशाद रहमानी काजिए शरीयत मौलाना अंजार आलम कासमी मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती सोहराब साहब आदि लोग उपस्थित रहे।

एक पच्चीस दिवसीय प्रस्तुतिपरक बहुजन नाट्य कार्यशाला का आयोजन 01 दिसम्बर से

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज  निजी समाचार, प्रबुद्ध फाउंडेशन और डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) के संयुक्त तत्वावधान में बहुजन साहित्य कला और संस्कृति के साथ साथ बहुजन रंगमंच के विकास संरक्षण सम्बर्धन एवं उसके पुनर्स्थापत्य के लिये एक पच्चीस दिवसीय प्रस्तुतिपरक बहुजन नाट्य कार्यशाला का आयोजन आगामी दिनाक 01 दिसम्बर 2021 से अपराह्न 02 बजे से शाम 05 बजे तक ऑल इण्डिया एससी एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन शाखा कार्यालय रेलवे कोआपरेटिब बैंक प्रथम तल उमरे प्रयागराज में किया जा रहा है। प्रस्तुतिपरक बहुजन नाट्य कार्यशाला में चयन एक साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
बहुजन रंगमंच से जुड़ने के लिये इक्छुक युवक/ युवतियां जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष के मध्य हो 01 दिसम्बर को उपस्थित होकर साक्षात्कार दे सकते है। इस पच्चीस दिवसीय प्रस्तुतिपरक बहुजन नाट्य कार्यशाला का निर्देशन रंग निर्देशक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मण्डल सेक्टर प्राभारी रामबृज गौतम के द्वारा किया जाएगा। प्रस्तुतिपरक बहुजन नाट्य कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागी नीचे दिये गये मोबाईल नंबर 6392041878, 9454697841 पर संपर्क कर सकते हैं।

रविवार, 28 नवंबर 2021

आज फिर पहुँचा गोहरी गाँव पीड़ीत परिवार से मिलने सपा का प्रतिनिधिमण्डल-लोहिया वाहिनी ने दी आर्थिक मदद

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज , निजी समाचार/ फाफामऊ के गोहरी गाँव मे गत दिवस चार लोगों की सामुहिक हत्या व नाबालिग से बलात्कार के साथ हत्या कर दिए जाने की घटना लगातार चर्चा मे है।समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कहने पर आज फाफामऊ के गोहरी गाँव पहुँचे।लोहिया वाहिनी की ज़िला कमेटी की ओर से ग्यारह हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल ने पीड़ित परिवार को दी।डॉ रामकरन निर्मल ने पीड़ित परिवार के लोगों से मिल कर सांत्वना दी वहीं पत्रकारों के सामनेभाजपा को दलित विरोधी बताते हुए योगी सरकार पर जमकर प्रहार किया।

निर्मल ने कहा प्रदेश मे बहन बेटीयाँ सुरक्षित नहीं हैं भाजपा सरकार की दलित विरोधी मानसिकता अब सब के सामने आ चुकी है।लोहिया वाहिनी ज़िलाध्यक्ष नवीन यादव ने भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई।कानून व्यवस्था तो पुरी तरहा पटरी से उतर गई है।योगी जी कहते थे हमारी सरकार मे या तो माफिया जेल मे होंगे या प्रदेश छोड़ कर भाग जाएँगे लेकान आज हालात ऐसे हैं की प्रदेश का कोई ऐसा ज़िला नहीं जहाँ बलात्कार लूट व हत्या की खबरें अखबार की सुर्खियाँ न बनती हों।लोहिया वाहिनी के ज़िला महासचिव आकिब जावेद खान ने योगी सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए कहा सरकार और पुलिस का गठजोड़ अपराधियों से है यही वजहा है की अपराधी खुले आम हत्या कर रहे है और वर्तमान घटना मे भी अभी तक कानून के हाँथ अपराधियों तक नही पहुँच पाए हैं।प्रतिनिधिमण्डल ने पीड़ीत परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद के साथ शस्त्र लाइसेंस और सुरक्षा के बन्दोबस्त करने की योगी सरकार से मांग की।प्रतिनिधिमण्डल मे प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल के साथ ज़िलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी नवीन यादव ,आकिब जावेद ,दूधनाथ पटेल ,संदीप विश्वकर्मा ,अरुण गौतम ,सुजीत यादव ,आकाश यादव ,वीरेंद्र यादव ,शिव पूजन पासी ,शुभम गुप्ता ,राहुल पटेल ,मो०असद ,शिवा भारतीया आदि शामिल रहे।

बसपा सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में पहुचे जिला अध्यक्ष

9 दिसंबर को मानस हाल में होगा एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन

असबाबे हिन्दुस्तान

 हंडिया प्रयागराज,  निजी समाचारl हंडिया बिधानसभा के सैदाबाद में बसपा सेक्टर अध्यक्षों की बैठक की गई। बैठक में पहुचे बसपा जिला अध्यक्ष अभिषेक गौतम का कार्यकर्ताओ द्वार जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत में मौजूद हडिया के बसपा आवेदक  प्रभारी नागेंद्र त्रिपाठी उर्फ मुन्ना त्रिपाठी, सैदाबाद की बैठक में जिला अध्यक्ष अभिषेक गौतम ने सभी का आभार प्रकट किया और  सभी सेक्टर अध्यक्षों को बूथ को मजबूत करने का निर्देश दिया। वही हंडिया 258 विधानसभा के 9 दिसंबर को हडिया मानस हाल में बसपा का एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बसपा महासम्मेलन श्री नागेंद्र त्रिपाठी उर्फ मुन्ना त्रिपाठी को प्रत्याशी के रूप में घोषित किया जाएगा। आने वाले 2022 के चुनाव की तैयारियां में हंडिया की जनता नागेंद्र त्रिपाठी उर्फ मुन्ना त्रिपाठी को विधायक प्रत्याशी के रुप में घोषित किया जाएगा। बसपा के सभी कार्यकर्ताओं ने मुन्ना त्रिपाठी को जिताने के लिए जी जान से मेहनत करने का काम करेगी और अबकी बार बसपा सरकार बनाने से कोई रोक नहीं सकता। जिला कोषाध्यक्ष सलीम खान ने कहां की जिस तरह अन्य पार्टियां हम मुसलमान समुदाय को पाकिस्तानी कहती है और हम सब मुसलमान 2022 की विधायकी  चुनाव में दिखा देंगे की मुसलमान भी भारत के नागरिक है और 2022 में बसपा की सरकार बनाकर ही दम लेंगे।

वहीं पर मुन्ना त्रिपाठी ने सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अगर जय भीम जय परशुराम एक हो जाएंगे तो 2022 में बसपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। सभी सेक्टर अध्यक्ष ने जय भीम जय परशुराम, बहन कुमारी मायावती जिंदाबाद  बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अमर रहे, माननीय कांशी राम जी अमर रहे का नारा से सैदाबाद बाजार गूंज उठा l मौके पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष उदय राज गौतम, पूर्व मंडल अध्यक्ष जियालाल गौतम,  मुख्य कोऑर्डिनेटर रामरक्षा चमार, जिला सचिव डॉक्टर प्रेमचंद गौतम आदि तमाम सेक्टर अध्यक्ष मौजूद रहे l

इस्लामिया इण्टर कालेज पर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी इलाहाबाद के पदाधिकारियों ने छात्रों के बीच प्रतिज्ञा पत्र बांटने का काम किया

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,  निजी समाचार आज , 28/11/2021 को TET परीक्षा देने आए अभ्यार्थियों के बीच सेन्टर मजीदियां इस्लामिया इण्टर कालेज पर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी इलाहाबाद के पदाधिकारियों ने छात्रों के बीच प्रतिज्ञा पत्र बांटने का काम किया इस दौरान यूपी टीईटी पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द हो गई जिसके कारण छात्रों में बढ़ा आक्रोश था

सामाजिक संगठनों ने ज्योतिबा फूले को 131वें निर्वाण दिवस पर किया याद

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, निजी समाचार  ज्योतिबा फूले का नाम भारतीय इतिहास के प्रमुख समाज सुधारकों में गिना जाता है। 19वीं सदी में वे भारतीय समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ जीवन भर संघर्ष करते रहे। उन्होंने महिलाओं के उत्थान के लिए विशेष तौर पर कार्य किया, जिसमें महिलाओं के लिए शिक्षा से लेकर नवजात शिशुओं की हत्या रोकने के लिए अनाथाश्रम तक खोला। इतना ही नहीं उन्होंने समाज में प्रभावी बदलाव लाने के लिए सभी धर्मों और वर्गों को साथ लेकर चलने का सार्थक प्रयास किया उक्त बातें डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा)), प्रबुद्ध फाउंडेशन, भारतीय बौद्ध महासभा, मिशन जय भीम आदि संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में पूरादलेल स्थित परेड ग्राउण्ड में राष्ट्रपिता जोतिबा राव फूले के 131 वें निर्वाण दिवस पर आयोजित पुण्य तिथि पर बसपा के पूर्व सेक्टर अध्यक्ष मौजीलाल गौतम ने कही। उन्होंने आगे बताया कि भारत में जातपात और सामाजिक असमानता के खिलाफ जिन लोगों ने संघर्ष किया है उनमें महात्मा ज्योतिबा फूले का नाम सबसे आगे हैं। एक सामाजिक कार्यकर्ता, विचारक, समाज सेवक और लेखक के रूप में मशहूर ज्योतिबा फूले देश में विशेषकर महाराष्ट्र में छुआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने और वंचित तबके को मजबूती प्रदान करने का काम किया था। अपने इस काम के लिए ज्योतिबा ने समाज के सभी तबकों को अपने साथ लाने में भी सफलता पाई और व्यापक तौर पर एक बदलाव लाने में सफल रहे।     

बसपा के जिला सचिव डा. एसपी सिद्धार्थ ने बताया कि ज्योतिराव गोविंदराव फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 को पुणे में माली जाति के परिवार में हुआ था। उनका परिवार मूलतः सतारा का था जो पुणे में आकर माली का काम करता था। उन्होंने समाज के निचले तबके को सशक्त बनाने की लड़ाई लड़ी। इसके लिए उनको स्थापित नियमों और परंपराओं के खिलाफ लड़ना पड़ा, उन्हें महिला शिक्षा के लिए ब्रिटिश शासन से भी टकराने पड़ा।    इंजीनियर आरआर गौतम ने बताया कि ज्योतिबा फूले केवल समाज में जातिवाद को खत्म करने के लिए ही नहीं जाने जाते हैं। महिलाओं की स्थिति को सुधारने के लिये 1854 में एक स्‍कूल खोला जिससे वे शिक्षित होकर अपनी पहचान खुद बना सकें। लड़कियों के लिए खोला गया यह देश का पहला स्‍कूल था। इस स्कूल में पढ़ाने के लिए जब उन्हें कोई महिला अध्यापिका नहीं मिली तो उन्होंने अपनी पत्नी सावित्री को पढ़ाया और दूसरों को शिक्षा देने योग्य बनाया।  इंजीनियर माता प्रसाद ने बताया कि ज्योतिबा को अपने कार्यों के लिए कम संघर्ष नहीं करना पड़ा।महिलाओं के उत्थान में किए गए कामों में कुछ लोगों ने उनके पिता पर दबाव बनाकर पत्‍नी समेत उन्‍हें घर से बाहर निकलवा दिया। इन सबके बावजूद ज्‍योतिबा ने हौसला नहीं खोया और उन्‍होंने लड़कियों के सबसे पहले तीन-तीन स्‍कूल खोला।   पुण्य तिथि पर एड रामचन्द्र, एड महेश प्रसाद, एड कुमार सिद्धार्थ, भानु प्रताप, गुड्डू कोटेदार, एड आकाश गौतम, आदित्य कुमार, नवीन कुमार, दीवेन्द्र कुमार, हिमांशु जैसवार आदि उपस्थित रहे।

प्रयागराज के तीन वरिष्ठ नेताओं को प्रदेश संगठन मे महत्वपूर्ण पद मिलने पर नगर कार्यालय पर किया गया स्वागत व सम्मान

 असबाबे हिन्दुस्तान

निजी समाचार राज नारायण ,जनेश्वर मिश्र ,मोहन सिंह ,बृजभूषण तिवारी जैसे खाँटी समाजवादी नेताओं के साथ कार्य करने वाले प्रयागराज के नेताओं को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा प्रदेश कमेटी के संगठन मे महत्वपूर्ण पद मिलने पर समाजवादी पार्टी के ऐतिहासिक कार्यालय चौक मे महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व मे कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त प्रदेश महासचिव श्याम लाल पाल ,प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह मेजा ,व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुश्ताक़ अहमद काज़मी का फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने तो महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने संचालन किया।नरेन्द्र सिंह व मुश्ताक काज़मी ने कार्यकर्ताओं को 2022 का लक्ष्य हासिल करने और अखिलेश यादव सरकार बनाने के लिए कड़ी मेहनत और सजग रहने का आहृवान किया।प्रदेश महासचिव श्याम लाल पाल ने अपने उद्धबोधन मे सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा की मेरे द्वार सबके लिए खुले हैं।सब का साथ और सब का विकास की बात करने वाली भाजपा ने सब का सत्यानाश किया है।आज प्रदेश मे जंगलराज है।बहु बेटीयाँ योगी सरकार मे कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं।महंगाई से जनता त्राही त्राही कर रही है।  

हम सब को जनता के बीच जाकर ढ़ोगी सरकार के कच्चे चिठ्ठे को खोलना होगा और अखिलेश यादव सरकार के कार्यो को बताना होगा।हमारा लक्ष्य 2022 मे समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना है तभी असल मे उत्तर प्रदेश मे सब का विकास सम्भव होगा।कार्यक्रम मे लोहिया वाहिनी के कार्यकारिणी सदस्य मुराद मंसूरी का भी स्वागत फूल माला पहना कर किया गया।इस मौक़े पर सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव रवि ,महेन्द्र निषाद ,मोइन हबीबी ,दीनेश यादव ,सबीहा मोहानी ,इन्दू यादव ,महबूब उसमानी,शाहिद प्रधान ,सारिका यादव ,सुशमा यादव ,दानबहादुर मधुर ,सै०मो०अस्करी,आर एन यादव ,मो०तहज़ीब ,हरीशचंद्र श्रीवास्तव ,मशहद अली खाँ ,अब्दुल समद ,राकेश वर्मा ,आशीष पाल ,रमीज़ अहसन ,ज़ामिन हसन ,भोला पाल ,काशान सिद्दीकी ,सै०मो०हामिद ,मो०सऊद ,मो०हसीब ,मो०सुलतान ,अब्दुल्ला तेहामी ,मो०ज़ैद ,शिव सिंह यादव ,ताहिर उमर ,जय भारत यादव ,अरशद हुसैन ,अभीषेक रंजन ,कपिल देव यादव ,फैज़ी इशरत ,इमतेयाज़ कुरैशी ,अज़हर अहमद ,इरशाद अहमद ,नन्हे मंसूरी ,दिलशाद चौधरी समेत सैकड़ो सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा सरकार में पेपर लीक होना आम बात - अंशुमन

अध्यक्ष प्रदीप  अंशुमन
 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,  निजी समाचार । शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप  अंशुमन ने यूपी टीईटी 2021 परीक्षा के पेपर लीक होने को योगी सरकार की बड़ी विफलता बताया है । पेपर लीक होने को आम बात बताते आरोप लगाया कि  भाजपा राज में शैक्षिक भ्रष्टाचार चरम पर है । अंशुमन ने कहा कि युवाओं में अपार उर्जा है जिनका सपना चकनाचूर होने के साथ उनकी मेहनत पर भी पानी फिर गया ।
यह भी कहा कि यह 20 लाख अभ्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ है कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करती है । उन्होंने भर्तियों में भी  भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है ।

शनिवार, 27 नवंबर 2021

मूल्यों के लिए लड़ने वाली पार्टी है कांग्रेस- खाडे

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज,निजी समाचार  कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी सचिव बाजी राव खाडे ने कांग्रेस को मूल्यों के लिए लड़ने वाली पार्टी बताया है जिसकी विचारधारा देश के विकास और अमन पसंदी का है । अल्लापुर में वार्ड स्तरीय बैठक में संगठन की मजबूती पर बल देते उन्होंने कहा कि लोगों का भरोसा प्रधानमंत्री से पूरी तरह से उठ चुका है । पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा सूबे में जंगल राज है । भाजपा वोट के लिए  ठगी का सहारा भी लेने लगी है । प्रभारी प्रदेश महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सदस्यता अभियान के साथ बूथ मजबूत करने पर बल दिया । अध्यक्षता शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने किया । वसीम अंसारी,समीर मिश्रा, राम जी पांडेय , प्रदीप द्विवेदी, डॉ.पंकज मिश्रा, राजेश सिंह, निशांत त्रिपाठी, अतुल सिन्हा आदि मौजूद थे ।

बसपा मिशन- 2022 का प्रतिनिधिमण्डल एसीएम प्रथम से मिला सौपा ज्ञापन

असबाबे हिन्दुस्तान

       प्रयागराज निजी समाचार। बसपा मिशन- 2022, जय भीम-पांच एकड़ और हर बूथ दस यूथ जोड़ो अभियान का प्रतिनिधिमण्डल उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कुमार सिद्धार्थ के नेतृत्व में एसीएम प्रथम श्री शुभम श्रीवास्तव से मिला तथा मुख्यमंत्री उ.प्र. शासन लखनऊ को सम्बोधित पाँच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी कि समाज कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 1979-80 के दौरान दलितों आदिवासियों के आर्थिक विकास हेतु तहसील बारा, कोरांव, मेजा, करछना, फूलपुर और सोरांव में जमीन खरीदी गयी किन्तु भूमिहीनों में आवंटित नहीं की गयी। यदा कदा जहाँ भी जमीनें आवण्टित की भी गयी तो कागजात में दलितों -आदिवासियों के नाम हैं परन्तु जमीन जिस विक्रेता की थी उसी के कब्जे में आज भी है और विक्रेता आज भी विक्रय की गयी जमीन को जोत बोत रहे है। सरकारी नीति के अनुसार तीस प्रतिशत महिलाओं का सशक्तीकरण के अभियान में उ०प्र० विधानसभा की 403 विधानसभा सीटों में से लगभग 120 विधानसभा सीटें महिलाओं के लिये सुरक्षित की जाय। उ०प्र० की जनसंख्या के अनुपात में दो प्रतिशत का आरक्षण आदिवासियों को दिया गया है जिसके अनुसार प्रदेश विधानसभा की सीटों में आठ सीटें जनजातियों के लिए आरक्षित किया जाना न्याय संगत होगा। प्रयागराज की अनुसूचित जाति के लिये सुरक्षित कोरांव और बारा विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है इसलिये कोरांव और बारा विधानसभा सीट आदिवासियों के लिये आरक्षित की जाय। उत्तर प्रदेश के समस्त कोल (आदिवासी) जाति को जिन्हें वर्तमान में अनुसूचित जाति में रखा गया है को अनुसूचित जनजाति में रखा जाये। बसपा मिशन-2022  के जिलाध्यक्ष उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि देश की आजादी के 73 साल बीत जाने के बाद भी उ०प्र० के आदिवासियों की सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, राजनैतिक व शैक्षणिक स्थिति दयनीय बनी हुई है तथा उनके समग्र विकास की कौन कहे प्रगति की रंचमात्र संभावना भी नजर नहीं आती है। बाबा साहब डॉ० बी० आर० अम्बेडकर ने कृषि और उद्योगों को सार्वजनिक करके सरकारी खेती और उद्योगों का सामाजीकरण करने का दबाव डालने के परिणामस्वरूप उनके परिनिर्वाण के 30 वर्षों के बाद देश मे बड़े पैमाने पर जमीने खरीदी गई किन्तु बारा और कोरांव विधानसभा के आदिवासी समाज की दयनीय स्थिति से सभी राजनैतिक दलों सत्ता और विपक्षी पार्टियों के नेता ही नही जिले और प्रदेश के बड़े अफसर भी जानते है।

आजादी के सात दशक बीत जाने के बावजूद इनकी समस्याओं के प्रति तनिक भी संवेदनशीलता किसी भी दल व नौकरशाहो ने नही दिखाई इसी का परिणाम है कि आज भी प्रयागराज के विधानसभा बारा और कोरांव सहित प्रदेश के आदिवासी समाज समग्र विकास की मुख्यधारा में नही आ सका। बसपा मिशन-2022 जय भीम पांच एकड़ की यह पहल शायद दलित आदिवासी समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ सके और वंचित दलित आदिवासी समाज को कोई नई राह दिला सके। सही मायने में सबका साथ सबका विकास यदि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार चाहती है तो अंतिम पायदान पर खड़े आदिवासियों के लिए कोई ठोस नीति व कार्यक्रम बना कर कार्य करने की जरूरत है।  प्रतिनिधिमंडल में एडवोकेट राजीव कुमार सोनकर उर्फ राजू, एड महेश प्रसाद, एड रामचन्द्र वर्मा, बिंदेश्वरी प्रसाद, अरविन्द गौतम, दीवेन्द्र कुमार, हिमांशु जैसवार, एड राकेश कुमार, एड रत्नाकर सिंह, आदि लोग सामिल रहे।

"प्रदेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था घटना के लिए जिम्मेदार"

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज,निजी समाचार। जनपद प्रयागराज में दो दिन पूर्व दिल दहलाने वाली दलित हत्याकांड की गूंज पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनता जा रहा है। इस घटना ने सभी दलों को अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर कर दिया है। इसी क्रम में  यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख सुश्री मायावती ने शुक्रवार को ट्यूटकर कर जनपद प्रयागराज के फाफामऊ थानांतर्गत मोहनगंज के फुलवरिया (गोहरी) में  एक दलित परिवार के पति, पत्नी,बेटी तथा बेटे सहित चार लोगों की निर्मम हत्या पर दुःख प्रकट करते हुए इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए शर्मनाक बताया। बसपा प्रमुख ने कहा इस हत्याकांड से यह साबित हो रहा है कि प्रदेश में  कानून व्यवस्था लचर है,और यह घटना  प्रदेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था का  परिणाम है।


उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है वर्तमान भाजपा सरकार पूर्व की सपा सरकार के नक्शेकदम पर चल रही है। बसपा प्रमुख ने प्रदेश सरकार से  घटना के दोषी दबंगो के विरुद्ध कठोर कार्यवाई  करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी होते ही प्रयागराज मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारी बाबूलाल भवरां के नेतृत्व में बीएसपी का प्रतिनिधि मण्डल घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की जानकारी ली तथा परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए पीड़ित परिवार से कहा कि इस संकट की घड़ी में बसपा आपके साथ है तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी करवाई की मांग करेगा तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलवायेगा।

◆ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महोबा में विशाल प्रतिज्ञा रैली सम्बोधित की

असबाबे हिन्दुस्तान

 महोबा, निजी समाचार कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने आये सभी पुरुषों और महिलाओं को बुंदेलखंड की भाषा में सब भइया बहनन खो राम किया और सब मुड़ियन को बहुत बहुत प्यार देते हुए,  हुए सभी का अभिवादन किया और कहा कि हमारे बढ़ भाग की हमको आल्हा-ऊदल ,रानी लक्ष्मी बाई, झलकारी बाई,महाराजा छत्रसाल, दीवान हरदौल जू,राष्ट्रकवि मैथलीशरण गुप्त, स्वामी ब्रह्मानंद महाराज, की महान वीरों की धरती पर आवे का मौका मिलो। श्रीमती गांधी ने कहा कि महोबा वालों यहां आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है और थोड़ा दुख भी दो हफ्ते पहले मैं आपके बुंदेलखंड के ललितपुर गयी थी,यहां कर्ज में डूबे किसानों ने आत्महत्या कर ली और खाद लेने की लाइन में लगे किसानों की जान चली गयी, मैं उन किसानों के परिवारों से मिलने गयी,छोटे से घर में उनके परिवार के सदस्य बैठे थे, महिलाओं ने बताया कि सिंचाई का पानी नही मिल रहा था लेकिन अचानक बारिश हुई तो उन्होंने सोचा खाद डाल दे फसल अच्छी हो जाएगी तो खाद लेने गए, लाइन में लगे-लगे पानी-खाना नही मिला, घर नही आये, जान चली गयी। जो 2 किसान कर्ज में डूबे थे 2.5-3  लाख रूपये का कर्ज था खाद नही मिली वह घर आये किसी से बात नही की और कमरे में आत्महत्या कर ली तो पता चला तमाम किसान कर्ज में डूबे हैं, सरकारी खाद वितरण केंद्र बंद पड़े थे और प्राइवेट पर लाइन में लगे थे,खाद नही मिल रही है, मटर ,चना, गेंहूँ ,धान का दाम नही मिल रहा है, सिंचाई के लिए पानी नही है। भूपेश बघेल जी ने कहा कि छुट्टा जानवर की समस्या हर जगह है लेकिन सरकार की नीयत सही हो तो आवारा पशु की समस्या को समाप्त किया जा सकता है,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री वहां गोबर भी खरीद रहे हैं जिससे वहां छुट्टा जानवरों का समस्या खत्म हो गयी,लेकिन उत्तर प्रदेश में हालात खराब है इसलिए कि सरकार की नीयत समस्या समाप्त करने की नही है। अकेले बुंदेलखंड में 1500 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है आप जानते हैं कि मंहगाई किस कदर बढ़ी है, डीजल मंहगा हो गया है, यहां सबसे ज्यादा पलायन होता है क्योंकि यहां रोजगार नही है।  श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि कोरोना के समय  पूरे परिवार के साथ लोग पैदल आ रहे थे,कोई मदद सरकार से नही हुई, जब कांग्रेस ने बसों की व्यवस्था की तब सरकार ने हमसे बसें नही ली। अब जब प्रधानमंत्री की मीटिंग होती है तो बसों की ब्यवस्था हों जाती है लेकिन जब आपके लिए बसें चाहिए थी तब वो बसें क्यों नही दीं,लोग पैदल आ रहे थे तब यह सरकार कहाँ थी उनकी बसें कहा थी।   आपको मालूम है आज किसान की आय घटकर 27 रुपये प्रतिदिन हो गयी केवल 27 रुपये,प्रधानमंत्री झांसी आये जहाज से जिसकी कीमत 8000 करोड़ रुपये, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नही करते। प्रधानमंत्री के उद्योगपति मित्रों की आय प्रतिदिन 10000 हजार करोड़ रुपये है और किसान की आय 27 रुपये। जब कांग्रेस की सरकार थी आपके लिए बहुत काम किये गए थे, हमने ये तय किया है कि हमारी सरकार आएगी तो किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाएगा, इससे पहले देश भर में कांग्रेस पार्टी ने 72000 करोड़ रुपये किसानों का माफ किया था,हमने ये भी तय किया है कि सबका बिजली बिल हाफ किया जाएगा , और कोरोना के समय बिल भरा है उनका बिजली बिल माफ किया जाएगा। प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने छुट्टा जानवरों के लिए छत्तीसगढ़ के मॉडल को लागू करने का प्लान बनाया है,हमारी सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ मॉडल लागू करेंगें, और परिवारों को सबसे ज्यादा आर्थिक मार कोरोना की पड़ी है, जिनके छोटे-छोटे कारोबार बंद हुए उनको 25000 आर्थिक सहायता दी जाएगी। हमने ये भी तय किया कि 20 लाख सरकारी रोजगार देंगें, हमारी सरकार बनने के बाद कोई भी बीमारी हो तो 10 लाख तक सरकार इलाज कराएगी। एक बुंदेली कहावत है कि लबरा बड़ा कि दोंदा बड़ा तो आप जानते हैं कि कौन बड़ा  योगी जी मोदी जी यहां सब आकर झूठे प्रचार करते हैं आपने देखा है कि झूठे विज्ञापन भी प्रचार करते हैं,अपने देखा कि जेवर में शिलान्यास करने गए मोदी जी ,चाइना की फोटो लगाते हैं,तो इनको कोई परवाह ही नही है कि सच बोलना चाहिए। ये चुनाव के लिए झूठे प्रचार करते हैं अमरीका की फोटो लगाते हैं,ये चुनाव के जाति के लिए झूठ प्रचार करते हैं उनको जनता के प्रति कोई जवाबदेही नही,सिर्फ समझ रहे हैं कि चुनाव के समय झूठ बोलकर चले जाते ,ऐसे नेता को हराइये जो झूठ बोलते हैं।  मैं आपसे ये कहने आयी हूँ आपकी अपनी शक्ति को पहचानिए और मुद्दों पर जवाब मांगिये,अगर बड़े-बड़े हवाई जहाज खरीदने का पैसा है तो आपके लिए क्यों नही अपने उद्योगपति मित्रों को मदद करते हैं लेकिन आपके लिए क्यों नही आप की आय चिंता क्यों नही। मैं आपसे कहती हूँ कि आप अपने हक के लिए आवाज उठाने के लिए तैयार है कि नही हाथ उठाकर बताइए।    श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार के पास कोई योजना नही बुंदेलखंड के लिए आप पूछिये कि यहाँ के पान के लिए क्या योजना है। भवर सागर के लिए क्या किया गया, बुंदेलखंड की मूंगफली के लिए क्या किया, गोरा पत्थर यहां का सोना है सरकार की गलत नीतियों के चलते स्थानीय लोगों को कुछ नही मिल रहा,यहां 450 क्रेशर होते थे आज 40-50 बचे हैं, बालू का जो ट्रक 9000 का था वो आज 50000 का हो गया, हजारों मजदूर बेरोजगार हैं, पूरी तरह भू माफिया सक्रिय हो गए अधिकारियों ने वसूली गैंग बना रखे हैं,कबरई के क्रेशर ब्यापारी इन्द्रकांत तिवारी की वसूली में हत्या कर दी गयी आज भी उनके हत्यारे फरार हैं, आपने देखा कि यहाँ के पर्यटन को बर्बाद कर दिया,यहां के संसाधनों पर पहला हक आपका है किसी बाहरी का हक नही।  श्रीमती प्रियंका गांधी ने घोषणा करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के लिए कांग्रेस सरकार बनने के बाद स्थायी बुंदेलखंड विकास बोर्ड बनायेंगें जिसकी बजट यहाँ से बने जिसकी कमान बुंदेलखंड के लोगों के हाथों में हो, हम चाहते हैं कि सरकार आपके द्वार आये,यहां के विकास के लिए सचिवालय बनें। मंडियों के लिए नीति बने मंडियों का सही उपयोग हो इसकी नीति बनायेंगें, बेरोजगारी दूर करने के लिए मनरेगा को और मजबूत बनायेंगें, यहां के नये उद्योग के लिए नीति बनायेंगें, भाजपा ने यहां खनन नीति और जलस्रोतों को बर्बाद कर दिया,हम खनन नीति में स्थानीय लोगों कों प्राथमिकता देंगें,पर्यटन के लिए अलग सांस्कृतिक बोर्ड बनेगा। श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरी बहने यहां बैठी हैं जहाँ जाती हूँ अपनी बहनों से मिलती हूँ आप सभी समाज में सबसे ज्यादा  बोझ उठाती हैं, खेत मे काम करती हैं घर का काम करती हैं,मैं भी एक महिला हूँ दर्द समझती हूं। आज की परिस्थितियों में तेल इतना मंहगा हो गया है, क्या एक सिलेंडर देने से क्या आपकी समस्या खत्म हो गयी ? आपको मजबूत करने की जिम्मेदारी सरकार की थी लेकिन नही किया,कल इलाहाबाद गयी परिवार से मिली पूर परिवार को मार डाला गला काट दिया, बलात्कार कर मार डाला ,घर की महिलाएं मिली कहा सिर्फ एक पुरूष बचा है अब सरकार उनका बचाव मदद न कर हत्यारों की मदद कर रही है।ललितपुर में भी यही हुआ वहां परिवार में सिर्फ महिलाएं बचीं जिस तरह से महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है उसका एक ही इलाज है कि महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हों,अपनी शक्ति अपने हाथों में लें इसलिए जहां-जहाँ जाती हूँ कहती हूँ कि लड़की हूँ लड़ सकती हूं इसका मतलब है कि हम इंतजार नही करेंगें हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगें।       हमने ये ऐलान किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देंगें,महिलाएं विधानसभा पहुँचे अपनी आवाज उठाएं जब नये कानून बने तो उनकी भागीदारी हो उस कानून बनाने में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हमने प्रतिज्ञाएं की हैं, इंटर पास छात्राओं  को स्मार्ट फोन मिलेगा,स्नातक पास इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी मिलेंगी, पूरे प्रदेश में सरकारी बस में मुफ्त यात्रा मिलेगी,आशाबहू और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाकर 10000 किया जाएगा।  हमारी सरकार बनने पर एक गैस सिलेंडर नही 3 गैस सिलेंडर मिलेंगे, 20 लाख नौकरियों में 40 प्रतिशत महिलाओं को देंगें, विधवा पेंशन 1000 रुपये होगा,दलित छात्रावासों को आधुनिक बनायेंगें,स्वयं सहायता समूह एवं रोजगार सहेलियों के सरकारीकरण किया जाएगा, वीरांगना झलकारी बाई जैसी वीरांगना के नाम पर जिलों में एक दक्षता विद्यालय बनेगा जिसमे आधुनिक सुविधाएं होगी।   श्रीमती गांधी ने कहा कि  आप मेरी बात पर कैसी यकीन करेंगीं क्योंकि कोई भी आता है अपने वचन बताकर चला जाता है। इसमें मैं कहना चाहती हूं कि दो चींजें है कि आपके सामने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी ने आपको बताया कि कैसे छत्तीसगढ़ में हमने इन्हें योजनाओं को लागू किया है,जहाँ-जहाँ हमारी सरकारें है वहाँ कांग्रेस की प्रतिज्ञाएं पूरी की गई हैं जब कांग्रेस सरकार में बुंदेलखंड का पैकेज बना था तो परीक्षा थर्मल पावर प्लांट लगाया गया। बी0एच0ई0एल0 का प्लांट लगाया गया, राजघाट का बांध बनाया गया, बंजर जमीनों को खेती योग्य बनाने के लिए ग्रास लैंड का संस्थान बनाया गया, रानी लक्ष्मी बाई कृषि विश्विद्यालय बनाया गया, झांसी मेडिकल कालेज बना, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय बना,बुंदेलखंड में नवोदय विद्यालय स्कूलों का जाल फैलाया गया,72000 करोड़ कर्ज में बुंदेलखंड को बहुत लाभ मिला और इसके अलावा 12000 करोड़ का अलग बुंदेलखंड के पैकेज बना था उससे लाभ मिला,ये सब कांग्रेस की सरकार ने किया था इसलिए हम जब आपके सामने आते हैं तो यह जानते हैं कि हमने किया है और आगे भी वचन निभायेगें क्योंकि हमारी नियत साफ है आप जानते हैं भाजपा के नेताओं की नियत, आते हैं आप जानते हैं कि कुछ नही किया, सपा सरकार में आपको लुटा गया, बसपा में आपको कुछ नही मिलाअंत में श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि अब आपको एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो आपके लिए काम करे।   मैं चाहती हूं कि 2022 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की ऐसी सरकार बने जो दिन-रात काम करे तो आपसे आग्रह करती हूं कि अपनी शक्ति को पहचानिए और प्रदेश को बदलने के लिए अपनी शक्ति का उपयोग करिये।   अंत में बुंदेलखंड खण्ड की तरफ से महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा, व बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की फ़ोटो और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।    प्रतिज्ञा रैली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को बताया और प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू, पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राष्ट्रीय सचिव श्री राजेश तिवारी, श्री प्रदीप नरवाल व पूर्व सांसद श्री राकेश सचान व अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया।

शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

देश को मिलने वाली आजादी अधूरी रहती अगर देश को संविधान नहीं मिलता - श्री भूपेश बघेल

असबाबे हिन्दुस्तान

: निजी समाचार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एंव उत्तर प्रदेश चुनाव की कमान संभाल रहे श्री भूपेश बघेल ने आज दिनांक 26 नवम्बर 2021 संविधान दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस ‘‘सदस्यता महाअभियान’’ की शुरूआत करायी। इस अवसर पर मंच पर आसीन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि देश को आजादी अनगिनत नेताओं को जेल यातनायें, शहादत, फाँसी पर चढ़ने और लाखों कार्यकर्ताओं के जेल जाने के बाद मिली। लेकिन यह आजादी अधूरी रहती अगर हमें संविधान न मिलता। यह संविधान सबको बराबरी का अधिकार देता है। सपने देखने का, सपने को सकार करने का अधिकार देता है। जिस पार्टी में महात्मा गांधी, पं0 जवाहर लाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल, जैसे नेता जिन्होंने आजादी दिलाई एवं संविधान लिखने के लिए भीमराव अम्बेडकर जी को मौका दिया, रहें हों, उस कांग्रेस पार्टी का सदस्य होने पर मुझे गर्व है। संविधान दिवस के अवसर पर पार्टी सदस्यता अभियान की शुरूआत की गयी है। हमारा लक्ष्य है, उत्तर प्रदेश में अगले 15 दिनों में एक करोड़ सदस्य बनाने का, जिसे हम  पूरा करेंगे। कांग्रेस ने हमेशा देश के हित में कार्य किया है। पार्टी हित से ऊपर उठकर, देश हित में हमारी पार्टी के नेताओं ने देश की एकता और अखण्ता के लिए अपना खून बहाया है। यहां तक अपना बलिदान भी दिया है।  बघेल जी ने आगे कहा  कि संविधान ही देशवासियों को एकजुट रखता है। अलग-अलग जाति या धर्म के लोग हों, अमीर या गरीब हों, सबको बराबरी का अधिकार हमारा संविधान देता है। भारत का संविधान दुनिया का सबसे बढ़िया संविधान है। आज उस संविधान जो हमे सारे अधिकार देता है को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। जितनी भी संस्थाएंे हमें सरक्षण देतीं हैं, उन्हें कमजोर करने की कोशिश हो रही है। ऐसे संविधान की और देश की एकता और अखण्ता को बचाये रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। जब देश आजाद हुआ, भारत में सुई तक नहीं बनती थी। सुई से लेकर राकेट बनाने तक का कार्य कांग्रेस ने किया। और यह पूछते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया है? कांग्रेस ने सब कुछ दिया है। जो लड़ाने का, बरगलाने का काम कर रहें हैं, उनसे सचेत रहने  की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इन्दिरा जी ने हरित क्रांन्ति का आह्वान किया, जिसकी बदौलत अगर आज देश में सूखा पड़ जाये तो भी तीन साल तक अनाज की कमी नहीं होगी। यह हरित क्रांन्ति की बदौलत संभव हुआ। आज किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहा है। वह एक साल से लड़ाई लड़ रहें हैं। श्री राहुल जी ने ट्रैक्टर रैली की, श्रीमती प्रियंका जी ने बैठकें की, पंचायतंे की, तब जाकर यह तानाशाही सरकार झुकी और तीन काले कृषि कानूनों को वापस लिया। आज किसान एम0एस0पी0 मांग रहा है। जब छत्तीसगढ़ में अनाज का समर्थन मूल्य से ज्यादा दाम दिया जा सकता है तो देश में क्यों नही? श्री राहुल जी ने अनाज का समर्थन मूल्य 2500/- पच्चीस सौ रूपये देने के लिए कहा था। अब हम अगले सत्र में 2500 से अधिक 2540 रूपये देने जा रहें हैं। बघेल जी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस यही कह रही है कि हम बरगलाने, लड़ाने का काम नहीं बल्कि लोंगों के विकास के लिए काम करेंगे। प्रियंका गांधी ने वादा नहीं, संकल्प नहीं बल्कि प्रतिज्ञा की है कि जो काम छत्तीसगढ़ में हुआ है, वो उत्तर प्रदेश में भी होगा एक बार कांग्रेस को मौका दीजिए। इस प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाइये। प्रदेश वासियों को कांग्रेस अधिकार संपन्न बनाने का कार्य करेगी। किसानों को, युवाओं को, बेरोजगारों को, महिलाओं को, अनुसूचित जाति/जनजाति, सबके लिए योजनाएं एवं कार्यक्रम बनाया है और सबके विकास के लिए प्रतिज्ञा ली है और कांग्रेस सबके लिए कार्य करेगी। कांग्रेस ही मात्र एक ऐसी पार्टी जो सबको अधिकार संपन्न बनाती है, सबके लिए सोचती है ना केवल सोचती बल्कि योजनायें बनाती हैं और क्रियान्वित भी करती है। इस अवसर पर श्री लौटन राम निषाद प्रदेश अध्यक्ष वी0आई0पी0 पार्टी, श्री अनिल तालान राष्ट्रीय सचिव भारतीय किसान यूनियन, श्री सलमान इम्तियाज छात्रसंघ अध्यक्ष अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, श्री पुनीत पाठक नेता सु0भा0स0पा0, सुश्री अर्चना गौतम अभिनेत्री मेरठ, सुश्री नीलम शाही जिला पंचायत सदस्य, सुश्री सीमा देवी ब0स0प0 नेता,  सुश्री प्रिय मिश्रा, श्री आदित्य त्रिपाठी, श्री चन्द्रशेखर आजाद, श्री दुखहरण वर्मा, श्री अफसान, श्री शराफत, श्री केदारनाथ सचान, श्रीमती राना नसरीन, श्री जितेन्द्र कुमार वर्मा, श्री अशोक वर्मा, श्री ओमकार नाथ सिंह, श्री चन्द्रभान गुप्ता, श्री आशुतोष मिश्रा, श्री अर्चना पाण्डेय, श्री विजय नारायण मिश्रा, डा0 हरिलाल,  प्रेमनाथ वर्मा, श्री मोहित अवस्थी, श्री डी0पी0 रावत सहित आदि साथियों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस के पूर्व सांसद और छत्तीसगढ़ के प्रभारी श्री पी0एल0पुनिया, पूर्व सांसद श्री प्रमोद तिवारी, उत्तर प्रदेश विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना, पूर्व सांसद श्री राकेश सचान जी ने कार्यक्रम में आये हुए कार्यकर्ताओं और पार्टी में शामिल नेताओं को सम्बोधित किया कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन श्री पंकज श्रीवास्तव जी ने किया।

नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया गया संविधान दिवस

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज , : निजी समाचार भारतीय संविधान दिवस की 72वी वर्षगांठ के अवसर पर  जहाँ एक ओर नगर क्षेत्र के अशोक नगर,सदर बाजार,राजापुर, मेंहदौरी, गोविंदपुर की बस्तियों में लोगो ने अपने घरों पर दीपोउत्सव की रोशनी से घरों को सजाया वही दूसरी ओर ग्रमीण क्षेत्र के गांवों व कस्बो में  गोष्ठियां करके भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया। संविधान देश का महत्वपूर्ण ग्रन्थ है संविधान सभी को न केवल समान अवसर प्रदान करता है अपितु  सभी को संरक्षण प्रदान करता है।

उक्त अवसर पर जिलाजीत गौतम,राकेश कुमार, अन्तोष कुमार,अमित कुमार गौतम, राज गौतम,नीरज गौतम, रिंकू राय,रोहित गौतम आदि ने संविधान दिवस पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

26/11 की बरसी पर कांग्रेसजनों का शहीदों को नमन

असबाबे हिन्दुस्तान

     प्रयागराज , : निजी समाचार । शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने देश की ओद्योगिक और आर्थिक राजधानी मुंबई में 13 वर्ष पूर्व आज ही के दिन 2008 में हुए आतंकी हमले में शहीदों और मारे गए अन्य नागरिकों का नमन किया है । शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने की अध्यक्षता में हुई सभा में मुंबई के कई इलाकों में आतंकी हमलों में मारे गए सभी 100 लोगों और 230 घायलों के साथ शहीद सुरक्षा कर्मियों का कृतज्ञता पूर्ण नमन किया ।        राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने कहा कि सभी जाबांज कर्मियों की बहादुरी और बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा । हेमंत करकरे, विजय सालास्कर , अशोक कामटे, तुकाराम आंवले सहित अन्य को कभी भुलाया  नहीं जा सकता ।    इस मौके पर  उज्जवल शुक्ला, किशोर वार्ष्णेय , विजय मिश्रा, तस्लीमउददीन, हरिकेश त्रिपाठी, नयन कुशवाहा, अशोक सोनी, भोले सिंह, अल्पना निषाद,  प्रदीप द्विवेदी , अनूप सिंह, जावेद उर्फी, अजय श्रीवास्तव , रोहन सिंह, राम मनोरथ सरोज, अनूप त्रिपाठी, अजेंद्र गौढ़ , नफ़ीस कुरैशी, कामेश्वर सोनकर ,    शकील अहमद , डा. प्रवीण चरण, अजमल राजू,  मो.हसीन, आदि थे 

दलित आदिवासियों का एसडीएम बारा के समक्ष प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

असबाबे हिन्दुस्तान

बारा प्रयागराज ,: निजी समाचार। संविधान दिवस (26 नवम्बर 1949) की 72वीं वर्षगाँठ के पावन अवसर पर कार्यालय उप जिलाधिकारी बारा  के समक्ष विधानसभा बारा क्षेत्र के सैकड़ो गांवो के हजारों की संख्या में भूमिहीन दलितों, आदिवासियों ने बसपा मिशन- 2022, जय भीम-पांच एकड़ और हर बूथ दस यूथ जोड़ो अभियान के तहत संविधान बचाओ चेतना रैली आयोजित की गयी। रैली के माध्यम से  प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित पाँच सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से भूमिहीन दलित आदिवासियों ने मांग की है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 1979-80 के दौरान दलितों आदिवासियों के आर्थिक विकास हेतु जमीन तो खरीदी किन्तु बाँटी नहीं गयी। यदा कदा जहाँ भी जमीनें बॉटी भी तो कागजात में तो दलितों -आदिवासियों के नाम हैं बावजूद इसके जमीन जिस विक्रेता की थी उसी के कब्जे में आज भी है। आज भी विक्रेता ही विक्रय की गयी जमीन को जोतते बोते चले आ रहे है।  सरकारी नीति के अनुसार तीस प्रतिशत महिलाओं का सशक्तीकरण के अभियान में उ०प्र० विधानसभा की 403 विधानसभा सीटों में से लगभग 120 विधानसभा सीटें महिलाओं के लिये सुरक्षित की जाय। उ०प्र० की जनसंख्या के अनुपात में दो प्रतिशत का आरक्षण आदिवासियों को दिया गया है जिसके अनुसार प्रदेश विधानसभा की सीटों में आठ सीटें जनजातियों के लिए आरक्षित किया जाना न्याय संगत होगा। प्रयागराज की अनुसूचित जाति के लिये सुरक्षित कोरांव और बारा विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है इसलिये कोरांव और बारा की विधानसभा सीट आदिवासियों के लिये आरक्षित की जाय। उत्तर प्रदेश के समस्त आदिवासी (कोल) समाज को जिन्हें वर्तमान में अनुसूचित जाति में रखा गया है को अनुसूचित जनजाति में रखा जाये। संविधान बचाओ चेतना रैली के संयोजक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि देश की आजादी के 73 साल बीत जाने के बाद भी उ०प्र० के आदिवासियों की सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, राजनैतिक व शैक्षणिक स्थिति दयनीय बनी हुई है तथा उनके समग्र विकास की कौन कहे प्रगति की रंचमात्र संभावना भी नजर नहीं आती है। बाबा साहब डॉ० बी० आर० अम्बेडकर ने कृषि और उद्योगों को सार्वजनिक करके सरकारी खेती और उद्योगों का सामाजीकरण करने का दबाव डालने के परिणामस्वरूप उनके परिनिर्वाण के 65 वर्षों के बाद बारा और कोरांव विधानसभा के आदिवासी समाज की दयनीय स्थिति से सभी राजनैतिक दलों सत्ता और विपक्षी पार्टियों के नेता ही नही जिले और प्रदेश के बड़े अफसर भी जानते है।


आजादी के सात दशक बीत जाने के बावजूद इनकी समस्याओं के प्रति तनिक भी संवेदनशीलता किसी भी दल व नौकरशाहो ने नही दिखाई इसी का परिणाम है कि आज भी प्रयागराज के विधानसभा बारा और कोरांव सहित प्रदेश के आदिवासी समाज समग्र विकास की मुख्यधारा में नही आ सका। संविधान बचाओं चेतना रैली के जिला संयोजक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कुमार सिद्धार्थ ने आगे बताया कि बसपा मिशन-2022 जय भीम पांच एकड़ की पहल शायद दलित आदिवासी समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ सके और वंचित दलित आदिवासी समाज को कोई नई राह मिल सके। सही मायने में सबका साथ सबका विकास यदि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार चाहती है तो अंतिम पायदान पर खड़े आदिवासियों के लिए कोई ठोस नीति व कार्यक्रम बना कर कार्य करने की जरूरत है।  रैली में अभय राज दीपांकर, दिनेश कुमार, शास्त्री मुनिशंकर दीपांकर, बृजभान, वाशुदेव, कमलेश कुमार, हेमराज, बृजेश गौतम, जय राम, अजीत कुमार सिंह, बहादुर कोल, शिवजग, पुष्प राज, अजय कुमार, मनोज कुमार, सोमवारा, रूपा, पूनम, सुमन, गुलाब कली सहित सैकड़ों दलित आदिवासी सामिल रहे।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इलाहाबाद में फूलचंद पासी के परिवार से मिलकर पीड़ा साझा की

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज,: मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास  । कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने आज फाफामऊ के मोहनगंज गोहरी गांव पहुंच सामूहिक नरसंहार के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और ढाढ़स बधाया । एक दलित परिवार के चार लोगों कल  बेखौफ़ दबंगो द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया था । प्रियंका शाम 4 बजे दिल्ली से वाया लखनऊ यहाँ पहुँची । एयरपोर्ट से  चकिया, हाईकोर्ट से बालसन चौराहा होते स्वराज्य भवन पहुँची  जहां से घटना स्थल को रवाना हुई । उनके साथ सचिव संदीप सिंह थे ।  गोहरी गांव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू  व प्रभारी राष्ट्रीय सचिव बाजी राव खाडे  लखनऊ से सड़क मार्ग से पहले ही पहुँच थे । यहां पूर्व विधायक द्वय अनुग्रह नारायण सिंह व भगवती चौधरी भी मौजूद थे । प्रियंका ने घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री योगी से कड़ी कार्यवाही के साथ मुआवजे की मांग की है । कहा कांग्रेस पीड़ितों को न्याय प्रदान कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी । लगभग 45 मिनट तक घटना स्थल पर रुकने के उपरांत वह एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई जहाँ से नयी दिल्ली प्रस्थान कर गई । इसके पूर्व प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खान , राघवेंद्र सिंह, उज्जवल शुक्ला, प्रदीप अंशुमन, किशोर वार्ष्णेय, सुरेश यादव, संजय तिवारी, आशीष पांडे, अरूण तिवारी, खुशनवेदा फारूकी, भोले सिंह, विजय मिश्रा, तस्लीमउददीन, हरिकेश त्रिपाठी, फुज़ैल हाशमी , अल्पना निषाद  सहित अनेक लोगों ने उनकी अगवानी कर स्वागत किया ।

इस सरकार में गरीबों, दलितों एवं वंचितों की कोई सुनवाई नहीं है: प्रियंका गांधी

मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन अभी किसी भी प्रत्याशी को घोषित नहीं किया है

असबाबे हिन्दुस्तान

      प्रयागराज ,: निजी समाचार। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ए आई एम आई एम पार्टी प्रवक्ता अफ़सर महमूद ने खंडन करते हुए मीडिया के माध्यम से लोगों को आगाह किया है की आगामी विधानसभा 2022 चुनाव मे कुछ लोग गलत तरीके से अपने आप को पार्टी का प्रत्याशी घोषित लिख कर बैनर पोस्टर लगा रहे हैं ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है अभी पार्टी का कोई भी प्रत्याशी किसी भी विधानसभा से घोषित नहीं है प्रत्याशियों का चयन आलाकमान के निर्देशानुसार किया जाएगा प्रयागराज की कुछ विधानसभा पर ही पार्टी प्रत्याशी उतारने पर विचार कर रही है पूरे उत्तर प्रदेश में करीब डेढ़ सौ आवेदन आ चुके हैं जिसमें 35 आवेदन गैर मुस्लिम हिंदू भाइयों के आए हैं सभी पर पार्टी जल्द ही अंतिम निर्णय लेगी।

बुधवार, 24 नवंबर 2021

महंगाई के विरोध में रावेंद्र प्रकाश (रवि) ने निकाली कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा

असबाबे हिन्दुस्तान

   प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास ।शहर पश्चिमी विधानसभा के अंतर्गत प्रीतमनगर अबूबकरपुर से महंगाई के विरोध में रावेंद्र प्रकाश (रवि) ने निकाली कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा जिसमें कांग्रेसियों ने महंगाई के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की यात्रा में भारी भीड़ रही। जिसमें कांग्रेसियों ने पैदल चलकर शहीद स्मारक फांसी इमली सुलेम सराय में नुक्कड़ सभा के साथ समाप्त की ।


प्रतिज्ञा यात्रा में शहर अध्यक्ष अंशुमन मिश्रा, शहर प्रभारी उज्जवल शुक्ला, रावेंद्र प्रकाश (रवि), नरेश यादव , राजाराम भारतीय, कुंजन कुशवाहा, निगम प्रकाश बांकेलाल, अमिताभ भारतीय, विनोद सिंह, राजा भाई, राजेंद्र प्रसाद, मोहम्मद अक्षय, ताराकांत प्रजापति,  प्रशांत प्रजापति, सागर , राम बहादुर, मनीलाल, शत्रुघ्न, अजय कुमार, अतुल पासवान आदि भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

मंगलवार, 23 नवंबर 2021

मुलायम सिंह के जन्म दिवस पर बही काव्य रस की धारा-हर्शोल्लास के साथ मनाया जन्मदिन

असबाबे हिन्दुस्तान


प्रयागराज: निजी समाचारशहर पश्चिमी से समाजवादी पार्टी के दावेदार सपा नेता तारिक सईद अज्जू के ओर से स्थानिय गेस्ट हाऊस मे सपा संरक्षक व पूर्व रक्षा मंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 वाँ जन्मदिन सामाजिक एकता दिवस के रुप मे मनाया गया।वही देश के नामचीन कवियों ने देर रात तक अपनी रचनाओं से गुदगुदाया।कार्यक्रम स्थल पर बड़ी स्क्रीन की एलईडी पर मुलायम सिंह यादव की जीवन की गाथा का सजीव प्रसारण होता रहा।ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव व महागर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की उपस्थिति मे 6 पाऊण्ड का केक काटा गया वहीं उनके दिर्घायु की कामना की गई।

पण्डाल मे श्रोताओं की भारी भीड़ कवियों के उत्कृष्ट रचनाओं से लोट पोट होती रही।कवियत्री शबीना अदीब ने एक से बढ कर एक कविताएँ सुनाईं।कवि जौहर कानपुरी ,कवि नर कंकाल ,डॉ सुरेश अवस्थी डॉ कलीम कैसर ,शैलेश गौतम की रचनाओं पर श्रोताओं ने जमकर तालियाँ बजाईं।कार्यक्रम आयोजक तारिक सईद अज्जू व अज़्म सईद मानू ने आगुन्तकों का स्वागत करते हुए पधारने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम मे योगेश चन्द्र यादव ,सै०इफ्तेखार हुसैन ,संदीप पटेल ,रवीन्द्र यादव रवि ,सबिहा मोहानी ,अनिता श्रीवास्तव ,डॉ ऋचा सिंह ,इन्दू यादव ,मालती यादव ,गुड्डी यादव ,मोइन.हबीबी ,मो०तहज़ीब,मयंक जॉन्टी यादव ,राकेश यादव ,नाटे चौधरी ,नेपाल सिंह पटेल ,सै०मो०हामिद ,मो०सऊद ,सै०मो०अस्करी आदि उपस्थित रहे।

संविधान दिवस पर बहुजन बस्तियों में होगा दीपोत्सव कार्यक्रम- दावा

देश की एकता अखण्डता व संविधान की रक्षा सभी का संवैधानिक दायित्व

संविधान शक्ति युग कार्यक्रम का आयोजन 26 को

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज: निजी समाचार।जनपद के विभिन्न समता न्याय प्रिय अम्बेडकरवादी संगठनों, भारतीय संविधान के पक्षधर विचारकों  द्वारा संविधान दिवस (26 नवम्बर 1949) की 72 वी वर्षगांठ के पावन अवसर पर जनपद की बहुजन बाहुल्य बस्तियों में संविधान शक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बहुजन बाहुल्य बस्तियों में संविधान के सम्मान में शाम सात बजे दीपक, मोमबत्ती जलाकर इसकी शुरुआत की जाएगी तथा उक्त अवसर पर संविधान की प्रस्तावना पढ़ी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार भारत के दलित आदिवासी बाहुल्य राज्यो में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

संविधान के पक्षधर सभी अम्बेडकरी विचारकों से संविधान दिवस के दिन 26 नवम्बर को दीपक जलाने का आह्वान किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में जनपद के समस्त सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों व संस्थाओ में डॉ. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा), प्रबुद्ध फाउंडेसन, बुद्धिष्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया, अम्बेडकर मिशन, देवपती मेमोरियल ट्रस्ट, मिशन जय भीम आदि संगठनों के तत्वावधान में  नगर की दलित बस्तियों में दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन कर भारतीय संविधान की रक्षा का संकल्प लिया जाएगा। दावा के संयोजक एड कुमार सिद्धार्थ  ने कहा कि संविधान की 72वी वर्षगांठ को हर्षोल्लास पूर्वक विशिष्ट पर्व के रूप में मनाया जाएगा। देश की एकता व अखण्डता, संविधान की रक्षा प्रत्येक भारत के नागरिकों को न केवल सामाजिक अपितु संवैधानिक दायित्व है।

सोमवार, 22 नवंबर 2021

महंगाई से लोगों को रोटी नसीब नहीं- कांग्रेस

असबाबे हिन्दुस्तान 

 प्रयागराज, : निजी समाचार । शहर कांग्रेस द्वारा  महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा आज नौवें दिन पश्चिमी इलाके के राजरूप पुर से विभिन्न मोहल्लों से होते जगमल के हाता पर नुककड सभा में परिवर्तित हुई । हर्षिता अरोड़ा के नेतृत्व में निकली यात्रा में कांग्रेसियो ने लोगों की बेकारी व बदहाली पर सरकार की जम कर खिंचाई की । कहा कि जनता भूख से मर रही और  जुमलेबाज   मोदी एवं योगी सरकार भ्रम फैला कर वोटों की रोटी सेंकने में लगे हैं । आटा, दाल, तेल , पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे ।


ऐसी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना होगा । शहर अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन , यात्रा प्रभारी किशोर वार्ष्णेय , नफ़ीस अनवर , राम मनोरथ, जावेद उर्फी, नफ़ीस कुरैशी, अनूप सिंह, प्रशांत सोनकर, प्रदीप द्विवेदी, मकसूद रिजवी, शकील अहमद, अनिल कुशवाहा , इरशाद उल्ला भोले सिंह , रोहन सिंह , दरखशा  आदि थे । संचालन युवा अध्यक्ष निशांत रस्तोगी ने किया ।  इस दौरान अनेक लोगों से संवाद भी किया गया ।

सपा संरक्षक मुलायम सिंह के 82 वें जन्मदिवस पर कहीं कटा केक तो कहीं बाँटा गया गरीबो को कम्बल व भोजन

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज/: निजी समाचार।  सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के 82 वें जन्म दिवस पर इलाहाबाद मे समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक मे महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व मे केक काट कर धूमधाम से जश्न मनाते हुए उनके दिर्घायु की कामना की गई।वहीं महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि द्वारा मुलायम सिंह की जीवन पर आधारित पुस्तक का वितरण भी किया गया।सिविल लाइन्स हनुमान मन्दिर के पास छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष सौरभ यादव रामा के नेत्रित्व मे श्री इफ्तेखार व रवीन्द्र यादव की उपस्थिति मे केक काटने के साथ गरीबों व असहायों को ठण्ड से राहत को कम्बल का वित्रण किया गया।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के अनुसार शहर के तीनो विधान सभा मे विधान सभा अध्यक्ष सभी चौदाह फ्रन्टल संगठनो व विधान सभा से सम्भावित प्रत्याशीयों ने ज़ोर शोर से मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस को समाजिक एकता दिवस के रुप मे मनाया।युवा सपा नेता मयंक यादव जॉन्टी द्वारा मुण्डेरा मे विशाल कम्बल वित्रण करने के साथ केक काट कर मुलायम सिंह के दिर्घायु की कामना की वही सपा नेता तारिक सईद अज्जू द्वारा मुण्डेरा मण्डी गेट के बाहर काव्य संध्या का आयोजन करते हुए मुलायम सिंह का जन्मदिन समाजिक एकता दिवस के रुप मे मनाया।नैनी मे मज़दूर सभा के नगर अध्यक्ष एस पी यादव ,व्यापार सभा महानगर अध्यक्ष शिव शंकर केसरवानी द्वारा चन्द्रलोक चौराहे पर केक काटा गया जिसमे कुँवर रेवती रमण सिंह ,दुर्गा गुप्ता विजय गुप्ता आदि की उपस्थिति मे मुलायम सिंह यादव का जन्म दिवस मनाया गया।


बहराना मे सपा नेता रामबृज कुशवाहा विजय महतो द्वारा भी जन्मदिवस के कार्यक्रम हुए।वहीं शहर पश्चिमी मे अभिमन्यु पटेल ,शहर दक्षिणी मे मो०ग़ौस व सलामत उल्लाह के करैली कार्यालय शहर उत्तरी मे ओ पी यादव के नेत्रित्व मे केक काट कर मुलायम सिंह यादव के दिर्घायु की कामना की गई।कार्यक्रम में सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव रवि,विजय वैश्य ,इसरार अन्जुम ,महेन्द्र निषाद ,मोइन हबीबी ,मो०तहज़ीब ,महबूब उसमानी ,सबीहा मोहानी ,इन्दू यादव ,मंजू यादव ,निर्मला यादव ,प्रतिमा रावत ,नमिता दास ,रिता मौर्या ,सै०मो०अस्करी ,ओ पी यादव ,अब्दुल समद ,मशहद अली खाँ,डॉ शारिक आफाक़ ,हाजी सलामत उल्ला ,विक्रम सिंह पटेल ,रमाकान्त पटेल ,नेपाल सिंह पटेल ,शिव ओम सिंह पटेल ,सै०मो०हामिद ,मो०सुलतान ,मो०सऊद ,मो०हसीब ,अब्दुल्ला तेहामी ,काशान सिद्दीकी ,इरशाद अहमद ,विजय महतो ,महबूब आलम ,हरीश चन्द्र श्रीवास्तव ,संतोश कुमार निषाद ,डॉ शाहिद खान ,तुशार यादव ,अंकित कुमार पटेल ,किशन अग्रहरी ,विशाल निषाद ,जिज्ञांशू यादव ,अरुण सिंह कुशवाहा ,मालती यादव ,सुनीता यादव ,जय भारत यादव ,शनि श्रीवास्तव ,ताहिर उमर ,सै०आसिफ हुसैन ,नौशाद सिद्दीकी ,निखिल यादव आदि शामिल रहे।

सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया झलकारी बाई का जन्मदिन

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, : निजी समाचार । डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा), प्रबुद्ध फाउंडेशन, भारतीय बौद्ध महासभा के साथ साथ जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अल्लापुर स्थित मलिन बस्ती हैजा अस्पताल में एक संयुक्त बैठक कर वीरांगना झलकारी बाई का जन्म दिन मनाया तथा उनके आदम साहस की भूरि भूरि प्रशंसा प्रतिनिधियों ने की तथा वीरांगना की शहादत को नमन किया। समाजसेवी बसपा नेता मौजीलाल गौतम ने बताया कि झलकारी बाई झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की महिला सेना ‘दुर्गादल ‘की सेनापति थी। उनकी अदम साहस के सामने ब्रिटिश शासन के सैन्य अधिकारी बहुत घबराते थे। उन्होंने कई बार अंग्रेजों के आक्रमण को अपनी कुशल निडरता व बहादुरी से विफल किया। झलकारी का जन्म 22 नवम्बर 1830 में झांसी के पास भोजला गांव में एक निर्धन  कोली परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम सदोबा  सिंह और माता का नाम जमुनाबाई था। बचपन में ही माँ का देहांत हो गया था । पिता सदोबा  सिंह ने अपने संरक्षण में झलकारी बाई को युद्ध कला का प्रशिक्षण दिलाया। समाजसेवी बसपा नेता जीडी गौतम ने बताया कि झलकारी बाई बचपन से ही उनके बहादुरी के कई किस्से  मिलते है । एक बार गाँव में तेंदुआ घुस आया था।

झलकारीबाई ने अपनी कुल्हाड़ी से उसको मार कर गाँव वालों को बचाया। उनका विवाह झाँसी के वीर सैनिक पूरन कोरी के साथ हुआ। झलकारी बाई की वीरता और साहस देख कर रानी लक्ष्मीबाई ने उन्हें  अपनी  महिला सेना में रख लिया। उन्हें युद्ध कला का पूर्ण प्रशिक्षण दिया। उनकी शक्ल रानी लक्ष्मीबाई  से मिलती -जुलती थी । 1858 में अंग्रेज़ो ने झांसी के किले को चारों ओर से घेर लिया। झलकारी बाई ने रानी को सलाह दी कि  वे दूसरे रास्ते से किले के बाहर निकल जाये क्योकि देश के लिए रानी का बचना बहुत जरूरी है । रानी लक्ष्मीबाई झलकारी बाई के सुझाव को मानते हुये किले के बाहर निकल गयीं। ऐसे में झलकारी बाई रानी की वेशभूषा पहन कर अंग्रेजो से युद्ध करती रही। अंग्रेज झलकारी बाई को ही रानी लक्ष्मीबाई समझ कर युद्ध करते रहे। इसी युद्ध में उनका पति शहीद हो गया। झलकारी बाई ने हयूम ऱोज  के समक्ष समर्पण कर दिया। उनसे फाँसी की सजा की माँग की। हयूम ऱोज उसकी साहस और वीरता देखकर आश्चर्यचकित  रह गया। उसने कहा कि अगर एक प्रतिशत भी ऐसी महिलाये यदि भारत में होंगी तो बहुत जल्द ही हमे यह देश छोड़ना पड़ेगा।     इंजीनियर माता प्रसाद ने बताया कि ’वीरांगना झलकारी बाई ने देश की खातिर अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। बुंदेलखंड की लोकगाथाओं में झलकारी बाई की वीरता के अनेक  गीत मिलते है। 22 जुलाई 2001 में भारत सरकार ने झलकारी बाई के सम्मान में एक  डाक टिकट जारी किया है। आगरा में लाल किला और ताजमहल के रास्ते पर वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा स्थापित है। लखनऊ में इनके नाम का चिकित्सालय भी है । कवि मैथली शरण ने झलकारी देवी को अपने शब्दों में सही रेखांकित किया।  झलकारीबाई को हरिमोहन, रामनारायण, आदित्य कुमार, हिमांशु जैसवार, गुड्डू, संजय कुमार, ओमप्रकाश, सचिन लाल, रोशन लाल आदि ने उन्हें याद किया।किशोर वार्ष्णेय ) के नाते कवरेज का आग्रह ।

किसानों की अन्य मांगो को भी स्वीकार करे केंद्र सरकार,किसानों पर दर्ज मुकदमों वापस हो:- मायावती

"तीन विवादित कृषि कानून वापसी का बीएसपी ने किया स्वागत"

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज,: निजी समाचार। बसपा प्रमुख व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने ट्यूटकर केंद्र की मोदी सरकार से किसानों की मांग का समर्थन करते हुए तत्काल सभी मांगो पर कृषि कानून की वापसी के तर्ज पर अन्य सभी जायज मांगो को तत्काल स्वीकार कर किसानों के प्रति उदासीनता व हठवादिता रवैया छोड़े जाने की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों के तीब्र आंदोलन के बाद तीन विवादित कृषि कानूनों की वापसी केंद्र सरकार की घोषणा देर से ही सही लिये गए निर्णय का स्वागत किया है। बसपा प्रमुख ने किसानों की उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने के लिए नए कानून तत्काल बनाये जाए तथा आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाए।

किसान आंदोलन के शहीदों पर: कॉग्रेस के ऊर्जावान नेता रावेन्द्र प्रकश रवि ने पत्थर गिरजाघर चौराहे से लेकर शुभाष चौराहे तक कैंडिल मार्च किया

असबाबे हिन्दुस्तान

    प्रयागराज, सिविल लाइन : मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। किसान आंदोलन में शहीद हुए 700 से अधिक किसानों को आज पत्थर गिरजाघर चौराहे से लेकर शुभाष चौराहे   तक कैंडिल मार्च का कार्यक्रम किया गया कॉग्रेस के ऊर्जावान नेता रावेन्द्र प्रकश रवि पासी पूर्व विधायक प्रत्याशी  2012 विधान सभा 261 शहर पश्चिमी व अन्य कार्यकता जन राजाराम भरतिया जी रामनरेश यादव सागर पासी रोहित यादव निगम प्रकश आशीष चन्द कुंजन कुशवाहा जी आदि शामिल रहे। 


रविवार, 21 नवंबर 2021

मंडलीय नेतृत्व परिवर्तन के बाद बसपा ने पकड़ी चुनावी रफ्तार

मण्डल के सभी प्रत्याशी नवम्बर तक होंगे घोषित

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज : निजी समाचार। विधान सभा आम चुनाव 2022 निकट आते ही बसपा प्रमुख ने जैसे ही मण्डल प्रयागराज के संगठन ढांचे में नेतृत्व परिवर्तन किया, नेतृत्व परिवर्तन होते ही बसपा ने चुनावी रफ्तार पकड़ ली है। बसपा प्रमुख के निर्देशन व मार्गदर्शन की तर्ज पर प्रयागराज मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारियों द्वारा मण्डल प्रयागराज में एक ओर जहां संगठन में सक्रिय कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देना शुरू कर दिया है वही दूसरी ओर संगठन के पदों पर कुंडली मार कर बैठे निष्क्रिय पदाधिकारियों को चिन्हित कर उन्हें संगठन के पद से छुट्टी दी जा रही है साथ ही साथ जो संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त है उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखाया जा रहा है। विधान सभा आम चुनाव 2022 के पहले मण्डल प्रयागराज में बसपा ऑपरेशन क्लीन के तहत सेक्टर प्रभारी भोला चौधरी को संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के कारण श्री चौधरी को पार्टी ने न केवल बसपा के महत्वपूर्ण पद मण्डल सेक्टर प्रभारी से हटाया गया अपितु बसपा ने उन्हें बीती पांच नवम्बर को निष्कासित भी कर दिया। श्री चौधरी के निष्कासन के साथ ही साथ सेक्टर प्रभारी कृष्णा पासी, सतीश जाटव, श्याम नारायण वर्मा एवं आनन्द जैसल को संगठन के सेक्टर प्रभारी पद से छुट्टी कर दी गयी वही संगठन को चुस्तदुरुस्त बनाये रखने के उद्देश्य से पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र कुरील, प्रेम नारायण सरोज, तिलक राज बौद्ध, वीरेन्द्र पासी, एड रामचन्द्र वर्मा तथा एड अनुज गौतम को मण्डल सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज मण्डल के बसपा संगठन में अभी और भी परिवर्तन किए जा सकते है। जिसके तहत कुछ पदाधिकारियों को उनके गुण दोष के आधार पर छंटनी कर के साइड लाइन में पड़े सक्रिय कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी जा सकती है अथवा उनकी योग्यता व क्षमता के अनुरूप पार्टी हित मे पदोन्नति की जा सकती है। 

मौजूदा समय बसपा मुख्य सेक्टर प्रभारियों के सामने एक महत्वपूर्ण चुनौती है कि यथाशीघ्र प्रयागराज मण्डल के सभी विधानसभा क्षेत्रो के प्रत्याशियों को चयनित कर उनके नामो की घोषणा करना क्योंकि समय बहुत कम है, जितनी जल्दी बसपा प्रत्याशी घोषित करने में सफल होगी उतना अधिक समय घोषित प्रत्याशियों को प्रचार प्रसार का समय मिलेगा। मण्डल प्रयागराज के सभी सीटों पर बसपा कब तक प्रत्यासियों की घोषणा करेगी इस सवाल पर प्रयागराज, मिर्जापुर मण्डल बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी अशोक गौतम ने बताया कि प्रयागराज मण्डल की सभी 28 विधानसभा की सीटों के लिए नवम्बर के अंतिम सप्ताह के पूर्व सभी प्रत्याशियों को चयनित कर उनकी घोषणा कर दी जाएगी। श्री गौतम ने कहा कि भाजपा की नाकामी व असफल शासन से जनता त्रस्त है। मंहगाई व भ्र्ष्टाचार का बोलबाला है। प्रदेश की जनता आगामी चुनाव में मतदान के जरिये वर्तमान सरकार के खिलाफ अपना जनादेश देगी उन्होंने कहा कि प्रयागराज मण्डल की सभी 28 सीटों पर बसपा अपना परचम लहरायेगी और एकबार फिर बहन मायावती के नेतृत्व में बसपा 2007 के इतिहास को दोहराते हुए प्रदेश में सर्वजन की सरकार बनाएगी।

शनिवार, 20 नवंबर 2021

कांग्रेसजनों ने शहीद किसानों को कैंडिल मार्च द्वारा दी श्रद्धांजलि -

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज , निजी समाचार। शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कृषि कानूनों को वापस लेने को किसानों की जीत बताते खुशी जतायी है । पत्थर गिरजा पर शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन  की अध्यक्षता में  एकत्र पार्टीजनों ने कहा कि किसानों के  सत्याग्रह के आगे सरकार का अहंकार झुका है । सरकार के कानून वापस लेने में देरी से 700 किसान शहीद हो गए । प्रधानमंत्री को देश के किसानों से माफी मांगनी चाहिए  ।  कांग्रेसजनों ने शहीद किसानों की स्मृति में कैंडिल मार्च निकाला जो सुभाष चौराहा पहुँचा जहाँ किसानों को श्रद्धांजलि दी गई ।   प्रभारी प्रदेश सचिव उज्जवल शुक्ला, किशोर वार्ष्णेय , फुज़ैल हाशमी, विजय मिश्रा, हरिकेश त्रिपाठी, अभय अवस्थी, सुष्मिता यादव, जावेद उर्फी, अनूप सिंह, अरशद अली, नयन कुशवाहा, अशोक सोनी ,    राम मनोरथ सरोज , अजहर  वारसी , कमाल अली, प्रदीप द्विवेदी, अंजुम नाज़, रोहन सिंह,इशरत चाँद, रजिया सुल्तान,  अनिल कुशवाहा , कामेश्वर सोनकर, हसीन , अजमल राजू, रेयाज़अहमद, जाहिद नेता आदि मौजूद थे

भाजपा, सपा की नीतियां जन विरोधी, 2022 में बनेगी बसपा की सरकार मुख्य सेक्टर प्रभारी ने की समीक्षा बैठक

   असबाबे हिन्दुस्तान

  प्रयागराज,  निजी समाचार। भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी दोनों दलों की नीतियां सर्व समाज विरोधी है। उक्त विचार बहुजन समाज पार्टी के वारणसी प्रयागराज मण्डल व मिर्जापुर प्रयागराज मण्डल  के मुख्य सेक्टर प्रभारी  डॉक्टर विजय प्रताप व डा. अशोक गौतम ने मम्फोर्डगंज स्थित बसपा कार्यलय में कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में  व्यक्त किये। नेता द्वय ने आगे बताया कि सपा और भाजपा एक ओर जहां दलितों की हितैषी होने का ढिढोरा पीट रही है तो वही सपा मुखिया अखिलेश यादव से पूछे कि किसके शासन में पदोन्नति में आरक्षण समाप्त किया गया। जो लोग बसपा छोड़कर सपा व भाजपा में जा रहे है जब वो बसपा के नहीं हुये तो जिस पार्टी में गये वो उसके हो ही नहीं सकते। बहनजी ने अपने शासन के दौरान बहुजन महापुरुषों को स्थापित कर दिया। जब से भाजपा  केन्द्र में आयी तो कभी कहती है संविधान बदल देंगे। संविधान तो नहीं बदल पाए लेकिन कई विभागों में निजीकरण लागू कर दिया जिससे संविधान में प्रदत रोजगार के अवसर पर कुठाराघात करने का कार्य किया है परिणामस्वरूप देश व प्रदेश का युवा जो कड़ी मेहनत के बाद स्नातक, परास्नातक व व्यवसायिक शिक्षा की डिग्री लिये बेरोजगार होकर घूम रहे है। बाबासाहेब का दिया हुआ संविधान न होता तो बहुजन समाज पढ़ ही न पाता। आज जो बहुजन समाज पढ़ लिखकर नौकरी कर रहा है यह बाबा साहेब के संविधान की देन है। नेता द्वय ने कहा  बसपा की बदौलत न केवल बहुजनों का मान सम्मान स्वाभिमान बढ़ा है अपितु सर्व समाज के लोगो को बसपा व बहन मायावती के शासनकाल में सही मायने में सबका साथ सबका विकास हुआ था। मुख्य मण्डल सेक्टर प्रभारी डॉक्टर विजय प्रताप व डाक्टर अशोक गौतम ने आगे बताया कि अपने बच्चों को आगे आने वाली गुलामी से बचाना है तो उसके लिये सत्ता की (मास्टर की) चाभी अपने हाथों में लेनी होगी। आज सत्ता परिवर्तन सब चाह रहे है। भाजपा की गलत नीतियों के कारण प्रदेश व देश की जनता परेशान है तथा बसपा व बहन मायावती के शासन को याद कर रहे है। आज का मीडिया सपा वनाम भाजपा को प्रमुखता से छाप रही है मगर जमीनी हकीकत यह है कि कोई इनका नाम नहीं ले रहा है। 2017 में जब राजनैतिक रूपी तूफान आया तो भी बसपा को 22.2 ,प्रतिशत वोट मिला था। एक बार पुनः पांचवी बार बहनजी को मुख्यमंत्री बनाने के लिये पूरी टीम को मन लगाकर लग जाना है। समय कम है और काम ज्यादा है। हमारा एक मात्र लक्ष्य प्रत्येक बूथ को जिताकर पांचवी बार बहनजी को मुख्यमंत्री बनाना है। मण्डलीय समीक्षा बैठक में मुख्य सेक्टर प्रभारियों में बाबूलाल भंवरा, गुलाब चमार, दयाराम पासी, जगन्नाथ पाल, एड शारदा प्रसाद, अतुल कुमार टीटू, संतोष हेला, ज्ञान सिंह पटेल, आरएन पांथरी, संदीप कुशवाहा, डीआर प्रधान, टीएन जैसल, राजेश पासी, जिलाध्यक्ष अभिषेक गौतम के साथ मण्डल सेक्टर प्रभारी अनिल गौतम, एड रविन्द्र गांधी, एड रामबृज गौतम,  एड रामचन्द्र वर्मा, एड अनुज गौतम, तिलक राज बौद्ध, विजय कुमार, सुनील गौतम, लालचंद्र गौतम, नीरज पासी, संतोष पासी, कामू सोनकर, शंकर लाल गौतम, योगेश्वर कान्त मनोज गौतम, मुकेश बाल्मीकि सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन 22 नवम्बर को होंगे विविध आयोजन

 असबाबे हिन्दुस्तान

      प्रयागराज , निजी समाचार। सपा संरक्षक पूर्व रक्षामंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के 82 वें जन्म दिवस 22 नवम्बर को समाजवादी पार्टी की ओर से विविध आयोजन होंगे।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के अनुसार ज़िला कार्यालय जार्जटाउन मे ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव की अगुवाई मे प्राताः 11 बजे तो महानगर कार्यालय चौक मे महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अगुवाई मे प्राताः 9:30 बजे केक काट कर सपा संरक्षक की दिर्घायु की कामना की जायगी।

वहीं अन्य फ्रन्टल संगठनो व विधान सभा स्तर पर भी विविध आयोजन होंगे।सपा नेता तारिक सईद अज्जू द्वारा मुलायम सिंह यादव के 82 जन्मदिवस को समाजिक एक्ता दिवस के रुप मे मुण्डेरा मण्डी के सामने साँय 5 बजे से मनाया जायगा।कार्यक्रम मे काव्य संध्या मे नामचीन कवि अपने रचनाओं से वर्तमान दौर की राजनीत और व्यंग शैली से गुदगुदाएँगे।वहीं संगम क्षेत्र और चिकित्सालयों मे फल व खाद्ध सामाग्री का वितरण व दिर्घायु को हवन का भी आयोजन किया जायगा।

भाजपा, सपा की नीतियां जन विरोधी, 2022 में बनेगी बसपा की सरकार मुख्य सेक्टर प्रभारी ने की समीक्षा बैठक

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज,  निजी समाचार। भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी दोनों दलों की नीतियां सर्व समाज विरोधी है। उक्त विचार बहुजन समाज पार्टी के वारणसी प्रयागराज मण्डल व मिर्जापुर प्रयागराज मण्डल  के मुख्य सेक्टर प्रभारी  डॉक्टर विजय प्रताप व डा. अशोक गौतम ने मम्फोर्डगंज स्थित बसपा कार्यलय में कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में  व्यक्त किये। नेता द्वय ने आगे बताया कि सपा और भाजपा एक ओर जहां दलितों की हितैषी होने का ढिढोरा पीट रही है तो वही सपा मुखिया अखिलेश यादव से पूछे कि किसके शासन में पदोन्नति में आरक्षण समाप्त किया गया। जो लोग बसपा छोड़कर सपा व भाजपा में जा रहे है जब वो बसपा के नहीं हुये तो जिस पार्टी में गये वो उसके हो ही नहीं सकते। बहनजी ने अपने शासन के दौरान बहुजन महापुरुषों को स्थापित कर दिया। जब से भाजपा  केन्द्र में आयी तो कभी कहती है संविधान बदल देंगे। संविधान तो नहीं बदल पाए लेकिन कई विभागों में निजीकरण लागू कर दिया जिससे संविधान में प्रदत रोजगार के अवसर पर कुठाराघात करने का कार्य किया है परिणामस्वरूप देश व प्रदेश का युवा जो कड़ी मेहनत के बाद स्नातक, परास्नातक व व्यवसायिक शिक्षा की डिग्री लिये बेरोजगार होकर घूम रहे है। बाबासाहेब का दिया हुआ संविधान न होता तो बहुजन समाज पढ़ ही न पाता। आज जो बहुजन समाज पढ़ लिखकर नौकरी कर रहा है यह बाबा साहेब के संविधान की देन है। नेता द्वय ने कहा  बसपा की बदौलत न केवल बहुजनों का मान सम्मान स्वाभिमान बढ़ा है अपितु सर्व समाज के लोगो को बसपा व बहन मायावती के शासनकाल में सही मायने में सबका साथ सबका विकास हुआ था। मुख्य मण्डल सेक्टर प्रभारी डॉक्टर विजय प्रताप व डाक्टर अशोक गौतम ने आगे बताया कि अपने बच्चों को आगे आने वाली गुलामी से बचाना है तो उसके लिये सत्ता की (मास्टर की) चाभी अपने हाथों में लेनी होगी।


आज सत्ता परिवर्तन सब चाह रहे है। भाजपा की गलत नीतियों के कारण प्रदेश व देश की जनता परेशान है। तथा बसपा व बहन मायावती के शासन को याद कर रहे है। आज का मीडिया सपा वनाम भाजपा को प्रमुखता से छाप रही है मगर जमीनी हकीकत यह है कि कोई इनका नाम नहीं ले रहा है। 2017 में जब राजनैतिक रूपी तूफान आया तो भी बसपा को 22.2 ,प्रतिशत वोट मिला था। एक बार पुनः पांचवी बार बहनजी को मुख्यमंत्री बनाने के लिये पूरी टीम को मन लगाकर लग जाना है। समय कम है और काम ज्यादा है। हमारा एक मात्र लक्ष्य प्रत्येक बूथ को जिताकर पांचवी बार बहनजी को मुख्यमंत्री बनाना है। मण्डलीय समीक्षा बैठक में मुख्य सेक्टर प्रभारियों में बाबूलाल भंवरा, गुलाब चमार, दयाराम पासी, जगन्नाथ पाल, एड शारदा प्रसाद, अतुल कुमार टीटू, संतोष हेला, ज्ञान सिंह पटेल, आरएन पांथरी, संदीप कुशवाहा, डीआर प्रधान, टीएन जैसल, राजेश पासी, जिलाध्यक्ष अभिषेक गौतम के साथ मण्डल सेक्टर प्रभारी अनिल गौतम, एड रविन्द्र गांधी, एड रामबृज गौतम,  एड रामचन्द्र वर्मा, एड अनुज गौतम, तिलक राज बौद्ध, विजय कुमार, सुनील गौतम, लालचंद्र गौतम, नीरज पासी, संतोष पासी, कामू सोनकर, शंकर लाल गौतम, योगेश्वर कान्त मनोज गौतम, मुकेश बाल्मीकि सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

मननीय मंत्री श्री उपेन्द्र तिवारी ने 36वी अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्द्रिरा मैराथन-2021 को प्रातः 6.30 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज  निजी समाचार । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी के जन्म दिवस 19 नवम्बर के शुभ अवसर पर सन् 1985 से इलाहाबाद में 42.195 किमी0 का अखिल भारतीय मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। उक्त मैराथन पुरूष एवं महिला दोनो वर्गो में आयोजन किया जाता है, जो प्रातः 6.30 बजे से आनन्द भवन से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मदन मोहन मालवीय स्टेडियम इलाहाबाद में समाप्त होती हैं। जिसको माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल युवा कल्याण एवं पंचायती राज के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, खेल निदेशक श्री आर0पी0 सिंह एवं ए0डी0एम0 (सिटी) मदन कुमार, सिटी मजिस्टेªट, एस0डी0एम0 सदर उपस्थित रहें, जिलाधिकारी ने धावको के साथ रूटो पर साथ-साथ भम्रण भी किया कि धावको को कोई रास्तो में दिक्कतो का सामना न करना पड़े साथ-साथ एम्बुलेंस तथा रास्तो में नियत स्थानो पर पानी, बिस्कुट एवं अन्य सामाग्री भी वितरण किया जा रहा था, जिसमे कुल 47 महिला एवं 316 पुरूषो ने प्रतिभाग किया, जिसमे अपने सम्बोधन में माननीय मंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश हिन्दुस्तान का सबसे पुराना मैराथन है।


तथा इसमे पूरे देश के लोग प्रतिभाग करते हैं। उत्तर प्रदेश के अन्दर खेल में जागरूकता बढी है। समापन के अवसर पर माननीय मंत्री श्री उपेन्द्र त्रिवारी ने कहा कि पुरूष एवं महिला दोनो वर्गो के अलग-अलग विजेता खिलाड़ियो को रू0 4,85,000/- (पुरूष वर्ग) एवं रू0 4,85,000/- (महिला वर्ग) कुल- रू0 9,70,000/- पुरस्कार के रूप में दिया जाता है। जिसमे पुरूष एवं महिला में प्रथम विजेताओ को 02 लाख रूपये, द्वितीय विजेताओ को 01 लाख रूपये, तृतीय विजेताओ को 75 हजार रूपये दिया जाता है। साथ साथ जो 04 से 14 स्थान तक आते है उन्हें सान्तवना पुरस्कार के रूप में 10 हजार रूपये दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खेलो को बढावा देने के लिए प्रदेश में 16 खेलो में 19 जनपदों में 44 छात्रावास संचालित किये जा रहे हैं। वर्तमान समय में प्रदेश में तीन स्पोटर््स काॅलेस संचालित किये जा रहे हैं, जिसमें बालक/बालिकाओं को भोजन, आवास, शिक्षा, प्रशिक्षण, उपकरण, चिकित्सा आदि निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए एवं युवा वर्ग को खेल में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी जिला मुख्यालयो पर स्टेडियम निर्मित करा रही है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि ऐसे आयोजनों से प्रदेश में खेल का माहौल बनेगा, जिससे अच्छे खिलाडी निकल कर आएंगे, जो उत्तर प्रदेश को ही नहीं वरन् भारतवर्ष को गौरवान्वित करेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल तो सैकडो हैं, लेकिन खेलो में असली कसौटी तों मैराथन में ही हैं, उन्होंने मैराथन में भाग लेने वालो प्रतिभागियो को बहुत-बहुत बधाईया एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जब भी पुरस्कार मिलता है तो खुशी सबको होती है। समाज जनपद वासियो एवं राष्ट्र कों भी होती हैं पिछले सालो की अपेक्षा इस बार ज्यादा प्रतिभागियों मे भागीदारी सुनिश्चित की है। 36वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन-2021 प्रयागराज परिणाम जिसमे पुरूष वर्ग प्रथम बेलीएप्पा एबी स्टेट एएसआई पूने स,े द्वितीय अनिल कुमार सिह स्टेट एएसआई पूने से, तृतीय हेत राम स्टेट एएसआई पूने से इसी तरह से महिल वर्ग से प्रथम निरमाबेन भरजती ठाकुर स्टेट गुजरात से, द्वितीय आरती पटेल स्टेट मुंबई से तृतीय तमसी सिंह स्टेट मिर्जापुर उ0प्र0 से साथ ही 04 से 14वां स्थान प्राप्त करने वाले पुरूष एवं महिला जिसमे पुरूष वर्ग में अर्जुम, चैन सिंह, विक्रम बंगारिया, गुरूजीत सिंह, नीरज कुमार, राज कुमार चैधरी, मनोज कुमार यादव, वीरू कुमार, सर्वेश कुमार, नीतीश कुमार, राम सिंह यादव और साथ ही महिल वर्ग से मंजू रानी, दिव्यांका चैधरी, रेनू, नीता पटेल, निकिता विट्टल मात्रे, नीतू सिंह, संध्या यादव, प्रीती चैधरी, रंजना, सरोज, प्रमिला बाला को सान्तवना पुस्कार दिया गया।

फूलपुर,व प्रतापपुर में जनाधार बढ़ाने में जुटी बसपा,हुई समीक्षा बैठक

 असबाबे हिन्दुस्तान

    प्रयागराज  निजी समाचार। बहुजन समाज पार्टी विधानसभा सभा फूलपुर व प्रतापपुर  विधानसभा में पार्टी का जनाधार बढ़ाने व अपने मतदाताओं के नाम निर्वाचन में सम्मिलित कराने के लिए जमीनी स्तर उत्तर कार्य कर रहे है। जनपद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बसपा कार्यकर्ता योजनाबद्ध तरीके से मतदाताओं के नाम बढ़वाने व पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए सक्रिय भूमिका में देखे जा रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को फूलपुर व प्रतापपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले  बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक में बूथ स्तर पर सभी वोटर लिस्ट में मतदाता बनवाने एवं मृतकों के नाम हटवाने के संदर्भ में चर्चा हुई। बसपा संगठन ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ दो विधानसभा में कार्यकर्ताओं की पृथक पृथक समीक्षा बैठके कर बक्ताओ ने कहा कि बसपा की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी परेशान होकर बसपा से निकाले गए लोगो को अपनी पार्टियों में शामिल कर रहे है।


किंतु इससे इनका जनाधार बढ़ने वाला नही है। बसपा के समर्थक  कार्यकर्ता बसपा प्रमुख बहन मायावती  व बसपा पार्टी के साथ चट्टान की भांति खड़ा है। बसपा नेताओ ने पूर्वहन फूलपुर विधानसभा के अंतर्गत नारायण गेस्ट हाउस व अपराह्न में प्रतापपुर के वृज वाटिका गेस्ट हाउस में  अलग अलग समीक्षा बैठक में मुख्य मुख्य सेक्टर प्रभारी अतुल कुमार टीटू, जिलाध्यक्ष अभिषेक गौतम, मुख्य सेक्टर प्रभारी संतोष हेला,  घनश्याम पाण्डेय, विनीत पाण्डेय,बसपा फूलपुर विधानसभा प्रत्याशी रामतौलन यादव, पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी रामबृज गौतम, पूर्व जिला संयोजक शैडो बामसेफ अमरनाथ निडर, विधान सभा अध्यक्ष शिव बरन पासी सहित विधानसभा फूलपुर  विधानसभा स्तर के पदाधिकारियों एवं बूथ सेक्टर के कार्यकर्ताओं  एवं पदाधिकारियों में कमल सिंह पटेल पटेल,सूर्योदय मिश्रा, धैर्य प्रताप साहू, राजेश तिवारी, राकेश पाण्डेय, जंग बहादुर मौर्य, आकाश वर्मा, शिवकांत गौतम , बाबा राम जतन पाल, अरविंद पासी तो वही  प्रतापपुर विधानसभा में  उपस्थित साथी अखिलेश गौतम,राजेन्द्र दीवाकर,नीरज गौतम,राज पति पासी,श्री राम पाल , अमर सिंह मौर्य,गुलाब बिन्द, इश्तियाक अहमद,सुशील गौतम,रहे।

महंगाई को लेकर गरजे कांग्रेसी-

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा को लेकर  आज शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने पश्चिमी इलाके के  बनर्जी चौराहा से यात्रा निकाली । जो किदवई कालेज , हिम्मतगंज होते खुलदाबाद में नुककड सभा में तब्दील हुई । सरकार के खिलाफ नारे लगाते  वक्ताओं ने भाजपा पर हमला बोला । कहा कि बदहाली और   बेरोजगारी ने आम आदमी के चूल्हे की रोटी छीन ली है ।


लोग बदलाव चाहते हैं । देश के संस्थानों को बेचने वाली भ्रष्ट सरकार को जाना ही होगा ।  शहर अध्यक्ष प्रदीप  अंशुमन , फुज़ैल हाशमी, किशोर वार्ष्णेय, विजय मिश्रा, अनिल कुशवाहा , जावेद उर्फी, अनूप सिंह, परवेज़ सिद्दीकी , अनीता कुशवाहा, संदीप सरोज, मो0 जावेद, एजाज़ुल हक, अजमल राजू, अरशद अली, वसीम अंसारी आदि थे ।

किसान कानून वापस लेना कांग्रेस की जीत, भाजपा का अहंकार टूटा - अनुग्रह

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज  निजी समाचार । कांग्रेसजनों ने केंद्र सरकार द्वारा तीनों  कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा को देश के किसानों और कांग्रेस की जीत बताते खुशी जतायी है । शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने सुभाष चौराहा पर  सभा कर कहा कि 11 महीनों से आंदोलनरत् किसानों के संघर्ष का नतीजा है ।

पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि  उत्तर प्रदेश और अन्य चार राज्यों के चुनाव में हार दिखने लगी तो यह घोषणा की गई । कहा कि संसद में कानून को लेकर विशेष सत्र बुलाया जाए । इस दौरान कांग्रेसियो ने एक-दूसरे को  मिठाईयाँ खिलायी और किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाये । कांग्रेसजनों ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले सभी सात सौ किसान  शहीदों के प्रति शोक भी  व्यक्त किया । 

प्रदीप मिश्रा अंशुमन , राघवेंद्र प्रताप सिंह, किशोर वार्ष्णेय, हरिकेश त्रिपाठी, विजय मिश्रा, वसीम अंसारी, विनय दुबे, जावेद उर्फी, सुधीर दीक्षित, अल्पना निषाद, अजय श्रीवास्तव , परवेज सिद्दीकी, अरशद अली आदि ने खुशी जाहिर की ।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...