शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

नगर पालिका मंझनपुर में एक मठाधीश कर्मचारी भी फर्जी नियुक्ति पर बीस साल से ले रहा मोटा वेतन

लिपिक के पद पर तैनात महिला को अधिकारी जैसे सुविधा क्यों

कौशाम्बी संवाद सूत्र। मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती प्रार्थना पत्र में नगर वासियों ने आरोप लगाया है। कि नगर पालिका परिषद मंझनपुर में अवैध तरीके से रीना देवी की नियुक्ति आउटसोर्सिंग से की गई है। शिकायत कर्ताओं का कहना है। कि रीना देवी के नियुक्ति के मामले में सरकारी नियमावली के निर्देशों का पालन नहीं किया गया है। समाचार पत्रों में इनकी नियुक्ति के पूर्व प्रकाशन भी नहीं कराया गया है। मुख्यमंत्री को भेजे गए प्रार्थना पत्र में नगर वासियों ने कहा कि रीना देवी के फर्जी शिक्षा प्रमाणपत्र लगाकर आउटसोर्सिंग के माध्यम से सरकारी खजाने से इनके वेतन का भुगतान किया जा रहा है। जो पूरी तरह से गलत है। शिकायत कर्ताओं का कहना है। कि इतना ही नहीं आउटसोर्सिंग पर नियुक्त कर्मचारी रीना देवी को एक अधिकारी की तरह मेज कुर्सी चेंबर लगाकर बैठाया गया है। जबकि रीना देवी के द्वारा नगरपालिका का कोई भी जिम्मेदारी का कार्य नहीं किया जा रहा है। पूरे दिन केवल एक मठाधीश लिपिक के आगे पीछे रीना देवी लगी रहती है। जिस तरह से इन्हें  वीआईपी कुर्सी मेज और चैंबर की व्यवस्था की गई है। उसे देखने से लगता है। कि कोई अधिकारी है। जबकि चपरासी का भी काम यह नहीं कर रही हैं। जबकि अन्य कर्मचारियों को यह सुविधा नहीं दी गई है। आखिर रीना देवी की ड्यूटी के दौरान उन्हें वीआईपी सुविधा क्यों दी जा रही है। मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र के माध्यम से नगर वासियों ने कहा कि रीना देवी को वीआईपी सुविधा देने के पीछे अधिशासी अधिकारी या किसी लिपिक का क्या निजी लगाव है।यह एक अलग ही चर्चा का विषय है। यह तमाम मामलों की उच्च स्तरीय अधिकारी से जांच कराई जाए और गलत शिक्षा प्रमाणपत्र के आधार पर बिना सार्वजनिक सूचना प्रकाशित कराए रीना देवी की फर्जी नियुक्ति की जांच कराई जाए और उसे फर्जी तरीके से दिए जा रहे सरकारी खजाने से वेतन की रिकवरी कराई जाए इन्हें फर्जी तरीके से नियुक्ति देने वाले अधिकारी व एक मठाधीश कर्मचारी पर भी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। नगरपालिका के फर्जी नियुक्ति के मामले में यदि जिलाधिकारी ने सूक्ष्म जांच कराई तो अधिकारी और लिपिक पर गाज गिरना तय है।

पूर्व विधायक परवेज़ अहमद के बड़े भाई जावेद अहमद अकबरपूर क़ब्रिस्तान मे हुए सुपुर्देखाक

 शहर दक्षिणी के पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद के बड़े भाई जावेद अहमद की अन्तिम यात्रा मे शामिल हुए सपा,कांग्रेस,प्रस्पा,भाजपा,बसपा समेत अन्य दलों के लोग""""'''

प्रयागराज/इलाहाबाद-दबीर अब्बास मुख्य संवाददाता  समाजवादी पार्टी शहर दक्षिणी के पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद के बड़े भाई जावेद अहमद 62 वर्ष का शुक्रवार देर रात एक हस्पताल मे ब्रेन हैमरेज होने से देहान्त हो गया था।दुखद समाचार सुन कर देर रात तक विभिन्न राजनीतिक दलो के लोगों का हाजी परवेज़ के करैली स्थित आवास पर शोक प्रकट करने को तांता लगा रहा।शनिवार को बाद नमाज़ ज़ोहर पुशतैनी हवेली रौशन बाग़ से हाजी परवेज़ अहमद के बड़े भाई जावेद अहमद की अन्तिम यात्रा शुरु हुई।


मस्जिद शाह वसी उल्ला में नमाज़ ए जनाज़ा अदा की गई वहीं अकबरपुर क़ब्रिस्तान में सैकड़ो लोगों की मौजूदगी मे नम आँखो से जज़देखाकी को सुपुर्दू खाक किया गया।अन्तिम यात्रा में सपा महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,महासचिव रवीन्द्र यादव,एम एल सी डॉ०मान सिंह,रिचा सिंह,पप्पू लाल निषाद,वज़ीर खाँ,शुऐब खाँ,मुज़फ्फर बाग़ी,सै०मो०अस्करी,मो०ग़ौस,महबूब उसमानी,हाजी ओवैस हसन,अभिमन्यु पटेल,मयंक यादव जॉन्टी,रमाकान्त पटेल,अशोक गुप्ता,तारीक़ खान,मशहद अली खाँ,सचिन यादव,फैज़ी इशरत,शाकेब,आसिफ अन्सारी,पार्षद मो०आज़म,पार्षद अनीस अहमद,पार्षद अब्दुल समद,पार्षद फज़ल खान,पार्षद रमीज़ अहसन,पी के केसरवानी,अंकित केसरवानी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गौहर काज़मी,कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष नफीस अनवर,कौशाम्बी के कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष तलत अज़ीम,वरिष्ठ कांग्रेस नेता परवेज़ अखतर अन्सारी,अब्दुल सलाम,प्रगतीशील समाजवादी पार्टी के शमशाद अहमद,भाजपा नेता अजय हेला,ए आई एम आई एम के मण्डल प्रवक्ता अफसर महमूद,यूथ अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद मंदर समेत हज़ारों लोग शामिल रहे।


गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

गुमशुदा बच्चे को बहरिया थानाअध्यक्ष ने परिजनों से मिलाया

 बहरिया /प्रयागराज , ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार मौर्य । बहरिया थाना बहरिया थाना अध्यक्ष और सिकंदरा चौकी इंचार्ज ने 11 वर्ष बच्चे को जिसका नाम सौरभ पिता समर बहादुर भारतीय करौदा थाना सराय इनायत के रूप में की गई जो कि कल रात अज्ञात परिस्थितियों में लावारिस अवस्था में पाया गया । उक्त बालक को पहचान कर नाम बता जानकारी करने के बाद परिजनों को सौंपा गया। तथा इनमें सिकंदरा चौकी इंचार्ज के साथ शुभ नाथ साहनी हेड कांस्टेबल ,अमरनाथ कांस्टेबल ,आरिफ खान कांस्टेबल जावेद शामिल रहे।

विधानसभा शहर पश्चिमी भी अब स्वास्थ्य सेवाएं  प्रयागराज से जुड़ा

 प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास ।प्रयागराज के विधानसभा शहर पश्चिमी के वासियों को अब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कौशांबी नहीं जाना पड़ेगा। अभी तक प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा रिफर होने पर कौशांबी जिला अस्पताल विधानसभा शहर पश्चिमी के वासियों को जाना पड़ता था। तदुपरांत कौशांबी से गंभीर बीमारी होने पर प्रयागराज अस्पतालों पर रिफर किया जाता रहा है।जिससे आम नागरिकों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

          शहर पश्चिमी वासियों की मांग पर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पहल किया और महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय उत्तर प्रदेश ने जनपद प्रयागराज विकासखंड कौड़िहार द्वितीय (भगवतपुर) क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों के संचालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज के स्तर से किए जाने का शासनादेश जारी किया। महानिदेशक देवेंद्र सिंह नेगी ने मंडलाआयुक्त प्रयागराज मंडल प्रयागराज एवं मुख्य अधिकारी कौशांबी के आख्या पर मुख्य अधिकारी कौशांबी के स्थान पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज द्वारा संचालित करने का निर्देश दिया।जिसमें भवन,मानव संसाधन,साज सज्जा एवं उपकरणों सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज को हैंडओवर करने का निर्देश दिया। जिससे उपस्वास्थ्य केंद्र अहमदपुर पावन,जनका,मंदरी,पीपलगांव,कोटवा,नीवां,भगवतपुर, बमरौली,तियारा,फतेहपुरघाट,सल्लाहपुर,असरौली, मनौरी,टिकुरी,करेंहदा,मदारीपुर,बक्शीमोड़ा,असरावल कला तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरामुफ्ती, कादिलपुर असरावलकला प्रयागराज के अधीन होंगे।

चोरी की बाइक संग पांच गिरफ्तार, जेल

 मऊआइमा, ब्यूरो सुरेश कुमार मौर्य । अपराध तथा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान आशुतोष पांडेय ,उपनिरीक्षक भीष्म नारायण सिंह, उप निरीक्षक दीनानाथ यादव ,कांस्टेबल अभिषेक अवस्थी, कांस्टेबल धनंजय शर्मा तथा कांस्टेबल उमेश सरायइनायत थाना के हबूसा के समीप रोहित सोनकर पुत्र अशोक सोनकर निवासी अमरसा पुर चकरघुनाथ पुर थाना सराय इनायत, फैजान इदिरिसी पुत्र अकबर इदिरिशी निवासी लालगंज थाना सराय इनायत , राजेंद्र कुमार पुत्र पन्नालाल निवासी लोदीपुर सराय शंकर थाना सराय इनायत , मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद जलील उद्दीन लालगंज थाना सराय इनायत व अनिल कुमार पुत्र जियालाल निवासी समरस थाना सराय इनायत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया l  जिनके पास से चोरी की मोबाइल व बाइक बरामद की गई l

बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

निषादराज के नाम पर वोट माँग कर सत्ता में आई भाजपा निषाद, मल्लाह बिरादरी के साथ कर रही अत्याचार – विशम्भर प्रसाद निषाद

 राज्य सभा में सपा का मुख्य सचेतक बनाए जाने पर किया गया स्वागत 

      प्रयागराज, 24 फ़रवरी l समाजवादीपार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने भाजपा सरकार में दलितों पिछड़ों, महिलाओं के साथ बढ़ते अत्याचार पर अपनी गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश भाजपा की जन विरोधी नीतियों से परेशान हो ठगा सा महसूस कर रहा है l सबका साथ, सबका विकास का नारा देकर सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार में दलितों पिछड़ों, महिलाओं के अत्याचार के मामले सर्वाधिक बढ़े हैं l सांसद श्री निषाद को राज्य सभा में सपा का मुख्य सचेतक बनाए जाने पर आज करेली के एक गेस्ट हाउस में स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं द्वारा समारोह आयोजित कर  जोरदार स्वागत किया गया l श्री निषाद के राज्य सभा में सपा का मुख्य सचेतक बनाए जाने पर उनके सम्मान में यह कार्यक्रम पूर्व वरिष्ठ पार्षद नंदलाल निषाद उर्फ नंदा निषाद द्वारा आयोजित किया गया l    सपा सांसद ने कहा कि जिस निषादराज का नाम लेकर भाजपा सत्ता में आई इसी निषाद, मल्लाह बिरादरी के लोंगो के साथ प्रयागराज के बसवार, गोरखपुर, वाराणासी मे अत्याचार किया गया l उनकी नावों को जे सी बी लगाकर तोड़ा गया, महिलाओं, बच्चों को भी पुलिस ने लाठियों से पीटा l उन्होने कहा कि इन घटनाओं से निषाद समाज़ के लोंगो में ज़बर्दस्त गुस्सा है और आने वाले समय में भाजपा को करारा जवाब देंगे l उन्होने कहा कि  श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सपा की सरकार बनने पर पीड़ितों को नई नावें मुहैया कराया जाएगा l  

  अपने स्वागत-सत्कार से अभिभूत सपा सांसद श्री निषाद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्‍यवाद दिया l कहा कि वर्तमान में सपा ही एक मात्र ऐसा दल है जो भाजपा सरकार के जन विरोधी कार्यों, गलत नीतियों का विरोध करते हुए शोषितों, पीड़ितों के साथ खड़ी हुई है l उन्होने सपा कार्यकर्ताओं को आगामी 2022 में प्रदेश में सरकार बनाने के लिए अभी से जुट जाने के लिए अनुरोध किया l सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, पूर्व विधायक जोख़ूलाल यादव, हाजी परवेज ने इस मौके पर कहा कि पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में भाजपा के खिलाफ लोगों को गुस्सा है l

पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत बनाकर बूथ स्तर तक गोष्ठियां आयोजित करने और भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने तथा सपा की पूर्व सरकार में लागू की गई जन हित की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया l

इस अवसर पर अन्य लोंगो में सर्व श्री संदीप पटेल,सुश्री रिचा सिंह, दुर्गा गुप्ता, रवि यादव एडवोकेट, दान बहादुर मधुर, भूपेंद्र निषाद एडवोकेट , रतन केसरी, मो शारिक, मुजीब अहमद, मो अस्करी, ननकऊ यादव, महबूब उस्मानी, मोइन हबीबी, विजय वैश्य, महेंद्र निषाद, सन्तोष निषाद, प्रभात यादव, मो गौस,, ओ पी यादव, शुएब खां, शिव शंकर विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे l 

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

अवैध खनन के नाम पर नाविकों के नावों को चकनाचूर कर पुलिस प्रशासन ने किया औपचारिकता

  प्रयागराज, अवधेश कुमार निषाद। ये गरीबों कि नाव नहीं टूटी हैं निषादों का सरकार  पर से विश्वाश टूटी है  दिनांक 4 फरवरी 2021 निषादों के लिए किसी आपात काल से कम नहीं है,  जहां एक तरफ निषाद समाज कई महीनों से भुखमरी की  हालात से गुजर रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज प्रशासन द्वारा गरीब  लाचार निषादों के साथ दिल को झकझोर देने वाली घटना को अंजाम दिया है। प्रयागराज, नैनी थानांतर्गत ठाकुरी का पूरा ,बसवार में आज प्रयागराज प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन द्वारा नाविकों की नावों को चकना चूर कर दिया गया।



और यमुना नदी में डूबो दिया गया यह निषादों के लिए बहुत दयनीय स्थिति है, हम आपको बता दे की एक नाव बनाने में लगभग एक लाख  से डेढ़ लाख लगते है अब समस्या इस बात की है कि सरकार निषाद समाज को किस हालत में देखना चाहती है पहले उनके सभी कार्यों को रोका जा चुका है अब उनको अलग से प्रताड़ित करना संविधान के विरुद्ध है, वही बालू खनन माफिया सीना तान कर घुम रहे हैं ।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...