शनिवार, 27 जून 2020

ग्राम प्रधान, सावित्री देवी पत्नी राजकुमार की अपील,दूरी बनाएं , मास्क अवश्य लगाएं


प्रधान नूर तबस्सुम पत्नी सुफियान ने अपने कार्यकाल में सरकारी सुविधाओ को जनता तक पहुँचाने का काम किया


ग्राम प्रधान , श्रीमती विभा देवी पत्नी सुरेन्द्र यादव ने ग्राम सभा में अधिक से अधिक ग्रामवासियों के लिए शौचालय, सड़क का निर्माण कराया


प्रयागराज, ग्राम सभा लेहरा, ग्राम प्रधान श्रीमती उर्मिला मिश्रा पत्नी हरसू प्रकाश मिश्र ने अपने कार्यकाल में अपने क्षेत्र की जनता पर पूर्ण ध्यान दिया


रंगपूरा ग्राम प्रधान रामआश्रय ने ग्राम वासियों को सरकारी राशन सामग्री उपलब्ध करने का काम किया


ग्राम प्रधान पंचम सिंह, ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरबों को आवास शौचालय, उपलब्ध कराया


गोहरी की प्रधान चमेला देवी माता पुत्र शिवपूजन पटेल ने अपने गांव के लिए सरकार द्वारा जो भी योजनाएँ है उन्हें भलीभांति जनता तक पहुंचाने का काम किया


ग्राम प्रधान पूनम देवी पाण्डेय ने सरकारी आवास सौचालय का लाभ जनता तक पहुंचया


रविवार, 21 जून 2020

प्रयागराज के बक्शी मोढ़ा ग्राम में विकास कार्यों के लिए तत्पर प्रधान मुबारक


ग्राम प्रधान संजय कुमार बिंद ग्राम विकास कार्य में तत्पर


कोरोना महामारी में बाहर से आने वाले लोगों को कोरन्टाइन किया


ग्राम प्रधान भंडरा अकीला बेगम पत्नी ज़हीर अहमद प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रयास


ग्राम प्रधान जय सिंह ने गरिबो, असहायों की सेवा की है, व सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया


ग्राम प्रधान कुरगांव, डिग्री विकास खण्ड सोरॉव के बनारसी लाल मौर्य ने अपने सम्पूर्ण ग्राम सभा का विकास किया


ग्राम सभा पड़रैया मोहम्मद शमीम ग्राम प्रधान ने सरकार से निवेदन किया है की तीन मार्ग को जोड़ने की कृपा करे।


ग्राम प्रधान मीना कुशवाहा पत्नी बब्लू मौर्य ने जरूरत मंदो को राहत सामग्री वितरित किया


ग्राम प्रधान दांदूपुर शादाब फातिमा पत्नी मोजिज़अब्बास उर्फ लख्ते भाई ने अपनी जनता के सहयोग में प्रधान होने के नाते लॉकडॉउन में गरीबों को राहत सामग्री बांटने व मास्क बाटने का काम किया साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ भी प्रवासी मजदूरों को आसानी से वितरण कराई।


अमिलिया ग्राम प्रधान शिव प्रसाद प्रधान ने सरकारी योजनाओं को जनता तक मुहैया कराने का कार्य किया।


मंगलवार, 16 जून 2020

मूलभूत सुविधाओं से वंचित प्राथमिक विद्यालय, बच्चों का भविष्य अंधकारमय

        प्रयागराज,।   बक्शी मोढा, विकास खण्ड भगवतपुर, ग्राम सभा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में नौनिहाल जो देश का भविष्य है शिक्षा प्राप्त करते हैं । यह विद्यालय काफी पुराना  है, आजादी के ७२ साल बाद भी  इस विद्यालय में  बिजली नहीं पहुँच सकी है ,जबकि बिजली के खम्भे लगभग २०० मीटर दुरी पर है।
 ग्राम प्रधान मुबारक अली द्वारा प्रयास के बाद भी विद्यालय में बिजली नहीं आ सकी , बच्चे गमिNयों में परेशान रहते हैं जिसके कारण बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में ब॰ाधा उत्पन्न होती है ।
      अब बिजली का कार्य उच्च अधिकारियों के हाथ में है की वह इस कार्य में सहयोग दें।   अन्य समस्या यह है की, इस विद्यालय में एक स्वस्थ्य केंद्र भी है जो पूरी तरह से जर्जर पड़ा है काफी समय से इसमें न तो कोई डॉक्टर आते हैं न ही कोई कर्मचारी और न कोई दवाएं है, अर्थात उक्त स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा संबंधी प्राथमिक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है ।
        संपूर्ण परिसर में गंदगी का अम्बार जरूर है जबकि मौजूदा सरकार ने अस्पतालों पर पूरा ध्यान देते हुए हर प्रकार की सुविधा  उपलब्ध कराई है ।   उसके बाद भी कुछ डॉक्टर्स कहीं - कहीं सरकार के निर्देशों की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं, गॉव के लोगों को काफी  दूर- दूर चलकर अस्पताल से दवाई लेने जाना पड़ता है ग्रामवासियों  ने कहा की स्वास्थ्य केंद्र पर कोई डॉक्टर नहीं आते इसकी स्थिति देखी जा सकती है। विद्यालय के परिसर में पुराने भवन पूर्ण रूप से जर्जर हैं  जबकि दूसरी तरफ कक्षा का निर्माण हुआ है जिसमें वर्तमान समय में बच्चे पढ़ते हैं परन्तु विद्यालय के परिसर में पुराने जर्जर कक्षाएं जो कभी भी किसी समय गिर सकती है बच्चे परिसर में खेलते हैं। यदि तत्काल नहीं हटाया गया तो एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता है पत्रकारों से वार्ता में ग्राम प्रधान मुबारक ने भी विद्यालय की समस्याएं बताईं और अपील की है की अब सरकारी कर्मचारी वह सरकार से सम्बंधित अधिकारी ही इस पाठशाला की समस्त समस्याओं को दूर करने में सहायता प्रदान कर सकते है ग्राम प्रधान मुबारक ने प्रधान निधि द्वारा पूर्व शौचालय जर्जर होने के कारण नया शौचालय का निर्माण किया जा रहा हैं बच्चों को हाथ धोने के लिए बेसिन लगवाया पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए समरसेब,कक्षाओं  में टाइल्स, इंटरलॉकिंग व विद्यालय के चारों ओर बाउण्ड्री करायी गयी है परन्तु जो इनके अधिकार में है  वह कार्य कराया गया। परन्तु जो सरकार के अधिकार में है उसे लेकर इन्हें उम्मीद है की इस विद्यालय की समस्त समस्याएं जल्द दूर होगी।






मंगलवार, 9 जून 2020

मनीष पाल बने राष्ट्रीय योगा आयोग के सचिव

     प्रयागराज गंगा पार मऊआइमा।  भारतवर्ष में खेल, शिक्षा रचनात्मक ओर कौशल पूर्ण योग्यता को तरास कर राष्ट्रीय  मुख्यधारा में जोड़ कर सशक्त नागरिक बनने का जज्बा विद्यार्थियों मे पैदा करने वाली राष्ट्रीय संस्था APSGCAA जो भारत देश के सभी राज्यो मे कार्य करती हुई आगे बढ़ रही है जिसने राज्य, मण्डल,जिला ओर ब्लाक स्तर पर विस्तार करते हुए मनीष पाल जी के नेतृत्व में योगा के क्षेत्र में अपनी गतिविधियों को चलाने के लिए नियुक्त किया है  APSGCA A के द्वारा मनीष पाल जी के नेतृत्व में प्रत्येक राज्य मंडल जिला से हर गांव के प्रत्येक विद्यार्थी ओर अभिभावकों तक संस्था ओर सरकार की नीतियों का लाभ  पहुंचाने के लिए नियुक्त किया है अब  प्रत्येक राज्य ,मंडल ,जिलों में योग का प्रचार-प्रसार और विकास सचिव राष्ट्रीय मनीष पाल के नेतृत्व मे किया जाएगा।
मनीष पाल जी को राष्ट्रीय सचिव के रूप में  नियुक्त किए जाने पर APSGCAC के अध्यक्ष डॉ सुदेश कुमार, सचिव संजय सैनी के द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।



ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...