शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

कार्यभार संभालते ही एक्शन में उद्धव, परियोजना को रोकने का दिया आदेश


 महाराष्ट्र ।उद्धव ने कहा कि मैं पहली बार मंत्रालय (राज्य सचिवालय) आया। मैंने सिर्फ सचिवों के साथ बैठक की और हमने एक-दूसरे से परिचय किया। मैंने उन्हें करदाताओं के पैसे का सबसे अच्छे तरीके से उपयोग करने के लिए कहा, और यह बर्बाद नहीं होना चाहिए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर बाद औपचारिक रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद उद्धव ने संवाददाता सम्मेलन करते हुए कहा कि मैंने आज आरे मेट्रो कार शेड परियोजना के काम को रोकने का आदेश दिया है। मेट्रो का काम नहीं रुकेगा लेकिन अगले निर्णय तक आरे का एक भी पत्ता नहीं कटेगा।



 



आर्थिक और सामाजिक विकास में उद्योगों की भूमिका - उद्योग आयुक्त

बीकानेर।प्रदेश के उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने कहा कि राज्य के आर्थिक व सामाजिक विकास में उद्योगों की अहम भूमिका है। विशेष रूप से एमएसएमई क्षेत्र में जो औद्योगिक और सेवा क्षेत्र की इकाइयां काम कर रही है वे रोजगार सृजन करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। रोजगार बढ़ने से आय बढ़ती है और राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य रोजगार सृजन करना है।
अग्रवाल ने कहा कि औद्योगिक विकास के माध्यम से रोजगार व आय सृजन के विस्तार को देखते हुए राज्य सरकार गंभीर है। लघु व सूक्ष्म उद्योगों के विकास व निवेश के लिए राज्य सरकार शीघ्र ही नई पोलिसी लाने जा रही है इसका उद्देश्य नियमों का सरलीकरण करना है ताकि उद्योग लगाने व चलाने की प्रक्रिया और सरल बन सके। आयुक्त ने कहा कि जुलाई 2019 में राजस्थान एमएसएमई फैसिलिटेशन एक्ट 2019 के माध्यम से राज्य में किसी भी नए उद्यमी को अपना उद्योग स्थापित करने के बाद 3 वर्ष तक राज्य सरकार के किसी भी कानून या किसी भी नियम में कोई एनओसी सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। 3 साल पूरे होने के बाद के 6 महीने में सम्बंधित उद्वमी एनओसी या पंजीकरण की प्रक्रिया संपन्न कर सकते हैं।
अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में युवाओं के सामने रोजगार का बड़ा संकट खड़ा है ऐसे में समाज के उद्योगपतियों की भूमिका और भी बड़ी हो जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सरकारी नियमों की वजह से उद्यमियों को परेशानी ना उठानी पड़े तथा एक आम बेरोजगार को भी सरकारी योजनाओं की जानकारी मिले ताकि वे भी सरकारी मदद से लाभ उठा सके और रोजगार सृजन में अपनी भूमिका निभा सके। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्धेश्य उद्यमियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समय पर निस्तारण करते हुए वातावरण निर्माण करना है।



उप मुख्यमंत्री ने किया मासिक पत्र विमोचन

जयपुर । उपमुख्यमंत्री एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री सचिन पायलट ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के मासिक सूचना पत्र राजस्थान का शुक्रवार को सिविल लाईन स्थित अपने निवास पर विमोचन किया। इस मौके पर सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ,अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राजेश्वर सिंह, विशिष्ट सचिव, पंचायती राज डॉ. आरूषि मलिक मौजूद रहे।

मासिक पत्र का विमोचन करने के पश्चात पायलट ने कहा कि इस मासिक पत्र में विभाग द्वारा जनता से जुड़ी जन - कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमाें की जानकारी ग्राम पंचायत स्तर तक पंहुच सकेगी व जनता से संवाद स्थापित हो सकेगा।


15 दिनों में अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को दे सकते हैं रजिस्ट्री-केजरीवाल


Kejriwal announced, his government can give registries to residents of unauthorized colonies in 15 days - Delhi News in Hindi



नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनकी सरकार अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को 15 दिन में रजिस्ट्री दे सकती है और केंद्र से इन कॉलोनियों में रह रहे लोगों को मालिकाना अधिकार देने की प्रक्रिया को शुरू करने का आग्रह किया।

मीडिया से बातचीत के दौरान केजरीवाल ने कहा कि शहर के लोग भाजपा पर सिर्फ तभी विश्वास करेंगे जब वह सभी को रजिस्ट्री प्रदान करे। केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि कृपया अपने हाथों में रजिस्ट्री प्राप्त करने तक आप मालिकाना अधिकार को प्राप्त करने पर विश्वास मत करिएगा। आप ने कई बार वादे देखे हैं।

दिल्ली सरकार के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा लोगों को मालिकाना हक देने की प्रक्रिया शुरू करने व अपनी तरफ से प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग को मालिकों को रजिस्ट्री देनी होगी। उन्होंने कहा, मुझे पता चला कि वे (भाजपा) सिर्फ 100 लोगों को रजिस्ट्री देंगे और मीडिया कवरेज प्राप्त करेंगे और तस्वीर खिचवाएंगे। मैं चाहता हूं कि केंद्र हर घर के मालिक को रजिस्ट्री दे।


 


रविवार, 24 नवंबर 2019

देवेन्द्र फडणवीस को मोहलत, विपक्ष को राहत

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को हुई सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल को निर्देश दिया कि राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा इस्तेमाल किए गए समर्थन पत्रों को अदालत में प्रस्तुत किया जाए। शीर्ष अदालत ने आदेश पारित करते हुए सरकार को सोमवार सुबह १०.३० बजे तक समर्थन पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने को कहा है।
न्यायमूर्ति एन.वी रमना, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि अदालत राज्य में सरकार बनाने के लिए फडणवीस को आमंत्रित करने के राज्यपाल के आदेश की जांच के बाद तत्काल बहुमत सिद्ध करने वाली शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) की याचिका पर फैसला करेगी।
इस मामले पर आगे की सुनवाई २५ नवंबर को सुबह १०.३० होगी। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि केंद्र सरकार को यह अधिकार है कि वह राज्यपाल से दस्तावेजों का अनुरोध कर सके।
भारतीय जनता पार्टी (ँव्झ्) के कुछ विधायकों और दो निर्दलीय विधायकों का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने पीठ के समक्ष कहा कि याचिकाकर्ता १९ दिनों से सो रहे थे, और अब वे शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर आज ही फ्लोर टेस्ट (बहुमत सिद्ध) कराने की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस और राकांपा की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि या तो अदालत को फ्लोर टेस्ट का आदेश देना चाहिए या भाजपा को बहुमत साबित करने के लिए कहा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को रविवार या सोमवार तक करवाने के लिए निर्देश दिए जाने चाहिए।
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मेरे पास झरखण्ड, उत्तराखंड, गोवा, कर्नाटक और अन्य राज्यों में हुई ऐसी ही घटनाओं में वकालत का अनुभव है। राज्यपाल ने प्रक्रिया पालन की होती तो ये सवाल ही नहीं उठते। ण्श् और Dण्श् के शपथ ग्रहण के पीछे एनसीपी के बीच हुआ मतभेद है। सिंघवी ने कोर्ट को कुछ सुझाव दिए कि इस तरह समय प्रबंधन किया जा सकता है। सोमवार सुबह प्रोटेम स्पीकर के रूप में सबसे सीनियर विधायक को चुन लिया जाए, ११ बजे से शाम ४ बजे तक विधायकों की शपथ हो जाए।



भाजपा के साथ स्थाई सरकार देंगे -अजित पवार 


मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार से उलटफेर होता नजर आ रहा है। वहीं एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने आज अजित पवार से मुलाकात की है और उन्हें पार्टी में लौटने की अपील की है। हालांकि इस मुलाकात फिलहाल कोई नतीजा नहीं निकला है। अजीत पवार ने कहा है कि भाजपा के साथ हमारा भविष्य अच्छा रहेगा। हम महाराष्ट्र की जनता को स्थाई सरकार देंगे। अजित पवार ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के बड़े नेताओं को धन्यवाद दिया है। 




 


बुधवार, 20 नवंबर 2019

डीडी प्राथमिक विद्यालय में बडी धूम-धाम से मनाया गया बालदिवस

  प्रयागराज, डीडी प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाई स्कूल प्रयागराज में माननीय प्रबंधक महोदय रामनाथ शर्मा शिक्षक गण दिग्दर्शन शर्मा मार्कंडेय त्रिपाठी धीरज चौरसिया दशरथ, ममता,निशा ,फरहनाज आदि पंडित जवाहर लाल की जयंती मनाते हुए।




 


 


 


रविवार, 17 नवंबर 2019

प्रदूषण का दैत्य प्रयाग में भी

 



प्रयागराज , । प्रयागराज में भी पराली जलाए जाते हैं । करेली थाना क्षेत्र में बिसौना मार्ग पर किसानों के द्वारा भारी मात्रा में पराली जलाए जाने की सूचना है ।
          अभी संबंधित विभाग सो रहा है जब लोगों की सांसें रुकना शुरू होगी तब विभाग जागेगा ।


निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत आशीष गिरी ने खुद को मारी गोली

     प्रयागराज ,१७नवम्बर- संत समाज इस समय शोक में है। आज सुबह निरंजनी अखाड़े के महंत आशीष गिरी ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। घटना की खबर मिलते ही डीआईजी, एसपी सिटी समेत फॉरेंसिंक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। उन्हें करीब से जानने वाले धर्मगुरुओं का कहना है कि वह अपनी बीमारी को लेकर काफी परेशान रहते थे। बताते हैं कि उनका लिवर खराब हो गया था, इसी से वह परेशान रहते थे। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी भी मौके पर पहुंच गए। खबरों में बताया जा रहा है कि आज सुबह ही अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने आशीष गिरी से फोन पर बात की थी। उन्हें नाश्ते के लिए मठ में बुलाया था। फोन पर आशीष गिरी ने कहा था कि वह स्नान करने के बाद आ रहे हैं। कुछ देर बाद जब वह नहीं आए, तब मठ के लोग उनके आवास पर गए। दूसरी मंजिल पर बने कमरे का दरवाजा खुला था। नीचे जमीन पर बिस्तर पर खून से लथपथ आशीष गिरी का शरीर पड़ा था। उनके हाथ में पिस्टल थी। बताया जा रहा है कि आशीष गिरी हाई ब्लड प्रेशर और पेट की बीमारी से परेशान थे।


खुले मे शौच न जाये सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करे - दुकानजी


  • प्रयागराज, अवधेष निषाद क्षेत्रीय सम्वाददाता

  • प्रयागराज नगर निगम  स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर दुकान जी ने गंगा किनारे  खुले मैदान में रेलवे लाइन किनारे हाथ मे पोस्टर लेकर सुबह घूम घूम कर लोगों को जागरूक करतें हुयें कहा खुले में शौच न करे न दूसरे को करने दें, इससे  अनेकों प्रकार की बिमारी जन्म लेती है मां बहनों की लाज बचाने के लिये नगर निगम घर घर शौचालय की व्यवस्था  सार्वजनिक शौचालय  घाटो खुलें मैदानों मे मोबाइल शौचालय की व्यवस्था आप उसका उपयोग करें जिससे अनेको प्रकार की बिमारी से बच सकते आगे दुकानजी ने खुलें शौच कर लौट रहे सज्जन से कहा घर मे शौचालय होते हुये भी खुले मे शौच करनें गये जवाब घर मे एक शौचालय लोग १० तो, दुकानजी ने कहा जगह जगह पर मोबाइल शौचालय है उसका उपयोग करें  वो क्षमा कर दो कहता हुआ चल दिया कहाँ अब खुले मे शौच नही करेगे अब हमे आपको अपनी सोच बदलनी पढ़ेगी तभी  हम अपने प्रयागराज को साफ़ स्वच्छ बनाके स्वच्छ सर्वेक्षण २०२० मे ४ जनवरी से ३१ जनवरी तक शहर को नम्बर वन बनाने के लिये हर सम्भव कोशिश करेंगें।



यमुना पार के विकास का मानचित्र तय - जोशी रीता

 प्रयागराज   अवधेष निषाद क्षेत्रीय सम्वाददाता


बाघला नहर प्रखंड सिल्ट सफाई अभियान का शुभारंभ करते हुए प्रो० रीता बहुगुणा जोशी ने कहा मोदी और योगी सरकार जनता के मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण करने के लिए कृत संकल्पित है।नारियल फोड़ कर और ध्वज दिखाकर नहर सफाई अभियान का शुभारंभ किया।
बाघला नहर प्रखंड प्रयागराज अधिशाषी अभियंता ई० संजय सिंह ने बताया कि २६ नहर व माइनर मिलाकर सफाई अभियान का टेंडर किया गया है। सफाई अभियान ड्रोन कैमरे की निगरानी में चलेगा साथ ही सफाई से पूर्व और सफाई के बाद वीडियो बनेगा उसकी जांचोपरांत ही भुगतान होगा।लापरवाही करने वाले और मानक के अनुरूप न करने वाले ठीकेदारों के कार्यवाही भी होगी।समय समय मॉनिटरिंग किया जाएगा।यह कार्य ३० नवम्बर तक पूर्ण होगा।फिर जांच होगी और फिर रोस्टर अनुसार ७ दिसम्बर से नहर चालू होगी।
प्रो० रीता जोशी ने कहा बारा में आजादी के बाद इतने सालों बाद भी उतनी तेजी से प्रगति नहीं हुई। २०१४ के बाद प्रधानमंत्री मोदी बनने के बाद वास्तव में विकास कार्य शुरू हुआ। पर्यावरण के प्रति मोदी जी गंभीर हैं मोदी सरकार आने के बाद पर्यावरण को लेकर काम शुरू हुआ। खेती ७०ज्ञ् बारिश पर निर्भर है। नहरों से सिंचाई के क्षेत्र की उपलब्धता बढ़ाकर २०२२ तक किसानों की आय को दुगनी करने का प्रयास हो रहा है। जो सराहनीय है।जल संचयन पर सरकार गंभीर है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बीमारियों से बचाव आदि उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।मोदी जी ने सिंचाई व पेयजल मिलाकर जल शक्ति मंत्रालय बनाया जिससे तेजी से काम हो।जो नहरें बनी है उसका रखरखाव सही नहीं हुआ तो टेल तक पानी नहीं पहुंचेगा तो किसान कैसे सुरक्षित रहेगा। पहले जरूरी है सरकार हर साल प्रयास करती है लेकिन कार्य पूर्ण नहीं हो रहा था। लेकिन इस बार पूरे जमुनापार में मॉनिटरी के साथ काम शुरू हो रहा है।वादा करते हैं २४ घंटे में तेजी से काम चलेगा। प्रधानमंत्री रोजगार आदि योजनाओं के प्रति गंभीर है। कौशल विकास के जरिए ही बच्चों को तैयार करना होगा आज कंपटीशन का युग है कौन सा फील्ड है कौन सा क्षेत्र है बच्चे आगे बढ़े उसी दिशा पर काम करना होगा। अब डिग्री से रोजगार नहीं मिलेगा।बल्कि कौशल विकास के जरिये रोजगार मिलेगा।सरकार का प्रयास हो रहा है कि हर गांव में सुविधा केंद्र स्थापित हो।युवाओं से कहना चाहती हूं कोई भी काम करना चाहता है।आइए कौशल विकास से आगे बढे।मेरा प्रयास है एक दर्जन लिंक रोड पारित करवा रही हूं गडकरी जी से मिलकर आई हूं जिन सड़कों की मरम्मत होनी है वह सूची उपलब्ध कराइए जिससे कार्य हो सके। नैनी बंद कंपनी शुरू कराने के लिए मा० राजनाथ सिंह जी से मिली डिफेंस कॉरिडोर को नैनी तक पहुँचाकर नैनी में लाखों को रोजगार से जोड़ने की योजना है।अभी लखनऊ में महाना जी के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई।सौर ऊर्जा आदि क्षेत्रों में हम विधायक साथ मिलकर हम लोगों का प्रयास होगा कि मिलकर काम करें। मोदी योगी की सरकार है लोग आने वाले कई दशकों में हमें याद रखेंगे। मैंने अमित शाह से कहा है कि १६ घंटे मैं भी काम करती हूं जो जमुनापार उपेक्षित रहा है मैं जनता के बीच बैठकर के हर अर्जी जो मुझे मिलती है मेरी कंप्यूटर में फीड है आने वाले समय में उसको प्राथमिकता के आधार पर कराने का मेरा पूरा प्रयास होगा। अभी थोड़ी कमी प्रशासनिक स्तर पर है अब जो सुधरेगा नहीं तो योगी सरकार इस पर गंभीर है। आप हम सब मिलकर के एक नया मिसाल बनाएंगे।
      इस मौके पर विधायक अजय कुमार ने कहा बारा क्षेत्र बहुगुणा जी की कर्म भूमि एवं क्षेत्र रहा है जो प्रेम मिलता था उसका वर्णन किया जा सकता। लेकिन यहां की भौगोलिक स्थिति को बुंदेलखंड से जोड़ दिया जाए तो यहां काफी समस्याओं को दूर किया जा सकता है। यहां की सबसे बड़ी समस्या पानी की है धरती की प्यास मा० बहुगुणा बाबू जी ने काफी हद तक नहरों के माध्यम से मिटाया था। अब लोगों की पानी से प्यास अब आप मिटा सकती हैं।पांचों विधानसभा में सबसे ज्यादा पिछड़ा इलाका बारा विधानसभा है जहां पर पानी की समस्याओं से जूझ रहा है।मुझे पूर्ण विश्वास है अगले ५ सालों में बारा विधानसभा का कोई गांव नहीं होगा जहां पर पानी की समस्या का निराकरण न हुआ हो।



शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

मुख्यमं़त्री सामूहिक विवाह में, सात सूत्रों में बॉधी प्रयागराज की बेटियॉ

   प्रयागराज एनआरआइपीटी,: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को नार्दन रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी  तेलियरंगज के मैदान पर ६११ जोड़ों की शादी कराई गई। इसमें २३ मुस्लिम जोड़े भी शामिल रहे जिनका निकाह कराया गया। नव दंपतियों को जल शक्ति मंत्री व प्रभारी मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह, डीएम भानुचंद्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने आशीर्वाद दिया।
 एक साथ सैकड़ों युवकों की बारात निकली और धूमधाम से शादी हुई। हिदू रीति रिवाज से नव दंपतियों ने मंत्रोच्चर के साथ अग््िना के साथ फेरे लिए। डा. महेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की बहुत ही सराहनीय योजना है। बताया कि सामूहिक विवाह के तहत प्रदेश भर में २१००० जोड़ो की शादी कराई जाएगी। बोले, सबका साथ, सबका विकास यह सिर्फ नारा नहीं है बल्कि ये हमारे लिए एक मंत्र की तरह है। बेटियां पिता के लिए बोझ न बनें, इसलिए बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, सुमंगला कन्या योजना शुरू की गई है।डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने कहा कि कन्याओं का सशक्तीकरण मुख्य उद्देश्य और समाज की मुख्यधारा में लाना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम में नगर आयुक्त रवि रंजन, उप निदेशक समाज कल्याण एवं समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह आदि थे। 
-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए  पहले से ही जोड़ों को रजिस्टर्ड करा लिया गया था। गुरुवार को हुई शादी में प्रयागराज शहर से १८७ जोड़े, विकास खंड मऊआईमा से ६५, कौड़िहार से ६०, होलागढ़ से ४३, बहरिया से ३०, कोराव से ३०, कौधियारा से २५, फूलपुर से २५, सोराव से २२, शकरगढ़ से २५ जोड़े शामिल हुए। इसके साथ ही २३ मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया। शादी के बाद योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी के खाते में ३५-३५ हजार रुपये भेजे गए। उसके अलावा दस-दस हजार रुपये का घर-गृहस्थी का सामान दिया गया। आयोजन के लिए प्रत्येक जोड़े के हिसाब से छह-छह हजार रुपये खर्च किए गए। उ०प्र० मुख्यमंत्री नें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह;योजना बनाकर  गरीब बेटियों का विवाह करानें में एक बडा योगदान दिया है।





रविवार, 10 नवंबर 2019

शान व शौकत से निकाला गया चकिया से बारह वफात का जूलूस


  •       १० नवम्बर, प्रयागराज, चकिया, चकनिरातुल,मुख्य सम्वादद़ाता दबीर अब्बास। चकिया, चकनिरातुल में लगभग आठ वर्षों से  ईद मिलाद उन नबी का जुलूस   पूरी शान व शौकत के साथ कदीमी रास्ते तय करता हुआ काफी भीड के साथ नाअते पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश की खुशी में पढते हुए अपनी मंजीलें मकसूद तक जाता है। जिसके संचालक साहेबे आलम, बन्टू थे। जिसमें थाना खुल्दाबाद, सब्जी मण्डी के चौकी इन्चार्ज  विनय विक्रम सिंह, मनोज यादव की अहम भूमिका रही है।






शनिवार, 9 नवंबर 2019

पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइशे-आमद की खुशी में बडी अकीदतमंदी से मनाया जश्न ईद मिलाद उन नबी

     प्रयागराज, चकिया, चकनिरातुल,मुख्य सम्वादद़ाता दबीर अब्बास। चकिया, चकनिरातुल में सात वर्षों से जश्न ईद मिलाद उन नबी का जलसा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइशे-आमद की खुशी में बडी अकीदतमंदी से   मोहम्मदी कमेटी द्वारा किया जा रहा है, जिसमें आठ नवम्बर को जलसे में चाय का लंगर का इन्तेजाम राजन गुप्ता ने किया जो भाई चारे का संदेश देता है कि हम हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई हैंं जलसे में मौलाना डा० जाबिर मिनाई लखनऊ, फूलपुरी मौलाना वकार शरीफ साहब, मौलाना साकिर रजा इलाहाबादी,  जनाब सदफ साहब इलाहाबादी,जिन्होने पैगंबर मोहम्मद साहब की शान मे  नात और तकरीर में बताया है कि , इस्लाम के अंतिम प्रवर्तक हज़रत मोहम्मद साहब का व्यक्तित्व सत्य और सद्भावना से पूर्ण था उनके कर्म भी आपसी भाईचारे और अमन चैन का पैगाम देते हैं। पैगंबर  मोहम्मद हजरत साहब धार्मिक सहिष्णुता के पक्षधर थे, लिहाजा किसी भी किस्म के फ़साद जो सामाजिक सौहार्द के ताने-बाने को बिगाड़ता हो, उसे पसंद नहीं करते थे। मोहम्मद साहब अमन और सुकून के हिमायती थे और मानते थे कि समाज की ख़ुशहाली की इमारत बंधुत्व की बुनियाद पर ही निर्मित हो सकती है। 
    कुरआन के तीसवें पारे (अध्याय ) की सूरे काफेरून की आयत में अल्लाह ने कहा है कि लकुम दीनोकुम वलेयदन यानी तुम्हें तुम्हारा मजहब मुबारक और मुझे मेरा मजहब मुबारक। हम अपने-अपने मजहबी अकीदे पर रहें। यानी अपने-अपने धर्म में श्रद्धा बनाए रखें। कुरआन की उक्त आयत को हजरत मोहम्मद ने अपने आचरण और व्यवहार में लाकर धार्मिक सहिष्णुता का प्रत्यक्ष प्रमाण प्रस्तुत किया ।




 



अयोध्या पर आया सुप्रीम कोर्ट फैसला

                     थाना खुल्दाबाद पुलिस कर्मियों की पैनी नजर
     प्रयागराज: मुख्य सम्वादद़ाता दबीर अब्बास। राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में सुनाए जाने वाले फैसले के मद्देनजर शनिवार को थाना खुल्दाबाद, चौकी इन्चार्ज सब्जी मण्डी विनय विक्रम सिंह  एवं कृष्ण मुरारी चौरसिया और मनोज कुमार यादव आदि ने कडी सुरक्षा कर, अपना  महत्वपूर्ण योगदान दिया।




 


 


मंगलवार, 5 नवंबर 2019

सोमवार, 4 नवंबर 2019

नगर निगम प्रयागराज के स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाता हुआ गंदगी युक्त दृश्य


      प्रयागराज, अवधेष निषाद क्षेत्रीय सम्वाददाता। कुंभ नगरी प्रयाग की हृदय स्थली व व्यापारिक क्षेत्र सिविल लाइंस महात्मा गांधी मार्ग स्थित राजकरण पैलेस के पास व्यापक गंदगी कुछ और ही कहानी कह रही है , उक्त गंदगी नगर निगम प्रयागराज के  

मुख्य कार्यालय से कुछ ही दूरी पर है किन्तु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों का ध्यान इस ओर क्यों नहीं जाता है यह आम लोगों के मध्य चर्चा का विषय बना हुआ है ।

         उक्त गंदगी के कारण हो रही बदबू से आस-पास के लोगों व राहगीरों को सांस लेना दूभर हो गया है , संबंधित अधिकारियों व विभागीय कर्मचारियों से शिकायत करने के पश्चात भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित नहीं करायी गई ।

 



करवरिया बंधु समेत चारो आरोपीयों को ADJ कोर्ट ने सुनाई सजा,

बहुचर्चित सपा विधायक जवाहर पंडित हत्याकांड मामला


चारो दोषसिद्ध आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा,
प्रयागराज, अवधेष निषाद क्षेत्रीय सम्वाददाता। हत्याकांड में पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया,भाई पूर्व विधायक उदय भान करवरिया, भाई पूर्व एमएलसी सूरज भान करवरिया और रामचंद्र त्रिपाठी को ADव् बद्री विशाल पाण्डेय की कोर्ट ने सुनवाई आजीवन कारावास की सजा, ट्रायल कोर्ट ने करवरिया बंधुओं सहित एक अन्य को ३१ अक्टूबर को हत्या का दोषी दिया था करार,
एडीजे कोर्ट ने बहस पूरी होने के बाद १८ अक्टूबर को फैसला कर लिया था सुरक्षित,
३१ अक्टूबर को अदालत ने चारों हत्यारोपियों को दिया था दोषी करार,
१३ अगस्त १९९६ की शाम ७ बजे जवाहर पंडित की गोलियों से भूनकर हुई थी हत्या, 
सिविल लाइंस में पैलेस सिनेमा और काफी हाउस के बीच एके-४७ राइफल से की गई थी हत्या।




रविवार, 3 नवंबर 2019

डीडी प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाई स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती

     प्रयागराज, मुख्य  सम्वाद़दाता, दबीर अब्बास। डीडी प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाई स्कूल प्रयागराज में माननीय प्रबंधक महोदय रामनाथ शर्मा शिक्षक गण मार्कंडेय त्रिपाठी त्रिपाठी विनय सिंह रमेश मिश्रा आदि ने धूम-धाम से मनाई सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ।


शनिवार, 2 नवंबर 2019

तीसहजारी कोर्ट के लॉकअप के बाहर वकीलों और पुलिसवालों में मारपीट और झगडा

दिल्ली बिग ब्रेकिंग         तीसहजारी कोर्ट के लॉकअप के बाहर वकीलों और पुलिसवालों में मारपीट और झगडा।  थर्ड बटालियन के पुलिसवालों द्वारा वकीलों पर हमले का आरोप।  वकील की गाड़ी पार्क को लेकर विवाद की सूचना।  वही पुलिस की कई गाड़ियों में आग।  मोके पर आसपास का पुलिसबल तैनात।  फायरिंग की भी सूचना।  कोर्ट परिसर में भारी हंगामा


गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव

आज गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में स्मारक सिक्के भी जारी किए गए हैं। मुझे बताया गया कि यहां बैंकॉक में गुरु नानक देव जी का 'पाँच सौवां' प्रकाशोत्सव बहुत धूम-धाम से मनाया गया था। मुझे विश्वास है कि उनका 'पांचसौ पचासवां' प्रकाशोत्सव उससे भी भव्य तरीके से मनाया जाएगा। यहां सिख समुदाय ने फित्सानुलोक - या विष्णुलोक- में जो गुरुनानक देव जी गार्डन बनाया है, वो सराहनीय प्रयास है।


इलाहाबाद हाईकोर्ट से खबर

 इलाहाबाद हाईकोर्ट से खबर, आगरा के जिला जज महानिबंधक नियुक्त,  अजय कुमार श्रीवास्तव महानिबंधक नियुक्त ,  इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक नियुक्त, महानिबंधक मयंक जैन का तबादला, जिला जज आगरा के पद पर किया तबादला, महानिबंधक 4 नवंबर को पद सम्भालेंगे।


मौसम : गंभीर चक्रवाती तूफान महा

मौसम : गंभीर चक्रवाती तूफान महा अब बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में बादल गया है। तटीय गुजरात में तेज़ हवाएँ और ऊंची लहरें देखी जा सकती हैं। आगामी 24 घंटों में दिल्ली प्रदूषण में कुछ सुधार हो सकता है।


ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...