रविवार, 31 जुलाई 2022

सपा छोड़कर कांग्रेस का दावन पकड़ा दर्जनों सपाइयों ने

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज ,मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरशद अली की अध्यक्षता में नैनी क्षेत्र के जाकिर हुसैन ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जाकिर ने कहा सपा मुखिया की लगातार अल्पसंख्यकों की उपेक्षा से आहत हो कर और अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव श्रीमति प्रियंका गांधी जी अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम जी शहर अध्यक्ष अरशद अली जी के संघर्ष और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ हु आगे जाकिर ने कहा आज से मेरा सारा जीवन कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित है और आगे पार्टी को मजबूत करने का काम करेगे।


इस मौके पर शहर अध्यक्ष अरशद अली ने कांग्रेस पार्टी में शामिल सभी लोगो का माला पहनाकर स्वागत किया और सभी को सदस्यता ग्रहण कराते हुए प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम जी से विडियो कॉल द्वारा सभी सदस्यों की बात कराते हुए निवेदन किया कि 6अगस्त से भारत जोड़ो अभियान में बड चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही । इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष कमाल अली, महफूज़ अहमद, तालीब अहमद, मुस्तकीन कुरैशी, जाहिद नेता, अरमान कुरेशी, मो शाहिद, मो आरिफ, ज्योति खेड़ा, असलम खान, नफीस अहमद, बशीर अहमद, गुड्डू भाई, जंगबहदूर, आदि मौजूद थे।

"""""""मोहर्रमुल हराम के चाँद देख कर महिलाओं ने तोड़ी सुहाग की चूड़ियां"""

"""""""अज़ाखानों मे अलम नसब होते ही शिया समुदाय की औरतों व मर्दों ने रंगीन वस्त्र त्याग कर पहले काले लिबास""""'"

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास ज़िलहिज्जा की 30 शनिवार को माहे मोहर्रम के चाँद की तसदीक़ हो गई इसी के साथ मुस्लिम बहुल्य इलाक़ो मे हज़रत इमाम हुसैन सहित अन्य करबला के शहीदों की याद मे लोगों मे सोग मनाने का सिलसिला शुरु हो गया।इमामबाड़ो मे अलम ताबूत ताज़िया तुरबत हज़रत अली असग़र का झूला आबिदे बीमार का बिस्तर आदि सजा कर मजलिस मातम और गिरया ओ ज़ारी का सिलसिला भी शुरु हो गया।अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के प्रवक्ता सैय्यद मोहम्मद अस्करी के मुताबिक़ रविवार को पहली मोहर्रम से 67 दिवसीय अज़ादारी के बाद ही शिया समुदाय मे किसी भी प्रकार के मांगलिक आयोजन होंगे।रविवार को पहली मोहर्रम पर प्रातः 7 बजे बख्शी बाज़ार इमामबाड़ा नाज़िर हुसैन से मजलिस की शुरुआत हो जायगी जो रौशन बाग़ ,अहमदगंज दायरा शाह अजमल ,रानीमण्डी ,दरियाबाद ,चक ज़ीरोरोड ,पान दरीबा ,यासीन गली ,घंटाघर ,सब्ज़ीमण्डी , गुड़मंडी ,बताशामण्डी ,शाहगंज ,शाहनूर अलीगंज ,करैली , करैलाबाग़ ,दरियाबाद आदि मे क़दीमी क़ायमकर्दा इमामबाड़ो व अज़ाखानो मे देर रात तक सिलसिलेवार होती रहेंगी।माहे मोहर्रम की पाँचवी को दरियाबाद मे इमामबाड़ा गुलज़ार अली खाँ उर्फ गुजा खाँ मे मजलिस के बाद ज़नजीरों का मातम होगा ।
और छै मोहर्रम को रौशन बाग़ स्थित मरहूम मुस्तफा हुसैन के अज़ाखाने से दो विशाल अलम झूला व ताबूत का क़दीमी जुलूस भी निकलेगा जो बख्शी बाज़ार की गलियों मे गश्त करते हुए अहमदगंज स्थित फूटा दायरा पर पहुँच कर समपन्न होगा।सात मोहर्रम को पान दरिबा से दुलदुल का जुलूस भी निकाला जायगा।

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ 9 अगस्त से कांग्रेस की पदयात्रा- अनुग्रह

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज, निजी समाचार  । पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि आजादी की 75 वर्षगांठ के मौके पर बढ़ती महंगाई और भीषण बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस 09 से 15 अगस्त तक प्रदेश व्यापी पदयात्रा निकालेगी । शहर कांग्रेस कमेटी की सायं पार्टी कार्यालय में शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश की जनविरोधी व दमनकारी नीतियों ने जनता की कमर तोड़ दी है । अहंकार में डूबी सरकार से किसान , महिलायें,  युवा, छात्र, व्यापारी, कर्मचारी सभी परेशान हैं । स्वतंत्र भारत में पहली बार अनाज, दूध, दही, पनीर जैसी चीजों पर टैक्स लगा कर सरकार दो उद्योगपतियों की जेबें भर रही है । प्रभारी महासचिव राघेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि  प्रत्येक लोकसभा के अलावा  शहर की तीनों विधानसभाओं के सभी ब्लाकों तथा वार्डों से पदयात्रा गुजरेगी तथा कांग्रेस की नीतियों से लोगों को अवगत करायेंगी । हर क्षेत्र के प्रभारी भी बनाये गये हैं । प्रदेश सचिव उज्जवल शुक्ला, फुज़ैल हाशमी, प्रदीप द्विवेदी, मो.असलम, नयन कुशवाहा, परवेज़ सिद्दीकी,राकेश श्रीवास्तव, इशरत चाँद, राहुल मिश्रा, अक्षय यादव, जावेद उर्फी,  अंजुम नाज़,  विनय पांडेय,  निशांत रस्तोगी,  रचना पांडेय, अनिल कुशवाहा, संदीप सोनकर , गुलाब यादव समेत दर्जनों मौजूद थे ।

शनिवार, 30 जुलाई 2022

उपमुख्यमंत्री एवं राज्य मंत्री को सरदार पतविंदर सिंह ने ज्ञापन सौंपाl

नैनी में राजकीय कन्या विश्वविद्यालय एवं राज्य स्तरीय स्टेडियम की मांगl

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज , नैनी/ मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास l  भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आज अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस, प्रयागराज में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर जमुनापार नैनी में राजकीय कन्या विश्वविद्यालय संबंधित ज्ञापन सौंपाl एवं उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) गिरीश चंद्र यादव से मुलाकात कर नैनी में राज्य स्तरीय स्टेडियम बनाने की मांग का ज्ञापन दियाl

शुक्रवार, 29 जुलाई 2022

स्मृति ईरानी का मंत्री बने रहना देश के साथ खिलवाड़ है- कांग्रेस

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, दबीर अब्बास । कांग्रेस ने  एक झूठी , असभ्य और अनपढ़ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की गुरूवार की हरकत जिसने संसद में कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी को घेर कर अपशब्द और धक्का मुक्की को उकसाया की व्यापक  निंदा करते हुए कहा कि  यह उनके घटिया और गिरे हुए व्यक्तितव का उदाहरण है । घटना को लेकर कांग्रेस राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय , फुज़ैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी , परवेज़ सिद्दीकी एवं अरशद अली आदि ने आलोचना करते कहा कि कांग्रेस द्वारा बेटी के बार का खुलासा से बौखलाई स्मृति की अगर परवरिश अच्छी होती तो न तो बेटी को बार खुलवाती न ही आसरा देने वाली का घर बर्बाद करती । आरोप लगाया कि  भारतीय संसद गोवा का रेस्तरां नहीं है जहां आपकी 18 साल की बेटी मृत व्यक्ति के नाम लाइसेंस ले देश के युवाओं को अवैध     शराब और गाय का मांस परोस रही है । कहा कि पूर्व में शरण देने वाली मोना ईरानी के साथ किया गया विश्वासघात यह प्रमाणित करता है कि दूसरों का सम्मान वही कर सकता है जिसने जीवन में कभी सम्मान पाया हो । स्मृति और सम्मान दो विरोधाभासी शब्द हैं । कहा कि स्मृति को शर्म आनी चाहिए जो सोनिया जी की पैर की धूल भी नहीं है ।

उससे सभ्यता , शिष्टता , शालीनता तथा मर्यादा की उम्मीद बेकार है । यह भी जोड़ा कि अवैध बार चलाने के बाद भी स्मृति ईरानी का महिला बाल कल्याण मंत्री बने रहना देश के साथ खिलवाड़ है, गद्दारी है । इन नेताओं ने आगे कहा कि राष्ट्र के लिए शहीद भारत रत्न राजीव गांधी की विधवा सोनिया गाँधी ने दो बार प्रधानमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद को ठुकरा दिया जिस पर आज बैठे पीएम देश की जनता पर अत्याचार कर रहे हैं ।  महामहिम द्रोपदी मुर्मू को  राष्ट्रपति संबोधित न कर भूलवश राष्ट्रपत्नी कहने पर अधीर रंजन चौधरी पर महिलाओं के कथित अपमान को लेकर हाय तौबा मचाने वाली स्मृति ईरानी को  महिला अपमान की याद दिलाते इन नेताओं ने आगे कहा कि चौधरी ने तो राष्ट्रपति से गलती की माफ़ी मांग ली किंतु पूर्व में  प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सोनिया गाँधी को जर्सी गाय , 50 करोड़ की गर्ल फ्रेंड और कांग्रेस की विधवा जैसी घोर अमर्यादित टिप्पणियों पर वे कब माफी मांगेंगे, यह स्पष्ट करें  । बताया कि  भाजपा के चाल , चरित्र और चेहरे के बारे में सारा देश जानता है ।

बेतहाशा बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी प्रयागराज के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस पत्थर गिरजाघर के पास विरोध-प्रदर्शन किया और जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया

          आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस पत्थर गिरजाघर के पास महंगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया नारेबाजी की केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार के खिलाफ लाम बंद हुए,

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार lजिला महासचिव नितिन सिंह पटेल व महानगर अध्यक्ष सर्वेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रहीं भाजपा की सरकार ने पिछले दिनों खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर आटा, दाल, दूध, अस्पताल के कपड़ें जैसे रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों का मूल्य बढ़ाने का कार्य किया हैं, पहले से ही कमर तोड़ महंगाई की मार झेल रहीं आम जनता को मोदी जी के इस दमन कारी फैसले ने हिला कर रख दिया । डीजल,पेट्रोल,गैस के बढ़े हुए मूल्य से पहले से परेशान जनता को सरसों का तेल 250/--रुपये लीटर तक खाने को मजबूर किया गया और अब बच्चों के दूध पर भी जीएसटी लगा दिया गया। विचारणीय हैं कि क्या सरकार गरीबों,मजदूरों,किसानों,छोटे- मध्यम व्यापारियों के लिये कार्य कर रहीं हैं, जवाब मिलेगा नहीं, बल्कि सरकार पूंजीपतियों के लिये कार्य करती दिख रहीं हैं। कार्पोरेट टैक्स (पूंजीपतियों पर लगने वाला टैक्स) को घटाकर 30℅ से 22℅ कर दिया। इस टैक्स को कम करने से 01 लाख 45 हजार करोड़ का घाटा देश को उठाना पड़ेगा। महंगाई कम करने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं, किसानों के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं l लेकिन अपने चंद पूंजीपतियों मित्रों के लिए मोदी सरकार ने 11 लाख करोड़ चंदा माफ कर दिया l आपको बता दे कि अडानी ने 2.5 लाख करोड़, विजय माल्या ने 10 हजार करोड़ , ललित मोदी ने 2.5 हजार करोड़ , नीरव मोदी ने 20 हजार करोड़ , नितिन सरदेसाई 06 हजार करोड़ लेकर हिंदुस्तान छोड़कर भाग गए l

आपका जो पैसा बैंको में था, उसे ऐ चंद लुटेरे डकार गयें, बैंक खाली हो गया, खजाने खाली हो गयें और मोदी जी खाली खजाने को भरने के लिये आमजन के प्रयोग की रोजमर्रा के वस्तुओं पर टैक्स लगाकर खजाना भरने के जुगत में हैं। आज डॉलर की कीमत 80 रुपये के बराबर हैं और इसका फायदा चंद पूँजीपति भष्ट्राचारियों को पहुँचेगा, जिनका पैसा डॉलर के रूप में विदेशों में जमा हैं और आमजन को महंगाई की मार झेलनी पड़ेंगी क्योंकि विदेशों से आयात सामान की लागत ज्यादा होंगी और महंगाई बढ़ती जायेंगी।  आम आदमी पार्टी बढ़ती महंगाई पर चुप नहीं बैठेंगी, इस कुव्यवस्था पर आवाज बुलंद करेंगी और गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष और तेज करेगी ।    प्रदर्शन में मौजूद रहे साथी मोहम्मद कादिर ,आलोक श्रीवास्तव ,प्रशांत श्रीवास्तव आर आर मिश्रा, अनीता श्रीवास्तव पूनम सिंह अजमा मोहम्मद जैद मोहम्मद नसीम यूथ विंग जिला अध्यक्ष विशाल सिंह यादव उपाध्यक्ष राहुल पटेल अमित यादव राहुल सिंघम सौरभ सिंह ज्योति प्रकाश चौबे बसंत लाल बागी रवि त्यागी इसरा हाशमी इंतखाब हैदर जहीर अब्बास नेहा सिंह डॉक्टर जावेद अबू तालिब कमरुल अशफाक आलम आर आर मिश्रा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे l

बुधवार, 27 जुलाई 2022

सरकार द्वारा ईडी के दुरुपयोग को लेकर कांग्रेस जनों ने दिया धरना*

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज दबीर अब्बास। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने सिविल लाइंस के धरना स्थल पर लगातार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी को केंद्र सरकार के इशारे पे ईडी द्वारा परेशान किए जाने के विरोध में कांग्रेस जनों ने धरना दिया। जिसका नेतृत्व करते हुए पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार ईडी तथा अन्य संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है सरकार विपक्षी नेताओं को बदनाम करने के उद्देश्य ईडी तथा अन्य संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है जो लोकतंत्र के लिए घातक है केंद्र सरकार को अपने रवैए में सुधार लाना पड़ेगा तथा सरकारी संस्थाओं को का दुरुपयोग बंद करना पड़ेग।

 उक्त अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने कहा कि लगातार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी द्वारा परेशान किया जाना यह बताता है की भाजपा सरकार ईडी तथा अन्य संस्थाओं का डर दिखाकर काग्रेस की आवाज को दबाना चाहती है जिससे कांग्रेस पार्टी भीषण महंगाई,  बेरोजगारी गिरते हुए रुपए धरातल में जा रही जी डी पी तथा अन्य  मुद्दों को न उठा सके इसका साफ मतलब है की भाजपा सरकार अपनी कमियों को छुपाना चाहती है और विपक्षी दलों की आवाज को दबाना चाहती है कांग्रेस इसको कदापि बर्दाश्त करने वाली नहीं है न ही भाजपा सरकार की गलत नीतियों का समर्थन करने वाली है  कांग्रेस आगे भी भाजपा सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी।

 उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस के  अध्यक्ष अरुण तिवारी तथा सुरेश यादव, मोहम्मद असलम, संजय तिवारी, मुकुंद तिवारी,मोहम्मद शहाब, सुभाष पांडे, रचना पांडे, अनूप सिंह, इशरत अली,  मोहम्मद इरफान,भोले सिंह, अनिल कुशवाहा,  राजकुमार शुक्ला, संजय सिंह,अजेंद्र गौड़, मोहम्मद अजमल राजू, विनय पांडे, आशीष पाण्डेय,  रेयाज अहमद,दिलावर हुसैन, नूरूल कुरैशी,  मोहम्मद जावेद, शादाब अहमद, नीरज पाल,अब्दुल कलाम, भरत लाल,अब्दुल शकूर, इरशाद उल्ला,  आशा देवी,सनी पासी ,टिललू कनौजिया ,अलतमश खान,मोहम्मद दानिश ,रिजवाना बेगम,विवेक पाण्डे, नसीम हाशमी,कामेश्वर सोनकर,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

मंगलवार, 26 जुलाई 2022

नगर निगम की लापरवाही से फैल सकती हैं बीमारियां कमाल अली

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष कमाल अली ने नगर निगम को चेताया है कि नाले ऊपर बने मकानों की वजह से थोड़ी देर की बरसात पर मोहोला तालाब में तबलिक हो जाता है कमाल ने बताया राजापुर ऊँचवागढ़ी 160 वर्ष पुराना नाला ये नाला कई एरिया से जुड़ा हुआ है कटरा , ब्लडबैंक , पुलिस लाइन , ट्राफिक लाइन , एवं सिविल लाइन, का पानी इसी राजापुर नाले से होते हुए बेली गांव, कछार की ओर जाता है। वक्त के साथ साथ इस क्षेत्र मे हजारों मकान बने और अबादी भी बढ़ी रिहायशी घनी अबादी होने के कारण सीधा नाला कई जगह से घुमाव दार हो गया नाले के अगल-बगल बने मकानों ने नाले को नाली का रूप दे दिया कुछ जगह पर नाले के ऊपर ही मकान बना दिया गया इतने बड़े एरिये का पानी इस नाले से नही निकल पा रहा थोड़ी सी बारिश मे जल भराव के कारण लोगों के घरों मे ग॔दा बदबूदार पानी भर जाता है लोग बीमार हो रहे मच्छरों का आतंक है नाले के इर्द-गिर्द बसे लोगों को डेंगू का खौफ भी सता रहा है आगे कमाल अली ने कहा साल मे एक बार नाले की सफाई केवल दिखाने के लिए होती है नगर निगम सफाई कर्मचारियों ने दस दिन पहले नाले की सफाई के दौरान मैला कचरा निकाल कर राजापुर पुलिया पर रखकर चले गये दो दिन की बारिश मे कचरा मलवा बहकर पूरी गली मे फैला है गली मे चलना दूभर है सुबह बच्चों को स्कूल जाने मे कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है । नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी कृप्या ध्यान दें ।  स्वच्छ भारत अभियान का मजाक न बनाए । अन्यथा कांग्रेस पार्टी इसके लिए बड़ा आन्दोलन करेगी।

पतविंदर सिंह ने कवारियों के साथ कारगिल विजय जश्न मनायाl

वीर फौजियों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किएl

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास  /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने सहयोगियों के साथ कारगिल विजय दिवस में अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर गंगा तट पर कांवरियों के साथ वीर जवानों-तुम्हें प्रणाम.सारा देश आपके साथ के गगनभेदी नारे लगातार लगाने से तट अलग ही छटा बिखेर रहा थाl क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह के देशभक्ति के नारों से तट में मौजूद कवारियों में शिव भक्ति के साथ-साथ देश भक्ति की ज्वाला,जज्बा भी सिर चढ़कर बोल रही थाl क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने तट पर मौजूद कुंवारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन सभी सैनिकों को भी याद करेंगे जिन्होंने आजादी के बाद से ही तिरंगे की आन-बान -शान के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए l


व वीर फौजियों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किएl मोदी सरकार की इस बात के लिए सराहना की जानी चाहिए कि उन्होंने देश को एक नेशनल वॉर मेमोरियल यानी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की सौगात दी है इस स्मारक में 16 दीवारें हैं भारतीय फौजियों के मानवीय बलिदान को श्रद्धांजलि हैl ऋषिकेश प्रजापति ने कहा कि विश्व इतिहास में भारतीय सशस्त्र बलों के अद्भुत पराक्रम,उत्कृष्ट रण-कौशल और अटूट कर्तव्यनिष्ठा के महान प्रतीक 'कारगिल विजय दिवस' की सभी को हार्दिक बधाई।माँ भारती की रक्षा हेतु प्राणोत्सर्ग करने वाले सभी रणबांकुरों को भावपूर्ण नमन!जय हिंद! इस अवसर पर प्रमुख रूप से अंजलि प्रजापति,आशीष कुमार वर्मा,ऋषिकेश प्रजापति (सोशल मीडिया प्रभारी) सरदार पतविंदर सिंह,हरमन जी सिंह,दलजीत कौर सहित तमाम देशभक्त,राष्ट्र प्रेमी उपस्थित रहेl

संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही सरकार -किशोर

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज,  निजी समाचार । उत्तर प्रदेश कांग्रेस राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने मोदी सरकार द्वारा संस्थाओं के बेजा इस्तेमाल के जरिए गांधी परिवार और विपक्ष को कुचलने को लोकतंत्र विरोधी बताया है । ईडी द्वारा सोनिया गांधी से हेराल्ड मामले दूसरे दिन पूछताछ पर उन्होंने कहा कि बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए देश में भ्रम फैलाने के लिए यह ड्रामा किया जा रहा।  राहुल गांधी और देश भर से लाखों कांग्रेसजनों की इस दौरान गिरफ्तारी की वार्ष्णेय ने  निंदा की है । सभी की अविलंब रिहाई की मांग करते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई को केंद्र सरकार , कारपोरेटस और भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार नहीं दिखाई पड़ते ।

रविवार, 24 जुलाई 2022

मिंटोपार्क अशोक की लाट के पास लगी आप प्रयागराज की तिरंगा शाखा

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास | आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा लिये गये ऐतिहासिक निर्णय के क्रम में आज चौथे रविवार को जिलाध्यक्ष प्रयागराज डॉ0अलताफ अहमद एवं जिलामहासचिव नितिन सिंह पटेल के निर्देशन में आज की तिरंगा शाखा के प्रमुख डॉ0रामलखन चौरसिया की अध्यक्षता में मिंटोपार्क प्रयागराज में तिरंगा शाखा का आयोजन हुआ | इस अवसर पर राष्ट्रीय स्मारक अशोक की लाट के पास राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर राष्ट्रगान हुआ , संविधान निर्माता डॉ0भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें व अन्य महापुरुषों व अमर वीर सपूतों को नमन किया गया | आज के कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों की चर्चा करते हुये शाखा अध्यक्ष डॉ0रामलखन चौरसिया ने कहा कि महात्मा गांधी जी का देश की आज़ादी में बहुत बड़ा योगदान है , उन्होंने व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाया , उसका प्रतिरोध किया जिसके परिणामस्वरूप पूरे देश में जनमानस आंदोलित हुआ जिसके परिणामस्वरूप अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जान की कुर्बानी देकर देश को आज़ाद कराया | गांधी जी ने विरोध की जगह प्रतिरोध को अपना हथियार बनाया |


जिलाध्यक्ष डॉ0अलताफ अहमद ने कहा कि गांधी जी सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर पूरे विश्व को मानवता का संदेश दिये हैं |वर्तमान समय में हमारे देश में गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने की बहुत जरूरत है |वर्तमान शासन व्यवस्था में संविधान , लोकतंत्र एवं राष्ट्रीय ध्वज सहित सभी राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान हो रहा है | तिरंगे की आन-बान व शान को बनाये रखने, संवैधानिक व लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिये लोगों को जागरूक करने के दृष्टिगत इस तिरंगा शाखा का आयोजन किया जा रहा है| अब्दुल कादिर भाई , रविन्द्र श्रीवास्तव व अन्य लोगों ने भी अपना विचार रखा | स्वच्छ सरोवर , स्वच्छ पार्क , स्वच्छ वातावरण को तिरंगा शाखा में शामिल कर अभियान चलाने के क्रम में सभी उपस्थित लोगों ने मिंटो पार्क की सफाई करते हुए कूड़े को डस्टबिन में डालकर उचित स्थान पर उसका निस्तारण किया और जनमानस को सन्देश देने का कार्य किया कि हमें स्वच्छता अभियान को अपने जीवन का अंग बनाना है| आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में अब्दुल कादिर भाई , आप महिला जिलाध्यक्ष पूनम सिंह , रविन्द्र श्रीवास्तव ,यूथ जिलाध्यक्ष विशाल सिंह यादव ,अबू तालिब , अमित यादव , राहुल सिंह पटेल , अक्षय यादव , रघुनाथ निषाद ,निखित निषाद ,अमन निषाद , सोनू ,सुमित निषाद , अजय कुमार आदि लोग शामिल रहे |

आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,  मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास आज आम आदमी पार्टी प्रयागराज के केंद्रीय कार्यालय नैनी में "बारा विधान सभा के दर्जनों यूथ के साथियों" ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। यूथ विंग के जिलासचिव रवि कान्त सिंह(प्रिंस) के सानिध्य में दर्जनों साथियों ने आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण किया।


राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर अलताफ अहमद और यूथ जिला अध्यक्ष विशाल सिंह यादव ने सभी साथियों को टोपी पहना कर सदस्यता ग्रहण कराया। इस दौरान बारा विधान सभा के साथियों ने जल्द ही विधान सभा की कार्यकरिणी को बना कर आगामी चुनाव में कड़ी मेहनत कर चुनाव जिताने का संकल्प भी लिया। इस दौरान यूथ के जिला उपाध्यक्ष राहुल सिंह पटेल और जिला सचिव रवि कांत सिंह प्रिंस और यूथ के साथी मौजूद रहे।

शुक्रवार, 22 जुलाई 2022

राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस पर सरदार पतविंदर सिंह ने तिरंगी पगड़ी व स्लोगन लिखी हुई टी-शर्ट पहनकर विद्यालयों मे पहुंचेl

असबाबे हिन्दुस्तान

 नैनी प्रयागराज/ मुख्य संवाददाता दबीर अब्बासl भारतीय पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्याय सरदार पतविंदर सिंह ने राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस पर नैनी के विभिन्न क्षेत्रों सहित विद्यालयों में पहुंचकर कहां कि "विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा ।


”भारत का राष्ट्रीय ध्वज 22 जुलाई 1947 को भारत के संविधान द्वारा अपनाया गया था। बिशप कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर संजय पाठक ने कहा कि सभी को राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस की हार्दिक बधाई!आइए, आज इस पावन अवसर पर 'राष्ट्रीय ध्वज' के मान-सम्मान के प्रति त्याग व समर्पण भाव के साथ कर्तव्य-पथ पर सतत डटे रहने हेतु संकल्पित हों। इस अवसर पर अलका पाठक,रुचि मिश्रा,ऋषभ केसरवानी,ऋषिकेश प्रजापति,नित्यानंद श्रीवास्तव,छाया चौरसिया,दीपांशु,संदीप पांडे,प्रतिभा श्रीवास्तव,दीपक यादव,दीप्ति विश्वकर्मा,अजीत तिवारी,हर्ष मिश्रा,  अजय यादव सहित तमाम देश भक्त उपस्थित रहेl

प्रियंका गांधी ने भेजा लाइन शाह बाबा उर्स मुबारक संदेश -

  असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने जंक्शन-स्टेशन स्थित करामत अली उर्फ लाइन शाह बाबा के उर्स मुबारक का संदेश भेजा है । दरगाह के मुतवल्ली नसीमुद्दीन अंसारी के नाम भेजे संदेश- पत्र में उन्होंने तीन दिनों तक चलने वाले पवित्र उर्स में शामिल होने देश-विदेश से आये ज़ायरीनो को मुबारकबाद और सलामती की दुआ की । अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने भी लखनऊ से चादर भेज भाई-चारा बरकरार रखने का पैगाम दिया ।  प्रियंका का पत्र प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव फुज़ैल हाशमी , अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष अरशद अली और शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष परवेज़ सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से मुतवल्ली को सौंपा ।   


कमाल अली, महफ़ूज़ अहमद, मो.अकमल, अरमान कुरैशी, मुख्तार अहमद , जाहिद नेता, मुस्ताक कुरैशी सहित भारी संख्या में अकीदत मंद मौजूद थे ।

समाज की सेवा ही मेरा लक्ष्य प्रो जोशी,अनाथ बच्चों के बीच मनाया गया सांसद रीता जोशी का जन्मदिन*

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज ,मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।   में माननीय सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी जी का जन्मदिन अनाथ बच्चों के राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में खुल्दाबाद केक काटकर में मनाया गया,जिसमें सभी बच्चों को फल,मिठाइयां, चॉकलेट आदि खिलाकर जन्मदिन मनाया गया, इस अवसर पर भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला ने कहा कि प्रो जोशी जी ने हमेशा गरीबों,मजबूरों और जरूरतमंदों की हमेशा मदद करती हैं उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए हमलोग प्रतिवर्ष इन अनाथ बच्चों के बीच आकर उनकी खुशी का कारण बनने की कोशिश करते हैं और संकल्प लेते हैं कि उनकी दीर्घ आयु की कामना की और कहा कि हमेशा प्रो जोशी जी से प्रेरणा लेकर हरवर्ष ऐसे बेसहारा लोगों की मदद करते हैं।इस अवसर पर वहां उपस्थित लोगों ने उनकी दीर्घ आयु की कामना की और संकल्प लिया कि बेसहारा लोगों की हमेशा मदद करते रहेंगे।

इससे पूर्व आज सांसद आवास पर हजारों कार्यकर्ताओं ने पहुंच प्रो रीता जोशी को बधाईयां एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाइयां दीं, सांसद रीता जोशी जी ने कहा कि समाज की सेवा ही मेरा लक्ष्य है और सभी कार्यकर्ता हर वर्ग के जरूरत मंद की मदद करें उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के इस स्नेह से अभिभूत हूं और सभी लोग मिलकर निचले पायदान पर बैठे हर व्यक्ति की मदद करें और हमेशा सेवा और सहयोग के लिए तत्पर रहें जिससे एक स्वस्थ समाज की स्थापना की जा सके, इस अवसर पर हजारों कार्यकर्ताओं ने आवास पर पहुंच कर जन्मदिवस की बधाइयां दीं एवं उनकी दीर्घ आयु की कामना की, बधाइयां देने पहुंचे लोगों में मुख्य रूप से विधायक पीयूषरंजन निषाद, विभवनाथ भारती,पूर्व विधायक प्रभा शंकर पाण्डेय, डा भगवत पाण्डेय,पदुम जायसवाल,विजय पुर्सवानी,राजेश त्रिपाठी,कमलेश दूबे, सुधीर साहू बबूआ ,रतन दीक्षित,प्रमोद मोदी,हरीश त्रिपाठी,उदय प्रताप सिंह,शिवेंद्र मिश्रा,ऋषि निषाद,देवेंद्र मिश्र,गंगाप्रसाद मिश्रा,उत्पल निषाद,विनोद प्रजापति,नन्हें पाण्डे,शैलेंद्र द्विवेदी, किरन जायसवाल, आशाराम शुक्ला,दिनेश तिवारी,रमेश चोटी, संत प्रसाद पाण्डे,अरुण दूबे,पवन मिश्र,शिवा पांडे,,राजेश शुक्ला, त्रिवेणी पाण्डेय,विजय द्विवेदी,विजय मिश्र,मानस शर्मा,अमित यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

गुरुवार, 21 जुलाई 2022

तिरंगी दास्तान व देशभक्ति स्लोगन वाली टी शर्ट से 50वी जयंती का उत्सव भी मनाया थाl

  असबाबे हिन्दुस्तान 

     नैनी प्रयागराज,  दबीर अब्बास /l भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं हमें इसे विशेष तरीके से मनाना है आजादी के अमृत पर्व पर हर तरफ उत्साह का माहौल जगाते हुए हमें जन-जन का उत्सव बनाना है इसके लिए समाज के हर वर्ग,हर तबके को जोड़ना है हर कोई अपने तरीके से स्वतंत्रता सप्ताह से जुड़े ऐसी हमारी कोशिश हो दिवाली पर्व की तरह स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत पर्व पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए झंडा फहरातें समय पूरी सावधानी रखें, हर नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाना हैl उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने सामाजिक जनचेतना जगाते हुए जगह-जगह कहीl  भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी मनाने का सरदार पतविंदर सिंह का एक अलग ढंग है अपनी टी-शर्ट को देशभक्ति के स्लोगन से सजाए हैं l

सरदार पतविंदर सिंह
मसलन "एक बने- नेक बने" मिल कर रहेl  सरदार पतविंदर सिंह आजकल भ्रमण कर रहे हैं टी-शर्ट पहनकर वे जनपद के विभिन्न स्थानों को पैदल, साइकिल से चल रहे हैं सद्भावना का दीपक जलाने के लिए अपील करने वाले सरदार पतविंदर सिंह देश में फैली विभिन्न गंभीर सामाजिक बुराइयों के प्रति गंभीर गहरी चिंता जताते हैं वे तो यहां तक मांग करते हैं कि आजादी के 75 साल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले से देश को तोहफा दे की "जनसंख्या नियंत्रण कानून" व नोटों पर सरदार भगत सिंह की तस्वीर छापने का विचार किया हैl बताते चलें कि सरदार पतविंदर सिंह ने आजादी के 50वी वर्षगांठ पर भी प्रयागराज की सड़कों में जोश व उत्साह के साथ मनाते हुए 22 अक्टूबर1999 को ग्रीन पार्क कानपुर पहुंचकर न्यूजीलैंड और भारत के बीच टेस्ट मैच में भी तिरंगी दास्तान व   देशभक्ति स्लोगन वाली टी शर्ट पहने हुए भारतीय टीम का उत्साहवर्धन करते हुए 50वी जयंती का उत्सव मनाया था सरदार पतविंदर सिंह में 75वी आजादी का अमृत महोत्सव में  भी वही जोश,उमंग और हर्षोल्लास देखने को मिल रहा l

सोनिया गाँधी की दृढ़ता के आगे ईडी धराशायी - कांग्रेस

 असबाबे हिन्दुस्तान 

 प्रयागराज, निजी समाचार । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य  समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय , फुज़ैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी एवं परवेज़ सिद्दीकी   ने आज कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से ईडी द्वारा तीन घंटे रोक कर पूछताछ के बजाय यह कहना कि हमारे पास कोई सवाल नहीं आप जा सकती हैं , को सरकार के इशारे पर अन्याय बताया है । इन नेताओं ने  कहा कि केंद्र द्वारा ईडी के दुरुपयोग के जरिए अन्याय की राजनीति नहीं  होनी चाहिए । हर सवाल का 8-9 बजे रात्रि तक जवाब के लिए तैयार पोस्ट कोविड मरीज सोनिया जी के दृढ़ इरादों और उनके धैर्य की प्रशंसा की । कहा कि देश यह समझ चुका है कि गांधी परिवार और विपक्ष की आवाज को संस्थाओं से दबाने का काम हो रहा है , जो एक चिंता का विषय है ।


बुधवार, 20 जुलाई 2022

दशाश्वमेध घाट पर कांवरियों के जत्थे पर अल्पसंख्यक समुदाय ने पुष्पवर्षा व तिलक से भव्य श्रृंगार किया-सरदार पतविंदर सिंह

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज निजी समाचार /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने अल्पसंख्यक सहयोगीयों के साथ दारागंज में दशाश्वमेध घाट पर सर्वप्रथम प्रणाम कर माथे पर तिलक लगवाया तत्पश्चात गंगा जल भर काशी के लिए निकले कांवरियों के जत्थे पर पुष्पवर्षा व माथे पर तिलक लगाकर भव्य श्रृंगार कर आशीर्वाद प्राप्त कियाl वरिष्ठ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कांवरियों के उमड़े जत्थे को संबोधित करते हुए कहा कि आप भक्तों को बोल बम के साथ एक स्लोगन का उच्चारण और करते जाना है हर व्यक्ति को एक वृक्ष (पेड़- पौधे )लगाना जरूरी है का संदेश भी देते रहिएगा जिससे आने वाली पीढ़ी भी स्वास्थ्य वायुमंडल में सांस लेकर सावन माह में भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सके l

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कांवरियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सब बहुत भाग्यशाली है जो भक्ति के रंग में लगे हुए हैं सत्संग,नाम जपना यह सब अच्छे कर्मों से ही प्राप्त होता है उन्होंने आगे कहा कि भक्तों यात्रा बहुत ही शांतिप्रिय ढंग से उत्तर प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के तरीके से पूर्ण करनी हैं जिससे अन्य धर्मा के बीच समाज में अच्छा संदेश जाएl कांवरियों की सेवा में एजाजुद्दीन प्रदेश कार्य समिति सदस्य,भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा,रेहाना खातून मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला संयोजिका, ऋषिकेश प्रजापति (सोशल मीडिया प्रभारी)मो इसरार,अकरम सिद्दीकी,कमर बानो, अरविंद मसीही,कुसुम लता जैन,इश्तियाक अहमद,हरमंजीत सिंह,दलजीत कौर सहित तमाम राष्ट्रभक्त कांवरियों के जत्थे के कार्य सेवा में तत्परता से लगे हुए हैंl

अब बैंक की नौकरियों में आरक्षण बन्द हो जाएगा

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज , निजी समाचार । 19 जुलाई 2022। अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर अध्यक्ष अरशद अली ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकारी बैंकों के निजीकरण के लिए मॉनसून सत्र में लाए जाने वाले बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक का विरोध किया है। इससे पहले शहर में स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर अल्पसंख्यक कांग्रेस नेताओं ने माल्यार्पण कर आज ही के दिन 1969 में उनके द्वारा किए गए बैंकों के राष्ट्रीयकरण के लिए उनके प्रति कृतज्ञता अर्पित की। अरशद अली ने कहा कि मोदी सरकार सरकारी बैंकों को अपने उद्योगपति मित्रों को दान में देने के लिए बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक लाने जा रही है।

जिसके पास हो जाने के बाद इन बैंकों में सरकार का शेयर 51 प्रतिशत से घट कर 26 प्रतिशत हो जाएगा। जिससे इन बैंकों में जमा आम आदमी का पैसा एक तरह से निजी उद्योगपतियों का हो जाएगा। इन सरकारी बैंकों को मोदी जी के वे मित्र खरीदेंगे जो ख़ुद सरकारी बैंकों के क़र्ज़दार हैं और अपना बकाया कर्ज़ मोदी सरकार से माफ करा लेते हैं। ऐसे उदाहरण भी दिखेंगे जहाँ मोदी जी के मित्र उसी बैंक से कर्ज़ लेकर उसी बैंक को खरीद लेंगे। वहीं प्रदेश सचिव मुनताज सिद्दिकी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने 1969 में 19 जुलाई को बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर निजी बैंकों के लाभ को राष्ट्र के विकास में लगाने और उनको जनता के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए उनमें सरकार की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत रखी थी। जिससे बैंक जनता के नियंत्रण में रहें। लेकिन अब मोदी जी इन बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत करने और अगले कुछ सालों में पूरी तरह खत्म कर देने के लिए क़ानून ला रहे हैं। जिससे इन बैंकों का अब जनता द्वारा चुनी हुई सरकार के प्रति कोई जाबदेही नहीं रह जाएगी। उल्टे वे अब मनमाने व्याजदर पर सरकार को ही कर्ज़ देने लगेंगे। इसी क्रम में शहर उपाध्यक्ष कमाल अली ने कहा कि बैंकों के निजी हाथों में जाते ही बैंक की नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था भी खत्म हो जाएगी। जिससे पिछड़े, दलित, आदिवासी और गरीब सवर्णों के बच्चे बैंकों में नौकरी नहीं कर पाएंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि अल्पसंख्यक कांग्रेस इस कानून के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन करेगी।इस मौके पर अरशद अली, मुनताज सिद्दिकी, कमाल अली, महफूज अहमद, तालिब अहमद, मुस्तकीन कुरैशी, अरमान कुरैशी, जाहिद नेता, मुख्तार अहमद, मो अकमल, शमसाद अहमद, मो रूमी, परवेज ख़ान, परवेज आलम, आदि मौजूद थे ।

डूबते हुए मैनपुरी सर्वेश कुमार को बटालियन ने बचाया

 असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , अरविंद कुमार यादव। मैनपुरी के रहने वाले हैं नाम, सर्वेश कुमार अरैल घाट प्रयागराज मे स्नान करते गहरे पानी में चले गए डूबने लगे। तभी चौथी बटालियन पीएसी के जवान विशाल यादव जो वहां ड्यूटी पर तैनात थे उन लोगों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए सर्वेश कुमार को डूबने से बचाया।

मंगलवार, 19 जुलाई 2022

सेंटमेरी के होनहरों को सब्जेक्ट वाइज प्रदर्शन

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, अरविंद कुमार यादव।  प्रिया सिंह व अभिनय सिंह- इंग्लिश 93% श्रिया सिंह चंदेल यशस्वी मिश्रा- हिंदी 99% श्रिया सिंह व दिव्यांश ओझा गणित 99% अभिनय सिंह साइंस 99% श्रिया सिंह हिस्ट्री सिविक्स जाग्रफी 99% पुष्कर जायसवाल- कंप्यूटर एप्लीकेशन 100% अभिषेक अग्रवाल -कंप्यूटर 90% अभिषेक अग्रवाल इकनोमिकस- 93% अंक प्राप्त किया। 94% सुशील कुमार 94% समृद्धि सोनी 93.8% यशवर्धन राठौर 93. 8% आर्या दुबे 93. 2 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुई। उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं स्कूल शिक्षकों ने मिठाईयां खिलाकर बधाई दी तो साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की।

सिंगरौली जीत की खुशी में आप कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास | मध्यप्रदेश के सिंगरौली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल की शानदार जीत की खुशी में प्रयागराज के वरिष्ठ आप सदस्य कादिर भाई के नेतृत्त्व में आप कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया | इस अवसर पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया | कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कादिर भाई ने कहा कि रानी अग्रवाल की जीत हर कार्यकर्ता की जीत है , यह जीत एक मजबूत संगठन एवं आपसी एकजुटता का परिचायक है| आलोक श्रीवास्तव एवं डॉ0जावेद अहमद ने कहा कि इस समय पूरे प्रदेश एवं देश के हालात ठीक नहीं हैं , सभी जगह संविधान एवं लोकतंत्र का हनन हो रहा है इसे बचाने के लिये हर प्रदेश एवं देश में आम आदमी पार्टी की सरकार जरूरी है | डॉ0 रामलखन चौरसिया एवं मोहम्मद अकबर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल एवं पार्टी की नीतियों को आमजनमानस स्वीकार कर चुका है और व्यवस्था बदलाव का दौर जारी है|

,उत्तर प्रदेश के आगामी नगर निगम चुनावों में भी आप का परचम लहराएगा | आप महिला जिलामहासचिव आलमआरा सिद्दीकी एवं अभिलाषा गौतम ने कहा कि रानी अग्रवाल की जीत से महिलाओं को आगे आकर स्वच्छ राजनीति करने की प्रेरणा मिलेगी |ज्योति प्रकाश चौबे एवं अधिवक्ता मोहम्मद जैद ने कहा कि हमें मजबूत संगठन का निर्माण कर आप की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना है| आप यूथ जिलाध्यक्ष विशाल सिंह यादव एवं मोहम्मद अब्बासी ने कहा कि हम सभी को मिलकर पार्टी की नीतियों एवं पार्टी संविधान के अनुरूप संगठन का निर्माण कर जनहित के कार्यों में लगे रहना है| आज के सफल कार्यक्रम के लिये जिला जिलाध्यक्ष प्रयागराज डॉ0अलताफ अहमद एवं रविन्द्र श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित साथियों के प्रति आभार प्रकट किया |कार्यक्रम में शामिल लोगों में प्रशान्त श्रीवास्तव , हारून भाई , राहुल सिंह पटेल ,सुनैना , रंजीत सिंह ,अमित कुशवाहा ,दीपक गांगुली , सौरभ सिंह ,देवानंद , सुधांशू आदि लोग उपस्थित रहे |

आटा , पनीर, दही जैसी पैकेटबंद चीजों से जीएसटी वापस हो

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज, निजी समाचार।  किशोर वार्ष्णेय प्रयागराज, 18 जुलाई । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य  समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिख कर जीएसटी काउंसिल द्वारा सोमवार 18 जुलाई से आटा, दाल,चावल , पनीर, दही, छाछ जैसे  पैक्ड और लेबल वाले  खाद्य पदार्थों से 5%जीएसटी वापस लिए जाने की मांग की है ।
उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रही जनता पर यह एक और प्रहार है । सरकार को एलईडी, पेपर कटर , इंक , चाकू, पैंसिल, शार्पनर, चम्मच, ड्राइंग व मार्किंग करने इंस्टूमेंट जैसी आम जनता की दैनिक उपयोगी की वस्तुओं से भी 12% से बढ़ा कर 18% जीएसटी को भी रोलबैक करना चाहिए ।

ईद ए ग़दीर पर हर तरफ छाई रही खुशियाँ-कहीं सजी महफिल तो कहीं लगी शरबत,मिठाई और चाट के स्टाल

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।  हज़रत अली की विलायत के ऐलान की खुशी मे रविवार से सोमवार तक जगहाँ जगहा जश्न मनाया गया।ईद ए ग़दीर की खुशी मे मस्जिद काज़ी साहब बख्शी बाज़ार मे बाद नमाज़ मग़रिब जश्न की महफिल सजी शायरों ने एक से बढ़ कर एक कलाम पढ़ कर जमकर दाद बटोरी तो मौजूद लोगों ने नारे रेसालत और नारे हैदरी के जोशीले नारों से शायरों का हौसला बढ़ाया।मुतावल्ली शाहरुक़ क़ाज़ी और मोमनीन मस्जिद क़ाज़ी साहब की ओर आए लोगों को मिठाई बाँटी गई। 

वहीं ज़ुलफेक़ार हैदर की ओर से सभी को एक एक लेफाफे मे ईद ए ग़दीर के पुरमसर्रत मौक़े पर नगद ईदी भी दी गई।डा०हम्माद ,मोहम्मद अब्बास,ज़ुलफेक़ार हैदर ,हसनैन जौनपुरी ,मीसम रिज़वी करारवी ,अरमान क़ाज़ी आदि ने जश्ने ग़दीर की महफिल मे एक से बढ़ कर एक अशआर पढ़े।खतीब ए अहलेबैत रज़ा अब्बास ज़ैदी ने ईद ए ग़दीर की फज़ीलत बयान की।कहा ईद ए ग़दीर के दिन पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब ने अपने जीवन काल के अंतिम हज करने के उपरांत काबा से थोड़ी दूर ग़दीर ए खुम नामक स्थान पर सवा लाख हाजियों की उपस्थिति में अपने बाद हज़रत अली को ईश्वर की आज्ञा से उत्तराधिकारी नियुक्त करने का ऐलान किया।मुसलमानो के लिए यह खुशी का समय था।उनको अली जैसा बहादुर और नेक उत्तराधिकारी जो मिला था।यही वजहा है की आज भी ज़िलहिज्जा की 18 और 19 को शहर मे हर तरफ जश्न मनाया गया।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी के मुताबिक़ करैली के इबादतखाना अल खिज़रा के पास ज़ीशान ,रज़ा ,आक़िब आदि युवाओं ने शरबत समोसा और छोले के स्टाल लगा कर आने जाने वालों को तक़सीम किया तो वहीं इमामबारगाह मे महफिल का भी आयोजन किया गया।दरियाबाद मे मोहम्मदीया कमेटी की ओर से आकर्षक सजावट के साथ सड़कों और गलीयों मे रंग बिरंगे ग़ुब्बारे की सजावट करने के साथ चाट के स्टाल लगे।नजीब इलाहाबादी ने संचालन किया।  रानीमण्डी चकय्यानीम पर समाजसेवी शाहिद प्रधान ,सूफी हसन ,ज़ामिन हसन ,भय्यू भाई ,शेरु भाई ,रज़ा अकबर ,यूनुस रज़ा ,अली हैदर आदि ने केक काट कर एक दूसरे को गले लग कर ईद ए ग़दीर की मुबारकबाद दी और लोगों मे मिठाई और आईस्क्रीम भी बाँटी।महफिल व जश्न मे प्रमुख रुप से मौलाना मोहम्मद ताहिर ,मौलाना ज़रग़ाम हैदर ,रौनक़ सफीपुरी ,हसन नक़वी ,मक़सूद रिज़वी ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,अमन जायसी ,इनाम नक़वी ,फरमान रज़ा ,ताज रिज़वी ,बाक़र मेहदी ,औन ज़ैदी ,जॉन जै़दी आदि लोग शामिल रहे।

रविवार, 17 जुलाई 2022

स्वच्छ सरोवर , स्वच्छ नदी , स्वच्छ वातावरण , स्वच्छ राजनीति , स्वच्छ विचारधारा आदि सकारात्मक कार्यों एवं लक्ष्यों को अपनी तिरंगा शाखा के माध्यम से प्राप्त करने का लक्ष्य आम आदमी पार्टी ने रखा है

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास |   उत्तर प्रदेश आप प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देशन में हर रविवार को पूरे प्रदेश के जनपदों में विभिन्न स्थानों पर तिरंगा शाखा लगाई जा रही है |इस तिरंगा शाखा का उद्देश्य बहुत व्यापक है जिसमें राष्ट्रीय ध्वज को नमन करके बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर , अमर शहीद सरदार भगत सिंह जैसे वीर सपूत महापुरुषों को याद करना , उन्हें नमन करना ,उनके विचारों एवं कार्यों को आत्मसात करना , समाज में आपसी भाईचारा को बढ़ावा देना , संवैधानिक मान्यताओं की रक्षा करना , लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाना , गलत के खिलाफ आवाज उठाना , सामाजिक कुरीतियों को दूर करना ,पर्यावरण को स्वच्छ रखना आदि है | इसी कड़ी में आज तीसरे रविवार को आम आदमी पार्टी प्रयागराज के जिलामहासचिव नितिन सिंह पटेल की अगुवाई एवं आज के शाखा प्रमुख कादिर भाई के नेतृत्त्व में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों के साथ संगमनोज प्रयागराज में तिरंगा शाखा लगाई गई | हमारी पहचान तिरंगा निशान एवं भारत का संविधान इस सूत्रवाक्य का पालन करते हुये जिलाध्यक्ष डॉ0अलताफ अहमद एवं अन्य साथियों ने राष्ट्रीय ध्वज को नमन करने के बाद बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर एवं अमर शहीद सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर सुनाया जिसका पालन करने हेतु सभी उपस्थित लोगों ने शपथ लिया| इसके बाद सभी लोग संगम किनारे फैली गंदगी एवं कूड़े को साफ किये और लोगों को सन्देश देने का काम किये कि नदियों को स्वच्छ रखना हम सभी का दायित्त्व है |


गंगा , यमुना सहित सभी नदियों को स्वच्छ रखने हेतु हमें जल में मालाफूल , पालीथीन एवं कूड़ा करकट आदि डालने से बचना चाहिए |स्वच्छता अभियान के इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य कादिर भाई ने कहा कि हर प्रकार की गंदगी से हमें बचना है और दूसरों को भी बचाना है , प्रदेश एवं देश की सबसे बड़ी गन्दगी भ्रष्टाचार है जिस पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं आम आदमी पार्टी ने करारा प्रहार किया है और आगे भी करते रहेंगे , हम सभी को एकजुट होकर आम आदमी पार्टी की नीतियों एवं विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है| आज की तिरंगा शाखा में कई पुरुष व महिलाएं शामिल रहीं जिनमें मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष सर्वेश यादव , जिलामहासचिव नितिन सिंह पटेल , महानगर महासचिव निखिल भारतीया , दोनों महिला जिलाध्यक्ष पूनम सिंह एवं पल्लवी मालवीया ,रविन्द्र श्रीवास्तव , आर आर मिश्रा , अंजनी मिश्रा , कादिर भाई ,आलोक श्रीवास्तव , अबू तालिब ,आप यूथ अध्यक्ष विशाल सिंह यादव ,मोहम्मद जैद , ज्योति प्रकाश चौबे , डॉ0 रामलखन चौरसिया , प्रशान्त श्रीवास्तव , अभिलाषा गौतम , रेखा , चित्रा , राहुल सिंह पटेल , सौरभ सिंह ,वीरेंद्र कुशवाहा , आदर्श कुशवाहा , अक्षय यादव , सोनू , अजय कुमार , देव , गुलशन आदि लोग उपस्थित रहे| जिलाध्यक्ष डॉ0अलताफ अहमद ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया और आगे भी तिरंगा शाखा को अनवरत जारी रखने का संदेश दिया |


शनिवार, 16 जुलाई 2022

दृष्टिहीनों एवं अनाथ बच्चों के बीच मनाया कांग्रेसियों ने प्रमोद तिवारी का जन्मदिन

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज दबीर अब्बास । राज्यसभा सांसद एवं सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रमोद तिवारी का जन्मदिन कांग्रेसजनों ने राज अंध विद्यालय के दृष्टिहीन बच्चों एवं बिंद्रा प्रसाद आश्रम के अनाथ बच्चोंके बीच मनाया । अपराह्न पूर्व महापौर चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह, राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय, फुज़ैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी, परवेज़ सिद्दीकी, देवी पांडेय, अजय मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, प्रदीप द्विवेदी,  केशव पासी आदि ने इन बच्चों को उपहार बांट तिवारी के दीर्घायु की कामना की । कहा कि वे 1980 से अब तक  के 42 वर्षो के लंबे समय तक के विधानसभा और राज्यसभा के सभी चुनाव जीतने वाले सर्वाधिक लोकप्रिय और सशक्त हस्तियों में शुमार नेता हैं । जिनकी विलक्षण प्रतिभा और कूटनीति को पार्टी नेतृत्व ने परख उचित सम्मान दिया ।

कांग्रेस कमेटी प्रयागराज की ओर से लाइन शाह बाबा रेलवे स्टेशन पर मांगी गई अमन व चैन की दुआएं

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज,दबीर अब्बास । शहर कांग्रेस कमेटी प्रयागराज की ओर से लाइन शाह बाबा रेलवे स्टेशन पर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा उर्फ अंशुमन के नेतृत्व में चादर पोशी की गई और अमन चैन खुशहाली हिंदू मुस्लिम भाईचारा बनाए रखने के लिए दुआएं मांगी गई।

जिसमें फुजैल हाशमी हरकेश त्रिपाठी देवी पांडे परवेज सिद्दीकी वसीम उद्दीन गलीम उद्दीन तबरेज एडवोकेट आदि थे।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के साथ हो रहा है सौतेला व्यवहार* *अरशद अली*

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, निजी समाचार। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बजट 100 करोड़ करने की मांग को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी इलाहाबाद ने जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा ज्ञापन।

शहर अध्यक्ष अरशद अली की अगवाई में कांग्रेसियों ने आज अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रदेश सचिव मुनताज सिद्धिकी ने कहा विश्वविद्यालय का बजट लगातार हर साल कम किया जा रहा है जो 2014 के बाद 62 करोड़ रुपए से घटाकर अब मात्र 9करोड़ किया गया है ।वहीं शहर अध्यक्ष अरशद अली  ने कहा है कि अलीगढ़ विश्वविद्यालय वैश्विक रैकिंग 801 है तो वहीं भारत सरकार की अपनी रैकिंग में यह दसवें स्थान पर है और इंडिया टुडे द्वारा जारी सरकारी विश्वविद्यालयों की रैगिंग में यह चौथे स्थान पर है जो इस विश्वविद्यालय के शानदार शैक्षणिक स्तर को प्रमाणित करता है।

आगे अरशद ने कहा कि होना तो यह चाहिए था कि सरकार इससे आर्थिक तौर से और मजबूत कर बेहतर अकादमी ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करती उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा लगाती है वहीं दूसरी तरफ खुले तौर पर यह पूरा पक्षपात है कि इस बजट को 62 करोड़ से मात्र 9 करोड़ पर ला दिया इससे सरकार की  मानसिकता उजागर होती है। वहीं शहर उपाध्यक्ष कमाल अली ने कहा  इस ज्ञापन के माध्यम से हम कांग्रेस जन आपसे यह मांग करते हैं कि यूपीए सरकार द्वारा प्रस्तावित  पांच कैंपस  को भी पर्याप्त बजट मुहैया कराया जाए शिक्षकों के रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए और इसके बजट को 100 करोड़ सालाना किया जाए इस मौके पर शहर अध्यक्ष अरशद अली प्रदेश सचिव मुनताज सिद्धिकी, कमाल अली, महफूज अहमद, अरमान कुरैशी, शमसुल हसन, मुस्तकिम कुरेशी, नसीम अख्तर, मो शाहिद, परवेज ख़ान, अब्दूल हमीद आदि लोग मौजूद रहे।

 


विश्व युवा कौशल दिवस समारोह सम्पन्न

 असबाबे हिन्दुस्तान 

नैनी प्रयागराज, दबीर अब्बास  प्रयागराज में विश्व युवा कौशल दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया |संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अपने हुनर प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया गया| टर्नर ,मशीनिस्ट ,वायरमैन ,इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक ,इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक ,ट्रैक्टर मैकेनिक एवं अन्य बहुत सारे व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा स्टाल लगाए गए |कुल 15 स्टाल लगाए गए इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य श्री एस के श्रीवास्तव नैनी क्षेत्र से इलाहाबाद इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड नैनी के प्रतिनिधि संजय श्रीवास्तव ,हिंद एलीवेटर प्राइवेट लिमिटेड नैनी के प्रतिनिधि इंजीनियर एस के मिश्रा एडीको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इंदौर के सुधाकर मिश्रा, पी सी सिंह ,अमृतलाल साहू, अमृत लाल गुप्ता, एम ए कुरेशी आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया| संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों को अप्रेंटिस एवं अस्थाई जॉब देने वाले सबसे अधिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को मोमेंटो के साथ प्रशस्ति पत्र भी प्रधानाचार्य महोदय द्वारा प्रदान किया गया| श्रीमती नगीना सिंह, रंजना शुक्ला ,वीरेंद्र नाथ शुक्ला ,प्रियंका विश्वकर्मा सिद्धार्थ यादव, अनीता, शहजाद अहमद खान ,के,के मिश्रा एवं संस्थान के समस्त स्टाफ बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया|

अंत में आए हुए अतिथियों के साथ प्रदर्शनी का भ्रमण प्रधानाचार्य द्वारा किया गया और कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा भविष्य में संस्थान से अधिक से अधिक परीक्षार्थियों को रोजगार देने का आश्वासन दिया गया अंत में प्रधानाचार्य द्वारा सभी को संस्थान में सहयोग करने के लिए धन्यवाद देख कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।

गुरुवार, 14 जुलाई 2022

नदीम जावेद के राष्ट्रीय सचिव बनने पर हर्ष-

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज,दबीर अब्बास । शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व अध्यक्ष नदीम जावेद को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है । अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में अपराह्न हुई बैठक में कहा गया कि वे जुझारू और प्रखर वक्ता के साथ लोगों के बीच व्यापक लोकप्रिय हैं । पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया गया । पूर्व महापौर चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह , एआईसीसी सदस्य देवव्रत मिश्रा, किशोर वार्ष्णेय, फुज़ैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी, भोले सिंह, परवेज़ सिद्दीकी, प्रदीप द्विवेदी,  अरशद अली, मो.असलम , जावेद उर्फी,  इशरत चाँद, नयन कुशवाहा, राकेश श्रीवास्तव, मो.जावेद, कामेश्वर सोनकर आदि थे ।

बुधवार, 13 जुलाई 2022

कांग्रेस नेता अशरफ अली बब्बू की सास का निधन हो गया।

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, दबीर अब्बास। जिला कांग्रेस कमेटी श्रम प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अशरफ अली बब्बू की सास का देहान्त हो गया उनकी नमाज़ जनाजा उनके पैतृक गांव मूरतगंज के रूही गांव मे अदा की गई तथा गांव के कब्रिस्तान में ही सुपुर्दे खाक किया गया।इस मौके पर जनाजे में शामिल लोगों ने उनकी मगफिरत की दुआ की।सर्वश्री मोहम्मद असलम, मोहम्मद अजमल राजू, रेयाज अहमद, अशोक सोनी,दिलावर हुसैन, मोहम्मद अफसर,मोहम्मद इमरान, आसिफ वकार,गिरेंदर द्विवेदी, नूरूल कुरैशी, मोहम्मद नौशाद, भरत लाल,मोहम्मद अहमद,आदि ने बब्बू की सास को मगफिरत की दुआ करते हूये शोकाकुल परिवार के सदस्यों को सब्रे जमील अता करने की दुआ की।


मंगलवार, 12 जुलाई 2022

दृष्टिहीन बच्चों के प्रोत्साहन हेतु किरन वेलफेयर फाउंडेशन सभी प्रयास कर रहा है

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज, दबीर अब्बास। किरन वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष किरन शुक्ला ने कहा कि दृष्टिहीन एवं मूक बधिर बच्चे भी देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं । वे समाज के उपेक्षित वर्ग का हिस्सा नही । फाउंडेशन के द्वितीय स्थापना दिवस के मौके पर सिविल लाइंस स्थित राज अंध  विद्यालय प्रांगण में अपराह्न आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि दृष्टिहीन बच्चों के प्रोत्साहन हेतु फाउंडेशन सभी प्रयास कर रहा है । बेल पद्धति की चर्चा करते श्रीमती शुक्ला ने कहा कि देश की पहली नेत्रहीन  आईएस प्रांजल पाटिल ने यूपीएससी प्रतियोगिता प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त कर अपने वर्ग का मान बढ़ाया । यह गौरव की बात है । संस्था द्वारा अंध विद्यालय के बच्चों मध्यान्ह भोजन के अतिरिक्त पुरस्कार भी वितरित किये गये । फाउंडेशन की सदस्य किरन वर्मा ने आये अतिथियों का स्वागत करते धन्यवाद दिया । मधु तिवारी , कांग्रेस राज्य समिति के सदस्य हरिकेश त्रिपाठी , किशोर वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे ।

बकरा ईद के शुभ मौके पर कौमी एकता का संदेश

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज, दबीर अब्बास। इलाहाबाद विकास मंच ने कल रविवार को बकरा ईद के शुभ मौके पर कौमी एकता का संदेश दिया मंच के अध्यक्ष श्री बद्री चौरसिया जी ने मंच के सभी साथियों को शिवन्या खिलाकर बकरा ईद की बधाई दी साथ ही साथ मंच के सभी साथियों को शिवन्या खिलाकर एक दूसरे से गले मिलकर बकरा ईद की शुभकामनाएं एवं बधाई दीl और गंगा जमुनी तहजीब का पैगाम दिया।

रविवार, 10 जुलाई 2022

उरा विरोध प्रदर्शन कियात्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी द्वा

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज निजी समाचार |  इस समय उत्तर प्रदेश एवं पूरा देश मंहगाई से परेशान है , लोगों का जीवनयापन कठिन हो गया है| लगातार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते जा रहे हैं , कुछ वर्ष पहले सब्सिडी देने का बहाना करके एकाएक दूने से अधिक गैस के दाम बढ़ाये गये बाद में सब्सिडी बन्द हो गई , अब लगभग हर माह गैस का दाम मनमाने ढंग से सरकार बढ़ाती जा रही है ,इस सरकार के पास महंगाई को कम करने की कोई योजना नहीं है । मंहगाई की समस्या से त्रस्त आम आदमी की पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने और इस समस्या का यथाशीघ्र समाधान करने की मांग करते हुए आज पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया | इसी क्रम में आप प्रयागराज जिलाध्यक्ष डॉ अलताफ अहमद एवं महिला जिलाध्यक्ष पूनम सिंह के नेतृत्त्व में गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया | पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों में खाली गैस सिलेंडर को चिमटा एवं करछुल से बजाकर विरोध जताया और सरकार से मांग किया कि गैस के दाम कम किये जायँ जिससे आम आदमी दो वक्त की रोटी खा सके | डॉ अलताफ अहमद ने कहा कि 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार मंगाई रोकने में पूरी तरह विफल हो चुकी है  ।   पूनम सिंह ने प्रयागराज की जनता से अपील किया कि व्यवस्था बदलाव हेतु सभी लोग आप की मुहिम का हिस्सा बनें | आज के विरोध प्रदर्शन में आप जिला महासचिव नितिन सिंह पटेल , जिला कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र श्रीवास्तव , आप महिला जिलामहासचिव आलमआरा सिद्दीकी , सुनीता केसरवानी , जिला महिला मीडिया प्रभारी अंजलि यादव ,आप महिला जिला कोषाध्यक्ष सुनीता वर्मा , राहत , रिजवाना आदि ने भाग लिया |    

शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने सहारनपुर पुलिस उत्पीड़न की न्यायिक जांच की मांग की

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज निजी समाचार ।  अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम जी के निर्देश पर आज प्रदेश के सभी जिलों में अल्पसंख्यक कांग्रेस ने सहारनपुर पुलिस उत्पीडन के खिलाफ महामहिम राज्यपाल महोदय को एक ज्ञापन भेजा । इसी क्रम में अल्पसंख्यक इलाहाबाद ने नगर अध्यक्ष अरशद अली की अगवाई में महामहिम राज्यपाल जी को वाया उपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अरशद अली ने बताया कि  15 जून 2022 को सहारनपुर शहर कोतवाली में 8 मुस्लिम युवकों के बर्बर पुलिस पिटाई का वीडियो वाइरल हुआ था। जिसकी चौतरफा निंदा हुई थी। यहाँ तक कि कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम जी अगुवाई में 17 जून को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन से भी मुलाक़ात कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की थी। वहीं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मदन बी लुकुर और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह समेत कई ज़िम्मेदार लोगों ने इसे पुलिस की छवि बिगाड़ने वाली घटना बताया था। बावजूद इसके सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर और एसपी राजेश कुमार इस तथ्य को झुठलाते रहे कि यह वीडियो सहारनपुर का है। लेकिन बाद में जब यह साबित हो गया कि वीडियो सहारनपुर का ही है तो पीड़ितों को झूठे मामलों में जेल भेज दिया गया। 22 दिनों बाद 4 जुलाई को सभी लोगों को अदालत ने रिहा कर दिया अरशद ने बताया क्योंकि पुलिस उनके खिलाफ किसी अपराध का सुबूत नहीं दे पायी। अरशद ने कहा पूरा प्रकरण राज्य पुलिस के घोर आपराधिक और गैरकानूनी कार्य शैली का उदाहरण है। अतः पुलिस के इक़बाल के पुनर्बहाली के लिए हम निम्न मांगें करते हैं :-

1- सहारनपुर कोतवाली में पिटाई की घटना में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उचित धाराओं में जेल भेजा जाए। 

2- ऐसे आपराधिक कृत्य को छुपाने अथवा नकारने का प्रयास कर दोषी पुलिसकर्मियों का बचाव करने व अपनी विभागीय ज़िम्मेदारी का निर्वहन न करने वाले एसएसपी आकाश तोमर और एसपी राजेश कुमार को तत्काल निलंबित किया जाए। 

3- पूरे मामले की न्यायिक जाँच कराई जाए। 

4- पुलिस उत्पीड़न के शिकार सभी 8 निर्दोषों को 20 - 20 लाख रूपये बतौर मुआवजा दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष अ: वि: अरशद अली, शहर उपाध्यक्ष परवेज सिद्दिकी, कमाल अली, महफूज अहमद, मो०हारिश अधिवक्ता, कार्तिकृय प्रिपथी अधिवक्ता, सरजफराज अहमद अधिवक्ता, मो शाहिद अधिवक्ता, विरेंद शोनकर अधिवक्ता, मो बादशाह अधिवक्ता, अरविन्द यादव अधिवक्ता, अरिरार कुमार, कोनैन सरदार, जाहिद नेता, अरमान कुरेशी, गुलाम वारिस, मुस्तकीन कुरैशी, मो आरिफ आदि मौजूद थे।

चुनी सरकारों को गिराना सबसे बड़ा भ्रष्टाचार - अनिल शास्त्री

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार  । पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्यों की चुनी हुई सरकारों को गिराना सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है । शहर कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक चुनावों की अपराह्न पार्टी कार्यालय में समीक्षा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोलते उन्होंने कहा कि हाल ही में भाजपा ने हजारों  करोड़ रूपये खर्च कर आपरेशन लोटस के जरिए महाराष्ट्र की चुनी सरकार गिरा कर लोकतंत्र का खुला  अट्टहास किया । कहा कि कर्नाटका, गोवा और मध्यप्रदेश  सरकार गिराने में सफल केंद्र सरकार के लोकतंत्र विरोधी रवैये से विरोधी दलों का सत्ता में रहना मुश्किल हो जायेगा । डीआरओ मो.अकबर खान ने कहा कि जिला एवं शहर के समस्त ब्लाकों में अधिक सदस्यता करने वालों के अलावा कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ताओं को वरीयता दी जायेगी । इसके पूर्व शहर अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन ने शास्त्री एवं खान का शाल ओढा और माला पहना कर स्वागत किया । प्रभारी सचिव उज्जवल शुक्ला ने समीक्षा रिपोर्ट दी । राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने संचालन किया ।
प्रदेश सचिव वसीम अंसारी, फुज़ैल हाशमी, तस्लीमउददीन, हरिकेश त्रिपाठी, परवेज़ सिद्दीकी,   जावेद उर्फी, देवी पांडेय, इशरत चाँद, अनूप सिंह, नयन कुशवाहा, अरशद अली, राकेश श्रीवास्तव , भोले सिंह, विनय पांडेय,  अंजुम नाज़, रचना पांडेय , अनिल कुशवाहा , इरशाद उल्ला , कामेश्वर सोनकर , अनिल गुप्ता आदि थे ।

गुरुवार, 7 जुलाई 2022

भाजपा स्नेह यात्रा न कर रोजगार, महंगाई और किसान यात्रा करे - अनिल शास्त्री

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज,निजी समाचार । पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा  अनिल शास्त्री ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को स्नेह यात्रा की जगह रोजगार, महंगाई और किसान यात्रा आयोजित करने की सलाह दी है । दो दिवसीय दौरे पर यहाँ पहुँचे शास्त्री ने कांग्रेसजनों से भेंट के दौरान कहा कि राहुल गाँधी की छवि को धक्का पहुँचाने को लेकर पहले ईडी फिर फेक वीडियो की नफ़रती सोच की लोग सर्वत्र     निंदा कर रहे हैं । हालांकि उन्होंने कहा कि फेक न्यूज का लंबे अरसे तक असर रहता है । मोदी के आलू से सोना वाले बयान को आज भी राहुल से जोड़ा जाता है । कहा कि दुषप्रचार और झूठ ही आरएसएस और भाजपा की नींव है । अग्निपथ योजना को राष्ट्र की गरिमा का उल्लंघन बताते शास्त्री ने कहा कि बेरोजगार युवाओं की चार वर्षों की नियुक्ति देश के भविष्य एवं सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है । सरकार को इसे वापस लेना ही होगा ।
आरोप लगाया  कि सरकार का राष्ट्रीय एकता , सदभाव और संस्थाओं को नष्ट करने का एजेंडा तेजी से जारी है । यह भी जोड़ा कि कांग्रेस देश में व्याप्त राजनीतिक निरंकुशता के खिलाफ़ करोड़ों देशवासियों की आशाओं तथा जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह सजग और जागरूक है । बाद में वे मांडा स्थित शास्त्री पोलीटेक्नीक में पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की अगले माह प्रतिमा अनावरण की तैयारी बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हुए ।     शहर अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन , राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय , फुज़ैल हाशमी, अशोक सिंह, हरिकेश त्रिपाठी,  अजय श्रीवास्तव , अजय मिश्रा, परवेज़ सिद्दीकी, प्रदीप द्विवेदी, भोले सिंह, अनिल श्रीवास्तव , जावेद उर्फी, इंद्रेश मिश्रा , अरूण चौरसिया, केशव पासी, कामेश्वर सोनकर आदि थे ।

रविवार, 3 जुलाई 2022

प्रियंका गांधी ने शोक व्यक्त किया

 असबाबे  हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष महफूज अहमद के छोटे  भाई मसूद अहमद चाँद के आकस्मिक निधन पर दुख वयक्त किया है । शोक पत्र में उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि उन्हें पीड़ा को सहन करने का अहसास है । 

श्रीमती गांधी द्वारा भेंजे शोक पत्र को राज्य समिति के सदस्य फुज़ैल हाशमी एवं किशोर वार्ष्णेय ने अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष अरशद अली की मौजूदगी में अपराह्न घर जाकर सुपुर्द किया । प्रदेश अध्यक्ष       शाहनवाज आलम ने भी गहरा    शोक जताया है । परवेज़ सिद्दीकी  , नफ़ीस अनवर , कमाल अली,  शमसुल हसन , जाहिद नेता ,  मुख्तार अहमद  , मुनताज अहमद , मुस्तकीन कुरैशी,  अरमान कुरैशी, मो.आरिफ आदि मौजूद थे ।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...