रविवार, 25 सितंबर 2022

सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 06 अभियुक्त थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, माल फड़ 6700/- रू० व जामा तलाशी 2400/- रू० बरामद

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज मोनू महेवा।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्षः पूरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उ0नि० अमित कुमार गुप्ता मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 05 अभियुक्तों 1. रमेश सिंह पटेल पुत्र विश्वनाथ सिंह 2. मनिराम पुत्र जोखू उर्फ चेल पासी, 3. शिवनाथ पासी पुत्र स्व0 रामराज पासी, 4. सूरज उर्फ शिव कुमार पुत्र मेवा लाल पटेल, 5. सानू उर्फ अशफाक पुत्र अब्बास अली निधगण बिहका उर्फ पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज व 6. चतिक सोनकर पुत्र अशोक सोनकर नि० पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को फतेहपुर घाट के लिंक रोड पर नीम के पेड़ के नीचे थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की जामा तलाशी से 2400/- रू०, नाल फड 6700/-रू0 व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किये गये। उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना पूरामुफ्ती में मु0अ0सं0 288/22 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. रमेश सिंह पटेल पुत्र विश्वनाथ सिंह नि0 बिहका उर्फ पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराजा 2. मनिराम पुत्र जोखू उर्फ चेल पासी नि० बिहका उर्फ पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराजा

3. शिवनाथ पासी पुत्र स्व0 रामराज पासी नि0 बिहका उर्फ पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराजा 4. सूरज उर्फ शिव कुमार पुत्र मेवा लाल पटेल नि० बिहका उर्फ पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती प्रयागराज ।।

5. सानू उर्फ अशफाक पुत्र अब्बास अली नि0 बिहका उर्फ पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराजा 16. ऋतिक सोनकर पुत्र अशोक सोनकर नि० पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज।

बरामदगी का विवरण

52 अदद ताश के पत्ते, माल फड़ 6700/- रू० व जामा तलाशी 2400/-रू0 पंजीकृत अभियोग का विवरण

मु0अ0सं0 288/22 धारा 13 जुआ अधिनियम, थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 

1. उ0नि0 अमित कुमार यादव थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराजा 2. का0 बालगोविन्द, थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराजा 13. का0 जितेन्द्र सिंह, थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराजा

4. का0 प्रेम साहनी, थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराजा

15. का0 ब्रजेश यादव, थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराजा 6.का0 आकाश कुमार, थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराजा


शनिवार, 24 सितंबर 2022

शहर कांग्रेस ने फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों के आंदोलन को दिया समर्थन

  असबाबे हिन्दुस्तान

        प्रयागराज,  दबीर अब्बास की । शहर कांग्रेस कमेटी ने आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंच कर फीस वृद्धि के विरोध में  छात्रों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को समर्थन किया।  शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन के नेतृत्व में शहर कांग्रेस का एक शिष्टमंडल विश्वविद्यालय कैंपस में पहुंचकर आमरण अनशन पर बैठे छात्रों को अपना समर्थन दिया।  उक्त अवसर पर बोलते हुए प्रदीप प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने कहा कि बेतहाशा छात्रों की फीस वृद्धि  से छात्र और अभिभावक दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा मनमाने तरीके से चार सौ प्रतिशत फीस वृद्धि करना छात्रों एवं अभिभावक का शोषण करना है जिसे शहर कांग्रेस कमेटी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।   अंशुमन ने कहा कि शहर कांग्रेस कमेटी का छात्रों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का पूर्ण समर्थन करती है श्री अंशुमन ने यह भी कहा कि छात्रों को चाहिए  शहर में नुक्कड़ सभा कर छात्रों एवं आम जनमानस को यह बताने की कोशिश करें के छात्रों के साथ सरकार अन्याय पूर्ण रवैया अपना रही है।

उन्होंने कहा की यदि शीघ्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों की बढ़ी हूई फीस वापस नहीं ली गई तो छात्रों द्धारा जो भी बड़ा आंदोलन किया जायगा उसके सहयोग शहर कांग्रेस कमेटी करेगी विश्वविधालय तत्काल छात्रों के आंदोलन का संज्ञान लेकर छात्रों से बात कर बढ़ाई गई फीस को वापस ले।  उक्त अवसर पर बोलते हुए शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय तथा अन्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय की फीस बढ़ाए जाना सरकार की तानाशाही है ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार फीस बढ़ाकर गरीब छात्रों को शिक्षा से दूर रखना चाहती है जो देश हित में नहीं है सरकार को तुरंत बढ़ी हुई फीस   वापस लेना चाहिए।

 उक्त अवसर पर सर्व श्री रघुनाथ द्विवेदी, विजेंद्र मिश्रा, प्रदीप नारायण द्विवेदी, प्रवीण सिंह भोले, इरशाद उल्लाह, अजेंद्र गौड़, मोहम्मद अजमल राजू,विनय पाण्डेय, आशा देवी, रिजवाना बेगम,रेयाज अहमद, शीला देवी, राजकुमार सिंह रज्जू, रविंदर गिरी, साबिर फरीदी, प्रीति चौधरी,मानस शुक्ला, मोहम्मद हसीन गुलशन नेता, टिल्लू कनौजिया, नागेंद्र मिश्रा, हेमराज त्रिपाठी, मोना सक्सेना, सनी पासी, आदि ने संबोधित किया।  सभा का संचालन छात्र नेता अमित द्विवेदी ने किया।

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने वाले 02 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार (01 घायल)

 अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने वाले 02 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार (01 घायल), मौके से 07 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 अदद अवैध तमंचा 12 बोर 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, अर्ध निर्मित शस्त्र, शस्त्र बनाने के उपकरण व 01 मोटर साइकिल बरामद

  असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज,मो कामरान मोनू ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा मय हमराह पुलिस बल दिनांक 18/19.09.2022 की रात्रि चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सफदरगंज ईट भट्ठा के आगे कुछ व्यक्ति अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल पुलिस बल बताए गए स्थान पर पहुंचा तो झाड़ियों के पास जल रही आग के निकट दो व्यक्ति नजर आए। पुलिस को आता देख इन बदमाशों द्वारा अचानक पुलिस टीम पर फायर करना प्रारंभ कर दिया गया। पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा भागने का प्रयास कर रहे दूसरे बदमाश को पुलिस द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। दोनों को मौके से गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त रत्नेश को तत्काल उपचार हेतु SRN अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल बदमाश की शिनाख्त रत्नेश उर्फ नकलेश पुत्र रमेश चंद्र निवासी ग्राम मेहंदीपुर थाना पिपरी जनपद कौशांबी के रूप में तथा उसके साथी की शिनाख्त गोलू पुत्र रामसुमेर निवासी ग्राम महमूदपुर मनौरी थाना पिपरी जनपद कौशांबी के रूप में हुई है। घायल बदमाश रत्नेश उर्फ नकलेश के कब्जे से 01 अदद तमन्चा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये। गोलू के कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। मौके से अवैध शस्त्रों के निर्माण हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले विभिन्न उपकरण- नाल, बट, बाडी, स्प्रिंग / अर्ध निर्मित तमंचे तथा 01 मोटर साइकिल अपाचे (जिसका उपयोग यह लोग अपराधिक कृत्यों में करते थे) बरामद की गयी। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों का संक्षिप्त विवरण पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्तl रत्नेश उर्फ नकलेश व गोलू ग्राम महमूदपुर मनौरी थाना पिपरी जनपद कौशांबी के निवासी हैं। रत्नेश उर्फ नकलेश पूर्व से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा हैं, जिसके विरूद्ध थाना धूमनगंज, करैली व खुल्दाबाद में विभिन्न अपराधिक मामले दर्ज हैं। वर्तमान में रत्नेश उर्फ नकले अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाकर अवैध शस्त्र तैयार करता था जिसमें गोलू इसकी सहायता करता था। इन लोगों द्वारा निर्मित अवैध शस्त्रों को ग्रामीण क्षेत्रों में नयी उम्र के लड़कों को बिक्री कर आर्थिक लाभ कमाया जाता था।

लूट करने वाले 05 अभियुक्त ,लूटे गये माल को बेचने व नयी लूट की योजना बनाते समय थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा गिरफ्तार,

लूट की घटनाओं में प्रयुक्त 03 मोटर साइकिल, 01 टैबलेट, लूटे ये भिन्न-भिन्न कम्पन्नियो के 17 एण्ड्रॉयड व 04 कीपैड़ फोन व 1700/- रू0 नकद बरामद

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज,मो कामरान मोनू  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती के नेतृत्व में उ0नि0 अमित कुमार गुप्ता मय हमराह पुलिस बल द्वारा दिनांक-18/19.09.2022 की रात्रि मन्दर मोड़ पर चेकिंग की जा रहीं थी। इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मंदरी पंतरवा तिराहा थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से अभियुक्त 1. सेराज अहमद पुत्र सब अख्तर नि० पतरवा बमरौली थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, 2. राजेश कुमार पुत्र बाबू लाल नि0 शेखसरवा थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, 3. रोहित आर्या पुत्र ननकू आर्या नि० लाहुरपार थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, 4. अजय कुमार पुत्र मानिक चन्द्र नि० भवानीदीन तालाब के पास पतरवा थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज व 5. सूरज कुमार पुत्र स्व0 सांवलदास नि0 पंतरवा थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को लूट की योजना बनाते एवं लूटे गये माल को बेचने हेतु योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण के कब्जे से लूट की घटनाओं में प्रयुक्त 03 मोटर साइकिल, 01 टैबलेट, लूटे गये भिन्न-भिन्न कम्पन्नियो के 17 एण्ड्रॉयड व 04 कीपैड फोन व 1700/ रू0 नकद बरामद किये गये। गिरफ्तारी / बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पूरामुफ्ती में मु0अ0सं0-275/22 धारा 401 भादवि0 व मु0अ0स0 276/22 धारा 411/413/419/420 भादवि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अपराध करने का तरीका इस गैंग के सदस्यों द्वारा घटना करने हेतु मोटर साइकिलों में गलत / अस्पष्ट नम्बर प्लेट का उपयोग किया जाता है। यह लोग इन्हीं मोटर साइकिलों से रैकी कर सरल स्थानों से लूट की घटना को कारित करते हैं। लूटे गये मोबाइल फोन एवं टैबलेट को राह चलते भोले-भाले लोगों को अपनी मजबूरी का वास्ता देकर सस्ते दामों में बेच देते है तथा बिक्री से प्राप्त रूपयों का आपस में बँटवारा कर लेते हैं।

रविवार, 18 सितंबर 2022

अक़ीदत व ऐहेतेराम से निकला करबला के बहत्तर शहीदों का चेहलुम जुलूस

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। रानीमण्डी से कोतवाली तक "रास्ते भर विभिन्न जगहों पर लगे स्टाल से लोगों को ठण्डे पानी की बोतल ,शरबत ,बिरयानी ,नांद कीमा और तरहा तरहा की चीज़ो का होता रहा लंगर"""करबला के बहत्तर शहीदों का चेहलुम आज अक़ीदत व ऐहतेराम के साथ मनाया गया।इमामबारगाह नवाब आज़म हुसैन खाँ रानीमण्डी से नवाब अब्दुल हुसैन खाँ द्वारा 1862 में क़ायम किया क़दीमी जुलूस मोहम्मद शुजा हैदर मोहम्मद जमाल हैदर व मोहम्मद कमाल हैदर की सरपरस्ती में निकाला गया।सबसे पहले ज़ियारत ए अरबईन पढ़ाई गई।मौलाना सैय्यद जवादुल हैदर रिज़वी ने मजलिस को खिताब किया।बुज़ुर्ग मर्सियाख्वान ज़ायर हुसैन मर्सिया पढ़ते हुए जुलूस को रानीमण्डी चडढा रोड तिराहे तक लेकर गए।बाद नमाज़ ज़ोहर अन्जुमनों के नौहे और मातम का सिलसिला शुरू हुआ।अन्जुमन हुसैनिया क़दीम दरियाबाद ने जुलूस का आग़ाज़ किया।उसके पीछे अन्जुमन शब्बीरिया के नौहाख्वान सिकंदर भाई नौहा पढ़ते हुए निकले फिर रानीमण्डी की अन्जुमन अब्बासिया लगी जिसके साथ सभी तबर्रुक़ात शामिल रहे।ग़ाज़ी अब्बास का अलम ,ताबूत इमाम हुसैन ,झूला हज़रत अली असग़र ,बिस्तर बिमारे करबला ,ज़ुलजनाह ,ऊँटों पर रखी जनाबे ज़ैनब व उम्मे कुलसूम की अमारी पर अक़ीदतमन्दों ने रास्ते भर फूल व माल चढ़ा कर अक़ीदत का इज़हार किया।वहीं अन्जुमन हैदरिया अन्जुमन मज़लूमिया अन्जुमन आबिदया की ओर से भी क़दीमी चेहलुम जुलूस निकाला गया। सभी मातमी अन्जुमनों ने कोतवाली से नखास कोहना के बीच तेज़धार की छूरीयों से सर पर और ज़नजीरों से पीठ पर मातम करते हुए अपने आप को लहुलुहान कर लिया।वहीं कुछ युवा व बुज़ुर्ग ईरानी स्टाईल की खून रहित बिना छूरीयों वाली ज़नजीरों का मातम भी किया।देर शाम सभी जुलूस व अन्जुमने चकिया करबला पहुंची जहाँ सभी तबर्रुक़ात पर चढ़े फूलों ताज़िया व इमामबाड़ों के फूलों को नम आँखों से सुपुर्देखाक किया गया।

इमामबाड़ा सलवात अली खाँ से भी निकला चेहलुम जुलूस

हज़रत इमाम हुसैन के चेहलुम पर  दरियाबाद के इमामबाड़ा सलवात अली खाँ से शाही चेहलुम जुलूस ताहिर मलिक व शौज़फ मलिक की क़यादत मे निकला जो चार सौ बरस से निकाला जा रहा है।जुलूस दरियाबाद की गलियों मे गश्त करते हुए बलुआघाट ,हटिया ,मुठ्ठीगंज ,सुलाकी चौराहा बहादुरगंज ,लोकनाथ चौराहा ,कोतवाली से रानीमण्डी ,छम्मन खाँ के हाँथा मे पहुंचा वहाँ से पुनाः अतरसुइया होते हुए दरियाबाद इमामबाड़ा सलवात अली खाँ पर देर रात मे सम्पन्न हुआ।जुलूस मे ताबूत ,अलम ज़ुलजनाह के साथ तुरबत झूला व चौथे इमाम का बिस्तर भी शामिल रहा।अन्जुमन हाशिमया व अन्जुमन नक़विया नौहा और मातम करते हुए जुलूस मे शामिल रही।गौहर काज़मी ,इफ्तेखार हुसैन ,रौनक़ सफीपुरी ,शफक़त अब्बास पाशा ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,शाहिद अब्बास रिज़वी ,औन ज़ैदी ,जौन जैदी ,ज़ामिन हसन ,वक़ार भाई ,राग़िब हसन ,शजीह अब्बास ,पार्षद फसाहत हुसैन ,अनीस अहमद ,परवेज़ अख्तर अंसारी आदि शामिल रहे।


शनिवार, 17 सितंबर 2022

प्रयागराज पुलिस द्वारा कुख्यात गौ-तस्कर व हिस्ट्रीशीटर अपराधी मो0 मुजफ्फर की 11.5 करोड़ की सम्पत्ति धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कर्क की गयी

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, मो० कामरान (मोनू महेवा)।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज राजेश कुमार मौर्या मय पुलिस टीम थाना धूमनगंज व श्रीमान उपजिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट प्रयागराज के वाद सं0 डी- 20220203000 वर्ष 2022 सरकार बनाम मो0 मुजफ्फर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज में निर्णीत कुर्की आदेश दिनांक 12.09.2022 के अनुपालन में मु0अ0स0- 235/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज के नामजद अभियुक्त मो० सुजस्कर पुत्र स्व0 मुख्तार अहमद निवासी बेगम बाजार थाना पुरामुफ्ती  जनपद प्रयागराज (मूल निवासी ग्राम चफरी थाना नवाबगंज प्रयागराज) की नगर निगम जोन 6 लाल बिहारा बेलानगर साई मन्दिर कालोनी स्थित कुल 02 अचल सम्पत्तियों (अनुमानित कीमत करीब 11.5 करोड़ रूपये) की नियमानुसार गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुर्क किये जाने की कार्यवाही की गयी। उल्लेखनीय है कि दिनांक 01.11.2015 को थाना धूमनगंज क्षेत्र में 01 डीसीएम में 1800 किग्रा0 प्रतिबन्धित गो मांस पकड़ा गया था जिसके सम्बन्ध में थाना धूमनगंज में मु0अ0सं0- 1373/2018 धारा 307 भा0द0सं0 व 3/5/5 गो हत्या निवा अधि0 बनाम मो0 मुजफ्फर आदि के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त मो0 मुजफ्फर उपरोक्त के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया। अभियुक्त मो0 मुजफ्फर द्वारा अपने साथियों के साथ संगठित गिरोह बनाकर गो मांस तस्करी व पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के संबंध में थाना पुरामुफ्ती में मु0अ0सं0- 0235/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया। विवेचना को दौरान हिस्टशीटर अपराधी मुजफ्फर द्वारा अपराध जगत से अर्जित सम्पत्ति को चिन्हित कर गंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 05-08-2022 को प्रयागराज पुलिस द्वारा मो0 मुजफ्फर के भाइयों व सगे सम्बन्धियों की 06 सम्पत्तियों (अनुमानित कीमत 4,85,45,350 रुपये) को कुर्क किये जाने की कार्यवाही की जा चुकी है। गो-तस्कर अपराधी मो0 मुजफ्फर थाना पुरामुफ्ती का हिस्ट्रीशीटर (हिस्ट्रीशीट सं0- 15 बी) अपराधी है। इसका मुख्य पेशा गो-तस्करी है। अभियुक्त मो0 मुजफ्फर द्वारा अपराध जगत से अर्जित अन्य सम्पत्तियो की खोजबीन कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।

गुरुवार, 8 सितंबर 2022

कांग्रेसजनों ने निकाली भारत जोड़ो यात्रा

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज नूर उल्ला रोड से कांग्रेसजनों ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली यात्रा मनोहर दास बाग, अकबरपुर ,लकड़ी मंडी ,बुड्ढा ताजिया होते हुए सुल्तानपुर भावा पहुंची यात्रा में लोग भारत जोड़ो भारत छोड़ो का नारा लगा रहे थे सुल्तानपुर भावा में नुक्कड़ सभा भी शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन की अध्यक्षता में हुई उक्त अवसर पर बोलते हुए प्रदीप अंशुमन ने कहा कि देश में बढ़ती हुई नफरत तथा आपसी कटुता धर्म, जाति के आधार पर बंटवारे के विरोध में भारत को एक सूत्र में जोड़ने के लिए कांग्रेस   के पूर्व अध्यक्ष  राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ की है । उसी कड़ी में आज इलाहाबाद में भी कांग्रेसजनों ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली यात्रा का संचालन मोहम्मद असलम ने किया तथा तस्लीमुद्दीन, सचिन पांडे, अनिल कुशवाहा, राकेश पाठक, परवेज़  मिर्जा, मोहम्मद अजमल राजू, मुन्ना यादव, प्रवीण सिंह भोले, अजेंद्र गौड़,  रियाज अहमद, नागेन्द्र मिश्रा,  सैयद मोहम्मद साहब  आसिफ  वकार,  हामिद वारसी, विशाल सोनकर, मोहम्मद हसीन, नफीस कुरेशी, आशा देवी, रिजवाना बेगम, साबिर फरीदी, अफरोज अहमद, आमिर खान सनी ,संदीप सोनकर, अब्दुल शकूर ,अरशद अली ,दरक्शा कुरैशी, मोना आदि सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...