सोमवार, 25 मई 2020

नारी उत्थान समिति द्वारा कोवीद 19 महामारी और मा.प्रधान मंत्री जी के 20 लाख करोड़ के पैकेज पर हुई ऑन लाइन परिचर्चा

नारी उत्थान समिति के तत्वाधान में *कोविड 19 महामारी और देश की आर्थिक पैकेज पर एक ऑन लाइन विस्तृत लाइव परिचर्चा संपन्न हुई।जिसमे शहर के प्रसिद्ध होम्योपैथ डॉक्टर शीलेंद्र श्रीवास्तव ,पूर्व आयुक्त आर एस वर्मा,ख्यातिप्राप्त कवियत्री निना मोहन और साहित्यकार लेखिका नंदिता एकाकी ने भाग लिया।*

चर्चा में यह बात उभर कर सामने आई की जब पहला कोरोना का मामला भारत में 30जनवरी 2020 को मिला था और WHO  ने सभी देशों को कोरोना के बारे में बताया था तभी से देश को सावधान हो जाना चाहिए था। यह एक बाहर से आने वाली बीमारी थी। *अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों पर फरवरी2020 में किसी समय या कम से काम 1मार्च2020 से रोक लगा देना चाहिए थी, या कम से कम विदेश से आने वालो की एयरपोर्ट और बॉर्डर पर कोराना की पूरी जांच कर(थर्मल स्क्रीनिंग अपर्याप्त थी) क्वॉरेंटाइन में रखा जाना चाहिए था और जो जांच में नेगेटिव आते उन्हें ही देश में प्रवेश दिया जाता*।शेष को इलाज के लिए पहले अस्पताल भेजा जाना चाहिए था। *ऐसा सुनिश्चित न कर पाने से तमाम Corona positive  लोग भी देश में प्रविष्ट हो गए जिससे देश में कोराना फेला।*

 चर्चा में यह बात भी आई की दूसरी सावधानी जो बरती जानी चाहिए थी वह *WHO  द्वारा 11 मार्च 2020 को जैसे ही कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया गया था तभी से हमें लोक डाउन लगने की योजना बना कर,लोक डाउन से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के यथा संभव निदान के बारे में सोच समझ कर 15-17 मार्च 2020 तक लोक डाउन घोषित कर देना चाहिए था*।

मरकज ,गुरुद्वारा,होटलों,यात्रा में फंसे लोगो और उद्योगों के बंद होने से बेरोजगार हुए मजदूरों की समस्याओं का आकलन करते हुए लोक डाउन के बाद भी हफ्ते 10दिन बाद से ट्रेनों को बंद किए जाने की सूचना दे दी जाती तो लोग अपने सुविधाजनक स्थानों को चले जाते और अब जैसी मजदूरों कि दुर्दशा देखने को नहीं मिलती और कोराना संक्रमण भी न्यूनतम होता।

मा.प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषित 20लाख करोड़ रु के पैकेज में आर बी आई द्वारा लिक्वडिटी मैसर्स के अन्तर्गत 8लाख1हजार छह सौ तीन करो़ड रू तो मार्च 2020 में पहले ही घोषित किए जा चुके थे।इसके अलावा खाद्यान्न और उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 2महीने के गैस आदि के वितरण हेतु 1लाख 92हजार कोरोड रु मार्च 2020 में ही दिए जा चूके थे। *इस प्रकार करीब 10 लाख करोड़ रु तो पुरानी योजनाओं के थे।* बाकी 10लाख करोड़ रु में 3लाख कोरोड़ रू एमएसएमई के लोन और 2लाख करोड़ आदि विद्युत कंपनियों के लिए।2लाख करोड़ रु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ,हाउसिंग लोन ,स्ट्रीट वेंडर्स के लोन आदि के लिए रखे गए है। *इस प्रकार यह मात्र लोन पैकेज ही है* बस 40हजार करोड़ मनरेगा में और फ्री फूड ग्रेन माइग्रेंट मजदूरों के दो महीने के वितरण के लिए 3हजार500सौ करोड़ रु रखे गए है।वर्तमान संकट से निबटने के लिए तत्काल सहायतार्थ कुछ नहीं है। इस प्रकार *यह पैकेज मात्र लोन पैकेज है और प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने या covid19 से लडने या मजदूरों की और सामान्य नागरिकों कि वर्तमान संकट कि स्थिति से राहत देने के लिए ऊठ के मुंह में जीरा मात्र है।*

आर एस वर्मा

पूर्व आयुक्त


क्या आप अपने सनातन हिंदू धर्म को जानते हैं !!

 सनातन हिन्दू धर्म संबंधी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी है जिनको प्रत्येक हिन्दू को जानना चाहिए । यह ऐसी जानकारियां है जिनके बारे में आप विस्तार से जानेंगे तो आपको हिन्दू धर्म को समझने में कोई कठिनाई नहीं होगी । इन्हें जानकर जीवन का संताप मिटा सकते हैं ।

संभवत: इनमें से कुछ आप जाते हों और कुछ नहीं ।इनको जानकर आपको यह भी समझ में आएगा कि हमें हिन्दू धर्मानुसार किस तरह जीवन यापन करना चाहिए या असल में हिन्दू धर्म क्या है ।

             होते हैं 10 कर्तव्य:- 1.संध्यावंदन, 2.व्रत, 3.तीर्थ, 4.उत्सव, 5.दान, 6.सेवा 7.संस्कार, 8.यज्ञ, 9.वेदपाठ, 10.धर्म प्रचार।...क्या आप इन सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं और क्या आप इन सभी का अच्छे से पालन करते हैं?

        ये 10 सिद्धांत:- 1.एको ब्रह्म द्वितीयो नास्ति (एक ही ईश्‍वर है दूसरा नहीं), 2.आत्मा अमर है, 3.पुनर्जन्म होता है, 4.मोक्ष ही जीवन का लक्ष्य है, 5.कर्म का प्रभाव होता है, जिसमें से ‍कुछ प्रारब्ध रूप में होते हैं इसीलिए कर्म ही भाग्य है, 6.संस्कारबद्ध जीवन ही जीवन है, 7.ब्रह्मांड अनित्य और परिवर्तनशील है, 8.संध्यावंदन-ध्यान ही सत्य है, 9.वेदपाठ और यज्ञकर्म ही धर्म है, 10.दान ही पुण्य है।

        महत्वपूर्ण 10 कार्य : 1.प्रायश्चित करना, 2.उपनयन, दीक्षा देना-लेना, 3.श्राद्धकर्म, 4.बिना सिले सफेद वस्त्र पहनकर परिक्रमा करना, 5.शौच और शुद्धि, 6.जप-माला फेरना, 7.व्रत रखना, 8.दान-पुण्य करना, 9.धूप, दीप या गुग्गल जलाना, 10.कुलदेवता की पूजा।

     ये 10 उत्सव : नवसंवत्सर, मकर संक्रांति, वसंत पंचमी, पोंगल-ओणम, होली, दीपावली, रामनवमी, कृष्ण जन्माष्‍टमी, महाशिवरात्री और नवरात्रि। इनके बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करें।

      10 पूजा : गंगा दशहरा, आंवला नवमी पूजा, वट सावित्री, दशामाता पूजा, शीतलाष्टमी, गोवर्धन पूजा, हरतालिका तिज, दुर्गा पूजा, भैरव पूजा और छठ पूजा। ये कुछ महत्वपूर्ण पूजाएं है जो हिन्दू करता है। हालांकि इनके पिछे का इतिहास जानना भी जरूरी है।

      ये 10 पवित्र पेय : 1.चरणामृत, 2.पंचामृत, 3.पंचगव्य, 4.सोमरस, 5.अमृत, 6.तुलसी रस, 7.खीर, 9.आंवला रस और 10.नीम रस। आप इनमें से कितने रस का समय समय पर सेवन करते हैं? ये सभी रस अमृत समान ही है।

      ये 10 पूजा के फूल : 1.आंकड़ा, 2.गेंदा, 3.पारिजात, 4.चंपा, 5.कमल, 6.गुलाब, 7.चमेली, 8.गुड़हल, 9.कनेर, और 10.रजनीगंधा। प्रत्येक देवी या देवता को अलग अलग फूल चढ़ाए जाते हैं लेकिन आजकल लोग सभी देवी-देवता को गेंदे या गुलाब के फूल चढ़ाकर ही इतिश्री कर लेते हैं जो कि गलत है।

     ये 10 धार्मिक स्थल : 12 ज्योतिर्लिंग, 51 शक्तिपीठ, 4 धाम, 7 पुरी, 7 नगरी, 4 मठ, आश्रम, 10 समाधि स्थल, 5 सरोवर, 10 पर्वत और 10 गुफाएं हैं। क्या आप इन सभी के बारे में विस्तार से जानने हैं? नहीं जानते हैं तो जानना का प्रयास करना चाहिए।

       ये 10 महाविद्या : 1.काली, 2.तारा, 3.त्रिपुरसुंदरी, 4. भुवनेश्‍वरी, 5.छिन्नमस्ता, 6.त्रिपुरभैरवी, 7.धूमावती, 8.बगलामुखी, 9.मातंगी और 10.कमला। बहुत कम लोग जानते हैं कि ये 10 देवियां कौन हैं। नवदुर्गा के अलावा इन 10 देवियों के बारे में विस्तार से जानने के बाद ही इनकी पूजा या प्रार्थना करना चाहिए। बहुत से हिन्दू सभी को शिव की पत्नीं मानकरपूजते हैं जोकि अनुचित है।

        ये 10 धार्मिक सुगंध : गुग्गुल, चंदन, गुलाब, केसर, कर्पूर, अष्टगंथ, गुढ़-घी, समिधा, मेहंदी, चमेली। समय समय पर इनका इस्तेमाल करना बहुत शुभ, शांतिदायक और समृद्धिदायक होता है।

        10 यम-नियम :1.अहिंसा, 2.सत्य, 3.अस्तेय 4.ब्रह्मचर्य और 5.अपरिग्रह। 6.शौच 7.संतोष, 8.तप, 9.स्वाध्याय और 10.ईश्वर-प्रणिधान। ये 10 ऐसे यम और नियम है जिनके बारे में प्रत्येक हिन्दू को जानना चाहिए यह सिर्फ योग के नियम ही नहीं है ये वेद और पुराणों के यम-नियम हैं। क्यों जरूरी है? क्योंकि इनके बारे में आप विस्तार से जानकर अच्छे से जीवन यापन कर सकेंगे। इनको जानने मात्र से ही आधे संताप मिट जाते हैं

      10 बाल पुस्तकें : 1.पंचतंत्र, 2.हितोपदेश, 3.जातक कथाएं, 4.उपनिषद कथाएं, 5.वेताल पच्चिसी, 6.कथासरित्सागर, 7.सिंहासन बत्तीसी, 8.तेनालीराम, 9.शुकसप्तति, 10.बाल कहानी संग्रह। अपने बच्चों को ये पुस्तकें जरूर पढ़ाए। इनको पढ़कर उनमें समझदारी का विकास होगा और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

         10 ध्वनियां : 1.घंटी, 2.शंख, 3.बांसुरी, 4.वीणा, 5. मंजीरा, 6.करतल, 7.बीन (पुंगी), 8.ढोल, 9.नगाड़ा और 10.मृदंग। घंटी बजाने से जिस प्रकार घर और मंदिर में एक आध्यात्मि वातावरण निर्मित होता है उसी प्रकार सभी ध्वनियों का अलग अलग महत्व है।

        10 दिशाएं : दिशाएं 10 होती हैं जिनके नाम और क्रम इस प्रकार हैं- उर्ध्व, ईशान, पूर्व, आग्नेय, दक्षिण, नैऋत्य, पश्चिम, वायव्य, उत्तर और अधो। एक मध्य दिशा भी होती है। इस तरह कुल मिलाकर 11 दिशाएं हुईं। इन दिशाओं के प्रभाव और महत्व को जानकरी ही घर का वास्तु निर्मित किया जाता है। इन सभी दिशाओं के एक एक द्वारपाल भी होते हैं जिन्हें दिग्पाल कहते हैं।

         दिग्पाल : 10 दिशाओं के 10 दिग्पाल अर्थात द्वारपाल होते हैं या देवता होते हैं। उर्ध्व के ब्रह्मा, ईशान के शिव व ईश, पूर्व के इंद्र, आग्नेय के अग्नि या वह्रि, दक्षिण के यम, नैऋत्य के नऋति, पश्चिम के वरुण, वायव्य के वायु और मारुत, उत्तर के कुबेर और अधो के अनंत।

       10 देवीय आत्मा : 1.कामधेनु गाय, 2.गरुढ़, 3.संपाति-जटायु, 4.उच्चै:श्रवा अश्व, 5.ऐरावत हाथी, 6.शेषनाग-वासुकि, 7.रीझ मानव, 8.वानर मानव, 9.येति, 10.मकर। इन सभी के बारे में विस्तार से जानना चाहिए।

         10 देवीय वस्तुएं : 1.कल्पवृक्ष, 2.अक्षयपात्र, 3.कर्ण के कवच कुंडल, 4.दिव्य धनुष और तरकश, 5.पारस मणि, 6.अश्वत्थामा की मणि, 7.स्यंमतक मणि, 8.पांचजन्य शंख, 9.कौस्तुभ मणि और 10.संजीवनी बूटी।

 हरि ॐ तत्सत्...!!

अवधेश कुमार निषाद

धर्मानुरागी


कोरोना से बचना है तो सावधान रहें--अनामिका चौधरी




प्रयागराज,22 मई2020 को वट सावित्री व्रत एवं शनि जयंती के शुभ अवसर पर गंगा विचार मंच प्रयागराज द्बारा अनामिका चौधरी सदस्य राज्य महिला आयोग व प्रांत संयोजक गंगा विचार मंच उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में गंगा तटीय क्षेत्रों के आसपास दुकानदार, सब्जी विक्रेताओं को मास्क, डिटाॅल साबुन तथा नमामि गंगे कैप का वितरण किया! 

                       उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है, समय- समय पर हाथों को साबुन से धुलते रहे! धूप बहुत तेज़ हो रही है इसलिए टोपी व गमछा सर पर जरुर रखें! 

                         उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से कहा कि बिना मास्क वालों को सब्जी की बिक्री न करें! 

                    लगभग 100 से अधिक सब्जी विक्रेताओं को मास्क, साबुन, टोपी का वितरण किया गया! 

                   वरिष्ठ समाज सेवी आकाश शुक्ला तथा उनके सुपुत्र ने सभी को मास्क और कोरोना से बचाव के पंपलेट बांटें तथा साथ में सजल अग्रवाल ने सभी को साबुन के पैकेट भी वितरित किये! 

                          नीलम शुक्ला, जितेंद्र शुक्ला, अमन कुमार,सुमन बाला, कैप्टन सुनील निषाद, दिनेश श्रीवास्तव आदि ने सभी खरीदारों से मास्क, सेनेटाईजर का प्रयोग करने का आग्रह किया गया!

 





घीनपुर में पाए गए क्रोना पॉजिटिव दोनों सदस्यों को सकुशल घर पहुंचाया गया

 



 

प्रयागराज। जिले के ब्लॉक मऊआइमा ग्राम सभा घीनपुर में पाए गए क्रोना पॉजिटिव दोनों सदस्यों को सकुशल घर पहुंचाया गया वहां पर उन लोगों को फूलों से स्वागत किया गया मनीष कुमार पुत्र अशोक कुमार और उनकी बहन को कोटवा एल_१ से घर भेज दिया गया इस तरह उन लोगों की रिपोर्ट लगभग नेगेटिव आई है इनके परिवार वालों और नाई को भी सकुशल घर पहुंचाया गया उन लोगों की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है इस खबर को सुनकर तिलई बाजार चौराहे एवं ग्राम सभा में कौतूहल का माहौल व्याप्त है।



बुधवार, 20 मई 2020

तिलई बाजार चौराहे पर किया गया पैदल मार्च


हमारे ग्राम सभा मे लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन हो रहा है


बसों की अनुमति ना मिलने से नाराज़ कांग्रेसियों का प्रदर्शन

    प्रयागराज: श्रमिक प्रवासियों के लिये यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी के आवाह्नन पर राजस्थान की बसों को योगी सरकार के जरिये अनुमति ना दिये जाने से व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेसियो ने इलाहाबाद जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुँच कर शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योगी सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया, आक्रोशित कांग्रेसियो ने एक स्वर में आरोप लगाया कि सरकार बदले की भावना से प्रेरित होकर कांग्रेस पर अनर्गल आरोप लगा रही है और श्रमिक प्रवासियों की मदद करने से कांग्रेस को रोक रही है ।घण्टे भर चले विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं चेतावनी देते हुए कहा कि यादि सरकार श्रमिक प्रवासियों की मदद और कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस  नही लेती है तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आन्दोल करने को मजबूर हो जायेगी प्रदर्शन करने वालो में: रामकिशुन पटेल,नफीस अनवर ,विवेकानंद पाठक ,डॉ पूनम सिंह पटेल,श्रीश चंद्र दुबे,संजय तिवारी ,अंशुमान सिंह पटेल, हसीब अहमद, लोग मौजूद थे ।



रिश्तेदारों ने उसके घर का ताला तोड़कर घर में रखा सामान उठा ले गए

कौशांबी। पूरा मुफ्ती  गौसपुर गांव के एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जेल जाने के बाद उसके कुछ रिश्तेदारों ने उसके घर का ताला तोड़कर घर में रखा जेवर कपड़ा बर्तन आदि सामान उठा ले गए हैं जेल में बंद व्यक्ति की माता ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक पूरा मुफ्ती थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी बृजेश कुमार का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था जिस पर बृजेश कुमार के साले कई लोगों के साथ गौसपुर गांव आए और बृजेश पर हमला कर दिया बचाव में बृजेश ने भी वार किया जिस पर बृजेश के साले कुलदीप की मौत हो गई घटना एक मार्च की है । पुलिस ने कुलदीप की हत्या के आरोप में बृजेश राजेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया दोनों भाई अभी जेल में है लेकिन इसी बीच मृतक कुलदीप के भाई अपने तमाम साथियों के साथ गौसपुर गांव बृजेश पके घर पहुंचे और उसके घर का ताला तोड़कर गल्ला बर्तन जेवर बिस्तर फ्रिज आदि तमाम समान जबरिया उठा ले गए।


मंगलवार, 19 मई 2020

तिलई बाजार चौराहे पर किया गया पैदल मार्च

प्रयागराज। जिले के मऊआइमा ब्लॉक के ग्राम सभा घीनपुर में तिलई बाजार चौराहे पर प्रशासन द्वारा पैदल मार्च निकाला गया एसआई रमेश चंद्र कॉन्स्टेबल सूर्य नारायण कुशवाहा एवं पीएसी बल के साथ हॉटस्पॉट केंद्र पर पूरी तरीके से शासन की दुरुस्त व्यवस्था दिखी प्रशासन द्वारा लोगों को सख्त हिदायत दी गई की आप लोग लाक डाउन का उचित पालन करते हुए दिखे नहीं तो उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।



अपने कार्यकाल में गरीब जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना, निशुल्क व एक हजार रुपया सरकार द्वारा गरीबो को राशन बांटने का काम किया


सोमवार, 18 मई 2020

प्रयागराज, बख्शी मोडा के ग्रामीणों ने सप्लाई इस्पेक्टर के खिलाफ खोला मोर्चा


ग्राम सभा घीनपुर में मिलें दो करोना  मरीजों के घरवालों को कोरनटाइनकरने के लिए प्रशासन के लोग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ले जाया गया

प्रयागराज मऊआइमा। प्रयागराज जिले के  ब्लाक में प्रशासन की मौजूदगी में तिलई बाजार के चौराहे पर बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल ग्राम सभा घीनपुर में मिलें दो करोना  मरीजों के घरवालों को कोरनटाइन करने के लिए प्रशासन के लोग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ले जाया गया जिससे कि ग्राम सभा में खलबली मच गई और दहशत का माहौल व्याप्त है प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट का सही पालन करवाते हुए एसडीएम सोरांव व अन्य अधिकारियों द्वारा पैदल मार्च भी किया।


रविवार, 17 मई 2020

प्रयागराज, झॅूसी, तुलापुर ग्राम प्रधान गुलाब चन्द्र यादव ने कहा सरकारी सुविधाये मिल रही है


ग्राम दुर्जन पुर ,झूसी प्रयागराज के प्रधान द्वारा बाहर के मजदूरों को करवाया जा रहा क्वारेन्टीन


प्रयागराज,जहॉगीराबाद नैनी में गरीब, मजदूरों को बॉटने हेतु राशन समाग्री किट की तैयारी जोरों पर


मऊआइमा ब्लॉक के ग्राम सभा घीनपुर के तिलई बाजार को किया गया हॉटस्पॉट घोषित


प्रयागराज मऊआइमा।   तिलयी बाजार चौराहे पर रहने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा के पास दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिससे की ग्राम सभा में हड़कंप मच गया लोगों में दहशत का माहौल है  मुंबई से अपने गांव को लौटे आशीष कुमार पुत्र अशोक कुमार एवं उनकी बहन सीमा निवासी तिलई बाजार को 11-05-2020 को क्वॉरेंटाइन के लिए कालंदी पुरम भेजा गया था जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई 17 -5 -2020 को अब इन्हें कोटोवा एल-1 मे शिफ्ट किया गया इस तरह दो भाई बहनों की रिपोर्ट के अनुसार तिलई में साड़ी दुकानों को बंद कराया गया है आने जाने वाले लोगों को सख्त निर्देश है कि वे बाहर ना निकले और रास्तों को पूरी तरीके से बैरिकेडिंग कर सील किया गया है।

कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर को सैनिटाइजिंग कराया गया उनसे मिलने वाले लोगों को पूरी तरीके से जांच पड़ताल हो रही है और लोगों को सख्त हिदायत दी गई है प्रशासन द्वारा कि वे अब कोई भी आवश्यकता हो फिर भी घर से ना निकले नहीं तो प्रशासन द्वारा उन पर लॉक डाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा।

 


 



बुधवार, 13 मई 2020

गायत्री त्रिवेडी की शंकराचार्य जी ने कहां यज्ञ करने से आत्म शक्ति बढाती है


सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते समुदाय स्वास्थ्य के विभाग डॉक्टर्स

 मऊआइमा, प्रयागराज । मऊआइमा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाहर से आने वाले लोगों को जांच किया जा रहा है वहीं भारत व राज्य सरकार का सख्त निर्देश है कि १ मीटर की दूरी बनाकर रखा जाए, उसके बाद भी वहीं डॉक्टरों की लापरवाही से देखने को मिला खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां  उड़ा रहे हैं । डॉक्टरों ने वही समुदाय स्वास्थ्य के विभाग डॉक्टरों की लापरवाही से कितने मरीज बढ़ रहे हैं बाहर से आने वाले लोगों को कोई सुविधाएं नहीं बताया जा रहा है यहां की डॉक्टर कितने लापरवाह है बोलते है चेक कराना होकर आओ जहां जाना हो जाइए जो करना हो आप करिए वहीं  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक जी कहते हैं चेक कराइए जहां जाना है आप जाइए हमारा कोई कुछ कर नहीं कर  पाएगा।यही उम्मीद है कि थाना अंतर्गत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस प्रकार की समस्याएं देखने को मिल रही है।



जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़ द्वारा लगातार चलाए जा रहे भोजन वितरण

       प्रतापगढ़। पिछले 41 दिनों से  जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़ द्वारा लगातार चलाए जा रहे भोजन वितरण कार्यक्रम से सैकड़ों जरूरतमंद लोग रोजाना सुबह शाम लाभान्वित हो रहे हैं। आज भी चिलबिला क्षेत्र के फ्लाईओवर,रंजीतपुर दलित बस्ती,रंजीतपुर मुसहर बस्ती,बराचा मुसहर बस्ती, बाराचा दलित बस्ती,चिलबिला बाजार एवम् नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान, अचलपुर खानाबदोश बस्ती,जिला अस्पताल,रूमा हॉस्पिटल,रेलवे स्टेशन,एमडीपीजी कालेज,बाबागंज,अष्टभुजा नगर, सगरा,बलीपुर आदि जगहों पर भोजन वितरित किया गया. इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों को पूरे दिन चिलबिला आश्रम पर खिलाया जा रहा है एवम् गाड़ियों द्वारा पूरे दिन और रात में भी हाईवे पर भोजन वितरित किया जा रहा है। इसी क्रम में भुपिया मऊ स्थित जयमंगल सिंह औद्योगिक संस्थान में विभिन्न प्रांतों से विभिन्न जिलों के रेलवे स्टेशनों पर आए हुए प्रवासी श्रमिको को बस द्वारा छोड़ा जा रहा है। वहा उनकी थर्मल स्कैनिंग और राशन किट दे करके उनको छोड़ दिया जा रहा है। यहां से जाने वाले लोगो को भोजन कराया जा रहा है और रास्ते के लिए भोजन पैकेट भी दिया जा रहा है।। 10 मई से   संस्था द्वारा  दिन और रात में यहां भोजन पहुंचाया जा रहा है और देर रात तक वितरण हो रहा है। कल भी यहां लगभग 750 लोगो को भोजन कराया गया।जिले के कुंडा तहसील में भी नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में,लगभग 1500 गरीब लोगो को भोजन वितरित किया गया,इसके साथ ही एनएच-2  से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन पहुंचाने का काम भी हो रहा है। कल 11 मई को दिन भर में लगभग 5500 लोगो को हाईवे पर भोजन कराया गया। ही साथ लालगंज अझारा में भी लगभग 66 लोगो को भोजन पैकेट वितरित किया गया। कुल मिला कर कल 11 मई को संगत द्वारा  लगभग  9500 लोग भोजन से लाभान्वित हुए। अभी तक जयगुरुदेव संगत प्रतापगढ़  कुल 167805 लोगो को भोजन करा चुकी है।




शुक्रवार, 8 मई 2020

राहत सामग्री वितरण की अनोखी पहल

  कोरोना को हराना है, अपने देश को बचाना है- मो० हाशिम


 प्रयागराज, जहॉगीराबाद, नैनी। विश्व मे तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिये आम जन मानस की जीवन रक्षा को दृष्टिगत रखते हुए देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने देश मे  लॉक डाउन की उद्द्घोषणा करते हुए देशवासियों से   अपने अपने घरों में रहने की अपील करते हुए लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने को कहा है । जिसके बाद से काम काज बन्द होने से हर तबके का आदमी आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है। जिनमें भी रोजी रोटी का जुगाड़ करने के लिये सबसे अधिक समस्याओं का सामना करना मजदूर वर्ग को करना पड़ता है। ऐसे में कुछ समाजसेवी बताने वाले लोग, सुख दुःख के साथी व हिमायती बताने वाले लोग अपना मुह पेâर लेते है गरीबों की भुखमरी की समस्या से जब अपना मुँह फेर लिया। ऐसी मुसीबत के समय मे जहॉगीराबाद, नैनी  के वरिष्ठ समाजसेवी गरीब, असहाय के लिये मसीहा बनकर सेवा के लिये आगे आये। जिसमे अपने घर पर एक-एक  लोगों को बुलाकर व अपने क्षेत्र में निकलकर व घर-घर गरीब मजलूमो को राहत पैकेट बांट कर गौरवान्वित किया। पैकेट में जरुरत की सभी खाद्य सामग्री मौजूद रही।
वार्ता: एक वार्ता में मो० हाशिम ने कहा कि हमें अपना देश प्यारा है परन्तु देशवासियों से ही देश बनता है जब देशवासी सुरक्षित रहेगें तो हमारा देश भी बना रहेगा, तो आईयें हम सब मिलकर  कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण को दूर भगायें आम जन मानस के जीवन रक्षा करें भूखे,प्यसे,गरीब,मजदूरों व असहायों की मद्द करें एसी समस्याओं की घडी में मुॅह न पेâरे सरकार के द्वारा चलायें गये लॉकडाउन का पालन करें।




गुरुवार, 7 मई 2020

लॉकडाउन में:पार्षद राधा देवी के द्वारा प्रतिनिधित्व कर रहे पवन पासी ने ज़रूरतमंदों में वितरित किया खाद्यान्न सामग्री


प्रयागराज। थाना खुल्दाबाद, कोरोना जैसी महामारी को लेकर लॉकडाउन मेंं पुलिस प्रशासन के जवान योद्धा सख्त


अशोक नगर पार्षद मीरा देवी के प्रतिनिध व समाज सेवक पवन पासी द्वारा नि:शुल्क राशन वितरण

 प्रयागराज, अशोक नगर।नगर निगम पार्षद मीरा देवी के प्रतिनिध व समाज सेवक पवन पासी द्वारा गरीबोंं, असहायों को निशुल्क राशन दिया गया। लॉकडाउन के दौरान कोविड-१९ महामारी के दृष्टिगत रखते हुए कच्चा व पक्का राशन वितरित किया जा रहा है, वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन  करने की अपील करते हुए  भीड़ न हो, सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसके लिए लोगों को एक मीटर की दूरी पर बैठा कर एक-एक करके बॉटा गया।




सोमवार, 4 मई 2020

लॉकडाऊन के भगवान “समाज सेवी”

 प्रयागराज, सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के  संरक्षक श्री नागेन्द्र सिंह जी एवं महासचिव श्री महेश प्रसाद केसरवानी जी के सौजन्य से 3 मई 2020 को कोरोना जैसी महामारी के चलते नैनी क्षेत्र के अरैल गांव में  लाकडाऊन, सोशलडिसटेंस का पालन करते हुए,जरूरतमंदो एवं गरीब असहायों को खाद्यान्न साम्रगी, हाथ को साफ सुथरा रखने हेतु सेनिटाइजर एवं बच्चों को बिस्किट आदि का वितरण किया गया। संस्थाध्यक्ष श्री संतोष तिवारी एवं प्रबन्धक/सचिव श्री कुंवर जी तिवारी जी ने आम जनमानस को लाकडाऊन का पालन करने को, एवं कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताए ।

            संस्था के सक्रिय सदस्य श्री निखिलेश पांडे, प्रद्योत शुक्ला, धीरज यादव, रोहित तिवारी,आत्मप्रकाश यादव, नागेश नारायण मिश्रा जी ने क्षेत्रवासियों को जागरूक करते हुए   पुरूषों,महिलाओं और बच्चों को सोशल डिस्टेंस के फायदे भी बताए , और यह भी जानकारी दी गई कि कोरोनावायरस का संक्रमण एक दूसरे के छूने से ही फैल रहा है। जिसके लिए मुंह में मास्क एवं हाथ में ग्लब्स पहनने ए्ंव सेनेटाईजर एवं साबुन से हाथ को बार-बार धुलने से ही बचा जा सकता है। 

           जिसमें  सोनू दीक्षित( ऋषि) , दिग्विजय सिंह,धर्म राज यादव, धर्मेन्द्र यादव,सुनील कुशवाहा,आशीष पांडे, पृथ्वी भारतीय,अनुराग निषाद, आदि उपस्थित रहे।


रविवार, 3 मई 2020

लॉकडाउन में एक्टिव रहे पुलिसकर्मी के साथ खुल्दाबाद थानाध्यक्ष

प्रयागराज।देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर  देशव्यापी लॉकडाउन के बीच साथ ही रमजान के दौरान थानाध्यक्ष खुल्दाबाद विनीत सिंह ने पुलिसर्किर्मयोंं को निर्देश दिया है  कि लॉकडाउन का पालन हर हाल में करें और लोगों को सरकार के आदेशों के बारे में भी बतायें कि  लोग अपने-अपने घरों मे रहें,एक दूसरे से दूरी बनायें रखें,भीड न लगायें फालतू न घूमेंं, देश के लिये बेहतर होगा ।
यह भी सलाह दी गई है कि पुलिसकर्मी  वाहनों पर लाउडस्पीकर लगाकर लॉकडाउन पालन करने के लिए पुलिसकर्मी जागरूकता फैलाएं. हर घटना पर भी नजर रखी जाए.सांप्रदायिक और शरारती तत्वों पर नजर बनाए रखें। थानाध्यक्ष ने पुलिसर्किर्मयोंं के साथ संवेदनशील इलाकों में गस्त करते नजर आये।




शनिवार, 2 मई 2020

<no title>


ग्राम प्रधान ज्ञान प्रकाश ने घर-घार जाकर माक्स वितरण किया-रिर्पोट: असबाबे हिन्दुस्तान


o jab yad aae bhut yad aae


राहत सामग्री वितरण सोरांव प्रयागराज

प्रयागराज। विधानसभा 255 सोरांव प्रयागराज मे *अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष एवं सोरांव के लोकप्रिय विधायक माननीय डॉ जमुना प्रसाद सरोज जी* ग्रामसभा-बड़गांव नरिया का पूरा कलन्दरपुर बुआपुर में लॉक डाउन से प्रभावित जरूरतमंद असहाय गरीबों को अनवरत की भांति आज भी राहत सामग्री वितरित करते हुए साथ में राम खेलावन पटेल जिलाध्यक्ष सांस्कृतिक मंच, सुशील कुमार पटेल विधानसभा सचिव, राजेंद्र सिंह पटेल जोन अध्यक्ष, डॉ वीरेंद्र पटेल विधानसभा अध्यक्ष चिकित्सा मंच, संतोष पटेल पी आर ओ, मान सिंह सरोज कार्यालय प्रभारी सोरांव, सुभाष पटेल विधायक स्टोनो सोरांव, सौरभ सरोज, मोहन यादव, राजू यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।



गंगा आरती समिति द्वारा हुआ खीर का वितरण




       प्रयागराज, कोरोना महामारी प्रकोप के कारण विगत कई दिनों से पूरे देश में लॉकडाऊन की स्थिति है, उक्त भयावह परिस्थितियों में निराश्रित, मजदूर, असहाय एवं ऐसे ही वर्ग के लोगों को नियमित रूप से भोजन उपलब्ध कराने के क्रम में  देश की प्रख्यात धार्मिक एवं सामाजिक संस्था हरिहर गंगा आरती समिति, रामघाट,प्रयागराज,गंगा आरती स्थल के प्रांगण सहित गंगा तटों के विभिन्न स्थलों व मेला क्षेत्र में स्थित विभिन्न मंदिरों में निवास कर रहे भक्तों के लिए सायं काल अथवा रात्रिकालीन भोजन की व्यवस्था करती आ रही है ।

            उक्त क्रम में आज हरि हर गंगा आरती समिति को समर्पित एवं गंगा भक्त ले0 कर्नल मैडम अॉचल के द्वारा लगभग 500 व्यक्तियों को खीर का वितरण कर कार्यक्रम को संपादित किया।

            कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं महानगर संयोजक नमामि गंगे सुरेश चंद्र 'बड़े बाबू', उपाध्यक्ष प्रमोद पांडेय और लाल जी यादव, संजय मल्होत्रा, शेखर श्रीवास्तव, शैलेन्द्र शुक्ला, आनन्द गुप्ता, प्रभात मुखोपाध्याय संजय दुबे ,संस्था के मीडिया प्रभारी एवं महानगर सहसंयोजक नमामि गंगे नरेंद्र कुमार मौर्या “चुन्नू बाबा”आदि लोगों ने अपना योगदान दिया ।

         कार्यक्रम का संयोजन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं समिति के महासचिव अवधेश चन्द्र गुप्ता ने किया ।


 




कोरोना महामारी: जान है, तो जहान है: कारागिल योद्धा श्याम सुन्दर सिंह पटेल-असबाबे हिन्दुस्तान


निरोगधाम चैरिटेबल अस्पताल:-निदेशक डा० जी०सी० गुप्ता, नि:शुल्क फीस व टीकाकरण, गरीबों को मुफ्त दवा वितरण


ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...