सोमवार, 3 अक्तूबर 2022

*दल बदल कानून में संशोधन किये जाने की मांग*

  असबाबे हिन्दुस्तान

   प्रयागराज, निजी समाचार। जेक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की है कि दल बदल कानून में संशोधन किया जाय।श्री सिराज ने अपने पत्र में कहा है कि  इधर लगातार कई प्रदेशों में यह देखा गया है कि कुछ विधायक जो किसी पार्टी के चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़कर जीते और सरकार भी किसी पार्टी की बनी परन्तु उसी में से कुछ विधायक टूट कर अपना अलग गुट बना लिये या किसी पार्टी में शामिल होकर चल रही सरकार को गिरा दिये इससे उस प्रदेश में  दूसरी पार्टी की सरकार बनवा दिये जबकि वह जिस पार्टी से विधायक बने थे और जनता ने उन्हें पार्टी के नाम पर विजयी बनाया था यह सीधे जनता के साथ धोखा है जबकि यह कानून बनना चाहिए कि यदि कोई विधायक जिस पार्टी से जीता है यदि उस पार्टी को छोड़कर अलग होता है या किसी अन्य पार्टी में जाता है तो उसकी विधानसभा की सदस्यता तत्काल समाप्त होनी चाहिये यदि सरकार गिरती है तो पुनः चुनाव कराया जाना चाहिये किसी अन्य पार्टी को सरकार बनाने का अवसर नहीं दिया जाना चाहिये जब तक चुनाव नही होते तब तक राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिये ।  सिराज ने मांग की है कि यदि कोई विधायक अपनी पार्टी छोड़कर अलग होता है या किसी अन्य पार्टी में जाता है तो उसकी विधानसभा की सदस्यता तत्काल समाप्त करने तथा सरकार गिरने पर राष्ट्रपति शासन लगाकर शीघ्र चुनाव कराने का कानून बनाया जाय  ।                             

                      (सिराज खान)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...