सोमवार, 3 अक्तूबर 2022

गांधी जी व शास्त्री जी के चलें रास्ते से लेनी चाहिए युवाओं को सीख - पूर्व आईजी केपी सिंह

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज,मो कामरान मोनू । उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में आर्य कन्या पीजी कॉलेज मुट्ठीगंज में समिति के वार्षिकोत्सव, महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर समिति में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सेवको का सम्मान समारोह किया गया। जिसमें  कार्यक्रम की अध्यक्षता  आरएस वर्मा आईएएस (पूर्व सचिव उत्तर प्रदेश शासन), मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश (अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन), विशिष्ट अतिथि कविंद्र प्रताप सिंह (पूर्व पुलिस महा निरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र),  पंकज जायसवाल चेयर पर्सन आर्य कन्या पीजी कॉलेज, आलोक तिवारी (वरिष्ठ प्रवक्ता डायट प्रयागराज) रहे। समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन व वाराणसी से आये ज़मीं हुसैन खांन पौत्र शहनाई वादक भारत रत्न प्राप्ति उस्ताद बिस्मिल्लाह खांन साहब के पौत्रो शहनाई वादक, तबला वादक द्वारा देशभक्ति संगीत गीतो द्वारा  उपरांत किया गया । वही अपर पुलिस महानिदेशक ने समिति की सराहना करते हुए, धन्यवाद दिए और साथ ही बताए कि अपराध निरोधक समिति प्रयागराज की टीम पुलिस प्रशासन के सहयोग करने में अपना अमूल्य योगदान दे रही है। इस दौरान एडीजी महोदय के साथ रंजना जी देश भक्ति गीत गाए तथा समस्त अतिथियों एवं सदस्यों ने आनंद पूर्वक सुना और गीत को दुहराए और सुर व ताल मिलाए जिसके गीत से तारीफ मे तालियो की गड़गड़ाहट मच गई । वही विशिष्ट अतिथि कविंद्र प्रताप सिंह  ने अपने उद्बोधन में एडीजी प्रेम प्रकाश एवं मंचासीन अतिथियों को स्वागत करते हुए सचिव संतोष श्रीवास्तव को एक साथ इतना बड़ा कार्यक्रम कराने के लिए विशेष धन्यवाद प्रदान किए ।

तथा समस्त सदस्यों को बधाई भी दिए। वरिष्ठ प्रवक्ता आलोक तिवारी ने बताया कि जिस तरह से महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचार थे उसी विचार के अनुरूप जिला अपराध निरोधक समिति के लोग समाज में कार्य कर रहे हैं जो धन्यवाद के पात्र हैं। कालेज के चेयर पर्सन पंकज जायसवाल ने बताया कि गांधी जी देश को आजाद करने में अपना अहम भूमिका निभाई, लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में बताते हुए कहा कि वह भारत के दूसरे प्रधानमंत्री व सबसे शालीन प्रधानमंत्री थे, साथ ही साथ पंकज ने समिति को पूरे देश में मीटिंग के लिए हमेशा मीटिंग हाल हर क्षेत्रों प्रदेशो में सहयोग देने की बात की। सम्मान समारोह में पदाधिकारियों एवं समिति के सदस्यों के सम्मान के साथ साथ कलेक्ट्रेट के अधिकारियों , कर्मचारियों, पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया/पत्रकार प्रधान सम्पादक प्रयाग भारत अरविन्द सिंह बिसेन, माता जतन तिवारी, अनूपम कुमार पाण्डेय, राघव सिंह, सरिता सिंह, राम सागर विश्वकर्मा, उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति 35 जनपदों के सचिव/ जेल पर्यवेक्षक, पदाधिकारियों, एवं जनपद प्रयागराज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का वर्ष भर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया गया। जिसमे अंबिकेश मौर्या, लक्ष्मी शंकर यादव, मोहम्मद अनवर सिद्दीकी,  पुलिस निरीक्षक राजीव तिवारी, उमेश कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, उप निरीक्षक नरेंद्र, उमेश भर, कुमार शंकरम, राजेंद्र, कांस्टेबल जयप्रकाश, रवि गौतम, एवं पदाधिकारियों में प्रेम शंकर गुप्ता अलीगढ़, जय भगवान बुलंदशहर, सुजीत विश्वकर्मा प्रतापगढ़, अशोक सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्र, कुलदीप धर, शोएब आलम, प्रशांत सिंह, आयुष जायसवाल, विशाल श्रीवास्तव, दीपक तिवारी, डॉ वंदना सिंह, भवर सिंह, गणेश मोहन श्रीवास्तव, अनूप वर्मा, सतीश चंद्र मिश्रा, मनीष विश्वकर्मा, दिग्विजय सिंह, नरेंद्र देव मिश्रा, रामबाबू सिंह समेत ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में कार्य करने वाले पदाधिकारियों व सदस्यों का सम्मान किया गया। 
उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव समारोह में आए हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं समस्त पदाधिकारियों सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किए। सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने भी अतिथियों, उत्तर प्रदेश से अपराध निरोधक समिति की विभिन्न जनपदों से आए हुए सचिवों एवं पदाधिकारियों, विशिष्ट अति थियो, चेयरमैन उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति समेत नैनी यूथ टीम से शामिल सदस्यगण एवं अधिकारीगण जिस में शामिल थे कार्यक्रम अधिकारी संदीप चंद्र श्रीवास्तव, जनसंपर्क अधिकारी बृजेश कुमार मौर्या, क्षेत्रीय प्रभारी सोनू भारतीय, क्षेत्रीय प्रभारी शनि श्रीवास्तव क्षेत्रीय प्रभारी वंश राजपाल एवं संजू सिंह, सदस्य बबलू अली सदस्य राजेश कुमार सदस्य विकास कुमार सिंह सदस्य सोहनलाल पांडे सदस्य राम कुमार पाल सदस्य सुजीत गौतम सदस्य सनी निषाद आदि सदस्यगण इस कार्यक्रम में सहभागी थे । अतःसभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित एवं आभार प्रकट किए, कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...