शुक्रवार, 19 अगस्त 2022

मंहगाई से आम आदमी त्रस्त कांग्रेस लड़ रही है मंहगाई के विरूद्घ लड़ाई -अंशुमन

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी ने आज तीसरे दिन भी राजापुर में  चौपाल लगाई गई ।चौपाल को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा सरकार द्धारा  सरकारी प्रतिष्ठान कल कारखाने को बेचने का काम कर रही है जिससे सरकारी नौकरियों कम हो रही है देश की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण लोगों क रोजगार चौपट हो गया है  निजी क्षेत्र मे नौजवानों को  नौकरीयो से हांथ धोना पड़ रहा है दूसरी ओर सरकार गलत नीतियों के कारण मंहगाई की मार आम जनता पर पड़ रहा है आज जरूरत है मंहगाई के विरूद्घ और इस सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम करना होगा।  चौपाल की अध्यक्षता कर रहे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने कहा कि मंहगाई के कारण आम आदमी बेहाल हो रहा है लोगो के घरों का बजट बिगड़ चुका है सरकार ने रोज मर्रा की चीजों को मंहगा कर गरीबों की कमर को तोड़ने का काम किया है मंहगाई से आम आदमी त्रस्त है लेकिन सरकार द्वारा लगातार मंहगाई को बढ़ाने का काम किया जा रहा है अफसोस की बात तो यह है कि कोई भी राजनैतिक दल इस मंहगाई के खिलाफ नहीं लड़ रहा कांग्रेस ने मंहगाई के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है।
कांग्रेस मंहगाई के खिलाफ लड़ने का काम कर रही आज जरूरत है कि  मंहगाई के विरूद्घ आम जनता सड़क पर उतर कर कांग्रेस के साथ लड़ने का काम करे।चौपाल में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग शामिल होकर मंहगाई और सरकार की जन विरोधी नीतियों को कोसा।  उक्त अवसर पर सर्वश्री मोहम्मद असलम, श्याम जी शुक्ला, प्रवीण सिंह भोले,मानस शुक्ला,  राज कुमार शुक्ला, बैजंथ मिश्रा,संजय सिंह,  दानिश अली गुलशन,सुभाष पाण्डेय,  टिल्लू कनौजिया, आसिफ वकार, रवींद्र सिंह,रिजवाना बेगम,आदि ने सम्बोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...