रविवार, 16 जनवरी 2022

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी घोषणा पत्र नहीं अपितु जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का सेवा संकल्प पत्र प्रस्तुत किया।

असबाबे हिन्दुस्तान 

  प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के निर्देश पर आज प्रयागराज जनपद में भदरी  हाउस के कार्यालय में पूर्व सांसद शैलेंद्र जी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पार्टी द्वारा घोषित 16 प्रत्याशियों की सूची एवं 22 सूत्रीय संकल्प पत्र मीडिया के बीच में वितरित किया गया । साथ ही प्रयागराज जिले के गंगा पार से प्रत्याशी 254 विधानसभा फाफामऊ  से लक्ष्मी नारायण जायसवाल और 255 नंबर विधानसभा  सोरांव से डॉ सुधीर कुमार राय उर्फ ( सुधीर चमार )को प्रत्याशी घोषित करते हुए मीडिया से रूबरू कराया। जनसत्ता दल के आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंगा पार के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडे उर्फ बच्चा भैया ने दोनों प्रत्याशियों को सभी से मिलवाया । और बताया कि प्रत्याशियों से भी ज्यादा उनकी जिम्मेदारी है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया के आदेश के अनुसार पार्टी के लिए समर्पित रूप से उन्हें सोरांव  और फाफामऊ की सीट पर दोनों प्रत्याशियों को विजई बनाना है । चाहे वह लक्ष्मी नारायण  जायसवाल फाफामऊ सीट से हो या फिर सोरांव सीट से सुधीर कुमार राय उर्फ सुधीर चमार दोनों ही पार्टी के द्वारा चुनाव चिन्ह आरी पर चुनाव लड़ेंगे । और जनता के बीच जाकर अपने पार्टी के 22 सूत्री संकल्प पत्र के आधार पर लोगों को समझाएंगे क्यों उन्हें वोट देकर उत्तर प्रदेश की विधानसभा में भेजा जाए । सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी अपनी बात अलग ढंग से कहते हैं , किंतु जनसत्ता दल लोकतांत्रिक द्वारा चुनिंदा प्रत्याशियों की खोज की गई है दोनों प्रत्याशियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए साफ शब्दों में बताया उनका लक्ष्य सिर्फ सेवा भाव है , सत्ता हासिल करना , शासन करना इन चीजों से वह कोसों दूर रहेंगे । सभी वर्गों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के द्वारा बनाए गए संकल्प पत्र को हूबहू सरकार में आने पर लागू और अमल किया जाएगा । जनसत्ता दल लोकतांत्रिक द्वारा अब तक 16 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है । 3 साल पार्टी के पूरे हो चुके हैं और इस वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पार्टी के द्वारा लगभग 100 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाने हैं । चुनाव आयोग द्वारा जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को आरी चुनाव निशान भी आवंटित किया जा चुका है । यानी कि आरी से सभी सामाजिक समीकरण जाते हुए रास्ते की दुश्वारियां को काटते हुए विधानसभा तक पहुंचने का रास्ता बनाया जाएगा । यही बातें आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाने के लिए की गई।

जिसमें मौजूद रहे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव शैलेंद्र कुमार पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष  बलबीर सिंह चौहान, प्रदेश सचिव अमित पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ पंकज पांडे, उपाध्यक्ष विनीत श्रीवास्तव, महासचिव रवि दुबे महासचिव अजय दुबे , महासचिव मनीष पांडे, अधिवक्ता प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष ज्योति यादव, मधु सोनकर, सुधा गौड़ ,अमित यादव , उपसचिव अमित पांडे, प्रफुल पांडे, सुमित दुबे, जिला अध्यक्ष गंगा पार राकेश जयसवाल, जिला उपाध्यक्ष गंगा पार बच्चा पांडे, उपाध्यक्ष रत्नेश सिंह, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कृष्ण राज सिंह राणा आदि कार्यकर्ता व  पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...