मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

बहुजन समाज को आज उधम सिंह जैसे शहीदों की जरूरत

 सादगीपूर्ण ढंग से मनी शहीद उधम सिंह की 122वीं जयन्ती

असबाबे हिन्दुस्तान 
प्रयागराज, निजी समाचार। डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) और प्रबुद्ध फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद उधम सिंह (जन्म 26.12.1899) की 122वीं जयंती ग्लास फैक्ट्री स्थित डा. अम्बेडकर बुद्ध विहार मे समाजसेवी मुन्नीलाल बौद्ध की अध्यक्षता में सादगीपूर्ण ढंग से मनाई गई। अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी मुन्नीलाल बौद्ध ने बताया कि शहीद ऊधम सिंह का जन्म पंजाब राज्य के संगरूर जिले के सुनाम गांव में हुआ था। 1901 में उधमसिंह की माताजी और 1907 में उनके पिताजी का निधन हो गया जिसके चलते उन्हें अपने बड़े भाई के साथ अमृतसर के एक अनाथालय में शरण लेनी पड़ी। उधम सिंह देश में सर्वधर्म समभाव के प्रतीक थे इसीलिए उन्होंने अपना नाम बदलकर राम मोहम्मद सिंह आजाद रख लिया था जो भारत के तीन प्रमुख धर्मों का प्रतीक है। 1917 में उनके बड़े भाई का भी देहांत हो गया तो वे पूरी तरह अनाथ हो गए। वे संगठन गदर पार्टी, हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन, भारतीय श्रमिक संघ आदि संगठनों से जुड़ गए। 1919 में अनाथालय छोड़कर वे क्रांतिकारियों के साथ मिलकर आजादी की लड़ाई में शमिल हो गए।

       कार्यशाला के संयोजक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम ने बतौर मुख्य वक्ता अपनी बात रखते हुए बताया कि शहीद उधमसिंह 13.4.1919 को घटित जालियावाला बाग नरसंहार के प्रत्यक्षदर्शी थे। इस घटना से वीर उधमसिंह तिलमिला गए और उन्होंने जलियावाला बाग की मिट्टी हाथ में लेकर इस घटना के समय के ब्रिटिश लेफ़्टिनेण्ट गवर्नर माइकल-ओ-डायर को सबक सिखाने की प्रतिज्ञा ली। अपने मिशन को अंजाम देने के लिए उधम सिंह ने विभिन्न नामों से अफ्रीका, नैरोबी, ब्राजील और अमेरिका की यात्रा की। 1934 में उधम सिंह लंदन पहुंचे और वहां 9, एल्डर स्ट्रीट कमर्शियल रोड पर रहने लगे। अपना मिशन पूरा करने के लिए छह गोलियों वाली एक रिवाल्वर भी खरीद ली। जलियावाला बाग हत्याकांड के 21 साल बाद 13.03.1940 को रायल सेंट्रल एशियन सोसायटी की लंदन के काक्सटन हाल में बैठक थी जहां माइकल ओ डायर भी वक्ताओं में से एक था। बैठक के बाद दीवार के पीछे से मोर्चा संभालते हुए उधम सिंह ने माइकल-ओ- डायर  पर गोलियां दाग दीं जिसकी तत्काल मौत हो गई। उधम सिंह ने वहां से भागने की कोशिश नहीं की और अपनी गिरफ्तारी दे दी उन पर मुकदमा चला 04.06.1940 को उधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया और 31.07.1940 को उन्हें पेंटोविले जेल (यूनाइटेड किंगडम) में फांसी दे दी गई।  बमरौली से समाजसेवी रामलाल बौद्ध और लाल बिहारा से हीरालाल बौद्ध ने बताया कि उस घटना के समय डायर नाम के दो अंग्रेज अधिकारी थे एक ब्रिटिश लेफ़्टिनेण्ट गवर्नर माइकल-ओ-ड्वायर जिसे 1940 में उधम सिंह ने को गोली से मार डाला दूसरे जनरल डायर रेजिनाल्ड एडवार्ड हैरी डायर 1927 में बीमार होकर मरे। उत्तर भारतीय राज्य उत्तराखण्ड के एक ज़िले का नाम भी इनके नाम पर उधम सिंह नगर बहन मायावाती जी ने रखा है।   जयन्ती में रिया, आँचल, एलआर हर्षिता, सुषमा, करीना, पायल, प्रज्ञा रश्मि गौतम, शशि सिद्धार्थ, लोकनाथ, हर्ष दीप, साहिल सिंह, इशांत चौधरी, श्रेष्ठ चौधरी, अजीत, अभय, मो. हुसैन, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...