असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज निजी समाचार नियम विरुद्ध बढ़ाये गये वाटर टैक्स को वापस लेने, नियमानुसार वाटर टैक्स निर्धारित करने ,हर घर में लगी नल की टोटी में बिना टुल्लू पम्प चलाये लोगों को पानी देने की गारंटी करने , तम्बाकू उत्पादों पर लाइसेंस प्रणाली लागू न करने , सिविल लाइंस के मुख्य रोड महात्मा गांधी और सरदार पटेल मार्ग पर वाहन पार्किंग समाप्त करने , हाउस टैक्स एवं वाटर टैक्स में ब्याज माफ करने , छोटी छोटी दुकानों पर आवासीय दर से पांच गुना अधिक कमर्शियल हाउस टैक्स के स्थान पर अधिकतम दो गुना हाउस टैक्स निर्धारित कराने , नगर निगम और जलकल विभाग में ब्याप्त भ़ष्टाचार दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने , सभी वार्डो में समान रूप से विकास कार्य करने , पक्षपात बंद करने , डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के कार्य में प्राइवेट कंपनी द्वारा मनमाने ढंग से यूजर चार्ज वसूली बंद करने आदि समस्याओं पर पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों द्वारा 3अगस्त 2021 को 11बजे से नगर आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना कार्यक्रम आयोजित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें