रविवार, 12 जनवरी 2020

सेंसेक्स में सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष १० में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर ३२,०२०.१२ करोड़ रुपये बढ़ गया। एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक इजाफा हुआ। आलोच्य सप्ताह के दौरान टीसीएस, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी वृद्धि हुई। हालांकि, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आयी।
बीते सप्ताह एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक ८,२७०.३१ करोड़ रुपये बढ़कर ७,०२,८१२.११ करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण ६,६२४.४७ करोड़ रुपये बढ़कर ९,८१,११८.५३ करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण ५,४१२.०३ की वृद्धि के साथ ४,२२,९५०.१६ करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण ५,०९२.८३ करोड़ रुपये की बढ़त के साथ ३,२१,८५६.५१ करोड़ रुपये, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण ५,०४६.९६ करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ ८,३०,७२१.६९ करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण ९८५.६५ करोड़ रुपये बढ़कर ३,४९,५१७.८९ करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण ५८७.८७ करोड़ रुपये चढ़कर ४,२५,०२०.०५ करोड़ रुपये पर पहुंच गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...